आडवाणी के शानदार खेल से भारत ‘ए’ क्वार्टर फाइनल में, भारत ‘बी’ बाहर
मस्कट । पूर्व चैंपियन भारत ‘ए’ ने शुक्रवार को स्नूकर विश्व कप के लीग चरण में लगातार जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।पंकज आडवाणी के शानदार खेल से टीम ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और अफगानिस्तान पर एक समान 3-0 की जीत दर्ज की।इन दोनों जीत से भारत ‘ए’ ग्रुप ‘एफ’ में शीर्ष पर रहा। भारत ‘ए’ के सामने शनिवार को खेले जाने वाले अंतिम आठ चरण के मैच में फ्रांस और इंडोनेशिया के बीच होने वाले मैच के विजेता की चुनौती होगी।
बृजेश दमानी ने पहले राउंड में मोहम्मद शहाब को 64-1 से हराकर भारत ‘ए’ को यूएई के खिलाफ 1-0 की बढ़त दिलाई।आडवाणी ने इसके बाद 86 के ब्रेक के साथ खालिद कमाली पर 102-35 से जीत दर्ज की। उन्होंने फिर आदित्य मेहता के साथ मिलकर 53 के ब्रेक के साथ भारत की जीत पर मुहर लगा दी।भारत ‘ए’ ने इससे बृहस्पतिवार रात को अफगानिस्तान को शिकस्त दी थी। भारत ‘बी’ की टीम इस बीच ओमान ‘सी’ पर 3-0 की सांत्वना जीत दर्ज कर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी।

.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)


Leave A Comment