- Home
- छत्तीसगढ़
- - मतगणना के महत्वपूर्ण कार्य के लिए सभी अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश अनुरूप करें कार्य - कलेक्टर- रविवार 3 दिसम्बर 2023 को सुबह 8 बजे से छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन बसंतपुर कैम्पस राजनांदगांव में होगी मतगणना- अधिकारी नियम एवं प्रावधानों से रहें अवगत- मतगणना स्थल में पेयजल, भोजन, विद्युत व्यवस्था एवं साफ-सफाई सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था करने के दिए निर्देश- कानून व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, डाक मतपत्रों की गणना, ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना, मतगणना पूर्ण होने के पश्चात ईव्हीएम और निर्वाचन सामग्री को सील करने तथा परिणामों की घोषणा के संबंध में दिए विस्तृत निर्देश- सभी अधिकारियों, निर्वाचन अभिकर्ता एवं मतगणना दल को प्रशिक्षण प्रदान करने कहाराजनांदगांव । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन 2023 मतगणना कार्य की तैयारी के संबंध में नोडल अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि मतगणना कार्य रविवार 3 दिसम्बर 2023 को सुबह 8 बजे से छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन बसंतपुर कैम्पस राजनांदगांव स्थित मतगणना केन्द्र में किया जाएगा। मतगणना कार्य के लिए सभी अधिकारी अच्छी तरह प्रशिक्षण प्राप्त करें तथा नियम एवं प्रावधानों से अवगत रहें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों, निर्वाचन अभिकर्ता एवं मतगणना दल को भी प्रशिक्षण प्रदान करें। उन्होंने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को ड्यूटी पास जारी करने के निर्देश दिए तथा कानून व्यवस्था के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने मतगणना स्थल में पेयजल, भोजन, साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गणना सुपरवाईजर एवं गणना सहायक का टेबलवार दल गठन करें। टेबुलेशन, सिलिंग कार्य के लिए प्रशिक्षण देने कहा। कलेक्टर ने वैधानिक प्रावधान, भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश, सुरक्षा व्यवस्था, डाक मतपत्रों की गणना, ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना, मतगणना पूर्ण होने के पश्चात ईव्हीएम और निर्वाचन सामग्री को सील करने तथा परिणामों की घोषणा के संबंध में विस्तृत निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना के महत्वपूर्ण कार्य में सभी अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश अनुरूप कार्य करेंगे।कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि मतगणना स्थल में इंटरनेट कनेक्टिविटी, फोटोकापी मशीन, सीसीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफी, माईक की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने पोस्टल बैलेट की गणना के लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि विजय जुलूस में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेट की ड्यूटी रहेगी। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग, मीडिया सेंटर के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। डाक मतपत्रों एवं ईटीपीबीएस की गणना हेतु प्रिंटर, स्कैनर एवं सिलिंग कार्य हेतु आवश्यक सामग्री रखें। मतगणना केन्द्र में मतगणना हाल में टेबल, चेयर एवं अन्य पर्याप्त सुविधाएं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी मतगणना केन्द्रों में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कार्य करेंगे। मतगणना दल का विधानसभावार, टेबलवार गठन, रेंडमाईजेशन, डी-कोड की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। विद्युत की सप्लाई अबाधित रहनी चाहिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा, एसडीएम डोंगरगढ़ श्री गिरिश रामटेके, एसडीएम डोंगरगांव श्री अश्वन पुसाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
-
रायपुर । खाद्य विभाग के सचिव श्री टी. के.वर्मा ने आज रायपुर के डुंडा मतदान केंद्र क्रमांक 282 में सपरिवार अपने मताधिकार का उपयोग किया।
सचिव श्री वर्मा ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती नंदिनी वर्मा ,अमेरिका से आये पुत्र अभिषेक एवं मुम्बई से आयी बिटिया आयुषी के साथ दोपहर रायपुर के डुंडा मतदान केंद्र पहुचे और आम मतदाताओं के साथ लाईन में लगकर बारी- बारी में मतदान किया।सचिव श्री वर्मा के बेटे और बिटिया को पहली बार वोट करने का मौका मिला था। दोनों भाई -बहन इसको लेकर बेहद उत्साहित दिखे।अमेरिका में अध्ययनरत अभिषेक वर्मा और मुम्बई रहकर पढ़ाई कर रही आयुषी वर्मा वोट डालने के लिए रायपुर आये थे। मतदान के बाद उन्होंने इसे यादगार बनाने के लिए मतदान केंद के बाहर सेल्फी भी ली।अभिषेक और आयुषी ने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक मतदाता को मतदान अवश्य करना चाहिए। - रायपुर /राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन एवं प्रथम महिला श्रीमती सुप्रभा हरिचंदन ने आज सिहावा भवन सिविल लाईन्स स्थित आदर्श मतदान केंद्र पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।राज्यपाल श्री हरिचंदन ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों का कर्तव्य है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें। मतदान के बाद राज्यपाल ने सेल्फी जोन में फोटो भी खिंचाई।
- रायपुर। सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर द्वारा 15 दिसम्बर से 23 दिसम्बर, 2023 तक पुलिस लाइन, जांजगीर-चांपा में छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों के पुरूष उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर स्टोरकीपर व अग्निवीर ट्रेडसमैन हेतु भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है । साथ ही मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के उम्मीदवारों लिए हवलदार सर्वेक्षक स्वचालित मानचित्रकार की भर्ती रैली का भी आयोजन हो रहा है ।भारतीय सेना द्वारा अप्रैल, 2023 में ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) का आयोजन किया गया था । इस भर्ती रैली में ऑनलाइन सीईई परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार, शारीरिक दक्षता सहित अन्य भर्ती प्रक्रियाओं में भाग ले सकेंगे । रैली में भाग लेने वाले योग्य अभ्यर्थियों को प्रवेश-पत्र उनकी ई-मेल पर भेज दिया गया है । भर्ती रैली में हिस्सा लेने के लिए प्रवेश-पत्र, रैली अधिसूचना के अनुसार सभी कागजात और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल फोन साथ में लेकर आना अनिवार्य है ।
-
बिलासपुर/बिलासपुर संभागायुक्त श्री केडी कुंजाम ने आज सवेरे बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के मिशन स्कूल स्थित आदर्श मतदान केंद्र क्रमांक 59 में मतदान किया। कमिश्नर ने मतदान केंद्र में बनाए गए सेल्फी जोन में सेल्फी भी ली। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की।
-
बिलासपुर/ विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति के लोगों ने लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में मतदान कर अपनी भागीदारी निभाई है। लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी को मतदान करना अनिवार्य है । जिले के कोटा ब्लॉक में 32 गांवों में लगभग 5 हजार विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा आदिवासी निवास करते हैं। इस महापर्व में उन्होंने भी आज भागीदारी निभाई है। सामान्यतः वे खेत और जंगलों में जाकर अपनी आजीविका चलाते है। लेकिन इस बार वे बढ़-चढ़कर मतदान की प्रक्रिया में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने न केवल मतदान किया बल्कि खुशी-खुशी सेल्फी भी ली है। आज जिले के ग्राम करका, कुरदर, डिंडोल आदि गांवों के विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा आदिवासी मतदान कर अपने जागरूकता का परिचय भी दे रहे हैं। सारे काम छोड़कर गांव डिडोल के श्री शिव सिंह, श्री कार्तिक राम, श्री सियाराम, श्रीमती बुधवरिया, श्रीमती पार्वती बाई ने मतदान करते हुए विकास का रास्ता चुना है।
-
रायपुर /छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के द्वितीय चरण में आम नागरिक मतदान की विधानसभावार जानकारी वोटर टर्न आउट मोबाइल एप का उपयोग कर देख सकते हैं। वोटर टर्नआउट एप के माध्यम से छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के द्वितीय चरण में राज्य, जिला एवं विधानसभावार वोटर टर्न ऑउट (मतदान प्रतिशत) की अद्यतन स्थिति जान सकते हैं।
-
सुबह से ही बूथांे पर लगी लंबी कतारें
*यूट्यूबर्स गांव तुलसी में पहली बार मतदान करने वालों का तिलक लगाकर किया गया सम्मान*
*पहली बार वोट देने वालों के चेहरों पर दिखी खुशहाल लोकतंत्र की मुस्कान*
रायपुर /विधानसभा चुनाव-2023 के लिए आज सुबह से मतदान जारी है। बुजुर्ग-युवा, महिला-पुरूष, दिव्यांग-ट्रांसजेण्डर हर वर्ग के मतदाताओं ने मतदान को लेकर गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है। रायपुर जिले के अधिकांश मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से ही मतदाताओं की लम्बी कतारें देखी गई। जिले में सुबह 11 बजे तक 19 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका है। शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों के मतदान केंद्रों में मतदाता सुबह से कतारबद्ध होकर मतदान हेतु अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिये। चुनाव आयोग एवं जिला प्रशासन द्वारा इस बार स्वीप कार्यक्रम सहित अन्य माध्यम से किये गये प्रचार प्रसार एवं मतदाताओं को वोट डालने दी गई सुविधाओं की वजह से मतदान करने लोगों का उत्साह बना रहा।
निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक मतदान की प्रक्रिया का जायजा लेते रहे वहीं कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे, पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल सहित सभी जोनल अधिकारी भी मतदान केंद्रों का लगातार भ्रमण कर रहे है।
*कलेक्टर,एसपी ने लिया मतदान केंद्र का जायजा*कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर भुरे एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल ने शहर के मतदान केंद्रों में पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने पीठासीन अधिकारी से मतदान की जानकारी ली। इस दौरान मतदाताओं से भी चर्चा की।
*90 साल की जानकी बाई ने वोट डाल कर व्यक्त की खुशी*
विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी मतदान केन्द्रों में दिव्यांग, वृद्ध, गर्भवती, शिशुवती महिलाओं के लिये व्हीलचेयर, स्टीक, रैम्प की व्यवस्था की गई थी। मतदान हेतु दिव्यांग एवं अधिक उम्र्र के वृद्ध मतदाताओं को कतार में खड़े होने से छूट मिलने से बहुत लोगों को वोट डालने में सहूलियत हुई। ऐसे ही बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र में शामिल रायपुर जिले के केंवतरा गांव की निवासी 90 वर्ष की श्रीमती जानकी बाई ने अपना कीमती वोट मतदान केंद्र क्रमांक 267 में आकर दिया। लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट देकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने वाली श्रीमती जानकी बाई ने बताया कि वह चुनाव के समय अपना वोट अवश्य डालती हैैैै। उन्हें खुशी है कि लोकतंत्र के निर्माण में वह भी अपना मनपसंद का जनप्रतिनिधि चुनती है। 90 वर्षीय बुजुर्ग जानकी बाई अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए ही नहीं बल्कि पूरे जिले के लिए प्रेरणा श्रोत है।
*पहली बार वोटिंग कर खिली चेहरे पर मुस्कान तो युट्यूबर्स के गांव तुलसी में तिलक लगाकर हुआ सम्मान*
इस बार विधानसभा निर्वाचन में पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाताओं की भी बड़ी संख्या है। पहली बार वोट डालकर मतदान केन्द्रों से बाहर निकल रहें युवाओं के चेहरों पर खुशहाल लोकतंत्र की मुस्कान अलग ही दिखाई पड़ रहीं है। हेमलता नायडू, गोविंदा जैसे कई पहली बार वोट डालकर मतदान केन्द्र से बाहर निकलें मतदाताओं ने उत्साह देखते ही बनता है। हेमलता नायडू ने मतदान केन्द्र से बाहर आकर बताया कि अब एक जिम्मेदार नागरिक होने का एहसास हो रहा है। लग रहा है कि हम भी देश की दिशा-दशा निर्धारित करने में भागीदार बन रहे है।
रायपुर जिले में ही नहीं पूरे देश में यूट्यूबर्स के गांव के रूप में प्रसिद्ध तुलसी में भी युवाओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। यहां सजधज कर युवा मतदान केन्द्रों में वोट डालने पहुंच रहें है। तुलसी गांव में मतदान केन्द्रों में पहली बार वोट डालने वाले युवाओं का तिलक लगाकर स्वागत-सम्मान किया जा रहा है। मतदान के बाद युवा सेल्फी जोन में अलग-अलग भाव-भंगिमाओं में फोटो, वीडियो और रील बनाकर अपने सोशल मीडिया एकाउंट में पोस्ट कर रहें है। युवाओं की पोस्ट देखकर दूसरे मतदाता भी मतदान के लिए प्रेरित हो रहें है।
*दिव्यांगों ने डाला वोट*जिले में आज मतदान प्रक्रिया में दिव्यांग मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। दिव्यांगों ने व्हील चेयर, ट्रायसायकल आदि के सहारे मतदान केन्द्र पहंुच कर अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट डाला। इस दौरान दिव्यांगों को मतदान मित्रों की भी सहायता मिली। वोट डालने के लिए दिव्यांग मतदाताओं को लंबी लाइन में लगने से छूट मिली है। कई जगहों पर ट्राइसाइकिलों से दिव्यांगों को मतदान केन्द्रों में मतदान कम्पार्टमेंट तक पहुंचाया गया तो कहीं मतदान मित्रों ने अपनी गोद में उठाकर दिव्यांगों से मतदान करवाया।
-
कोरिया ।ओड़गी मतदान केंद्र में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह मतदान करके बाहर निकल रहे थे, तभी वोट देकर मतदान केंद्र परिसर में खड़ी ओड़गी निवासी श्रीमती जतमिन बाई ने फोटोग्राफर से कहा 'बोट दे हंव, मोरो फ़ोटो खींच न दाऊ' ! बुजुर्गों महिला की बात को सुनकर वहां खड़े लोग हंसने लगे। लेकिन जतमिन बाई के चेहरे में जो खुशी व आत्मविश्वास दिख रहा था, वह प्रत्येक मतदाताओं के लिए प्रेरणा करने वाली थी।
-
-विशेष पिछड़ी जनजाति के मतदाताओं ने मतदान कर ली सेल्फी
-विशेष पिछड़ी जनजाति कमार वर्ग हेतु ट्राइबल मतदान केन्द्र का किया गया है निर्माणधमतरी | छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के चुनाव हेतु 56-सिहावा विधानसभा के जनपद पंचायत नगरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत बिलभदर के मतदान केन्द्र क्रमांक 143 को विशेष पिछड़ी जनजाति कमार वर्ग हेतु ट्राइबल मतदान केन्द्र का निर्माण किया गया है। जिसमें कुल मतदाता की संख्या 1039, कमार मतदाता की संख्या 37 है। यह मतदान केन्द्र चुनई तिहार के आधार पर तैयार करते हुए कमार जनजाति हेतु झोपड़ी नुमा सेल्फी जोन बनाया गया है। कमार जनजाति के लोग पारम्परिक औजार जैसे तीर-धनुष, पारम्परिक अनाज रखने हेतु टुकनी, सूपा लेकर मतदान करने पहुचे। दिव्यांग मतदाताओं के लिए ट्रायसाईकल की व्यवस्था की गई है। साथ ही शत प्रतिशत मतदान करने जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास एवं सहयोग किया जा रहा है।विशेष पिछड़ी जनजाति कमार वर्ग हेतु निर्मित मतदान केन्द्रों में कमार मतदाताओं में भारी उत्साह देखी। इन मतदान केन्द्र में पहुंच कर कमार जनजाति के लोगों ने सफलता एवं सरलतापूर्वक मतदान की और सेल्फी जोन में सेल्फी भी ली।विधानसभा निर्वाचन सिहावा - 56 का पोलिंग बूथ क्रमांक- 143, माध्यमिक शाला भवन ग्राम बिलभदर विकासखण्ड नगरी को "आदर्श बूथ" के रूप में चिन्हित किया गया है। इस बूथ में सभी मतदान कर्मी आदिवासी, पिछड़ी जनजाति (कमार) महिला / पुरूष मतदाता कर्मी है तथा उनके द्वारा मतदान प्रक्रिया का निर्वहन किया जा रहा है। मतदान प्रक्रिया में शत-प्रतिशत "विशेष पिछड़ी जनजाति कमार मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इस बूथ को आदिवासी विकास विभाग द्वारा "आदर्श मतदान केन्द्र" के रूप में सुसज्जित किया गया है। इस बूथ के माध्यम से कमार मतदाताओं के जीवन को आदर्श बनाने तथा लोकतंत्र में शत-प्रतिशत भागीदारी कराने हेतु उनको मतदान प्रक्रिया से जोड़ने हेतु शिक्षा से जोड़ने हेतु सामाजिक जन जीवन के स्तर को उंचा उठाने के उद्देश्य से इस बूथ का निर्माण किया गया है। यहां के कमार मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान कराया जाना है और उनके साथ-साथ विधानसभा सिहावा के समस्त मतदाताओं को अपील करने के उद्देश्य से "आदर्श मतदान केन्द्र" का निर्माण किया गया है। यहां के विशेष पिछड़ी जनजाति के परिवारों को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूक करने के लिये भी प्रोत्साहित किया गया है एवं परिवार के सभी सदस्यों को शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा चुका है। यहां के मतदाता एक मजबूत लोकतंत्र के लिये मतदान करने हेतु तैयार हैं। -
राजनांदगांव। सोमनी थाना क्षेत्र के श्रीराम कालेज मोड़ के समीप खड़े ट्रक से बाइक टकरा गई। दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो युवकों को गंभीर चोटें आइ है। ट्रक चालक ने बिना सुरक्षा संकेतक के ट्रक को नेशनल हाइवे में खड़ कर दिया था। मृतक मनकी निवासी 23 वर्षीय नूतन कुमार ठाकुर अपने दोस्त विकास ठाकुर और करण निषाद के साथ बाइक से आ रहा था। कालेज के समीप मोड़ में बाइक खड़े ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में नूतन की मौत हो गई। वहीं विकास और करण निषाद को गंभीर चोटें आइ है। दाेनों घायलों का इलाज मेडिकल कालेज अस्पताल में चल रहा है। सोमनी पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ 283, 304 ए, 337 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
-
‘-‘दिव्यांगजन एवं वृद्धजन रथ’’ पर सवार होकर मतदान केंद्र तक पहुंचे दिव्यांग लोमन और लीलेश
-फूलमाला से स्वागत करने पर हुए हर्षित-जिले में 80 साल से अधिक उम्र के 4 हजार 412 और दिव्यांगजन 5 हजार 990 मतदाताधमतरी / विधानसभा क्षेत्र 58 धमतरी के मतदान केन्द्र क्रमांक-24, माध्यमिक शाला भवन ग्राम भोथीपार को ‘‘दिव्यांग मतदान केन्द्र’’ बनाया गया है। इस केन्द्र में अपने मताधिकार का उपयोग करने आए दिव्यांगजन लोमन और लिलेश ने कहा की हम पहले भी वोट डालने मतदान केन्द्र में आते थे, लेकिन इस बार निर्वाचन आयोग और प्रशासन द्वारा सराहनीय पहल करते हुए सुविधा प्रदान की गई है। दिव्यांगजन और वृद्धजनों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसलिए वाहन, व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है। वहीं दिव्यांजनो हेतु बनाये गये इस बूथ में दिव्यांगजनों का स्वागत फूलमाला पहना कर किया गया, जो कि बहुत है हर्ष की बात है। इस बूथ की खासियत यह है की बूथ में आने वाले दिव्यांगजन और वृद्धजनों को मतदान में प्राथमिकता भी दी जा रही है। इसके साथ ही इस बूथ में सभी मतदान कर्मी दिव्यांग महिला/पुरूष मतदाता कर्मी है तथा उनके द्वारा मतदान प्रक्रिया का निर्वहन किया जा रहा है। मतदान प्रक्रिया में शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इस बूथ को ‘‘दिव्यांग मतदान केन्द्र’’ के रूप में सुसज्जित किया गया है।उल्लेखनीय है की लोकतंत्र के इस महापर्व में जिले के दिव्यांगजन, वृद्धजन एवं थर्ड जेण्डर मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने और उनके माध्यम से अन्य सभी मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने के उद्देश्य से ‘‘दिव्यांगजन मतदान बूथ’’ का निर्माण समाज कल्याण विभाग धमतरी द्वारा किया गया है, साथ ही 80 वर्ष के अधिक उम्र वाले मतदाताओं हेतु (मांगे जाने पर) निःशुल्क परिवहन की व्यवस्था की गई है। निःशुल्क परिवहन स्थानीय स्तर पर बीएलओ/पंचायत सचिव के द्वारा परिवहन की मांग किये जाने पर उपलब्ध करायी जा रही है।ऐसे दिव्यांग मतदाता जो कि मतदान के लिए पोलिंग बूथ तक पहुंचने में असमर्थ होते है या नहीं पहुंच पाते है तथा 80 वर्ष के अधिक उम्र के वृद्धजन मतदाताओं को उनके निवास स्थान से पोलिंग बूथ तक लाने एवं मतदान कराकर वापस छोड़ने की सुविधा प्रदान की जा रही है। इस कार्य में जिले के शैक्षणिक संस्थाओं के एनसीसी, एनएसएस के कैडेट, स्काउट गाईड के स्वयंसेवक मतदाताओं की सहायता कर रहे हैं। वृद्धजन मतदाताओं को मतदान में होने वाली दिक्कतों को ध्यान में रखते हुये ‘‘दिव्यांगजन एवं वृद्धजन रथ’’ चलाया जा रहा है जिसमें ‘‘दिव्यांग मतदान केन्द्र’’ के द्वारा वृद्धजन हेतु वाहन व्यवस्था, दिव्यांगजन हेतु व्हील चेयर एवं वाहन व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। गौरतलब है कि जिले में 80 साल से अधिक आयु के कुल 4 हजार 412 वृद्धजन मतदाताओं में से सिहावा विधानसभा में 1 हजार 124, कुरूद विधानसभा में 1 हजार 351 और धमतरी विधानसभा में 1 हजार 934 मतदाता हैं। इसी तरह कुल 5 हजार 990 दिव्यांग मतदाताओं में सिहावा विधानसभा में 1 हजार 557, कुरूद विधानसभा में 2 हजार 283 और धमतरी विधानसभा में 2 हजार 150 मतदाता हैं। -
रायगढ़| जिले भर में सभी वर्ग के मतदाता मतदान करने अपने केन्द्रों में पहुंच रहे है। वहीं वरिष्ठ मतदाता भी मतदान करने में पीछे नहीं है। इसी क्रम में पुसौर के ग्राम-लोहाखान निवासी 107 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक श्री माधव मेहर मतदान केन्द्र पहुंचकर अपना अमूल्य वोट दिया। इस अवसर पर उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया। इसी कड़ी में 81 वर्षीय श्री जगदीश अग्रवाल एवं 78 वर्षीय समारी धनवार ने भी पूरे उत्साह के साथ संगवारी मतदान केन्द्र गेरवानी में जाकर अपना वोट दिया एवं सेल्फी ली। विधानसभा क्षेत्र लैलूंगा की 80 वर्षीय मायावती भोय ने देलारी मतदान केन्द्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
-
रायपुर/अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू ने देवेंद्र नगर मतदान केंद्र पहुँचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने सभी वोटर्स से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
-
रायपुर/ जनसंपर्क एवं परिवहन आयुक्त श्री दीपांशु काबरा ने आज सपरिवार अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जनसंपर्क आयुक्त श्री दीपांशु काबरा के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रचना काबरा ने भी वोट डालकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
-
महासमुंद / जिले में तृतीय लिंग के 20 मतदाता है। वे इस बार मत डालने के लिए काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं। बागबाहरा की रहने वाली सारिका ने कहा कि हमने इस बार वीडियो के माध्यम से न केवल थर्ड जेंडर से बल्कि सभी से मतदान करने की अपील की है। निश्चित रूप से इसका असर देखने को मिलेगा। हमने सभी अपने साथियों को मत देने का आग्रह किया है। लोकतंत्र के इस पर्व में हमारी भी भागीदारी सुनिश्चित होगी।
- -बनी फातिमा ने किया लोकतंत्र मजबूत करने के लिए दिया अपना वोट और खुशी से सेल्फी लीजशपुर / मतदान दिवस के दिन आज दिव्यांग मतदाताओं ने भी बढ़ चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया.। दिव्यांग बुजुर्ग मतदाता श्रीमती बनी फातिमा उम्र 82 साल ने स्वामी आत्मानंद हिंदी मध्यम स्कूल जशपुर बूथ क्रमांक 273 में आ कर मतदान किया और खुशी से सेल्फी लिया।ज्ञात हो कि निर्वाचन में दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा प्रदान की गईं है जिसके कारण दिव्यांग बुजुर्ग मतदाताओं में उत्साह बना हुआ है जिसके कारण उन्होंने मतदान कर अपने आप को देश का एक जिम्मेदार नागरिक सिद्ध किया है ।इस मतदान अवसर पर वोट करने आई बनी फातिमा ने बताया कि किसी भी स्थिति में वोट हर चुनाव में देती हूँ और सभी से अपील करती हूँ कि सभी को अपने वोट का प्रयोग करना चाहिए और मत का सदुपयोग कर सकते है
-
भिलाई नगर । दुर्ग जिले की 6 विधानसभा सीटें दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, भिलाई नगर, पाटन, अहिवारा और वैशाली नगर में द्वितीय चरण के तहत शुक्रवार 17 नवंबर को सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है, जो कि शाम 5 बजे तक चलेगी। 3 दिसंबर को इसके नतीजे आएंगे। कुल 1479 मतदान केंद्रों में करीब 30 हजार से अधिक बीएलओ की ड्यूटी लगी है। जिले में 14 लाख 32 हजार मतदाता हैं। जिले में 9 बजे तक 5.49 प्रतिशत मतदान हुआ है।
निर्वाचन अधिकारी बजरंग दुबे ने बताया कि जिले की 6 विधानसभा सीटों पर सुबह 8:00 से 9:00 बजे तक 5.49% मतदान हुआ है पहले घंटे में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी है कहीं भी कोई ईवीएम मशीन में भी खराबी की शिकायतें नहीं प्राप्त हुई है प्रारंभिक आधा घंटा में जो भी तकनीकी खराबी थी उसे दुरुस्त कर मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई।कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू ने ग्राम पाऊवारा में किया अपना मतदान, जनता से मतदान करने की अपील कीग्रामीण विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू अपने गृहग्राम के शास. उच्च. माध्यामिक स्कूल ग्राम पंचायत पाऊवारा में सुबह 8 बजे बुथ क्रामंक 206 में अपना मतदान किया। श्री साहू ने सबसे अपील कि है मतदान अवश्य करें। - बलौदाबाजार / कलेक्टर चंदन कुमार अपने पत्नी अंकिता सुमन के साथ आज सुबह जिला मुख्यालय स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 119 स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम पंडित चक्रपाणि शुक्ल स्कूल पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान उन्होंने समस्त जिले वासियों से लोकतंत्र के इस उत्सव में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने एवं अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। सभी लोग घरों से निकल मतदान करने अवश्य पहुंचे,हमने सभी मतदान केंद्रों अच्छी से अच्छी व्यवस्था करने की पूरी कोशिश किए है। जिससे आम मतदाताओ को किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ ना हो। इस मौके पर कलेक्टर ने सहज सरल लाइन में लगकर अपने बारी का इंतजार किया। इस दौरान उन्होने आम नागरिकों एवं ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों से मुलाकात कर व्यस्थाओ के बारे भी जायजा लिया। वोट देने के पश्चात बनाएं गए आकर्षक सेल्फी जोन में आकर अपने फोटो लिए.कलेक्टर को अपने बीच देखकर मतदान करने आएं फर्स्ट टाइम वोटर ने भी सेल्फी लिए।एसपी ने भी सहज लाइन में लगकर किया मतदान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने भी सुबह जिला मुख्यालय स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 119 स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम पंडित चक्रपाणि शुक्ल स्कूल में ही पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होने भी सभी जिला वासियों से अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने की बात की है। उन्होने कहा कि मत देने हमारा अधिकारी ही नही बल्कि हमारा कर्तव्य है। आप सभी बिना किसी भय लालच निर्भीक निष्पक्ष होकर अपने मतों का प्रयोग करे।
- राजनांदगांव । तेज रफ्तार कार की टक्कर में मोटर साइकिल सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जिसमें पिता-बेटी शामिल है। वहीं चार लाेगों को गंभीर चोटें आइ है। घायलाें का इलाज मेडिकल कालेज अस्पताल में चल रहा है। घटना छुईखदान थाना क्षेत्र के ग्राम माहाराटोला मोड़ के पास की है। गूरुवार देर शाम राजनांदगांव के लखोली निवासी 24 वर्षीय मुकेश जंघेल अपनी पत्नी रेणु जंघेल, बेटी दामिनी, तृष्णा जंघेल के साथ छट्टी कार्यक्रम में शामिल होने खैरा नर्मदा गया था। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस अपने गृहग्राम सिलपट्टी लौट रहा था। तभी छुईखदान की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने सामने से रौंद दिया। दुर्घटना में मुकेश और उसकी तीन वर्षीय बेटी दामिनी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पत्नी और एक बेटी बुरी तरह से घायल हो गई। इसके बाद कार चालक ने एक और मोटर साइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें मोटर साइकिल चालक मुडिया मोहारा निवासी 25 वर्षीय प्रेमलाल साहू की भी मौत हो गई। मोटर साइकिल में सवार इंदरा यादव व दुर्गेश यादव को गंभीर चोटें आइ है। सभी घायलों इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर बताते हुए राजनांदगांव मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया घायलों की हालत नाजुक है।0 गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कारगुरुवार को गमगीन माहौल में मुकेश और उसकी साढ़े तीन वर्ष की बेटी दामिनी उर्फ परी का अंतिम संस्कार पैतृक गांव सिलपट्टी में किया गया। दुर्घटना के बाद जंघेल परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। इधर, मृतक की पत्नी जिंदगी और मौत से जूझ रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और सामने आ रही मोटर साइकिल को रौंदते हुए आगे बढ़ गया। चीख-पुकार के बाद लोगों ने कार चालक को पकड़ा। मामले में छुईखदान पुलिस ने आरोपित कार चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304 ए के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
-
रायपुर/ जनसंपर्क एवं परिवहन आयुक्त श्री दीपांशु काबरा ने आज सपरिवार अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जनसंपर्क आयुक्त श्री दीपांशु काबरा के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रचना काबरा ने भी वोट डालकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
-
रायपुर/ मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने आज देवेंद्रनगर के मतदान केंद्र पहुँच कर सपरिवार अपने मताधिकार का प्रयोग किया। श्री जैन के साथ उनकी धर्मपत्नी ऋतु जैन एवं सुपुत्री अदिति जैन ने भी वोट डाला। मुख्य सचिव श्री जैन ने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अनुरोध किया।
- -मताधिकार से कोई भी वंचित न हो पाए इसलिए की गई व्यवस्थामहासमुंद / सरायपाली विधानसभा अंतर्गत मतदान केंद्र कुटेला में दिव्यांग और वृद्धजनों के लिए ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई है। मतदाता मित्रों द्वारा उनके घर तक जाकर ई-रिक्शा से मतदान केंद्र तक पहुंचाया गया और यहां पहुंचकर उन्हें व्हीलचेयर में बिठाकर मतदान कक्ष तक ले जाया गया। प्रशासन के इस संवेदनशील व्यवस्था से दिव्यांगजनों और वृद्धजनों ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन द्वारा ई-रिक्शा की व्यवस्था नहीं की जाती तो शायद हम अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाते।
- -लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी निभाने मतदाताओं में दिख रहा है उत्साहबिलासपुर। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत जिले में आज सुबह 08 बजे से सुचारू रूप से मतदान प्रारंभ हो गया है। मतदान अधिकारियों ने निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति में निर्धारित समय पर माॅकपोल आदि की प्रक्रिया को पूरी करने के पश्चात् मतदान के नियत समय सुबह 08 बजे से मतदान प्रारंभ कर दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण के अलावा उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सभी रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के अलावा निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों द्वारा जिले में सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने हेतु निरंतर माॅनिटरिंग की जा रही है।
- महासमुंद / जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के वोटरों का इस बार विशेष रूझान दिखाई दिया। पिथौरा, बागबाहरा और महासमुंद जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति के मतदाता आगे बढ़कर वोट कर रहे हैं। कमार जनजाति बहुल संगवारी मतदान केंद्र - सिर्री पठारीमुड़ा विकासखंड- बागबाहरा को कमार जनजाति द्वारा निर्मित सूपा, पर्रा, टुकनी, धान बाली, छिंद पत्ते आदि से सजाया गया है। पिछड़ी जनजाति कमार के महिला, पुरूष मतदाता बढ़-चढ़कर वोटिंग कर रहे हैं। ग्राम सिर्री के कमार मतदाता ने बताया कि वे आज सुबह से मतदान देने के लिए तैयार हो गए है। सामान्यतः वे खेत और जंगल में रहकर काम करते है। लेकिन आज के इस चुनई तिहार में वे भी भागीदारी निभाने आए हैं। ज्ञात है कि जिले के 75 ग्रामों में कुल 895 कमार जनजाति के लोग निवास करते हैं। जिनकी जनसंख्या 3240 है।









.jpg)
















.jpeg)
