मुंबई में पानी पूरी बेचने वाला यह युवा कैसा पहुंचा आईपीएल के मैदान तक .....
नई दिल्ली। इस समय क्रिकेट की दुनिया में आईपीएल की धूम है। कुछ समय से भारतीय क्रिकेट जगत में एक किशोर का नाम तेजी से उभरा है और वो हैं बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल। आईपीएल तक पहुंचने के लिए यशस्वी को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी है। यशस्वी ने क्रिकेट का सपना पूरा करने के लिए कभी सड़कों पर पानी पूरी बेची और टेंट में रहे। इस बार राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें आईपीएल में खेलने के लिए मोटी रकम में खरीदा है।
18 साल के यशस्वी ने अंडर 19 वल्र्ड कप के छह वनडे मैचों में 400 रन बनाए, हालांकि राजस्थान रॉयल्स के साथ जुडऩे के बाद उनका सितारा बुलंदी पर जा पहुंचा है। करीब ढाई करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बने यशस्वी नए खिलाडिय़ों में सबसे महंगे हैं। आज उन्हें देख कर यकीन करना मुश्किल है कि कुछ साल पहले तक उन्होंने किस हाल में अपने दिन गुजारे हैं। 11 साल की उम्र में उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर से मुंबई आए यशस्वी के सामने सबसे पहली समस्या अपने सिर पर छत ढूंढने की थी। यशस्वी ने बताया- शुरुआत में रहने के लिए जगह ढूंढना मुश्किल काम था। मैं पहले एक डेयरी में सोता था, फिर मेरे चाचा के घर, लेकिन वहां ज्यादा जगह नहीं थी, तो उन्होंने मुझे कहीं और जाने के लिए कहा। उसके बाद मैं आजाद मैदान के पास एक टेंट में रहा और दिन में वहां क्रिकेट खेलता था।
अपना खर्च चलाने के लिए यशस्वी ने कई छोटे मोटे काम किए। वे बताते हैं- रात में पानी पूरी बेचता था ताकि अपने लिए खाने के पैसे जुटा सकूं। यशस्वी ने क्रिकेट में स्कोरिंग और क्लब गेम्स के लिए गेंद उठाने का भी काम किया ताकि अपने क्रिकेट कॅरिअर का खर्च निकाल सकें। उनकी मेहनत का नतीजा तब दिखना शुरू हुआ, जब उन्हें मुंबई की टीम में जगह मिली और वे दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाजों में शामिल हो गए।
17 साल 292 दिन की उम्र में उन्होंने वन डे मैच में दोहरा शतक लगाने का कारनामा कर दिखाया। अब राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें बेस प्राइस से 12 गुनी ज्यादा रकम देकर टीम के लिए खरीद लिया, हालांकि आईपीएल के दो मैचों में अभी वो कुछ खास नहीं कर पाए हैं।
शारजाह में खेल शुरू होने से पहले महेंद्र सिंह धोनी को हाथ जोड़ कर उन्हें प्रणाम करने वाले यशस्वी आज बड़े जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर और स्टीव स्मिथ जैसे खिलाडिय़ों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने को बहुत कुछ सिखाने वाला मानते हैं। यशस्वी ने कहा, इन सब महान खिलाडिय़ों के साथ बात करना बड़ी बात है। मैं सबसे बात करता हूं और अपने खेल को बेहतर बनाने के लिए उनसे सीखता हूं। स्टीव स्मिथ का सहयोग भी बहुत अच्छा है। वे काफी मददगार हैं और मैं उनसे कुछ भी पूछ सकता हूं। मैं उनके अंतरराष्ट्रीय अनुभव से सीखने की कोशिश कर रहा हूं।
अंडर 19 में इस साल के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
यशस्वी अंडर 19 वल्र्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे। भारतीय टीम इस बार इस टूर्नामेंट की उपविजेता रही है। वे अपने खेल के लिए कोच ज्वाला सिंह को श्रेय देते हैं जिन्होंने मुंबई के मुश्किल वक्त में उनका साथ दिया। यशस्वी बताते हैं, मैंने यहां प्रैक्टिस शुरू किया लेकिन पेंट की दुकान चलाने वाले मेरे पिता ने कहा - चलो वापस घर चलते हैं, लेकिन मैं रुकना चाहता था। एक दिन प्रैक्टिस के बाद मैं कोच जवाला से मिला और उन्होंने मुझे रहने के लिए जगह और मेरे खेल और फिटनेस में मदद करने की पेशकश की। एक खिलाड़ी के रूप में मुझे इससे बहुत मदद मिली।
दरअसल उनके कोच ज्वाला सिंह खुद भी स्टेट लेवल पर क्रिकेट खेलते थे लेकिन पैसा और गाइडेंस की कमी के कारण उन्हें खेल छोडऩा पड़ा। ज्वाला सिंह ने कहा, मैं यश्वस्वी में अपनी जवानी के दिन देखता हूं, भगवान ने मुझे दूसरी इनिंग में बढिय़ा से खेलने का मौका दिया है। मुझे हमेशा से यकीन है कि वह ऊंचे स्तर पर क्रिकेट खेलेगा। कई युवा खिलाडिय़ों की तरह यशस्वी भी सचिन तेंदुलकर को अपनी प्रेरणा मानते हैं। हालांकि वे कहते हैं, मेरा ध्यान उन चीजों पर है जिन्हें मैं नियंत्रित कर सकता हूं और मैं भविष्य के बारे में ज्यादा चिंता नहीं करता।
Leave A Comment