- Home
- छत्तीसगढ़
- बिलासपुर, 31 अक्टूबर 2023/विधानसभा चुनाव के लिए दाखिल किए गए नाम निर्देशन पत्रों की जांच संबंधित रिटर्निंग अफसरों के द्वारा मंगलवार को की गई। प्रेक्षकों की मौजदूगी में बारी-बारी से चेकलिस्ट के अनुसार सूक्ष्मता से की गई। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने भी जांच प्रक्रिया का निरीक्षण किया। इस दौरान उम्मीदवार एवं उनके अभिकर्ता मौजूद थे। जांच में जिले की छह विधानसभाओं को मिलाकर 18 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र निरस्त किए गए। इन अभ्यर्थियों में कोटा विधानसभा क्षेत्र से अपराजिता मंडल एवं श्री भूनेश्वर मार्को कुल 02 उम्मीदवार, बिल्हा विधानसभा क्षेत्र से श्री रवि प्रसाद यादव, श्री सागर निषाद, सादिका बेगम खान और सूरज मिरी डहरिया कुल 04 उम्मीदवार, तखतपुर विधानसभा क्षेत्र से श्री दिलीप अग्रवाल, बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से श्री रामशरण यादव, श्री अरविन्द कुमार पांडे, श्री संतोष साहू एवं हीराबाई यादव कुल 04 उम्मीदवार, मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र से श्री उमेश कुमार भार्गव, श्री शब्द सांची पाटले एवं श्रीमती सुखमनी डहरिया कुल 03 उम्मीदवार, बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से श्री तरूण किशोर विश्वकर्मा, श्री पूरनलाल छाबरिया, श्री चंद्रशेखर पांडे एवं श्री बहोरन लाल यादव कुल 04 उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र अमान्य किए गए हैं। नाम निर्देशन पत्र जिन कारणों से अमान्य किए गए हैं उनमें डमी उम्मीदवार, शपथ पत्र प्रस्तुत नहीं करना, अधूरे नामांकन पत्र, प्रस्तावकों के पूरे हस्ताक्षर नहीं होना और बी फॉर्म नहीं होना आदि कारण शामिल हैं। ज्ञात हो कि चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम अनुसार अभ्यर्थी 2 नवंबर को अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र वापस ले सकेंगे। 3 बजे के बाद प्रत्याशियों को चुनाव प्रतीक चिन्ह आबंटित किया जाएगा।
- रायपुर / रायपुर जिले के विधानसभा चुनाव के लिए विभिन्न प्रेक्षको ने नामांकन पत्र के स्क्रूटनी में उपस्थित हुए और प्रक्रिया का निरीक्षण किया। विधानसभा रायपुर नगर दक्षिण क्रमांक-51 के सामान्य प्रेक्षक डॉ. जी लक्ष्मीशा द्वारा स्ट्रांग रूम, सेजबहार का निरीक्षण किया गया। उत्तर विधानसभा की प्रेक्षक श्रीमती विमला आर. भी स्क्रूटनी प्रक्रिया में और निर्धारित समय-स्थान में आमजनों से मिलने के लिए उपस्थित थी। इसी प्रकार पश्चिम विधानसभा क्रमांक-49 के प्रेक्षक श्री इसराइल वातरे इंगटी ने भी स्क्रूटनी प्रक्रिया मे उपस्थित हुए और स्ट्रॉग रूम और मतगणना कक्ष का निरीक्षण कर आवश्यक सुझाव दिए।
- -व्यापारियों से अधिक से अधिक मतदान करने किया आग्रह-व्यापारियों ने कहा कि हैप्पी वोटिग, हम करेंगे अधिक से अधिक मतदानरायपुर / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सर्वेश्वर भुरे ने आज चैम्बर ऑफ कॉमर्स के मतदाता जागरूकता अभियान ’’पहले मतदान फिर दुकान’’ का शुभारंभ किया और व्यापारियों से अधिक से अधिक मतदान में हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने व्यापारियों को शत प्रतिशत मतदान की शपथ भी दिलाई। कलेक्टर ने व्यापारियों को इस अभियान के लिए बधाई एवं शुभकामना दी। डॉ भुरे के आग्रह पर व्यापारियों ने कहा कि हैप्पी वोटिंग, हम इस बार जरूर मतदान करेंगे और अपने कर्मचारियों और आस-पास के लोगों को प्रेरित करेंगे।कलेक्टर ने कहा कि पहले के चुनाव में यह अनुभव रहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में वोटिंग का प्रतिशत हमेशा अच्छा रहा है पर शहरी क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत अपेक्षाकृत कम रहा है। जिला प्रशासन द्वारा इस बार विशेष रूप से जागरूकता अभियान चलाया गया, जिससे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बराबर आ जाए।डॉ भुरे ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा यह कोशिश की गई है कि जनसंख्या में प्रति 100 व्यक्यिों में 62 का नाम मतदाता सूची मे दर्ज हो। इसके लिए हम कुछ महीनों से अभियान चलाया जा रहा है और वोटर को वोटर हेल्प लाईन एप की जानकारी दी गई। इस सभी प्रयासों के चलते 82 हजार नए वोटर मतदाता सूची में जुडे है।कलेक्टर ने कहा कि व्यापारी समाज हमेशा से जागरूक रहा है। उन्होंने कोरोनाकाल सहित अन्य आपदा के समय में जनहित में अनेक कार्य किए हैं। जिस विधानसभा में कार्यक्रम आयोजित हो रही। वहाँ महिलाओं की जनसंख्या काफी अच्छी है। इसके साथ सहित समस्त विधानसभा क्षेत्रों में अधिक से अधिक महिला मतदाताओं को जोडने का प्रयास किया है। साथ ही उत्तर विधानसभा में निर्वाचन की जिम्मेदारी महिलाओं को दी है। उन्होंने कहा कि अच्छे मतदान के लिए आश्वयक है कि पुरूष एवं महिला दोनो की भागीदारी हो। डॉ भुरे ने व्यापारियों को 80 वर्षाें से अधिक आयु वाले वृद्धजनों और दिव्यांगजनों के लिए किए गए विशेष मतदान व्यवस्था की जानकारी दी।चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री अमर परवानी ने कहा कि लोकतंत्र के सुनहरे पर्व में व्यापारी समाज की महत्वपूर्ण भागीदारी रहेगी। हमारे सभी व्यापारी सबसे पहले मतदान करेंगे और अपने दुकान, व्यापारिक संस्थान के समस्त कर्मचारियों को मतदान करने के लिए आग्रह करेंगे उसके पश्चात व्यापार प्रारंभ करेंगे। श्री परवानी ने कहा कि मतदान के कुछ दिन पूर्व से व्यापारी बंधु किसी से फोन में बात करते समय हैलो की जगह हैप्पी वोटिंग कह कर अभिवादन करें। नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी ने कहा कि व्यापारीगण समाज के कल्याणकारी कार्यों में हमेशा अग्रणी रहे है। आशा है कि इस हैप्पी वोटिंग अभियान में पूर्णरूप से भागीदारी निभाएंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अबिनाश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित थे।
- रायपुर / रायपुर जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन पत्रों के संवीक्षा उपरान्त नाम निर्देशित अभ्यर्थियों की संख्या 156 है। इनमे धरसींवा विधानसभा क्रमांक-47 के 19, रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्रमांक-48 के 25, रायपुर पश्चिम विधानसभा-49 के लिए 31, रायपुर उत्तर विधानसभा क्रमांक-50 के लिए 17, रायपुर दक्षिण विधानसभा क्रमांक-51 के लिए 36, आरंग विधानसभा क्रमांक-52 के लिए 15 और अभनपुर विधानसभा क्रमांक-53 के 13 अभ्यर्थी शामिल हैं।
- रायपुर / रायपुर जिले के विधानसभा चुनाव के लिए विभिन्न प्रेक्षको ने नामांकन पत्र के स्क्रूटनी में उपस्थित हुए और प्रक्रिया का निरीक्षण किया। विधानसभा रायपुर नगर दक्षिण क्रमांक-51 के सामान्य प्रेक्षक डॉ. जी लक्ष्मीशा द्वारा स्ट्रांग रूम, सेजबहार का निरीक्षण किया गया। उत्तर विधानसभा की प्रेक्षक श्रीमती विमला आर. भी स्क्रूटनी प्रक्रिया में और निर्धारित समय-स्थान में आमजनों से मिलने के लिए उपस्थित थी। इसी प्रकार पश्चिम विधानसभा क्रमांक-49 के प्रेक्षक श्री इसराइल वातरे इंगटी ने भी स्क्रूटनी प्रक्रिया मे उपस्थित हुए और स्ट्रॉग रूम और मतगणना कक्ष का निरीक्षण कर आवश्यक सुझाव दिए।
- बालोद । देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज अपर कलेक्टर श्री शशांक पाण्डेय ने संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में जिला कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर अधिकारी-कर्मचारियों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करने की शपथ ली। इस दौरान अधिकारी-कर्मचारियों ने अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प ली। इस अवसर पर जनसंपर्क अधिकारी श्री चंदे्रश ठाकुर एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
- बालोद। देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष स्थित जिला जनसंपर्क कार्यालय बालोद के अधिकारी-कर्मचारियों ने शपथ ली। इस अवसर पर जनसंपर्क अधिकारी श्री चंदे्रश कुमार ठाकुर ने अधिकारी-कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक श्री गोपानंद खरे, जसराज नायक, डाॅ. जैनेंद्र कुमार पटेल, तरूण कुमार, सुश्री कालेन्द्री रावटे के अलावा हरिश्चंद्र गंजीर, तरूण साहू, अजय कुमार नाग, खिलावन साहू, तिलेंद्र कुमार, दीपेश कुमार, रूबीना खान, तनवीर खान, राजेन्द्र कुमार कुंजाम, कृष्णशरण साहू, नंदकुमार धु्रव सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
- बालोद । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए बालोद जिले के लिए नियुक्त किए गए सामान्य प्रेक्षक केशवेंद्र कुमार ने आज संयुक्त जिला कार्यालय में जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए बनाए गए नाम निर्देशन कक्ष में पहुँचकर नाम निर्देशन पत्र के संवीक्षा के कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59 संजारी बालोद, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 डौण्डीलोहारा एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 गुण्डरदेही के रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
- -मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों को विधानसभा आबंटित करने की कार्यवाही पूरी की गईबालोद। सामान्य प्रेक्षक केशवेंद्र कुमार और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा की उपस्थिति में आज संयुक्त जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में द्वितीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी की गई। इस दौरान कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के माध्यम से मतदान दल में शामिल अधिकारी-कर्मचारियों का विधानसभा क्षेत्र आबंटन की कार्यवाही पूरी की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
- दुर्ग / जिले में विधानसभा निर्वाचन के दौरान कुल 115 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किए। जिसमें कुल 12 नामांकन निरस्त हुए। पाटन विधानसभा क्षेत्र से श्री अजय चंद्राकर जो आप पार्टी से हैं 2 आवेदन होने से निरस्त किया गया। पाटन में कुल 19 नामांकन दाखिल हुए। भिलाई नगर में कुल 14 नामांकन दाखिल हुए जिसमें एक हरिचंद का नामांकन खारिज हुआ। दुर्ग शहर से कुल 29 नामांकन दाखिल हुए जिसमें सुरेन्द्र कुमार वर्मा का हस्ताक्षर व शपथ न होने तथा जसमीत सिंह के प्रस्तावक न होने से नामांकन निरस्त हुआ। दुर्ग ग्रामीण से कुल 16 नामांकन दाखिल हुए। जिसमें 1 लक्ष्मी वर्मा जो कि आम आदमी पार्टी से है निरस्त हुआ। वैशाली नगर से कुल 21 नामांकन दाखिल हुए जिसमें करीम अली खान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा गणेश कुमार हिमांशु भारतीय जनता पार्टी कुल 2 नामांकन निरस्त हुआ। अहिवारा से कुल 16 नामांकन दाखिल हुए जिसमें 5 नामांकन खारिज हुए। जिसमें रिशि टंडन जनता कांग्रेय, ओनी कुमार महिलांग भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, राजन कुठैल कांग्रेस, संतोष कुमार बंजारे बसपा था अमर दास नारंगे शिवसेना पार्टी के नाम शामिल है।
- दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन - 2023 के मद्देनजर आबकारी विभाग द्वारा ग्राम घोरारी में अवैध शराब धारण, विक्रय एवं चौर्यनयन की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत कार्यवाही कर कुल 03 प्रकरण कायम किये गए। सहायक आयुक्त आबकारी ने जानकारी दी कि अज्ञात प्रकरणों से कुल 210 लीटर महुआ शराब एवं 2400 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क,च 34(2)के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। जप्त मदिरा और लाहन का कुल बाजार मूल्य लगभग 1 लाख 51 हजार 500 रूपये है। जिले में शराब एवं मादक पदार्थाे के अवैध विक्रय, परिवहन एवं धारण पर रोकथाम हेतु शिकायत दर्ज कराये जाने बाबत् टेलीफोन नंबर 0788-2325836 जारी किया गया है। उक्त नम्बर कोई भी आम नागरिक 24 घंटे शिकायत दर्ज कर सकते हैं, शिकायताकर्ता के नाम को पूर्ण रूप से गुप्त रखा जाकर, प्राप्त शिकायतों पर आबकारी विभाग द्वारा त्वरित रूप से कार्यवाही कर शिकायतकर्ता को कृत कार्यवाही से अवगत कराया जा रहा है। उक्त के अतिरिक्त आबकारी विभाग के टोल फ्री शिकायत नंबर 14405 पर भी शिकायत दर्ज कराया जा सकता है।
- दुर्ग / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा एवं भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा दुर्ग जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षकगण की उपस्थिति में समस्त नोडल अधिकारियों से विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में आब्जर्वर ने सभी नोडल अधिकारियों से चुनाव की तैयारियों के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। इस पर चुनाव कार्य में जुड़े नोडल अधिकारियों ने पीपीटी के माध्यम से निर्वाचन संबंधी तैयारियों से अवगत कराया।आब्जर्वर ने मतदान सामग्रियों के वितरण एवं वापसी की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज एवं पंजी संधारण के संबंध में जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल, प्रेक्षक कक्ष, सुरक्षा व्यवस्था कक्ष, पार्किंग व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी एवं वेबकास्टिंग की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने दीवार लेखन तथा मतदान केन्द्रों की पहचान के लिए आवश्यक निर्देश दिए। मतदान केन्द्रों तक सुव्यस्थित आवागमन कराने को कहा।एसपी श्री रामगोपाल गर्ग ने चुनावी गतिविधियों पर सतत निगरानी के लिए जिले में तैनात स्थैतिक निगरानी दलों और फ्लाइंग स्क्वॉड टीम के बारे में जानकारी दी। अधिकारियों ने ईवीएम एवं वीवीपैट के बारे में पूरी जानकारी दी। इसकी प्रशासनिक प्रक्रिया एवं प्रोटोकॉल के बारे में बताया गया। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने ईवीएम एवं वीवीपैट के मूवमेंट के दौरान जिले के मतदान दलों एवं सेक्टर अधिकारियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले वाहनों की जानकारी एवं सभी वाहनों में जीपीएस सिस्टम के की जानकारी दी।आब्जर्वर द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता हेतु चलाए जा रहे गतिविधियों की जानकारी ली। इस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अश्वनी देवांगन ने बताया कि मतदाता जागरूकता हेतु कैम्पस एम्बेसेडर एवं स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारियो की उपस्थिति में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दुर्ग दूत स्वयंसेवकों द्वारा जिले में जागरूकता कार्य किया जा रहा है। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा दुर्ग जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षकगण श्री नितिन सिंग भादूरिया, श्री आर ललवेना, श्री दीपक कुमार मीना, डॉ.राज कृष्ण पृथी, श्री सुवेन्दू कंनयूंगा,े श्री सुकुमार सरकार, श्री तारीक महबूद, डॉ. बी नवीन कुमार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अश्वनी देवांगन, अपर कलेक्टर एवं नगर निगम भिलाई के आयुक्त श्री रोहित व्यास, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे सहित निर्वाचन कार्य में संलग्न नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
-
भिलाईनगर। विधानसभा निर्वाचन हेतु प्रभावशील आदर्श आचार संहिता के दौरान भिलाई निगम क्षेत्र के वार्ड 25 हाउसिंग बोर्ड जवाहर नगर में सफाई ठेका के श्रमिक द्वारा राष्ट्रीय पार्टी के पक्ष में किये जा रहे प्रचार-प्रसार की शिकायत पर दो श्रमिक एवं सुपरवाईजर को सेवा से पृथक किया गया है।
विधानसभा 65 के रिटर्निग आफिसर व निगम आयुक्त रोहित व्यास को सोशल मिडिया पर शिकायत प्राप्त हुआ कि वार्ड 25 में निगम के सफाई कर्मचारी द्वारा एक राष्ट्रीय पार्टी के पक्ष में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। आयुक्त ने तत्काल जाॅच कर कर्यवाही के निर्देश जोन आयुक्त को दिये। जोन आयुक्त ने जांच में शिकायत को सही पाया और सफाई ठेका प्राप्त कंपनी मेसर्स अर्बन इन्वायरो वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड को पत्र प्रेषित कर निगम भिलाई के सफाई कार्य में संलग्न श्रमिक विनय कुमार देशलहरे, एन बाबू वेंकटराव एवं वार्ड सुपरवाईजर मनीष काला तथा स्वीकृत दास प्लेसमेंट कर्मचारियों को आदर्श आचार संहिता अधिनियम का उल्लंघन करते पाये जाने से तत्काल प्रभाव से कार्य से पृथक करते हुए उनके स्थान पर अन्य कर्मचारी प्रदान करने पत्र प्रेषित किये। जिस पर कंपनी द्वारा उक्त कर्मचारियों को कार्य से निष्कासित कर सूचना पत्र स्वास्थ्य अधिकारी को प्रेषित किये है।आयुक्त रोहित व्यास ने निगम के अधिकारी कर्मचारियों को आदर्श आचार संहिता के परीधि में रह कर सम्पूर्ण निगम क्षेत्र में निर्वाचन नियमों को शक्ति से पालन कराने के निर्देश दिये है जिसके तहत अधिकारी कर्मचारी अपने जोन क्षेत्र का लगातार निगरानी कर रहे है। सोमवार व मंगलवार को निगम के निगरानी टीम ने जाॅच कर निजी मकान में बिना अनुमति के लगाये गये झण्डे तथा बेनर को जप्त किये है। - -मतदान के प्रति जागरूक करने भिलाई निगम का विभिन्न आयोजनभिलाईनगर। हाथों में मेहंदी लगाकर महिलाओं और युवतियों ने 17 नवंबर को अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील किए। शत प्रतिशत मतदान कराने को लेकर भिलाई निगम के द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत मंगलवार को श्रीराम चौक खुर्सीपार स्थित सामुदायिक भवन में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की महिलाओं ने निर्वाचन विषयों पर हाथों में मेहंदी उकेरी। दोपहर 1 बजे से आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं और युवती शामिल हुई जिन्होंने मतदान हमारा अधिकार है, देश के विकास में मतदान जरूरी है, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो जैसे नारे मेहंदी से उकेरे तो किसी ने मतदान बूथ, वोटिंग मशीन, चुनाव का सिंबाल, वोट फाॅर फ्यूचर की आकृति मेहंदी रचाकर हर एक वोट के महत्व को बताते हुए 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव में अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील किए।भिलाई निगम आयुक्त एवं भिलाईनगर विधानसभा के रिटर्निंग आफिसर रोहित व्यास के निर्देश पर नवरात्र अर्थात 15अक्टूबर से ही जागरूकता अभियान की शुरूआत करते हुए लगातार 9 दिन तक अलग अलग वर्गों को नवरात्र के 9 संकल्प के तहत मतदान करने शपथ दिलाई गई। दूसरें चरण में समाज के सभी वर्गो को ध्यान रखते हुए कहीं बाईक रैली, कहीं दौड़ का आयोजन किया जाएगा। मनोरंजक तरीके मतदाओं को जागरूक करने गीत-संगीत, मशाल यात्रा, रंगोली, दीपोत्सव जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।बनाएंगे मानव श्रृंखला -1 नवंबर को सेन्ट्रल एवेन्यू में सायकल रैली, 2 नवंबर को राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की महिलाओं द्वारा भिलाई के विभिन्न मोहल्लों में मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। 3 नवंबर को सेन्ट्रल एवेन्यू मार्ग पर मानव श्रृंखला बनाई जाएगी तथा मतदाताओं को जागरूक करने दौड़ का आयोजन होगा। 4 नवंबर को बाईक रैली, 5 नवंबर को विधानसभा अंतर्गत सभी मतदान केन्द्रों में श्रमदान, 6 नवंबर को सिविक सेंटर में निर्वाचन के थीम पर कल्चरल इवनिंग आयोजित होगा। 7 नवंबर की शाम को मशाल यात्रा निकाली जाएगी। 8 नवंबर को महिलाओं एवं युवतियों के द्वारा मतदान विषय को लेकर रंगोली बनाई जाएगी तथा 9 नवंबर की शाम को दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
- रायपुर, । छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर जनरेशन कंपनी से सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता (वाणिज्यिक एवं नियामक मामले) श्री आर.अरविंद को कंपनी मुख्यालय विद्युत सेवाभवन में भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम में पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी श्री मनोज खरे, पाॅवर जनरेशन कंपनी के एमडी श्री एसके कटियार ने उन्हें दीर्घ सेवा प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। प्रबंध निदेशकगणों ने सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता श्री आर.अरविंद की सेवाओं को प्रदेश के विद्युत विकास के लिए महत्वपूर्ण निरूपित करते हुए उनके द्वारा विद्युत मंडल एवं पाॅवर कंपनी में किये गये योगदान की सराहना की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता श्री अरविंद ने अपने कार्य अनुभव बताते हुए अपनी सफलता का श्रेय टीमवर्क को दिया तथा सेवायात्रा के दौरान अधिकारी-कर्मचारियों से मिले सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशकगण सर्वश्री एमएस कंवर, सीएल नेताम, एमआर बागड़े एवं संदीप मोदी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक (जनसंपर्क) श्री गोविन्द पटेल ने किया।
-
-कोई नारी टोनही ( डायन ) नहीं डॉ दिनेश मिश्र
-भारतीय बौद्ध महासभा में व्याख्यान.रायपुर। अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष व नेत्र विशेषज्ञ डॉ. दिनेश मिश्र ने भारतीय बौद्ध महासभा द्वारा 67वें धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस के अवसर पर आयोजित सभा में सामाजिक अंधविश्वास एवम उसका निर्मूलन विषय पर व्याख्यान देते हुए कहा, विज्ञान की शिक्षा, एवं प्रौद्योगिकी के कारण देश में वैज्ञानिक उपलब्धियां बढ़ रही हैं शिक्षा के क्षेत्र में भी तकनीक का प्रभाव बढ़ है ऑन लाइन, पढ़ाई,इंटरनेट से वर्क फ्रॉम होम का भी चलन कोरोना काल से पर्याप्त विकसित हुआ है पर उसके बाद भी देश में अंधविश्वास और सामाजिक कुरीतियों के कारण अक्सर अनेक निर्दोष लोगों को प्रताड़ना का शिकार होना पड़ता है,जिससे निदान के लिए आम जन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकास की अत्यंत आवश्यकता है.विज्ञान पढ़ें, तर्क करें,समझें, और वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाये.डॉ. दिनेश मिश्र ने कहा चर्चा, तर्क और विश्लेषण वैज्ञानिक दृष्टिकोण के लिए जरूरी है.वैज्ञानिक दृष्टिकोण का सम्बंध तर्कशीलता से है, वैज्ञानिक दृष्टिकोण हमारे अंदर अन्वेषण की प्रवृत्ति विकसित करता है,तथा विवेकपूर्ण निर्णय लेने में सहायता करता है, इस लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास हमारे संविधान का महत्वपूर्ण अंश है .वैज्ञानिक दृष्टिकोण के अनुसार वही तथ्य ग्रहण करने योग्य हैजो प्रयोग और परिणाम से सिद्ध की जा सके. गौतम बुद्ध ने भी कहा है किसी भी सुनी सुनाई बात पर भरोसा मत करो, अवलोकन करो, परीक्षण करो,जब सही लगे तब उसे मानो.डॉ दिनेश मिश्र ने कहा आज भी कुछ लोग अंधविश्वास के कारण हमेंशा शुभ-अशुभ के फेर में पड़े रहते है। यह सब हमारे मन का भ्रम है। शुभ-अशुभ सब हमारे मन के अंदर ही है। किसी भी काम को यदि सही ढंग से किया जाये, मेहनत, ईमानदारी से किया जाए तो सफलता जरूर मिलती है। उन्होंने कहा कि 18वीं सदी की मान्यताएं व कुरीतियां अभी भी जड़े जमायी हुई है जिसके कारण जादू-टोना, डायन, टोनही, बलि व बाल विवाह जैसी परंपराएं व अंधविश्वास आज भी वजूद में है। जिससे प्रतिवर्ष अनेक मासूम जिन्दगियां तबाह हो रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे में वैज्ञानिक जागरूकता को बढ़ाने और तार्किक सोच को अपनाने की आवश्यकता है। उन्होंने आगे कहा कि अंधविश्वास को कुरीतियों के विरूद्ध समाज के साथविद्यार्थियों को भी एकजुट होकर आगे आना चाहिए।डॉ. मिश्र ने कहा विभिन्न प्राकृतिक आपदायें हर गांव में आती है, मौसम परिवर्तन व संक्रामक बीमारियां भी गांव को चपेट में लेती है, वायरल बुखार, मलेरिया, दस्त जैसे संक्रमण भी सामूहिक रूप से अपने पैर पसारते है। ऐसे में ग्रामीण अंचल में लोग कई बार बैगा-गुनिया के परामर्श के अनुसार विभिन्न टोटकों, झाड़-फूंक के उपाय अपनाते है। जबकि प्रत्येक बीमारी व समस्या का कारण व उसका समाधान अलग-अलग होता है, जिसे विचारपूर्ण तरीके से ढूंढा जा सकता है। कोरोना जैसी महामारी का हल व उपचार वैक्सीन बनाने एवं उसे लोगों तक उपलब्ध कराने में चिकित्सा विज्ञान की बड़ी भूमिका रही है. उन्होंने कहा कि बिजली का बल्ब फ्यूज होने पर उसे झाड़-फूंक कर पुनः प्रकाश नहीं प्राप्त किया जा सकता न ही मोटर सायकल, ट्रांजिस्टर बिगड़ने पर उसे ताबीज पहिनाकर नहीं सुधारा जा सकता। रेडियो, मोटर सायकल, टी.वी., ट्रेक्टर की तरह हमारा शरीर भी एक मशीन है जिसमें बीमारी आने पर उसके विशेषज्ञ के पास ही जांच व उपचार होना चहिए।डॉ. मिश्र ने विभिन्न सामाजिक कुरीतियों एवं अंधविश्वासों की चर्चा करते हुए कहा कि बच्चों को भूत-प्रेत, जादू-टोने के नाम से नहीं डराएं क्योंकि इससे उनके मन में काल्पनिक डर बैठ जाता है जो उनके मन में ताउम्र बसा होता है। बल्कि उन्हें आत्मविश्वास, निडरता के किस्से कहानियां सुनानी चाहिए। जिनके मन में आत्मविश्वास व निर्भयता होती है उन्हें न ही नजर लगती है और न कथित भूत-प्रेत बाधा लगती है। यदि व्यक्ति कड़ी मेहनत, पक्का इरादा का काम करें तो कोई भी ग्रह, शनि, मंगल, गुरू उसके रास्ता में बाधा नहीं बनता.डॉ. दिनेश मिश्र ने कहा — देश में जादू-टोना, तंत्र-मंत्र, झाड़-फूँक की मान्यताओं एवं डायन (टोनही )के संदेह में प्रताडऩा तथा सामाजिक बहिष्कार के मामलों की भरमार है। डायन के सन्देह में प्रताडऩा के मामलों में अंधविश्वास व सुनी-सुनाई बातों के आधार पर किसी निर्दोष महिला को डायन घोषित कर दिया जाता है तथा उस पर जादू-टोना कर बच्चों को बीमार करने, फसल खराब होने, व्यापार-धंधे में नुकसान होने के कथित आरोप लगाकर उसे तरह-तरह की शारीरिक व मानसिक प्रताडऩा दी जाती है। कई मामलों में आरोपी महिला को गाँव से बाहर निकाल दिया जाता है। बदनामी व शारीरिक प्रताडऩा के चलते कई बार पूरा पीडि़त परिवार स्वयं गाँव से पलायन कर देता है। कुछ मामलों में महिलाओं की हत्याएँ भी हुई है अथवा वे स्वयं आत्महत्या करने को मजबूर हो जाती है। जबकि जादू-टोना के नाम पर किसी भी व्यक्ति को प्रताडि़त करना गलत तथा अमानवीय है। वास्तव में किसी भी व्यक्ति के पास ऐसी जादुई शक्ति नहीं होती कि वह दूसरे व्यक्ति को जादू से बीमार कर सके या किसी भी प्रकार का आर्थिक नुकसान पहुँचा सके। जादू-टोना, तंत्र-मंत्र, टोनही, नरबलि के मामले सब अंधविश्वास के ही उदाहरण हैं। महाराष्ट्र छत्तीसगढ़,मध्यप्रदेश ओडीसा, झारखण्ड, बिहार, आसाम सहित अनेक प्रदेशों में प्रतिवर्ष टोनही/डायन के संदेह में निर्दोष महिलाओं की हत्याएँ हो रही है जो सभ्य समाज के लिये शर्मनाक है। नेशनल क्राईम रिकॉर्ड ब्यूरो ने सन् 2001 से 2015 तक 2604 महिलाओं की मृत्यु डायन प्रताडऩा के कारण होना माना है। जबकि वास्तविक संख्या इनसे बहुत अधिक है अधिकतर मामलों में पुलिस रिपोर्ट ही नहीं हो पातीं।हमने जब आर टी आई से जानकारी प्राप्त की तब हमें बहुत ही अलग आंकड़े प्राप्त हुए. झारखंड में 7000 ,बिहार में 1679 छत्तीसगढ़ में 1357,ओडिशा 388 में ,राजस्थान 95 में,आसाम में 102 मामलों की प्रमाणिक जानकारी है।जबकि कुछ राज्यों से जवाब ही नहीं मिला. पर समाचार पत्रों में लगभग सभी राज्यों से ऐसी घटनाओं के समाचार मिलते हैंडॉ. मिश्र ने कहा आम लोग चमत्कार की खबरों के प्रभाव में आ जाते हैं। हम चमत्कार के रूप में प्रचारित होने वाले अनेक मामलों का परीक्षण व उस स्थल पर जाँच भी समय-समय पर करते रहे हैं। चमत्कारों के रूप में प्रचारित की जाने वाली घटनाएँ या तो सरल वैज्ञानिक प्रक्रियाओं के कारण होती है तथा कुछ में हाथ की सफाई, चतुराई होती है जिनके संबंध में आम आदमी को मालूम नहीं होता। कई स्थानों पर स्वार्थी तत्वों द्वारा साधुओं का वेश धारण चमत्कारिक घटनाएँ दिखाकर ठगी करने के मामलों में वैज्ञानिक प्रयोग व हाथ की सफाई के ही करिश्में थे। लोगों को ऐसे ठग, बाबाओं, तथाकथित तांत्रिकों,के जाल में नहीं फंसना चाहिए.डॉ. मिश्र ने कहा भूत-प्रेत जैसी मान्यताओं का कोई अस्तित्व नहीं है। भूत-प्रेत बाधा व भुतहा घटनाओं के रूप में प्रचारित घटनाओं का परीक्षण करने में उनमें मानसिक विकारों, अंधविश्वास तथा कहीं-कहीं पर शरारती तत्वों का हाथ पाया गया। आज टेलीविजन के सभी चैनलों पर भूत-प्रेत, अंधविश्वास बढ़ाने वाले धारावाहिक प्रसारित हो रहे हैं। ऐसे धारावाहिकों का न केवल जनता पर विपरीत प्रभाव पड़ता है बल्कि छोटे बच्चों व विद्यार्थियों पर भी दुष्प्रभाव पड़ता है। इस संबंध में हमने राष्ट्रीय स्तर पर एक सर्वेक्षण कराया है जिसमें लोगों ने ऐसे सीरीयलों को बंद किये जाने की मांग की है। ऐसे सीरीयलों को बंद कर वैज्ञानिक विकास व वैज्ञानिक दृष्टिकोण बढ़ाने व विज्ञान सम्मत अभिरूचि बढ़ाने वाले धारावाहिक प्रसारित होना चाहिए। भारत सरकार के दवा एवं चमत्कारिक उपचार के अधिनियम 1954 के अंतर्गत झाड़-फूँक, तिलस्म, चमत्कारिक उपचार का दावा करने वालों पर कानूनी कार्यवाही का प्रावधान है। इस अधिनियम में पोलियो, लकवा, अंधत्व, कुष्ठरोग, मधुमेह, रक्तचाप, सर्पदंश, पीलिया सहित 54 बीमारियाँ शामिल हैं। लोगों को बीमार पडऩे पर झाड़-फूँक, तंत्र-मंत्र, जादुई उपचार, ताबीज से ठीक होने की आशा के बजाय चिकित्सकों से सम्पर्क करना चाहिए क्योंकि बीमारी बढ़ जाने पर उसका उपचार खर्चीला व जटिल हो जाता हैडॉ. मिश्र ने कहा अंधविश्वास, पाखंड एवं सामाजिक कुरीतियों का निर्मूलन एक श्रेष्ठ सामाजिक कार्य है जिसमें हाथ बंटाने हर नागरिक को स्वयं आगे आना चाहिए.। -
-एक लाख में से एक को होने वाले इस दुर्लभ ट्यूमर का ऑपरेशन डॉ. कृष्णकांत साहू के नेतृत्व में किया गया
-हृदय के चार चेम्बर में से एक लेफ्ट एट्रियम ( Atrium) यानी बायां निलय के अंदर स्थित था ट्यूमर-एक साल से सांस लेने में तकलीफ के साथ लगातार खांसी से पीड़ित था मरीज-लगभग 140 ग्राम के ट्यूमर को निकालने के लिए मरीज के हार्ट को पूरी तरह बंद किया और बायपास मशीन की सहायता से निकाला ट्यूमररायपुर । डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय स्थित एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट के हार्ट, चेस्ट एवं वैस्कुलर सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्णकांत साहू ने 50 वर्षीय मरीज के दिल में स्थित चार चैम्बरों (कक्ष) में से एक लेफ्ट एट्रियम में स्थित हार्ट के दुर्लभ कैंसर ट्यूमर का सफल ऑपरेशन कर मरीज की जान बचाई है। लगभग 140 ग्राम के इस ट्यूमर को निकालने के लिए मरीज के हार्ट को पूरी तरह बंद किया गया और बाइपास मशीन की सहायता से ऑपरेशन कर ट्यूमर को निकाला गया। ऑपरेशन के सात दिन बाद आज यह मरीज डिस्चार्ज होकर घर चला गया। एसीआई पहुंचने से पहले मरीज को एक साल से सांस लेने में तकलीफ थी और वह खांसी का इलाज करवा रहा था।गुंडरदेही के 50 वर्षीय व्यक्ति सांस फूलने की शिकायत के साथ एसीआई के कार्डियक सर्जरी ओपीडी में आया। मरीज को विगत एक साल से सांस फूलने एवं खांसी की शिकायत हो रही थी एवं 2 महीनों से बहुत ही ज्यादा सांस फूलने लगी थी जिसके कारण मरीज को प्राइवेट अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करना पड़ा था। वहां पर हृदय के वाल्व खराब होने का कारण बताया गया। कार्डियक सर्जरी ओपीडी में विभागाध्यक्ष कार्डियक सर्जरी विभाग डॉ. कृष्णकांत साहू द्वारा जांच करने पर पता चला कि उसके हार्ट के अंदर ट्यूमर या गांठ है एवं ऑपरेशन तुरंत करने की सलाह दी गई। हार्ट के अंदर ट्यूमर होने वाली बात मरीज को पता चला तो उन्हें यकीन नहीं हुआ। मरीज को समझ नहीं आ रहा था कि हार्ट के चेम्बर के अंदर भी ट्यूमर हो सकता है। डॉ. साहू ने बताया कि मनुष्य के हृदय में 4 चेंबर होते हैं:- दायां आलिंद, दायां निलय, बायां आलिंद, बायां निलय ( right atrium, right ventricle, left atrium, left ventricle )। मरीज के लेफ्ट एट्रियम के अंदर पूरा ट्यूमर फैल गया है एवं यह माइट्रल वाल्व को पार करके लेफ्ट वेंट्रिकल में भी प्रवेश कर रहा है। ऐसी स्थिति में ऑपरेशन जल्दी करनी पड़ती है क्योंकि कभी भी वाल्व बंद (चोक) हो जाने का खतरा रहता है। यदि वाल्व चोक हो गया तो मरीज की तुरंत मृत्यु हो सकती है। ऐसे मरीजों को लकवा का भी खतरा होता है क्योंकि ट्यूमर से छोटे-छोटे टुकड़े निकल कर दिमाग की नसों को ब्लॉक कर कर देते हैं जिससे लकवा का खतरा हो सकता है। या फिर हाथ पैर की नसों में ब्लॉकेज के कारण हाथ पैर में गैंग्रीन हो सकता है।ऐसे किया गया ऑपरेशनमरीज के हृदय एवं फेफड़े को बंद करके उसे कृत्रिम हृदय एवं फेफड़े में रखा गया जिसको हार्ट लंग बायपास मशीन कहा जाता है। जैसे ही हार्ट को बंद किया गया उसके बाद हार्ट के दायें एवं बायें आलिंद ( right and left atrium ) को ओपन करके ट्यूमर को निकाला गया एवं साथ ही साथ दोनों एट्रियम के बीच के दीवाल ( Inter Atrial Septum ) को भी काट कर निकाला गया जिससे ट्यूमर दोबारा न हो। उसके बाद विशेष प्रकार के कपड़े जैसे मटेरियल जिसको डबल वेल्वोर डेक्रॉन ( double velour dacron ) के टुकड़े लगवाकर पुनः दोनों आलिंद के बीच दीवाल बनाई गई। एवं माइट्रल वाल्व को रिपेयर किया गया। इस ऑपरेशन में लगभग साढ़े तीन घंटे का समय एवं तीन यूनिट ब्लड लगा।आज यह मरीज स्वस्थ होकर घर जाते जाते एसीआई के कार्डियक सर्जरी विभाग के डॉक्टरों एवं स्टाफ को धन्यवाद करते हुए कहा कि सही समय में बीमारी का पता चल गया जिससे उसकी जान बच सकी। वास्तव में इस अस्पताल में मरीज को मिलने वाला उपचार एवं सुविधाओं की जितनी सराहना की जाए कम है। मरीज का उपचार डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना से निशुल्क हुआ। - -रंग-बिरंगे रंगोली बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गयाबालोद । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार बालोद जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत निरतंर विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत आज महिला एवं बाल विकास विभाग के डौण्डी परियोजना के अनेक ग्रामों में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं ने रंग-बिरंगे रंगोली बनाकर आम लोगों को आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतदान तिथि 17 नवंबर को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। जिससे कि बालोद जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो सके। इस दौरान ग्रामीणों एवं महिलाओं को देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर पूर्ण आस्था व्यक्त करते हुए सभी प्रकार के निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई गई।
- -आग से बचाव हेतु एडवाइजरी जारी की गईबालोद । बालोद जिले में संचालित सभी स्थायी/अस्थायी पटाखा दुकानों में आग से बचाव के उपाय सुनिश्चित नही करने पर छत्तीसगढ़ अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा, अधिनियम 2018 व छत्तीसगढ़ अग्निशमन एवं आपातकालीन नियमावली 2021 के तहत् कार्रवाई की जाएगी। जिला सेनानी, नगर सेना श्री दिनेश कुमार रावटे ने बताया कि अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएँ तथा एसडीआरएफ मुख्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा पटाखा दुकानों में आग से बचाव के संबंध में एडवाइजरी जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत पटाखा दुकान किसी भी ज्वलनशील पदार्थ जैसे-कपड़ा, बांस, रस्सी, टेंट इत्यादि का न होकर अज्वलनशील सामग्री से बने टिन शेड द्वारा निर्मित होना चाहिए। पटाखा दुकान एक दूसरे से कम से कम 3 मीटर की दूरी (साइड) पर एवं एक दूसरे के सामने न बनाई जानी चाहिए। पटाखा दुकानों में प्रकाश व्यवस्था हेतु किसी भी प्रकार के तेल लैंप, गैस लैंप एवं खुली बिजली बत्ती का प्रयोग प्रतिबंधित किया जाना अनिवार्य है। किसी भी पटाखा दुकान से 50 मीटर के अंदर आतिशबाजी प्रदर्शन प्रतिबंधित होनी चाहिए। विद्युत तारों में ज्वाइन्ट खुला नहीं होना चाहिए एवं प्रत्येक मास्टर स्विच में फ्यूज या सर्किट ब्रेकर लगा होना चाहिए, जिससे शार्ट सर्किट की स्थिति में विद्युत प्रवाह स्वतः बंद हो जाए। पटाखा दुकानें ट्रांसफार्मर के पास न हो और उसके ऊपर से हाई टेंशन पावर लाईन न गुजरती हो। प्रत्येक पटाखा दुकान में 5 किलोग्राम क्षमता का डीसीपी अग्निशामक यंत्र होना चाहिए जिसकी मारक क्षमता 6 फीट की होती है। पटाखा दुकानों के सामने कुछ अंतराल में 200 लीटर क्षमता के ड्रम की व्यवस्था बाल्टियों के साथ होनी चाहिए। पटाखा दुकानों के सामने बाईक, कार की पार्किंग प्रतिबंधित होना चाहिए। अग्निशमन वाहन एवं एम्बुलेंस का फोन नंबर दुकान परिसर के कुछ स्थानों में लगाया जाए। अग्निशमन वाहन के मूवमेंट के लिए पर्याप्त स्थान होना चाहिए।
- -सुरक्षा व्यवस्था : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिलेभर में पुलिस व निगरानी दल दिन के साथ रात में भी वाहनों की कर रही जांचराजनांदगांव। आगामी विधानसभा चुनाव की तारीख अब और नजदीक आ गई है। अगले माह सात तारीख को मतदान होना है। विधानसभा चुनाव के दौरानसुरक्षा व्यवस्था और शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन सहित पुलिस की टीम अलर्ट मोड पर है। पुलिस की टीम जिलेभर में बेरियर लगाकर निगरानी दल के साथ सभी आने-जाने वाले वाहनों की जांच कर रही है। दिन के साथ रात में भी अब चौकसी बढ़ा दी गई है। बीते रविवार की रात निगरानी दल के साथ पुलिस की टीम ने करीब 129 प्रकरणों पर कार्रवाई की। इसमें 25 प्रकरण गाड़ियों के नंबर प्लेट पर बनाए। वहीं प्रेशर हार्न वाले 31 वाहन चालकों पर कार्रवाई की। इसके अलावा तीन सवारी चलने वाले चार मोटर साइकिल चालक पर कार्रवाई की गई। वहीं मोटर वीकल एक्ट के अंतर्गत 69 मामले दर्ज किए गए। सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश भी दी गई है।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिले के सभी थाना व पुलिस चौकी क्षेत्र में आने-जाने वाले वाहनों की जांच के लिए बेरियर लगाया गया है। इसके अलावा जिले की सीमाओं पर चेकपोस्ट में भी जांच की जा रही है। इसमें कार्रवाई भी सामने आ रही है। वहीं पुलिस की टीम वाहन चालकों को यातायात के नियमों की जानकारी भी दे रहे हैं।बेरियर व चेक पोस्ट में पुलिस की टीम सुरक्षा के साथ आचार संहिता का पालन कराने के उद्देश्य से वाहनों पर नंबर प्लेट में पद व नाम लिखे जाने पर कार्रवाई कर रहीहै। वहीं रंगीन नंबर प्लेट, ब्लैक फिल्म, प्रेशर हार्न, तीन सवारी, वाहनों का कागजात नही होना, बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चालाने, शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई किया जा रहा है।
- -10 करोड़ रुपए से अधिक की नगद राशि और 90 लाख रुपए से अधिक की शराब की जब्तीरायपुर राज्य में विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के लिए आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के बाद से 29 अक्टूबर तक की स्थिति में 38 करोड़ 34 लाख रुपए से अधिक की अवैध धन राशि तथा वस्तुएं जब्त की गई हैं। इनमें दस करोड़ 11 लाख रुपए की नगद राशि भी शामिल हैं।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवर्तन एजेंसियों (इन्फोर्समेंट एजेंसीज) द्वारा निगरानी के दौरान विगत 29 अक्टूबर तक 30 हजार 840 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 90 लाख 87 हजार 532 रुपए है। सघन जाँच अभियान के दौरान 14 करोड़ 82 लाख 76 हजार रुपए कीमत के 184 किलोग्राम से अधिक कीमती आभूषण तथा रत्न भी जब्त किए गए हैं। इनके अतिरिक्त अन्य सामग्रियां जिनकी कीमत नौ करोड़ 50 लाख रुपए से अधिक है, भी जब्त की गई हैं।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्यवाही किए जाने के संबंध में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन दिशा-निर्देशों के परिपालन में राज्य में विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के माध्यम से धन और वस्तुओं के अवैध परिवहन तथा संग्रहण पर कड़ी नजर रखी जा रही है। प्रदेश में लागू आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत निगरानी दलों द्वारा सघन जाँच की कार्यवाही लगातार जारी है।
- -दिव्यांग मतदाताओं के सुगम मतदान’ पर राज्य स्तरीय संगोष्ठी संपन्न-दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक लाने और ले जाने की व्यवस्था करेगा निर्वाचन आयोगरायपुर / मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने आज रेडक्रास भवन रायपुर के सभाकक्ष में दिव्यांग मतदाताओं के सुगम मतदान विषय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन में दिव्यांग तथा वृद्ध मतदाताओं को मतदान में सुविधा प्रदान करने के लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि दिव्यांगों तथा वृद्ध मतदाताओं के लिए मतदान की प्रक्रिया को अधिक सुगम बनाते हुए इस वर्ग के मतदाताओं को घर बैठे ही डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने का विकल्प दिया गया है। इसके साथ ही यदि दिव्यांग मतदाता मतदान करने के लिए मतदान केन्द्र तक आने के लिए वाहन की सुविधा चाहेंगे तो उन्हें निर्वाचन आयोग की तरफ से सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस सुविधा के लिए ऐसे मतदाताओं को पहले अपना पंजीयन कराना होगा।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने बताया कि मतदान दिवस को दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं के सहयोग हेतु एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड के स्वयंसेवकों की ड्यूटी भी लगाई जाएगी। मतदान केंद्र पर मतदान के लिए आने वाले दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाताओं को कतार में खड़े न रहना पड़े, इस बात को ध्यान में रखते हुए उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग पहले करने के लिए प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। दृष्टिबाधित मतदाताओं के लिए ईवीएम मशीन पर प्रत्याशियों का नाम ब्रेल लिपि में भी मुद्रित कराया जा रहा है। मतदान कक्ष में दिव्यांग मतदाताओं की विशेष जरूरतों के संबंध में मतदान कर्मियों को संवेदनशीलता से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।राज्य स्तरीय संगोष्ठी को कलेक्टर श्री सर्वेश्वर भूरे ने भी संबोधित किया। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र पर स्थापित होने वाले मतदाता सहायता बूथ (वीएबी) की स्थिति की जानकारी दिव्यांग मतदाताओं को देने के लिए संकेतक चस्पा किए जा रहे हैं। उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं के लिए तैयार सक्षम मोबाइल एप का उल्लेख करते हुए इसे बहुउपयोगी बताया।राज्य स्तरीय मतदाता आइकन श्री चित्रसेन साहू ने आयोग के प्रयासों का उल्लेख करते हुए इसे दिव्यांग मतदाताओं के लिए बहुत कारगर कदम बताया। उन्होंने अपने अनुभवों का उल्लेख करते हुए बताया कि अब मतदान करना सही मायनों में उत्सव हो गया है। पहले मतदान केन्द्र तक जाना और कतार में खड़े होकर मतदान करना दिव्यांगों के लिए बड़ी समस्या होती थी। निर्वाचन आयोग द्वारा बीते कुछ वर्षों में सुगम निर्वाचन के लिए जो प्रयास किए गए हैं, वो अत्यंत सराहनीय हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि आयोग के इन प्रयासों के कारण शत-प्रतिशत दिव्यांग मतदाता मतदान करने के लिए आगे आएंगे।संगोष्ठी में जिला स्तरीय मतदाता ऑइकॉन श्री पृथ्वी राज ने सक्षम एप की उपयोगिता का उल्लेख किया। उन्होंने इसे दिव्यांगों के लिए हाइटेक सुविधा बताते हुए अधिक से अधिक प्रसारित करने की बात कही। संगोष्ठी के दौरान दिव्यांग मतदाताओं के समक्ष इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही सक्षम एप के उपयोग के संबंध में भी प्रस्तुति दी गई।संगोष्ठी में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अबिनाश मिश्रा, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के.आर.आर. सिंह और सहायक उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती शारदा अग्रवाल सहित समाज कल्याण विभाग के अधिकारी तथा श्रवण एवं दृष्टिबाधित मतदाता उपस्थित थे।
-
दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत आयोजित द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान मतदान दल में संलग्न अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशिक्षण स्थल पर सुविधा केन्द्र के माध्यम से डाकमत पत्र द्वारा मतदान किया जाना है, जिसके लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पहचान पत्र की प्रतियों में से अपने किसी एक पहचान पत्र के साथ उपस्थिति सुुनिश्चित करेंगे।
- बिलासपुर /विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल के आखिरी दिन कुल 81 उम्मीदवारों ने 155 नामांकन फॉर्म दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने वालों मे बिल्हा विधानसभा क्षेत्र से श्री रंजीत बंजारे, श्री पवन राज मसीह, श्री कलेसर बारमते, श्री राजपाल टंडन, श्री विकास कुमार चतुर्वेदी, सुश्री नेहा भारती, श्री श्यामलाल बर्मन, श्री देवप्रसाद, सुश्री आराधना मिश्रा, श्री निर्मल कुमार दिवाकर, श्री संतोष कुमार साहू, सुश्री सादिका बेगम खान, श्री परमानंद महंत, श्री सागर निषाद, श्री सुरेन्द्र कुमार मनु, श्री उदय शंकर भार्गव, श्री सूरज कुमार अनंत, श्री राजेश कुमार शर्मा, श्री सूरज मिरी डहरिया कुल 19 उम्मीदवारों ने 39 नामांकन फॉर्म दाखिल किए। कोटा विधानसभा क्षेत्र से श्री नेतराम साहू, श्री मुकेश कुमार कौशिक, श्री चेतन मानिकपुरी, श्री मनोज कुमार बिरको, श्री लक्ष्मी नारायण पोर्ते, श्री जावेदखान खान, श्रीमती ललिता बाई पैंकरा, डॉ. रेणु जोगी, राजिम साहू, श्री मनोज कुमार खाण्डे, श्री भुनेश्वर मार्काे, श्री प्यारेलाल रात्रे, श्री रमेश यादव कुल 13 उम्मीदवारों ने 22 नामांकन फॉर्म जमा किए। बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से श्री जेठू साहू, श्री हीरालाल, श्री गौतम प्रसाद साहू, श्री विकास कुमार धीवर, श्री लवकुश कुमार साहू, श्री खोरबहरा राम साहू, श्री संतोष कुमार साहू, श्री हरीश कुमार कुर्रे, श्री अश्वनी कुमार दुबे, श्री राकेश यादव, श्री अरविंद पाण्डेय, श्री विश्म्भर गुलहरे, श्री मुकेश कुमार चंद्राकर, श्री आनंद राम साहू, श्री लक्ष्मण पाठक, श्री धनेन्द्र चंद्रवंशी, श्री राजकुमार सतनामी, श्री परसराम यादव, हीराबाई यादव कुल 19 उम्मीदवारों ने 34 नामांकन फॉर्म जमा किए। इसी प्रकार मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र से सुश्री चांदनी भारद्वाज, श्री अभिषेक सोनी, श्री बॉबी पात्रे, श्री गणेश राम मेहरा, लक्ष्मी टंडन, श्री शब्दसांची पाटले एवं सुखमणी डहरिया कुल 7 उम्मीदवारों ने 19 नामांकन फॉर्म जमा किए। तखतपुर विधानसभा क्षेत्र से श्री संजीव खाण्डे, श्री मोहम्मद इरफान खान, श्री संतोष कौशल, श्री जयचंद कश्यप, श्री दिनेश कुमार कौशिक, श्री रामेश्वर साहू, श्री सुरेश कुमार दिवाकर, श्री दिनेश प्रताप खुसरो, श्री दिलीप अग्रवाल कुल 9 उम्मीदवारों ने 17 नामांकन फॉर्म जमा किए। बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से श्री पूरनलाल छबरिया, श्री बरनलाल करियारे, श्री चंद्रशेखर पाण्डेय, श्री विजय आहूजा, श्री जीवन लाल पटेल, श्री अमर कुमार रूपानी, श्री महेन्द्र प्रताप सिंह राणा, श्री रश्मि साहू, श्री निलेश विश्वास, श्री वेदमनी सिंह, श्री अजय पनिकर, श्री नरेन्द्र रात्रे, श्री विद्याशंकर भारद्वाज, श्री बहोरन लाल यादव कुल 14 उम्मीदवारों ने 24 नामांकन फॉर्म जमा किए।
- =निर्वाचन प्रेक्षक प्रतिदिन निर्धारित समय पर आमजनों के लिए उपलब्ध रहेंगे=मोबाईल पर भी दी जा सकेगी निर्वाचन संबंधी जानकारीरायपुर / भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रायपुर जिले के सातों विधानसभाओं के लिये आब्जर्वरों की नियुक्ति कर दी गई है। जिले में विधानसभा चुनाव से संबंधित जानकारी आम नागरिकगण अपने विधानसभा से संबंधित प्रेक्षकों के मोबाइल नंबर पर या उनसे निर्धारित स्थान पर प्रत्यक्ष संपर्क कर प्रदान कर सकते है।विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत विधानसभा क्रमांक 50 रायपुर उत्तर हेतु नियुक्त प्रेक्षक श्रीमती विमला आर प्रतिदिन सुबह साढ़े दस बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक सिविल लाइन रायपुर के नये सर्किट हॉउस मीटिंग हॉल में आमजन के लिए उपलब्ध रहेंगी। प्रेक्षक श्रीमती विमला आर से उनके वाट्सएप्प नम्बर 75870-16579 और ई-मेल [email protected] पर भी संपर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार विधानसभा क्र. 49 रायपुर पश्चिम हेतु नियुक्त प्रेक्षक श्री आई. डब्ल्यू इंगटी में सिविल लाइन रायपुर के नये सर्किट हॉउस के कमरा नंबर 303 प्रथम तल में आमजन के लिए सुबह साढ़े दस बजे से ग्यारह बजे तक उपलब्ध रहेंगे। प्रेक्षक श्री आई. डब्ल्यू इंगटी से मोबाईल नंबर 75870-16578 पर भी संपर्क किया जा सकता है।विधानसभा क्रमांक 48 रायपुर ग्रामीण हेतु नियुक्त प्रेक्षक श्री रविन्द्र लक्ष्मण बिनवाडे प्रतिदिन सुबह साढ़े दस बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक सिविल लाइन रायपुर के नये सर्किट हॉउस में कमरा नंबर 302 तीसरी मंजिल पर आमजन के लिए उपलब्ध रहेंगे। प्रेक्षक श्री बिनवाडे से उनके वाट्सएप्प नम्बर 75870-16577 और ई-मेल [email protected] पर भी संपर्क किया जा सकता है।विधानसभा क्र. 51 रायपुर दक्षिण हेतु नियुक्त प्रेक्षक डॉ. जी. लक्ष्मीशा सिविल लाइन रायपुर के नये सर्किट हॉउस के कमरा नंबर 305 में आमजन के लिए सुबह साढ़े दस बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक उपलब्ध रहेंगे। प्रेक्षक डॉ. लक्ष्मीशा से मोबाईल नंबर 75870-16580 और ई-मेल [email protected] पर भी संपर्क किया जा सकता है।





.jpeg)




















.jpg)
