- Home
- छत्तीसगढ़
- -मतदान के प्रति जागरूक करने भिलाई निगम का निरंतर अभियानभिलाईनगर। विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। भिलाई निगम क्षेत्र के नागरिक अभियान में जुड़ रहे है, इसी के तहत आज टाउनशिप क्षेत्र में महिलाओं ने निर्वाचन विषय पर रंगोली बनाकर 17 नवंबर को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए लोगो को प्रेरित किए। मतदान हमारा अधिकार है और स्वच्छ लोकतंत्र के लिए मतदान करना हर मतदाता का नैतिक कर्त्तव्य भी है इसलिए देश के प्रति अपना कर्तव्य को निभाते हुए मतदान करने का संकल्प लिए।भिलाईनगर विधानसभा के रिटर्निंग आफिसर एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर भिलाई निगम द्वारा जोन 5 क्षेत्र के सेक्टर 6 स्थित बांके बिहारी डोम शेड में बड़ी संख्या में महिलाएं एकत्र हुई और जिला निर्वाचन कार्यालय के स्वीप कार्यक्रम के तहत निर्वाचन विषयो को लेकर रंगोली उकेरे जिसमे आकर्षण का केंद्र चुनई चिरई रहा । महिलाओं ने रंगोली से अलग अलग संदेश दे रहे थे। किसी ने रंगोली से चुनावी मुहर तो किसी ने वोटिंग मशीन की प्रतिकृति उकेरे । कुछ महिलाओं ने सामूहिक रूप से रंगोली बना कर बताया आई एम प्राउड वोटर, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो जैसे नारे भी रंगोली से लिखे।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं ने निष्पक्ष एवं निर्भिक होकर 17 नवंबर को स्वंय तथा अपने घर परिवार और अन्य नागरिकों को भी अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिए।सुपेला चौक पर दीपोत्सव -भिलाई निगम क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान कराने को लेकर भिलाई निगम का द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत 9 नवंबर को घड़ी चौक सुपेला में दीपो श्रृंखला सजा कर 17 नवम्बर को शत प्रतिशत मतदान का संदेश देंगे और दिपोत्सव मनाया जाएगा।
-
*83 वर्षीय बुजुर्ग ने घर पर पोस्टल वैलेट से किया गुप्त मतदान, परिजनों ने आयोग की पहल को सराहा*
रायपुर /भारत निर्वाचन आयोग की पहल पर आज कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर भुरे ने स्वयं तात्यापारा निवासी 83 वर्ष की बुजुर्ग मतदाता श्रीमती सुमन कमाईसदार के घर पहुंचकर उनसे गुप्त मतदान कराया। विधानसभा निर्वाचन-2023 से भारत निर्वाचन आयोग ने 80 वर्ष से अधिक बुजुर्ग मतदाताओं और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान की घर पहुंच सुविधा शुरू की है। रायपुर जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसकी कमान खुद संभाल रखी है।
आज से रायपुर जिले में मतदान की घर पहुंच सुविधा शुरू हो गई है। डाॅ. सर्वेश्वर भुरे ने तात्यापारा निवासी सुमन कमाईसदार के घर पहुंचकर उनसे मतदान कराया। इस दौरान पूरा मतदान दल कलेक्टर के साथ मौजूद था। मतदाता की पहचान से लेकर गुप्त मतदान की सभी प्रक्रियाओं का कलेक्टर के समक्ष पालन किया गया और 83 वर्षीय श्रीमती सुमन ने अपनी पसंद का प्रतिनिधि चुनने के लिए पोस्टल वैलेट के माध्यम से वोट डाला। श्रीमती सुमन घुटने की तकलीफ के कारण चलने-फिरने में बहुत समर्थ नहीं है। 83 वर्ष की बुजुर्गीयत के कारण लम्बे समय तक मतदान की लाईन में खड़े रहने की भी तकलीफ घर पर मतदान की सुविधा से श्रीमती सुमन को नहीं उठानी पड़ी है। बुजुर्ग महिला मतदाता के परिजन भी आयोग की इस पहल की मुक्त कंठ प्रशंसा कर रहें है। बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के दौरान मतदान केन्द्रों में लगी लम्बी लाईनों में खड़े होने पर जिन तकलीफों का सामना करना पड़ता है उनसे परेशान होकर ऐसे मतदाता अपने मताधिकार को उपयोग करने से कतराते है। अब निर्वाचन आयोग ने घर पहुंच मतदान की सुविधा शुरू की है। इस सुविधा से ऐसे सभी मतदाताओं को अपने संवैधानिक और मूल अधिकार का उपयोग करने में बहुत आसानी हो गई है।
- बिलासपुर / चुनाव आयोग के सामान्य प्रेक्षक श्री उदयन मिश्रा ने आज बेलतरा और मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन से ज्यादा मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न कमरों का अवलोकन कर आयोग द्वारा निर्देशित व्यवस्था की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने लगरा,बरेली, कौवाताल, झरमला आदि केंद्र पहुंचकर मौका मुआयना किया। मतदान के दिन 17 नवंबर को शाम तक अंधेरा होने की संभावना को देखते हुए प्रकाश की वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। श्री मिश्रा ने बहतराई चेक पोस्ट में स्थापित एसएसटी टीम के कामकाज की जानकारी ली। अब तक किए गए वाहनों की चेकिंग और बरामद नकदी व सामग्रियों की जानकारी ली। कोनी इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रहे ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग प्रक्रिया का भी अवलोकन किया।
- -जिला पंयायत सीईओ ने ली बैंकर्स की बैठकरायपुर / जिला पंयायत के मुख्य कार्यपालन श्री अबिनाश मिश्रा ने आज जिला पंचायत में विभिन्न बैंक के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि यह त्यौहार का समय है। सभी बैंकों में पर्याप्त मात्रा में नगद राशि रखें। विभिन्न परिस्थितियों में आम नागरिकों को किल्लत का सामना ना करना पड़े। एटीएम में समय समय पर नगद राशि भरते रहें ताकि ग्राहको को आहरण करते समय दिक्कत का सामना ना करना पडे। उन्होंने कहा कि बैंको में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखें। इस अवसर पर राजधानी के सभी बैंको के अधिकारीगण उपस्थित थे।
- 17 नवंबर को मतदान के प्रति जागरूकता अभियानभिलाईनगर। 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के दिन हर मतदाता अपने नैतिक कर्तव्य को निभाते अनिवार्य रूप से मतदान करने को लेकर जागरूकता हेतु मशाल रैली निकाली। चुनाव के दिन शत प्रतिशत मतदान के लिए सैंकड़ों की संख्या समूह की महिलाए निगम के कर्मचारी एकत्र हुए और नारा लगाते हुए मतदान के प्रति जागरूक किये।भिलाईनगर विधानसभा के रिटर्निंग आफिसर एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर भिलाई निगम द्वारा जोन 01 में अवंति बाई चौक से वैशालीनगर रोड और जोन 04 में पावर हाउस मार्केट में मशाल रैली निकाला गया। कार्यक्रम में हाथो में मोबाइल टॉर्च और तखती लेकर अनिवार्य रूप से मतदान करते हुए लोकतंत्र को मतबूत करने में अपना सहयोग करने हेतु मतदान हमारा नैतिक कर्तव्य है हम निष्पक्ष एवं निर्भिक होकर 17 नवंबर को मतदान करने के लिए जागरूक किये। भिलाई निगम क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान कराने को लेकर भिलाई निगम का द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
- धमतरी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महा सचिव एवं स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी सात नवंबर को धमतरी जिले के कुरूद पहुंची। यहां अटल स्टेडियम में आयोजित चुनावी रैली में प्रियंका गांधी ने कहा कि धान खरीदी में छत्तीसगढ़ ने मिसाल पेश की है। आज सिर्फ छत्तीसगढ़ में धान के लिए 2640 रुपये मिलते हैं, ऐसा पूरे देश में कहीं नहीं हो रहा है। जहां से मोदी जी सांसद हैं वाराणसी, वहां धान 12 सौ रुपये में खरीदा जा रहा है। श्रीमती गांधी ने कहा कि जब हम कहते हैं कि धान की कीमत को 32 सौ रुपये तक बढ़ाएंगे, बिजली बिल माफ करेंगे तो इस बात का एक आधार है। हमने ऐसा कई प्रदेशों में करके दिखाया है। कांग्रेस ने आपके प्रदेश छत्तीसगढ़ को पिछले पांच सालों में मजबूत किया गया है। जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी तो दो घंटे के अंदर पहली कैबिनेट मीटिंग में किसानों की कर्ज माफी का फैसला लिया गया । पांच सालों में भूपेश बघेल की सरकार ने छत्तीसगढ़ जनता की बेहतरी के लिए काम किया। भूपेश जी किसान के बेटे हैं, वह आपकी समस्याओं को समझते हैं। कांग्रेस में भूपेश जी के जैसे कई नेता है। कांग्रेस सरकार ने गौठान बनाए जिससे स्व सहायता समूह की महिलाएं एक से छह लाख रुपये तक कमा रही हैं।इस मौके पर कांग्रेस की छग प्रभारी कुमारी सैलजा, राष्ट्रीय सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का, राजेश तिवारी, जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, मोहन लालवानी, गुरूमुख सिंह होरा, विपिन साहू, नीलम चंद्राकर समेत कुरूद विधानसभा प्रत्याशी तारणी चंद्राकर, धमतरी प्रत्याशी ओंकार साहू तथा सिहावा की प्रत्याशी अंबिका मरकाम एवं अनेक नेता मंच पर मौजूद थे।प्रियंका गांधी ने संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र पहुंच कर कांग्रेस प्रत्याशी संगीता सिन्हा के पक्ष में प्रचार किया। मंच से ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के तारीफ़ में कसीदे पढ़ते हुए उन्होंने कहा कि एक तरफ देश का प्रधानमंत्री और दूसरी तरफ किसान पुत्र भूपेश बघेल आने वाले समय बताएगा कि कौन किसपे भारी पड़ेगा।
- - 80 वर्ष सहित 40 फीसदी दिव्यांग व निर्वाचन कार्य मे लगे मतदाताओं के लिए सुविधाकोरिया । आज से शुरू हुए 80 वर्ष या उससे अधिक उम्र के मतदाताओं, 40 फीसदी दिव्यांग मतदाताओं को मतदान दल द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदाताओ के घर जाकर मतदान कार्य कराया गया।आज जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने मतदान दलों को निष्पक्ष व गोपनीयता के साथ मतदान करवाने के निर्देश के साथ सफल कार्य सम्पन्न हो इसके लिए सभी कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए वाहनों के विभिन्न 13 रुट के लिए मतदान दलों को रवाना किया था।7 से 9 नवम्बर तक चलने वाले इस अभियान के तहत आज 80 वर्ष या उससे अधिक उम्र तथा 40 प्रतिशत दिव्यांग 100 मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम मतदान कराया गया।जानकारी के मुताबिक इसी तरह अन्य जिले से आए कर्मचारियों- अधिकारियों, जिसकी सेवाएं निर्वाचन कार्य में लगी है, ऐसे 130 अधिकारियों, कर्मचारियों ने भी सेंट जोसेफ स्कूल, रामपुर-बैकुंठपुर में जाकर निर्धारित प्रपत्र भरकर अपना मतदान किया। इस तरह आज 230 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किए।
- -नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान में भागीदारी का दिया संदेश-ग्राम सरगंवा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजनबलरामपुर । विधानसभा निर्वाचन-2023 में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का के निर्देशन एवं स्वीप नोडल अधिकारी व जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेना जमील के मार्गदर्शन में सतत् रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत् मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप अंतर्गत रैली, रंगोली, विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से लोगों को वोट के महत्व को समझा कर मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही जिले के वनांचलों, पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले विभिन्न पिछड़ी जनजाति के लोगों के मध्य मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें मतदान के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।इसी कड़ी में कलेक्टर श्री एक्का के निर्देशन तथा स्वीप नोडल अधिकारी व जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमील के मार्गदर्शन में विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम सरगंवा में विशेष पिछड़ी जनजातियों को मतदान हेतु जागरुक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशेष पिछड़ी जनजातियों के सदस्यों द्वारा पारम्परिक वेशभूषा में लोक नृत्य, नुक्कड़ नाटक, के माध्यम से सुदूर वनांचल में निवासरत 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों को भी मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही उपस्थित लोगों को एक-एक मत के महत्त्व की जानकारी तथा लोगों को मतदान की उपयोगिता की विस्तृत जानकारी देते हुए लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने हेतु वोट अवश्य करने की बात कही गई।कार्यक्रम में गांव के विशेष पिछड़ी जनजाति के सदस्यों ने भाग लेकर शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेना जमील के द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति के सदस्यों और ग्रामीणों को आगामी निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग करने और लोकतंत्र में अपना योगदान देने की शपथ भी दिलाया गया। इस दौरान लोगों ने निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति एवं समुदाय से प्रभावित हुए बिना निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली। कार्यक्रम में बडी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।
- दुर्ग । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर आरोपी शातिर गुण्डा बदमाश राकेश घुघल उर्फ वालिया आत्मज शंकर राव घुघल उम्र 31 वर्ष साकिन आई.एम.आई.चौक मोहन नगर दुर्ग थाना मोहन नगर के विरूद्ध छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(ख) के अंतर्गत जिलाबदर की कार्यवाही करते हुए एक वर्ष की अवधि तक राजस्व जिला दुर्ग एवं उसके सीमावर्ती जिले राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, रायपुर, धमतरी जिलों की सीमाओं से 3 नवम्बर 2023 से एक सप्ताह के भीतर बाहर जाने का आदेश पारित किया है। 3 नवम्बर 2023 से एक वर्ष की अवधि तक उक्त जिलों की सीमाओं पर जिला दण्डाधिकारी की अनुमति के बिना प्रवेश नही दिया जाएगा। राकेश घुघल द्वारा अब तक 16 अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी राकेश घुघल उर्फ वालिया थाना मोहननगर क्षेत्र का आदतन अपराधी है। गुण्डागर्दी, मारपीट तथा आम जनता को डरा धमका कर अवैध वसूली करना उनकी दिनचर्या बन गई है। आम लोगों को हथियार दिखाकर भयभीत करना, मारपीट करना, जन सामान्य को गंदी-गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी देना। सरेराह मारपीट कर चोट पहंुचाना, महिलाओं से छेड़छाड़ करना, लोगों को आतंकित करना, आटो/मिनीडोर चालकों को धमकाकर अवैध वसूली करना, मोहन नगर कॉलोनी व रेल्वे स्टेशन के आस-पास के होटल, बार, पान ठेला से सामान ले लेना, उसका पैसा नहीं देना तथा पैसा मांगने पर मारपीट करना उसका सामान्य प्रवृत्ति बन गया था। अपराधिक प्रवृत्ति के कारण आम लोगों को जानमाल का खतरा बना रहता था। आरोपी राकेश घुघल के विरूद्ध की गई समस्त वैधानिक कार्यवाही से उसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नही हुआ। आरोपी राकेश घुघल पर सामान्य विधि के अंतर्गत की गई कार्यवाही का प्रभाव बेअसर रहा। प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के द्वारा भी इसके अपराधिक कृत्यों पर अंकुश नही लगाया जा सका। आरोपी राकेश घुघल के अपराधिक आचरण एवं प्रवृत्ति पर नियंत्रण किए जाने तथा आम जनता में अमन चैन तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आरोपी राकेश घुघल के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।
- दुर्ग । दुर्ग जिला में निर्वाचन कार्य संपन्न कराने की गई तैयारियों की जानकारी लेने सेंट्रल जनरल ऑर्ब्जवर डी.एस. गंगवार और सेंट्रल स्पेशल व्यय ऑर्ब्जवर राजेश टुटेजा ने आज जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा की गई निर्वाचन कार्यों की विभिन्न तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक मार्गदर्शन और दिशा निर्देश दिए। बैठक में सेंट्रल स्पेशल ऑर्ब्जवर श्री गंगवार ने जिले के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों के कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों के संबंध में संबंधित निर्वाचन ऑर्ब्जवर और रिटर्निंग अफसर से चर्चा कर प्रतिशत कम होने की कारणों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुसार मतदाता को वोट देने के लिए प्रेरित करने आवश्यक पहल किया जाए। मतदान केंद्रों में समूचित प्रबंध किया जाए, मतदाता को मतदान केंद्र में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि मतदान करने नहीं आने वाले लोगों के साथ रिलेशनशिप मैनेजमेंट डेवलप किया जाए। निर्वाचन काल सेंटर से वोटर के मोबाईल नंबर पर मतदान हेतु प्रेरित करने बार-बार संदेश प्रेषित किया जाए। श्री गंगवार ने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशियों सेे भी कम मतदान वाले केंद्रों में प्रतिशत बढ़ाने उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों के संबंध में भी जानकारी ली जाए। उन्होंने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को कम मतदान प्रतिशत वाले केंद्रों में प्रतिशत बढ़ाने उनके द्वारा किए जा रहे विशेष प्रयास की भी जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने जिले में निर्वाचन से संबंधित की गई तैयारी, निर्धारित कार्ययोजना को लेकर अब तक की गई सभी तरह के उपायों की जानकारी से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जिले में 6 विधानसभा क्रमशः पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, भिलाई नगर, वैशाली नगर और अहिवारा हैं। इसके अलावा बेमेतरा जिला के साजा एवं बेमेतरा विधानसभा के आंशिक क्षेत्र इस जिले में शामिल हैं। जिले में 1485 मतदान केंद्र हैं, 40062 मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे, 80$ वोटर संख्या 14805, दिव्यांग मतदाता संख्या 7752 और 4408 नववधु वोटर हैं। जिले में 60 संगवारी मतदान केंद्र और 30 आदर्श मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। मतदान से संबंधित अधिकारीयों-कर्मचारीयों का प्रथम प्रशिक्षण हो चुका है। एसएसपी श्री आर.जी. गर्ग ने मतदान के दौरान जिले में सुरक्षा व्यवस्था और प्रतिबंधात्मक कार्यवाहीयों के संबंध में अवगत कराया। जिला पंचायत के सीइओ अश्वनी देवांगन ने मतदाता जागरूकता हेतु जिले में चलाई जा रही स्वीप गतिविधियों की जानकारी दी।बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दुर्ग जिले के लिए नियुक्त सभी सामान्य एवं व्यय प्रेक्षक सभी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अफसर और निर्वाचन कार्यों से जुड़े समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
- धमतरी / निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 में निर्वाचन दायित्व से जुड़े मतदान दलों, सेक्टर ऑफिसर, एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी और विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा अन्य जिले में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान नहीं कर पाए हैं, ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारी को आज सिहावा विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों को डाक मतपत्र सुविधा केन्द्र के जरिए मतदान करने का अवसर प्रदान किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर स्थानीय मेनोनाईट अंग्रेजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी में 7, 8 एवं 9 नवम्बर को विधानसभावार सुविधा केन्द्र में अपना मत दे सकते है। निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार जिले में डाक मतपत्र के माध्यम से अब तक निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात कुल 743 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी ने बताया कि 8 एवं 9 नवम्बर को भी जिले के विधानसभा क्षेत्र सिहावा, कुरूद एवं धमतरी के निर्वाचन दायित्व से जुड़े अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा मेनोनाईट अंग्रेजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में डाक मतपत्र के जरिए मतदान किया जायेगा।
- -अपने घर में मतदान की सुुविधा मिलने से बुजुर्ग मैति बाई,-फेंकन बाई एवं दिव्यांग तरूण और नारायण ने प्रसन्नचित होकर किया मतदान-निर्वाचन आयोग की नई व्यवस्था की भूरी-भूरी सराहना कीबालोद । भारत निर्वाचन आयोग के होम मतदान की नई सुविधा के फलस्वरूप बालोद जिले के 80 वर्ष से अधिक के आयु के बुजुर्गों तथा चलने-फिरने में असमर्थ दिव्यांगों एवं गंभीर रूप से बीमार लोगों के अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र में अनिवार्य भागीदारी का सपना साकार हुआ है। भारत निर्वाचन आयोग के इस नई व्यवस्था के तहत बालोद जिले के 80 वर्ष से अधिक की आयु के बुजुर्गों, चलने-फिरने में असमर्थ दिव्यांगों एवं गंभीर रूप से बीमार लोगों ने होम वोटिंग की सुविधा के अंतर्गत अपने घरों में मतदान किया। मतदान दल के अधिकारियों को देखकर बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के साथ-साथ उनके परिजन भी बहुत ही प्रसन्नचित नजर आ रहे थे। इस दौरान गुरूर विकासखण्ड के ग्राम पेरपार की बुजुर्ग महिला श्रीमती मैति बाई पटेल, ग्राम पेण्डरवानी की बुजुर्ग महिला फेंकन बाई देवांगन, ग्राम अरकार के दिव्यांग युवक तरूण साहू एवं कोसागांेदी के नारायण साहू ने प्रसन्नचित होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इन सभी मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग की नई व्यवस्था के तहत उनके घरों में ही मतदान की सुविधा मिलने से उनके चेहरे पर प्रसन्नता नजर आ रहा था। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा उन्हें होम वोटिंग की सुविधा प्रदान नही की जाती तो इस समय उनके लिए अपने शारीरिक अस्वस्था के चलते मतदान केंद्र में पहुँचकर मतदान करना बिलकुल भी असंभव था। सभी लोगों ने उन्हें और उनके जैसे अनेक बुजुर्गों एवं दिव्यांगों को उनके घरों पर ही मतदान की सुविधा प्रदान करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के इस होम वोटिंग की नई व्यवस्था की भूरी-भूरी की सराहना की।होम वोटिंग की नई व्यवस्था के तहत आज अपने घर में मतदान की सुविधा मिलने से गुरूर विकासखण्ड के ग्राम पेरपार की 82 वर्ष की बुजुर्ग महिला श्रीमती मैति बाई पटेल बहुत ही प्रफुल्लित नजर आ रही थी। उन्होंने कहा कि उनके वृद्धावस्था एवं शारीरिक अस्वस्थता के कारण उनके लिए मतदान केंद्र में पहुँचकर मतदान करना बिलकुल भी संभव नही था। लेकिन भारत निर्वाचन आयोग के इस नई व्यवस्था के कारण आज उसे अपने घर में ही मतदान करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु अपने मताधिकार का प्रयोग करने से अब उसे मताधिकार का प्रयोग नही कर पाने की कमी कभी नही खलेगी। भारत निर्वाचन आयोग की नई व्यवस्था के तहत आज अपने दादी को घर में ही मताधिकार की मिल रहे सुविधा की सराहना श्रीमती मैति बाई की पोती कुमारी ललिता पटेल ने भी की है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के इस नई व्यवस्था के फलस्वरूप उनके दादी के अलावा अब कोई भी दादा-दादी अपने मताधिकार के प्रयोग से वंचित नही होगा। भारत निर्वाचन आयोग की इस नई व्यवस्था की सराहना गुरूर विकाखण्ड के ग्राम पेण्डरवानी की 81 वर्षीय बुजुर्ग महिला श्रीमती फेंकन बाई देवांगन ने भी की है। उन्होंने कहा कि आज उसे अपने घर में ही मताधिकार का सुविधा मिलना उनके लिए किसी सपने का साकार होने जैसा है। श्रीमती फेंकन बाई ने कहा कि उन्होंने कभी कल्पना भी नही की थी कि अपने इस उम्र के इस पड़ाव एवं शारीरिक अस्वस्थता के कारण इस बार उसे मतदान करने का सौभाग्य भी प्राप्त होगा। लेकिन आज भारत निर्वाचन आयोग के बहुत ही नेक व्यवस्था के कारण उसे आज अपने घर पर ही मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर प्राप्त हुआ। इसी तरह भारत निर्वाचन आयोग की होम वोटिंग की सुविधा की सराहना ग्राम अरकार के 32 वर्षीय दिव्यांग युवक तरूण ने भी की है। तरूण ने बताया कि पोलियो ग्रस्त होने के कारण लगभग तीन वर्ष की आयु से ही दिव्यांग होने के कारण अपने शारीरिक परेशानियों के चलते मतदान केंद्र में पहुँचकर अपने मताधिकार का प्रयोग नही कर पाते थे। जिसकी कमी उसको हमेशा खलती थी लेकिन आज भारत निर्वाचन आयोग की इस नई व्यवस्था के परिणाम स्वरूप अपने घर में ही वोटिंग करने का सौभाग्य मिल रहा है। उन्होंने कहा कि होम वोटिंग की नई व्यवस्था के कारण आज उसे अपने जीवन में पहली बार मताधिकार का प्रयोग करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इसके लिए उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग को विनम्र आभार व्यक्त किया। इसी तरह भारत निर्वाचन आयोग के होम वोटिंग की नई व्यवस्था की सराहना ग्राम कोसागांेदी के दिव्यांग युवक नारायण साहू ने भी किया है। नारायण साहू ने बताया कि वर्ष 2012 में सड़क दुर्घटना के कारण उसका दोनों पैर खराब हो गया। जिसके कारण अब वे बिस्तर में ही लेटकर अपना गुजर-बसर कर रहे हैं। नारायण साहू ने बताया कि पिछले विधानसभा एवं लोकसभा निर्वाचन में व्हीलचेयर में बैठकर अपने मताधिकार का प्रयोग के लिए मतदान केंद्र पहुँचे थे। लेकिन इस बार स्वास्थ्य बहुत अधिक खराब होने के कारण उनके लिए मतदान केंद्र में पहुँचकर मतदान कर पाना बिलकुल भी संभव नही था। जिसको लेकर वे बहुत ही परेशान रहते थे, लेकिन भारत निर्वाचन आयोग के बहुत ही सराहनीय व्यवस्था के कारण उसे अपने घर में मतदान करने का अवसर मिला है। जिसके फलस्वरूप विधानसभा आम निर्वाचन 2023 में अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी सुनिश्चित करने का उसका सपना भी साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के इस नई व्यवस्था के कारण उनके जैसे अनेक दिव्यांगों के अलावा चलने-फिरने में असमर्थ बुजुर्गों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने में किसी प्रकार की कठिनाई नही होगी। उन्होंने सभी दिव्यांगजनों को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील भी की है।
- रायपुर। श्वेत हंस अपार्टमेंट, सेक्टर 3, दीन दयाल उपाध्याय नगर, रायपुर निवासी श्री रेवती रमण शुक्ला का मंगलवार को 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार 8 नवंबर को दोपहर 1:00 बजे महादेव घाट में होगा। वे आकाशवाणी रायपुर में समाचार प्रमुख विकल्प शुक्ला के पिता थे।
- धमतरी / विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले में विधानसभा क्षेत्र सिहावा के लिए गठित मतदान दल अधिकारी क्रमांक 1, 2 एवं 3 तथा पीठासीन अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण स्थानीय मेनोनाईट अंग्रेजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज आयोजित किया गया था। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी ने उक्त प्रशिक्षण में लापरवाही बरतने पर मतदान अधिकारी क्रमांक 2 कुलेश्वर धु्रव, सहायक शिक्षक एलबी, शासकीय प्राथमिक शाला क्रमांक 3 को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में उक्त कर्मचारी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी तथा उक्त अवधि में उनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय होगा।वहीं बिना किसी पूर्व सूचना या जानकारी के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 18 पीठासीन व मतदान अधिकरियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इनमें पीठासीन अधिकारी व्यख्याता एलबी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला परखंदा चन्द्रदेव संघारे, व्याख्याता एलबी शासकीय हाईस्कूल बेलौदी नारायण प्रसाद साहू, मतदान अधिकारी क्रमांक 1 छात्रावास अधीक्षक घनश्याम सिंह ढीढी, शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला फुसेरा सुनील कुमार यादव, शिक्षक एलबी माध्यमिक शाला सारंगपुरी संजय टंडन, मतदान अधिकारी क्रमांक 2 शिक्षक एलबी शासकीय कन्या माध्यमिक शाला धमतरी होमप्रकाश साहू, मतदान अधिकारी क्रमांक 3 सहायक ग्रेड 3 नगरनिगम चन्द्रशेखर मिश्रा, सहायक ग्रेड 3 आदिम जाति कल्याण विभाग नरेन्द्र कुमार ध्रुव, शिक्षक एलबी शासकीय माध्यमिक शाला भखारा निकेश साहू, सहायक ग्रेड 2 शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भखारा डेमन कुमार साहू, शिक्षक माध्यमिक शाला भटगांव राकेश सोनबेर, सहायक ग्रेड 2 लोक निर्माण विभाग दीनदयाल साहू, सहायक ग्रेड 2 विद्युत यांत्रिकी भारी संयंत्र गेंदराम ध्रुव, सहायक ग्रेड 3 ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सितेश कुमार साहू, सहायक ग्रेड 2 राहुल कछवाहा, सहायक ग्रेड 2 जनपद पंचायत धमतरी रविशंकर सोनी, प्रयोगशाला सहायक शासकीय हाईस्कूल चर्रा गगन ठाकुर और सहायक विज्ञान शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खरेंगा विक्रांत कुमार शांडिल्य शामिल हैं। इन सभी अधिकारी, कर्मचारियों को अपना स्पष्टीकरण उप जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष स्वयं उपस्थित होकर तत्काल प्रस्तुत करने कहा गया है।
- -भाजपा ने छत्तीसगढ़ बनाया भाजपा की सवांरेगी-सरगुजा के सारे सपने पूरे होंगेरायपुर/सूरजपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सूरजपुर की धरती से सरगुजा के लोगों को गारंटी देते हुए कहा कि भाजपा ने ही छत्तीसगढ़ बनाया है और इसे भाजपा ही सवांरेगी। उन्होंने कहा कि सरगुजा ने भाजपा को दिलीप सिंह जूदेव जैसे समर्पित नेतृत्व दिया जिन्होंने हमेशा गरीब शोषित, वंचित पिछड़े आदिवासी समाज की आकांक्षाओं को समझा। उन्होंने कहा कि मां कुदरगढ़ी महामाया माई और देवघर महादेव की इस पावन धरती पर आप सभी के दर्शन का सौभाग्य मिला। मैं इस क्षेत्र में कई बार आया। सुबह के समय इतनी बड़ी रैली करना इतनी बड़ी तादात में लोगों का आना यह अपने आप में मेरे मन को हृदय को छू गया। मुझे भरोसा है कि सरगुजा की जनता भाजपा को पूरा आशीर्वाद देती और मेरी गारंटी है कि सरगुजा के सपने पूरे होंगे। आज पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है भाजपा आवत हे।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव में बड़े उत्साह उमंग के साथ भारी मतदान हो रहा है। यह छत्तीसगढ़ के नए भविष्य के निर्माण का उत्सव है। आपको छत्तीसगढ़ में एक मजबूत सरकार बनानी है। भारत में हमारे आदिवासी भाई बहनों की आबादी 9 से 10 करोड़ के आसपास है लेकिन आजादी के बाद दशकों तक कांग्रेस ने आदिवासियों का कोई हित भी नहीं किया। उन्हें उनके नसीब पर छोड़ दिया था। भाजपा ने हमेशा आदिवासी कल्याण को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी है। क्या आपने कभी सोचा था कि आदिवासी परिवार की जंगलों में पैदा हुई, गरीब घर में पैदा हुई, एक आदिवासी बेटी देश की राष्ट्रपति बनेगी। आदिवासी समाज के लिए केंद्र सरकार ने इतना बजट दिया है कि इस समाज का उतना कल्याण हो रहा है जिसकी कभी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मैं सेवा करने के लिए पैदा हुआ हूं और आपने मुझे सेवा करने का अवसर दिया है। आदिवासी समाज के लिए केंद्र सरकार का बजट 6 गुना बढ़ा दिया गया। आपके बच्चों की पढ़ाई अच्छी हो, इसलिए आदिवासी क्षेत्रों में 500 नए एकलव्य मॉडल स्कूल बनाए जा रहे हैं। गरीब का बच्चा अंग्रेजी स्कूल में पढ़ाई करने जा नहीं सकता कांग्रेस के लोगों ने ऐसे नियम बनाए थे कि गरीब का बच्चा अगर अपने गांव की भाषा में पढ़ा है, आदिवासी की भाषा में पढ़ा है, अपने राज्य की भाषा में पढ़ा है तो वह बच्चा कभी डॉक्टर नहीं बन सकता कलेक्टर इंजीनियर नहीं बन सकता था क्योंकि डॉक्टर बनना है इंजीनियर बनना है तो आपको अंग्रेजी आनी जरूरी है। देश आजाद हो गया लेकिन कांग्रेस के दिमाग में से अंग्रेजी का भूत नहीं निकला। मोदी है जिसे आपकी तकलीफ का पता है इसलिए मैंने तय किया कि हर गरीब मां का बच्चा डॉक्टर बनेगा इंजीनियर बनेगा जिस भाषा में वह पढ़ता है उसी भाषा में वह डॉक्टर बनेगा इंजीनियर बनेगा।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पूरे सरगुजा से एक ही आवाज आ रही है बच्चा बच्चा एक ही बात बोल रहा है गांव हो या शहर हो, हर कोई एक ही बात कह रहा है अऊ नई सहिबो। बदल के रहिबो।
- रायपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में पहले चरण के तहत आज 20 सीटों पर हो रहे विधानसभा चुनाव में आम जनता से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है।उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपनी अपनील में कहा- छत्तीसगढ़ के प्रथम चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि प्रदेश से भ्रष्टाचार और घोटालों के शासन को समाप्त कर जनजातीय समाज, किसानों, गरीबों और युवाओं के कल्याण के प्रति समर्पित सरकार चुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। आपका एक बहुमूल्य वोट छत्तीसगढ़ के सुनहरे भविष्य का निर्माण करेगा।
-
रायपुर /छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के प्रथम चरण में आम नागरिक मतदान की विधानसभावार जानकारी वोटर टर्न आउट मोबाइल एप का उपयोग कर आज मतदान के दिन 7 नवंबर को पल-प्रतिपल देख सकते हैं। वोटर टर्नआउट एप के माध्यम से छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के प्रथम चरण में विधानसभावार वोटर टर्न ऑउट की अद्यतन स्थिति जान सकते हैं।
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.eci.pollturnout&hl=en_IN -

रायपुर। जाने-माने पोलो खिलाड़ी नवीन जिन्दल के नेतृत्व में सैंटियागो मरांबियो, अर्जुन पुरस्कार विजेता सिमरन शेरगिल और सिद्धांत शर्मा ने अपने आक्रामक खेल की बदौलत आज टीम जिन्दल पैंथर को शानदार जीत दिलाई। टीम जिन्दल पैंथर ने बेहद रोमांचकारी मैच में अचीवर्स ब्ल्यू को सोथेबीज इंटरनेशनल रियल्टी इंडियन मास्टर्स पोलो टूर्नामेंट (14 गोल) के फाइनल में 8 के मुकाबले 9 गोल से हरा दिया।
नई दिल्ली के जयपुर पोलो ग्राउंड में आयोजित इस मैच में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। जिन्दल पैंथर की ओर से नवीन जिन्दल ने 1, सिमरन शेरगिल ने 3, सैंटियागो मरांबियो ने 4 और सिद्धांत शर्मा ने 1 गोल किया जबकि अचीवर्स ब्ल्यू की ओर से मैथ्यू पेरी ने 3 और अभिमन्यु पाठक ने 5 गोल किये। इस महीने जिन्दल पैंथर पोलो कप जीतने के बाद टीम जिन्दल पैंथर की यह लगातार पांचवीं जीत है, जिसमें प्रतिष्ठित भोपाल-पटौदी कप भी शामिल है। कल देर शाम हुए 14 गोल के इंडियन मास्टर्स टूर्नामेंट में खेल का स्तर पोलो विश्वकप के समान रहा।
स्कोर बोर्ड
जिन्दल पैंथर
1. नवीन जिन्दल – 1 गोल
2. सिमरन शेरगिल – 3 गोल
3. सिद्धांत शर्मा – 1 गोल
4. सैंटियागो मरांबियो – 4 गोल
अचीवर्स ब्ल्यू
1. मैथ्यू पेरी – 3 गोल
2. अभिमन्यु पाठक – 5 गोल -
रायपुर। राष्ट्रीय रायफल स्पर्धा 15 नवंबर को दिल्ली व राष्ट्रीय पिस्टल स्पर्धा 19 नवंबर को भोपाल में आयोजित की जा रही हैं। जिसके लिए छत्तीसगढ़ में कुल 61 शूटर्स का ट्रायल छत्तीसगढ़ प्रदेश रायफल एसोसिएशन द्वारा 07 नवम्बर को रायपुर माना रेंज चौथी बटालियन में किया जा रहा हैं जिसमे अलग अलग वर्गो में निशानेबाज महिला, पुरुष,जूनियर व सीनियर वर्गो में शूटर्स भाग लेंगे।
इस आयोजन के माध्यम से अलग अलग वर्गो के लिए निशानेबाजों का चयन किया जाएगा।इस स्पर्धा में एक टीम में 3 निशानेबाज शामिल किए जाते हैं, हर टीमों को अलग अलग आयु वर्ग में तैयार किया जाएगा। - रायपुर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी विशेष विमान सेवा द्वारा दोपहर 12.30 बजे रायपुर पहुंचेंगी। दोपहर 12.45 बजे चॉपर द्वारा रायपुर से ग्राम जुगेरा, बालोद के रवाना होंगी। दोपहर 1.15 बजे ग्राम जुगेरा, बालोद में आमसभा में शामिल होंगी। दोपहर 2.20 बजे चॉपर द्वारा ग्राम जुगेरा से अटल मैदान कुरूद के लिये रवाना होंगी। दोपहर 2.50 बजे अटल मैदान कुरूद में आमसभा को संबोधित करेंगी। दोपहर 3.55 बजे चॉपर द्वारा कुरूद से रायपुर के लिये रवाना होंगी। शाम 4.20 को रायपुर पहुंचेंगी। शाम 4.30 बजे विशेष विमान सेवा द्वारा रायपुर से दिल्ली के लिये रवाना होंगी।
- -महादेव बेटिंग एप के संचालक के वीडियो से बताया एसएसपी की संलिप्ततारायपुर। भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, निर्वाचन समिति संयोजक डॉ. विजयशंकर मिश्रा ने सोमवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़, रायपुर से शिकायत करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल की महादेव बेटिंग (सट्टेबाजी) एप में संलिप्तता एक वीडियो के माध्यम से उजागर होने पर छत्तीसगढ़ में निष्पक्ष चुनाव प्रभावित होने की पूरी आशंका सही सबित हुई। साथ ही उनसे जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल को तत्काल हटाये जाने की मांग की है।भाजपा नेताओं ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और जिला पलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल की महादेव बेटिंग (सट्टेबाजी) एप में संलिप्तता उजागर हो गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़, रायपुर रीना साहेब कंगाले ने विश्वास दिलाया है कि वे इस मामले में कड़ाई के साथ काम करेंगे। मैं अभी बात करके कल से इसकी व्यवस्था करूंगी।उल्लेखनीय है कि महादेव एप एक अवैध बेटिंग (सट्टेबाजी) एप के जरिये जनता से उसकी परिश्रम की कमाई लूटकर व्यापक मात्रा में धन की हेरी फेरी हो रही थी। महादेव एप प्रकरण में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के द्वारा पूर्व से एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।
- -रायगढ़ की सभा में बोले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्षरायगढ़। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की घोटालेबाज सरकार का जाना तय हो चुका हैं और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की स्वच्छ और ईमानदार सरकार बनेगी। आने वाली 17 तारीख को मतदान के दिन हमें अगले पांच वर्षों के लिए निर्णय लेना है।जहां कांग्रेस होगी वहां भ्रष्टाचार होगा अत्याचार होगा , विकास की जगह विनाश होगा।ष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हरिचंद राठिया को आप सबको जिताना है और पूरे छत्तीसगढ़ में कमल खिलाना है। श्री नड्ढा ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने जो मोदीजी की गारंटी दी है उसमें छत्तीसगढ़ के किसानों का धान प्रति एकड़ 21 क्विंटल 3100 रुपए की दर से खरीदा जायेगा। तेंदूपत्ता संग्राहकों को 5500 रूपया मानक बोरा और 4500 रूपया बोनस भी मिलेगा। विवाहित महिला को 12 हजार की राशि प्रतिवर्ष दी जाएगी। पीएससी को पारदर्शी बनाया जाएगा। युवाओं को रोजगार देना शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नेशनल हेल्थ मिशन के तहत आपके क्षेत्र को 3 सौ करोड़ रुपए दिए गए। धर्मजयगढ़ में कॉलेज की नई बिल्डिंग के लिए राशि आवंटित की गई । श्री नड्ढा ने केंद्र से मिलने वाली सुविधाओं और योजनाओं की जानकारी भी आमसभा में उपस्थित जनसमुदाय को दी ।
- रायपुर /मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत सशक्त महिला सशक्त लोकतंत्र का आयोजन शहीद स्मारक भवन में महिलाओं द्वारा किया गया। प्रेक्षक अमृता जोथी तथा श्रीमती आर विमला जी प्रेक्षक इस अवसर पर उपस्थित थी। उन्होंने उपथित महिलाओं का उत्साह बढ़ाया। साथ ही सशक्त महिला, सशक्त लोकतंत्र थीम पर रंगोली, मेहंदी, छत्तीसगढ़ी पारंपरिक रैंप वॉक, सुआ नृत्य, कविता पाठ, सेल्फी, रील्स इत्यादि का आयोजन किया गया। वहा उपस्थित महिलाओं ने आम लोगों से मतदान करने की अपील की।
- दुर्ग / दुर्ग जिला में निर्वाचन कार्य संपन्न कराने की गई तैयारियों की जानकारी लेने सेंट्रल जनरल ऑर्ब्जवर श्री डी.एस. गंगवार और सेंट्रल स्पेशल व्यय ऑर्ब्जवर श्री राजेश टुटेजा ने आज जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा की गई निर्वाचन कार्यों की विभिन्न तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक मार्गदर्शन और दिशा निर्देश दिए। बैठक में सेंट्रल स्पेशल ऑर्ब्जवर श्री गंगवार ने जिले के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों के कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों के संबंध में संबंधित निर्वाचन ऑर्ब्जवर और रिटर्निंग अफसर से चर्चा कर प्रतिशत कम होने की कारणों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुसार मतदाता को वोट देने के लिए प्रेरित करने आवश्यक पहल किया जाए। मतदान केंद्रों में समूचित प्रबंध किया जाए, मतदाता को मतदान केंद्र में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि मतदान करने नहीं आने वाले लोगों के साथ रिलेशनशिप मैनेजमेंट डेवलप किया जाए। निर्वाचन काल सेंटर से वोटर के मोबाईल नंबर पर मतदान हेतु प्रेरित करने बार-बार संदेश प्रेषित किया जाए। श्री गंगवार ने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशियों सेे भी कम मतदान वाले केंद्रों में प्रतिशत बढ़ाने उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों के संबंध में भी जानकारी ली जाए। उन्होंने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को कम मतदान प्रतिशत वाले केंद्रों में प्रतिशत बढ़ाने उनके द्वारा किए जा रहे विशेष प्रयास की भी जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने जिले में निर्वाचन से संबंधित की गई तैयारी, निर्धारित कार्ययोजना को लेकर अब तक की गई सभी तरह के उपायों की जानकारी से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जिले में 6 विधानसभा क्रमशः पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, भिलाई नगर, वैशाली नगर और अहिवारा हैं। इसके अलावा बेमेतरा जिला के साजा एवं बेमेतरा विधानसभा के आंशिक क्षेत्र इस जिले में शामिल हैं। जिले में 1485 मतदान केंद्र हैं, 40062 मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे, 80$ वोटर संख्या 14805, दिव्यांग मतदाता संख्या 7752 और 4408 नववधु वोटर हैं। जिले में 60 संगवारी मतदान केंद्र और 30 आदर्श मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। मतदान से संबंधित अधिकारीयों-कर्मचारीयों का प्रथम प्रशिक्षण हो चुका है। एसएसपी श्री आर.जी. गर्ग ने मतदान के दौरान जिले में सुरक्षा व्यवस्था और प्रतिबंधात्मक कार्यवाहीयों के संबंध में अवगत कराया। जिला पंचायत के सीइओ श्री अश्वनी देवांगन ने मतदाता जागरूकता हेतु जिले में चलाई जा रही स्वीप गतिविधियों की जानकारी दी।बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दुर्ग जिले के लिए नियुक्त सभी सामान्य एवं व्यय प्रेक्षक सभी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अफसर और निर्वाचन कार्यों से जुड़े समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
- -चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारी कर सकते हैं डाक मतदानबिलासपुर /मतदान ड्यूटी में लगे अधिकारी-कर्मचारियों के मताधिकार का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए सुविधा केन्द्रों की स्थापना की गई है। ये केन्द्र जिला कार्यालय सहित सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण स्थल पर बनाये गये हैं। इन केन्द्रों पर डाक मतपत्र से मतदान सहित संपूर्ण मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने मतदान ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों को डाक मतपत्र के जरिए अपने मताधिकार का उपयोग करने का आह्वान किया है।जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदान दलों के दूसरे चरण के प्रशिक्षण के लिए निर्धारित स्थलों पर 7 से 9 नवम्बर तक सुविधा केन्द्र क्रियाशील रहेंगे। इस दौरान प्रतिदिन सवेरे साढ़े 10 बजे से 4.30 बजे तक डाक मतपत्र भराने एवं जमा कराने का कार्य होगा। इसके अलावा जिला कार्यालय परिसर में 10 से 14 नवम्बर तक मंथन सभाकक्ष के ऊपर बड़े हॉल में सुविधा केन्द्र बनाया गया है। कार्यालयीन दिवसों में यहां डाक मतपत्र से मतदान एवं मार्गदर्शन दिया जायेगा। मतदान ड्यूटी मंे लगे अधिकारियों को फार्म 12 भरकर जमा करने पर ही डाक मतपत्र इश्यू किये जाते हैं। जिन ड्यूटीरत लोगों ने फार्म 12 इश्यू नहीं कराये हैं, वे अंतिम तिथि 10 नवम्बर तक इश्यू कराकर मतदान कर सकते हैं। इसके अलावा जो कर्मी बिलासपुर जिले के मतदाता तो हैं, लेकिन अन्य जिलों में पदस्थ होने के कारण वहां मतदान ड्यूटी में हैं, तो वे भी इन सुविधा केन्द्रों पर मतदान कर सकते हैं। मतदान के उपरांत प्रतिदिन डाक मतपेटी को जिला कोषालय में सुरक्षित रखा जायेगा। राजनीतिक दल के पदाधिकारी एवं प्रत्याशी उपस्थित होकर डाक मतदान की प्रक्रिया का अवलोकन कर सकते है।







.jpg)








.jpg)



.jpg)




.jpg)
.jpg)
