- Home
- छत्तीसगढ़
- - खुर्सीपार तेलहा नाले के पास की घटना, मृतक रायपुर का निवासी थाभिलाई नगर । खुर्सीपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे रोड पर तेलहा नाले के पास एक्टिवा सवार को डंपर ने कुचल दिया। दुपहिया सवार पहले कार से टकराया और सड़क पर गिर गया। इसके बाद पीछे से आ रही डंपर ने उसे चपेट में ले लिया। डंपर ने उसका सिर ही कुचल दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची खुर्सीपार पुलिस मृतक के शव को सुपेला अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाया। मृतक धीरज भारती पिता तामन भारती उम्र 26-27 वर्ष रायपुर का रहने वाला था।खुर्सीपार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना गुरुवार सुबह 7 बजे की बताई जा रही है। एक्टिवा क्रमांक सीजी 04 एमएक्स 2239 का चालक धीरज भारती रायपुर से दुर्ग की ओर जा रहा था। नेशनल हाईवे रोड पर तेलहा नाले के पास एक कार से टकराया और सड़क पर गिर पड़ा। इस दौरान उसने हेलमेट भी लगाई थी। एक्टिवा सवार जैसे ही सड़क पर गिरा पीछे से आ रही डंपर ने उसे कुचल दिया। डंपर का पहिया उसके सिर से ऊपर से निकला हेलमेट टूट गया। इसके बाद सिर में गंभीर चोट के कारण एक्टिवा सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक धीरज भारती पिता तामन भारती विवेकानंद नगर पेंशन बाड़ा रायपुर का रहने वाला था। कुर्सी पर पुलिस के द्वारा डंपर को जप्त कर लिया गया है। आरोपी डंपर चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
- -मतगणना स्थल से संलग्न मदिरा दुकाने रहेगी बंददुर्ग / छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग द्वारा नगर पालिका आम/उप निर्वाचन 2025 हेतु मतगणना 15 फरवरी 2025 को सुबह 9 बजे से मतगणना समाप्ति तक मदिरा दुकाने बंद रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने छ.ग. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 की उप-धारा (1) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले के मतगणना स्थल क्षेत्र से संलग्न नगर पालिकाओं के वार्डों में स्थित समस्त देशी मदिरा एवं विदेशी की फुटकर दुकानों, रेस्टॉरेंट-बार, होटल-बार, क्लब आदि जैसे-एफ.एल.-1 (घघ), एफ.एल.-1 (घघ-कम्पोजिट), सी.एस.-2 (घघ), सी.एस.2 (घघ कम्पोजिट), सी.एस.2 (ग-अहाता), सी.एस.2 (ग-कम्पोजिट अहाता), एफ.एल.-1 (ख-अहाता), एफ.एल.1 (ख-कम्पोजिट अहाता), एफ.एल.-3, 5, 5 (क) को बंद रखे जाने हेतु ’शुष्क अवधि’ दिवस घोषित किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मतगणना स्थल भिलाई चरोदा के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला भिलाई-3 में एफ.एल.-1 (घघ), एफ.एल.-1 (घघ-कम्पोजिट), एवं एफ.एल.1 (ख-कम्पोजिट अहाता) प्रतिबंधित रहेगी। इसी प्रकार मतगणना स्थल अमलेश्वर के स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमलेश्वर, कुम्हारी अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वार्ड 14 कुम्हारी में सीएस 2 (घघ-कम्पोजिट), अहिवारा अंतर्गत रीक्रिएशन क्लब वार्ड क्रमांक 11 नंदिनी नगर अहिवारा में सीएस 2 (घघ-कम्पोजिट), एफ.एल.-1 (घघ-कम्पोजिट) एवं एफ.एल.1 (ख-कम्पोजिट अहाता), धमधा अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वार्ड क्रमांक 01 धमधा में 2 (घघ-कम्पोजिट), एफ.एल.-1 (घघ), सी.एस. 2 (ग-कम्पोजिट अहाता), एफ.एल. 1 (ख-अहाता), मतगणना स्थल पाटन से संलग्न सीएस 2 (घघ), एफ.एल. 1 (घघ), एफ.एल. 1 (ख-अहाता), मतगणना स्थल उतई से संलग्न सीएस 2 (घघ), एफ.एल. 1 (घघ), एफ.एल. 2 (ग-अहाता), एवं मतगणना स्थल दुर्ग से संलग्न पोटिया रोड, डिपारपारा, गंजपारा, मधुबन बोरसी रोड में सीएस-2 (घघ), सीएस-2 (घघ-कम्पोजिट), एफ.एल. 1 (घघ), सीएस-1 (घघ-कम्पोजिट), सीएस 2 (ग-कम्पोजिट अहाता), एफ.एल.-1 (ख-अहाता), एफ.एल.1(ख-कम्पोजिट अहाता), एफ.एल.-3 मदिरा का संवयवहार प्रतिबंधित रहेगा। जिले की शेष मदिरा दुकानें एवं अन्य अनुज्ञप्तियां पूर्व की भांति यथावत् खुली रहेगी। उक्त आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने कहा गया है।
- - नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के अंतर्गत गणना पर्यवेक्षक को मतगणना के लिए दिया गया प्रशिक्षण- सबसे पहले होगी महापौर/अध्यक्ष के लिए प्राप्त निर्वाचन कर्तव्य मतपत्रों की गणना- रिजल्ट सेक्शन का बटन दबाने पर परिणाम प्रक्रिया होगी शुरू- मतगणना भारती विश्वविद्यालय पुलगांव में 15 फरवरी कोदुर्ग / छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के निर्देशानुसार और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में 15 फरवरी को नगर निगम/नगर पालिका/नगर पंचायत के महापौर/अध्यक्ष/पार्षद पद के मतों की गिनती (मतगणना) का कार्य संपादित किया जाना है। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के अंतर्गत आज बीआईटी कॉलेज में गणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायक को प्रशिक्षण दिया गया।मास्टर ट्रेनर्स श्री हरेन्द्र सिंह भुवाल ने कहा कि मतगणना निर्वाचन प्रक्रिया का बहुत ही संवेदनशील भाग है। इसे गंभीरतापूर्वक करने की आवश्यकता है। प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि निकायवार/वार्डवार प्रत्येक टेबल के लिए एक गणना पर्यवेक्षक एवं दो गणना सहायक होंगे। सबसे पहले महापौर/अध्यक्ष के लिए प्राप्त निर्वाचन कर्तव्य मतपत्रों की गणना की जाएगी। तत्पश्चात सभी वार्डो के लिए प्राप्त निर्वाचन कर्तव्य मतपत्रों की गणना की जाएगी। प्रत्येक वार्ड के लिए एक गणना टेबल होगा। एक गणना टेबल में वार्ड के सभी मतदान केन्द्रों के मतों की गणना की जाएगी। नियंत्रण यूनिट एवं एड्रेस टेग उसी मतदान केन्द्र के हो यह सबसे पहले सुनिश्चित करना होगा।मास्टर ट्रेनर्स ने बताया कि अभ्यर्थियों को गणन अभिकर्ता नियुक्त करने की अनुमति दी गई है। पार्षद के मामले में यदि अभ्यर्थी के वार्ड में मतदान केन्द्रों की संख्या 5 तक हो तो केवल एक गणन अभिकर्ता और यदि वार्ड में मतदान केन्द्रों की संख्या 5 से अधिक हो और वार्ड के मतों की गणना 2 मेजों पर की जा रही हो तो दो गणन अभिकर्ता रहेंगे। महापौर/अध्यक्ष के मामले में प्रत्येक गणना मेज के लिए एक गणन अभिकर्ता रहेंगे। नियंत्रण यूनिट के पीछे कंपार्टमेंट में लगे पॉवर स्वीच को दबाकर ऑन स्थिति में लाना होगा। नियंत्रण यूनिट के प्रदर्शन सेक्शन में हरी बत्ती चमकने लगेगी। रिजल्ट सेक्शन का बटन दबाने पर परिणाम प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।प्रदर्शन सेक्शन में मतदान तारीख, मतदान प्रारंभ समय, मतदान की समाप्ति समय, कुल पदों की संख्या, कुल मतों की संख्या, अंडर वोट उम्मीदवारों की संख्या, सीटों की संख्या, अभ्यर्थियों की संख्या के साथ प्रत्येक प्रथम पद (महापौर/अध्यक्ष) के लिए मतों की संख्या, दूसरा पद(पार्षद) के मतों की संख्या, अंडर वोट अभ्यर्थियों की संख्या, सीटों की संख्या, अभ्यर्थियों को प्राप्त मतों की संख्या, अनफिनिश्ड वोटर और एंड प्रदर्शित होगा। मास्टर ट्रेनर्स श्री अजय तिवारी ने बताया कि नियंत्रण यूनिट में रिकार्ड किए गए मतों का लेखा गणना प्रारूप में भरना होगा और गणन अभिकर्ता व सुपरवाइजर के हस्ताक्षर किए जाने के पश्चात् प्रारूप को रिटर्निंग ऑफिसर को सौपना होगा। एक टेबल पर गणना का एक चक्र (एक नियंत्रण यूनिट में रिकार्ड किए गए मतों की गणना कार्य) पूरा हो जाने पर गणना के अगले चक्र के लिए उस टेबल पर संबंधित वार्ड के दूसरे मतदान केन्द्र की नियंत्रण यूनिट (यदि उस वार्ड में एक से अधिक मतदान केन्द्र हो तो) प्रदान की जाएगी।
- -ईवीएम की काउंटिंग, गणना सुपरवाईजर के कार्य, पुर्नगणना की प्रक्रिया आदि के संबंध मंे विस्तारपूर्वक जानकारी दी गईबालोद। नगरीय निकाय आम निर्वाचन के अंतर्गत जिले के 08 नगरीय निकायों में शनिवार 15 फरवरी को होने वाले मतगणना कार्य को त्रुटिरहित ढंग से एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान उनके कार्यों एवं दायित्वों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्रकांत कौशिक, अपर कलेक्टर श्री नूतन कंवर सहित रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा मास्टर ट्रेनर्स के अलावा मतगणना कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्रकांत कौशिक ने मतगणना कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को मतगणना तिथि 15 फरवरी को मतगणना स्थल में निर्धारित समय में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने मतगणना अधिकारियों को पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करने एवं मतगणना के कार्य को त्रुटिरहित ढंग से एवं सफलतापूर्वक संपन्न करने के निर्देश भी दिए। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स श्री एनके यादव एवं श्री विजय देवांगन के द्वारा मतगणना कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारी ईवीएम के माध्यम से काउंटिंग की संपूर्ण प्रक्रिया, मतगणना सुपरवाईजर के कार्य, ईवीएम मशीन के गणना टेबल में पहुँचने के बाद मशीनों को खोलने एवं अन्य सभी प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा गणना सुपरवाईजर द्वारा भरे जाने वाले गणना परिणाम पत्रक मतपत्र के लेखा भाग-02 एवं 21(क) के भरने की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी गई है। इस दौरान मतदान अधिकारियों को आवश्यकता पड़ने पर पुर्नगणना के प्रक्रिया के संबंध में भी जानकारी दी। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा परिणामों के ऐलान के प्रक्रिया आदि के संबंध में भी जानकारी दी गई।
- -स्वास्थ्य सचिव श्री अमित कटारिया, चिकित्सा शिक्षा आयुक्त श्रीमती किरण कौशल के अथक प्रयासों की बदौलत, अधिष्ठाता डॉ. विवेक चौधरी, अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर के कुशल प्रबंधन तथा हार्ट सर्जन डॉ. कृष्णकांत साहू एवं टीम के दृढ़ प्रयासों से सम्भव हुई मरीज की सफल कोरोनरी बाईपास सर्जरी-72 साल के मरीज की अम्बेडकर अस्पताल के हार्ट सर्जरी विभाग में हुई क्रिटिकल कोरोनरी बाईपास सर्जरी (सीएबीजी)-मरीज के हार्ट की तीनों नसें के साथ-साथ मुख्य नस में भी था ब्लाकेज, मेडिकल भाषा में कहते हैं: लेफ्ट मेन (65 प्रतिशत ब्लॉकेज) विद ट्रिपल वेसल डिजीज (लेफ्ट मेन विद ट्रिपल वेसल कोरोनरी आर्टरी डिजीज)-मरीज का हृदय मात्र 35-40 प्रतिशत (EF 35%) कार्य कर रहा था, मरीज को थी सीकेडी (क्रॉनिक किडनी डिजीज) क्रिएटिनिन लेवल 1.5 एमजी प्रतिशत। इसके साथ ही डायबिटीज और पार्किनसन्स डिजीज भी था मरीज को-ऑपरेशन डॉ. कृष्णकांत साहू (विभागाध्यक्ष) एवं टीम द्वारा किया गया--प्रदेश के शासकीय चिकित्सा संस्थान की प्रथम कोरोनरी बाईपास सर्जरी-संस्थान में अभी तक 220 से भी ज्यादा हार्ट सर्जरी हो चुकी है तथा अभी तक 1550 से भी ज्यादा हार्ट, चेस्ट, फेफड़े एवं खून की नसों के ऑपरेशन हो चुके हैंरायपुर.। पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर से संबद्ध डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के हार्ट सर्जरी विभाग में राज्य की जनता के लिए बहुप्रतिक्षित कोरोनरी बाइपास सर्जरी सुविधा की शुरुआत हो गई है। इसी के साथ स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में प्रदेश के सर्वाधिक विश्वसनीय शासकीय चिकित्सा संस्थान ने ओपन हार्ट सर्जरी के क्षेत्र में नया अध्याय कोरोनरी बाईपास सर्जरी का जोड़ा है। प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव श्री अमित कटारिया, चिकित्सा शिक्षा आयुक्त श्रीमती किरण कौशल के अथक प्रयासों की बदौलत एवं अधिष्ठाता डॉ. विवेक चौधरी, अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर के कुशल प्रबंधन से हार्ट सर्जन डॉ. कृष्णकांत साहू एवं टीम के दृढ़ प्रयासों ने 72 साल के मरीज की प्रथम क्रिटिकल कोरोनरी बाईपास सर्जरी (सीएबीजी) में सफलता दिलाई है। हार्ट सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्णकांत साहू के नेतृत्व में हुए इस सफल ऑपरेशन के बाद मरीज की स्थिति बेहतर है और वह डिस्चार्ज लेकर घर जाने को तैयार है।ऑपरेशन करने वाले हार्ट सर्जन डॉ. कृष्णकांत साहू बताते हैं कि दुर्ग जिले के रहने वाले इस 72 वर्षीय मरीज जो कि रिटायर्ड शासकीय कर्मचारी है, को आज से डेढ़ महीने पहले छाती में तेज दर्द हुआ था जिसके कारण उनको स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। मरीज की ईसीजी देखकर हार्ट अटैक का पता चल गया था। उसके बाद मरीज की एंजियोग्राफी की गई जिससे पता चला कि मरीज के हृदय की मुख्य नस (लेफ्ट मेन कोरोनरी आर्टरी) में 65 प्रतिशत ब्लॉकेज एवं साथ ही साथ अन्य तीनों नसों में 90 से 95 प्रतिशत ब्लॉकेज था। हार्ट की नसों में ब्लॉकेज इतना ज्यादा था कि वहाँ के डॉक्टरों ने एंजियोप्लास्टी करने से मना कर दिया एवं वहां से कोरोनरी बाईपास सर्जरी के लिए बड़े संस्थान में रेफर कर दिया। इकोकार्डियोग्राफी करने से पता चला कि हार्ट बहुत ही ज्यादा कमजोर हो गया था। मात्र 35 से 40 प्रतिशत ही कार्य कर रहा था। इसको मेडिकल भाषा में लेफ्ट मेन (65 प्रतिशत) विद ट्रिपल कोरोनरी आर्टरी डिजीस विद सीवियर लेफ्ट वेंट्रिकुलर डिस्फंक्शन कहा जाता है। चूंकि इस मरीज के रिश्तेदार एवं स्वयं मरीज ने अम्बेडकर अस्पताल के हार्ट सर्जरी विभाग की कई सफल सर्जरी के बारे में काफी सुना था इसलिए उन्होंने अन्य संस्थान न जाकर अम्बेडकर अस्पताल के हार्ट सर्जरी विभाग को चुना।मरीज एवं उसके रिश्तेदार एंजियोग्राफी की सीडी लेकर डॉ. कृष्णकांत साहू से मिले तो उन्होंने बताया कि कुछ दिनों बाद यहां पर बाईपास सर्जरी की सुविधा प्रारंभ होने की संभावना है जिसके लिए अस्पताल प्रबंधन एवं विभाग के उच्च अधिकारी सतत सक्रिय हैं। आपकी बीमारी में बाईपास शीघ्र करना अत्यंत आवश्यक है। मरीज के रिश्तेदार अम्बेडकर अस्पताल के हार्ट सर्जरी विभाग में ही बाईपास कराना चाह रहे थे इसलिए उन्होंने लगभग डेढ़ महीने तक इंतजार भी किया।यह ऑपरेशन सामान्य कोरोनरी बाईपास सर्जरी से ज्यादा क्रिटिकल इसलिए था क्योंकि मरीज के हार्ट की तीनों नसों के ब्लॉकेज के साथ-साथ मुख्य नस में भी ब्लॉकेज था एवं हार्ट मात्र 35 प्रतिशत ही कार्य कर रहा था एवं मरीज को क्रॉनिक किडनी डिजीज की बीमारी भी थी जिसमें मरीज का क्रिएटिनिन लेवल 1.5 एम.जी. था। कई बार ऐसे मरीजों को अचानक किडनी फेल हो जाने के चांस बढ़ जाते हैं और डायलिसिस की नौबत आ जाती है।इस मरीज में बाईपास में आर्टेरियल ग्राफ्ट (लेफ्ट इन्टरनल मेमेरी आर्टरी ) एवं सैफेनस वेन का प्रयोग किया गया क्योंकि आर्टेरियल ग्राफ्ट की लाइफ ज्यादा होती है। ऑपरेशन के दौरान मरीज की एलएडी (लेफ्ट एंटीरियर डिसेंडिंग आर्टरी )इन्ट्रामस्कुलर थी जिसको सर्जरी के दौरान ग्राफ्टिंग करना बहुत ही जटिल होता है।जाने बाईपास सर्जरी और ओपन हार्ट सर्जरी कोओपन हार्ट सर्जरी के लिए छाती को खोलकर विशेष मशीन, जिसको हार्ट लंग मशीन कहा जाता है, की सहायता से हार्ट और फेफड़ों के कार्य को बंद किया जाता है। फिर हृदय के चेंबर को खोलकर या तो वॉल्व बदला जाता है या फिर रिपेयर किया जाता है या फिर दो चेंबर के बीच छेद को बंद किया जाता है । बाईपास सर्जरी में छाती को खोला जाता है परंतु हार्ट के चेंबर को नहीं खोला जाता। यह तब किया जाता है जब हार्ट के मांसपेशियों को सप्लाई करने वाली नस जिसको कोरोनरी आर्टरी कहा जाता है, में ब्लॉकेज होता है। इसको कोरोनरी आर्टरी डिजीज कहा जाता है। इस ऑपरेशन में छाती के अंदर से (इंटरनल मेमरी आर्टरी), हाथ से रेडियल आर्टरी एवं पैरों से सैफेनस वेन (saphanous) को निकाल कर हार्ट के नस (कोरोनरी आर्टरी) जहां पर ब्लॉकेज है उससे (ब्लॉकेज का बाईपास) जोड़ दिया जाता है जिससे हार्ट की नसों में पुनः रक्त प्रवाह प्रारंभ हो जाता है। यह बाईपास सर्जरी हार्ट लंग मशीन की सहायता से होता है तो उसको ऑन पंप सीएबीजी कहा जाता है और बिना हार्टलंग मशीन की सहायता से होता है तो उसे ऑफ पंप बीटिंग हार्ट सर्जरी कहा जाता है। बीटिंग हार्ट सर्जरी या ऑन पंप सीएबीजी मरीज के हार्ट की स्थिति पर निर्भर करता है एवं दोनों के ही परिणाम अच्छे होते है।मरीज के स्वास्थ्य में दिनों दिन सुधार हो रहा है। मरीज अपना सामान्य दिनचर्या जैसे खाना-खाना, चलना, बाथरूम जाना इत्यादि प्रारंभ कर दिया है। ऑपरेशन करने वाले टीम में डॉ. कृष्णकांत साहू के साथ कार्डियक एनेस्थेटिस्ट, परफ्यूशनिस्ट, नर्सिंग स्टाफ, टेक्नीशियन, आईसीयू स्टाफ इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका थी।
- बालोद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने नगर पालिका आम निर्वाचन 2025 अंतर्गत नगर पंचायत गुरूर में निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर शासकीय बालक आश्रम बगदाई के प्रधानपाठक श्री रविन्द्र कुमार साहू को निलंबित किया है। जारी आदेश के अनुसार श्री रविन्द्र कुमार साहू की नगर पंचायत गुरूर के मतदान दल क्रमांक 02 मतदान केन्द्र क्रमांक 13 में मतदान अधिकारी 01 के रूप में ड्यूटी निर्धारित थी। वे 10 फरवरी 2025 को मतदान सामग्री वितरण के समय शराब के नशे में पाए गए। जिसके संबंध में रिटर्निंग आफिसर नगर पंचायत गुरूर के द्वारा चिकित्सा प्रतिवेदन सहित प्रस्ताव प्राप्त होने के फलस्वरूप उन्हें सिविल सेवा आचरण (नियंत्रण, वर्गीकरण एवं अपील) नियम 1965 के (1), (2), (3) तथा नियम 8 में निहित प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबित अवधि में उनका मुख्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड गुरूर में रहेगा।
- रायपुर, /श्रद्धा और आस्था के प्रतीक ‘महाकुंभ‘ के अवसर पर राज्यपाल श्री रमेन डेका ने प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में स्नान कर प्रदेश एवं समस्त देशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।राज्यपाल ने कहा कि सनातन के इस महापर्व के अवसर पर डुबकी लगाना परम सौभाग्य की बात है। ऐसे पुण्य क्षणों का लाभ लेना अत्यंत सुखद एवं मन को शांति प्रदान करने वाला होता है। इस अवसर पर राज्यपाल के परिजन भी उपस्थित थे।
- रायपुर/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तीर्थराज प्रयाग के त्रिवेणी संगम में पुण्य स्नान कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की...संगमु सिंहासनु सुठि सोहा। छत्रु अखयबटु मुनि मनु मोहा॥चवँर जमुन अरु गंग तरंगा। देखि होहिं दुख दारिद भंगा॥आज तीर्थराज प्रयाग के त्रिवेणी संगम में 3 करोड़ छत्तीसगढ़वासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए डुबकी लगाई एवं स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त किया। महाकुम्भ सनातन धर्म की दिव्यता और आध्यात्मिक ऊर्जा का महापर्व है, यहां आस्था अमृत बनकर आत्मा को ब्रह्म से जोड़ती है।------त्वमेव मूलप्रकृतिस्त्वं हि नारायणः प्रभुः।गङ्गे त्वं परमात्मा च शिवस्तुभ्यं नमो नमः॥तीर्थराज प्रयाग के त्रिवेणी संगम में पुण्य स्नान के पश्चात सपत्नीक विधि-विधानपूर्वक माँ गंगा की पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और आरोग्य की मंगल कामना की।-कुम्भ ऊर्जा का स्रोत है, कुम्भ मानवता का प्रवाह हैकुम्भ आध्यात्मिक चेतना है, कुम्भ आत्मप्रकाश का मार्ग हैकुम्भ जीवन की गतिशीलता है, कुम्भ सृष्टि में सभी संस्कृतियों का संगम हैकुम्भ प्रकृति एवं मानव जीवन का समन्वय है, कुम्भ नदियों, वनों एवं ऋषि संस्कृति का प्रवाह है...श्री विष्णु देव सायमुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन
- रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाईरायपुर/अनुपम नगर में 60 लाख की डकैती के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जांच में खुलासा हुआ है कि इस संगठित अपराध का मुख्य आरोपी पीड़ित का पड़ोसी ही है। रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने दुर्ग और राजनांदगांव से 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।खुफिया इनपुट्स के आधार पर रायपुर पुलिस ने देर रात विशेष ऑपरेशन चलाया, जिसमें आरोपियों को धरदबोचा गया। बताया जा रहा है कि डकैती की रकम का बंटवारा करने के लिए सभी आरोपी गुप्त ठिकाने पर छिपे हुए थे। यह अपराध जमीन विवाद के चलते अंजाम दिया गया था।जैसे ही पुलिस को डकैतों की सटीक लोकेशन की जानकारी मिली, एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एसीसीयू के एडिशनल एसपी व प्रभारी परेश पांडे के नेतृत्व में 60 सदस्यीय विशेष टीम का गठन किया गया। 10 अलग-अलग टीमें रातोंरात दुर्ग और राजनांदगांव रवाना की गईं। घेराबंदी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सुबह 6 बजे रायपुर लाया गया।एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह और उनकी टीम की इस सफल कार्रवाई की सराहना की जा रही है। इस मामले का खुलासा आईजी शीघ्र ही करेंगे।
- रायपुर. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के विकास कार्यों और संरचनात्मक सुधारों ने देश-दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा। जोशी बुधवार को केंद्रीय बजट पर विस्तृत जानकारी देने के लिए राज्य की राजधानी रायपुर पहुंचे। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘केंद्रीय बजट विकसित भारत के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। यह ‘2047 विकसित भारत' की रूपरेखा है। आज हम विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और बहुत जल्द तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे।'' केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार के विकास कार्यों तथा संरचनात्मक सुधारों ने देश-दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है। युवा, अन्नदाता, गरीब, महिला को ध्यान रखते हुए विभिन्न क्षेत्रों में विकास के लिए कदम उठाए गए। मध्यम वर्गीय और नौकरीपेशा का सशक्तीकरण शुरू हो गया है। राष्ट्र के निर्माण में मध्यम वर्ग देश को ताकत प्रदान करता है।'' उन्होंने कहा कि नयी व्यवस्था के तहत 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर कोई कर नहीं देना होगा। वेतनभोगी वर्ग के लिए 12.75 लाख की वार्षिक आय पर कोई कर नहीं है। उन्होंने कहा कि इस कदम से 12 लाख रुपये की वार्षिक आय वाले करदाताओं को कर में 80 हजार रुपये का लाभ मिलेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश के 92 फीसदी करदाताओं की आयकर देनदारी शून्य हो गई है।उन्होंने कहा, ‘‘एक प्रकार से भारत लगभग आयकर मुक्त हो गया है। छत्तीसगढ़ के लगभग 12 लाख लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।'' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना के तहत कम उत्पादकता वाले क्षेत्रों को लाभ मिलेगा, जबकि किसान क्रेडिट कार्ड ऋण सीमा तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी गई है। इससे छत्तीसगढ़ के 27 लाख से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा उन्होंने कहा कि सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों के लिए ऋण गारंटी कवर को पांच करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये कर दिया गया है, जिससे पांच वर्षों में 1.5 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त ऋण उपलब्ध हो सकेगा। मंत्री ने कहा, ‘‘हमारे पास 2014 से पहले करीब 400 पेटेंट थे और अब ये एक लाख से भी ज्यादा हो गए हैं। मोदी सरकार शोध को बढ़ावा दे रही है। इस बार सिर्फ शोध के लिए 20,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।'' उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को केंद्रीय करों से अनुमानित 41,557 करोड़ रुपये प्राप्त होने थे, लेकिन अब उसे 43,409 करोड़ रुपये मिलेंगे जो अगले वर्ष बढ़कर 48,463 करोड़ रुपये हो जाएंगे। जोशी ने कहा कि आदिवासी बजट को 46 प्रतिशत बढ़ाकर 10,237.33 करोड़ रुपये से 14,925.81 करोड़ रुपये कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इससे छत्तीसगढ़ के करीब 75 लाख आदिवासी लाभान्वित होंगे।
- कुलपति डॉ. चंदेल ने छात्र संघ पदाधिकारियों को दिलाई पद एवं संन्निष्ठा की शपथरायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत कृषि महाविद्यालय रायपुर के छात्र संघ का शपथ ग्रहण समारोह आज यहां संपन्न हुआ। कुलपति डॉ गिरीश चंदेल ने कृषि महाविद्यालय रायपुर छात्र संघ के पदाधिकारियों को पद एवं संन्निष्ठा की शपथ दिलायी। डॉ चंदेल ने छात्र संघ पदाधिकारियों से आव्हान किया कि वे छात्रों के हित में कार्य करेंगे तथा अपनी जिम्मेदारियों का सफलता पूर्वक निर्वहन करेंगे। डॉ चंदेल ने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगाकर अपना भविष्य बेहतर बनायें और राष्ट्र के नवनिर्माण में सहभागी बने। छात्र संघ शपथ ग्रहण समारोह में छात्र संघ अध्यक्ष सुश्री शुभाश्री पंडा, उपाध्यक्ष सुश्री प्रियंका स्वाइन, महासचिव सुश्री अर्चना जी. तथा सहसचिव सुश्री अनुष्का चौरसिया ने अपने पद के दायित्व निर्वहन की शपथ ली। उनके अलावा चिभिन्न कक्षा प्रतिनिधियों ने भी शपथ ली जिनमें एमएससी (कृषि) अंतिम वर्ष की प्रतिनिधि सुश्री शुभाश्री महापात्रा, एमएससी (कृषि) प्रथम वर्ष की प्रतिनिधि सुश्री जदला सुप्राजा, बीएससी (कृषि) चतुर्थ वर्ष की प्रतिनिधि सुश्री सिफत, बीएससी (कृषि) तृतीय वर्ष की प्रतिनिधि सुश्री इशा ठाकरे, बीएससी (कृषि) द्वितीय वर्ष के प्रतिनिधि श्री तेजस्वी त्रिपाठी तथा बीएससी (कृषि) प्रथम वर्ष की प्रतिनिधि सुश्री गुलशन अरा शामिल हैं। डॉ चंदेल ने छात्र संघ पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किये।इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय रायपुर के अधिष्ठाता डॉ जी.के. दास, स्वामी विवेकानंद कृषि अभियांत्रिकी के अधिष्ठाता डॉ वी.के. पांडेय, कृषि विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ संजय शर्मा, तथा निदेशक विस्तार सेवायें डॉ. एस.एस. टुटेजा सहित विभिन्न विभागाध्यक्ष, प्राधापक तथा बडी संख्या में छात्र छात्राऐें उपस्थित थे। कृषि महाविद्यालय रायपुर के छात्र संघ प्रभारी डॉ आर.पी. कुजुर ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
-
रायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय श्रीमती सुषमा स्वराज की जयंती (14 फरवरी) पर उन्हें नमन करते हुए उनके अद्वितीय योगदान को याद किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि सुषमा स्वराज जी भारतीय राजनीति में नारीशक्ति की एक प्रेरणादायी प्रतीक थीं। वे प्रखर वक्ता, प्रभावशाली नेत्री और पद्म विभूषण सम्मान से अलंकृत महान विभूति थीं, जिन्होंने अपने समर्पण, कर्तव्यपरायणता और उत्कृष्ट नेतृत्व से भारतीय राजनीति में एक अमिट छाप छोड़ी। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि सुषमा स्वराज जी का जीवन देशभक्ति, जनसेवा और नारी सशक्तिकरण का उत्कृष्ट उदाहरण है। वे दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री और भारत की पहली महिला विदेश मंत्री भी रहीं। उन्होंने अपनी कुशल नेतृत्व क्षमता से भारतीय विदेश नीति को नई दिशा दी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा को और अधिक सुदृढ़ किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि सुषमा जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है। वे हमेशा राष्ट्र की एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों को सर्वोपरि रखती थीं। उनके विचार, उनकी कार्यशैली और उनकी सेवा भावना हमेशा हमें प्रेरित करती रहेगी और आने वाली पीढ़ियों को देशसेवा की राह पर अग्रसर होने का मार्ग दिखाएगी।
- रायपुर/ रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार राजधानी शहर रायपुर नगर निगम क्षेत्र में 6 ई - टायलेट के रखरखाव एवं संधारण कार्य हेतु पूर्व में स्वीकृति आदेश दिनांक 24 दिसम्बर 2024 के अनुसार तय एजेंसियों द्वारा राजधानी शहर रायपुर के चार भिन्न स्थानों आर. डी. तिवारी स्कूल के पास, सरस्वती नगर पुलिस थाना के पास एम्स अस्पताल टाटीबंध के सामने एवं मेकाहारा हॉस्पिटल के पास के स्थानों के ई - टायलेट का रखरखाव एवं संधारण कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है, जो निरन्तर प्रगति पर है. यहाँ यह उल्लेखनीय है कि ई - टायलेट के रखरखाव एवं संधारण कार्य हेतु 3 माह की समयसीमा निर्धारित है.
- रायपुर/ रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने नगर निगम जोन 2 जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे, कार्यपालन अभियंता श्री पी. डी. धृतलहरे की उपस्थिति में जोन 2 क्षेत्र के तहत तेलघानीनाका चौक, रेल्वे स्टेशन चौक, मेकाहारा चौक, फाफाडीह चौक आदि मुख्य मार्गो में सफाई व्यवस्था का प्रत्यक्ष अवलोकन किया. आयुक्त ने विभिन्न मुख्य मार्गो की सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए अच्छी सफाई व्यवस्था इसी प्रकार सतत मॉनिटरिंग प्रतिदिन करके स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के अंतर्गत बनाये रखा जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैँ.
- रायपुर/ रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने नगर निगम जोन 2 जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे, कार्यपालन अभियंता श्री पी. डी. धृतलहरे की उपस्थिति में जोन 2 क्षेत्र के तहत तेलघानीनाका चौक, रेल्वे स्टेशन चौक, मेकाहारा चौक, फाफाडीह चौक आदि मुख्य चौराहों एवं मार्गो में सफाई और यातायात व्यवस्था का प्रत्यक्ष अवलोकन किया. आयुक्त ने विभिन्न मुख्य मार्गो एवं चौराहों की सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए अच्छी सफाई व्यवस्था इसी प्रकार सतत मॉनिटरिंग प्रतिदिन करके स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के अंतर्गत बनाये रखा जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैँ. आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने राजधानी शहर रायपुर के विभिन्न मुख्य मार्गो एवं चौराहों की यातायात व्यवस्था जनहित में जनसुविधा को दृष्टिगत रखकर सुगम एवं सुव्यवस्थित बनाने को दृष्टिगत रखकर रायपुर नगर पालिक निगम के जोन 2 के सम्बंधित अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर आवश्यक प्रस्ताव सर्वे सहित शीघ्र स्वीकृति हेतु प्रस्तुत करने के निर्देश रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सम्बंधित अधिकारियों को दिए है/
- -कार्यालय रिटर्निंग ऑफिसर जिला पंचायत दुर्ग में अभ्यर्थी जमा करेंगे आवेदनदुर्ग / त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 अंतर्गत जिले के रिटर्निंग ऑफिसर (जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र कमांक 01 से 12) श्री बजरंग दुबे ने अस्थायी चुनाव कार्यालय, सभा-सम्मेलन, नुक्कड़ सभा व रैली हेतु अनुमति पत्र एवं चुनाव प्रचार हेतु वाहन की अनुमति के लिये सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, जिला पंचायत तहसीलदार दुर्ग श्रीमती क्षमा यदु को अधिकृत किया गया है। संबंधित जिला पंचायत के अभ्यर्थी अनुमति हेतु कार्यालय रिटर्निंग ऑफिसर जिला पंचायत दुर्ग के कक्ष (द्वितीय तल) में आवेदन पत्र जमा कर सकते है।
- -देहदान से होता है स्वयं का महाकल्याण -भीमसिंह कंवर-पॉवर कंपनी मुख्यालय में देहदान पर सेमीनाररायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज़ मुख्यालय, रायपुर में आयोजित ‘देहदान महादान‘ विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया। इसमें देहदान, अंगदान और नेत्रदान का महत्व विस्तार से बताया गया। वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री भीमसिंह कंवर ने कहा कि हमारे जीवन का एक लक्ष्य होना चाहिये, मैं कौन हूं और जीवन क्यों मिला है, यह सोचते हैं तो स्पष्ट होता है कि जिंदगी के बाद हम अपने शरीर को चिकित्सा अनुसंधान और शिक्षा के लिये दान कर सकते हैं, इससे स्वयं का महाकल्याण होता है।छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के मानव संसाधन विभाग के तत्वावधान में यह आयोजन डंगनिया स्थित विद्युत सेवा भवन के सभागार में हुआ। इसमें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के विशेषज्ञों ने पॉवर पाइंट के माध्यम से जानकारी दी।एम्स की प्रोफेसर डॉ. मनीषा बी सिन्हा ने देहदान का चिकित्सा शिक्षा में महत्व पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक मृत्यु के छह घंटे के भीतर शरीर अस्पताल पहुंच जाना चाहिये, ताकि उस शरीर के अंगों का उपयोग किसी दूसरी जिंदगी को बचाने के लिये किया जा सके।एम्स के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विनय राठौर ने अंगदान के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एक ब्रेनडेड शरीर से आठ लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है। छत्तीसगढ़ में अब अंगदान की सुविधाएं विकसित हो चुकी हैं। हाल ही में कोरबा के साहू परिवार ने अपने बच्चे का शरीर ब्रेनडेड के बाद दान दिया, जिसमें हृदय, फेफड़ा, किडनी, लीवर, आंख और अन्य अंग का उपयोग दूसरे जीवन बचाने में किया गया।नेत्र विशेषज्ञ डॉ. विजया साहू ने कहा कि नेत्रदान के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। नेत्रदान के लिये परिजनों की जागरूकता जरूरी है। इस अवसर पर महाप्रबंधक वित्त श्री वाईबी जैन, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री विनोद अग्रवाल, डीजीएम श्री पंकज सिंह, परम जीवन फाउंडेशन की श्रीमती अजंता चौधरी, श्री महेंद्र तिवारी विशेष रूप से उपस्थित थे। संचालन प्रकाशन अधिकारी श्री गोविन्द पटेल ने किया।
-
- आज अवन्ति विहार ओवर हेड टैंक टैंक की सील्ट की सफाई सुबह नियमित जलापूर्ति पश्चात की जाएगी
रायपुर - बुधवार को रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार और नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम रायपुर के जल कार्य विभाग द्वारा दलदल सिवनी के 3200 किलोलीटर क्षमता के ओवर हेड टैंक की सील्ट की सफाई का कार्य अभियान पूर्वक करवाया गया. दलदल सिवनी ओवर हेड टैंक में सुबह की नियमित जलापूर्ति करने के पश्चात पानी टंकी की सफाई का कार्य करते हुए सील्ट की सफाई के साथ - साथ कैमिकल ट्रीटमेंट , सभी चैंबरों की सफाई एवं पेंटिंग का आवश्यक कार्य किया गया . यहाँ यह उल्लेखनीय है कि इस कार्य के लिए पूर्व में नियमानुसार प्रक्रिया के अंतर्गत सतगुरु एजेंसी और सेफ क्लीन एजेंसी को ओवर हेड टैंक की सील्ट सफाई हेतु नगर निगम जल कार्य विभाग द्वारा अनुबंधित किया गया है. दलदल सिवनी के ओवर हेड टैंक में सील्ट की सफाई का कार्य अनुबंधित एजेंसी के माध्यम से आज सुबह 9 बजे प्रारम्भ कर दोपहर 1 बजे तक पूर्ण कर लिया गया.दिनांक 13 फरवरी 2025 गुरूवार को नगर निगम जल विभाग द्वारा अवन्ति विहार के 3200 किलो लीटर क्षमता वाले अवन्ति विहार ओवर हेड टैंक की सील्ट की सफाई सुबह की नियमित जलापूर्ति करने के पश्चात की जाएगी.
- -आर.ई.सी. के सीएमडी श्री विवेक देवांगन द्वारा की गई समीक्षा-रायपुर। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी आरडीएसएस (रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम) की समीक्षा 12 फरवरी को ग्रामीण विद्युतीकरण निगम (आर.ई.सी.) के सीएमडी श्री विवेक कुमार देवांगन ने की। उन्होंने छत्तीसगढ़ में इस योजना के अंतर्गत किए जा रहे विभिन्न कार्यों की प्रगति को उत्साहजनक माना। साथ ही दूसरे राज्यों के अनुभवों से सबक लेते हुए आगामी कार्यवाही में कतिपय सुधारों को अपनाने के सुझाव भी दिए। इस अवसर पर प्रदेश के प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री सुबोध कुमार सिंह, ऊर्जा विभाग के विशेष सचिव श्री सुनील कुमार जैन, प्रबंध संचालक डिस्कॉम श्री भीमसिंह कंवर सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।मंत्रालय स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय में आरडीएसएस की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी जिसमें छत्तीसगढ़ का प्रदर्शन समग्रता में श्रेष्ठ माना गया। इस बैठक में आर.ई.सी. की ओर से कार्यपालक निदेशक श्री राहुल द्विवेदी, श्री टी. चंद्रशेखर सखामुरी, श्री प्रदीप फेलोस उपस्थित थे। पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से एमडी श्री भीमसिंह कंवर ने बिंदुवार जानकारियां उपलब्ध कराई। श्री सुबोध सिंह ने छत्तीसगढ़ राज्य की विशेष परिस्थितियों में आर.डी.एस.एस. के विभिन्न पहलुओं का विश्लेषण किया। लाइन लॉस कम करने, उपभोक्ता परिसरों में स्मार्ट मीटर की स्थापना, नवीनीकरण कार्य के साथ ही प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति तथा संबंधित विषयों की चर्चा की गई। लाइन लॉस रिडक्शन में छत्तीसगढ़ की 41.35 प्रतिशत उपलब्धि को देश में चौथे नम्बर पर माना गया जो अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर स्थिति में है। स्मार्ट मीटर लगाने के मामले में छत्तीसगढ़ 20 प्रतिशत उपलब्धि के साथ देश का तीसरा राज्य है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में आरडीएसएस का कार्य 2023 से शुरू हुआ है, जबकि दूसरे राज्यों में यह कार्य 2021 में शुरू हुआ था।* फीडरों में स्मार्ट मीटर लगाने से आए परिणामों के अंकेक्षण को सकारात्मक माना गया क्योंकि इससे राजिम फीडर में लाइन लॉस 66 से घटकर 15 प्रतिशत, रायपुर सिटी साउथ में 35 से घटकर 3 प्रतिशत, अंबिकापुर सिटी में 32 से घटकर 9.16 प्रतिशत, मनेंद्रगढ़ में 21.88 से घटकर 6 प्रतिशत दर्ज हुआ है।*आर.ई.सी. के सीएमडी श्री विवेक कुमार देवांगन ने कहा कि अन्य राज्यों में आई समस्याओं का अध्ययन कर योजना के क्रियान्वयन में सुधार किया जा सकता है। स्मार्ट मीटरिंग और नेट मीटरिंग के बारे में व्यापक जनशिक्षा और जन-जागरूकता आवश्यक है। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का लाभ उपभोक्ताओं को दिलाने वाले सुधारों का स्वागत किया जाएगा। इस अवसर पर क्रेडा के विशेष सचिव श्री राजेश राणा, ऊर्जा विभाग के विशेष सचिव श्री सुनील कुमार जैन (आई.ए.एस.) छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी श्री आर.ए. पाठक, श्री वी.के. साय, श्री राजेंद्र प्रसाद, श्री ए.एम. परियल, श्री एन. बिंबिसार, श्री जी.के. गंगवानी, श्री मनोज कोसले, श्री आशुतोष कुमार जायसवाल, श्री नरेश बोहरा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त महाप्रबंधक (जनसंपर्क) श्री उमेश कुमार मिश्र ने किया।
- -प्रयागराज महाकुंभ में भीड़ की वजह से समिति की अभिनव पहलरायपुर । जय हरितिमा महिला समिति, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर ने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में भीड़़ को देखते हुए रायपुर में ही एकादशी के पावन पर्व पर मानस महाकुंभ का आयोजन किया। इस मानस महाकुंभ में समिति की सभी महिला सदस्यों द्वारा मंत्रोच्चार के पश्चात गंगाजल छिड़क कर पवित्र होने के उपरांत माथे पर चंदन का टीका लगाकर गायत्री मंत्र का उच्चारण किया गया। इसके पश्चात गणेश जी की प्रतिमा और कुंभ (कलश) के सामने दीप प्रज्जवलन कर श्रीफल और पुष्प समर्पित किये। इस अवसर पर आध्यात्मिक विचारों का आदान-प्रदान कर ज्ञान भक्ति का अभ्यास किया गया। समिति की अध्यक्षा श्रीमती ममता चंदेल तथा सचिव, श्रीमती दुर्गा प्रजापति ने मंत्रोच्चारण कर मानस महाकुंभ का शुभारंभ किया। समिति के नव निर्वाचित पदाधिकारियों-उपाध्यक्ष श्रीमती ममता लखेरा, सहसचिव डॉ. दिप्तीमयी दास एवं कोषाध्यक्ष श्रीमती मंजूषा पाली और खेल प्रभारी श्रीमती प्रीति भंडारकर ने कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण भी किया गया।
- बिलासपुर /राज्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक श्री विनीत नंदनवार ने कोनी स्थित मतगणना केन्द्र में रिटर्निंग अधिकारियों की बैठक लेकर 11 फरवरी को संपन्न मतदान कार्य की संवीक्षा की। राजनीतिक दल के पदाधिकारी, प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधि भी उपस्थित थे । मतदान समाप्ति के बाद सभी इव्हीएम स्ट्रांग रूम में रखकर सील बंद कर दिए गए हैं । दिन - रात सुरक्षा बलों का सख्त पहरा बिठा दिया गया है। नगरीय निकाय बिलासपुर, बिल्हा, बोदरी, तखतपुर, कोटा, रतनपुर, मल्हार के रिटर्निंग अधिकारियों ने बारी बारी से निकायवार मतपत्र लेखा, पीठासीन की डायरी, मतदाता रजिस्टर को संवीक्षा हेतु प्रस्तुत किया। निर्वाचन प्रेक्षक, निर्वाचन अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों को निकायवार कुल मतदान प्रतिशत,सबसे अधिक मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्र एवं सबसे कम प्रतिशत वाले मतदान केंद्र की जानकारियां दी गई। संवीक्षा में उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवकुमार बनर्जी, नगरीय निकाय के सभी रिटर्निंग ऑफिसर्स एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर्स, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी, निर्दलीय अभ्यर्थी एवं उनके प्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित थे।
- -अलग-अलग रंगों में होगा मतपत्र: पंच-सफेद, सरपंच-नीला, जनपद सदस्य-पीला और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 17, 20 एवं 23 फरवरी को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तकदुर्ग, / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत बीआईटी कॉलेज में बुधवार को मतदान दल अधिकारियों को द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में 1336 अधिकारी/कर्मचारी शामिल हुए, जिन्हें मास्टर ट्रेनर्स द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गयी। त्रिस्तरीय पंचायत के जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंचों तथा पंचों के लिए मतदान आगामी 17, 20 एवं 23 फरवरी को किया जाएगा। मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा।मास्टर ट्रेनर्स ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान बहुत हद तक मतदान केन्द्र पर की गई व्यवस्था एवं सुरक्षा के साथ-साथ वहां पर नियुक्त कर्मचारियों की निष्पक्षता, सजगता और कार्यकुशलता पर निर्भर करता है। प्रत्येक मतदान अधिकारी आयोग के निर्देशों के अध्यधीन रहते हुए पीठासीन अधिकारी द्वारा प्राधिकृत किए जाने पर पीठासीन अधिकारी के समस्त या किन्हीं भी कृत्यों का पालन करेगा। मतदाताओं की सुविधा के लिए मतपत्र अलग-अलग रंगों में रहेगा। पंच के लिए सफेद, सरपंच के लिए नीला, जनपद सदस्य के लिए पीला और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र रहेगा।मास्टर ट्रेनर्स ने मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2 और 3 के दायित्वों से अवगत कराया। मतदान अधिकारी निर्वाचक नामावली की चिन्हित प्रति का प्रभारी, मतदाता सूची से मतदाता की प्रविष्टि को जोर से पढ़ने और मतदाता की पहचान निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता की पहचान हेतु निर्धारित किए गए दस्तावेज के आधार सुनिश्चित करेगा। इनके पास अमिट स्याही भी होगी। मतदान अधिकारी क्रमांक 2 मतदाता को मतपत्र देगा। मतदाता को पहले पंच पद और सरपंच पद के लिए क्रमशः सफेद और नीले रंग के मतपत्र देगा। मतदान अधिकारी क्रमांक 3 मतदाता को जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीले रंग का मतपत्र तथा जिला पंचायत सदस्य के पद के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र देगा। मतदान अधिकारी क्रमांक-4 मतपेटी पर सतत निगाह रखेगा और यह देखना है कि मतदाता मत अंकित करने के पश्चात मतपत्र मतपेटी में ही डाले। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र को एक बड़ी मतपेटी दी जाएगी। कहीं-कहीं एक बड़ी और एक छोटी मतपेटी भी दी जा सकती है। पहले बड़ी मतपेटी का ही उपयोग किया जाना होगा। छोटी मतपेटी का उपयोग बाद में आवश्यकता पड़ने पर किया जाएगा। पंच, सरपंच, जनपद सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य के अभ्यर्थियों के लिए चुनाव प्रतीक अलग-अलग रहेंगे। अमित स्याही लगाने के बाद मतदाता को पहले पंच तथा सरपंच पद के अभ्यर्थियों से संबंधित दो मतपत्र दिए जाएंगे और उसके बाद जनपद पंचायत सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य से संबंधित दो मतपत्र दिए जाएंगे। सभी मतपत्र एक ही मतपेटी में डाले जाएंगे। मतदान सम्पन्न होने के पश्चात सामान्यतया मतदान केन्द्र पर ही मतों की गणना की जाएगी। मतगणना का कार्य पीठासीन अधिकारी द्वारा अपने केन्द्र के मतदान अधिकारियों के सहयोग से किया जाएगा।
- दुर्ग / नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत मतदान पश्चात् निर्वाचन सामान्य प्रेक्षक श्रीमती रोक्तिमा यादव ने सर्व अभ्यर्थीगण महापौर पद एवं सर्व अभ्यर्थीगण पार्षद पद हेतु मतदान प्रक्रिया की संवीक्षा की। नगर पालिक निगम दुर्ग हेतु संवीक्षा की कार्यवाही भारती विश्वविद्यालय पुलगांव दुर्ग ब्लॉक सी के प्रथम तल में की गई। इस दौरान वोटों का सही मिलान कर मतदान की प्रतिशत स्थिति की संवीक्षा की गई। सभी उपस्थित अधिकारियों द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि निर्वाचन प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संचालित हो। संवीक्षा के दौरान समस्त रिटर्निंग अधिकारी एडीएम श्री अरविंद एक्का, सहायक रिटर्निंग अधिकारी हरवंश मिरी एवं अन्य सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा अभ्यर्थीगण महापौर/पार्षद अथवा उनके निर्वाचन अर्भिकर्ता उपस्थित रहे।
- भिलाईनगर। जोन क्रमांक 04 शिवाजी खुर्सीपार क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 38,30,32 इत्यादि वार्डो में भ्रमण के दौरान देखा गया कि कुछ नागरिको द्वारा नाले के ऊपर अवैध कब्जा करके उसे ढक दिये है। कुछ लोग उसके ऊपर बाथरूम, बना लिए है। कुछ कब्जाधारी ऐसे है जो नाली के ऊपर स्लैब डालकर घर भी बना लिए है। ऐसे सभी अवैध कब्जाधारियों को आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने जोन क्रं. 4 के सहायक राजस्व अधिकारी बालकृष्ण नायडू को नोटिस देने के लिए आदेशित किये है।कब्जाधारी चार दिनों के अंदर अपना कब्जा खाली कर जगह को रिक्त कर दें। नहीं तो नगर निगम भिलाई द्वारा जे.सी.बी. के माध्यम से कब्जा रिक्त कराया जायेगा। इसमें आवश्यकता से अधिक निर्माण टूटने की संभावनी बनी रहती है। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी मकान मालिक की होगी। सफाई किस प्रकार से होगा, वहां सफाई गैंग कैसे काम कर सकता है। न ही वहां पर सफाई कर्मचारी का फावड़ा चलेगा। हर व्यक्ति एक दूसरे पर दोष रोपण करेगा, तो सफाई नहीं होगा। अवैध कब्जे के पास कचरा जाम हो जाता है। यह भी देखने में आ रहा है, कि पालीथीन का रैपर, झिल्ली, पन्नी, डिस्पोजल, कुरकुरे को पैकेट, गुटका का पैकेट इत्यादि अपने घर के सामने नाली में फेंक देते है। नाली से केवल पानी जा सकता है, कचरा नहीं। बस मानसिकता बदलने की जरूरत है, ऐसे सभी दुकानदारो के ऊपर अर्थदण्ड की कार्यवाही की जा रही है।निरीक्षण के दौरा स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, जनसम्पर्क अधिकारी अजय शुक्ला, जोन स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत मांझी, जोन सुपरवाइजर मंत् राम यादव, पी.आई.यू. अभिनव ठोकने, शुभम पाटनी इत्यादि उपस्थित रहे।
- भिलाईनगर। मोर मकान-मोर आस एवं मोर मकान-मोर चिन्हारी योजना अंतर्गत संचालित प्रधानमंत्री आवास का फार्म मिल रहा है। कोई भी परिवार जो किराये में निवास करने वाले, जिनके पास स्वयं का मकान नहीं है, यहां के नागरिक है। उनके पास राशन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड है, वे मकान के लिए आवेदन कर सकते है। 25 फरवरी को आवास आबंटन के लिए लाटरी नगर निगम मुख्य कार्यालय के सभागार में प्रातः 11 बजे निकाली जायेगी। जो हितग्राही पूर्व से आवेदन किये है, उनके द्वारा 10 प्रतिशत अंशदान की राशि नियमानुसार जमा कर दिया जायेगा। वे पात्रता की श्रेणी में आयेगें, उन्हे लाटरी द्वारा मकान आबंटित किया जायेगा।ऐसी जानकारी मिली है, कि कुछ लोग दलालो के चक्कर में आकर पूर्व में आबंटित किये गये मकानों को 50 रूपये के स्टाम्प पेपर में खरीदी ब्रिकी कर निवास कर रहे है। उनके जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना का मकान खरीद ब्रिकी करना प्रतिबंधित है। उस मकान का पूरा प्रमाण पत्र पूर्व आबंटिती के नाम से ही रहेगा। बिजली का बिल और संपत्तिकर पुराने व्यक्ति के नाम से ही जमा होगा। जब उतने ही पैसे में नगर निगम भिलाई द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का नया मकान मिल जायेगा। तो आपस में खरीदी ब्रिकी करने की कोई आवश्यकता नहीं है। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, महापौर नीरज पाले ने सभी नागरिको से आग्रह किया है। कि हम लोग स्वयं मकान का निरीक्षण करने गये थे, बहुत ही अच्छे लोकेशन पर गुणवत्ता पूर्वक मकान बनाया गया है। जहां पर सड़क, बिजली, पानी, शौचालय , किचन के साथ मकान की सुविधा लगभग 3.50 लाख रूपया में मिल जा रहा है।यह मकान कृष्णा इंजीनियरिंग के पीछे खम्हरिया, एनार स्टेट खम्हरिया, स्वप्निल बिल्डर्स कुरूद इन जगहो में बने निर्मित मकानो का आबंटन किया जा रहा है। मकान के दिवाल भी स्लैब ढालकर बनाया जा रहा है, जो पूरी तरह मजबूत है। प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी का सपना है कि हर परिवार को अपना खुद का मकान मिले। यह मकान विशेष कर महिलाओ के नाम से ही दिया जा रहा है। जिनके घरों में दिव्यांग, बुर्जुग व्यक्ति निवासरत है, उनको प्राथमिकता के आधार पर भूतल का मकान प्रदान किया जा रहा है। पहले आये पहले पाये मकान लेकर घर बसाये।