ब्रेकिंग न्यूज़

प्रदेश स्तरीय कायस्थ प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन 4 प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ

ब्रह्मा बाॅयज की शानदार जीत, वैदूर्य निगम मैन आफ द मैच

रायपुर। स्व.श्री जगदीश प्रसाद श्रीवास्तव (बाबूजी) की स्मृति में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी कायस्थ समाज के युवाओं के लिए कायस्थ प्रीमियर क्रिकेट लीग का आज भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर श्री एजाज ढेबर एवं श्री प्रमोद दुबे सभापति रायपुर नगर निगम  द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री प्रमोद खरे प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने की।
कायस्थ समाज के मीडिया प्रभारी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि आज उद्घाटन मैच बीगल बॉयज और एसएस ब्रदर्स के बीच में मैच हुआ जिसमें एसएस ब्रदर्स ने 4 विकेट से विजय दर्ज की इसके पहले टॉस जीतकर एसएस ब्रदर्स ने फील्डिंग का फैसला किया बीगल वॉइस की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 104 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें उनकी टीम के तरफ से अमित श्रीवास्तव ने 40 रनों की धुआंधार पारी खेली एसएस ब्रदर्स की ओर से ऋषभ सिन्हा और आदेश वर्मा ने दो-दो विकेट लिए जवाब में उतरी एसएस ब्रदर्स की टीम ने निर्धारित 105 रनों का लक्ष्य 9.4 ओवर में 6 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया तथा 4 विकेट से जीत दर्ज की एसएस ब्रदर्स टीम की ओर से सूरज श्रीवास्तव ने आक्रमक 36 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया
25 जनवरी को दो मैच खेले गए पहला मैच सुबह 10:30 बजे हैपनिंग 11 और कायस्थ 11 के बीच खेला गया जिसमें कायस्थ इलेवन ने 65 रनों से जीत दर्ज की । कायस्थ इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 126 रन निर्धारित 10 ओवरों में बनाएं सबसे अधिक 26 रन आकाश श्रीवास्तव ने अपनी टीम के लिए बनाए जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए हैपनिंग इलेवन की टीम निर्धारित ओवरों में 61 रन ही बना पाई आकाश श्रीवास्तव ने तीन विकेट लिए उन्हें उनके ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया । दूसरा मैच दोपहर 2:00 बजे द ब्रह्मा बॉयज एवं श्री चित्रगुप्त सेना के बीच खेला गया पहले बल्लेबाजी करते हुए द ब्रह्मा बॉयज ने निर्धारित 10 ओवरों में 186 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें विशु ने 55 रन की धुआंधार पारी खेली जिसमें 2 चौके एवं 7 छक्के लगाए तथा वैदुर्य ने आक्रमक पारी खेलते हुए 66 रन बनाए जिसमें उन्होंने 4 चौके और 8 छक्के लगाए जवाब में श्री चित्रगुप्त सेना की टीम मात्र 20 रन पर अपने सभी विकेट खो दिए तथा द ब्रह्मा बॉयज ने 166 रनों से जीत दर्ज की वैदूर्य ने 2 विकेट भी लिए जिसके कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
कल 26 जनवरी को पहला मैच सुबह 10:00 बजे श्री चित्रगुप्त सेना एवं खैरागढ़ ब्लास्टर के बीच खेला जाएगा तथा दूसरा मैच दोपहर 12:30 बजे रॉयल्स रायपुर एवं एसएस ब्रदर्स के बीच खेला जाएगा एवं तीसरा और आखिरी मैच खैरागढ़ ब्लास्टर एवं द ब्रह्मा बॉयस के बीच दोपहर 2:30 बजे खेला जाएगा
इस प्रतियोगिता के आयोजक श्री चित्रगुप्त आयोजन समिति एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा हैं यह स्पर्धा नेता जी सुभाष स्टेडियम में दिनांक 24 जनवरी से 31 जनवरी तक खेली जाएगी |
समिति के द्वारा उद्घाटन समारोह में समाज के बच्चों जिनकी उम्र 10 वर्ष से 16 वर्ष के बीच है एक मैत्री मैच का आयोजन भी किया गया जिसमें चित्रांश इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 8 ओवर में 144 रनों का विशाल लक्ष्य बनाया जिसमें दिव्यांश कुलश्रेष्ठ ने आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए लगभग 65 रनों का योगदान दिया जिसमें उन्होंने 1 ओवर में लगातार छह छक्के भी लगाए जवाब में उतरी कायस्थ इलेवन ने निर्धारित लक्ष्य को मैच की आखरी बॉल में प्राप्त कर लिया तथा उनकी टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की कायस्थ इलेवन की ओर से सर्वाधिक रनों का योगदान सोहम वर्मा तथा दिव्यम श्रीवास्तव ने दिया जिन्होंने क्रमशः 39 एवं 37 रन बनाएं | मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सोहम वर्मा को उनकी आक्रामक पारी के लिए दिया गया।
आयोजन समिति के श्री राहुल श्रीवास्तव प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा प्रकोष्ठ ने सभी वरिष्ठ जनों युवाओं एवं महिलाओं की अधिक उपस्थिति के लिए धन्यवाद ज्ञापन दिया तथा उन्हें आगे भी इसी तरह सहयोग एवं आशीर्वाद के लिए निवेदन भी किया।
आयोजन समिति में प्रमुख रूप से श्री संजय श्रीवास्तव पूर्व अध्यछ रायपुर विकास प्राधिकरण, श्री रज्जन श्रीवास्तव, श्री आरपी श्रीवास्तव, प्रदीप वर्मा,  राजेंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, सुदीप खरे, राजेश श्रीवास्तव मुकुल श्रीवास्तव, वैभव श्रीवास्तव,  राजेश श्रीवास्तव A 1 आर्ट,  संजय वर्मा, राकेश वर्मा, अभिषेक सक्सेना, अमित वर्मा विश्वासु श्रीवास्तव अंशुमन वर्मा महिला विंग से श्रीमती उषा रंजन श्रीवास्तव, मंगला श्रीवास्तव, छाया खरे,  शोभा श्रीवास्तव, सारिका वर्मा कनकलता श्रीवास्तव, अमृता श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव अनुषा श्रीवास्तव रितु श्रीवास्तव, दीप्ति सिन्हा इत्यादि शामिल है।

मैन ऑफ द मैच वैदूर्य निगम

श्री चित्रगुप्त जयंती आयोजन समिति अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (छ.ग.)  द्वारा आयोजित स्व. जगदीश प्रसाद श्रीवास्तव ( बाबू जी ) स्मृति कायस्थ प्रीमियर लीग 4  (2021) क्रिकेट स्पर्धा सुभाष स्टेडियम में आज खेले गए ब्रम्हा बॉयज एवं श्री चित्रगुप्त सेना टीम के मैच में मैन ऑफ द मैच रहे वैदूर्य निगम ने अपने आल राउंडर परफार्मेंस के तहत 19 गेंद में 4 चौके एवं 8 छक्के की मदद से 66 रन बनाए एवं गेंदबाजी में 2 ओवर में मात्र 2 रन देकर 2 विकेट लेने के लिए  स्व. रूकमा देवी जी की स्मृति में मैन ऑफ द मैच की टॉफ़ी प्रदान किया गया है।

 

 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english