- Home
- छत्तीसगढ़
-
जिले के ग्राम मार्री में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए संसदीय सचिव, कलेक्टर, एसपी व अन्य जनप्रतिनिधि
बालोद। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मुंगेली जिले के सरगांव में आयोजित भरोसे के सम्मान कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से प्रदेश में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क का लोकार्पण किया। जिसमें बालोद जिले के 10 ग्रामीण औद्योगिक पार्क भी शामिल हैं। जिले में ग्रामीण युवाओं एवं महिला समूहों में उद्यमिता के विकास हेतु बालोद विकासखंड के ग्राम बरही और करकाभाट, गुरुर विकासखंड के ग्राम छेड़िया और भोथली, डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम मार्री और नंगुटोला, डौंडी विकासखंड के ग्राम गुदुम और अरमुरकसा, गुंडरदेही विकासखंड के ग्राम गब्दी और कांदुल में मल्टी एक्टिविटी सेंटर स्थापित किया गया है। सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्ष श्री चरणदास महंत, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए।
सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत हितग्राहियों के खाते में राशि का अंतरण किया। उन्होंने कार्यक्रम में राजीव गांधी नगरीय भूमिहीन मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ और बेरोजगारी भत्ता योजना के वेबपोर्टल का लोकार्पण और छत्तीसगढ़ आर्थिक सामाजिक सर्वेक्षण 2023 का एप्लीकेशन लांच भी किया। बालोद जिले के डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम मार्री के ग्रामीण औद्योगिक पार्क में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में संसदीय सचिव व गुंडरदेही विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद, कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र कुमार यादव, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती चंद्रप्रभा सुधाकर, एसडीएम श्री मनोज कुमार मरकाम, जनपद सीईओ श्री रूपेश पाण्डेय सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी - कर्मचारी व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मेलन से जुड़े हुए थे। ग्रामीण औद्योगिक पार्क मार्री में रेडीमेड वस्त्र निर्माण यूनिट स्थापित की गई है। अतिथियों द्वारा यूनिट का अवलोकन कर क्रियान्वयन के संबंध में कार्यरत …महिलाओं से चर्चा की गई। रोजगार के नए अवसर प्राप्त होने पर ग्रामीण महिलाओं ने शासन की इस योजना की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का धन्यवाद ज्ञापित किया है। जिले के गुरुर विकासखंड के ग्राम छेड़िया में भी आज वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां मुनगा व केला फाईबर एक्सट्रेक्शन यूनिट स्थापित की गई है। -
शिविर में 195 प्राप्त आवेदनों में से 137 का हुआ त्वरित निराकरण
आय,जाति और निवास प्रमाण पत्र हेतु प्राप्त सभी आवेदनो का शिविर में ही बना प्रमाण पत्र
कलेक्टर डॉ भुरे के मार्गदर्शन में जिले के सभी तहसीलों में लगाया जा रहा है शिविर
रायपुर /तिल्दा तहसील के राजस्व प्रकरणों- नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, व्यपवर्तन, किसान किताब, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र , निवास प्रमाण पत्र एवं अन्य राजस्व से संबंधित प्रकरणों के निराकरण हेतु आज तहसील कार्यालय में सवेरे 10:30 बजे से शिविर का आयोजन किया गया।
कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के मार्गदर्शन में आयोजित शिविर में कई हितग्राहियों के प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बी बी पंचभाई एवं श्री बी सी साहू,अनुविभागीय अधिकारी (रा० ) , तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी उपस्थित थे।
शिविर में विभिन्न प्रकरणों के कुल 195 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें 137आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया और 58 आवेदन प्रक्रियाधीन है। शिविर में आज नामांतरण प्रकरण के 12 प्राप्त आवेदनों में 4 निराकृत किए गए और 8 प्रक्रियाधीन है। इसी तरह खाता विभाजन के 6 प्राप्त आवेदनों में 1 निराकृत किया गया और 5 प्रक्रियाधीन है। बटांकन के 9 आवेदन प्राप्त हुए ।जिसमें से 5 का निराकरण हुआ तथा शेष चार प्रक्रियाधीन है। सीमांकन प्रकरण के 10 प्राप्त आवेदनों में से सभी प्रक्रियाधीन है। ऋण पुस्तिका के 7 प्राप्त आवेदनों में 6 निराकृत किए गए और 1 प्रक्रियाधीन है। इसी प्रकार आय प्रमाण पत्र के 53 आवेदन , जाति प्रमाण पत्र के 42 आवेदन तथा निवास प्रमाण पत्र के 10 आवेदन प्राप्त हुए। आय ,जाति और निवास पत्र के प्राप्त सभी आवेदनों में से सभी का निराकरण किया गया। जन्म प्रमाण पत्र के 2 प्राप्त आवेदनों में से दोनो का निराकरण हुआ । अन्य प्रकरणों के 40 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 11 का निराकरण किया गया और 29 प्रक्रियाधीन है। - -नई दिल्ली में मिला सीएसआई का ई-गवर्नेंस अवार्ड-मुख्यमंत्री ने दी बधाई एवं शुभकामनाएंरायपुर / छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना को फिर से एक राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने प्रदेशवासियों एवं कृषि विभाग के समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।दिल्ली टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी नई दिल्ली के डॉ. बी.आर. अम्बेडकर सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना को ई-गवर्नेंस अवार्ड 2022 से नवाजा गया है। यह पुरस्कार कम्प्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया (स्पेशल इंटरेस्ट ग्रुप ऑन ई-गवर्नेंस) द्वारा दिया जाता है। नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में कृषि विभाग की ओर से यह पुरस्कार कृषि विभाग के संयुक्त संचालक आर एल खरे ने ग्रहण किया। गोधन न्याय योजना को राज्य और प्रोजेक्ट केटेगरी में चयनित किया गया है। उल्लेखनीय है कि गोधन न्याय योजना को पूर्व में ‘‘स्कॉच गोल्ड अवार्ड’’ और राष्ट्रीय स्तर पर एलेट्स इनोवेशन अवार्ड’’ भी मिल चुका है।
- रायपुर / वाणिज्यिक कर (आबकारी) एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने अनुसूचित जनजाति सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक एकता के साथ समाज सुधार का कार्य करें और समाज के हित में पेसा कानून को मजबूत बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करें। श्री लखमा आज रायपुर के शहीद स्मारक भवन में छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग द्वारा आयोजित अनुसूचित जनजाति सम्मेलन को संबोधित कर रहे थें।मंत्री श्री लखमा ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर गत वर्ष राज्य में पेसा कानून लागू किया गया। पेसा कानून का राज्य में प्रारंभिक काल है। आदिवासी समाज के हित में सामाजिक एकता के साथ इसमें सुधार के लिए अनुसूचित जनजाति आयोग को सुझाव दे। आयोग उनके सुझाव कोे सरकार तक पहुंचाने का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के हित में सरकार ने कोशिश की है कि आदिवासी क्षेत्रों में समाज के स्थानीय निवासियों को वहीं पर सरकारी नौकरी मिले। सरकारी नौकरियों में भर्ती के लिए आदिवासी समाज को सरकार ने आरक्षण की व्यवस्था की है। आदिवासी संस्कृति और सामाजिक संरक्षण के लिए सरकार द्वारा देवगुड़ी और घोटुल निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की जा रही है। श्री लखमा ने कहा कि महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज और स्वर्गीय श्री राजीव गांधी के पंचायती राज का सपना ग्राम विकास से ही पूरा होगा। पंचायती राज व्यवस्था में सरपंच ही ग्राम का विकास कर सकता है। उन्होंने कहा कि सामाजिक जागरूकता के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है।सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने कहा कि आयोग के वार्षिक अधिवेशन में उसके कार्यों की प्रगति का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जाता है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के पास कई चुनौतियां हैं। देश की आजादी के बाद आदिवासियों को बराबरी का दर्जा देने के लिए शिक्षा और सरकारी नौकरियों में आरक्षण का मौका दिया गया।छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति के अध्यक्ष श्री भानुप्रताप सिंह ने कहा कि आयोग प्रदेश में अनुसूचित जनजाति वर्ग के संवैधानिक हितों की रक्षा के लिए सजग प्रहरी के रूप में निरंतर कार्यरत् है। आयोग के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन एवं शिकायत पत्रों पर संज्ञान लेकर आयोग कार्यालय एवं जिलों में कैम्प कर सुनवाई की गई, जिससे अनुसूचित जनजाति वर्ग के पीड़ित व्यक्तियों को न्याय मिला है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में माह फरवरी 2023 की स्थिति में 1728 प्रकरण पंजीबद्ध है, जिसकी नियमित सुनवाई पर प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है। आयोग द्वारा 01 और 02 दिसंबर 2021 को छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों का विस्तार नियम-1996) (पेसा एक्ट) के संबंध में आदिवासी समाज प्रमुखों एवं विशेषज्ञों की कार्यशाला का आयोजन किया गया।आयोग के पदाधिकारियों द्वारा जिलों का भ्रमण कर समाज के लोगों से भेंट-मुलाकात की जाती है और उनकी समस्याओं से अवगत होकर उनका समाधान करने का प्रयास किया जाता है। इसके साथ प्रकरणों की नियमित सुनवाई कर निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बस्तर संभाग के सुकमा जिले के 98 आदिवासी परिवार सलवा जुडूम आंदोलन के कारण अपने घर-द्वार छोड़कर आंध्रप्रदेश एवं तेलंगाना राज्य में पलायन कर गए थे। उन्हें छत्तीसगढ़ में अपने मूल निवास स्थान में वन भूमि पट्टा तथा जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने के लिए आयोग की ओर से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आग्रह किया गया जिस पर उनके द्वारा सहमति दी गई।सम्मेलन में पेसा एक्ट एवं नियम के संबंध में श्री अश्वनी कांगे, श्री प्रखर जैन, जाति प्रमाण पत्र विषय पर उप संचालक आदिम जाति कल्याण श्री ए.आर. नवरंग, वन अधिकार अधिनियम और विभागीय योजनाओं के संबंध में विषय विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी गई। सम्मेलन में उपाध्यक्ष राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग डॉ. सुश्री राजकुमारी दीवान, सदस्य सर्वश्री नितिन पोटाई, श्री गणेश सिंह ध्रुव और श्रीमती अर्चना पोर्ते, सर्व आदिवासी समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री वी.पी.एस. नेताम सहित समाज के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में स्वजातिय बंधु उपस्थित थें।
- रायपुर / मुंगेली जिले के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 01 की कार्यकर्ता श्रीमती सरिता साहू ने आज सरगांव में कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के मानदेय में बढ़ोतरी कर हमें सम्मान का जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित किया है। मानदेय में बढ़ोतरी से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं में उत्साह है।श्रीमती साहू ने आंगनबाड़ी मानदेय में बढ़ोतरी के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि ग्राम कुंदरूकापा के केन्द्र क्रमांक-एक सेक्टर लोरमी में वह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रही हैं, उनके केन्द्रों में शून्य से तीन वर्ष के 43 बच्चे, तीन से छः वर्ष के 36 बच्चे, गर्भवती 8 और शिशुवती 15 महिलाओं को आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से पोषण आहार प्रदान किया जा रहा है।श्रीमती साहू ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से महिलाओं और किशोरी बालिकाओं को साफ-सफाई और स्वस्थ रहने के लिए पोषक तत्व आधारित भोजन अधिक से अधिक लेने का सुझाव देते हैं ताकि किशोरी बालिका और गर्भवती महिला स्वस्थ रहे। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं को समय-समय पर जांच कराते रहने और आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से आयरन की गोलियां प्रदान की जाती है। किशोरी बालिकाओं और गर्भवती महिलाओं में रक्त की कमी न हो इसलिए उन्हें गुड़, चना का सेवन करने सलाह भी दी जाती है।
- रायपुर / प्रदेश में शिक्षक संवर्ग की पदोन्नति के बाद पदांकन काउंसलिंग के माध्यम से की जाएगी। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा को इस संबंध में कार्यवाही सुनिश्चित कराने कहा है। स्कूल शिक्षा मंत्री द्वारा प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा को जारी पत्र में कहा गया है कि विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं अन्य माध्यम से पदोन्नति पश्चात पदांकन में शिकायतें प्राप्त होती है। विधानसभा में भी कुछ माननीय विधायकों ने यह तथ्य मेरे संज्ञान में लाया था। अतः यह सुनिश्चित करें की शिक्षक संवर्ग की पदोन्नति पश्चात पदांकन काउंसलिंग के माध्यम से हो। इसके पश्चात आवश्कता वाली शालाओं में क्रमशः पदांकन किया जाए। पदोन्नति प्रक्रिया की मॉनिटरिंग सचिवालय एवं संचालनालय के अधिकारी करें। व्याख्याता, प्राचार्य संवर्ग में पदोन्नति की कार्यवाही भी इसी रीति से की जाए।
- -कंवर महोत्सव तथा किसान सम्मेलन में होंगे शामिल-लगभग 106 करोड़ रूपए की राशि के विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन एवं लोकार्पणरायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 26 मार्च को राजनांदगांव जिले के प्रवास पर रहेगें। मुख्यमंत्री श्री बघेल वहां छुरिया विकासखंड में पंचायत कैफे छुरिया का शुभारंभ करेंगे तथा कंवर महोत्सव 2023 एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल होंगे।मुख्यमंत्री श्री बघेल इस दौरान 105 करोड़ 71 हजार रूपए की लागत के 19 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। जिसमें 8 करोड़ 66 लाख 39 हजार रूपए की लागत के 6 कार्यों का लोकार्पण तथा 96 करोड़ 34 लाख 32 हजार रूपए की लागत के 13 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। विभिन्न विभागीय योजना अंतर्गत 165 हितग्राहियों को 2 करोड़ 56 लाख रूपए से अधिक राशि के सामग्री का वितरण भी करेंगे।
- -मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताते हुए किसानों को ताकत देने वाली योजना बताया-खेती-किसानी में इस राशि से मिलेगी मददरायपुर /मुंगेली जिले के सरगांव में आज आयोजित भरोसे के सम्मेलन में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की किश्त मिलने पर किसानों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आभार जताते हुए इस योजना को किसानों को ताकत देने वाली योजना बताया। किसान श्री संतोष धृतलहरे, श्री दादूराम साहू सहित अन्य किसानों ने एक स्वर में कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की किश्त मिलने पर संबल मिला है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल किसनिहा मुख्यमंत्री है। वे किसानों के दर्द को समझते हैं। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किसानों की बेहतरी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। सभी ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की मात्रा 15 क्विंटल से बढ़ाकर 20 क्विंटल करने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि अब अतिरिक्त धान को औने-पौने दाम पर बेचने की मजबूरी नहीं रहेगी।पथरिया ब्लॉक के उमरिया गांव निवासी किसान श्री संतोष धृतलहरे के पास 22 एकड़ कृषि भूमि है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत उन्हें 4 किश्तों में 2 लाख 28 हजार 417 रूपए प्राप्त हुए हैं। वे संयुक्त परिवार में रहते है। उन्होंने बताया कि इस राशि को अच्छे उत्पादन के लिए खेती-बाड़ी में खर्च करते हैं। यह योजना हमारे लिए वरदान साबित हुई है। बच्चों की शादी में भी इस राशि से सहूलियत मिली है। इसी प्रकार लौहदा के किसान श्री दादूराम ने बताया कि वे 20 एकड़ में खेती किसानी करते हैं। उन्हें इस योजना में चौथी किश्त मिलाकर एक लाख 68 हजार रुपए मिले हैं। उन्होंने बताया कि इससे मुझे आर्थिक रूप से मजबूत होने का एक अवसर मिला है। हमें खेती-किसानी के लिए साहूकारों पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है। अनावश्यक ब्याज देने से हमें मुक्ति मिली है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना से मिलने वाली राशि से हम अन्य जरूरतों को भी पूरा कर पा रहे हैं।
- -मुख्यमंत्री को तेंदू-तिखुर एवं शहद भेंट देकर जताया आभाररायपुर /अचनाकमार टाईगर रिजर्व के अंतर्गत मुंगेली के दूरस्थ अंचल बैगा बहुल ग्राम छपरवा में इस वर्ष नया धान खरीदी उपार्जन केंद्र खोला गया है। जिससे आसपास के 16 से अधिक गांवों के किसान लगभग 250 सौ से अधिक पंजीकृत किसान को सीधा लाभ मिला है। आज ग्राम छपरवा से आये ग्रामीण, किसानों ने भरोसे के सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को तेंदू-तिखुर एवं शहद भेंट देकर नये उपार्जन केंद्र खोलने पर आभार प्रकट किया। गांव के निवासी पोकल पनरिया एवं सुखी राम बैगा ने बताया कि पहले धान बेचने हम छपरवा से 30 किलोमीटर दूर ग्राम खुडिया धान खरीदी ले जाते थे। जिससे समय एवं पैसा दोनों अधिक खर्च हो जाता था। निश्चित ही धान उपार्जन केंद्र छपरवा में खुलने से पैसा एवं समय की बचत होगी एवं आय में वृद्धि होगी।
- -छुरिया में कंवर महोत्सव एवं किसान महासम्मेलन को करेंगे सम्बोधित-दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर की जयंती समारोह में होंगे शामिलरायपुर /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल रविवार 26 मार्च को रायपुर, राजनांदगांव और दुर्ग जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगें। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री बघेल दोपहर 12.00 बजे नवा रायपुर स्थित होटल मेफेयर लेक रिसॉर्ट में छत्तीसगढ़ स्टील री-रोलर्स एसोसिएशन के ऑल इंडिया स्टील कॉन्क्लेव - विजन 2030 में शामिल होंगे।मुख्यमंत्री श्री बघेल दोपहर 1.00 बजे रायपुर के पुलिस लाईन हेलीपेड से राजनांदगांव के लिए रवाना होंगे और दोपहर 1.30 बजे छुरिया स्थित मिनी स्टेडियम इंद्रप्रस्थ हेलीपेड पहुंचेंगे। वे दोपहर 1.35 बजे छुरिया में पंचायत कैफे का शुभारंभ करेंगे और हाईस्कूल मैदान छुरिया में आयोजित कंवर महोत्सव 2023 एवं किसान महासम्मेलन में शामिल होंगे। वे दोपहर 2.45 बजे दुर्ग जिले के ग्राम-अंजोरा के लिए रवाना होंगे और दोपहर 3.10 बजे दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय में लोकार्पण एवं प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात् श्री बघेल शाम 4.00 बजे ग्राम-अण्डा के गांधी भाठा विनायकपुर रोड में आयोजित चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राज के 53वें वार्षिक अधिवेशन एवं दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर जयंती समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल शाम 4.55 बजे ग्राम-अण्डा से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर शाम 5.10 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर लौट आएंगे।
- -मुंगेली जिले के सरगांव में आयोजित ‘भरोसे का सम्मेलन’ में शामिल हुए मुख्यमंत्री-तीन न्याय योजनाओं के हितग्राहियों को 1949 करोड़ 26 लाख रूपए की राशि का अंतरण-मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी नगरीय भूमिहीन मजदूर न्याय योजना का किया शुभारंभ-बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए वेबपोर्टल भी किया लोकार्पित-मुख्यमंत्री ने राज्य में नवनिर्मित 278 मल्टीएक्टिविटी सेन्टर का किया लोकार्पण-राजीव गांधी किसान न्याय योजना के हितग्राहियों को चौथी किस्त, 23.23 लाख किसानों के खाते में अंतरित हुए 1793 करोड़ रूपए-राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के 4.99 लाख हितग्राहियों को मिली 149.92 करोड़ रूपए की सहायता-गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को भी मिले 6.34 करोड़ रूपए-छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 का एप्लीकेशन लांचरायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मुंगेली जिले के सरगांव में आयोजित प्रदेश स्तरीय ‘भरोसे का सम्मेलन‘ से किसानों, भूमिहीन मजदूरों और पशुपालकों के लिए संचालित न्याय योजनाओं के अंतर्गत कुल 1949 करोड़ 26 लाख रूपए की राशि का हितग्राहियों के खाते में अंतरण किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी नगरीय भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ किया तथा बेरोजगारी भŸाा योजना के लिए वेबपोर्टल का लोकार्पण और छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 का एप्लीकेशन लांच किया। महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना के तहत ग्रामीण युवाओं में उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रदेश के विभिन्न स्थानों में नवनिर्मित 278 मल्टीएक्टिविटी सेन्टरों का शुभारंभ भी मुख्यमंत्री ने किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए 731 करोड़ 54 लाख रूपए की लागत के 73 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भरोसे का सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले चार वर्षो के विपरीत परिस्थियों में भी हमने छत्तीसगढ़वासियों का भरोसा कायम रखा। इसी भरोसे का यह सम्मेलन है। प्रदेश के किसानों, मजदूरों, नौजवानों के हित में लगातार कार्य हुए हमने उनका भरोसा और विश्वास राज्य सरकार पर बनाए रखा। राज्य सरकार की योजनाओं सेे प्रदेश के किसान खुशहाल हैं और खेती किसानी में प्रगति हुई है। शासन लगातार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों के जेब में पैसे पहुंच रही है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि प्रदेश के किसानों में सम्पन्नता आई है, जिससे प्रदेश के व्यापार-व्यवसाय भी फल-फूल रहे हैं, जिससे प्रदेश में मंदी का प्रभाव नहीं पड़ा।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की सीमा 15 क्विंटल प्रति एकड़ से बढ़ाकर 20 क्विंटल प्रति एकड़ किए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि भेंट-मुलाकात के दौरान लगातार किसानों से चर्चा के दौरान यह बात आई थी कि उनकी धान बेचने की सीमा को बढ़ाया जाए, इसलिए किसानों का सम्मान करते हुए हमने यह निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि आज सरगांव से एक उल्लेखनीय कार्य के रूप में प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर निर्मित 278 मल्टीएक्टिविटी सेंटर का लोकार्पण किया गया है। गांव में उद्योग खोलने के लिए जरूरी सुविधाएं प्रदान करना और रोजगार उपलब्ध कराकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है। छत्तीसगढ़ के परंपरागत उद्योगों को प्रोत्साहित करने में रीपा की स्थापना एक महत्वपूर्ण कदम है। मुख्यमंत्री ने नगर पंचायत क्षेत्र के भूमिहीन मजदूरों को लाभान्वित करने के लिए शुरू की गई राजीव गांधी नगरीय भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना को भी लाभकारी बताया और कहा कि वर्तमान में संचालित राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना में शहरी क्षेत्र के मजदूरों का लाभ नहीं मिल पा रहा था इसलिए उनके लिए राजीव गांधी नगरीय भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना शुरू की गई।मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे-जैसे गोधन न्याय योजना का विस्तार होता जाएगा, हम जैविक राज्य बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ते जाएंगे। उन्होंने बेरोजगारी भत्ता के लिए लॉन्च किए गए वेबपोर्टल के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ऐसे बेरोजगार युवा जिनकी परिवारिक आय 2.50 लाख रूपए से कम हो वे इस वेबपोर्टल के माध्यम 01 अप्रैल से आवेदन कर सकेंगे। आवास योजना के लिए 01 अपै्रल से होने वाले सर्वे के बारे में बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पात्र हितग्राहियों को क्रमबद्ध रूप से आवास मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि की है। कोटवारों, मध्यान्ह भोजन बनाने वाले रसोईयों एवं स्कूल में कार्यरत स्वच्छताकर्मियों के मानदेय को बढ़ाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि प्रदेश के 9 हजार में से 5 हजार गौठान स्वावलंबी बन चुके हैं। शेष गौठानों को भी स्वावलंबी बनने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्वावलंबी गौठान समिति के अध्यक्ष को 750 रूपए और सदस्यों को 500 रूपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हमने पत्रकार सुरक्षा कानून विधानसभा में पारित कर पत्रकारों का भरोसा जीता है। स्वास्थ्य सुविधाओं को विस्तार देते हुए प्रदेश में 04 नए मेडिकल कॉलेज की घोषणा वर्ष 2023-24 की बजट में की है।विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि कृषि के क्षेत्र में प्रदेश में बेहतर कार्य हुए हैं, इसे आगे बढ़ाते हुए हमें छत्तीसगढ़ को जैविक राज्य बनाने की दिशा में कार्य करना होगा। भूपेश है तो भरोसा है, ये केवल किसानों का नारा नहीं है बल्कि सामूहिक रूप से छत्तीसगढ़ के पूरी जनता का नारा है। कृषि मंत्री श्री रवींद्र चौबे ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों की मदद करने वाला मुख्यमंत्री है, इसलिये लगातार किसानों के हित में निर्णय लिए जा रहे हैं। 15 क्विंटल से बढ़कर 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदने की घोषणा भी किसानों के लिए मददगार होगी। मंत्री श्री चौबे ने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि आज छत्तीसगढ़ के किसान सबसे खुशहाल किसान हैं।न्याय योजना के हितग्राहियों को मिली सहायता राशिमुख्यमंत्री श्री बघेल ने कार्यक्रम के दौरान राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत खरीफ वर्ष 2021 की चौथी एवं अंतिम किस्त के रूप में 23 लाख 23 हजार 154 किसानों के खाते में 1793 करोड़ रूपए की राशि, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत 4 लाख 99 हजार 756 पात्र हितग्राहियों के खाते में तृतीय किस्त की 3000 रूपए प्रति हितग्राही के मान से कुल 149 करोड़ 92 लाख 68 हजार रूपए की राशि का अंतरण किया। उन्होंने गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गोबर विक्रेता, पशुपालकों, महिला स्व-सहायता समूहों और गौठान समितियों के खाते में 6 करोड़ 34 लाख रूपए की राशि का भुगतान किया। इस राशि में से 8367 गौठानों और गोबर खरीदी केन्द्रों में 1 से 15 मार्च 2023 तक खरीदे गए 01 लाख 67 हजार 932 क्विंटल गोबर के एवज में गोबर विक्रेता, पशुपालकों को 03 करोड़ 68 लाख रूपए, लाभांश राशि के रूप में स्व-सहायता समूहों को 1.08 करोड़ रूपए तथा गौठान समितियों को 1.58 करोड़ रूपए की राशि का भुगतान किया गया। गोबर खरीदी के एवज में भुगतान की जा रही राशि में से 2.02 करोड़ रूपए का भुगतान स्वावलंबी गौठानों द्वारा तथा 1.66 करोड़ रूपए की राशि विभाग द्वारा दी जा रही है।सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं मुंगेली जिले के प्रभारी मंत्री गुरू रूद्रकुमार, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, खाद्य एवं संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत, विधायक श्री धरमलाल कौशिक, श्री पुन्नूलाल मोहले, श्री धरमजीत सिंह, मुख्यमंत्री के सलाहकार द्वय श्री प्रदीप शर्मा और श्री विनोद वर्मा, अध्यक्ष जिला पंचायत मुंगेली श्रीमती लेखनी सोनू चन्द्राकर, अध्यक्ष राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग श्री थानेश्वर साहू, अध्यक्ष नगर पंचायत सरगांव श्री राजीव तिवारी एवं गणमान्य जनप्रतिनिधिगण शामिल होंगे। साथ ही कार्यक्रम में वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर तथा संसदीय सचिव श्री गुलाब कमरो वर्चुअल रूप से शामिल हुए।
-
भू-जल संरक्षण संबंधी कार्यों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छत्तीसगढ़ को मिल चुका पुरस्कार
रायपुर। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ‘नरवा विकास योजना’ के सफल क्रियान्वयन से वनांचल की तस्वीर ही बदल गई है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में नरवा विकास कार्यक्रम के तहत कैम्पा मद अंतर्गत वनांचल स्थित नालों में काफी तादाद मेें भू-जल संरक्षण संबंधी कार्यो का तेजी से क्रियान्वयन जारी है। इससे वन क्षेत्रों के भू-जल स्तर में काफी सुधार दिखाई देने लगा है और वनवासियों सहित क्षेत्रवासियों को पेयजल, सिंचाई तथा निस्तारी आदि सुविधाओं का भरपूर लाभ मिलने लगा है। साथ ही साथ इससे वन संरक्षण तथा संवर्धन के कार्यों को भी बढ़ावा मिला है। राज्य में इसके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को ’स्कॉच अवार्ड’ के पर्यावरण श्रेणी के लिए स्वर्ण पुरस्कार भी मिल चुका है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में गत चार वर्षों के दौरान राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी ‘नरवा विकास‘ योजना के तहत वनांचल स्थित 6 हजार 395 नालों के लगभग 23 लाख हेक्टेयर जल ग्रहण क्षेत्रों को उपचारित करते हुए विभिन्न जल संरचनाओं का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। इसके तहत एक करोड़ 61 लाख से अधिक भू-जल संरक्षण संबंधी संरचनाओं का निर्माण शामिल हैं। इन संरचनाओं में ब्रश वुड चेक डैम, लूज बोल्डर चेक डैम, गेबियन संरचना, मिट्टी चेक डैम, कंटूर ट्रेंच, वाटर अब्जॉर्प्शन ट्रेंच तथा स्टेगर्ड कंटूर ट्रेंच का निर्माण शामिल है। इसके अलावा गली प्लग, चेक डैम, स्टॉप डैम, परकोलेशन टैंक तथा तालाब, डबरी और वाटरहोल आदि भू-जल संरक्षण संबंधी संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की विशेष पहल और वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में राज्य के वन क्षेत्रों में भू-जल संरक्षण तथा संवर्धन के लिए बड़े तालाब में जल स्त्रोतों, नदी-नालों और तालाबों को पुनर्जीवित करने का कार्य लिया गया है। इनमें वर्ष 2019-20 में 863 नालों का चयन कर लगभग 5 लाख हेक्टेयर भूमि को उपचारित करने के लिए 12 लाख से अधिक संरचनाओं का निर्माण शामिल है। जिसमें 160 करोड़ 55 लाख रूपए की राशि से 25 जिलों के अंतर्गत कुल 32 वनमंडल, 01 राष्ट्रीय उद्यान, 2 टायगर रिजर्व, 01 सामाजिक वानिकी तथा 01 एलीफेंट रिजर्व में भू-जल संवर्धन संबंधी संरचनाओं का निर्माण जारी है।
इसी तरह वर्ष 2020-21 में 2 हजार 055 नालों का चयन कर 6 लाख हेक्टेयर भूमि के उपचार के लिए 46 लाख से अधिक संरचनाओं का निर्माण प्रगति पर है। इनमें 421 करोड़ रूपए की अधिक राशि से 32 वन मंडल, 2 राष्ट्रीय, 3 टायगर रिजर्व एवं 01 एलीफेंट रिजर्व में भू-जल संवर्धन संबंधी संरचनाओं का निर्माण जारी है। वर्ष 2021-22 में एक हजार 974 नालों का चयन कर 5 लाख 70 हजार हेक्टेयर भूमि के उपचार के लिए 73 लाख से अधिक भू-जल संरक्षण संबंधी संरचनाओं का निर्माण शामिल हैं। इनमें 407 करोड़ रूपए की अधिक राशि से 32 वन मंडल, 2 राष्ट्रीय उद्यान, 2 टायगर रिजर्व, 01 सामाजिक वानिकी तथा 01 एलीफेंट रिजर्व भूजल संवर्धन संबंधी संरचनाओं का निर्माण प्रगति पर है।
इसके अलावा वर्ष 2022-23 में एक हजार 503 नालों का चयन कर 6 लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि के उपचार के लिए 29 लाख से अधिक संरचनाओं का निर्माण जारी है। इनमें 300 करोड़ रूपए की अधिक राशि से 32 वनमंडल, 2 राष्ट्रीय उद्यान, 3 टायगर रिजर्व तथा 01 एलीफेंट रिजर्व में भू-जल संवर्धन संबंधी संरचनाओं का निर्माण प्रगति पर है। -
हाउसिंग बोर्ड और राजस्व अधिकारियों की समन्वय बैठक
रायपुर / रायपुर जिले में आमजनों के लिए नई सुव्यवस्थित आवासीय परियोजनाएं शुरू करने हाउसिंग बोर्ड को जल्द ही जमीनों का आबंटन कर दिया जाएगा। हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त श्री सत्यनारायण राठौर की मौजुदगी में हुई बैठक में कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने जमीन आबंटन की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में हुई इस समन्वय बैठक में अपर कलेक्टर श्री बी.बी पंचभाई, एस.डी.एम श्री देवेन्द्र पटेल सहित राजस्व अधिकारी और हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी भी शामिल हुए।
बैठक में विभिन्न आवासीय परियोजनाओं के लिए भूमि आबंटन से लेकर नामांतरण-सीमाकंन आदि विषयों पर गंभीरता से चर्चा हुई।बैठक मेंआयुक्त श्री राठौर ने जनहित में शुरू होने वाली आवासीय परियोजनाओं के लिए जल्द से जल्द प्रक्रिया पूर्ण कर भूमि आबंटन की मांग की। कलेक्टर डॉ भुरे ने परियोजनावार प्रकरणों पर अधिकारियों के साथ समीक्षा कर वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने भूमि आबंटन के प्रकरणों में आ रही रूकावटों को जल्द से जल्द दूर कर नियमानुसार भूमि हाउसिंग बोर्ड को आबंटित करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए।
बैठक में राजीव नगर आवासीय योजना के लिए गोगांव, मोवा, मांठ-खरोरा, सिंगारभाठा-अभनपुर, उरला-अभनुपर, नायकबांधा-अभनपुर और सलोनी-अभनपुर में भुमि आबंटन पर चर्चा की गई। इन स्थानों पर विभिन्न विभागों द्वारा नियमानुसार भूमि आबंटन के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्धारित शुल्क राशि आदि के जमा होने पर भी बैठक में चर्चा हुई। बैठक में सोनडांेगरी, जरवाय, डगनिया की हाउसिंग बोर्ड को आबंटित भूमि का जल्द नामांतरण करने की मांग भी अधिकारियों ने की। -
बिलासपुर। बिलासपुर जिले में स्कूल और शादी भवन संचालक की लाश निर्माणाधीन ऑफिस में फंदे पर लटकती मिली है। टीआई प्रदीप आर्य के अनुसार पुराने ऑफिस से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें जमीन और संपत्ति विवाद के चलते आत्महत्या करने की बात कही गई है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
टीआई प्रदीप आर्य ने बताया कि दयालबंद मधुबन रोड निवासी छेदीलाल कश्यप (68) शिखा पब्लिक स्कूल और शिखा वाटिका शादी भवन के संचालक थे। उनका एक हॉस्टल भी है। शादी घर के करीब एक नया ऑफिस बन रहा है। पुलिस को जानकारी मिली कि छेदीलाल की लाश निर्माणाधीन ऑफिस के अंदर फंदे पर लटकती मिली है। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पूछताछ करने पर पता चला कि वह दोपहर में ऑफिस देखने के लिए निकले थे। उसकी 5 साल की पोती दोपहर करीब दो बजे उन्हें बुलाने के लिए गई, तब ऑफिस के अंदर उसके दादा का शव फांसी पर लटका हुआ दिखाई दिया। इसे देखकर वो चिल्लाती हुई बाहर आई और परिजनों को इसके बारे में बताया। जांच के दौरान पुलिस ने पुराने ऑफिस की तलाशी ली, तब दो पन्ने का सुसाइड नोट मिला।
टीआई प्रदीप आर्य के अनुसार हैंड राइटिंग मिलाने करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जमीन व संपत्ति को लेकर उनके साथ पहले से विवाद चल रहा था। -
रायपुर। रायपुर में एक पति ने कथित तौर पर पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि मामूली बात में दोनों के बीच झगड़ा इस कदर बढ़ा कि एक की जान लेकर ही विवाद खत्म हुआ। पुलिस ने बताया कि पत्नी की जान लेने के बाद आरोपी पति ने खुद का गला भी रेतने का प्रयास किया और गंभीर रूप से घायल हो गया। अब पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में दाखिल करवाया है। परिजनों से इस मामले में पूछताछ की जा रही है। विधानसभा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम को हुई। शनिवार को पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची और आरोपी पति से भी पूछताछ के प्रयास हो रहे हैं। फिलहाल सामने आई जानकारी के मुताबिक पल्लवी डहरिया नाम की युवती का अपने पति आरोपी मोहरदास से झगड़ा हुआ था। इसी वजह से पल्लवी अपनी नानी के घर आई थी। आरोपी मोहर उसे लेने पहुंचा तो पल्लवी ने लौटने से इंकार कर दिया। इससे गुस्से में आकर घर पर रखी कैंची से आरोपी पति ने वार कर दिया।
पल्लवी डहरिया का सिमगा के रहने वाले आरोपी मोहरदास डहरिया से नौ जून 2021 को प्रेम विवाह हुआ था। शादी के बाद वह आमासिवनी में किराए के मकान में रह रहे थे। पांच मार्च 2023 को सड्डू शिवम सिटी के पास किराए से रहने लगे। 23 मार्च की दोपहर पल्लवी अकेले आमासिवनी में अपने परिजनों के घर चली गई। घर वालों को युवती ने बताया कि उसका आरोपी पति मोहरदास बहुत मारपीट करता है। आरोपी मोहरदास, पल्लवी को लेने आया तो लड़की के परिजनों ने कहा- मारपीट क्यों करते हो। पत्नी को साथ में नहीं रखना तो मत रखो। यहीं छोड़ दो। तब आरोपी मोहरदास ने कहा कि मैं इसे साथ लेकर जाउंगा। आरोपी जबरन पल्लवी को कमरे से खींचकर ले जाने लगा, पल्लवी ने रोका तो सिलाई मशीन के ऊपर रखी कैंची को उठाकर आरोपी ने पल्लवी के सीने, गले, दाढ़ी के नीचे और पीछे पीठ में वार कर दिया। लड़की की नानी ने अपने बेटों को फोन किया और घटना की जानकारी दी। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। इस बीच आरोपी मोहरदास ने अपना गला और हाथ काट लिया और शव के पास बैठा रहा। पुलिस की टीम पहुंची और उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। हालांकि उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। -
रायपुर। चक्रीय चक्रवाती घेरा व द्रोणिका सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश में मौसम के दो रंग दिखाई दे रहे हैं। दोपहर में तेज धूप निकल रही, वहीं शाम को प्रदेश के कई इलाकों में बूंदाबांदी हो रही है। अधिकांश समय के लिए मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा। सुबह धूप के बीच बादल छाए रहे। इस वजह से लोगों को गर्मी व उमस का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार सिस्टम अब तक सक्रिय है। इसके अलावा नमीयुक्त हवा आ रही है। जिसके असर से बादल बन रहे है और कहीं-कहीं बरस भी रहें है। रविवार को बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है।
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि एक द्रोणिका (हवा की अनियमित गति) तमिलनाडु से झारखंड तक छत्तीसगढ़ होते हुए गुजर रही है। वहीं एक ऊपरी हवा का चक्री चक्रवाती घेरा राजस्थान के ऊपर स्थित है। इस वजह से काफी मात्रा में नमी आ रही है। दोनों सिस्टम के प्रभाव से एक-दो स्थान पर हल्की बारिश होने या गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना है। अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि संभावित है।
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि 26 मार्च को बादल छाए रहने व बारिश के आसार है। दिन व रात के तापमान में गिरावट होने से गर्मी व उमस से राहत मिल सकती है। दोपहर में धूप के बीच बादल छाए रहने का अनुमान है।
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि 27 मार्च को अधिकांश समय तक धूप के बीच बादल छाए रहने के आसार है। बारिश की संभावना कम है। तापमान बढऩे से दोपहर में उमस का सामना करना पड़ सकता है। -
कलंगपुर। ग्राम पेंड्री से चारभांठा मार्ग पर चल रहे डामरीकरण कार्य में लगे ट्रैक्टर का इंजन अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा। इस घटना में चालक को गंभीर चोटें आई है। जिसको 108 के माध्यम से गुंडरदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए राजनांदगांव रेफर किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया गया कि पेंड्री से चारभांठा मार्ग पर डामरीकरण में लगे ट्रैक्टर इंजन को चालक नहर पार में ही रिवर्स करते हुए मोड़ रहा था कि अचानक इंजन का बैलेंस बिगड़ा और नहर के अंदर जा घुसा। इस घटना से चालक को गंभीर चोटें आई है। नहर के पानी में डूबे चालक को उपस्थित लोगों ने बाहर निकाला।
- -
लापरवाह ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने के दिए निर्देश
बालोद। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत सभी घरों में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु शुरू की गई ’हर घर नल योजना’ के कार्यों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तायुक्त ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री शर्मा जिला पंचायत सभाकक्ष में जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने ’हर घर नल’ योजना के कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। श्री शर्मा ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने तथा कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं लाने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की भी चेतावनी दी। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव एवं कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री आर के धनंजय सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के अलावा ठेकेदार, क्रियान्वयन सहायक एजेंसी के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने उपस्थित ठेकेदारों एवं संबंधित अधिकारियों से बारी-बारी से चर्चा कर निर्माण कार्य के प्रगति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों और ठेकेदारों को निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने कहा कि गुणवत्ता के साथ किसी भी स्थिति में समझौता नहीं किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने पानी टंकी के निर्माण हेतु स्थल चयन के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्थल के संबंध में किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी देकर तत्काल इसका निराकरण सुनिश्चित करें। श्री शर्मा ने कहा कि निर्माण कार्य पूरा होने के पश्चात् पानी की सप्लाई के दौरान पानी की बर्बादी न हो सके इसका भी उपाय सुनिश्चित की जाए। इसके लिए उन्होंने घरों के आसपास सोख्ता गड्ढा का भी अनिवार्य रूप से निर्माण कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने रेनवाटर हार्वेस्टिंग तथा जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्माण कार्य के दौरान मजदूरों से सुरक्षा के भी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्री शर्मा ने इस कार्य के अंतर्गत पाईप लाईन बिछाने हेतु खोदे गड्ढों का भराई काम भी शीघ्र करने के निर्देश दिए। जिससे की आवागमन में किसी भी प्रकार परेशानी न हो। -
बालोद कलेक्टर ने वर्चुअल बैठक लेकर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
बालोद। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार प्रदेश में सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण आगामी 1 अप्रैल से किया जाना है। इस हेतु कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष से संबंधित अधिकारियों की वर्चुअल बैठक लेकर जिले में इस कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके संबंध में उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि यह कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके आधार पर लोगों को शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ एवं सुविधाएं पात्रतानुसार प्रदान की जा सकेंगी। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा की जिले में निवासरत ग्रामीण परिवारों का सर्वेक्षण कार्य 30 अप्रैल, 2023 तक पूर्ण किया जाना है। इस हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत हेतु 01 प्रगणक दल का गठन, जिसमें 01 महिला सदस्य एवं 01 पुरूष सदस्य शामिल हों। ऐसे ग्राम पंचायत जहां परिवारों की संख्या अधिक हो वहां आवश्यकतानुसार एक से अधिक प्रगणक दलों का गठन भी किया जाना है। उन्होंने सभी सीईओ को निर्देशित करते हुए कहा की यह सुनिश्चित करें की प्रगणक दल में ऐसे व्यक्ति को शामिल करें जिन्हें स्मार्ट फोन चलाने का भली-भाँति ज्ञान हो तथा वह तकनीकी कार्य में दक्ष हो। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी और सीईओ को निर्देशित करते हुए कहा कि शिक्षक सर्वाधिक होने तथा उन्हें विभिन्न शासकीय कार्यों को सफलतापूर्वक संपादित करने व्यापक अनुभव होने के कारण प्रगणक दल में दक्ष शिक्षकों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। इसके लिए उनसे सहमति प्रत्र भी अनिवार्य रूप से लेने को कहा। उन्होंने बताया की प्रगणक दल को शासन के द्वारा मानदेय की व्यवस्था की गई है जिसके लिए उन्हें एक एंट्री पर 20 रूपये दिया जाएगा जो 10-10 रुपए दोनो में विभाजित होगा। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा की सीईओ जनपदों द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को महिला प्रगणक के लिए लगाया जा सकता है। श्री शर्मा ने कहा की 3 ग्राम पंचायतों में एक सुपर वाइजर की नियुक्ति करनी है इसके अंतर्गत एक करारोपन अधिकारी या राजस्व निरीक्षक को शामिल किया जा सकता है या संख्या कम पड़ने पर पटवारी लेवल के कर्मचारियों को भी सुपर वाइजर के रूप पे नियुक्त किया जा सकता है। कलेक्टर ने बताया कि एप्प में एंट्री के संबंध में विकास खंड स्तर पर एक दल गठित कर 20 -25 लोगो के प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा की सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के लिए सभी ग्राम पंचायतों में मुनादी अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। जिसमे यह उल्लेख अवश्य हो की मौके पर सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के दौरान मौके पर हितग्राही के पास राशन कार्ड, धान विक्रय हेतु किसान पंजीयन, मनरेगा जॉब कार्ड नंबर और आधार कार्ड होना आवश्यक हो। उन्होंने कहा की सर्वेक्षण संबंधी एप्प में एंट्री के लिए एक पीपीटी भी साझा किया जाएगा। श्री शर्मा ने कहा की सर्वेक्षण के दौरान एप्प में फोटो अपलोड करते समय यह सुनिश्चित करें की हितग्राही का मकान नंबर भी आए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ रेणुका श्रीवास्तव, अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती इंदिरा तोमर, समस्त एसडीएम सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। -
बालोद। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने तहसीलदार डौण्डी श्री हिंसा राम नायक को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ आगामी आदेश पर्यंत तक उप पंजीयक दल्लीराजहरा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। श्री शर्मा ने उप पंजीयक कार्यालय दल्लीराजहरा के उच्च श्रेणी पंजीयन लिपीक श्रीमती डिम्पल सिन्हा के मातृत्व अवकाश में रहने के फलस्वरूप प्रशासनिक दृष्टि से कार्यालयीन कार्य के सुचारू रूप से संपादन हेतु तहसीलदार श्री नायक को उप पंजीयक दल्लीराजहरा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
- -किसानों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति आभार प्रकट कियारायपुर,। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 23 मार्च को विधानसभा में किसानों के हित में बड़ा निर्णय लेते हुए प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी करने की घोषणा की है। इस फैसले से प्रदेश के किसानों में खुशी की लहर है। कृषि प्रधान बेमेतरा जिले के विकासखण्ड साजा के अंतर्गत ग्राम मुंगलाटोला निवासी किसान श्री संतोष वर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रति एकड़ 15 से बढ़ाकर 20 क्विंटल धान खरीदने की घोषणा की है। इससे आने वाले समय में प्रदेश के किसान खुशहाल होंगे। जब किसान खुशहाल होंगे तो प्रदेश के बाजार में पैसा आएगा और व्यापार-व्यवसाय भी बढ़ेगा। ग्राम लोधी खपरी के किसान श्री थानसिंह लोधी ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस ऐतिहासिक निर्णय से निश्चित रूप से किसान खुशहाल होंगे। किसान हितैषी मुख्यमंत्री के इस निर्णय से प्रदेश के किसानों में खुशी का माहौल है।विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम नारायणपुर के किसान श्री सुशील साहू ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं एक किसान हैं। वे किसानों के दुःख-दर्द को समझते हैं। मुख्यमंत्री के इस ऐतिहासिक निर्णय से अब 15 क्विंटल के बजाय 20 क्विंटल धान बेच सकेंगे। ग्राम चक्रवाय निवासी श्री झम्मन बघेल ने इस फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि किसान खुशहाल रहेंगे तो प्रदेश खुशहाल होगा। मुख्यमंत्री की इस घोषणा से किसानों का उत्साह दोगुना हो गया है। ग्राम मोहलाईन के किसान श्री सुरेश साहू ने कहा कि भूपेश सरकार ने पिछले चार साल के दौरान किसानों के हित में उनकी बेहतरी के लिए अनेक कदम उठाएं हैं। सरकार ने कार्यभार ग्रहण करते ही सर्वप्रथम किसानों का कर्ज माफ किया। अब प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान उपार्जन से किसानों की स्थिति में काफी सुधार आएगा।
- रायपुर /जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 27 मार्च को स्थान जिला रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, रायपुर में सुबह 11 बजे से शाम 2 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प आयोजित होगा।इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से उमादेवी बहुउद्देशीय शिक्षा एवं विकास संस्थान, रायपुर, रेसीलेंट इनोवेशन प्रायवेट लिमिटेड, गुरुग्राम (हरियाणा) एवं बजाज फायनेंस लिमिटेड, रायपुर द्वारा डी.टी.पी. ट्रेनर, सिलाई ट्रेनर, मोबीलाईजर, कार ड्रायवर, सेल्स एक्सीक्यूटीव एवं सेल्स ऑफिसर के 68 पदों पर भर्ती की जाएगी।इन पदों के लिए 10वी,12वीं, स्नातक, कम्प्यूटर एवं सिलाई में डिप्लोना उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती की जाएगी।भर्ती उपरांत 8 से 15 हज़ार रूपये प्रतिमाह की दर पर भुगतान किया जाएगा।प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर उपस्थित हो सकते है।इस संबंध में अधिक जानकारी के लिएआवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते है।
- -बढ़ी हुई मात्रा में धान बेचने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी-सुराजी गांव योजना से किसानों को हो रहा है लाभरायपुर /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्य के किसानों को उनकी धान की उपज का उचित मूल्य दिलाने की दिशा में और कदम बढ़ाते हुए अब प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी की घोषणा की है।इस घोषणा से जिले की किसानों में खुशी की लहर है।तिल्दा विकासखंड के ग्राम कुर्रा निवासी श्री चंद्रहास नायक ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि किसान मुख्यमंत्री ही किसानो के दुख दर्द को समझ सकता है।किसानों को अब बढ़ी हुई मात्रा में धान बेचने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।समर्थन मूल्य में धान खरीदी और राजीव गांधी किसान न्याय योजना ने राज्य के किसानों का हौसला बढ़ा है।इसी तरह श्री गजेंद्र,श्री रवि वर्मा,श्री दिनेश आदि किसानों ने कहा कि सरकार द्वारा विगत 4 वर्षों में किसान हितैषी फैसलों लेकर खेती-किसानी में परिवर्तन लाया है।किसान आधुनिक तकनीकी से खेती की ओर बढ़ रहे है।खेती-किसानी में किसानों की रूचि बढ़ी है।खेती को नुकसान का व्यवसाय समझने वाले किसान अब फिर से खेती-किसानी की ओर लौटने लगे हैं।धरसींवा विकासखंड के ग्राम पथरी के श्री नीलकंठ वर्मा,श्रीमती सुखिया वर्मा,श्रीमती टिकेश्वरी निषाद,श्रीमती गनेशिया निषाद,वीणा वर्मा,मनहरण वर्मा,श्रीमती राही यादव और श्रीमती दशोदा निषाद ने कहा कि सरकार ने किसान,मजदूर और महिलाओं का विशेष ध्यान रखा है।वर्तमान में ऐसा कोई वर्ग नही है जिसको शासन की योजनाओं से लाभ न मिला हो।भूपेश सरकार द्वारा किसानों से अब 20 क्विंटल धान प्रति एकड़ खरीदी करने से दैनिक जीवन की आवश्यकता पूरी होने के साथ-साथ भविष्य के लिए राशि भी बचत होगी।इसी तरह तिल्दा विकासखंड के ग्राम अड़सेना के श्री नेहरूलाल,श्री राजेश वर्मा,श्री दीनदायल,श्री अशोक साहू,श्री जयलाल सेन आदि किसानों ने कहा कि सरकार द्वारा सुराजी गांव योजना के तहत खेती-किसानी को सुधारने, जैविक खेती को बढ़ावा देने और भू-जल स्तर में वृद्धि के लिए योजना लागू की गई है।मुख्यमंत्री द्वारा समर्थन मूल्य में अगले खरीफ सीजन से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी के फैसले से किसानों में काफी उत्साह और खुशी का महौल है।पिछले वर्ष प्रति एकड़ 15 क्विंटल समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की गई थी। 5 क्विंटल धान की और खरीदी होने से इसका सीधा फायदा किसानों को मिलेगा।
- - स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में लिया गया निर्णय, कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में हुई बैठकदुर्ग / जिला अस्पताल में नवजात शिशुओं के लिए एसएनसीयू आरंभ किया गया है। अभी इसकी क्षमता 18 बेड की है। नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य पर विशेष फोकस करने के लिए इसकी क्षमता 40 बेड तक की जाएगी। इसके लिए शासन के समक्ष प्रस्ताव भेजा जाएगा। यह निर्णय कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि एनआरसी के माध्यम से कुपोषित बच्चों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। इसके साथ यह भी जरूरी है कि एनआरसी में मिले सुपोषण को बच्चा कायम रख सके। इसके लिए माँ को वहीं पर प्रशिक्षित करना भी जरूरी है। पंद्रह दिनों के दौरान जब माँ बच्चे के साथ एनआरसी में रहती है तो वहां पर पोषित भोजन एवं इसे बनाने के तरीके बताएं जाएं, साथ ही इन्हें खिलाने का नियमित समय भी बच्चों को बताया जाए। कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाएं प्रशासन के लिए सर्वाेच्च प्राथमिकता हैं और इसके लिए हर संभव संसाधन लगाए जाएंगे। बैठक में सीएमएचओ डा. जेपी मेश्राम एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।टीकाकरण हो शतप्रतिशत- कलेक्टर ने कहा कि टीकाकरण ऐसा क्षेत्र है जिस पर सबसे अधिक फोकस होना चाहिए। शतप्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य लेकर कार्य करें। जिन सेक्टर्स में यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है उनके सिटी प्रोजेक्ट मैनेजर की कलेक्टर ने प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से इस बात की मानिटरिंग होती रहे कि टीके समय पर लग रहे हैं या नहीं।एएनसी पर विशेष फोकस करें- कलेक्टर ने एएनसी के आंकड़ों पर भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मितानिनों के माध्यम से एएनसी के लक्ष्य का शतप्रतिशत कवरेज प्राप्त करें। एएनसी पर जितना अच्छा फोकस होगा, उतना ही आईएमआर एवं एमएमआर के आंकड़ों को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। नियमित इंटरवेल पर एएनसी होती रहे। इसमें गर्भवती माता के लिए जो जरूरी उपाय हैं वो सुनिश्चित किए जाएं ताकि संस्थागत प्रसव बेहतर तरीके से हो पाए।नर्सिंग होम एक्ट का प्रभावी पालन कराते रहें, समय पर जानकारी नहीं देने वालों पर कार्रवाई करें- कलेक्टर ने बैठक में कहा कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की प्रभावी व्यवस्था बनाये रखने के लिए नर्सिंग होम एक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन की मानिटरिंग लगातार जरूरी हैं ताकि स्वास्थ्य विभाग के पास सारी जानकारी संकलित रह पाएं। नर्सिंग होम एक्ट के अंतर्गत कुछ जानकारियां नियमित रूप से देनी आवश्यक होती हैं। इनमें यदि किसी तरह की कोताही बरती तो नर्सिंग होम एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करें।हाटबाजारों की मानिटरिंग होती रहे- कलेक्टर ने कहा कि स्लम एरिया और हाट बाजारों में जो मोबाइल मेडिकल यूनिट भेजी जा रही हैं। उनके माध्यम से आरंभिक रूप से मरीजों के चिन्हांकन में काफी मदद मिल रही है। यहां दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रहे। साथ ही स्टाफ भी पर्याप्त रहे। यहां किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए।मुस्कान के लिए प्रशंसा- चाइल्ड केयर के लिए दुर्ग जिले के जिला अस्पताल एवं पाटन अस्पताल को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। कलेक्टर ने इसके लिए यहां के चिकित्सकों तथा मेडिकल स्टाफ की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि चाइल्ड हेल्थ हमारा फोकस एरिया है। आरंभिक समय में बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य से उनका मानसिक शारीरिक विकास मजबूत हो जाता है।
- - 26 करोड़ रुपए की लागत में कुम्हारी के बड़े तरिया का काम पूरा-आने वाले दिनों में शीघ्र ही मुख्यमंत्री करेंगे लोकार्पणदुर्ग / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल शीघ्र ही कुम्हारी के नागरिकों को सबसे सुंदर मनोरंजक सौगात देने जा रहे हैं। 26 करोड़ रुपए की राशि में बड़ा तालाब का कार्य पूरा हो चुका है। तालाब के पास एक सुंदर ओपन अरेना में कुम्हारी के नागरिक बैठकर शाम के वक्त लेजर शो के माध्यम से छत्तीसगढ़ के विकास और यहां की सुंदर सांस्कृतिक रंगों की झलक देख सकेंगे। कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने बड़ा तालाब के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ भिलाई निगम आयुक्त श्री रोहित व्यास भी मौजूद रहे। कुम्हारी नगरपालिका के अध्यक्ष श्री राजेश्वर सोनकर भी इस मौके पर मौजूद रहे।एन्ट्री में मिलेट्स कैफे और फूड जोन से होगा स्वागत- बड़ा तालाब के एंट्रेस गेट के पास ही मिलेट्स कैफे एवं फूड जोन बनाये गये हैं। यहां लोग मिलेट्स से बने व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे। साथ ही फूड जोन में अन्य तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ भी ले सकेंगे। इसके बाद सुंदर लैंडस्केप आंखों को भा जाता है। पाथवे के किनारे सुंदर फूलों से लदे हेजेस मन मोह लेते हैं। इसके बाद तालाब के उस पार पहुंचने के लिए पुल बनाया गया है ताकि तालाब के परिसर के चारों ओर घूमने का आनंद ले सकें।ई-टाय ट्रेन और प्ले जोन बच्चों के लिए खास- तालाब में ई-टाय ट्रेन बच्चों के मनोरंजन के लिए विशेष तौर पर बनाई गई है। यह बैटरी चालित होगी। बच्चों के लिए इसमें बैठकर पूरे सरोवर के किनारे की सैर करना बहुत सुंदर अनुभव होगा। बच्चों के मनोरंजन के लिए प्लेजोन बनाया गया है। प्ले जोन काफी बड़ा है और यहां की खेल सामग्री काफी अनूठी है जो बच्चों का मन लुभा लेगी।ओपन अरेना और टाप प्लेटफार्म से देखने की सुविधा भी- तालाब का सबसे सुंदर आकर्षण ओपन अरेना है। यहां पर सीढ़ियों की व्यवस्था है ताकि यहां से बैठकर लेजर शो का आनंद लिया जा सके। इसके साथ ही म्यूजिकल फाउंटेन की स्वरलहरियों का बैठकर आनंद लेने के लिए भी यह शानदार जगह होगी। जो लोग ऊंचाई से इस शो का आनंद लेना चाहते हैं उनके लिए टाप प्लेटफार्म से भी इसे देखने की सुविधा है। देखने की खास जगह और लेजर शो के माध्यम से शानदार वृत्तचित्र इस जगह को बेहद खास बनाएंगे और हमेशा के लिए इसकी स्मृतियां उनके अनुभव पटल में दर्ज हो जाएंगी। यहां दिखाई जाने वाली वृत्तचित्र का थीम नियमित रूप से बदलेगा ताकि हर बार आने पर दर्शकों को अलग तरह के लेजर शो दिखाए जा सकें।हरियाली से भरा है पूरा परिसर- पूरा परिसर हरियाली से भरा है। पूरे परिसर में छायादार पेड़ लगाने के निर्देश कलेक्टर ने दिये हैं। यहां पर अन्य पेड़ों के साथ ही बरगद आदि के पौधे भी रोपे जाएंगे। हरियाली के साथ ही लाइटिंग भी इस परिसर की जान है। तालाब को सुंदर स्वच्छ बनाये रखने और यहां का इकोसिस्टम अच्छा रखने के लिए एसटीपी और वाटर एरियेटर की सुविधा भी यहां है।