साधवानी और नारायणन ने ड्रॉ खेला
पणजी.। भारत के ग्रैंडमास्टर रौनक साधवानी और एस एल नारायणन को शनिवार को यहां विश्व शतरंज विश्व कप के पहले दौर की पहली बाजी में क्रमश: दक्षिण अफ्रीका के डैनियल बैरिश और पेरू के स्टीवन सालास रोजस ने ड्रॉ पर रोक दिया। पहले दौर के चुने गए 156 खिलाड़ियों के मुकाबले में ज्यादातर नतीजे रैंकिंग के हिसाब से हुए। लेकिन कुछ उलटफेर भी देखने को मिले। चार खिलाड़ी खेलने नहीं आए तो उनके प्रतिद्वंद्वियों को वॉकओवर मिल गया। भारत के एलीट खिलाड़ी विश्व चैंपियन डी गुकेश, अर्जुन एरिगेसी, आर प्रज्ञानानंदा, पी हरिकृष्णा, विदित गुजराती और निहाल सरीन सभी को दूसरे दौर में सीधे प्रवेश मिला है। दूसरे दौर में 128 खिलाड़ी होंगे। हर दौर नॉकआउट प्रारूप में होगा।


.jpg)

.jpg)




.jpg)
Leave A Comment