- Home
- छत्तीसगढ़
-
बालोद। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए बालोद जिले में लागू आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा अभ्यर्थी देवलाल ठाकुर को नोटिस जारी किया गया है। डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र की रिटर्निंग ऑफिसर श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा ने प्राप्त शिकायत के आधार पर अभ्यर्थी को नोटिस जारी कर 24 घण्टे के भीतर जवाब तलब किया है। शिकायत के अनुसार अभ्यर्थी द्वारा महतारी वंदन योजना में पंजीयन हेतु एक प्रारूप आवेदन मतदाताओं को दिया जा रहा है, जिसमें हर विवाहिता महिला को प्रतिमाह 1000 रूपये प्राप्त होने का उल्लेख भी किया गया है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 123 (2) के तहत इस तरह के प्रलोभन प्रतिबंधित है। अतः उपरोक्त कृत्य के संबंध में अपना स्पष्टीकरण 24 घंटे के भीतर अधोहस्ताक्षरकर्ता को प्रस्तुत करें। समयावधि में जवाब प्राप्त नहीं होने पर यह समझा जाएगा कि इस विषय पर आपको अपना पक्ष नहीं प्रस्तुत करना है।
- -
बालोद । उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक ने आज गुंडरदेही विधानसभा अंतर्गत गुंडरदेही में चिन्हित प्रति कक्ष का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने वहां क्रियान्वयन का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
-
सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
बालोद। सामान्य प्रेक्षक श्री केशवेन्द्र कुमार ने आज डौंडीलोहारा विधानसभा अंतर्गत दल्लीराजहरा में बनाए गए विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने मतदान केंद्र में पहुँचकर किए जा रहे सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशानिर्देश दिए। प्रेक्षक श्री केशवेन्द्र कुमार ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से मतदान केंद्रों में किए जा रहे आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली तथा मतदान केंद्र में पेयजल, रैम्प, बैठक, बिजली, शौचालय सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। - बिलासपुर। छठ पूजा के दौरान ट्रेन में होने वाली अतिरिक्त भीड़-भाड़ के दौरान यात्रियों को अधिक से अधिक कन्फर्म बर्थ/सीट की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु दुर्ग एवं पटना के मध्य एक फेरे के लिए छठ स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन व्हाया राउरकेला, रांची, गया के मार्ग से चलाई जा रही है।यह ट्रेन 08793 नंबर के साथ दुर्ग से दिनांक 15/11/2023 (बुधवार) को दोपहर 14.45 बजे दुर्ग से प्रस्थान करेगी । इस ट्रेन का रायपुर आगमन 15.40 बजे एवं प्रस्थान 15.45 बजे, भाटापारा आगमन 16.27 बजे एवं प्रस्थान 16.29 बजे, बिलासपुर आगमन 17.35 बजे एवं प्रस्थान 17.44 बजे, चाम्पा आगमन 18.23 बजे एवं प्रस्थान 18.25 बजे, रायगढ़ आगमन 19.18 बजे एवं प्रस्थान 19.20 बजे, झारसुगुड़ा आगमन 20.40 बजे एवं प्रस्थान 20.42 बजे तथा यह ट्रेन राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी, बोकारो, चंद्रपुरा, गोमो, कोडरमा, गया, जहानाबाद स्टेशन होते हुए अगले दिन दिनांक 16/11/2023 (गुरुवार) को सुबह 09.30 बजे पटना पहुँचेगी ।इसी प्रकार यह ट्रेन 08794 नंबर के साथ दिनांक 16/11/2023 (गुरुवार) को प्रातः 10.30 बजे पटना स्टेशन से दुर्ग के लिए प्रस्थान करेगी । यह ट्रेन जहानाबाद, गया, कोडरमा, गोमो, चंद्रपुरा, बोकारो, मुरी, रांची, हटिया, राउरकेला स्टेशन होते हुए झारसुगुड़ा आगमन 00.58 बजे एवं प्रस्थान 00.10 बजे (17/11/2023), रायगढ़ आगमन 02.10 बजे एवं प्रस्थान 02.12 बजे, चाम्पा आगमन 03.23 बजे एवं प्रस्थान 03.25 बजे, बिलासपुर आगमन 04.35 बजे एवं प्रस्थान 04.45 बजे, भाटापारा आगमन 05.28 बजे एवं प्रस्थान 05.30 बजे, रायपुर आगमन 07.10 बजे एवं प्रस्थान 07.15 बजे एवं दिनांक 17/11/2023 (शुक्रवार) को दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी ।इस गाड़ी में कुल 22 कोच उपलब्ध रहेंगी ।इस गाड़ी की समय सारणी की विस्तृत जानकरी इस प्रकार है -????

- -बस, ट्रक जैसे बड़े वाहनों की भी करें सघन जांच-बैंको से लेनदेन की रिपोर्ट नहीं मिलने पर जताई नाराजगी-बेहतर काम करने वाली निगरानी टीमों को मिलेगा पुरस्कार-कलेक्टर ने ली खर्च निगरानी से जुड़े नोडल अफसरों की आकस्मिक बैठकबिलासपुर /कलेक्टर अवनीश शरण ने वाहनों की चेकिंग अभियान में और तेजी लाने को कहा है। कार्रवाई बढ़ाकर ज्यादा मात्रा में अवैध सामानों की बरामदगी के निर्देश दिए। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए गठित एसएसटी एवं एफएसटी सहित पुलिस एवं आबकारी टीमों की वर्तमान कार्रवाई को कलेक्टर ने नाकाफी बताया है। उन्होंने टीमों को छोटे वाहनों के अलावा बस, ट्रक जैसे बड़े वाहनों की भी सघन जांच करने की कड़ी हिदायत दी है। कलेक्टर आज चुनाव में अवैध सामग्रियों के वितरण एवं भण्डारण की रोकथाम के लिए गठित टीमों के नोडल अधिकारियों की आकस्मिक बैठक लेकर इस आशय के निर्देश दिए। उन्होंने प्रभावी कार्रवाई के लिए एसएसटी टीमों के वर्तमान स्थलों का युक्तियुक्तकरण कर बदलने को भी कहा है। अवैध सामग्रियों की बरामदगी में बेहतर काम करने वाली टीमों को पुरस्कार देने की घोषणा भी कलेक्टर ने की है।कलेक्टर श्री शरण ने बैठक में कहा कि मतदान के लिए अब 5-6 दिन ही बच गए हैं। जांच एवं कार्रवाई की गति अब हमें बढ़ानी होगी। चुनाव आयोग की अपेक्षा के अनुरूप और ज्यादा मात्रा में बरामदगी की कार्रवाई करना होगा। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में आबकारी विभाग के नियंत्रण में कई डिस्टलरी एवं बॉटलिंग यूनिटें हैं। निगरानी बढ़ाकर प्रकरण दर्ज किये जाएं। गांवों में शराब वितरण की शिकायतें मिल रही हैं। आबकारी एवं पुलिस गश्त बढ़ाकर कार्रवाई सुनिश्चित करे। एयरपोर्ट एवं रेलवे ऑथरिटी को भी सघन चेकिंग कर तत्काल रिपोर्टिंग करने को कहा है। बैंकों द्वारा बड़े रकम की निकासी के संबंध में रिपोर्टिग नहीं किये जाने पर नाराजगी जाहिर की। खातों से पूपीआई के जरिए भुगतान पर भी नजर रखने के निर्देश दिए। एसपी संतोष सिंह ने भी कार्रवाई की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। टीम में मौजूद सुरक्षा अधिकारी भी जांच में मदद करेंगे। जांच प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा। नगर निगम आयुक्त श्री कुणाल दुदावत ने भी निगरानी टीमों को बेहतर काम के लिए टिप्स दिए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवकुमार बनर्जी ने प्रतिदिन हुई कार्रवाई की एकीकृत रिपोर्ट शाम 5 बजे उपलब्ध कराने को कहा है ताकि जानकारी आयोग को भेजी जा सके। जिला पंचायत सीईओ श्री अजय अग्रवाल, एडिशनल एसपी अर्चना झा भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।
-
बिलासपुर /विधानसभा चुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में बिलासपुर के भाजपा जिला अध्यक्ष एवं एक पार्षद को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है। रिटर्निंग ऑफिसर बिलासपुर डॉ. सुभाष सिंह राज ने प्राप्त शिकायत के आधार पर दोनों को नोटिस जारी कर 24 घण्टे के भीतर जवाब तलब किया है। शिकायत के अनुसार निगम के वार्ड क्रमांक 45 के पार्षद अशोक विधानी द्वारा हेमू नगर स्थित भाजपा कार्यालय में अपने भाई राजू विधानी से महतारी वंदन योजना से संबंधित फार्म भराया जा रहा है। जिसमें यह उल्लेख किया गया है कि महिलाओं को प्रति वर्ष 12 हजार रूपये की सहायता दी जायेगी। फार्म भरने के एवज में अशोक विधानी द्वारा प्रथम किश्त के रूप में एक-एक हजार रूपये की राशि भी कार्यालय से दी जा रही है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 123 (2) एवं भारतीय दण्ड संहिता की धारा 171 सी के तहत चुनाव में इस तरह का प्रलोभन देना प्रतिबंधित एवं दण्डनीय अपराध है। इसलिए शिकायत एवं आवेदन प्रारूप के संबंध में अपना स्पष्टीकरण 24 घण्टे के भीतर रिटर्निंग अफसर के समक्ष प्रस्तुत किया जाए। समयावधि में स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किये जाने पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
- बलरामपुर।बलरामपुर जिले के बलंगी चौकी अंर्तगत पुलिस ने धनतेरस की दरम्यानी रात्रि 33 लाख 11 हज़ार 240 रुपए की विस्फोटक सामग्री के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।पुलिस ने प्रेसनोट जारी कर बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी की ट्रक क्रमांक आरजी 06 जीडी 2810 में विस्फोटक सामग्री आ रहा है। पुलिस ने बीती दरम्यानी रात्रि मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ बार्डर में स्थित ग्राम तुगवां चेक पोस्ट के पास ट्रक को रुकवा कर वाहन की चेकिंग की । वाहन चालक ग्राम किरथपुरा जिला भीमवाड़ा राजस्थान निवासी आरोपी 28 वर्षीय सुरेशचंद चौधरी पिता शंकरलाल जाट व परिचालक ग्राम सुलखनिया थाना परिहारा जिला चुरू राजस्थान निवासी 25 वर्षीयआरोपी राजकुमार सेन पिता गिरधारी लाल सेन नाई से विस्फोटक सामग्री का दस्तावेज मांग किया , मगर दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया पुलिस ने वाहन में 33 लाख 11 हजार 240 रुपए की विस्फोटक सामग्री ज़ब्त कर दोनों आरोपी के विरुद्ध धारा 286 भादवीं विस्फोटक अधिनियम 1984 की धारा 9 (ख) 1 (ख) के तहत कार्रवाई कर दोनों आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
- -सोनहत सलगवां कला आमसभा से भरतपुर-सोनहत विधानसभा प्रत्याशी रेणुका सिंह के पक्ष में मांगा समर्थनकोरिया सोनहत । केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को कोरिया जिले के सोनहत ग्राम सलगवांकला पहुँचे। हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज मैं यहां आया हूं तो रेणुका सिंह के लिए आया हूं। भारतीय जनता पार्टी ने इन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देकर यहां प्रत्याशी बनाया है। आपके बीच यह चुनाव मैदान में है। आप सभी का आशीर्वाद इन्हें प्राप्त होगा या मुझे पक्का विश्वास है। छत्तीसगढ़ के पहले चरण के चुनाव में 20 विधानसभा सीटों में दो तिहाई सीट पर भाजपा को जीत मिल रही है यह सारी सर्वेक्षण एजेंसियां कह रही हैं। यह शुरुआत बहुत अच्छी हुई है और मैं आज आपसे यही अपील करने आया हूं इस अच्छी शुरुआत को हम ऐतिहासिक विजय में बदल डालेंगे। भारतीय जनता पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ में बनाएंगे। अटल जी ने बहुत हसरत के साथ आज से 25 वर्षों पहले छत्तीसगढ़ का गठन किया था। उनकी इच्छा थी कि छत्तीसगढ़ जब तक मध्य प्रदेश का भाग रहेगा जहां अधिकांश गरीब वर्ग रहते हैं इसका पूर्ण विकास संभव नहीं है। इसे अलग राज्य का दर्जा देना होगा।राजनाथ सिंह ने कहा कि 15 साल यहां भाजपा की सरकार थी और बीच में 5 वर्षों के लिए कांग्रेस की सरकार आई। 5 वर्षों की कांग्रेस सरकार ने क्या किया है और क्या नहीं किया है यह हमसे बेहतर आप जानते हैं। लेकिन जिस उम्मीद से अपने कांग्रेस की सरकार यहां बनाई थी। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि आपके दावे और विश्वास की कसौटी पर यह कांग्रेस की सरकार खरी नहीं उतरी। राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं आपसे वादा करता हूं कि जब हमारी सरकार बन जाएगी तब छत्तीसगढ़ में कोई भी ऐसा परिवार नहीं बचेगा जिसके सर पर पक्का छत ना हो। हमारे प्रधानमंत्री ने यह फैसला किया कि हम हिंदुस्तान में एक भी घर ऐसा नहीं बचने देंगे जहां नल ना पहुंच जाए और उस नल से जल न मिलने लग जाए। दूसरे राज्यों में आप देखेंगे जहां भाजपा की सरकार है हर घर तक नल कनेक्शन लग चुका है। लेकिन छत्तीसगढ़ में आज भी लोग दूर दराज से पानी लेकर अपनी प्यास बुझाने को मजबूर है। हमारी सरकार बना दीजिए छत्तीसगढ़ का एक भी घर ऐसा नहीं बचेगा जहां नल ना पहुंच जाए और नल से जल ना मिले।केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के संबोधन से पहले कोरिया जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल और एम सी बी जिला अध्यक्ष अनिल जायसवाल ,चतरा सांसद सुनील सिंह,सहित केंद्रीय मंत्री व भरतपुर सोनहत विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह के द्वारा महामाला से मंच पर राजनाथ सिंह का स्वागत किया गया।केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की आमसभा में मुख्य रूप से कोरिया भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल एम सी बी जिला अध्यक्ष अनिल केशरवानी,भरतपुर सोनहत विधानसभा प्रत्याशी रेणुका सिंह, चतरा सांसद सुनील सिंह,बिहार राज्य के पूर्व सह संगठन मंत्री कामेश्वर प्रसाद सिंह,पूर्व विधायक चंपा देवी पावले,कोरिया जिला भाजपा उपाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी,एम सी बी और कोरिया जिले के भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में मतदाता उपस्थित रहे।
- -निर्वाचन कार्य मे सेक्टर अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण-सामान्य प्रेक्षक श्री भीमनवारमहासमुंद / विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सामान्य प्रेक्षक श्री विवेक एल भीमनवार ने आज खल्लारी विधानसभा के 24 सेक्टर अधिकारियों की बैठक जनपद पंचायत बागबाहरा के सभा कक्ष मे ली। बैठक में श्री भीमनवार ने कहा कि प्रत्येक चुनाव में सेक्टर ऑफिसर की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इसलिए सेक्टर अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की हर गतिविधि की जानकारी रखें। सेक्टर अधिकारी मतदान तथा मतगणना के समय समस्त कार्यवाहियों में समन्वय करते हैं। मतदान केंद्र की व्यवस्थाओं की भी उन पर भी जिम्मेदारी होती है। निर्वाचन को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए सेक्टर अधिकारी चुनाव की हर प्रक्रिया की पूरी जानकारी रखें। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुरुप ही निर्धारित प्रपत्र में रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।उन्होंने कहा कि सेक्टर अधिकारी अपने केन्द्रों में न्यूनतम आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कर रिपोर्ट के अनुसार अपनी तैयारी कर लें। सामान्य प्रेक्षक श्री भीमनवार ने बैठक में सेक्टर अधिकारियों के कार्य व दायित्व, मतदान प्रक्रिया की जानकारी और ईवीएम मशीनों के सैद्धांतिक और व्यावहारिक जानकारी के सम्बंध के बारे में भी जानकारी ली।। बैठक में खल्लारी विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती सृष्टि चंद्राकर,जनपद सीईओ एवं सभी सेक्टर अधिकारी मौजूद थे।
- -रिटर्निंग अफसरों द्वारा थमाया गया शो कॉज नोटिसबिलासपुर, /विधानसभा चुनाव लड़ रहे पांच विधानसभा क्षेत्र के 16 प्रत्याशियों ने 10 नवंबर को आयोजित जांच में चुनावी खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत नहीं किया है। संबंधित रिटर्निंग अफसरों द्वारा उन्हें नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब तलब किया गया है। उन्हें हर हाल में 15 तारीख की तीसरी जांच में लेखा जोखा के साथ उपस्थित रहने कहा गया है। तखतपुर के सभी प्रत्याशियों ने 10 तारीख को अपने व्यय लेखा का जांच कराया है।जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन्हें नोटिस जारी किया गया है, उनमें मस्तूरी, कोटा, बिल्हा, बिलासपुर और बेलतरा विधासनसभा क्षेत्र के 16 प्रत्याशियों को निर्वाचन आयोग के निर्देेशानुसार व्यय लेखा प्रस्तुत नही करने पर ये कार्यवाही की गई है। ये सभी प्रत्याशी 10 नवम्बर को व्यय लेखे के मिलान के लिए व्यय प्रेक्षक के समक्ष उपस्थित नहीं हुए। विधानसभा क्षेत्र मस्तूरी से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी धरम दास भार्गव और अम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के अभिषेक सोनी, बेलतरा विधासभा क्षेत्र के प्रत्याशी आनंद राम साहू हमर राज पार्टी, खोरबहरा राम साहू,मुकेश चन्द्राकर निर्दलीय और कोटा विधानसभा से पंकज जेम्स आम आदमी पार्टी, मनोज कुमार खाण्डे, राजेन्द्र साहू निर्दलीय, बिल्हा क्षेत्र के प्रत्याशी उदय शंकर भार्गव, कलेशर बारमते, पवन राज मसीह, राजपाल टंडन, रंजीत बंजारे, सूरज कुमार अनंत निर्दलीय तथा बिलासपुर विधानसभा से भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से जीवन लाल पटेल, निलेश विश्वास निर्दलीय शामिल हैं।
- - आमसभा की तैयारियों का प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर ने लिया जायजामुंगेली। विधानसभा मुंगेली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनावी दौरा 13 नवंबर को प्रातः 9 बजे बछेरा(जमकुही) बायपास रोड के पास मे होने जा रहा है। प्रधानमंत्री की आमसभा की तैयारियों का प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम सभा में बिलासपुर लोकसभा के सभी 8 विधानसभा क्षेत्र मुंगेली, लोरमी, तखतपुर, बिल्हा,बिलासपुर,बेलतरा, कोटा,मस्तूरी,तथा बेमेतरा जिला के नवागढ़ व बेमेतरा के भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील करेंगे। ज्ञातव्य है कि मुंगेली विधानसभा से पुन्नूलाल मोहले, लोरमी विधानसभा से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, तखतपुर विधानसभा से धर्मजीत सिंह, बिल्हा विधानसभा से धरमलाल कौशिक,बिलासपुर से अमर अग्रवाल, मस्तूरी से डॉ कृष्णमूर्ति बांधी, बेलतरा से सुशांत शुक्ला,कोटा से प्रबल प्रताप सिंह जूदेव तथा बेमेतरा से दीपेश साहू,नवागढ़ विधानसभा से दयालदास बघेल चुनाव मैदान में हैं। इन सभी भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम सभा के माध्यम से विजयी बनाने की अपील करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक भूपेंद्र सवन्नी व जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक ने 13 नवंबर को प्रातः 9 बजे से पूर्व ग्राम जमकुही पहुँचने की अपील की है।प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने ग्राम जमकुही में पत्रकारों से बातचीत में पूछे जाने पर उन्होंने प्रदेश में पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनने का दावा किया। साथ ही जिन विधानसभा क्षेत्र में चुनाव हो चुके हैं उन क्षेत्रों में अधिकांश सीटों पर कमल खिलने की बात कही।प्रधानमंत्री कार्यक्रम के संयोजक भूपेंद्र सवन्नी ने पत्रकारों को कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 13 नवंबर को प्रातः 9 बजे मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जमकुही मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। भूपेंद्र सवन्नी ने आगे कहा कि सभा में बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्र तथा बेमेतरा जिला के नवागढ़ व बेमेतरा के भाजपा प्रत्याशी, कार्यकर्ता गण व नागरिक उपस्थित रहेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पूरे क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। दीपावली के ठीक दूसरे दिन सुबह होने वाली सभा का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने चुनाव हो चुके विधानसभा क्षेत्रों में से 12 से 15 सीट जीतने के रुझान मिलने की बात कही। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक,पूर्व सांसद लखनलाल साहू व भाजपा कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
- पाली-तानाखार/जांजगीर-चांपा/आरंग। आज छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोरबी पहुंचे , जहां उन्होंने आमसभा को संबोधित कर आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रामदयाल उइके को भारी मतों से जीताने की अपील की।इसके साथ ही पूर्व सीएम जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र के नवागढ़ भी पहुंचे जहां उन्होंने आमसभा को संबोधित कर नेता प्रतिपक्ष, विधायक और भाजपा प्रत्याशी नारायण चंदेल को समर्थन देने और आने वाले विधानसभा चुनाव में भारी मतों से विजयी बनाने का आग्रह किया।इसके अलावा वे आरंग पहुंचे जहां उन्होंने ग्राम रींवा में भाजपा प्रत्याशी गुरु खुशवंत सिंह के समर्थन में आमसभा को संबोधित किया।इन तीनों आमसभाओं में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भाजपा सरकार की पिछले 15 साल की उपलब्धियों और भाजपा के संकल्प पत्र की घोषणाओं तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपलब्धियों व केंद्र सरकार की योजनाओं को बताया साथ ही पिछले 5 साल में कांग्रेस सरकार की विफलता पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा।
-
स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने कटिबद्ध जिला प्रशासन
कलेक्टर ने ली खर्च निगरानी से जुड़े नोडल अफसरों की आकस्मिक बैठक
बस, ट्रक जैसे बड़े वाहनों की भी करें सघन जांच
बिलासपुर /कलेक्टर अवनीश शरण ने वाहनों की चेकिंग अभियान में और तेजी लाने को कहा है। कार्रवाई बढ़ाकर ज्यादा मात्रा में अवैध सामानों की बरामदगी के निर्देश दिए। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए गठित एसएसटी एवं एफएसटी सहित पुलिस एवं आबकारी टीमों की वर्तमान कार्रवाई को कलेक्टर ने नाकाफी बताया है। उन्होंने टीमों को छोटे वाहनों के अलावा बस, ट्रक जैसे बड़े वाहनों की भी सघन जांच करने की कड़ी हिदायत दी है। कलेक्टर आज चुनाव में अवैध सामग्रियों के वितरण एवं भण्डारण की रोकथाम के लिए गठित टीमों के नोडल अधिकारियों की आकस्मिक बैठक लेकर इस आशय के निर्देश दिए। उन्होंने प्रभावी कार्रवाई के लिए एसएसटी टीमों के वर्तमान स्थलों का युक्तियुक्तकरण कर बदलने को भी कहा है। अवैध सामग्रियों की बरामदगी में बेहतर काम करने वाली टीमों को पुरस्कार देने की घोषणा भी कलेक्टर ने की है।
कलेक्टर श्री शरण ने बैठक में कहा कि मतदान के लिए अब 5-6 दिन ही बच गए हैं। जांच एवं कार्रवाई की गति अब हमें बढ़ानी होगी। चुनाव आयोग की अपेक्षा के अनुरूप और ज्यादा मात्रा में बरामदगी की कार्रवाई करना होगा। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में आबकारी विभाग के नियंत्रण में कई डिस्टलरी एवं बॉटलिंग यूनिटें हैं। निगरानी बढ़ाकर प्रकरण दर्ज किये जाएं। गांवों में शराब वितरण की शिकायतें मिल रही हैं। आबकारी एवं पुलिस गश्त बढ़ाकर कार्रवाई सुनिश्चित करे। एयरपोर्ट एवं रेलवे ऑथरिटी को भी सघन चेकिंग कर तत्काल रिपोर्टिंग करने को कहा है। बैंकों द्वारा बड़े रकम की निकासी के संबंध में रिपोर्टिग नहीं किये जाने पर नाराजगी जाहिर की। खातों से पूपीआई के जरिए भुगतान पर भी नजर रखने के निर्देश दिए। एसपी संतोष सिंह ने भी कार्रवाई की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। टीम में मौजूद सुरक्षा अधिकारी भी जांच में मदद करेंगे। जांच प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा। नगर निगम आयुक्त श्री कुणाल दुदावत ने भी निगरानी टीमों को बेहतर काम के लिए टिप्स दिए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवकुमार बनर्जी ने प्रतिदिन हुई कार्रवाई की एकीकृत रिपोर्ट शाम 5 बजे उपलब्ध कराने को कहा है ताकि जानकारी आयोग को भेजी जा सके। जिला पंचायत सीईओ श्री अजय अग्रवाल, एडिशनल एसपी अर्चना झा भी इस अवसर पर उपस्थित थीं। -
*लापरवाही से हो सकती है दुर्घटना*
रायपुर. रोशनी के त्योहार दीवाली पर पटाखों की रौनक न दिखे तो त्योहार अधूरा सा लगता है। बच्चों के साथ बड़ों को भी दीपावली में फूलझड़ी और पटाखें जलाने में बेहद आनंद आता है। पटाखें जलाते समय बच्चों का खास ध्यान रखना जरूरी है। असावधानीवश कई बार पटाखों और फूलझड़ी से बच्चों के हाथ जल जाते हैं। अगर जली हुई जगह का तुंरत उपचार नहीं किया जाए तो परेशानी बढ़ सकती है। दीवाली के दिन अगर आप भी पटाखें और फुलझड़ी जला रहे हैं तो सावधानी के साथ जलाएं। लापरवाही या दुर्घटनावश अगर किसी का हाथ जल जाए तो तुरंत घर में ही प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर के पास जाएं।
शरीर के किसी अंग के जलने पर इसका दो तरह का प्रभाव होता है। सुपरफिशल बर्न में जलने के बाद छाला हो जाता है, जबकि डीप बर्न में शरीर का जला हिस्सा सुन्न हो जाता है। अगर जले हुए हिस्से पर दर्द या जलन हो रही है तो इसका मतलब हालत गंभीर नहीं है। ऐसे में जले हुए हिस्से को पानी की धार के नीचे तब तक रखें जब तक जलन कम न हो जाए। इससे न सिर्फ दर्द कम होगा, बल्कि छाले भी नहीं होंगे। अगर लगातार जलन या दर्द हो रहा हो तो तुरंत बिना देरी के डॉक्टर के पास जाएं।
अक्सर देखा जाता है कि लोग जल जाने के बाद बरनॉल, टूथपेस्ट, नीली दवा आदि लगा लेते हैं। इससे उस वक्त तो जलन खत्म हो जाती है, लेकिन ये सब लगाने से जला हुआ हिस्सा रंगीन हो जाता है जिससे डॉक्टर को पता नहीं चल पाता कि जला हुआ हिस्सा कैसा है? जले हुए हिस्से को कम से कम 15 मिनट तक या जब तक कि जलन बंद न हो जाए, ठंडे पानी में रखना चाहिए। यदि घायल हिस्से को पानी के नीचे लाना कठिन हो, तो साफ, मुलायम कपड़े को ठंडे पानी में भिगोएं और जले हिस्से पर इसे रखें, लेकिन रगड़ें नहीं। इससे शरीर के ऊतकों की गर्मी को बाहर करने में मदद मिलेगी। ऐसा करने से आगे और नुकसान नहीं होगा और यह दर्द को भी कम करेगा। दीवाली हर्षाेल्लास का त्योहार है, लेकिन थोड़ी सी लापरवाही से आपकी खुशियों पर ग्रहण लग सकता है। इसलिए सुरक्षित ढंग से यह त्योहार मनाएं।
*दीवाली पर पटाखे जलाते समय नेत्र सुरक्षा भी है जरूरी*
उमंग, उल्लास और खुशी के साथ हमें अपने स्वास्थ्य का और विशेष रूप से आंखों ध्यान रखना भी आवश्यक है। दीवाली के हर्षोल्लास में ज़रा सी लापरवाही से आंखों की रोशनी भी जा सकती है। इसलिए आंखों की सुरक्षा के लिए पूरी सावधानी बरतें।हमेशा खुले मैदान या खुले स्थान पर ही पटाखे जलाएं। पटाखे जलाने वाले स्थान में साफ पानी उपलब्ध रखें तथा इसे ढंककर रखें। लोगों के आते-जाते समय सड़क पर पटाखे न फोडे़। आंखों को सुरक्षित रखने के लिए आतिशबाजी करते समय सादा चश्मा पहनें। पटाखे जलाने के लिए लंबी डंडी का उपयोग करें जिससे होने वाले धमाके से हाथों या आंखों पर कोई असर न हो।
अनार जैसे पटाखों से आंखों और चेहरे पर चोट के सबसे ज्यादा मामले देखे जाते हैं, इसे हमेशा दूर से ही जलाएं। पटाखों को छूने के बाद उसी हाथ से आंखों को न छुएं, इससे रसायनों के आंखें में जाने का खतरा रहता है। आंखों में जलन या खुजली हो रही हो तो रगड़े नहीं, तुरंत हाथों को साफ करके साफ पानी से आंखों को धोएं। रॉकेट जैसे पटाखे जलाते वक्त यह देख लें कि उसकी नोक खिड़की, दरवाजे या किसी खुली बिल्डिंग की तरफ न हो। यह दुर्घटना का कारण बन सकता है। पटाखे जलाते वक्त पैरों में जूते-चप्पल जरूर पहनें। अकेले पटाखे जलाने के बजाय सबके साथ मिलकर पटाखे जलाएं जिससे आपात स्थिति में लोग आपकी मदद कर सकें।
आंखों में किसी भी प्रकार की आपात चिकित्सा के लिए डॉ. भीमराव अम्बेडकर चिकित्सालय एवं एम्स रायपुर में 24 घण्टा चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहेगी। -
*डेंगू के 04 नये प्रकरण मिले*
दुर्ग/ दुर्ग जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जिनमें से भिलाई नगर निगम क्षेत्र व दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अमले द्वारा डेंगू से संबंधित नियंत्रण व रोकथाम का कार्य निरंतर किया जा रहा है। आज 10 नवम्बर 2023 को डेंगू एलिजा पॉजिटिव के 04 प्रकरण मिले। वर्तमान में डेंगू एलिजा पॉजिटिव भर्ती मरीजों की संख्या 04 है। उनमे से एक मरीज एचएससीएल कॉलोनी सेक्टर 6 भिलाई, दुसरा मरीज सेक्टर 6 भिलाई, तीसरा मरीज सेक्टर 07 भिलाई, चौथा मरीज मरोदा सेक्टर मिलाई मे मिले। सभी डेंगू मरीजों के निवास क्षेत्रों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा मॉस्किटों सोर्स रिक्शन का कार्य दैनिक रूप से किया गया है। नगर निगम भिलाई, चरोदा, रिसाली जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र एवं नगर निगम दुर्ग की टीम के द्वारा लगातार डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में लार्वा नष्टीकरण के लिए टेमीफॉस एवं एडिस मच्छर को नष्ट करने के लिए मेलाथियॉन से फागिंग का कार्य किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम से प्राप्त जानकारी अनुसार डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु दुर्ग, भिलाई, चरोदा रिसाली नगर निगम जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र, स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण/शहरीय की टीम द्वारा कुल 181441 घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है, जांच किये कुलर पानी टंकी व अन्य कंटेनर की संख्या 207140 जिनमें से 85533 खाली कराये गये सभी कंटेनरों में 119226 स्थानों में टेमीफास डालकर लार्वा का नष्टीकरण किया गया, 177433 पाम्पलेट के माध्यम से डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी सभी नगर निगम एवं मीडिया के द्वारा लगातार लोगों से यह अपील की जा रही है कि सप्ताह में एक दिन शुष्क दिवस के रूप में मनाया जाना डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए उचित होगा। उस दिन घर के सारे कन्टेंनर जैसे कुलर, पानी टंकी व अन्य जिसमें बारिश का पानी एकत्रित हो उसको समतल जगह में उस पानी की निकासी की जाये। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कारगर होगा। अपील नहीं मानने पर यदि किसी घर मे पहली बार लार्वा मिलता है तो नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा समझाईश दी जाएगी और दुसरी बार लार्वा मिलने पर 500 रूपए से लेकर 5000 रूपए तक का अर्थदंड वसूला जाएगा जिसकी जवाबदारी स्वंय की होगी। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सी.बी.एस. बंजारे के द्वारा लोगांे से यह अपील की जाती है कि बुखार आने पर मलेरिया एवं डेंगू की जाँच की जाये। डेंगू एवं मलेरिया की जॉच जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सभी सामु.स्वा. केन्द्र/प्राथ. स्वा.के., शहरी प्राथ. स्वा. केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में जॉच निःशुल्क किया जा रहा है। जॉच के उपरान्त ही डॉक्टर के परामर्श से दवा लेना उचित होगा। -
*शांतिपूर्ण मतदान के लिए कलेक्टर ने जारी किए आदेश*
बिलासपुर/शांतिपूर्ण माहौल में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अवनीश शरण ने शहर के दो अपराधियों के विरूद्ध जिला बदर की कार्रवाई की है। उन्हें 24 घण्टे के भीतर बिलासपुर जिले से बाहर रहने के आदेश दिए हैं। इनमें नूतन लहरे उर्फ गुड्डा, उम्र 27 वर्ष बोहारडीह थाना पचपेड़ी एवं कृष्ण चौहान उम्र 30 वर्ष चंदूवाभाटा निरालानगर थाना तारबहार शामिल है। पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट एवं सुनवाई के उपरांत जिला दण्डाधिकारी ने 9 तारीख को जिला बदर की कार्रवाई की है। सभी आरोपियों को छह महीने के लिए बिलासपुर जिला छोड़ने के आदेश दिए हैं। राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की विभिन्न धाराओं के तहत जिला दण्डाधिकारी ने आदेश जारी किये हैं। बिलासपुर राजस्व जिला सहित आसपास के जिले-जांजगीर चाम्पा, कोरबा, मुंगेली, गौरेला पेण्ड्रा मारवाही तथा बलौदाबाजार जिले की सीमा से छह महीने बाहर रहना होगा। शहर की विभिन्न थानों में इन बदमाशों के विरूद्ध मारपीट, गुण्डागर्दी, गाली गलौज, अवैध शराब बिक्री, जान से मारने की धमकी जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं।
-
माईक्रो ऑब्जर्वर प्रेक्षकों को देंगे मतदान से संबंधित फीडबैक
*सेक्टर अधिकारियों को भी दिया गया प्रशिक्षण*
बिलासपुर/विधानसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त माईक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण आज प्रार्थना सभा भवन में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री नायली इते, श्री उदयन मिश्रा, श्री कुमार प्रशांत एवं प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी एवं नगर निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत, जिला पंचायत सीईओ अजय अग्रवाल उपस्थित थे। प्रशिक्षण में प्रेक्षकों ने माइक्रो आब्जर्वर्स की भूमिका और दायित्वों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने इस दौरान उनकी शंकाओं का भी समाधान किया।
इस अवसर पर प्रेक्षकों ने कहा कि माईक्रो ऑब्जर्वर मतदान दल का सदस्य नहीं होता है। वह मतदान दलों के कार्याें का बारीकी से निरीक्षण करने के लिए नियुक्त किया जाता है। इसलिए माईक्रो ऑब्जर्वर को मतदान प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए। वे सीधे प्रेक्षक को मतदान से संबंधित फीडबैक देंगे। प्रेक्षकों ने प्रशिक्षण सत्र में कहा कि चुनाव प्रक्रिया को बेहतर तरीके से क्रियान्वयन करने के लिए यह आवश्यक है कि सभी को अपने दायित्वों की जानकारी हो, यदि चुनाव के दौरान कोई प्रक्रिया आपको सही नहीं लगती है तो इसकी सूचना तत्काल दी जाए। उन्होंने कहा कि ये सुनिश्चित करना माइक्रो आब्जर्वर की जिम्मेदारी है कि किसी भी विधानसभा में दोबारा वोटिंग की स्थिति न बने। प्रशिक्षण में ईव्हीएम एवं वोटिंग कम्पार्टमेंट की सुरक्षा और गोपनीयता की ओर विशेष ध्यान देने कहा। प्रशिक्षण में ये बताया गया कि माइक्रो आब्जर्वर पोलिंग पार्टी के साथ ही मतदान केंद्रों तक पंहुचेंगे और शाम को आब्जर्वर या उनके प्रतिनिधियों को रिपोर्ट सौंपेंगे।*सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण
जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में सेक्टर अधिकारियों के लिए भी प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवकुमार बनर्जी एवं मास्टर ट्रेनर श्री एमटी आलम ने सेक्टर अधिकारियों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए उनके दायित्वों पर विस्तार से प्रकाश डाला। सेक्टर अधिकारी मतदान एवं मतगणना के सभी कार्याें में समन्वय करते है। सेक्टर अधिकारी मतदान दिवस के दिन मॉक पोल की कार्यवाही संपन्न कराएंगे। सेक्टर अधिकारी कंट्रोल रूम को हर दो घंटे में वोटिंग प्रतिशत की जानकारी देंगे।
- बिलासपुर/जिला शिक्षा अधिकारी ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए प्राप्त आवेदनों की छानबीन के क्रम में एक सप्ताह में आमजनता से दावा आपत्ति मंगाई है। फिलहाल 3 आवेदकों ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किये हैं। डीईओ ने बताया की मस्तुरी विकासखण्ड के शास.उ.मा. शाला सोन में प्राचार्य के पद पर कार्यरत स्व. श्री रघुनंदन सिंह जगत के परिवार से श्री सुरेन्द्र सिंह, बिल्हा विकासखण्ड के शास.प्राथ.शाला दगौरी में सहा.शिक्षक एल.बी. के पद पर कार्यरत् स्व. श्री सुन्दर लाल कुम्भज के परिवार से श्रीमती रामकुमारी कश्यप, मस्तुरी विकासखण्ड में सहायक शिक्षक एल.बी. के पद पर कार्यरत स्व. श्री पुरूषोत्तम कुमार बिंझवार के परिवार से श्रीमती उमेश कुमारी ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आवेदन दिया है।आमजनों की जानकारी में यदि दिवंगत शासकीय सेवकों के आश्रित परिवारों में यदि कोई सदस्य राज्य अथवा केन्द्र की शासकीय सेवा मे कार्यरत् होने की सूचना है, तो वे 7 दिवस के भीतर पुरानी कम्पोजिट बिल्डिंग स्थित कक्ष क्रं. 25, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अथवा डाक के जरिए जानकारी दे सकते हैं ताकि नियमानुसार पात्र व्यक्ति की ही अनुकम्पा नियुक्ति का लाभ दिया जा सके।
- रायपुर / राज्य में विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के लिए आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के बाद से 9 नवम्बर तक की स्थिति में 66 करोड़ 88 लाख रुपए की अवैध धन राशि तथा वस्तुएं जब्त की गई हैं। इनमें 18 करोड़ 13 लाख रुपए की नगद राशि शामिल हैं।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवर्तन एजेंसियों (इन्फोर्समेंट एजेंसीज) द्वारा निगरानी के दौरान विगत 9 नवम्बर तक 47 हजार 846 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत एक करोड़ 37 लाख रुपए है। साथ ही 4 करोड़ 7 लाख रुपए कीमत की अन्य नशीली वस्तुएं भी जब्त की गई हैं। सघन जाँच अभियान के दौरान 20 करोड़ 57 लाख रुपए कीमत के 493 किलोग्राम कीमती आभूषण तथा रत्न भी जब्त किए गए हैं। इनके अतिरिक्त अन्य सामग्रियां जिनकी कीमत 22 करोड़ 74 लाख रुपए है, भी जब्त की गई हैं।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्यवाही किए जाने के संबंध में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन दिशा-निर्देशों के परिपालन में राज्य में विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के माध्यम से धन और वस्तुओं के अवैध परिवहन तथा संग्रहण पर कड़ी नजर रखी जा रही है। प्रदेश में लागू आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत निगरानी दलों द्वारा सघन जाँच की कार्यवाही लगातार जारी है।
- रायपुर / छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग के सी-विजिल एप (सिटिजन विजिल एप) पर प्राप्त हो रही शिकायतों पर तेजी से कार्रवाई की जा रही है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सी विजिल के माध्यम से अब तक राज्य में प्राप्त कुल 3891 शिकायतों में से 3218 शिकायतों का निराकरण कर लिया गया है और शेष शिकायतों पर कार्रवाई की जा रही है।उल्लेखनीय है कि आम नागरिकों से आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें सी- विजिल के माध्यम से मिल रही हैं। सी-विजिल पर मिलने वाली शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में अलग से नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री रीना बाबासाहेब कंगाले स्वयं प्रतिदिन मिलने वाली शिकायतों पर हुई कार्रवाई की निगरानी कर रही हैं।विधानसभा निर्वाचन-2023 के दौरान राज्य में आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में नागरिकों की सहभागिता बढ़ाने एवं शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्मित सी-विजिल एप्लीकेशन को और भी सशक्त बनाया गया है। अब आम नागरिक आचार संहिता उल्लंघन के मामलों की शिकायत लाइव फोटोग्राफ एवं वीडियो के साथ-साथ ऑडियो क्लिप के माध्यम से भी कर सकेंगे। यदि कोई नागरिक राज्य में आचार संहिता उल्लंघन की कोई घटना देखता है तो सी-विजिल एप्लीकेशन का उपयोग करते हुए घटनास्थल की एक फोटो या 2 मिनट की वीडियो या ऑडियो क्लिपिंग बनाकर एप्लीकेशन के माध्यम से शिकायत कर सकता है। शिकायत गुप्त रूप से भी की जा सकती है या एप्प में पंजीकृत होकर भी की जा सकती है। पंजीकृत उपयोगकर्ता के रूप में शिकायत करने पर उपयोगकर्ता को शिकायत निराकरण के पश्चात उसकी सूचना भी दी जाएगी। यह एप्लीकेशन आम नागरिकों के लिए एंड्राइड/आईओएस दोनो पर उपलब्ध है। सामान्य मामलों में शिकायतों पर कार्यवाही 100 मिनिट के भीतर पूरी कर शिकायतकर्ता को इसकी सूचना दी जाएगी।सी-विजिल एप का उपयोग करते हुए नागरिक गैर कानूनी प्रचार-प्रसार क्रियाकलापों का पता लगते ही मिनटों के अंदर तथा रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय जाए बिना तुरंत रिपोर्ट कर सकते हैं। सीविजिल एक आसान ऐप है जो प्रयोक्ता अनुकूल तथा उपयोग करने में आसान है। यह एप्लिकेशन सतर्क नागरिक को जिला नियंत्रण कक्ष, रिटर्निंग अधिकारी तथा फिल्ड सत्यापन इकाई (उड़न दस्ते/स्थैतिक निगरानी दलों) से जोड़ती है जिसके द्वारा एक तेज तथा सटीक रिपोर्टिंग, कार्रवाई एवं अनुवीक्षण तंत्र तैयार होता है।
- -अपने घर में मतदान की सुविधा मिलने से बुजुर्ग सुनाई, मालती, सुंदर मोती एवं दिव्यांग सीता बाई ने प्रसन्नचित होकर किया मतदान-निर्वाचन आयोग की नई व्यवस्था भा गईमहासमुंद / भारत निर्वाचन आयोग के होम वोटिंग की नई सुविधा मिलने पर महासमुंद जिले के 80 वर्ष से अधिक के आयु के बुजुर्गों तथा चलने-फिरने में असमर्थ दिव्यांगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र में अनिवार्य भागीदारी का सपना साकार किया है। इस नई व्यवस्था के तहत जिले के 350 मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा दी गयी थी। आज सुबह 08ः00 बजे से रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा मतदान दलों को रवाना किया गया। सामान्य प्रेक्षक श्री विवेक एल भीमनवार ने नयापारा स्थित 85 वर्षीय शहजादी बेगम के घर जाकर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने होम वोटिंग की सुविधा का निरीक्षण किया। वहीं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक ने भी स्थानीय वार्ड नम्बर 20 महासमुंद में जाकर 80 वर्षीय वरिष्ठजन श्री भवन लाल जैन से मिलकर होम वोटिंग का जायजा लिया।होम वोटिंग के दौरान सरायपाली विकासखंड अंतर्गत श्रीमती लक्ष्मी पटेल 81 वर्ष, श्री जागसाय पटेल 82 वर्ष, श्रीमती कौशिल्या देवी अग्रवाल 90 वर्ष, तथा बसना विकासखंड अंतर्गत श्रीमती सुंदर मोती निषाद 90 वर्ष, डॉ. सुरीत कश्यप 86 वर्ष, पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत भातकुंदा की श्रीमती सुनाई पटेल 85 वर्ष, झिलमिला की श्रीमती मालती बाई 81 वर्ष, महासमुंद निवासी श्री कुंज लाल साहू एवं मेमरा की दिव्यांग सीता बाई निषाद 35 वर्ष जैसे अनेक वरिष्ठजनों और दिव्यांगों ने उत्साहित होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदाताओं ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा उन्हें होम वोटिंग की सुविधा प्रदान नहीं की जाती तो इस समय उनके लिए अपने शारीरिक अस्वस्थता के चलते मतदान केंद्र में पहुँचकर मतदान करना बिलकुल भी असंभव था। सभी ने उनके जैसे अनेक बुजुर्गों एवं दिव्यांगों को उनके घरों पर ही मतदान की सुविधा प्रदान करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के इस होम वोटिंग की नई व्यवस्था की प्रशंसा की।सरायपाली की 90 वर्षीय श्रीमती कौशिल्या देवी अग्रवाल ने होम वोटिंग कर उत्साहित होकर कहा कि उनके वृद्धावस्था एवं शारीरिक अस्वस्थता के कारण उनके लिए मतदान केंद्र में पहुंचकर मतदान करना बिल्कुल भी संभव नहीं था। लेकिन भारत निर्वाचन आयोग के इस नई व्यवस्था के कारण आज उसे अपने घर में ही मतदान करने का अवसर मिला है। अपने मताधिकार का प्रयोग करने से अब मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाने की कमी नहीं खलेगी। भारत निर्वाचन आयोग की इस नई व्यवस्था की बसना की 90 वर्षीय श्रीमती सुंदरमोती निषाद ने सराहना करते हुए कहा कि आज उसे अपने घर में ही मताधिकार का सुविधा मिलना उनके लिए किसी सपने का साकार होने जैसा है। उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि अपने इस उम्र के इस पड़ाव एवं शारीरिक अस्वस्थता के कारण इस बार उसे मतदान करने का सौभाग्य भी प्राप्त होगा। लेकिन आज भारत निर्वाचन आयोग के इस व्यवस्था के कारण उसे आज अपने घर पर ही मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर प्राप्त हुआ।इसी तरह पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम मेमरा की 35 वर्षीय दिव्यांग सीता बाई निषाद ने भारत निर्वाचन आयोग की होम वोटिंग की सुविधा की प्रशंसा करते हुए बताया कि दिव्यांग होने के कारण अपने शारीरिक परेशानियों के चलते मतदान केंद्र में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग नही कर पाते थे। इसके लिए उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग को विनम्र आभार व्यक्त किया। उनके अलावा अन्य मतदाताओं ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के इस नई व्यवस्था के कारण उनके जैसे अनेक दिव्यांगों के अलावा चलने-फिरने में असमर्थ बुजुर्गों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी। वास्तव में यह व्यवस्था देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को सशक्त बनाने में और मतदान प्रतिशत बढ़ाने में कारगर साबित होगा। होम वोटिंग हेतु विधानसभा क्षेत्र महासमुंद-42 के लिए 04 रूट, खल्लारी-41 के लिए 12 रूट, बसना-40 के लिए 13 रूट व सरायपाली-39 के लिए 12 रूट निर्धारित किए गए है। छूटे हुए मतदाता 11 नवम्बर 2023 को सुबह 8 बजे शाम 5 बजे तक होम वोटिंग कर सकते हैं।
- महासमुंद / विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु मतदान के दिन कारखानों में अवकाश दिये जाने संबंधी आदेश श्रम विभाग से जारी किया गया है। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि कारखाना अधिनियम तथा छत्तीसगढ़ दुकान एवं स्थापना अधिनियम के अन्तर्गत आने वाले कारखानों/संस्थाओं के स्थापनाओं में कार्यरत् उन श्रमिक/कर्मचारियों के लिए विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की नियत तिथि द्वितीय चरण शुक्रवार 17 नवम्बर 2023 को संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में अवकाश घोषित किया गया है। मतदान दिवस में ऐसे कारखाने जो सप्ताह में सातों दिन कार्य करते हैं, वहां प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिकों को मतदान के लिये मतदान समाप्ति के पूर्व 02-02 घंटे का अवकाश घोषित किये जाने तथा जो कारखाने निरंतर प्रक्रिया के अन्तर्गत आते हैं, उनमें काम करने वाले श्रमिकों को बारी-बारी से मतदान करने की सुविधा प्रदान किया जाना है। उपरोक्त मतदान की सुविधा समस्त कार्यरत श्रमिक अथवा कर्मचारी चाहे वे दैनिक वेतन भोगी/आकस्मिक श्रमिक हो उनको प्रदान किया जाएगा।
- रायपुर । राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने कहा है कि पहले चरण में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की स्थिति मजबूत है और दूसरे चरण में इससे भी ज्यादा मजबूत स्थिति रहेगी ऐसी खबरे और रिपोर्ट आ रही हैं। यहां छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार निश्चित रूप से बननी है और मजबूती से बनेगी। भाजपा का जो दुष्प्रचार चल रहा है, जो न कर्नाटक में चला न ही हिमाचल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु कही भी नहीं चला। आज रायपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि भाजपा ने मोदी का चेहरा हिमाचल में और कर्नाटक में दिखाया , दोनो जगह बूरी तरह से भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। पिछले समय पश्चिम बंगाल टीएमसी के मुख्यमंत्री ममता के सामने दिखाया वहां से उससे ज्यादा सीट जीत कर हासिल किया और भाजपा को वहां भी हार का सामना करना पड़ा।उन्होने कहा कि 2018 में छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार कांग्रेस की सरकार ने 2640 रू. प्रति क्विंटल में धान खरीदा । कांग्रेस जो वादा करती है वो पूरा करती है। पिछले बार जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी और शपथ लेते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों का कर्जा माफ किया। छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों से वादा था ओल्ड पेशन स्कीम लागू करेंगे बोले थे, हमने लागू किया। राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ में सब जगह लागू है। जो-जो वादा कांग्रेस करती है उसको पूरा करती है। गांव की अर्थव्यस्था मनरेगा का काम शुरू हुआ कांग्रेस की सरकार में। कांग्रेस के घोषणा पत्र में 200 यूनिट तक फ्री बिजली का लाभ प्रदेश के लगभग 50 लाख परिवारो को मिलेगा। सभी प्रकार की शिक्षा केजी से लेकर पीजी तक सभी वर्ग के लिये निःशुल्क करने का वादा किया है। इससे प्रदेश के हर वर्ग के लोगों का शिक्षा पर होने वाला खर्च बचेगा। अभी तक गरीबी रेखा के नीचे के लोगो को 5 लाख तक मुफ्त ईलाज मिलता था तथा अन्य वर्ग के 50 हजार तक ईलाज की सुविधा थी। कांग्रेस की सरकार बनने पर गरीबी रेखा के नीचे वालो को 10 लाख तक तथा अन्य सभी वर्ग के लोगो को 5 लाख तक ईलाज की मुफ्त सुविधा दी जायेगी। छत्तीसगढ़ देश का अकेला ऐसा प्रदेश होगा जहां मेडिकल, इंजीनियरिंग तथा आईटीआई की शिक्षा भी मुफ्त होगी।
-
बिलासपुर /दीपावली, छठ, गुरू पर्व आदि त्योहारों पर केवल दो घण्टे ही पटाखों का उपयोग किया जा सकेगा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अवनीश शरण ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एवं माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशों के अनुरूप जिले में पटाखों के उपयोग के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये हैं। जारी आदेश के अनुसार दीपावली, छठ, गुरू पर्व, नया वर्ष/क्रिसमस आदि त्योहारों के अवसर पर पटाखे फोड़ने की अवधि 2 घण्टे निर्धारित की गई है। दीपावली में रात 8 बजे से रात 10 बजे तक पटाखों का उपयोग किया जा सकेगा। छठ पूजा पर सवेरे 6 से सवेरे 8 बजे तक, गुरू पर्व पर रात 8 बजे से रात 10 बजे तक और नया वर्ष एवं क्रिसमस पर रात 11.55 बजे से रात 12.30 बजे तक पटाखे जलाये जा सकेंगे।
कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने जारी दिशा-निर्देश में कहा है कि कम प्रदूषण उत्पन्न करने वाले इम्प्रुव्ड एवं हरित पटाखों की बिक्री केवल लाईसेंसधारी व्यापारियों द्वारा ही किया जा सकेगा। केवल उन्हीं पटाखों को उपयोग के लिए बाजार में बेचा जा सकेगा, जिनसे उत्पन्न ध्वनि का स्तर निर्धारित सीमा के भीतर हो। सीरिज पटाखे अथवा लड़ियों की बिक्री, उपयोग एवं निर्माण पर प्रतिबंध लगाया गया है। छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना 29 नवम्बर 2017 के आदेश के तहत पटाखों के जलाने से शीत ऋतु में वायु प्रदूषण में वृद्धि होती है। अतः राज्य सरकार द्वारा बिलासपुर के नगरीय क्षेत्रों में प्रतिवर्ष 1 दिसम्बर से 31 जनवरी तक की अवधि में पटाखों का चलाया जाना प्रतिबंधित किया गया है। आदेश में यह भी कहा गया है कि पटाखों का बहुतायत में उपयोग होने से वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि होती है। अतएव माननीय उच्चतम न्यायालय एवं माननीय नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल प्रिंसिपल बैंच नई दिल्ली द्वारा पटाखों के उपयोग के संबंध में उल्लेखित आदेशों का पालन किया जाना आवश्यक है। कलेक्टर ने पुलिस, कार्यपालिक दण्डाधिकारियों एवं नगरीय निकायों को उक्त आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है एवं जिले के समस्त नागरिकों से इस आदेश का पालन करने की अपील की है। -
बिलासपुर /विधानसभा चुनाव के लिए लागू आचरण संहिता के उल्लंघन के मामले में बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी श्री शैलेश पाण्डेय को नोटिस जारी किया गया है। रिटर्निंग अफसर श्री सुभाष सिंह राज ने नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब तलब किया है।
रिटर्निग अफसर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई है। प्राप्त शिकायत पत्र में कहा गया है कि कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश पाण्डेय द्वारा विधानसभा क्षेत्र के मंदिर चौक से सिंधी कालोनी रोड, भक्त कंवर राम रोड, मुख्य मार्ग एवं अयोध्या नगर (चर्च गली), डॉ. घाटगे नर्सिग होम, सिंधी कालोनी बिलासपुर में बिजली के खंभो में बैनर पोस्टर लगाया गया है एवं मेन रोड पर बैनर पोस्टर से प्रवेश द्वार बनाया गया है, जो कि आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन है। आयुक्त नगर निगम बिलासपुर से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर उक्त शिकायत की पुष्टि भी हो रही है। उनका यह कृत्य आदर्श आचार संहिता एवं छ.ग. संपत्ति विरूपण अधिनियम 1994 का उल्लंघन है। इसलिए प्रत्याशी श्री पांडेय को निर्देशित किया गया है कि सार्वजनिक संपत्तियों पर किये गये विरूपणों को तत्काल हटाना सुनिश्चित करें तथा इस संबंध में अपना स्पष्टिकरण नोटिस प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष प्रस्तुत करें। विरूपण नही हटाने अथवा स्पष्टिकरण प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में आपके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।




.jpg)









.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)
.jpeg)
.png)
.jpg)

.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
