- Home
- छत्तीसगढ़
-
ड्यूटी से नदारद डॉक्टरों एवं स्टॉफ को नोटिस
नजदीक से देखी अस्पताल की व्यवस्था, सुधार के निर्देश
बिलासपुर /कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर सभी एसडीएम‘स आज अपने इलाके की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था देखी और मरीजों एवं ग्रामीणों के हित में इनमें और सुधार किये जाने के निर्देश दिए। मरीजों के साथ संवेदनशील एवं मानवीयता पूर्ण बर्ताव करने के निर्देश भी अस्पताल प्रबंधन को दिए।
एसडीएम बिल्हा हरिओम द्विवेदी ने बिल्हा सामुदायिक केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य रूप से अस्पताल में लगे मेडिकल उपकरणों के उपयोग, मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का अवलोकन किया। श्री द्विवेदी ने अस्पतालों मेें डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टॉफ की ड्यूटी चार्ट का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने भोजन मेनू का अनिवार्य रूप से पालन करने को कहा है। उन्होंने चेकलिस्ट के अनुरूप अस्पताल की जांच कर रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपी है। कोटा एसडीएम अमित सिन्हा ने रतनपुर एवं कोटा के सामुदायिक अस्पताल के निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए। ओपीडी पर्ची के ऑनलाईन काटने को कहा है। उन्होंने कुछ मरीजों से चर्चा कर उपलब्ध कराई जा रही इलाज के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पैथोलॉजी लैब एवं एक्स रे रजिस्टर संधारण का भी अवलोकन किया। तखतपुर एसडीएम श्री सूरज साहू ने तखतपुर सामुदायिक अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने ड्यूटी से नदारद पाये गये कुछ डॉक्टर एवं कर्मचारियों को शो कॉज नोटिस जारी करने को कहा है। मरीजों से चर्चा करने पर इलाज संतोषप्रद होना बताया। मेडिकल वेस्ट के निस्तारण की व्यवस्था मापदण्डों के अनुरूप पाई गई। मस्तुरी एसडीएम श्री बजरंग वर्मा ने मस्तुरी सामुदायिक अस्पताल के सभी वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने भी मरीजों के हित में जरूरी सुधार करने के निर्देश दिए। -
दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन 2023 के सुचारू संचालन हेतु जिले में नवगठित (विस्तारित) एफएसटी, एसएसटी दल क्रं. 46 से 66 दलों को श्री दीवाकर राठौर, संयुक्त संचालक, कोष लेखा एवं पेंशन एवं सहायक नोडल अधिकारी इइएम द्वारा 30 अक्टूबर 2023 को प्रातः 11 बजे से बीआईटी ऑडिटोरियम में प्रशिक्षण दिया जावेगा। संबंधित अधिकारीयों को निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान में उक्त प्रशिक्षण में सम्मिलित होने कहा गया है।
-
दुर्ग/ दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर श्री मुकेश रावटे ने विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी श्री ललित चन्द्राकर को विधानसभा निर्वाचन-2023 संपत्ति विरूपण अधिनियम में उल्लेखित प्रावधानों का उल्लंघन करने के संबंध में नोटिस जारी किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पीसेगांव में स्थित निजी मकान में बिना सहमति के चुनाव प्रचार का लेखन कराया गया है। जो कि आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन है। उक्त लेखन को मौके पर एफ.एस.टी. दल एवं ग्राम पंचायत के सचिव व रोजगार सहायक ग्राम पंचायत पीसेगांव द्वारा आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए मिटाया गया है। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा श्री चन्द्राकर को निजी मकान मालिकों सेे सहमति प्राप्त किये बिना चुनाव प्रचार का लेख कराये जाने को आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन मानते हुए इस संबंध में तत्काल जवाब कार्यालय को प्रस्तुत करने कहा गया है। अन्यथा इस स्थिति में निर्वाचन नियमों के तहत कार्यवाही की जाएगी।
- -मतदान अधिकारी प्रशिक्षण के दौरान बिना किसी पूर्व सूचना व अनुमति के रहे अनुपस्थितसुकमा / विधानसभा निर्वाचन -2023 अंतर्गत स्वामी आत्मानंद हिन्दी मीडियम स्कूल में 25 अक्टूबर और 26 अक्टूबर 2023 को मतदान अधिकारी प्रशिक्षण आयोजित की गई थी। इस दौरान अनुपस्थित प्रधान अध्यापको और सहायक शिक्षकों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हरिस. एस ने निलंबित कर दिया है। जिसमें प्रधानाध्यापक में क्रमशः श्री प्रानेन्द् कुमार पाल, श्री तुलाराम ध्रुव, श्री राजकुमार पोटला, श्री हितेंद्र सोडी और सहायक शिक्षकों में क्रमशः श्री लक्ष्मण बारेठ, श्री आशाकि कुमार ठाकुर, श्री हड़मा पुनेम शामिल है।
-
-शत प्रतिशत वोटिंग करने एवं कराने लोगों ने लिया संकल्प
बिलासपुर /मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्वीप इलेवन एवं मीडिया इलेवन के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। स्थानीय रघुराज सिंह स्टेडियम में आयोजित 15-15 ओवरों की सीमित क्रिकेट प्रतियोगिता में स्वीप की टीम ने मीडिया इलेवन को 5 विकेट से हराया। स्वीप टीम की कप्तानी कलेक्टर श्री अवनीश शरण एवं मीडिया टीम की कप्तानी प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री इरशाद अली ने की। प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा पुलिस महानिरीक्षक श्री अजय यादव ने की।कलेक्टर अवनीश शरण ने इसके पूर्व उपस्थित खिलाड़ियों, युवाओं एवं दर्शकों को शतप्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। सबने आगामी 17 नवम्बर को आयोजित चुनाव में स्वयं मतदान करने एवं मोहल्ले में शतप्रतिशत मतदान के लिए माहौल बनाने का संकल्प लिया। मीडिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उन्होंने 91 रन का स्कोर बनाकर स्वीप टीम को जीत के लिए 92 रन का लक्ष्य रखा। स्वीप की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 2 ओवर शेष रहते हुए लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं कप्तान श्री इरशाद अली ने विजेता स्वीप टीम के कप्तान कलेक्टर अवनीश शरण को चुनई क्रिकेट ट्रॉफी प्रदान किया। वहीं कलेक्टर ने मीडिया टीम को रनर अप का कप प्रदान किया। प्रतियोगिता के मेन ऑफ द मैच एवं बेस्ट बॉलर का खिताब कप्तान अवनीश शरण, बेस्ट बेट्समेन एवं बेस्ट कैच का खिताब मीडिया टीम के खिलाड़ी रोशन वैद्य एवं बेस्ट विकेट कीपर का खिताब स्वीप टीम के खिलाड़ी अजय अग्रवाल को चुना गया।कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने सद्भावना मैच के सफल आयोजन के लिए स्थानीय मीडिया टीम एवं नगर निगम बिलासपुर को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मैच आयोजन से शतप्रतिशत मतदान के लिए जिले में अच्छा माहौल बना है। यही गति हमे चुनाव तिथि 17 नवम्बर तक बनाये रखनी है। मीडिया टीम के कप्तान श्री इरशाद अली ने भी आयोजन को सफल बताया। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने लोगों में जागरूकता लाने का संपूर्ण प्रयास कर रही है। आगे भी किया जाता रहेगा। एसपी श्री संतोष सिंह ने भी जिले में संचालित स्वीप अभियान की सराहना की। अभियान के गोल्डन बुक में रिकार्ड दर्ज होने पर खुशी प्रकट करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। आभार प्रदर्शन नगर निगम आयुक्त श्री कुणाल दुदावत ने किया। - बालोद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार बालोद जिले में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के दौरान जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत निरंतर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसके अंतर्गत आज जिले के डौण्डी विकासखण्ड अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा आकर्षक रंगोली बनाकर व दीप प्रज्जवलन के माध्यम से मतदाताओं एवं आम नागरिकों को लोकतंत्र के महत्व की जानकारी देते हुए सभी प्रकार के निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई। उन्होंने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत बालोद जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा सभी को मताधिकार के प्रयोग के लिए पे्ररित करने को कहा। इस दौरान उन्होंने लोगों को देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर पूर्ण आस्था रखते हुए सभी प्रकार के निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई।
- भिलाईनगर । लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हर नागरिक को मतदान करना आवश्यक है 17 तारीख को होने वाले विधानसभा चुनाव में नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करें इस उद्देश्य को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के लिए वाहन रैली निकाला गया।विधानसभा क्रमांक 65 के रिटर्निंग आफिसर व आयुक्त रोहित व्यास ने हरी झंडी दिखा कर वाहनो को रवाना किये।बैकुंठधाम वार्ड 32 के मैदान में सौ वाहनो को क्रमबद्ध खडे कर 17 नवम्बर का लिखित श्रंखला बनाया गया बाद इसके उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियो को आयुक्त श्री व्यास ने बिना भय जाति पंथ से उपर उठ कर बिना भेद भाव के शत प्रतिशत मतदान करने का शपथ दिलाया । वाहन रैलीछावनी, केनाल रोड,नंदनी रोड से पावर हाऊस फलाईओवर होते हुए सेन्ट्रल एवन्यू से हुडको सेक्टर 9 चौक से सेक्टर 7 स्कूल मैदान मे पहुँच कर पुनः वाहन की श्रृंखला से स्वीप का आकर बना कर वाहन रैली का समापन किया गया । रैली के दौरान वाहनो मे चुनाव आयोग द्वारा जारी प्रचार प्रसार के स्लोगन एवं गीत तथा मतदान करने की अपील किया जा रहा था ।रैली मे आयुक्त रोहित व्यास, एस.डी.एम.जागेश्वर कौशल, तहसीलदार पंचभाई गुरूदत्त, जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, स्वास्थ अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा,अजय शुक्ला, अनिल मिश्रा,अंकित सक्सेना, व्ही,के.सेमुवल,आर.पी.तिवारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
- रायपुर /आरंग विधानसभा क्रमांक-52 के प्रेक्षक (सामान्य) श्री मीर तारीक अली ने स्ट्रॉग रुम, का अवलोकन किया। साथ ही सामग्री वितरण एवं वापसी, बसों की व्यवस्था, पार्किंग, सिंलग्न मैनपावर के वेलफेयर तथा मशीनों की सुरक्षा की जानकारी ली। इस अवसर पर आरंग विधानसभा के रिटर्निंग आफिसर श्री अतुल विश्वकर्मा, एसडीओ पीडब्ल्यूडी प्रभात सक्सेना, आलोक वर्मा उपस्थित थे।
-
बिलासपुर /उद्योग एवं कारखानों में कार्यरत श्रमिकों एवं कर्मचारियों का मतदान सुनिश्चित करने के लिए 17 नवम्बर को वोटिंग के दिन अवकाश दिया जायेगा। इस दिन का वेतन भी उन्हें प्रबंधन द्वारा दिया जायेगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं सामान्य प्रशासन विभाग, रायपुर द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम एवं कारखाना अधिनियम के प्रावधानों के तहत् इस आशय के आदेश जारी किये गए हैं। ऐसे कारखाने जो सप्ताह में सातो दिन कार्य करते हैं, वहां प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिकों को मतदान के दिन 2-2 घण्टे का अवकाश दिया जायेगा। जो कारखाने निरंतर प्रक्रिया में संचालित होते हैं, उनमें काम करने वाले श्रमिकों को बारी-बारी से मतदान करने की सुविधा प्रदान की जायेगी। मतदान की सुविधा तमाम कार्यरत श्रमिक अथवा कर्मचारियों चाहे वे दैनिक वेतनभोगी हो अथवा आकस्मिक श्रमिक हो, प्रदान किया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने चुनाव आयोग के इन निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करने के निर्देश उद्योग एवं कारखाना मालिकों एवं प्रबंधकों को दिए हैं।
- - राजनांदगांव में जनसभा को सांसद राहुल गांधी ने किया संबोधितराजनांदगांव। हम किसानों के दिल की बात सुन लेते हैं। हमने कहा था छत्तीसगढ़ में ऐसी सरकार आएगी जो किसानों, मजदूरों की रक्षा करेगी। हमने जो कहा वो करके दिखाया। यह बात सांसद राहुल गांधी ने आज राजनांदगांव में हुई जनसभा में कही। श्री गांधी ने जनसभा में दो बड़ी घोषणाएं करते हुए वादा किया कि अब भूमिहीन मजदूरों को 7000 नहीं 10 हजार रुपये सालाना मिलेंगे, साथ ही स्वास्थ बीमा योजना की राशि 5 लाख से बढ़़ाकर 10 लाख रुपये किया जाएगा।3000 रुपए में खरीदा जाएगा धानसांसद राहुल गांधी ने कहा कि हमने पिछली बार आपसे जो वादा किया था उससे आगे निकल गए हैं। हमने 2500 रुपये में धान खरीदी का वाद किया था आज 2640 रुपये में धान खरीदने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम किसानों के दिल की आवाज सुन लेते हैं, आने वाले समय में किसानों के कहे बिना 3000 रुपये में धान खरीदी की जाएगी। हमारी सरकार ने बिजली बिल हाफ, किसान न्याय योजना में 23 हजार करोड़ रुपये 26 लाख किसानों को दिया। 7 हजार रुपये हर साल मजदूरों को मिला।हमने की किसानों से बातश्री गांधी ने बताया कि उन्होंने आज किसानों और मजदूरों के साथ खेत में काम किया और उनसे बात की। किसानों ने बताया कि पिछले पांच साल में कांग्रेस की सरकार ने जो काम किया है वैसा काम इससे पहले किसी सरकार ने नहीं किया है। श्री गांधी ने कहा कि मजदूरों को मिलने वाले सालाना 7 हजार रुपये को बढ़ाकर 10 हजार रुपये करने का निर्णय कांग्रेस ने लिया है। उन्होंने कहा कि पिछली बार भी हमने कर्ज माफी का वादा किया था, जिसे पूरा किया। इस बार भी हम किसानों से कर्ज माफी का वादा कर कर रहे हैं और सरकार बनते ही कर्ज माफ कर देंगे।यहां के किसान अब जमीन नहीं बेचतेसांसद राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों को आर्थिक रूप से इतना सक्षम बना दिया है कि अब यहां के किसानों को जमीन बेचने की जरूरत नहीं पड़ती। अब किसानों पर कर्ज नहीं है, उनके बैंक खातों में पैसे हैं। यह ऐतिहासिक बदलाव है।हम चाहते हैं छत्तीसगढ़ का युवा बड़े से बड़ा सपना देखेंश्री राहुल गांधी ने कहा कि हमने 400 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल खोले हैं, हम इसे और आगे बढ़ाएंगे। 33 नई यूनिवर्सिटी भी हमने स्थापित की हैं। श्री गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार केजी से लेकर पीजी तक मुफ्त शिक्षा देने जा रही है। एक रुपया भी एडमिशन या ट्यूशन फीस नहीं लगेगी।तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को 4 हजार रुपयेसांसद राहुल गांधी ने कहा कि तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को 4 हजार रुपये साल के अलग से दिए जाएंगे। जंगल में जो भी चीजें उगती हैं उसके लिए कांग्रेस की सरकार समर्थन मूल्य में 10 रुपये अतिरिक्त देगी।जाति जनगणना से डरते हैं मोदी जीसांसद राहुल गांधी ने कहा जातिगत जनगणना के बाद आदिवासियों और पिछड़ों के लिए नया अध्याय लिखा जाएगा। कांग्रेस की सरकार केंद्र में आएगी तो जातिगत जनगणना करके रहेगी। उन्होने आरोप लगाया कि पीएम मोदी हर जगह ओबीसी की सरकार होने का दावा करते हैं, लेकिन वह यह नहीं बताते कि देश में ओबीसी की स्थिति क्या है। वो जाति जनगणना कराने से डरते हैं। केंद्र सरकार के कैबिनेट सचिवालय में 90 में से मात्र 3 ओबीसी समुदाय से हैं। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही जातिगत सर्वे का काम शुरू हो जाएगा। कर्नाटक और राजस्थान में यह काम शुरू हो चुका है।
- बालोद...विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत सोमवार 30 अक्टूबर को जिले के राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा हेतु दोपहर 12 बजे संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष मंे बैठक आयोजित की गई है। बैठक में बालोद जिले के मतदान केंद्रों की संशोधित सूची एवं अन्य विषयों पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की जाएगी। बैठक में जिले के सभी मान्यता राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान में उपस्थित होने को कहा गया है।
-
*मनोरंजन के माध्यम के खगोलीय घटनाओ की जानकारी का शो
भिलाईनगर। नेहरू नगर गार्डन में बने तारामंडल में नागरिकों के लिए प्रारम्भ कर दिया गया है। चंद्रमा से जुड़े हुए आज तक के सभी अभियान, अंतरिक्ष यात्रियों के अनुभव भी तारामंडल में वीडियो स्लाइड में दिखाया जायगा। लगभग 25 मिनट के शो में पृथ्वी से बाहरी दुनिया कैसी लगती है और साथ ही इस ब्रह्मांड से हमारी पृथ्वी कैसी लगती है यह भी दिखाया जाएगा। सभी आयु वर्ग के लिए वीडियो और साथ ही बच्चों के लिए आकर्षक कार्टून वीडियो के माध्यम से मनोरंजन के साथ-साथ जानकारी दी जाएगी।
तारामंडल के टेक्निकल हेड शशांक साहू ने बताया की आज से तारामंडल को शुरू किया जा रहा है, शाम 5 - 7 बजे के बीच शो दिखाए जाएंगे। एक शो 20-25 मिनट का होगा, तारामंडल में स्कूली बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित जाएंगे। उन्होंने आगे बताया की ब्रह्मांड और आकाश की गहराइयों में छुपे रहस्य और मन मोह लेने वाले खगोलीय पिंडों और तारों की जानकारी को आकर्षक वीडियो स्लाइड तैयार कर तारामंडल में मनोरंजन तरिके से प्रदर्शित की जा रही है।
-
-कलेक्टर ने की शहरवासियों से अधिकाधिक भागीदारी की अपील
बिलासपुर /मतदाता जागरूकता के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैै। इसी क्रम में स्वीप कार्यक्रम के तहत मानवता की सेवा हेतु रक्तदान करने के साथ ही शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया जाएगा। रक्तदान एवं मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने रक्तदान-महादान मतदान-महादान कार्यक्रम का आयोजन 4 नवम्बर को प्रार्थना सभाकक्ष में किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने इस कार्यक्रम में सभी नागरिकों से सहभागिता की अपील की है। -
बिलासपुर /जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता के लिए जारी निर्देशों का पालन करते हुए मनाया जाएगा। शासकीय कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस संबंधी शपथ अपने कक्ष एवं कार्यालय में लिया जाएगा। जिले में विधानसभा निर्वाचन के कारण आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील है। राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ लिये जाने व उक्त अवसर पर इस बात का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए है कि किसी भी प्रकार आदर्श आचार संहिता हेतु जारी निर्देशों का उल्लंघन ना हो। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय एकता दिवस हर वर्ष 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है।
- -संगवारी मतदान केंद्रों में महिला अधिकारी-कर्मचारी कराएंगे मतदान, सुरक्षा व्यवस्था भी संभालेंगी महिलाएं-महिलाओं, विकलांगों व युवाओं सहित सभी नागरिकों के लिए चुनावों को और अधिक समावेशी और सहभागी बनाने किए जा रहे हैं विशेष प्रयासरायपुर / विधानसभा आम निर्वाचन-2023 को महिलाओं, विकलांगों व युवाओं सहित सभी नागरिकों के लिए और अधिक समावेशी और सहभागी बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। निर्वाचन में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में 900 संगवारी मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में दस-दस संगवारी मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे। इन मतदान केन्द्रों में मतदान दल और सुरक्षा बल सहित अन्य स्टॉफ महिलाएं होंगी।छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि संगवारी मतदान केन्द्रों पर महिलाओं द्वारा ही पीठासीन अधिकारी और मतदान से संबंधित अन्य कार्यों को संपादित किया जाएगा। इन मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी महिला सुरक्षा बल को सौंपी जाएंगी। इनके साथ ही पोलिंग बूथ की निर्वाचन संबंधी गतिविधियों की वीडियो रिकॉर्डिंग और फोटोग्राफी महिलाओं द्वारा की जाएगी। श्रीमती कंगाले ने बताया कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में संगवारी मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। ऐसे विधानसभा क्षेत्र जहां महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है तथा पिछले निर्वाचन के दौरान कम मतदान हुआ है, उन क्षे़त्रों में विशेष रूप से संगवारी मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे।
- -वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप डाउनलोड कर मतदाता जान सकते हैं अपने उम्मीदवारों के बारे मेंरायपुर /छ्त्तीसगढ़ में विधानसभा आम निर्वाचन के लिए मतदान की तिथि नजदीक आ रही है। दो चरणों में हो रहे मतदान के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह है। ऐसे में मतदाता यह जानने के लिए उत्सुक होते हैं कि मतदान के लिए उनका कौन सा केन्द्र है, उनका नाम किस भाग संख्या अथवा क्रमांक पर है। ऐसी प्राथमिक जानकारी सहित कई अन्य जानकारियाँ अब मोबाइल फोन पर ही देखी जा सकती हैं।सुगम मतदान की दिशा में भारत निर्वाचन आयोग की वोटर हेल्पलाइन एप्प एक उपयोगी एप्लीकेशन है जो आम मतदाताओं को उपयोगी जानकारी त्वरित गति से उपलब्ध कराने में कारगर साबित हो रहा है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस दिशा में सतत प्रयास किया जाता है कि अपने मताधिकार का प्रयोग करने से कोई भी मतदाता वंचित न रहे। आयोग द्वारा वोटर हेल्पलाइन एप (Voter Helpline App) की शुरूआत इसी उद्देश्य से की गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि यह एक बहुउपयोगी एप है। यह एंड्रॉयड (Android) एवं आईओएस (iOS) दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। इसमें मतदाता अपना मतदाता परिचय पत्र (एपिक) नम्बर डालकर बहुत ही आसानी से अपनी विधानसभा, पोलिंग बूथ एवं मतदाता सूची में सरल क्रमांक पता कर सकते हैं।वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से मतदाता अपने निर्वाचन क्षेत्र सहित किसी भी अन्य क्षेत्र के प्रत्याशियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसमें प्रत्याशी द्वारा प्रस्तुत शपथ पत्र भी देखा जा सकता है। इसके जरिए मतगणना दिवस को विधानसभावार परिणाम की अधिकृत जानकारी भी देखी जा सकती है। इस एप के माध्यम से निर्वाचन सम्बन्धी किसी भी प्रकार की शिकायत भी की जा सकती है। मतदाताओं की जागरूकता के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) के संचालन संबंधी वीडियो भी देखे जा सकते हैं।
-
दुर्ग/ दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर श्री मुकेश रावटे ने विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी श्री ताम्रध्वज साहू को विधानसभा निर्वाचन-2023 संपत्ति विरूपण अधिनियम में उल्लेखित प्रावधानों का उल्लंघन करने के संबंध में नोटिस जारी किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम उमरपोटी में स्थित शासकीय पानी टंकी एवं निजी मकान में बिना सहमति के चुनाव प्रचार का लेखन कराया गया है। जो कि आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन है। उक्त लेखन को मौके पर एफ.एस.टी. दल एवं ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए मिटाया गया है। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा श्री साहू को शासकीय संपत्ति पानी टंकी एवं निजी मकान मालिक सेे सहमति प्राप्त किये बिना चुनाव प्रचार का लेख कराये जाने को आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन मानते हुए इस संबंध में तत्काल जवाब कार्यालय को प्रस्तुत करने कहा गया है। अन्यथा इस स्थिति में निर्वाचन नियमों के तहत कार्यवाही की जाएगी।
-
दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान मतदाताओं को प्रेरित करने एवं मतदान बढ़ाने के उद्देश्य से जिले के विधानसभा क्षेत्र पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, भिलाई नगर, वैशाली नगर एवं अहिवारा सहित सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में 10-10 संगवारी मतदान केंद्र (महिला कर्मियों द्वारा प्रबंधित मतदान केंद्र), 1-1 दिव्यांग कर्मियों द्वारा प्रबंधित मतदान केंद्र, 5-5 आदर्श मतदान केंद्र व 1-1 युवा प्रबंधित मतदान केन्द्रों की स्थापना की गई है। जिले में कुल 60 संगवारी मतदान केन्द्र, 06 दिव्यांग प्रबंधित मतदान केन्द्र, 06 युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र तथा 30 आदर्श मतदान केन्द्र की स्थापना की गई है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार-
विधानसभा क्षेत्र क्र. 62 पाटन के मतदान केंद्र क्र. 12 नवीन शा. प्रा. शाला भवन कुम्हारी कक्ष क्र 03, मतदान केंद्र क्र. 19 शास. स्वामी आत्मानंद इग्लिश माध्यम हायर सेके. स्कूल कुम्हारी, मतदान केंद्र क्र. 23 शास. स्वामी आत्मानंद इग्लिश माध्यम हायर सेके. स्कूल कुम्हारी, मतदान केंद्र क्र. 24 पूर्व मा. शाला भवन कुकदा उत्तर दिशा, मतदान केंद्र क्र. 37 प्रा शा भवन अमलेश्वर क. नं. 02, मतदान केंद्र क्र. 104 पू. मा शाला भवन पतोरा क.नं. 01, मतदान केंद्र क्र. 136 शास. स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय के कमरा नं. 01, मतदान केंद्र क्र. 137 शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट उ.मा. विद्या. पाटन कमरा नं. 01, मतदान केंद्र क्र. 138 शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट उ.मा. विद्या. पाटन कमरा नं. 03 एवं मतदान केंद्र क्र. 139 शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट उ.मा. विद्या. पाटन कमरा नं. 04 (महिला कर्मियों द्वारा प्रबंधित मतदान केंद्र) शामिल है। मतदान केन्द्र क्र. 140 शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन अखरा कक्ष नं. 01 को दिव्यांग प्रबंधित मतदान केन्द्र, मतदान केन्द्र क्र. 1, प्रा.शा. भवन जंजगिरी कक्ष क्र. 16 को युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र तथा मतदान केन्द्र क्र. 1 प्रा.शा. भवन जंजगिरी कक्ष क्र.16, मतदान केन्द्र क्र. 12 नवीन शा.प्र.शा.भवन कुम्हारी कक्ष क्र. 03, मतदान केन्द्र क्र. 19 स्वामी आत्मानंद इंग्लिश माध्यमि हायर सेकेण्डरी स्कूल कुम्हारी कक्ष क्र. 11, मतदान केन्द्र क्र. 104 उ.मा.शा. पतोरा कक्ष क्र. 01 और मतदान केन्द्र क्र. 140 शा.पू.मा.शा. अखरा कक्ष क्र. 01 को आदर्श मतदान केन्द्र बनाये जाएंगे।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 63 दुर्ग ग्रामीण के मतदान केंद्र क्र. 127 देहली पब्लिक स्कूल रिसाली कमरा न. 29 एवं मतदान केंद्र क्र. 125 देहली पब्लिक स्कूल रिसाली कमरा नं. 26, मतदान केंद्र क्र. 34 शा.प्र.शा. भवन पिसेगांव, मतदान केंद्र क्र. 36 शा. प्रा. शा. कोलिहापुरी कमरा न. 01, मतदान केंद्र क्र. 33 शा.उ.मा. भवन अंजोरा पूर्व भाग, मतदान केंद्र क्र. 123 मैत्री विद्या निकेतन रिसाली कमरा न. 01, मतदान केंद्र क्र. 91 शा.प्रा.शा. भवन धनोरा के कमरा नं. 02, मतदान केंद्र क्र. 126 देहली पब्लिक स्कूल रिसाली कमरा नं. 24, मतदान केन्द्र क्र. 165 प्राथमिक शाला भवन उतई एवं मतदान केंद्र क्र. 104 शारदा विद्यालय रिसाली कमरा नं. 03 में सहित कुल 10 संगवारी मतदान केंद्र शामिल है। मतदान केन्द्र क्र. 139 क्लब हाउस तालपुरी रूआबांधा कमरा नं. 01 को दिव्यांग प्रबंधित मतदान केन्द्र, मतदान केन्द्र क्र. 63 प्र.शा.भवन कक्ष क्र. 01 अण्डा गांधी भाठा को युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र तथा मतदान केन्द्र क्र. 125 डेहली पब्लिक स्कूल रिसाली कमरा नं. 26, मतदान केन्द्र क्र. 126 डेहली पब्लिक स्कूल रिसाली कमरा नं. 24, मतदान केन्द्र क्र. 104 शारदा विद्यालय रिसाली कमरा नं. 03, मतदान केन्द्र क्र. 33 शा.उ.मा.शा. भवन अंजोरा पूर्व भाग और मतदान केन्द्र क्र. 63 शा.प्र.शा. भवन कक्ष 01 अण्डा गांधी भाठा को आदर्श मतदान केन्द्र बनाये जाएंगे।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 64 दुर्ग शहर के मतदान केंद्र क्र. 4 बघेरा वार्ड क्र. 58 शा.उ.मा.वि. बघेरा हाल, मतदान केंद्र क्र. 26 सिकोलाबस्ती दक्षिण वार्ड क्र. 16 नया गंज मंडी व्यापारी विश्राम गृह, मतदान केंद्र क्र. 36 कातुलबोड़ वार्ड क्र. 59 शा.पूर्व.मा. शा. कातुलबोड़ कमरा नं. 02, मतदान केंद्र क्र. 52 शहीद भगत सिंह वार्ड क्र 19 शहीद भगत सिंह पू.मा.शा. दक्षिण कक्ष कमरा नं. 2, मतदान केंद्र क्र. 60 आमदी मंदिर वार्ड क्र 24 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल दीपक नगर कमरा नं. 6, मतदान केंद्र क्र. 124 तमेर पारा वार्ड क्र. 30 मारवाड़ी विद्यालय दुर्ग कमरा नं. 3, मतदान केंद्र क्र. 130 पोलसायपारा वार्ड क्र. 27 कार्या. कार्य. यंत्री तांदुला सिंचाई विभाग कमरा नं. 2, मतदान केंद्र क्र. 146 कचहरी वार्ड क्र 39 स्वामी आत्मानंद हिन्दी मा. जे.आर.डी. हायर सेकेन्डरी स्कूल दुर्ग टैगोर हाल कमरा नं. 1, मतदान केंद्र क्र. 150 सुराना कॉलेज वार्ड क्र. 40 सेठ र.चं सुराना कला एवं वा. महा वि. उत्तरी कक्ष का कमरा नं. 6 एवं मतदान केंद्र क्र. 192 पोटियाकला वार्ड क्र. 54 नया प्रा. शा. भवन झुग्गी झोपड़ी नेहरू नगर पोटिया कमरा नं. 1 शामिल है। मतदान केन्द्र क्र. 179 विश्वदीप विद्यालय नया भवन कमरा नं. 01 को दिव्यांग प्रबंधित मतदान केन्द्र, मतदान केन्द्र क्र. 203 आनंदबाड़ी केन्द्र भाग क्र. 02 बोरसी भाठा को युवा प्रबंधित मतदान केन्द तथा मतदान केन्द्र क्र. 60 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल दीपक नगर कमरा नं. 06, मतदान केन्द्र क्र. 130 कार्या. यंत्री तान्दुला सिंचाई विभाग कमरा नं. 02, मतदान केन्द्र क्र. 179 विश्वदीप विद्यालय नया भवन कमरा नं. 01, मतदान केन्द्र क्र. 203 आंगनबाड़ी केन्द्र भाग क्र. 02 बोरसी भाठा और मतदान केन्द्र क्र. 192 नया प्रा.शा. भवन नेहरू नगर पोटिया कमरा नं. 01 को आदर्श मतदान केन्द्र बनाये जाएंगे।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 65 भिलाई नगर के मतदान केंद्र क्र. 3 आमदी नगर, हुडको वार्ड क्र. 70 महिला महाविद्यालय हॉस्पिटल सेक्टर भिलाई नगर कमरा नं. 3, मतदान केंद्र क्र. 14 भिलाई नगर सेक्टर 9 वार्ड नं. 69 बीएसपी अंग्रेजी पूर्व मा. शा. सेक्टर 9 क.नं. 5, मतदान केंद्र क्र. 35 भिलाई नगर सेक्टर 10 वार्ड क्र 65 बी.एस.पी.सी. सेकेण्डरी स्कूल से. 10 क.न. 5, मतदान केंद्र क्र. 47 भिलाई नगर सेक्टर 6 वार्ड 62 एम.जी.एम.उमा.शा. सेक्टर 6 कमरा नं. 117, मतदान केंद्र क्र. 51 भिलाई नगर सेक्टर 6 वार्ड 61 स्वामी आत्मानंद शा. अंग्रेजी मा. हायर सेकेण्डरी विद्यालय सेक्टर 6 भिलाई नगर कमरा नं. 9, मतदान केंद्र क्र. 62 भिलाई नगर सेक्टर 4 वार्ड 58 एसएनजी विद्या भवन सेक्टर 4 कमरा नं. 2, मतदान केंद्र क्र. 67 भिलाई नगर सेक्टर 4 वार्ड 57 शा.प्रा.शा. सेक्टर 4 कमरा नं. 1, मतदान केंद्र क्र. 75 भिलाई नगर सेक्टर 2 वार्ड 56 डी.ए.व्ही. इस्पात विद्यालय सेक्टर 2 कमरा नं. 2 एवं मतदान केंद्र क्र. 86 भिलाई नगर सेक्टर 1 वार्ड 54 संगवारी मतदान केंद्र में शामिल है। मतदान केन्द्र क्र. 166 प्रशासकीय अधि.कार्या. जनस्वास्थ्य विभाग कक्ष जोन 04 को दिव्यांग प्रबंधित मतदान केन्द्र, मतदान केन्द्र क्र. 40/41 शा.पू.मा.शा. भवन शंकर छावनी कमरा नं 02 को युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र तथा मतदान केन्द्र क्र. 03 महिला महाविद्यालय हॉस्पीटल सेक्टर भिलाई कमरा नं. 03, मतदान केन्द्र क्र. 35 बीएसपी सी.सेके. स्कूल सेक्टर-10 कमरा नं. 05, मतदान केन्द्र क्र. 38 शंकरा विद्यालय सेक्टर-10 कमरा नं. 05, मतदान केन्द्र क्र. 51 स्वामी आत्मानंद शा. अंग्रेजी माध्यम हायर सेके.विद्यालय सेक्टर-6 और मतदान केन्द्र क्र. 62 एसएनजी विद्या भवन सेक्टर-4 कमरा नं. 02 को आदर्श मतदान केन्द्र बनाये जाएंगे।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 66 वैशाली नगर के मतदान केंद्र क्र. 1 खम्हरिया वार्ड क्र. 1 शा.उमा.शा. खम्हरिया कमरा न. 1, मतदान केन्द्र 11 जुनवानी बस्ती उत्तर स्मृति नगर वार्ड क्र. 02 शा.प्रा.शा.पुराना भवन जुनवनी हाल, मतदान केंद्र क्र. 19 जुनवानी माडल टाउन पूर्व वार्ड 3 कृष्णा पब्लिक स्कूल नेहरू नगर कमरा नं. 6, मतदान केंद्र क्र. 27 मोती लाल नेहरू नगर वार्ड क्र. 04/06 शा.प्रा.शा. भवन नेहरू नगर कमरा नं. 01, मतदान केन्द्र 65 इंदिरा नगर सुपेला वार्ड क्र. 15/16 शा.पू.मा.शा. सुपेला कमरा नं. 02, मतदान केन्द्र क्र. 93 वैशाली नगर कोहका वार्ड क्र 20 शा. कन्या उ.मा. शाला भवन वैशाली नगर कमरा नं. 02, मतदान केंद्र क्र. 146 घासीदास नगर वार्ड 23 शा.उ.मा.शा. हाउसिंग बोर्ड छावनी कमरा नं. 13, मतदान केन्द्र क्र. 174 आजाद मोहल्ला केम्प-1 वार्ड क्र. 28 शा.उ.मा.शा.वृन्दानगर केम्प 1 भिलाई कमरा नं. 02, मतदान केंद्र क्र. 196 शांतिपारा दक्षिण केम्प 1 वार्ड 30 शा.उमा.शा. जे.पी. नगर कमरा नं. 1 एवं मतदान केन्द्र क्र. 239 संत रविदास नगर केम्प 2 वार्ड 32/37 शा.पूर्व.मा.केम्प 02 कमरा नं. 02 संगवारी मतदान केन्द्र में शामिल है। मतदान केन्द्र क्र. 19 कृष्णा पब्लिक स्कूल नेहरू नगर कमरा नं. 06 को दिव्यांग प्रबंधित मतदान केन्द्र, मतदान केन्द्र क्र. 45 शा.प्र.शा. नया भवन कृष्णा नगर सुपेला कमरा नं. 04 को युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र तथा मतदान केन्द्र क्र. 01 शा.उ.मा. खम्हरिया कमरा नं. 01, मतदान केन्द्र क्र. 19 कृष्णा पब्लिक नेहरू नगर कमरा नं. 06, मतदान केन्द्र क्र. 45 शा.प्रा.शा. नया भवन कृष्णा नगर सुपेला कमरा नं. 04, मतदान केन्द्र क्र. 146 शा.उ.मा.शा. हाउसिंग बोर्ड छावनी कमरा नं. 13 और मतदान केन्द्र क्र. 196 शा.उ.मा.जेपी नगर कमरा नं. 01 को आदर्श मतदान केन्द्र बनाये जाएंगे।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 67 अहिवारा के संगवारी मतदान केंद्र अंर्तगत मतदान केंद्र क्र. 16 नंदनीनगर डीएव्ही इस्पात पब्लिक स्कूल भवन पश्चिम दिशा, मतदान केंद्र क्र. 17 नंदनीनगर डीएव्ही इस्पात पब्लिक स्कूल भवन का हाल, मतदान केंद्र क्र. 18 नंदनीनगर डीएव्ही इस्पात पब्लिक स्कूल भवन पश्चिम दिशा, मतदान केंद्र क्र. 19 नंदनीनगर डीएव्ही इस्पात पब्लिक स्कूल भवन उत्तर दिशा, मतदान केंद्र क्र. 154 जामुल शा.उमा. शाला जामुल कमरा नं. 1, मतदान केंद्र क्र. 192 भिलाई 3 शास. उच्च. माध्य. शाला भवन कमरा नं. 3 भिलाई-3, मतदान केंद्र क्र. 247 देवबलोदा पूमा शा भवन देवबलोदा उत्तर दिशा, मतदान केंद्र क्र. 248 देवबलोदा पूमा शा भवन देवबलोदा दक्षिण दिशा, मतदान केंद्र क्र. 258 मोरीद हाई स्कूल मोरीद कक्ष क्र. 1 एवं मतदान केंद्र क्र. 259 मोरीद हाई स्कूल मोरीद कक्ष क्र. 2 शामिल है। मतदान केन्द्र क्र. 155 शा.उ.मा.शा. जामुल कमरा नं. 02 दिव्यांग प्रबंधित मतदान केन्द्र, मतदान केन्द्र क्र. 193 शा.उ.मा.शा. भवन कमरा नं. 04 भिलाई-3 को युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र तथा मतदान केन्द्र क्र. 154 जामुल शा.उ.मा.शा. जामुल कमरा नं. 01, मतदान केन्द्र क्र. 192 शा.उ.मा.शा. भवन कमरा नं. 03 भिलाई-3, मतदान केन्द्र क्र. 193 शा.उ.मा.शा. भवन कमरा नं. 04 भिलाई-3, मतदान केन्द्र क्र. 247 पू.मा.शा. भवन देवबलोदा उत्तर दिशा और मतदान केन्द्र क्र. 254 मोरिद हाईस्कूल मोरिद कक्ष क्र. 01 आदर्श मतदान केन्द्र बनाये जाएंगे। -
रायपुर/भारतीय बौद्ध महासभा एवम अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के तत्वाधान में अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष डॉ दिनेश मिश्र का व्याख्यान धम्म विहार गोगांव में रविवार 29अक्टूबर संध्या 5बजे आयोजित किया जा रहा है जिसमे डॉ मिश्र सामाजिक अन्धविश्वास एवम उसका निर्मूलन तथा टोनही प्रताड़ना पर व्याख्यान देंगे तथा कथित चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या व प्रदर्शन होगा.
-
प्रेक्षक को सीधे देंगे मतदान से संबंधित फीड बैक
माइक्रो ऑब्जर्वर्स का प्रथम चरण का प्रशिक्षण संपन्न
बिलासपुर/विधानसभा चुनाव के लिए आज मल्टीपरपज स्कूल दयालबंद में माइक्रो ऑब्जर्वर्स का प्रशिक्षण हुआ। प्रशिक्षण में लगभग 500 माइक्रो ऑब्जर्वर्स शामिल हुए। मास्टर ट्रेनर द्वारा आब्जर्वर्स को उनकी भूमिका समझाई गई। नगर निगम कमिश्नर एवं प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी श्री कुणाल दुदावत ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया और प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण के संबंध में टिप्स भी दिए।
प्रशिक्षण में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री एमटी आलम एवं शैलेष पाण्डेय द्वारा माइक्रो आब्जर्वर्स को बताया गया कि मतदान स्थलों के सभी गतिविधियों पर निगाह रखने का दायित्व माइक्रो ऑब्जर्वर्स का होता है। वे सीधे प्रेक्षक को मतदान से संबंधित फीडबैक देंगे। उन्हें 18 बिन्दुओं पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होती है। वे पोलिंग पार्टी के सदस्य नहीं हैं। उन्हें पोलिंग बूथ में रैम्प, पानी, विद्युत व्यवस्था, शौचालय आदि की उपलब्धता की जानकारी देनी होती है। मॉकपोल माइक्रो ऑब्जर्वर्स की उपस्थिति में होना अनिवार्य है। मॉकपोेल के समय मतदान अभिकर्ता मौजूद है कि नहीं इसकी रिपोर्ट भी माइक्रो ऑब्जर्वर्स देंगे। साथ ही मतदाता रजिस्टर के बारे में बताया गया। मतदाता रजिस्टर 17क में पहचान, दस्तावेजों की विशिष्टता सावधानी पूर्वक भरी जा रही है कि इसकी भी रिपोर्ट माइक्रो ऑब्जर्वर्स देंगे। फॉर्म 17 ग में दर्ज मतों के लेखों की प्रतियां मतदान अभिकर्ताओं को दिया गया है अथवा नहीं, मतदान की गोपनियता सुनिश्चित करने के लिए मतदान कोष्ठ उपयुक्त ढंग से बनाया गया है अथवा नहीं, यह जानकारी भी माइक्रो ऑब्जर्वर्स अपने रिपोर्ट में सौपेंगे। प्रशिक्षण में एएसडी, दिव्यांग, सीएसवी मतदाता के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। -
बिलासपुर/मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप इलेवन और मीडिया इलेवन के बीच शहर के रघुराज स्टेडियम में 29 अक्टूबर को सवेरे 8 बजे से सद्भावना क्रिकेट मैच का रोचक मुकाबला होगा। स्वीप इलेवन की कप्तानी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण करेंगे। स्वीप इलेवन की तरफ से एसपी श्री संतोष कुमार सिंह, नगर निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत भी मैच खेलेंगे। सीमित ओवरों के इस मैच में मीडिया इलेवन की तरफ से प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री इरशाद अली सहित अन्य मीडियाकर्मी शामिल होंगे। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने अधिकाधिक लोगों को दिलचस्प मैच का गवाह बनने के लिए आमंत्रित किया है। इसी प्रकार सरकण्डा स्थित खेल परिसर में नवमतदाता क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई है।
-
रायपुर/ विधानसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों और राजनैतिक दलों को आचार संहिता के पालन की दिशा में चुनावी सभाएं करने के दौरान भारत निर्वाचन आयोग व्दारा तय किए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा। प्रचार के दौरान की जाने वाली सभाओं में दल या अभ्यर्थी अभ्यर्थी व्दारा स्थानीय पुलिस प्राधिकारियों को किसी भी प्रस्तावित सभा के स्थल और समय के बारे में काफी पहले से सूचित करना चाहिए ताकि पुलिस यातायात को नियंत्रित करने और शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक व्यवस्था कर सके।
दल या अभ्यर्थी अग्रिम रूप को सुनिश्चित करना चाहिए कि क्या सभा के लिए प्रस्तावित स्थल पर कोई रोक या निषेधाज्ञा लागू तो नहीं है और यदि ऐसे आदेश मौजूद हैं, तो उनका कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए। यदि ऐसे आदेशों से किसी रियायत की आवश्यकता हो, तो अग्रिम रूप से इसके लिए आवेदन करना आदेश प्राप्त किया जाना चाहिए।
यदि किसी प्रस्तावित सभा के संबंध में लाउडस्पीकरों या किसी अन्य सुविधा के उपयोग के लिए अनुमति या अनुज्ञा प्राप्त करने की आवश्यकता है, तो दल या अभ्यर्थी अग्रिम रूप से संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर अनुमति प्राप्त करना होगा। सभा के आयोजक सभा में बाधा खड़ी करने वाले या अन्यथा अव्यवस्था पैदा करने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों से निपटने के लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिस की निरपवाद रूप से सहायता प्राप्त कर सकेगा। किन्तु आयोजक स्वंय ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करेंगे।
प्रत्याशियों और राजनैतिक दलों को प्रचार – प्रसार के लिए जुलूस का आयोजन करने के लिए यह ध्यान रखना होगा कि उन्हें जुलूस शुरू करने का स्थान और समय, अनुगमन किए जाने वाले मार्गों और जुलूस समाप्त होने का स्थान और समय पहले से ही तय हो जाए। साधारण तौर पर कार्यक्रम में कोई परिवर्तन नहीं होगा। इस हेतु आयोजक स्थानीय पुलिस प्राधिकारियों को कार्यक्रम की अग्रिम सूचना देंगे ताकि स्थानीय पुलिस प्राधिकारी आवश्यक व्यवस्था कर सकें। आयोजक यह सुनिश्चित करेंगे कि जिन इलाकों से जुलूस निकालना है, क्या उन इलाकों में कोई प्रतिबन्ध आदेश लागू तो नहीं है। यदि है तो लागू प्रतिबन्ध आदेशों का पालन करना होगा। जुलूस हेतु यातायात संबंधी किन्हीं विनियमों या प्रतिबंधों का भी ध्यानपूर्वक अनुपालन किया जाना होगा।
आयोजक जुलूस निकालने के लिए अग्रिम रूप से व्यवस्था करने हेतु कदम उठाएंगे ताकि यातायात में कोई रूकावट या बाधा न आए। यदि जुलूस बहुत लंबा है, तो इसे उचित लंबाई के कई हिस्सों में आयोजित किया जाएगा, ताकि सुविधाजनक अंतरालों पर, विशेष रूप से उन स्थानों पर जहाँ जुलूस को सड़क का चौराहा पार करना है, रुके हुए यातायात को कई चरणों में छोड़ा जा सके जिससे कि यातायात में भारी जाम से बचा जा सके।
जुलूस को इस प्रकार से विनियमित किया जाएगा कि जहाँ तक संभव हो यह सड़क के दाहिने तरफ रहे और ड्यूटी पर तैनात पुलिस के निर्देशों और सलाहों का कड़ाई से अनुपालन किया जाएगा।
यदि दो या अधिक राजनीतिक दल या अभ्यर्थी जुलूस को समान रास्तों या उसके किसी भाग से एक ही समय पर ले जाने का प्रस्ताव देते हैं, तो यह सुनिश्चिम करने के लिए कि दोनों जुलूस आपस में न टकराएं या यातायात में बाधा उत्पन्न न करें, आयोजक अग्रिम रूप से संपर्क करेंगे और अपनाए जाने वाले उपायों के बारे में निर्णय लेंगे। संतोषजनक व्यवस्था पर पहुंचने के लिए स्थानीय पुलिस की सहायता ली जाएगी। इसके प्रयोजनार्थ दल पुलिस से यथाशीघ्र संपर्क करना होगा। राजनीतिक दल या अभ्यर्थी, जुलूस में भाग लेने वाले लोगों के पास मौजूद ऐसी वस्तुओं जिनका अवांछनीय लोगों द्वारा विशेष रूप से उत्तेजना के पलों में दुरूपयोग किया जा सकता है, पर अधिकतम संभव सीमा तक नियंत्रण रखेंगे।
किसी भी राजनीतिक दल या अभ्यर्थी द्वारा अन्य राजनीतिक दलों के सदस्यों को या उनके नेताओं को निरूपित करने वाले पुतलों को ले जाने अथवा जनता के बीच इन पुतलों को जलाने और इस तरह के अन्य प्रकार के प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। -
निर्वाचन कार्य के दौरान श्री धीवर की हुई थी मृत्यु
रायपुर / विधानसभा क्षेत्र-52 आरंग के पारा गांव नदी मोड नाकाबंदी पाईंट स्थैतिक निगरानी दल में कार्यरत वीडियोग्राफर स्व. श्री धनंजय धीवर के परिजनों को अनुग्रह राशि 15 लाख रूपये प्रदान किया गया। श्री धीवर निर्वाचन दायित्व में संलग्न निजी व्यक्ति थे, जिनकी 13 अक्टूबर 2023 को निर्वाचन कार्य के दौरान दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा उनके लिए मृत्यु उपरांत एक्सग्रेसिया राशि की स्वीकृति दी गई। जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा आज मृतक के परिजनों को आज यह राशि प्रदान की गई। -
दुर्ग/ कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने विधानसभा निर्वाचन 2023 में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु पूर्व में गठित उड़नदस्ता दल को विस्तारित किया है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रं. 62 पाटन के लिए प्रभारी अधिकारी प्रफुल्ल कुमार करोडे कनिष्ठ सर्तकता भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी शीतल चंद्र शर्मा शिक्षक शिक्षा भिलाई इस्पात संयंत्र की समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक ड्युटी लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी सचिन भवरे निरीक्षक केंद्रीय मॉल एवं सेवा कर केन्द्रीय उत्पाद शुल्क एवं सेवा कर प्रभाग 2 भिलाई एवं सहयोगी आलोक कुमार मिश्रा मास्टर ऑपरेटर सह तकनीशियन कंस्ट्रक्शन, भिलाई इस्पात संयंत्र ऑपरेटर सह तकनीशियन कंस्ट्रक्शन की समय दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक ड्युटी लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी कुलदीप कुमार गुप्ता सहायक अभियंता नगर पालिक निगम भिलाई एवं सहयोगी वैभव त्यागी उप अभियंता नगर पालिक निगम भिलाई चरौदा की ड्युटी रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रं. 63 दुर्ग ग्रामीण के लिए प्रभारी अधिकारी राजेश सिंह ठाकुर व्याख्याता भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी सुराथा कुमार प्रुस्टी आपरेटर सह तकनीशियन कंस्ट्रक्शन भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी शंकर लाल हरजपाल व्याख्याता शिक्षा भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी अधिकारी नूतनशरण सिंह तंवर शिक्षक शिक्षा भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी अरविंद शर्मा सहायक अभियंता नगर पालिक निगम भिलाई एवं सहयोगी विनोद मांझी उप अभियंता नगर पालिक निगम दुर्ग की ड्युटी समय रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रं. 64 दुर्ग शहर के लिए प्रभारी अधिकारी ए एस विश्वनाथ सरमा प्रबंधक कंस्ट्रक्शन भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी गोर्वधन साहू शिक्षक शिक्षा, भिलाई इस्पात संयंत्र समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक नियुक्त किया गया है। प्रभारी अधिकारी मनीष कुमार मैनेजर कंस्ट्रक्शन भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी श्रवण सिंह पुरोहित ऑपरेटर सह तकनीशियन एचआरडीसी भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी सचिन्द्र प्रताप सिंह मास्टर प्रशिक्षक शिक्षक एचआरडीसी भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी त्रिभुवन दयाल मिश्रा स्टाफ सहायक जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र वरिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना समय रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रं. 65 भिलाई नगर के लिए प्रभारी अधिकारी स्वतंत्र कुमार मास्टर प्रशिक्षक उचआरडीसी भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी आशीष कुमार गुप्ता शिक्षक शिक्षा भिलाई की ड्युटी समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी मनीष तिवारी जूनियर अफसर एजुकेशन भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी सतीश कुमार मिश्रा शिक्षक शिक्षा भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी अनिल कुमार सिंह सहायक अभियंता नगर पालिक निगम भिलाई एवं सहयोगी विजेंद्र गुप्ता उप अभियंता नगर पालिक निगम भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रं. 66 वैशाली नगर के लिए प्रभारी अधिकारी प्रवीण यादव उप प्रबंधक फिन एन अकाउंट्स भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी आशुतोष दास संचालक ऑपरेटर सह तकनीशियन कंस्ट्रक्शन भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी नागेन्द्र कुमार निरीक्षक केंद्रीयय मॉल एवं सेवा कर केन्द्रीय उत्पाद शुल्क एवं सीमा शुल्क सेवाकर प्रभाग-2 एवं सहयोगी अर्पित बंजारे उप अभियंता नगर पालिक निगम भिलाई की ड्युटी समय दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी अंकित अग्रवाल मैनेजर सीएन आईटी भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी जय प्रकाश सोनी कनिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रं. 67 अहिवारा के लिए प्रभारी अधिकारी अनुराग मित्तल प्रबंधक सतर्कता भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी राजेश कुमार आर डाटाबेस सहायक सीएन आईटी भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी सुनील कुमार निरीक्षक केंद्रीय मॉल एवं सेवा कर प्रभाग-1 भिलाई एवं सहयोगी मोहम्मद वसीम खान उप अभियंता नगर पालिक भिलाई की ड्युटी समय दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी चंद्र प्रकाश शर्मा व्याख्याता शिक्षा भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी प्रसन्ना कुमार साहू कनिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रं. 68 साजा (आंशिक) के लिए प्रभारी अधिकारी आर ववी गोपाल राव सतर्कता निरीक्षक सर्तकता भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी सुदीप ऑपरेटर सह तकनीशियन भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे लगाई गई है। प्रभारी राकेश कुमार गुप्ता व्याख्याता शिक्षा भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी शंकर कनिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी तारकेश्वर त्रिपाठी व्यख्याता शिक्षा भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी जितेन्द्र कुमार ऑपरेटर सह तकनीशियन कंस्ट्रक्शन भिलाई इस्पात संयंत्र वरिष्ठ की ड्युटी समय रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रं. 69 बेमेतरा (आंशिक) के लिए प्रभारी अधिकारी अजय कुमार सिंह वरिष्ठ पर्यवेक्षक सर्तकता भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी संतोष कुमार कनिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी संत राम मंडावी अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी औद्योगिक आरएफएल भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी अंजनी कुमार द्विवेदी कनिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी अशोक सिंह यादव अनुभाग अधिकारी जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी डॉ परितोष पाणिग्रही शिक्षक शिक्षा भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लगाई गई है।
रिजर्व स्थैतिक दल -
प्रभारी अधिकारी सुनील कुमार शर्मा सेक्शन अधिकारी फिन एन अकांउट्स भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी दीनबंधु स्टाफ अटेंडेंट जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी अफजल खान अनुभाग अधिकारी जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी सुंगधा प्रसाद स्टाफ अटंेडेट जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी देव नारायण धु्रव खंड अधिकारी जनरल स्थाापना भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी रामही राम कतलग अटेंडेंट सह जूनियर स्टार्टअप अस्टिेंट जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी अजय कुमार हरमा अनुभाग अधिकारी जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी एस नारायण कनिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी लगाई गई है। -
दुर्ग/ कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के अवसर पर शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने हेतु आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 (1) के तहत् प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग करते हुए जिले में 17 नवंबर 2023 को होने वाले मतदान के अवसर पर 15 नवंबर 2023 को शाम 5 बजे से 17 नवंबर 2023 को शाम 5 बजे अर्थात् मतदान समाप्ति तक जिले में स्थित समस्त देशी मदिरा एवं विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों, रेस्टॉरेंट-बार, होटल-बार, होटल-बार, क्लब, भांग एवं भांग घोटा की थोक/ फुटकर दुकानों एवं भण्डारण भाण्डागार भिलाई को बंद रखने हेतु शुष्क अवधि घोषित किया है। इस अवधि में मदिरा का संपूर्ण संव्यवहार प्रतिबंध रहेगा। इसी प्रकार जिले के पश्चिम सीमा से लगे जिला राजनांदगांव में 7 नवंबर को विधानसभा निर्वाचन 2023 के अवसर पर होने वाले मतदान के समय 5 नवंबर को शाम 5 बजे से 7 नवंबर 2023 को शाम 5 बजे अर्थात् मतदान समाप्ति तक जिले में स्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सीमावर्ती देशी मदिरा दुकान अंजोरा एवं एफ.एल.-3 (ग) मोटल आर्शीवाद इंटरप्राईजेस, ग्राम खपरी, रसमड़ा तथा एफ.एल.-4 (क) प्लेजर क्लब अंजोरा को बंद रखने हेतु शुष्क अवधि घोषित किया है। उक्त अवधि में मदिरा का संपूर्ण संव्यवहार प्रतिबंधित रहेगा।




.jpg)




.jpg)




.jpg)
.jpg)
.jpg)









.jpg)
