- Home
- छत्तीसगढ़
-
रायपुर/ मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने आज देवेंद्रनगर के मतदान केंद्र पहुँच कर सपरिवार अपने मताधिकार का प्रयोग किया। श्री जैन के साथ उनकी धर्मपत्नी ऋतु जैन एवं सुपुत्री अदिति जैन ने भी वोट डाला। मुख्य सचिव श्री जैन ने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अनुरोध किया।
- -मताधिकार से कोई भी वंचित न हो पाए इसलिए की गई व्यवस्थामहासमुंद / सरायपाली विधानसभा अंतर्गत मतदान केंद्र कुटेला में दिव्यांग और वृद्धजनों के लिए ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई है। मतदाता मित्रों द्वारा उनके घर तक जाकर ई-रिक्शा से मतदान केंद्र तक पहुंचाया गया और यहां पहुंचकर उन्हें व्हीलचेयर में बिठाकर मतदान कक्ष तक ले जाया गया। प्रशासन के इस संवेदनशील व्यवस्था से दिव्यांगजनों और वृद्धजनों ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन द्वारा ई-रिक्शा की व्यवस्था नहीं की जाती तो शायद हम अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाते।
- -लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी निभाने मतदाताओं में दिख रहा है उत्साहबिलासपुर। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत जिले में आज सुबह 08 बजे से सुचारू रूप से मतदान प्रारंभ हो गया है। मतदान अधिकारियों ने निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति में निर्धारित समय पर माॅकपोल आदि की प्रक्रिया को पूरी करने के पश्चात् मतदान के नियत समय सुबह 08 बजे से मतदान प्रारंभ कर दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण के अलावा उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सभी रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के अलावा निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों द्वारा जिले में सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने हेतु निरंतर माॅनिटरिंग की जा रही है।
- महासमुंद / जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के वोटरों का इस बार विशेष रूझान दिखाई दिया। पिथौरा, बागबाहरा और महासमुंद जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति के मतदाता आगे बढ़कर वोट कर रहे हैं। कमार जनजाति बहुल संगवारी मतदान केंद्र - सिर्री पठारीमुड़ा विकासखंड- बागबाहरा को कमार जनजाति द्वारा निर्मित सूपा, पर्रा, टुकनी, धान बाली, छिंद पत्ते आदि से सजाया गया है। पिछड़ी जनजाति कमार के महिला, पुरूष मतदाता बढ़-चढ़कर वोटिंग कर रहे हैं। ग्राम सिर्री के कमार मतदाता ने बताया कि वे आज सुबह से मतदान देने के लिए तैयार हो गए है। सामान्यतः वे खेत और जंगल में रहकर काम करते है। लेकिन आज के इस चुनई तिहार में वे भी भागीदारी निभाने आए हैं। ज्ञात है कि जिले के 75 ग्रामों में कुल 895 कमार जनजाति के लोग निवास करते हैं। जिनकी जनसंख्या 3240 है।
- बिलासपुर। विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं के सहयोग के लिए मतदाता सहायक (वोटर असिस्टेंट) उपलब्ध हैं। वोटर असिस्टेंट द्वारा मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम ढूंढने और मतदान केंद्र के संबंध में जानकारी प्रदान कर रहे है। इसके अलावा मतदाता मित्र के रूप में एनएसएस व स्काउट गाइड के कैडेट्स भी मतदान केंद्रों में दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिकों तथा शारीरिक रूप से अक्षम मतदाताओं को सहयोग प्रदान करने एवं व्हील चेयर, पेयजल, प्राथमिक स्वास्थ्य उपलब्ध कराने में सहयोग कर रहे है। मतदाताओं ने कहा कि इनके सहयोग से ही हम मतदान केन्द्र तक वोट डालने पहुंचे है। प्रशासन की यह अच्छी सुविधा है। जिसके लिए सभी ने प्रशासन की सराहना की।
- लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी निभाने मतदाताओं में दिख रहा है उत्साहबालोद। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत बालोद जिले में आज सुबह 08 बजे से सुचारू रूप से मतदान प्रारंभ हो गया है। मतदान अधिकारियों ने निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति में निर्धारित समय पर माॅकपोल आदि की प्रक्रिया को पूरी करने के पश्चात् मतदान के नियत समय सुबह 08 बजे से मतदान प्रारंभ कर दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा के अलावा उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सभी रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के अलावा निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों द्वारा जिले में सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने हेतु निरंतर माॅनिटरिंग की जा रही है।
- बालोद । जिला मुख्यालय बालोद के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल आमापारा बालोद मतदान केंद्र क्रमांक 36 में पहली मतदाता के रूप में पेमेश्वरी साहू ने मतदान किया। इसी तरह मतदान केंद्र क्रमांक 38 में नवीन युवा मतदाता आर्यन यदु ने मतदान किया तथा सेल्फी पॉइंट में सेल्फी भी लिया। मतदान केंद्र में इन दोनो मतदाताओ का तिलक लगाकर स्वागत भी किया गया।
- बालोद। जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत मतदान करने हेतु मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं में भारी उत्साह दिखाई दे रही हैं। मतदान केन्द्रों में सुबह से ही मतदाताओं की लम्बी कतारे लग रही है । उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन के द्वारा मतदाताओं को मतदान करने के लिये प्रोत्साहित करने हेतु विशेष अभियान चलाये गये थे जिसके परिणाम स्वरूप मतदाताओं में मतदान करने हेतु उत्साह दिखाई दे रहा है।
-
रायपुर। अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू ने देवेंद्र नगर मतदान केंद्र पहुँचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने वोटर्स से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
- रायपुर /छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के द्वितीय चरण में आम नागरिक मतदान की विधानसभावार जानकारी वोटर टर्नआउट मोबाइल एप का उपयोग कर देख सकते हैं। वोटर टर्नआउट एप के माध्यम से छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के द्वितीय चरण में राज्य, जिला एवं विधानसभावार वोटर टर्न ऑउट (मतदान प्रतिशत) की अद्यतन स्थिति जान सकते हैं।
- -सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील कीरायपुर । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने आज सवेरे रायपुर के धरमपुरा पूर्व माध्यमिक शाला स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया। उन्होंने आम मतदाताओं की तरह लाइन में लगकर अपने परिवार सहित मतदान किया। उन्होंने यहां बनाए गए दोनों मतदान केंद्रों में चल रहे मतदान का अवलोकन भी किया।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने मतदान केंद्र में मतदाताओं को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने इस दौरान लोगों से अपने परिवार के सभी मतदाताओं सहित मतदान अवश्य करने की अपील की। उन्होंने लोकतंत्र के इस त्योहार में मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी के लिए 'छोड़कर सारे काम सबसे पहले करें मतदान' का संदेश दिया।
- -जिलेवासियों से अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की-अस्थायी आंगनबाड़ी केंद्र का किया अवलोकनबालोद ।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा ने अपनी धर्मपत्नी पायल चौधरी एव पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र यादव के साथ आज जिला मुख्यालय बालोद के मतदान केंद्र क्रमांक 38 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल आमापारा में आदर्श मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कलेक्टर श्री शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक के मतदान केंद्र में पहुचने पर स्वच्छता दीदियों द्वारा फूलों की पंखुड़ियों एंव तिलक लगाकर स्वागत किया। इस दौरान श्री शर्मा ने आदर्श मतदान केंद्र में बनाये गए मतदाता जागरूकता पर आधारित आकर्षक रंगोली एंव मतदान केंद्र के व्यवस्थाओ की सराहना भी की। इस दौरान कलेक्टर अपनी धर्मपत्नी एंव पुलिस अधीक्षक के साथ सेल्फी पांईट में पहुँचकर सेल्फी भी लिया। इस अवसर पर कलेक्टर एंव पुलिस अधीक्षक ने बालोद जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु जिले के सभी मतदाताओं को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील भी की। इस दौरान श्री शर्मा ने आदर्श मतदान केन्द्र में बनाये गए अस्थाई आंगनबाड़ी केंद्र अवलोकन कर वहां की व्यवस्थाओं की सराहना की। श्री शर्मा ने अस्थाई आंगनबाड़ी केंद्र में नन्हें मुन्हे बच्चो से बातचीत भी की। श्री शर्मा ने मतदान केंद्र में बुजुर्ग मतदाता बसन्ती बाई साहू से बातचीत कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने इस उम्र में भी अपने कर्तव्य को समझते हुए मताधिकार के प्रयोग की सराहना की।
-
रायपुर / संभागायुक्त डॉ संजय अलंग ने आज पुरैना के मतदान केंद्र पहुँच कर सपत्नीक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। डॉ अलंग के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुमिता अलंग ने भी वोट डाला। अलंग दंपति ने पुरैना के प्राथमिक शाला में बने मतदान केंद्र पहुँचकर लाइन में लग अपनी बारी का इंतज़ार किया और क्रम से वोट डाला और पीठासीन अधिकारी से मतदान प्रक्रिया की जानकारी ली। संभागायुक्त ने मतदान कर्मियों को स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन के लिए शुभकामनाएँ दी और उनकी हौसला अफजाई की। डॉ अलंग ने शाला परिसर में बने दूसरे मतदान केंद्रों का भी अवलोकन किया और मतदाताओं से अनिवार्य रूप से वोट डालने की अपील की।
-
रायपुर । कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे ने देवेंद्र नगर स्थित मतदान केंद्र पहुचकर सपत्नीक मतदान किया। कलेक्टर डॉ भूरे के साथ उनकी धर्मपत्नी डॉ रश्मि भूरे ने भी वोट डाला। कलेक्टर डॉ भूरे ने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की।
- दुर्ग । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने निर्वाचन कार्य में घोर लापरवाही बरते जाने के फलस्वरूप लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 20 क तथा सिविल सेवा आचरण नियम के तहत् श्री भागवत कुर्रे सहायक प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय बोरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी तथा इस अवधि में श्री कुर्रे का मुख्यालय शासकीय महाविद्यालय धमधा होगा। ज्ञात हो कि सहायक प्रध्यापक श्री कुर्रे की ड्युटी विधानसभा क्षेत्र क्रं. 68 साजा (आंशिक) के उड़नदस्ता क्रं. 2 के दल प्रभारी के रूप में लगाई गई है। उनके विरूद्ध प्राप्त शिकायत की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा की गई। जांच प्रतिवेदन अनुसार भागवत कुर्रे का कृत्य प्रथम दृष्टया संदिग्ध होना पाया गया है।
- -दिव्यांग एवं युवा मतदान कर्मी भी नए अनुभव के लिए उत्साहितअम्बिकापुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुन्दन कुमार ने आज मतदान सामग्री वितरण केन्द्र शासकीय पॉलीटेक्निक कालेज, अम्बिकापुर में संगवारी मतदान केंद्र के महिला मतदान कर्मियों से मुलाकात कर उन्हें सफलतापूर्वक अपने जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए शुभकामनाएं दीं। कलेक्टर श्री कुन्दन ने महिला मतदान कर्मियों से प्राप्त मतदान सामग्रियों का समुचित मिलान कराने, आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करने आदि पर चर्चा की। सभी महिला मतदान कर्मी अपनी इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को लेकर बहुत ही उत्साहित और खुश नजर आईं। पीठासीन अधिकारी श्रीमती आदिलता सोनवानी ने कहा कि निश्चित रूप से संगवारी मतदान कर्मी के रूप में जिम्मेदारी मिलना हमारे लिए सौभाग्य की बात है और इस जिम्मेदारी के लिए हम बेहद उत्साहित भी हैं।बता दें कि जिले में प्रत्येक विधानसभा में 10-10 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस तरह जिले में कुल 30 संगवारी मतदान केंद्रों में महिला मतदान कर्मियों द्वारा मतदान कराया जाएगा। संगवारी मतदान केंद्रों में 120 मतदानकर्मी की ड्यूटी लगाई गई है, इसके साथ ही यहां महिला सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहेंगी। इसी तरह सक्षम मतदान केंद्रों एवं युवा मतदान केंद्रों में मतदान कराने निकले दिव्यांग एवं युवा मतदान कर्मी भी इस नई जिम्मेदारी और अनुभव के लिए उत्साहित हैं।विशेष मतदान केंद्रों की जानकारी -संगवारी मतदान केन्द्र- विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा हेतु मतदान केन्द्र क्रमांक 143- बटवाही ख, मतदान केन्द्र क्रमांक 154 रघुनाथपुर, मतदान केन्द्र क्रमांक 155 दर्रीडीह, मतदान केन्द्र क्रमांक 161 पंचपेड़ी, मतदान केन्द्र क्रमांक 166 कतकालो 1, मतदान केन्द्र क्रमांक 167 कतकालो 2, मतदान केन्द्र क्रमांक 169 करजी ख, मतदान केन्द्र क्रमांक 170 सोहगा 1, मतदान केन्द्र क्रमांक 188 दरिमा 1, मतदान केन्द्र क्रमांक 231 कुंवरपुर 2, विधानसभा क्षेत्र अम्बिकापुर हेतु मतदान केन्द्र क्रमांक 31 डिगमा 1, मतदान केन्द्र क्रमांक 49 प्रतापपुर नाका, मतदान केन्द्र क्रमांक 74 देवीगंज रोड स्कूल रोड, मतदान केन्द्र क्रमांक 75 विजय मार्ग चर्च रोड, मतदान केन्द्र क्रमांक 92 फुन्दुरडिहारी पटेलपारा, मतदान केन्द्र क्रमांक 93 नवापारा, मतदान केन्द्र क्रमांक 94 टीसीपी एरिया, मतदान केन्द्र क्रमांक 125 बाबूपारा नया बस स्टैण्ड, मतदान केन्द्र क्रमांक 126 दर्रीपारा केन्द्रीय जेल, मतदान केन्द्र क्रमांक 127 दर्रीपारा महिला हास्पिटल, विधानसभा क्षेत्र सीतापुर हेतु मतदान केन्द्र क्रमांक 02 बरगंवा 1, मतदान केन्द्र क्रमांक 03 बरगंवा 2, मतदान केन्द्र क्रमांक 06 बरगई, मतदान केन्द्र क्रमांक 30 बेलकोटा, मतदान केन्द्र क्रमांक 41 कुनकुरीकला 1, मतदान केन्द्र क्रमांक 44 बतौली 2, मतदान केन्द्र क्रमांक 45 खड़धोवा, मतदान केन्द्र क्रमांक 58 बोदा 1, मतदान केन्द्र क्रमांक 61 बिलासपुर 01, मतदान केन्द्र क्रमांक 62 बिलासपुर 2 संगवारी मतदान केन्द्र हैं।सक्षम मतदान केन्द्र- दिव्यांग मतदान कर्मियों द्वारा प्रबंधित मतदान केंद्रों में विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा हेतु मतदान केन्द्र क्रमांक 171 सोहगा 2, विधानसभा क्षेत्र अम्बिकापुर हेतु मतदान केन्द्र क्रमांक 153 रामपुर एवं विधानसभा क्षेत्र सीतापुर हेतु मतदान केन्द्र क्रमांक 29 गहिला 2 सक्षम मतदान केन्द्र हैं।युवा मतदान केन्द्र- युवा मतदान कर्मियों द्वारा प्रबंधित मतदान केंद्रों में विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा हेतु मतदान केन्द्र क्रमांक 153 सायरराई, विधानसभा क्षेत्र अम्बिकापुर हेतु मतदान केन्द्र क्रमांक 57 मायापुर 3 एवं विधानसभा क्षेत्र सीतापुर हेतु 226 बेलजोरा युवा मतदान केन्द्र हैं।आदर्श मतदान केन्द्र- संगवारी, युवा एवं सक्षम मतदान केंद्रों में से मतदान केंद्रों का चयन कर आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा हेतु मतदान केन्द्र क्रमांक 153 सायरराई, मतदान केन्द्र क्रमांक 154 रघुनाथपुर, मतदान केन्द्र क्रमांक 169 करजी ख, मतदान केन्द्र क्रमांक 171 सोहगा 2, मतदान केन्द्र क्रमांक 231 कुंवरपुर 2, विधानसभा क्षेत्र अम्बिकापुर हेतु मतदान केन्द्र क्रमांक 49 प्रतापपुर नाका, मतदान केन्द्र क्रमांक 66 चांदनी चौक, मतदान केन्द्र क्रमांक 81 केदारपुर सहेली गली, मतदान केन्द्र क्रमांक 93 नवापारा, मतदान केन्द्र क्रमांक 125 बाबूपारा नया बस स्टैण्ड, विधानसभा क्षेत्र सीतापुर हेतु मतदान केन्द्र क्रमांक 61 बिलासपुर 1, मतदान केन्द्र क्रमांक 62 बिलासपुर 2, मतदान केन्द्र क्रमांक 133 नर्मदापुर 1, मतदान केन्द्र क्रमांक 134 नर्मदापुर 2, मतदान केन्द्र क्रमांक 193 सीतापुर 01 आदर्श मतदान केन्द्र हैं।
- -सीबीएसई की देश-विदेश के 20 क्लस्टर की 41 विजेता और उपविजेता टीमें पहुंचीराजनांदगांव। शहर में बास्केटबाल की पांच दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता की गुरुवार को रंगारंग शुरूआत हुई। सीबीएसई की देश-विदेश के 20 क्लस्टर की 41 विजेता और उपविजेता टीमें भाग लेने पहुंची हैं। कुल 96 मैच खेले जाएंगे। सभी डीपीएस व दिग्विजय स्टेडियम के कोट में होंगे। अतिथियों ने मशाल जलाकर प्रतियोगिता का उदघाटन किया। बाद में चैंपियनशिप के संदेश वाले गुब्बारे उ़ड़ाए गए।दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव द्वारा 16 से 20 नवंबर तक बालक वर्ग की सीबीएसई नेशनल बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में देश-विदेश के 20 क्लस्टर की 41 विजेता और उपविजेता टीमें भाग ले रहीं है। जिसमें 600 खिलाड़ी, प्रशिक्षक मैनेजर, 60 अंपायर्स एवं रेफरी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के मैचेस दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव के दो मैदान एवं सांई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव के आठ मैदान पर खेले जायेंगे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्हीलचेयर बास्केटबाल फेडरेशन आफ इंडिया के महासचिव लूईस जार्ज थे। विशिष्ट अतिथि सीबीएसई आब्जर्वर संतोष कुमार सिंह, जीवनमाल एमबीबीएस के एमडी डा. आशिष, व अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रशिक्षक कालवा राजेश्वर राव सहित अन्य अतिथि उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत शाला के निदेशकों व प्राचार्या निर्मला सिंह ने पुष्प गुच्छ से किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने माँ सरस्वती के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करते हुए मशाल जलाकर, गुब्बारे आसमान में छोड़कर किया। देश-विदेश एवं विभिन्न राज्यों से आए हुए खिलाड़ियों का परेड स्थल पर अतिथियों ने मार्च पास्ट की सलामी ली। मुख्य अतिथि लूईस जार्ज ने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ अनुशासन में रहने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमें तुलानात्मक अध्ययन करने की आवश्यकता है। हम किसी से तुलना करके आगे बढ़ने की प्रेरणा लेते है। इसी संदर्भ में सीबीएसई आब्जर्वर संतोष कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को लक्ष्य की प्राप्ति हेतु किसी भी विषम परिस्थिति का सामना करने के लिए प्रेरित किया क्योंकि हार के बाद ही जीत है। डॉ. आशिष जीवनमल ने कहा कि खेल से हमें जीवन में अनुशासित रहने की शिक्षा मिलती है। आपस में सहयोग की भावना बढ़ती है। और अनेकता में एकता की भावना विकसित होती है। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी विजयश्री की कामना की।शाला के निदेशक अभिषेक वैष्णव ने डीपीएस परिवार की तरफ से सभी का स्वागत करते हुए कहा कि यह डीपीएस राजनांदगांव के लिए गौरव का विषय है कि हमें आतिथ्य सत्कार करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। खेल के माध्यम से शारीरिक स्वस्थता के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है अतः सार्वांगीण विकास के लिए जीवन में खेल की अहम भूमिका रही है। शाला की प्राचार्या निर्मला सिंह ने आए हुए कोच रेफरी एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। शाला के छात्र कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा आए हुए अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।
- महासमुंद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर सरायपाली ब्लॉक के दो शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सरायपाली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान अधिकारी के रूप में इनकी ड्यूटी लगी थी । आज सुबह इन्हें मतदान सामग्री वितरण केंद्र कृषि उपज मंडी पिटियाझर, महासमुंद में उपस्थित होना था। ये समय पर नहीं पहुंचे और लापरवाहीपूर्वक कार्य करने की जानकारी मिली थी। इस पर तत्काल डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया। निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने और शराब पीकर आने की वजह से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
- -निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु दी शुभकामनाएं-17 नवंबर को सुबह 08 बजे से शाम 05 बजे तक संपन्न होगा मतदानबालोद। विधानसभा आम निर्वाचन के कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु जिले के सभी मतदान दल आज मतदान सामग्रियों के साथ अपने-अपने मतदान केंद्रों में पहुँच चुके हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र कुमार यादव ने आज सुबह सामग्री वितरण केंद्र लाइवलीहुड काॅलेज परिसर पाकुरभाट से मतदान दलों को ले जा रही बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मतदान कर्मियों को ले जा रही बसों में चढ़कर मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर श्री शर्मा मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु अपनी शुभकामनाएं भी दी। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार 17 नवंबर को जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों में सुबह 08 बजे से शाम 05 बजे तक मतदान संपन्न होगा।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार जिले में मतदान के कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई है। कलेक्टर श्री शर्मा आज लाइवलीहुड काॅलेज परिसर पाकुरभाट में पहुँचकर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के मतदान सामग्रियों के वितरण कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने मतदान कर्मियों से बातचीत कर मतदान सामग्रियों के मिलान आदि के संबंध में जानकारी ली। श्री शर्मा ने मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु शुभकामनाएं दी। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने लाइवलीहुड काॅलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम के व्यवस्थाओं का अवलोकन भी किया। कलेक्टर श्री शर्मा स्ट्रांग रूम के आईटी कक्ष में पहुँचकर वेबकास्टिंग के माध्यम से जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों के व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्वाचन के कार्य को बेहतर ढंग से संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक, अपर कलेक्टर श्री शशांक पाण्डेय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
- बालोद । बालोद जिले में 17 नवम्बर 2023 को होने वाले मतदान के लिये जिला प्रशासन के द्वारा चयनित मतदान केन्द्रों में आकर्षक सजावट की गई है। यह सजावट कृषि आधारित कार्यो, प्राकृतिक सम्पदा पर आधारित कार्यों, प्रागऐतिहासिक तथ्यों, रीति रिवाजों तथा स्थानीय संस्थानों को ध्यान में रखते हुये की जा रही है। इस हेतु जिले के सभी मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्रों के रूप में चिन्हांकित कर आकर्षक रूप से तैयार किया गया है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार जिले के सभी आदर्श मतदान केंद्रों में आदर्श मतदान केंद्र के अनुरूप बेहतरीन साज-सज्जा के अलावा अच्छी गुणवत्ता वाले फर्नीचर, रैम्प, दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर, मतदाता सहायता हेतु बूथ लेवल अधिकारियों की तैनातगी की गई है। इन सभी आदर्श मतदान केंद्रों में पेयजल, शौचालय आदि की भी व्यवस्थाएं की गई है। इसके अलावा मतदान केंद्र में पहुँच हेतु सुगम पहुँच मार्ग का भी निर्माण किया गया है। इन सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए छांव की उत्तम व्यवस्था, सेल्फी जोन आदि का भी निर्माण किया गया है।
- बालोद । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार जिले के मतदान केंद्रों में मतदान करने के लिए आने वाले मतदाताओं को जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने हेतु बालोद जिला प्रशासन द्वारा जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। इसके अंतर्गत जिले के आदर्श, संगवारी एवं युवा मतदान केंद्रों में मतदान करने के लिए आने वाले शिशुवती माताओं के नन्हें-मुन्हें बच्चों के देख-रेख एवं मनोरंजन की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु अस्थाई आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित किए गए है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विपिन जैन ने बताया कि इन मतदान केंद्रों में स्थापित किए गए अस्थायी आंगनबाड़ी केंद्रों में नन्हें-मुन्हें बच्चों के मनोरंजन के लिए खेल-कूद, नाश्ता, विश्राम, भोजन एवं पेयजल आदि की व्यवस्था की गई है। जिले के इन सभी मतदान केंद्रों में स्थापित की गई अस्थाई आंगनबाड़ी केंद्र बहुत ही आकर्षक प्रतीत हो रहा है।
- दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत जिले के 14 लाख 31 हजार 350 मतदाता अपने जनप्रतिनिधि चुनेंगे। जिसमें 7 लाख 12 हजार 67 पुरूष मतदाता एवं महिला मतदाता 7 लाख 19 हजार 228 तथा तृतीय लिंग 55 मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र 62 पाटन के कुल मतदाता 216661 है जिसमें पुरूष मतदाता 107574 एवं महिला 109086 तथा अन्य 1 मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र 63 दुर्ग ग्रामीण में कुल मतदाता 219978 है, जिसमें मतदाता पुरूष 109526 एवं महिला 110447 तथा अन्य 5 मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र 64 दुर्ग शहर में कुल मतदाता 227244 है, जिसमें पुरूष 111426 एवं महिला 115797 तथा अन्य 21 मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र 65 भिलाई नगर में कुल मतदाता 168345 है, जिसमें मतदाता पुरूष 84500 एवं महिला 83842 तथा अन्य 3 मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र 66 वैशाली नगर में कुल मतदाता 250471 है, जिसमें पुरूष 125410 एवं महिला 125050 तथा अन्य 11 मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र 67 अहिवारा में कुल मतदाता 244255 है, जिसमें मतदाता पुरूष 120942 एवं महिला 123301 व अन्य 12 मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र 68 साजा (आंशिक) में कुल मतदाता 86165 है। मतदाता पुरूष 43510 एवं महिला 42653 व अन्य 2 मतदाता है।
- दुर्ग /दुर्ग जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जिनमें से भिलाई नगर निगम क्षेत्र व दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अमले द्वारा डेंगू से संबंधित नियंत्रण व रोकथाम का कार्य निरंतर किया जा रहा है। आज 16 नवंबर 2023 को डेंगू एलिजा पॉजिटिव के 01 नये प्रकरण मिले। वर्तमान में डेंगू एलिजा पॉजिटिव 01 मरीज भर्ती है। जो मैत्री कुंज रिसाली का रहवासी है। मरीजों के निवास क्षेत्रों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा मास्किटो सोर्स रिडक्शन का कार्य दैनिक रूप से किया गया है। नगर निगम भिलाई, चरोदा रिसाली जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र एवं नगर निगम दुर्ग की टीम के द्वारा लगातार डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में लार्वा नष्टीकरण के लिए टेमीफॉस एवं एडिस मच्छर को नष्ट करने के लिए मेलाथियॉन से फागिंग का कार्य किया जा रहा है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम के अनुसार डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु दुर्ग, भिलाई, चरोदा, रिसाली नगर निगम जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण/शहरीय की टीम द्वारा कुल 182741 घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है, जांच किये कुलर पानी टंकी व अन्य कंटेनर की संख्या-208124 जिनमें से 85782 खाली कराये गये। सभी कटेनरों में 119437 स्थानों में टेमीफास डालकर लार्वा का नष्टीकरण किया गया, 178733 पाम्पलेट के माध्यम से डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, सभी नगर निगम एवं मीडिया के द्वारा लगातार लोगों से यह अपील की जा रही है कि सप्ताह में एक दिन शुष्क दिवस के रूप में मनाया जाना डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए उचित होगा। उस दिन घर के सारे कन्टेनर जैसे कुलर, पानी टंकी व अन्य जिसमें बारिश का पानी एकत्रित हो उत्तको समतल जगह में उस पानी की निकासी की जाये। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कारगर होगा। अपील नही मानने पर यदि किसी घर मे पहली बार लार्वा मिलता है तो नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा समझाईश दी जाएगी और दुसरी बार लार्वा मिलने पर 500 रू. से लेकर 5000रू. तक का अर्थदंड वसूला जाएगा जिसकी जवाबदारी स्वयं की होगी। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सी. बी. एस. बंजारे के द्वारा लोगो से यह अपील की गई है, कि बुखार आने पर मलेरिया एवं डेंगू की जाँच की जाये। डेंगू एवं मलेरिया की जाँच जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सभी सामु.स्वा. केन्द्र / प्राथ. स्वा.के. शहरी प्राथ. स्वा. केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में जॉच निःशुल्क किया जा रहा है। जाँच के उपरान्त ही डॉक्टर के परामर्श से दवा लेना उचित होगा।
- दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान मतदाताओं को प्रेरित करने एवं मतदान बढ़ाने के उद्देश्य से जिले के विधानसभा क्षेत्र पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, भिलाई नगर, वैशाली नगर एवं अहिवारा सहित सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में 10-10 संगवारी मतदान केंद्र (महिला कर्मियों द्वारा प्रबंधित मतदान केंद्र), 1-1 दिव्यांग कर्मियों द्वारा प्रबंधित मतदान केंद्र, 5-5 आदर्श मतदान केंद्र व 1-1 युवा प्रबंधित मतदान केन्द्रों की स्थापना की गई है। जिले में कुल 60 संगवारी मतदान केन्द्र, 06 दिव्यांग प्रबंधित मतदान केन्द्र, 06 युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र तथा 30 आदर्श मतदान केन्द्र की स्थापना की गई है।जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्र. 62 पाटन के मतदान केंद्र क्र. 12 नवीन शा. प्रा. शाला भवन कुम्हारी कक्ष क्र 03, मतदान केंद्र क्र. 19 शास. स्वामी आत्मानंद इग्लिश माध्यम हायर सेके. स्कूल कुम्हारी, मतदान केंद्र क्र. 23 शास. स्वामी आत्मानंद इग्लिश माध्यम हायर सेके. स्कूल कुम्हारी, मतदान केंद्र क्र. 24 पूर्व मा. शाला भवन कुकदा उत्तर दिशा, मतदान केंद्र क्र. 37 प्रा शा भवन अमलेश्वर क. नं. 02, मतदान केंद्र क्र. 104 पू. मा शाला भवन पतोरा क.नं. 01, मतदान केंद्र क्र. 136 शास. स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय के कमरा नं. 01, मतदान केंद्र क्र. 137 शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट उ.मा. विद्या. पाटन कमरा नं. 01, मतदान केंद्र क्र. 138 शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट उ.मा. विद्या. पाटन कमरा नं. 03 एवं मतदान केंद्र क्र. 139 शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट उ.मा. विद्या. पाटन कमरा नं. 04 (महिला कर्मियों द्वारा प्रबंधित मतदान केंद्र) शामिल है। मतदान केन्द्र क्र. 140 शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन अखरा कक्ष नं. 01 को दिव्यांग प्रबंधित मतदान केन्द्र, मतदान केन्द्र क्र. 1, प्रा.शा. भवन जंजगिरी कक्ष क्र. 16 को युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र तथा मतदान केन्द्र क्र. 1 प्रा.शा. भवन जंजगिरी कक्ष क्र.16, मतदान केन्द्र क्र. 12 नवीन शा.प्र.शा.भवन कुम्हारी कक्ष क्र. 03, मतदान केन्द्र क्र. 19 स्वामी आत्मानंद इंग्लिश माध्यमि हायर सेकेण्डरी स्कूल कुम्हारी कक्ष क्र. 11, मतदान केन्द्र क्र. 104 उ.मा.शा. पतोरा कक्ष क्र. 01 और मतदान केन्द्र क्र. 140 शा.पू.मा.शा. अखरा कक्ष क्र. 01 को आदर्श मतदान केन्द्र बनाये जाएंगे।विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 63 दुर्ग ग्रामीण के मतदान केंद्र क्र. 127 देहली पब्लिक स्कूल रिसाली कमरा न. 29 एवं मतदान केंद्र क्र. 125 देहली पब्लिक स्कूल रिसाली कमरा नं. 26, मतदान केंद्र क्र. 34 शा.प्र.शा. भवन पिसेगांव, मतदान केंद्र क्र. 36 शा. प्रा. शा. कोलिहापुरी कमरा न. 01, मतदान केंद्र क्र. 33 शा.उ.मा. भवन अंजोरा पूर्व भाग, मतदान केंद्र क्र. 123 मैत्री विद्या निकेतन रिसाली कमरा न. 01, मतदान केंद्र क्र. 91 शा.प्रा.शा. भवन धनोरा के कमरा नं. 02, मतदान केंद्र क्र. 126 देहली पब्लिक स्कूल रिसाली कमरा नं. 24, मतदान केन्द्र क्र. 165 प्राथमिक शाला भवन उतई एवं मतदान केंद्र क्र. 104 शारदा विद्यालय रिसाली कमरा नं. 03 में सहित कुल 10 संगवारी मतदान केंद्र शामिल है। मतदान केन्द्र क्र. 139 क्लब हाउस तालपुरी रूआबांधा कमरा नं. 01 को दिव्यांग प्रबंधित मतदान केन्द्र, मतदान केन्द्र क्र. 63 प्र.शा.भवन कक्ष क्र. 01 अण्डा गांधी भाठा को युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र तथा मतदान केन्द्र क्र. 125 डेहली पब्लिक स्कूल रिसाली कमरा नं. 26, मतदान केन्द्र क्र. 126 डेहली पब्लिक स्कूल रिसाली कमरा नं. 24, मतदान केन्द्र क्र. 104 शारदा विद्यालय रिसाली कमरा नं. 03, मतदान केन्द्र क्र. 33 शा.उ.मा.शा. भवन अंजोरा पूर्व भाग और मतदान केन्द्र क्र. 63 शा.प्र.शा. भवन कक्ष 01 अण्डा गांधी भाठा को आदर्श मतदान केन्द्र बनाये जाएंगे।विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 64 दुर्ग शहर के मतदान केंद्र क्र. 4 बघेरा वार्ड क्र. 58 शा.उ.मा.वि. बघेरा हाल, मतदान केंद्र क्र. 26 सिकोलाबस्ती दक्षिण वार्ड क्र. 16 नया गंज मंडी व्यापारी विश्राम गृह, मतदान केंद्र क्र. 36 कातुलबोड़ वार्ड क्र. 59 शा.पूर्व.मा. शा. कातुलबोड़ कमरा नं. 02, मतदान केंद्र क्र. 52 शहीद भगत सिंह वार्ड क्र 19 शहीद भगत सिंह पू.मा.शा. दक्षिण कक्ष कमरा नं. 2, मतदान केंद्र क्र. 60 आमदी मंदिर वार्ड क्र 24 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल दीपक नगर कमरा नं. 6, मतदान केंद्र क्र. 124 तमेर पारा वार्ड क्र. 30 मारवाड़ी विद्यालय दुर्ग कमरा नं. 3, मतदान केंद्र क्र. 130 पोलसायपारा वार्ड क्र. 27 कार्या. कार्य. यंत्री तांदुला सिंचाई विभाग कमरा नं. 2, मतदान केंद्र क्र. 146 कचहरी वार्ड क्र 39 स्वामी आत्मानंद हिन्दी मा. जे.आर.डी. हायर सेकेन्डरी स्कूल दुर्ग टैगोर हाल कमरा नं. 1, मतदान केंद्र क्र. 150 सुराना कॉलेज वार्ड क्र. 40 सेठ र.चं सुराना कला एवं वा. महा वि. उत्तरी कक्ष का कमरा नं. 6 एवं मतदान केंद्र क्र. 192 पोटियाकला वार्ड क्र. 54 नया प्रा. शा. भवन झुग्गी झोपड़ी नेहरू नगर पोटिया कमरा नं. 1 शामिल है। मतदान केन्द्र क्र. 179 विश्वदीप विद्यालय नया भवन कमरा नं. 01 को दिव्यांग प्रबंधित मतदान केन्द्र, मतदान केन्द्र क्र. 203 आनंदबाड़ी केन्द्र भाग क्र. 02 बोरसी भाठा को युवा प्रबंधित मतदान केन्द तथा मतदान केन्द्र क्र. 60 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल दीपक नगर कमरा नं. 06, मतदान केन्द्र क्र. 130 कार्या. यंत्री तान्दुला सिंचाई विभाग कमरा नं. 02, मतदान केन्द्र क्र. 179 विश्वदीप विद्यालय नया भवन कमरा नं. 01, मतदान केन्द्र क्र. 203 आंगनबाड़ी केन्द्र भाग क्र. 02 बोरसी भाठा और मतदान केन्द्र क्र. 192 नया प्रा.शा. भवन नेहरू नगर पोटिया कमरा नं. 01 को आदर्श मतदान केन्द्र बनाये जाएंगे।विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 65 भिलाई नगर के मतदान केंद्र क्र. 3 आमदी नगर, हुडको वार्ड क्र. 70 महिला महाविद्यालय हॉस्पिटल सेक्टर भिलाई नगर कमरा नं. 3, मतदान केंद्र क्र. 14 भिलाई नगर सेक्टर 9 वार्ड नं. 69 बीएसपी अंग्रेजी पूर्व मा. शा. सेक्टर 9 क.नं. 5, मतदान केंद्र क्र. 35 भिलाई नगर सेक्टर 10 वार्ड क्र 65 बी.एस.पी.सी. सेकेण्डरी स्कूल से. 10 क.न. 5, मतदान केंद्र क्र. 47 भिलाई नगर सेक्टर 6 वार्ड 62 एम.जी.एम.उमा.शा. सेक्टर 6 कमरा नं. 117, मतदान केंद्र क्र. 51 भिलाई नगर सेक्टर 6 वार्ड 61 स्वामी आत्मानंद शा. अंग्रेजी मा. हायर सेकेण्डरी विद्यालय सेक्टर 6 भिलाई नगर कमरा नं. 9, मतदान केंद्र क्र. 62 भिलाई नगर सेक्टर 4 वार्ड 58 एसएनजी विद्या भवन सेक्टर 4 कमरा नं. 2, मतदान केंद्र क्र. 67 भिलाई नगर सेक्टर 4 वार्ड 57 शा.प्रा.शा. सेक्टर 4 कमरा नं. 1, मतदान केंद्र क्र. 75 भिलाई नगर सेक्टर 2 वार्ड 56 डी.ए.व्ही. इस्पात विद्यालय सेक्टर 2 कमरा नं. 2 एवं मतदान केंद्र क्र. 86 भिलाई नगर सेक्टर 1 वार्ड 54 संगवारी मतदान केंद्र में शामिल है। मतदान केन्द्र क्र. 166 प्रशासकीय अधि.कार्या. जनस्वास्थ्य विभाग कक्ष जोन 04 को दिव्यांग प्रबंधित मतदान केन्द्र, मतदान केन्द्र क्र. 40/41 शा.पू.मा.शा. भवन शंकर छावनी कमरा नं 02 को युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र तथा मतदान केन्द्र क्र. 03 महिला महाविद्यालय हॉस्पीटल सेक्टर भिलाई कमरा नं. 03, मतदान केन्द्र क्र. 35 बीएसपी सी.सेके. स्कूल सेक्टर-10 कमरा नं. 05, मतदान केन्द्र क्र. 38 शंकरा विद्यालय सेक्टर-10 कमरा नं. 05, मतदान केन्द्र क्र. 51 स्वामी आत्मानंद शा. अंग्रेजी माध्यम हायर सेके.विद्यालय सेक्टर-6 और मतदान केन्द्र क्र. 62 एसएनजी विद्या भवन सेक्टर-4 कमरा नं. 02 को आदर्श मतदान केन्द्र बनाये जाएंगे।विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 66 वैशाली नगर के मतदान केंद्र क्र. 1 खम्हरिया वार्ड क्र. 1 शा.उमा.शा. खम्हरिया कमरा न. 1, मतदान केन्द्र 11 जुनवानी बस्ती उत्तर स्मृति नगर वार्ड क्र. 02 शा.प्रा.शा.पुराना भवन जुनवनी हाल, मतदान केंद्र क्र. 19 जुनवानी माडल टाउन पूर्व वार्ड 3 कृष्णा पब्लिक स्कूल नेहरू नगर कमरा नं. 6, मतदान केंद्र क्र. 27 मोती लाल नेहरू नगर वार्ड क्र. 04/06 शा.प्रा.शा. भवन नेहरू नगर कमरा नं. 01, मतदान केन्द्र 65 इंदिरा नगर सुपेला वार्ड क्र. 15/16 शा.पू.मा.शा. सुपेला कमरा नं. 02, मतदान केन्द्र क्र. 93 वैशाली नगर कोहका वार्ड क्र 20 शा. कन्या उ.मा. शाला भवन वैशाली नगर कमरा नं. 02, मतदान केंद्र क्र. 146 घासीदास नगर वार्ड 23 शा.उ.मा.शा. हाउसिंग बोर्ड छावनी कमरा नं. 13, मतदान केन्द्र क्र. 174 आजाद मोहल्ला केम्प-1 वार्ड क्र. 28 शा.उ.मा.शा.वृन्दानगर केम्प 1 भिलाई कमरा नं. 02, मतदान केंद्र क्र. 196 शांतिपारा दक्षिण केम्प 1 वार्ड 30 शा.उमा.शा. जे.पी. नगर कमरा नं. 1 एवं मतदान केन्द्र क्र. 239 संत रविदास नगर केम्प 2 वार्ड 32/37 शा.पूर्व.मा.केम्प 02 कमरा नं. 02 संगवारी मतदान केन्द्र में शामिल है। मतदान केन्द्र क्र. 19 कृष्णा पब्लिक स्कूल नेहरू नगर कमरा नं. 06 को दिव्यांग प्रबंधित मतदान केन्द्र, मतदान केन्द्र क्र. 45 शा.प्र.शा. नया भवन कृष्णा नगर सुपेला कमरा नं. 04 को युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र तथा मतदान केन्द्र क्र. 01 शा.उ.मा. खम्हरिया कमरा नं. 01, मतदान केन्द्र क्र. 19 कृष्णा पब्लिक नेहरू नगर कमरा नं. 06, मतदान केन्द्र क्र. 45 शा.प्रा.शा. नया भवन कृष्णा नगर सुपेला कमरा नं. 04, मतदान केन्द्र क्र. 146 शा.उ.मा.शा. हाउसिंग बोर्ड छावनी कमरा नं. 13 और मतदान केन्द्र क्र. 196 शा.उ.मा.जेपी नगर कमरा नं. 01 को आदर्श मतदान केन्द्र बनाये जाएंगे।विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 67 अहिवारा के संगवारी मतदान केंद्र अंर्तगत मतदान केंद्र क्र. 16 नंदनीनगर डीएव्ही इस्पात पब्लिक स्कूल भवन पश्चिम दिशा, मतदान केंद्र क्र. 17 नंदनीनगर डीएव्ही इस्पात पब्लिक स्कूल भवन का हाल, मतदान केंद्र क्र. 18 नंदनीनगर डीएव्ही इस्पात पब्लिक स्कूल भवन पश्चिम दिशा, मतदान केंद्र क्र. 19 नंदनीनगर डीएव्ही इस्पात पब्लिक स्कूल भवन उत्तर दिशा, मतदान केंद्र क्र. 154 जामुल शा.उमा. शाला जामुल कमरा नं. 1, मतदान केंद्र क्र. 192 भिलाई 3 शास. उच्च. माध्य. शाला भवन कमरा नं. 3 भिलाई-3, मतदान केंद्र क्र. 247 देवबलोदा पूमा शा भवन देवबलोदा उत्तर दिशा, मतदान केंद्र क्र. 248 देवबलोदा पूमा शा भवन देवबलोदा दक्षिण दिशा, मतदान केंद्र क्र. 258 मोरीद हाई स्कूल मोरीद कक्ष क्र. 1 एवं मतदान केंद्र क्र. 259 मोरीद हाई स्कूल मोरीद कक्ष क्र. 2 शामिल है। मतदान केन्द्र क्र. 155 शा.उ.मा.शा. जामुल कमरा नं. 02 दिव्यांग प्रबंधित मतदान केन्द्र, मतदान केन्द्र क्र. 193 शा.उ.मा.शा. भवन कमरा नं. 04 भिलाई-3 को युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र तथा मतदान केन्द्र क्र. 154 जामुल शा.उ.मा.शा. जामुल कमरा नं. 01, मतदान केन्द्र क्र. 192 शा.उ.मा.शा. भवन कमरा नं. 03 भिलाई-3, मतदान केन्द्र क्र. 193 शा.उ.मा.शा. भवन कमरा नं. 04 भिलाई-3, मतदान केन्द्र क्र. 247 पू.मा.शा. भवन देवबलोदा उत्तर दिशा और मतदान केन्द्र क्र. 254 मोरिद हाईस्कूल मोरिद कक्ष क्र. 01 आदर्श मतदान केन्द्र बनाये जाएंगे।
- - 17 नवम्बर को अपने-अपने मतदान केन्द्रों में मतदान कार्य संपन्न कराएंगेदुर्ग / विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत जिले के 1479 मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दलों को सामग्री का वितरण किया गया। मतदान दल मतदान सामग्री लेकर अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हो गए हैं, वे आज अपने-अपने मतदान केन्द्रों में मतदान कार्य संपन्न कराएंगे। उल्लेखनीय है कि जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों एवं दो आंशिक बेमेतरा एवं साजा विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान कार्य संपन्न कराएंगे। उल्लेखनीय है कि जिले के विधानसभा पाटन के लिए 246 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसी प्रकार 63-दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के लिए 227 मतदान केन्द्र, 64-दुर्ग शहर के लिए 215 मतदान केन्द्र, 65-भिलाई नगर के लिए 167 मतदान केन्द्र, 66-वैशाली नगर विधानसभा के लिए 242 मतदान केन्द्र एवं 67-अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के लिए 259 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसी प्रकार आंशिक विधानसभा साजा के लिए 101 मतदान केन्द्र एवं बेमेतरा के लिए 22 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इन मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दलों को सामग्री का वितरण किया गया है। सामग्री लेकर मतदान दल अपने-अपने मतदान केन्द्रों को पहुंच गए हैं, वे अपने-अपने मतदान केन्द्र में संपादित करेंगे।















.jpg)


.jpg)



.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpeg)
