- Home
- छत्तीसगढ़
- बिलासपुर /जिले में आयोजित हुए स्वीप कार्यक्रम को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डस में शामिल किया गया है। इनमें शहर के साईंस कॉलेज में बनाए गए महारंगोली अभियान, पतंगों के माध्यम से दिये गये मतदाता जागरूकता संदेश, बच्चों द्वारा वीडियो के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान की अपील एवं वोटिंग थीम पर सबसे बड़ी पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता शामिल है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने इस उपलब्धि के लिए स्वीप की पूरी टीम को बधाई देते हुए हर नागरिक का आभार व्यक्त किया है।
- बिलासपुर /जिला प्रशासन द्वारा आयोजित स्वीप कार्यक्रम के तहत भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा बिलासपुर द्वारा मानव श्रृंखला, स्वीप रैली, मेहंदी प्रतियोगिता एवं नाट्य प्रदर्शन का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता रैली रिवर व्यू से निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में सभी नर्सिंग कॉलेजों की छात्र-छात्राएं शामिल हुए। कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश कुमार शरण, जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के जिला नोडल अधिकारी श्री अजय कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में संपादित किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से रेडक्रॉस के सचिव डॉ राजेश शुक्ला, जिला समन्वयक रेडक्रॉस श्री सौरभ सक्सेना, पियुली मजूमदार, श्री आदित्य पांडे, श्री लक्ष्मीनारायण मिश्रा, श्री मनीष मिश्रा, श्रीमती गीतेश्वरी चंद्रा आदि सहित बिलासपुर जिले के नर्सिंग महाविद्यालय के लगभग 500 छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे।
- भिलाईनगर । भिलाई निगम क्षेत्र के तालाब एवं उद्यानों की युद्व स्तर पर सफाई किया जा रहा है, त्यौहारी सीजन को देखते हुए आयुक्त के निर्देश पर शहर के मुख्य मार्ग, व्यवसायिक क्षेत्र, उद्यान, कालोनी तथा गली मोहल्ले में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था किया जा रहा है।भिलाई निगम के आयुक्त रोहित व्यास ने आगामी दिपावली पर्व एवं छट पर्व को ध्यान में रखते हुए जोन आयुक्तो को निर्देशित किये है कि शहर के सभी पोल में लगे लाईट चालू हो जिन पोल में फिक्चर नहीं है उनमें तत्काल व्यवस्था कर बंद एवं बिना लाईट वाले पोल में लाईट लगाकर चालू करें। नगर के सभी पोल के लाईट चालू हो साथ ही छट के लिए शहर के तालाबों की सफाई, पार में बने घेरे की रंगाई पोताई करने को कहा है। निगम के जोन आयुक्त अपनी टीम के साथ तालाबों का भ्रमण कर आवश्यक निर्देश दिये है विशेष रूप से जिन तालाबों में छट पूजा का आयोजन किया जाता है भेलवा तालाब, कोहका तालाब, शीतला तालाब, सूर्यकुण्ड तालाब, सेक्टर 2 तालाब, सेक्टर 7 तालाबो की सफाई किया जा रहा है और जिन तलाबो मे जलकुम्भी है विर्सजन किये गये देव प्रतिमा के अवशेष है उसका गहराई से कचरो की सफाई कर तालाब पार की साफ-सफाई और रंगाई पोताई का कार्य किया जा रहा है। इसी प्रकार नगर के उद्यानों की भी सफाई विशेष रूप से किया जा रहा है।आयुक्त श्री व्यास ने कहा है कि शहर की प्रकाश, सफाई व्यवस्था दुरूस्त होना चाहिए साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बनाये गये मतदान केन्द्रो में भी प्रकाश, साफ-सफाई एवं पानी तथा शौचालय की व्यवस्था दुरूस्त होना चाहिए। जोन के अधिकारी अपने जोन क्षेत्र के स्कूल एवं अन्य शासकीय भवन में बनाये गये मतदान केन्द्रो का निरीक्षण कर चुनाव आयोग के नियमानुसार सभी व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इधर शत् प्रतिशत मतदान को सुनिश्चित करने के लिए लगातार मतदाता जागरूकता अभियान भी निगम द्वारा चलाया जा रहा है।
- दुर्ग / आगामी 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी के दिशा निर्देश में युवोदय दुर्ग के दूत, इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय के स्वयं सेवकों द्वारा घर - घर जाकर निष्पक्ष मतदान हेतु लोगो को जागरुक किया गया। स्वयं सेवकों के द्वारा अटल आवास, जवाहर नगर,भिलाई क्षेत्र में यह अभियान चलाया गया। युवोदय स्वयं सेवकों के द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता के साथ अन्य विषयो जैसे - मानसिक स्वास्थ्य, पर्यावरण, नशा मुक्ति, एएनसी चेकअप, पोषण ,एनीमिया जैसे विषयो के जागरूकता कार्य किया जा रहा है। आज के कार्यकम में नारे के माध्यम से और घर - घर जाकर परिवार के लोगो से मिलकर 17 नवंबर को मतदान केंद्र में जाकर अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील किया गया एवं शपथ ग्रहण कराया गया। आज के कार्यक्रम में युवोदय दुर्ग दूत से विजय कुमार गुप्ता, योगेश कुमार साहू, छत्रपाल साहू, साक्षी, खुशी, राखी, संजना गौतम, कंचन, काजल निषाद, मरियम खातून, तनुप्रिया साव , तनु भारती, शबनम, अनिता ,निशा शाह, निधि आदि उपस्थित रहे।
- दुर्ग /दुर्ग जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जिनमें से भिलाई नगर निगम क्षेत्र व दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अमले द्वारा डेंगू से संबंधित नियंत्रण व रोकथाम का कार्य निरंतर किया जा रहा है। आज 03 नवंबर 2023 को डेंगू एलिजा पॉजिटिव के प्रकरण निरंक है। वर्तमान में डेंगू एलिजा पॉजिटिव भर्ती मरीजों की संख्या 02 है। निवास क्षेत्रों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा मास्किटो सोर्स रिडक्शन का कार्य दैनिक रूप से किया गया है। नगर निगम भिलाई, चरोदा, रिसाली जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र एवं नगर निगम दुर्ग की टीम के द्वारा लगातार डेंगू प्रभावित क्षेत्र में लार्वा नष्टीकरण के लिए टेमीफॉस एवं एडिस मच्छर को नष्ट करने के लिए मेलाथियान से फागिंग का कार्य किया जा रहा है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम के अनुसार डेंगू नियंत्रण एवं रोकथान हेतु दुर्ग, भिलाई, चरोदा रिसाली नगर निगम जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र, स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण व शहरीय की टीम द्वारा कुल 180024 घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है. जांच किये कुलर पानी टंकी व अन्य कंटेनर की संख्या-205920 जिनमें से 85281 खाली कराये गये सभी कंटेनरों में 119016 स्थानों में टेमीफास डालकर लार्वा का नष्टीकरण किया गया। 176016 पाम्पलेट के माध्यम से डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, सभी नगर निगम एवं मीडिया के द्वारा लगातार लोगों से यह अपील की जा रही है कि सप्ताह में एक दिन शुष्क दिवस के रूप में मनाया जाना डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए उचित होगा। उस दिन घर के सारे कटेंनर जैसे कुलर, पानी टंकी व अन्य जिसमें बारिश का पानी एकत्रित हो उसको समतल जगह में उस पानी की निकासी की जाये। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कारगर होगा। अपील नहीं मानने पर यदि किसी घर मे पहली बार लार्वा मिलता है तो नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा समझाईश दी जाएगी और दूसरी बार लार्वा मिलने पर 500 रु. से लेकर 5000रू. का अर्थ वसूला जाएगा जिसकी जवाबदारी स्वयं की होगी।जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सी.बी.एस. बंजारे के द्वारा लोगो से यह अपील की जाती है कि बुखार आने पर मलेरिया एवं डेंगू की जाँच की जाये। डेंगू एवं मलेरिया की जाँच जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सभी सामु. स्वा. केन्द्र व प्राथ. स्वा. के. शहरी, प्राथ. स्वा.केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में जॉच निःशुल्क किया जा रहा है। जाँच के उपरान्त ही डॉक्टर के परामर्श से दवा लेना उचित होगा।
- दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन - 2023 के सफल क्रियान्वयन हेतु जिले के व्यय प्रेक्षकों के निर्देशन में राजस्व विभाग, आबकारी विभाग, सहायक व्यय प्रेक्षक तथा एफ.एस.टी. का संयुक्त टीम 08 नवंबर 2023 को रेलवे स्टेशनों में आने-जाने वाले यात्रियों, बस स्टेशनों, जिले की देशी/विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों, होटल/बार एवं क्लबों का आकस्मिक जाँच किया गया। 08 नवंबर 2023 को आबकारी विभाग दुर्ग, एफ.एस.टी. एवं आर.पी.एफ. की संयुक्त टीम द्वारा रेलवे स्टेशन दुर्ग में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। सहायक आयुक्त आबकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार अन्य राज्यों से आने वाली ट्रेनों एवं यात्रियों की तलाशी ली गई साथ ही आबकारी केन्द्रों ऋषि बार रेलवे स्टेशन दुर्ग, कम्पोज़िट मदिरा दुकान डिपरापारा दुर्ग, रॉयल बार सिविक सेन्टर भिलाई, प्रीमियम शॉप सूर्या मॉल भिलाई एवं झरोखा क्लब स्मृति नगर भिलाई की सघन जाँच पड़ताल संयुक्त जाँच दल द्वारा की गई। इसके अलावा टीम ने मुख्य मार्ग पर स्थित संवेदनशील होटल, ढाबों में प्रिंस ढाबा बाईपास दुर्ग, रॉयल हवेली ढाबा बायपास दुर्ग, श्री सांई ढाबा बायपास दुर्ग, अवैध मदिरा की आशंका के मद्देनजर तलाशी की कार्य को टीम द्वारा अंजाम दिया गया। जिले में संचालित आसवनी एवं मदिरा बॉटलिंग इकाई में आबकारी अमले के साथ-साथ केन्द्रीय सशस्त्र बल के जवान तैनात किये गए ।जिले में संचालित आसवनी, मदिरा बॉटलिंग इकाई, देशी एवं विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों में सुरक्षात्मक एवं पारदर्शिता को बढ़ाने के दृष्टिकोण से सी.सी.टी.व्ही. कैमरे स्थापित किये गए हैं तथा इनमें 15 दिवस से अधिक का बैकअप सुरक्षित रखा जा रहा है।आदर्श आचार संहिता लागू तिथि 09 अक्टूबर 2023 से 08 नवंबर 2023 तक जिले के आबकारी अमले के द्वारा 1263 बल्क लीटर देशी/विदेशी मदिरा/महुआ शराब, 22925 किलोग्राम अवैध महुआ शराब बनाने हेतु महुआ लाहन, 09 वाहन जप्त किए गए हैं, जिनका कुल बाजार मूल्य 19 लाख 16 हजार 145 रूपये है।
- दुर्ग /जिला चिकित्सालय दुर्ग में मरीज हरखम देशमुख उम्र 70 वर्ष चेस्ट पैन, शरीर के निचले हिस्से में असहनीय दर्द और सूजन की समस्या के कारण आपातकालीन वार्ड में भर्ती हुए थे, डॉ. सरिता मिंज सर्जरी विशेषज्ञ ने बताया कि भर्ती के दौरान मरीज का ब्लड प्रेशर 115/122 था। मरीज की जांच उपरांत उनका डायग्नोसिस ऑब्सट्रक्टिव इंग्युनल हर्निया पाया गया। क्योंकि ऑपरेशन तुरंत नही करने से फंसे हुए अंतड़ी के सड़ने का डर था इसलिए डॉ. बसंत चौरसिया निश्चेतना विशेषज्ञ और डॉ. अनिल सिन्हा मेडिसिन विशेषज्ञ को मरीज की फिटनेस के लिए इनफॉर्म किया गया एवं मरीज की बीमारी की गंभीरता एवं जान के खतरे को देखते हुए ऑपरेशन किए जाने का निर्णय लिया गया । उच्च रक्तचाप को देखते हुए सर्वप्रथम डॉ. इंेंदज बींनतंेपं द्वारा मरीज की सर्जरी के पूर्व उन्हे बेहोशी की दवा दी गई तत्पश्चात डॉ. सरिता मिंज और डॉ. कामेंद्र ठाकुर सर्जरी विशेषज्ञ द्वारा मरीज का ऑपरेशन कर फसी हुई अंतड़ी जो सड़ने की स्थिति में थी उसको अलग किया गया। ऑपरेशन पश्चात मरीज को गहन चिकित्सा इकाई में डॉ. अनिल सिन्हा मेडिसिन विशेषज्ञ की देखरेख में रखा गया, आज की स्थिति में मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है। एक अन्य मरीज भूषण कुमार उम्र 28 वर्ष की भी सर्जरी की गई जिनका चोट की वजह से पेट बुरी तरह से क्षतिग्रस्त था तथा आतंे भी बाहर निकल रही थी माइसेंट्रिक इंजरी के कारण खून का रिसाव हो रहा था उनका तुरंत सर्जरी कर खून के बहाव को रोका गया तथा आंतों की साफ सफाई की गई और अंत में पेट को टांको के माध्यम से बंद किया गया। इस दोनो ऑपरेशन में डॉ. सरिता मिंज, डॉ. कामेंद्र ठाकुर सर्जरी विशेषज्ञ, डॉ. बसंत चौरसिया निश्चेतना विशेषज्ञ, शिवेन दानी स्टाफ नर्स, रमेश कुमार वज टेक्नीशियन एवं स्टाफ मयूरी, शायनी , गीता, भागीरथी का विशेष सहयोग रहा।
- -न छत्तीसगढ़ में वादे पूरे हुए न हिमाचल में, कांग्रेस झूठे वादे करने में माहिर:जयराम ठाकुररायपुर। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, जयराम ठाकुर ने रायपुर भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा की कांग्रेस ने न हिमाचल में वादे पूरे किए न छत्तीसगढ़ में, कांग्रेस झूठे वादे करने में माहिर है। उन्होंने कहा कांग्रेस ने न तो छत्तीसगढ़ में पिछले चुनाव में किए गए वादे निभाए और न ही हिमाचल में दी गई पांच गारंटियों में से अब तक एक भी गारंटी पूरी की है। भाजपा उसे बेहतर भविष्य की गारंटी दे रही है।जयराम ठाकुर ने कहा- कांग्रेस ने हिमाचल की जनता को धोखा देने के लिए जो पांच गारंटी दी थीं, उनमें पहले गारंटी यह है कि महिलाओं को हर महीने 15 सौ रुपए देने का वादा किया गया था। लेकिन महिलाओं को एक पैसा भी नहीं मिला। ठीक वैसे ही, जैसे कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में महिलाओं से पेंशन और मुफ्त सिलेंडर का वादा किया था और वादा खिलाफी की। कांग्रेस ने दूसरी गारंटी यह दी थी कि बेरोजगारों को 5 लाख नौकरियां देंगे लेकिन 11 माह बाद भी बेरोजगारों को नौकरी नहीं मिली है। कांग्रेस ने हिमाचल में तीसरी गारंटी यह दी थी कि हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त में दी जाएगी लेकिन यह वादा भी नहीं निभाया गया।कांग्रेस ने हिमाचल के पशुपालकों को गारंटी दी थी कि उनसे 100 रुपये किलो की कीमत पर दूध खरीदेंगे। पशुपालक अब तक इंतजार कर रहे हैं कि कांग्रेस की हिमाचल सरकार उनसे 100 रुपये किलो के दाम पर दूध कब खरीदेगी। कांग्रेस ने हिमाचल के किसानों से झूठ बोला था कि उनसे 2 रुपये किलो में गोबर खरीदा जाएगा। कांग्रेस की सरकार ने अब तक 2 ग्राम गोबर भी नहीं खरीदा है। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की तरह हिमाचल प्रदेश में भी पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने का वादा किया था। यह भी पूरा नहीं हुआ है। कांग्रेस की सारी गारंटी झूठ का पुलिंदा है।उन्होंने कहा कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ और हिमाचल दोनो जगह झूठ बोलकर सरकार बनाई , छत्तीसगढ़ वासी सचेत रहे,अब इनकी बातों में न आए। प्रेस वार्ता में भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी,सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल माजूद रहे,यूपी के प्रवक्ता मनीष शुक्ला और भाजपा नेता सुरेंद्र पाटनी माजूद रहे।
-
अंबिकापुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आदिवासियों को वनवासी कहती है, क्योंकि वह नहीं चाहती कि वे बड़े सपने देखें। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले यहां एक रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने भाजपा नेताओं पर निशाना साधा। कांग्रेस नेता ने कहा, भाजपा ने आदिवासियों के लिए वनवासी शब्द का इस्तेमाल किया। श्री गांधी ने कहा कि वनवासी और आदिवासी के बीच बहुत बड़ा अंतर है। उन्होंने कहा कि आदिवासी शब्द का गहरा अर्थ है। यह जल, जंगल, ज़मीन पर आपके अधिकार को व्यक्त करता है। वनवासी का अर्थ है वे लोग जो जंगल में रहते हैं। भाजपा आपको वनवासी कहती है, हम कहते हैं आप आदिवासी हैं। भाजपा आपका अधिकार छीनती है, हम आपको अधिकार देते हैं। हम आपको गले लगाते हैं। गांधी ने पूछा, देश में वन क्षेत्र सिकुड़ रहा है और जब यह अगले 15-20 वर्षों में गायब हो जाएगा, तो वनवासी कहां जाएंगे। उन्होंने कहा, मैं जो कहता हूं वह करता हूं। छत्तीसगढ़ में मैंने वादा किया था कि (2018 में) धान के लिए 2500 रुपये प्रति क्विंटल दूंगा और इसे पूरा किया। अब मैं कह रहा हूं कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सत्ता बरकरार रहने के बाद हम पहले दिन से ही जाति आधारित जनगणना शुरू कर देंगे। गांधी ने कहा, मुझे नहीं पता कि मोदी जी ऐसा करेंगे या नहीं, लेकिन यदि कांग्रेस पार्टी और विपक्षी गठबंधन केंद्र में सत्ता में आते हैं, तो जाति आधारित जनगणना की जाएगी और आंकड़े (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार के दौरान की गई जाति आधारित जनगणना के) जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे ओबीसी, दलित और आदिवासी युवाओं की नई कहानी शुरू होगी। गांधी ने कहा, पिछली बार (2018 में) हमने धान के लिए 2500 रुपये प्रति क्विंटल देने का वादा किया था और उसे पूरा किया। अभी हमने घोषणा की है कि 3200 रुपये दिये जायेंगे। इससे पहले गांधी ने जशपुर जिले में एक रैली को संबोधित किया। 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव में मंगलवार को 20 सीट के लिए पहले चरण का मतदान समाप्त हो गया। शेष 70 सीट के लिए दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा। कांग्रेस ने राज्य के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को उनकी पारंपरिक अंबिकापुर सीट से मैदान में उतारा है। इस सीट पर दूसरे चरण में मतदान होगा।
-
बिलासपुर। लोकप्रिय फिल्म अभिनेता व उत्तर प्रदेश गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने बुधवार को बिल्हा विधानसभा अंतर्गत बन्नाक-सिरगिट्टी क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी धरमलाल कौशिक के पक्ष में रोड शो किया। रोड शो के तत्काल बाद सांसद रवि किशन ने तिफरा यदुनंदनगर में सभा को संबोधित किया और प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 15 साल में भाजपा ने छत्तीसगढ़ में जो स्वर्ग बनाया था। बिल्हा विधानसभा क्षेत्र में गोरखपुर के भाजपा सांसद रवि किशन रोड शो किया। यह रोड शो बन्नाकडीह से शुरू हुआ और बन्नाक सिरगिट्टी चौक होते हुए सिरगिट्टी गुरूद्वारा के पास समाप्त हुआ। रोड शो के माध्यम से सिरगिट्टी क्षेत्र में सांसद रवि किशन ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास किया। इसके बाद सांसद रवि किशन तिफरा पहुंचे, जहां यदुनंदनगर मैदान में भाजपा की ओर से नुक्कड़ सभा को अपने भोजपुरिया स्टाइल में संबोधित करते हुए कहा, मैं उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का सांसद हूं। जहां के योगी जी पांच बार के सांसद रहे, अब गोरखपुर के सांसद के रूप में मुझे गोरखनाथ बाबा की गद्दी का सेवा करने अवसर मिला है और मुझे मोदी जी एक प्रचारक के रूप में आपके बीच यहां भेजा है। सांसद श्री किशन ने प्रदेश की बघेल सरकार पर जमकर हमला बोला। सांसद श्री किशन ने भाजपा के घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि जितनी भी विवाहित महिलाएं हैं, उन्हें एक-एक हजार रुपए महीना मिलेगा। यह मोदी जी का वादा है। इसी तरह 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। इसी प्रकार 18 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास मिलेगा। सांसद रवि किशन ने उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार के कानून व्यवस्था का उल्लेख करते हुए कहा कि एक बार यहां पर भाजपा जीत गई तो भ्रष्टाचारियों पर बुलडोजर चलेगा और सारे भ्रष्टाचारी जेल जाएंगे। उत्तर प्रदेश, गोरखपुर में हम वो कानून बनाए हैं कि बहन-बेटी को कोई छेड़कर निकल जाए तो आगे चौराहे पर पुलिस उसे मार गिराती है। इस सभा में बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी धरमलाल कौशिक, भूपेन्द्र सवन्नी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। रोड शो में गाड़ी से उतरकर महिलाओं से मिले सांसद रवि किशन का रोड शो दोपहर करीब दो बजे बन्नाकडीह से शुरू हुआ। रोड शो में खुले वाहन में सांसद रवि किशन सहित भाजपा प्रत्याशी धरमलाल कौशिक भी सवार रहे। यह रोड शो में बड़ी संख्या भाजपा कार्यकर्ताओं, नागरिकों की भीड़ नाचते, झूमते गाजे-बाजे के साथ बन्नाक चौक सिरगिट्टी पहुंची, जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार आतिबाजी एवं फूल-मालाओं के साथ रोड शो का स्वागत किया। इसके बाद यह रोड सिरगिट्टी गुरूद्वारा के पहुंचकर समाप्त हुआ। इस दौरान रास्ते में सड़क के किनारे, घरों के सामने महिलाएं आरती की धाली, फूल, माला लेकर स्वागत के लिए खड़ी थीं, उन्हें देखकर बार-बार रवि किशन गाड़ी से उतरकर बाहर आए और उनसे मिले। रोड शो का जगह-जगह इसी तरह स्वागत हुआ।
- रायपुर विधानसभा निर्वाचन-2023 के परिपेक्ष्य में मतदान दलों का आज द्वितीय प्रशिक्षण हुआ। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम एनआईटी रायपुर और पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में हुआ। अनुपस्थित 23 को मिला कारण बताओ नोटिस दिया गया। संबंधित अधिकारी-कर्मचारी अनिवार्य रुप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है।
- -90 की उम्र पार के बाद या चलने-फिरने में तकलीफ होने के बावजूद बुजुर्गो में दिखा जज्बारायपुर / चाहे किसी की उम्र 90-95 वर्ष की हो या कोई बिस्तर में हो किसी को चलने या अन्य किसी प्रकार की तकलीफ हो परन्तु उनमें लोकतंत्र की इस पर्व में हिस्सा लेने का जज्बा कायम है और और उन्होंने आज पूरे उत्साह के साथ अपना मताधिकार का प्रयोग किया। निर्वाचन आयोग द्वारा इस विधानसभा चुनाव में 80 वर्ष से अधिक एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा दी है। मतदान दल द्वारा उनके घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतपेटी में मतदान कराया गया।दक्षिण विधानसभा के अमीन पारा में मतदान दल 83 वर्षीय श्रीमती सवित्री बाई शुक्ला के घर पहुंचा। दल द्वारा श्रीमती शुक्ला और उनके परिजनों को मतदान की प्रक्रिया समझाई गई और उसके पश्चात सभी औपचारिकताएं पूर्ण की गई। श्रीमती शुक्ला ने पोस्टल वैलेट में अपने मनपसंद अभ्यर्थी को वोट किया, और उसे मतपत्र को मतपेटी में डाला। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक डॉ. जी. लक्ष्मीशा उपस्थित थे। उन्होंने पूरी प्रक्रिया का अवलोकन किया। श्रीमती शुक्ला और उसके परिजनों ने निर्वाचन आयोग को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार श्री अमन चतुर्वेदी उपस्थित थे। दक्षिण विधानसभा में ही गोल बाजार में बुजुर्ग मतदाता श्रीमती कमला साहू से भी उनके घर जाकर मतदान कराया गया। इस अवसर पर सहायक भू-अभिलेख अधिकारी श्रीमती वर्षा चन्द्रवंशी उपस्थित थी।उत्तर विधानसभा में श्रीमती रचना देवी आकुंडी, श्रीमती मुक्ता बेन रुपरेल, श्रीमती ईश्वरी गोदवानी के यहा भी प्रेक्षक श्रीमती आर. विमला और रिटर्निंग आफिसर श्री बी.बी.पंचभाई के साथ मतदान दल पहुंचा। इन मतदाताओं की उम्र 90 से अधिक थी और चलने-फिरने में भी तकलीफ है। उनके घर जाकर मतदान दल द्वारा मतदान की प्रक्रिया कराई गई।पश्चिम विधानसभा में आज सुबह विवेकानंद आश्रम के पास मंगल बाजार में रहने वाले 93 वर्षीय श्रीमती दुकाला अग्रवाल के घर मतदान दल की टीम पहुंची तो उनके परिजनों ने स्वागत किया। बीएलओ सहित दल के सदस्यों ने श्रीमती शुक्ला से जाकर मुलाकात की। फिर उन्हें मतदान प्रक्रिया के बारे में बताते हुए उनसे मतदान कराया। श्रीमती शुक्ला ने कहा कि विवाह के बाद से मैं हमेशा वोट देती आयी हूॅँ। मगर मेरी उम्र अधिक हो जाने के कारण चलने फिरने में काफी तकलीफ है। मतदान केंद्र जाने में दिक्कत हो रही थी। आज निर्वाचन आयोग द्वारा घर पर ही वोट देने की सुविधा काफी अच्छी पहल है। उनके परिजनों ने भी निर्वाचन आयोग को भी धन्यवाद दिया। पश्चिम विधानसभा के कृष्णा नगर डगनिया निवासी 94 वर्षीय मतदाता श्रीमती शांति देवी शुक्ला अधिक उम्र और बीमार होने के कारण बिस्तर से उठने में भी काफी समस्या होती है। उनके आग्रह पर आज मतदान दल उनके घर पहुंचा और एक सहायक की मदद से मतदान करावाया गया। इस मौके पर नायब तहसीलदार श्री घनश्याम जंघेल उपस्थित थे।ग्रामीण विधानसभा में महावीर नगर में 95 वर्षीय श्री खानचंद जादवानी के घर मतदान दल पहुंचे तो उनके परिजनों ने दल का स्वागत किया और बताया कि वे आज तक कभी मतदान देने से नहीं चुके है। अब चलने-फिरने और यहा तक बात करने की भी तकलीफ होने के कारण वे मतदान केंद्र तक जाने में असमर्थ थे। आज आयोग की इस सुविधा से वे अपना मतदान कर पाए है। श्री जादवानी से सारी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद मतदान कराया गया। इसी विधानसभा के 91 वर्षीय श्री सनद चक्रवर्ती से भी बसंत विहार स्थित उनके निवास में जाकर मतदान कराया गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार श्री प्रवीण परमार उपस्थित थे।
- -पारंपरिक हुड़का-हुड़की नृत्य के जरिए मांदर की थाप पर बैगाओं ने दिया मतदाता जागरूकता संदेश-स्थानीय बोली में दिलाई मतदाता शपथ, वोटरों का किया सम्मानबिलासपुर /शत प्रतिशत मतदान कर बिलासपुर का अभिमान बढ़ाने में हर वर्ग की प्रभावकारी सहभागिता जिले में देखी जा रही है। शहरों में नहीं अपितु सूदूर वनांचलों में भी इस कार्यक्रम में लोगों द्वारा बढ़-चढ़कर भागीदारी निभायी जा रही है। इसी क्रम में आज कोटा ब्लॉक के वनाच्छादित गांव बहेरामुड़ा में बैगा जनजाति द्वारा पारंपरिक लोकनृत्य हुड़का-हुड़की के जरिए मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। मांदर की थाप पर सधे कदमों से द्वारा किए जा रहे नृत्य ने लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने स्थानीय बोली में सभी को मतदाता शपथ दिलाई। बैगा वोटरों का सम्मान किया और 17 नवंबर को सभी से मतदान करने की अपील की। कार्यक्रम में नगर निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत, सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री अजय अग्रवाल भी मौजूद थे।कार्यक्रम में 32 पंचायतों के 43 गांवों से पहुंचे बैगा विशेष पिछड़ी जनजाति के लगभग 1500 महिला-पुरूषों द्वारा संयुक्त रूप से किए गए नृत्य ने समा बांध दिया। कॉलेज मैदान को पूरी तरह से जनजातीय परिवेश में सजाया गया था। यह नृत्य इस जनजाति द्वारा त्यौहार, जन्म, उत्सव और फसलों के मौसम में किया जाता है। यह नृत्य लोगों की बीच एकजुटता की भावना पैदा करता है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण को अपने बीच पाकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने अपने पारंपरिक रीति रिवाजों से बांस की टोपी एवं महुए के हार से कलेक्टर एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया। कलेक्टर ने भी इस जगह से जुड़े अपने संस्मरण सुनाएं। कलेक्टर ने इस अवसर पर कहा कि मतदान लोकतंत्र का आधार है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर व्यक्ति को वोट जरूर करना चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम में वृद्ध और नववधू बैगा वोटरों का सम्मान किया। कलेक्टर ने स्थानीय बोली में ही सभी को मतदाता शपथ दिलाई। सभी को मतदान करने और कराने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर ने उनकी बोली में ही सभी को मतदान करने का न्यौता भी दिया।सुविधा केंद्र का लिया जायजा - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने ब्लॉक मुख्यालय कोटा में आयोजित मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान कर्मियों के डाक मतदान के लिए निर्मित सुविधा केंद्र का निरीक्षण किया। बड़ी संख्या में कर्मचारी डाक मतदान के जरिए मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं।
- रायपुर | राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर के एथिक्स क्लब द्वारा 8 नवंबर 2023 "इंजीनियरिंग एथिक्स" विषय पर एक प्रबुद्ध वक्ता सत्र का आयोजन किया गया । सत्र के मुख्य वक्ता निदेशक , चॉइस, डॉ मुकुंद माधव रहे। इस कार्यक्रम मे प्रमुख, करियर डिवेलपमेंट सेंटर, डॉ. समीर बाजपेई, सिविल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शिरीष वी. देव ,सहायक प्रोफेसर , सिविल इंजीनियरिंग विभाग, डॉ. गोर्वधन भट्ट, सहायक प्रोफेसर, बायो टेक्नोलॉजी विभाग, डॉ. चिन्मय महापात्रा ,असिस्टेंट रजिस्ट्रार ,परीक्षा विभाग, श्री रविकांत वर्मा, शिक्षकगण और विधार्थी मौजूद रहे। इस सत्र का आयोजन एथिक्स क्लब के फैकल्टी इन चार्ज डॉ. ललित कुमार साहू के मार्गदर्शन में किया गया |सत्र की शुरुआत सम्माननीय वक्ता को एक पौधा भेंट करके हुई , इसके बाद उन्होंने वर्णन किया कि नैतिकता में क्या सही है और क्या गलत है और इनके बीच क्या अंतर है | उन्होंने कहा कि ऐसे कार्य करें जो गर्व की भावना लाते हैं और नैतिक मानकों के मूल्यांकन के रूप में कार्य करता है। डॉ. माधव ने कहा कि मूल्य किसी व्यक्ति के चरित्र की आधारशिला बनाते हैं, जबकि अच्छी बुद्धि इन मूल्यों के संरक्षण और आंतरिक नैतिक मार्गदर्शक के रूप में कार्य करती है | उन्होंने कुछ प्रमुख आकस्मिक घटित हुई घटनाओं का उदाहरण देते हुए कहा की यह सभी घटनाएं नैतिक मूल्यों की अवहेलना की वजह से हुई । उन्होंने 'खुद को दूसरे व्यक्ति के स्थान पर रखना' कथन से निष्कर्ष निकाला कि यह नैतिक व्यवहार में संलग्न होने का तरीका है। उन्होंने कहा कि अनैतिक मूल्यों को ध्यान में रखकर किए गए कार्य कभी सफल नहीं होते , जबकि इससे सामाजिक और आर्थिक रूप से अपमानित होना पड़ता है | इसके बाद छात्रों और वक्ता के बीच एक आकर्षक प्रश्नोत्तरी सत्र हुआ। अंत में डॉ. ललित कुमार साहू द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया |
- रायपुर /भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार निर्वाचन कार्य में नियोजित अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षाबलों आदि के निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु/घायल होने की स्थिति में छत्तीसगढ़ राज्य प्रतिकर नियमानुसार अनुग्रह राशि की स्वीकृति की गई है।विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत प्रथम चरण के निर्वाचन के दौरान जिला कांकेर में केन्द्रीय सुरक्षा बल के एक कर्मी की नक्सल हिंसा में मृत्यु होने के कारण 30 लाख रुपए की अनुग्रह प्रतिकर भुगतान राशि की स्वीकृति की जा रही हैं। दन्तेवाड़ा जिला में केन्द्रीय सुरक्षाबल के एक कर्मी की निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु होने के कारण 15 लाख रुपए की अनुग्रह प्रतिकर भुगतान राशि की स्वीकृति की जा रही है।कोंडागांव जिले में केशकाल में तीन निर्वाचन कर्मियों की दुर्घटना में मृत्यु होने के कारण नियमानुसार 15 लाख रुपए प्रति कर्मी के मान से कुल 45 लाख रुपए की अनुग्रह प्रतिकर भुगतान राशि की स्वीकृति की जा रही है। इसके अतिरिक्त निर्वाचन कर्तव्य के दौरान नक्सली हिंसा में घायल विभिन्न कर्मियों को भी नियमानुसार अनुग्रह प्रतिकर भुगतान राशि की स्वीकृति की जा रही है।
-
रायपुर। चरमराई ग्रामीण व्यवस्था के चलते हावी असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने जुटे ग्राम खौली के युवाओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल से मुलाकात कर ग्रामीणों के आशीर्वाद व पुलिस प्रशासन के सहयोग से ग्राम खौली में असामाजिक गतिविधियों पर 70 प्रतिशत अंकुश लग जाने की जानकारी दी। साथ ही उन्हें पुलिस प्रशासन के सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया , वहीं शेष बची 30 प्रतिशत गतिविधियों पर रोक लगाने पुलिस प्रशासन के सहयोग की अपेक्षा की ।
ज्ञातव्य हो कि खरोरा थाना क्षेत्र के ग्राम खौली में ग्रामीण व्यवस्था लडख़ड़ाने से हावी असामाजिक तत्व खुले आम अवैध शराब व गांजा बिक्री कर ग्राम का माहौल खराब कर रहे थे । इसके चलते फैल रहीे अशांति व नौनिहालों पर पड़ रहे दुष्प्रभाव से खिन्न युवाओं ने इसके खिलाफ मुहिम छेडऩे का निर्णय ले आहूत बैठक में ग्रामीणों का आशीर्वाद लें चौकसी अभियान चलाने के साथ - साथ लिप्त तत्वों को समझाईश देने का काम भी जारी रखा है । इसी दरम्यान थाना प्रभारी के. के. कुशवाहा के निर्देश पर ग्राम के एक पुलिसिया रिकार्डधारी को थाना अमला ने 5 लीटर से अधिक शराब के साथ धर दबोच जेल दाखिल भी करवाया था । जमानत पर रिहा हो ग्राम पहुंचे इस आरोपी द्वारा फिलहाल शराब नहीं बेची जा रही है पर ग्रामीण सूत्रों के अनुसार कतिपय असामाजिक तत्व युवकों की समझाईश के बाद भी शराब बेचने से बाज नहीं आ रहे । सिर्फ फर्क इतना पड़ा है कि वे अब खुलेआम के बदले गुपचुप शराब बेच रहे हैं और मोबाइल संपर्क के आधार पर शराब की पहुंच सेवा भी कर रहे हैं । इधर चलाये जा रहे अभियान के चलते अब तक करीबन 70 प्रतिशत सफलता मिलने से उत्साहित युवाओं ने इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक को दे सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित करने व सहयोग की अपेक्षा को ले मुलाकात करने का निर्णय लिया । बड़ी संख्या में मुलाकात करने जाने के उत्सुक युवाओं ने आसन्न विधानसभा चुनाव को देखते हुए व धारा 144 प्रभावशाली होने के चलते अपने प्रतिनिधि मंडल को भेजा जिन्होंने किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा के साथ 8 नवंबर बुधवार को एसपी श्री अग्रवाल से मुलाकात कर सरपंच श्रीमती चमेली धनाजिक चंद्राकर का हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंप वर्तमान हालात की जानकारी दी । श्री अग्रवाल ने असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ युवाओं की सक्रियता की प्रशंसा करते हुये इस पर रोक लगाने ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही का आश्वासन दिया । युवा कल गुरुवार को थाना प्रभारी श्री कुशवाहा को अपेक्षायुक्त धन्यवाद ज्ञापन सौंपेंगे । - दुर्ग /विधानसभा आम निर्वाचन-2023 अंतर्गत दुर्ग जिला के निर्वाचन कार्य में संलग्न ऐसे अधिकारी/कर्मचारी मतदाता जो बलौदाबाजार-भाटापारा जिला के निवासी है। उनके लिए जिला प्रशासन बलौदाबाजार-भाटपारा द्वारा 07 नवम्बर 2023 से 14 नवम्बर 2023 तक (अवकाश के दिनों को छोड़कर) जिला निर्वाचन कार्यालय बलौदाबाजार में सुविधा केन्द्र स्थापित किया गया है। जिनमें अधिकारी/कर्मचारी अपना निर्वाचन आदेश एवं ईपिक कार्ड/पहचान पत्र के साथ प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक उपस्थित होकर मतदान कर सकते हैं।
- दुर्ग, / विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मध्य प्रदेश एवं तेलंगाना राज्य में मतदान दिवस के दिन पड़ोसी राज्य के बहुत से मतदाता जो छत्तीसगढ़ में निजी या सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, दुकान, औद्योगिक उपक्रम या कारोबार व्यवसाय में नियोजित है। ऐसे सभी कामगार को प्रतिनिधित्व 1951 की धारा 135ख मतदान के दिन राज्य के सीमावर्ती जिले में मतदान दिवस के दिन संबंधितों को संवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है।
- दुर्ग / दुर्ग जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जिनमें से भिलाई नगर निगम क्षेत्र व दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अमले द्वारा डेंगू से संबंधित नियंत्रण व रोकथाम का कार्य निरंतर किया जा रहा है। आज 08 नवम्बर 2023 को डेंगू एलिजा पॉजिटिव के प्रकरण निरंक है। वर्तमान में डेंगू एलिजा पॉजिटिव भर्ती मरीजों की संख्या 02 है। संभावित डेंगू मरीजों के निवास क्षेत्रों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा मॉस्किटों सोर्स रिक्शन का कार्य दैनिक रूप से किया गया है। नगर निगम भिलाई, चरोदा, रिसाली जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र एवं नगर निगम दुर्ग की टीम के द्वारा लगातार डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में लार्वा नष्टीकरण के लिए टेमीफॉस एवं एडिस मच्छर को नष्ट करने के लिए मेलाथियॉन से फागिंग का कार्य किया जा रहा है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम से प्राप्त जानकारी अनुसार डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु दुर्ग, भिलाई, चरोदा रिसाली नगर निगम जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र, स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण/शहरीय की टीम द्वारा कुल 178635 घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है, जांच किये कुलर पानी टंकी व अन्य कंटेनर की संख्या 204908 जिनमें से 85019 खाली कराये गये सभी कंटेनरों में 118778 स्थानों में टेमीफास डालकर लार्वा का नष्टीकरण किया गया. 174627 पाम्पलेट के माध्यम से डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी सभी नगर निगम एवं मीडिया के द्वारा लगातार लोगों से यह अपील की जा रही है कि सप्ताह में एक दिन शुष्क दिवस के रूप में मनाया जाना डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए उचित होगा। उस दिन घर के सारे कन्टेंनर जैसे कुलर, पानी टंकी व अन्य जिसमें बारिश का पानी एकत्रित हो उसको समतल जगह में उस पानी की निकासी की जाये। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कारगर होगा। अपील नहीं मानने पर यदि किसी घर मे पहली बार लार्वा मिलता है तो नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा समझाईश दी जाएगी और दुसरी बार लार्वा मिलने पर 500 रूपए से लेकर 5000 रूपए तक का अर्थदंड वसूला जाएगा जिसकी जवाबदारी स्वंय की होगी। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सी.बी.एस. बंजारे के द्वारा लोगांे से यह अपील की जाती है कि बुखार आने पर मलेरिया एवं डेंगू की जाँच की जाये। डेंगू एवं मलेरिया की जॉच जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सभी सामु.स्वा. केन्द्र/प्राथ. स्वा.के., शहरी प्राथ. स्वा. केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में जॉच निःशुल्क किया जा रहा है। जॉच के उपरान्त ही डॉक्टर के परामर्श से दवा लेना उचित होगा।
-
-बालिका चेतना दीपक पंजवानी ने बुजुगों के साथ अपना जन्मदिन भी मनायारायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रथम कुलदीप निगम वृद्धाश्रम माना कैम्प में आदर्श विद्यालय इंग्लिश मीडियम स्कूल देवेन्द्र नगर रायपुर में अध्ययन रत विद्यार्थियों का एक समूह जिसमे लगभग 250 बच्चे दीपावली त्योहार की खुशियां साझा करने पहुंचे ।इस शुभ अवसर पर वृद्धाश्रम में निवासरत बुजुर्गों के लिए दैनिक उपयोग में आने वाले खाद्य सामग्री , चांवल , आटा , तेल , दाल , शक्कर , गुड़ , चायपत्ती , नमक , साबुन , बॉडी लोसन , फल एवँ मिठाई का वितरण किया गया । साथ ही 7वीं क्लास की बालिका कुमारी चेतना दीपक पंजवानी का जन्मदिन भी बुजुर्गों के साथ केक काटकर मनाया गया । तत्पश्चात छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित बाल गृह (बालक) में निवासरत विशेष बच्चों को भी खाद्य सामग्री , चॉकलेट , वेफर्स , केक का वितरण कर बच्चों के साथ म्यूज़िक में डाँस करके सेलिब्रेट किया गया। आदर्श विद्यालय की बालिकाओं द्वारा दोंनो ही संस्थाओं में बहुत ही सुंदर - सुंदर रांगोली डालकर पूरे परिसर को सजाया और दिप प्रज्वलित किया । इस पूरे आयोजन हेतु आदर्श विद्यालय की प्राचार्या सुमन शानबाग की सराहनीय भूमिका रही । आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आदर्श विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल श्री के. के. उन्नीकृष्णन नायर , श्री जितेश ठाकुर , श्री संतोष सामन्त राय , माया नायर , स्मिता नायर , मंजू , अनिता दास , आशा पिल्लई , संगीता शर्मा , कविता सेन , दीप्ति सिन्हा शामिल हुए । इस अवसर पर कुलदीप निगम वृद्धाश्रम के अध्यक्ष राजेन्द्र निगम , सचिव बिमल घोषाल , पारूल चक्रवर्ती , लीला यादव , बाल गृह की वार्डन स्वेता एवँ सभी स्टाफ उपस्थित रहे।। राजेन्द्र निगम अध्यक्ष कुलदीप निगम वृद्धाश्रम 9827172160 - -मानव श्रृंखला निर्माण कर एवं आकर्षक रंगोलियां बनाकर तथा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से दिया जा रहा है मताधिकार प्रयोग करने का संदेशबालोद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 में बालोद जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु जिले के विभिन्न स्थानों के साथ-साथ शिक्षण संस्थाओं में भी निरंतर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत माँ बहादुर कलारीन कला एवं विज्ञान महाविद्यालय गुरूर, शासकीय नवीन महाविद्यालय बेलोदी तथा ग्राम सांकरा में स्कूली विद्यार्थियों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन कर मतदाताओं एवं आम नागरिकों को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया। इस दौरान महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के द्वारा मानव श्रृंखला का निर्माण कर तथा आकर्षक रंग-बिरंगे रंगोली बनाकर एवं महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर लोकतंत्र में मताधिकार के महत्व की जानकारी देते हुए सभी प्रकार के निर्वाचनों में अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने की अपील की। इस दौरान विद्यार्थियों को देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में पूर्ण आस्था रखते हुए देश की लोकतंत्र को सशक्त बनाने हेतु अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई। इस दौरान ग्राम सांकरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा रैली निकालकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।
- बालोद। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में बालोद जिले में अवैध मदिरा निर्माण, धारण, परिवहन एवं विक्रेताओं के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि आबकारी विभाग की टीम के द्वारा शराब कोचियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए सोमवार 06 नवम्बर को जिले के गुरूर थाना क्षेत्र के साकिन वार्ड क्रमांक 05 गुरूर निवासी बिंदेराम पटेल के रिहायशी मकान में रखे 36 नग पाव देशी मदिरा प्लेन कुल 6.48 बल्क लीटर जप्त करने की कार्रवाई की गई। इसीप्रकार 07 नवम्बर को अज्ञात आरोपी के दो पहिया वाहन में 100 नग पाव देशी प्लेन शराब कुल 18 लीटर जब्त की गई।जिला आबकारी अधिकारी श्री शर्मा ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1), 34 (2) एवं 59 (क) के तहत प्रकरण कायम कर 01 आरोपी को जेल निरूद्ध किया गया है। उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग जिला बालोद द्वारा जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के तुरंत पश्चात् अवैध मदिरा के विक्रय, धारण, निर्माण, संग्रहण एवं चैर्यनयन के विरूद्ध सतत् अभियान चलाकर अब तक कुल 38 आपराधिक प्रकरण कायम किया जा चुका है। जिसमें 06 दो पहिया वाहनों की जप्ती, कुल 166.86 बल्क लीटर अवैध शराब की जप्ती की गई है। जप्त वाहन एवं मदिरा का कुल बाजार मूल्य 2,04,820 रुपये हुए है। आबकारी अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती निलोफर जैन एवं आबकारी उप निरीक्षक श्री आशाराम शाक्य तथा आबकारी उपनिरीक्षक श्री अतुल देवांगन द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग जिला बालोद द्वारा अवैध मदिरा धारण, विक्रय, संग्रहण, परिवहन एवं तस्करी के विरूद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा।
- बालोद। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतदान दिवस 17 नवंबर की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार 14 नवंबर को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में आवश्यक बैठक आयोजित की गई है। बैठक में सभी संबंधितों को निर्धारित समय एवं स्थान पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
- भिलाईनगर। छत्तीसगढ़ शासन के पर्यावरण एवं नगरीय विकास विभाग के आदेशानुसार इस माह को पड़ने वाले त्यौहार के दौरान निगम क्षेत्र में पशुवध, गृह जीव हत्या एवं समस्त मांस बिक्री केन्द्रो को बंद रखने कहा है।पर्यावरण एवं नगरीय विकास विभाग छ.ग. शासन द्वारा जारी परिपत्र के अनुपालन में नगर पालिक निगम भिलाई के स्वास्थ्य अधिकारी ने आदेश प्रसारित कर इस माह के पड़ने वाले त्यौहार महावीर निर्वाण दिवस 12 नवम्बर को पशुवध तथा मांस बिक्री केन्द्रो में प्रतिबंध लगाया है। निर्धारित तिथि को सम्पूर्ण भिलाई निगम क्षेत्र मे मांस मटन की बिक्री पूर्णतः बंद रहेगी।
- दुर्ग /विधानसभा आम निर्वाचन-2023 हेतु आकस्मिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु सेक्टर अधिकारियों को प्रदाय की गई ई.वी.एम. वीवीपीएटी मशीन्स एवं सामग्री की थैलियों को जिले के रिसीविंग सेंटर श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग महाविद्यालय जुनवानी भिलाई में रिसीव किया जाएगा। इसके तत्काल पश्चात उक्त मशीनों एवं सामग्री की थैलियों को जिला कार्यालय कलेक्ट्रेट के पीछे स्थित ई.वी.एम. वीवीपीएटी वेयरहाउस में स्थानांतरित किया जाएगा। जिला कार्यालय के ई.वी.एम. वेयरहाउस में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्ट्रांग रूम के मानक अनुरूप आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.के. दुबे से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान दिवस को मतदान के पश्चात् श्रेणी ’’ए’’ अर्थात् ’’मत डाली गई ई.वी.एम. मशीन ’’, श्रेणी ’’बी’’ अर्थात् नॉन फंक्शनल पोल्ड ई.वी.एम. मशीन (वास्तविक मतदान के दौरान बदली हुई) उक्त दोनों श्रेणी की मशीनों को रिसीविंग सेंटर श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग महाविद्यालय जुनवानी भिलाई के स्ट्रांग रूम में विधानसभा वार अलग-अलग कमरों में रखा जाएगा। इसके अलावा श्रेणी ’’सी’’ नान फंक्शनल अनपोल्ड (मॉक पोल के दौरान बदली हुई) ई.वी.एम. एवं श्रेणी ’’डी’’ अप्रयुक्त रिजर्व ई.वी.एम. मशीन उक्त दोनों ’’सी’’ एवं ’’डी’’ श्रेणी की मशीन्स को पोल्ड ई.वी.एम. स्ट्रांग रूम से अलग परिसर में रखा जाना है। जिसके लिए जिला कार्यालय द्वारा जिला निर्वाचन कार्यालय स्थित ई.वी.एम. वीवीपीएटी वेयरहाउस का चयन किया गया है। रिसीविंग सेंटर शंकराचार्य इंजीनियरिंग महाविद्यालय जुनवानी भिलाई से जिला कार्यालय के कलेक्ट्रेट स्थित ई.वी.एम. वेयरहाउस तक उक्त ’’सी’’ एवं ’’डी’’ श्रेणी की मशीनों के परिवहन के दौरान एवं जिला कलेक्ट्रेट के पीछे स्थित ई.वी.एम. वेयरहाउस में इन मशीन्स की सीलिंग के दौरान राजनीतिक पार्टी के जिला अध्यक्ष अथवा अधिकृत प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।





.jpg)











.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
