अर्जेंटीना में चार देशों का टूर्नामेंट खेलेगी भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम
बेंगलुरू. भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम बुधवार को चार देशों के टूर्नामेंट के लिये अर्जेंटीना रवाना हो गई जहां रोसारियो में 25 मई से दो जून तक यह टूर्नामेंट खेला जायेगा । इस साल चिली में एफआईएच जूनियर विश्व कप की तैयारी के लिये महत्वपूर्ण इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा अर्जेंटीना, उरूग्वे और चिली की टीमें खेलेंगी । भारत को हर टीम के खिलाफ दो मैच खेलने हैं । तुषार खांडेकर की कोचिंग में भारतीय टीम की कमान निधि के हाथ में होगी जबकि हीना बानो उपकप्तान होंगी । पहले दौर में भारत 25 मई को चिली से, 26 मई को उरूग्वे और 28 मई को अर्जेंटीना से खेलेगा ।
कप्तान निधि ने कहा , हम इस टूर्नामेंट को लेकर काफी रोमांचित हैं । हम अभ्यास पर काफी मेहनत कर रहे हैं और उम्मीद है कि वह प्रदर्शन में नजर आयेगा । मजबूत टीमों से खेलकर हमारे प्रदर्शन में सुधार होगा ।
Leave A Comment