- Home
- छत्तीसगढ़
- रायपुर / भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रायपुर जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षकगणों ने आज कलेक्टोरेट परिसर स्थित सभाकक्ष में आयोजित निर्वाचन से जुडे अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने जिले की सभी विधानसभा के व्यवस्था और निर्वाचन प्रक्रिया से जुडे विषयों की जानकारी ली। प्रेक्षकों ने जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव को लेकर किये गये अब तक की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सर्वेश्वर भुरे तथा विधानसभा रायपुर ग्रामीण क्रमांक-48 के प्रेक्षक श्री रविन्द्र लक्ष्मण बिनवाडे (आई.ए.एस), विधानसभा क्रमांक-49 रायपुर पश्चिम हेतु नियुक्त प्रेक्षक श्री इसराइल वातरे लंगटी (आई.ए.एस), रायपुर उत्तर क्रमांक-50 हेतु नियुक्त प्रेक्षक श्रीमती विमला आर (आई.ए.एस), विधानसभा क्रमांक-51 रायपुर दक्षिण हेतु नियुक्त प्रेक्षक डॉ.लक्ष्मीशा जी.(आई.ए.एस), आरंग क्रमांक-52 हेतु नियुक्त प्रेक्षक श्री मीर तारिक अली (आई.ए.एस), अभनपुर क्रमांक-53 हेतु नियुक्त प्रेक्षक श्री विष्णु प्रसाद मिश्रा (आई.ए.एस), उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गजेन्द्र ठाकुर सहित सभी विधानसभा के रिटर्निग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल सहित अन्य प्रभारी अधिकारी निर्वाचन उपस्थित थे।बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ भुरे ने बताया कि इस बार उत्तर और पश्चिम विधानसभा में महिला अधिकारियों को चुनाव संचालन का कार्य सौंपा जा रहा है। उन्हें पीठासीन अधिकारी मतदान दल में जिम्मेदारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि व्यय अनुवीक्षण कार्य के तहत सहायक प्रेक्षकों की नियुक्ति,, वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन दल, उड़नदस्ता दल, स्थैतिक निगरानी टीम, लेखा टीम, शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष तथा मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति का गठन कर उन्हें कार्यों से संबंधित विस्तृत प्रशिक्षण दे दिया गया है तथा सभी टीमें अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन सुचारू रूप से कर रही है। सभी विधानसभा क्षेत्र में कंट्रोल रूम बनाया गया है और मुख्य कंट्रोल रूम कलेक्टोरेट मे बनाया गया है। जिसका नंबर भी जारी कर दिया गया है और आने वाले शिकायतों का जल्द निवारण हो रहा है। एसएसपी श्री प्रशांत अग्रवाल ने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली।बैठक में ईव्हीएम, वीवीपैट का कमिशिनिंग सहित मतदान एवं मतगणना स्थल में की गई तैयारी, वाहन व्यवस्था, सीविजीएल एप्प के माध्यम से शिकायत पर कार्यवाही,पोस्टल बैलेट,मतदान केंद्र, सेक्टर अधिकारियों,पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण आदि की जानकारी दी गई।
- रायपुर /रायपुर जिले में विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत आज सातों विधानसभा में 49 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। धरसींवा विधानसभा क्रमांक-47 में 17, रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्रमांक-48 में 25, रायपुर पश्चिम विधानसभा-49 में 28, रायपुर उत्तर विधानसभा क्रमांक-50 में 19, रायपुर दक्षिण विधानसभा क्रमांक-51 में 32, आरंग विधानसभा क्रमांक-52 में 16, अभनपुर विधानसभा क्रमांक-53 में 19 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। इस प्रकार अब तक कुल 250 नामांकन दाखिल कर दिए गए हैं। साथ ही 166 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है।आज सोमवार को कुल 32 नाम निर्देशन पत्र लिए गए। इनमे धरसींवा विधानसभा क्रमांक-47 के लिए 02 ,रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्रमांक-48 के लिए 04, रायपुर पश्चिम विधानसभा-49 के लिए 03, रायपुर उत्तर विधानसभा क्रमांक-50 के लिए 03, रायपुर दक्षिण विधानसभा क्रमांक-51 के लिए 08, आरंग विधानसभा क्रमांक-52 के लिए 03 और अभनपुर विधानसभा क्रमांक-53 के 09 नाम निर्देशन पत्र शामिल हैं।
- बिलासपुर /जिले में ध्वनि प्रदूषण के प्रभावी नियंत्रण के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा जिला एवं अनुभाग स्तर पर समितियां गठित की गई है। ध्वनि प्रदूषण के संबंध में ध्वनि प्रदूषण (विनियमन तथा नियंत्रण) नियम, 2000 एवं छत्तीसगढ़ कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, 1985 के तहत कोलाहल नियंत्रण हेतु यह समितियां गठित की गई है। जिला स्तर पर गठित समिति में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आयुक्त, नगर निगम बिलासपुर, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एवं क्षेत्रीय अधिकारी, पर्यावरण संरक्षण मण्डल, बिलासपुर होंगे। अनुभाग स्तर पर गठित समिति में अनुविभागीय दण्डाधिकारी, बिलासपुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, अपर आयुक्त नगर निगम, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के प्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय अधिकारी पर्यावरण संरक्षण मण्डल के प्रतिनिधि होंगे।
- बिलासपुर, /मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम मॉडल कॉलेज बिलासपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। उनके द्वारा गांधी चौक एवं लाल बहादुर शास्त्री स्वामी आत्मानंद स्कूल क्षेत्र में रैली निकालकर पोस्टर एवं स्लोगन के माध्यम मतदान के महत्व को बताया गया। रैली में छोड़कर अपने सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो जैसे नारों का वाचन कर जागरूकता संदेश भी दिया गया। जिले मंे शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए वृहद मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान से बड़ी संख्या में विद्यालय एवं महाविद्यालयों के बच्चे जुड़ रहे है।
- बिलासपुर /चुनाव आयोग के नियुक्त प्रेक्षकों ने कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रस्तावित मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम की प्रशासनिक तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया है। सामान्य प्रेक्षक श्री कुमार प्रशांत एवं उदयन मिश्रा एवं पुलिस प्रेक्षक श्री सतीश कुमार गजभीए ने संयुक्त रूप से शाम में स्थल निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री अवनीश शरण एवं पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह भी साथ थे। उन्होंने निर्वाचन आयोग की चेक लिस्ट के अनुरूप तैयारियो का अवलोकन किया। उन्होंने सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए तैयार किये जा रहे स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का सघन निरीक्षण किया। मतगणना स्थल भूतल पर एवं स्ट्रांग रूम प्रथम मंजिल पर बनाये गये हैं। पुलिस प्रेक्षक श्री गजभिए ने सुरक्षा के मद्देनजर कुछ दिशा-निर्देश दिए। वाहनों के लिए प्रस्तावित पार्किंग स्थल के समतलीकरण एवं प्रकाश व्यवस्था करने को कहा है। जिला कार्यालय में रखे इव्हीएम सेकण्ड रैण्डमाईजेशन के बाद 4-5 तारीख से स्ट्रांग रूम में रखे जाएंगे। मतदान दलों को सामग्री वितरण भी इसी स्थल से 16 नवम्बर को किये जाएंगे। इसके लिए बैरिकेडिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने इव्हीएम की सुरक्षा एवं पुलिस जवानों के ठहरने की व्यवस्था की भी समीक्षा की। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री कुणाल दुदावत, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवकुमार बनर्जी भी उपस्थित थे।
- बालोद। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत नाम निर्देशन पत्र जमा प्रस्तुत करने के अंतिम दिन आज जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 28 अभ्यर्थियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया। इसके अंतर्गत आज विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59 संजारी बालोद के लिए 10, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 डौण्डीलोहारा के लिए 05 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 गुण्डरदेही के लिए 13 अभ्यर्थियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग आॅफिसरों के समक्ष प्रस्तुत किया है। इसी तरह आज विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59 संजारी बालोद के लिए 02, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 डौण्डीलोहारा के लिए 01 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 गुण्डरदेही के लिए 05 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया है।इसी तरह से विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59 संजारी बालोद के लिए अब तक कुल 20, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 डौण्डीलोहारा में अब तक कुल 13 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 गुण्डरदेही में अब तक 19 कुल अभ्यर्थियों द्वारा अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया है।
- दुर्ग, / दुर्ग जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जिनमें से भिलाई नगर निगम क्षेत्र व दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अमले द्वारा डेंगू से संबंधित नियंत्रण व रोकथाम का कार्य निरंतर किया जा रहा है। आज 30 अक्टूबर 2023 को डेंगू एलिजा पॉजिटिव के प्रकरण निरंक है। वर्तमान मे डेंगू एलिजा पॉजिटिव भर्ती मरीजों की संख्या निरंक है। संभावित डेंगू मरीजों के निवास क्षेत्रों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा मॉस्क्टिो रिडक्शन सोर्स का कार्य दैनिक रूप से किया गया है। नगर निगम भिलाई, चरोदा रिसाली जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र एवं नगर निगम दुर्ग की टीम के द्वारा लगातार डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में लार्वा नष्टीकरण के लिए टेमीफॉस एवं एडिस मच्छर को नष्ट करने के लिए मेलाथियॉन से फागिंग का कार्य किया जा रहा है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री जे.पी. मेश्राम से प्राप्त जानकारी अनुसार डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु दुर्ग, भिलाई, चरोदा, रिसाली नगर निगम जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र, स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण/शहरीय की टीम द्वारा कुल 166945 घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है, जांच किये कुलर पानी टंकी व अन्य कंटेनर की संख्या-195748 जिनमें से 81593 खाली कराये गये सभी कंटेनरों में 115701 स्थानों में टेमीफास डालकर लार्वा का नष्टीकरण किया गया, 162937 पाम्पलेट के माध्यम से डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, सभी नगर निगम एवं मीडिया के द्वारा लगातार लोगों से यह अपील की जा रही है कि सप्ताह में एक दिन शुष्क दिवस के रूप में मनाया जाना डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए उचित होगा। उस दिन घर के सारे कन्टेंनर जैसे कुलर, पानी टंकी व अन्य जिसमें बारिश का पानी एकत्रित हो उसको समतल जगह में उस पानी की निकासी की जाये। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कारगर होगा। अपील नहीं मानने पर यदि किसी घर में पहली बार लार्वा मिलता है तो नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा समझाईश दी जाएगी और दुसरी बार लार्वा मिलने पर 500 रूपए से लेकर 5000 रूपऐ तक का अर्थदंड वसूला जाएगा जिसकी जवाबदारी स्वयं की होगी। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सी.बी.एस. बंजारे के द्वारा लोगों से यह अपील की जाती है कि बुखार आने पर मलेरिया एवं डेंगू की जाँच की जाये। डेंगू एवं मलेरिया की जाँच जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सभी सामु.स्वा. केन्द्र/ प्राथ. स्वा.के., शहरी प्राथ. स्वा. केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में जॉच निःशुल्क किया जा रहा है। जाँच के उपरान्त ही डॉक्टर के परामर्श से दवा लेना उचित होगा।
- -जिले के कुल 27 मतदान केंद्रों के नाम परिवर्तन करने की दी गई जानकारीबालोद । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक ने आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत जिले के मतदान केंद्रों की संशोधित सूची के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। बैठक में श्री कौशिक ने जिले में मतदान केंद्रों के संशोधित सूची एवं नाम परिवर्तन के संबंध मंे राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी दी। बैठक में उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के द्वारा आवश्यक कारणों से जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के कुल 27 मतदान केंद्रों का नाम परिवर्तन किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59 संजारी बालोद के मतदान केंद्र क्रमांक 118 शासकीय प्राथमिक शाला भवन पीपरछेड़ी कक्ष क्रमांक 03 का नाम परिवर्तित कर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पीपरछेड़ी किया गया है। मतदान केंद्र क्रमांक 135 शासकीय प्राथमिक शाला भवन बासीन कक्ष क्रमांक 01 का नाम परिवर्तित कर शासकीय माध्यमिक शाला भवन बासीन किया गया है। मतदान केंद्र क्रमांक 140 नवीन माध्यमिक शाला भवन मोहारा कक्ष क्रमांक 02 का नाम परिवर्तित कर प्राथमिक शाला मोहारा किया गया है। मतदान केंद्र क्रमांक 175 कन्या माध्यमिक शाला भवन पेण्डरवानी का नाम परिवर्तित कर मतदान प्राथमिक शाला भवन पेण्डरवानी कक्ष क्रमांक 01 किया गया है। मतदान केंद्र क्रमांक 176 बालक माध्यमिक शाला भवन पेण्डरवानी का नाम परिवर्तित कर मतदान प्राथमिक शाला भवन पेण्डरवानी कक्ष क्रमांक 02 किया गया है। मतदान केंद्र क्रमांक 207 कन्या प्राथमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक 01 का नाम परिवर्तित कर प्राथमिक शाला भवन गुरूर कक्ष क्रमांक 01 किया गया है। मतदान केंद्र क्रमांक 208 कन्या प्राथमिक शाला भवन गुरूर कक्ष क्रमांक 02 का नाम परिवर्तित कर प्राथमिक शाला भवन गुरूर कक्ष क्रमांक 02 किया गया है। मतदान केंद्र क्रमांक 212 पूर्व माध्यमिक शाला भवन कनेरी कक्ष क्रमांक 01 का नाम परिवर्तित कर प्राथमिक शाला भवन कनेरी कक्ष क्रमांक 01 किया गया है। मतदान केंद्र क्रमांक 213 पूर्व माध्यमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक 02 कनेरी का नाम परिवर्तित कर प्राथमिक शाला भवन कनेरी कक्ष क्रमांक 02 किया गया है। मतदान केंद्र क्रमांक 224 माध्यमिक शाला जगतरा का नाम परिवर्तित कर प्राथमिक शाला भवन जगतरा किया गया है। मतदान केंद्र क्रमांक 253 पूर्व माध्यमिक शाला भवन नारागांव का नाम परिवर्तित कर प्राथमिक शाला भवन नारागांव हाल क्रमांक 01 किया गया है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 डौण्डीलोहारा के मतदान केंद्र क्रमांक 05 पूर्व माध्यमिक शाला भवन रानाखुज्जी का नाम परिवर्तित कर प्राथमिक शाला भवन रानाखुज्जी किया गया है। मतदान केंद्र क्रमांक 48 प्राथमिक शाला भवन कर्रेगांव का नाम परिवर्तित कर पूर्व माध्यमिक शाला भवन कर्रेगांव कक्ष क्रमांक 01 किया गया है। मतदान केंद्र क्रमांक 49 प्राथमिक शाला भवन कर्रेगांव का नाम परिवर्तित कर पूर्व माध्यमिक शाला भवन कर्रेगांव कक्ष क्रमांक 02 किया गया है। मतदान केंद्र क्रमांक 77 शासकीय कन्या प्राथमिक शाला भवन डौण्डीलोहारा का नाम परिवर्तित कर शासकीय कन्या प्राथमिक शाला भवन डौण्डीलोहारा किया गया है। मतदान केंद्र क्रमांक 80 शासकीय बालक प्राथमिक शाला भवन डौण्डीलोहारा का नाम परिवर्तित कर शासकीय प्राथमिक शाला नया भवन डौण्डीलोहारा किया गया है। मतदान केंद्र क्रमांक 103 पूर्व माध्यमिक शाला भवन दुधली का नाम परिवर्तित कर पूर्व माध्यमिक शाला भवन दुधली किया गया है। मतदान केंद्र क्रमांक 104 प्राथमिक शाला भवन दुधली का नाम परिवर्तित कर पूर्व माध्यमिक शाला भवन दुधली किया गया है। मतदान केंद्र क्रमांक 197 गुरूद्वारा प्राथमिक शाला भवन दल्लीराजहरा द का नाम परिवर्तित कर श्री गुरूनानक प्राथमिक शाला भवन दल्लीराजहरा कक्ष क्रमांक 01 किया गया है। मतदान केंद्र क्रमांक 198 गुरूद्वारा प्राथमिक शाला भवन दल्लीराजहरा द का नाम परिवर्तित कर श्री गुरूनानक प्राथमिक शाला भवन दल्लीराजहरा कक्ष क्रमांक 02 किया गया है। मतदान केंद्र क्रमांक 199 गुरूद्वारा प्राथमिक शाला भवन दल्लीराजहरा घ का नाम परिवर्तित कर श्री गुरूनानक प्राथमिक शाला भवन दल्लीराजहरा कक्ष क्रमांक 03 किया गया है। मतदान केंद्र क्रमांक 200 गुरूद्वारा प्राथमिक शाला भवन दल्लीराजहरा न का नाम परिवर्तित कर श्री गुरूनानक प्राथमिक शाला भवन दल्लीराजहरा कक्ष क्रमांक 04 किया गया है। मतदान केंद्र क्रमांक 201 गुरूद्वारा प्राथमिक शाला भवन दल्लीराजहरा न का नाम परिवर्तित कर श्री गुरूनानक प्राथमिक शाला भवन दल्लीराजहरा कक्ष क्रमांक 05 किया गया है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 गुण्डरदेही के मतदान केंद्र क्रमांक 124 शासकीय बालक प्राथमिक शाला भवन अर्जुंदा का नाम परिवर्तित कर मतदान शासकीय उद्यानिकी महाविद्यालय अर्जुंदा कक्ष क्रमांक 02 किया गया है। मतदान केंद्र क्रमांक 168 शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन सिकोसा कक्ष क्रमांक 01 का नाम परिवर्तित कर प्राथमिक शाला भवन सिकोसा किया गया है। मतदान केंद्र क्रमांक 170 प्राथमिक शाला भवन सिकोसा का नाम परिवर्तित कर पूर्व माध्यमिक शाला भवन सिकोसा कक्ष क्रमांक 01 किया गया है। मतदान केंद्र क्रमांक 274 प्राथमिक शाला भवन हल्दी अतिरिक्त कक्ष का नाम परिवर्तित कर उच्चतर माध्यमिक शाला हल्दी कक्ष क्रमांक 03 किया गया है। बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
- दुर्ग / आबकारी विभाग द्वारा विगत 27 अक्टूबर 2023 को दो प्रकरण गदा चौक सुपेला में अवैध शराब के परिवहन के कायम किए गए हैं, जिसमें कुल 62 नग देशी मदिरा मसाला पाव, जिसकी कुल मात्रा 11.16 बल्क लीटर है। उक्त प्रकरण में आरोपी कृष्ण मरकाम पिता कोमल मरकाम उम्र 30 वर्ष एवं गंगाधर ध्रुवे पिता विनोद ध्रुवे उम्र 21 वर्ष दोनों आरोपी एक ही निवासी के फरीद नगर डेरा बस्ती सुपेला के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर सहायक जिला आबकारी अधिकारी पंकज कुजूर एवं आबकारी उप निरीक्षक बी. एस. सेंगर के द्वारा विवेचना में लिया गया है। उक्त प्रकरण में आबकारी मुख्य आरक्षक संतोष दुबे एवं गार्ड डोमन मधुकर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।जिले में शराब एवं मादक पदार्थाे के अवैध विक्रय, परिवहन एवं धारण पर रोकथाम हेतु शिकायत दर्ज कराये जाने के लिए टेलीफोन नंबर 0788-2325836 जारी किया गया है। उक्त नम्बर कोई भी आम नागरिक 24 घंटे शिकायत दर्ज कर सकते हैं, शिकायताकर्ता के नाम को पूर्ण रूप से गुप्त रखा जाकर, प्राप्त शिकायतों पर आबकारी विभाग द्वारा त्वरित रूप से कार्यवाही कर शिकायतकर्ता को कृत कार्यवाही से अवगत कराया जा रहा है। उक्त के अतिरिक्त आबकारी विभाग के टोल फ्री शिकायत नंबर 14405 पर भी शिकायत दर्ज कराया जा सकता है।
- दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन-2023 के दौरान जिले से आज 61 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जिसमें पाटन विधानसभा से श्री भूपेश बघेल कांग्रेस, मधुकांत जोहार छत्तीसगढ़, केहर प्रसाद खाण्डे, विजय बघेल, रामचरण यादव, रामचंद जांगले निर्दलीय, अजय चन्द्राकर आम आदमी पार्टी, अमित जोगी जनता कांग्रेस, अमित हिरवानी आप बी.एस. राउटे हमर राज, संदीप पाल गोण्डावाना गणतंत्र।वैशाली नगर विधानसभा से अंजू सोनी, अजहर अली, शंकरलाल साहू, हरेन्द्र प्रसाद शाह, जी अशोक कुमार, सूबेदार सिंह, वशिष्ठ नारायण मिश्र, जयप्रकाश प्रसाद निर्दलीय।दुर्ग ग्रामीण विधानसभा से लक्ष्मी वर्मा कामेश्वर साहू, नारद राम साहू, द्वारिका प्रसाद, राधेश्याम शोरी, गिरेन्द्र कुमार खाण्डे, कमलेश कुमार यादव, मनोज कुमार गायकवाड़ जुगल प्रसाद जोशी।दुर्ग शहर विधानसभा से वर्षा रितु यादव राष्ट्रीय हिन्दी एक्ता दल, अशोक ताम्रकार शक्ति सेना (भारत देश), मनहरण सिंह छेदईया गोण्डवाना गणतंत्र पार्टी, भारत भूषण सिन्हा निर्दलीय, राकेश साहू न्याय धर्म सभा, अजय झग्ग्र साहू, बालकिशन साहूू, सुनील बंजारे, सूर्य नारायण साहू, साजिद बेग, काशीराम कुर्रे, बंटी चौरे, नारायण प्रसाद यादव, सुरेश कुमार वर्मा निर्दलीय, जसमीत सिंह इंडिया प्रजाबंधु पार्टी, संजय दुबे जनता कांग्रेस (जे), रऊफ खान छत्तीसगढ़ स्वाभीमान मंच, पारसमणी चंदेल आजाद जनता पार्टी, राकेश साहू न्याय धर्म सभा।भिलाई नगर विधानसभा से राम मनोहर अग्रवाल, आर शमुघावाले नायडू, मो.नसीम, उमा पाण्डे, धर्मेन्द्र निर्दलीय, पुष्पा मेरीसा इंडिया प्रजाबंधु पार्टी।अहिवारा विधानसभा से अरूण कुमार बाध्यकार, श्रीमती बालेश्वरी बाघ्यकार जोहार छत्तीसगढ़, संतोष कुमार बंजारे बसपा, संतोष कुमार जांगड़े इंडिया प्रजा बंधु पार्टी, रिति देशलहरा, ऋषि कुमार टंडन छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस, अमरदास नौरंगे शिवसेना बाला साहिब ने अपना नामांकन दाखिल किया।
- - विधानसभा निर्वाचन 2023 के संदर्भ में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने प्रभारी अधिकारी को दिए आवश्यक निर्देशदुर्ग, / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के संबंध में आज रसमड़ा स्थित मेसर्स सोना बेवरेजेस प्रा. लि. का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विदेशी मदिरा (माल्ट) के निर्माण प्रक्रिया देखी, साथ ही निर्माण प्रक्रिया के विभिन्न स्तर क्रमशः माल्ट हाउस, ब्रु हाउस, यूनी टैंक (फर्मेन्टेशन टैंक), बी.बी.टी. टैंक, बॉटलिंग हॉल एवं गोदाम का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने गोदाम में रखे मदिरा स्कंध, बॉटलिंग एवं परिसर में लगे सी.सी.टी.वी., बूम बैरियर तथा सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। मौके पर मौजूद आबकारी विभाग के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि आज दिनांक की स्थिति में भंडार कक्ष में कुल 101552 पेटी मदिरा उपलब्ध हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बॉटलिंग एवं परिसर में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे ठीक से काम कर रहे हैं इनमें 15 दिन के स्टोरेज बैकअप की भी व्यवस्था की गई है। परिसर में 2 बूम बैरियर स्थापित किए गए हैं जिनका संचालन प्रभारी अधिकारी के फिंगर प्रिंन्ट से किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मेसर्स सोना बेवरेजेस प्रा. लि. रसमड़ा दुर्ग के मुख्य द्वार पर सुरक्षा हेतु तैनात रेलवे सुरक्षा विशेष बल की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन-2023 के संदर्भ में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने हेतु सोना बेवरेजेस के प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया है। निरीक्षण के दौरान श्री राजेश जायसवाल सहायक आयुक्त आबकारी जिला दुर्ग, श्री मुकेश अग्रवाल सहायक जिला आबकारी अधिकारी दुर्ग एवं मेसर्स सोना बेवरेजेस के अधिकृत प्रतिनिधि श्री शकील अली हाशमी उपस्थित रहे।
- दुर्ग / मरीज चौनलाल साहू उम्र 70 वर्ष निवासी ग्राम पंचशील नगर नयापारा दुर्ग 15 दिनांे से पेट दर्द एवं बुखार की समस्या से पीड़ित था उनकी स्थिति दिनों दिन खराब हो रही थी। मरीज को 20 अक्टूबर को जिला अस्पताल दुर्ग में लाया गया। जांच के पश्चात सर्जन ने पाया कि मरीज के पेट की आंत में छेद हो चुका है तथा जान को भी खतरा हो सकता है। डॉक्टर द्वारा तुरंत ऑपरेशन कराने की सलाह देने के पश्चात मरीज की 3 घंटे तक जटिल सर्जरी की गई। साथ ही मरीज को 2 दिनों तक गहन चिकित्सा इकाई में भी भर्ती रखा गया। आज की स्थिति में मरीज की तबीयत में काफी सुधार हुआ है एवं मरीज पूर्णतः स्वस्थ है। इसी तरह मरीज मनोज बंजारे उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम गोतवानी जिला बेमेतरा भी आंतो में छेद होने के कारण काफी समय से परेशान थे जिला बेमेतरा के साजा अस्पताल में इलाज करवाने के पश्चात उन्हें जिला चिकित्सालय दुर्ग रेफर किया गया था। दिनांक 27 अक्टूबर को मरीज की सफलतापूर्वक सर्जरी जिला अस्पताल दुर्ग में की गई। आज मरीज पूर्णतः स्वस्थ है। दोनो जटिल सर्जरी डॉ. सरिता मिंज, डॉ. कामेंद्र ठाकुर सर्जरी विशेषज्ञ, डॉ. बसंत चौरसिया निश्चेतना विशेषज्ञ एवं उनकी टीम द्वारा सफलतापूर्वक की गई। जिला अस्पताल दुर्ग के सर्जरी विभाग का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कुछ दिनों पूर्व ही जिला अस्पताल में पहली बार ब्रेन सर्जरी भी की गई है। डॉ. कुलदीप सिंह न्यूरो सर्जन के नेतृत्व में सेरेब्रल टॉन्सिल एंड मैनिंजेज हेर्निएशन के खतरे से बचाने के लिए सफलतापूर्वक न्यूरो सर्जरी की गई थी।
- रायपुर । राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि निदेशक (प्रभारी) डॉ. ए.बी. सोनी रही। रजिस्ट्रार, एनआईटी रायपुर, डॉ. पी. वाई. ढेकने, डीन (संकाय कल्याण) डॉ. डी. सान्याल, डीन (छात्र कल्याण) डॉ. नितिन जैन, प्रमुख, कैरियर डेवलपमेंट सेंटर (सी.डी.सी.), डॉ. समीर बाजपेयी, सहित सभी विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य और कर्मचारी इस दौरान उपस्थित रहे । यह कार्यक्रम एनआईटी रायपुर की मुख्य सतर्कता अधिकारी (चीफ विजिलेंस ऑफिसर) डॉ. स्वस्ति स्थापक के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है | इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह का विषय "भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें" है |कार्यक्रम की शुरुआत भारत के राष्ट्रीय गीत "वंदे मातरम" से हुई। फिर डॉ. स्वस्ति स्थापक ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी और पूरे सप्ताह आयोजित होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंनेइस दौरान सतर्कता जागरूकता सप्ताह के महत्व पर भी प्रकाश डालाइसके बाद डॉ. ए.बी. सोनी ने रिश्वतखोरी का विरोध करते हुए और हितधारकों के हितों को सुनिश्चित करते हुए, भ्रष्टाचार से लड़ने, नैतिक व्यावसायिक प्रथाओं, पारदर्शिता और कर्मचारी नैतिकता को बढ़ावा देने के लिए सभी सदस्यों को भ्रष्टाचार का विरोध करने हेतु आमंत्रित करते हुए एक अखंड प्रतिज्ञा दिलवाई। कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा राष्ट्रगान "जन गण मन" के गायन के साथ हुआ।पूरे सप्ताह चलने वाले सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत कई दिलचस्प कार्यक्रम होंगे जैसे छात्रों, संकाय सदस्यों और कर्मचारियों के लिए 31 अक्टूबर 2023 को निबंध लेखन प्रतियोगिता तथा भिलाई स्टील प्लांट के सहायक मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री एस. कर द्वारा भ्रष्टाचार के प्रति सतर्कता बरतने हेतु आकर्षक व्यक्तव्य दिया जाएगा | इसके बाद 1 नवंबर 2023 को छात्रों के लिए एक वाद-विवाद प्रतियोगिता, 2 नवंबर 2023 को एक पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता होगी। 3 नवंबर 2023 को नुक्कड़ नाटक और फिर 4 नवंबर 2023 को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा ।
- - जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के प्रेक्षक का दायित्व निर्वहन करेंगे-निर्वाचन संबंधी शिकायत एवं समन्वय हेतु विश्राम गृह बालोद में-मुलाकात का समय सुबह 10 बजे से 11 बजे तक निर्धारितबालोद । भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा 2008 बैच के आईएएस अधिकारी श्री केशवेन्द्र कुमार को विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए बालोद जिले के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59 संजारी बालोद, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 डौण्डीलोहारा एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 गुण्डरदेही के लिए सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। सामान्य प्रेक्षक श्री केशवेन्द्र कुमार का निर्वाचन संबंधी शिकायत एवं समन्वय हेतु आमजनों से मुलाकात का समय विश्राम गृह बालोद में सुबह 10 बजे से 11 बजे तक निर्धारित किया गया है। निर्धारित समय के पश्चात् पे्रक्षक श्री कुमार से उनके मोबाइल नम्बर 7587016572 पर कॉल या व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है। सामान्य प्रेक्षक श्री केशवेन्द्र कुमार के लाईजनिंग हेतु सहायक संचालक जिला कौशल प्रशिक्षण केंद्र श्री विकास देशमुख की ड्यूटी लगाई गई है।
- बालोद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत जिले के मतदान केंद्रों के प्रकाशन की सूचना संबंधित तहसील कार्यालय, स्थानीय निकायों के नोटिस बोर्ड एवं पंचायत भवन आदि में निरीक्षण हेतु चस्पा किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जिला निर्वाचन कार्यालय बालोद द्वारा आवश्यक कारणों से भवन परिवर्तन, स्थल परिवर्तन एवं नाम परिवर्तन का प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय छत्तीसगढ़ को पे्रषित किया गया था। इसके अनुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59 संजारी बालोद, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 डौण्डीलोहारा एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 गुण्डरदेही के नाम परिवर्तन प्रस्तावों पर सहमति एवं स्वीकृति प्रदान की गई है।
- बिलासपुर /दीपावली पर्व के दौरान अस्थायी रूप से पटाखा दुकान लगाने वाले दुकानदारों को सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए अग्निशमन यंत्र रखना आवश्यक होगा। इसके साथ ही उन्हें विशेष रूप से सावधानी बरतने के निर्देश जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नगर सेना ने दिए है। पटाखा दुकान किसी भी ज्वलनशील पदार्थ जैसे कि कपड़ा, बास, बल्ली, रस्सी आदि के स्थान पर अज्वलनशील सामग्री जैसे लोहे के धातु से बने शेड द्वारा निर्मित होना चाहिए। ऐसी सामग्री जो जलने पर जहरीली धुआं देती हो, वह प्रतिबंधित रहेगी।दुकान संचालकों द्वारा नायलोन, सिंथेटिक रस्सी का उपयोग न किया जाए। बांधने के लिए धातु के तार का उपयोग करना होगा। प्रत्येक पटाखा दुकान चारों तरफ से एक दूसरे से कम से कम तीन मीटर की दूरी पर बनाई जाए। प्रकाश की व्यवस्था हेतु किसी भी प्रकार के तेल का लैंप, गैस लैम्प एवं खुली बिजली बत्ती का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। पटाखा दुकान के क्षेत्र में 100 मीटर के अन्दर आतिशबाजी का प्रदर्शन प्रतिबंधित होगा। पटाखा दुकान परिसर में प्रकाश की समुचित व्यवस्था होना चाहिए एवं आपातकालीन स्थिति मंे एमरजेंसी लाईट की व्यवस्था होनी चाहिए। विद्युत तारों के ज्वाईंट खुला नहीं होने चाहिए एवं प्रत्येक मास्टर स्विच में फयुज या सर्किट ब्रेकर लगा होना चाहिए, जिससे शार्ट सर्किट की स्थिति में विद्युत प्रवाह स्वतः बन्द हो जाए। दुकान के आस-पास ट्रांसफार्मर या हाई टेंशन लाईन नहीं होना चाहिए। प्रत्येक पटाखा दुकान में 5 किलो क्षमता का डीसीपी अग्निशामक यंत्र कम से कम 2 नग, 1 नग भरी हुई 200 लीटर पानी ड्रम एवं रेत भरी बाल्टी होनी चाहिए। पटाखा दुकान परिसर में वाहन पार्किंग की व्यवस्था कम से कम 100 की दूरी पर होना चाहिए। पटाखा दुकान में आपातकालीन सेवाओं के दूरभाष नम्बर यथा पुलिस कंट्रोल रूम, फायर स्टेशन एवं एम्बुलेंस का नंबर अंकित होना चाहिए। अग्निशमन वाहन के मूव्हमेंट के लिए पण्डाल के चारों तरफ 4.5 मीटर का खुला एवं समतल क्षेत्र होना चाहिए तथा यह क्षेत्र सभी प्रकार की ज्वलनशील पदार्थाें से मुक्त होना चाहिए। दुकान संचालक की तरफ से एक जिम्मेदार व्यक्ति हमेशा पटाखा दुकान पर होना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना होने पर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।
- राजनांदगांव। विधानसभा चुनाव को देखते हुए आदतन अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आदतन अपराध करने वाले 13 आरोपियों को को किया गया है।कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डोमन सिंह ने आदतन अपराध करने वाले 13 आरोपियों के विरूद्ध जिला बदर का आदेश जारी किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार जिला दंडाधिकारी के न्यायालय में जिला बदर के लिए कुल 17 प्रकरण प्रस्तुत किए गए थे। जिनमें से 16 प्रकरणों को निराकृत कर दिया गया है। प्रस्तुत प्रकरणों में 13 आरोपियों के विरूद्ध जिला बदर का आदेश जारी किया गया है। तीन प्रकरणों को निरस्त किया गया है और एक प्रकरण आदेश के लिए लंबित है।जारी आदेश अनुसार आरोपी पवन यादव, साजन यादव, रितेश सिन्हा, प्रवीण बघेल उर्फ कड़ही, हरीश सिन्हा, सुनील मरकाम उर्फ टिर्रू, कीर्तन सोनकर, धन्नू उर्फ धनराज, चुम्मन सिन्हा, सरोज चन्द्राकर, धनेश भिमरे, अश्वन खरे एवं प्रदीप साहू उर्फ सोनू को एक वर्ष के लिए जिला बदर किया गया है। वहीं राजेंद्र देवांगन की मृत्यु होने तथा राजू उर्फ राहुल उर्फ द्वारिका व मनीष सोनी लंबे समय से क्षेत्र में निवासरत नहीं होने व पता ज्ञात नहीं होने से प्रकरणों को निरस्त किया गया है तथा आरोपी हीरालाल ढीमर का प्रकरण आदेश के लिए लंबित है।
- -आरजेएन में 840, केसीजी में 97 एमएमएसी में 69 मतदान केंद्रराजनांदगांव। विधानसभा चुनाव के लिए अब काउंट डाउन शुरू हो गया है। जिले में सात नवंबर को मतदान होगा। जिले में विधानसभावार कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1006 है, जिसमें राजनांदगांव जिला अंतर्गत 840 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला अंतर्गत 97 व मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी अंतर्गत 69 मतदान केंद्र है। उक्त केंद्रों में आयोग ने मतदान की तैयारी शुरू कर दी है।विधानसभा क्षेत्र डोंगरगढ़़ (अनुसूचित जाति) अंतर्गत कुल मतदान केंद्रों की संख्या 270 है। इसके अंतर्गत खैरागढ़ तहसील (जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई) में मतदान केंद्रों की संख्या 97 है। डोंगरगढ़ तहसील में मतदान केंद्रों की संख्या 80, घुमका तहसील में मतदान केंद्रों की संख्या 62 एवं राजनांदगांव तहसील में मतदान केंद्रों की संख्या 31 है। इस तरह डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 173 मतदान केंद्र राजनांदगांव जिला अंतर्गत आते है।विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव अंतर्गत कुल मतदान केंद्रों की संख्या 223 है। विधानसभा क्षेत्र डोंगरगांव अंतर्गत कुल मतदान केंद्रों की संख्या 252 है। इसके अंतर्गत डोंगरगांव तहसील में मतदान केंद्रों की संख्या 132, डोंगरगढ़ तहसील में मतदान केंद्रों की संख्या 54 एवं लाल बहादुर नगर तहसील में मतदान केंद्रों की संख्या 66 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी अंतर्गत कुल मतदान केंद्रों की संख्या 261 है। इसके अंतर्गत छुरिया तहसील में मतदान केंद्रों की संख्या 106, कुमरदा तहसील में मतदान केंद्रों की संख्या 86 एवं अंबागढ़ चौकी तहसील (जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी) में मतदान केंद्रों की संख्या 69 है। इस तरह खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के 192 मतदान केंद्र राजनांदगांव जिला में है।
-
कवर्धा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे की अगुवाई में आज सुबह प्रशानिक अधिकारी- कर्मचारी और स्कूली बच्चों ने जिले में शत प्रतिशत मतदान के लिए जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता साईकिल रैली निकाली। इस रैली में मतदाता जागरूकता की स्लोगन, नारे और मतदाता जागरूकता की गाने के साथ शतप्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ आम निर्वाचन 2023 के लिए कबीरधाम ज़िले के दोनों विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-71 पंडरिया एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-72 कवर्धा में प्रथम चरण पर 7 नवंबर को मतदान होना है। जिले में शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो तक लोगों को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने एवं मतदान करने के लिए जागरूकता अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। स्वीप के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक मुनादी स्कूली बच्चों की रैली जैसे अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से लोकतंत्र के महापर्व में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने विभिन्न प्रयास जिला निर्वाचन कार्यलय द्वारा किया जा रहा है। - दुर्ग । गोवा के श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में चल रही 37 वीं नेशनल गेम्स में फेंसिंग (तलवारबाज़ी) में एक बड़ा उलटफेर छत्तीसगढ़ की महिला फेंसिंग फेंसर टीम ने किया , कमज़ोर मानी जा रही छत्तीसगढ़ की एपी टीम ने केरला टीम को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 45-44 से हराकर बड़ा उलटफेर करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई । सेमीफाइनल में छत्तीसगढ़ का मुकाबला मध्यप्रदेश की टीम के साथ हुआ जो की गत वर्ष राष्ट्रीय गेम्स की रजत पदक विजेता थी । राज्य की महिला फेंसर ,रीबा बेन्नी ,रुपाली साहू,मोनिका साहू , एवं तुलसी मानिकपुरी की सेना ने मध्यप्रदेश के किले को 45-39 से ध्वस्त करते हुए ,फायनल पहुंचकर स्वर्ण पदक के लिए अपनी दावेदारी हरियाणा की सशक्त टीम के सामने रखा। फाइनल में हुए मुकाबले राज्य के खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय खिलाडियों पदक विजेता से सजी अनुभवी टीम के सामने ज्यादा देर टिक नहीं सकी और फाइनल मुकाबला हरियाणा से 16 -45 से हार गए और रजत पदक से संतोष करना पड़ा ।इसके पूर्व फेंसिंग (तलवारबाज़ी) में अब तक हुए नेशनल गेम्स में केवल पुरुष वर्ग के पदक आते रहें हैं । पहली बार राज्य के नवोदित खिलाड़ियों ने जिनका पहला नेशनल गेम्स था उस अवसर को जाने नहीं दिया और रजत पदक राज्य की झोली में डाला। टीम के मुख्य कोच व्ही जॉनसन सोलोमन एवं अखिलेश दुबे टीम मैनेजर श्रीमती नौशीन खान थे। इसके साक्षी बने छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी बशीर अहमद खान एवं चीफ द मिशन मोहन लाल, छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग के कोषाध्यक्ष रामप्रताप गुप्ता उपस्थित थे।छत्तीसगढ़ राज्य की पदक तालिका में लगातार बढ़ोतरी हुई है। 37 वीं नेशनल गेम्स में अब तक 01 स्वर्ण, 01 रजत एवं 4 कांस्य पदक सहित पदको की संख्या 06 हो गई है।
- - कल होगा विश्वप्रसिद्ध बस्तर दशहरे का समापनजगदलपुर । 75 दिनों तक चलने वाली विश्वप्रसिद्ध बस्तर दशहरा में दंतेवाड़ा से बस्तर दशहरा में शामिल होने आई मावली माता की डोली एवं मां दंतेश्वरी के छत्र की कल विदाई होगी। माई जी की डोली एवं छत्र की विदाई के साथ विश्वप्रसिद्ध बस्तर दशहरे का समापन हो जाएगा।बस्तर दशहरे की शुरुआत श्रावण मास के अमावश तिथि को पाट जात्रा विधान के साथ हुई थी। पाट जात्रा विधान के बाद डेरी गड़ाई, काछंगादी, जोगी बिठाई, बेल जोड़ा पूजा विधान, निशाजात्रा, मावली परघाव, भीतररैनी तथा बाहर रैनी सहित लगभग 70 से अधिक रस्म निभाई गई। गौरतलब हो कि बस्तर दशहरे में रावण दहन नही होता अपितु यहां आदिशक्ति मां दंतेश्वरी की विधि विधानपूर्वक पूजा अर्चना की जाती है। इसे देखने के लिए देश विदेश से भारी संख्या में लोग आते है।शक्तिपीठ दन्तेवाड़ा से बस्तर दशहरा में शामिल होने आयी मावली माता एवं मां दन्तेश्वरी के डोली एवं छत्र की विदाई विधिविधान पूर्वक कल 31 अक्टूबर दिन मंगलवार को होगी। file photo
- -संगवारी मतदान केंद्रों में महिला अधिकारी-कर्मचारी कराएंगे मतदान, सुरक्षा व्यवस्था भी संभालेंगी महिलाएंबिलासपुर /विधानसभा आम निर्वाचन-2023 को महिलाओं, विकलांगों व युवाओं सहित सभी नागरिकों के लिए और अधिक समावेशी और सहभागी बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। निर्वाचन में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए जिले में 60 संगवारी मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों कोटा, बिल्हा, मस्तूरी, तखतपुर, बेलतरा एवं बिलासपुर सहित 06 विधानसभाओं में दस-दस संगवारी मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे। इन मतदान केन्द्रों में मतदान दल और सुरक्षा बल सहित अन्य स्टॉफ महिलाएं होंगी। इसी प्रकार जिले में हर विधानसभा क्षेत्र में 5 आदर्श मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। दिव्यांग प्रबंधित मतदान केंद्र हर विधानसभा क्षेत्र में एक, युवा प्रबंधित मतदान केंद्र हर विधानसभा क्षेत्र में एक कुल 6 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने बताया कि संगवारी मतदान केन्द्रों पर महिलाओं द्वारा ही पीठासीन अधिकारी और मतदान से संबंधित अन्य कार्यों को संपादित किया जाएगा। इन मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी महिला सुरक्षा बल को सौंपी जाएंगी। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में संगवारी मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। प्रथम चरण में लगभग 3000 महिला कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। संगवारी मतदान केंद्रों में से ही 5 मतदान केंद्रों को सुसज्जित कर आदर्श मतदान केंद्र बनाया जाएगा। file photo
- -आचार संहिता का पालन कराने कि जा रही है सतत माॅनिटरिंगभिलाईनगर। बिना अनुमति के सड़क किनारे लगाये गये पंडाल, भवन तथा बिजली के खंभों में लगे झण्डे को संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत हटाने की कार्यवाही कर रहे है। निगम की टीम सम्पूर्ण क्षेत्र में निगरानी करते हुए आदर्श आचार संहिता के नियमों का सख्ती से पालन कर रहे है।निगम आयुक्त रोहित व्यास ने अधिकारियों को निर्देशित किये है कि विधानसभा निर्वाचन के लिए प्रभावशील आदर्श आचार संहिता का निगम क्षेत्र में कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें, निगम के सभी जोन आयुक्त, जोन सहायक राजस्व अधिकारी, जोन स्वास्थ्य अधिकारी की टीम प्रतिदिन सुबह माॅर्निंग विजिट कर रहे है। जोन की टीम सुबह से जोन क्षेत्र का भ्रमण कर मतदान केन्द्र, बेनर, पोस्टर, दीवार लेखन, एल.ई.डी. स्क्रीन, झण्डे की जाॅच कर बिना अनुमति के लगे राजनैतिक प्रचार सामग्री को जप्ती बना रहे है। इसी कड़ी में आज सुबह कोहका में सड़क के किनारे राजनैतिक दल के लोगो ने बिना अनुमति पंडाल लगाकर पार्टी का झण्डा लगा लिए थे जिसे निगम के निगरानी दल ने मौके पर पंडाल लगाने की अनुमति पत्र नहीं दिखाए जाने पर तत्काल प्रभाव से हटाया गया। खुर्सीपार वार्ड 48 के तिरंगा नगर में निर्माणाधीन शासकीय भवन में तथा बिजली खंभे पर लगाये गये राजनैतिक झण्डे, बैनर पोस्टर को हटाया गया। वार्ड 48 छावनी के मुख्य मार्ग पर बिना अनुमति तथा वार्ड 49 में पेड़ पौधों पर बांधे गये झण्डे को निगम की टीम ने जप्ती किया।निगम प्रशासन ने कहा कि निगम क्षेत्र में कोई भी प्रचार-प्रसार विज्ञापन होर्डिग लगाने से पूर्व विधिवत निगम से अनापत्ति प्राप्त कर चुनाव कार्यालय से अनुमति लिया जाना आवश्यक है बिना अनुमति के प्रसार सामग्री लगाए जाने पर निगम द्वारा जप्त की कार्यवाही किया जावेगा।
-
रायपुर. राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए लागू की गई पांच योजनाओं को लेकर रविवार को कहा कि इस मॉडल को पूरे भारत में दोहराया जाएगा। राहुल शनिवार से चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वह रविवार को राजनांदगांव और कवर्धा निर्वाचन क्षेत्रों में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बताया कि राहुल ने रविवार सुबह रायपुर के करीब कठिया गांव का दौरा किया और धान की फसल की कटाई में किसानों तथा मजदूरों की मदद की। इस दौरान उन्होंने किसानों से बातचीत भी की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव और अन्य नेता भी राहुल के साथ मौजूद थे। पार्टी ने धान के खेत में काम कर रहे किसानों के साथ राहुल की तस्वीरें भी जारी की हैं।
राहुल ने यही तस्वीरें अपने 'एक्स' हैंडल पर पोस्ट कीं और लिखा, ''किसान खुशहाल तो भारत खुशहाल! छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए कांग्रेस सरकार के पांच सबसे बेहतरीन काम, जिन्होंने उन्हें भारत में सबसे खुशहाल बनाया, 1-धान पर एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) 2,640 रुपये प्रति क्विंटल, 2-26 लाख किसानों को 23,000 करोड़ रुपये की इनपुट सब्सिडी, 3-19 लाख किसानों का 10,000 करोड़ रुपये का कर्ज माफ, 4-बिजली का बिल आधा, 5-पांच लाख कृषि मजदूरों को 7,000 रुपये प्रति वर्ष। एक ऐसा मॉडल, जिसे हम पूरे भारत में दोहराएंगे।'' ये सभी योजनाएं 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद भूपेश बघेल सरकार ने शुरू की थीं। छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में सात और 17 नवंबर को मतदान होगा। वोटों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी।
-
डोंगरगढ़। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार को छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य पांच साल से ग्रहण के अधीन है और अब इसे हटाने का समय आ गया है। नड्डा ने राज्य के डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस जनता के कल्याण की नहीं बल्कि हमेशा अपने या अपने परिवार के कल्याण के बारे में सोचती है। उन्होंने कहा कि लोगों को यह तय करना होगा कि वे ऐसी सरकार चुनना चाहते हैं जो खुद की सेवा करती हो या वह जो लोगों की सेवा करती हो। डोंगरगढ़ उन 20 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है, जहां चुनाव के पहले चरण में सात नवंबर को मतदान होगा। अन्य 70 सीटों पर दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा। नड्डा ने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि उन्होंने छत्तीसगढ़ में अपनी पहली चुनावी रैली का शंखनाद देवी मां बम्लेश्वरी की पावन धरती से किया। डोंगरगढ़, पहाड़ी में स्थित मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर के लिए प्रसिद्ध है। यह छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र का सीमावर्ती इलाका है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस द्वारा विकास के लिए एक भी ईंट या पत्थर नहीं रखी गई, लेकिन मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भाजपा राज्य में विकास की हर एक ईंट पर अपनी भूमिका का दावा कर सकती है। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने कभी भी लोगों के बारे में नहीं सोचा। कांग्रेस (तत्कालीन मध्य प्रदेश) में मुख्यमंत्रियों की एक लंबी श्रृंखला थी, अर्जुन सिंह, मोतीलाल वोरा और श्यामाचरण शुक्ला। वहीं प्रधानमंत्रियों (केंद्र में पिछली कांग्रेस सरकार में) की भी एक लंबी श्रृंखला थी, लेकिन छत्तीसगढ़ को इसका नाम भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने दिया था। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, कांग्रेस ने यहां शासन किया लेकिन कभी छत्तीसगढ़ के बारे में नहीं सोचा और यह वाजपेयी जी ही थे जिन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों के बारे में सोचा। केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान मध्य प्रदेश से अलग होकर 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किया गया था। भ्रष्टाचार को लेकर भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधते हुए, नड्डा ने कहा, शनिवार को चंद्रग्रहण था। छत्तीसगढ़ पांच साल से ग्रहण के अधीन है और इसे हटाने का अवसर आ गया है। उन्होंने लोगों से डोंगरगढ़ सीट से भाजपा के उम्मीदवार विनोद खांडेकर का समर्थन करने और अगले महीने के चुनाव में भाजपा को सत्ता में लाने का आग्रह किया।





















.jpg)




.jpg)
