- Home
- छत्तीसगढ़
- भिलाईनगर। छत्तीसगढ़ राज्य के नये मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं नव निर्वाचित विधायको का शपथ ग्रहण समारोह 13 दिसम्बर को रायपुर के सांईस काॅलेज मैदान में दोपहर 2 बजे आयोजित किया गया है। जिसका निगम मुख्यालय सुपेला में एल.ई.डी. स्क्रीन पर सीधा प्रसारण किया जायेगा।
- -यात्रा की सफलता के लिए अफसरों को सौंपी गई जिम्मेदारी-मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का जीवंत प्रसारण देख सकेगी जनता-कलेक्टर ने टीएल बैठक में की लंबित मामलों के निराकरण की समीक्षाबिलासपुर /कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने आज समय-सीमा की बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में भारत सरकार और राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और जिन नागरिकों को इस योजना का लाभ नहीं मिला है उन्हें योजना के पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी। जिले मंे 14 दिसम्बर से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू होगी। रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 13 दिसम्बर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का लाईव प्रसारण ग्राम पंचायत से लेकर जिला मुख्यालय तक जनता के देखने सुनने के लिए जिला प्रशासन द्वारा इंतजाम किया जा रहा है। जिला स्तर पर शपथ ग्रहण समारोह का लाईव प्रसारण स्व0 लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में होगा।जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जाएगी और पात्र हितग्राहियों को आवश्यकतानुसार योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में निर्धारित रूट के अनुसार कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। उन्होंने यात्रा हेतु रूटचार्ट तैयार करने और प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में 8 वाहनों एवं शहरी इलाकों में 04 वैन द्वारा सरकारी योजनाएं लोगों के दरवाजे तक पहुंचेगी। शहरी क्षेत्र के लिए मुंगेली नाका ग्राउन्ड में 14 तारीख से दो कैम्प का आयोजन किया जाएगा। सुबह 08 से 12 बजे तक एक कैम्प और दोपहर 01 बजे से 05 बजे तक दूसरा कैम्प आयोजित होगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए नोडल अधिकारियों, वैन प्रभारियों एवं पोर्टल में एन्ट्री करने वाले तकनीकी अमले को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। कलेक्टर ने ध्वनि प्रदूषण और नर्सिंग होम से संबंधित शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश सभी एसडीएम को दिए। उन्होंने लोगों से जुड़ी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए इस पर भी तुरंत कार्रवाई करने कहा। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने धान खरीदी की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण करने कहा। उन्होंने धान के उठाव की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को एयरपोर्ट का निरीक्षण कर सभी अधूरे काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा कलेक्टर ने टीएल के लंबित मामलों को प्राथमिकता के साथ निराकृत करने कहा। बैठक में नगर निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजय अग्रवाल, एडीएम श्री आरए कुरूवंशी, श्री शिवकुमार बनर्जी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
-
रायपुर । छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के तीन दिवसीय अंतरक्षेत्रीय शतरंज प्रतियोगिता का आगाज आज हुआ। इसका उदघाटन ट्रांसमिशन कंपनी के कार्यपालक निदेशक श्री के एस मनोठिया एवं श्री एम एस चौहान ने शतरंज की चाल चलकर किया।केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद व्दारा आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश के आठ क्षेत्र के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। उदघाटन समारोह में कार्यपालक निदेशक श्री मनोठिया ने सभी खिलाडियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि इस तरह के आयोजन से टीम भावना बढ़ती है।केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव श्री एमएस चौहान ने कहा कि छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज ने पूर्व में अखिल भारतीय शतरंज प्रतियोगिता की सफल मेजबानी की गई और आगे भी राष्ट्रीय स्तर आयोजन के सुअवसर की अपेक्षा करते हैं जिससे केन्द्रीय क्रीडा एवं कला परिषद को मजबूती मिलेगी।आज के लीग मैच में पुरूष वर्ग से श्री भानुप्रताप महंत, श्री आरके चौहान, श्री मुकेश सोनकर, श्री राजेश गोयल गुप्ता, श्री मनोज ठाकुर, श्री सत्येन्द्र श्रीवास्तव दो-दो पाइन्ट हासिल कर आगे रहे। महिला वर्ग से नूतन ठाकुर, सनीली चौहान, मालती जोशी व मीना कुर्रे ने 2-2 पाइन्ट हासिल कर आगे रहे। प्रतियोगिता का फाइनल मैच 14 दिसम्बर को खेला जायेगा। मुख्य निर्णायक विगनेश व उप निर्णायक आयुष सिंह के पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे।इस अवसर पर केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के सचिव श्री पंकज सिंह, श्री राजेश सिंह, केन्द्रीय पर्यवेक्षक श्री रजनीश चौबे, श्री एमसी सोनी एवं अखिल भारतीय शतरंज विजेता नूतन ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक श्री अरूण देवांगन ने किया। - -मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के गृहग्राम से आये ग्रामीण सुरेश साय ने बताया, कहा हर सुखदुख में शामिल होते हैं मुख्यमंत्री, उनकी नियुक्ति की सूचना मिली तो हमारे गांव से ही आज 500 लोग उनसे मिलने पहुंचे-हमें अपने बीच पाकर उन्होंने बहुत खुशी जताई, इतने बड़े ओहदे में होने के बाद भी उनकी सरलता बहुत अच्छी लगती है-श्री साय के प्रयासों से मैनी नदी पुलिया निर्माण का क्षेत्रवासियों को मिला बहुत लाभ-पंच से मुख्यमंत्री के सफर के पीछे है श्री साय का सरल और सहृदय व्यवहाररायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का व्यक्तित्व बहुत ही सहज-सरल है। लोगों के सुख-दुख में शामिल होना और उनकी हर संभव मदद करना उनके स्वभाव में है। सबसे खास बात यह है कि वे बहुत धार्मिक प्रवृत्ति के हैं। हाल ही में मेरे घर पर सत्यनारायण व्रत कथा का आयोजन था। इस कथा में जब मैंने श्री विष्णु देव साय को आमंत्रित किया तो उन्होंने सहज ही आने के लिए सहमति दी। हालांकि चुनाव प्रचार के व्यस्त कार्यक्रम में उनका आना बहुत मुश्किल था। फिर भी वह हमारे घर आए और सत्यनारायण भगवान का आशीर्वाद लिया। यह बात श्री सुरेश साय ने कही। वे मुख्यमंत्री के गांव बंदरचुआ से अपने बहुत से साथियों को लेकर मुख्यमंत्री को बधाई देने पहुना पहुंचे थे। श्री साय ने बताया कि पूजा के पश्चात पंडित जी ने श्री साय को विधायक के रूप में विजय का आशीर्वाद दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बात आप मुख्यमंत्री बनकर भी प्रदेश की सेवा करें। जिस दिन श्री विष्णु देव साय को छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री बनाए जाने की खबर मुझे मिली तो मुझे लगा कि कितना सुंदर संयोग हमारे घर में हुआ जो आशीर्वाद के रूप में फलीभूत हो गया । इसीलिए मैं आज रायपुर मुख्यमंत्री को बधाई देने आया हूं।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के रूप में अपने गांव के ही एक बेटे की नियुक्ति से ग्रामीण इतने खुश हैं कि आज ही 500 लोग बंदरचुआ और बगिया से आये। उन्होंने कहा कि हम लोग जशपुर से ही लगभग हजार लोगों को देख चुके हैं। इतनी खुशी हैं कि हम लोग बयां नहीं कर सकते।कुनकुरी से आये नवीन अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा होने से तीन दिन पूर्व ही श्री साय एक विवाह समारोह में शामिल होने कुनकुरी पहुंचे थे और लगभग दो घंटे वहां रूककर सबके साथ उन्होंने दुखसुख साझा किया है। कुनकुरी से हम लोग बड़ी संख्या में उनसे मिलने आये हैं और अपनी खुशी व्यक्त कर रहे हैं।मैनी नदी पर बनी पुलिया का मिला लाभ पूरे क्षेत्र को लाभबंदरचुआ से मुख्यमंत्री को बधाई देने आए लोगों ने बताया कि श्री साय सतत क्षेत्र के विकास में लगे रहते हैं। उनके प्रयासों से ही गांव के पास से बहने वाली मैनी नदी पर पुलिया निर्माण हुआ है। पुलिया बनने से लोगों को आवागमन में बहुत सुविधा हुई है। पहले नदी पर पुलिया ना होने से क्षेत्र वासियों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता था। मैनी नदी में तटबंध निर्माण से कटाव घटा और खेती की जमीन काफी बच गई, नहीं तो काफी जमीन कट जाती।पंच से मुख्यमंत्री के सफर के पीछे है श्री साय का सरल और सहृदय व्यवहारबन्दरचुआ ग्रामवासियों ने बताया कि श्री विष्णु देव साय ने पंच से मुख्यमंत्री का सफर तय किया है। इस सफर के पीछे उनका सरल और सहृदय व्यवहार है। पंच, विधायक, सांसद, केंद्रीय मंत्री जैसे अनेक महत्वपूर्ण पदों पर रहे श्री साय आज भी जमीन से जुड़े हुए हैं। वे लोगों के हर सुख-दुख में शामिल होते हैं। उनका मिलनसार स्वभाव उन्हें लोकप्रिय बनाता है। आम जन अपनी छोटी-बड़ी समस्याओं को लेकर बेझिझक उनके पास पहुँचते हैं, जिनका वे निदान करते हैं।इस अवसर पर श्री कमल भगत, श्री अनिल सिंह, श्री सुरेश कुमार, श्री रितेश सोनी, श्री मनखुश साय, श्री अशोक यादव, श्री संजीव भगत, श्री उमेश यादव, श्री देव कुमार यादव सहित ग्राम बन्दरचुआ के अनेक निवासी उपस्थित रहे।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मुख्यमंत्री बनने पर जशपुर जिले के महिलाओं ने भी जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है। महिलाएं अपनी ख़ुशी का इजहार करने के लिए रायपुर के विधायक निवास कॉलोनी पहुंचकर झूमकर नृत्य किया।जशपुर जिले की श्रीमती ममता कश्यप, श्रीमती शारदा प्रधान, श्रीमती रीना बरला ने बताया कि आज हम महिलाओं की मंडली मुख्यमंत्री श्री विष्णु साय की पत्नी श्रीमती कौशल्या देवी साय से मुलाकात किए और उनके साथ मिलकर पारंपरिक लोक नृत्य का आनंद लेते हुए खुशियां मनाई सभी महिलाओं ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।
-
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज टेलीफोन कर पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री दीपक बैज को 13 दिसंबर को राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का आमंत्रण दिया। इसके साथ ही राज्य शासन द्वारा सभी राजनीतिक पदाधिकारियों, विशिष्टजनों को आमंत्रित किया जा रहा है।
-
रायपुर। राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन से आज राजभवन में नामित (Designated) मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सौजन्य भेंट की। भेंट के दौरान शपथ ग्रहण की तैयारियों एवं प्रदेश हित से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई।
श्री साय ने राज्यपाल श्री हरिचंदन को शाल भेंट कर उनका स्वागत किया। राज्यपाल श्री हरिचंदन ने भी श्री साय को शॉल भेंट कर उनका अभिवादन किया। -
नए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को दी बधाई
जनजाति समाज से बने मुख्यमंत्री आदिवासी इलाकों की चुनौतियों, परिस्थितियों और मनोभाव को समझेंगे - श्री अरविंद नेताम
रायपुर। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आदिवासी नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरविंद नेताम ने श्री विष्णुदेव साय को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री चुने जाने पर बधाई दी है। उन्होंने खास तौर पर देश के केंद्रीय नेतृत्व को बधाई देते हुए कहा है कि जनजाति क्षेत्र से मुख्यमंत्री चुने जाने से वह आदिवासी इलाके की चुनौतियों, परिस्थितियों और मनोभाव को समझेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री श्री साय जनजाति समाजों से बातचीत कर आदिवासी क्षेत्रों के विकास को नई गति देंगे।
श्री नेताम ने कहा कि जनजाति समाज से श्रीमती द्रोपदी मुर्मू का राष्ट्रपति बनना और छत्तीसगढ़ में जनजाति समाज से श्री विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिलना समाज के लिए बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि जनजाति वर्ग के लोग कम कहते है और करते अधिक हैं। इसी तरह नए मुख्यमंत्री श्री साय भी काम करेंगे। वे जनजाति समाज से होने के कारण समाज के मनोभाव को समझेंगे। श्री नेताम ने बताया कि उन्हें छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री और मंत्रीमण्डल के सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह का आमंत्रण मिला है, जिसमें वे शामिल होंगे।
श्री नेताम ने कहा कि आदिवासी इलाके के विकास के लिए उन्हें अन्य क्षेत्रों से अलग देखना आवश्यक है। सामान्य तौर पर विकास को औद्योगीकरण से मापा जाता है। अवधारणा है कि औद्योगीकरण होगा तो विकास होगा। उन्होंने कहा कि औद्योगीकरण आवश्यक है, लेकिन प्राकृतिक संसाधनों का विनाश नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि नए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जनजाति समाज की भावना को गहराई से समझेंगे और उनसे बातचीत कर आदिवासी क्षेत्रों के लिए विकास की नई राह गढे़ंगे।
श्री नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले सालों में जनजाति समाज के विकास को लेकर उनका अनुभव अच्छा नहीं रहा। सरकार और जनजाति समाज के बीच संवादहीनता रही है। श्री विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री बनने से उम्मीद है कि यह संवादहीनता खत्म होगी। -
रायपुर। रायपुर के गोबरा नवापारा इलाके में तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक पर स्कूल छोड़ने जा रहे पिता समेत दो मासूम बच्चियों को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। घटना के बाद तर्री रोड स्थित बगदेहीपारा स्कूल के पास लोगों ने चक्काजाम कर दिया। हाईवा की टक्कर लगते ही बाइक सवार तीनों सड़क पर गिर गए।
-
कवर्धा। कवर्धा में सोमवार रात स्कूटी और बाइक की भिड़ंत में 3 युवकों की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि बाइक चालक की उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसा पांडातराई थाना क्षेत्र में हुआ है। जानकारी के मुताबिक, हादसा डोंगरिया गांव के पास हुआ है।
- स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया गया विशेष स्वच्छता कार्यक्रमसार्वजनिक एवं प्रमुख स्थानों में की गई साफ-सफाईजनप्रतिनिधियों, अधिकारी, कर्मचारियोंएवं आम नागरिकों ने निभाई सहभागिताबालोद.बालोद जिले में आज स्वच्छ भारत अभियान के तहत् विशेष स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किया गया। उल्लेखनीय है कि विशेष स्वच्छता कार्यक्रम के तहत् जिले में आज से 16 दिसम्बर तक विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की विशेष पहल की जा रही है। स्वच्छता अभियान में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, ग्रामीणजन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। इसके अंतर्गत जनसामान्य को घरों, सड़कों और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने, स्वच्छता से जुड़े बीमारियों को नियंत्रित करने, स्वस्थ और स्वच्छ भविष्य की ओर कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित करने तथा स्वच्छता के महत्व के बारे में शिक्षा, शौचालय का उपयोग सुनिश्चित कराने हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार जिले के सभी नगरीय निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी वर्गों के लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हुए इस अभियान में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की। इसके अंतर्गत जिला मुख्यालय बालोद में नगर पालिका परिषद बालोद के अध्यक्ष श्री विकास चोपड़ा, पूर्व नगर पालिका बालोद के अध्यक्ष श्री राकेश यादव, पार्षद श्री निर्देश पटेल, श्री कमलेश सोनी, एल्डरमेन श्री सुरेश निर्मलकर, श्री विनोद जैन सहित गणमान्य नागरिक सर्व श्री सुनील मालेकर, अमित चोपड़ा, संतोष कौशिक, गिरीजेश गुप्ता, राकेश बाफना, अजय बाफना एवं नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारी, स्वच्छता दीदी व स्वच्छता कमांडो ने जयस्तंभ चैक, शहीद वीर नारायण सिंह प्रतिमा व परिसर तथा मुक्तिधाम की साफ-सफाई किया। इसी तरह नगर पालिका दल्लीराजहरा के वार्ड नम्बर 13 स्थित तालाब की साफ-सफाई की गई। इसके अलावा नगर पंचायत गुरूर, अर्जुन्दा, गुण्डरदेही, चिखलाकसा, डौण्डीलोहारा, डौण्डी सहित सभी नगरीय निकायों में भी स्वच्छता अभियान के तहत् जनप्रतिनिधियों, अधिकारी, कर्मचारियों एंव आम नागरिकों ने स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इसी तरह ग्राम डेंगरापार, बोरीदकला, उमरादाह, कन्नेवाड़ा, चारवाही, अकलवारा सहित समस्त विकासखण्डों के विभिन्न ग्रामों में ग्रामीणजनों की सहभागिता के साथ स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
- --पुरानी पेंशन, पदोन्नति व वेतन निर्धारण सहित रखी कई मांगेंरायपुर। छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ ने छत्तीसगढ़ में नई सरकार के गठन पर बधाई दी है। छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे सहित संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिलकर उन्हें बधाई दी और अपनी समस्याओं से उन्हें रूबरू भी कराया। प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत आदि से भी मिलकर उन्हें बधाई दी।संघ ने एक बयान जारी कर उम्मीद जताई है कि नई सरकार के गठन से स्कूली शिक्षा विभाग में भेदभाव और भ्रष्टाचार खत्म होगा। संघ के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि पिछले पांच सालों में शिक्षा विभाग में कुछ कथित अधिकारियों की वजह से शिक्षकों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने कर्मचारियों व शिक्षकों कीनिम्न मांगों की ओर राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया है-- प्रदेश के लगभग 4 हजार शिक्षकों व उनके परिवार जनों को संशोधन निरस्तीकरण के नाम पर प्रताडि़त किया गया। प्रभावित शिक्षकों को उनके संशोधित शाला में कार्यभार ग्रहण कराकर उनका लंबित वेतन तत्काल जारी किया जाए।- केंद्र के बराबर डीए देने की बाध्यता के बावजूद पिछली सरकार द्वारा समस्त कर्मचारियों को उनके मौलिक अधिकार से वँचित रखा गया, जिससे कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान हुआ। अत: केंद्र के बराबर,देय् तिथि से ही डीए / एचआरए प्रदान किया जाए तथा पूर्व सरकार द्वारा रोकी गई एरियर्स राशि प्रदान की जाए।- प्राचार्य /व्याख्याता/मिडिल प्रधान पाठक/शिक्षक/प्राथमिक प्रधान पाठक के हजारों पद अभी भी रिक्त पड़े है ंजिन पर पदोन्नति नहीं हो पाई। अत: पारदर्शी रूप से अविलम्ब पदोन्नति प्रदान की जाए।-स्कूलों की अव्यवहारिक टाइमिंग, नवाचार के नाम पर असफल योजनाएं व शिक्षकों से अध्यापन कार्य कराने की जगह गैर शैक्षणिक कार्यों की जिम्मेदारी देना, बंद की जाए।- सेवा अवधि की गणना करते हुए पुरानी पेंशन, क्रमोन्नति व वेतन निर्धारण किया जाए जिससे सभी वर्गो की वेतन विसंगतियां दूर हों।छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ के प्रांतीय महासचिव धर्मेश शर्मा, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी तथा प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि पिछली सरकार द्वारा उपरोक्त समस्याओं का उचित समाधान न करना ही शिक्षकों व कर्मचारियों के आक्रोश का प्रमुख कारण रहा है। अब नई सरकार से बड़ी उम्मीदें प्रदेश के शिक्षकों और कर्मचारियों को है।शालेय शिक्षक संघ के प्रांतीय पदाधिकारी सुनील सिंह,विष्णु शर्मा,डॉ सांत्वना ठाकुर,सत्येंद्र सिंह,विवेक शर्मा,गजराज सिंह,राजेश शर्मा,शैलेन्द्र सिंह,प्रह्लाद जैन,सन्तोष मिश्रा,सन्तोष शुक्ला,शिवेंद्र चंद्रवंशी,दीपक वेंताल,यादवेंद्र दुबे,सर्वजीत पाठक,मंटू खैरवार,पवन दुबे,भोजराम पटेल,विनय सिंह,आशुतोष सिंह,भानु डहरिया,रवि मिश्रा,जितेंद्र गजेंद्र,अजय वर्मा,कृष्णराज पांडेय,घनश्याम पटेल,बुध्दहेश्वर शर्मा,प्रदीप पांडेय,जोगेंद्र यादव,देवव्रत शर्मा,अब्दुल आसिफ खान,अमित सिन्हा, विक्रम राजपूत,सुशील शर्मा, विजय बेलचंदन, अशोक देशमुख,तिलक सेन आदि पदाधिकारियो ने नर्ई सरकार से उपरोक्त मांगो पर जल्द से जल्द निर्णय लेने की मांग की है।
- बालोद । कार्यालय आबकारी आयुक्त छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने आदेश जारी कर जिले में 18 दिसम्बर 2023 को गुरु घासीदास जंयती के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया है। जारी आदेश के अनुसार 18 दिसम्बर 2023 को जिला बालोद मंे संचालित समस्त देशी, विदेशी, कम्पोजिट मदिरा दुकानों एवं मद्य भण्डागार बालोद पूर्णतः बंद रहेगा। उक्त अवधि में मदिरा का संव्यवहार पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
-
रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, फिल्म अभिनेता आमिर खान और कवि डॉ. कुमार विश्वास की मौजूदगी में जेएसपी को सम्मानित किया
ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्र की 25 हजार से अधिक प्रतिभाओं के विकास लिए प्रशिक्षण और खेल सुविधाओं का निर्माण हमारी प्राथमिकताः शालू जिन्दल
रायपुर। जाने-माने उद्योगपति श्री नवीन जिन्दल के नेतृत्व वाली देश की अग्रणी स्टील कंपनी जिन्दल स्टील एंड पॉवर (जेएसपी) को ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने में उत्कृष्ट योगदान के लिए सीएसआर एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान सीएसआर जर्नल की ओर से मुंबई में 9 दिसंबर को आयोजित एक कार्यक्रम में रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे, फिल्म अभिनेता श्री आमिर खान और डॉ. कुमार विश्वास की मौजूदगी में जेएसपी को प्रदान किया। जेएसपी के सीएसआर ग्रुप हेड श्री प्रशांत कुमार होता ने यह प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त किया।
सीएसआर एक्सीलेंस अवार्ड के लिए निर्णायक मंडल का आभार व्यक्त करते हुए जेएसपी फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती शालू जिन्दल ने कहा, “हम देश की 25,000 से अधिक ग्रामीण और आदिवासी खेल प्रतिभाओं के विकास के लिए समर्पित हैं और उनके लिए खेल सुविधाओं का निर्माण कराने के साथ-साथ उन्हें विश्व स्तरीय प्रशिक्षण दिलाने के लिए प्रयासरत हैं ताकि वे अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश को गौरवान्वित करें।”
चेयरमैन श्री नवीन जिन्दल के दूरदर्शी नेतृत्व में जिन्दल स्टील एंड पावर (जेएसपी) ने देश के ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में खेलों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अपनी सामाजिक शाखा, जेएसपी फाउंडेशन के माध्यम से जेएसपी ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्रों में 25,000 से अधिक प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के उद्देश्य से खेलों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। प्रयासों की इस कड़ी में ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले की लगभग 5,000 उभरती हुई हॉकी प्रतिभाओं का पोषण भी शामिल है। जेएसपी इसी तरह क्योंझर जिले में वुशु खिलाड़ियों का पोषण कर उनके लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था करा रहा है। परिणामस्वरूप 5 अंतरराष्ट्रीय पदकों के साथ-साथ इन वुशु खिलाड़ियों ने कुल 643 पदक अभी तक प्राप्त किये हैं। इसी तरह क्योंझर जिले के सोयाबली में 60 प्रतिभाओं के पोषण और प्रशिक्षण के लिए जिन्दल स्पोर्ट्स हॉस्टल का संचालन किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ और झारखंड के पतरातू में लड़कियों की फुटबॉल टीम और ओडिशा के सुंदरगढ़ में लड़कियों की हॉकी टीम को सहयोग प्रदान किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में ओपी जिन्दल क्रिकेट एकैडमी से अभी तक 2000 खिलाड़ियों को लाभ हुआ है। कंपनी ने हाल ही में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ स्टेडियम में बैडमिंटन कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट, आधुनिक व्यायामशाला, बहु-उद्देश्यीय कक्ष एवं पैवेलियन समेत अंतरराष्ट्रीय स्तर की अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। -
कलेक्टर ने नगर निगम की ली बैठक
रायपुर/कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में सभी जोन कमिश्नरों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि कल 12 दिसंबर से रायपुर शहर में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत एयरपोर्ट से लेकर गौरव पथ और साइंस कॉलेज मैदान तथा शहर के विभिन्न स्थानों पर नाईट स्वीपिंग मशीन द्वारा सड़को की सफाई की जाएगी। साथ ही डिवाईडरों की भी धुलाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न चौक-चौराहों मे महापुरूषों की मूर्तियों की विशेष साफ-सफाई की जाएगी। साथ ही सड़क में विचरण करने वाले मवेशियों को हटाकर संबंधित स्थान पर पहुंचाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि शहर में कचरे का जमाव ना हो इसे नगर निगम टीम द्वारा निरंतर उठाव किया जाए। ंकलेक्टर ने कहा कि यह सफाई अभियान आगे भी निरंतर चलता रहेगा। इस बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री अबिनाश मिश्रा और नगर निगम के अपर आयुक्त श्री अभिषेक अग्रवाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। -
भारत सरकार की योजनाओं का हितग्राहियों को समयबद्ध लाभ देना सुनिश्चित करें
रायपुर /कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी आम जनता को दी जाए और पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा प्रमुख योजनाओं की के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिससे योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाया जा सके। उन्होंने इसके तैयारी के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीणों और शहरी क्षेत्रों में चिन्हित स्थानों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इसके लिए शहरी निकाय और ग्राम पंचायतों में कार्ययोजना तैयार की जाएगी और नोडल अधिकारी का बनाए जाएंगे साथ ही समन्वय समिति का गठन होगा। बैठक में बताया गया कि इस यात्रा हेतु आईईसी वैन भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें आयोजन हेतु विभिन्न सुविधाएं रहेंगी, स्वरूप चार्ट भी निर्धारित होगा। इस बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अबिनाश मिश्रा और नगर निगम के अपर आयुक्त सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
भारत सरकार एवं राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं जैसे- स्वच्छ भारत मिशन, आवश्यक वित्त पोषण सेवाएं, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिए आवास , खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएं, स्वच्छ पेयजल की सुविधा, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा आदि जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए तथा प्रमुख योजनाओं/मिशन के माध्यम से संतृप्ति के लिए सभी लक्षित और पात्र लाभार्थियों के लिए आवश्यक सेवाएं सुलभ बनाने हेतु जागरूकता सुनिश्चित करना होगा ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाया जा सके। -
जनदर्शन में प्राप्त हुए 27 आवेदन
दुर्ग/कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रति सोमवार को आयोजित होने वाले कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री गोकुल रावटे ने जिले के विभिन्न स्थानों से आवेदन लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही करने के लिए आवश्यक पहल करने को कहा। जनदर्शन में आज 27 आवेदन प्राप्त हुए। वार्ड क्रमांक 1 जुनवानी निवासी ने शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज एवं बजरंग पारा में स्थित विद्युत पोल के पास बड़ा वृक्ष होने के कारण पेड़ की डंगालियां विद्युत तार से टकराने के कारण शार्ट सर्किट होने एवं अनहोनी की आशंका को लेकर जनदर्शन मंे अपना आवेदन सौपा। इस पर अपर कलेक्टर ने संबंधित विभाग को कार्यवाही करने को कहा। चिल्हर सब्जी विक्रेता संगठन इंदिरा मार्केट द्वारा पार्किंग, अवैध कब्जा, नाली मरम्मत एवं आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए आवेदन दिया।
इसी प्रकार हाउसिंग बोर्ड भिलाई निवासी ने बताया कि एलआईजी वार्ड में आवारा सुअरों की संख्या बढ़ते ही जा रही है। इसकी शिकायत टोल फ्री नम्बर पर भी की गई थी। इस पर सुअर पालकों को सुअर हटाने हेतु निर्देशित किया गया था। आवारा सुअरों की बढ़ती हुई संख्या से बच्चों को नुकसान पहंुचाने का डर बना रहता है। इस पर अपर कलेक्टर ने आयुक्त नगर निगम भिलाई को कार्यवाही करने को कहा। भिलाई फुटकर व्यवसायिओं ने गुमटी प्रदाय करने एवं राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पट्टा प्रदान करने आवेदन प्रस्तुत किया। इस पर अपर कलेक्टर ने संबंधित विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। -
दुर्ग / वर्ष 2023-24 में कीटनाशी निरीक्षक द्वारा कीटनाशक औषधि का नमूना राज्य कीटनाशी गुण नियंत्रण प्रयोगशाला, ठेलकाडीह राजनांदगांव में विश्लेषण हेतु भेजा गया। उप संचालक कृषि से प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्लेषण परिणाम अमानक पाये जाने के उपरांत कीटनाशी अधिनियम 1968 की धारा 14 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए धारा 3 के उल्लंघन के फलस्वरूप 18 (1) (सी) के अंतर्गत अमानक कीटनाशक औषधि ट्राईसाइक्लाजोन 75 प्रतिशत डब्ल्यू.पी. का जिले में भण्डारण तथा विक्रय तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है।
-
दुर्ग / जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग द्वारा सृजन रोजगार अंतर्गत नियोजक द्वारा उपलब्ध रिक्त पदों को भरने के लिए प्लेसमेंट का आयोजन 15 दिसम्बर 2023 को समय प्रातः 10.30 बजे जिला रोजगार कार्यालय दुर्ग में किया जाएगा। प्लेसमेंट केम्प में नियोजक टांकेश्वरी मेटल प्रा.लि. अहेरी दुर्ग, स्पान टेक्नोलॉजी के लिए 29 पद रिक्त हैं।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक श्री आर.के.कुर्रे के अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, राशन कार्ड) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र समस्त दस्तावेजांे की (छायाप्रति) के साथ प्लेसमंेट केम्प/रोजगार मेला में उपस्थित हो सकते है। -
- निराकरण हेतु 10 हजार से अधिक मामले
दुर्ग/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देश अनुसार वर्ष-2023 की चतुर्थ एवं अंतिम नेशनल लोक अदालत जिला न्यायालय दुर्ग, परिवार न्यायालय दुर्ग, श्रम न्यायालय दुर्ग, स्थायी लोक अदालत (जनोपयोगी सेवाएं) दुर्ग तथा किशोर न्याय बोर्ड व तहसील न्यायालय भिलाई-3, पाटन व धमधा में आयोजित की जाएगी। 16 दिसम्बर को आयोजित नेशनल लोक अदालत की तैयारी अपने अंतिम चरण में है जिसके तहत आपसी राजी नामा योग्य अधिक आपराधिक मामले, सिविल मामले, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण से संबंधित मामले, परिवार न्यायालय में पारिवारिक विवाद के प्रकरण, श्रम न्यायालय के प्रकरण, स्थायी लोक अदालत में जनोपयोगी सेवाएं से संबंधित प्रकरण व राजस्व से संबंधी लगभग 10,077 मामले एवं बैंक वित्तीय संस्था विद्युत, दूरसंचार एवं नगर निगम के बकाया राशि के संबंध में संबंधित विभाग द्वारा न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत किये जाने के पूर्व प्री-लिटिकेशन प्रकरण के कुल 4933 से अधिक मामले सुनवाई हेतु रखे गए हैं। वही संबंधित चिन्हांकित व रखे गये मामलों के नेशनल लोक अदालत की तिथि में अधिक से अधिक संख्या में निराकरण किये जाने न्यायालय के पीठासीन अधिकारीगण द्वारा नियमित रूप से पक्षकारों के मध्य फ्री-सीटिंग/बैठक का आयोजन अधिक संख्या में किये जा रहे हैं। जिससे प्रकरण 16 दिसंबर 2023 को आयोजित नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में प्रकरण निराकृत होने की संभावना है। 16 दिसंबर 2023 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में चिन्हांकित कर रखे गए मामलों की सुनवाई हेतु जिला न्यायालय दुर्ग, परिवार न्यायालय दुर्ग, व्यवहार न्यायालय तहसील भिलाई-3, पाटन, धमधा एवं किशोर न्याय बोर्ड, जनोपयोगी सेवाएं से संबंधित स्थायी लोक अदालत तथा श्रम न्यायालय के कुल 32 खंडपीठ का गठन माननीय जिला एवं सत्र न्यायालय दुर्ग के निर्देशानुसार गठित की जाएगी। संबंधित गठित खंडपीठ में नेशनल लोक अदालत की तिथि में प्रकरणों की सुनवाई पक्षकारों के मध्य सौहाद्रपूर्ण वातावरण में आपसी सहमति/राजीनामा के आधार पर किए जाएंगे। नेशनल लोक अदालत में आपसी राजीनामा के आधार पर अपने मामलों के निराकरण हेतु पक्षकार अधिक से अधिक संख्या में संबंधित खंडपीठ या न्यायालय में उपस्थित रहे और लोग अदालत के माध्यम से अपने मामलों का निराकरण कर समय एवं अन्य कठिनाइयों से बचे। क्योंकि नेशनल लोक अदालत में प्रकरण की सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में पक्षकारों के मध्य विवाद का निपटारा आपसी सहमति या राजीनामा से होने के कारण उक्त निराकृत मामलों की अपील भी नहीं होती है। -
आवागमन को सुगम बनाने जीई रोड किनारे निगम की बेदखली अभियान
भिलाईनगर। निगम द्वारा चलाये जा रहे बेदखली अभियान सोमवार को खुले में अवैध रूप से संचालित चिकन मटन के दुकान, चौक चौराहों पर ठेला व पसरा लगाने वाले तथा जीई रोड किनारे सामान घेरकर सड़क बाधा करने वालों के विरूद्ध चला।
शीतला काम्पलेक्स पावर हाउस क्षेत्र के कसाई मोहल्ले में नाली के उपर टीन शेड डाल कर किये गये अवैध निर्माण को राजस्व अधिकारी व जोन आयुक्त की उपस्थिति में जेसीबी से ध्वस्त किया गया तथा जीई रोड में लम्बे समय से लगे प्रचार-प्रसार के गेट को हटाया गया।
नगर पालिक निगम, भिलाई की बेदखली टीम सोमवार को साक्षरता चौक से सर्विस रोड पर विक्रय के लिए खड़े किए गए गाड़ी को हटवाया, एक आटो एजेंसी द्वारा इलेक्ट्रिकल विकल प्रदर्शन के लिए अस्थायी छतरी डाल सड़क बाधा कर रखे थे, उसे जप्त कर रास्ते के आवागमन को खोला गया। पावर हाउस सब्जी मार्केट में पुराना रोजगार कार्यालय के सामने लगे अस्थायी शेड को स्वयं से हटाने व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने अपनी सहमति दी है। निगम को कसाई मोहल्ला पावर हाउस में नाली के उपर ईट व टीन से शेड बनाने की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिससे नाली के सफाई में भी बाधा आ रहा था। जिसे पुलिस बल की उपस्थिति में शेड तथा सीमेंट टंकी जो नाली के उपर बना था उसे जेसीबी से ध्वस्त किया गया।
मटन दुकान पर ताबड़तोड़ कार्यवाही -
भिलाई निगम द्वारा चलाए जा रहे बेदखली अभियान के तहत अवैध रूप से संचालित चिकन-मटन, मछली दुकान पर ताबड़तोड़ कार्यवाही किए। निगम की टीम ने खुर्सीपार स्थित बाबा बालकनाथ मंदिर, कालीबाड़ी नाला, ओम शांति ओम चौक, भगवा चौक, सूर्या माल जुनवानी चौक, जुनवानी नाला, जुनवानी पेट्रोल पंप सहित विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से संचालित चिकन-मटन, मछली दुकान पर कार्यवाही करते हुए बेदखल किया गया साथ ही चौक चौराहो के किनारे ठेला, फल सब्जी बेचने वाले जो आवागमन को प्रभावित करते है ऐसे लोगों को बाजार नही लगाने की हिदायत दी है। -
बिलासपुर/भारतीय थलसेना (अग्निवीर) भर्ती रैली के लिए अप्रैल माह में आयोजित ऑनलाईन सामान्य प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं अन्य भर्ती प्रक्रियाओं का आयोजन 15 से 20 दिसम्बर तक जांजगीर-चांपा जिले के पुलिस लाईन, खोखराभांठा में किया जाएगा। बिलासपुर जिले के युवाओं के लिए 15 एवं 20 दिसम्बर की तारीख निर्धारित की गई है।
इस भर्ती रैली में शामिल होने वाले युवाआंे को 10वीं, 12वीं एवं उसके उपर की अंकसूची, टीसी, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र फोटो युक्त, स्कूल या सरपंच द्वारा जारी किया गया फोटो युक्त चरित्र प्रमाण पत्र, ग्राम पंचायत सरपंच या पार्षद द्वारा जारी अविवाहित प्रमाण पत्र, सेंट्रल कास्ट सर्टिफिकेट एससी, एसटी, ओबीसी केवल, रिलेशन सर्टिफिकेट अगर हो तो, एनसीसी प्रमाण पत्र हो तो, खेल प्रमाण पत्र अगर हो तो केवल नेशनल लेवल का, सिंगल बैंक खाता, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पुलिस स्टेशन का चरित्र प्रमाण पत्र, 10 रूपए का स्टाम्प पेपर में रैली भर्ती में शामिल होने हेतु नोटरी द्वारा जारी शपथ पत्र, 3 माह के भीतर वाला सफेद या नीला बैकग्राउंड का 20 पासपोर्ट साईज फोटो, आधार लिंक्ड मोबाईल नम्बर, जो अभ्यर्थी 10वीं, 12वीं की परीक्षा ओपन से उत्तीर्ण हुए है उनके मार्कशीट ओरिजनल को बीईओ या डीईओ का अटेस्टेड अनिवार्य है, जो लोग ट्रेडमेन वाले है वे केवल 8वीं का ही अंकसूची लेकर जाएंगे। बिलासपुर जिले के ऑनलाईन सामान्य प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण सभी युवा निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होकर थल सेना भर्ती रैली में सम्मिलित हो सकते है। -
बिलासपुर /प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मौसम रबी वर्ष 2023-24 योजना के क्रियान्वयन हेतु फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 है। उप संचालक, कृषि से मिली जानकारी के अनुसार योजना में गेहूं सिंचित, चना, गेहूं असिंचित, राई, सरसों एवं अलसी फसलों को शामिल किया गया हैं। इस योजना से किसानों को प्रतिकूल मौसम सूखा, बाढ़, ओलावृष्टि आदि प्राकृतिक आपदाओं से फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मौसम रबी वर्ष 2023-24 अंतर्गत जिले में अधिकाधिक कृषकों को बीमा आवरण में सम्मिलित करने हेतु फसल बीमा प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया हैं। ऋणी किसान, जो ऋणी कृषक इस योजना में शामिल नहीं होना चाहते, उन्हंे भारत सरकार द्वारा जारी विकल्प चयन (आउटपुट) प्रपत्रानुसार हस्ताक्षरित घोषणापत्र रबी के लिये 24 दिसंबर 2023 तक संबंधित वित्तीय संस्थान में अनिवार्य रूप से जमा करना होगा, अन्यथा संबंधित बैंक द्वारा संबंधित मौसम के लिये स्वीकृत, नवीनीकृत की गई अल्पकालीन कृषि ऋण को अनिवार्य रूप से बीमाकृत किया जायेगा। साथ ही कृषकों को अपना आधार रबी के लिये अंतिम तिथि में अथवा उससे पूर्व अपडेट कराना होगा।
*अऋणी किसान को निम्न दस्तावेज देने होंगे -* फसल लगाने वाले सभी अऋणी किसानों को प्रस्ताव पत्र के साथ नवीनतम आधार कार्ड की कॉपी, नवीनतम भूमि प्रमाण-पत्र (बी-1, पी-2) की कॉपी, बैंक पासबुक के पहले पन्ने की कॉपी जिस पर एकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, बैंक का पता साफ दिख रहा हो, फसल बुवाई प्रमाण-पत्र अथवा प्रस्तावित फसल बोने का आशय का स्वघोषणा पत्र, किसान का वैध मोबाईल नंबर एवं बटाईदार, कास्तकार, साझेदार किसानों के लिये फसल साझा, कास्तकार का घोषणा पत्र इत्यादि दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मौसम रबी वर्ष 2023-24 के अंतर्गत जिलावार, फसलवार बीमित राशि एवं किसानों द्वारा देय प्रीमियम की राशि निर्धारित की गई है। जिले के किसानों को चना फसल के लिए बीमित राशि 31 हजार रूपए, किसानों द्वारा प्रति हेक्टेयर हेतु देय प्रीमियम राशि 465 रूपए निर्धारित की गई है। अलसी के लिए बीमित राशि 18 हजार रूपए एवं देय प्रीमियम राशि 270 रूपए, सरसों के लिए बीमित राशि 21 हजार रूपए एवं देय प्रीमियम राशि 315 रूपए, गेहूं सिंचित के लिए बीमित राशि 26 हजार रूपए एवं देय प्रीमियम राशि 390 रूपए, गेहूं असिंचित के लिए बीमित राशि 23 हजार रूपए एवं देय प्रीमियम की राशि 345 रूपये प्रति हेक्टेयर निर्धारित की गई है। किसान खाते से प्रीमियम डेबिट की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2023 तक है। -
बिलासपुर/भारत सरकार द्वारा विभिन्न शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार और हितग्राहियों के बीच जागरूकता लाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू किया गया है। जिले में कार्यक्रम के सुचारू क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने जिला स्तरीय समिति का गठन किया है। कलेक्टर द्वारा जारी किये गये आदेश के अनुसार समिति के अध्यक्ष नगर निगम के आयुक्त श्री कुणाल दुदावत होंगे। इसके अलावा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर को सचिव बनाया गया है। खाद्य नियंत्रक, उप संचालक कृषि, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक संचालक, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, लीड बैंक मैनेजर, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला सूचना अधिकारी, उप पंजीयक, सहकारिता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, केन्द्रीय सहकारी एवं मर्यादित बैंक, सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग, उप संचालक, मछली पालन विभाग, उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग, कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जिला आयुर्वेद अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, अपर संचालक, उच्च शिक्षा विभाग, प्रभारी अधिकारी, भू अभिलेख, संयुक्त संचालक, नगर एवं ग्राम निवेश, जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा (प्रा.), उप संचालक, जनसंपर्क को समिति का सदस्य बनाया गया है। यह समिति भारत सरकार के द्वारा दिये गये आदेशों एवं सभी कार्यक्रमों को पूरा करेगी।
इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में योजना के क्रियान्वयन के लिए नगर पंचायतों में मुख्य नगर पालिका अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सभी विकासखण्डों में ग्राम पंचायत स्तर पर योजना के क्रियान्वयन के लिए संबंधित एसडीएम को नोडल अधिकारी एवं सीईओ जनपद पंचायत को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। -
-भूमिपूजन कर बुरे संस्कारों के दमन और अच्छे संस्कारों को किया गया जागृत
-धमधा में गायत्री महायज्ञ के यज्ञशाला व पंडाल निर्माण के लिए हुआ भूमिपूजनरायपुर । गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिव्दार के मार्गदर्शन में धर्मधाम धमधा आयोजित 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए भूमिपूजव विधिविधान से सम्पन्न हुआ। वैदिनक मंत्रों से धरती माता की पूजा अर्चना की गई एवं यज्ञ का ध्वज से लेकर आयोजन स्थल की सीमा पर पदयात्रा की गई। पंचगव्य चढ़ाकर यज्ञशाला एवं पंडाल लगाने के लिए विभिन्न लोगों ने कुदाली चलाई।ऐतिहासिक नगर धमधा में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन 19 से 22 दिसंबर तक किया गया है। इसके लिए प्रचार-प्रसार कार्य जोरों पर चल रहा है। भूमिपूजन कार्यक्रम में शांतिकुंज हरिव्दार से आए प्रतिनिधियों ने गीत-संगीत के साथ मातृ वंदनी की प्रस्तुति दी। इसके बाद मुख्य यजमान नगर पंचायत धमधा की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता राजीव गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री अशोक कसार, पार्षद श्री भूषण धीवर, समाजसेवी श्री पवन कोचर, श्री रमेश पटेल, श्रीमती रीना-खोमन पटेल ने विधिवत पूजन किया। 24 दीप जलाकर गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र का उच्चारण कर पूजा अर्चना की गई। इन मंत्रों के जरिये वातावरण में मौजूद बुरे संस्कार के समाप्त करने एवं उच्चतर संस्कारों को जागृत करने का आह्वान किया गया। गायत्री परिवार से रामस्वरूप साहू, गिरधारी साहू,टेकराम साहू ने संगीतमय मंत्रोच्चारण कर वातावरण को भक्तिमय कर दिया। उन्होंने भूमिपूजन का महत्व बताते हुए कहा कि धरती माता का पूजन ही भूमिपूजन है। किसी कार्य आरंभ करने के पूर्व धरती माता में कुदाल चलाने का अन्य कार्य के लिये उनसे ससम्मान प्रार्थना कर अनुमति लेने की भावना होती है। भूमिपूजन के माध्यम से वहां रहने वाले सूक्ष्म जीव जन्तु, प्राणियों को सूचना देना कि यहां यज्ञ का आयोजन हो रही है, इसलिये हमें क्षमा करें, उनके निवास में यह कार्य कर रहे हैं, उन्हें असुविधा होगा। कुछ समय के लिये वे स्थान प्रदान करें। उस स्थान वातावरण में पूर्व से मौजूद निकृष्ट संस्कार के उन्मूलन एवं श्रेष्ठ व उच्च संस्कारों को जागृत करना भी इसका उद्देश्य है। इसमें शांतिकुंज हरिव्दार के प्रतिनिधि वासुदेव शर्मा, एसपी सिंह, धीरजलाल टांक विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर गायत्री परिवार मेड़ेसरा से ऊषा केसरा, नंदकट्ठी से जेठूराम निषाद, जालबांधा से ईश्वर साहू, रूप कुमार देशमुख ने अनुयाज यात्रा को और गति देने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन गोविन्द पटेल ने किया। इस अवसर पर श्रवण गुप्ता, राधेलाल ताम्रकार, आयोजन समिति के संयोजक वीरेंद्र देवांगन, अशोक देवांगन, शिवकुमार राठौर, ईश्वरी निर्मलकर, कल्याण सिंह चौहान, प्रदीप ताम्रकार, सुनील गुप्ता, बीरेंद्र सोनी, मंजू धीवर, लोकेश्वरी देवांगन, सरिता यादव, श्वेता शर्मा, विमल पटेल, मुखराज किशोर यादव, रामदेव शर्मासहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।यज्ञ एवं संस्कार में हर कोई होगा शामिलआयोजन समिति के संयोजक वीरेंद्र देवांगन एवं गोविन्द पटेल ने बताया कि 19 दिसंबर को कलश यात्रा होगी, जिसमें 108 महिलाएं कलश में जल लेकर नगर भ्रमण करेंगी। 20 से 22 दिसंबर को रोज सुबह 8 बजे से यज्ञ होगा, जिसमें मुख्य यजमान के साथ हर कोई आहूति दे सकेगा। इसके अलावा पुंसवन संस्कार, नामकरण संस्कार, मुंडन संस्कार, विद्याआरंभ संस्कार, जन्मदिवस संस्कार व दीक्षा संस्कार भी होंगे, जिसके लिए पूर्व से समिति में पंजीयन करना होगा।विनीतगायत्री परिवार धमधाधर्मधाम गौरवगाथा समिति धमधामो. 9098771123, 9893172336













.jpg)











.jpg)
.jpeg)
