- Home
- छत्तीसगढ़
- रायपुर /छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य एवं उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में पूजा-अर्चना कर अपना कार्यभार संभाल लिया है। इस अवसर पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे। इसके पश्चात मंत्री श्री देवांगन ने विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने सरकार के घोषणा पत्र में शामिल विभागीय योजना पर तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए है। इस मौके पर विभागीय सचिव श्री भुवनेश यादव, श्रम विभाग की सचिव श्रीमती अलरमेल मंगई डी. सहित उद्योग एवं श्रम विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
- -छत्तीसगढ़ में वित्तीय वर्ष 2023-24 में दो लाख से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्यरायपुर, / प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में छत्तीसगढ़ में दो लाख से अधिक महिलाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें प्रथम बच्चे हेतु एक लाख 46 हजार और दूसरे बालिका संतान हेतु 75 हजार हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है। भारत सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति के अंतर्गत इस योजना में पहले बच्चे के जन्म पर महिला को दो किश्तों में पांच हजार रूपए और दूसरी संतान बालिका होने पर एकमुश्त छः हजार रूपए देने का प्रावधान है। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि सभी पात्र हितग्राहियों को योजना का शत् प्रतिशत लाभ मिल सके।गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार एवं गर्भावस्था के दौरान मजदूरी में हुई हानि की प्रतिभूति राशि का भुगतान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक जुलाई 2017 से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना देश के सभी जिलों में शुरू की गई है। योजना के तहत ऐसी गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं को छोड़कर जो केंद्र सरकार या राज्य सरकारों या सार्वजनिक उपक्रमों के साथ नियमित रोजगार में हैं या जो वर्तमान में लागू किसी कानून के अंतर्गत समान लाभ प्राप्त कर रही है, सभी गर्भवती महिलाएं एवं स्तनपान कराने वाली माताएं पात्रता रखती हैं।
- -स्वास्थ्य परीक्षण के साथ बनाया जा रहा आधार, आयुष्मान, जॉब कार्ड-शासकीय योजनाओं की दी जा रही जानकारीरायपुर / प्रदेश में विशेष पिछड़ी जनजाति समूहों के लोगों को लाभ दिलाने हेतु प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है। विशेष पिछड़ी जनजाति के बसाहटों को चिन्हांकित कर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित एवं पात्र सभी हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। शिविर में शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा लोगों को विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग हेतु संचालित योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जा रही है। इसी कड़ी में जनजाति बहुल कोरबा जिले के ग्राम छातासराई, माखुरपानी, पतरापाली, गढ़उपरोड़ा, देवपहरी जैसे कई गांवों में शिविर का आयोजन किया गया।गौरतलब है कि पीएम जनमन योजना का मूल उद्देश्य कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी), परिवारों और बस्तियों तक बुनियादी सुविधाओं और सेवाओं को पहुंचाकर उनकी सामाजिक, आर्थिक स्थितियों में सुधार करना है। पीएम जनमन योजना अंतर्गत कमजोर जनजाति समूहों के बसाहटों में विभिन्न विभागों के समन्वय से पेयजल, आवास, सड़क, आंगनबाड़ी के माध्यम से पोषण, आजीविका संवर्धन हेतु कौशल विकास जैसे महत्वपूर्ण गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जाएगा।शिविरों में विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के वंचित लोगों को आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, जनधन खाता, केसीसी, जाति प्रमाण पत्र, वन अधिकार पत्र, जॉब कार्ड सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित भी किया जा रहा है। साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण के रूप में बीपी, शुगर, आंख, खून की जांच कर आवश्यक परामर्श एवं दवाइयां भी प्रदान की जा रही है। विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों को शिविर तक लाने हेतु महिला कर्मचारियों, स्वसहायता समूह द्वारा सहयोग भी किया जा रहा है एवं शिविर की नियमित मॉनिटरिंग हेतु गठित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय नोडल अधिकारियों की टीम द्वारा शिविर का निरीक्षण कर संबंधित विभागों की उपस्थिति सुनिश्चित की जा रही है।
- -हाल-चाल पूछा और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कीरायपुर, /उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री श्री विजय शर्मा आज यहां सबेरे राजधानी रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने नवंबर दिसंबर माह में बस्तर इलाके में आईईडी ब्लास्ट में घायल जवानों से मिले। उनका हाल-चाल जाना और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। हॉस्पिटल में छत्तीसगढ़ पुलिस के 4 जवान श्री अरविंद एक्का, श्री कुंजाम जोगा, श्री रोशन हिकमी और श्री सुरेश कुमार मिच्छा तथा सीएपीएफ के जवान श्री इंद्रजीत प्रसाद सिंह एवम मणिकांदन का ईलाज चल रहा है। श्री शर्मा ने घायल जवानों से कहा कि किसी भी प्रकार की सहायता आदि की जरूरत हो तो उनसे सम्पर्क कर सकते है, साथ ही उन्होंने चिकित्सकों से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने पर चर्चा किया।
- रायपुर /छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों को दो साल के धान खरीदी की बोनस राशि दे दी है। राज्य के किसान राशि पाकर खुश हैं और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद दे रहे हैं। किसान इस बोनस राशि का उपयोग नये घर बनाने, ट्रेक्टर का किस्त जमा करने, दैनिक उपयोग की सामान खरीदने में कर रहे हैं। नारायणपुर जिले के कोचवाही निवासी किसान बिंदेश्वर नाग द्वारा दो वर्ष में 43 क्विंटल 20 किलो धान बेचने की बोनस राशि 12 हजार 960 रुपए बोनस राशि मिली है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब ट्रेक्टर का किस्त जमा में आसानी होगी। वहीं बाकुलवाही निवासी किसान योगेश्वर नाग ने 4 हजार 320 रुपए बोनस राशि मिलने पर इसे घर के उपयोग हेतु खर्च करने की बात कही और राज्य सरकार को धन्यवाद दिया है। कोचवाही निवासी 5 एकड़ कृषि भूमि के स्वामी बिंदेश्वर नाग ने दो वर्ष के धान विक्रय की बोनस राशि मिलने की खुशी प्रकट करते हुए बताया कि धान समर्थन मूल्य पर बेचा हूं, जिसकी राशि से खेत मरम्मत कराने में उपयोग करूंगा।जिले के ग्राम केरलापाल के किसान सूबाय को 23 हजार 160 रूपये, दयावती को 14 हजार 760 रूपये, कुकड़ाझोर के किसान गंेदराम को 42 हजार 420 रूपये, कुम्हारपारा वार्ड के किसान श्यामचंद को 65 हजार 940 रूपये, खड़़ीबहार के किसान धर्मराम को 3 हजार 480 रूपये, तेलसी के किसान हरून को 69 हजार 240 रूपये, देवांगनपारा के किसान विश्वनाथ को 52 हजार 920 रूपये, बाकुलवाकी के किसान समदूराम को 22 हजार 560 रूपये, बागडोंगरी के किसान अर्जुन को 9 हजार 480 रूपये, बिंजली के किसान बालसिंग को 21 हजार 600 रूपये, शंभूराम को 72 हजार 180 रूपये, बेलगांव के किसान नीलकंठ को 28 हजार 320 रूपये, बोरण्ड के किसान शत्रुघन को 11 हजार 520 रूपये, सिंगोड़ीतराई के किसान पुनाराम को 73 हजार 560 रूपये और ग्राम सुलेंगा के किसान गहरूराम को 4 हजार 320 रूपये का बोनस मिला। जिले के किसानों ने कहा कि सरकार ने दो वर्ष का लंबित बोनस राशि देकर किसानों पर उपकार किया है, जिससे किसानों के परिवार में खुशहाली का माहौल है।
-
- मस्तूरी के हिर्री क्षेत्र का मामला
बिलासपुर। मस्तूरी क्षेत्र के हिर्री से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया हैं। यहां एक शख्स ने कथित तौर पर अपने पूरे परिवार की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। मरने वालों में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा शामिल हैं। इन चार हत्याओं से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई हैं। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। बताया जा रहा हैं कि आरोपी को अपनी पत्नी पर अवैध संबंध का शक था। इसे लेकर दोनों के बीच विवाद भी होता था। संभवत: इसी शक में उसने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया ।घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया है। जानकारी के अनुसार मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम हिर्री निवासी आरोपी उमेंद्र केवट उम्र 34 वर्ष ने बीती रात शराब के नशे में अपने घर पहुंचकर खाने को लेकर अपनी पत्नी से विवाद किया। जिसके बाद उसने अपनी पत्नी और दो बेटियों 5 वर्ष, 4 वर्ष सहित 2 वर्ष के बेटे की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी जिसके बाद खुद ही थाने पहुँचकर अपने आप को सरेंडर कर दिया है। मस्तूरी पुलिस मामले की जांच कर रही है। मरने वालों में सुकरिता केवट 28 साल, खुशी केवट 8 साल,नीशा केवट 4 साल, पवन केवट 3 साल शामिल हैं। . -
-इस मौके पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
-कार्यक्रमों का कुशल संचालन डॉ. दीक्षा चौबे व डॉ. भगवती साहू ने किया
भिलाई। भिलाई के उमरपोटी ग्राम पंचायत में नये वर्ष की शुरुआत विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन के साथ हुई। इस मौके पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के विधायक ललित चन्द्राकर तथा विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत की उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़ , सरपंच ग्राम उमर पोटी श्री टिकेंद्र ठाकुर , पंचगण संतोष साव, छगन बंजारे, लवण , शीतल गायकवाड़, पूर्णिमा बारले , एडिशनल पंचायत विस्तार अधिकारी श्री बंजारे , दामिन साहू , संकुल समन्वयक विजयशंकर डहरिया इत्यादि मौैजूद थे।इस मौके पर राष्ट्र-उत्थान के संकल्प के साथ बच्चों ने खूबसूरत लोक नृत्य प्रस्तुत किये जिसमें छत्तीसगढ़ी ,राजस्थानी, सुआ,पंथी,राउत इत्यादि प्रमुख थे। आनंद मेला के अंतर्गत बच्चों के द्वारा विविध व्यंजनों का स्टॉल लगाया गया और रंगोली, कलश सजावट प्रतियोगिता भी आयोजित की गई ।इसके अलावा स्वस्थ बालक प्रतियोगिता, मच्छरदानी का वितरण, मेरी कहानी मेरी जुबानी , महतारी वंदन, उज्ज्वला गैस वितरण योजना इत्यादि शासन की योजनाओं की चर्चा की गई और भारत को सुविकसित बनाने की शपथ ली गई । माननीय विधायक द्वारा अपने उद्बोधन में राष्ट्र के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्रशस्त विकसित भारत के संकल्प यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया गया और विविध शासकीय योजनाओं को कुशलता पूर्वक लागू करने पर बल दिया गया। उन्होंने सबका साथ सबका विकास नारा के क्रियान्वयन पर बल दिया और सबको साथ आने का आह्वान किया । सरपंच टिकेंद्र ठाकुर व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़ के द्वारा संबोधित कर नव वर्ष व राष्ट्र के सुखद विकास की शुभकामनाएं दीं गईं।कार्यक्रमों का कुशल संचालन डॉ. दीक्षा चौबे व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमर पोटी व डॉ. भगवती साहू शिक्षिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय उमरर्पोटी ने किया । उक्त कार्यक्रम में प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभी शिक्षकों की सहभागिता सराहनीय रही । संकुल प्राचार्य कीर्ति प्रधान ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया और सरपंच महोदय ने धन्यवाद ज्ञापन किया । - रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज यहाँ राज्य अतिथि गृह पहुना में अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाक़ात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ भेंटकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री संतोष मौर्य, उपाध्यक्ष श्री कमलेश सिंह, श्री संतोष कुशवाहा एवं पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज यहाँ राज्य अतिथि गृह पहुना में अखिल भारतीय बंजारा सेवा संघ के सदस्यों ने सौजन्य मुलाक़ात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को नववर्ष की बधाई देते हुए 15 फ़रवरी को कोंडागांव जिले में आयोजित बंजारा समाज के राज्य स्तरीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने संघ के सदस्यों को आमंत्रण के लिए धन्यवाद दिया और नववर्ष की शुभकामनाएँ दी।गौरतलब है कि बंजारा समाज के आराध्य देव संत सेवालाल महाराज की जयंती पर प्रतिवर्ष राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री सदाशिव राम नायक, श्री अजय नायक एवं सदस्यगण उपस्थित थे।
- रायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से सीआरपीएफ के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री अमित कुमार एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री साकेत कुमार ने राज्य अतिथि गृह पहुना में सौजन्य भेंट की उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने उन्हें भी नववर्ष की शुभकामनाएं दी।
-
बालोद। बालोद जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के अंतर्गत धान खरीदी का कार्य निरंतर जारी है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 01 लाख 49 हजार 181 किसानों ने धान विक्रय हेतु पंजीयन कराया है। जिसमें से अब तक 93 हजार 850 किसानों द्वारा कुल 03 लाख 97 हजार 981 मेट्रिक टन धान विक्रय किया गया है। जिसकी कुल राशि 871 करोड़ 97 लाख रूपए है। उन्होंने बताया कि अब तक 03 लाख 54 हजार 319 मेट्रिक टन धान हेतु डीओ जारी किया गया है, जिसमें से 02 लाख 51 हजार 894 मेट्रिक टन का धान उठाव कर लिया गया है। उपार्जन केन्द्रों में 01 लाख 46 हजार 87 मेट्रिक टन धान शेष है। उन्होंने बताया कि आगामी खरीदी दिवस हेतु 5524 किसानों के लिए टोकन जारी किया गया है, जिसमें कुल 21,184 मेट्रिक टन धान की खरीदी की जाएगी।
-
हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से किया गया लाभान्वित
शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
बालोद। केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा बालोद जिले के हितग्राहियों को शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं से भी लाभान्वित करने का कारगर माध्यम साबित हो रहा है। इसके अंतर्गत आज जिले में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में कुल 1199 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड वितरण के अलावा 107 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन प्रदान किया गया। शिविर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 60 हितग्राही का नवीन पंजीयन किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 157 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 159 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 34 किसानों का आवेदन लिया गया। इस दौरान ’मेरी-कहानी, मेरी-जुबानी’ के अंतर्गत हितग्राहियों ने विभिन्न योजनाओं से उन्हें मिले लाभ के संबंध में जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि आज बालोद विकासखण्ड के ग्राम चिरईगोड़ी, जामगांव बी और डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम झिटिया, सिंगारपुर, सिवनी एवं बटेरा तथा गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम मोगरी एवं सरेखा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। इसी प्रकार गुरूर विकासखण्ड के ग्राम गंगोरीपार एवं डढारी तथा डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम पचेड़ा एवं पटेली में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हितग्राहियों को केंद्र सरकार के जन कल्याणकारी योजना के अंतर्गत विभिन्न सामग्रियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा आम जनता को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने स्टाॅल भी लगाया गया था। जिसमें संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा आम जनता को योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। इसके अलावा शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा आम लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयाॅ भी वितरित की गई। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के अलावा जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। शिविर में हितग्राहियों को केन्द्र सरकार के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने के अलावा उन्हें इन योजनाओं से होने वाले लाभ के संबंध में भी जानकारी दी गई। इसके अलावा संबंधित विभाग के अधिकारियों को शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन भरने आदि प्रक्रियाओं के संबंध में जानकारी दी गई।
शिविर में आज बालोद विकासखण्ड के ग्राम चिरईगोड़ी में आयुष्मान भारत योजना के आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 82 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 10 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 10 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 02 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 03 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 03 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया।
इसी तरह ग्राम जामगांव बी में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 90 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 09 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 12 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 01 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 16 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया।
इसी तरह डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम झिटिया में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 147 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 12 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 02 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया। केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 01 किसानों का आवेदन लिया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 04 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 15 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 19 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। इसी तरह ग्राम सिंगारपुर में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 403 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 03 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 03 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया। केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 01 किसानों का आवेदन लिया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 01 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 28 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 10 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। इसी तरह ग्राम सिवनी में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 195 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 15 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 05 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया। केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 06 किसानों का आवेदन लिया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 16 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 25 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 27 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। इसी तरह ग्राम बटेरा में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 77 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 07 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 05 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया। केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 03 किसानों का आवेदन लिया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 08 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 26 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 28 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया।
इसी तरह गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम मोगरी में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 29 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 06 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 10 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया। केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 07 किसानों का आवेदन लिया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 22 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 09 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 07 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। इसी तरह ग्राम सरेखा में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 20 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 10 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 10 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया। केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 01 किसानों का आवेदन लिया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 11 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 01 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 06 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया।
इसी तरह डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम पचेड़ा में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 23 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 10 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 04 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया। केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 03 किसानों का आवेदन लिया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 12 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 17 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 24 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। इसी तरह ग्राम पटेली में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 12 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 10 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 08 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया। केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 06 किसानों का आवेदन लिया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 05 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 20 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 14 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया।
इसी तरह गुरूर विकासखण्ड के ग्राम गंगोरीपार में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 12 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 05 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 01 किसानों का आवेदन लिया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 09 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 09 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 03 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। इसी तरह ग्राम डढारी में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 06 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 06 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 03 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया। केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 05 किसानों का आवेदन लिया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 05 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 03 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 02 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। -
तीन वर्गो में क्वीज एवं समूह नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन
बालोद । भारत सरकार द्वारा केन्द्र सरकार के हितग्राही मूलक योजनाओ के संबंध में निकाली गयी विकसित भारत संकल्प यात्रा का बालोद शहर में आगमन 2 जनवरी मंगलवार को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक स्थानीय सरदार पटेल मैदान में होने जा रहा है। इस यात्रा में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, स्टार्टप इंडिया, स्टैण्डअप इंडिया, आधार कार्ड निर्माण एवं संशोधन तथा स्वास्थ्य सेवा योजना से हितग्राहियो को लाभान्वित किया जायेगा। इस शिविर में उक्त योजनाओ में हितग्राहियो का पंजीकरण का कार्य भी किया जावेगा। इसके लिए कार्यक्रम स्थल को फ्री-वाईफाई जोन भी बनाया जा रहा है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन के संबंध में आज नगर पालिका अध्यक्ष श्री विकास चोपड़ा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुनील अग्रहरि ने तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
नगर पालिका परिषद बालोद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुनील अग्रहरि ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर क्वीज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है । जिसमें भारत सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओ की पात्रता एवं अन्य संबंध में उपस्थित जनों से कार्यक्रम स्थल पर ही प्रश्न पूछे जायेगे और जिन प्रतिभागियो द्वारा सही जवाब दिया जायेगा उन्हे स्थल पर ही पुरूस्कार से सम्मानित किया जावेगा। इसके अलावा एकल डांस एवं समूह डांस प्रतियोगिता का आयोजन भी तीन वर्गो में शाला स्तर पर हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी के छात्र-छात्राओ के लिए, महाविद्यालय एवं आईटीआई के लिए तथा ओपन समूह पर यह प्रतियोगिता आयोजित की गयी है। इन प्रतियोगिताओ में भाग लेने वाले प्रतिभागी को प्रथम पुरूस्कार 2 हजार रूपये द्वितीय पुरूस्कार 1 हजार रूपये तथा तृतीय पुरूस्कार 500 रूपये तथा सांत्वना पुरूस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। इन प्रतिभागियो का चयन निर्णायक मण्डलो द्वारा स्थल पर ही किया जाकर समारोह स्थल पर ही पुरूस्कार राशि व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जावेगा। कार्यक्रम में स्केनर, बारकोड भी लगाये गये है, जिसमें सेल्फी लेकर अपलोड करने पर भारत सरकार के पोर्टल पर प्रविष्ट किया जायेगा। इसके लिए उक्त दिवस को कार्यक्रम स्थल फ्री-वाईफाई जोन भी बनाया जा रहा है। इन सभी प्रतियोगिताओ में जिन प्रतिभागी का चयन होगा उसे भारत सरकार के पोर्टल में दर्ज किया जायेगा और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागियो का चयन होने पर भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया जावेगा। जनसुविधा के लिए फूड जोन भी बनाया जा रहा है ।
नगर पालिका परिषद बालोद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुनील अग्रहरि ने बताया कि क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन स्थल पर ही किया जायेगा और उसके लिए प्रतिभागी अपना नाम नगर पालिका में दर्ज करा सकते है। एकल और समूह डांस के लिए भी नियम शर्ते निधारित की गयी है और उनका नाम नगर पालिका में दर्ज किया जा रहा है। इस संबंध में कैशियर श्रीमती हेमलता जैन से सम्पर्क कर उनके पास नाम दर्ज कराया जा सकता है। उन्होने आगे बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में विभिन्न विभागो के अलग अलग स्टाॅल एवं कैम्प लगाये जा रहे है। जिसमें हितग्राहियो के पंजीयन के उपरांत उन्हे लाभाविन्त करने का कार्य भी किया जायेगा। इसी कड़ी में हेल्थ मैगा कैम्प भी लगाया जायेगा जिसमें विभिन्न बीमारियो के इलाज के अलावा दवाईया भी वितरण की जायेगी। स्थल पर आयुष्मान कार्ड, उज्जवला कार्ड व केन्द्र सरकार की अन्य योजनाओ के कार्ड भी बनाकर हितग्राहियो को लाभान्वित किया जायेगा। उन्होंने सभी नागरिकों से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है । -
दुर्ग/ राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत वेक्टर जनित रोगों मलेरिया/डेंगू/ फाइलेरिया/ जापानी इंफेलाईटीस रोगों के रोकथाम हेतु राज्य से निःशुल्क प्रदाय दीर्घकालीक दवा लेपित वाहक रोधी मच्छरदानी ग्रामीणों को वितरित किया गया। ग्राम उमरपोटी में 1 जनवरी 2024 को आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में विधायक श्री ललित चंद्राकर ने अपने कर-कमलो से उक्त वितरण किया। भूमि अभिलेखांे के डिजिटलीकरण का कार्य शत्-प्रतिशत पूर्ण होने पर ग्राम डुमरडिह एवं उमरपोटी के पटवारी को अभिनंदन पत्र प्रदाय किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग डॉ. जे. पी. मेश्राम, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सी. बी. एस. बंजारे, एम.टी.एस. श्री लक्की दुबे, विवेक कापरे एसआई, एस. के. पटेरिया एस. आई., कमल नारायण तिवारी प्रभारी एम.आई. एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निकुम के बीईटीओ, श्री विक्रम रामटेके आर. एच. ओ. महिला/पुरूष एवं मितानिन, ग्रामीण जन समुदाय उपस्थित थे। -
दुर्ग / दुर्ग जिले में पेट्रोल डीजल की कमी नहीं है, हो रही है पर्याप्त आपूर्ति कतिपय व्यक्तियों द्वारा अधिक पेट्रोल/डीजल पम्पों से खरीदने का प्रयास किया जा रहा है। वास्तव में पेट्रोल/डीजल की कमी नहीं है, किन्तु वाहन चालकों की हडताल के कारण पेट्रोल / डीजल की नियमित आपूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित हुई है। खाद्य नियंत्रक श्री सी. पी. दिपांकर के अनुससार जिला प्रशासन एवं ऑयल कंपनी के द्वारा ऑयल डिपो से पेट्रोल पम्पों को नियमित रूप से पेट्रोल / डीजल आपूर्ति की व्यवस्था की जा रही है। शीघ्र ही पर्याप्त आपूर्ति की व्यवस्था बहाल हो जावेगी। सभी पेट्रोल / डीजल उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे आवश्यकता अनुसार ही वाहनों में पेट्रोल / डीजल भरवाकर व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें।
- महासमुंद / कलेक्टर श्री प्रभात मलिक के आदेशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री मोहित जायसवाल के मार्गदर्शन में अवैध शराब बनाने और बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के तारतम्य में 31 दिसम्बर को आबकारी विभाग वृत्त सरायपाली, महासमुंद के द्वारा ग्राम- जोगीडीपा, थाना सरायपाली में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी विद्याधर चौहान के मकान मे दबिश देकर उसके घर और आँगन में मौके पर चूल्हे पर चढ़ी हुई कच्ची महुआ शराब भट्ठी मिली तथा मौके पर तलाशी के दौरान प्लास्टिक पॉलीथीन और पॉलीथीन पैकेटों मे भरी हुई 70 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुवा शराब और 7 नग प्लास्टिक ड्रमों मे लगभग 1400 किलोग्राम शराब बनाने योग्य किण्वित महुवा लहान बरामद किया गया। आरोपी को रैड की भनक लगने पर मौके से फरार हो गया, जिसका समक्ष पंचान पन्चनामा तैयार किया गया। उक्त फरार आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(1)(क),(च)34(2),59(क) तहत अपराध दर्ज कर उक्त फरार आरोपी की खोजबीन पता साजी की जा रही है ।अन्य कार्यवाहियों में ग्राम -नूनपानी थाना सरायपाली के आरोपी मधुसूदन साहू,उम्र -30 वर्ष के कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब और 800 किलो ग्राम शराब बनाने योग्य किण्वित अवस्था में महुआ लहान जप्त किया गया तथा आरोपी सदानंद साहू उम्र 28 वर्ष के कब्जे से भी 10 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब और 700 किलो ग्राम शराब बनाने योग्य किण्वित महुआ लहान जप्त किया जाकर उक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(1)(क)(च),34(2),59(क) के तहत प्रकरण दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।
-
बिलासपुर, /मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों में संशोधन का विरोध कर हड़ताल कर रहे वाहन चालकों को लेकर पुलिस एवं जिला प्रशासन ने स्थानीय ट्रक-बस एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक बिलासा गुड़ी सभाकक्ष में ली। अधिकारियों ने बैठक में एक्ट के संबंध में सही जानकारी देते हुए ड्राईवरों को हड़ताल पर न जाने की समझाईश दी है। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा ने पदाधिकारियों से कहा कि ट्रक एवं बस मालिक अपने ड्रायवरों को टोल प्लाजा में अनावश्यक व्यवधान एवं अनावश्यक रूप से ट्रक खड़ा करने से मना करें। उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग में जाम न करने की हिदायत दें। राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने पर प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की जाएगी, जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे। वाहन चालकों का नम्बर उनके वाहन पर लिखने के भी सुझाव दिए। राष्ट्रीय राजमार्ग जाम होने की सूचना मिलने पर तत्काल प्रशासन को अवगत कराने कहा। इसके साथ ही प्रशासन के सहयोग से मौके पर जाकर तत्काल जाम हटाने एवं आवश्यक सहयोग करेंगे। हिट एंड रन मामले में आए नए कानून की जानकारी वाहन मालिक संगठन अपने-अपने ड्रायवरों को अनिवार्य रूप से देंगे। यह कानून सभी प्रकार के वाहन जैसे कार, ट्रक, जीप, मोटर सायकल के चालकों पर लागू होगा। दुर्घटना हो जाने की स्थिति में वाहन चालक स्वयं नजदीक के थाने में इसकी सूचना अनिवार्य रूप से देंगे। जिससे दुर्घटना से आहत व्यक्ति की जान बचाई जा सके।
इसके साथ ही हड़ताल को लेकर व्हाट्सअप में भ्रामक जानकारी फैलाने के संबंध में भी बात की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 1 तारीख को वाहन चालकों द्वारा टोल प्लाजा भोजपुरी रायपुर रोड और टोल प्लाजा लिम्हा अम्बिकापुर रोड में वाहन खड़ी कर राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरूद्ध किया गया, जिससे आमलोगों को आवागमन में परेशानी हुई और हड़ताल की स्थिति निर्मित हुई। बैठक में एडीएम श्री आरए कुरूवंशी, संयुक्त कलेक्टर श्री एसएस दुबे, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री अनुभव शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी (रा) श्री सूरज साहू, श्री हरिओम द्विवेदी, तहसीलदार बिलासपुर श्री अतुल वैष्णव, यातायात (डीएसपी) श्री संजय साहू सहित अधिकारी-कर्मचारी एवं ट्रक और बस संचालकों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। - -3.90 लाख ओपीडी मरीजों को मिला उपचारबिलासपुर /संभाग के सबसे बड़े अस्पताल सिम्स द्वारा मरीजों को लगातार बेहतर उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। बीते एक वर्ष सिम्स अस्पताल में 10 हजार से ज्यादा मरीजों का ऑपरेशन किया गया। वहीं लगभग 3 लाख 90 हजार बाह्य रोग मरीजों (ओपीडी) का उपचार किया गया। इसी प्रकार 39 हजार 621 भर्ती मरीज (आईपीडी) को उपचार की सुविधा दी गई।गौरतलब है कि वर्ष 2023 में सर्जरी विभाग में 1549, नेत्र रोग विभाग में 3 हजार 245, स्त्री रोग विभाग में 2 हजार 957, अस्थि रोग विभाग में 511, दंत रोग विभाग में 1410, नाक, कान, गला रोग विभाग में 1301 इसी प्रकार कुल 10 हजार 973 मरीजों का ऑपरेशन किया गया। अस्पताल में 6 हजार से ज्यादा प्रसूताओं का सुरक्षित प्रसव कराया गया। अस्पताल में शासन द्वारा संचालित विभिन्न निःशुल्क योजना के माध्यम से मरीजों को इलाज की सुविधा दी जा रही है। उल्लेखनीय है छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान सिम्स की स्थापना 2002 में हुई थी। बिलासपुर संभाग के साथ-साथ आस पास के प्रदेश के लोग भी अपना इलाज करवाने यहां आते है। अस्पताल में अनेक जटिल ऑपरेशन डॉक्टरों द्वारा किया गया है।सिम्स अस्पताल शुरू हुआ था तब यहां केवल तीन सौ पचास बेड थे, लेकिन आज अस्पताल के चिकित्सकों एवं कर्मचारियों के अथक प्रयासों से सात सौ पचास बेड की सुविधा सिम्स अस्पताल में मरीजों के लिए उपलब्ध है, और साथ ही विभिन्न प्रकार के कुल सत्रह ओ.पी.डी. विभागों का संचालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है।
-
बिलासपुर / उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव के नेहरू चौक स्थित आवासीय कार्यालय में जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। बड़ी संख्या में लोग उन्हें नए साल 2024 की बधाई एवम् शुभकामनाएं दी। उनसे मुलाकातियों का लंबा तांता लगा रहा।उप मुख्यमंत्री श्री साव ने भी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए नए वर्ष में सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। श्री साव ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला बिलासपुर द्वारा प्रकाशित नए साल 2024 के कैलेंडर व डायरी का विमोचन भी किया। नए साल की खुशी में श्री साव ने रंगीन गुब्बारे भी आसमान में छोड़े। उप मुख्यमंत्री ने सबका मुंह मीठा भी कराया। जनदर्शन में पहुंचे कई लोग उप मुख्यमंत्री को अपनी विभिन्न समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी सौंपे। उन्होंने इनके निराकरण का भरोसा दिलाया। समाज के सभी वर्ग के लोग बड़ी संख्या में इस अवसर पर मौजूद थे।
- -11 राज्यों की टीमें करेंगी शिरकत, 400 से ज्यादा खिलाड़ी होंगे शामिल, तैयारियां पूर्णबिलासपुर। बिलासपुर एक बार फिर नेशनल टूर्नामेंट का साक्षी बनने जा रहा है। 2 जनवरी को 67वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता (बेसबॉल) का उद्घाटन सुबह 11 बजे बहतराई स्टेडियम में बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में होगा। प्रतियोगिता में बतौर अतिथि बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला, मस्तूरी विधायक श्री दिलीप लहरिया और बिलासपुर के महापौर श्री रामशरण यादव मौजूद रहेंगे। प्रतियोगिता के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने आज बैठक में अधिकारियों को प्रतियोगिता के आयोजन के लिए जरूरी निर्देश दिए।कलेक्टर ने निर्देश दिए कि खिलाड़ियों की आधारभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। प्रतियोगिता में भाग लेने आई बालिकाओं की सुरक्षा, मेडिकल सहित अन्य जरूरी चीजों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। बालिकाओं के ठहरने की जगह पर महिला गार्ड की ड्यूटी लगाने कहा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के खेल की गरिमा के अनुरूप ही प्रतियोगिता का आयोजन हो। नगर निगम को बच्चों के ठहरने की जगह में फॉगिंग करवाने कहा। सभी अफसरों को सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी और निष्ठा से करने के निर्देश दिए।उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन और छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के तत्वाधान में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर प्रशासन और स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी बीते कई दिनों से प्रतियोगिता को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। यह प्रतियोगिता 5 जनवरी तक चलेगी जिसमे अलग-अलग 11 राज्यों की टीमें भाग लेंगी जो की बिलासपुर पहुंच चुकी हैं इसके अतिरिक्त सीबीएसई वेलफेयर स्पोर्ट्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन और विद्या भारती की टीम भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे इस प्रकार कुल 13 टीमें इस प्रतियोगिता का हिस्सा है ।इन राज्यों से आई है टीमें -प्रतियोगिता में आंध्र प्रदेश, चंडीगढ, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना, सीबीएसई वेलफेयर भारत ऑर्गेनाइजेशन और विद्या भारती के अतिरिक्त मेजबान छत्तीसगढ़ की टीम भाग लेगी। अंडर 17 बेसबॉल नेशनल टूर्नामेंट की इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए अलग-अलग राज्यों के 208 बालक और 198 बालिकाएं बिलासपुर पहुंचे है। इस प्रकार 406 खिलाड़ी इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगे।आवास परिवहन और भोजन पर विभाग का है खास ध्यान -बाहर राज्यों से आई टीमों के खाने और रहने की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा प्राचार्य और शिक्षकों की टीम मुस्तैद की गई है। बालिकाओं के रहने की व्यवस्था जहां साइंस कॉलेज छात्रावास में की गई है वही बालकों के रहने की व्यवस्था बहतराई स्टेडियम परिसर में की गई है।
- -पीएम जनमन योजना की जानकारी एवं क्रियान्वयन हेतु बैगा जनजाति के समूह की बैठक में हुए शामिल-बैगा जनजाति को मिल रही शासकीय सुविधाओं एवं भविष्य की जरूरतों के बारे में की पूछताछरायपुर। जनजाति कार्य मंत्रालय भारत सरकार के उप महानिदेशक श्री विश्वजीत दास ने गौरेला विकासखंड के ग्राम पंचायत केंवची के बैगा बाहुल्य बसाहट बैगापारा का दौरा किया। उन्होने विशेष कमजोर जनजातियों के समाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक उत्थान के लिए संचालित प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम जनमन) योजना की जानकारी देने एवं बेहतर क्रियान्वयन के संबंध में बैठक ली। बैठक में उन्होने बैगा जनजाति के लोगों और जिला अधिकारियों से बैगा जनजाति को मिल रही शासकीय सुविधाओं एवं भविष्य की जरूरतों के बारे में पूछताछ की।श्री दास ने बैगा जनजाति समूह के लोगों से रूबरू होते हुए उन्हे प्रधानमंत्री जनमन योजना के बारे में बताया कि इस योजना के तहत विभिन्न मंत्रालयों के माध्यम से अगले तीन वर्ष में सभी बड़े मूलभूत कार्यो जैसे आवास, बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थय, आजीविका आदि की शतप्रतिशत सुविधाएं मुहैया कराना है। उन्होने वर्तमान में संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत मिल रही सुविधाओं एवं लाभों के बारे में विभागवार जानकारी ली। उन्होने स्वास्थ्य के क्षेत्र में टीकाकरण, सुरक्षित प्रसव, आयुष्मान कार्ड से निःशुल्क ईलाज, स्वच्छ पेयजल, आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों एवं गर्भवति तथा शिशुवती महिलाओं को मिल रही सुविधाओं, आजीविका के साधन, वन अधिकार पट्टा, राशन आदि समय पर उपलब्ध होने की जानकारी ली।श्री दास ने बैगा जाति के सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड, अधार कार्ड एवं जनधन बैंक खाता खुलवाने के लिए एैसे स्थान पर जहां इंटरनेट की अच्छी हो वहां संयुक्त रूप से शिविर लगाने और शिविर लगने की तिथि तथा स्थान की जानकारी सरपंच, सचिव, आंगनबाड़ी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता के माध्यम से देने के निर्देश दिए।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज यहां मंत्रालय महानदी भवन स्थित उनके कार्यालय में मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा, पीसीसीएफ श्री व्ही. श्रीनिवास राव, अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु जी. पिल्ले, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, अपर मुख्य सचिव श्री मनोज पिंगुआ, सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी. दयानंद, सचिव श्री अंकित आनंद, डॉ. एस. भारतीदासन ने सौजन्य मुलाकात कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने भी सभी अधिकारियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी भी मौजूद रहे। उन्होंने भी सभी अधिकारियों को नववर्ष की बधाई दी। इस मौके पर विभिन्न विभागों के सचिव, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, विभाग प्रमुख, मंत्रालय के अधिकारी-कर्मचारियों ने भी मुख्यमंत्री से मिलकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।
- -प्रदेश अध्यक्ष देव ने कहा प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद सेवा-सुशासन और गरीब कल्याण का नया सूर्योदय हुआ है, उसके आलोक में अब एक नया छत्तीसगढ़ आकार लेने जा रहारायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने प्रदेशवासियों को नव आंग्ल वर्ष पर बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए कहा है कि आने वाला वर्ष छत्तीसगढ़ महतारी के आँचल में सुख- समृद्धि, विश्वास, सफलता, आरोग्य, तमाम कठिनाइयों को पार करने की शक्ति और आनंद का वास वाला होगा। श्री देव ने कहा कि हम सब मिलकर बीते वर्ष के पवित्र जनादेश की भावनाओं को आत्मसात् करके एक नए छत्तीसगढ़ की रचना और उसे सँवारने के लिए संकल्पित हैं।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद अन्याय-आतंक और भ्रष्टाचार के अंधकार को चीरकर सेवा-सुशासन और गरीब कल्याण का जो नया सूर्योदय हुआ है, उसके आलोक में अब एक नया छत्तीसगढ़ आकार लेने जा रहा है। युवाओं के साथ पूरा न्याय करते हुए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को पारदर्शी बनाकर उनकी प्रतिभा का सम्मान तो किया ही जाएगा, उनको रोजगार के विभिन्न अवसर मुहैया कराते हुए और नया रायपुर को मध्य भारत का इनोवेशन हब बनाकर रोजगार के अवसर पैदा करने का संकल्प करके भाजपा की सरकार उनके सुनहरे सपनों को एक नई उड़ान भरने का अवसर देने के लिए भी प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 18 लाख ग्रामीण परिवारों के लिए राशि स्वीकृत करके भाजपा की प्रदेश सरकार ने गरीब परिवारों को पक्की छत मुहैया कराने की पहल करके विश्वास की नई चमक उन आँखों में पैदा की है, जो वर्षों से अपने घर के सपने के पूरा होने के इंतजार में पथरा गई थीं। भाजपा सरकार द्वारा दो साल के बकाया बोनस का भुगतान करने और प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदने के फैसले से किसानों की आर्थिक समृद्धि के द्वार खुले हैं। इसी प्रकार महतारी वंदन योजना के तहत 12 सौ करोड़ रुपए का बजट प्रावधान करके विवाहित महिलाओं को 12 हजार रुपए सालाना देने का फैसला तो आर्थिक सशक्तीकरण का प्रतीक है ही, आतंक, असुरक्षा से प्रदेश की मातृ-शक्ति को पूर्ण सुरक्षा व सम्मान के साथ जीवनयापन के अवसर देने के लिए भी प्रदेश की भाजपा सरकार संकल्पित है। राजधानी में एक और नया नालंदा परिसर की स्थापना की घोषणा करके मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के युवाओं को जो नई सौगात दी है, वह छत्तीसगढ़ को एक नया आयाम देगी।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि इन सभी योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी के लिए अटल मॉनीटरिंग सिस्टम तैयार किया गया है, जिससे सभी योजनाओं के क्रियान्वयन पर मुख्यमंत्री श्री साय सीधी निगरानी रखेंगे ताकि इसमें लाभार्थियों को इसका समुचित व सही समय पर लाभ मिले। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 'मोदी की गारंटी देते हुए जितने भी संकल्प घोषित किए हैं, उन सभी गारंटियों पर इस साल पहल करके प्रदेश की सरकार विश्वास के नए आलोक में छत्तीसगढ़ को सँवारने के लिए प्रतिबद्ध है। हम सब नए साल की बेला पर इसी संकल्प से जुड़ें।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि दिसंबर माह भाजपा के मोदी की गारंटी पूरी करने के संकल्प रहा था तो जनवरी श्रद्धा का होगा। हम पूरे छत्तीसगढ़वासी भारत के मान बिंदु प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के युगांतरकारी उत्सव के साक्षी बनेंगे।
- दुर्ग / नए वर्ष का स्वागत लोग एक दूसरे से मिलकर, पार्टी कर, नाच गाकर आदि तरीके से करते है लेकिन दुर्ग के अतिरिक्त तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता ने अपने राजस्व न्यायालय में राजस्व संबंधी कार्यों के निपटारे के लिए आए हुए पक्षकारों, ग्रामीणों का स्वागत फूलों का गुलदस्ता देकर नए वर्ष की शुभकामना देकर किया। उत्साह के वातावरण में आम जनता की समस्याओं को सुनकर निराकरण की कार्यवाही की। समस्या के निदान हेतु आए लोगांे की बातों को गंभीरता से सुनकर, त्वरित गति से समाधान की कार्यवाही की गई। अतिरिक्त तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता ने बताया की वे प्रतिवर्ष नए वर्ष का स्वागत कुछ इसी तरह से शुरुवात करते है। लोगो की समस्याओं का निराकरण अपने न्यायालय में खुशनुमा अंदाज में, सौम्य वातावरण में करने में मजा आता है। पक्षकार न्यायालय से खुश होकर संतुष्ट होकर जाते है तो आत्मिक संतुष्टि मिलती है।
- दुर्ग, / कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने श्रीमन डायग्नोस्टिक सेंटर पावर हाउस भिलाई, डॉ. रीता चाबा क्लीनिक पावर हाउस भिलाई, साई मेडिकल स्टोर्स डॉ ज्ञानेश मिश्रा न्यू बसंत टॉकिज के पास सुपेला भिलाई एवं एस.बी.एस. हॉस्पिटल विजय कॉम्प्लेक्स केम्प-02 पावर हाउस भिलाई सहित चार संस्थाओं के संचालकों को नर्सिंग होम एक्ट का उल्लंघन करते पाये जाने पर नर्सिंग होम एक्ट की धारा 12 (क) (1) के तहत 20-20 हजार रूपये के जुर्माने से दण्डित किया है। साथ ही उन्होंने लायसेंस प्राप्त होने तक उक्त चारों संस्थाओं का संचालन बंद रखना निर्देशित किया है।ज्ञात हो कि प्रावधानों के परिपालन हेतु गठित जॉंच दल द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें निरीक्षण के दौरान एस.बी.एस. हॉस्पिटल में मेडिकल डॉयरेक्टर की उपलब्धता नही पाई गयी एवं उससे संबंधित दस्तावेज संस्था संचालक द्वारा जांच दल को उपलब्ध नहीं कराया गया। चिकित्सकीय संस्थान में केवल 01 एम.बी.बी.एस. डॉक्टर की नियुक्ती पाई गयी, जबकि 20 बेड हॉस्पिटल संचालन हेतु मानक रूप से 3 एम.बी.बी.एस. डॉक्टर अनिवार्य है। नगर पालिका निगम भिलाई द्वारा जारी संबंधित संस्था को अनुज्ञप्ति लायसेंस की वैधता समाप्त होना पाया गया, अस्पताल परिसर में उपलब्ध फार्मेसी में फार्मासिस्ट का आभाव पाया गया, एक्स-रे टेक्नीशियन नहीं पाया गया, महिला एवं पुरूष मरीजों के लिए पृथक-पृथक वाशरूम नहीं पाया गया, आई.सी.यू. में कार्यरत स्टॉफ एवं अस्पताल में कार्यरत अन्य स्टाफ निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के अनुरूप नहीं पाये गये। इसी प्रकार डॉ. रीता चाबा क्लीनिक पावर हाउस भिलाई, श्री साई मेडिकल स्टोर्स एवं श्रीमन डायग्नोस्टिक सेंटर लैब अंतर्गत डॉ सुमन राव क्लीनिक सहित तीनों संस्थाओं का संचालन बिना नर्सिंग होम एक्ट लायसेंस के किया जाना पाया गया, जो कि नर्सिंग होम एक्ट 2010 व 2013 का उल्लंघन है। दण्डित जुर्माना राशि नोटिस जारी हाने के 5 दिन के भीतर ’’सुपरवाईजरी अथॉरिटी सी.जी. नर्सिंग होम एक्ट डिस्ट्रिक्ट दुर्ग’’ नाम पर बैंक ड्रॉफ्ट बनवाकर कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग में जमा करने निर्देशित किया गया है। साथ ही लायसेंस प्राप्त होने तक चारों संस्थाओं का संचालन बंद रखना निर्देशित किया गया है।


.jpg)















.jpg)






.jpg)
.jpeg)
