विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 : तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली पहली बार विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 की मेजबानी करने जा रही है। इसकी शुरुआत में अब केवल दो दिन बचे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम का दौरा कर तैयारियों की समीक्षा की। मंडाविया के साथ खेल एवं युवा मामलों की राज्य मंत्री रक्षा खडसे, भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) और खेल मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने आयोजन स्थल पर बैठक की और एथलीटों से बातचीत की।
केंद्रीय मंत्री ने स्टेडियम का विस्तृत निरीक्षण किया, जिसमें मान्यता केंद्र, चिकित्सा केंद्र, नया वार्मअप ट्रैक और मुख्य मोंडो ट्रैक शामिल थे। यह मोंडो ट्रैक उन्होंने 29 अगस्त 2025 को उद्घाटित किया था। इसी ट्रैक पर प्रतियोगिता के दौरान 100 से अधिक देशों के पैरा-एथलीट हिस्सा लेंगे। भारत की ओर से कुल 73 पैरा-एथलीट मेडल जीतने के लिए मैदान में उतरेंगे।
डॉ. मंडाविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अब अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की मेजबानी का एक विश्वसनीय स्थल बन गया है। उन्होंने कहा कि “विश्व एक परिवार है” की भावना हमें पूरी दुनिया के एथलीटों को भारतीय धरती पर एक साथ लाने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने यह भी कहा कि 100 से ज्यादा देशों की भागीदारी इस चैंपियनशिप को भारत द्वारा आयोजित अब तक का सबसे बड़ा पैरा-एथलेटिक्स आयोजन बनाती है। यह हमारी क्षमता, संस्कृति और खेलों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है। सरकार की कोशिश है कि इस आयोजन में हर एथलीट को विश्व स्तरीय सुविधाएं और पूरा सहयोग मिले।-


.jpg)

.jpg)




.jpg)
Leave A Comment