- Home
- छत्तीसगढ़
- -छत्तीसगढ़ में रेल परियोजनाओं के कार्य में आएगी तेजी-छत्तीसगढ़ में रेल सुविधाओं का होगा तेजी से विस्ताररायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से आज शाम दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जीएम श्री आलोक कुमार और मंडल रेल प्रबंधक रायपुर श्री संजीव कुमार ने पहुना में सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री साय ने छत्तीसगढ़ में प्रगतिरत रेलवे परियोजनाओं की कार्यप्रगति के संबंध में जानकारी ली।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से अपने दिल्ली प्रवास के दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में वर्तमान में जारी रेल परियोजनाओं के संबंध में चर्चा की थी। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आश्वस्त किया है कि छत्तीसगढ़ में रेल सुविधाओ का तेजी से विकास और विस्तार किया जाएगा। छत्तीसगढ़ में जितनी भी रेल परियोजनाएं चल रही हैं, वो भी प्राथमिकता के साथ तेजी से पूर्ण की जाएंगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी दयानंद और श्री बसवराजू एस उपस्थित थे।
- -इलाज की चिंता दूर हुई, सुदूर वनांचल में रहने वाली ललिया और दुर्पति का बना आयुष्मान कार्डरायपुर / पीएम जनमन योजना बीहड़ जंगलों के बीच रहने वाली विशेष पिछड़ी जनजातियों का विकास का प्रकाश पहुंचाने में प्रभावी साबित हो रही है। प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान (पीएम जनमन) योजना के तहत मुंगेली जिले के विकासखंड लोरमी में आयोजित शिविर लगाया गया। इस शिविर में सुदूर वनांचल बाकल की बैगा आदिवासी श्रीमती ललिया और श्रीमती दुर्पति का आयुष्मान योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाया गया। श्रीमती ललिया और श्रीमती दुर्पति का कहना है कि आयुष्मान कार्ड बनने से अब उनकी इलाज के लिए चिंता दूर हो गई है। भविष्य में बीमारी का इलाज कराने के लिए पैसे की समस्या नहीं होगी। शासन की योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनने से देशभर के किसी भी चिह्नित सरकारी या निजी अस्पताल में निःशुल्क इलाज हो सकेगा। विगत दिनों नगर पंचायत लोरमी में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान (पीएम जनमन) शिविर का आयोजन किया गया था। इस दौरान सुदूर वनांचल ग्रामों से पहुंचे बैगा आदिवासी परिवारों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और उन्हें लाभ उठाने प्रेरित किया गया।शिविर में बैगा आदिवासी श्रीमती ललिया और श्रीमती दुर्पति भी पहुंची थी। उन्हें जैसे ही आयुष्मान भारत योजना के बारे में जानकारी मिली। बिना देर किए आधारकार्ड, राशनकार्ड और जरूरी दस्तावेज लेकर स्टॉल में आयुष्मान कार्ड बनवाने पहुंची। संबंधित विभाग द्वारा उन्हें तत्काल आयुष्मान कार्ड बनाकर दिया गया। इससे उन्हें इलाज के दौरान लगने वाले खर्च की चिंता से मुक्ति मिल गई। उन्होंने खुशी-खुशी इस योजना के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया। बता दें कि शासन द्वारा इलाज के दौरान लगने वाले खर्च से आमलोगों को राहत दिलाने के लिए आयुष्मान भारत योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत प्रत्येक आयुष्मान कार्डधारक व्यक्ति को निःशुल्क उपचार का लाभ दिया जाता है। साथ ही योजना से संबद्ध देशभर के किसी भी चिह्नित सरकारी या निजी अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है।
- रायपुर /राज्य शासन द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति (एसएमडीसी) के अध्यक्ष एवं मनोनीत सदस्यों को तत्काल प्रभाव से पृथक कर दिया है। इन शालाओं में पदस्थ प्राचार्यों को अस्थायी रूप से प्रभारी अध्यक्ष मनोनीत किया है। राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आज यहां मंत्रालय से इस आशय का आदेश जारी कर दिया है। उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा राष्ट्रीय शासकीय मिशन के अंतर्गत संचालित हाई स्कूलों में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति (एसएमडीसी) का गठन 31 मार्च 2012 को किया गया था।
-
गुण्डरदेही..छत्तीसगढ़ की सुख,समृद्धि एवम खुशहाली की कामना की
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने गुण्डरदेही के वार्ड नंबर 5 में स्थित चंडी मंदिर एवम राम जानकी मंदिर पहुंचकर माता चंडी एवम भगवान श्री रामचंद्र एवम माता सीता की पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ की सुख,समृद्धि की कामना की।इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह,सांसद मोहन मंडावी एवम अन्य अतिथि उपस्थित थे।इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित गुण्डरदेही के पूर्व जमीदार स्वर्गीय ठाकुर निहाल सिंह के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर मुख्यमंत्री का पारंपरिक गाजे बाजे के साथ स्वागत अभिनंदन किया गया। -
*उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव का बड़ा निर्णय*
*विकास कार्य हेतु नगरीय निकायों को जारी किए 215 करोड़ रुपए*
*सभी नगर निगम आयुक्त सुबह 6 बजे से फील्ड पर दिखें*
*सभी नगर निगम आयुक्तों को सप्ताह में तीन दिन निर्माण और सफाई कार्यों के निरीक्षण के दिए निर्देश, कहा निरीक्षण के दौरान मैं खुद सवेरे किसी भी दिन पहुंच सकता हूं*
*संपत्ति कर की वसूली के लिए अभियान चलाने कहा, बदले जाएंगे वर्षों से जमे आर.आई. और ए.आर.आई.*
*आयुक्तों को अवैध प्लाटिंग और अवैध निर्माण पर लगाम लगाने के निर्देश*
रायपुर/ उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव ने आज प्रदेश के सभी 14 नगर निगमों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने मंत्रालय में आयोजित बैठक में शहरों में विकास और सुविधाएं बढ़ाने के काम में तेजी लाने के दिए निर्देश दिए। उनकी समीक्षा बैठक के बाद विभाग ने आज ही नगरीय निकायों में विकास कार्यों के लिए 215 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी है। उप मुख्यमंत्री ने बैठक में सभी नगर निगम आयुक्तों को अपनी टीम और जनप्रतिनिधियों के साथ सप्ताह में तीन दिन निर्माण और सफाई कार्यों के निरीक्षण के निर्देश दिए। उन्होंने इस पर गंभीरता से अमल करते हुए निरीक्षण के फोटो भी साझा करने को कहा। श्री साव ने सभी नगर निगमों में वार्डवार निरीक्षण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान वे खुद भी सवेरे किसी भी दिन किसी भी नगर निगम में पहुंच सकते हैं। उन्होंने 22 जनवरी को अयोध्या में राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर शहरों के सभी वार्डों में जन सहयोग से स्वच्छता अभियान संचालित करने को कहा। नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. बसवराजू एस., विशेष सचिव श्री पी.एस. ध्रुव, संचालक श्री कुंदन कुमार और सूडा (SUDA) के सीईओ श्री सौमिल रंजन चौबे भी समीक्षा बैठक में शामिल हुए।
उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने बैठक में सभी नगर निगमों में संपत्ति कर की वसूली के लिए अभियान चलाने को कहा। उन्होंने व्यावसायिक एवं आवासीय संपत्तियों से बकाया कर की राशि वसूलने के लिए हर बुधवार को अभियान संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संपत्ति कर के बड़े बकायादारों की सूची तैयार कर कड़ाई से इसकी वसूली करने को कहा। उन्होंने आयुक्तों को हर सप्ताह संपत्ति कर की प्राप्ति की समीक्षा करने को कहा। उन्होंने संपत्ति कर का निर्धारित लक्ष्य हासिल करने और वसूली में तेजी लाने के लिए कई सालों से एक ही स्थान पर पदस्थ सहायक राजस्व अधिकारियों (ARI) और राजस्व अधिकारियों (RI) के कार्यों की समीक्षा कर आवश्यकतानुसार उन्हें बदलने के निर्देश दिए। उन्होंने नवनिर्मित कॉलोनियों और व्यावसायिक परिसरों से भी प्राथमिकता से संपत्ति कर वसूलने को कहा।
उप मुख्यमंत्री श्री साव ने नगर निगम आयुक्तों को भविष्य की जरूरतों के अनुसार शहरों को विकसित करने और नागरिकों के लिए सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए महापौर एवं पार्षदों के साथ समन्वय से काम करने को कहा। श्री साव ने राज्य प्रवर्तित तथा 14वें एवं 15वें वित्त आयोग की राशि से प्रगतिरत निर्माण कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और समय-सीमा का विशेष ध्यान रखने को कहा। उन्होंने मोबाइल वेन से निर्माण सामग्री और निर्माण की गुणवत्ता की नियमित जांच करने के साथ ही काम में देरी और लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
श्री साव ने शहरों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवासों को आगामी मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह केंद्र और राज्य सरकार दोनों की प्राथमिकता वाली योजना है। इनके निर्माण से गरीबों के आवास का सपना पूर्ण होने के साथ ही शहर व्यवस्थित भी होगा। उन्होंने गंदे नालों, तालाबों और उद्यानों की नियमित साफ-सफाई पर ध्यान देने को कहा। श्री साव ने अवैध प्लॉटिंग और अवैध निर्माण पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनाइजर्स को केवल नोटिस जारी करने तक ही सीमित न रहें, बल्कि उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही भी करें। उन्होंने सभी नगर निगमों में अनुकंपा नियुक्ति के मामलों का तत्काल निपटारा करने को कहा। श्री साव ने पीएम स्वनिधि योजना और पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने केंद्र एवं राज्य प्रवर्तित योजनाओं के साथ ही सभी नगर निगमों के आय-व्यय की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सचिव डॉ. बसवराजू एस. ने बैठक में लोगों को घर पर ही सूखा कचरा एवं गीला कचरा को अलग-अलग एकत्र करने के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए, ताकि इनके डिस्पोजल में आसानी हो। उन्होंने जमीन उपलब्ध होने के बाद ही निर्माण कार्यों का प्रस्ताव तैयार करने को कहा जिससे नए कार्यों को तुरंत प्रारंभ किया जा सके। उन्होंने राजस्व विभाग की टीम के साथ संपत्ति कर एवं अन्य करों की वसूली की प्रगति की हर सप्ताह समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सहायक राजस्व अधिकारियों और राजस्व अधिकारियों से संपत्ति कर के मूल्यांकन से छूटे नए मकानों और दुकानों का सर्वे कराने को कहा, ताकि इन जगहों से भी संपत्ति कर प्राप्त किया जा सके। सभी नगर निगमों के आयुक्तों के साथ ही अपर आयुक्त, लेखा अधिकारी एवं वरिष्ठ अभियंता भी समीक्षा बैठक में मौजूद थे।
- रायपुर । बीते शुक्रवार से लेकर शनिवार के दरम्यान मंदिर हसौद थाना अमला ने मुखबिर की सूचना पर 4 आरोपी शराब कोचियों को शराब सहित रंगे हाथ धर दबोचने में सफलता हासिल की है । इन सभी आरोपियों के पास से 5 लीटर से अधिक शराब जप्त होने के कारण इन्हें आबकारी अधिनियम की धारा 34 ( 2 ) के गैरजमानतीय अपराध के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से इन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया ।पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा द्वारा आहूत बैठक में नशा के खिलाफ अभियान के आदेश व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर मंदिरहसौद थाना प्रभारी रोहित मालेकर के अगुवाई में सक्रिय थाना अमला ने सक्रिय मुखबिरों की सूचना पर इन्हें धर दबोचने में सफलता हासिल की है । अवैध शराब बिक्री के खिलाफ एकजुट संडी के ग्रामीणों से मिली सूचना के आधार पर ए. एस. आई. चंद्रहास वर्मा ने आरक्षकद्वय दिनेश झा व निहाली साहू के साथ जा अपने घर के सामने बोरी में शराब रख बिक्री करते आरोपी 40 वर्षीय सीताराम सारंग को 33 पौव्वा शराब के साथ धर दबोचा । साथ ही इससे शराब बिक्री की रकम भी जप्त की ।दूसरे मामले में मंदिर हसौद देशी शराब भट्ठी के आगे निषाद किराना दूकान के सामने एक्टिवा में शराब रख एक युवा के खड़े होने की सूचना पर उपनिरीक्षक गोकुल साहू के साथ पहुंचे आरक्षक दिनेश झा व मोहित रावते की टीम ने एक्टिवा में 60 पौव्वा शराब रखे 22 वर्षीय आरोपी रायपुर टिकरापारा निवासी दीपक कुमार चौहान को पकड़ा । ग्राम पलौद में पानी टंकी के पास अवैध शराब बिक्री की सूचना पर ए एस आई शंकर वर्मा के साथ गये प्रधान आरक्षक अशोक वर्मा व आरक्षक तुलसी नेताम की टीम ने आरोपी बबलू उर्फ प्रेमनारायण भारती को 32 पौव्वा शराब के साथ धर दबोचने में सफलता हासिल की । चौथे मामले में एक एस आई छक्कन लाल साहू के साथ गये आरक्षक दिनेश झा , राकेश साहू व राकेश हिरवानी की टीम ने सी आर पी एफ कैंप के आगे तुलसी - बाराडेरा मोड़ पर सेरीखेडी निवासी आरोपी 20 वर्षीय रूपेश गायकवाड़ को एक्टिवा सी जी 04 - एन सी 2214 में प्लास्टिक बोरी में 45 पौव्वा शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों एक्टिवा को भी जप्त कर लिया है ।
-
ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के लिए एवम प्रकृति को बचाए रखने के लिए सोसाइटी का सराहनीय कदम –बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर । गांधी उद्यान में लगी पुष्प- फल-सब्जी प्रदर्शनी का सोमवार को समापन शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने किया। सभी स्टॉल्स में जाकर सभी स्टॉल्स की जानकारी ली एवम आयोजन के लिए सभी आयोजनकर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए सभी को बधाई दी साथ ही ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के लिए इस तरह के आयोजन का होना अति आवश्यक बताया।उन्होंने सभी प्रतिभागियों को सम्मान राशि के साथ प्रमाण पत्र में दिए । उन्होंने बताया की लगातार 14 वर्षों से इस आयोजन शामिल होते आ रहे है और आगे भी इस आयोजन में शामिल होने की बात कही।
इस दौरान जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के प्रेसिडेंट श्री प्रदीप टंडन ने एवम प्रकृति की ओर सोसाइटी के अध्यक्ष मोहन वारल्यानी के साथ कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। प्रदर्शिनी केआखरी दिन होने से देर रात तक लोग इस प्रदर्शनी का आनंद उठाते दिखे। -
नई दिल्ली के कनॉट प्लेस में आयोजित विशेष कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों का आह्वान - राष्ट्रीय ध्वज रोज प्रदर्शित कर राष्ट्र निर्माण में योगदान करने की प्रेरणा लें
बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने तिरंगा हाथ में लेकर हर दिन देशप्रेम प्रदर्शित करने की शपथ ली
रायपुर। जाने-माने उद्योगपति श्री नवीन जिन्दल के नेतृत्व में देशभर में राष्ट्रभक्ति की अलख जगा रहे फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने शनिवार देर शाम नई दिल्ली के कनॉट प्लेस में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर “हर दिन तिरंगा” शपथ अभियान की शुरुआत की। इस अभियान में कोई भी भाग ले सकता है। इसके लिए फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर जाकर शपथ लेनी होगी, जिसके लिए खास प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।
यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने 13 जनवरी 2024 को “हर दिन तिरंगा” शपथ अभियान शुरू किया है। फाउंडेशन के सेक्रेटरी जनरल, मेजर जनरल (अवकाशप्राप्त) अशीम कोहली ने बताया कि दोपहर बाद करीब 1 बजे यह कार्यक्रम शुरू हुआ, जिसमें सैकड़ों लोगों ने पूरे उत्साह से भाग लिया। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कारगिल समेत अनेक युद्धों के अपने अनुभव लोगों के साथ साझा किये और देशवासियों का आह्वान किया कि वे रोज राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्र निर्माण में योगदान करने की प्रेरणा लें। लगभग 7 घंटे चले इस कार्यक्रम में बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने हाथ में राष्ट्रीय ध्वज थाम कर प्रत्येक दिन तिरंगे के माध्यम से देशप्रेम प्रदर्शित करने की शपथ ली। इस अवसर पर तिरंगा से संबेधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी हुई, जिसमें विजयी 80 लोगों को फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया की ओर से पुरस्कृत किया गया। इस दौरान तिरंगे के रंग में रंगे दर्जनों युवकों ने गीत, संगीत, रैपिंग, कविता आदि के माध्यम से देश के प्रति अपने प्रेम को अभिव्यक्त किया। जाने-माने कवि श्री रमेश शर्मा, दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त श्री रॉबिन हिबू ने भी इस अवसर पर लोगों से रोज तिरंगा फहराने और तिरंगे के माध्यम से देशप्रेम का प्रदर्शन करने का अनुरोध किया। -
349 पदों पर होगी भर्ती
रायपुर / जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 19 जनवरी को कमर्शियल काम्प्लेक्स राखी, सेक्टर 25, अटल नगर, नवा रायपुर में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा। इस जॉब फेयर के माध्यम से अलर्ट एसजीएस प्राईवेट लिमिटेड, रायपुर द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड, सिक्यूरिटी सुपरवाईजर, मार्केटिंग ऑफिसर, असिस्टेंट सुपरवाईजर, कारपेन्टर एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर के 349 पदों पर न्यूनतम 8वीं से स्नातक, स्नात्तकोत्तर एवं कम्प्यूटर उत्तीर्ण योग्य उम्मीदवारों की भर्ती 10 हजार से 20 हजार रूपयें प्रतिमाह तक की दर पर की जाएगी। इस जॉब फेयर में भर्ती हेतु योग्य एवं इच्छुक आवेदक अपने साथ शैक्षणिक, तकनीकी एवं अनुभव के प्रमाण-पत्रों के साथ जॉब फेयर हेतु निर्धारित तिथि एवं स्थल पर उपस्थित हो सकते हैं। -
ड्यूटी पर अनुपस्थित, वेतन काटने के दिए निर्देश
रायपुर / कलेक्टर डॉ गौरव सिंह द्वारा 9 जनवरी को आयुर्वेद औषधालय ग्राम खोरपा का आकस्मिक निरीक्षण किया। उस दौरान जिला आयुर्वेद अधिकारी कार्यालय रायपुर अंतर्गत संचालित शासकीय आयुर्वेद औषधालय खोरपा का कार्यरत आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी एवं फार्मासिस्ट अपने ड्यूटी पर अनुपस्थित पाये गये। जिस पर कलेक्टर द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला आयुर्वेद अधिकारी रायपुर को अनुपस्थित पाये गए अधिकारी और कर्मचारी का एक दिवस का वेतन काटने एवं नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। -
रायपुर /कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर 16 जनवरी को देर शाम जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप द्वारा तिल्दा विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थय केंद्र, जनपद पंचायत, अनुसूचित जनजाति प्री-मेट्रिक छात्रावास तिल्दा और धान खरीदी केन्द्र छटौद का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग और सीजीएमएससी के अधिकारियों को सामुदायिक स्वास्थय केंद्र मे चल रहे मरम्मत के कार्य को जल्द से जल्द समय सीमा मे पूर्ण किया जाए। श्री विश्वदीप ने खंड चिकित्सा अधिकारी को भी मरीजों के सुविधाओं के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही डॉक्टर की उपलब्धता, संस्थागत प्रसव, हमर लैब, आकस्मिक परिस्थिति और ऑपरेशन थियेटर के संबंध मे भी खंड चिकित्सा अधिकारी से जानकारी ली। ऑपरेशन थियेटर मे चल रहे मरम्मत कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने निर्देश दिए। अस्पताल मे आए मरीजों को मिलने वाले भोजन, सुविधाओं और गुणवत्ता की जानकारी भी ली।
-
उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा होंगे मुख्य अतिथि
रायपुर /भारतीय सैन्य बलों में अग्निवीर भर्ती के लिए संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कल 18 जनवरी को पूर्वान्ह 10ः30 बजे से राजधानी के शहीद स्मारक भवन में किया जाएगा। इसके मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा होंगे।
इस कार्यशाला में भारतीय वायु सेना, भोपाल से विंग कमान्डर श्री पारस अग्रवाल एवं भारतीय थल सेना, रायपुर से मेजर श्री पी. के. माथुर अग्निवीर भर्ती के संबंध में जानकारी प्रदान करेंगे। कार्यशाला में प्रतिभागी के रूप में प्रदेश के सभी जिलों के जिला रोजगार अधिकारी, रायपुर संभाग के जिला शिक्षा अधिकारी, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्य/अधीक्षक, महाविद्यालयों के प्राचार्य, हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्य, पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों के प्राचार्य सहित शिक्षण संस्थाओं के छात्र उपस्थित रहेंगे।
उपसंचालक रोजगार श्री ए. ओ. लॉरी ने बताया है कि कार्यशाला में भारतीय वायु सेना के अग्निवीर भर्ती के लिए 17 जनवरी से 6 फरवरी तक एवं भारतीय थल सेना के अग्निवीर भर्ती के लिए 8 फरवरी से 21 मार्च तक होने वाले ऑनलाईन पंजीयन, भर्ती के लिए आवश्यक मापदण्ड एवं तैयारियों आदि से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की जायेगी जिससे छत्तीसगढ़ के अधिकाधिक युवा लाभान्वित होकर चयनित हो सकेंगे।- file photo
-
आरंग के शिविर में कुल 65 आयुष्मान कार्ड बनाये गए और 11 लोगों को केसीसी ऋण वितरित किया गया
रायपुर /रायपुर ज़िले के आरंग विकासखण्ड में आज लगे शिविर में 2500 से ज्यादा प्रतिभागियों ने उपस्थित होकर केंद्र शासन की योजनाओं की जानकारी ली। आरंग के ग्राम चोरभट्टी, सकारी, तुलसी और रसौटा में आयोजित शिविर में कुल 65 आयुष्मान कार्ड बनाये गए और 11 लोगों को केसीसी ऋण वितरित किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि शिविर के माध्यम से तुलसी ग्राम पंचायत में 6 हितग्राहियों का बैंक केवाईसी अपडेट किया गया। साथ ही तुलसी एवं रसौटा ग्राम पंचायत में 19 पशु कृषकों को सामग्री वितरित की गई। इसके अलावा 25 हितग्राहियों को उज्ज्वला योजना के अंतर्गत पंजीकृत किया गया। साथ ही 10 महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में पुरस्कृत भी किया गया।
जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा लगातार जारी है। आरंग के साथ ही ज़िले में आज अभनपुर के पारागांव, कोलियारी, सुन्दरकेरा एवं तिल्दा के खमरिया, केवतरा, घिवरा और बुडेरा ग्राम पंचायतों में भी शिविर लगाकर सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सामग्री वितरित कर केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गयी।
जिले में अब तक 350 से ज्यादा ग्राम पंचायतों में संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत राष्ट्र के सशक्तिकरण के उद्देश्य से केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों के बारे में शिविर आयोजित कर नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है जिससे की प्रमुख सरकारी योजनाओं को शत-प्रतिशत हितग्राहियों तक पंहुचाया जा सके। वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के लक्ष्य के साथ जिले के सुदूर कोनों में आयोजित किये जा रहे शिविरों के माध्यम से न सिर्फ शासकीय विभागों द्वारा स्टाल्स लगाकर जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाता है वरन उपस्थित जनसमूह द्वारा शपथ भी ली जाती है की वो विकसित भारत बनाने में अपना पूर्ण योगदान देंगे और 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनायेंगे। -
- छत्तीसगढ़ पतोरा में सोकपीट से उर्वरक उत्पादन परियोजना
- देश में अपनी तरह का पहला प्रयोग छत्तीसगढ़ के पतोरा गाँव की एक पहल
दुर्ग / गोवा राज्य से पत्रकारों की टीम में ग्राम पंचायत पतोरा एवं ग्राम पंचायत मंचादुर का निरीक्षण कर ग्राम पंचायत को कार्याे का प्रशंसा किया । भारत सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा योजना के तहत छत्तीसगढ़ में विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। गोवा राज्य के पत्रकार की यशवन्त बी पाटिल दैनिक गामान्तक, नीरज बांदेकर गोवा न्यूज़ हब, रोहित वाडकर के दल द्वारा निरीक्षण किया गया है।
दल के दौरान में महत्वपूर्ण निर्माण कार्य -
इनमें पतोरा गांव में चल रही जल निकासी परियोजना पूरे देश का ध्यान खींच रही है। यह सोकपीट में मिट्टी से जैविक उर्वरक और स्वच्छ पानी का उत्पादन करने की एक अत्याधुनिक परियोजना है और देश में अपनी तरह की पहली परियोजना है। इस नवाचार को पतोरा गांव की पंचायत ने अपनाया है, जबकि गांव के घर के सोकपीट में मिट्टी का क्या किया जाए, इसकी गंभीर समस्या है। श्रीमती अंजीता साहू, सरपंच, पतोरा ने बताया कि गंभीर प्रश्न यह था कि गाँव के शौचालयों का मल कहाँ ले जाया जाए। लेकिन इस प्रोजेक्ट ने उस समस्या का समाधान कर दिया है. इस परियोजना से न केवल खाद का उत्पादन हुआ है, बल्कि पानी का भी उत्पादन हुआ है और गांव दुर्गंध मुक्त हो गया है। आपकी पहल का अनुकरण अन्यत्र भी किया जाना चाहिए। एफएसटीपी प्लांट पतोरा गतिविधियों को क्रियान्वित करके देश के सामने एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया गया है। पतोरा गांव में इस गतिविधि का पतोरा केंद्र सरकार का लक्ष्य इस परियोजना को देश के पूरे ग्रामीण इलाकों में लागू करना है। इस परियोजना से उत्पन्न पानी का उपयोग गाँव में फूलों और फलों के बगीचों में छिड़काव के लिए किया जाता है। खास बात यह है कि शौचालयों में मल को अन्यत्र डालने से रोक दिए जाने से दुर्गंध खत्म हो गई है। इसलिए स्वच्छ भारत मिशन को मजबूत किया गया है।
मनोज बनिक, एड वाटर एड कार्यकर्ता रखा गया है यह अनूठी पहल केंद्र सरकार के सहयोग से गैर सरकारी संगठन वाटर एड द्वारा क्रियान्वित की जा रही है। इस योजना को सफल बनाने में पंचायत का बड़ा योगदान है. इस परियोजना के तहत गांव के शौचालयों से निकलने वाले कीचड़ को इकट्ठा किया जाएगा और इसे कहीं और निस्तारित करने के बजाय इसे उचित तरीके से बहाया जाएगा और इससे जैविक खाद और पानी का उत्पादन किया जाएगा।
ग्राम पंचायत में किये गये कार्य भ्रमण के दौरान
मनरेगा एवं स्वच्छ भारत के अभिसरण में निर्मित स्व-सहायता समूह हेतु सेग्रीगेशन वर्कशेड का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। सेग्रीगेशन वर्कशेड फ्रेंसिंग एवं वृक्षारोपण, वर्कशेड में शौचालय निर्माण, सेग्रीगेशन वर्कशेड के पास 01 वर्मी एवं 01 नाडेप टेंक का निर्माण, घर-घर कचरा एकत्रीकरण का कार्य किया गया है, सार्वजनिक शौचालय का निर्माण प्रगतिरत है, ग्राम पंचायत में 32 नाडेप टैंक, 10 वर्मी कम्पोस्ट टैंग एवं 60 सोख्ता गड्ढे का निर्माण किया गया है। ग्रामसभा में सिंगल युज प्लास्टिक प्रतिबंधित करने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया है, प्लास्टिक प्रतिबंध हेतु प्रचार एवं प्रसार बोर्ड लगया गया है। वेस्ट बोतल को रिसाकिल कर पौधे को लगाने हेतु किया गया स्वच्छता की टीम ने सरहना किया गया पंचायत नें बर्तन बैक रखा हैं गांव में परिवारिक कार्यक्रम बर्तन निशुल्क दिये जाने शाला में गोबर गैस संयंत्र स्थापित है “जब भी हमारे गांव में पारिवारिक समारोह होते हैं, हम बर्तन बैंक से बर्तन निःशुल्क प्रदान करते हैं। हमारे पास 1,000 गिलास और इतनी ही संख्या में प्लेटें हैं जिन्हें हम मुफ़्त प्रदान करते हैं, ”पंचायत निकाय के सदस्य गोपेश साहू ने कहा, जो इस आंदोलन का नेतृत्व करते हैं। पांचवें वित्त आयोग से 35,000 रुपये के शुरुआती निवेश के साथ वर्ष 2021 में एक पहल के रूप में शुरू हुआ बर्तन बैंक छत्तीसगढ़ के कम से कम 70-80 गांवों द्वारा अपनाया गया एक मॉडल है।
श्री गोपेश बताते हैं कि कैसे पंचायत इस बैंक के लिए लोगों से दान लेती है और इसमें बर्तन जोड़ती रहती है। “मूल विचार सरल है। आमतौर पर लोग अपने कामकाज के लिए प्लास्टिक के कप और प्लेट रखते हैं, जिससे सूखा कचरा बनता है और पर्यावरण पर भी असर पड़ता है। हम उन्हें बर्तन मुफ़्त उपलब्ध कराते हैं, उन्होंने कहा। एवं निजी संस्था द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर 01 यूनिट गोबर गैस संयंत्र एवं 01 यूनिट वाटर ट्रिटमेंट प्लांट की गैसे का उपयोग आंगनबाडी भोजन, महिला स्व-सहायता समूह को उपयोग कर रही है।
ब्लाक दुर्ग के मचांदुर में स्व-सहायता समूह के हाथों के बनाये हुए सामग्री की साबून, फिनाई, मशरूम उत्पादन, दीदीयों ने बनाई महिला श्रृंगार की उत्पादन की प्रशंसा किया गया है समूह की दीदीयों ने बकरी पालन, गाय पालन, एवं कुक्कट पालन का कार्य कर अपनी आजीविका चला रही है। पुरूषों के बराबर आय कर रही है। आरती स्व-सहायता मुर्गी पालन, श्रद्धा स्व-सहायता समूह, परमेश्वरी बाड़ी मां शीतला दर्री दीदीयों निर्माण कार्य कर रही है। भ्रमण के दौरान राज्य स्तर राजेश वर्मा, सहायक परियोजना अधिकारी स्वप्न धु्रव, सहायक परियोजना अधिकारी अरविद ढीढी, ़ऋचा शर्मा डी.ई ओ, प्रवीन वर्मा, गिरीश माथूरे गौरव मिश्रा कार्यक्रम अधिकारी, डालिमलता कार्यक्रम अधिकारी, उपस्थित रहें। -
दुर्ग/ दुर्ग जिले में कुल 4,74,440 राशनकार्ड प्रचलित है, जिसमें 16,94,856 सदस्य सम्मिलित है। राशनकार्ड के सभी सदस्यों के ई-केवाईसी के संबंध में शासन से निर्देश जारी हुए है, किन्तु अब तक 5,67,136 सदस्यों द्वारा अपने आधार कार्ड में नाम, पता या अन्य जानकारियों का संशोधन कराये जाने के कारण उनका पूर्व मंे दिये गये आधार की जानकारी से मिलान नही हो पा रहा है। इसी प्रकार सभी राशनकार्डों के कम से कम एक सदस्य का मोबाईल नम्बर भी विभागीय डाटाबेस में दर्ज किया जाना है, किन्तु अब तक 1,48,831 राशनकार्डों में पूर्व में दिये गये मोबाईल नम्बर में परिवर्तन या अन्य कारणों से सही मोबाईल नम्बर दर्ज नही है। खाद्य नियंत्रक से प्राप्त जनकारी अनुसार निकट भविष्य में राशनकार्डों का नवीनीकरण संभावित है, जिसकेे लिए राशनकार्ड के सभी सदस्यांे की सही जानकारी की आवश्यकता होगी। अतः अपील की जाती है कि ऐसे सभी राशनकार्डधारी जिन्होंने अब तक अपने सभी सदस्यों का आधार एवं परिवार का मोबाईल नम्बर उचित मूल्य दुकान के माध्यम से डाटा बेस में दर्ज नही कराया है या अपने तथा अपने परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड में संशोधन कराया है तो अपने राशनकार्ड से संबंधित शासकीय उचित मूल्य दुकान में ई-केेवाईसी हेतु अपना/परिवार के सदस्यों का आधार की कापी तथा मुखिया/परिवार के कम से कम एक सदस्य का मोबाईल नम्बर भी जमा करें, जिससे राशनकार्डधारी की सही-सही पूर्ण जानकारी विभाग के डाटाबेस में दर्ज की जा सकें।
-
दुर्ग/ सडक सुरक्षा माह के तीसरे दिन यातायात कार्यालय नेहरू नगर में लगाये गये प्रदर्शनीय में के.पी.एस. स्कूल नेहरू नगर, ज्योति स्कूल चरोदा एवं शकुनतला विद्यालय रामनगर सुपेला के कुल-426 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगण द्वारा प्रदर्शनीय का अवलोकन किया गया साथ ही यातायात नियम सड़क संकेत, रोड मार्किग, ट्राफिक सिग्नल, वाहन चलाते समय हम क्या नहीं करना चाहिए एवं किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए स्कूली छात्र-छात्राओ से कहा गया कि जब आप आज स्कूल अपने घर जाये तो इन बातो को अपने परिजन, पडोसी, दोस्त, भाई, बहन को इन बातों को जरूर बताये एवं उनसे अपील करें की वाहन चलाते समय यातायात नियम का पालन करे। आम नागरिकों एवं स्कूली छात्र-छात्राओ के लिए यातायात कार्यालय नेहरू नगर में यातायात नियम संबंधित मॉडल बैनर पोस्टर एवं यातायात गेम जोन बनाया गया है जिसमे उपस्थित छात्र-छा़त्र को आरक्षक विजय शर्मा द्वारा यातायात नियम संबंधी प्रशिक्षण प्रदान की गई एवं यातायात से संबंधित गेम एवं सही जोड़ी गेम खिलाया गया। जिसे खेलकर बच्चे बहुत उत्साहित हुए और खेल खेल में यातायात नियमों की जानकारी प्रदान हुई।
जागरूकता कार्यक्रम के तहत ग्राम पौउवारा में आयोजित मंडई में अंजोर रथ में लगे एलईडी स्क्रीन में किन किन कारणों से सडक दुर्घटनाएं होती है वीडियो क्लीप के माध्यम से दिखाया गया व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामवासियों का यातायात नियम के प्रति जागरूक किया गया।
जेआरडी बहूउदद्देशीय विद्यालय में परिवहन विभाग के ओर से सड़क सुरक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई । ड्राइविंग लाइसेंस के उपयोगिता , लाइसेंस बनाने के लिए उम्र सीमा और आवश्यक दस्तावेज की भी जानकारी प्रदान की गई । प्रतिभागियों को बताया गया को वे लर्निंग लाइसेंस के लिए कितने आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और बिना परिवहन कार्यालय आये ही परिवहन सुविधा केंद्र के माध्यम से तत्काल ही लर्निंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते है ।
इसी प्रकार यातायात नियमों का पालन करने वाले को पुष्प देकर सम्मानित किया गया और नियमों का पालन नहीं करने वाले को स्वयं एवं दूसरे की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाईस दी गई।
अपीलः- आम नागरिको एवं परिजनों से यह अपील है कि अपने बच्चो को यातायात नियमों प्रति जागरूक करने एवं भविष्य में उन्हें यातायात नियम का पालन कर वाहन चलाने हेतु यातायात पुलिस द्वारा यातायात कार्यलय नेहरू नगर में लगाये गये प्रदर्शनीय का अवलोकन कराने जरूर लाये। यह प्रदर्शनीय प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से 1 बजे एवं शाम 5 बजे से 9 बजे तक सभी के लिए अवलोकन हेतु आ सकते है। - -कार्यशाला का आयोजन शहीद स्मारक भवन में कल सवेरे 10.30 बजे सेरायपुर / उप मुख्यमंत्री एवं तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार मंत्री श्री विजय शर्मा भारतीय सैन्य बलों में अग्निवीर भर्ती हेतु संभाग स्तरीय कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यशाला का आयोजन कल 18 जनवरी को सवेरे 10.30 बजे से शहीद स्मारक भवन, रायपुर में किया गया है। कार्यशाला में भारतीय वायु सेना भोपाल से विंग कमान्डर श्री पारस अग्रवाल एवं भारतीय थल सेना रायपुर से मेजर श्री पी. के. माथुर द्वारा अग्निवीर भर्ती के संबंध में जानकारी प्रदान की जाएगी। कार्यशाला में प्रतिभागी के रूप में प्रदेश के सभी जिलों के जिला रोजगार अधिकारी, रायपुर संभाग के जिला शिक्षा अधिकारी, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्य/अधीक्षक, महाविद्यालयों के प्राचार्य, हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्य, पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों के प्राचार्य सहित शिक्षण संस्थाओं के छात्र उपस्थित रहेंगे।रोजगार विभाग जिला रायपुर के उप संचालक श्री ए. ओ. लॉरी ने बताया है कि कार्यशाला में भारतीय वायु सेना के अग्निवीर भर्ती के लिए 17 जनवरी 2024 से 06 फरवरी 2024 तक एवं भारतीय थल सेना के अग्निवीर भर्ती के लिए 08 फरवरी 2024 से 21 मार्च 2024 तक होने वाले ऑनलाईन पंजीयन, भर्ती के लिए आवश्यक मापदण्ड एवं तैयारियों आदि से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की जायेगी। जिससे छत्तीसगढ़ के अधिकाधिक युवा लाभान्वित होकर चयनित हो सकेंगे।
- -सभी नगर निगम आयुक्त सुबह 6 बजे से फील्ड पर दिखें-सभी नगर निगम आयुक्तों को सप्ताह में तीन दिन निर्माण और सफाई कार्यों के निरीक्षण के दिए निर्देश, कहा निरीक्षण के दौरान मैं खुद सवेरे किसी भी दिन पहुंच सकता हूं-उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव ने की प्रदेश के सभी 14 नगर निगमों के कार्यों की समीक्षा-संपत्ति कर की वसूली के लिए अभियान चलाने कहा, बदले जाएंगे वर्षों से जमे आर.आई. और ए.आर.आई.-आयुक्तों को अवैध प्लाटिंग और अवैध निर्माण पर लगाम लगाने के निर्देशरायपुर। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव ने आज प्रदेश के सभी 14 नगर निगमों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने मंत्रालय में आयोजित बैठक में शहरों में विकास और सुविधाएं बढ़ाने के काम में तेजी लाने के दिए निर्देश दिए। उनकी समीक्षा बैठक के बाद विभाग ने आज ही नगरीय निकायों में विकास कार्यों के लिए 215 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी है। उप मुख्यमंत्री ने बैठक में सभी नगर निगम आयुक्तों को अपनी टीम और जनप्रतिनिधियों के साथ सप्ताह में तीन दिन निर्माण और सफाई कार्यों के निरीक्षण के निर्देश दिए। उन्होंने इस पर गंभीरता से अमल करते हुए निरीक्षण के फोटो भी साझा करने को कहा। श्री साव ने सभी नगर निगमों में वार्डवार निरीक्षण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान वे खुद भी सवेरे किसी भी दिन किसी भी नगर निगम में पहुंच सकते हैं। उन्होंने 22 जनवरी को अयोध्या में राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर शहरों के सभी वार्डों में जन सहयोग से स्वच्छता अभियान संचालित करने को कहा। नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. बसवराजू एस., विशेष सचिव श्री पी.एस. ध्रुव, संचालक श्री कुंदन कुमार और सूडा (SUDA) के सीईओ श्री सौमिल रंजन चौबे भी समीक्षा बैठक में शामिल हुए।उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने बैठक में सभी नगर निगमों में संपत्ति कर की वसूली के लिए अभियान चलाने को कहा। उन्होंने व्यावसायिक एवं आवासीय संपत्तियों से बकाया कर की राशि वसूलने के लिए हर बुधवार को अभियान संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संपत्ति कर के बड़े बकायादारों की सूची तैयार कर कड़ाई से इसकी वसूली करने को कहा। उन्होंने आयुक्तों को हर सप्ताह संपत्ति कर की प्राप्ति की समीक्षा करने को कहा। उन्होंने संपत्ति कर का निर्धारित लक्ष्य हासिल करने और वसूली में तेजी लाने के लिए कई सालों से एक ही स्थान पर पदस्थ सहायक राजस्व अधिकारियों (ARI) और राजस्व अधिकारियों (RI) के कार्यों की समीक्षा कर आवश्यकतानुसार उन्हें बदलने के निर्देश दिए। उन्होंने नवनिर्मित कॉलोनियों और व्यावसायिक परिसरों से भी प्राथमिकता से संपत्ति कर वसूलने को कहा।उप मुख्यमंत्री श्री साव ने नगर निगम आयुक्तों को भविष्य की जरूरतों के अनुसार शहरों को विकसित करने और नागरिकों के लिए सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए महापौर एवं पार्षदों के साथ समन्वय से काम करने को कहा। श्री साव ने राज्य प्रवर्तित तथा 14वें एवं 15वें वित्त आयोग की राशि से प्रगतिरत निर्माण कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और समय-सीमा का विशेष ध्यान रखने को कहा। उन्होंने मोबाइल वेन से निर्माण सामग्री और निर्माण की गुणवत्ता की नियमित जांच करने के साथ ही काम में देरी और लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।श्री साव ने शहरों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवासों को आगामी मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह केंद्र और राज्य सरकार दोनों की प्राथमिकता वाली योजना है। इनके निर्माण से गरीबों के आवास का सपना पूर्ण होने के साथ ही शहर व्यवस्थित भी होगा। उन्होंने गंदे नालों, तालाबों और उद्यानों की नियमित साफ-सफाई पर ध्यान देने को कहा। श्री साव ने अवैध प्लॉटिंग और अवैध निर्माण पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनाइजर्स को केवल नोटिस जारी करने तक ही सीमित न रहें, बल्कि उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही भी करें। उन्होंने सभी नगर निगमों में अनुकंपा नियुक्ति के मामलों का तत्काल निपटारा करने को कहा। श्री साव ने पीएम स्वनिधि योजना और पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने केंद्र एवं राज्य प्रवर्तित योजनाओं के साथ ही सभी नगर निगमों के आय-व्यय की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सचिव डॉ. बसवराजू एस. ने बैठक में लोगों को घर पर ही सूखा कचरा एवं गीला कचरा को अलग-अलग एकत्र करने के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए, ताकि इनके डिस्पोजल में आसानी हो। उन्होंने जमीन उपलब्ध होने के बाद ही निर्माण कार्यों का प्रस्ताव तैयार करने को कहा जिससे नए कार्यों को तुरंत प्रारंभ किया जा सके। उन्होंने राजस्व विभाग की टीम के साथ संपत्ति कर एवं अन्य करों की वसूली की प्रगति की हर सप्ताह समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सहायक राजस्व अधिकारियों और राजस्व अधिकारियों से संपत्ति कर के मूल्यांकन से छूटे नए मकानों और दुकानों का सर्वे कराने को कहा, ताकि इन जगहों से भी संपत्ति कर प्राप्त किया जा सके। सभी नगर निगमों के आयुक्तों के साथ ही अपर आयुक्त, लेखा अधिकारी एवं वरिष्ठ अभियंता भी समीक्षा बैठक में मौजूद थे।
- -किसानों को 23,448 करोड़ रूपए का भुगतान-कस्टम मीलिंग के लिए 74 लाख मीट्रिक टन धान का उठावरायपुर /छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के तहत एक नवंबर 2023 से धान खरीदी का अभियान निरंतर जारी है। राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष मोदी जी की गारंटी के अनुरूप किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान की खरीदी की जा रही है। राज्य सरकार द्वारा अब तक किसानों से 115.94 लाख मीट्रिक टन धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा चुकी है। धान के एवज में किसानों को 23448 करोड़ रूपए से अधिक की राशि का भुगतान बैंक के माध्यम से किया गया है।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान विक्रय का लाभ पूर्व में धान बेच चुके किसानों को भी मिलेगा। इसका आशय यह है कि एक नवम्बर से अब तक पूर्व निर्धारित मात्रा के अनुरूप धान बेच चुके किसान, शेष मात्रा का धान, उपार्जन केन्द्र में 31 जनवरी तक बेच सकेंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में 130 लाख मीट्रिक टन धान उपार्जन का लक्ष्य रखा गया है।मार्कफेड के महाप्रबंधक से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में समर्थन मूल्य पर अब तक 21 लाख 55 हजार 841 किसानों से 115 लाख 94 हजार 323 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। इसके एवज में किसानों को 23 हजार 448 करोड़ रूपए से अधिक की राशि का भुगतान बैंक के माध्यम से किया गया है। धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए निरंतर धान का उठाव जारी है। अब तक 93 लाख 01 हजार 996 मीट्रिक टन धान के उठाव के लिए डीओ जारी किया गया है। जिसके विरूद्ध में मिलर्स द्वारा 74 लाख 01 हजार 772 मीट्रिक टन धान का उठाव किया जा चुका है।
- -कलेक्टर द्वारा ली गयी स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग की बैठकदंतेवाड़ा । कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने बुधवार को कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग एवं आयुष विभाग के अधिकारियों की बैठक ली गयी। बैठक में स्वास्थ्य सुविधाएं की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि दूरस्थ और पहुंच विहीन क्षेत्रों तक लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी पहली प्राथमिकता है और स्वास्थ्य सुविधाओं एवं सेवा प्रदाय में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतनी चाहिए, इसका विशेष ध्यान रखें।इसके साथ ही कलेक्टर ने जिले के समस्त उप स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं जिला अस्पताल में मानव संसाधन उपकरण लैब रीजेंट की मांग एवं आपूर्ति के संबंध में सात दिवस के भीतर जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। और जिले के समस्त अधूरी स्वास्थ्य सरंचनों के निर्माण कार्य को अति शीघ्र पूर्ण करने को कहा। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देशित किया कि ई-संजीवनी एवं टेलीमेडिसिन अनिवार्य रूप से संचालित करने के साथ-साथ समस्त स्वास्थ्य संस्था नियमित समय पर खुले।बैठक मे इसके अलावा जिले के स्वास्थ्य संस्थानों को कायाकल्प एवं क्वालिटी सर्विस में भाग लेने के निर्देश दिए गए। साथ ही जिला चिकित्सालय में जल्द हमर लैब प्रारंभ करने एवं मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने तथा सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में नियमित रूप से साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने पर भी जोर दिया गया।बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार बिश्व रंजन, एसडीएम श्री जयंत नाहटा सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे।
-
दंतेवाड़ा । विकासखंड कुआकोण्डा में माननीय प्रधानमंत्री के मंशानुसार स्व सहायता समूह की महिलाओं को लखपति बनाने हेतु लखपति पहल पर सामुदायिक स्त्रोत व्यक्ति (सीआरपी) का प्रशिक्षण जनपद पंचायत सभाकक्ष में आयोजित किया गया था, इस प्रशिक्षण सत्र में जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्व रंजन द्वारा लखपति सीआरपी को लखपति बनाने के लिए प्रेरित किया गया, तथा लक्ष्य परिवार बनाने हेतु आजीविका में जोड़कर आर्थिक स्थिति में सुधार कर महिला दीदियों को लखपति बनाने की जानकारी दी साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जमीनी स्तर पर चल रहे कार्यों एवं उसमें आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनरों व डीपीएम श्री नितेश देवांगन व मास्टर ट्रेनर व बीपीएम श्री भजन लाल यादव उपस्थित थे।
- दंतेवाड़ा । अग्नि पथ योजना अंतर्गत भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु के लिए आवेदन 17 जनवरी से 6 फरवरी 2024 तक । Agnipathvayu.cdac.in पर आंमत्रित किया गया है। अग्निवीर वायु भर्ती हेतु 17.5 वर्ष से 21 वर्ष तक के अविवाहित 12 वीं अथवा 3 वर्षीय डिप्लोमा पास युवा ऑनलाइन कर सकते है। शारीरिक योग्यता एवं आवेदन प्रक्रिया हेतु । Agnipathvayu.cdac.in पर विस्तृत विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है। वायु सेना हेतु अग्निवीर वायु की भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में पूर्ण होगी। जिसमें कम्प्युटर आधारित लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, चिकित्सा परीक्षण शामिल हैं। भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय दंतेवाड़ा से संपर्क किया जा सकता है।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज गुण्डरदेही में आयोजित कार्यक्रम में शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को सामग्री वितरण कर लाभान्वित किया।मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत आवास निर्माण हेतु दो हितग्राहियों को 25-25 हजार रूपये का चेक और प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत तीन हितग्राहियों को 25-25 हजार रूपये का चेक प्रदान कर लाभान्वित किया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 11 हितग्राहियों को गैस कनेक्शन, राष्ट्रीय सुपोषण अभियान के अंतर्गत 05 हितग्राहियों को सुपोषण किट, ग्रीष्म कालीन धान के बदले मक्का की फसल लेने हेतु 10 हितग्राहियों को मक्का बीज का वितरण, मत्स्य पालन प्रसार योजना के अंतर्गत 01 हितग्राही को आइस बॉक्स और 01 हितग्राही को जाल, 02 दिव्यांगों को बैटरी चलित ट्राई साइकिल, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत 02 हितग्राही को दस-दस हजार रूपये का चेक, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से 10 हितग्राहियों को रोजगार ऑफर लेटर और आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 05 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर लाभान्वित किया।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज बालोद जिले को 173 करोड़ रुपये से अधिक के 83 विभिन्न कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर विकास कार्यो की सौगात दी। जिसमें 4.900 करोड़ रूपये लागत के 23 विभिन्न कार्यो का भूमिपूजन और 168.18 करोड़ रूपये लागत के 60 विभिन्न कार्यो का लोकार्पण शामिल है।मुख्यमंत्री श्री साय ने बालोद जिले के तहसील मुख्यालय गुण्डरदेही में आयोजित कार्यक्रम में संजारी बालोद विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत 17.414 करोड़ रूपये लागत के 24 कार्य, डौंडीलोहारा विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत 140.188 करोड़ रूपये के लागत के 20 कार्य, गुण्डरदेही विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत 10.583 करोड़ रूपये लागत के 16 कार्यो का लोकार्पण और डौंडीलोहारा विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत 4.703 करोड़ रूपये लागत के 21 कार्य और गुण्डरदेही विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत 0.200 करोड़ रूपये लागत के 02 कार्यो का भूमि पूजन कर जिलेवासियों को अपनी शुभकामनाएं दी।
- सुकमा। सुकमा निवासी छोटे जमींदार साहेब श्री कुमार लक्ष्मी नारायण देव का आज 11:00 बजे अमरविला वृंदावन कॉलोनी में स्वर्गवास हो गया है। वे 104 वर्ष के थे। वे श्री करण सिंह देव, स्व. अमर सिंह देव, श्री कुमार जयदेव व श्री किरण सिंह देव (भाजपा प्रदेश अध्यक्ष/जगदलपुर विधायक) के पिता श्री और श्री विजित देव, श्री श्रृंगवेद देव के दादाजी थे। उनका अंतिम संस्कार सुकमा से किया गया।



.jpg)













.jpg)








.jpg)
