- Home
- छत्तीसगढ़
- -उपलब्ध सुविधाओं की हुई समीक्षा, विद्यार्थियों से लिया फीडबैकरायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने माना में संचालित नवोदय विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में छात्र-छात्राओं से बात की। उन्होंने प्राचार्य से कहा है कि केन्द्र व राज्य शासन के निर्देशों का पूर्णतः परिपालन करते हुए सभी मूलभूत सुविधाएं बच्चों को निरंतर मिलती रहे, इसका विशेष ध्यान रखें, साथ ही सुविधाओं के उन्नयन की सभी व्यवस्थाएं 20 दिन के भीतर पूरी करें। इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा एवं जिला पंचायत रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप भी उनके साथ थे।कलेक्टर डॉ. सिंह सुबह अपने नियमित निरीक्षण भ्रमण की कड़ी में अचानक नवोदय विद्यालय पहुंचे। शिक्षकों से मिलने के पहले अपनी कक्षा में जाने की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों से उनके छात्रावास में जाकर मुलाकात की एवं वहां उपलब्ध पानी, बिजली व साफ-सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता पर राय ली। इस दौरान वे भोजन कक्ष में जाकर स्वयं भोजन की गुणवत्ता की पड़ताल की और नवोदय प्रबंधन से कहा कि निर्धारित आहार तालिका के अनुरूप ही भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने खिड़की, दरवाजे की मरम्मत शुद्ध पेयजल की हर समय उपलब्धता और शिक्षकों का नियमित अध्यापन सुनिश्चित करने भी कहा है। उन्होंने विद्यार्थियों से भी कहा कि हर शासकीय संपत्ति उनकी सुविधा को ध्यान में रखकर उपलब्ध कराई जाती है, अतः पानी का अपव्यय, फर्नीचर, टोटियों आदि का रख-रखाव में छात्र-छात्राएं भी पूरी जिम्मेदारी से सहयोग करें। उन्होंने बच्चों से कहा कि शिक्षा के जरिए उच्च पद प्राप्त कर समाज में प्रतिष्ठित होने के लिए अपने समय का पूरा उपयोग करें और लक्ष्य निर्धारित कर अपने ध्येय में आगे बढ़े। इस दौरान नवोदय स्कूल के प्राचार्य सुभाष महोबिया, वार्डन, शिक्षक-शिक्षिकाएं भी मौजूद रहेें।
- रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आज निःशक्त व बेसहारा बुजुर्गों की देखरेख के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा माना में संचालित “सियान कुटी“ का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने यहां निवासरत वृद्धजनों से उनका हालचाल जाना और यहां उपलब्ध सुविधाओं की उनसे विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के संवेदनशील सोच के अनुरूप यहां निवासरत हर बुजुर्ग, महिला-पुरुष की सेवा को अपना सर्वोच्च लक्ष्य मानकर कार्यरत सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने कर्तव्यों का पूर्ण उत्तरदायित्व के साथ निर्वहन करें। जिला पंचायत रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप भी इस दौरान निरीक्षण में साथ रहें।आकस्मिक निरीक्षण के दौरान उन्होंने उनके भोजन, आवास, शयन, प्रसाधन जैसी हर सुविधाओं की बारीकी से पड़ताल की और वृद्धजनों से फीडबैक लिया। उन्होंने अधीक्षिका लक्ष्मी माला मेश्राम से इन बुजुर्गों के नियमित स्वास्थ्य जांच, आमोद-प्रमोद गतिविधियां जैसी सुविधाओं के संबंध में भी विस्तार से जानकारी ली। डॉ. सिंह ने कहा है कि इस आयु में पौष्टिक भोजन उच्च गुणवत्ता के साथ सभी को नियमित रूप से मिलता रहे, इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने आगंतुक पंजी और सुरक्षा विषयक उपायों के संबंध में भी गहनता से जांच परख की है।
- -तय समय में प्रोजेक्ट पूर्ण करने दिए निर्देशरायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आज शहर के महाराजबंध तालाब में निर्माणाधीन एस.टी.पी. का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तय समय सीमा में प्रोजेक्ट पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आयुक्त एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप, स्मार्ट सिटी के मुख्य परिचालन अधिकारी श्री उज्जवल पोरवाल भी उनके साथ थे।निरीक्षण भ्रमण के दौरान रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों ने अवगत कराया कि लगभग 10 करोड़ रूपए की लागत से निर्माणाधीन इस एस.टी.पी. की क्षमता 3 एम.एल.डी. है तथा इसका निर्माण कार्य जून माह तक पूरा कर लिया जाएगा, साथ ही निर्माण एजेंसी द्वारा इस एस.टी.पी. का पांच साल तक ऑपरेशन एवं मेंटेनेंस भी किया जाएगा। कलेक्टर ने तय समय के भीतर निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक (ई. एंड टी.) श्री पी.के पंचायती, असिस्टेंट मैनेजर श्री योगेन्द्र साहू भी उपस्थित थे।
- -मॉर्निंग वॉकर्स से मिले एवं अधिकारियों को दिए निर्देशरायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आज सुबह पंडरी स्थित ऑक्सीजोन परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मॉर्निंग वॉक के लिए यहां पहुंच नागरिकों से मुलाकात की एवं उनसे संचालन संबंधी सुझाव भी मांगे। इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप भी साथ थे।अल सुबह ऑक्सीजोन परिसर के निरीक्षण भ्रमण के दौरान निगम कमिश्नर श्री अबिनाश मिश्रा ने अवगत कराया कि पूर्व में यह ऑक्सीजोन परिसर वन विभाग द्वारा संचालित था, अब इस संपूर्ण परिसर के प्रचालन संबंधी व्यवस्थाओं में उन्नयन की गतिविधियां रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड व नगर निगम द्वारा की जाएगी। कलेक्टर डॉ. सिंह ने अधिकारियों से कहा कि चरणबद्ध रूप से परिसर के रख-रखाव के लिए जरूरी निर्माण कार्य किए जाए एवं हरियाली का ध्यान रखते हुए कांक्रीटीकरण कम से कम किए जाए। उन्होंने पूर्व में बने प्रसाधन कक्षों का रखरखाव कर इसे भी संचालन योग्य बनाने के निर्देश दिए है।
- -स्वयं खाकर जांची भोजन की गुणवत्ता, बेहतर करने के दिए निर्देश-बालिका विद्यालय में सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता करने कहा-मेस कमेटी और सब्सिडी वाली कैंटीन शुरू करने के दिए सुझावरायपुर / कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने सोमवार शाम को प्रयास बालक एवं बालिका छात्रावास का औचक निरीक्षण किया और विद्यार्थियों के बीच पहंुचे। उन्होंने विद्यार्थियों से चर्चा के दौरान कहा कि सफल वही होता है जो हर परिस्थिति में बिना विचलित हुए अपने कार्य में लगा होता है। आप लोगों ने जो लक्ष्य तय किया है उसके लिए टाईम टेबल बनाकर नियमित रूप से पढ़ाई करें, निश्चित ही सफलता मिलेगी। उन्होंने विद्याथियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।कलेक्टर ने सड्डू स्थित प्रयास आदर्श आवासीय बालक विद्यालय के रसोई घर में जाकर खाद्य पदार्थ का भण्डारण देखा। यहीं नही वे स्वयं टेबल पर जाकर भोजन किया। उनके साथ नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा और जिला पंचायत के सीईओ श्री विश्वदीप भी उपस्थित थे। साथ ही भोजन की गुणवत्ता बेहतर करने और पौष्टिक खाद्य पदार्थ शामिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्रों की मेस कमेटी बनाने के निर्देेश दिए। साथ ही सब्सिडी दर पर कैंटीन शुरूआत करने का सुक्षाव भी दिया। कलेक्टर ने शौंचालय दुरूस्त करने सहित शिक्षकों की समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।कलेक्टर डॉ सिंह गुढ़ियारी स्थित प्रयास आदर्श कन्या आवासीय विद्यालय भी पहंुचे और छात्राओं से पढ़ाई सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि कम्प्यूटर एवं कम्प्यूटर शिक्षक की व्यवस्था कर ली जाए। साथ ही गुणवत्ता पूर्वक भोजन प्रदान किया जाए। जिन विषयों के शिक्षकों की जरूरत है, इनकी जल्द नियुक्ति की जाए। साथ ही जिस कोंिचंग संस्था मार्ग दर्शन दे रही कि उन्हे निर्दंेशित करें कि शिक्षक बार-बार बदले ना जाए। लाईब्रेरी प्रतिदिन खुले रहें ताकि बच्चों को असुविधा ना हो और सभी वर्ष के अनसॉल्ड पेपर भी उपलब्ध कराए। छात्रावास में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाए परिसर में आने वाले बाहरी व्यक्ति के जांच करने के पश्चात ही प्रवेश करने दिया जाए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
- -कलेक्टर ने रविवार को निरीक्षण कर ठीक करने के दिए थे निर्देशरायपुर /सेन्ट्रल लाईब्रेरी में लाईट की समुचित व्यवस्था कर दी गई है। पुरा परिसर जगमगा रहा है जिससे रात्रि में आने वाले विद्यार्थियों को सुविधा होगी और सुरक्षाा संबंधित समस्याओं का भी समाधान होगा। गौरतलब है कि रविवार डॉ गौरव सिंह ने रविवार को सेंन्ट्रल लाईब्रेरी का दौरा कर लाईट के समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। इसके तुरंत बाद नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के नेतृत्व में निगम की टीम इस व्यवस्था को दुरूस्त करने लग गई और दो दिनों के भीतर ही समस्या का समाधान हो गया। आज शाम पूरा परिसर जगमगा रहा है।
- रायपुर। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव 17 जनवरी को विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे। नगरीय प्रशासन एवं विकास विकास के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही राज्य के सभी नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के अधिकारी बैठक में मौजूद रहेंगे। समीक्षा बैठक नवा रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में सवेरे नौ बजे से आयोजित की गई है।
- -गुण्डरदेही में आयोजित रामचरित मानस की प्रतियों के वितरण एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में होंगे शामिलरायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय 17 जनवरी को बालोद जिले के तहसील मुख्यालय गुण्डरदेही में अपने प्रथम आगमन के दौरान आयोजित समारोह में जिले को जिले में 174 करोड़ 93 लाख रूपये की लागत के 74 विभिन्न विकास कार्यांे का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान श्री साय जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन विभाग, आदिवासी विकास विभाग एवं लोक निर्माण विभाग के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करेंगे।मुख्यमंत्री श्री साय गुण्डरदेही पहुँचने के पश्चात सर्वप्रथम जेएलएम अंग्रेजी माध्यम स्कूल परिसर में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इसके पश्चात वे जेएलएम अंग्रेजी माध्यम स्कूल मैदान में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होंगे। इस दौरान वे वहाँ लगाए गये स्टालों का निरीक्षण करने के अलावा शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को सामग्रियों का वितरण भी करेंगे। मुख्यमंत्री श्री साय जेएलएम अंग्रेजी माध्यम स्कूल मैदान में आयोजित तुलसी मानस प्रतिष्ठान के श्री रामचरित मानस के प्रति वितरण कार्यक्रम में शामिल होकर प्रतीकात्मक रूप से कुल 21 श्रद्धालुओं को श्री रामचरित मानस की प्रति भेंट कर श्री रामचरित मानस के पठन-पाठन तथा जन-जन तक इनके व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए आम जनता को प्रोत्साहित करेंगे। समारोह में छत्तीसगढ़ की ख्यातिलब्ध मानस मण्डलियों द्वारा भजन की भी प्रस्तुति दी जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री साय 05 रामायण मण्डलियों को पुरस्कृत भी करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत हितग्राहियों में रसोई गैस कनेक्शन, आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड आदि का वितरण भी करेंगे। इसके पश्चात् हटरी पारा गुण्डरदेही में स्थित चण्डी मंदिर एवं राम मंदिर में पहुँचकर पूूजा-अर्चना करने के बाद राजबाड़ा पहुँचकर पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
- -किसानों को 23,448 करोड़ रूपए का हो चुका भुगतान-कस्टम मीलिंग के लिए 71.87 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव-मोदी जी की गारंटी के अनुरूप 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी और 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी के चलते धान की रिकार्ड आवकरायपुर, / मोदी जी की गारंटी के अनुरूप 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी तथा 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी के निर्णय से धान खरीदी केंद्रों में अन्नदाताओं ने अपना धान बेचकर बंपर धान खरीदी का अब तक का सारा रिकार्ड तोड़ दिया। मंगलवार को 111.75 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी की गई। पिछले साल 107.53 लाख मीट्रिक टन की खरीदी हुई थी। बंपर खरीदी की स्थिति तब है जब धान खरीदी के लिए पूरा एक पखवाड़ा बचा है।उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में 130 लाख मीट्रिक टन धान उपार्जन का लक्ष्य रखा गया है। जिसके विरूद्ध राज्य सरकार द्वारा अब तक किसानों से 111.75 लाख मीट्रिक टन धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा चुकी है। धान के एवज में किसानों को 23448 करोड़ रूपए से अधिक की राशि का भुगतान बैंक के माध्यम से किया गया है।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान विक्रय का लाभ पूर्व में धान बेच चुके किसानों को भी मिलेगा। इसका आशय यह है कि एक नवम्बर से अब तक पूर्व निर्धारित मात्रा के अनुरूप धान बेच चुके किसान, शेष मात्रा का धान, उपार्जन केन्द्र में 31 जनवरी तक बेच सकेंगे।मार्कफेड के महाप्रबंधक से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में समर्थन मूल्य पर अब तक 21 लाख 266 किसानों से 111 लाख 75 हजार 247 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। इसके एवज में किसानों को 23 हजार 448 करोड़ रूपए से अधिक की राशि का भुगतान बैंक के माध्यम से किया गया है। धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए निरंतर धान का उठाव जारी है। अब तक 92 लाख 5 हजार 247 मीट्रिक टन धान के उठाव के लिए डीओ जारी किया गया है। जिसके विरूद्ध में मिलर्स द्वारा 71 लाख 87 हजार 338 मीट्रिक टन धान का उठाव किया जा चुका है।विगत खरीफ वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर 23 लाख 42 हजार 50 किसानों से 107.53 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई थी। धान खरीदी के एवज में किसानों को करीब 22 हजार 067 करोड़ रूपए का भुगतान किया गया था।
- -डॉक्टर व स्टाफ समय पर पहुंचे अस्पताल, मरीज को ना हो किसी प्रकार की असुविधा: मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल-अस्पताल की नियमित साफ सफाई के लिये दिए आवश्यक दिशा निर्देशरायपुर, / स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल आज सूरजपुर जिले के प्रवास के दौरान जिला अस्पताल के निरीक्षण के लिए पहंुचे थे। जहां उन्होंने जिला अस्पताल परिसर में प्रवेश करते ही रजिस्ट्रेशन काउंटर में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। उन्होने काउंटर में उपस्थित कर्मचारियों से प्रतिदिन आने वाले मरीजों के आकड़ों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने समय-सारणी के अनुरूप कर्मचारियों को कांउटर में उपस्थित होने के निर्देश दिए ताकि अस्पताल में आने वाले मरीजों को असुविधा का सामना न करना पड़े। श्री जायसवाल ने रजिस्ट्रेशन कांउटर में काउंसलर बैठाने के निर्देश दिए ताकि मरीज अपने रोग के लक्षण के अनुरूप सही डाक्टर का चयन कर सकें।स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने वहां मरीजों से मुलाकात की और उनके वस्तु स्थिति पर चर्चा की। उनके द्वारा मरीजों से जिला चिकित्सालय के डॉक्टर और स्टाफ के संबंध में जानकारी ली गई। डॉक्टर अपने ओपीडी कक्ष में समय में आते है कि नहीं और नियमित रूप से वार्ड में भ्रमण करते है कि नहीं इत्यादि के संबंध में पूछा। उन्होंने सीएमएचओ व अन्य अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिये ताकि स्वास्थ्य के स्तर को और बेहतर किया जा सकें। उन्होने स्पष्ट किया कि सूरजपुर शहर के हृदय स्थल में स्थित जिला अस्पताल सर्व सुविधा युक्त अस्पताल के रूप में जाना जाए ताकि प्रत्येक तबके के व्यक्ति का इलाज यहां हो सकें। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल के अधोसंरचना और मूलभूत आवश्यकता को बेहतर करने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाने की बात कही। उन्होने अस्पताल में उपलब्ध मशीनों की जानकारी भी ली। अस्पताल की साफ-सफाई के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
- -राजधानी के सिविल लाइन स्थित कंट्रोल रूम पहुंचकर उपमुख्यमंत्री ने देखी डायल 112 की कार्यप्रणालीरायपुर / पुलिस, फायर और चिकित्सा संबंधी आकस्मिक जरूरत पड़ने पर लोगों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के लिए संचालित की जा रही डायल 112 सुविधा के कंट्रोल रूम पहुंचकर उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कार्यप्रणाली देखी। उन्होंने अधिकारियों को इस व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद और आकस्मिक विपत्ती पड़े लोगों को तत्काल सहायता मिले इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इस मौके पर विधायक गुरू खुशवन्त साहेब भी उनके साथ थे।उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के संचालन कक्ष के भ्रमण के दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री प्रदीप गुप्ता ने बताया कि पुलिस, फायर और चिकित्सा संबंधी आकस्मिक जरूरतों के मद्देनज़र जरूरतमंद नागरिकों द्वारा कॉल करके और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम् से डायल 112 से संपर्क किया जाता है। उन्होंने बताया कि कॉलर द्वारा संपर्क करने पर यह कॉल सी-4 स्थित कॉल टेकर सेक्शन में प्राप्त होती है, संचालन कक्ष में उपस्थित कॉल टेकर के द्वारा कॉलर आवश्यक पूछताछ कर एक इवेंट बनाया जाता है। जिसे तकनीकी भाषा में कॉल फॉर सर्विस कहा जाता है।श्री प्रदीप गुप्ता ने बताया कि कॉल टेकर द्वारा बनाए गए सीएफएस को कंप्लीट करते ही यह इवेंट कम्प्यूटर ऐडेड डिस्पेच प्रणाली के माध्यम् से रियल टाईम में संबंधित जिला के डिस्पेचर स्टॉफ के सिस्टम में दिखाई देती है, जो उस घटनास्थल के नजदीक उपलब्ध इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल को सिस्टम में खोज कर आवश्यकतानुसार एक या एक से अधिक ईआरव्ही को उस इवेंट को अटैंड करने असाइन करता है। इवेंट पर असाइन होते ही संबंधित ईआरव्ही में मौजूद पुलिस ईआरव्ही में लगे मोबाईल डेटा टर्मिनल डिवाइस की मदद से तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो जाता है।श्री गुप्ता ने बताया कि पूरी प्रक्रिया का सी-4 में मौजूद पुलिस पर्यवेक्षण अधिकारी और संबंधित जिला के डिस्ट्रिक्ट पुलिस कंट्रोल रूम स्टॉफ द्वारा निगरानी की जाती है। इवेंट समाप्त होने पर ईआरव्ही स्टॉफ द्वारा की गई कार्यवाही के संबंध में एक ब्रीफ नोट लिखा जाता है, जिसे एक्शन टेकन रिपोर्ट कहा जाता है। पुलिस अधिकारियों द्वारा समय-समय पर कॉलरों से संपर्क कर फीडबैक लिया जाता है, ताकि सर्विस की गुणवत्ता में आवश्यक सुधार किए जा सकें।उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने विभिन्न कक्षों के अवलोकन पश्चात् डायल 112 परियोजना के शेष जिलों में भी प्रस्तावित क्रियान्वयन के संबंध में बैठक ली। बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री प्रदीप गुप्ता ने पीडब्ल्यूसी कंसलटेंट कंपनी द्वारा तैयार किए गए पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से परियोजना के संपूर्ण प्रदेश में प्रस्तावित क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी दी।इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव गृह एवं जेल श्री मनोज कुमार पिंगुआ, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा, पुलिस महानिरिक्षक रायपुर श्री रतन लाल डांगी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री प्रशांत अग्रवाल, उप पुलिस महानिरीक्षक (योजना एवं प्रबंध) श्री मनीष शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह उपस्थित थे।
- -बच्चों को पौष्टिक भोजन और पीने का शुध्द पानी उपलब्ध कराया जाए-आदिम जाति विकास मंत्री ने एकलव्य और पहाड़ी कोरवा-आवासीय विद्यालयों का किया निरीक्षणरायपुर। आदिम जाति विकास मंत्री श्री रामविचार नेताम आज बलरामपुर प्रवास के दौरान विभिन्न आवासीय विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने विकासखण्ड बलरामपुर अंतर्गत ग्राम भेलवाडीह में संचालित एकलव्य और पहाड़ी कोरवा आवासीय विद्यालय का जायजा लिया और कहा कि आवासीय विद्यालयों में रह रहे बच्चों को सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही बच्चों को पौष्टिक भोजन और शुध्द पेयजल उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने आवासीय विद्यालय में बच्चों को दी जा रही सुविधाओं सहित निर्माणाधीन भवनों, खेल मैदान तथा सामग्री की उपलब्धता की जानकारी भी ली।मंत्री श्री नेताम सवेरे छात्रावासों का निरीक्षण करने विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम भेलवाडीह पहुंचे थे। उन्होेंने यहां शासन द्वारा संचालित एकलव्य और पहाड़ी कोरवा आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने आवासीय विद्यालयों के छात्रावासों में भोजन व्यवस्था तथा पीने के पानी की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बच्चों को शुध्द और पौष्टिक भोजन के साथ-साथ पीने का साफ पानी उपलब्ध कराएं। इस दौरान उन्होंने बच्चों से चर्चा कर पढ़ाई-लिखाई साथ ही अध्ययन हेतु पुस्तक की उपलब्धता, शिक्षा की गुणवत्ता, खेल सामग्री की उपलब्धता की जानकारी ली।मंत्री श्री नेताम ने भ्रमण के दौरान छात्रावास में बनाए जा रहे मध्यान्ह भोजन का अवलोकन किया और निर्धारित मेन्यू के अनुरूप भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने पुस्तकालय, बच्चों के स्वास्थ्य व्यवस्था हेतु डिस्पेंसरी रूम में रखे गए दवाईयों के साथ ही छात्रावास शयन कक्ष का भी जायजा लिया और छात्रावास परिसर को पूर्ण रूप से साफ रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु खेल बहुत आवश्यक है, इसलिए बच्चों के खेल के लिए पर्याप्त मात्रा में खेल सामग्री उपलब्ध कराया जाए।इस मौके पर कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर, सहायक आयुक्त आदिवासी, जनपद अध्यक्ष, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बलरामपुर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
- रायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में 17 जनवरी को शाम 5 बजे मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की गई है। file photo
- प्रगतिशील किसानों को किया गया पुरस्कृतदंतेवाड़ा । जिले के जैविक किसानों का संगठन ‘‘भूमगादी‘‘ के द्वारा परंपरागत देसी बीज मंडई का आयोजन पुराना जनपद पंचायत भवन दंतेवाड़ा में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न ग्राम पंचायत से जैविक किसानों के द्वारा विभिन्न प्रकार के धान की किस्म,दलहन, तिलहन, विभिन्न प्रकार के कंदमूल,सब्जियों,लघु अनाज की विभिन्न किस्मों,जैविक खाद एवं दवा का प्रदर्शनी लगाया गया था।कार्यक्रम में उपस्थित कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए जिले के किसानों के साथ बातचीत करने के साथ-साथ क्षेत्र में उपजाए जाने वाले देसी बीजों की जानकारी ली गयी। इस कार्यक्रम में जैविक खेती के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषक श्रीराम नाग, श्रीमती तुलसी बाई ग्राम टेकनार, अनंतराम कौरगांव, गोकुल कुआकोंडा, देवचन्द नाग माडेदा,महादेव टेटम, कुलभूषण कासोली 2, अर्जुन चेरपाल, विजय बड़ेकरका, पुरनतरई ,लुदरू चौतु परचेली, शांतिबाई कासोली, पिलाराम कुतुलनार ,रामप्रसाद चितालूर, मोतीराम मैलावाड़ा को पुरस्कृत किया गया । इस कार्यक्रम में जिले के जैविक कृषि करने वाले किसानों अपने अनुभव अन्य किसानों के साथ साझा किया। उल्लेखनीय है कि उपस्थित सभी कृषकों के साथ कलेक्टर ने जैविक भोजन का स्वाद भी लिया। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम श्री जयंत नाहटा, उपसंचालक कृषि श्री सूरज पंसारी, भूमगादी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश बड़ावे, संचालक मनेश्वर प्रधान, देवचंद नाग, कलम सिंह नाग मनोज, महादेव नेताम, मासा कुंजाम भीमाराम तामों एवं जिले के जैविक किसान उपस्थित रहे।
- -निर्माणाधीन कार्य की गुणवत्ता और समय सीमा में पूर्ण करने के दिए निर्देश-धान खरीदी केन्द्रों में बुनियादी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंदंतेवाड़ा । कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के द्वारा आज गीदम विकासखंड के निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम जावंगा का निरीक्षण कर वहां चल रहे कार्यो को देखा और गुणवत्ता पर विशेष रूप से ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो में नियमित (क्यूरिंग) पानी का इस्तेमाल भरपूर मात्रा करें ताकि आगे कोई इससे समस्या ना हो। साथ ही इसे समय सीमा में जल्द से जल्द पूर्ण करें। इसके पश्चात उन्होंने धान खरीदी केन्द्र हारम की भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि धान खरीदी केन्द्र में पेयजल की व्यवस्था अंदर और बाहर दोनों स्थानों में सुनिश्चित होनी चाहिए। इसके साथ ही ’’टेंपोलिंग’’ की व्यवस्था पर ध्यान दे ताकि धान जिस स्थान पर रखा जा रहा है। वहां खास तौर पर धूप नहीं पड़नी चाहिए। उन्होंने बोरो को सिलने के लिए ज्यादा से ज्यादा मजदूर लगाकर 31 जनवरी से पहले ही कार्य को पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि धान बिक्री हेतु आये किसानों की सुविधाओं का ध्यान में रखते हुए उनके अनुरूप ही कार्य करें।इसके साथ ही कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने कृषि विज्ञान केन्द्र का भी निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि बायोफ्लॉक प्रोडक्शन पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिससे छोटी मछली उत्पादन क्षमता बढ़ सके और इसके अलावा कुक्कुट पालन के अन्तर्गत अंडा उत्पादन को बढ़ाए जाने के लिए विशेष प्रयास किए जाने चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कड़कनाथ मुर्गी प्रोडक्शन के विशेष पर कहा कि कड़कनाथ मुर्गी पालन पर भी ध्यान केन्द्रित करने की आवश्यकता है ताकि कड़कनाथ का प्रोडक्शन अधिक मात्रा में बढ़ सके। इसके साथ ही उन्होंने केवीके के अधिकारियों से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कृषि से संबंधित फसल पैदावार बढ़ाने के विषय में चर्चा भी किया।
- -जिला जेल में कैदियों को भारतीय स्टेट बैंक ’’ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान’’ (आरसेटी) द्वारा प्रशिक्षणदंतेवाड़ा । जिला जेल में बंद कैदियों को भी अब जीने की नई राह मिलने लगी है, ताकि वे बाहर आने के बाद फिर से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त ना होते हुए रोजगार प्राप्त कर सकें। जिला प्रशासन की अभिनव पहल तथा जेल श्री अधीक्षक गोवर्धन शोरी के मार्गदर्शन में ’’आरसेटी’’ (रूरल सेल्फ एम्प्लॉयमेंट ट्रेनिंग) डायरेक्टर एम.आर.राजू के निर्देशन में भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) दंतेवाड़ा द्वारा बंदियों को 10 दिवसीय फास्ट फूड स्टॉल उद्यमी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।इस क्रम में ’’आरसेटी’’ की प्रशिक्षकों मे से एक सुश्री श्रुति अग्रवाल यहां बंदियों को फास्ट फूड जैसे भेलपुरी, पानी पुरी, मोमोज, मंचूरियन, चाउमीन, समोसा, कचौड़ी, पाव भाजी, वेज पुलाव, पकोड़ा आदि जैसे चटपटे व्यंजन तैयार करने का प्रशिक्षण दे रहीं हैं। इसी प्रकार प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण फैकल्टी के धनंजय टंडन एवं ओम प्रकाश साहू द्वारा भी कैदियों को जिस भी काम में रुचि है, उन्हें उसी के हिसाब से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जो कैदी पढ़ना चाहते हैं, उनके लिए पाठ्यक्रम अनुसार पढ़ाई की व्यवस्था भी है। साथ ही मत्स्य, कुकुट पालन जैसी रोजगार परक गतिविधियों आदि यूट्यूब के माध्यम से सिखाई जा रही है।प्रशिक्षण के दौरान जेल अधीक्षक ने जानकारी दिया कि इन नवाचारों के पीछे हमारी एक मात्र मूल भावना है कि घृणा अपराध से की जाए, अपराधी से नहीं। हमारा उद्देश्य रहता है कि जेल से छूटने के बाद कैदी समाज में जाकर ग्लानि का जीवन न जिये और वे अपराध की दुनिया को छोड़कर समाज के साथ पुनः मिल-जुलकर रहें और रोजगार कर सम्मान से जीवन यापन करें। ऐसा करने के लिए निश्चित ही यह जरूरी है कि वह किसी भी हुनर में पारंगत हो। स्पष्ट है यदि हुनर नहीं होगा तो वे आर्थिक जरूरतों के चलते फिर से अपराध की राह पकड़ सकते है।इसके अलावा प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षण फैकल्टी के प्रशिक्षकों ने बताया कि प्रशिक्षण देने के पीछे हमारा उद्देश्य है कि कैदी जेल से छूटने के बाद दोबारा अपराध करने के बजाय एक अच्छे नागरिक की तरह अपना जीवन जी सकें। इसके लिए बंदियों को बैंकों से जोड़ने हेतु लोन प्रकरण की जानकारी, उद्यम की पहचान व व्यवसाय में सफलता प्राप्त करने हेतु कई तरह के उद्यमिता विकास के बारे में जानकारी भी दी जा रही है। वास्तव में इस संवेदनशील मानवीय पहल के लिए ’’ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान’’ की सराहना की जाना चाहिए। जो अपराध की दुनिया में शामिल बंदियों के लिए फिर से नया जीवन जीने का द्वार खोल रही है।
- -अनुशासन, संयम और अतीत का ज्ञान बच्चों के व्यक्तित्व विकास की आधारशिला : सांसद सुनील सोनीरायपुर / राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने आज आरंग विकासखंड के ग्राम भैंसा के सरस्वती शिशु मंदिर की पूर्व माध्यमिक शाला में सांसद निधि से बने अतिरिक्त कक्ष का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर शिक्षा के साथ संस्कार का एक प्रमुख केंद्र है। सरस्वती शिशु मंदिर विद्या प्राप्ति का ऐसा केंद्र है, जिसकी साख कहीं और देखने को नहीं मिलेगी। यहाँ पर जो संस्कार, मर्यादा और अनुशासन है, ये कही और सीखने को नही मिलेगा। बच्चों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि वे अच्छा नागरिक और चरित्रवान बनें। विचार हमारे जीवन में परिवर्तन लाता है। हम जैसा सोचेंगे वैसा बनेंगे। विचार को बड़ा और सकारात्मक रखें। श्री वर्मा ने इस अवसर पर बच्चों को प्रेरक कहानी का भी सुनाया। कहानी के मूल केंद्र में विचार को जिंदगी बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला बताया गया। जीवन को सुखद बनाने के लिए विचारों को सकारात्मक रखने पर बल दिया गया। विचार तभी अच्छे होंगे जब हम अच्छी बातें सुनेगे और अच्छे लोगों से मिलेंगे। संगत, श्रवण और विचार ही विकास की ओर ले के जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने शाला परिसर में शेड निर्माण तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 15 हज़ार रुपए की स्वीकृति की घोषणा की।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसद श्री सुनील सोनी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरस्वती शिशु मंदिर की अलग पहचान है। राज्य में जब बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी होता है तो मेरिट लिस्ट में यहाँ के बच्चों का नाम जरूर होता है। बच्चों की शिक्षा के लिए सरस्वती शिशु मंदिर के आचार्य कड़ी मेहनत करते हैं, इसी का परिणाम है, यहाँ से पढ़ के निकले बच्चों की अन्य लोगों से अलग पहचान होती है। अनुशासन, संयम, अतीत का ज्ञान बच्चों को विशिष्ट स्थान की ओर ले जाता है। शिक्षा के लिए वातावरण बनाने का श्रेय आचार्याे के साथ बच्चों के पालकों पर भी जाता है।इस अवसर पर आरंग जनपद सदस्य श्रीमती दिव्या अनिल सोनवानी, सरपंच श्री डुगेश साहू, अन्य जनप्रतिनिधिगण, प्रधानाचार्य श्रीमती मीना सोनी, विद्यालय की छात्र-छात्राएं सहित बड़ी संख्या में पालक और अन्य नागरिकगण उपस्थित थे।शगुनी के गौठान तालाब के सौंदर्यीकरण के 10 लाख रुपए की घोषणानिषाद गुहा राज कार्यक्रम में शामिल हुए राजस्व मंत्रीराजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा आज तिल्दा विकासखंड के ग्राम तरपोंगी और सांकरा में आयोजित आभार रैली में शामिल हुए। आभार रैली के बाद राम भक्त गुहा राज की जयंती पर ग्राम सगुनी और बिलाड़ी में आयेजित कार्यक्रम में श्री वर्मा शामिल हुए। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि राम के भक्त और सेवक गुहा राज आज सभी के निःस्वार्थ कर्म करने का प्रेरणास्त्रोत हैं। आज के समय मानवता की सेवा ही परम धर्म है। ग्राम सगुनी में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया। इसके साथ ही उन्होंने गांव के गौठान तालाब के सौंदर्यीकरण के 10 लाख रुपए की घोषणा भी की।
- दुर्ग /कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में यूनिसेफ प्रोग्राम के तहत जिला स्तरीय गठित समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि युवोदय प्रशासन और युवा के बीच की कड़ी है। युवोदय युवा को साथ जोड़ कर बदलाव का कार्यक्रम है। जिला प्रशासन एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में युवोदय दुर्ग के दूत द्वारा जिले के स्वास्थ्य व्यवहारों के प्रति जागरूक करना एवं पोषण, एनीमिया, प्रसव पूर्व देखभाल और नशा मुक्ति, किशोर-किशोरी संपूर्ण स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण एवं मानसिक स्वास्थ्य के समाधान के लिए विभिन्न क्षेत्रों में स्वयंसेवकों द्वारा सामाजिक और व्यवहार परिवर्तन के लिए काम कर रहे हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्वनी देवांगन, नगर निगम आयुक्त, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।युवोदय द्वारा शासन की योजनाओं को लोगों तक पहंुचाया जा रहा है। पोषण एवं स्वास्थ्य के साथ साथ जरूरी है कि आने वाली पीढ़ी को युवा नेतृत्व के लिए प्रेरित किया जाए, जिससे हिंसा, नशे एवं किसी भी मादक पदार्थ के सेवन को समाप्त किया जा सके। मानसिक विषय को चर्चा में लाना एवं स्वयंसेवा की भावना को बढ़ावा देने से समाज स्वस्थ एवं सुरक्षित व्यवहारों को अपना सकता है। उन्होंने नगर निगम आयुक्तों, शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तिथिवार कैलेण्डर बनाकर यूनिसेफ के सहयोग से कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। इस मौके पर यूनिसेफ के विशेषज्ञ अभिषेक सिंह ने कहा कि युवोदय युवाओं के समर्पण और प्रभाव ने सकारात्मक परिवर्तन लाया है। यूनिसेफ इस प्रेरणादायक पहल को समर्थन और पोषित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
- दुर्ग / लोकसभा निर्वाचन 2024 के सुचारू संचालन हेतु सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र 64 दुर्ग शहर के लिए 11 मतदान केंद्रों के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी अशोक शर्मा को, 17 मतदान केंद्रों के लिए सहायक श्रमआयुक्त श्रीमती श्रद्धा केसरवानी को, 11 मतदान केंद्रों के लिए उप अभियंता नगर पालिक निगम भिलाई श्री ए चंदन निर्मल को, 12 मतदान केंद्रों के लिए उप अभियंता कार्यपालन अभियंता तांदुला जल संसाधन श्री अशोक कुमार साहू को, 7 मतदान केंद्रों के लिए जिला परियोजना समन्वय समग्र शिक्षा श्री सुरेन्द्र पांडेय को, 6 मतदान केंद्रों के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकरी छ.ग. अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम श्री श्यामल दास को, 12 मतदान केंद्रों के लिए सहायक संचालक कृषि प्रशिक्षण केंद्र श्री सतीश कुमार अवस्थी को, 8 मतदान केंद्रों के लिए प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र शैलेंद्र सिंह को, 13 मतदान केंद्रों के लिए प्राचार्य महिला आई.टी.आई. प्राचार्य श्री गोरख प्रसाद, 9 मतदान केंद्रों के लिए सहायक अभियंता कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड श्री उत्कर्ष उमेश पांडेय को, 10 मतदान केंद्रों के लिए सहायक प्रध्यापक श्री सनत कुमार साहू को, 9 मतदान केंद्रों के लिए उप अभियंता कार्यपालन अभियंता तांदुला जल संसाधन श्री गोपी कृष्ण शर्मा को, 12 मतदान केंद्रों के लिए प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र श्री तुषार त्रिपाठी को, 7 मतदान केंद्रों के लिए उप अभियंता अनुविभागीय अधिकारी श्री विपेन्द्र कुमार तिवारी को, 10 मतदान केंद्रों के लिए उप अभियंता कार्यपालन अभियंता तांदुला जल संसाधन श्री विनोद कुमार को, 10 मतदान केंद्रों के लिए सहायक संचालक छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम श्री संतोष कुमार बेहरा को, 12 मतदान केंद्रों के लिए उप अभियंता ग्रामीण सेवा संभाग श्री शशांक सिंह राठौर को, 7 मतदान केंद्रों के लिए सहायक अभियंता नगर पालिक निगम श्री जितेंद्र कुमार समैया को, 7 मतदान केंद्रों के लिए सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी श्री आर. प्रसाद को, 8 मतदान केंद्रों के लिए उप अभियंता नगर पालिक निगम श्री पंकज साहू को, 16 मतदान केंद्रों के लिए उप अभियंता अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग सेतु उप संभाग को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रं. 64 दुर्ग शहर के लिए रिजर्व सेक्टर अधिकारी मार्केटिंग ऑफिसर जिला सहकारी बैंक श्री हृदय शर्मा, सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेश कुमार शर्मा, सहायक प्राध्यापक डॉ. सैय्यद सलीम अकील, सहायक प्राध्यापक डॉ. प्रेरणा कठाने को नियुक्त किया गया है।
- रायपुर / वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास और सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप की उपस्थिति में आज मंत्रालय महानदी भवन में उनके संबद्ध विभागों के बजट की तैयारियों को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने महत्वपूर्ण योजनाओं के वित्तीय वर्ष 2024-2025 के बजट प्रावधानों को लेकर विभागीय अधिकारियों से विस्तार पूर्वक चर्चा की।
-

-रिपोर्टकर्ताओं को वापस लौटाए गए मोबाइल
-रिपोर्टकर्ताओं ने पुलिस को दिया धन्यवादआरंग। मंदिर हसौद थाना अमला ने गुम हुए 65 मोबाइलों को ढूंढ निकालने में सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर सी ई आई आर पोर्टल के माध्यम से मंदिरहसौद थाना पुलिस ने खोजबीन कर इन मोबाइलों का पता लगाया और उनके मालिकों को वापस भी लौटा दिया है।गुम मोबाइल वापस पाने वाले मंदिर हसौद के रिखीराम साहू , रतन राय , ओमप्रकाश पटेल , राजेश चंद्रवंशी , चंदखुरी के नरेन्द्र कौशिक , कोटनी के नरोत्तम वर्मा , सेरीखेडी के कुलदीप साहू , परसदा के परमानंद धीवर , गोढ़ी के लक्ष्मी बैस, नकटा के शिवकुमार बंजारे व कुरूद के अनिल राय आदि शामिल हैं। सभी ने अपने मोबाइल को वापस दिलाने के लिए पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया है । - रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सिखों के 10वें गुरू और खालसा पंथ के संस्थापक गुरू गोविन्द सिंह जी की 17 जनवरी को जयंती के अवसर पर सिख समाज सहित प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा है कि गुरु गोविंद सिंह आध्यात्मिक गुरू और दार्शनिक होने के साथ निडर योद्धा भी थे। उन्होंने प्रेम, एकता, भाईचारे का संदेश दिया। उनके जीवन का दर्शन था, धर्म का मार्ग सत्य का मार्ग है और सत्य की सदैव विजय होती है। गुरू गोविंद सिंह की जयंती देशभर में श्रद्धा, उत्साह और धूमधाम के साथ मनाई जाती है। गुरूद्वारों में शबद, कीर्तन, आराधना के साथ लंगर का आयोजन किया जाता है। हम सभी को गुरू गोविंद सिंह जी के बताए रास्ते पर चलकर देश और समाज के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए।
- -'कार्य पूर्ण करने में आ रही दिक्कतों का तत्परता से समाधान निकालें'-उप मुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री श्री अरुण साव ने की विभागीय कार्यों की समीक्षारायपुर। उप मुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री श्री अरुण साव ने आज नवा रायपुर स्थित निर्माण भवन में विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को सभी निर्माण कार्यों को समय-सीमा में अच्छी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों को पूर्ण करने के लिए अब अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा। कार्यों को हर हाल में निर्धारित समय में पूरा करना होगा। उन्होंने कहा कि कार्य पूर्णता में देरी पर संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कार्य पूर्ण करने में आ रही दिक्कतों का तत्परता से समाधान कर काम आगे बढ़ाने को कहा। लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, प्रमुख अभियंता श्री के.के. पीपरी, ओएसडी श्री वी.के. भतप्रहरी, उप सचिव श्री एस.एन. श्रीवास्तव, वित्त नियंत्रक श्री बी.के. लाल और विभाग के सभी मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता और कार्यपालन अभियंता समीक्षा बैठक में मौजूद थे।उप मुख्यमंत्री श्री साव ने बैठक में लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की जिओ टैगिंग और कार्य प्रगति की मॉनिटरिंग के लिए ‘पीडब्लूडी दृष्टि’ मोबाइल एप लांच किया। अधिकारियों को इसकी कार्यप्रणाली की भी जानकारी दी गई। लोक निर्माण मंत्री श्री साव ने बैठक में राज्य में निर्माणाधीन सड़कों, सेतु, पुल-पुलियों, रोड ओव्हरब्रिज और फ्लाईओव्हर्स के साथ ही एकीकृत पंजीयन व्यवस्था, जमीन अधिग्रहण और मुआवजों के लंबित मामलों की प्रगति की भी समीक्षा की।उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने बैठक में प्रदेश में निर्माणाधीन रोड ओव्हरब्रिज और फ्लाईओवर के काम में तेजी लाते हुए इन्हें समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि काम धीमा होने से लोगों को परेशानी होती है। इसलिए व्यवस्था सुधारते हुए तेजी से काम करवाएं। इनमें लेट-लतीफी की शिकायत नहीं आना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कार्य पूर्ण करने में आ रही दिक्कतों का तत्परता से समाधान निकालें। इसके कारण कार्य पूर्णता में देरी नहीं होना चाहिए। श्री साव ने ट्रैफिक और उपयोगिता को ध्यान में रखकर सड़कों के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का काम करने के निर्देश दिए।उप मुख्यमंत्री श्री साव ने बैठक में कहा कि कार्यपूर्णता के लिए अब अतिरिक्त समय नहीं मिलेगा। बहुत ठोस कारण होने पर ही यह स्वीकार्य होगा। उन्होंने बड़ी परियोजनाओं में काम का हर चरण समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ठेकेदारों से एग्रीमेंट के अनुसार सभी काम समय-सीमा में पूर्ण कराने कहा। श्री साव ने अधिकारियों से कहा कि काम पूरा होते ही ठेकेदारों को त्वरित भुगतान करें। इसमें अनावश्यक देरी नहीं होना चाहिए। नियमित भुगतान से काम में गति बनी रहती है।श्री साव ने बैठक में कहा कि हमारा अनुभव और हमारी विशेषज्ञता विभाग के काम में दिखनी चाहिए। लोक निर्माण विभाग लोगों के लिए निर्माण करने वाला विभाग है। अच्छे कार्यों से विभाग की प्रतिष्ठा बढ़ती है। इससे राज्य और सरकार की भी प्रतिष्ठा बढ़ती है। आपके काम से प्रदेश की छबि बनेगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि काम की गुणवत्ता सर्वोपरि होना चाहिए। गुणवत्ता से समझौता आपके काम की प्रतिष्ठा से समझौता है। इसलिए गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। उप मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों को अपने मुख्यालय में ही रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यस्थलों का नियमित भ्रमण कर कार्यों की बेहतर मॉनिटरिंग करने को कहा। उन्होंने नवनिर्मित सड़कों के परफॉमेन्स गारंटी (Performance Guaranty) का निष्पादन प्रभावी ढंग से करने के निर्देश दिए।लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने बैठक में कहा कि काम की शुरूआत से ही निर्माण कार्यों की पुख्ता मॉनिटरिंग करें। ठेकेदारों द्वारा काम में देरी या लापरवाही करने पर तुरंत कार्यवाही करें। उन्होंने अधिकारियों को फील्ड में ज्यादा से ज्यादा समय देने को कहा। उन्होंने सभी कार्यों में समय-सीमा का ध्यान रखते हुए गुणवत्ता पर विशेष जोर देने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण सामग्री तथा निर्माण कार्यों, दोनों की गुणवत्ता की नियमित जांच करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को शहरी आबादी की सुविधा के लिए रिंग रोड निर्माण के प्रस्ताव तैयार करने को कहा। इससे शहर के लिए बाई-पास रोड मिलने के साथ ही मुख्य मार्ग का यातायात भी तेज और स्मूथ होता है।
- -जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा एवं पेयजल पर हो बेहतर कार्य-राजस्व के लंबित सभी प्रकरणों को निर्धारित समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश-अवैध शराब बिक्री, सट्टा एवं नशाखोरी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश- राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने जिले के विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा कीरायपुर / छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय बलौदाबाजार भाटापारा में जिले के विभिन्न विभागों के कामकाज की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्री चित्तावर जायसवाल, कलेक्टर श्री चंदन कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा, डीएफओ श्री मयंक अग्रवाल उपस्थित रहे।श्री वर्मा ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। लगभग साढ़े 3 घंटे चली इस बैठक में उन्होंने जिले में चल रहे अवैध कॉलोनी निर्माण एवं उसके प्लाटिंग की रजिस्ट्री पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश कलेक्टर को दिए। श्री वर्मा ने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए राजस्व के सभी लंबित प्रकरणों को निर्धारित समय सीमा में निराकृत करने को कहा।श्री वर्मा ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा एवं पेयजल हमारी पहली प्राथमिकता है। श्री वर्मा ने जिले में स्वास्थ्य सुविधा दुरूस्त करने के लिए सीएचएमओ एवं सिविल सर्जन को निर्देश दिए। श्री वर्मा ने अवैध शराब विक्रय, सट्टा एवं नशाखोरी पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक को दिए। उन्होंने लोगों को सड़क दुर्घटना से बचाने के लिए हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करने की बात कही।कलेक्टर चंदन कुमार ने मंत्री को विश्वास दिलाया कि आने वाले दिनों में कार्ययोजना बनाकर राजस्व के लंबित प्रकरणों का निराकारण किया जाएगा। इसी तरह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने भी आश्वस्त किया की अवैध शराब बिक्री, सट्टा एवं नशाखोरी पर पुलिस विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जाएगी। अपर कलेक्टर बीसी एक्का द्वारा आभार व्यक्त किया गया। बैठक में सहायक कलेक्टर नम्रता चौबे, एसडीएम रोमा श्रीवास्तव, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
- रायपुर /वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन की उपस्थिति में आज मंगलवार को नवा रायपुर, अटल नगर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में विभाग के बजट को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने महत्वपूर्ण योजनाओं के बजट को लेकर विभागीय अधिकारियों से विस्तार पूर्वक चर्चा की। श्री चौधरी ने विभाग के बजट की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।







.jpg)

.jpg)
















.jpg)
