- Home
- छत्तीसगढ़
- - दो दिवसीय इस स्पर्धा में केवल रायपुर जिले के खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं- रायपुर। जिला शतरंज संघ और चेस शाला के संयुक्त तत्वाधान में आयु वर्ग 7, आयु वर्ग 11 और आयु वर्ग 15 के बालक बालिकाओं के लिए शतरंज चयन स्पर्धा का आयोजन 11 और 12 मई को रायपुर स्थित रिवर डेल वल्र्ड स्कूल में किया जाएगा। इस स्पर्धा में केवल रायपुर जिले के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।सचिव रायपुर जिला शतरंज संघ के सचिव नवीन शुक्ला ने बताया कि स्पर्धा क्लासिकल फॉर्मेट में स्विस लीग पद्धति से खेली जाएगी जिसमें खिलाडियों को 30 मिनट तथा प्रत्येक चाल पर 30 सेकेंड का इंक्रीमेंट मिलेगा ,आयु वर्ग 7 व 11 के चयनित 2- 2 खिलाड़ी (2 बालक व 2 बालिका ) का चयन आगामी राज्य स्तरीय चयन स्पर्धा जो कि बेमेतरा में 15/16 मई को आयोजित है के लिए किया जाएगा,वहीआयु वर्ग 15 के लिए भिलाई में 17 से 20 मई तक आयोजित राज्य चयन स्पर्धा के लिए किया जाएगा , प्रतियोगिता के संयोजक फीडे इंस्ट्रक्टर रोहित यादव है,तथा मुख्य निर्णायक सीनियर नेशनल ऑर्बिटर अनूप झा रहेंगे,साथ में सहयोगी के रूप में हेमा नागेश्वर , तुषार गुप्ता ,अक्षत महोबिया व प्राची यादव रहेंगी।उक्त स्पर्धा के लिए आयु वर्ग 7 में 1 जनवरी 2018 या उसके बाद जन्म लेने वाले खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। वहीं आयु वर्ग 11 में 1 जनवरी 2014 या उसके बाद जन्म लेने वाले खिलाड़ी भाग ले सकते हैं, तथा आयु वर्ग 15 में 1 जनवरी 2010 या उसके बाद जन्म लेने वाले खिलाड़ी भाग ले सकते हैंप्रतियोगिता की जानकारी हेतु अनूप झा व रोहित यादव से संपर्क किया जा सकता है। स्पर्धा में भाग लेने की अंतिम तिथि 8 मई शाम 5 बजे तक है।
- -प्रथम चरण में जोन 2 को प्राप्त सभी 3583 आवेदनों का शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण समाधान-सुश्री ऋतु चातुरे का लर्निंग लाईसेंस तत्काल बनाकर दिया गया, 5 नवजात शिशुओं का अन्नप्रासन्न-अधिकारी, आमजनों की समस्याएं सुने और त्वरित निदान करेंः विधायक श्री पुरंदर मिश्रा-सुशासन तिहार से आमजनों की समस्याओं का हो रहा समाधान: महापौर श्रीमती मीनल चौबे-सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों के निराकरण के मामले में रायपुर अव्वलः कलेक्टर डॉ. गौरव सिंहरायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार प्रदेशभर में सुशासन तिहार मनाया जा रहा है। नगर निगम रायपुर के जोन 2 में शहीद स्मारक भवन में आज सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकांत राठौड, कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप समेत अन्य अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। सुशासन तिहार के प्रथम चरण में जोन 2 के 7 वार्डों में लगे शिविर में आमजनों से प्राप्त सभी 3583 आवेदनों, 3420 मांगों, 163 शिकायतों का शत-प्रतिशत निराकरण किया गया।शिविर में रायपुर उत्तर के विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार प्रदेशभर में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार का उद्देश्य आमजनों को राहत पहुंचाना है। महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आमजनों को राहत देने सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया है। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार के आयोजन से आमजनों की समस्याओं का समाधान हो रहा है।नगर निगम सभापति श्री सूर्यकांत राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर आयोजित सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत समाधान शिविर में आमजनों को लाभ मिल रहा है।कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने कहा कि मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस का जीवंत उदाहरण है- सुशासन तिहार। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश और मार्गदर्शन में 08 अप्रैल से सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य आमजन तक पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनना और उनका त्वरित निराकरण करना है। उन्होंने बताया कि हर वार्ड और क्षेत्रों में शिविर लगाकर लगभग जिले से लगभग 3 लाख आवेदन प्राप्त किए गए। अब इन आवेदनों का निराकरण कर अब हितग्राहियों को जानकारी दी जा रही है। आज रायपुर जिला आवेदनों के निराकरण के मामले में राज्य में प्रथम स्थान पर है।
- दुर्ग / कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के मार्गदर्शन में दुर्ग/भिलाई नगर में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिये नागरिकों को तैयार करने और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के उद्देश्य से 7 मई 2025 को सायं 4.00 बजे आपातकालीन स्थितियां निर्मित की गई, जो ऑल क्लियर सिग्नल बजने तक जारी रही। ’’रेड अलर्ट’’ सायरन बजने पर प्रारंभ होकर ’’ऑल क्लियर’’ सायरन बजने तक नागरिक सुरक्षा मॉकड्रिल आयोजित की गई। मॉकड्रिल के दौरान जो नागरिक रोड पर थे, वे सड़क पर लेट कर मुंह में कपड़ा या रुमाल दबा कर दोनों हाथों से कान को ढक लिये थे, जो लोग वाहनों पर थे, वे भी अपने वाहन को वही रोड किनारे पर खड़े कर उसकी हैडलाइट और बैकलाइट बंद कर वाहनों से निकल कर सड़क पर लेट गये। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल भी मॉकड्रिल में शामिल हुए। सेक्टर-6 भिलाई पुलिस कंट्रोल रूम के बाजू पुलिस पेट्रोल पम्प के सामने चौक पर पूर्व सैनिक श्री हरप्रीत सिंह छ.ग. आर्मी फाउण्डेशन द्वारा नागरिकों को मॉकड्रिल करायी गई। बीएसपी सेक्टर एरिया, सूर्यामॉल, सराफा बाजार, पावर हाउस, पुलगांव चौक दुर्ग, इंदिरा मार्केट दुर्ग, नल घर काम्प्लेक्स इमरजेंसी हॉस्पीटल मेडिकल कॉलेज आदि स्थानों पर मॉकड्रिल करायी गई। सायं 7.30 बजे से 7.45 बजे तक भिलाई सेक्टर एवं प्लांट क्षेत्र में ’’रेड अलर्ट’’ सायरन बजने से प्रारंभ कर ’’ऑल क्लियर’’ सायरन बजने तक ’’ब्लैक आउट माकड्रिल’’ का आयोजन किया गया। इस दौरान रैड अलर्ट साइरन बजने पर सभी नागरिक अपने घर, दुकान, आफिस, संस्थान आदि की रोशनी को बंद किये। सड़क पर चल रहे वाहन रेड अलर्ट साइरन बजते ही वाहन खडे़ कर हैडलाइट और बैकलाइट भी बंद कर दी गई। ग्रीन अलर्ट साइरन “आल क्लीयर सिग्नल” बजने के बाद लाइट्स आन की गई। यह मॉकड्रिल पूर्वाभ्यास की एक सामान्य प्रक्रिया है। मॉकड्रिल के दौरान समस्त दैनिक गतिविधियाँ यथावत चालू थी। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सीआईएसएफ, होमगॉर्ड, एनसीसी के कैडेट्स, सेना के भूतपूर्व सैनिक, पुलिस बल तथा जिला एवं पुलिस प्रशासन व बीएसपी के अधिकारी/कर्मचारी शामिल थे।
- रायपुर,। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और राज्य के अन्य नेताओं ने ‘ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर की गई सैन्य कार्रवाई के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना की है। मुख्यमंत्री साय ने ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘हर हर महादेव, वंदे मातरम् ऑपरेशन सिंदूर।''एक अन्य पोस्ट में पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों के परिजनों को भावनात्मक पंक्तियां समर्पित करते हुए साय ने लिखा, “लिख चुके हैं फिर लिखेंगे बार-बार इतिहास में, होंगे शत्रु सदा विफल हमसे द्वन्द के प्रयास में, तुमने कहा “मोदी को बोलो” मृत्यु के उपहास में, अब सुनो हमारा गर्जन अपनी अंतिम सांस में।'' उन्होंने कहा, ‘‘गौरवान्वित और भावुक महसूस करते हुए ये पंक्तियां पहलगाम की हर बहन को समर्पित कर रहा हूं।'' उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने एक बयान में कहा कि जिस तरह से हमारे बहादुर सैनिकों ने दुश्मन के इरादों को ध्वस्त किया है, वह हमारी सैन्य ताकत और राष्ट्रीय संकल्प का प्रतीक है। शर्मा ने कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी धरती पर मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया और आतंकवादियों को मार गिराया गया। यह कार्रवाई सिर्फ जवाबी हमला नहीं है, बल्कि उन माताओं-बहनों के आंसुओं का बदला है, जिनके सिंदूर को पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले में मिटा दिया गया था।'' उन्होंने कहा, ‘‘जब उनके पतियों, बेटों, भाइयों को निर्दोष लोगों के सामने गोलियों से छलनी कर दिया गया तो देश की आत्मा रोई थी। ‘ऑपरेशन सिंदूर' उस दर्द का जवाब और उस पीड़ा का बदला है।'' उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘जब नाश मनुज पर छाता है। पहले विवेक मर जाता है। पाक पोषित आतंकवादियों ने धर्म पूछकर भारत की बेटियों के 26 ‘‘सिंदूर'' उजाड़े थे, आज मां भारती के लालों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर' के तहत नापाक आतंकवादियों के बड़े ठिकानों को ही उजाड़ दिया है। ये नया भारत है, ये मोदी का भारत है। घर में घुसकर मारता है। जय हिंद की सेना। वंदे मातरम्।'' राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंह देव ने कार्रवाई की सराहना की और कहा कि हमारे लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘भारत ने पाकिस्तान और पीओके से आने वाले आतंकवाद के खिलाफ अडिग और निर्णायक रुख अपनाया है। राष्ट्रीय हित से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। पहलगाम में हुए कायराना आतंकवादी हमले के बाद से ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने स्पष्ट रूप से सरकार और हमारी सशस्त्र सेनाओं को हर आवश्यक और सख्त कदम उठाने में पूरा समर्थन दिया है।'' उन्होंने कहा, ‘‘यह एकता और एकजुटता का समय है। हम अपने वीर जवानों की बहादुरी और दृढ़ संकल्प को नमन करते हैं और दोहराते हैं कि हमारे लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है।''
-
-ऑपेरशन की भविष्य की रणनीति के बारे में अधिकारियों से की चर्चा
रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज मंत्रालय महानदी भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में गृह विभाग की समीक्षा बैठक ली। मुख्यमंत्री श्री साय ने बीजापुर जिले के कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर सुरक्षाबलों की नक्सलियों के विरुद्ध जारी मुठभेड़ के विषय में अधिकारियों से अपडेट लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री साय ने ऑपेरशन के संदर्भ में भविष्य की रणनीति के बारे में अधिकारियों से चर्चा की। बैठक में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री मनोज पिंगुआ, पुलिस महानिदेशक श्री अरूण देव गौतम, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नक्सल ऑपेरशन श्री विवेकानंद सिन्हा उपस्थित थे।
- रायपुर.। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने रायगढ़ जिले के पुसौर नगर पंचायत में चार कार्यों के लिए पांच करोड़ 73 लाख 62 हजार रुपए मंजूर किए हैं। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद संचालनालय द्वारा अधोसंरचना मद से यह राशि स्वीकृत की गई है। नगरीय प्रशासन विभाग ने पुसौर नगर पंचायत में बोरीडीपा चौक से कॉलेज तक सड़क निर्माण के लिए चार करोड़ आठ लाख 58 हजार रुपए, वार्ड क्रमांक-15 में रानीसागर तालाब के सौंदर्याकरण के लिए 86 लाख 40 हजार रुपए, पशु चिकित्सालय से गांधी चौक तक सौंदर्याकरण के लिए 51 लाख 85 हजार रुपए तथा तीन आर.सी.सी. नालियों के निर्माण के लिए 26 लाख 79 हजार रुपए स्वीकृत किए हैं।
- रायपुर / छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल और हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2025 की प्रावीण्य सूची जारी कर दी गई है। हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2025 में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कोडागांव कांकेर के अखिल सेन ने पहला और हाई स्कूल परीक्षा में शासकीय माध्यमिक शाला गोण्डाहूर कांकेर की ईशिका बाला ने पहला स्थान प्राप्त किया है।हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2025 में महेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के विजय इंग्लिश उच्चतर माध्यमिक शाला मनेन्द्रगढ़ के श्रुति मंगटानी ने दूसरा स्थान, बेमेतरा स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट इंग्लिश माध्यम स्कूल बेरला की वैशाली साहू ने तीसरा स्थान, बलौदाबाजार स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट इंग्लिश माध्यम स्कूल कसडोल के हिमेश कुमार यादव ने चौथा स्थान, सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल बलौदाबाजार के लुभी साहू ने पाचवां स्थान, जशपुर डी.पी.एस. हायर सेकेण्डरी स्कूल की निशा एक्का ने छठवां स्थान, रायपुर स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट इंग्लिश माध्यम स्कूल आमापारा की पल्लवी वर्मा ने सातवां स्थान, रायगढ़ शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कोडातरई के कार्तिका यादव ने आठवां स्थान, रायपुर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला मंदिर हसौद की धनेश्वरी यादव ने नौवां स्थान और रायपुर संत ध्यानेश्वर हायर सेकेण्डरी स्कूल के रूचिका साहू ने दसवां स्थान प्राप्त किया है।इसी प्रकार हाई स्कूल परीक्षा में जशपुर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश माध्यम स्कूल के नमन कुमार खुटिया ने दूसरा स्थान, बलौदाबाजार स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश माध्यम स्कूल सिमगा के लिब्यांश देवांगन ने तीसरा, बालोद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश माध्यम स्कूल डोंडी के रिया केवट ने चौथा स्थान, रायगढ़ सेंटमाइकल हायर सेकेण्डरी स्कूल लैलूंगा की हेमलता पटेल ने पांचवा स्थान, जशपुर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश माध्यम स्कूल के तीपेश प्रसाद यादव ने छठवां स्थान, बेमेतरा शासकीय आर.एम.एस.ए. हायर सेकेण्डरी स्कूूल देवरी के अविनाश कुमार साहू ने सातवां स्थान, कबीरधाम सरस्वती शिशु मंदिर पांडातरई के जयेंद्र जायसवाल ने आठवां स्थान, सक्ती सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल चंद्रपुर के प्रवीण प्रजापति ने नौवां स्थान और कांकेर शासकीय आर.एम.एस.ए. हायर सेकेण्डरी स्कूूल हांकेर के जीवन समद्दार ने दसवां स्थान प्राप्त किया है।
- रायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज मंत्रालय महानदी भवन में हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा 2025 के परिणाम जारी किए। उन्होंने माध्यमिक शिक्षा मंडल के वेबसाइट में परीक्षा परिणाम अपलोड किया। वर्ष 2025 की हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल के परीक्षा में बालिकाओं ने अपना परचम लहराया है। 10वीं की परीक्षा में 80.70 प्रतिशत और 12वीं की परीक्षा में 84.67 प्रतिशत बालिकाओं ने सफलता प्राप्त की है। दोनों परिक्षाओं में बालकों का प्रतिशत क्रमशः 71.39 और 78.07 रहा है। 10वीं एवं 12वीं की प्रावीण्य सूची में कांकेर जिले के बच्चों ने प्रथम स्थान बनाया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सफल हुए विद्यार्थियों और उनके पालकों को बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। किन्ही कारणों से असफल रहने वाले विद्यार्थियों से मुख्यमंत्री ने कहा है कि वे फिर से दुगुनी मेहनत और दुगुनी लगन के साथ तैयारी करें और अगले परीक्षा में अवश्य सफल होंगे।छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल सर्टिफिकेट (10वीं) की मुख्य परीक्षा में कुल तीन लाख 23 हजार 94 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। उनमें से एक लाख 45 हजार 141 बालक और एक लाख 77 हजार 953 बालिकाएं हैं। इनमें से कुल तीन लाख 21 हजार 299 परीक्षार्थियों के परिणाम घोषित किए गए। जिसमें कुल दो लाख 45 हजार 913 (कुल 76.53 प्रतिशत) परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इसी तरह हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट (12वीं) की परीक्षा में कुल दो लाख 38 हजार 626 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिनमें से एक लाख एक हजार 184 बालक और एक लाख 37 हजार 442 बालिकाएं हैं। इनमें से कुल एक लाख 94 हजार 906 (81.87 प्रतिशत) परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट https:cg.results.nic.in तथा https:www.cgbse.nic.in पर परीक्षा परिणाम उपलब्ध है। इस अवसर पर विधायक रायपुर (ग्रामीण) श्री मोतीलाल साहू, अपर मुख्य सचिव एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष श्रीमती रेणु जी पिल्ले, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध सिंह, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. बसवराजु एस. माध्यमिक शिक्षा मंडल की सचिव श्रीमती पुष्पा साहू सहित माध्यमिक शिक्षा मंडल के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज मंत्रालय महानदी भवन में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं का परिणाम जारी किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने सभी सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके परिजनों और गुरूजनों को भी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री श्री साय ने परीक्षा में किसी कारणवश अनुत्तीर्ण रह जाने वाले विद्यार्थियों को अगली परीक्षा के लिए फिर से दोगुने उत्साह के साथ तैयारी करने की समझाईश दी है। उन्होंने कहा कि असफलता से विद्यार्थी निराश न हो, क्योंकि जीवन में असफलता ही सफलता की पहली सीढ़ी है।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की अध्यक्ष एवं अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु पिल्ले, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. बसवराजु एस., स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सदस्य श्री मोती लाल साहू, माध्यमिक शिक्षा की सचिव श्रीमती पुष्पा साहू सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
- -धमतरी जिला सुशासन तिहार में मिले आवेदनों के निराकरण में प्रदेश में प्रथम-मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय स्वयं कर रहे फील्ड विजिट-रायपुर, /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य में आम जनता की शिकायतों एवं मांगों के त्वरित समाधान के लिए ‘सुशासन तिहार’ का आयोजन पूरे उत्साह के साथ जारी है। तीसरे चरण में प्रदेशभर के गांवों और कस्बों में शासन-प्रशासन पूरी तत्परता और तन्मयता के साथ आमजन की बाते सुन रहा है और उनका का समाधान कर रहा है। मुख्यमंत्री स्वयं इस अभियान की निगरानी कर रहे हैं। वे हेलीकाप्टर से गांवों के आकस्मिक दौरे कर रहे हैं। शासकीय योजनाओं की जमीनी हकीकत का मूल्यांकन कर रहे हैं। जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं और समाधान शिविरों में पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका मौके पर निराकरण करवा रहे हैं। यह जनता-जनार्दन के प्रति छत्तीसगढ़ सरकार की संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता का प्रतीक है।राज्य में अब तक 40 लाख 95 हजार आवेदनसुशासन तिहार के तहत अब तक 40 लाख 95 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से अधिकांश का निराकरण कर लिया गया है। इसमें धमतरी जिला ने लगभग 2 लाख 28 हजार आवेदनों में से 99.38 प्रतिशत का निराकरण कर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रदेश के 14 जिले क्रमशः धमतरी, महासमुंद, सक्ति, बालोद, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, मुंगेली, रायपुर, सरगुजा, दक्षिण बस्तर दंतेवाडा, दुर्ग, जांजगीर-चाम्पा, नारायणपुर, बीजापुर ने 90 प्रतिशत से अधिक आवेदनों का निराकरण कर लिया है, जबकि गरियाबंद, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, बिलासपुर, राजनांदगाँव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, बलौदा बाज़ार-भाटापारा, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, कबीरधाम, बेमेतरा, जशपुर, कोरिया, उत्तर बस्तर कांकेर, सूरजपुर जिले ने 80 से 90 प्रतिशत आवेदनों का समाधान किया है। बस्तर जिले में 78.48 प्रतिशत, कोण्डागांव में 70.97 प्रतिशत, बलरामपुर-रामानुजगंज जिलें में 60.59 प्रतिशत, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर ने 59.09. प्रतिशत, कोरबा जिले ने 41.61 प्रतिशत तथा सुकमा जिले ने 30 प्रतिशत से अधिक आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है, जो इस बात का प्रमाण है कि राज्यभर में त्वरित एवं प्रभावी समाधान की दिशा में निरंतर प्रयास जारी हैं।रायपुर को मिले सर्वाधिक आवेदनरायपुर जिले को 3 लाख 764 आवेदन प्राप्त हुए, जो राज्य में सर्वाधिक है। इसके बाद दूसरे क्रम पर बलौदाबाजार-भाटापारा जिला है। धमतरी, बिलासपुर और बस्तर क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवे स्थान पर हैं। निराकरण के मामले में धमतरी पहले, महासमुंद दूसरे और सक्ति जिला तीसरे स्थान पर हैं। बालोद और रायगढ़ चौथे और पांचवें क्रम पर हैं।सुशासन तिहार के दौरान सर्वाधिक 10 लाख से अधिक आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित प्राप्त हुए, जिनमें से 94.70 प्रतिशत का निराकरण हो चुका है। उज्ज्वला योजना से जुड़े 1.47 लाख और राशन कार्ड हेतु 1.12 लाख आवेदनों में से अधिकांश का समाधान कर दिया गया है। शहरी क्षेत्रों में सड़क निर्माण, पेयजल व्यवस्था और स्वच्छता से संबंधित मांगें भी प्रमुख रहीं।पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को 25 लाख 77 हजार 747 आवेदन प्राप्त हुए। राजस्व विभाग को 3 लाख 74 हजार 429, खाद्य विभाग को 2 लाख 18 हजार 113, महिला एवं बाल विकास विभाग को 1 लाख 57 हजार और नगरीय प्रशासन विभाग को 1 लाख 42 हजार 475 आवेदन प्राप्त हुए। निराकरण में महिला एवं बाल विकास विभाग प्रथम, श्रम विभाग दूसरे, तथा उद्योग, पशुपालन और खाद्य विभाग क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की यह पहल छत्तीसगढ़ राज्य को, जनभागीदारी पर आधारित सुशासन की दिशा में आगे बढ़ा रही है। गांवों में शिविरों में पहुँचकर आम लोगों से संवाद करना, शिकायतों की तत्काल सुनवाई करना और शासकीय तंत्र को अधिक उत्तरदायी बनाना, यही सुशासन तिहार की मूल भावना है।सुशासन तिहार’ छत्तीसगढ़ शासन की एक अभिनव पहल है, जिसने प्रशासन को जनता के और निकट लाकर विश्वास, समाधान और सेवा की एक मजबूत परंपरा को जन्म दिया है। यह अभियान मुख्यमंत्री की सोच को साकार करता है, जहाँ सरकार सिर्फ कार्यालयों में नहीं, बल्कि गांव-गांव जाकर आमजन की आवाज सुनती है और हर समस्या का समाधान करती है।
- -आईआईटी भिलाई सहित देश के पांच आईआईटी के शैक्षणिक और अवसंरचना क्षमता के विस्तार को मंजूरी-विकसित छत्तीसगढ़ की दिशा में एक और बड़ा कदम: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय-मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रधानमंत्री के प्रति जताया आभाररायपुर, / नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित केंद्रीय कैबिनेट बैठक में आज छत्तीसगढ़ के लिए एक बड़ी घोषणा हुई। आईआईटी भिलाई के कैम्पस के विस्तार के साथ ही तकनीकी शिक्षा और अनुसंधान के लिए नई सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा अब आईआईटी भिलाई में अधिक छात्रों को पढ़ाई का मौका मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आईआईटी भिलाई के विस्तार के संबंध में की गई घोषणा के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ के लक्ष्य की दिशा में एक और बड़ा कदम है।उल्लखेनीय है कि केन्द्रीय कैबिनेट द्वारा देश के पांच नए आईआईटी संस्थानों, जिनमें छत्तीसगढ़ का आईआईटी भिलाई भी शामिल है, की शैक्षणिक और आधारभूत संरचना का विस्तार करने की मंजूरी दी गई है। केंद्रीय केबिनेट के फैसले से आने वाले चार वर्षों में देशभर के 6,500 से अधिक छात्र प्रतिष्ठित संस्थानों में पढ़ाई का सपना पूरा कर सकेंगे। खास बात यह है कि आईआईटी भिलाई में अब और अधिक सीटें होंगी, जिससे छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों के युवाओं को भी लाभ मिलेगा। इस फैसले से आईआईटी भिलाई कैम्पस के अवसंरचना विस्तार के साथ-साथ न केवल छात्रों को लाभ मिलेगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। शिक्षकों, कर्मचारियों और शोधकर्ताओं की भर्ती के साथ-साथ आस-पास के इलाकों में आवास, परिवहन और अन्य सेवाओं की मांग भी बढ़ेगी।आईआईटी भिलाई पहले से ही अपने स्थायी परिसर में कार्य कर रहा है, लेकिन इस विस्तार के बाद यह संस्थान अब और भी अधिक छात्रों के लिए शिक्षा और नवाचार का केंद्र बनेगा।उल्लेखनीय है कि चार वर्षों में पूरे देश में छात्रों के लिए 13,687 सीटें उपलब्ध होंगी, जो अभी 7,111 हैं। इसका मतलब है कि 6,576 नई सीटों का इजाफा होगा। देश के जिन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में शैक्षणिक और अवसंरचना क्षमता के विस्तार की स्वीकृति दी गई है, इनमें भिलाई के साथ-साथ आंध्र प्रदेश (तिरुपति), जम्मू-कश्मीर (जम्मू), कर्नाटक (धारवाड़) और केरल (पालक्काड़) के आईआईटी शामिल हैं। केन्द्र सरकार ने इनके विस्तार के लिए 11,828.79 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है, जो साल 2025-26 से 2028-29 तक खर्च होगा। इसके अंतर्गत न केवल नई इमारतें और आधुनिक सुविधाएं बनाई जाएंगी, बल्कि 130 नए प्रोफेसर पदों का सृजन भी होगा, जिससे पढ़ाई और शोध का स्तर और मजबूत होगा। उद्योग अकादमिक संबंधों को मजबूत करने के लिए पांच नये अत्याधुनिक अनुसंधान पार्क भी बनाये जा रहे हैं। file photo
- -मुख्यमंत्री ने वक्फ सुधार जनजागरण कार्यक्रम को किया संबोधित: कहा - सभी सम्मिलित प्रयास कर वक्फ संशोधन कानून की भ्रांतियों को करें दूररायपुर।, वक्फ संशोधन कानून मुस्लिम समाज के खिलाफ नहीं, बल्कि उनके हित में है। हम सभी का सम्मिलित प्रयास और उद्देश्य होना चाहिए कि वक्फ कानून को लेकर समाज में किसी भी प्रकार का भ्रम न फैले। सभी को वास्तविकता को समझना चाहिए और दूसरों को भी इसकी जानकारी देनी चाहिए। वक्फ संशोधन कानून को लेकर देशभर में जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है, और इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने अपने निवास कार्यालय में आयोजित वक्फ सुधार जनजागरण कार्यक्रम में यह बात कही।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि वक्फ बोर्ड संशोधन अधिनियम मुस्लिम समुदाय के हितों की रक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड का गठन बहुत ही पुनीत उद्देश्य के साथ किया गया था, ताकि मुस्लिम समाज, विशेषकर गरीब वर्ग और पसमांदा मुसलमानों को लाभ मिल सके। लेकिन विगत वर्षों में कुछ रसूखदार लोगों ने इस कानून का लाभ उठाकर अपना स्वार्थ सिद्ध किए, जिससे गरीब मुसलमान अपने अधिकारों से वंचित रह गए।श्री साय ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ‘विकसित भारत’ का जो लक्ष्य रखा है, उसे प्राप्त करने में सभी देशवासियों की भूमिका आवश्यक है। यदि कोई भी वर्ग पीछे छूटता है, तो हम अपना संकल्प पूर्ण नहीं कर पाएंगे।आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री श्री रामविचार नेताम ने कहा कि हमारी सरकार सभी के हितों की चिंता करती है। वक्फ कानूनों में हुए संशोधनों का उद्देश्य मुस्लिम समाज को सशक्त बनाना है। अब वक्फ संपत्तियों की आमदनी का एक-एक पाई का लेखा-जोखा रखा जाएगा और यह राशि समाज के लोगों की भलाई, उनकी शिक्षा और जीवन स्तर को ऊंचा उठाने में उपयोग की जाएगी।इस अवसर पर विधायक श्री किरण देव, वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सलीम राज, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री सोनमणि बोरा, वक्फ बोर्ड के सीईओ डॉ. एस. एफ. फारूकी एवं मुस्लिम समाज के अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित थे।
- रायपुर । सुशासन तिहार के तीसरे चरण के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि भ्रष्टाचार के प्रति उसकी नीति 'जीरो टॉलरेंस' की है। बेमेतरा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े तीन संविदा कर्मियों द्वारा हितग्राहियों से रिश्वत मांगने एवं डरा-धमकाकर वसूली करने की पुष्टि के बाद मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश पर त्वरित और कड़ी कार्रवाई की गई है।घटना की जानकारी एक वायरल ऑडियो क्लिप के माध्यम से सामने आई, जिसमें ग्राम पंचायत ऐरमशाही की आवास मित्र श्रीमती नीरा साहू द्वारा प्रधानमंत्री आवास की किस्त जारी करने के एवज में 25 हजार रूपये की रिश्वत मांगने की बात स्पष्ट रूप से सामने आई। तहसीलदार की जांच में नीरा साहू ने स्वयं ऑडियो में अपनी आवाज होने की बात स्वीकार की।इसी प्रकरण में श्री नारायण साहू, जो ग्राम पंचायत तेंदुआ में रोजगार सहायक हैं, द्वारा हितग्राहियों को धमकाते हुए 10 हजार रूपये की मांग किए जाने के प्रमाण मिले। वहीं उनकी पत्नी श्रीमती ईश्वरी साहू, जो ग्राम पंचायत ऐरमशाही में रोजगार सहायक के रूप में पदस्थ थीं, उन पर भी हितग्राहियों से डराकर पैसे मांगने के गंभीर आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाए गए हैं।मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत नवागढ़ की लिखित रिपोर्ट तथा नांदघाट थाना में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर तीनों दोषियों—नीरा साहू, नारायण साहू और ईश्वरी साहू—को तत्काल प्रभाव से सेवा से पृथक किया गया है। यह आदेश कलेक्टर बेमेतरा के अनुमोदन से जारी किया गया।उक्त मामले में नांदघाट थाना में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धाराएँ 308(2) और 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज कर प्रकरण की विधिवत विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इस कार्रवाई को सुशासन तिहार के मूल उद्देश्य का प्रमाण बताया है। उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में पारदर्शिता, जवाबदेही और ईमानदारी सर्वोपरि है। किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी आमजन के अधिकारों का दुरुपयोग न करे, और यदि करता है तो उसे तत्काल विधिसम्मत कठोर कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ यह सिर्फ कार्रवाई नहीं, सुशासन का संकल्प है।
- रायपुर / जिला प्रशाशन रायपुर द्वारा ट्रिपल-ज़ीरो नीति के अंतर्गत शहर की सबसे महत्वपूर्ण सड़क NH नमक से ततिबंध चौक तक को विशेष कार्रवाई सड़क घोषित किया गया है। इस मार्ग पर प्रतिदिन दो बार नियमित रूप से अतिक्रमण हटाओ, पार्किंग हटाओ, और अवैध विज्ञापन हटाओ अभियान चलाया जाएगा।यह अभियान जिला प्रशाशन की टीम प्रहरी के सहयोग से संचालित किया जाएगा। जिला प्रशाशन सभी नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा करता है ताकि रायपुर को स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित बनाया जा सके।
- -निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देशदुर्ग/ स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार दुर्ग ज़िले में शालाओं और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को लेकर आज कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई, जिसमें संयुक्त कलेक्टर श्री हरवंश मिरी, एसडीएम धमधा श्री सोनल डेविड सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शालाओं एवं शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की पूरी प्रक्रिया को शासन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार पारदर्शी और समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 का उल्लेख करते हुए कहा कि शिक्षकों की उपलब्धता बच्चों की संख्या के अनुपात में सुनिश्चित की जानी चाहिए। शासन के निर्देशानुसार, एक ही परिसर या निकटवर्ती क्षेत्र में संचालित दो या अधिक शालाओं को एकीकृत किया जाएगा। साथ ही, अतिशेष शिक्षकों को उन शालाओं में स्थानांतरित किया जाएगा, जहां शिक्षक नहीं हैं या केवल एक शिक्षक कार्यरत है। ग्रामीण क्षेत्रों में 1 किलोमीटर से कम दूरी एवं 10 से कम नामांकन वाले स्कूल और शहरी क्षेत्रों में 500 मीटर की दूरी के भीतर स्थित 30 से कम दर्ज संख्या वाले स्कूलों को युक्तियुक्तकरण के लिए चिन्हित किया जाएगा। पाटन विकासखण्ड में ऐसे दो स्कूल चिन्हित किए गए हैं, जहां दर्ज संख्या कम है।बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशों के तहत जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय समितियों का गठन किया गया है। जिला स्तरीय समिति की अध्यक्षता कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह करेंगे जबकि मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सीएमओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी सदस्य रहेंगे। विकासखण्ड स्तरीय समिति की अध्यक्षता अनुविभागीय अधिकारी राजस्व करेंगे तथा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सचिव होंगे। शालाओं और अतिशेष शिक्षकों का चिन्हांकन कर सूची तैयार करना, रिक्त पदों की सही जानकारी एकत्र करना और उसे प्रमाणित करना समिति का दायित्व होगा। यह भी निर्देश दिए गए कि युक्तियुक्तकरण योग्य शालाओं की सूची का परीक्षण किया जाए और प्रक्रिया को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाए। इस प्रक्रिया से स्वामी आत्मानंद स्कूल और पीएमश्री विद्यालय बाहर रहेंगे। प्राथमिक शालाओं में 60 विद्यार्थियों पर एक प्रधानपाठक और सहायक शिक्षक तथा प्रत्येक 30 विद्यार्थियों पर एक अतिरिक्त सहायक शिक्षक की नियुक्ति होगी। इसी तरह पूर्व माध्यमिक, हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में छात्र-शिक्षक अनुपात के आधार पर नियुक्ति एवं युक्तियुक्तकरण किया जाएगा। विशेष रूप से हाई एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में एक विषय के लिए स्वीकृत पद से अधिक व्याख्याता कार्यरत हैं, उनमें कनिष्ठ व्याख्याताओं को अतिशेष मानते हुए स्थानांतरित किया जाएगा। यदि किसी विद्यालय में अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं, तो वहां के नियमित व्याख्याता को अतिशेष की श्रेणी में रखा जाएगा।
- - मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कीदुर्ग/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय पाटन (दुर्ग) स्थित ग्राम सोनपुर में आयोजित स्व. श्री मोहन लाल कुंभकार की श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्व. श्री मोहन लाल कुंभकार के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। मुख्यमंत्री श्री साय ने शोकसंतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्व. मोहन लाल कुंभकार ने सामाजिक जीवन में सराहनीय कार्य किए। उनका जाना हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि परमपिता परमेश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंकराम वर्मा, रायपुर लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल, विधायक गजेंद्र यादव, कमिश्नर श्री सत्यनारायण राठौर, आईजी श्री रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री बजरंग दुबे सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व विभिन्न आयोग के अध्यक्ष उपस्थित रहें।
- - निजी क्षेत्र के 173 पदों पर होगी भर्तीदुर्ग/ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग मालवीय नगर चौक में 16 मई 2025 दिन शुक्रवार को समय प्रातः 10ः30 बजे से प्लेसमेंट केम्प का आयोजन किया गया है। इस प्लेसमेंट केम्प में एस.के.एस. कंन्ट्रक्शन के 170 तथा स्पाग्स इंटरप्राईजेस के 3, कुल 173 रिक्त पदों हेतु भर्ती की जाएगी। जिसमें फीटर के 20 पद, वेल्डर के 30 पद, गैस कटर के 20 पद, हेल्पर के 50 पद, रीगर के 30 पद, ग्राइन्डर के 10 पद, मिगवेल्डर के 10 पद एवं सेल्स एक्सक्युटिव के 3 पद है। सभी पदों हेतु मासिक वेतन 14000 से 25000 रूपये होगी। विस्तृत जानकारी chhattisgarh rozgar app एवं सोशल मीडिया facebook.com/mccdurg अथवा रोजगार कार्यालय के सूचना पटल के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है।इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण/अंकसूची, पहचानपत्र (मतदाता परिचय पत्र/आधार कार्ड/पेनकार्ड/ड्रायविंग लाइसेंस/राशन कार्ड), रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र समस्त दस्तावेजों की (छायाप्रति) के साथ प्लेसमेंट/रोजगार मेला में उपस्थित हो सकते हैं।
- बिलासपुर/ शहर के टेनिस खिलाड़ी कोहिनूर गोवर्धन ने दार्जिलिंग में आयोजित प्रतिष्ठित ITF MT-200 टेनिस टूर्नामेंट में युगल खिताब जीतकर अपने करियर का पहला मास्टर्स खिताब अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट का आयोजन इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (ITF) द्वारा 24 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक किया गया। शहर के टेनिस प्रेमियों ने इसे ऐतिहासिक जीत बताया है।कोहिनूर ने अपने जोड़ीदार विकास बिनानी के साथ मिलकर शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल मुकाबले में नंबर 1 वरीयता प्राप्त जोड़ी सतीश कन्नन और संजय रे को कड़े मुकाबले में पराजित किया। तीन सेटों में खेले गए इस मुकाबले में स्कोर रहा 6-2, 2-6, 10-4, जो उनके संघर्ष, धैर्य और रणनीति का परिचायक था।कोहिनूर और विकास की जोड़ी ने पूरे टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए कई दिग्गज खिलाड़ियों को पराजित किया। लेकिन फाइनल में उन्होंने शीर्ष वरीय जोड़ी को हराकर यह सिद्ध कर दिया कि कड़ी मेहनत और समर्पण से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि यह कोहिनूर का पहला मास्टर्स स्तर का खिताब है। उनके लंबे करियर में यह उपलब्धि एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर मानी जा रही है।जिला एवं राज्य टेनिस संघ ने इस ऐतिहासिक जीत पर कोहिनूर गोवर्धन को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि कोहिनूर की यह उपलब्धि आने वाली युवा पीढ़ी को प्रेरणा देगी और शहर में टेनिस खेल को एक नई पहचान मिलेगी।कोहिनूर ने अपनी जीत के बाद कहा, “यह जीत मेरे लिए बेहद खास है। इतने वर्षों की मेहनत का फल इस खिताब के रूप में मिला है। मैं अपने जोड़ीदार विकास बिनानी का विशेष रूप से धन्यवाद देना चाहता हूं, जिनके सहयोग से यह संभव हो सका।”शहर में कोहिनूर की इस जीत पर उत्सव का माहौल है, और खेल प्रेमियों को उनसे भविष्य में और उपलब्धियों की उम्मीद है।
- रायपुर/ सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत नगर निगम रायपुर जोन 2 समाधान शिविर शहीद स्मारक भवन में जोन 2 के 7 वार्डों में विगत 8 से 11 अप्रैल तक प्रथम चरण में शिविर में प्राप्त आम जनता के सभी 3583 आवेदनों ( 3420 मांगों एवं 163 शिकायतों ) का शत - प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण समाधान किया गया. इस सम्बन्ध में नागरिकों को अधिकारीगण प्रकरणवार विस्तृत समाधान की दे रहे हैँ जानकारी, रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उम्मेद सिंह,निगम वित्त विभाग अध्यक्ष श्री महेन्द्र खोडियार, वार्ड पार्षदगणों की शहीद स्मारक भवन हाल में उपस्थिति ।
- *त्वरित रूप से काम हो जाने पर खुश हैं विमला बाई*बिलासपुर/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में आयोजित प्रदेश व्यापी सुशासन तिहार अब ग्रामीण अंचलों के लिए केवल एक सरकारी अभियान नहीं, बल्कि लोगों की ज़िंदगी में बदलाव लाने वाली पहल बनती जा रही है। ऐसा ही एक उदाहरण देखने को मिला विकासखंड मस्तूरी के ग्राम जैतपुरी में जहां लघु किसान बिमलाबाई मानिकपुरी को वर्षों की प्रतीक्षा के बाद आखिरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल पाया।बिमलाबाई, जो एक लघु कृषक हैं और पति के निधन के बाद अकेले ही परिवार की जिम्मेदारियाँ निभा रही हैं, पति के निधन के बाद से इस योजना के लिए प्रयासरत थीं। लेकिन ऑनलाइन प्रक्रिया और तकनीकी जानकारी के अभाव में वह आवेदन पूरा नहीं कर पा रही थीं। जब गांव में सुशासन तिहार के तहत शिविर का आयोजन हुआ, तो बिमलाबाई ने शिविर स्थल पहुंचकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन किया। कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री दिग्विजय सिंह क्षत्रिय ने न केवल उनकी समस्या सुनी, बल्कि तत्परता से उनके सभी दस्तावेज़ों की जाँच कर, उसी दिन ऑनलाइन पंजीयन भी पूर्ण कराया। अब बिमलाबाई को पति के निधन के ढाई साल बाद आगामी जून माह से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि मिलने लगेगी।विमला बाई ने कहा "अब मुझे खेती के लिए कुछ आर्थिक मदद मिलेगी, मैं बहुत खुश हूं कि मेरी आवाज़ सुनी गई और मुझे त्वरित मदद मिली। मैं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी को धन्यवाद देती हूं, जिनकी पहल सुशासन तिहार से मेरा यह महत्वपूर्ण काम बड़ी आसानी से हो गया।"उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को प्रति वर्ष 6000 / की आर्थिक सहायता दी जाती है।
- भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई के वार्ड क्रं. 18 कांट्रेक्टर कालोनी हरा मैदान में शिविर आयोजित किया गया। सुशासन तिहार 2025 में नागरिको द्वारा पूर्व से आवेदन में मांग एवं शिकायत किया गया था। जिसका संबंधित विभाग द्वारा निराकरण कर आज शिविर में संबंधित आवेदकों को जानकारी दी गई। उनसे पूछा गया कि जो भी आपके द्वारा आवेदन किया गया था, उसका निराकरण कर दिया गया है, जिससे वह संतुष्ट है कि नहीं। साथ ही नागरिक का किसी प्रकार की मांग एवं शिकायत है, उसका आवेदन भी जमा किया जा रहा है। सुशासन तिहार में संबंधित वार्डों के कुल मांग के 220 एवं शिकायत के 72 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें मांग के 218 एवं शिकायत के 68 आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है। शेष 6 आवेदन और बाद में 15 आवेदन प्राप्त हुए है, उसका निराकरण कर आवेदक को सूचित कर दिया जायेगा।आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय, सभापति गिरवर बंटी साहू जोन आयुक्त अजय सिंह राजपूत शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे। शिविर में बालाजी नगर खुर्सीपार निवासी दिव्यांग देवराज द्वारा सुशासन तिहार में बैशाखी के लिए आवेदन किया गया । जिसे महिला एवं बाल विकास विभाग के तरफ से समाधान शिविर में तत्काल बैशाखी प्रदान किया गया। इसी प्रकार जिन नागरिको का मांग एवं शिकायत था, उसे मौके पर निरीक्षण करके आवश्यकता अनुसार तत्काल पुरा किया जा रहा था। पुनः आवेदन हेतु शिकायत एवं मांग पेटी रखा गया था, जिसमें नागरिक अपने समस्या अनुसार आवेदन डाल रहे थे ।वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन समाधान शिविर में पहुंचकर अपने आधार को अपडेट करवाए । सभी काउंटर पर पहुंच करके जानकारी प्राप्त किये किस प्रकार के आवेदन आए हैं। उसका निराकरण क्या-क्या हुआ है। समाधान शिविर में उपस्थित कमलाबाई साहू से पूछे अम्मा आपके खाते में पेंशन आ रहा है कि नहीं वह बोली महतारी बंधन ₹1000 आ रहा है। नागरिको से कहे यह शिविर हमारी सरकार द्वारा जनता को सुविधाएं प्रदान करने के लिए लगाया गया है। इसमें आप सभी अपनी जो भी समस्या है, उसका आवेदन देकर निराकरण करा सकते है। जो भी मांग है उसे भी पूरा किया जाएगा ।
- सुशासन तिहार के आयोजन से समस्याओं के त्वरित समाधान होने पर किसान ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति जताया आभारबालोद/ सुशासन तिहार के अंतर्गत ग्राम खलारी में आयोजित समाधान शिविर ने ग्रामीणों के जीवन में एक नई उमंग और उत्साह का संचार किया है। यह शिविर न केवल ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान का मंच बना, बल्कि उनकी आर्थिक और सामाजिक प्रगति के लिए उन्हें कई सौगातें भी दी है। इस समाधान शिविर में ग्राम अड़जाल से पहुॅचे किसान श्री पलटूराम भूआर्य ने बताया कि वे वर्षों से खेती-किसानी के जरिए अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। खेती के लिए जरूरी खाद, बीज और अन्य सामग्री खरीदने में उन्हें अक्सर समस्याओं का सामना करना पड़ता था। लेकिन सुशासन तिहार के तहत आयोजित प्रथम चरण के शिविर में उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया था, और आज खलारी में हुए समाधान शिविर में उनकी समस्या का समाधान हो गया है। जब उनके हाथों में किसान क्रेडिट कार्ड थमाया गया, तो उनकी आंखों में आत्मविश्वास की चमक साफ झलक रही थी। उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त होने से उनके सपनों को नया बल मिला है।किसान पलटूराम ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, यह किसान क्रेडिट कार्ड मेरे लिए किसी वरदान से कम नहीं है। अब मुझे खेती के लिए संसाधनों की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। इसकी मदद से मैं समय पर खाद, उन्नत बीज और जरूरी वस्तुएं खरीद सकूंगा। इससे मेरी फसल की पैदावार बढ़ेगी और मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि, पहले हमें ऐसी सुविधाओं के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब सुशासन तिहार जैसे आयोजनों ने हमारी समस्याओं को तुरंत हल करना शुरू कर दिया है। इस अवसर पर पलटूराम ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री श्री साय का सुशासन हम जैसे किसानों के लिए एक नई रोशनी लेकर आया है। उनकी योजनाएं और नीतियां आम लोगों तक सीधे पहुँच रही हैं। सुशासन तिहार ने हमें यह विश्वास दिलाया है कि सरकार हमारे साथ है और हमारी हर छोटी-बड़ी जरूरत का ख्याल रख रही है। मैं इसके लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी को हृदय से धन्यवाद देता हूं।
- अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए कर रहीं है प्रतिमाह मिलने वाली राशि का उपयोगबालोद/ छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर उन्हें हर तरह से सबल एवं सक्षम बनाने हेतु शुरू की गई महतारी वंदन योजना राज्य के महिलाओं के लिए हर तरह से उपयोगी एवं अत्यंत लाभप्रद सिद्ध हो रहा है। राज्य की महिलाएं इस योजना से प्रतिमाह मिलने वाली राशि का उपयोग इलाज, घरेलु कार्य एवं अन्य जरूरी कार्यों के लिए करने के साथ-साथ अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा-दीक्षा दिलाने में भी कर रहीं है। राज्य शासन का यह महत्वाकांक्षी योजना जिले के आदिवासी बहुल डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम खलारी की ग्रामीण महिला श्रीमती मंजूलता एवं ग्राम बनगांव निवासी श्रीमती सविता टेकाम के लिए मुश्किल वक्त का सहारा बन गया है। महतारी वंदन योजना के अंतर्गत इन दोनों महिलाओं को प्रतिमाह मिलने वाली राशि का उपयोग उनके बच्चों के उच्च शिक्षा के अध्ययन के लिए शुल्क जमा करने में मददगार साबित होकर यह योजना उनके बच्चों को शिक्षा-दीक्षा दिलाने की दिशा में संजीवनी साबित हो रहा है। इन दोनों महिलाओं ने बताया कि महतारी वंदन योजना के अंतर्गत प्रतिमाह मिलने वाली राशि उनके बच्चों के पढ़ाई-लिखाई के लिए बहुत बड़ा सहारा बन गया है।राज्य शासन की इस योजना की सराहना करते हुए ग्राम खलारी निवासी श्रीमती मंजूलता ने कहा कि महतारी वंदन योजना से प्रतिमाह मिलने वाली राशि मेरे लिए हर तरह से उपयोगी साबित हो रहा है। उन्हांेने कहा कि वे बहुत ही साधारण ग्रामीण परिवार की घरेलू महिला है। वे एवं उनके परिवार थोड़ी बहुत खेती-किसानी एवं मेहनत-मजदूरी कर अपना जीवन-यापन करती हैं। उन्होंने बताया कि उनका लड़का देवेन्द्र कुमार शासकीय महाविद्यालय कांकेर में बीएससी द्वितीय वर्ष का विद्यार्थी है। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नही होने के कारण महतारी वंदन योजना से प्रतिमाह राशि प्राप्त होने के पहले अपने बच्चों के पढ़ाई-लिखाई के लिए राशि प्रबंध करने में बहुत कठिनाई होती थी। वे और उनका परिवार बहुत मुश्किल से अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए पैसे का प्रबंध कर पाते थे। लेकिन अब प्रतिमाह महतारी वंदन योजना अंतर्गत उनके खाते में 01 हजार रुपये की राशि जमा होने से उनके बच्चे के पढ़ाई-लिखाई के लिए राशि का प्रबंध करने के लिए किसी प्रकार की कठिनाई नही होती है। इस तरह से महतारी वंदन योजना लागू होने से उनके एवं उनके परिवार की बहुत बड़ी चिंता दूर हुई है। आज वे एवं उनके परिवार तथा उनके बच्चे बहुत ही प्रसन्नचित है।इसी तरह राज्य शासन की इस योजना की सराहना डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम बनगांव की ग्रामीण महिला श्रीमती सविता टेकाम ने भी की है। उन्होंने कहा कि खेती-किसानी एवं मेहनत-मजदूरी का कार्य ही उनके परिवार के जीविकोपार्जन का आधार है। खराब आर्थिक स्थिति के बावजूद उन्हें और उनके बच्चों में पढ़ाई-लिखाई के प्रति उन्हें अपार लगाव है। लेकिन घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण बच्चों की पढ़ाई के लिए राशि का प्रबंध करने के लिए बहुत ही कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। वर्तमान में महतारी वंदन योजना के अंतर्गत प्रतिमाह मिलने वाली राशि उनके बच्चों पढ़ाई-लिखाई के लिए सहारा बन कर मेरे एवं मेरे परिवार के सपनों को पंख देने एवं संबल प्रदान करने का कार्य कर रहा है। इस योजना से मिले राशि का उपयोग अपनी पुत्री कुमारी सुधा टेकाम के हेल्थ केयर प्रशिक्षण के शुल्क जमा करने मंे किया है। इस तरह से यह योजना मेेरी पुत्री सुधा के पढ़ाई-लिखाई के लिए वरदान साबित होकर उनके सपने को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इन दोनों महिलाओं ने राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना की भूरी-भूरी सराहना करते हुए अपने जैसे अनेक जरूरतमंद महिलाओं के लिए मुश्किल वक्त का सहारा बताया है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार को हृदय से धन्यवाद देते हुए उनके प्रति विनम्र आभार व्यक्त किया है।
- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति जताया आभाररायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार प्रदेशभर में 08 अप्रैल से 30 मई तक सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत आज आरंग ब्लॉक के ग्राम खमतराई में समाधान शिविर का आयोजन किया गया।ग्राम खमतराई के निवासी श्री भूपेंद्र साहू ने बताया कि उनके भाई श्री सीताराम साहू को पांच वर्ष पहले व्हील चेयर मिली थी जो अब पुरानी हो चुकी है और उपयोग के लायक नहीं है। वे दोनों पैर से 75 प्रतिशत दिव्यांग है और चलने फिरने में उन्हें काफी समस्या होती है। मैंने समाधान शिविर में व्हील चेयर के लिए आवेदन किया था और समाज कल्याण विभाग के सहयोग से श्री सीताराम को वह मौके पर ही प्राप्त हो गया।श्री साहू ने शिविर स्थल पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव के प्रति आभार जताते हुए कहा कि आपके इस नेक पहल से बिना किसी विलंब के व्हील चेयर प्राप्त हुआ, इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा।
- *मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति जताया आभार*रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार प्रदेशभर में 8 अप्रैल से 31 मई तक सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत आरंग ब्लॉक के ग्राम खमतराई में समाधान शिविर का आयोजन किया गया।आरंग ब्लॉक के ग्राम खमतराई के ग्रामवासियों ने सुशासन तिहार के अंतर्गत नया राशन कार्ड बनाने का आवेदन दिया था। शिविर में उन्हें राशन कार्ड बनाकर दिया गया। ग्राम खमतराई के निवासी श्री सियाराम साहू बताते है कि उन्होंने अपनी पत्नी के नाम से राशन कार्ड बनवाने का आवेदन दिया था और समाधान शिविर में जल्द उनका कार्ड बनाकर दिया गया।ग्राम खमतराई की निवासी श्रीमती सुनीता लोधी और श्रीमती सरिता मानिकपुरी ने सुशासन तिहार के अंतर्गत नया राशन कार्ड बनवाने का आवेदन पेश किया था। शिविर में उनका आवेदन प्राप्त होते ही अधिकारियों ने जल्द उनका राशन कार्ड बनवाकर दिया।ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार जताते हुए कहा कि सुशासन तिहार में उनका राशन कार्ड जल्द बनाकर दिया गया, यह सराहनीय पहल है। हम मुख्यमंत्री श्री साय के सदैव आभारी रहेंगे।