जूनियर एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप: सागर और हर्ष ने दर्ज की शानदार जीत
बैंकॉक. भारत के सागर (55 किग्रा) और हर्ष (60 किग्रा) ने शनिवार को अंडर-19 एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में दबदबे भरी जीत से दूसरे दौर में प्रवेश किया। सागर भूटान के ताशी योएजर के खिलाफ तीनों दौर में बेहतर मुक्केबाज़ रहे जबकि हर्ष ने चतुराई से खेलते हुए चीन के जियाबाओ युआन को हराया। भारतीय दल के लिए यह एक और मिला-जुला दिन रहा।
शनिवार को अन्य भारतीयों में विश्वनाथ सुरेश ने पुरुषों के 50 किग्रा वर्ग में उज्बेकिस्तान के बेहरुज खोलदोरोव के सामने चुनौती पेश की, लेकिन 2-3 से हार गए जबकि प्रीत मलिक पुरुषों के 65 किग्रा वर्ग में कजाकिस्तान के इल्या कलिनिन से 1-4 से हार गए। महिलाओं के 51 किग्रा वर्ग में देविका घोरपड़े को वियतनाम की थी नोक ट्रान न्युगेन के खिलाफ 0-5 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं कार्तिक दलाल को पुरुषों के 70 किग्रा वर्ग में फिलीपींस के ब्रैंडन सोरियानो के खिलाफ इसी अंतर से हार मिली।
Leave A Comment