- Home
- छत्तीसगढ़
- रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नगर सुराज संगम का शुभारंभ किया । नगरीय निकायों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ दो दिनों तक पांच वर्षों की कार्ययोजना पर मंथन करेंगे ।नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा रायपुर में प्रबोधन कार्यक्रम-सह-कार्यशाला का आयोजनकार्यशाला के पहले दिन आज सभी नगर निगमों के महापौर, सभापति, एमआईसी सदस्य, आयुक्त और वरिष्ठ अभियंता हो रहे शामिलप्रबोधन कार्यक्रम-सह-कार्यशाला में नगरीय प्रशासन विभाग एवं सुडा की योजनाओं की दी जाएगी जानकारीउप मुख्यमंत्री श्री साव ने सभी महापौरों तथा नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के अध्यक्षों को पाती लिखकर कार्यशाला में किया है आमंत्रित
- -राष्ट्रीय स्तर पर जुड़े कार्डियोलॉजिस्ट ने देखी प्रक्रिया-निजी अस्पताल में मरीज की एंजियोप्लास्टी का किया गया था प्रयास परंतु कैल्शियम के अत्यधिक जमाव के कारण वहाँ एंजियोप्लास्टी करने में असफल रहे डॉक्टर*-अंततः दिल के सरकारी अस्पताल एसीआई में हुई मरीज की सफल एंजियोप्लास्टी*रायपुर। पं. जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय स्थित एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट के कार्डियोलॉजिस्ट एवं उनकी टीम ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर एक नया इतिहास रचा है। निजी अस्पताल में असफल हो चुकी 70 वर्षीय मरीज की एंजियोप्लास्टी लेजर कट (एक्साइमर लेजर कोरोनरी एंजियोप्लास्टी/Excimer Laser Coronary Angioplasty (ELCA))) तकनीक से की गई। इसका जीवंत प्रदर्शन (लाइव डेमोंस्ट्रेशन) जबलपुर समेत देश के अन्य कार्डियोलॉजिस्ट ने भी देखा। वर्चुअल प्लेटफार्म पर आयोजित हुए इस लाइव कार्यशाला के जरिए एक बार फिर छत्तीसगढ़ को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त हुई है।कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. स्मित श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित हुए इस कार्यशाला को सफल बनाने में डॉ. कुणाल ओस्तवाल, डॉ. एस. के. शर्मा, डॉ. प्रतीक गुप्ता, नर्सिंग स्टाफ नीलिमा, वंदना, निर्मला, पूर्णिमा, टेक्नीशियन जितेंद्र, बद्री, प्रेम तथा मेडिकल सोशल वर्कर खोगेंद्र साहू का विशेष योगदान रहा। मरीज का उपचार मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना अंतर्गत हुआ।एक्साइमर लेजर कोरोनरी एंजियोप्लास्टी (Excimer Laser Coronary Angioplasty (ELCA)) कट एक विशेष प्रकार की एंजियोप्लास्टी है, जिसमें लेजर का उपयोग करके कोरोनरी धमनियों में जमी हुई रुकावटों (plaque, thrombus) को हटाया जाता है। यह उन मामलों में प्रयोग की जाती है जहां पारंपरिक बैलून एंजियोप्लास्टी या स्टेंटिंग पर्याप्त नहीं होती।डॉ. स्मित श्रीवास्तव के अनुसार, एक 73 वर्षीय व्यक्ति के राइट कोरोनरी आर्टरी में ब्लॉकेज था। निजी अस्पताल में मरीज की एंजियोप्लास्टी की कोशिश की गई लेकिन यह प्रक्रिया असफल रह गई। मरीज के आर्टरी में इतना ज्यादा कैल्शियम जमा था कि कैल्शियम की वजह से एंजियोप्लास्टी करने वाला वायर क्रॉस नहीं हो सकता था(बैलून नॉन क्रॉसेबल)। साथ ही राइट कोरोनरी आर्टरी की उत्पति अपने मूल स्थान से न होकर ऊँचाई पर थी। यह इस केस की दूसरी जटिलता थी। इसके बाद यह मरीज अम्बेडकर अस्पताल स्थित एसीआई आया। मरीज की स्थिति को देखते हुए हमने एक्साइमर लेजर कोरोनरी एंजियोप्लास्टी कट (Excimer Laser Coronary Angioplasty (ELCA)) पद्धति से कैल्शियम को तोड़कर एंजियोप्लास्टी करने का सुझाव दिया।मरीज के दाहिने हाथ की धमनी के रास्ते दिल की नस तक कैथेटर को ले जाया गया। अत्यधिक वजनी और कठोर तारों से नस की रुकावट को पार किया गया एवं एक्साइमर लेजर का इस्तेमाल करते हुए जमे हुए कैल्शियम को तोड़कर आगे बढ़ा गया। वहां से बैलून के गुजरने का रास्ता बनाया गया। इसके उपरांत कोरोनरी इंट्रा वैस्कुलर अल्ट्रा सोनोग्राफी (आईवीयूएस) जो कि एंजियोग्राफी की अत्याधुनिक प्रक्रिया है, से हृदय के नस के अंदर की सोनोग्राफी कर बचे हुए कैल्शियम को चिन्हाकित कर धारदार चाकूनुमा विशेष कटिंग बैलून का इस्तेमाल करते हुए कैल्शियम को ऐसे काटा गया जैसे कोई मशीन चट्टान काट कर सुरंग बनाती है। कैल्शियम के पूरी तरह टूट जाने के बाद स्टंट जाने का रास्ता बनाया गया और दो स्टंट लगाकर एंजियोप्लास्टी की प्रक्रिया पूरी की गई। इस दौरान देशभर के कार्डियोलॉजिस्ट ने इस प्रक्रिया को लाइव देखा तथा प्रश्न पूछ कर अपनी शंकाओं का समाधान भी किया।डॉ. स्मित के अनुसार जबलपुर में कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया का राष्ट्रीय स्तर का कांफ्रेंस आयोजित हुआ है। उनके आग्रह पर हमने इस केस का जीवंत प्रदर्शन कर कार्यशाला को सफल बनाने में अपना योगदान दिया जिसकी देशभर में सराहना हुई।
- अरपा रिवर व्यू में शाम 6.30 बजे शुरू होगी स्पर्धा, मनोरंजक गतिविधियों का होगा आयोजनबिलासपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश पर प्रदेशभर में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार का तीसरा चरण 05 मई से 31 मई तक चलेगा, जिसमें आमजनों के लिए समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर 7 मई को अरपा रिवर व्यू साइड में शासन की कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में सुशासन तिहार और शासन की कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बुधवार को शाम 6.30 बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में मनोरंजक सांस्कृतिक गतिविधियों के बीच शासकीय योजनाओं से संबंधित क्विज, प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जाएगा और जीतने वाले प्रतिभागियों को आकर्षक उपहार दिए जाएंगे।कार्यक्रम में लोकनर्तक दल की प्रस्तुति होगी,स्थानीय कलाकार नृत्य, गायन, कविता पाठ जैसी प्रतिभाओं की प्रस्तुति दे सकते हैं। कार्यक्रम में विभिन्न स्पर्धाओं में जीतने वाले प्रतिभागियों को मौके पर ही डिस्काउंट-वाउचर, कूपन, उपहार दिया जाएगा।
- प्रवचन का ग्यारह दिवसभिलाई। उमरपोटी में विगत ग्यारह दिनों से चल रहे दार्शनिक प्रवचन में, जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज की कृपा प्राप्त प्रचारिका सुश्री श्रीश्वरी देवी जी के मुखारविंद से विलक्षण धारा प्रवाह प्रवचन की गंगा में अवगाहन करने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।प्रवचन के ग्यारवेह दिन में दीदी जी ने ईश्वर की प्राप्ति के विषय में बताते हुए कहा कि ईश्वर प्राप्ति के तीन ही मार्ग है । कर्मयोग, ज्ञानयोग एवं भक्तियोग। इसमें प्रथम कर्म योग का विस्तार करते हुए और वेद, गीता, भागवत, रामायण के प्रमाण देते हुए उन्होंने कहा की एक ओर जहां शास्त्र, वेद कर्म धर्म के पालन का आदेश देते है वही दूसरी ओर कर्म, धर्म की घोर निन्दा भी करते है। इस विरोधाभाष का समन्वय करते हुए देवी जी ने कहा कि कर्म चार प्रकार के होते है। पहला नित्य कर्म अर्थात् प्रतिदिन किया जाने वाला कर्म जैसे संध्या आदि। दुसरा नेमित्तिक कर्म अर्थात् जन्म, मृत्यु, सूर्यग्रहण, चंद्रग्रहण आदि के समय किया जाने वाला कर्म, तीसरा काम्यकर्म अर्थात संसारी कामनाओं की पूर्ति के लिए किया जाने वाला कर्म अर्थात् कोई पाप हो जाने पर उसकी निवृत्ती के लिए किया जाने वाला कर्म, चातुर्मास व्रत, यज्ञ, पूजा पाठ आदि।सुश्री श्रीश्वरी देवी जी ने आगे कहा कि प्रत्येक कर्म, धर्म के पालन में छः–छः नियम है। जिनका वेदों के अनुसार शत प्रतिशत पालन आवश्यक है। अर्थात् देश, काल, पदार्थ, कर्ता, मंत्र, कर्म इन छः शर्तों का सही पालन होना चाहिए। जो कि इस कलयुग में संभव नहीं है। वेद मंत्रों में स्वर लगे होते होते है जिनका सही–सही उच्चारण होना चाहिए। अन्यथा वो यजमान का ही नाश कर देते हैं। वेदों में कथा आती है की वृत्तासुर नामक राक्षस ने विजय प्राप्त करने के लिए यज्ञ करवाया किंतु वैदिक स्वर में त्रुटि हो जाने से वो राक्षस हि मारा गया । यदि ये कर्म सही–सही किये जाते हैं तब इसका फल है स्वर्ग जोकि माया का ही एक लोग हैं और यदि त्रुटि हो जाएगी तो उसका फल है नरक अतएव कर्म, धर्म के द्वारा माया निवृत्ति असंभव है। इसलिए हमारे शास्त्रों ने कर्मयोग का आदेश किया है। अर्थात् मन से निरंतर हरि –गुरु का चिंतन एवं शरीर से कर्म का पालन। इसका परिणाम है माया निवृत्ति एवं ईश्वर प्राप्ति । श्री कृपालु जी महाराज अपने भक्ति शतक नाम ग्रंथ में कर्मयोग की परिभाषा में कहते हैं–मन हरि में तन जगत में कर्म योग यही जान,तन हरि में मन जगत में ये महान अज्ञान।।
-
- विधानसभाध्यक्ष आवास में सावरकर जीवनी पुस्तक विमोचन किया डॉ. रमन सिंह ने
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय मधुकर काले ने कहा कि हमने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से क्षत्रपति शिवाजी महाराज, पुण्यश्लोक लोकमाता अहिल्या बाई और स्वातंत्र्य वीर विनायक दामोदर सावरकर को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग की थी। हमारे मांग पत्र को महत्व देते हुए स्पीकर ने संबंधित विभाग को अपनी ओर से अनुशंसा का पत्र भेजते हुए इस पर तत्काल प्रक्रिया शुरू करने कहा है। इसके लिए महाराष्ट्र मंडल डॉ. रमन सिंह का आभारी है।
शंकर नगर स्थित विधानसभाध्यक्ष आवास पर वीर सावरकर की जीवनी पर लिखी पुस्तक का विमोचन स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सावरकर को समझना है, तो ज़िन्दगी में एक बार अंडमान में जरूर जाएं और अपने जीवन को धन्य करें। आजकल के नेता दो माह जेल में रहते हैं और 15 माह न्यूज में रहते हैं। वहीं सावरकर जैसे देशभक्त आज भी राष्ट्र प्रेम की ज्योत जगा रहे हैं।
महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय मधुकर काले ने कहा कि स्वातंत्र्य वीर सावरकर ने राष्ट्र प्रेम समाज जागरूकता के लिए राजनीति में सुधार के लिए 1904 में अभिनव भारत की स्थापना की थी। उन्होंने इसके माध्यम से युवाओं में राष्ट्र प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन की अलख जगाई थी। वर्तमान में भी भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए युवाओं के साथ विनायक दामोदर सावरकर के विचारों को प्रसारित करने के लिए 'अभिनव भारत' स्थापित करना चाहिए इसलिए 15 फरवरी को महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर सभागृह में आयोजित महापौर व पार्षदों के सम्मान समारोह में हमने मंच पर डॉ. रमन के समक्ष महापौर मीनल चौबे से रायपुर के व्यस्ततम क्षेत्र वाले चौराहे पर वीर सावरकर की प्रतिमा लगाने की मांग कर चुके हैं। हमें उम्मीद है कि नगर निगम हमारी मांग के अनुरूप वीर सावरकर की प्रतिमा लगाने के लिए यथोचित स्थान चयनित कर आगे की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ाएगा।
काले ने समारोह में फिर दोहराया कि तीनों विभूतियां छत्रपति शिवाजी महाराज, लोकमाता अहिल्या बाई और वीर सावरकर आज भी प्रासंगिक हैं। इससे हमारी भावी पीढ़ी और युवाओं को काफी कुछ सीखने मिलेगा। मानववाद सोच से ओतप्रोत इनके जीवन हमारे लिए प्रेरक व अनुकरणीय हैं। इस मौके पर वीर सावरकर की जीवनी पर पुस्तक लिखने वाले और अपना पूरा जीवन विनायक दामोदर सावरकर की विचारधारा को प्रचारित करने के लिए लेखक अजय व संजय सिन्हा बिहार के पुस्तक लेखन की काले ने जमकर प्रशंसा की।
कार्यक्रम में विधायक राजेश मूणत, सांसद चिंतामणी महाराज, गीता दलाल, मालती मिश्रा, निरजंन पंडित, विशाखा तोफखानेवाले, सुबोध टोले, स्वयंसेवक संघ से संजय दुबे सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। -
नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम-सह-कार्यशाला ’’नगर सुराज संगम’’ का आयोजन, प्रदेश के सभी निकायों के जनप्रतिनिधि होंगे शामिल
बिलासपुर/ उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव प्रदेशभर के नगरीय निकायों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ दो दिनों तक मंथन करेंगे। वे इस दौरान प्रत्येक नगरीय निकाय की आगामी पांच वर्षों की कार्ययोजना पर महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष तथा निकाय के अन्य जनप्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा निकायों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के लिए राजधानी रायपुर के होटल बेबीलॉन इंटरनेशनल में 5 मई और 6 मई को दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम-सह-कार्यशाला ’’नगर सुराज संगम’’ का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 6 मई को कार्यशाला के समापन सत्र को संबोधित करेंगे। उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने प्रदेश के सभी नगर निगमों के महापौरों तथा नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के अध्यक्षों को पाती लिखकर ’’नगर सुराज संगम’’ के लिए आमंत्रित किया है। वे 5 मई को सवेरे 11 बजे दो दिवसीय इस आयोजन का शुभारंभ करेंगे।
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस. ने बताया कि उप मुख्यमंत्री तथा विभागीय मंत्री श्री अरुण साव कार्यशाला में नगरीय निकायों के महापौरों, सभापतियों, महापौर परिषद के सदस्यों, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अध्यक्षों से सीधा संवाद करेंगे। वे इस दौरान नगरीय निकायों की आगामी पांच वर्षों की कार्ययोजना पर भी चर्चा करेंगे। डॉ. बसवराजु ने बताया कि प्रबोधन-सह-कार्यशाला में नगरीय निकायों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को नगरीय प्रशासन विभाग और राज्य शहरी विकास अभिकरण (SUDA) की योजनाओं, कार्यों तथा विभिन्न अधिनियमों के महत्वपूर्ण प्रावधानों की जानकारी दी जाएगी। शहरों के व्यवस्थित विकास के लिए अगले पांच वर्षों की कार्ययोजना पर भी विस्तृत चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि उप मुख्यमंत्री श्री साव के निर्देश पर नगरीय प्रशासन विभाग एवं राज्य शहरी विकास अभिकरण की योजनाओं पर विभाग द्वारा मार्गदर्शिका का प्रकाशन किया गया है। श्री साव शुभारंभ सत्र में इस ‘मार्गदर्शिका बुकलेट’ का विमोचन करेंगे।
उप मुख्यमंत्री ने पाती लिखकर दिया आमंत्रण
उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने प्रदेश के सभी नगर निगमों के महापौरों तथा नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के अध्यक्षों को पाती लिखकर प्रबोधन-सह-कार्यशाला में सहभागिता के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने अपनी पाती में नगरीय निकायों के आम निर्वाचन में निर्वाचित होने के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि हमारी सुशासन की सरकार के संकल्प पर आम जनता ने नगरीय निकायों के निर्वाचन में भी अपना विश्वास हमारी नीतियों एवं कार्यप्रणाली पर जताया है। भविष्य में भी हमारा प्रयास जनता के इस भरोसे को अपने जन हितकारी कार्यों से अक्षुण्ण बनाए रखना होगा। आप अपने शहर के प्रथम नागरिक हैं, जिससे आपका दायित्व भी बढ़ा है। हमारी सरकार आप सभी के सहयोग से शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं सुविधापूर्ण बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
उप मुख्यमंत्री श्री साव ने महापौरों तथा नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के अध्यक्षों को संबोधित करते हुए लिखा है कि हमारे संकल्पों के सोपान में एक पहल के रूप में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों के लिए प्रबोधन कार्यक्रम-सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग तथा राज्य शहरी विकास अभिकरण की विभिन्न योजनाओं एवं अधिनियमों के महत्वपूर्ण प्रावधानों, कामकाज तथा हमारी सरकार की शहर के व्यवस्थित विकास के लिए आगामी पांच वर्षों की कार्ययोजना पर विस्तृत परिचर्चा की जाएगी।
श्री साव ने अपनी पाती में विश्वास व्यक्त किया है कि अब तक आपके द्वारा अपने शहर के व्यवस्थित और सुनियोजित विकास की रूपरेखा तैयार कर ली गई होगी, इस कार्यक्रम में आपसे प्रत्यक्ष संवाद कर इस संबंध में सार्थक परिचर्चा करना चाहूंगा। उन्होंने सभी नगर निगमों के महापौरों, सभापतियों, महापौर परिषद के सदस्यों, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अध्यक्षों से प्रबोधन कार्यक्रम-सह-कार्यशाला में सहभागिता का आग्रह किया है। -
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने गोंडवाना ध्वजारोहण किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनजातीय समाज व जनजातीय क्षेत्रों के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की हैं - मुख्यमंत्री
रायपुर/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि मध्यप्रदेश के मंडला जिले के रामनगर में आयोजित आदि उत्सव का कार्यक्रम जनजातीय समाज के लिए गौरव की बात है। आदि उत्सव कार्यक्रम में जनजातीय समाज के रीति-रिवाज, परंपरा, संस्कृति, इतिहास इत्यादि के बारे में जानकारी दी जाती है, इसलिए संपूर्ण जनजातीय समाज आदि उत्सव के महाकुम्भ में उपस्थित हुआ है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय रविवार को रामनगर में आयोजित आदि उत्सव कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री साय के आगमन पर उनका फूलमालाओं, लोकगीत व लोकनृत्य कर भव्य स्वागत किया गया, इस अवसर पर गोंडवाना ध्वजारोहण भी किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय जनजातीय मंत्री श्री जुएल ओराम, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजातीय आयोग के अध्यक्ष श्री अंतर सिंह आर्य, मध्यप्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके, उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री समाज कल्याण अनु.जा. एवं जन. कल्याण श्री संजीव गौंड़, सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, लोकसभा सांसद कांकेर श्री भोजराज नाग सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि उन्हें आदि उत्सव कार्यक्रम के महाकुंभ में शामिल होने का अवसर मिला है। आदि उत्सव कार्यक्रम में पहुंचने से पहले जनजातीय समाज के चौगान स्थित मढ़िया में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की जनता के लिए सुख-समृद्धि की कामना करते हुए आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश राज्य, छत्तीसगढ़ राज्य का बड़ा भाई है इसलिए मध्यप्रदेश में आने पर उन्हें बहुत प्रसन्नता होती है। पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुआ था। छत्तीसगढ़ राज्य बने अब 25 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि रामनगर मंडला में आदि उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ केन्द्रीय मंत्री श्री जुएल ओराम के द्वारा किया गया था। आदि उत्सव कार्यक्रम आयोजित करने से जनजातीय समाज की संस्कृति, रीति-रिवाज, परंपरा और इतिहास को जानने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि गोंड़वाना की इस धरा में रानी दुर्गावती और राजा शंकरशाह व कुंवर रघुनाथशाह ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर किए हैं। हमारे इन महापुरूषों की वीरगाथाओं से आने वाली पीढ़ी को अवगत कराना जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारतवर्ष में जनजातीय समाज के 11 करोड़ लोग निवास करते हैं। जनजातीय समाज के विकास और उत्थान के लिए भारत सरकार के द्वारा जनजातीय मंत्रालय का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जनजातीय समाज के विकास व उत्थान की गहरी चिंता है। प्रधानमंत्री प्रतिवर्ष जनजातीय क्षेत्रों के लिए करोड़ों रूपए का बजट आवंटित कराते हैं।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास के नारा के साथ काम करते हुए 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा दिया जायेगा और नक्सलवाद को समाप्त किया जायेगा। डबल इंजन की सरकार का लाभ प्रदेशवासियों को मिल रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भगवान बिरसामुंडा के जन्मदिन 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने धरती आबा योजना प्रारंभ कर जनजातीय समाज व जनजातीय क्षेत्रों को विकास के पथ पर जोड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के माध्यम से पिछड़ी जनजातीय परिवारों के लिए पक्के मकान बनाए जा रहे हैं। जनजातीय समाज व जनजातीय क्षेत्रों के लिए बिजली, सड़क और पानी को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। -
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने रविवार को मध्यप्रदेश के मंडला जिले में प्राचीन देव मढ़िया चौगान में पूजा-अर्चना की। उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता के लिए सुख-समृद्धि की कामना की।
-
रायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का रविवार को मध्यप्रदेश के मंडला जिले में चौगान स्थित हेलीपैड में आगमन पर सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री साय रागनगर में आयोजित आदि उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।
-
जगद्गुरु शंकराचार्य जयंती उत्सव समारोह में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री
गोस्वामी समाज के भवन के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा की
रायपुर । जगद्गुरु स्वामी शंकराचार्य का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने मात्र 32 वर्ष की अल्पायु में सनातन धर्म को न केवल फिर से जीवित किया, बल्कि उसे एक दार्शनिक और सामाजिक आधार भी प्रदान किया। उनके अद्वैत वेदांत का सिद्धांत हमें सिखाता है कि "ब्रह्म सत्यं, जगत् मिथ्या".... अर्थात् ईश्वर ही एकमात्र सत्य है और हम सभी उस परम सत्य का अंश हैं। उन्होंने दशनाम संप्रदाय की स्थापना कर हमें एक संगठित ढांचा दिया, जिस पर आज हमें गर्व हैं। उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने आज राजधानी रायपुर के शहीद स्मारक भवन में छत्तीसगढ़ सनातन दशनाम गोस्वामी समाज द्वारा आयोजित जगद्गुरु शंकराचार्य जयंती उत्सव समारोह में ये विचार व्यक्त किए। उन्होंने कार्यक्रम में रायपुर में गोस्वामी समाज के सामाजिक भवन के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा की।
उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि जगद्गुरु स्वामी शंकराचार्य ने सनातन धर्म एवं अद्वैत वेदांत से संपूर्ण भारत को एक सूत्र में बांधा। आज उनके आदर्शों को छत्तीसगढ़ सनातन दशनाम गोस्वामी समाज आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्य कमजोर पड़ रहे हैं, हमें शंकराचार्य जी के संदेश को और अधिक प्रभावी ढंग से जन-जन तक पहुंचाना होगा। हमारी युवा पीढ़ी को सनातन धर्म के महत्व से अवगत कराना होगा।
श्री साव ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से जगद्गुरु शंकराचार्य के आदर्शों को जीवन में उतारने और छत्तीसगढ़ में सनातन को और अधिक सशक्त करने का आह्वान किया। उन्होंने कार्यक्रम में गोस्वामी समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया। महंत डॉ. रामसुंदर दास और महंत श्री विवेक गिरी सहित गोस्वामी समाज के पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में कार्यक्रम में मौजूद थे। -
गांव-गांव में सुशासन का संदेश: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे जनता से सीधा संवाद, मिलेगा आमजन को योजनाओं का लाभ
रायपुर/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेशव्यापी सुशासन तिहार के तीसरे चरण का शुभारम्भ 5 मई से होगा। इसको लेकर शासन-प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सुशासन तिहार का तीसरा चरण 31 मई तक चलेगा। इस दौरान प्रत्येक जिले की 08 से 15 ग्राम पंचायतों के मध्य समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें आवेदकों को उनके आवेदनों की स्थिति की जानकारी दी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं अन्य मंत्रीगण कुछ समाधान शिविरों में शामिल होंगे तथा आवेदकों से भेंट कर उनकी समस्याओं के निराकरण के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। तीसरे चरण में मुख्यमंत्री स्वयं हेलीकॉप्टर से औचक रूप से किसी भी गांव में पहुँचकर लोगों से मुलाकात करेंगे और चौपाल लगाकर गांव के विकास और वहां पर पदस्थ मैदानी अमले की कार्यशैली के बारे में लोगों से जानकारी लेंगे। मुख्यमंत्री श्री साय इस दौरान शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन, निर्माण एवं विकास कार्याें की जमीनी हकीकत का भी मुआयना करेंगे।
यहां यह उल्लेखनीय है कि राज्य में शासन-प्रशासन को संवेदनशील, जनोन्मुखी और पारदर्शी बनाने के साथ ही जन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सुशासन तिहार-2025 का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार के प्रथम चरण का शुभारंभ 08 अप्रैल को हुआ था। इसके तहत 11 अप्रैल तक प्रदेश की जनता से ग्राम पंचायतों और शहरी वार्डाें में शिविर लगाकर समस्याओं और मांगों के संबंध में आवेदन लिए गए। आम जनता अपने आवेदनों को सहजता से शासन-प्रशासन तक पहुंचा सके, इसके लिए ग्राम पंचायत से लेकर जिला मुख्यालयों तक प्रमुख स्थानों पर समाधान पेटियां रखी गई, जिसमें लोग अपने आवेदन डाल सके। ऑनलाईन आवेदन लेने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई।
सुशासन तिहार के पहले चरण में प्रदेश की जनता से 40 लाख से अधिक आवेदन-पत्र प्राप्त हुए थे। इनमें मांग, समस्या और शासकीय योजनाओं से संबंधित आवेदन शामिल थे। जिला प्रशासन द्वारा समर्पित प्रयासों से इन आवेदनों को विभागवार वर्गीकृत कर सुराज अभियान के पोर्टल पर अपलोड किया गया है, और निराकरण की प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ जारी है। संबंधित आवेदनों की स्थिति की जानकारी भी हितग्राहियों को समयबद्ध रूप से दी जा रही है।
तीसरे चरण में शासन की प्राथमिकता आम जनता को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना है। समाधान शिविरों में हितग्राहियों को योजनाओं के आवेदन प्रपत्र प्रदान किए जाएंगे और पात्रता के अनुसार योजना से लाभ दिलाने की कार्यवाही भी की जाएगी। समाधान शिविरों में ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित भी किया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने स्पष्ट किया है कि सुशासन तिहार का मूल उद्देश्य प्रशासन को जनता के द्वार तक ले जाना है। उन्होंने कहा, हमारा संकल्प है कि राज्य के हर नागरिक तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुँचे और कोई भी पात्र हितग्राही वंचित न रहे। सुशासन तिहार मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की जनहित के प्रति प्रतिबद्धता का जीवंत उदाहरण बन गया है। यह अभियान केवल आवेदन संग्रह या समस्या निराकरण का माध्यम नहीं है, बल्कि यह राज्य के शासन-प्रशासन और जनता के बीच सेतु बन गया है। -
हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट के संबंध में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों एवं अनुबंधित कंपनियों की ली गई हाई लेवल बैठक
रायपुर। नवा रायपुर स्थित इंद्रावती भवन के सेमिनार कक्ष में विगत दिवस परिवहन सचिव सह परिवहन आयुक्त श्री एस. प्रकाश तथा अपर परिवहन आयुक्त श्री डी. रविशंकर की अध्यक्षता में राज्य के समस्त जिला स्तरीय परिवहन अधिकारी सहित हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट के लिए अनुबंधित कंपनियों के साथ हाई लेवल बैठक ली गई। बैठक में जनता को आ रही समस्याओं के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा कर इनके निराकरण हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिए ।
बैठक में जानकारी दी गयी कि राज्य में 01 अप्रैल 2019 से पहले के लगभग 50 लाख से अधिक पंजीकृत वाहन हैं एवं लगभग 03 लाख के करीब हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट के ऑर्डर प्राप्त हो चुके है। फिटमेंट की गति बढ़ाने के लिये प्रत्येक जिला स्तर पर वाहनों की संख्या के आधार पर अनुबंधित कंपनियों के फिटमेंट सेंटरों की संख्या में वृद्धि करने तथा हर जिले में जिला स्तरीय परिवहन अधिकारी को कंपनियों के साथ कैम्प टीम बनाने के निर्देश दिये गए।
इसके तहत रायपुर में 05 टीम, धमतरी में 04 टीम, महासमुंद में 04 टीम,दुर्ग- 08 टीम ,कवर्धा- 02 टीम,बिलासपुर-06 टीम,जांजगीर चम्पा-03 टीम,कोरबा-05 टीम, रायगढ़-06 टीम,जशपुर- 03 टीम,अम्बिकापुर -04 टीम,कोरिया-03 टीम,जगदलपुर-03 टीम, दंतेवाड़ा-02 टीम,कांकेर-03 टीम,बलौदाबाजार-03 टीम तथा गरियाबंद, बालोद व बेमेतरा में 02-02 टीम एवं अन्य जिलों में 01-01 कैम्प/मोबाईल टीम बनाने के निर्देश दिये गए है। ये टीमें जिले के विभिन्न स्थानों पर कैम्प लगा कर हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट के नियमानुसार ऑर्डर लेंगे तथा आवश्यकतानुसार नम्बर अपडेट किये जायेंगे। बैठक में निर्देशित किया गया कि दूरस्थ जिलो में दूसरे दिन तक तथा अन्य जिलों में उसी दिन अनिवार्य रूप से हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट फिट किये जाएं।
बैठक में अनुबंधित कंपनियों को सभी जिलो में वाहनों की संख्या के अनुसार हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट बनाने वाली मशीनों की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिये गए हैं ताकि जल्द से जल्द हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट बनें व नियत समय में संबंधित स्थान पर प्लेट पहुंचने के साथ फिटमेंट किया जा सकें। इसके अलावा यह भी निर्देशित किया गया कि हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट के लिए ऑर्डर करने पर 15 दिनों से अधिक की वेटिंग न हो, प्रत्येक जिलों के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जाए और मोबाईल नम्बर सार्वजनिक किये जाएं।कार्यों में तीव्रता व समन्वय लाते हुए 03 महीने की समयावधि में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट फिटमेंट का लक्ष्य रखा गया है।
बैठक में परिवहन विभाग की ओर से श्री यू. बी.एस.चौहान संयुक्त परिवहन आयुक्त, श्री मनोज ध्रुव उप परिवहन आयुक्त, श्री कृष्ण कुमार पटेल उप परिवहन आयुक्त , श्री जी.आर.देवांगन संयुक्त संचालक वित्त, सुश्री योगेश्वरी वर्मा सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी तथा राज्य के सभी वरिष्ठ क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी व हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट हेतु अनुबंधित कंपनियों की ओर से श्री बिश्वजीत मुखर्जी रियल मेज़ॉन एवं श्री अशोक शर्मा रॉस मार्टा तथा अन्य अधिकारी शामिल हुए। -
रायपुर। मध्यप्रदेश के मंडला जिले के रामनगर में आदि उत्सव का भव्य शुभारंभ रविवार 4 मई को माँ नर्मदा के तट पर हुआ। सातवे आदि उत्सव के शुभारंभ अवसर पर देशभर से आए अतिथियों ने उत्सव की शोभा बढ़ाई। शुभारंभ दिवस पर मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री विष्णुदेव साय, केन्द्रीय जनजातीय मंत्री श्री जुएल ओराम, लोकसभा सांसद कांकेर श्री भोजराज नाग सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
दो दिवसीय इस उत्सव के प्रथम दिवस में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए महा आरोग्य शिविर तथा निःशक्तजन के कल्याण के लिए एमिल्को के सहयोग से दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदाय करने हेतु दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। उत्सव के दौरान लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित हुए अतिथियों द्वारा महा आरोग्य शिविर, दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग प्रदाय करने हेतु एमिल्को के सहयोग से लगाए गए सहायक उपकरण वितरण शिविर तथा मिलेट फेस्टिवल का अवलोकन किया गया। आदिवासी गुदुम दल, आदिवासी नृत्य एवं अन्य आदिवासी लोक संस्कृति के सांस्कृतिक आयोजनों ने लोगों का मन मोह लिया। दोपहर बाद उत्सव में संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। उत्सव के दौरान शासन के विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं के स्टॉल प्रदर्शित किए गए, इसके अलावा कृषि विभाग एवं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से फूड स्टॉल लगाए गए। आदि उत्सव के प्रथम दिवस पर जिले एवं जिले के बाहर से आदिवासी परंपरा एवं पूजा पद्धतियों को संभालने वाले पंडा तथा भुमका भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। - - वनमंडलाधिकारी निलंबित, एसीबी जांच में गिरफ्तारी-11 समितियों पर कार्रवाईरायपुर। तेन्दूपत्ता संग्राहकों को दी जाने वाली प्रोत्साहन पारिश्रमिक राशि के वितरण में गंभीर अनियमितता पाए जाने पर शासन द्वारा सुकमा जिले में कड़ी कार्रवाई की गयी है। जिला वनमंडलाधिकारी सुकमा को निलंबित कर दिया गया है। एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा उनके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही वितरण कार्य में लापरवाही बरतने वाली 11 प्राथमिक वनोपज समितियों के प्रबंधकों को कार्य से पृथक कर दिया गया है तथा उन समितियों के संचालक मंडलों को भंग कर दिया गया है। संबंधित नोडल अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारंभ की जा चुकी है।जिला यूनियन सुकमा अंतर्गत सीजन वर्ष 2021 के लिए 31,356 संग्राहकों को 4.53 करोड़ तथा वर्ष 2022 के लिए 18,918 संग्राहकों को 3.32 करोड़ रुपये प्रोत्साहन पारिश्रमिक का भुगतान किया जाना था। इनमें से वर्ष 2021 के 10,131 संग्राहकों को 1.38 करोड़ तथा वर्ष 2022 के 5,739 संग्राहकों को 74 लाख रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खातों में अंतरित की गई। शेष संग्राहकों के बैंक खाते उपलब्ध न होने की स्थिति में, कलेक्टर सुकमा की अनुशंसा पर शासन ने नगद भुगतान की अनुमति दी थी। इसके लिए राशि जिला यूनियन को हस्तांतरित की गई थी। कुछ समितियों द्वारा नगद भुगतान किया गया, किन्तु 11 समितियों जिसमें सुकमा, फूलबगड़ी, दुब्बाटोटा, जगरगुण्डा, मिचीगुड़ा, बोड़केल, कोंटा, जग्गावरम, गोलापल्ली, किस्टाराम एवं पालाचलमा शामिल है उनमें प्रोत्साहन राशि का वितरण नहीं किया गया।इन समितियों में प्रोत्साहन राशि प्राप्त नहीं करने वाले संग्राहकों की वास्तविक संख्या का परीक्षण किया जा रहा है। स्थिति स्पष्ट होते ही पात्र संग्राहकों को भुगतान सुनिश्चित करते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
- कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्तबालोद/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप शासन के जन कल्याणकारी योजनाओं को राज्य के जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुँचाने शुरू की गई ’सुशासन तिहार 2025’ के अंतर्गत तृतीय एवं अंतिम चरण में समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बालोद विकासखण्ड के शासकीय हाई स्कूल मैदान लाटाबोड़ में 05 मई 2025 को ’समाधान शिविर’ का आयोजन किया जाएगा। अपर कलेक्टर एवं जिला पंचायत के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री चन्द्रकांत कौशिक ने बताया कि शासकीय हाई स्कूल मैदान लाटाबोड़ में बालोद विकासखण्ड के ग्राम टेकापार, नेवारीकला, देवीनवागांव, अरौद, भोईनापार, खपरी, लोण्डी, बेलमाण्ड, पड़कीभाट, उमरादाह, हीरापुर, झलमला, सिवनी एवं बोरी के हितग्राही समाधान शिविर में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि शिविर के सफल संचाल हेतु वरिष्ठ कृषि विकास विस्तार अधिकारी श्री के आर पिस्दा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिनका मोबाईल नंबर 9669814668 है।
- - 5 मई से नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में समाधान शिविर का आयोजन**- मांगों/शिकायतों के निराकरण के संबंध में लोगों को अवगत कराएंगे अधिकारी*दुर्ग/ जिले में “सुशासन तिहार“ कार्यक्रम के अंतर्गत तृतीय चरण दिनांक 5 मई से 30 मई 2025 तक नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में समस्या समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। तीसरे चरण का यह शिविर जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित तिथियों एवं स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। जिले में नगरीय क्षेत्र में 52 और ग्रामीण क्षेत्र में 21 इस प्रकार कुल 73 समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में आवेदकों को उनके आवेदनों पर विभागीय अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी दी जाएगी। शिविरों में नए आवेदन भी लिए जाएंगे और जिन मामलों का समाधान स्थल पर ही संभव होगा, उनका मौके पर ही निराकरण किया जाएगा। शिविरों में विभिन्न विभागों से संबंधित जानकारी भी प्रदर्शित की जाएगी। इन शिविरों में आम नागरिकों की विभिन्न मांगों, शिकायतों एवं समस्याओं का स्थल पर ही निराकरण किया जाएगा। साथ ही, नागरिकों को उनकी समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया से अवगत कराया जाएगा।*प्रमुख तिथियां और शिविर स्थल-* सोमवार 5 मई 2025 को नगर निगम दुर्ग में वार्ड 7 तिलक उ.मा.वि.शिक्षक नगर, नगर निगम रिसाली में वार्ड क्र. 39 जगदम्बा चौक पुरैना, नगर पालिका परिषद जामुल में तरूण सांस्कृतिक भवन वार्ड क्र.3, नगर पंचायत उतई में कार्यालय नगर पंचायत उतई और नगर पंचायत धमधा में डॉ.अम्बेडकर भवन धमधा में शिविर का आयोजन किया गया है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों जनपद पंचायत दुर्ग में शासकीय उ.मा.शाला अण्डा, जनपद पंचायत धमधा में शा.उ.मा.शाला लिटिया में शिविर लगाया जाएगा।मंगलवार 6 मई 2025 को नगर निगम भिलाई के दशहरा मैदान वार्ड 18 कांट्रेक्टर कॉलोनी में और जनपद पंचायत पाटन में शा.उ.मा.शाला सांकरा में शिविर लगाया जाएगा। बुधवार 7 मई 2025 को नगर निगम भिलाई चरोदा में सामुदायिक भवन उमदा, नगर पालिका परिषद कुम्हारी मे राजीव भवन परसदा, नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में कार्यालय नगर पालिका परिषद अमलेश्वर एवं नगर पंचायत पाटन में देवांगन भवन वार्ड क्र.4 और जनपद पंचायत दुर्ग में सेजेस सिरसाखुर्द में शिविर लगाया जाएगा।गुरूवार 8 मई 2025 को नगर पालिका परिषद अहिवारा में वार्ड क्र. 3 मंगल भवन अहिवारा और जनपद पंचायत धमधा में शा.उ.मा.शाला गोढ़ी, शुक्रवार 9 मई 2025 को नगर निगम भिलाई जोन 1 कार्यालय नेहरू नगर पानी टंकी, नगर निगम रिसाली में दुर्गा मैदान स्टेशन मरोदा, नगर पालिका परिषद जामुल में सांस्कृतिक मंच रावणभाठा वार्ड क्र.9 और जनपद पंचायत दुर्ग में शा.उ.मा.शाला मचांदुर, मंगलवार 13 मई 2025 को नगर निगम भिलाई में नवनिर्मित लोकांगन परिसर वैशाली नगर भिलाई, नगर निगम रिसाली में वार्ड 13 कल्याणी शीतला मंदिर टंकी मरोदा, बुधवार 14 मई 2025 को नगर निगम दुर्ग में वार्ड क्र.23 सेजेस दीपक नगर, नगर निगम भिलाई चरोदा में मंगल भवन भिलाई 03, नगर पालिका परिषद कुम्हारी में सांस्कृतिक भवन वार्ड क्र.6 कुम्हारी, नगर पालिका परिषद अहिवारा वार्ड क्र. 7 सेजेस अहिवारा, नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में पुराना पंचायत भवन खुड़मुड़ा एवं नगर पंचायत पाटन में कार्यालय नगर पंचायत पाटन और जनपद पंचायत पाटन में शा.उ.मा.शाला झीट में शिविर स्थल निर्धारित है। गुरूवार 15 मई 2025 को नगर निगम रिसाली में सेजेस रिसाली, नगर पंचायत उतई में वार्ड 12 गांधी चौक सार्वजनिक मंच, नगर पंचायत धमधा में बजरंग चौक मंगल भवन धमधा और जनपद पंचायत धमधा में शा.हाई स्कूल पेण्ड्रावन, शुक्रवार 16 मई 2025 को नगर निगम दुर्ग में वार्ड क्र. 52 उ.मा.शाला बोरसी, नगर पालिका परिषद जामुल में एसीसी मंगल भवन वार्ड क्र.13 और जनपद पंचायत दुर्ग में सेजेस नगपुरा, शनिवार 17 मई 2025 नगर निगम भिलाई में हाउसिंग बोर्ड सूर्यकुंड सामुदायिक भवन, सोमवार 19 मई 2025 को नगर निगम भिलाई में वार्ड 30 रामजानकी मंदिर डोम शेड, नगर निगम रिसाली में वार्ड क्र.3 शा.उ.मा.शाला रूआबांधा, नगर पंचायत उतई में आंगनबाड़ी केन्द्र 7 सार्वजनिक मंच वार्ड 10 और जनपद पंचायत दुर्ग में मिनी स्टेडियम अंजारो (ख), जनपद पंचायत पाटन में शा.प्रा.शाला पतोरा, मंगलवार 20 मई 2025 को ग्रामीण क्षेत्र जनपद पंचायत धमधा में शा.प्रा.शाला मुरमुदा में शिविर लगाया जाएगा।इसी प्रकार बुधवार 21 मई 2025 को नगर निगम दुर्ग में वार्ड 39 जेआरडी उ.मा.शाला दुर्ग, नगर निगम भिलाई चरोदा में सामुदायिक भवन चरोदा, नगर पालिका परिषद कुम्हारी में कर्मा भवन जंजगिरी, नगर पंचायत पाटन में डॉ.खूबचंद बघेल भवन वार्ड 15 अटारी, नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में पुराना पंचायत भवन मगरघटा और जनपद पंचायत पाटन में शा.प्रा.शाला पंदर, गुरूवार 22 मई 2025 को जनपद पंचायत धमधा में शा.उ.मा.शाला दारगांव, शुक्रवार 23 मई 2025 को नगर निगम दुर्ग में वार्ड 15 कुशाभाउ ठाकरे भवन दुर्ग, नगर निगम भिलाई में वार्ड 37 शीतला मंदिर डोम शेड, नगर पालिका परिषद कुम्हारी में शनि मंदिर मंच वार्ड क्र.15, नगर पालिका परिषद जामुल में शिवपुरी स्कूल वार्ड 16 और जनपद पंचायत पाटन में शा.पू.मा.शाला बोरिद, सोमवार 26 मई 2025 को नगर निगम भिलाई में वार्ड 42 डोम शेड पो.ऑफिस ग्राउण्ड, नगर निगम रिसाली में वार्ड क्र.36 डुण्डेरा मंगल भवन एवं जनपद पंचायत धमधा में ग्राम पंचायत भवन दानीकोकड़ी को शिविर स्थल बनाया गया है।इसी प्रकार मंगलवार 27 मई 2025 को नगर निगम दुर्ग में मानस भवन रविशंकर स्टेडियम और जनपद पंचायत पाटन में शा.मा.शाला तरीघाट, बुधवार 28 मई 2025 कोे नगर निगम भिलाई में वार्ड 49 डोमशेड श्रीराम चौक ग्राउंड, नगर निगम भिलाई चरोदा में सामुदायिक भवन सोमनी और जनपद पंचायत धमधा में सेजेस नंदिनीखुदनी को शिविर स्थल बनाया गया है। गुरूवार 29 मई 2025 को नगर पंचायत धमधा में सांस्कृतिक भवन तमेर पारा धमधा और जनपद पंचायत पाटन में शा.उ.मा.शाला भरर में शिविर का आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार 30 मई 2025 को नगर निगम भिलाई में वार्ड 65 से 10 गुंडीचा मंच डोमशेड, नगर पालिका परिषद कुम्हारी में मानस भवन कुकदा, नगर पालिका परिषद अहिवारा में वार्ड क्र.12 मंगला भवन बानबरद, नगर पालिका परिषद जामुल में सांस्कृतिक मंच बाजार चौक वार्ड 20 सुरडंुग, नगर पंचायत उतई में कालिका मंच वार्ड 6 हथखोज पारा, नगर पालिाक परिषद अमलेश्वर में शा.प्रा.स्कूल के पास और जनपद पंचायत पाटन में जागृति उ.मा.वि.बटरेल व जनपद पंचायत धमधा में ग्रा.पं.भवन के पास बोरी को शिविर स्थल बनाया गया है।
- चलने-फिरने में हो रही समस्या के समाधान हेतु तेजराम ने किया था सुशासन तिहार में छड़ी की मांगतेजराम ने मांग पूरा होने पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का जताया आभारबालोद/ सुशासन तिहार न सिर्फ लोगों की मंागों एवं समस्याओं का समाधान कर रहा है, बल्कि लोगों का सहारा देने का माध्यम भी बन गया है। ऐसा ही एक सहारा मिला है बालोद जिले के गुरूर विकासखण्ड के ग्राम डंाडेसरा के बुजुर्ग तेजराम साहू को, जिन्होंने सुशासन तिहार में अपने चलने-फिरने की समस्या के समाधान हेतु छड़ी की मॉग की थी। उम्र के इस पड़ाव पर, जब उनके कदम डगमगाने लगे थे और चलने-फिरने में असमर्थता उनकी रोजमर्रा की जिंदगी को मुश्किल बना रही थी, एक साधारण छड़ी उनके लिए बड़ा सहारा बनकर आई। उनके लिए बाजार जाना, गाँव की गलियों में चलना, सामुदायिक आयोजनों में शामिल होना कठिन हो गया था। लेकिन अब एक साधारण छड़ी उनकी इस समस्या का समाधान बन गई है। तेजराम ने चलने-फिरने में हो रही अपनी समस्या को लिखकर, एक छड़ी उपलब्ध कराने की एक छोटी-सी माँग सुशासन तिहार के माध्यम से प्रशासन तक पहुॅचायी। उनके आवेदन पर समाज कल्याण विभाग द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए विभाग द्वारा उन्हें एक मजबूत और आरामदायक छड़ी उपलब्ध कराई गई। यह छड़ी उनके लिए सिर्फ़ एक उपकरण नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और सम्मान का प्रतीक बनी। जब तेजराम ने पहली बार छड़ी के सहारे कदम बढ़ाए, तो उनके चेहरे पर संतुष्टि और खुशी की मुस्कान थी। उन्होंने कहा, “मैं सोच भी नहीं सकता था कि मेरी इतनी छोटी-सी बात को सरकार इतनी गंभीरता से लेगी। अब मैं गाँव में आसानी से घूम-फिर सकता हूँ। इस मदद के लिए तेजराम साहू ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें दिल से आशीर्वाद दिया।
- कलेक्टर सिंह ने ली प्रेस वार्ता* सुशासन तिहार के प्रथम चरण में प्राप्त 119650 आवेदन में से अब तक 106452 आवेदन निराकृत** जिले के नगरीय निकायों और जनपद पंचायत में 73 समाधान शिविर आयोजित होंगे*दुर्ग/ कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने प्रेस वार्ता लेकर सुशासन तिहार 2025 के तीसरे चरण की शुरुवात की जानकारी दी। प्रेस वार्ता कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित की गई। इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर श्री वीरेंद्र सिंह, जिला पंचायत के सीईओ श्री बी.के. दुबे, नगर निगम भिलाई के आयुक्त श्री राजीव पाण्डे, नगर निगम दुर्ग के आयुक्त श्री एस.के. अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती लता उर्वशा एवं श्रीमती सिल्ली थॉमस, एसडीएम श्री हरवंश सिंह मिरी, डिप्टी कलेक्टर श्री उत्तम ध्रुव, तहसीलदार श्री प्रफुल्ल गुप्ता और मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।मीडिया को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में सुशासन की स्थापना को लेकर लगातार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। शासन-प्रशासन के हर स्तर पर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि शासकीय कार्यों में पारदर्शिता आए, योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन हो, और इनका लाभ उन जरूरतमंद वर्गों तक समयबद्ध ढंग से पहुंचे, जिनके लिए ये योजनाएं बनाई गई हैं। इसी कड़ी में, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी की मंशा के अनुरूप राज्य में सुशासन तिहार-2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस तिहार का उद्देश्य - आमजनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान, शासकीय योजनाओं की समीक्षा और निगरानी, विकास कार्यों में तेजी लाना, और जनता, जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संगठनों के साथ सीधा संवाद स्थापित करना है। सुशासन तिहार-2025 का आयोजन तीन चरणों में किया जा रहा है। पहला चरण 08 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आयोजित हुआ। जिसमें आम जनता से उनकी समस्याओं और मांगों से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए हैं। ये आवेदन समाधान पेटी, शिविर और ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से लिए गए हैं। आवेदन प्राप्त करने के लिए समाधान पेटी की व्यवस्था जिला और विकासखण्ड मुख्यालय (अनुविभागीय अधिकारी, तहसील, जनपद एवं ग्राम पंचायतों) के स्तर पर की गई थी।कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि दुर्ग जिले में कुल 119650 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 115489 मांग एवं 4161 शिकायतें थी। दूसरे चरण में इन प्राप्त आवेदनों को स्कैन कर सॉफ्टवेयर में अपलोड कर संबंधित विभाग, जनपद और नगरीय निकाय के अधिकारियों को ऑनलाइन व भौतिक रूप से भेजकर उनके गुणवत्तापूर्ण निराकरण की कार्यवाही की जा रही है। प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति मांगों की 103555 (98.17 प्रतिशत) व शिकायतों की 2897 (69.62 प्रतिशत) आवेदन निराकृत है। इस प्रकार कुल 106452 (88.97 प्रतिशत) आवेदनों का निराकरण हो गया है। मांग से संबंधित आवेदनों को बजट की उपलब्धता के आधार पर निराकृत किया जा रहा है साथ ही प्राथमिकता क्रम भी तय किया जा रहा है ताकि भविष्य में बजट उपलब्ध होने पर उच्च प्राथमिकता के कार्यों की स्वीकृति की जा सके। काफी मांगे प्रधानमंत्री आवास योजना व उज्जवला योजना से सम्बन्धित हैं, जिनके बारे में राज्य सरकार भारत सरकार से अतिरिक्त लक्ष्य के लिए आग्रह कर रही है। इन योजनाओं में लक्ष्य प्राप्त होने पर आवेदकों की मांगें पात्रतानुसार निराकरण हो जायेगी, विदित हो कि इसी अवधि में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत ऐसे परिवार जिनका नाम आवास की किसी भी सूची में सम्मिलित नहीं है, ऐसे परिवारों को आवास प्लस 2.0 सर्वे के माध्यम से कुल 88480 हितग्राहियों का नाम जोड़ा जा चुका है। मोर दुआर साय सरकार महा अभियान के तहत विशेष पखवाड़ा 15 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच चलाया गया जिसमें जिले में सहायता प्राप्त सर्वे 48053 एवं स्वयं द्वारा 4756 कुल 52809 हितग्राहियों का नाम जोड़ा गया है। आवेदनों के निराकरण की गुणवत्ता की समीक्षा जिला और राज्य स्तर पर की जा रही है। इसके लिए जिले में 5 बैठकें आयोजित की गई, जिसमें समस्त जिला स्तरीय कार्यालयों एवं मैदानी कार्यालयों / विभागों यथा समस्त नगर पालिक निगम, नगर पंचायत, जनपद पंचायत, अनुविभागीय अधिकारी, तहसील आदि से संबंधित आवेदनों के निराकरण की गुणवत्ता की समीक्षा की गई तथा यथा आवश्यक निर्देश सभी को प्रदान किए गए। तीसरे एवं अंतिम चरण की शुरूआत 05 मई से हो रही है, जो 30 मई तक चलेगा। इस दौरान जिले के 08 से 15 ग्राम पंचायतों के बीच एक समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। नगरीय निकायों में भी शिविर लगाए जाएंगे।जिले में कुल 73 समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे, शिविरों की तारीख स्थानवार पोर्टल पर भी उपलब्ध कराई गई है। इन शिविरों में आवेदकों को उनके आवेदनों पर की गई विभागीय अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी दी जाएगी। शिविरों में नए आवेदन भी लिए जाएंगे, और जिन मामलों का समाधान वहीं संभव होगा, उनका मौके पर ही निराकरण किया जाएगा। शिविरों में विभिन्न विभागों से सम्बन्धित जानकारी प्रदर्शित की जायेगी, जैसेः-टी.बी. कार्यक्रम, फसल चक्र परिवर्तन, बीज उत्पादन, सुपोषण, सिकल सेल, टीकाकरण, माहवारी प्रबंधन इत्यादि । विभागीय अधिकारी समाधान शिविरों में विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे साथ ही हितग्राहीमूलक योजनाओं के आवेदन पत्र / प्रपत्र भी उपलब्ध कराएंगे। समाधान शिविरों में विकासखंड एवं अनुभाग स्तर के सभी अधिकारी उपस्थित रहेंगे, जिलास्तर से भी कुछ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।इसी तरह की व्यवस्था नगरीय निकायों के शिविरों मे भी रहेगी। तीसरे चरण के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी, उप मुख्यमंत्रीगण, मंत्रीगण, मुख्य सचिव, प्रभारी सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी कुछ समाधान शिविरों में शामिल होंगे और आमजनता से सीधा संवाद करेंगे। मान. मुख्यमंत्री जी विकास कार्यों और योजनाओं का औचक निरीक्षण भी करेंगे और योजनाओं के जमीनी लाभ के बारे में फीडबैक लेंगे। मान. मुख्यमंत्री जी जिला मुख्यालय पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे, जिसमें शिविरों में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति, विभिन्न योजनाओं की प्रगति और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की जाएगी। माननीय मुख्यमंत्री जी अपने प्रवास के दौरान प्रेसवार्ता को संबोधित करेंगे और विभिन्न संगठनों एवं नागरिकों से भेंट भी करेंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने मीडिया प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि ये समाधान शिविरों के प्रचार-प्रसार में सहभागी बने, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके।
-
जिले में 05 मई से शुरू हो रहे समाधान शिविर की तैयारियों की ली जानकारी
बालोद/सुशासन तिहार के अंतर्गत जिले में आमजनों से प्राप्त आवेदनों के गुणवत्तापूर्ण निराकरण हेतु आज कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने एनआईसी कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी विभाग प्रमुखों की बैठक ली। उन्होंने विभागवार प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने राजस्व, कृषि, शिक्षा, जलसंसाधन, पीएचई, नगरीय निकाय, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, खाद्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर आवेदनों के गुणवत्तापूर्ण निराकरण की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को आवेदनों का निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने आगामी 05 मई से शुरू होने वाले समाधान शिविरों की तैयारियों पर भी चर्चा की। कलेक्टर ने इन शिविरों को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने और अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और आम नागरिकों के प्रति संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की सलाह दी। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने कहा कि सुशासन तिहार 2025 का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान और शासन-प्रशासन के बीच पारदर्शी संवाद स्थापित करना है। हमारा प्रयास है कि प्रत्येक आवेदन का गुणवत्तापूर्ण निराकरण हो और नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। समाधान शिविरों के माध्यम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के नागरिकों को उनकी शिकायतों और मांगों के समाधान के लिए एक सुलभ मंच मिलेगा। कलेक्टर ने कहा कि समाधान शिविरों में बैठक, छाया, बिजली, पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसके साथ ही शिविर स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा हितग्राहीमूलक योजनाओं से जुड़े स्टॉल भी लगाए जाएं। उन्होंने शिविर मंे आधार पंजीयन, आयुष्मान कार्ड, श्रम पंजीयन, राशन कार्ड, स्वास्थ्य शिविर लगाने, एम्बुलेंस की व्यवस्था करने सहित पुलिस प्रशासन का सहयोग लेने के भी निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित एसडीएम और जनपद पंचायतों के सीईओ से कहा कि वे शिविर स्थल की जानकारी जिले के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक, श्री अजय किशोर लकड़ा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्राची ठाकुर सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। -
*निर्माणाधीन ओवरब्रिज और सड़क का लिया जायजा, निर्माण सामग्री और निर्माण की गुणवत्ता की ली जानकारी*
बिलासपुर/ उप मुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री श्री अरुण साव ने आज रायपुर से कांकेर जाते समय अभनपुर में निर्माणाधीन रायपुर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस-वे के कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अभनपुर में ओवरब्रिज निर्माण की प्रगति का अवलोकन किया। श्री साव ने वहां मौजूद विभागीय अधिकारियों और निर्माण एजेंसी के अधिकारियों से ओवरब्रिज निर्माण में उपयोग हो रही सामग्री और निर्माण की गुणवत्ता के बारे में पूछा। उन्होंने सड़क और ओवरब्रिज के निर्माण में अच्छी गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए निर्धारित समयावधि में सभी कार्यों को पूर्ण करने को कहा।
अभनपुर में निर्माणाधीन ओवरब्रिज के निरीक्षण के बाद उप मुख्यमंत्री श्री साव ने ग्राम भेलवाडीह पहुंचकर रायपुर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस-वे के सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से गुणवत्ता के सभी मापदंडों और सड़क सुरक्षा के सभी मानकों का कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिए। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने उन्हें बताया कि निर्माण में सभी मानकों का पूरी तरह पालन किया जा रहा है।
रायपुर से धमतरी, कांकेर, कोंडागांव, कोरापुट और सब्बावरम होते हुए 464 किलोमीटर लंबा यह सिक्स-लेन एक्सप्रेस-वे विशाखापट्टनम बंदरगाह तक जाएगा। भारतमाला परियोजना के तहत बन रहे इस एक्सप्रेस-वे का अधिकांश कार्य पूरा हो चुका है। श्री साव द्वारा सड़क और ओवरब्रिज के कार्यों के निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता श्री वी.के. भतपहरी सहित भारतमाला परियोजना, लोक निर्माण विभाग और निर्माण एजेंसी के अधिकारी भी मौजूद थे।
उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने छत्तीसगढ़ से गुजर रहे भारतमाला परियोजना के कार्यों के निरीक्षण के बाद कहा कि यह भारत सरकार की बहुत महत्वाकांक्षी परियोजना है जो छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी होगी। इस एक्सप्रेस-वे के बनने से रायपुर से विशाखापट्टनम की दूरी कम होगी। यह विशाखापट्टनम बंदरगाह तक जाने वाली राज्य के हित में अहम परियोजना है। आर्थिक गलियारे के रूप में यह छत्तीसगढ़ और देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। -
*उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की बैठक लेकर विकास कार्यों की समीक्षा की*
बिलासपुर/ उप मुख्यमंत्री तथा कांकेर जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरुण साव ने आज कांकेर जिला मुख्यालय में अधिकारियों की बैठक लेकर विकास कार्यों की प्रगति और योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में अधिकारियों से कहा कि सुशासन तिहार सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसके अंतर्गत 5 मई से आम जनता की समस्याओं व मांगों के निराकरण की समीक्षा की जाएगी। सांसद श्री भोजराज नाग और विधायक श्री आशाराम नेताम भी समीक्षा बैठक में शामिल हुए।
उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने कांकेर के सभी जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदनों का निराकरण औपचारिकतापूर्ण नहीं, बल्कि गंभीरता से करें। विभिन्न क्षेत्रों में कांकेर श्रेष्ठ जिला है, इसे और बेहतर बनाने की दिशा में सभी अधिकारियों को समन्वित प्रयास करना होगा। सभी अधिकारी अपनी योग्यता, बुद्धिमता और क्षमता का पूर्ण उपयोग करते हुए शासन की मंशानुसार योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन करें। उन्होंने विशेष रूप से पेयजल, नगरीय विकास, शिक्षा, निर्माण कार्य, जल संरक्षण, आवास तथा स्वास्थ्य विभाग में संचालित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर जोर दिया। साथ ही वर्षा ऋतु के पहले सभी निर्माण कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
उप मुख्यमंत्री तथा कांकेर जिले के प्रभारी मंत्री श्री साव ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की समीक्षा करते हुए नगर पंचायत भानुप्रतापपुर और पखांजूर में आवास निर्माण की धीमी गति पर असंतोष प्रकट करते हुए इसमें तेजी लाने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को दिए। उन्होंने अटल परिसरों के निर्माण की धीमी प्रगति पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए इन्हें जल्द से जल्द पूर्ण करने को कहा।
श्री साव ने अमृत सरोवर योजना पर विशेष जोर देते हुए कहा कि जल संरक्षण के लिए सिर्फ प्रशासन ही नहीं, जनप्रतिनिधियों को भी आगे आना होगा, ताकि भावी पीढ़ी सुरक्षित रह सके। उन्होंने बैठक में लोक निर्माण विभाग के कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से शीघ्र पूर्ण करने तथा जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का लाभ शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को दिलाने के लिए आवास प्लस 2.0 के तहत किए जा रहे सर्वे का व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा।
श्री साव ने बैठक में स्कूल शिक्षा, स्वास्थ्य, आदिवासी विकास, नियद नेल्लानार एवं नई नक्सल पुनर्वास नीति के तहत योजनाओं के क्रियान्वयन, महिला एवं बाल विकास, राजस्व और मछली पालन सहित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री भरत मटियारा, राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी राजपूत, कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर, एसपी श्री इंदिरा कल्याण एलेसेला, जिला पंचायत के सीईओ श्री हरेश मंडावी और डीएफओ श्री हेमचंद पहारे भी समीक्षा बैठक में मौजूद थे। -
*कलेक्टर ने जिला पंचायत की प्रमुख योजनाओं की समीक्षा की*
*अधिकारियों को दिए सेवा भाव से कार्य करने के निर्देश*
बिलासपुर/ कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आज मंथन सभाकक्ष में जिला पंचायत की चार प्रमुख योजनाओं—प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा की, उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करना सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी है।
कलेक्टर ने सबसे पहले सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों और उनके निराकरण की स्थिति की जानकारी ली, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल ने जिला पंचायत में प्राप्त आवेदनों की संख्या और निराकृत आवेदनों की जानकारी दी। कलेक्टर ने कहा शासन की मंशा के अनुरूप आम लोगों की शिकायतों और मांग का त्वरित रूप से निराकरण किया जाए।
कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी केवल नौकरी की दृष्टि से कार्य न करें, बल्कि सेवा भाव से अपने दायित्वों का निर्वहन करें,और संवेदनशीलता से आम लोगों की समस्याओं को दूर करें।उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा करते हुए क्षेत्रवार प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक सुधारात्मक दिशा-निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना की विस्तृत समीक्षा की और जनपद सीईओ को आवास निर्माण में गति लाते हुए लंबित भुगतान शीघ्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवास निर्माण की गति और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में सर्वे में कोई भी गरीब परिवार न छुटा हो।कलेक्टर ने अपूर्ण, प्रगतिरत, और अप्रारंभ आवासों की जानकारी ली। जिले में 66000 लक्षित पीएम आवासों पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि ये एक बड़ी जिम्मेदारी है कि आप इतने परिवारों को छत देने में अपनी भूमिका निभाएंगे। ये प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके क्रियान्वयन में किसी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए। कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण, ओडीएफ प्लस गांव की जानकारी और मॉडल शौचालय निर्माण के निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छता दीदियों के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए, जिससे दीदियों को लाभ मिल सके।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा करते हुए उन्होंने जिले में स्व सहायता समूहों और उनके द्वारा की जा रही आजीविका गतिविधियों की जानकारी ली। जिले में लखपति दीदियों की संख्या और उनके कार्य के विषय में मिशन मैनेजर से जानकारी लेते हुए दीदियों के प्रशिक्षण पर फोकस और समूह की गतिविधियों को विस्तार देने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि सभी समूह बर्तन बैंक और टेंट व्यवसाय से जुड़े ये सुनिश्चित किया जाए। मनरेगा की भी उन्होंने संक्षिप्त समीक्षा की। इस अवसर पर सभी जनपद सीईओ, विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। -
--पूर्व केबिनेट मंत्री विधायक राजेश मूणत ने कोटा में शासकीय नवीन महाविद्यालय गुढ़ियारी के नए भवन के 4 करोड़ 65 लाख 84 हजार रुपए में विकास और निर्माण कार्य हेतु महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौड़, लौह शिल्पकार विकास बोर्ड अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा, पार्षदगणों सहित शिलान्यास कर विद्यार्थियों को दी अनुपम सौगात
- रामकृष्ण परमहंस वार्ड में होंगे 1 करोड़ 10 लाख के विकास कार्य
रायपुर। प्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री और रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रायपुर नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 8 के तहत रामकृष्ण परमहंस वार्ड नंबर 20 के कोटा शीतला तालाब के समीप शासकीय नवीन महाविद्यालय गुढ़ियारी के नए भवन हेतु शिलान्यास एवं भूमिपूजन राज्य स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदत्त 4 करोड़ 65 लाख 84 हजार रुपए की स्वीकृत लागत से करवाने नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति सूर्यकान्त राठौड़, राज्य लौह शिल्पकार विकास बोर्ड अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा, निगम लोक कर्म विभाग अध्यक्ष दीपक जायसवाल, एमआईसी सदस्य भोलाराम साहू, श्रीमती सुमन अशोक पाण्डेय, श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, जोन 8 अध्यक्ष प्रीतम सिंह ठाकुर, जोन 1 अध्यक्ष श्री गज्जू साहू, जोन 7 अध्यक्ष श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा, रामकृष्ण परमहंस वार्ड पार्षद श्री अमन सिंह ठाकुर, आनंद अग्रवाल, पूर्व पार्षद सर्वश्री ओंकार बैस, सनत बैस, कुंवर रजियंत सिंह ध्रुव, गोपी साहू, आशीष अग्रवाल, सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री नवीन शर्मा, श्री बजरंग खंडेलवाल, शासकीय नवीन महाविद्यालय गुढ़ियारी की प्राचार्य डॉक्टर मधुलिका अग्रवाल, राज्य लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता राजेश नशीने, प्रभारी अपर आयुक्त श्रीमती कृष्णा खटीक, जोन 8 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल सहित नगर के विशिष्टजनों, गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों, महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं, शिक्षक- शिक्षिकाओं, वार्ड वासियों,आमजनों की बड़ी संख्या में उपस्थिति के मध्य श्रीफल फोड़कर और कुदाल चलाकर शासकीय नवीन महाविद्यालय के नवीन भवन के निर्माण और विकास कार्य का भूमिपूजन करके कार्यारम्भ करते हुए छात्र - छात्राओं, शिक्षक - शिक्षिकाओं, कर्मचारी स्टॉफ सहित राजधानी के विद्यार्थियों को अनुपम सौगात दी. पूर्व केबिनेट मन्त्री और रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, राज्य लौह शिल्पकार विकास बोर्ड अध्यक्ष श्री पफुल्ल विश्वकर्मा,लोक कर्म विभाग अध्यक्ष श्री दीपक जायसवाल, जोन 8 अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ठाकुर, रामकृष्ण परमहंस वार्ड पार्षद श्री अमन सिंह ठाकुर सहित एमआईसी सदस्यों, वार्ड पार्षदगणों,नगर निगम के पूर्व पार्षदगणों सहित रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम जोन 8 के तहत रामकृष्ण परमहंस वार्ड क्रमांक 20 के क्षेत्र में शौचालय निर्माण दो भिन्न स्थानों पर नए सामुदायिक भवनों का निर्माण सहित अन्य विविध नए विकास कार्यों का एक करोड़ 10 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से श्रीफल फोड़कर और कुदाल चलाकर भूमिपूजन करते हुए वार्डवासियों को शानदार सौगात दी.पूर्व केबिनेट मन्त्री और पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने मंच पर बुलवाकर शासकीय नवीन महाविद्यालय का नया भवन बनाने अनुबंधित राज्य लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार को बुके प्रदत्त कर प्रोत्साहित किया. ठेकेदार ने मंच से जनता को बताया कि शासकीय नवीन महाविद्यालय का नया भवन 15 माह में वे बनाकर दे देंगे. पूर्व मन्त्री और पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने ठेकेदार को अगले 15 माह की तय समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए. श्री राजेश मूणत ने नगर निगम अधिकारियों को रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम रायपुर के 20 वार्डों में ईडब्ल्यूएस आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए भूमि को सुरक्षित कर वहाँ सुरक्षित रखने बाउंड्रीवाल बनाकर अटल आवास योजना के तहत गरीबों के लिए पक्के आवास बनवाने का कार्य राष्ट्र के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सरकार की मंशा अनुरूप प्रारम्भ करवाने के निर्देश मंच से दिए. श्री राजेश मूणत ने रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के नगर निगम रायपुर के 20 वार्डों में पेयजल सम्बंधित समस्त कार्यों के निरीक्षण और पर्यवेक्षण हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी निगम की प्रभारी अपर आयुक्त श्रीमती कृष्णा खटीक की चुस्त कार्यप्रणाली को सराहा और उन्हें रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के नगर निगम रायपुर के 20 वार्डो में गर्मी में वार्डवासियों की पेयजल सम्बंधित समस्याओं का त्वरित निदान करवाने आवश्यक प्रशासनिक कार्यवाही शीघ्र करने का जनहित में सुझाव दिया. पूर्व केबिनेट मन्त्री और पश्चिम विधायक ने रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के वार्ड पार्षदगणों से प्रतिदिन वार्ड का निरीक्षण कर वार्ड में सफाई, पेयजल, सड़क बत्ती से कार्यों को प्राथमिकता देते हुए वार्ड वासियों से मिलकर समस्याएं सुनकर उनका अधिकारियों से त्वरित निराकरण करवाने की अपील की है.श्री राजेश मूणत ने अधिकारियों को मंच से हिदायत दी कि जनता के कार्यों को करवाएं. काम लटकाने की प्रवृति वाले अधिकारीगण अपनी कार्यशैली को बदल लेवें, अन्यथा उन पर कार्य में विलम्ब और लापरवाही करना मिलने पर वे सम्बंधित अधिकारी पर कड़ी कार्यवाही करवाने से कदापि नहीं हिचकिचाएंगे. पूर्व केबिनेट मन्त्री और रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने मंच से जोन 8 जोन अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ठाकुर को शासकीय नवीन महाविद्यालय के नए भवन का निर्माण करवाने रिक्त शासकीय भूमि चिन्हित करवाने किये गए सतत प्रयासों को सराहा. उन्होंने रामकृष्ण परमहंस वार्ड में लगभग साढ़े 6 करोड़ रूपये के नए विकास कार्य आज वार्ड में एक साथ प्रारम्भ होने पर वार्ड पार्षद श्री अमन सिंह ठाकुर सहित सभी वार्ड वासियों हार्दिक बधाई दी. महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने पूर्व केबिनेट मन्त्री और पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत को नगर का विकास पुरुष बताया और कहा कि राजेश मूणत जी जो संकल्प लेते हैँ, उसे वे पूर्ण अवश्य करते हैँ. जनप्रतिनिधि तो अनेक होते हैँ, किन्तु जनता का कष्ट दूर करने सदैव तत्पर रहने वाले राजेश मूणत जी सरीखे जनप्रतिनिधि कम होते हैँ. महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने अधिकारियों को सभी विकास कार्य गुणवत्ता सहित समयसीमा के भीतर पूर्ण करवाने कहा और वार्ड पार्षदगणों से जनहित में नए विकास कार्यों की गुणवत्ता का निरीक्षण करने और उसमें कमी मिलने पर सीधे उन्हें अथवा रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत जी को अवगत करवाने की अपील की, ताकि विकास कार्यों की गुणवत्ता में आवश्यक सुधार तत्काल उसी समय अधिकारियों से करवाया जा सके. सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत को विकासशील विधायक बतलाया और कहा कि राजेश मूणत जी ना केवल विकास कार्य प्रारम्भ करवाते हैँ, बल्कि उसके पूर्ण होने तक सतत समीक्षा कर समयसीमा में गुणवत्ता से विकास कार्य पूर्ण करवाया जाना भी स्वयं सुनिश्चित करवाते हैँ. शासकीय नवीन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर मधुलिका अग्रवाल ने बताया कि तत्कालीन केबिनेट मन्त्री श्री राजेश मूणत ने वर्ष 2018 के दौरान शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय का शुभारम्भ शशिबाला कन्या शाला गुढ़ियारी के परिसर में किया था. बाद में महाविद्यालय संस्कृत कॉलेज परिसर में लगने लगा. कॉलेज के नए भवन हेतु स्कूल शिक्षा विभाग ने 4 करोड़ 65 लाख 84 हजार रूपये की स्वीकृति दी है, जो स्वीकृति रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत के सतत प्रयासों का सुफल है. इसके पूर्व सर्वप्रथम पूर्व केबिनेट मन्त्री और रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, लौह शिल्पकार विकास बोर्ड अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा, जोन अध्यक्षगणों, एमआईसी सदस्यों, वार्ड पार्षदों सहित विद्या की प्रतीक देवी आद्य शक्ति माता सरस्वती की मूर्ति के समक्ष माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर शिलान्यास और भूमि पूजन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. -
*मजदूरी का भुगतान होने से बीज प्रक्रिया केंद्र में बीज पैकिंग कार्य प्रारंभ*
दुर्ग / कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के पहल पर छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के प्रंबंध संचालक द्वारा बीज प्रक्रिया केंद्र रूआबांधा दुर्ग के अंतर्गत रबी 2024-25 के कुल 207 बीज उत्पादक कृषकों के 4919.02 क्वीटल बीजों की अग्रिम राशि 1.58 करोड़ का आंबटन जारी किया गया हैं। मजदूरों का लंबित मजदूरी राशि भुगतान होने से बीज प्रक्रिया केंद्र रूआबांधा में पैकिंग कार्य प्रारंभ हो गया है। राशि आबंटन एवं भुगतान से बीज उत्पादक कृषकों एवं मजदूर खुश होकर लगन पूर्वक अपने कार्य में लग गए है। ज्ञात हो की विगत 26 अप्रैल को कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने उप-संचालक कृषि श्री संदीप भोई के साथ रूआबांधा स्थित बीज प्रक्रिया केंद्र का निरीक्षण कर बीज उत्पादक किसानों से संबंधित संम्पूर्ण प्रक्रिया का बारिकी से संमीक्षा किया। कलेक्टर ने बीज प्रक्रिया केंद्र में बीज व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन हेतु बीज प्रबंधक श्री एस.के. बेहरा से तत्कालिक संमस्याओं के बारे में जानकारी ली। बीज प्रबंधक श्री बेहरा द्वारा प्रक्रिया केंद्र की प्रमुख चार समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु संबंधित विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु पहल करने कहा गया। उक्त कार्यवाही के फलस्वरूप प्रक्रिया केंद्र अंतर्गत रबी 2024-25 के कुल 207 बीज उत्पादक कृषकों का 19 अप्रैल 2025 तक के कुल 4919.02 क्वीटल बीजों की अग्रिम राशि 1.58 करोड़ का आबंटन जारी हो चुका है। पिछले तीन माह से मजदूरों की मजदूरी अप्राप्त होने से कार्य प्रभावित हुई थी वर्तमान में मजदूरी का लंबित राशि भुगतान होने से मजदूरों द्वारा विगत दो दिनों से पैकिंग कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ राज्य बीज प्रमाणिकरण संस्था से बीज पैंकिंग हेतु आवश्यक टैंग प्राप्ति उपरांत खरीफ बीजों की पैंिकंग एवं भण्डारण कार्य सूचारू रूप से चल रहा है। बीज प्रबंधक श्री एस.के. बेहरा ने बताया कि जिले की 87 समितियों में से 48 समितियों में 8742.60 क्वीटल बीज भण्डारण किया गया है, जो कि जिले की कुल मांग का लगभग 31 प्रतिशत हैं। मंचादूर, पाहरा, गोढ़ी, लिटिया, सांकरा, जांमगांव (एम) एवं घुघवा आदि समितियों में बीज भंडारण हेतु परिवहन कार्य किया जा रहा हैं। शीघ्र ही आगामी दिनों में जिले की सभी सिमितियोें में बुवाई पूर्व बीज का भंडारण कर लिया जाएगा। श्री बेहरा ने यह भी बताया कि इस वर्ष कृषि विभाग द्वारा धान के प्रचलित किस्मों की मांग 25862 क्वीटल के साथ ही 10 वर्ष से कम रिलीज किस्मों का 1808 क्वीटल बीज वितरण का लक्ष्य रखा गया हैं। धान की नई किस्मों में विक्रम टी.सी.आर, एम.टी.यू 1156, सी.जी देवभोग, सी.जी धान 1919, विष्णुभोग स्लेक्शन 1 एवं एम.टी.यू 1318 आदि प्रमुख है। -
*-एक वर्ष की अवधि तक जिले की सीमावर्ती जिलों की सीमाओं से बाहर रहने के दिए आदेश*
दुर्ग/ जिला दण्डाधिकारी श्री अभिजीत सिंह ने छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(क) (ख) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त शेख अब्बास को एक वर्ष की अवधि तक जिले की सीमावर्ती जिलों की सीमाओं से बाहर रहने आदेशित किया है। जिला दण्डाधिकारी श्री अभिजीत सिंह ने पुलिस अधीक्षक दुर्ग के प्रतिवेदन पर बदमाशों के अपराधिक आचरण एवं प्रवृत्ति पर नियंत्रण किए जाने तथा आम जनता में अमन-चैन और कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जनहित में शेख अब्बास पिता महबूब खान निवासी केम्प 2 चटाई क्वार्टर दीपक स्पोर्ट्स के पास थाना छावनी, तहसील व जिला दुर्ग एवं उसके सीमावर्ती जिले रायपुर, बेमेतरा, बालोद, राजनांदगांव, रायपुर एवं धमतरी जिले की सीमाओं से आदेश तिथि 17 अप्रैल 2025 से एक सप्ताह के भीतर बाहर चले जाने कहा है।
जिला दण्डाधिकारी के आदेशानुसार आदेश तिथि से एक वर्ष की अवधि तक उक्त जिलों की सीमाओं में जिला दण्डाधिकारी के आदेश के बिना शेख अब्बास प्रवेश नहीं कर सकेंगे। ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के अनुसार आरोपी शेख अब्बास पिता महबूब खान थाना छावनी दुर्ग का आदतन अपराधी है। इनके विरूद्ध थाना छावनी में अपराधिक गतिविधियों से संबंधित विभिन्न धाराओं में 17 प्रकरण दर्ज है। आरोपी अत्यंत क्रूर प्रवृत्ति के है एवं इनके आतंक से लोग भयभीत होकर दहशत में है। इनके विरूद्ध लोगों के द्वारा गवाही देने में जान का खतरा बना रहता है। इनके द्वारा लोगों को मारना, पीटना जैसे जघन्य अपराध में संलिप्त होने का कार्य करते है। इनके कृत्यों में आस-पास के अपराधिक प्रवृति के लोग भी सम्मिलित होते है। जिससे इनके हौसला दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इनके अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण एवं अंकुश लगाना जरूरी हो गया है। जिला दण्डाधिकारी द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए न्यायालयीन आदेश पारित कर आपराधिक प्रवृत्ति में संलिप्त शेख अब्बास को 01 वर्ष के लिए जिलाबदर किया गया हैं।