- Home
- छत्तीसगढ़
- बालोद। व्यय पे्रक्षक श्री श्रीकांत रेड्डी वाय की उपस्थिति में आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के व्यय अभिकर्ताओं को निर्वाचन व्यय पंजी संधारित करने की प्रक्रिया के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान व्यय अनुवीक्षण सेल के नोडल अधिकारी श्री सीआर टेकाम, सहायक नोडल अधिकारी श्री नेेमेंद्र देशमुख सहित सहायक व्यय पे्रक्षकों के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
- -जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने चेम्बर आॅफ काॅमर्स, राईस मील, ईटा भट्ठा आदि के संचालकों की ली बैठकबालोद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा ने कहा कि आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के दौरान बालोद जिले मंे शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने हेतु जिले के निजी क्षेत्रों में कार्यरत् सभी कर्मचारियों का अनिवार्य रूप से मतदान सुनिश्चित कराई जाए। कलेक्टर श्री शर्मा आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में चेम्बर आॅफ काॅमर्स के प्रतिनिधियों, राईस मील एवं ईटा भट्ठा संचालकों एवं बीएसपी प्रबंधन के अधिकारियों की बैठक लेकर वहाँ कार्यरत् सभी कर्मचारियों का अनिवार्य रूप से मतदान सुनिश्चित कराने हेतु सहयोग कराने को कहा। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव सहित मुख्य नगर पालिका अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि बालोद जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने हेतु जिले का कोई भी मतदाता मतदान से वंचित नही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य को पूरा करने में निजी क्षेत्र की भूमिका भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। श्री शर्मा ने जिले के आम नागरिकों एवं मतदाताओं के साथ-साथ निजी क्षेत्रों में कार्यरत् सभी श्रमिकांे एवं कर्मचारियों को भी अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग के लिए पे्ररित करने को कहा। जिससे मतदान तिथि 17 नवंबर को लोकतंत्र के महापर्व में सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि जिले में पिछले आम चुनाव का मतदान प्रतिशत 82 प्रतिशत से अधिक रहा है, जो कि बहुत ही सराहनीय है। श्री शर्मा ने निजी क्षेत्र के प्रतिनिधियों को यह सुनिश्चित कराने को कहा कि उनके संस्थानों में कार्यरत् कोई भी कर्मचारी मतदान से वंचित न हो। इसके लिए उन्होंने सभी श्रमिकों एवं कर्मचारियों को मतदान तिथि 17 नवंबर को अनिवार्य रूप से अवकाश भी देने को कहा।
- -बी.टी.आई. ग्राउंड से सुबह 8 बजे महिलाएं निकलेंगी कारों के काफ़िला मेंरायपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के मार्गदर्शन में स्थानीय मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने 05 नवंबर को बी.टी.आई. ग्राउंड शंकर नगर चौक से महिलाओं की “स्वीप कार रैली“ का आयोजन किया गया है। यह रैली रविवार सुबह 8 बजे शुरू होगी और मुख्य मार्ग से गुजरते हुए साइंस कॉलेज मैदान जी.ई. रोड पर इसका समापन होगा। कार रैली में स्थानीय महिलाएं शामिल रहेंगी। रैली में सम्मिलित कारों को मतदान जागरूकता स्लोगन से सजाया जाएगा, सर्वश्रेष्ठ संदेश देने वाले महिला कार चालकों को जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। कार रैली में सम्मिलित होने की इच्छुक महिलाएं दूरभाष क्र. 9300853074 एवं 7987198194 पर संपर्क कर अपना पंजीयन करा सकते हैं। कार रैली में राज्य निर्वाचन, जिला निर्वाचन, पुलिस, नगर निगम, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित समस्त विभागों के अधिकारी-कर्मचारी भी सम्मिलित होंगे।
- रायपुर / भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले की रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री आई डब्ल्यू इंगटी ने प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुखातिब होते हुए कहा कि जिले में निर्विघ्न व शांतिपूर्ण निर्वाचन कार्य संपन्न कराने में सभी अभ्यर्थीगण व राजनीतिक दल अपना पूर्ण सहयोग दें। यदि चुनाव से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत या सुझाव उनके पास हैं तो वे अपने से संबंधित प्रेक्षक के समक्ष रखें न कि स्वयं कोई कदम उठाएं, प्रेक्षकों ने कहा कि कोई भी अभ्यर्थी या राजनैतिक दल के प्रतिनिधि चुनाव के दौरान ऐसा कोई भी कार्य न करे जिससे कि आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन हो। प्रेक्षक श्री इंगटी ने आज रायपुर पश्चिम विधानसभा से निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों और राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की ।बैठक के दौरान अभ्यर्थियों या उनके प्रतिनिधियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों, उठाई गई शंकाओं का समाधानकारक उत्तर प्रेक्षक और रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा दिया गया। बैठक में सहायक व्यय प्रेक्षक द्वारा अभ्यर्थियों के द्वारा आय और व्यय के आंकड़े दिनांक 04 नवंबर,08 नवंबर और 14 नवंबर को स्वयं या उनके इलेक्शन एजेंट के द्वारा आवश्यक रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।बैठक में रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा ईवीएम के रेंडमाइजेशन,मतदान दिवस के दिन मॉक पॉल,स्ट्रॉन्ग रूम में संग्रहण और गणना हेतु कंट्रोल यूनिट के निर्गमन के समय अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों के उपस्थिति के संबंध में जानकारी दी गई।प्रत्याशियों के do's और donts के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी गई।शांति व्यवस्था बनाए रखें-बैठक में श्री इंगटी ने अभ्यर्थियों, प्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सभी अपना सहयोग दें तथा ऐसा कोई भी कदम न उठाएं जिससे शांति व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ें। उन्होंने कहा कि यदि अभ्यर्थी को किसी से कोई शिकायत है तो वे जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन से अपनी शिकायत कर सकते हैं। प्राप्त शिकायतों पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा। कोई भी अभ्यर्थी या उनके प्रतिनिधि किसी प्रकार की शिकायत पर स्वयं ही कोई कार्यवाही न करें न ऐसा कोई कदम उठाएं जिससे शांति व्यवस्था बाधित होती हो।
-
-उत्तर विधानसभा की प्रेक्षक ने ली राजनीतिक दलों की बैठक
रायपुर / उत्तर विधानसभा क्रमांक 50 की प्रेक्षक श्रीमती विमला आर ने राजनीतिक दलों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का उद्देश्य स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से चुनाव कराना है। इसके लिए आयोग द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। प्रेक्षक भारत निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि हैं अर्थात उनके आंख और कान हैं। किसी राजनीतिक दल, अभ्यर्थी या उनके प्रतिनिधि को किसी प्रकार की कोई समस्या हो या निर्वाचन संबंधी शिकायत हो तो मुझसे संपर्क कर सकते हैं। मैं न्यू सर्किट हाउस के सभागृह में सुबह 10.30 से 11 बजे के मध्य उपस्थित रहूंगी, उस समय आकर मुझसे कोई भी अपनी बात रख सकता है।उन्होंने आग्रह किया कि आदर्श आचार संहिता का सभी पालन करें और निर्विध्न रूप से चुनाव कराने में सहयोग करें। हम सभी के आपसी समन्वय से चुनाव अच्छी तरह सम्पन्न होगा। श्रीमती विमला ने कहा कि सभी राजनीतिक दल-अभ्यर्थी प्रचार के लिए वाहन के उपयोग के पहले अनिवार्य रूप से अनुमति ले और उसके पश्चात ही वाहनों का प्रयोग करें। अनुमति पत्र को वाहन में चस्पा करें। मतदान के दिन मतदान केन्द्र के 200 मीटर के बाहर ही अभ्यर्थी के प्रतिनिधियों को एक टेबल, दो कुर्सी और छतरी के साथ बैठने की अनुमति होगी, इसका पालन करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में सभी कार्यक्रम सयमबद्ध तरीके से होता है, अतः सभी राजनीतिक दल इसके पालन करें और निर्धारित समय-सारिणी में उपस्थित रहें। श्रीमती विमला आर ने कहा कि आयोग के विभिन्न प्रकार के एप है, जिसकी आप मदद ले सकते हैं। वोटर हेल्पलाईन की मदद से कोई भी मतदाता अपना बूथ और वोटर स्लीप की जानकारी प्राप्त कर सकता है। विजिल एप से अपनी शिकायत कर सकता है। साथ ही सुविधा एप के माध्यम से विभिन्न प्रकार के अनुमति के लिए आवेदन कर सकता है। बैठक में रिटर्निंग आफिसर श्री बी.बी पंचभाई ने आदर्श आचार संहिता और समय सारिणी की जानकारी दी। बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।गौरतलब है कि श्रीमती विमला आर ने आज एनआईसी में पोस्टल बैलेट के आबंटन प्रक्रिया में शामिल हुई और मतदान केन्द्र शशिबाला कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल का निरीक्षण किया। - -धरसीवा विधानसभा की प्रेक्षक की उपस्थिति में प्रत्याशियों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक संपन्न
रायपुर / विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा धरसीवा के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्रीमती अमरीथा जोथी आज धरसीवा क्षेत्र के प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा कि वे चुनाव प्रचार के लिए धार्मिक स्थलों व दीपावली त्यौहार व मिलन समारोहों का उपयोग न करें। आदर्श आचरण संहिता का पूर्ण रूप से पालन करें तथा ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे आचार संहिता का उल्लंघन होता हो।उन्होंने कहा कि किसी भी अभ्यर्थी को यदि किसी प्रकार की शिकायत हो तो वह भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लांच किए गए सी-विजिल एप में उसकी शिकायत कर सकता है या मैनुअली अपने विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर या जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रेषित कर सकता है। चुनाव के सभी अभ्यर्थियों को रिटर्निंग आफिसर द्वारा पहचान पत्र जारी किए गए हैं। अभ्यर्थी पहचान पत्र प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक अभ्यर्थी एक-एक अभिकर्ता की नियुक्ति कर सकते हैं जो अभ्यर्थी के स्थान पर कार्य कर सकेंगे। व्यय अभिकर्ता के रूप में भी एक व्यक्ति की नियुक्ति अभ्यर्थी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी निर्वाचन के लिए किए जा रहे अपने ख़र्चों के लेखों को प्रतिदिन रजिस्टर में दर्ज कर समुचित रिकार्ड रखेंगे। व्यय प्रेक्षक यदि जरूरी समझेंगे तो वे अभ्यर्थी के व्यय रजिस्टर को तलब कर उसका परीक्षण कर सकेंगे।बैठक में रिटर्निंग अधिकारी श्री प्रकाश टंडन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के नए निर्देशों के तहत अभ्यर्थी को विभिन्न अनुमति प्राप्त करने से संबंधित आवेदन विधानसभा क्षेत्र से संबंधित रिटर्निंग आफिसर या एआरओ के माध्यम से प्रस्तुत करना होगा।अभ्यर्थियों को बताया गया कि चुनाव प्रचार के दौरान किसी भी अभ्यर्थी उनके प्रतिनिधि या राजनैतिक दलों तथा उनसे सम्बद्ध व्यक्तियों द्वारा निःशुल्क सामग्री या राशि आदि का वितरण करना गंभीर मामला है। यदि इस प्रकार के प्रकरण सामने आते हैं तो संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। - रायपुर / रायपुर जिले का कुल क्षेत्रफल 2.89 लाख हे. है, जिसमें से 1.60 लाख हे. में खरीफ में धान की खेती होती है। रायपुर जिले में 26 हजार है. रकबा रबी फसलों के अंतर्गत है, जिसमें 16 हजार में अनाज वाली फसलें यथा- गेहूं, मक्का आदि, 5 हजार हे. में दलहन वाली फसलें– चना, मटर, मसूर, मूंग एवं तिवड़ा, तिलहनी फसलें- राई, सरसों, अलसी, कुसुम, तिल, सूर्यमुखी, मूंगफली इत्यादि 1700 हे. में खेती की जाती है। चूंकि सिंचाई के सिमित साधन उपलब्ध होने के कारण रायपुर जिले की फसल सघनता कम ( 124% ) है। इसे बढ़ाने हेतु वर्षा आधारित स्थिति में धान के पश्चात उतेरा फसल के रूप में विभिन्न दलहनी फसल- तिवड़ा, चना, मसूर, बटरी इत्यादि, तिलहनी फसलों- अलसी, सरसों इत्यादि को उपयुक्त समय में पर्याप्त नमी की उपलब्धता में बुआई करें। उतेरा फसल के लिए प्रायः अक्टूबर के द्वितीय पखवाड़ा तक बुआई किया जाना अत्यंत आवश्यक है, इस हेतु जिन खेतों में धान की मध्यम अवधि 120-125 दिन में पकने वाली किस्में जैसे- महामाया, राजेश्वरी, दुर्गेश्वरी, एम.टी.यू 1001 लगायी गई है, उन्हीं खेतों में उतेरा फसलों की बुआई करें। उतेरा फसल के लिए तिवड़ा की उपयुक्त प्रजाति महातिवड़ा एवं प्रतीक है, जिसका बीज दर 75-80 कि.ग्रा./हे. है। चना की उपयुक्त प्रजाति - छ.ग. चना - 2, इंदिरा चना 1, छ.ग. लोचन चना एवं बीज दर 80-100 कि. ग्रा. / हे. है। मसूर की उपयुक्त प्रजातियां छ.ग. मसूर - 1 आई.पी.एल. - 316, आर. बी. एल. 31 एवं बीज दर 40-50 कि.ग्रा. / हे. है। अलसी की उपयुक्त प्रजातियां - आर. एल. सी. - 143, आर. एस. सी. - 153, इंदिरा अलसी - 32 इत्यादि है एवं बीज दर 10 कि.ग्रा. / हे. है। सरसों की उपयुक्त प्रजातियां - छ.ग. सरसो - 1, इंदिरा तोरिया - 1, पूसा बोल्ड, वरदान है तथा बीज दर 4-6 कि.ग्रा / हे. है। उक्त फसल किस्मों के प्रमाणित एवं उपचारित बीजों को धान की कटाई के 15 दिन पूर्व खड़ी फसल में पर्याप्त नमी होने की अवस्था में छिड़ककर बोंए।जिन क्षेत्रों में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध है वहां पर रबी फसलों के लिए खेत की तैयारी अच्छी तरह से करें, इस हेतु ट्रेक्टर चलित रोटावेटर अथवा कल्टीवेटर का प्रयोग कर खेतों की तैयारी करें। सिमित सिंचाई की उपलब्धता ( 1 से 2 ) होने पर रबी के मौसम में मसूर, चना, मटर,सरसों, अलसी, कुसुम इत्यादि फसलों को खेतों को अच्छी तरह तैयार कर नवम्बर के प्रथम पखवाड़ा तक कतारों में बुआई करें। कृषक जिनके पास पर्याप्त सिंचाई की सुविधा उपलब्ध है वह खेत भली भांति तैयार कर कतार में सीडड्रिल के माध्यम से गेहूं, मक्का, मटर, सरसों, सूर्यमुखी, आलू, प्याज एवं सब्जियों की बुआई नवम्बर माह में पूर्ण कर लेवें तथा रागी फसल की बुआई जनवरी-फरवरी माह में की जा सकती है।
-
रायपुर / विधानसभा निर्वाचन 2023 के परिप्रेक्ष्य में आज कलेक्ट्रेट चौक से राजभवन चौक तक दिव्यांगजनों और थर्ड जेंडर द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। उनके द्वारा आमजनों से मतदान करने की अपील की गई। इसमें कलेक्टर नरेन्द्र सर्वेश्वर भुरे, दक्षिण विधानसभा के प्रेक्षक डॉ. जी. लक्ष्मीशा, आरंग विधानसभा के प्रेक्षक श्री मीर तारिक अली सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
- -आदर्श आचार संहिता का करें पालन: डॉ. जी. लक्ष्मीशारायपुर / दक्षिण विधानसभा-51 के सामान्य प्रेक्षक डॉ. जी लक्ष्मीशा, द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर श्री पुष्पेन्द्र शर्मा की उपस्थिति में रेडक्रास सभाकक्ष में रायपुर संबंधित राजनीतिक दलों-अभ्यर्थी के प्रतिनिधियों की बैठक ली गई। बैठक में प्रत्याशियों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन से संबधित समस्त आदेशों एवं आदर्श आचार संहिता का पालन करने कहा गया। साथ ही प्रत्याशियों को अपने कैम्प ऑफिस तथा मोबाइल नम्बर से अवगत कराते हुए, चिन्ता सूची (WORRY LIST) के संबंध में विस्तार से बताया गया। अभ्यर्थियों द्वारा भी अपनी जिज्ञासा प्रस्तुत की गईं, जिनका समाधान आयोग के निर्देशों के अनुरूप किया गया। साथ ही डॉ. लक्ष्मीशा पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी में मतदान कर्मियों के लिए आयोजित प्रशिक्षण-कार्यशाला में भी सम्मिलित हुए।
- रायपुर। । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के अभनपुर और चंद्रपुर में जनसभाओं को संबोधित किया। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में दोबारा से कांग्रेस सरकार बनने पर फिर किसानों का कर्ज माफ होगा। केजी से लेकर पीजी तक बच्चों को मुफ्त शिक्षा मिलेगी। 500 रुपए प्रति सिलेंडर सब्सिडी महिलाओं के खाते में जमा होगी। 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी और 17 लाख 50 हजार गरीब परिवारों को खुद का घर मिलेगा। पिछली बार चुनाव से पहले कांग्रेस ने जो वायदे किए थे, वह पूरे किए हैं। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्जा माफ किया। सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू की। छत्तीसगढ़ के बच्चों के लिए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले। मुफ्त इलाज, सस्ती दवाई दी।कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस मनरेगा लाई, खाद्य सुरक्षा कानून लाई। कांग्रेस ने बच्चों की पढ़ाई के लिए काम किया। बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया। कांग्रेस नेताओं ने देश के लिए बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित चार राज्यों में से तीन में ओबीसी मुख्यमंत्री हैं। छत्तीसगढ़, राजस्थान और कर्नाटक में कांग्रेस के ओबीसी मुख्यमंत्री हैं। केंद्र में कांग्रेस सरकार बनने पर जातिगत जनगणना कराई जाएगी। इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा समेत कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
-
कवर्धा। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में आयोजित विशाल ‘विजय संकल्प महारैली’ को संबोधित किया और छत्तीसगढ़ की जनता से विकास के प्रति समर्पित भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत से डबल इंजन वाली सरकार बनाने की अपील की। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री अरुण साव, पंडारिया प्रत्याशी बहन भावना बोहरा, प्रत्याशी श्री ईश्वर साहू, श्री राणा रणधीर सिंह, सांसद श्री संतोष पांडेय, श्री संजय श्रीवास्तव, श्री अशोक साहू, श्री सियारम साहू, श्री मोतीराम चंद्रवंशी, श्री रामकुमार भट्ट, ठाकुर श्री रघुराज सिंह और श्री योगी अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ पार्टी नेता उपस्थित थे।
श्री शाह ने कहा कि आप सभी जब अपना वोट डालने जाएँ, तब किसी विधायक को चुनने के लिए, किसी विधायक को मंत्री बनाने के लिए अपना वोट मत देना। आपका वोट छत्तीसगढ़ का भविष्य सँवारने के लिए है। आपका वोट भुनेश्वर साहू को न्याय दिलाने के लिए है। छत्तीसगढ़ के भविष्य को सँवारने के लिए आपका वोट सहायक सिद्ध होगा। आपका वोट आदिवासी क्षेत्र से नक्सलवाद को समाप्त कर विकसित क्षेत्र बनाने के लिए है। आपका वोट पिछड़ा समाज के पूरे क्षेत्र को मोदी जी की विकास यात्रा से जोड़ने के लिए है ।केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पंडरिया से बहन भावना बोहरा को टिकट दिया है, पंडरिया में बहन भावना न केवल जिला पंचायत की सदस्य हैं, बालिकाओं को पढ़ाने के लिए काम करती हैं। साथ ही, कांग्रेस की बघेल सरकार के तुष्टीकरण की वोट बैंक की राजनीति के खिलाफ बहुजन समाज की रक्षा करने का काम भी बहन भावना करती है। वह पूरे क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना, निःशुल्क रक्त मुहैया करवा कर उनकी स्वास्थ्य की जानकारी लेना और कबीरधाम जिला पंचायत में हर गांव में विकास के कामों को रफ़्तार देने का काम कर रही हैं। मैं आज आपको विनती करने आया हूँ कि बहन भावना को कबीरधाम से बाहर निकालकर पूरे पंडरिया का विकास करने का मौका आप दीजिए। श्री ईश्वर साहू को जब मैंने संदेश भेजा था, तो वे इंकार करते थे कि मुझे चुनाव नहीं लड़ना है, यह मेरा स्वभाव नहीं है। हमने ईश्वर साहू से आग्रह किया कि आपको लड़ना पड़ेगा, लड़कर समग्र छत्तीसगढ़ में भुनेश्वर साहू के साथ जो अन्याय हुआ, उसके न्याय की लड़ाई आपको लड़नी पड़ेगी और छत्तीसगढ़ में आगे किसी के साथ भुनेश्वर जैसा अन्याय न हो, ऐसी सरकार बनाने के लिए काम करना होगा। ईश्वर साहू को जिताने का मतलब है भुनेश्वर जैसे कई बच्चों को तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे दलों और लोगों से सुरक्षित करना।केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ओबीसी के लिए, पिछड़ों के लिए सबसे ज्यादा काम किया है। आज भारत सरकार की कैबिनेट में 27 मंत्री हैं और उनमें 35% मंत्री पिछड़ा समाज से हैं। अब तक कांग्रेस ओबीसी कमीशन को संवैधानिक मान्यता नहीं देती थी, भारतीय जनता पार्टी सरकार ने ओबीसी कामिशन को संवैधानिक मान्यता दी, ओबीसी की सूची को संशोधित करने का अधिकार राज्यों को देने का काम भी नरेन्द्र मोदी जी ने किया है। पंचायत में 50% महिलाओं को आरक्षण देने वाला सबसे पहला राज्य हमारे समय में छत्तीसगढ़ बना। महिला मजदूरों को मातृत्व का अवकाश देने वाला पहला राज्य भी छत्तीसगढ़ हमारी ही सरकार में बना। हमारी ही सरकार के समय में एजुकेशन, पावर हब, सीमेंट हब, इस्पात हब, एल्युमिनियम हब बनाने का काम हुआ। एनआईआईटी, आईआईटी, आईटी, आईआईएम और एम्स जैसे संस्थान भी हमारे शासनकाल के दौरान आए। 40 हजार से ज्यादा नए स्कूल बनाए, सभी जिलों में लाइव्लीहुड कॉलेज स्थापित किए और छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए वन स्टॉप सेंटर की भी शुरुआत हुई।श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को धाराशायी कर पूरे भारत को एक सूत्र में पिरोया। ये आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने श्रीरामजन्मभूमि पर प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का शिलान्यास किया और अब मैं आपको निमंत्रण देने आया हूँ कि 22 जनवरी को मोदी जी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा करने वाले हैं। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में भारत का गौरवशाली इतिहास एक बार पुनः जागृत हो रहा है। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में न केवल प्रभु श्रीराम का मंदिर बन रहा है, बल्कि काशी विश्वनाथ का कॉरिडोर भी बना है, महाकाल कॉरिडोर और महाकाल लोक बना है, सोमनाथ दादा का मंदिर भी सोने का बन रहा है। - रायपुर । जनपद पंचायत आरंग के अधीन आने वाले ग्राम टेकारी ( कुंडा ) में कल शनिवार 4 नवंबर से ग्रामीण स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारंभ होने जा रहा है । हाई स्कूल मैदान में आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता में 32 टीमें भाग लेंगी । क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष सुमन वर्मा व कप्तान सूर्यांश वर्मा तथा सदस्यगण संजय पाटिल , चिंतामण साहू , नोहर पाटिल , सोहन वर्मा , गणेश वर्मा , हेमंत वर्मा , गजेन्द्र वर्मा , नोहर वर्मा , दुर्गेश निषाद , नितीश पाटिल , ओमप्रकाश साहू , लालजी साहू , मंगल पटेल , मनीष साहू , मीनू साहू , विजय साहू , अर्जुन पाटिल , गौरव वर्मा , पारसमणी वर्मा , मोनू वर्मा , नितीश नायक , कुंदन वर्मा , रेखम वर्मा , पुनित मनहरे हैं । विजेता को 20555 रुपये , उपविजेता को 14555 रुपये , तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 9555 रूपये व चतुर्थ स्थान पर रहने वाले को 5555 रुपये पुरस्कार दिया जावेगा । प्रत्येक मैच 8-8 ओवर का , सेमीफाइनल 10 ओवर व फाइनल 12 ओवर का होगा ।
- रायपुर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 4 नवंबर को छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार करने आ रहे। श्री राहुल गांधी दिल्ली से विशेष विमान द्वारा जगदलपुर मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट आयेंगे। वहां वे दोपहर 1 बजे आम सभा को संबोधित करेंगे। वहां से वे रायगढ़ जायेंगे तथा दोपहर 2.30 बजे खरसिया के जनसभा को संबोधित करने के बाद दिल्ली वापस जायेंगे।
- - हाई स्कूल का परीक्षाफल 24.47 और हायर सेकेण्डरी का 32.52 प्रतिशतरायपुर /छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट परीक्षा सितम्बर-अक्टूबर 2023 का परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिया गया है। हाई स्कूल का परीक्षाफल 24.47 प्रतिशत और हायर सेकेण्डरी का परीक्षाफल 32.52 प्रतिशत रहा है।हाई स्कूल की परीक्षा में कुल 16,923 छात्रों का पंजीयन हुआ, जिसमें 15,587 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। सात परीक्षार्थियों का परीक्षाफल विभिन्न कारणों से रोका गया है। 15,580 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। कुल 3813 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा परीक्षाफल 24.47 प्रतिशत रहा है। इसी तरह हायर सेकेण्डरी परीक्षा के लिए 18983 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था, जिसमें से 17841 परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें से 2073 छात्र आरटीडी योजना अंतर्गत सम्मिलित हुए। तीन परीक्षार्थियों का परीक्षाफल विभिन्न कारणों से रोका गया। 15801 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। इनमें 5139 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए और परीक्षाफल 32.52 प्रतिशत रहा है।छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के सचिव ने बताया कि परीक्षा परिणाम छात्र ओपन स्कूल की वेबसाइट http://www.sos.cg.nic.in और http://www.result.cg.nic.in से प्राप्त कर सकते हैं। अनुत्तीर्ण छात्र परीक्षा के आवेदन फॉर्म अपने अध्ययन केन्द्र से भरकर आगामी परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।
- रायपुर, /छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित (मार्कफेड) के मुख्यालय में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 0771-2425450, 2425463 है। कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी एवं नोडल अधिकारी प्रबंधक आईटी विपणन श्री अमरदीप टोप्पो हैं। नियंत्रण कक्ष में जिन अधिकारी-कर्मचारियों को पदस्थ किया गया है वे प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं, सुझावों को पंजीबद्ध करेंगे तथा विपणन कक्ष के प्रमुख अधिकारी के समक्ष तत्काल प्रस्तुत करेंगे।
-
रायपुर । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े नियमित विमान सेवा द्वारा 3 नवंबर को दोपहर 12 बजे रायपुर पहुंचेंगे। दोपहर 12.10 बजे हेलीकाप्टर द्वारा रायपुर से अभनपुर के लिये रवाना होंगे। दोपहर 12.40 बजे अभनपुर में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1.50 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा अभनपुर से जिला सक्ती, चंद्रपुर के लिये रवाना होंगे। दोपहर 3 बजे जिला सक्ती, चंद्रपुर में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4.10 बजे हेलीकाप्टर द्वारा जिला सक्ती, चंद्रपुर से रायपुर के लिये रवाना होंगे। शाम 5.10 बजे रायपुर पहुंचेंगे एवं रात्रि विश्राम रायपुर में करेंगे।
- रायपुर। फर्जी चिटफंड कंपनियों के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा और पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह को जमकर लताड़ा। खुज्जी में एक जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने फर्जी चिटफंड कंपनियों में पैसा डूबा चुके लोगों को उनकी गाढ़ी कमाई वापस की और फर्जी कंपनियों के 500 संचालकों को जेल भेजें।गुरुवार को जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने अपने 5 साल के कार्यकाल में जनता के हित में काम किया। आम आदमी का विकास हमारी पहली प्राथमिकता रही। कांग्रेस सरकार के योजनाओं से हितग्राहियों के जेबों में 1.75 लाख करोड़ रुपये की राशि पहुंचाई गई। हमने आम जनता से जो वादा किया था उनको पूरा किया और अपने वादे से ज्यादा देने का काम किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ये सरकार किसानों,मजदूरों, युवाओं और महिलाओं की सरकार है। हमने सभी वर्गों का उत्थान किया है, हमारी योजनाओं और नीतियों में आम आदमी पहली प्राथमिकता में रहे इसलिए सबको लगता है कि ये उनकी अपनी सरकार है।हमने की गौ माता की सेवामुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हम गौ माता की सेवा कर रहे है, हमने गोबर और गौमूत्र की खरीदी कर रहे है। प्रदेश के कई गोपालक और भूमिहीन ग्रामीण गोबर बेचकर लाखों रुपये कमा चुके है। उन्होंने कहा कि खेती की भांति पशुपालन को भी लाभ का धंधा बनाएंगे।
-
रायपुर। छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी अपना घोषणा पत्र 3 नवंबर को जारी करेगी। इसके लिए खास तौर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर आ रहे हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में घोषणा पत्र लॉन्च होगा। अमित शाह के साथ छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी मौजूद रहेंगे।
- बालोद। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों से अभ्यर्थिता से नाम वापसी के बाद नाम निर्देशन पत्रों की संख्या 31 हुई। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाम वापसी के पश्चात विधानसभा क्षेत्र क्रमंाक-59 संजारी बालोद से 14 अभ्यर्थी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-60 डौण्डी लोहारा में 04 अभ्यर्थी तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-61 गुण्डरदेही में 13 अभ्यर्थी अब निर्वाचन में सम्मिलित होंगे। नाम वापसी के बाद इन सभी अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीक चिन्ह भी आबंटित किया गया। मतदान 17 नवम्बर 2023 को तथा मतगणना 03 दिसम्बर 2023 को किया जाएगा।विधानसभा क्षेत्र क्रमंाक-59 संजारी बालोद1- चोवेन्द्र कुमार साहू (आम आदमी पार्टी) - झाडू2- राकेश कुमार यादव (भारतीय जनता पार्टी) - कमल3- संगीता सिन्हा (इंडियन नेशनल कांग्रेस) - हाथ4- गौकरण गंगबेर (आजाद जनता पार्टी) - गन्ना किसान5- चंद्रभान साहू (जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी) - छड़ी6- पुनेश्वर कुमार देवांगन (गोंडवाना गणतंत्र पार्टी) - आरी7- मनोज कुमार साहू (लोक जनशक्ति पार्टी) राम विलास - हेलीकाॅप्टर8- विनोद कुमार नागवंशी (हमर राज पार्टी) - बाल्टी9- कमलकंात साहू (निर्दलीय) - पेट्रोल पम्प10- धनंजय दिल्लीवार (निर्दलीय) - एअर कंडीस्नर11- भगवती साहू (निर्दलीय) - माचिस की डिब्बी12- मीना सत्येन्द्र साहू (निर्दलीय) - काॅच का गिलास13- रविन्द्र कुमार मौर्य (निर्दलीय) - अलमारी14- शबनम रानी गौर (निर्दलीय) - हीराविधानसभा क्षेत्र क्रमंाक-60 डौण्डीलोहारा1- अनिला भेंडिया (इंडियन नेशनल कांग्रेस) - हाथ2- देवलाल ठाकुर (भारतीय जनता पार्टी) - कमल3- गिरवर सिंह ठाकुर (हमर राज पार्टी) - बाल्टी4- ईश्वर सिंह ठाकुर (निर्दलीय) - हाथ गाड़ीविधानसभा क्षेत्र क्रमंाक-61 गुण्डरदेही1- अशोक आडिल (बहुजन समाज पार्टी) - हाथी2- कुंवर सिंह निषाद ( इंडियन नेशनल कांग्रेस) - हाथ3- जसवंत सिन्हा (आम आदमी पार्टी) - झाडू4- राजेन्द्र राय (जनता कंाग्रेस छत्तीसगढ़(जे) - वर्ग में हल जोतता किसान5- विरेन्द्र साहू (भारतीय जनता पार्टी)- कमल6- तोमन लाल साहू (लोक जनशक्ति पार्टी) राम विलास - हेलीकाॅप्टर7- मुरलीधर साहू (हमर राज पार्टी) - बाल्टी8- यशवंत बेलचंदन (जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी) - छड़ी9- इन्द्र कुमार डाहरे (निर्दलीय) - काॅच का गिलास10- कल्पना देवी (निर्दलीय) - माचिस की डिब्बी11- दादूराम साहू (निर्दलीय) - फुटबाॅल खिलाड़ी12- दौलत राम कोसरे (निर्दलीय) - एअर कंडीस्नर13- रमन कुमार साहू (निर्दलीय) - ग्रामोफोन
- बालोद । विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत अभ्यर्थियों के व्यय रजिस्टर के निरीक्षण के संबंध में तिथि निर्धारित की गई है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा व्यय रजिस्टर की प्रविष्टि संधारण का व्यय पे्रक्षक द्वारा तीन बार निरीक्षण किया जाना है। उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत प्रथम निरीक्षण हेतु 06 नवम्बर, द्वितीय निरीक्षण हेतु 10 नवम्बर एवं तृतीय निरीक्षण हेतु 14 नवम्बर की तिथि निर्धारित की गई है। श्री कौशिक ने निर्धारित तिथियों में अभ्यर्थियों एवं व्यय अभिकर्ताओं को व्यय रजिस्टर एवं संबंधित दस्तावेज तथा अभिलेखों के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
- दुर्ग /विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए नाम निर्देशन 21 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ था। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नाम निर्देशन दाखिल किये जाने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित थी। 31 अक्टूबर को संवीक्षा के दौरान कुल 11 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्रों को निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप न होने के कारण संबंधित रिटर्निंग ऑफिसरों द्वारा निरस्त किया गया। 01 नवंबर से 02 नवंबर 2023 को अपरान्ह 3.00 बजे तक नाम वापस लिया गया। 06 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 115 अभ्यर्थियों ने नामांकन किये थे । स्कुटनी में 11 नामांकन निरस्त हुए, विधिमान्य नाम निर्देशित अभ्यर्थियों की संख्या 104 जिसमें 11 ने नामांकन वापस लिया।अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे से प्राप्त जानकारी अनुसार अंतिम रूप से विधिमान्य कुल 93 अभ्यर्थियों को रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा प्रतीक चिन्ह आबंटन किया गया है। प्रतीक चिन्ह आबंटन के तत्काल उपरांत प्रारूप 7(क) के अनुसार इवीएम मतपत्र, निविदत्त मतपत्र एवं डाक मतपत्र के मुद्रण हेतु शासकीय मुद्रणालय राजनांदगांव में ंउपस्थित होकर मतपत्रों का मुद्रण एवं प्रुफ रीडिंग के लिए श्री गोकुल रावटे अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट तथा श्री राघवेन्द्र सिंह वरिष्ठ कोषालय अधिकारी दुर्ग को अधिकृत किया गया है।
- दुर्ग /दुर्ग जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जिनमें से भिलाई नगर निगम क्षेत्र व दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अमले द्वारा डेंगू से संबंधित नियंत्रण व रोकथाम का कार्य निरंतर किया जा रहा है। आज 02 नवंबर 2023 को डेंगू एलिजा पॉजिटिव के प्रकरण निरंक है। वर्तमान में डेंगू एलिजा पॉजिटिव भर्ती मरीजों की संख्या 01 है। निवास क्षेत्रों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा मास्किटो सोर्स रिडक्शन का कार्य दैनिक रूप से किया गया है। नगर निगम भिलाई, चरोदा, रिसाली जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र एवं नगर निगम दुर्ग की टीम के द्वारा लगातार डेंगू प्रभावित क्षेत्र में लार्वा नष्टीकरण के लिए टेमीफॉस एवं एडिस मच्छर को नष्ट करने के लिए मेलाथियान से फागिंग का कार्य किया जा रहा है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम के अनुसार डेंगू नियंत्रण एवं रोकथान हेतु दुर्ग, भिलाई, चरोदा रिसाली नगर निगम जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र, स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण व शहरीय की टीम द्वारा कुल 170824 घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है. जांच किये कुलर पानी टंकी व अन्य कंटेनर की संख्या-198829 जिनमें से 82857 खाली कराये गये सभी कंटेनरों में 116822 स्थानों में टेमीफास डालकर लार्वा का नष्टीकरण किया गया। 166816 पाम्पलेट के माध्यम से डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, सभी नगर निगम एवं मीडिया के द्वारा लगातार लोगों से यह अपील की जा रही है कि सप्ताह में एक दिन शुष्क दिवस के रूप में मनाया जाना डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए उचित होगा। उस दिन घर के सारे कटेंनर जैसे कुलर, पानी टंकी व अन्य जिसमें बारिश का पानी एकत्रित हो उसको समतल जगह में उस पानी की निकासी की जाये। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कारगर होगा। अपील नहीं मानने पर यदि किसी घर मे पहली बार लार्वा मिलता है तो नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा समझाईश दी जाएगी और दूसरी बार लार्वा मिलने पर 500 रु. से लेकर 5000रू. का अर्थ वसूला जाएगा जिसकी जवाबदारी स्वयं की होगी।जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सी.बी.एस. बंजारे के द्वारा लोगो से यह अपील की जाती है कि बुखार आने पर मलेरिया एवं डेंगू की जाँच की जाये। डेंगू एवं मलेरिया की जाँच जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सभी सामु. स्वा. केन्द्र व प्राथ. स्वा. के. शहरी, प्राथ. स्वा.केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में जॉच निःशुल्क किया जा रहा है। जाँच के उपरान्त ही डॉक्टर के परामर्श से दवा लेना उचित होगा।
- -शिक्षक पति निलंबित, व्याख्याता पत्नी के विरूद्ध कार्रवाई की अनुशंसाबिलासपुर /चुनाव प्रचार के कार्य में संलिप्त पाये जाने पर बिलासपुर जिले में शिक्षक दम्पति के विरूद्ध कार्रवाई की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश कुमार शरण के अनुमोदन उपरांत संयुक्त संचालक शिक्षा ने आरोपी शिक्षक श्री कांति साहू को निलंबित कर दिया हैं। वहीं उनकी व्याख्याता पत्नी श्रीमती अनिता साहू (व्याख्याता फरहदा) के विरूद्ध कार्रवाई के लिए अनुशंसा संचालक स्कूल शिक्षा विभाग को की गई है। श्री कांति साहू शिक्षक एलबी के मूल पद हैं जो कि वर्तमान में शहरी संकुल स्त्रोत समन्वयक बिल्हा में पदस्थ हैं। विभिन्न माध्यमांे से जिला निर्वाचन कार्यालय एवं शिक्षा विभाग को श्री साहू के राजनीतिक गतिविधियों में संलग्न होने की शिकायत प्राप्त हुई थी। संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग ने मामले की जांच सहायक संचालक से कराई। जांच में उनकी दल विशेष के पक्ष में लगाव की पुष्टि की गई। जिसके आधार पर संयुक्त संचालक शिक्षा ने श्री कांति साहू को आज निलंबित कर दिया। उन्हे जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संलग्न किया गया है। नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। श्री साहू ने चुनाव प्रचार करके सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के प्रावधानों का उल्लंघन किया है।
- बिलासपुर /विधानसभा निर्वाचन 2023 के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी आयोजन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण निरंतर सक्रिय हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बिलासपुर के न्यू कंपोजिट बिल्डिंग में स्थापित मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग सेल द्वारा संचार के विभिन्न माध्यमों पर पैनी निगाह रखी जा रही है, जिससे निर्वाचन के दौरान किसी भी तरह की भ्रामक जानकारी मतदाता को प्रभावित करने के लिए प्रेषित न की जा सके। इसके परिणामस्वरूप बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में समाचार पत्र में प्रकाशित पेड न्यूज के प्रकरण में कार्रवाई करते हुए रिटर्निंग ऑफिसर ने कांग्रेस प्रत्याशी श्री विजय केशरवानी को नोटिस जारी किया। साथ ही इस प्रकरण में प्रकाशित समाचार को पेड न्यूज मानते हुए इसे विज्ञापन की श्रेणी के अंतर्गत प्रत्याशी के निर्वाचन खर्चाें में शामिल किया गया है। पेड न्यूज पर कड़ी कार्रवाई करते हुए जिले में अन्य प्रत्याशियों को भी नोटिस जारी किया गया है।अपने अधिकारों के महायज्ञ में ज्यादा से ज्यादा सहभागिता को सुनिश्चित करते हुए, चुनावों के सफल, सुचारू एवं प्रमाणिक संपादन हेतु कलेक्टर अवनीश शरण के सक्षम नेतृत्व एवं कुशल मार्गदर्शन में सभी प्रक्रियाओं पर बारीकी से ध्यान दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बिलासपुर के न्यू कंपोजिट बिल्डिंग में मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी की स्थापना की गई है, जो संचार के विभिन्न माध्यमों यथा समाचार पत्र, रेडियो, टेलीविजन एवं सोशल मीडिया पर चुनाव के दौरान किये जाने वाले प्रचार की निगरानी का कार्य कर रही है। समिति के अध्यक्ष के रूप में जिला निर्वाचन अधिकारी, बिलासपुर, सदस्यों में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, केंद्र निदेशक, आकाशवाणी केन्द्र, बिलासपुर, उप संचालक (आईटी), सूचना विज्ञान केंद्र बिलासपुर, सेवानिवृत्त डिप्टी कलेक्टर तथा सदस्य सचिव के रूप में उप संचालक, जिला जनसंपर्क कार्यालय, बिलासपुर शामिल है।
- -राज्य कर विभाग ने सीमावर्ती क्षेत्रों में जांच के लिए तैनात की 24 टीमेंरायपुर, /विधानसभा निर्वाचन आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य जीएसटी विभाग में सर्तकता और कार्यवाही बढ़ा दी है। चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने लिए बांटे जाने वाले सामानों के परिवहन पर विभाग की पैनी नजर है। विभाग ने अधिकारियों की 24 टीमों को अन्य राज्यों की सीमाओं से सटे रास्तों पर 24 घंटे वाहनों की जांच के लिए नियुक्त किया गया है और पड़ोसी राज्यों के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से वाहनों की जांच की जा रही है। राज्य कर आयुक्त द्वारा अपने अधिकारियों को पड़ोसी राज्यों के अधिकारियों से समन्वय करने और संयुक्त जांच करने की हिदायत भी दी गई हैं।राज्य के भीतर भी 15 टीमों के द्वारा ई-वे बिल की जांच लगातार की जा रही है। राज्य कर विभाग द्वारा 01 जुलाई 2023 से 31 अक्टूबर 2023 तक कुल 10.10 करोड का माल जब्त किया। जा चुका है। विभाग की नजर रेल्वे और बसों से भेजे जाने वाले सामानों पर भी हैं। रेल्वे से परिवहित माल पर भी गलती पाये जाने पर इस दौरान 40.81 लाख की पेनाल्टी लगाई जा चुकी है। चुनाव में मुफ्त बांटे जाने वाले सामान की धरपकड़ सुनिश्चित करने के लिए आयुक्त ने सभी अधिकारियों को उनके क्षेत्र में पड़ने वाले गोदामों की जांच करने हेतु निर्देशित किया गया है।अब-तक 377 गोदामों की जांच करके स्टॉक में अंतर पाये जाने पर व्यापारियों को 21.05 लाख रुपये जमा कराये गये हैं। विभाग के अधिकारियों द्वारा पुलिस प्रशासन का सहयोग निष्पक्ष निर्वाचन सुनिश्चित करने में किया जा रहा है और निर्वाचन कार्य में लगे एसएसटी और एफएसटी में सभी जिलों में अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति गई है और उनके द्वारा जांच में प्रशासन का सहयोग किया जा रहा है।







.jpg)




.jpeg)
.jpg)












.jpg)
