दिल्ली बुल्स की डेक्कन ग्लैडीएटर्स पर आसान जीत, वारियर्स भी जीता
अबुधाबी। दिल्ली बुल्स ने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से अबुधाबी टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट में डेक्कन ग्लैडीएटर्स पर 11 गेंद शेष रहते हुए आसान जीत दर्ज की। डेक्कन ग्लैडीएटर्स ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर कप्तान कीरेन पोलार्ड (18 गेंदों पर 47 रन, चार चौके, चार छक्के) की तूफानी पारी से सात विकेट पर 118 रन बनाये। दिल्ली बुल्स ने 8.1 ओवर में दो विकेट पर 122 रन बनाकर जीत दर्ज की। उसकी तरफ से सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज ने 20 गेंदों पर 47, इविन लुईस ने 14 गेंदों पर 35 और शेरफेन रदरफोर्ड ने 13 गेंदों पर नाबाद 28 रन बनाये। एक अन्य मैच में वसीम मुहम्मद के अर्धशतक मदद से नार्दन वारियर्स ने टीम अबुधाबी पर आठ विकेट से जीत दर्ज की। टीम अबुधाबी ने जो क्लार्क (नाबाद 50), कप्तान ल्यूक राइट (33) और बेन डकेट (नाबाद 31) की पारियों से शुरुआती झटकों से उबरकर तीन विकेट पर 123 रन बनाये। वारियर्स ने यूएई के घरेलू क्रिकेटर वसीम मुहम्मद के 34 गेंदों पर 76 रन और लेंडल सिमन्स (25 गेंदों पर नाबाद 37) के साथ उनकी पहले विकेट के लिये 121 रन की साझेदारी के दम पर अंतिम गेंद पर लक्ष्य हासिल किया।









.jpg)
Leave A Comment