वावरिंका पेरिस मास्टर्स के दूसरे दौर में
पेरिस। तीन बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन स्टेन वावरिंका ने पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में मंगलवार को यहां डेनियल इवांस को 6-3, 7-6 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। दुनिया के तीसरे नंबर के पूर्व खिलाड़ी और 12वें वरीय ने ब्रिटेन के प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 35 विनर लगाए और अपने पांचों मैच में जीत दर्ज की। वावरिंका अगले दौर में जाइल्स सिमोन और टॉमी पॉल के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे। रिचर्ड गास्केट ने भी टेलर फ्रिट्ज को 6-0, 3-6, 6-से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई जबकि कनाडा के मिलोस राओनिक ने भी एलजाज बेदेन को 6-3, 6-2 से हराया।
Leave A Comment