- Home
- छत्तीसगढ़
- बालोद। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के संदर्भ में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अनुसार आज 06 जनवरी 2024 को जिले के अंतर्गत आने वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 59- संजारी बालोद, 60- डौण्डीलोहारा एवं 61- गुण्डरदेही में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा प्ररूप-5 मंे विहित स्थानों पर चस्पा कर प्रकाशन कर दिया गया है। उक्त जानकारी अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक ने दी है। file photo
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को राजिम भक्तिन माता जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। श्री साय ने कहा है कि राजिम माता उन सभी कर्मवीरों की आराध्य हैं, जिन्होंने कर्म को ही जीवन का सार माना है। धर्मनिष्ठा और कर्मठता की प्रतीक राजिम माता के नाम पर छत्तीसगढ़ की धार्मिक और ऐतिहासिक नगरी राजिम का नाम पड़ा है। छत्तीसगढ़ का राजिम अब केवल धार्मिक स्थल ही नहीं बल्कि तीन नदियों के साथ विभिन्न संस्कृतियों, सम्प्रदायों का संगम स्थल बन गया है। श्री साय ने कहा कि भक्तिन राजिम माता ने हमें कर्म और भक्ति का संस्कार दिया है। उनका त्याग, तपस्या और सत्कर्म हमें हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।
- -मुख्यमंत्री ने प्रस्तावों पर सकारात्मक रूप से विचार करने का दिया आश्वासनरायपुर / नवा रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में आज मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति न्यायमूर्ति श्री रमेश सिन्हा और उप मुख्यमंत्री सह विधि एवं विधायी कार्य मंत्री श्री अरूण साव की आधिकारिक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उच्च न्यायालय एवं जिला न्यायालय के अधोसंरचना विकास तथा कर्मचारियों के विभिन्न पदों के सृजन एवं भर्ती की स्वीकृति से संबंधित प्रस्तावों पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री श्री साय द्वारा अधिकांश प्रस्तावों पर सकारात्मक रूप से विचार करने का आश्वासन दिया गया।बैठक में मुख्य सचिव श्री अभिताम जैन, रजिस्ट्रार जनरल श्री अरविन्द वर्मा, प्रमुख सचिव विधि श्री रजनीश श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी. दयानंद, लोक निर्माण विभाग के सचिव श्री कमलप्रीत सिंह, वित्त विभाग के सचिव श्री अंकित आनंद, मुख्य न्यायाधीश के पी.पी.एस. श्री सुब्रमण्यम तथा विधि विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
- जगदलपुर / जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के बस्तर अंचल में प्रथम आगमन पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री साय के साथ उप-मुख्यमंत्री श्री अरुण साव एवं श्री रामप्रताप सिंह भी जगदलपुर पहुंचे।इस दौरान एयरपोर्ट में कोंडागांव विधायक सुश्री लता उसेंडी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, पूर्व सांसद श्री दिनेश कश्यप, पूर्व मंत्री श्री महेश गागड़ा, पूर्व विधायक श्री संतोष बाफना, श्री बैदूराम कश्यप, श्री सुभाऊ कश्यप, श्री राजाराम तोड़ेम के साथ-साथ बस्तर संभागायुक्त श्री श्याम धावड़े, आईजी श्री सुंदरराज पी., कलेक्टर श्री विजय दयाराम के., एसएसपी श्री जितेन्द्र मीणा, मुख्य वन संरक्षक द्वय श्री गुप्ता एवं दुग्गा, सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सर्वे, सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया।
- -किसानों को 17,773 करोड़ रूपए का भुगतान-अब तक 48.23 लाख मीट्रिक टन धान का उठावरायपुर / छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के तहत एक नवंबर 2023 से धान खरीदी का महाअभियान निरंतर जारी है। राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष मोदी जी की गारंटी के अनुरूप किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान की खरीदी की जा रही है। राज्य सरकार द्वारा अब तक किसानों से 82.44 लाख मीट्रिक टन धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा चुकी है। धान के एवज में किसानों को 17,773 करोड़ रूपए से अधिक राशि का भुगतान किया गया है।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान विक्रय का लाभ पूर्व में धान बेच चुके किसानों को भी मिलेगा। इसका आशय यह है कि एक नवम्बर से अब तक पूर्व निर्धारित मात्रा के अनुरूप धान बेच चुके किसान, शेष मात्रा का धान, उपार्जन केन्द्र में 31 जनवरी तक बेच सकेंगे।खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में राज्य के किसानों से प्रति एकड़ 15 क्विंटल कॉमन धान की 2040 रूपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य की दर से किए जाने के साथ ही उन्हें प्रति एकड़ 9000 रूपए की इनपुट सब्सिडी दी गई, जिसे मिलाकर अधिकतम 39,600 रूपए का भुगतान होता था। इस साल 21 क्विंटल धान की खरीदी 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर से होने से किसानों को प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान बेचने पर 65,100 रूपए मिलेगा। इस प्रकार देखा जाए तो इस साल धान विक्रय पर किसानों को गत वर्ष की तुलना में 25,500 रूपए का अतिरिक्त लाभ होगा।मार्कफेड के महाप्रबंधक श्री दिलीप जायसवाल ने बताया कि राज्य में समर्थन मूल्य पर अब तक 16 लाख 67 हजार 790 किसानों से 82 लाख 44 हजार 476 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। इसके एवज में किसानों को 17 हजार 773 करोड़ रूपए से अधिक राशि का भुगतान बैंक लिंकिंग व्यवस्था के तहत किया गया है। धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए निरंतर धान का उठाव जारी है। अब तक 68 लाख 55 हजार 366 मीट्रिक टन धान के उठाव के लिए डीओ जारी किया गया है। जिसके विरूद्ध में मिलर्स द्वारा 48 लाख 23 हजार 145 मीट्रिक टन धान का उठाव किया जा चुका है। इस साल राज्य में 130 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी अनुमानित है।
- -पक्का घर, शौचालय और गैस सैलेण्डर मिलने से दूर हो रही महिलाओं की परेशानीरायपुर / ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ के दौरान लगाए गए, शिविरों में हितग्राही अपनी खुशियों की कहानी खुद बयान कर रहे हैं। शासकीय योजनाओं के माध्यम से बना पक्का घर, शौचालय और गैस सैलेण्डर जैसी कई जरूरी सुविधाएं मिलने से महिलाओं की परेशानी अब दूर हो रही है।पक्के मकान में अब सुकून से रहती हैं फुलेश्वरी देवदासप्रधानमंत्री आवास योजना के तहत धमतरी जिले के वनांचल नगरी विकासखण्ड के ग्ररम कांटाकुर्रीडीह की फुलेश्वरी देवदास का पक्का मकान बनाने का सपना पूरा हो गया है। इनकी खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही है। उन्होंने बताया कि पहले उनका परिवार मिट्टी के मकान में रहता था। खपरैल का मकान होने के कारण बरसात के दिनों में घर में जगह-जगह पानी टपकने से बहुत परेशानी होती थी। बारिश के मौसम में मिट्टी की दीवार के गिरने का भी डर लगा रहता था। फुलेश्वरी बताती हैं कि पक्का मकान बनाने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। उन्हें जब प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी हुई तो अपना खुद का पक्का मकान बनवाने के लिए प्राथमिकता से पंजीयन करवा लिया। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सहित राज्य सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब उनका परिवार पक्के मकान में सुकून से रह रहा है।स्वाभिमान के साथ जीवन जी रहीं धनेश्वरी साहूविकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत धमतरी जिले के वनांचल ग्राम पंचायत कांटाकुर्रीडीह में आयोजित संकल्प शिविर में पहुंची ग्राम जरहाखार की धनेश्वरी साहू प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का साधुवाद करते हुए बताती हैं कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत उनके घर शौचालय बनाया गया है। पहले घर में शैचालय नहीं होने के कारण वे बाहर खुले में शौच करने जातीं थीं, इससे उन्हें बहुत बुरा लगता था, साथ ही जंगली जानवर, सांप, बिच्छु का डर बना रहता था। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत उन्हें 12 हजार रूपये शौचालय निर्माण के लिये मिला। वर्तमान में परिवार के सभी सदस्य शौचालय का उपयोग कर रहे हैं। घर में शौचालय बन जाने से उनके साथ पूरा परिवार स्वाभिमान के साथ रह रहा है।
- यातायात जाम की समस्या दूर होने से लोगों को तत्काल राहत मिली, भविष्य में सड़क पर बाजार लगाना प्रतिबंधित कियारायपुर - नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर एवं आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के आदेशानुसार नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 8 की टीम ने जोन क्षेत्र के तहत महादेवघाटरायपुरा मुख्य मार्ग में प्रति सप्ताह गुरुवार को सड़क पर लगाए जाने वाले सब्जी बाजार के सभी लगभग 60 सब्जी एवं लगभग 40 ठेला व्यवसायियों इस प्रकार लगभग 100 व्यवसायियों को रायपुरा मुख्य सड़क से ले जाकर महादेवघाट विसर्जन कुण्ड के समीप नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 8 द्वारा चिन्हित वेंडर जोन में व्यवस्थित कर दिया है, इससे वहाँ के रहवासियों, वाहन चालकों, राहगीरों को यातायात जाम से हो रही असुविधा के दूर होने से तत्काल काफी राहत मिली है. नगर पालिक निगम जोन 8 जोन कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव एवं कार्यपालन अभियन्ता श्री अभिषेक गुप्ता ने बताया कि जोन 8 द्वारा रायपुरा मुख्य मार्ग में भविष्य में सड़क पर बाजार लगाया जाना प्रतिबंधित कर दिया गया है. वहाँ अब तक प्रति गुरुवार को मुख्य सड़क मार्ग पर लगाये जा रहे साप्ताहिक बाजार के कारण वहाँ सड़क पर यातायात जाम होने से रहवासी नागरिकों, वाहन चालकों, राहगीरों को आवागमन में लगातार काफी असुविधा हो रही थी. प्रति गुरुवार महादेवघाट मुख्य मार्ग में सड़क पर लगने वाले बाजार के लगभग 60 सब्जी व्यवसायियों एवं लगभग 40 ठेला व्यवसायियों इस तरह लगभग 100 व्यवसायियों को विसर्जन कुण्ड स्थल के समीप चिन्हित वेंडर जोन में ले जाकर व्यवस्थित कर दिया गया है. जोन 8 की टीम की इस कार्यवाही से वहाँ के रहवासियों सहित वाहन चालकों एवं राहगीरों को सड़क पर बाजार लगने से हो रहे यातायात जाम की समस्या से तत्काल काफी राहत जाम की समस्या दूर होने से मिली है. नगर निगम जोन 8 द्वारा भविष्य में रायपुरा मुख्य मार्ग की सड़क पर बाजार लगाया जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. भविष्य में वहाँ सड़क पर बाजार लगाये जाने की स्थिति मिलने पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जायेगी.
- सांसद सुनील सोनी, उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा पहुंचे, सांसद ने कहा मोदी सरकार आपके द्वार षिविर आम लोगो के जीवन में बदलाव ला रहा हैरायपुर - आज दिन की दूसरी पाली में केन्द्र सरकार के लोकहितैषी विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 3 के तहत शंकरनगर वार्ड क्रमांक 30 के तहत बीटीआई ग्राउंड शंकरनगर में आमजनों की सुविधा हेतु केन्द्र सरकार की पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा, आयुष्मान कार्ड, पीएम उज्जवला, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर पात्रों को प्रत्यक्ष लाभान्वित करने के उद्देश्य से लगाया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के अंतर्गत लगाये गये नगर निगम जोन क्रमांक 3 के तहत वार्ड नम्बर 30 के एक दिवसीय शिविर में रायपुर लोक सभा सांसद श्री सुनील सोनी एवं रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा सहित जोन 3 जोन अध्यक्ष डाॅ. प्रमोद साहू, नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री लोकेष कावड़िया, शंकर नगर वार्ड पार्षद श्रीमती सुमन राम प्रजापति, सुश्री विष्वदिनी पाण्डेय, श्री रोहित साहू, जोन 3 जोन कमिष्नर श्री विमल शर्मा, जोन कार्यपालन अभियंता श्री राकेष अवधिया सहित नगर पालिक निगम, रायपुर जिला प्रशासन सहित विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारियों, गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।षिविर में रायपुर लोकसभा सांसद श्री सुनील सोनी एवं रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने पार्षदगणों सहित विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान षिविर में विभिन्न विभागो द्वारा योजनाओं की जानकारी देने लगाये गये स्टालो का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। रायपुर सांसद श्री सुनील सोनी कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का देष के लिये 2047 के लिए विजन है, जो देष के नागरिको के जीवन में बदलाव ला रहा है। मोदी सरकार आपके द्वार षिविर के माध्यम से आमजनों को केन्द्र सरकार की 210 योजनाओं का लाभ किस तरह मिल रहा है इस हेतु एलईडी पर सफलता की फिल्म सरल भाव से जानकारी दे रही है। अब आयुष्मान भारत कार्ड से गरीबो को 10 लाख तक का उपचार निःषुल्क मिलेगा। षिविर में आधार कार्ड में त्रुटि सुधार तत्काल किया जा रहा है। पीएम स्वनिधि में बिना गारंटी पहली बार 10 हजार का लोन मिलता है। उसे अदा करने पर बिना गारंटी 20 हजार का लोन मिलता है। उसके बाद उसे अदा करने पर 50 हजार का लोन मिलता है। इसे आगे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से जोड दिया जाता है एवं 50 हजार से 10 लाख तक का लोन व्यवसाय हेतु दिया जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार का संकल्प है कि रोजगार युक्त पूरा देष हो एवं लोग रोजगार मांगने वाले नहीं बल्की रोजगार देने वाले बने । सांसद श्री सुनील सोनी ने रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा की कार्यप्रणाली को सराहा व कहा कि श्री पुरंदर मिश्रा आमजनों के जीवन में बदलाव लाने परिश्रम की पराकाष्ठा करते है। षिविर में रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने स्वास्थ्य विभाग के स्टाल में अपने बीपी की जांच चिकित्सक से करवायी।रायपुर सांसद श्री सुनील सोनी एवं रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने जोन 3 जोन अध्यक्ष डाॅ. प्रमोद साहू , पार्षद श्रीमती सुमन प्रजापति, सुश्री विष्वदिनी पाण्डेय, श्री रोहित साहू की उपस्थिति में षिविर स्थल पर मंच से प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र हितग्राही श्रीमती वनीषा मिश्रा को अधिकार पत्र प्रदत्त किया । उज्जवला योजना में पात्र हितग्राही वैषाली साहू, मधु साहू को स्वीकृति पत्र प्रदत्त किया। स्वनिधि योजना में टाइल्स का कार्य करने वाले श्रमवीर अनिरूद्ध साहू द्वारा 10 हजार रू. का लोन अदा करने पर उन्हे बिना गारंटी वाला 20 हजार रू. का लोन का धनादेष प्रदत्त किया गया। पात्र बढई व्यवसायी सुरेष दास सहित अमर दास शहनाज बानो एवं कपड़ा विक्रय व्यवसाय में श्रमवीर रिजवाना बी को 10 हजार रू. का बिना गारंटी वाला लोन का धनादेष प्रदत्त किया गया। समाज कल्याण विभाग की ओर से सुनने में परेषानी होने की स्वास्थ्य समस्या से पीडित नागरिक सुजन कुमार अग्रवाल को श्रवण यंत्र प्रदत्त किया गया। आयुष्मान भारत योजना में पात्र हितग्राही सत्यवती एवं नेहा सागर को आयुष्मान भारत कार्ड प्रदत्त किया गया । रायपुर लोकसभा सांसद श्री सुनील सोनी ने समस्त उपस्थित जनों को वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की सामूहिक शपथ दिलवायी।
- भिलाईनगर/नगर पालिक निगम भिलाई आयुक्त के रूप मे देवेश कुमार ध्रुव वे अपना कार्यभार शुक्रवार को ग्रहण कियेउन्होंने आवश्यक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर पश्चात निगम सभागार मे सभी जोन आयुक्त एवं विभाग प्रमुखों के साथ बैठक कर परिचय प्राप्त किये और विभागीय कार्यो से अवगत हुए और कहा कि हम सब का उद्देश्य शासन के कार्यो को समय सीमा मे नियमानुसार और व्यवस्थित रूप से सम्पादन करना होगा। कार्य को पुरा करने में कोई समस्या आती.है तो उसकी जानकारी उच्चधिकारियों को देवे। निगम के अधिकारी कर्मचारी अनुशासन मे रह कर टीम भावना से कार्य करें। जनहित के कार्यों को प्राथमिता के पुरा करे।आयुक्त श्री ध्रुव बैठक के बाद मुख्य कार्यालय के सभी विभागों का निरीक्षण कर विभागो मे होने वाले कार्य की बारियो को समझे और कार्यालयीन व्यवस्था को देखा तथा आवश्यक निर्देश दिए।
-
-विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में हुई चर्चा
दुर्ग/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.के. दुबे ने आज कलेक्टोरट सभाकक्ष में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 कार्यक्रम के संबंध में राजनैतिक दलों और मीडिया की बैठक ली। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.के. दुबे ने बताया कि मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 06 जनवरी 2024 को किया जाकर 06 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक कार्यालयीन दिवसों में सभी मतदान केंद्रों में दावा-आपत्ति करने का कार्य किया जावेगा। विशेष अभियान दिवस के तहत् विशेष शिविर दिवसों 13 जनवरी 2024 (शनिवार) एवं 14 जनवरी 2024 (रविवार) को भी दावा आपत्ति करने का कार्य किया जावेगा। 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई तथा 01 अक्टूबर 2024 को जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो गई है वे प्रारूप-6 में आवेदन प्रस्तुत कर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। मतदाता सूची से नाम विलोपन हेतु प्रारूप 07 में, मतदाता सूची की प्रविष्ट में किसी भी प्रकार के संशोधन के लिए प्रारूप 08 में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान तथा मतदाता सूची से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर में स्थित टोल फ्री नंबर 1950 में कार्यालयीन दिवस में प्रातः 10.00 से सायंकाल 05.30 तक की अवधि में संपर्क कर सकते हैं। पुनरीक्षण के समय प्राप्त दावे आपत्ति की सूची वेबसाईट पर उपलब्ध रहेगी। सूची में आपत्ति होने पर संबंधित निर्वाचक/ सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पास आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, काटने, संशोधन एवं स्थानांतरण के लिए प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाईन एप डाउनलोड कर अथवा वोटर्स डॉट इसीआई डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल में आनलाईन आवेदन कर सकते हैं तथा मतदाता सूची में अपना नाम सर्च कर सकते हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने यह भी बताया कि 6 जनवरी 2024 की स्थिति में विधानसभावार मतदाता संख्या क्रमशः विधानसभा 62 पाटन में 217210, विधानसभा 63 दुर्ग ग्रामीण में 220305, विधानसभा 64 दुर्ग शहर में 228207, विधानसभा 65 भिलाई नगर में 168852, विधानसभा 66 वैशाली नगर में 251124, विधानसभा 67 अहिवारा में 244869 तथा विधानसभा 68 साजा (आंशिक) में 86807 एवं विधानसभा 69 बेमेतरा (आंशिक) में 18258 है।
-
प्रशिक्षण के लिए नए कोर्स शुरू करने और दूरस्थ के बच्चों को अवसर प्रदान करने दिए निर्देश*
रायपुर / कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने आज शाम कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में संचालित बीपीओ कॉल सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने इस अवसर पर सेंटर में काम कर रहे कर्मचारियों से बात की एवं उनसे काम के जुड़े उनके अनुभव पूछे। साथ ही काम से जुड़ी जानकारी जैसे वेतन और काम की अवधि के बारे में और बीपीओ कॉल सेंटर के संचालक से केंद्र में काम कर रहे युवक-युवतियों के रहने खाने की सुविधा, कार्यावधि और आवागमन की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने कॉल सेंटर में काम कर रहे युवाओं के लिए नए अवसर प्रदान करने नए कौशल से जुड़े विषयों की ट्रेनिंग देने और साथ ही दूरस्थ अंचल के बच्चों को भी नौकरी का अवसर प्रदान करने के सुझाव दिए। साथ ही कहा कि परंपरागत व्यवसाय से जुडे वर्गोें के कॉल संेटर से जोड़े और उनकी प्रतिभा को विकसित करें।
कलेक्टर ने बीपीओ सेंटर के विभिन्न विभागों का भी निरीक्षण किया, साथ ही कैफेटेरिया का निरीक्षण कर खाने की गुणवत्ता और कर्मचारियों की सुविधा के विषय में आवश्यक निर्देश दिए इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप उपस्थित थे।
-
*कलेक्टर ने ली राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक*
*जाति-आय एवं निवास प्रमाण पत्रों के आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश*
रायपुर /राजस्व विभाग प्रकरणों का जल्द निपटारा करें। आम जनता से जुड़े राजस्व कार्यो का त्वरित निराकरण करने पहल करें उन्हें राहत दें। जाति-आय तथा निवास प्रमाण पत्र इत्यादि निश्चित समयावधि पर बनाकर दें। यह बात कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कही। वे आज रेडक्रॉस सभाकक्ष में जिले के राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ले रहे थे।
कलेेक्टर डॉ सिंह ने सभी अनुविभागीय अधिकारी तथा तहसीलदार से चर्चा कर उनसे राजस्व प्रकरणों सहित अन्य विषयों की जानकारी ली। उन्होने कहा कि वाले अविवादित नामांतरण ,बंटवारा तथा सीमांकन के प्रकरणों को जल्द से जल्द एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण करें। सभी एसडीएम अपने अधीनस्थ एवं मैदानी राजस्व अमलों से समय पर प्रतिवेदन प्राप्त करें। निरंतर दौरा करें और नामांतरण के पंचायत में लंबित प्रकरणों का भी समाधान करें। डॉ सिंह ने कहा कि आरबीसी 6-4 के तहत आर्थिक सहायता दिलाना सीधा आम जनता से जुड़ा विषय है। इस पर संवेदनशीलता से कार्य करें और हितग्राहियों को नियमानुसार जल्द मुआवजा प्रदान करें।
उन्होंने कहा कि पटवारियों को अपने कार्यालय में बैठने का दिन सुनिश्चित करें संबंधित पंचायत की दीवार में लिखाये। सभी तहसीलदार राजस्व प्रकरणों का हल्कावार समीक्षा करें और यह भी ध्यान दें कि कोई भी प्रकरण अपंजीकृत ना हो। सभी राजस्व न्यायालय निश्चित समय पर नियमित रूप से लगाएं ताकि पक्षकारों को बार-बार ना आना पडे और उनके प्रकरणों में जल्द निर्णय हों। उन्हांेने कहा कि सीमांकन के प्रकरण शीघ्र निराकृत करें। अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर नियमानुसार जल्द कार्रवाई करें। सकारात्मक भाव से काम करें और अनुशासन बनाएं रखें। बी- 1 पढ़कर सुनाए तथा फौती दर्ज करनेअभियान चलाएं। भाड़ा नियंत्रण के लंबित प्रकरणों को समीक्षा कर जल्द निपटारा करें।
कलेक्टर डॉ सिंह ने कहा कि प्रत्येक राजस्व अधिकारी का अपने क्षेत्र में जनता के साथ प्रत्यक्ष संपर्क होता है। उनके साथ संवेदनशीलता के साथ व्यवहार करें। ऐसे कार्याें में त्वरित पहल करें। आधार सीडिंग, किसान किताब की प्रविष्टि, जंेडर प्रविष्टि की समीक्षा करें। धान खरीदी केन्द्रो में व्यवस्था बनाएं रखें और धान बेचने वाले किसानों को किसी प्रकार की तकलीफ ना हो। इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री बी.बी पंचभाई, श्री बी.सी साहू सभी एसडीएम सहित राजस्व विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज शाम यहां राज्य अतिथि गृह पहुना में सतपुड़ा वन्य जीव फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री संदीप पौराणिक द्वारा प्रकाशित वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने इस प्रकाशन के लिए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान हर्षा पौराणिक भी मौजूद थी।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से आज शाम यहां राज्य अतिथि गृह पहुना में साउथ एशियन थाईबॉक्सिंग चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता कोरबा जिले के श्री राजेश कुमार ने सौजन्य मुलाकात की। श्री राजेश कुमार ने बताया कि नेपाल के काठमांडू में 27 से 29 दिसंबर तक अयोजित इस चैंपियनशिप में भारत, नेपाल,श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान को मिलाकर लगभग 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिसमें छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण पदक सहित कुल 9 पदक हासिल किए। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी और लगातार अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित भी किया। इस दौरान आर.पी.आई. के छत्तीसगढ़ प्रभारी श्री अभिषेक वर्मा, श्री दीपक प्रसाद और मनीष सचदेव मौजूद थे।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज शाम यहां राज्य अतिथि गृह पहुना में राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने इसके लिए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष श्री अरुण तिवारी, प्रदेश महामंत्री श्री ए. के. चेलक, विरेंद्र नामदेव सहित संघ के अन्य सदस्य मौजूद थे।
- रायपुर, / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 6 जनवरी को बस्तर, दुर्ग और धमतरी जिले के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री साय निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सवेरे 9.40 बजे राज्य अतिथि गृह ‘पहुना’ से कार द्वारा रवाना होकर 10 बजे नवा रायपुर अटल नगर स्थित न्यू सर्किट पहुंचेंगे और वहां से 10.40 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट आकर हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर पूर्वान्ह 11.50 बजे मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर पहुंचेंगे।मुख्यमंत्री श्री साय बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर में दोपहर 12 बजे ‘‘संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मान समारोह’’ में शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 2 बजे जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 2.50 बजे दुर्ग पहुंचेंगे और अपरान्ह 3 बजे दुर्ग में ‘‘संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मान समारोह’’ में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री शाम 5 बजे दुर्ग से कार द्वारा रवाना होकर शाम 6.30 बजे धमतरी जिले के ग्राम परसवानी पहुंचेंगे और वहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ग्राम परसवानी से रात्रि 8 बजे कार द्वारा रवाना होकर रात्रि 9 बजे राजधानी रायपुर स्थित राज्य अतिथि गृह ‘पहुना’ लौट आएंगे।
- -संतगणों का शुभागमन हमारा सौभाग्य: विष्णु देव सायरायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज अखिल भारतीय संत समिति के उपाध्यक्ष आचार्य राकेश कुमार जी के नेतृत्व में पहुना में पधारे महामण्डलेश्वर सर्वेश्वर दास जी, महंत त्रिवेणी दास जी, महंत दिव्यकांत दास जी, महंत राधेश्याम दास जी, महंत श्याम सुंदर दास जी, महंत नंदाचार्य जी, महंत विवेक गिरी जी, महंत सीताराम दास जी, महंत राम रूप दास जी का आशीर्वाद पाकर खुशी से अभिभूत हो गए। मुख्यमंत्री ने संतगणों के दर्शन और उनसे प्राप्त आशीर्वाद को अपना सौभाग्य बताते हुए कहा कि यह पल मेरे लिए बेहद प्रसन्नता का पल है। पूजनीय संतगणों के शुभागमन से उनके दर्शन और आशीर्वाद का लाभ प्राप्त हुआ है।
- परिचयात्मक बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देशबालोद । नव पदस्थ कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कहा कि जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारी निर्धारित समयावधि में सभी शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें। जिससे की शासन के मंशानुरूप आम जनता को इसका समुचित लाभ मिल सके। श्री चन्द्रवाल आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिले के अधिकारियों के साथ अपने परिचयात्मक बैठक में उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने जिले में शासन के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में वनमण्डलाधिकारी श्री आयुष जैन, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक एवं श्री शशांक पाण्डेय सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा विभाग प्रमुख एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने कहा कि सरकार की प्राथमिकताएं जिला प्रशासन की भी प्राथमिकताएं हैं। इसलिए हम सभी शासकीय सेवकों का दायित्व बनता है कि सरकार के प्राथमिकताओं को निर्धारित समयावधि में क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि बालोद जिले में शासकीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारी पूरी लगन एवं तत्परता के साथ निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें। बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने सभी विभाग प्रमुखों से जिले में केंद्र व राज्य शासन के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के समुचित क्रियान्वयन हेतु बनाए गए कार्य योजना के संबंध में भी जानकारी ली। इसके अंतर्गत उन्होंने जिला खाद्य अधिकारी से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य के अंतर्गत खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में पंजीकृत किसानों से प्रति एकड़ 21 क्ंिवटल धान खरीदी, वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 के बकाया धान बोनस राशि के भूगतान आदि के संबंध में जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने प्रत्येक गरीब परिवारों को निःशुल्क राशन प्रदान कराने आदि योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु निर्धारित कार्य योजना के संबंध में भी जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने छात्राओं को स्नात्तकोत्तर कक्षाओं तक निःशुल्क शिक्षा, गरीब परिवार के छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग, चिकित्सा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग आदि की सुविधा के क्रियान्वयन के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को कार्य योजना बनाकर उनका सफलतापूर्वक क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने को कहा। बैठक में श्री चंद्रवाल ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से जिले में जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति के संबंध मंे भी जानकारी ली। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से आदिवासियों के पोषण संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु किए जा रहे उपायों के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को जिले के विभिन्न स्थानों का दौरा कर इसकी जानकारी प्रस्तुत करने को कहा।कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से जिले में ’108 एम्बुलेंस’ वाहनों के संचालन एवं समुचित मात्रा में जेनेरिक दवाओं की उपलब्धता आदि की भी जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने सड़क के किनारे घुमने वाले मानसिक रोगियों के तत्काल ईलाज हेतु की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से जिले में आयोजित की जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यों के प्रगति की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत सामग्रियों के वितरण आदि के संबंध में जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने शिविर में आम लोगों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की समीक्षा की। कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने शिविर में हितग्राहियों को शासन के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से अधिक से अधिक लाभान्वित कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में श्री चंद्रवाल ने स्वच्छ भारत अभियान के कार्यों की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने जिले में खनिज पदार्थों के अवैध भण्डारण एवं उत्खनन की रोकथाम हेतु किए जा रहे उपायों की समीक्षा करते हुए खनिज विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में की जा रही कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली।
- -डौण्डी विकासखण्ड में सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दल्लीराजहरा को बनाया गया है परीक्षा केंद्रबालोद। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2024 कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु दिनांक 20 जनवरी 2024 को होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए डौण्डी विकासखण्ड के एक परीक्षा केन्द्र को परिवर्तन किया गया है। जवाहर नवोदय विद्यालय बालोद की प्राचार्य ने बताया कि डौण्डी विकासखण्ड के परीक्षा केन्द्र क्रमांक 04, बीएसपी उच्चतर माध्यमिक शाला नंबर 02, दल्लीराजहरा को अपरिहार्य कारणों से परिवर्तन कर इसके स्थान पर सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दल्लीराजहरा को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु नए परीक्षा केंद्र में सम्मिलित होने को कहा है।
- बालोद ।बालोद जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के अंतर्गत धान खरीदी का कार्य निरंतर जारी है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 01 लाख 49 हजार 197 किसानों ने धान विक्रय हेतु पंजीयन कराया है। जिसमें से अब तक 01 लाख 07 हजार 559 किसानों द्वारा कुल 04 लाख 76 हजार 509 मेट्रिक टन धान विक्रय किया गया है। जिसकी कुल राशि 1043 करोड़ 82 लाख रूपए है। उन्होंने बताया कि अब तक 04 लाख 04 हजार 137 मेट्रिक टन धान हेतु डीओ जारी किया गया है, जिसमें से 02 लाख 73 हजार 240 मेट्रिक टन का धान उठाव कर लिया गया है। उपार्जन केन्द्रों में 02 लाख 03 हजार 269 मेट्रिक टन धान शेष है। उन्होंने बताया कि आगामी खरीदी दिवस हेतु 5360 किसानों के लिए टोकन जारी किया गया है, जिसमें कुल 21,093 मेट्रिक टन धान की खरीदी की जाएगी।
- -हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से किया गया लाभान्वित, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारीबालोद। केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा बालोद जिले के हितग्राहियों को शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं से भी लाभान्वित करने का कारगर माध्यम साबित हो रहा है। इसके अंतर्गत आज जिले में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में कुल 1403 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड वितरण के अलावा 100 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन प्रदान किया गया। शिविर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 70 हितग्राही का नवीन पंजीयन किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 515 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 161 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 66 किसानों का आवेदन लिया गया। इस दौरान ’मेरी-कहानी, मेरी-जुबानी’ के अंतर्गत हितग्राहियों ने विभिन्न योजनाओं से उन्हें मिले लाभ के संबंध में जानकारी दी।उल्लेखनीय है कि आज बालोद विकासखण्ड के ग्राम जगतरा और देवारभाट तथा डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम घीना, कसहीकला, बिजौरा एवं सेम्हरडीह तथा गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम डुडिया, गोरकापार एवं राहुद में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। इसी प्रकार गुरूर विकासखण्ड के ग्राम जेवरतला, पिकरीपार तथा अरमरिकला डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम नर्राटोला एवं खैरवाही में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हितग्राहियों को केंद्र सरकार के जन कल्याणकारी योजना के अंतर्गत विभिन्न सामग्रियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा आम जनता को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने स्टाॅल भी लगाया गया था। जिसमें संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा आम जनता को योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। इसके अलावा शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा आम लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयाॅ भी वितरित की गई। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के अलावा जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। शिविर में हितग्राहियों को केन्द्र सरकार के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने के अलावा उन्हें इन योजनाओं से होने वाले लाभ के संबंध में भी जानकारी दी गई। इसके अलावा संबंधित विभाग के अधिकारियों को शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन भरने आदि प्रक्रियाओं के संबंध में जानकारी दी गई।शिविर में आज बालोद विकासखण्ड के ग्राम जगतरा में आयुष्मान भारत योजना के आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 50 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 20 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 15 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया। केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 26 किसानों का आवेदन लिया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 15 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 03 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 05 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया।इसी तरह ग्राम देवारभाट में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 116 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 20 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 01 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 09 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 03 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 03 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया।इसी तरह डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम घीना में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 206 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 06 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 06 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया। केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 05 किसानों का आवेदन लिया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 14 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 19 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। इसी तरह ग्राम कसहीकला में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 137 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 03 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 04 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया। केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 05 किसानों का आवेदन लिया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 05 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 07 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 02 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। इसी तरह ग्राम बिजौरा में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 40 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 16 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 10 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 25 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। इसी तरह ग्राम सेम्हरडीह में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 290 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 18 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 03 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया। केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 03 किसानों का आवेदन लिया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 20 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 30 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया।इसी तरह गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम डुडिया में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 15 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 14 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 10 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 17 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 13 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 13 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। इसी तरह ग्राम गोरकापार में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 55 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 12 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 10 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया। केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 10 किसानों का आवेदन लिया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 09 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। इसी तरह ग्राम राहुद में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 25 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 10 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 10 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 10 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 01 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया।इसी तरह डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम नर्राटोला में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 13 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 03 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 02 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया। केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 05 किसानों का आवेदन लिया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 10 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 29 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 15 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। इसी तरह ग्राम खैरवाही में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 20 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 05 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 02 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया। केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 03 किसानों का आवेदन लिया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 10 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 18 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 20 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया।इसी तरह गुरूर विकासखण्ड के ग्राम जेवरतला में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 02 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 02 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 02 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया। केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 03 किसानों का आवेदन लिया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 04 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 12 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। इसी तरह ग्राम पिकरीपार में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 48 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 05 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 02 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया। केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 03 किसानों का आवेदन लिया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 06 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। इसी तरह ग्राम अरमरिकला में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 250 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 02 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 03 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया। केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 03 किसानों का आवेदन लिया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 05 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 398 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 16 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया।
- बिलासपुर /कोनी स्थित जिला रोजगार एवं मार्गदर्शन केन्द्र में आज प्लेसमेन्ट कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में निजी क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार के बाद 21 युवाओं का अंतिम रूप से नौकरी के लिए चयन किया गया। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि निजी कम्पनियों द्वारा 153 विभिन्न पदों की रिक्तियों पर भर्ती के लिए अनुरोध किया गया था। आज के कैम्प में 97 बेरोजगार युवा इन पदों पर साक्षात्कार के लिए उपस्थित हुए। इनमें से 21 लोगों का अंतिम रूप से और 63 लोगों का प्रारंभिक रूप से चयन किया गया। अंतिम रूप से चयनित युवाओं में एसबीआई लाईफ में सेल्स आफिसर एवं विकास प्रबंधक के एक-एक, इन्श्यूरेंस एडवाईजर के 4 पद शामिल हैं। इसी प्रकार सुख किसान बायो प्लाण्टेक प्रा. लिमिटेड बिलासपुर में फिल्ड ऑफिसर के 3 पद, प्रभा रवि प्रा.लिमिटेड में सेल्समेन के 1, ऑपरेटर के 4, जगेश एग्रो इण्डस्ट्रिज में प्रेरणा सहायक के 7 पदों पर अंतिम रूप से चयन किया गया है। बचे हुए पदों पर भर्ती के लिए दूसरा साक्षात्कार पन्द्रह दिन बाद आयोजित किया जायेगा।
- दुर्ग / महिला एवं बाल विकास विभाग एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई.02 अंतर्गत नगर पालिका परिषद जामुल वार्ड क्रमांक 12 दुर्गा चौक के वार्ड क्रमांक 03 लेबर कैम्प क्रमांक 3, जामुल आंगनबाड़ी केन्द्र में आंगनबाड़ी सहायिका के लिए 19 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। परियोजना अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदिका द्वारा एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय भिलाई 02 (वसुंधरानगर भिलाई 03 ) में सीधे अथवा पंजीकृत डॉक द्वारा जमा कर सकेंगे। आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु 8वी बोर्ड उत्तीर्ण होना चाहिए।आवेदन के लिए अर्हताएं- आवेदिका की आयु 18-44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। 1 वर्ष या अधिक सेवा अनुभव रखने वाली कार्यकर्ता, सहायिका, सह सहायिका, संगठिता को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। आवेदिका उसी ग्राम की स्थाई निवासी होना चाहिए जिस ग्राम में आंगनबाड़ी केन्द्र स्थित है।निवासी होने के प्रमाण में- वार्ड की अद्यतन मतदाता सूची में नाम दर्ज एवं नगरी क्षेत्र होने पर संबंधित वार्ड की अद्यतन मतदाता सूची में नाम दर्ज हो तो आवेदन पत्र में उसके क्रमांक का उल्लेख कर प्रतिलिपि लगाई जाए, अथवा वार्ड पार्षद या पटवारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र जिसमें वार्ड में निवासरत रहने का पता सहित स्पष्ट उल्लेख हो, मान्य किया जाएगा।
- रायपुर / प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (मध्यान्ह भोजन) योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 76 करोड़ 2 लाख 90 हजार रूपए की तृतीय किस्त सिंगल नोडल एजेंसी के खाते में आबंटित कर दी है।लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जिलों को जारी तृतीय किस्त में से मटेरियल कास्ट के लिए 33 करोड़ 77 लाख 31 हजार रूपए, रसोईया मानदेय 40 करोड़ 75 लाख 84 हजार रूपए और एम.एम.ई. (प्रबंधन) के लिए एक करोड़ 49 लाख 75 हजार रूपए की राशि आबंटित की गई है।लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी पत्र में कहा है कि आबंटित राशि का व्यय पी.एफ.एम.एस पोर्टल से किया जाना है। जिस मद (कम्पोनेंट) में जो राशि आबंटित है, उससे अधिक का खर्च नहीं किया जाए। इस राशि को तत्काल अनिवार्य रूप से व्यय किया जाना सुनिश्चित करें। राशि व्यय होने के पश्चात ही आगामी किस्त की राशि प्रदान की जाएगी।प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत मटेरियल कास्ट (कुकिंग कास्ट) एवं रसोईया मानदेय में से जिला बालोद को कुकिंग कास्ट के लिए एक करोड़ 4 लाख 14 हजार रूपए और रसोईया मानदेय के लिए एक करोड़ 21 लाख 85 हजार रूपए, जिला बलौदाबाजार को कुकिंग कास्ट के लिए एक करोड़ 73 लाख 42 हजार रूपए और रसोईया मानदेय के लिए एक करोड़ 63 लाख 49 हजार रूपए, जिला बलरामपुर को कुकिंग कास्ट के लिए एक करोड़ 32 लाख 91 हजार रूपए और रसोईया मानदेय के लिए एक करोड़ 69 लाख 80 हजार रूपए, जिला बस्तर को कुकिंग कास्ट के लिए एक करोड़ 18 लाख रूपए और रसोईया मानदेय के लिए एक करोड़ 86 लाख 9 हजार रूपए, जिला बेमेतरा को कुकिंग कास्ट के लिए एक करोड़ 25 लाख 31 हजार रूपए और रसोईया मानदेय के लिए एक करोड़ 19 लाख 50 हजार रूपए, जिला बीजापुर को कुकिंग कास्ट के लिए 58 लाख 51 हजार रूपए और रसोईया मानदेय के लिए 70 लाख 4 हजार रूपए, जिला बिलासपुर को कुकिंग कास्ट के लिए 2 करोड़ 3 लाख 33 हजार रूपए और रसोईया मानदेय के लिए 2 करोड़ 3 लाख 82 हजार रूपए, जिला दंतेवाड़ा को कुकिंग कास्ट के लिए 44 लाख 98 हजार रूपए और रसोईया मानदेय के लिए 61 लाख 30 हजार रूपए, जिला धमतरी को कुकिंग कास्ट के लिए एक करोड़ 3 लाख 18 हजार रूपए और रसोईया मानदेय के लिए एक करोड़ 20 लाख 78 हजार रूपए, जिला दुर्ग को कुकिंग कास्ट के लिए एक करोड़ 33 लाख 41 हजार रूपए और रसोईया मानदेय के लिए एक करोड़ 3 लाख 55 हजार रूपए, जिला गरियाबंद को कुकिंग कास्ट के लिए 94 लाख 24 हजार रूपए और रसोईया मानदेय के लिए एक करोड़ 18 लाख 70 हजार रूपए, जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही को कुकिंग कास्ट के लिए 44 लाख 33 हजार रूपए और रसोईया मानदेय के लिए 68 लाख 69 हजार रूपए, जिला जांजगीर-चांपा को कुकिंग कास्ट के लिए एक करोड़ 8 लाख 55 हजार रूपए और रसोईया मानदेय के लिए एक करोड़ 27 लाख 48 हजार रूपए, जिला जशपुर को कुकिंग कास्ट के लिए एक करोड़ 26 लाख 12 हजार रूपए और रसोईया मानदेय के लिए एक करोड़ 71 लाख 51 हजार रूपए, जिला कवर्धा को कुकिंग कास्ट के लिए एक करोड़ 40 लाख 78 हजार रूपए और रसोईया मानदेय के लिए एक करोड़ 39 लाख 75 हजार रूपए, जिला कांकेर को कुकिंग कास्ट के लिए एक करोड़ 9 लाख 82 हजार रूपए और रसोईया मानदेय के लिए एक करोड़ 64 लाख 88 हजार रूपए, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को कुकिंग कास्ट के लिए 58 लाख 42 हजार रूपए और रसोईया मानदेय के लिए 66 लाख 56 हजार रूपए, जिला कोण्डागांव को कुकिंग कास्ट के लिए 96 लाख 33 हजार रूपए और रसोईया मानदेय के लिए एक करोड़ 51 लाख 76 हजार रूपए, जिला कोरबा को कुकिंग कास्ट के लिए एक करोड़ 33 लाख 35 हजार रूपए और रसोईया मानदेय के लिए एक करोड़ 89 लाख 86 हजार रूपए, जिला कोरिया को कुकिंग कास्ट के लिए 28 लाख 64 हजार रूपए और रसोईया मानदेय के लिए 39 लाख 85 हजार रूपए आबंटित किया गया है।इसी प्रकार जिला महासमुंद को कुकिंग कास्ट के लिए एक करोड़ 47 लाख 85 हजार रूपए और रसोईया मानदेय के लिए एक करोड़ 70 लाख 80 हजार रूपए, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर को कुकिंग कास्ट के लिए 48 लाख 67 हजार रूपए और रसोईया मानदेय के लिए 68 लाख 78 हजार रूपए, जिला मोहला-मानपुर-चौकी को कुकिंग कास्ट के लिए 46 लाख 22 हजार रूपए और रसोईया मानदेय के लिए 59 लाख 91 हजार रूपए, जिला मुंगेली को कुकिंग कास्ट के लिए एक करोड़ 17 लाख 69 हजार रूपए और रसोईया मानदेय के लिए एक करोड़ 9 लाख 79 हजार रूपए, जिला नारायणपुर को कुकिंग कास्ट के लिए 27 लाख 43 हजार रूपए और रसोईया मानदेय के लिए 41 लाख 70 हजार रूपए, जिला रायगढ़ को कुकिंग कास्ट के लिए एक करोड़ 21 लाख 46 हजार रूपए और रसोईया मानदेय के लिए एक करोड़ 84 लाख 72 हजार रूपए, जिला रायपुर को कुकिंग कास्ट के लिए 2 करोड़ 6 लाख 19 हजार रूपए और रसोईया मानदेय के लिए एक करोड़ 51 लाख 85 हजार रूपए, जिला राजनांदगांव को कुकिंग कास्ट के लिए एक करोड़ 19 लाख 63 हजार रूपए और रसोईया मानदेय के लिए एक करोड़ 23 लाख 65 हजार रूपए, जिला सक्ती को कुकिंग कास्ट के लिए 75 लाख 15 हजार रूपए और रसोईया मानदेय के लिए एक करोड़ 5 लाख दो हजार रूपए, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ को कुकिंग कास्ट के लिए 70 लाख 97 हजार रूपए और रसोईया मानदेय के लिए एक करोड़ 8 लाख 95 हजार रूपए, जिला सुकमा को कुकिंग कास्ट के लिए 48 लाख 84 हजार रूपए और रसोईया मानदेय के लिए 66 लाख 43 हजार रूपए, जिला सूरजपुर को कुकिंग कास्ट के लिए एक करोड़ 8 लाख 72 हजार रूपए और रसोईया मानदेय के लिए एक करोड़ 69 लाख 69 हजार रूपए, जिला सरगुजा को कुकिंग कास्ट के लिए एक करोड़ 72 हजार रूपए और रसोईया मानदेय के लिए एक करोड़ 55 लाख 29 हजार रूपए की राशि आबंटित की गई है।
- -छत्तीसगढ़ में खिलाड़ियों को मिलेगी हर संभव मदद : बृजमोहन अग्रवालरायपुर / शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में छत्तीसगढ़ प्रदेश आर्चरी एसोसिएशन द्वारा आयोजित 40वीं एनटीपीसी राष्ट्रीय सब जूनियर का प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।श्री अग्रवाल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में खेल और खिलाड़ियों के एक बार फिर से अच्छे दिन आने वाले हैं। राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कवायद शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान मिलेगी। छत्तीसगढ़ तीरंदाजी संघ ने पूरी दुनिया में अपना परचम लहराया है। राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने राज्य में खेलों के विकास के लिए हर संभव मदद की बात कही। श्री अग्रवाल ने कहा कि राज्य में खिलाड़ियों के प्रशिक्षण और सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा, जिससे वेे खेलों में छत्तीसगढ़ का नाम रौशन कर सकें। उन्होंने इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों से लगभग 1000 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष श्री कैलाश मुरारका, संघ के सदस्य, खेल प्रशिक्षक, मैनेजर, विभिन्न राज्य से आए हुए खिलाड़ी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

.jpg)
.jpg)


.jpg)


.jpg)











.jpg)


.jpg)


.jpeg)
