भारतीय खेल हस्तियों ने पीएम मोदी को 75वें जन्मदिन पर दी बधाई, साझा किए यादगार अनुभव
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर देश की प्रमुख खेल हस्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके खेलों के प्रति प्रोत्साहन और व्यक्तिगत सहयोग को याद किया। खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर संदेश साझा करते हुए पीएम मोदी की नेतृत्व क्षमता और स्नेह का जिक्र किया।
बैडमिंटन स्टार पी.वी. सिंधु ने एक भावुक पोस्ट लिखते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से कई बार मुलाकात की है और उन यादों को हमेशा संजोकर रखेंगी। उन्होंने लिखा, “जब मोदी जी प्रधानमंत्री बने, तब मेरे करियर में जीतों का सिलसिला शुरू हुआ। ऐसा लगता है मानो मेरी यात्रा और उनका नेतृत्व साथ-साथ चल रहे थे।” सिंधु ने अपने ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप की जीतों और पद्म भूषण सम्मान के अवसर पर हुई मुलाकातों को भी याद किया।
वहीं टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने कहा, “प्रधानमंत्री से हर मुलाकात प्रेरणादायक रही है। उन्होंने खिलाड़ियों की व्यक्तिगत यात्राओं में गहरी रुचि ली और हर स्तर पर सहयोग दिया है। उनके इस खास दिन पर मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं।”
शतरंज ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने प्रधानमंत्री की विनम्रता और नवाचार की सराहना करते हुए एक व्यक्तिगत किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने गुजराती थाली पसंद करने की बात कही, तो मोदी जी ने तुरंत उन्हें स्टेट गेस्ट हाउस में ले जाकर थाली खिलाई और कहा, “मैं चाहता हूं कि आपको सबसे बेहतरीन थाली मिले।” आनंद ने इसे एक अविस्मरणीय अनुभव बताया।
क्रिकेट जगत से भी कई दिग्गजों ने बधाइयां दीं। सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा, “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आने वाला साल स्वास्थ्य, खुशी और ऊर्जा से भरा हो।” टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “माननीय प्रधानमंत्री को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।” पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने लिखा, “आपको अच्छे स्वास्थ्य और सफलता के साथ आगे भी देश का नेतृत्व करते देखने की कामना करता हूं।” सुरेश रैना ने कहा, “आपके मार्गदर्शन में भारत ने विकास, वैश्विक पहचान और राष्ट्रीय एकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।”
रेसलर बबीता फोगाट ने प्रधानमंत्री को “दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता और विकसित भारत के ध्वजवाहक” बताते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा पिता समान स्नेह और मार्गदर्शन दिया है। उन्होंने प्रार्थना की कि प्रधानमंत्री लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के साथ देश की सेवा करते रहें।


.jpg)

.jpg)




.jpg)
Leave A Comment