- Home
- छत्तीसगढ़
-
दुर्ग/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतगणना परिणाम घोषित होने पश्चात् ईवीएम, वीवी पैट, डाकमत्र पत्र एवं अन्य दस्तावेजों के सिलिंग कार्य हेतु 28 नवम्बर को प्रातः 11 बजे बीआईटी कॉलेज दुर्ग के आडिटोरियम में प्रशिक्षण आयोजित की गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार प्रशिक्षण में अधिकारी/कर्मचारियों की सिलिंग कार्य हेतु ड्यूटी लगी है, को प्रशिक्षण में परिचय पत्र हेतु पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य रूप से लाने एवं निर्धारित समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया है।
-
दुर्ग/ विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत 3 दिसंबर 2023 को मतगणना परिणाम घोषित होने के बाद ई.वी.एम. एवं वीवीपैट तथा डाक मत पत्र एवं अन्य दस्तावेजों के सीलिंग कार्य हेतु शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज जुनवानी भिलाई में नोडल अधिकारी श्री डी.एस. वर्मा उपसंचालक जि.यो.सां.दुर्ग मोबाइल नंबर 9755986280 एवं सहायक नोडल अधिकारी श्री सागर साहू सहायक संचालक जि.यो.सां.दुर्ग मोबाइल नंबर 7805080027 एवं श्री आदित्य कुंजाम अधीक्षक भू अभिलेख दुर्ग मोबाइल नंबर 9981584877 एवं नोडल के सहायक श्री निसार खान सहायक ग्रेड-3 जि.यो.सां.दुर्ग मोबाइल नंबर 9406420786 नियुक्त किए गए है। इनके निर्देशन में अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ समन्वय स्थापित कर सिलिंग कार्य हेतु 3 दिसंबर 2023 को कार्य पूर्ण होने तक ड्यूटी लगायी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वि.स. 62 पाटन हेतु प्रभारी अधिकारी श्री धरमलाल डहरिया खण्ड शिक्षा अधिकारी धमधा (मो.नं. 9575753004) एवं इनके सहायक अधिकारी श्री होरी लाल चतुर्वेदी, व्याख्यता, शा.उ.मा.वि. अंजोरा मो.न. 7828679490, श्री बी.एन. चौधरी, व्याख्याता, शा.उ.मा.वि. मचान्दुर मो.न. 7869994261, श्री वीरेन्द्र कुमार वर्मा, व्याख्याता, शा.उ.मा.शाला मरोदा (मो.न. 7828679476), श्री कमल नारायण देवांगन, व्याख्याता, शास. हाई स्कूल भेड़सर मो.न. 8085292204, श्री जे.पी. पाण्डेय, प्राचार्य शास. हायर सेकेण्डरी स्कूल पांहदा मो.न. 9406047525, श्री सुरेश कुमार, प्राचार्य शास. उ.मा. शाला सेजेस बालाजी नगर मो.न. 9826429816, श्री ओंकार प्रसाद साहू, व्याख्याता, शास. उ.मा. शाला सांकरा मो.न. 9165942990 को नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार वि.स. क्षेत्र क्र. 63 दुर्ग ग्रामीण के प्रभारी अधिकारी श्री के.के. शुक्ला, सहायक संचालक कार्या. संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग मो.न. 9424114522 एवं इनके सहायक अधिकारी श्री विष्णुप्रसाद कुम्भकार, व्याख्यता, शास. उ.मा. शाला केसरा मो.न. 9584319807, श्री द्वारिका प्रसाद साहू, व्याख्याता, शास. उ.मा. शाला मर्रा, मो.न. 9753808016, श्री ओमप्रकाश सिंह, प्राचार्य, शास. उ.मा. शाला तेलीगुण्डरा मो.न. 9752985956, श्री मोरेश्वर सोनी, व्याख्याता शास. हा.कन्या शाला सुपेला मो.न. 9755860959, श्री जे.बी.सिह, शास. उ.मा. शाला बहु. दुर्ग मो.न. 9826660617, श्री नरेन्द्र देशकर, प्राचार्य, शास. उ.मा. वि. सेलूद सेजेस मो.न. 7000874298, श्री अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, व्याख्याता, शास. उ.मा. शाला जामुल मो.न. 7067901546 को नियुक्त किया गया है। वि.स. क्षेत्र क्र. 64 दुर्ग शहर हेतु नोडल अधिकारी श्री सोमेश्वर लिखारे, प्राचार्य, शास. उ.मा. वि. दारगांव मो.न. 9424109581 एवं इनके सहायक अधिकारी श्री अरविंद भारद्वाज, प्राचार्य, शास.उ.मा.वि. सेमरिया मो.न. 7828147814, श्री जे. मनोहरण, ए.डी.पी.ओ. राष्ट्रीय मा.शिक्षा अभियान दुर्ग मो.न. 9131077318, श्री मंजीत सिंह राजपूत, प्राचार्य शास. उ.मा. शाला विनायकपुर मो.न. 9893034769, श्री चंद्रशेखर चंद्राकर, व्याख्याता शास. उ.मा. शाला औंधी मो.न. 8319143872, श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव, व्याख्याता, शास. उ.मा. शाला तितुरडीह मो.न. 7898365490 एवं श्री चित्रसेन चंद्राकर, व्याख्याता शास. उ.मा. शाला पुरैना मो.न. 9981235697 को नियुक्त किया गया है। वि.स. क्षेत्र क्र. 65 भिलाई नगर हेतु नोडल अधिकारी श्री गोविंद साव, खण्ड शिक्षा अधिकारी दुर्ग मो.न. 9303259653 एवं इनके सहायक अधिकारी श्री शम्भू राम साहू, व्याख्याता शास. उ.मा. शाला सेक्टर 09 भिलाई मो.न. 9407732916, श्री केवल सिंह जासवाल, व्याख्याता शास. उ.मा. शाला हथखोज मो.न. 9926211822, श्री विवेक शर्मा, ए.पी.सी. सर्व शिक्षा अभियान दुर्ग मो.न. 9827996610, श्री जगदीश दिल्लीवार, व्याख्याता शास. उ.मा. शाला सुरडुंग मो.न. 9131269575/8085525282, श्री सतीश जोशी, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी/हिन्दी मा. वि. जे.आर.डी. दुर्ग मो.न. 9329122231, श्री राजकुमार राजपूत, स्वामी आत्मानंद उत्कृट अंग्रेजी/हिन्दी मा. वि. जे.आर.डी. दुर्ग मो.न. 9425555527, श्री अनिल गजपाल एवं शास. उ.मा. शाला मो.न. 8827292734 को नियुक्त किया गया है। वि.स. क्र. 66 वैशाली नगर हेतु श्री सुरेन्द्र पाण्डेय, सर्व शिक्षा परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा मो.न. 7999545826 एवं इनके सहायक अधिकारी श्री गजेन्द्रनाथ पाण्डे, प्राचार्य, शास. उ.मा. शाला तरीघाट मो.न. 9301863249, श्री सोमेन कुण्डू, प्राचार्य, शास. उ.मा. शाला कुकदा मो.न. 9425556067, श्री रोहित कुमार देशमुख, व्याख्याता शास. हाई स्कूल विनायकपुर मो.न. 9752324728, श्री धनंजय वर्मा, व्याख्याता शास. उ.मा. शाला पुरैना मो.न. 6266067279, श्री चंद्रशेखर सोनी, व्याख्याता शास. उ.मा. शाला दीपक नगर दुर्ग मो.न. 9753153914, श्री सतीश एम जैकब, व्याख्याता शास. उ.मा. शाला बहु. दुर्ग मो.न. 9424107745 एवं श्री सुनील कुमार झा व्याख्याता, शास. उ.मा. शाला वंृदानगर मो.न. 9424118669 नियुक्त किए गए है। वि.स. क्षेत्र 67 अहिवारा हेतु नोडल अधिकारी श्री नौशाद खान, प्राचार्य स्वामी आत्मानंद उ. अंग्रेजी मा. स्कूल फरीद नगर मो.न. 9827103081 एवं इनके सहायक अधिकारी श्री राजू गुप्ता, प्राचार्य, शास. उ.मा. शाला केम्प 01 भिलाई मो.न. 9425555042, श्री इंदू कुमार रामटेके, ए.पी.सी. सर्व शिक्षा अभियान दुर्ग मो.न. 9424108869, श्री हेमंत उपाध्याय, व्याख्याता शास. उ.मा. शाला केम्प 01 भिलाई मो.न. 9425564420, श्री बी.आर. देवांगन, व्याख्याता शास. उ.मा. शाला केम्प 02 भिलाई मो.न. 9301327536, श्री राजेश कुमार हरमुख, प्राचार्य शास. हाई स्कूल पथरिया मो.न. 9340498050 एवं श्री नरेन्द्र भारद्वाज, व्याख्याता पं.ज.ला.ने.उ.मा.वि.न्यू खुर्सीपार मो.न. 9425241944 नियुक्त किए गए है। इसी क्रम में पोस्टल बैलेट हेतु प्रभारी अधिकारी श्री जी.एस.बन्छोर, प्राचार्य शास. उ.मा. शाला कन्या बघेरा मो.न. 9926991649 एवं इनके सहायक अधिकारी श्री जगजीत सिंह धीर, प्राचार्य, स्वामी आत्मानंद उ. अंग्रेजी मा. स्कूल रिसाली मो.न. 9300543750 होंगे तथा श्री यादराम बंजारे, प्राचार्य हार सेकेण्डरी स्कूल फेकारी मो.न. 9179255800, श्री रवि प्रधान, व्याख्याता शास. उ.मा. शाला कुरूद मो.न. 9713667869, श्री महेश कुमार चंद्राकर, व्याख्याता शास. उ.मा. शाला मतवारी मो.न. 9617162236, श्री दीपक चौधरी, व्याख्याता शास. उ.मा. शाला उतई मो.न. 9424116794, श्री जे.पी. देशलहरा, प्राचार्य शास. उ.मा. शाला उतई मो.न. 9301081268, श्री रोहित सोनी, सहायक सांख्यिकी अधिकारी जि.या.सा.दुर्ग मो.न. 7987327967 एवं सैय्यद सोआउल्लाह, सहायक अधिकारी जि.यो.सां.दुर्ग मो.न. 8516843605 रिजर्व अधिकारी है। -
दुर्ग/ कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने आज जिले के राईस मिलर्स की बैठक लेकर खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 अंतर्गत शेष चावल जमा करने की जानकारी ली। उन्होंने मिलर्स को 30 नवंबर 2023 तक चावल जमा करने कहा। चावल जमा नही करने की स्थिति में संबंधित राईस मिलर्स के विरूद्ध उचित कार्यवाही की जाएगी। समीक्षा के दौरान समितियों में खरीदे गए धान की जानकारी भी ली गई। समितियों में धान खरीदी जाम की स्थिति निर्मित न हो एवं धान खरीदी कार्य सतत् रूप से जारी रहे, इसके लिए राईस मिलर्स को शीघ्र धान का उठाव करने कहा गया है। समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले के समितियों में 57102 मे. टन धान की खरीदी की जा चुकी है, जिसमें से 1238 मे. टन धान का उठाव किया जा चुका है। बैठक में खाद्य नियंत्रण श्री सी.पी. दीपांकर एवं जिले के राईस मिलर्स उपस्थित थे।
-
दुर्ग/ राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर राज्य के सभी शासकीय कार्यालयों, स्कूलों, महाविद्यालयों के अलावा सभी शासकीय संस्थानों एवं सार्वजनिक उपक्रमों में भारतीय संविधान की प्रस्तावना का पाठन कराने के निर्देश दिए गये हैं। वर्तमान में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के कारण सभी शासकीय संस्थानों एवं सार्वजनिक उपक्रमों के अधिकारी-कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा संविधान की प्रस्तावना का ऑनलाईन पाठन हेतु निर्मित वेब पोर्टल readpreamble.nic.in को ओपन कर भारतीय संविधान की प्रस्तावना को पढ़े जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा 26 नवंबर को ’भारत लोकतंत्र की जननी’ विषय पर ऑनलाईन क्वीज़ में शामिल होने हेतु constitutionquiz.nic.in वेब पोर्टल का उपयोग किया जा सकता है। इस ऑनलाईन क्वीज़ में भारत के सभी नागरिक भाग लेकर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। जिन स्थानों में कम्प्यूटर, मोबाईल एवं इंटरनेट की सुविधा नही है वहाँ पूर्व की भाँति ऑफलाईन मोड में संविधान की प्रस्तावना का पाठन करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत जारी किए गए सभी दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
-
संविधान की प्रस्तावना का पाठन
बालोद। सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर राज्य के सभी शासकीय कार्यालयों, स्कूलों, महाविद्यालयों के अलावा सभी शासकीय संस्थानों एवं सार्वजनिक उपक्रमों में भारतीय संविधान की प्रस्तावना का पाठन कराने के निर्देश दिए हैं। वर्तमान में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के कारण सभी शासकीय संस्थानों एवं सार्वजनिक उपक्रमों के अधिकारी-कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा संविधान की प्रस्तावना का आॅनलाईन पाठन हेतु निर्मित वेब पोर्टल readpreamble.nic.in को ओपन कर भारतीय संविधान की प्रस्तावना को पढ़े जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा 26 नवंबर को ’भारत लोकतंत्र की जननी’ विषय पर आॅनलाईन क्वीज़ में शामिल होने हेतु constitutionquiz.nic.in वेब पोर्टल का उपयोग किया जा सकता है। इस आॅनलाईन क्वीज़ में भारत के सभी नागरिक भाग लेकर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। जिन स्थानों में कम्प्यूटर, मोबाईल एवं इंटरनेट की सुविधा नही है वहाँ पूर्व की भाँति आॅफलाईन मोड में संविधान की प्रस्तावना का पाठन करने के निर्देश दिए हंै। इस दौरान आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत जारी किए गए सभी दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। -
3 दिसंबर को लाईवलीहुड काॅलेज पाकुरभाट में सुबह 08 बजे से प्रारंभ होगी मतगणना कार्य
बालोद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार बालोद जिला प्रशासन द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत 03 दिसंबर को बालोद जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि मतगणना कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक, माइक्रो आब्जर्वर आदि सभी अधिकारी-कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि 03 दिसंबर को लाईवलीहुड काॅलेज पाकुरभाट में मतगणना का कार्य सुबह 08 बजे प्रारंभ होगी। सर्वप्रथम पोस्टल बैलेट पेपरों की गणना की जाएगी इसके पश्चात् कंट्रोल यूनिट के माध्यम से गणना आरंभ किया जाएगा।
श्री कौशिक ने बताया कि कंट्रोल यूनिट के गणना हेतु प्रत्येक विधानसभावार 14-14 टेबल लगाए गए हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59 संजारी बालोद में आरओ टेबल सहित 04 टेबल पोस्टल बैलेट की गणना के लिए लगाई गई है। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 डौण्डीलोहारा एवं 61 गुण्डरदेही में आरओ टेबल सहित 03 टेबल पोस्टल बैलेट की गणना के लिए लगाई गई है। इसके साथ ही 02 एआरओ टेबल सारणीकरण के लिए लगाया जाएगा। गणना हेतु प्रत्येक टेबल में 01 माइक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी लगाई गई है जो सामान्य प्रेक्षक के दिशा-निर्देशन में कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक राउंड की गणना समाप्त होने के पश्चात् सामान्य पे्रक्षक के द्वारा 02 मतदान केंद्रों के मशीनों की रेण्डम जाँच कर अतिरिक्त गणना अधिकारियों के माध्यम से सत्यापन कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59 संजारी बालोद के कुल 258 मतदान केंद्रों की मतों की गणना 19 राउंड में, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 डौण्डीलोहारा के 270 मतदान केंद्रों के मतों की गणना 20 राउंड में एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 गुण्डरदेही के कुल 286 मतदान केंद्रों के मतों की गणना 21 राउंड में संपन्न किया जाएगा। मतगणना स्थल के लिए नियुक्त किए गए गणना अभिकर्ताओं को 03 दिसंबर सुबह 07 बजे से मतगणना स्थल में प्रवेश दिया जाएगा। मतगणना स्थल में प्रवेश हेतु उन्हें अपने साथ गणना अभिकर्ता नियुक्ति पत्र एवं फोटो पहचान पत्र अपने साथ लाना अनिवार्य है। गणना स्थल पर एक समय में केवल एक ही गणना अभिकर्ता निर्धारित स्थल पर उपस्थित रह सकेंगे। मतगणना स्थल पर अधिकारी-कर्मचारी, गणना अभिकर्ता एवं अन्य किसी को भी मोबाईल फोन, डीजिटल घड़ी, कैमरा आदि इलेक्ट्राॅनिक उपकरण आदि के अलावा गुटखा, पान, तंबाकू, बीड़ी-सिगरेट के साथ प्रवेश पूर्णतः वर्जित होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गणना हेतु 220 अधिकारी-कर्मचारी के अलावा 60 माइक्रो आब्जर्वरों की ड्यूटी लगा दी गई है। -
बालोद। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतगणना तिथि 03 नवंबर को लाईवलीहुड काॅलेज पाकुरभाट में मतगणना कार्य हेतु नियुक्त किए गए गणना सुपरवाईजर एवं गणना सहायकों का प्रशिक्षण 28 नवंबर को सुबह 11 बजे जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में सभी गणना सुपरवाईजर एवं गणना सहायकों को मतगणना परियच पत्र हेतु एक पासपोर्ट साईज फोटो के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थान में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
-
बालोद। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत बालोद जिले के विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त किए गए गणना प्रेक्षकों के लाईजनिंग हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59 संजारी बालोद के गणना पे्रक्षक श्री केशवेंद्र कुमार आईएएस के लाईजनिंग हेतु जिला कौशल प्रशिक्षण के सहायक संचालक श्री विकास देशमुख की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 डौण्डीलोहारा के गणना पे्रक्षक श्रीमती मंजुलता के लाईजनिंग हेतु जनपद पंचायत डौण्डीलोहारा की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रोशनी भगत टोप्पो की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 गुण्डरदेही के गणना पे्रक्षक श्री सैयद मुकर्रम शाह के लाईजनिंग हेतु जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री पीयूष देवांगन की ड्यूटी लगाई गई है। उल्लेखनीय है कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59 संजारी बालोद के गणना पे्रक्षक श्री केशवेंद्र कुमार आईएएस का मोबाईल नंबर 8434680994 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 डौण्डीलोहारा के गणना पे्रक्षक श्रीमती मंजुलता का मोबाईल नंबर 9437229178 तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 गुण्डरदेही के गणना पे्रक्षक श्री सैयद मुकर्रम शाह का मोबाईल नंबर 9414395951 है।
- राजनांदगांव। प्रकाश पर्व यानी गुरुनानक देव के जन्मोत्सव (27 नवंबर) की तैयारी शुरू हो गई है। तीन दिनों तक अनवरत आयोजनों का सिलसिला चलेगा। इसके लिए गुरुद्वारा के अंदर ही नहीं बल्कि बाहरी हिस्से को भी सजाया जा रहा है। सिख समाज के प्रमुख पर्वों में शामिल प्रकाश पर्व को लेकर शहर के प्रमुख चौराहों को भी सजाया जा रहा है। वहां से गुरुग्रंथ साहिब की शोभायात्रा भी गुजरेगी। बताया गया कि कीर्तन व अन्य धार्मिक कार्यक्रमों के लिए अन्य शहरों से रागी जत्था दो दिन पहले ही पहुंच जाएगा।
- रायपुर। डंगनिया, रायपुर निवासी श्री हीरेंद्र नाथ पांडेय का 22 नवंबर को हृदयगति रुकने से निधन हो गया। वे 69 वर्ष के थे। वे स्वर्गीय नंद किशोर पांडेय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी (इल्दा वाले) के द्वितीय पुत्र , चंद्रकांत पांडेय के अनुज तथा अंकित एवं निविता के पिता थे। उनका अंतिम संस्कार रायपुर के महादेव घाट स्थित मुक्तिधाम में किया गया।
- दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत 22 नवंबर 2023 को वि.स. क्षेत्र क्र. 62 पाटन, 63 दुर्ग ग्रामीण, 64 दुर्ग शहर, 65 भिलाई नगर, 66 वैशाली नगर एवं 67 अहिवारा के मतगणना कार्य के लिए मतगणना दल हेतु प्रथम रेण्डमाईजेशन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, दुर्ग की उपस्थिति में जिला कार्यालय दुर्ग के एनआईसी कक्ष में किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मतगणना दल के प्रथम रेण्डमाईजेशन के दौरान श्री बजरंग दुबे अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी, श्री अश्वनी देवांगन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी मतगणना दल गठन एवं श्री एल.बी.सिंह जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दुर्ग एवं सहायक नोडल अधिकारी मतगणना उपस्थित रहें। मतगणना कार्य हेतु कुल 630 कर्मचारियों का रेण्डमाईजेशन किया गया। जिसमें ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) पर 130 कर्मचारी गणना पर्यवेक्षक, 130 कर्मचारी गणना सहायक एवं 130 कर्मचारी माईक्रोआब्जर्वर का रेण्डमाईजेशन किया गया। इसी प्रकार पीबी (पोस्टल बैलेट) पर 48 कर्मचारी सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, 48 कर्मचारी गणना पर्यवेक्षक, 48 कर्मचारी गणना सहायक 1, 48 कर्मचारी गणना सहायक 2 एवं 48 कर्मचारी माईक्रोऑब्जर्वर का रेण्डमाईजेशन किया गया।
- - दुर्ग जिले के लिए नोडल अधिकारी नियुक्तदुर्ग, / विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आकस्मिक आपातकालीन स्थिति में तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रायपुर में एयर एम्बुलेंस की तैनाती की गई है। एम्बुलेंस के सुव्यवस्थित प्रबंधन के लिए राज्य स्तर पर नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर श्री बी.सी.साहू मो.न. 9425204172 एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम/प्रोटोकाल) मो.न. 9340032009, 9479191005 की नियुक्ति की गई है। दुर्ग जिले के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री अरविन्द कुमार एक्का एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक झा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
- बिलासपुर, /प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में 26 नवम्बर को डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर सभी शासकीय कार्यालयों, स्कूलों, महाविद्यालयों, संस्थानों एवं सार्वजनिक उपक्रमों में संविधान दिवस मनाया जाएगा। राज्य में विधानसभा निर्वाचन के कारण आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। इसके लिए इस दिन संविधान की प्रस्तावना का पाठन सवेरे 11 बजे ऑनलाईन किया जाएगा। संविधान की प्रस्तावना का ऑनलाईन पाठन readpreamble.nic.in के माध्यम से किये जा सकते है। भारत के लोकतंत्र की जननी विषय पर ऑनलाईन क्वीज में भाग लेने हेतु https://constitutionquiz.nic.in वेब पोर्टल का उपयोग कर सकते है। ऑनलाईन पाठन की सुविधा न होने पर ऑफलाईन संविधान के प्रस्तावना का पाठन किया जाएगा।
- बिलासपुर /विधानसभा निर्वाचन के तहत चुनाव आयोग के निर्देशानुसार डाकमतपत्रों एवं ई.टी.बी.पी. को संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी द्वारा सीलबंद कर सुरक्षित रखा जा रहा है। संपूर्ण प्रक्रिया को पारदर्शी रखते हुए प्रत्याशियों को भी इस प्रक्रिया का अवलोकन करने की सूचना दी गयी है। इसी क्रम में बिलासपुर एवं बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंंग अधिकारी ने बताया कि 21 नवम्बर तक बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 1723 एवं बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 1285 पोस्टल बैलेट और ई.टी.बी.पी. प्राप्त हुए है, जिन्हे आयोग के निर्देशानुसार जिला कोषालय बिलासपुर में सील बंद कर सुरक्षित रखा गया है। रिटर्निंग अफसरों ने बताया कि प्रत्याशी या उनके अधिकृत प्रतिनिधि पोस्टल बैलेट और ई.टी.बी.पी. को सुरक्षित रखे जाने की प्रक्रिया को कार्यालयीन दिनों में जिला कार्यालय के मंथन सभा कक्ष के ऊपर डाकमत पत्र शाखा में दोपहर 3 बजे देख सकते हैं।
- भिलाईनगर। शहर की सुंदरता व सुगम यातायात में अवैध कब्जा तथा सार्वजनिक स्थलों पर खड़े वाहन, कंडम वाहन बाधक है। इसे हटाने निगम द्वारा आगामी सप्ताह से अभियान चलाया जायेगा, जिसमें व्यापारियों का सहयोग अपेक्षित है। निगम सभागार में आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर जी.ई.रोड से लगे सर्विस रोड पर रि-सेल वाहनो के विक्रेताओं की आहुत बैठक में उक्त बाते अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने कहा उन्होने व्यापारियों को जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय द्वारा आदेशित किया गया है कि फुटपाथ, पार्किंग,सार्वजनिक स्थल, सड़क से अवैध कब्जा हटाया जाये, ताकि यातायात में कोई बाधा उत्पन्न न हो । इसी के परिपालन में भिलाई के सेकण्ड हैण्ड वाहन विक्रेताओ को इस बात की जानकारी हो कि जी.ई.रोड के दोनो किनारो पर सर्विस रोड में अपने विक्रय वाहनो को प्रदर्शन के लिए खड़े रखते है जो यातायात में सबसे बड़ा बाधा है। व्यापारी अपने वाहन को वहां से हटा लेवे ताकि निगम द्वारा किये जाने वाले कार्यवाही से बच सके। दक्षिण गंगोत्री व्यवसायी क्षेत्र से आये व्यापारी हरजीत सिंह तथा हरीश पटेल ने सुझाव देते हुए कहा कि निगम अपनी भूमि का हमसे किराया वसूल करे अथवा हम व्यापारियों को अपने वाहनो को खड़े करने के लिए एक स्थान निर्धारित कर देवे ताकि हम अपना वाहन विक्रय हेतु सड़क पर न रखे।अपर आयुक्त एवं उप अधीक्षक यातायात पुलिस ने इस बात पर कड़ा आपत्ति किये कि संजय नगर तालाब के पास सडक मोड पर सर्विस सेंटर चलाया जा रहा है और वाहन को सड़क पर खड़ा रखता है व्यापारी उसे तत्काल बंद करे। अपर आयुक्त श्री द्विवेदी ने व्यापारियों को जानकारी देते बताया कि आगामी दो दिनो में जी.ई.रोड के दोनो किनारो में मार्किग कर अवैध कब्जे पर कार्यवाही सुनिश्चित किया जावेगा। वाहन व्यापारी अपने वाहन सुरक्षित स्थान पर रखे ताकि निगम कार्यवाही से होने वाले असुविधा से बचा जा सके।बैठक में जोन आयुक्त खिरोद्र भोई, अमिताभ शर्मा, पूजा पिल्ले, यातायात पुलिस विभाग के उप अधीक्षक पी.डी. चन्द्रा, राजस्व अधिकारी बाल कृष्ण नायडू, मलखान सिंह सोरी, वाहन विक्रेता जोगेन्द्र, सय्यद अली, मोहम्मद आलम, शिवकुमार सिन्हा, शंकरदास, बंटी सिद्वीकी, संतोष साहू, नरेश आदि उपस्थित रहे।
- बालोद।भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा ईटीपीबी प्री काॅउंटिंग और इनक्योंर एंट्री के संबंध में वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण का आयोजन 24 नवंबर 2023 को सुबह 11 बजे से दोपहर 02 बजे के मध्य आयोजित की गई है। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ ने प्रशिक्षण में सभी रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर, पोस्टल बैलेट हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी एवं सहायक प्रोग्रामर तथा तकनीकी स्टाफ को निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
- बालोद । आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास इन्द्रावती भवन नवा रायपुर द्वारा राज्य की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु संचालित ऑनलाईन पोर्टल में आवश्यक संशोधन किया गया है। सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग ने बताया कि वर्ष 2021-22 से आधार आधारित आवेदन पोर्टल पर विद्यार्थियों से लिया जा रहा है। वर्तमान सत्र 2023-24 से विद्यार्थियों द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु किये गये आवेदन का सत्यापन आधार से लिंक मोबाईल नम्बर पर ओ.टी.पी. के माध्यम से किया जाना है। उन्होंने बताया कि जिले में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं के संस्था प्रमुखों एवं उक्त संस्थाओं में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को आधार नम्बर पर पंजीकृत मोबाईल नम्बर की प्रविष्टि आवेदन करते समय करना सुनिश्चित करें। उक्त पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर प्राप्त ओ.टी.पी. पोर्टल पर दर्ज करने के उपरान्त ही विद्यार्थियों के आवेदन लॉक हो सकेंगे, जिसके उपरांत ही विद्यार्थियों के ऑनलाईन आवेदन स्वीकार होगें।
- दुर्ग /विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतगणना स्थल/स्ट्रांग रूम के लिए दुर्ग जिले के द्वारा प्रेषित प्रस्ताव श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग महाविद्यालय जुनवानी भिलाई का अनुमोदन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किया गया है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.के. दुबे से प्राप्त जानकारी अनुसार श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग महाविद्यालय जुनवानी भिलाई में 3 दिसम्बर 2023 को प्रातः 8 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी। विधानसभावार 14 टेबलों में मतों की गणना की जाएगी। प्रत्येक टेबल में एक सुपरवाईजर तथा एक गणना सहायक होंगे। डाकमत पत्रों की गणना पहले होगी। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र से संबंधित सभी रिटर्निंग ऑफिसर को मतगणना तिथि, स्थान व समय का व्यापक प्रचार प्रसार करने कहा है। श्री दुबे ने बताया कि मतगणना स्थल में मोबाईल प्रतिबंधित है तथा मतगणना स्थल में प्रवेश हेतु अधिकारियों/कर्मचारियों सहित राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी एवं गणना एजेंटों का प्रवेश पास जरूरी है। प्रवेश पास की अभाव में कोई भी व्यक्ति मतगणना स्थल में प्रवेश नहीं कर सकेगा।
- -बीईओ सहित सीएसी एवं प्रधानपाठक को शो कॉज नोटिस-सरकारी स्कूल के बच्चों की बेबाकी एवं आत्मविश्वास से प्रभावित हुए कलेक्टर, ईनाम में सभी बच्चों को खिलाई बिस्किट-खरीदी केन्द्रों में अपने समक्ष तौलाया धान, चेताया- किसानों से न हो धोखाधड़ीबिलासपुर / कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने चुनावी व्यस्तता के बीच आज ब्लॉक मुख्यालय मस्तुरी एवं किरारी गांव का दौरा कर धान खरीदी केन्द्र, स्कूल एवं अनुसूचित जाति छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूलों का नियमित मॉनीटरिंग नहीं किये जाने एवं कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरते जाने पर बीईओ अश्विनी भारद्वाज सहित सीएसी सूरजसिंह क्षत्री एवं प्रधानपाठक सुमन कुमार एक्का को शो कॉज नोटिस जारी किये हैं। बीईओ श्री अश्विनी भारद्वाज पर मातहत कर्मचारियों पर प्रशासनिक नियंत्रण नहीं रखने एवं प्रधानपाठक सुमन कुमार एक्का पर एक साथ 4 शिक्षकों का अवकाश स्वीकृत कर क्लास रिक्त रखने का प्रथम दृष्टया आरोप लगाया गया है। उन्होंने स्कूल की शिक्षिका श्रीमती माधुरी पटेल की पढ़ाई के प्रति लगन एवं रूचि की सराहना भी की है।कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने आज मस्तुरी ब्लॉक के ग्राम किरारी स्थित मिडिल स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने लगभग आधा घण्टे तक बच्चों के साथ स्नेहपूर्ण माहौल में चर्चा की। कक्षा 7 वीं के बच्चों से सामान्य ज्ञान एवं हाल ही मंे संपन्न चुनाव के संबंध में उनकी ज्ञान परखी। बच्चों के बेबाकी पूर्ण जवाब एवं उनमें आत्मविश्वास देखकर वे काफी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि बच्चे मन लगाकर पढ़ें तो जीवन में कोई भी लक्ष्य हासिल करना असंभव नहीं है। उन्हांेने बच्चों को उनके भावी जीवन के लिए कैरियर मार्गदर्शन भी दिया। कलेक्टर ने बच्चों की कॉपी चेककर उनकी हैण्डराइटिंग भी देखी और राईटिंग सुधारने के लिए प्रतिदिन एक या दो पेज लिखने का अभ्यास करने को प्रोत्साहित किया। बच्चों की बेबाकी एवं अच्छे शैक्षणिक स्तर से खुश होकर कलेक्टर ने सभी बच्चों को बिस्किट भी खिलाई। कलेक्टर श्री शरण ने रसोईघर पहुंचकर बच्चों के लिए बनाये गये भोजन का निरीक्षण किया। उन्होंने गुणवत्ता परखने के लिए स्वयं दाल-भात एवं सब्जी का स्वाद चखा। दाल की गुणवत्ता मानक स्तर का नहीं पाये जाने पर महिला स्व सहायता समूह के प्रति नाराजगी जताते हुए समूह अध्यक्ष को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर इसके बाद मस्तुरी स्थित पोस्ट मेट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास भी गए। उन्होंने बच्चों से मुलाकात कर उनकी शिक्षा एवं हॉस्टल में मिल रही सुविधाओं एवं समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने समवेत बासन्ती नाम के मंदबुद्धि बच्चे की समुचित शिक्षा की व्यवस्था करने के निर्देश भी डीईओ को दिए।कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने किरारी एवं मोपका स्थित धान खरीदी केन्द्र का भी जायजा लिया। बेचने आये किसान श्री अनिल कुमार पाण्डेय एवं श्री धर्मेन्द्र सिंह से चर्चा कर व्यवस्था की जानकारी ली। खरीदी केन्द्रों पर आवक फिलहाल कम होना बताया गया । उन्होंने अपने सामने कुछ बोरा तौलाई कराई और देखा कि किसानों से निर्धारित मात्रा से कहीं ज्यादा धान तो वसूला नहीं जा रहा है। नमी मापक यंत्र से धान की जांच की। उन्होंने बारदानों की उपलब्धता एवं किसानों को भुगतान के बारे में जानकारी ली। किसानों ने बताया कि दो-तीन दिन में भुगतान हमें प्राप्त हो जा रहा है। खरीदी व्यवस्था पर किसानों ने संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने मौसम के बदलते हालात को देखते हुए खरीदे गये धान को आकस्मिक बारिश से बचाव के उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। फड़ों मंे धान के जाम की स्थिति नहीं है और नियमित उठाव भी होने की जानकारी कलेक्टर को दी गई। इस अवसर पर एसडीएम श्री बजरंग वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री टीपी साहू, खाद्य नियंत्रक श्री अनुराग भदौरिया, उप पंजीयक श्रीमती मंजू पाण्डेय, जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी श्री आशीष दुबे, डीपीओ महिला एवं बाल विकास श्री तारकेश्वर सिन्हा भी उपस्थित थे।
- बिलासपुर /मस्तूरी ब्लॉक के सीपत में स्थापित मेसर्स एनटीपीसी लिमिटेड में प्रस्तावित सीपत अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल टेक्नोलॉजी डेमोन्स्ट्रेशन प्रोजेक्ट को पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए 11 दिसम्बर 2023 को लोक सुनवाई का आयोजन किया गया है। ये लोक सुनवाई उक्त तिथि को शासकीय मदनलाल शुक्ल महाविद्यालय, सीपत के खेल मैदान में दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। कम्पनी ने अपनी वर्तमान उद्योग की विभिन्न ईकाईयों के विस्तार के लिए पर्यावरण संरक्षण मण्डल, रायपुर में आवेदन किया है। स्वीकृति के पूर्व आम जनता का अभिमत जानने के लिए उक्त तिथि को ग्राम सीपत में जिला प्रशासन द्वारा लोक सुनवाई का आयोजन किया गया है।
- * नई दिल्ली के प्रगति मैदान के एम्फीथिएटर में छत्तीसगढ़ दिवस समारोह देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे*रायपुर। भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2023 में प्रगति मैदान में यह शाम छत्तीसगढ़ की समृद्ध कला और संस्कृति से भरी शाम थी। छत्तीसगढ़ दिवस समारोह के अवसर पर राज्य के विभिन्न जिलों से आए कलाकारों ने यहां एम्फीथिएटर में अपनी प्रस्तुतियों से सैकड़ों दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।समारोह में छत्तीसगढ़ रेजिडेंट कमिश्नर श्रुति सिंह मुख्य अतिथि थीं और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।मुख्य अतिथि ने छत्तीसगढ़ मंडप का दौरा किया और शिल्पकारों और कारीगरों से बातचीत की।छत्तीसगढ़ पैवेलियन नई दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ) के 42वें संस्करण में हथकरघा और हस्तशिल्प सहित अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रहा है।इस वर्ष की थीम 'वसुधैव कुटुंबकम' को दर्शाते हुए 300 वर्ग फुट के क्षेत्र में प्रदर्शन के लिए कुल 10 स्टॉल लगाए गए हैं।मंडप राज्य की प्रगति को प्रदर्शित कर रहा है । यहाँ प्रत्येक क्षेत्र की विशेषता के अनुसार उनके औद्योगिक, कृषि, हर्बल और हस्तशिल्प उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है।इस वर्ष छत्तीसगढ़ पवेलियन का आयोजन प्रगति मैदान के हॉल नंबर 2, प्रथम तल पर किया गया है।आज प्रगति मैदान के एम्फीथिएटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद सांस्कृतिक दलों ने नृत्य प्रस्तुतियां दीं। दर्शकों ने बस्तर की कुल देवी की आराधना हेतु नृत्य आमचो बस्तर की प्रस्तुति को तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सराहा।ददरिया गीत भी प्रस्तुत किया गया। भोजली नृत्य की भावपूर्ण प्रस्तुति ने पूरे दर्शकों पर जादू कर दिया। समूह द्वारा हरेली त्यौहार के अवसर पर विशेष रूप से किये जाने वाले 'गौर नृत्य' एवं 'गेड़ी नृत्य' का प्रदर्शन किया गया।महिला कलाकारों के समूह ने विशेष रूप से दिवाली उत्सव के दौरान किया जाने वाला लोक नृत्य 'सुआ नाचा' या तोता नृत्य दिखाया। यह पूजा से संबंधित नृत्य का एक प्रतीकात्मक रूप है। नर्तक एक तोते को बांस के बर्तन में रखते हैं और उसके चारों ओर एक घेरा बनाते हैं। फिर कलाकार ताली बजाते हुए उसके चारों ओर घूमते हुए गाते और नृत्य करते हैं। यह छत्तीसगढ़ की आदिवासी महिलाओं के प्रमुख नृत्य रूपों में से एक है।पुरुष कलाकारों के समूह ने सतनामी समाज के सबसे लोकप्रिय अनुष्ठानों में से एक लोक नृत्य 'पंथी' नृत्य दिखाया। समूह के नेता के नेतृत्व में एक गीत की संगत में धीमी गति के साथ नृत्य शुरू हुआ। धीरे-धीरे गति बढ़ती गई और एक मनमोहक वातावरण बन गया। जिसे वहाँ उपस्थित दर्शकों ने ख़ूब सराहा।
- -डोंगरगांव से लगे ग्राम आसरा की घटनाराजनांदगांव । डोंगरगांव ब्लाक के ग्राम आसरा के आंगनबाड़ी केंद्र-चार के बाहर खुले सेप्टिक टैंक में गिरने से ढाई वर्षीय भरत पिता सतीश कंवर की मौत हो गई। घटना दोपहर एक से दो बजे की बताई गई है। जब भरत बच्चों के साथ खेलते-खेलते आंगनबाड़ी के बाहर बने सेप्टिक टैंक के पास पहुंचा था। तभी भरत खुले टैंक में गिर गया। भरत को टैंक के नीचे गिरता देख उसके साथ खेल रहे एक बच्चों ने रोना शुरू कर दिया, जिसे देख गांव की महिला वहां पहुंची और आंगनबाड़ी सहायिका को जानकारी दी। सहायिका ने बच्चें की पहचान कर उसके दादा को खबर दी। भरत के दादा के पहुंचने के बाद ही उसे टैंक से बाहर निकाला गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की एंबुलेंस से भरत को डोंगरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। भरत की मौत की खबर सूनकर परिवार में मातम छा गया। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र के बाहर बनें सेप्टिक टैंक शुरुआत से ही खुला हुआ है। जिसे बंद ही नहीं किया गया। पंचायत में शिकायत के बाद भी अनदेखी की गई, जिसका खामियाजा सतीश कंवर के घर का चिराग बुझाकर भुगतना पड़ रहा है। अांगनबाड़ी में ढाई से तीन साल तक के बच्चें आते हैं। उनकी सुरक्षा को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका ने अस्थाई व्यवस्था बनाकर पत्थर से टैंक को ढका था, लेकिन कुछ दिन बाद ही पत्थर को अज्ञात लोगों ने हटाकर गायब कर दिया। तब से टैंक खुला हुआ है। पंचायत प्रतिनिधियों से कई बार इसके लिए मांग की गई, लेकिन पंचायत द्वारा बाद में ढकवाने की बात कहकर टाल मटोल कर दिया। इसके कारण ग्रामीणों में पंचायत प्रतिनिधियों के खिलाफ रोष बढ़ गया है।
- राजनांदगांव । समर्थन मूल्य में खरीदे जा रहे धान के परिवहन को लेकर बरती जा रही सुस्ती से व्यवस्था बिगड़ने लगी है। स्थिति का जायजा लेने कलेक्टर डोमन सिंह के साथ अधिकारियों की टीम खरीदी केंद्रों में पहुंची। सहकारी बैंक व खाद्य विभाग के साथ मार्कफेड के अधिकारियों को तलब कर परिवहन की गति तेज करने की समझाइश दी गई। बुधवार की स्थिति में अविभाजित राजनांदगांव जिले में 15.65 लाख क्विंटल धान खरीदा जा चुका है। इसमें से मात्र 1.11 लाख क्विंटल का ही परिवहन किया जा सका है। यानी 14.54 लाख क्विंटल धान उपार्जन केंद्रों में ही रखा है।धान खरीदी शुरू हुए तीन सप्ताह से भी अधिक हो गया है। हर दिन धान बेचने वाले किसानों की संख्या बढ़ती जा रही है। धान की मात्रा इस बार प्रति एकड़ 20 क्विंटल है। इस कारण उपार्जन केंद्रों में धान की छल्लियां अधिक जगह ले रहीं हैं, लेकिन परिवहन की गति अपेक्षित नहीं होने के कारण अब समस्या खड़ी होती दिख रही है।कलेक्टर ने लिया संज्ञानकलेक्टर डोमन सिंह ने स्वय संज्ञान लिया। उन्होंने अर्जुनी व कुमरदा केंद्र पहुंचकर खरीदी की व्यवस्था व वहां किसानों के लिए सुविधा का निरीक्षण किया। किसानों के अलावा समिति वालों से भी बात की। परिवहन की समस्या सामने आने पर उन्होंने संबंधितों को निर्देशित किया।बेच चुके 343 करोड़ रुपये का धानखरीदी की शुरुआत भले ही धीमी रही, लेकिन दीपावली के बाद इसमें तेजी आ गई है। तीनों जिलों को मिलाकर अब तक 35 हजार 852 किसान धान बेच चुके हैं। उनसे 343 करोड़ रुपये का धान खरीदा गया है। अविभाजित जिले में दो लाख से अधिक किसानों ने पंजीयन कराया है। कई क्षेत्रों में अभी भी धान कटाई जारी है। ऐसे में दिसंबर में खरीदी की गति और तेज होने की संभावना जताई जा रही है। इसके पहले परिवहन भी बढ़ाना होगा। file photo
-
मनेंद्रगढ़/महासमुंद. दो जिलों में हुई तीन सड़क दुर्घटनाओं में दो महिलाओं समेत सात लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दो घटनाएं मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) जिले में नागपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत हुईं, वहीं एक अन्य घटना महासमुंद जिले में हुई है। उन्होंने बताया कि बुधवार को नागपुर चौकी के अंतर्गत बरबसपुर गांव के करीब एक कार ने विपरीत दिशा से आ रही दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी। इस घटना में एक मोटरसाइकिल पर सवार भाई-बहन समेत तीन लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान सूरजपुर जिले के निवासी बिलाल और उसकी बहन सायराबानो तथा सेमरा गांव (एमसीबी) निवासी शंकर राय के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घटना में घायल तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है तथा कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि नागपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत एक अन्य सड़क दुर्घटना में दल सिंह और राहुल सिंह नामक दो लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि दोनों मंगलवार रात एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे और उसी दौरान सड़क किनारे खड़े ट्रक से उनकी मोटरसाइकिल टकरा गई थी। इधर महासमुंद जिले में हुई सड़क दुर्घटना में पति—पत्नी की मौत हो गई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आज दोपहर में महासमुंद शहर के नेहरू चौक पर कोयले से भरे ट्रक ने स्कूटर सवार दंपती को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में महिला उमा राव की मौके पर ही मौत हो गई तथा उनके पति हरिशंकर कृष्ण राव ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
- -लगभग 500 अधिकारी-कर्मचारी करेंगे मतगणनाबिलासपुर /विधानसभा चुनाव के लिए 3 दिसम्बर को आयोजित मतगणना कार्य में ड्यूटी के लिए रैण्डमाईजेशन के जरिए अधिकारी-कर्मचारियों का चयन किया गया। एनआईसी कार्यालय में कलेक्टर श्री अवनीश शरण एवं रिटर्निंग अफसरों की मौजूदगी में प्रथम रैण्डमाईजेशन के तहत यह कार्य पूर्ण किया गया। रिजर्व टीम मिलाकर 143 मतगणना दलों के लिए लगभग 500 कर्मचारी मतगणना कार्य को अंजाम देंगे। प्रथम रैण्डमाईजेशन के अंतर्गत मतगणना करने वाले कर्मचारियों के नाम का केवल चयन हुआ है। उन्हें किन विधानसभा क्षेत्रों मंे और किस टेबल में ड्यूटी निभानी है, इसकी जानकारी अभी किसी को नहीं है। मतगणना तिथि के एक दिन पूर्व उन्हें विधानसभा क्षेत्र और मतगणना के दिन 3 दिसम्बर को ही सवेरे टेबल की जानकारी दी जायेगी। ये दोनो प्रक्रियाएं ऑबजर्वर की मौजूदगी में रेण्डमाईजेशन के जरिए आवंटित किया जायेगा। प्रत्येक विधानसभा के इव्हीएम मतों की गणना के लिए कक्ष में 14-14 टेबल लगाए जा रहे हैं। पोस्टल बैलेट्स एवं इटीपीबी मतों की गणना अलग टेबलों में की जायेगी। मतगणना ड्यूटी में लगे कर्मियों की 25 नवम्बर को मल्टीपर्पज स्कूल में सवेरे 11 बजे से प्रशिक्षण आयोजित की गई है। एनआईसी के उप निदेशक श्री मनोज कुमार सिंह ने चुनाव आयोग के साफ्टवेयर में रैण्डमाईजेशन की प्रक्रिया पूर्ण की। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री अजय अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवकुमार बनर्जी सहित सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निग अफसर उपस्थित थे।











.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)
.jpg)







.jpeg)
