कोलकाता नाइट राइडर्स की 5 वीं हार, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर नेे आठ विकेट से जीता मैच
अबु धाबी। मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2020 के 39वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को आठ विकेट से हरा दिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने आरसीबी के सामने 85 रन का लक्ष्य रखा है। जवाब में आरसीबी ने 13.3 ओवर में दो विकेट गंवाकर 85 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। आरसीबी की तरफ से देवदत्त पडीक्कल (25), आरोन फिंच (16) विराट कोहली (18 नाबाद ) और गुरकीरत मान (21 नाबाद) रन बनाए। केकेआर के लिए लॉकी फग्र्यूसन ने एक विकेट लिया। वहीं मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर्स में दो मेडन, 8 रन और तीन विकेट का कमाल दिखाया और मैन ऑफ द मैच रहे। इस जीत के साथ ही आरसीबी की टीम अंकतालिका में 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, इस हार के बाद केकेआर की टीम अंकतालिका में चौथे पायदान पर खिसक गई है। उसके 10 अंक हैं।
आईपीएल 2020 के 39वें मुकाबले में बुधवार को कोलकाता नाइटराइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने केवल 85 रन का लक्ष्य रखा है। कोलकाता ने इस सीजन का सबसे छोटा स्कोर बनाया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने आठ विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाए। कोलकाता के पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। कोलकाता की ओर से सबसे अधिक 30 रन मॉर्गन ने बनाए। वहीं, आरसीबी की तरफ से मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी की। सिराज ने चार ओवर्स में दो मेडन के साथ 8 रन देकर तीन विकेट झटके। सिराज ने 2.00 की इकॉनमी से गेंदबाजी की। इसके अलावा युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट लिए।
वारप्ले में कोलकाता ने सिर्फ 17 रन बनाए। कप्तान इयान मॉर्गन और दिनेश कार्तिक (4) पर ही अब टीम का भार था, लेकिन कोहली के सबसे बड़े हथियार युजवेंद्र चहल ने पहले कार्तिक को अपना शिकार बनाया फिर अंपायर ने पैट कमिंस को उनकी गेंद पर एलबीडब्ल्यू दे दिया था, लेकिन कमिंस ने रिव्यू लिया इसलिए बच गए , लेकिन चहल ने आखिरकार 13वें ओवर में तीसरी गेंद पर कमिंस को अपने चाल में फंसा लिया। कमिंस सिर्फ चार रन ही बना सके। चहल के जोड़ीदार ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने फिर मॉर्गन को आउट कर दिया। मॉर्गन ने 30 रन बनाए। कुलदीप यादव (12) और लॉकी फग्र्युसन (नाबाद19) ने टीम को 100 के पार ले जाने की कोशिश की , लेकिन सफल नहीं हो सके।
सिराज ने बनाया रिकॉर्ड
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव करते हुए शहबाज अहमद की जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में जगह दी और उन्होंने अपने कप्तान को निराश नहीं किया। सिराज ने वो कर दिखाया जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13 साल के इतिहास में कभी नहीं हुआ है। सिराज ने अपने पहले तीन ओवर में दो मेडन ओवर फेंके। सिराज आईपीएल में लगातार दो मेडन ओवर करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। सिराज ने अपने पहले ही ओवर में राहुल त्रिपाठी और नीतीश राणा का विकेट लगातार दो गेंदों पर लिया। पहले ओवर में उन्होंने एक भी रन नहीं दिया। इसके बाद अपने दूसरे ओवर में सिराज ने टॉम बैंटन को आउट कर तीसरा विकेट झटका। इस ओवर में एक रन लेग बाइ का गया था, ऐसे में इस ओवर को भी मेडन ओवर में गिना गया। सिराज ने अपने तीसरे ओवर में दो रन दिए। तीन ओवर के बाद सिराज का बॉलिंग स्पेल 3-2-2-3 कुछ ऐसा रहा। आईपीएल के इतिहास में इससे पहले कभी किसी गेंदबाज ने एक मैच में लगातार दो मेडन ओवर नहीं फेंके हैं।
Leave A Comment