- Home
- छत्तीसगढ़
- दुर्ग /विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत 02 दिसम्बर 2023 तक कुल 7792 डाकमत पत्र प्राप्त हुए है। जिला निर्वाचन कार्यालय से अधिकृत नोडल अधिकारी डाक मतपत्र अपर कलेक्टर श्री गोकुल रावटे से प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62 पाटन में डाकमत पत्र 1095, विधानसभा क्षेत्र क्र. 63 दुर्ग ग्रामीण में डाकमत पत्र 1415, विधानसभा क्षेत्र क्र. 64 दुर्ग शहर में डाकमत पत्र 2261, विधानसभा क्षेत्र क्र. 65 भिलाई नगर में डाकमत पत्र 955, विधानसभा क्षेत्र क्र. 66 वैशाली नगर में डाकमत पत्र 1134 एवं विधानसभा क्षेत्र क्र. 67 अहिवारा में 932 डाकमत पत्र प्राप्त हुए है। इनमें निर्वाचन ड्यूटी में तैनात मतदाताओं हेतु सुविधा केन्द्र से विशेष संवाहक द्वारा प्राप्त डाकमत पत्रों की संख्या 6846, डाक द्वारा प्राप्त डाकमत पत्रों की संख्या 486 और विशेष गठित मतदान दल द्वारा दिव्यांग, 80 प्लस एवं कोविड प्लस के डाकमत पत्र 460 शामिल है।
- --लाईवलीहुड काॅलेज पाकुरभाट में सुबह 08 बजे से शुरू होगा मतगणना का कार्यबालोद । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा ने कहा कि विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत बालोद जिले में रविवार 03 दिसम्बर को मतगणना कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। श्री शर्मा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए गाइड लाईन के अनुसार बालोद जिले में शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से मतगणना संपन्न कराने हेतु जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। उन्हांेने बताया कि जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59 संजारी बालोद एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 डौण्डीलोहारा तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 गुण्डरदेही के लिए 17 नवंबर को हुए मतदान की मतगणना रविवार 03 दिसम्बर को लाईवलीहुड कालेज पाकुरभाट, बालोद में सुबह 08 बजे से प्रारभ्ंा होगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान सर्वप्रथम ईटीपीबीएस एवं पोस्टल बैलेट की मतगणना प्रारंभ होगी। इसमें सर्विस वोटर्स, होम वोटिंग एवं शासकीय सेवक, ड्राइवर, क्लीनर इत्यादि के द्वारा सुविधा केन्द्र में मतपत्र के द्वारा किये गये मतदान शामिल है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 01 दिसम्बर तक प्राप्त कुल डाक मत पत्रों के संबंध में भी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59 संजारी बालोद में 01 दिसम्बर तक कुल 1586 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं, जिसमें ईटीपीबीएस के 321, होम वोटिंग (विशेष गठित मतदान दल द्वारा दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता एवं कोविड 19 के डाक मतपत्र) के 18 व निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात मतदाताओं द्वारा डाले गए मतपत्र के 1247 शामिल है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 डौण्डीलोहारा में 01 दिसम्बर तक कुल 1497 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं, जिसमें ईटीपीबीएस के 359, होम वोटिंग (विशेष गठित मतदान दल द्वारा दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता एवं कोविड 19 के डाक मतपत्र) के 14 व निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात मतदाताआंे द्वारा डाले गए मतपत्र के 1124 शामिल है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 गुण्डरदेही में 01 दिसम्बर तक कुल 1135 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं, जिसमें ईटीपीबीएस के 147, होम वोटिंग (विशेष गठित मतदान दल द्वारा दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता एवं कोविड 19 के डाक मतपत्र) के 34 व निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात मतदाताआंे द्वारा डाले गये मतपत्र के 954 शामिल है।श्री शर्मा ने बताया कि सभी डाक मतपत्र भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिला कोषालय के स्पेशल स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं। जिसे मतगणना तिथि 03 दिसम्बर को सुबह 06 बजे अभ्यर्थी अथवा उनके निर्वाचन अभिकर्ता की उपस्थिति में लाईवलीहुड कालेज पाकुरभाट, बालोद के मतगणना हाॅल में लायी जाएगी। डाक मतपत्रांे के मतगणना हेतु विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59 संजारी बालोद मंे चार गणन टेबल, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 डौण्डीलोहारा एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 गुण्डरदेही हेतु तीन-तीन गणन टेबल लगाई गई है। प्रत्येक गणना टेबल में एक सहायक रिटर्निंग आफिसर, एक मतगणना पर्यवेक्षक, दो मतगणना सहायक व एक माईक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि 03 दिसम्बर को सुबह 08.30 बजे से ईव्हीएम मशीन के द्वारा किये गये मतदान की मतगणना की जाएगी, जिसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों के लिए 14-14 गणन टेबल लगाई गई है। प्रत्येक गणन टेबल में एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक व माईक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59 संजारी बालोद की मतगणना 19 राउंड में, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 डौण्डीलोहारा की मतगणना 20 राउंड में एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 गुन्डरदेही की मतगणना 21 राउंड में पूर्ण होगी। मतगणना के समय अभ्यर्थी अथवा उनके गणन अभिकर्ता मतगणना हाॅल में उपस्थित रह सकते हैं, जिसके लिए उन्हें आवश्यक एंट्री पास दी गई है। मतगणना हाॅल में मोबाईल सहित किसी भी प्रकार के इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस ले जाना प्रतिबंधित है। सभी प्रकार के धूम्रपान निषेध है। मतगणना हाॅल में अभ्यर्थी अथवा उनके गणन अभिकर्ता कोरा कागज, प्लास्टिक पेन/पंेसिल ले जाने की अनुमति है। मीडिया प्रतिनिधियों के लिए मीडिया सेंटर मतगणना भवन (लाईवलीहुड कालेज पाकुरभाट, बालोद) के बगल में स्थित जिला पंचायत संसाधन केन्द्र परिसर में बनाई गई है। तीनों विधानसभा के मतगणना हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गणना प्रेक्षक की नियुक्ति की गई है। इसके अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59 संजारी बालोद हेतु श्री केशवेन्द्र कुमार, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 डौण्डीलोहारा हेतु श्रीमती मंजुलता एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 गुण्डरदेही हेतु श्री सैय्यद मुकर्रम शाह हैं। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि मतगणना कार्य को सफलतापूर्वक एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु सुरक्षा की चाक-चैबंद व्यवस्था की गई है।
- ● ट्रैफिक डीएसपी ने बताए छात्र कब कर सकतें है लर्निंग लाइसेंस के लिये अप्लाई…..रायगढ़ । एसएसपी सदानंद कुमार के निर्देशन पर जिले के स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के क्रम में आज उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री रमेश कुमार चंद्रा के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा ओ.पी. जिंदल स्कूल पतरापाली रायगढ़ के छात्रों को ट्रैफिक नियम की जानकारी दिया गया । डीएसपी ट्रैफिक द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को बेसिक सड़क दुर्घटना के कारण- ओवर स्पीड में वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग, ड्रंक एंड ड्राईव को बताते हुये छात्रों को सुरक्षित यातायात के लिये सभी यातायात नियमों के पालन करने की समझाइश दिये और दुपहिया में हेल्मेट तथा कार व हल्के वाहन में चालक व सफर करने वालों को सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से लगाना चाहिये बताया गया ।डीएसपी ट्रैफिक ने विद्यार्थियों को नियमों के तहत 16 से 18 आयु वर्ग वाले किशोरों को ‘विदाउट गियर’ 50 सीसी से कम वाहन वाले दोपहिया चलाने की अनुमति दिये जाने की जानकारी देते हुये इस उम्र के बच्चे को लर्निंग लाइसेंस के लिये अप्लाई करने समझाइश देकर लायसेंस अप्लाई की प्रक्रिया बताये । कार्यक्रम में छात्रों को रोचक तरीकों से यातायात नियमों की जानकारी देते हुये अवेयरनेस वीडियो क्लिप के जरिये संकेत चिन्हों की जानकारी एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दंड के प्रावधान को बताया गया ।
- राजनांदगांव। वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर आरक्षक द्वारा दो शिक्षित बेरोजगारों से दो लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी आरक्षक भागवत मेश्राम के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।पुलिस के अनुसार दो साल पहले आरोपी आरक्षक ने दो युवकों से वन विभाग में वन रक्षक के पद पर नौकरी लगाने शिक्षित बेरोजगारों से लाखों रुपये वसूल लिए। खुर्सीपार निवासी विरेंद्र कुमार साहू और विवेक कुमार की मुलाकात राजनांदगांव जिले के ग्राम भेड़ीकला में हुई। आरोपित आरक्षक भागवत मेश्राम ने दोनो युवकों को वन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर एक-एक लाख रुपये ले लिए। रकम लेने के बाद आरक्षक ने अपना मोबाइल नंबर को बंद कर दिया।प्रार्थियों ने आरोपित आरक्षक जिस थाने में पदस्थ रहा वहां-वहां जाकर राशि को वापस दिलाने की मांग की। इसके बावजूद आरोपित आरक्षक ने रकम वापस नहीं की। इसके बाद प्रार्थियों ने आरक्षक के दुर्ग निवास स्थान पहुंचकर जानकारी ली। तभी स्वजन ने बताया कि एक माह से घर नहीं आ रहा है। पुलिस ने आरोपी आरक्षक भागवत मेश्राम के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
-
राजनांदगांव। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला पुलिस बल को दंगाइयों से निपटने बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया। मदराकुही (सोनभठ्ठा) के मैदान में बलवा नियंत्रण उपकरणों के साथ बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया। जिसमें अराजक तत्वों पर कैसे नियंत्रण पाना है। किस तरह की कार्यवाही करनी है और कैसे करना है बखूबी अभ्यास कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शन कर दिखाया गया। नाटकीय रूप से दिखाया गया कि एक फैक्ट्री के कर्मचारी अपने वेतन भत्तो एवं अन्य सुविधाओं की मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उक्त प्रदर्शनकारियों से सर्वप्रथम अपनी मांगों का ज्ञापन देकर प्रदर्शन समाप्त करने थाना प्रभारी एवं क्षेत्राधिकार मजिस्ट्रेट द्वारा आग्रह किया जाता है पर प्रदर्शनकारी नहीं मानते और उग्र होकर पुलिस टीम पर पथराव करने लगते हैं। प्रदर्शनकारियों को अराजक होते देखकर पुलिस पार्टी द्वारा इंटी राईट गन से अश्रु गैस के गोले प्रदर्शनकारियों पर छोडे जाते फिर भी भीड तितर बितर नहीं होने से केन पार्टी का प्रयोग पुलिस पार्टी द्वारा की जाती है। फिर भी अराजक तत्व नहीं हटते तब लाठी पार्टी भेजी जाती है। लाठी पार्टी से भी प्रदर्शन कारी कंट्रोल में नहीं आते तब मौके पर उपस्थित मजिस्ट्रेट द्वारा प्रदर्शनकारियों को विधि विरूद्व होने एवं क्षेत्र के आम नागरिकों के सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अंतिम विकल्प के रूप में प्रदर्शनकारियों पर फायर करने की चेतावनी संबंधीत बैनर दिखाकर एवं लाउड स्पीकर के माध्यम से प्रदर्शन बंद कर चले जाने का आग्रह करते हैं। लेकिन प्रदर्शनकारी और अधिक उग्र होकर मौके पे अत्याधिक उग्र होकर शासकिय संपत्ति, शासकीय वाहनो को नुकसान पहुंचाने लगते हैं। जिस पर पुलिस पार्टी द्वारा मजिस्ट्रेट के आदेश से अराजक तत्वों पर 12 राउड फायर किया जाता है। जिसमें तीन प्रदर्शनकारी घायल होते हैं। जिन्हे तत्काल उपचार के लिए भेजा जाता है। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा उपस्थित बल को उनके द्वारा की गई कार्यवाही के अच्छाईयों एवं कमियों के संबंध में बारिकी से ब्रीफ कर निगोशिएशन स्कील बढ़ाने एवं ऐसी परिस्थितियों में कम से कम बल प्रयोग कर सूझबूझ से घटना को सुलझाने के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।
- बालोद.बालोद जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के अंतर्गत धान खरीदी का कार्य निरंतर जारी है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 01 लाख 49 हजार 197 किसानों ने धान विक्रय हेतु पंजीयन कराया है। जिसमें से अब तक 39 हजार 864 किसानों द्वारा कुल 01 लाख 43 हजार 913 मेट्रिक टन धान विक्रय किया गया है। जिसकी कुल राशि 315 करोड़ 98 लाख रूपए है। उन्होंने बताया कि अब तक 56 हजार 115 मेट्रिक टन धान हेतु डीओ जारी किया गया है, जिसमें से 33 हजार 428 मेट्रिक टन का धान उठाव कर लिया गया है। उपार्जन केन्द्रों में 01 लाख 10 हजार 485 मेट्रिक टन धान शेष है। उन्होंने बताया कि आगामी खरीदी दिवस हेतु 3586 किसानों के लिए टोकन जारी किया गया है, जिसमें कुल 01 लाख 42 हजार 262 मेट्रिक टन धान की खरीदी की जाएगी।
-
सर्विस रोड को कब्जा मुक्त करने निगम का बेदखली अभियान
भिलाई । भिलाई निगम क्षेत्र अंतर्गत जीई रोड के नीचे सर्विस रोड के किनारे अतिक्रमण हटने के बाद अब वाहनों को पार्किंग के लिए जगह मिल रही है। सर्विस रोड के किनारे जगह जगह ठेले खोमचे, अव्यवस्थित तरीके से लगे होर्डिंग, साईनबोर्ड तथा विक्रय के लिए वाहन रखकर कब्जा किए जाने से सर्विस रोड पर वाहनों के आवागमन में परेशानी हो रही थी। कई स्थान पर जाम भी लग रहा था, जिसे देखते हुए भिलाई निगम द्वारा सर्विस रोड पर किए गए कब्जा के खिलाफ बेदखली अभियान चलाया जा रहा है। बीते तीन दिनों से चल रहे अभियान में कई ठेले, कंडम व साईनबोर्ड को जप्त करते हुए अब तक 58200 अर्थदंड वसूल चुके है।
निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर भिलाई निगम द्वारा जीई रोड से लगे सर्विस रोड पर अवैध कब्जे करने वालों को बेदखल किया जा रहा है, जहां कहीं भी अव्यस्थित तरीके से सड़क बाधा करते हुए लगे होर्डिंग्स, साईनबोर्ड, ठेले खोमचे को हटाया गया है ताकि सर्विस रोड पर चलने वाले वाहनों को परेशानी न हो वाहन सुगमता से बढ़ सके। बीते दिनो से चल रहे अभियान के बाद सर्विस रोड किनारे पार्किंग के लिए खाली जगह मिलने लगा है। आज तीसरे दिन की बेदखली अभियान सुपेला चौक से चंद्रा मौर्या और चंद्रा मौर्या चौक से सुपेला चौक तक चलाया गया। सुपेला चौक किनारे एक व्यवसायी द्वारा दुकान के सामने कई फीट तक शेड डालकर कब्जा किए थे, जिसे जेसीबी से ध्वस्त किया गया। इसी प्रकार खटीया मार्केट में लकड़ी व्यवसायियों द्वारा मैदान बांस बल्ली से घेरा कर कब्जा कर लिए जिसे ध्वस्त कर स्थल को कब्जा मुक्त कराया गया। कमला मेडिकल के सामने बिना परमिशन के चल रहे गैरेज को बंद कराते हुए 4 नग गुमटी को जप्त किए। उसके बाद निगम का तोड़फोड़ दस्ता चंद्रा मौर्या चौक पहुंचा और सड़क के दाई ओर कार्यवाही करते हुए चौहान स्टेट, एसबीआई के सामने सड़क बाधा करने वाले होर्डिंग्स, साईनबोर्ड हटाने की कार्यवाही किए, इस मार्ग से 2 नग ठेला को भी जप्ती बनाया गया। कार्यवाही के दौरान वाहन विक्रय संचालक द्वारा प्रदर्शन के लिए सड़क पर खड़े किए वाहनों को हटाया ताकि सड़क किनारे पार्किंग के लिए स्थान मिल सके।
अभियान मे अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, जोन आयुक्त जोन 1 खिरोद्र भोई, सहायक राजस्व अधिकारी धीरज साहू, बालकृष्ण नायडू, मलखान सिंह शोरी,जे.पी.तिवारी व्ही.के.सेमुवल, कमलेश द्विवेदी, ओमप्रकाश चन्द्राकर, तोड़फोड़ दस्ता के कर्मचारी, यातायात पुलिस के जवान मौजूद रहे। -
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने लाईवलीहुड काॅलेज पाकुरभाट में पहुँचकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बालोद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा के दिशा-निर्देशन में बालोद जिले में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत रविवार 03 दिसम्बर को शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से मतगणना संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतगणना स्थल लाईवलीहुड काॅलेज पाकुरभाट में सुरक्षा की चाक-चैबंद व्यवस्था के अलावा मतगणना कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र कुमार यादव ने आज मतगणना स्थल लाईवलीहुड काॅलेज पाकुरभाट में पहुँचकर मतगणना के तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को मतगणना तिथि 03 दिसम्बर को मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था एवं मतगणना कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शर्मा ने अधिकारियों को मतगणना शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने हेतु सभी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि 03 दिसम्बर को सुबह 08 बजे से मतगणना की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। मतगणना स्थल में प्रवेश हेतु सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतगणना स्थल में जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन, घड़ी, पेन, लैपटॉप, आईपैड, हथियार, माचिस, ज्वलनशील पदार्थ सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं को ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
इस दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से मतगणना स्थल में प्रवेश करने वाले सभी अधिकारी-कर्मचारियों एवं मतगणना अभिकर्ताओं सहित मतगणना स्थल में प्रवेश करने वाले सभी लोगों के समुचित जाँच आदि के प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली। श्री शर्मा ने लाईवलीहुड काॅलेज पाकुरभाट में जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए बनाए गए मतगणना कक्ष में पहुँचकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक एवं रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों से मतगणना से जुड़े सभी तैयारियों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। श्री शर्मा ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए बनाए गए मतगणना कक्ष में आब्जर्वर, रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के लिए बनाए गए टेबल का भी अवलोकन किया। इसके साथ ही उन्होंने डाक मत पत्र के गणना के तैयारियों के संबंध में जानकारी ली तथा उसके लिए बनाए गए दस्तावेज़ों का भी अवलोकन किया। कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि मतगणना तिथि 03 नवंबर को मतगणना कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियांे को सुबह 06 बजे मतगणना कक्ष में पहुँचना अनिवार्य है। उन्होंने निर्धारित समय सुबह 07 बजे स्ट्रांग रूम के खुलने तथा 07.30 बजे मतगणना कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को ब्रीफिंग करने आदि प्रक्रियाओं के संबंध में जानकारी दी। कलेक्टर ने कहा कि सुबह 08 बजे सर्वप्रथम डाक मत पत्रों की गणना की जाएगी एवं सुबह 08.30 बजे से कंट्रोल यूनिट से मतगणना कार्य प्रारंभ होगा। इसके साथ ही स्ट्रांग रूम से आने वाली ईव्हीएम मशीनों की निगरानी कैमरों से की जाएगी। -
प्रेक्षकों की मौजूदगी में हुआ द्वितीय रेंडमाइजेशन
बिलासपुर/ मतगणना के कार्य में लगे कर्मियों की ड्यूटी विधानसभा वार आज लगाई गई। एनआईसी कक्ष में रेंडमाइजेशन द्वारा उन्हें विधानसभा आवंटित किया गया। कलेक्टर अवनीश शरण व चुनाव आयोग के सभी गणना प्रेक्षक और रिटर्निग अफसर इस दौरान उपस्थित थे। विधानसभा अंतर्गत किस टेबल में उन्हें गणना ड्यूटी करना है, इसकी जानकारी उन्हें 3 दिसंबर को सवेरे दी जाएगी। तृतीय रेंडमाइजेशन करके उन्हें टेबल आवंटित किया जाएगा। एनआईसी के उप निदेशक श्री मनोज कुमार सिंह ने चुनाव आयोग के सॉफ्टवेयर में रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया संपन्न की। -
रायपुर. नगर पालिक निगम रायपुर के सभी 10 जोनों द्वारा सड़क मार्गो में आवारा मवेशियों की धरपकड़ की अभियान निरन्तरता से जारी है. आवारा मवेशियों की मार्गो से धरपकड़ करने पहुंची निगम जोन 9 की काऊ कैचर टीम को जोन के तहत दुबे कॉलोनी मोवा के क्षेत्र में सड़क मार्ग पर एकअस्वस्थ सांड दिखा. अस्वस्थ सांड को उपचार त्वरित रूप से दिलवाने काऊ कैचर टीम ने सांड को काऊ कैचर वाहन की सहायता से तत्काल पशु चिकित्सालय में पहुंचाया. इसी प्रकार आज नगर निगम जोन क्रमांक 10 की काऊ कैचर टीम को जोन के तहत डुंडा - सेजबहार मार्ग में एक स्वस्थ गाय मिली. जोन 10 की काऊ कैचर टीम ने तत्काल काऊ कैचर वाहन की सहायता से अस्वस्थ गाय को त्वरित उपचार हेतु पशु चिकित्सालय पहुंचाया.निगम जोन क्रमांक 9 एवं जोन 10 की काऊ कैचर टीम के कार्य की सम्बंधित क्षेत्र के स्थानीय रजवासियों ने सराहना की.
- बिलासपुर /विधानसभा चुनाव की मतगणना के दिन 3 दिसम्बर को प्रत्याशी एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता को स्थल पर कैल्क्यूलेटर प्रदान किया जायेगा। जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से मतगणना शुरू होने के पूर्व उन्हें यह उपकरण मुहैया करा दिया जायेगा। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव कुमार बनर्जी ने इस आशय की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इससे उन्हें हर चक्र में टेबलवार मिले मतों की गणना एवं हिसाब-किताब में सहूलियत होगी।
- -अधिकारी-कर्मचारियों को दी गई विभिन्न प्रक्रियाओं की जानकारीबालोद । बालोद जिले में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतगणना तिथि 03 दिसम्बर को मतगणना कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु आज मतगणना स्थल लाईवलीहुड काॅलेज पाकुरभाट में माॅक ड्रील किया गया। इस दौरान मतगणना कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को मतगणना कार्य के विभिन्न प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक ने कहा कि मतगणना तिथि 03 दिसम्बर को मतगणना कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को सुबह 06 बजे मतगणना कक्ष में उपस्थित होना अनिवार्य है। इसके अलावा मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा मतगणना तिथि 03 दिसम्बर को निर्धारित समय सुबह 07 बजे स्ट्रांग रूम के खुलने तथा 07.30 बजे मतगणना कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को ब्रीफिंग करने आदि प्रक्रियाओं के संबंध में जानकारी दी गई। सुबह 08 बजे सर्वप्रथम डाक मत पत्रों की गणना की जाएगी एवं सुबह 08.30 बजे से कंट्रोल यूनिट से मतगणना कार्य प्रारंभ होगा। माॅक ड्रील के दौरान अपर कलेक्टर श्री शशांक पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील नायक सहित सभी रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
- बिलासपुर /कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने धान खरीदी व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने के सख्त निर्देश खाद्य विभाग को दिए है। निर्देशों का पालन करते हुए खाद्य विभाग द्वारा इस पर पैनी निगाह रखी जा रही है। इसी कड़ी में केंदा सेवा सहकारी समिति में 3 किसानों की पर्ची पर धान बेचने का प्रयासर करते हुए एक व्यापारी से 225 कट्टा अवैध धान जब्त किया गया है। सिलपहरी के किसान श्री कृपाल सिंह एवं विजय कुमार, इसी प्रकार बरपाली के किसान श्री रामसिंह का धान बेचने 1 दिसम्बर को केंदा समिति से पर्ची काटी गई थी। टोकन के आधार पर तीन किसान से 225 कट्टा धान ड्राईवर पारस जैन, हरिश्चंद्र, सोमदेव प्रजापति एवं अनिल पटेल द्वारा लाया गया था। इस दौरान जांच अधिकारी खाद्य निरीक्षक श्री अब्दुल कादिर खान ने मौके पर पहंुचकर पूछताछ की चारों ड्राईवरों द्वारा इस धान को व्यापारी से लाना स्वीकार किया गया। इन सभी से 225 कट्टा धान जब्त की गई है।
- -दोनों डिस्टलरीयों के 7189 पेटी शराब जप्त कर नष्ट करने के निर्देश-मेसर्स से शराब की वर्तमान मूल्य लगभग 2.76 करोड़ वसूलने का आदेश-दोनों डिस्टलरीयों को ढाई लाख का जुर्मानारायपुर ।छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ के दो डिस्टलरीयों द्वारा देशी शराब (प्लेन-पाव) की आपूर्ति में कचरा व कीड़ा पाए जाने पर पीने के लिए हानिकारक मानते हुए संबंधित के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई है। इन दोनों डिस्टलरीयों द्वारा आपूर्ति की गई 7189 पेटी देशी शराब प्लेन पाव को जप्त कर नष्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं दोनों डिस्टलरीयों के मेसर्स पर वर्तमान शराब मूल्य की राशि 2 करोड़ 75 लाख 66 हजार 480 रूपए का जुर्माना लगाते हुए यह राशि छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड में जमा करने को कहा गया है। इनमें मेसर्स वेलकम डिस्टलरीज प्राईवेट लिमिटेड, ग्राम-छेरकाबांधा, जिला- बिलासपुर को 2 करोड़ 29 लाख 27 हजार 440 रूपए और मेसर्स छत्तीसगढ़ डिस्टलरीज लिमिटेड, ग्राम-खपरी, कुम्हारी, जिला-दुर्ग को 46 लाख 79 हजार 40 रूपए जमा करने के आदेश दिए गए हैं।गौरतलब है कि मेसर्स वेलकम डिस्टलरीज प्राईवेट लिमिटेड, ग्राम-छेरकाबांधा, जिला- बिलासपुर के द्वारा जिला जांजगीर-चांपा में प्रदाय की गई देशी मदिरा प्लेन के पाव में कचरा एवं कीड़ा पाये जाने की शिकायत की जांच पर बैच नंबर 141, 145 एवं 156 के अंतर्गत भरी गई मदिरा में घोंघे व शैल का कचरा एवं कीड़ा युक्त होना पाया गया जिस पर जिला-जांजगीर-चांपा की कुल बैच नंबर 141 की 11 देशी मदिरा दुकानों में, बैच नंबर 145 की 16 देशी मदिरा दुकानों में एवं बैच नंबर 156 की 14 देशी मदिरा दुकानों एवं मद्यभण्डागार जांजगीर में संग्रहित कुल 5,970 पेटी एवं 33 नग मदिरा को जप्त किया जाकर विधिवत कार्यवाही की गई। आसवक को सुनवाई का अवसर देने के पश्चात् मदिरा में पाई गई कीड़े एवं कचरे को आसवक की लापरवाही मानते हुए तथा तीनों बैच नंबर की मदिरा को 03 प्रकरण मानते हुए 50-50 हजार रूपये का शास्ति अधिरोपित की गई हैं। इस मदिरा को मानव सेवन के लिए संभावित हानिकारक मानते हुए समस्त मदिरा को नष्ट करने का आदेश दिया गया है। साथ ही मेसर्स को समस्त मदिरा का वर्तमान विक्रय दर के आधार पर रूपये 2 करोड़ 29 लाख 27 हजार 440 रूपए का भुगतान छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पाेरेशन लिमिटेड को किये जाने का आदेश दिया गया है।इसी प्रकार मेसर्स छत्तीसगढ़ डिस्टलरीज लिमिटेड, ग्राम-खपरी, कुम्हारी, जिला-दुर्ग द्वारा जिला दुर्ग एवं बालोद में आपूर्ति की गई देशी मदिरा प्लेन के पाव में कचरा एवं कीड़ा पाये जाने की शिकायत की जांच पर बैच नंबर 165 एवं 167 के अंतर्गत भरी गई मदिरा में कचरा एवं कीड़ा युक्त होना पाया गया जिस पर जिला-दुर्ग की कुल 908 पेटी 24 नग एवं जिला-बालोद की 310 पेटी मदिरा को जप्त किया जाकर विधिवत कार्यवाही की गई। आसवक को सुनवाई का अवसर देने के पश्चात् मदिरा में पाई गई कीड़े एवं कचरे को आसवक की लापरवाही मानते हुए तथा दोनों बैच नंबर की मदिरा को 02 प्रकरण मानते हुए 50-50 हजार रूपये का शास्ति अधिरोपित की गई। इसी प्रकार उक्त मदिरा को मानव सेवन के लिए हानिकारक संभावित मानते हुए समस्त मदिरा को नष्ट करने का आदेश दिया गया है। साथ ही समस्त मदिरा का वर्तमान विक्रय दर के आधार पर रूपये 46 लाख 79 हजार 40 रूपए का भुगतान छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पाेरेशन लिमिटेड में किये जाने का आदेश दिया गया है।डिस्टलरीयों द्वारा त्रुटिपूर्ण देशी मदिरा की आपूर्ति करने की आसवक की प्रवृत्ति को घोर लापरवाही मानते हुए वर्तमान विक्रय दर के आधार पर छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पाेरेशन लिमिटेड को भुगतान दिये जाने का आदेश आसवक को दिया गया है, वहीं ऐसी समस्त मदिरा को नष्ट किये जाने का आदेश भी दिया गया है। भविष्य में इस प्रकार की त्रुटि की पुनरावृत्ति न करने संबंधितों को सचेत भी किया गया है।
- -विश्व एड्स दिवस 1 दिसंबर के अवसर पर मेडिसिन विभाग में मेडिसिन अपडेट -एचआईवी अपडेट का आयोजन-राज्य स्तरीय वार्षिक सम्मेलन में विशेषज्ञों ने एचआईवी रोग के उपचार, प्रबंधन एवं हालिया दिशानिर्देशों पर किया मंथनरायपुर। पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के मेडिसिन रोग विभाग द्वारा राज्य स्तरीय वार्षिक सम्मेलन मेडिसिन अपडेट(एचआईवी अपडेट) 2023 का आयोजन अम्बेडकर अस्पताल के फिजियोथेरेपी हाल में शुक्रवार को किया गया। विश्व एड्स दिवस एक दिसंबर के उपलक्ष्य में आयोजित इस राज्य स्तरीय वार्षिक सम्मेलन का विषय एक कदम - एचआईवी नेमेसिस तक था। सुबह 9 से शाम 4 बजे तक आयोजित इस सम्मेलन में विभिन्न प्रकार के सत्रों(सेशन) का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत वैज्ञानिक सत्र में विशेषज्ञ डॉक्टरों के व्याख्यान, चिकित्सा छात्रों द्वारा पेपर एवं पोस्टर प्रेजेंटेशन और सांस्कृतिक गतिविधियां शामिल रहीं।मेडिसिन अपडेट 2023 कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन दोपहर 12 बजे डॉ. (प्रो.) जी. बी. गुप्ता(पूर्व कुलपति पंडित दीनदयाल उपाध्याय आयुष विश्वविद्यालय), डॉ. तृप्ति नागरिया (अधिष्ठाता चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर), डॉ. एस. बी. एस. नेताम (अधीक्षक अम्बेडकर अस्पताल), डॉ. आलोक राय एवं डॉ. विनय आर. पंडित (विभागाध्यक्ष मेडिसिन विभाग एम्स रायपुर) के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।वैज्ञानिक सत्र में अम्बेडकर अस्पताल के मेडिसिन विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अर्चना टोप्पो ने एचआईवी रोगियों के लिए दृष्टिकोण विषय पर सत्र को संबोधित करते हुए बताया कि कोई भी मरीज जो चिकित्सालय में एचआईवी लक्षणों के साथ आते हैं तो उनकी एंटीबॉडी आधारित तीन स्क्रीनिंग टेस्ट होता है। यदि ये जांच पॉजिटिव आती है तो फिर उनको एआरटी (एंटी रेट्रो वायरल थेरेपी) के लिए एआरटी सेंटर रेफर किया जाता है। अम्बेडकर अस्पताल स्थित एआरटी सेंटर की मेडिकल ऑफिसर डॉ. अनिता तिवारी ने एआरटी केंद्र संक्षिप्त कामकाज और उपलब्ध सुविधाएं विषय पर व्याख्यान देते हुए बताया कि वर्ष 2006 से यहां एचआईवी पॉजिटिव मरीजों को एआरटी की सुविधा दी जा रही है। वर्ष 2016 में एआरटी सेंटर अपग्रेड होकर एआरटी प्लस सेंटर बन गया है जहां पर एचआईवी मरीजों को दवाओं के अलावा सरकार द्वारा दी जाने वाली अन्य सुविधाओं के साथ-साथ पोषक आहार भी विभिन्न संस्थाओं के द्वारा प्रदान किया जाता है। एचआईवी रोगियों में एमडीआर टीबी का प्रबंधन विषय पर बोलते हुए रेस्पिरेटरी मेडिसिन के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रोशन सिंह राठौड़ ने बताया कि सही दवाओं एवं उनकी निर्धारित खुराक तथा समय पर देखभाल से एचआईवी रोगियों में एमडीआर टीबी का प्रबंधन बेहतर ढंग से किया जा सकता है।एम्स में मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर एवं हेड डॉ. विनय आर. पंडित ने एचआईवी संक्रमण के लिए हालिया प्रबंधन दिशानिर्देश विषय पर व्याख्यान देते हुए बताया कि डोलटेग्रेविर नामक दवा में एचआईवी- 2 के विरूद्ध तीव्र वायरल दमन (रैपिड वायरल सप्रेशन) की क्षमता है। दवा की विषाक्तता एवं ड्रग इंटरेक्शन भी काफी कम है। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. वेणुगोपाल मार्गेकर ने एचआईवी में अवसरवादी संक्रमण के संदर्भ में बताया कि कुपोषित, एचआईवी से पीड़ित मरीज, सूजन आंत्र के रोगी, ल्यूकोपेनिया के रोगी, मधुमेह के रोगी और इम्यूनोसप्रेसेन्ट पर निर्भर मरीज को सामान्य अवसरवादी संक्रमण (कॉमन अपॉरचुनिटिक इन्फेक्शन) होने की संभावना ज्यादा रहती है।विभागाध्यक्ष मेडिसिन विभाग डॉ. डी. पी. लकड़ा ने एचआईवी संक्रमण में तंत्रिका संबंधी अभिव्यक्तियां (न्यूरोलॉजिकल मेनिफेस्टेशन इन एचआईवी इंफेक्शन) पर व्याख्यान देते हुए बताया कि एचआईवी से पीड़ित व्यक्तियों में तंत्रिका संबधी समस्याओं एवं रोगों (विकारों) का दायरा काफी व्यापक है। रोग प्रतिरोधक क्षमता अनियमित होने से अंतिम चरण में सीडी 4 लिम्फोसाइट्स और मेक्रौफेज में कमी आ जाती है। मेडिसिन की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्राची दुबे ने एचआईवी में पोस्ट-एक्सपोज़र प्रोफिलैक्सिस विषय तथा प्रोफेसर डॉ. आर. एल. खरे ने एचआईवी रोगियों मे एचबीवी और एचसीवी का प्रबंधन विषय पर व्याख्यान दिया।मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. सुरेश चंद्रवंशी ने सम्मेलन में शामिल हुए सभी लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हिमेश्वरी वर्मा ने किया। पीजी छात्र डॉ. शिरीन श्रीवास्तव, डॉ. बासु कन्नौजे एवं डॉ. विनय कंवर द्वारा पेपर प्रस्तुत किया गया। सम्मेलन में मेडिसिन विभाग के डॉ. वाई. मल्होत्रा, डॉ. मनीष पाटिल, डॉ. निमेश साहू समेत काफी संख्या में चिकित्सा छात्र शामिल हुए।
-
दुर्ग/ कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने दुर्घटना में मृतक के परिजन को 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम चिखली तहसील व जिला दुर्ग निवासी श्री रमित कुमार साहू की विगत 15 अप्रैल 2022 को सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। इसके प्रतिकर के रूप में कलेक्टर द्वारा मृतक स्व. रमित कुमार साहू के पुत्र श्री गजेन्द्र कुमार साहू को 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
- दुर्ग/विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत 01 दिसम्बर 2023 तक कुल 7782 डाकमत पत्र प्राप्त हुए है। जिला निर्वाचन कार्यालय से अधिकृत नोडल अधिकारी डाक मतपत्र अपर कलेक्टर श्री गोकुल रावटे से प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62 पाटन में डाकमत पत्र 1094, विधानसभा क्षेत्र क्र. 63 दुर्ग ग्रामीण में डाकमत पत्र 1413, विधानसभा क्षेत्र क्र. 64 दुर्ग शहर में डाकमत पत्र 2260, विधानसभा क्षेत्र क्र. 65 भिलाई नगर में डाकमत पत्र 951, विधानसभा क्षेत्र क्र. 66 वैशाली नगर में डाकमत पत्र 1132 एवं विधानसभा क्षेत्र क्र. 67 अहिवारा में 932 डाकमत पत्र प्राप्त हुए है। इनमें निर्वाचन ड्यूटी में तैनात मतदाताओं हेतु सुविधा केन्द्र से विशेष संवाहक द्वारा प्राप्त डाकमत पत्रों की संख्या 6846, डाक द्वारा प्राप्त डाकमत पत्रों की संख्या 476 और विशेष गठित मतदान दल द्वारा दिव्यांग, 80 प्लस एवं कोविड प्लस के डाकमत पत्र 460 शामिल है।
- बिलासपुर/जिला शिक्षा अधिकारी ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए प्राप्त आवेदन के छानबीन के क्रम में एक सप्ताह में आमजनता से दावा आपत्ति मंगाई है। फिलहाल एक आवेदिका ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया हैं।डीईओ ने बताया कि मस्तूरी विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सोठी में सहायक ग्रेड 3 के पद पर कार्यरत स्व. श्री हेम लाल साहू के परिवार से उनकी पत्नी श्रीमती कुसुम साहू ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आवेदन दिया है।आमजनों की जानकारी में यदि दिवंगत शासकीय सेवक के आश्रित परिवार में यदि कोई सदस्य राज्य अथवा केन्द्र की शासकीय सेवा में कार्यरत होने की सूचना है, तो वे 7 दिवस के भीतर पुरानी कम्पोजिट बिल्डिंग स्थित कक्ष क्र. 25, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अथवा डाक के जरिए जानकारी दे सकते हैं ताकि नियमानुसार पात्र व्यक्ति को ही अनुकम्पा नियुक्ति का लाभ दिया जा सके।
- -जगदलपुर विधानसभा की मतगणना 18 राउंडों में होगी पूर्ण, तो चित्रकोट की 17, और बस्तर विधानसभा की मतगणना 16 चक्रों में होगी पूर्णजगदलपुर । बस्तर जिले के अंतर्गत आने वाले तीनों विधानसभा क्षेत्रों (बस्तर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 85, जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 86 तथा चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 87) के मतों की गणना आगामी 03 दिसम्बर को सुबह आठ बजे धरमपुरा स्थित शासकीय पोलिटेक्निक कॉलेज में शुरू होगी। इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दयाराम विजय के. ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि सबसे पहले सुबह आठ बजे डाक मतपत्रों की गणना की जायेगी उसके आधे घंटे बाद अर्थात सुबह 8:30 बजे से ईवीएम में पड़े मतों की गणना शुरू की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि डाकमत पत्र एवं सर्विस वोटों को मिलाकर बस्तर जिले में अभी तक कुल 3309 वोट पड़े है। जिनमें बस्तर विधानसभा में 851 वोट, जगदलपुर विधानसभा में 1682 वोट तथा चित्रकोट विधानसभा में 776 वोट पड़े है। उन्होंने यह भी बताया कि मतगणना के दिन सुबह आठ बजे के पहले तक और जितने भी डाकमत पत्र प्राप्त होंगे उसे स्वीकार किया जाएगा।जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दयाराम विजय के. ने बताया कि मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा के लिए 14-14 टेबल लगाए हैं, बस्तर विधानसभा के मतोगणना 16 राउंड में पूर्ण होगी वहीं जगदलपुर विधानसभा के मतोगणना 18 राउंड में एवं चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 17 चक्रों में पूर्ण होगी। उन्होंने बताया कि मतगणना कार्य के लिए महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।श्री विजय दयाराम के. ने बताया कि अभिकर्ताओं को पेन, पेंसिल और कॉपी ले जाने की अनुमति होगी तथा मोबाइल सहित अन्य किसी प्रकार के उपकरण एवं बीड़ी, सिगरेट, गुटखा सहित किसी प्रकार के अन्य समाग्री ले जाना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
- रायपुर /सत्र 2023-24 के लिए अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन (नवीन एवं नवीनीकरण) की तिथि बढ़ा दी गई है। यह 30 दिसम्बर तक निर्धारित की गई है। पंजीयन स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही ऑनलाईन होगी, जिसके लिए वेबसाइट https://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ है।ड्राफ्ट प्रापोजल लॉक के लिए 15 दिसम्बर से 20 जनवरी और सेन्सन ऑर्डर लॉक के लिए 15 दिसम्बर से 24 जनवरी तक निर्धारित की गई है। इस संबंध में रायपुर जिला अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक एवं आईटीआई आदि के संस्था प्रमुख छात्रवृत्ति प्रभारी एवं उनमें अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते है उन्हें सूचना दी गई है।निर्धारित तिथियों के पश्चात् शिक्षा सत्र 2023-24 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन हेतु पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। साथ ही ड्राफ्ट प्रापोजल लॉक और सेन्सन ऑर्डर लॉक करने का अवसर प्रदान नही किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आदिवासी विकास कार्यालय में भी संपर्क किया जा सकता है।
- दन्तेवाड़ा । निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना हॉल में आवश्यक व्यवस्थाओं, ले जायी जाने वाली सामग्रियों के संबंध मे जारी दिशा निर्देश के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आदेश के अनुसार मतगणना हॉल के भीतर परिणाम का योग करने के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता को एक-एक एनालॉग कैलकुलेटर प्रदाय करने की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही मतगणना हॉल के भीतर पासधारी अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं, मतगणना अभिकर्ताओं को मतगणना हॉल पर जिन सामग्रियों साथ ले जाने की अनुमति रहेगी। इनमें कोरा कागज, मतपत्र लेखा प्ररूप 17 सी भाग-1 की प्रति, रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रदाय किये गये इव्हीएम एस एवं व्ही व्ही पैट की सूची जो विधानसभा के विभिन्न मतदान केंद्रों में प्रयोग में लायी गई है, प्लास्टिक पेन, पेंसिल, शामिल है। मतगणना परिसर के बाहरी गेट पर खानपान की व्यवस्था हेतु नियुक्त व्यवस्थापक द्वारा भोजन पैकेट उपलब्ध कराया जायेगा, जिसे मतगणना हॉल के भीतर नियुक्त मतगणना अभिकर्ता द्वारा प्राप्त कर अन्य मतगणना अभिकर्ताओं को प्रदाय किया जायेगा। इसके अलावा मतगणना हॉल के भीतर प्रतिबंधित सामग्री के अंतर्गत मोबाइल फोन, आईपैड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा ले जाना प्रतिबंधित रहेगें।
- दन्तेवाड़ा । जिले में मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान का 9वां चरण 28 दिसंबर से चलाया जा रहा है, जिसके तहत जिले की विभिन्न पहुंचविहीन एवं सुदूर ग्राम में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा घर-घर पहुंचकर सर्वे कर ग्रामीणों को मलेरिया की जांच की जा रही है। इसके लिए विभाग के द्वारा दुरस्थ इलाकों का चयन किया गया है, जहां सघन तौर पर मलेरिया का जांच किया जा रहा है। इसी क्रम में आज विकासखंड कुआकोंडा अंतर्गत ग्राम रेवाली के ताड़ पारा पहुंच कर स्वास्थ्य दल के द्वारा ग्रामीणों की मलेरिया की जांच की गई। रेवाली के ताड पारा तक पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य दल को नदी नाले पार कर लगभग 6 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा किंतु मलेरिया मुक्त दंतेवाड़ा बनाने के लिए संकल्पित स्वास्थ्य दल ने वहां पहुंचकर 124 ग्रामीणों की मलेरिया की जांच किया जिसमें 5 मरीज मलेरिया किट पॉजिटिव पाए गए, जिन्हें तत्काल मलेरिया की दवा खिलाई गई साथ ही मलेरिया के बचाव हेतु नियमित रूप से मच्छरदानी का उपयोग करने को कहा, साथ ही अपने आसपास गड्ढे, पुराने बर्तन, टायर में पानी का ठहराव न करने की सलाह दी गई। इस दौरान सी एच ओ सत्यवान नाग, आर एच ओ सोहिता बाई, राजकुमार कश्यप, मितानिन सुक्की सहित स्वास्थ्य दल मौजूद थे।
- दन्तेवाड़ा, । जिला खाद्य विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में 01 नवंबर से धान खरीदी शुरू हो गई है। इसके साथ ही पड़ोसी जिले और राज्यों से धान के अवैध परिवहन हेतु जिले के सीमा में जांच नाका स्थापित कर लगातार निगरानी की जा रही है। कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार के मार्गदर्शन में जिले के अंदर ही अवैध धान भण्डारण एवं खरीदी बिक्री पर खाद्य विभाग द्वारा लगातार जांच किया जा रहा है। इस क्रम में 30 नवंबर को खाद्य विभाग एवं मंडी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से गीदम के व्यापारियों के यहां जांच की गई। जांच में मेसर्स सुराना ट्रेडिंग कंपनी, बारसूर रोड गीदम के परिसर में जांच कर धान 1150 क्विंटल, मक्का 14 क्विंटल पाया गया, जिसके संबंध में उपस्थित मुंशी अनिल वेक द्वारा पर्याप्त दस्तावेज नहीं उपलब्ध कराने पर मंडी अधिनियम 1972 के अधीन धान 1150 क्विंटल जप्त किया गया। इसी प्रकार मेसर्स जे.एम.बी. कोल्ड स्टोरेज परिसर की भी जांच की गयी, जहाँ 659 क्विंटल धान पाया गया, जिसके संबंध में रसीद प्रस्तुत किया गया, परन्तु स्टॉक रजिस्टर, बी-1 पंजी अद्यतन नहीं होन एवं स्टॉक मिलान नहीं होने के कारण 659 क्विंटल धान जप्त कर कार्यवाही किया गया। इस संबंध में जिला खाद्य अधिकारी श्री कीर्ति कौशिक ने बताया कि खाद्य निरीक्षक श्री अमित तिवारी, प्रमोद सोनवानी, सचिन धृतलहरे एवं मंडी निरीक्षक श्री यादव के द्वारा प्रथमतया दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने पर इस कार्यवाही के दौरान कुल धान 1809 क्विंटल को जप्त किया गया है। उक्त प्रकरण में दस्तावेज के परीक्षण उपरांत अंतिम प्रतिवेदन कलेक्टर को प्रस्तुत किया जावेगा। उन्होंने आगे यह भी बताया कि जिले में अवैध धान के भण्डारण एवं परिवहन के विरुद्ध ऐसी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।
- दन्तेवाड़ा । बस्तर की पुरातात्विक पहचान और धरोहर को संरक्षित और उसके महत्व को समझाने ‘‘विश्व हेरिटेज सप्ताह‘‘ पर दंतेवाड़ा के बारसूर में स्कूल के बच्चों को ‘‘हेरिटेज वॉक‘‘ कराया गया। जिसमें लगभग 170 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम को जिला प्रशासन दंतेवाड़ा एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से ‘‘अनएक्सप्लोर्ड बस्तर‘‘ एवं बारसूर पर्यटन समिति के तत्वाधान के तहत किया गया।इस दौरान पर बच्चों को बारसूर स्थित 11वीं शताब्दी के पुरातात्विक मंदिरों के इतिहास तथा उसके महत्वों के बारे में बताया गया। इन मंदिरों में बत्तीसा मंदिर दंतेश्वरी, मामा भांजा, सोलह खंबा, गणेश मंदिर एवं चन्द्रादित्य मंदिर शामिल है। इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों के बीच काफी उत्साह देखा गया साथ ही हेरिटेज वॉक से जुड़े प्रश्न पूछे गये जिसके उपरांत उने पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर बच्चों ने भी जिज्ञासा और सक्रिय भागीदारी दर्शाते हुए साबित किया कि पुरातन विरासत को समझने और संरक्षित करने में भी उनका भी योगदान हो सकता है। ‘‘अनएक्सप्लोर्ड बस्तर‘‘ के टीम से हुई बात-चीत के दौरान टीम ने बताया कि ‘‘हेरिटेज वॉक‘‘ न केवल स्थानीय धरोहर को बढ़ावा देने में मदद करता है, बल्कि इन बच्चों में इस प्रकार के ऐतिहासिक स्थलों के प्रति संरक्षण की भावना को जागृत करने में मदद करता है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे सांस्कृतिक एवं शैक्षिक पहल के माध्यम से हम नए पीढ़ियों को हमारी धरोहर के प्रति संवेदनशील बनाकर उन्हें समृद्ध और सामर्थ्यपूर्ण समाज के नेतृत्व की दिशा में बढ़ावा दे सकते हैं। उल्लेखनीय है कि ‘‘अनएक्सप्लोर्ड बस्तर‘‘ द्वारा चलाये जा रहे मोचों धरोहर प्रोग्राम के अंतर्गत बस्तर समेत संपूर्ण छत्तीसगढ़ के प्राचीन एवं पुरातात्विक धरोहरों को संरक्षित एवं उसके महत्वों का प्रचार-प्रसार किया जाता है। एवं कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार द्वारा चल रहे अतुल्य दंतेवाड़ा के तहत पर्यटन एवं अन्य पुरातात्विक धरोहरों के संरक्षण और लोगों में इसकी महत्ता जागृत करने हेतु कराया गया।इस कार्यक्रम में ‘‘अनएक्सप्लोर्ड बस्तर‘‘ से जीत सिंह आर्य, मनीष पानीग्राही, अनिरुद्र सरकार, यशिका बुरका, बी बिंदु, शिखर साहू, बरसूर पर्यटन समिति से शुभम् कुसामी, सुंदर नाग, हेमकुमार भारद्वाज, मधुदरी समरथ एवं विद्यालयों के शिक्षक, खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री भावना पुनेम एवं जिला प्रशासन से भुवन जोशी उपस्थित थे।
-
महासमुंद. जिले में पुलिस ने ढाई करोड़ रुपये से अधिक की कीमत के मादक पदार्थ (गांजा) बरामद किये हैं। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुधवार को गुप्त सूचना मिली कि ओडिशा के बरगढ़ से गांजा की बड़ी खेप ट्रक में महासमुन्द होते हुये मध्यप्रदेश और दिल्ली के लिये जाएगी। पुलिस ने बताया कि सूचना के बाद वाहनों की जांच शुरू की गई। इस दौरान जानकारी मिली की पिथौरा गांव में एक ट्रक एक ढाबे के करीब खड़ा है और मौके पर चालक नहीं है। उन्होंने बताया कि वाहन की तलाशी में 18 बोरियों में कुल 517 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। इसकी कीमत लगभग दो करोड़ 58 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना में शामिल आरोपी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।
अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष अब तक 90 मामलों में 166 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुये कुल 16 करोड़ 40 लाख रुपये का 6554 किलोग्राम गांजा बरामद किया जा चुका है।

.jpg)


.jpg)

.jpeg)







.jpg)

.jpeg)

.jpeg)

.jpg)
.jpg)




.jpeg)
