- Home
- छत्तीसगढ़
-
-कलेक्टर ने कमीशनिंग प्रक्रिया का लिया जायजा
-प्रेक्षकों एवं प्रत्याशियों की मौजूदगी में शुरू हुई कमीशनिंगबिलासपुर /जिले में 17 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए तैयारियां जोरो से चल रही है। इसी क्रम में कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाये गये स्ट्रांग रूम में आज से ईव्हीएम मशीनों को मतदान के लिए तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी। ईव्हीएम मशीनों को मतदान के लिए तैयार करना कमीशनिंग कहलाता है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने सभी विधानसभाओं के लिए निर्धारित कक्षों का निरीक्षण कर कमीशनिंग का जायजा लिया। कलेक्टर ने कमीशनिंग के कार्य में पूरी सावधानी बरतने के निर्देश दिए। कमीशनिंग की प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री उदयन मिश्रा एवं राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुई।सभी मशीनों की कमीशनिंग प्रक्रिया तीन से चार दिन तक चलेगी। सेक्टर अधिकारियों को कमीशनिंग दल का प्रभारी बनाया गया है उनके साथ दो सहायकों की भी ड्यूटी भी कमीशनिंग कार्य के लिए लगायी गयी है। कमीशनिंग की प्रक्रिया में सबसे पहले बैलेट यूनिट की कमीशनिंग की जाती है। कमीशनिंग के दौरान सभी मतदान केंद्रों में जाने वाली बीयू में बैलेट पेपर लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई। कमीशनिंग के दौरान सीयू में पिंक पेपर सील लगाई गई। पिंक पेपर सील पर संबंधित आरओ, अभ्यर्थी अथवा उनके प्रतिनिधि और ईसीआईएल के इंजीनियर ने अपने हस्ताक्षर किये। कैंडिडेट सेट करते समय सीयू, बीयू और वीवीपेट को एक साथ जोड़ा गया। कैडिंडेट सेट नोटा बटन दबाकर किया जाता है। इसके बाद मॉक पोल कर सत्यता की जांच की गई। सीलिंग प्रक्रिया के दौरान सीयू के स्विच को ऑफ रखा गया। वीवीपैट में थर्मल पेपर रोल लगाया गया। बैटरी इंस्टॉल करके वीवीपैट में सिंबल लोडिंग जिग मशीन की सहायता से ईसीआईएल के इंजीनियर द्वारा की गई। इसके साथ ही ईवीएम नंबर, बीयू, सीयू नंबर, उनके बैटरी नंबर, वीवीपैट नंबर, रजिस्टर में दर्ज किये गये। कमीशनिंग के दौरान भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से नियुक्त इंजीनियर भी उपस्थित रहे। नगर निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवकुमार बनर्जी भी निरीक्षण के दौरान मौजूद थे। - -स्वीप सुआ और महारंगोली अभियान से दिया जाएगा मतदाता जागरूकता संदेशबिलासपुर /जिले में मतदाता जागरूकता स्वीप के लिए जिला प्रशासन द्वारा जोर शोर से अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में सभी वर्गाे की प्रभावकारी सहभागिता सुनिश्चित हो रही है। इसी कड़ी में जिले के तमाम अधिकारी-कर्मचारी एक साथ 07 नवंबर को मतदान करने और कराने का महासंकल्प लेंगे। शत प्रतिशत मतदान बिलासपुर का अभिमान इस सूत्र को हकीकत में बदलने के लिए कवायद निरंतर जारी है। 07 नवंबर को ही छत्तीसगढ़ के पारंपरिक नृत्य स्वीप सुआ के जरिए भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। चला बिलासपुरिया, वोट देवईया टैग लाईन से बिल्हा के शासकीय कॉलेज मैदान में दोपहर एक बजे से होगा। इसी प्रकार महारंगोली का आयोजन शहर के साईन्स कॉलेज मैदान में सुबह 8 से 10 बजे होगा।
- दुर्ग, / दुर्ग के मतदाता (जिला दुर्ग एवं अन्य जिले में कार्यरत) जो कि मतदान दिवस पर चुनाव कार्य में जैसे मतदान दल, सेक्टर ऑफिसर, माइक्रो ऑब्जर्वर, एफ.एस.टी., एस.एस.टी. तथा वाहन चालक, क्लीनर के रूप में ड्यूटी में तैनात रहेंगे, को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराने के लिए विधानसभावार 07 से 09 नवम्बर 2023 तक तीन दिवसीय भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी दुर्ग में सुविधा केन्द्र बनाया गया है। सुविधा केन्द्र में डाक मतपत्र के द्वारा मतदान हेतु निर्धारित संपूर्ण प्रक्रिया का पालन कराये जाने व आवश्यक सामग्री, दस्तावेज कोषालय से सुविधा केन्द्र एवं वापसी हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जो इस प्रकार है-विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62-पाटन के लिए सुविधा केन्द्र कक्ष क्रमांक 05, 63-दुर्ग ग्रामीण के लिए कक्ष क्रमांक 06 एवं 64-दुर्ग शहर के लिए कक्ष क्रमांक 07 हेतु नायब तहसीलदार श्री चंद्रशेखर चंद्राकर एवं श्री अविनाश चौहान को सुविधा केन्द्र स्थल के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।इसी प्रकार 65-भिलाईनगर के लिए कक्ष क्रमांक 08, 66-वैशालीनगर के लिए कक्ष क्रमांक 01, 67-अहिवारा के लिए कक्ष क्रमांक 04 हेतु नायब तहसीलदार श्री किशोर कुमार वर्मा एवं श्री ढाल सिंह बिसेन को नियुक्त किया गया है। 68-साजा (आंशिक) के लिए कक्ष क्रमांक 10, 69-बेमेतरा(आंशिक) के लिए कक्ष क्रमांक 13 एवं अन्य जिले के लिए कक्ष क्रमांक 22 हेतु नायब तहसीलदार ज्योत्सना कलिहारी व श्री श्यामलाल साहू को नियुक्त किया गया है। अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग से डाक मतपत्र के द्वारा मतदान हेतु आवश्यक सामग्री प्राप्त कर सुविधा केन्द्र स्थल में मतदान दल को उपलब्ध कराएंगे तथा डाक मतदान पश्चात डाकमतों को सील बंद करके स्ट्रांग रूम कोषालय में जमा करना होगा।
- दुर्ग /पुलिस विभाग के मतदाता (जिला दुर्ग एवं अन्य जिले में कार्यरत) जो कि मतदान दिवस पर चुनाव कार्य में सुरक्षा ड्यूटी में तैनात रहेंगे, को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराये जाने के लिए 07 से 09 नवम्बर तक 03 सुविधा केन्द्र बनाया गया है। सुविधा केन्द्र में डाक मतपत्र के द्वारा मतदान हेतु निर्धारित संपूर्ण प्रक्रिया का पालन कराने एवं आवश्यक सामग्री व दस्तावेज कोषालय से सुविधा केन्द्र एवं वापसी हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जो इस प्रकार है-सुविधा केन्द्र रक्षित केन्द्र दुर्ग के लिए उप पुलिस अधीक्षक श्री सी.पी.तिवारी एवं नायब तहसीलदार धमधा श्री राधेश्याम वर्मा की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस नियंत्रण कक्ष भिलाई नगर सेक्टर 06 में उप पुलिस अधीक्षक श्री राजीव शर्मा एवं नायब तहसीलदार अहिवारा श्री कुंदन लाल शर्मा को प्रभारी नियुक्त किया गया है।इसी प्रकार सुविधा केन्द्र स्वामी आत्मानंद ऑडिटोरियम पाटन के लिए अनुविभाग अधिकारी पुलिस पाटन श्री देवांश राठौर एवं नायब तहसीलदार पाटन श्री भूपेन्द्र सिंह को नियुक्त किया गया है। अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग से डाक मतपत्र के द्वारा मतदान हेतु आवश्यक सामग्री प्राप्त कर सुविधा केन्द्र स्थल में मतदान दल को उपलब्ध कराएंगे तथा डाक मतदान पश्चात डाकमतों को सील बंद करके स्ट्रांग रूम कोषालय में जमा करना होगा।
- - ग्राम जेवरा, सिरसा, भटगांव, समोदा, कचांदुर, करंजा भिलाई, बोड़ेगांव, अरसनारा में नही है लो वोल्टेज व लाईन कटौती की समस्यादुर्ग, / ननकटठी वितरण केन्द्र अंतर्गत प्री दीपावली एवं निर्वाचन आयोग के 14, 15 एवं 16 नवम्बर को मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग का ट्रायल तथा 17 नवम्बर को चुनाव का वेबकास्टिंग किया जाएगा। इस दौरान किसी भी प्रकार की बिजली से संबंधित रूकावट पैदा न हो छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्टीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड दुर्ग द्वारा लाईन मैंटेनेंस का कार्य किया गया।कार्यपालन अभियंता से प्राप्त जानकारी के अनुसार जेवरा ग्रामीण फीडर में अक्टूबर माह में कुल 4 घंटा 43 मिनट लाईन अवरोध रहा, जिसकी सूचना फीडर इंट्रप्शन के माध्यम से प्राप्त हुआ। इसी प्रकार 63 के.व्ही.ए. ट्रांसफार्मर पंप लाईन का कार्य गांव में ईंट भट्टा के पास पानी भरे होने एवं धान की फसल होने के कारण लाईन का कार्य नही हो पा रहा है। स्थिति सुधार होने पर शीघ्र ही यह कार्य किया जाएगा। ग्राम जेवरा, सिरसा, भटगांव, समोदा, कचांदुर, करंजा भिलाई, बोड़ेगांव, अरसनारा व ननकट्ठी के समस्त ग्राम में लाईन सुचारू रूप से चल रहा है और किसी भी प्रकार की लो वोल्टेज व लाईन कटौती की समस्या नही है। file photo
- दुर्ग /दुर्ग जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जिनमें से भिलाई नगर निगम क्षेत्र व दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अमले द्वारा डेंगू से संबंधित नियंत्रण व रोकथाम का कार्य निरंतर किया जा रहा है। आज 06 नवंबर 2023 को डेंगू एलिजा पॉजिटिव के 02 प्रकरण मिला है। जिनमें से 01 प्रकरण सुपेला भिलाई तथा दूसरा प्रकरण जामुल के रहवासी है। वर्तमान में डेंगू एलिजा पॉजिटिव भर्ती मरीजों की संख्या 02 है। निवास क्षेत्रों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा मास्किटो सोर्स रिडक्शन का कार्य दैनिक रूप से किया गया है। नगर निगम भिलाई, चरोदा, रिसाली जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र एवं नगर निगम दुर्ग की टीम के द्वारा लगातार डेंगू प्रभावित क्षेत्र में लार्वा नष्टीकरण के लिए टेमीफॉस एवं एडिस मच्छर को नष्ट करने के लिए मेलाथियान से फागिंग का कार्य किया जा रहा है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम के अनुसार डेंगू नियंत्रण एवं रोकथान हेतु दुर्ग, भिलाई, चरोदा रिसाली नगर निगम जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र, स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण व शहरीय की टीम द्वारा कुल 175453 घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है. जांच किये कुलर पानी टंकी व अन्य कंटेनर की संख्या-202592 जिनमें से 84238 खाली कराये गये सभी कंटेनरों में 118100 स्थानों में टेमीफास डालकर लार्वा का नष्टीकरण किया गया। 171445 पाम्पलेट के माध्यम से डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, सभी नगर निगम एवं मीडिया के द्वारा लगातार लोगों से यह अपील की जा रही है कि सप्ताह में एक दिन शुष्क दिवस के रूप में मनाया जाना डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए उचित होगा। उस दिन घर के सारे कटेंनर जैसे कुलर, पानी टंकी व अन्य जिसमें बारिश का पानी एकत्रित हो उसको समतल जगह में उस पानी की निकासी की जाये। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कारगर होगा। अपील नहीं मानने पर यदि किसी घर मे पहली बार लार्वा मिलता है तो नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा समझाईश दी जाएगी और दूसरी बार लार्वा मिलने पर 500 रु. से लेकर 5000रू. का अर्थ वसूला जाएगा जिसकी जवाबदारी स्वयं की होगी।जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सी.बी.एस. बंजारे के द्वारा लोगो से यह अपील की जाती है कि बुखार आने पर मलेरिया एवं डेंगू की जाँच की जाये। डेंगू एवं मलेरिया की जाँच जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सभी सामु. स्वा. केन्द्र व प्राथ. स्वा. के. शहरी, प्राथ. स्वा.केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में जॉच निःशुल्क किया जा रहा है। जाँच के उपरान्त ही डॉक्टर के परामर्श से दवा लेना उचित होगा।
-
भिलाईनगर। मुख्य चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त अब्जार्वर ने भिलाईनगर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 65 के167 मतदान केन्द्रों का स्थल निरीक्षण कर कि गई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किये।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 65 के अब्जार्वर दीपक कुमार मीणा रिटर्निंग ऑफिसर एवं आयुक्त रोहित व्यास के साथ भिलाई नगर विधानसभा के सभी 167 मतदान केदो को देखने पहुंचे उन्होंने मतदान केंद्र में दिव्यांग मतदाताओं के लिए बनाए गए रैंप प्रवेश एवं निकासी की व्यवस्था बिजली , पानी, केंद्र की साफ सफाई तथा शौचालय महिला एवं पुरुष की पृथक व्यवस्था को देखकर संतुष्ट हुए।टाउनशिप ,खुर्सीपार, छावनी के शासकीय स्कूल आईटीआई एवं प्रशासनिक अधिकारी भवन में बनाए गए 167 मतदान केन्द्रों का श्री मीणा ने स्थल अवलोकन किये जहां 17 नवंबर को मतदान होना है उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के आर ओ श्री व्यास से कहा कि मतदान केन्द्रों के 200 मीटर की परिधि में प्रचार प्रसार ना हो इस बात का ध्यान अभी से रखना होगा ताकि मतदान दिवस को कोई असुविधा ना हो आयुक्त ने भ्रमण में उपस्थित जोन आयुक्त को मतदान केन्द्रो के आसपास प्रचार सामग्री को प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए हैं - -आचार संहिता में संपत्ति विरूपण की नियमित कार्यवाहीभिलाईनगर । भिलाई निगम की टीम वैशालीनगर एवं भिलाईनगर विधानसभा क्षेत्र से अब तक 11 हजार से अधिक राजनैतिक प्रचार सामाग्री को सम्पत्ति विरूपण के अधीन कार्रवाही कर हटाया है।भिलाई निगम क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने निगम प्रशासन जुटा हुआ है और क्षेत्र में घूम घूम कर निगम का अमला राजनैतिक पार्टियों द्वारा सार्वजनिक स्थान पर किए गए वाॅल राईटिंग को मिटाने के साथ ही प्रचार के लिए लगाए गए होर्डिंग्स, फ्लेक्स को निकालकर जप्त कर रहे है। शासकीय भवन, बिजली खंभे, पेड़ पौधों में लगे राजनीतिक विज्ञापनों को संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत हटाया जा रहा है। भिलाईनगर विधानसभा के रिटर्निंग आफिसर एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर अधिकारी कर्मचारियों की टीम बनाई गई है जो अलग अलग पाली में शहर का भ्रमण करते हुए नियमों की अवहेलना करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक स्थान से 7 हजार झंडे बैनर तथा निजी संपत्ति से 5 हजार से अधिक प्रचार सामग्री जप्त कर चुके है।निगम के सभी जोन आयुक्त, जोन सहायक राजस्व अधिकारी, जोन स्वास्थ्य अधिकारी की टीम प्रतिदिन सुबह माॅर्निंग विजिट कर रहे है। जोन की टीम सुबह से जोन क्षेत्र का भ्रमण कर मतदान केन्द्र, बेनर, पोस्टर, दीवार लेखन, एल.ई.डी. स्क्रीन, झण्डे की जाॅच कर रहे है और बिना अनुमति के लगे राजनैतिक प्रचार सामग्री को जप्ती बना रहे है। आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही के लिए पृथक से कंट्रोल रूम बनाया गया है सूचना प्राप्त होने पर टीम मौके पर पहुंचकर कार्यवाही कर रहे है। निगम के निगरानी दल शहर मे होने वाले आयोजनों तथा टेंट पंडाल पर भी नजर रखे हुए है अनुमति पत्र नहीं दिखाए जाने पर तत्काल प्रभाव से हटाया भी जा रहा है।आचार संहिता लगने के बाद से अब तक निगम क्षेत्र के भिलाईनगर व वैशालीनगर विधानसभा से निजी व सार्वजनिक जगहों से 4677 स्थान से वाल राईटिंग, 6108 नग पोस्टर, 364 बैनर, 476 अन्य प्रचार सामग्री को निगम की हटा चुकी है।
- -मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत किया जा रहा है निरंतर गतिविधियों का आयोजनबालोद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान बालोद जिले में शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु सभी उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बालोद जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के चुनई तिहार नेवता कार्यक्रम के अंतर्गत वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, एनसीसी व एनएसएस के विद्यार्थियों के द्वारा पारा-मोहल्ला, हाट-बाजार एवं घरों में पहुॅचकर मतदाताओं को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं एनसीसी व एनएसएस के विद्यार्थियों के द्वारा दीदी, भैयया, सियान, जवान 17 नवम्बर को करबो मतदान, बालोद जिले की बनेगी पहचान-शत प्रतिशत करबो मतदान जैसे नारे लगाकर मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।आज जनपद पंचायत डौण्डी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जी.डी.मंडले और मतदाता एम्बेसडर श्री विरेन्द्र सिंग के द्वारा डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम आमाडुला, मरदेल, घोटिया, अवारी आदि ग्रामों में जाकर मतदाताओं को 17 नवम्बर को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान उन्होंने सब्जी पसरा के अलावा बाजार के विभिन्न दुकानों में पहुॅचकर मतदान तिथि 17 नवम्बर को चुनई तिहार का नेवता दिया। इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित करने हेतु मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली। इसी तरह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गुरूर द्वारा मतदाताओं के घरों में काम करने वाले श्रमिकों के पास तथा बाजार में पहुंचकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया।
- -बालोद जिले के 72 मतदाताओं का मतदान सुनिश्चित करने जिला प्रशासन द्वारा किया गया समुचित प्रबंधबालोद। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा 80 वर्ष से अधिक के आयु के बुुजुर्ग मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं को दिए गए विशेष सुविधा के अंतर्गत मंगलवार 07 नवम्बर को बालोद जिले के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता अपने घरों में मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार बालोद जिले के चलने-फिरने में असमर्थ कुल 72, अस्सी वर्ष से अधिक की आयु के बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं का मतदान सुनिश्चित करने जिले में सभी उपाय सुनिश्चित किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि जिले के संजारी-बालोद विधानसभा क्षेत्र में-21, डौण्डीलोहारा विधानसभा क्षेत्र में-15 एवं गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र में-36 सहित चलने-फिरने में असमर्थ जिले में कुल 72 बुुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाता हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इन मतदाताओं को होम वोटिंग कराते समय सभी प्रोटोकाॅल का पालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
- रायपुर /कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सर्वेश्वर भुरे ने जिले में मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से लेकर मतदान समाप्ति तक शुष्क दिवस घोषित किया है। कलेक्टर ने 17 नवंबर को होने वाले मतदान के अवसर पर दिनांक 15 नवंबर को शाम 5 बजे से लेकर दिनांक 17 नवंबर को मतदान समाप्ति तक जिले में स्थित समस्त देशी मदिरा एवं विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों, रेस्टॉरेन्ट-बार, होटल-बार, क्लब इत्यादि, भांग/भांगघोटा एवं भण्डारण-भाण्डागार एवं मतगणना तिथि 03 दिसंबर के दिन संबंधित मतगणना स्थल क्षेत्रों की समस्त आबकारी केन्द्रों को सम्पूर्ण दिवस पूर्णतः बंद रखने के निर्देश दिए है। डॉ भुरे ने शुष्क अवधि में सभी निर्देशों का कडाई से पालन करने को कहा है और उल्लंघन करने की स्थिति में नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
- रायपुर / विधानसभा निर्वाचन-2023 के परिपेक्ष्य में मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण 8 व 9 नवम्बर को होगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम एनआईटी रायपुर और पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में होगा। प्रतिदिन दो पालियों में प्रशिक्षण होगा। पहली पाली का समय सुबह 9ः30 बजे और दूसरी पाली का दोपहर 1ः30 बजे से निर्धारित किया गया है। संबंधित अधिकारी-कर्मचारी अनिर्वाय रुप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है। उल्लेखनीय है कि दोनों प्रशिक्षण में सुविधा केंद्र बनाए गए है, जहा प्रशिक्षण में आने वाले पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना मतदान करेंगे।
- -आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गयारायपुर। एक फर्जी इनवॉइस रैकेट की जांच के दौरान, सीजीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क, रायपुर के फेक इनवॉइस सेल के अधिकारियों द्वारा यह देखा गया कि मेसर्स लावण्या ट्रेडर्स, रायपुर के अधिकृत व्यक्ति राहुल सिंघल ने कुछ फर्जी फ़र्मों से बिना किसी भी अंतर्निहित वस्तुओं या सेवाओं की आपूर्ति के फर्जी आईटीसी ले रहा है और उसे विभिन्न व्यवसायिओं को वितरित कर रहा है जिससे भारी पैमाने पर जीएसटी की चोरी हो रही है । इसी तारतम्य में फेक इन्वाइस सेल की टीम ने राहुल सिंघल के परिसर पर छापा डाल कर तलाशी ली ।सी जी एस टी, रायपुर के आयुक्त मो. अबू सामा द्वारा जारी एक बयान के अनुसार जांच से पता चला कि राहुल सिंघल मेसर्स लावण्या ट्रेडर्स का संचालन कर रहा था, जिनके माध्यम से उसने बिना किसी अंतर्निहित वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति के तथा बिना जीएसटी के भुगतान के 6.18 करोड़ रुपये की फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट हस्तांतरित की हुई थी। तदनुसार, राहुल सिंघल को सीजीएसटी अधिनियम 2017 की धारा 69(1) के प्रावधानों के तहत केंद्रीय जीएसटी टीम द्वारा 05.11.2023 को गिरफ्तार किया गया और आर्थिक अपराध अदालत में पेश किया गया जहां अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत पर जेल भेज दिया ।पहले भी सीजीएसटी रायपुर ने कर चोरों के खिलाफ, विशेष रूप से फर्जी बिलिंग के कारोबार में शामिल करदाताओं के खिलाफ सख्त प्रवर्तन कार्रवाई की है।
- रायपुर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर के एंटरप्रेन्योरशिप सेल(ई-सेल) द्वारा 3 नवंबर से 5 नवंबर तक आयोजित फ्लैगशिप इवेंट ई-समिट'23 का समापन हुआ | कार्यक्रम के दूसरे दिन वक्ता सत्र ‘एंट्रॉपी’ व ‘उत्कृष्ट’, बिजनेस केस स्टडी, बिजनेस क्विज और ‘क्रिक्नोमेट्रिका’ का आयोजन किया। गया | यह कार्यक्रम ई-सेल के फैकल्टी एडवाइजर डॉ. चंद्रकांत ठाकुर के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक किया गया।ई-समिट के दूसरे दिन के मुख्य वक्ता टीवी शो शार्क टैंक से ख्याति प्राप्त जुगाड़ू कमलेश, प्रख्यात यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर अर्श गोयल, फिटनेस एक्सपर्ट और फिटनेस प्लेटफार्म ‘कल्टफिट’ के फाउंडर ऋषभ तेलांग थे। जुगाड़ू कमलेश ने अपनी कृषि उपकरण बनाने और शार्क टैंक जैसे विख्यात टीवी शो तक पहुंचने की यात्रा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सभी को आप जैसे हैं वैसे रहने का सुझाव दिया और समझाया की आप कहा से आते हैं इससे फर्क नहीं पड़ता है। कमलेश ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य किसानों की समस्याओं के किफ़ायती उपाय ढूंढना, किसानों और खेती का महत्व सबको समझाना है। अर्श गोयल ने बताया कि वर्तमान समय का युवा पिछली पीढ़ी की तुलना अपनी आय का बडा हिस्सा खर्च रहा है और उनके इसी लक्षण से उपजे लूपहोल्स को पहचानकर अनेकों स्टार्टअप शुरू किए जा सकते हैं। ऋषभ तेलांग ने अपने आरआईएच फॉर्मूला(रिस्क, इनसाइट, हसल) के बारे में समझाया। उन्होंने अपने स्टार्टअप की शुरुआती मुश्किलों के बारे में बात की और समझाया की जब हम चीजों को ठीक करने और समझने के लिए मेहनत करते हैं, वही असली हसल है।ई समिट के तीसरा दिन वक्ता सत्र ‘उत्कृष्ठ’ के साथ शुरू हुआ जिसके मुख्य वक्ता मुस्कान ड्रीम्स के फाउंडर एंड सीईओ श्री अभिषेक दुबे थे। उन्होंने सोशल एंटरप्रेन्योरशिप के बारे में चर्चा करते हुए अपने अंदर दया और विनम्रता का भाव रख कर लोगों के लिए निस्वार्थ काम करने की प्रेरणा दी। इसके बाद वक्ता सत्र ‘एलुमनस टॉक’ का आयोजन हुआ, जिसके वक्ता संस्थान के पूर्व छात्र और कोडनाइसली व वेडनाइसली कंपनी के संस्थापक श्री मेघल अग्रवाल थे। उन्होंने बताया कि उनका स्टार्टअप का शुरुआती सफर चुनौतियों से भरा रहा पर उन्होंने हार नहीं मानी और निरंतर काम करते रहे। उन्होंने छात्रों से उनके दिमाग में चल रहे न्यू आइडिया और स्टार्टअप पर चर्चा की।कार्यक्रम के दोनो ही दिनों में आकर्षक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसके विजेताओं को पुरुस्कार भी दिए गए | बिजनेस क्विज में अनिरुद्ध प्रताप सिंह और तनिश अग्रवाल प्रथम स्थान पर, आदित्य सोनी और विद्येष दे द्वितीय स्थान पर, आयुष सिंह और समर्थ सूर्य मिश्रा तृतीय स्थान पर रहे। वहीं बी मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बाई -फाई, दूसरा स्थान सिंकवर्स और तीसरा स्थान द लाप्रेन्योरस टीम ने हासिल किया | क्रिक्नोमेट्रिका में मेकेनिकल किंग्स विजेता रहे |कार्यक्रम के दोनो ही दिन संस्थान के ड्रामा क्लब अभिनय , और म्यूजिक क्लब रागा द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई | तीन दिवसीय यह उत्सव उद्यमिता की भावना को बढ़ाने और व्यापार के मूल्यों को विकसित करने में सफल रहा।
- -प्रशिक्षणार्थियों को दिलाई मतदाता शपथबिलासपुर /भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कोनी सेंदरी बिलासपुर में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजय अग्रवाल द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में अग्रणी प्रबंधक श्री दिनेश उरांव, संस्थान निदेशक श्री दिनेश चौधरी, एफएलसी अधिकारी श्री एस.एम देशकर, आरएसीसी से अधिकारी द्वारा प्रशसनार्थियों से बातचीत कर प्रशिक्षण गतिविधियों की जानकारी दी गई। मुद्रा योजना एवं अन्य ऋण योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। श्री अग्रवाल ने प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के वस्तुओं का अवलोकन कर उनकी सराहना की। उनके उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने कहा।
- बालोद । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन में आज जिला मुख्यालय बालोद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल आमापारा में मतदान दल के अधिकारी, कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण मंे जिले के सभी रिटर्निंग अधिकारियों ने निरीक्षण कर जायजा लिया तथा प्रशिक्षण ले रहे अधिकारी, कर्मचारियों को उनके कार्यों एवं दायित्वों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों को ई.व्ही.एम. के संचालन तथा मतदान केंद्र में पहुँचने के पश्चात् सर्वप्रथम उनके द्वारा किया जाने वाला माॅक पोल आदि कार्य के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में मतदान अधिकारियोें को ई.व्ही.एम के हैण्ड्स आॅन आदि के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी गई तथा उनकी जिज्ञासाओं एवं शंकाओं का समाधान किया गया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक, संजारी बालोद विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती शीतल बंसल, डौण्डीलोहारा विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती प्रतिमा ठाकरे और गुण्डरदेही विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी श्री मनोज कुमार मरकाम आदि उपस्थित थे।
- -तीनों विधानसभाओं के लिए 11 मतदान दल गठितबालोद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा द्वारा अनुपस्थित मतदाताओं (एब्सेंटी वोटर्स) 80 वर्ष की आयु से अधिक व दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग हेतु 07 और 09 नवम्बर की तिथि घोषित की गई है। मतदान का समय प्रातः 10 बजे से शाम 05 बजे तक निर्धारित किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि जिले के तीनों विधानसभाओं के लिए कुल 11 रूट चिन्हांकित कर 11 मतदान दलों के टीम गठित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतदान दल में 02 मतदान अधिकारी एवं 01 माइक्रोआब्जर्वर की नियुक्ति की गई है। उक्त मतदान दल एबसेन्टी वोटर्स को उनके घर अथवा निवास में जाकर मतपत्र द्वारा मतदान कराएंगे।
- दुर्ग / छ0ग0राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के निर्देशानुसार एवं श्रीमती नीता यादव, जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दुर्ग के मार्गदर्शन में 05 नवंबर 2023 को ’’राज्य स्तरीय वृहद जेल लोक अदालत’’ का आयोजन केन्द्रीय जेल दुर्ग में समय प्रातः 11.00 बजे से किया गया।उक्त राज्य स्तरीय वृहद जेल लोक अदालत के अवसर पर श्री संतोष कुमार ठाकुर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, दुर्ग के अलावा प्रमुख रूप से गठित दो खण्डपीठ के पीठासीन न्यायिक अधिकारीगण श्रीमती सरोजनी जनार्दन खरे, न्या.मजि.प्रथम श्रेणी, दुर्ग एवं श्री डी. एस. बद्येल, न्या.मजि.प्रथम श्रेणी, दुर्ग तथा प्रतिबंधात्मक धाराओं के प्रकरणों के निराकरण हेतु गठित खण्डपीठ के पीठासीन अधिकारी श्री दीपक कुमार निकंुज एस.डी.एम. भिलाईनगर/छावनी एवं् श्री आशीष डहरिया, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दुर्ग, केन्द्रीय जेल दुर्ग की ओर से श्री आर. आर. राय जेल अधीक्षक, दुर्ग श्री श्यामलाल ठाकुर उप जेल अधीक्षक, केन्द्रीय जेल दुर्ग व जेल के अन्य कर्मचारी/स्टाफ उपस्थित थे।इस अवसर पर उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग द्वारा जेल में निरूद्ध बंदियों को प्ली-बार्गेनिंग, अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी तथा विचाराधीन बंदियों के प्रकरणों के सुगमता से निराकरण के कई कानूनी पहलुओं की जानकारी प्रदान करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को जेल में निरूद्ध प्रत्येक बंदी के लिए सदैव विधि अनुसार सहयोग करने के लिए तत्पर एवं प्रतिबद्ध होना बताया गया।केन्द्रीय जेल दुर्ग में आयोजित उक्त राज्य स्तरीय वृहद जेल लोक अदालत में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के न्यायालय में लंबित ऐसे बंदियों के प्रकरणों जिनमें बंदियों द्वारा अपराध स्वीकार किया गया, (Plead Guilty) प्ली-बारगेनिंग एवं शमनीय मामलों का निराकरण किया गया। जिसके तहत् जिला न्यायालय में 02 खण्डपीठ एवं राजस्व न्यायालय की 01 खण्डपीठ का गठन किया गया। उक्त गठित खण्डपीठ में कुल 36 मामलें निराकृत हुए जिनमें 29 मामलें न्यायालयीन एवं 07 मामलें राजस्व न्यायालय के शामिल है।
- बिलासपुर, /मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत आज मस्तूरी में स्वीप इलेवन और मस्तूरी विधानसभा के नव मतदाताओं के मध्य क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नव मतदाताओं की टीम प्रतियोगिता में विजयी रही। स्वीप इलेवन टीम में जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के जिला नोडल अधिकारी श्री अजय अग्रवाल, एसडीएम मस्तूरी श्री बजरंग वर्मा, सीईओ जनपद पंचायत मस्तूरी श्री पीयूष तिवारी, सीईओ जनपद पंचायत तखतपुर श्री सत्यव्रत तिवारी, ओम पाण्डेय और स्वीप समिति के अन्य सदस्य शामिल रहे। पांच ओवर के मैच में स्वीप समिति द्वारा तीन विकेट पर 35 रन बनाया गया। रनों का पीछा करते हुए नवमतदाताओं की टीम ने यह मैच पांच ओवर पूरे होने के पहले ही जीत लिया।विजेता टीम को श्री अजय अग्रवाल द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा सभी प्रतभागियो को आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में स्वयं और अपने आस पास के सभी मतदाताओं को जागरूक करने की अपील किया गया। प्रतिभागियों को स्वीप नोडल द्वारा मतदान शपथ भी दिलाया गया।
- -*स्ट्रांग रूम में 06 नवंबर से शुरू होगी कमीशनिंग*बिलासपुर, /विधानसभा निर्वाचन के तहत जिले के 06 विधानसभाओं के लिए नियुक्त सेक्टर ऑफिसरोें को ईव्हीएम कमीशनिंग का प्रशिक्षण दो पालियों में आज जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में दिया गया। पहली पाली में मस्तूरी, तखतपुर एवं कोटा विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर अधिकारी एवं कमीशनिंग दल के सदस्य शामिल हुए वहीं दूसरी पाली में बिल्हा, बिलासपुर एवं बेलतरा विधानसभा के अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण हुआ। कमीशनिंग का अर्थ होता है ईवहीएम मशाीनों को मतदान के लिए तैयार करना। नगर निगम आयुक्त श्री कुणाल दुदावत और जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री एम टी आलम ने ईव्हीएम कमीशनिंग की बारीकियों से प्रशिक्षार्थियों को अवगत कराया और उनकी शंकाओं का समाधान भी किया।नगर निगम कमिश्नर ने कहा कि कमीशनिंग के कार्य में विभिन्न प्रकार की सावधानियां बरतने के साथ ही तकनीकी जानकारी होनी जरूरी है। प्रशिक्षण में सभी सेक्टर अधिकारियों को कमीशनिंग प्रक्रिया में कंट्रोल यूनिट, कैंडिडेट सेटिंग, बैटरी चेक, बैलेट यूनिट, मतपत्र सेटिंग, व्हीव्हीपेट बैटरी चेकिंग आदि के बारे में बताया गया। यह भी बताया गया कि ईव्हीएम मॉक पोल टेस्ट राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में होगा, जिसमें पांच प्रतिशत मशीनों का एक हजार वोट टेस्ट के साथ मॉकपोल होगा। सबसे पहले बीयू की कमीशनिंग होगी। बैलेट यूनिट, कंटोल यूनिट और व्हीव्हीपेट के संचालन के साथ ही एक दूसरे से कनेक्ट करना, ईव्हीएम सील करना, मॉेकपोल, सीआरसी , सामान्य इरर एवं उसके कारणों सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हैंडस ऑन ट्रेनिंग के माध्यम से अभ्यास भी किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवकुमार बनर्जी, सभी विधानसभा क्षेत्रों के आरओ, एआरओ, सेक्टर आफिसर, मास्टर ट्रैनर मौजूद थे।*कमीशनिंग की प्रकिया 06 नवंबर से -* 06 नवंबर को ईव्हीएम मशीनों की कमीशनिंग की प्रक्रिया दोपहर 12 बजे से कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाये गये स्ट्रांग रूम में शुरू हो जाएगी। इसके लिए सभी ईव्हीएम मशीने स्ट्रांग रूम में पहुंच चुकी है।
-
रायपुर / मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग की ओर से सभी मतदाताओं को निर्वाचक फोटो पहचान पत्र जारी किए गए हैं। आयोग सभी मतदाताओं से अपेक्षा करता है कि वे मतदान स्थल पर अपना मत देने से पहले अपनी पहचान सुनिश्चित करने के लिए आयोग की ओर से जारी निर्वाचक फोटो पहचान पत्र दिखाएंगे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने कहा कि यदि कोई निर्वाचक फोटो पहचान पत्र नहीं दिखा पाता है तो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उनके लिए 12 वैकल्पिक दस्तावेज भी अनुमत किए गए हैं। ऐसे निर्वाचक जो अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, वे अपनी पहचान स्थापित करने के लिए आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। मतदाता इनमें से कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत कर मतदान कर सकेंगे।प्रवासी निर्वाचकों को जो अपने पासपोर्ट में विवरणों के आधार पर निर्वाचक नामावालियों में पंजीकृत हैं, मतदान केंद्र में केवल उनके मूल पासपोर्ट (तथा अन्य कोई पहचान दस्तावेज नहीं) के आधार पर ही पहचाना जाएगा। - -मतदाताओं को भ्रमित करने वाले विज्ञापनों पर होगी रोकरायपुर.। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन-2023 में इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के साथ ही प्रिंट मीडिया में भ्रामक प्रकृति के विज्ञापनों के प्रकाशन को रोकने के संबंध में व्यापक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत मतदान दिवस और उसके एक दिन पहले प्रिंट मीडिया में प्रकाशित होने वाले राजनीतिक विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणीकरण आवश्यक है।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में जारी परिपत्र की जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन के लिए पहले चरण के मतदान के एक दिन पहले तथा मतदान दिवस यानि 6 नवम्बर और 7 नवम्बर को तथा दूसरे चरण के मतदान के एक दिन पहले एवं मतदान दिवस यानि 16 नवम्बर और 17 नवंबर को प्रिंट मीडिया में राजनीतिक विज्ञापनों के प्रकाशन के पूर्व जिला अथवा राज्य स्तरीय मीडिया प्रमाणन समिति से विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन अनिवार्य किया गया है। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य स्तरीय तथा जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन समिति को प्रमाणन हेतु प्राप्त आवेदन पर त्वरित निर्णय लेने के निर्देश दिए हैं।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने बताया कि मतदान दिवस के पूर्व एवं मतदान तिथि को प्रिंट मीडिया में भ्रामक प्रकृति के विज्ञापनों के प्रकाशन के बाद वे दल अथवा प्रत्याशी जो इससे प्रभावित होते हैं, उनके पास किसी भी प्रकार की सफाई अथवा खंडन का अवसर नहीं होता। ऐसे में स्वतंत्र, पारदर्शी और निष्पक्ष निर्वाचन के लिए विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन जरूरी है।
- -मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने किया कारों के काफिले का नेतृत्व-उत्कृष्ट मतदान संदेश के साथ सजी कारों को पुरस्कृत किया गयारायपुर । मतदाता जागरूकता कार्यक्रम “स्वीप“ के अंतर्गत आज रायपुर में महिला कार रैली का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले सहित सैकड़ों महिला कार चालकों ने इसमें हिस्सा लिया। महिला कार रैली के काफ़िले में उत्कृष्ट सजावट व संदेशों के साथ शामिल कारों के महिला चालकों को सम्मानित भी किया गया। कार रैली के माध्यम से मतदाताओं को 17 नवम्बर को होने वाले विधानसभा निर्वाचन में मतदान की अपील की गई। आयोजन में भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षकों सहित रायपुर जिला प्रशासन के सभी विभागों, स्थानीय स्वयंसेवियों एवं सामाजिक संगठनों की महिला पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
सी.ई.ओ. श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने थामी जीप की स्टीयरिंगछत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने कार रैली में खुद स्टीयरिंग थामकर काफ़िले को लीड किया। रैली के दौरान उनके साथ जीप में सवार महिलाएं पूरे रास्ते भर लाउड स्पीकर पर मतदाताओं से 17 नवम्बर को मतदान अवश्य करने की अपील करते हुए दिखीं।बी.टी.आई. ग्राउंड में सुबह से लगी कारों की लंबी लाइनस्वीप कार रैली के लिए महिलाओं में खासा उत्साह दिखा। महिलाएं अपने कार की स्वयं सजावट कर सुबह से बी.टी.आई. ग्राउंड पहुंचने लगी थीं। महिलाओं के साथ उनके परिजन और सहेलियां भी कारों में सवार थीं, जो महिला कार चालकों का उत्साहवर्धन कर मतदाता जागरूकता का संदेश दे रही थीं।पारंपरिक वेशभूषा में कार रैली में शामिल होने पहुंची महिलाएंमहिलाओं ने अपनी कार को आकर्षक सजावट देने के साथ ही स्वयं भी पारंपरिक पोशाक में रैली में शामिल हुईं। छत्तीसगढ़ी वेशभूषा के साथ ही महिलाएं महाराष्ट्रियन, बंगाली, ओड़िसी, दक्षिण भारतीय, गुजराती पारंपरिक पोशाक व पगड़ी पहनकर वीरांगनाओं की तरह इस रैली में पहुंची। महिलाएं बी.टी.आई. ग्राउंड में निर्वाचन गीत “मैं भारत हूँ...“ पर नृत्य व जुम्बा कर मतदान का संदेश देते दिखीं।
80 वर्षीय अख्तर कुरैशी के साथ चला राष्ट्रध्वजलंबे समय से लकवाग्रस्त अख्तर कुरैशी भी कार रैली के दौरान मतदान के लिए सभी को प्रेरित करने पहुंचे। 80 बरस के अख्तर अपने साथ राष्ट्रध्वज लेकर इस रैली में शामिल हुए। सी.ई.ओ. श्रीमती कंगाले ने उनके हौसले की सराहना करते हुए उन्हें न केवल कार रैली में अपने साथ शामिल कीं, बल्कि उन्हें कार रैली के समापन स्थल साइंस कॉलेज मैदान में सम्मानित भी किया।ई-कार व ई-रिक्शा की कार रैली में रही धूमस्वीप महिला कार रैली में रोल्स रॉयस जैसी विंटेज कार, खुली जिप्सी, जीप के साथ इलेक्ट्रॉनिक कार व ई-रिक्शा सहित लगभग 200 कारें शामिल हुईं। उत्कृष्ट कार सजावट व संदेश के लिए श्रीमती अनुपमा तिवारी को प्रथम पुरस्कार, ई-कार व ई-रिक्शा को द्वितीय व तृतीय पुरस्कार मिला। सी.ई.ओ. श्रीमती कंगाले ने इन महिलाओं को पुरस्कृत कर सभी की सक्रिय सहभागिता के लिए सराहना की।
रैली में शामिल हुआ शहररैली में भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, नगर निगम के कमिश्नर श्री मयंक चतुर्वेदी, जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री अबिनाश मिश्रा, सहायक पुलिस महानिरीक्षक श्री संजय शर्मा, नगर निगम के अपर आयुक्त श्री अभिषेक अग्रवाल और जिला पंचायत के अपर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.के. जोशी सहित जिला प्रशासन, पुलिस, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगर निगम, स्कूल शिक्षा, महिला एवं बाल विकास सहित सभी विभाग शामिल हुए। रैली में प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री दामू अंबेडारे व कई स्वयंसेवी संस्थाओं व सामाजिक संगठनों के महिला पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। सभी ने एक स्वर में 17 नवम्बर को मतदान अवश्य करने की अपील नागरिकों से की। -
बिना अनुमति मॉडिफिकेशन को लेकर डिस्टलरी को नोटिस
रायपुर। आगामी विधान सभा निर्वाचन -२०२३ में स्वतंत्र एवं निस्पच्छ चुनाव हेतु आयोग द्वारा जारी निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुए आबकारी आयुक्त श्री महादेव कावरे द्वारा आज दिनांक ४ नवम्बर २०२३ को ज़िला दुर्ग में अवस्थित आसवनी छत्तीसगढ़ डिस्टलरी लिमिटेड कुम्हारी का आकस्मिक दौरा किया गया।
इस दौरान उन्होंने स्पिरिट रूम , स्टॉक रूम , बॉटलिंग प्लांट को देखा , प्लांट में पदस्थ अधिकारियों से उन्होंने मदिरा विनिर्माण की संपूर्ण प्रक्रिया से लेकर मदिरा की बॉटलिंग , लोडिंग, स्कैनर के माध्यम से मदिरा का डिस्पैच से संबंधित समस्त प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने अधिकारियों को समस्त रजिस्टर को नियमानुसार संघारित कर अपडेट रखने , सभी सीसीटीवी कैमरा द्वारा प्लांट की २४/७ निगरानी करने , कैमरों का १५ दिन तक बैकअप रखने , बूम बैरियर ऑथोराइज्ड पर्सन द्वारा ही खोले जाने हेतु निर्देशित किया .प्लांट में अग्नि शमन यंत्र की वैलिडिटी चेक करने डिस्लरी प्रभारी को निर्देशित किया .पलांट में तैनात central आर्म्ड फ़ोर्सेज़ से भी उन्होंने चर्चा कर आयोग की मंशानुरूप कार्य करने हेतु प्रेरित किया .
आयुक्त आबकारी द्वारा डिस्टलरी में अवस्थित इथेनॉल प्लांट यूनिट में आसवक द्वारा कम्पीटेंट अथॉरिटी के अनुमोदन के बिना एथनॉल प्लांट के लिए मोडीफ़िकेशन पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए डिस्टलर को नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्यवाही हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया .
आयुक्त ने आसवनी में पदस्थ अधिकारियों सुश्री महिमा पट्टावी ज़िला आबकारी अधिकारी , पूनम सिंह एवं श्री घासीराम आड़े सहायक ज़िला आबकारी अधिकारियों द्वारा फैक्ट्री में मॉडिफिकेशन की जानकारी आबकारी आयुक्त को नहीं भेजकर कार्य में लापरवाही के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये .
आयुक्त के दौरे पर मुख्यालय के वरिष्ठ आबकारी अधिकारी भी उनके साथ रहे . -
रायपुर प्रेस क्लब ने जीता मैच
नागरिकों से मतदान करने की हुई अपील, कहा हैप्पी वोटिंग
रायपुर / सिक्स सिक्स सिक्स कैच पकड़ो, छूटने ना पाए, आउट, अब हैट्रिक मिलेगा ऐसी जोश के साथ आवाज और अपील राजधानी के मध्य स्थित सुभाष स्टेडियम मे आ रही थी। मौका था जिला प्रशासन के अधिकारियों और पत्रकारों के बीच क्रिकेट मैच का। इसके साथ साथ कमेंट्री बॉक्स से और मैच के पहले और बाद में 17 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए रायपुर के नागरिकों से मतदान करने की अपील की गई। क्योंकि यह मैच मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित की गई थी। 10-10 ओवर का फ्लड लाईट मैच बडा ही रोमांचकारी था। जिसके अंतिम बॉल पर सिक्स मार कर रायपुर प्रेस क्लब की टीम ने मैच जीता।
इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री दामू अंबाडारे और व्यय प्रेक्षक प्रसादराव वाघे, श्री विजयानंद भारती ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने रायपुर के नागरिकों से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि 17 नवंबर को रायपुर मंे मतदान होना है। सभी नागरिकों का कर्तव्य है कि अपने घरों से निकलकर सबसे पहले मतदान करें। अपने परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों को भी प्रेरित करें।
इस अवसर पर किया गया टॉस अदभुत था, सिक्के के बदले कार्ड उपयोग किया गयब गया वह अदभुत था। जिसके एक ओर ईवीएम और दूसरी ओर मोर रायपुर का सिम्बॉल था। रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री दामू अंबाडरे और जिला पंचायत के सीईओ श्री अबिनाश मिश्रा के मध्य टॉस हुआ। प्रेस क्लब ने टॉस जीता और बॉलिंग करने का फैसला लिया। जिला प्रशासन के तरफ से ओपनिंग नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी और श्री प्रसादराव वाघे ने की। शुरूआत काफी अच्छी रही। श्री राव ने अच्छी पारी खेली। उन्होंने कुल 60 रन बनाएं जिसमें छः छक्के शामिल थे। इसके पश्चात खेल अधिकारी श्री प्रवेश जोशी ने भी अच्छी पारी खेली और टीम का स्कोर 157 रन तक पहुंचाया। पत्रकारों की टीम शुरूआत में कुछ विकेट गिरने के पश्चात संभली। श्री जयप्रकाश ने 38 रन बनाए जिसमें चार छक्के और दो चौके शामिल हैं। श्री ऋषि नेताम ने 19 बनाकर अपने टीम के रनों को गति दी। मगर असरदार पारी श्री हेमराज डोंगरे ंने खेली उन्होंने 49 रनों नाबाद पारी खेली और अंतिम ओवर के अंतिम बॉल पर सिक्स मारकर टीम को जिताया। मैन ऑफ दी मैच श्री प्रसादराव वाघे को चुना गया। इस अवसर पर नवभारत के सीईओ श्री उमाशंकर व्यास, वरिष्ठ पत्रकार श्री विजय मिश्रा, श्री प्रकाश होता तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।





.jpg)
.jpg)
.png)
.jpg)


.jpg)














.jpg)
