भुल्लर इटली में संयुक्त 55वें स्थान पर रहे
ब्रेसिया, इटली। भारत के गगनजीत भुल्लर ने लगातार दूसरी बार इवन पार 72 का कार्ड खेला जिससे वह यहां इटालियन ओपन गोल्फ चैंपियनशिप में संयुक्त 55वें स्थान पर रहे। भुल्लर ने चार बर्डी बनायी लेकिन इस बीच चार बोगी भी की। उनका कुल स्कोर सात अंडर 281 रहा। इससे पहले तीन दौर में उन्होंने 68-69-72 का स्कोर बनाया था। एक अन्य भारतीय एसएसपी चौरसिया कट में जगह बनाने से चूक गये थे। रोस मैकगोवान ने पिछले 11 वर्षों में अपनी पहली जीत दर्ज की। उन्होंने अंतिम होल में 20 फुट से पुट जमाकर खिताब जीता। उन्होंने इससे मैरी कैंटर को पीछे छोड़ा जो अंतिम होल में करीब से बर्डी बनाने से चूक गये थे। कैंटर और निकोलस कोलसर्ट्स संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे।









.jpg)
Leave A Comment