- Home
- छत्तीसगढ़
-
दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। जिले में निर्वाचन प्रक्रिया की शुद्धता को बनाये रखने के लिए मदिरा दुकानों में किसी भी प्रकार की अनियमितता, अवैध भंडारण, अवैध बिक्री की जांच किये जाने हेतु राजस्व एवं आबकारी विभाग के संयुक्त टीम के द्वारा चिन्हांकित मदिरा दुकानों में जांच की जाएगी। इस हेतु राजस्व एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम का गठन किया गया है। संयुक्त टीम द्वारा चिन्हित मदिरा दुकानों की जांच प्रतिवेदन 03 दिवस के भीतर जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत की जाएगी।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कम्पोजिट (देशी) एवं विदेशी मदिरा दुकान अहिवारा की जांच हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्री कुंदन लाल शर्मा एवं प्रभारी अधिकारी श्रीमती सुप्रिया तिवारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार कम्पोजिट (देशी) एवं विदेशी मदिरा दुकान सुपेला भिलाई के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्री ढ़ाल सिंह बिसेन एवं प्रभारी अधिकारी श्री भुनेश्वर सिंह सेंगर आबकारी उप निरीक्षक, कम्पोजिट (देशी) एवं विदेशी मदिरा दुकान जुनवानी भिलाई के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्री ढ़ाल सिंह बिसेन एवं प्रभारी अधिकारी श्री अशोक अग्रवाल सहायक जिला आबकारी अधिकारी, देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान ए.सी.सी. जामुल के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्री भूपेंद्र कुमार सिंह एवं प्रभारी अधिकारी श्री पंकज कुजुर सहायक जिला आबकारी अधिकारी, कम्पोजिट (देशी) मदिरा दुकान पुरैना भिलाई एवं प्रिमियम मदिरा दुकान भिलाई-3 चरोदा के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्री कुमार वर्मा एवं प्रभारी अधिकारी श्री हरिश कुमार पटेल आबकारी उप निरीक्षक, देशी मदिरा दुकान नयापारा दुर्ग एवं विदेशी मदिरा दुकान गंजपारा दुर्ग के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्री चंद्रशेखर चंद्राकर एवं प्रभारी अधिकारी श्रीमती निर्मला ठाकुर सहायक जिला आबकारी अधिकारी, कम्पोजिट (देशी) एवं विदेशी मदिरा दुकान पोटिया रोड दुर्ग के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्री अविनाश चौहान एवं प्रभारी अधिकारी श्री धीरज कनौजिया सहायक जिला आबकारी अधिकारी, देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान उतई के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्री चंद्रशेखर चंद्राकर एवं प्रभारी अधिकारी श्री धीरज कनौलिया सहायक जिला आबकारी अधिकारी, देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान जेवरासिरसा के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्री अविनाश चौहान एवं प्रभारी अधिकारी श्री एस.एन. साहू सहायक जिला आबकारी अधिकारी को बनाया गया है। -
दुर्ग/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति की है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री भूपेश कुमार धोते, जूनियर राज्य निरीक्षक कार्यालय स्टेट भिलाई स्टील प्लांट, श्री योगेश कुमार चंद्राकर फिल्ड सहायक कार्यालय होर्टीकल्चर भिलाई स्टील प्लांट, श्री सुधाकर प्रसाद यादव वरिष्ठ प्रशिक्षक कार्यालय एचडीआरसी भिलाई स्टील प्लांट, श्री प्रदीप कुमार बेहरा वरिष्ठ संचालक सह तकनीशियन कार्यालय कन्सट्रक्शन भिलाई स्टील प्लांट, श्री प्रवीण एस लाल कनिष्ठ स्टाफ सहायक कार्यालय फाइनेनशियल अकाउंट्स, भिलाई स्टील प्लांट एवं श्री राजेश बाबू कांबले, वरिष्ठ निजी सचिव कार्यालय जनरल स्टैबलिसमेंट भिलाई स्टील प्लांट को माइक्रो ऑब्जर्वर बनाया गया है। अनुभाग अधिकारी डामेश्वरी बेलसर, पी.आर. सैजुमॉन, वरिष्ठ स्टाफ सहायक श्री तिलक राम सिंहा, श्री सतीश कुमार जैन, श्री सुनील कुमार सोनी, लक्ष्मी चंद्र गुप्ता, कपिल देव व महारा राम मंडावी साथ ही कनिष्ठ स्टाफ सहायक श्री राजेश कुमार साहू, श्री आनंद राम, श्री गोपाल सिंह, आरती राम साहू व तारसेम सिंह कार्यालय जनरल स्टैबलिसमेंट भिलाई स्टील प्लांट को माइक्रो ऑब्जर्वर बनाया गया है।
इसी प्रकार लक्ष्मी नारायण अग्रवाल वरिष्ठ प्रशिक्षक कार्यालय एचआरडीसी भिलाई स्टील प्लांट, अजीत कुमार प्रयोगशाला तकनीशियन कार्यालय एजुकेशन भिलाई स्टील प्लांट, श्री वसंत लाल वरिष्ठ संचालक सह तकनीशियन एवं श्री दिनेश कुमार सोनी व शादब आलम खान वरिष्ठ प्रबंधक कार्यालय कन्सट्रक्शन बीएसपी, श्री जितेन्द्र कुमार बंछोर मास्टर प्रशिक्षक कार्यालय एचआरडीसी बीएसपी, श्री विजय कुमार चौबे एवं एलेक्स जॉर्ज जूनियर अफसर कार्यालय एजुकेशन बीएसपी को माइक्रो ऑब्जर्वर बनाया गया है। श्री रविन्द्र कुमार ठाकुर अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी कार्यालय इन्डसट्रियल बीएसपी, प्रमोद कुमार गानोरकर अतिरिक्त वरिष्ठ व्याख्याता, श्री मुकुन्द दास मानिकपुरी जूनियर अफसर, वंदना रवि सोनवाने व्याख्याता, श्री अशीम कुमार चक्रवर्ती अतिरिक्त वरिष्ठ व्याख्याता, श्री अशोक कुमार निषाद जूनियर अफसर, श्री अविनाश चंद्रा शील क्रीडा शिक्षक, श्री तरूण कुमार साहू एवं अशोक सिंग वरिष्ठ व्याख्याता, श्री केदार नाथ सोनबर व्याख्याता कार्यालय एजुकेशन बीएसपी को माइक्रो ऑब्जर्वर बनाया गया है। सहायक प्रबंधक जोशे जोजेन को कार्यालय सीएनआईटी बीएसपी, वरिष्ठ तकनीशियन श्री शंकरला अग्रवाल एवं प्रोतिम घोष को कार्यालय एम.एस.जी., वरिष्ठ निजी सचिव श्री संजय तिवारी, वरिष्ठ स्टाफ सहायक श्री श्रीनिवास जंध्याला, नीरज कुमार गुप्ता एवं अर्चना दास को कार्यालय जनरल स्टैबलिस बीएसपी को माइक्रो ऑब्जर्वर बनाया गया है। वरिष्ठ प्रशिक्षक श्री के देवराजू, संजय सिंह व विवेक सिंह चौहान को कार्यालय एचआरडीसी बीएसपी, वरिष्ठ निजी सचिव श्री संतोष कुमार कटखरे को कार्यालय जनरल स्टैबलिस बीएसपी, शिक्षक किरण मुनी, संगीता मिश्रा, सत्यवती साहू, अल्वा बैद्या, काजल मुखर्जी, डॉ. उपमा शुल्का, खामेश्वरी गंजीर, प्रियमवदा नायक, वर्चला शर्मा, एकता स्कॉट, महुआ चटर्जी, अल्का चंद्राकर, श्रीदेवी दुर्गे, पदमा बी, व्याख्याता सारिका खोटले, नवनीता चौहान, जया कृष्ण कुमार, पी एलिजाबेथ सागर, एलियम्मा शैमुएल, एम.सी. थॉमस, भावना जॉन, नीना सेघल, संध्या आर्या, सोमा रॉय, गोपा रॉय, एलिस फिलिप, वंदना सिंग, सीमा फिलिप, विविकन सरिता पिल्लई, नीता श्रीवास्तव, सुनिता अनिल वासुदेव, मिताली मित्रा, सीबा थॉमस, शरबानी डे एवं वरिष्ठ व्याख्याता विभा रानी कतियार, के संगीता, सरिता कुमारी शाक्या, अनीता अशोक, शिक्षक सुमिता पाटिल, सपना अवस्थी, रश्मि मिश्रा व दुसी भारती शेखर को, जूनियर अफसर नमिता सुनील देशपाण्डे व अजीता दिनेश को, अतिरिक्त वरिष्ठ व्याख्याता सविता धपवाल, हेलीना कुजुर, अल्पना तिवारी, रीता डेनिएल, सिल्विया वर्गिस, अनम्मा सुनील मैथ्यू, अर्चना गुलाटी, शीजा के सैम को, जूनियर अफसर जया घोष, वरिष्ठ निजी सचिव रेखा दिनेश पाण्डे को, प्रयोगशाला तकनिशियन कोमल अल्फोन्से व ऑपरेटर सह तकनीशियन मंजूलता वर्मा व सविता चौधरी को एजुकेशन कार्यालय बीएसपी को माइक्रो ऑब्जर्वर बनाया गया है। वरिष्ठ संचालक सह तकनीशियन लक्ष्मी चौधरी व उपप्रबंधक सौम्या खाटी को कार्यालय कन्सट्रक्शन बीएसपी, उपप्रबंधक श्री बी उषावल्ली को कार्यालय फाइनेंस अकाउंट बीएसपी, कनिष्ठ अधिकारी श्री सुजाता पाटिल कार्यालय सीएनआईटी को माइक्रो ऑब्जर्वर बनाया गया है।
इसी क्रम में अटेंडेंट सह जूनियर स्टॉफ सहायक नंदिनी यादव, निजी सचिव कन्नडुकुरी सबिता व शीबा गिरिश, वरिष्ठ स्टाफ सहायक कश्मिरो हंसपाल, जॉली सेन, मुक्ति बाबर, मोनिका ताम्रकार, शोभा रानी ग्राहम, उर्मिला जावेद खान, मोनिका जंध्याल, आसमा परवीन, एल वरलक्ष्मी अनुभाग अधिकारी केवी विजया लक्ष्मी, सुखवीर कौर, सोनू चौरसिया, मोनिका ताम्रकार, बलविंदर कौर, चंद्रकली, लक्ष्मी देवी साहू, ज्योत्सना साहू, कुंती सिंग गुरंग, सर्वीर बेगम शेख, लीला सोनवानी, लेखा देवराजन, शीलाजा सूर्यासेन, जेसी कुरियन, कनिष्ठ स्टाफ सहायक चंद्रलता चंद्राकर, किरण गुप्ता, एल लक्ष्मी रानी, ममता सरकार, सरोजा देवी, सारिका सोनी, दीपा टेम्भुरकर, नीतू सिंग, अनुराधा धु्रव, द्रौपती, स्मृति सिंग, सुनिता देवी, सरिता शर्मा, नीलम शर्मा, ए सुजाता, अर्चना यादव को, स्टाफ अटेंडेंट अनुसुइया बाई, अटेंडेंट सह जूनियर स्टाफ सहायक प्रिया लाटे, प्रेरणा मेश्राम, डिगेश्वरी चंद्रवंशी, गीता पार्कर, राजू सिंह कार्यालय जनरल स्टैब्लिस बीएसपी को माइक्रो ऑब्जर्वर बनाया गया है। ऑपरेटर सह तकनीशियन सुसन अब्राहम व इंदु दुबे कार्यालय स्टेट बीएसपी एवं डाटा प्रोसेसिंग सहायक ओमकेश्वरी देवांगन कार्यालय सीएनआईटी बीएसपी को माइक्रो ऑब्जर्वर बनाया गया है। -
उत्तर और पश्चिम विधानसभा में निर्वाचन होगा महिला अधिकारियों के जिम्मे
उत्तर विधानसभा में मुख्य ऑब्जर्वर से लेकर मतदान अधिकारी होगी महिला
उत्तर में कुल 1060 और पश्चिम विधानसभा में 804 महिला अधिकारी कराएंगी चुनाव, अधिक से अधिक महिला सुरक्षा बलों की भी तैनाती
रायपुर/ ’मास्टर ट्रेनर ने पूछा मतदान क्रमांक-02 का क्या कार्य है। महिला प्रशिक्षणार्थियों बताया कि अमिट स्याही लगाना, पर्ची देना, रजिस्टर में हस्ताक्षर कराना। उनके सटीक एवं सही जवाब से मास्टर ट्रेनर संतुष्ट हुए और सराहना भी की। यह दृष्य एनआईटी में मतदान दलों का प्रशिक्षण के दौरान का था। यहां ट्रेनिंग ले रहीं महिलाएं उत्साह से लबरेज थी, क्योंकि जिले का यह विधानसभा चुनाव प्रदेश के निर्वाचन में एक नया इतिहास रचने जा रहा है। यहां के दो विधानसभा महिलाओं के जिम्मे होगा। यहां टॉप से लेकर यूनिट तक निर्वाचन का कार्य महिलाओं को सौंपा जाएगा। यह विधानसभा में उत्तर और पश्चिम है। वास्तव में यह महिला सशक्तिकरण का परिदृष्य है।
राज्य निर्वाचन आयोग महिला मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित और महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष बूथ संगवारी केंद्र बनाए जा रहे है। जिले के उत्तर और पश्चिम विधानसभा में सभी बूथों को संगवारी मतदान केन्द्र बनाया जा रहा हैं। उत्तर विधानसभा में 265 कुल मतदान केन्द्र 1 हजार 60 महिला अधिकारियों के हवाले होगा। 265 बूथ में पीठासीन अधिकारी, मतदान क्रमांक 01,02,03 में सभी जगहों पर महिला अधिकारी-कर्मचारी को तैनात किया जाएगा। अर्थात् यहां 265 पीठासीन अधिकारी और 7 सौ 95 मतदान अधिकारी रहेंगे। सबसे प्रमुख बात यह है कि इस विधानसभा के मुख्य ऑब्जर्वर 01 महिला आई.ए.एस अधिकारी श्रीमती विमला आर. है साथ ही उनकी लाईजिनिंग ऑफिसर भी महिला है। साथ ही अधिक से अधिक महिला पुलिस बल भी तैनात किए जा रहे है। यहां पर मतदान पर्ची चेक करने से लेकर उंगली में स्याही लगाने और रजिस्टर में हस्ताक्षर के साथ वोटिंग करवाने तक महिलाएं ही नजर आएंगी।
पश्चिम विधानसभा को भी पूर्ण रूप से महिला अधिकारियों के जिम्मे सौंपने की तैयारी की जा रही हैं। यहाँ201 मतदान केन्द्र है, जिनमें 804 महिला अधिकारी होंगी, जिनमें 201 पीठासीन अधिकारी और 603 मतदान अधिकारी होंगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सर्वेश्वर भुरे ने बताया कि जिले के इस बार 02 विधानसभा उत्तर और पश्चिम में निर्वाचन कार्य में पूर्ण रूप से महिलाओं की तैनाती की जा रही है। उन्होंने कहा कि महिला अधिकारी-कर्मचारी हमेशा अपनी जिम्मेदारियों का गंभीरता से निर्वहन करती हैं यह सराहनीय है। यह प्रयास किया जा रहा है कि उनकी ड्यूटी मतदान केन्द्र सहित जहां भी लगाई जाएगी वहां पर उनके लिए मूलभूत सुविधा मुहैया कराई जाएगी, ताकि उन्हे कोई तकलीफ ना हो।
गौरतलब है कि 26 और 27 अक्टूबर को मतदान दलों का प्रशिक्षण हुआ, जिसमें निर्वाचन कार्य मे संलग्न महिला कर्मियों ने प्रशिक्षण लिया। यहां प्रशिक्षणरत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, चंगोराभाठा की शिक्षिका अनिता वर्मा, शासकीय उच्चतर. माध्यमिक विद्यालय, पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी परिसर की शिक्षिका छाया तिवारी और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, लालपुर की शिक्षिका सुमन पंजाबी का कहना है कि यह महिलाओं के लिए गर्व की बात है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हमे ऐसी महती जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। हमारे पूरी टीम में अभूतपूर्व उत्साह और प्रसन्नता है। हम इस जिम्मेदारी को बहुत ही अच्छे ढंग और कुशलता पूर्वक परिणाम तक पहुंचाएंगेेे।
जिले के सातों विधानसभा में संगवारी मतदान केन्द्र बनाएं जा रहें हैं जिसका विवरण इस प्रकार है- धरसींवा विधानसभा क्रमांक-47 में 10, रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्रमांक-48 में 10, रायपुर पश्चिम विधानसभा-49 में 265, रायपुर उत्तर विधानसभा क्रमांक-50 में 201, रायपुर दक्षिण विधानसभा क्रमांक-51 में 10, आरंग विधानसभा क्रमांक-52 में 10, अभनपुर विधानसभा क्रमांक-53 में 10 संगवारी मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। -
हजारों की संख्या में श्रमिकों ने मतदान करने एवं कराने का लिया संकल्प
बिलासपुर,/चुनाव आयोग का शत प्रतिशत मतदान का संदेश जिले में समाज के सभी तबकों में प्रभावकारी तरीके से पहंुच रहा है। इसी क्रम में आज श्रमिकों ने आगामी 17 नवम्बर को हजारों की संख्या में मतदान करने और कराने का संकल्प लिया। शत प्रतिशत मतदान बिलासपुर का अभिमान नारे से समूचा बिलासपुर गूंज उठा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण के मार्गदर्शन में आज जिले में सभी जगहों पर श्रमिकों ने शत प्रतिशत मतदान के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।
जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री अजय अग्रवाल ने मस्तूरी ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम में श्रमिकों को मतदान की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर व्यक्ति को अनिवार्य रूप से मतदान करना होगा। उन्होंने सभी से मतदान करने और कराने का संकल्प लेने की अपील की। चारो ब्लाकों के सभी पंचायतों में श्रमिकों ने मतदाता शपथ ली। कार्यक्रम में नववधु एवं नव मतदाताओं का भी सम्मान किया गया। श्रम विभाग द्वारा शनिचरी चावड़ी, चिंगराजपारा, बृहस्पति बाजार चावड़ी, फल सब्जी मंडी तिफरा, नगर पालिका कोटा, दोमुहानी, बेलतरा, रहंगी सहित अन्य जगहों पर श्रमिकों को मतदाता शपथ दिलाई गई।
उद्योग विभाग द्वारा औद्योगिक परिक्षेत्र सिरगिट्टी में स्वीप के नोडल अधिकारी श्री अग्रवाल की मौजूदगी में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया एवं श्रमिकों को शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में दुर्गा ऑयल, ब्लैक डायमंड, नर्मदा ड्रिंक्स, डिलक्स स्टील, बीईसी फर्टिलाइजर, केएस प्रोडक्स, शिवांगी फूडस, सत्या सर्विस सेंटर, महेंद्रा ऑटो सेन्टर एवं के पान सुगंध प्राइवेट लिमिटेड के लगभग 500 श्रमिक शामिल हुए। -
बिलासपुर/विधानसभा निर्वाचन में जिले में भोजन व्यवस्था हेतु कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर द्वारा निविदा 2 नवम्बर को दोपहर 3 बजे तक मंगाई गई है। निविदा उसी दिन शाम 5 बजे खोली जाएगी। निविदा के लिए प्रतिभूति के रूप में 50 हजार रूपये बैंक ड्राफ्ट उप जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर के नाम से निविदाकार को सेक्यूरिटी डिपाजिट राष्ट्रीयकृत बैंक का जमा करना होगा। निविदा से संबंधित आवश्यक जानकारी एवं निर्देश इस कार्यालय के वेबसाईट बिलासपुर डॉट जीओवी डॉट इन bilaspur.gov.in पर एवं कार्यालयीन अवधि में जिला निर्वाचन कार्यालय बिलासपुर के नोटिस बोर्ड का अवलोकन कर सकते है।
-
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार व्यवस्था बनाने दिए निर्देश
बिलासपुर /कलेक्टर अवनीश शरण एवं एसपी संतोष सिंह ने शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज कोनी में प्रस्तावित मतगणना स्थल एवं इव्हीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। हर बार की तरह इस दफा भी विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना इसी स्थल पर होगी। मतदान सामग्रियों का वितरण भी 16 नवम्बर को सवेरे इसी परिसर से किया जाकर दलों को रवाना किया जायेगा। नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत, एडीएम आरए कुरूवंशी, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवकुमार बनर्जी, कॉलेज के प्राचार्य बलवीर सिंह चावला सहित सभी छह विधानसभाओं के रिटर्निंग अफसर सहित संबंधित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री शरण ने चुनाव आयोग द्वारा जारी चेकलिस्ट के अनुरूप तमाम तैयारियां समय-सीमा में पूर्ण करने को कहा है। उन्होंने स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कक्ष की सिविल वर्क के काम 28 अक्टूबर को शाम तक पूर्ण कर रिपोर्ट देने के निर्देश पीडब्ल्यूडी विभाग को दिए। जिले की सभी छहों विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना एवं स्ट्रांग रूम के लिए अलग-अलग हॉल एवं कमरे चिन्हांकित किए गए है। भवन के नीचे भू-तल पर मतगणना एवं इसके ठीक उपर स्ट्रांग रूम तैयार किये गये हैैं ताकि इव्हीएम मशीनों का परिवहन सुविधाजनक तरीके से किया जा सके। स्ट्रांग रूम में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच मशीने सीलबंद कमरे में सुरक्षित रहेंगी। रूम के अंदर एवं बाहर दोनों जगहों पर अग्निशमन व्यवस्था होगी। मालूम हो कि इव्हीएम मशीनें फिलहाल जिला कार्यालय परिसर स्थित भण्डार गृह में सुरक्षित रखे गये हैं। सेकण्ड रैण्डमाईजेशन के तत्काल बाद 4 नवम्बर को इन्हें स्ट्रांग रूम ले जाया जायेगा। पारदर्शिता के लिए राजनीतिक दल के पदाधिकारी एवं प्रत्याशी इस पूरी प्रक्रिया का अवलोकन कर सकते हैं। पूरे भवन के विभिन्न हिस्सों में सीसीटीव्ही स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की जायेगी। बिजली विभाग को आपात जरूरत को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त रूप से जनरेटर रखने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने परिसर में प्रस्तावित ऑब्जर्वर कक्ष, डीईओ कक्ष, नियंत्रण कक्ष, मीडिया सेन्टर, पार्किंग, केन्टीन आदि व्यवस्था के लिए निरीक्षण कर स्थल चिन्हांकित किया एवं तैयारी जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार बिलासपुर जिले में 17 नवम्बर को मतदान संपन्न होने के बाद इव्हीएम मशीनें इसी स्थल पर रखी जायेंगी। 3 दिसम्बर को मतों की गणना यहां की जायेगी। -
दुर्ग/ विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत दुर्ग जिला में 27 अक्टूबर को 24 अभ्यर्थी क्रमशः विधानसभा 64 दुर्ग शहर से गजेन्द्र यादव भाजपा, पंकज चतुर्वेदी जोहार छ.ग. पार्टी, श्रीमती लक्ष्मी साहू निर्दलीय, आजरा खान समाजवादी पार्टी विधानसभा क्षेत्र 66 वैशालीनगर से दिनेश शिन्दे बसपा, दिवाकर भारती जनता कांग्रेस, जीवनलाल बंजारे निर्दलीय, रिकेश सेन भाजपा, योगेश साहू निर्दलीय, निदेश गेन्द्रे निर्दलीय, विधानसभा क्षेत्र 63 दुर्ग ग्रामीण से ताम्रध्वज साहू कांग्रेस, ढालेश साहू जनता कांग्रेस़, लक्ष्मी वर्मा आम आदमी पार्टी, विधानसभा क्षेत्र 65 भिलाई नगर से जहिर खान जनता कांग्रेस, प्रेमप्रकाश पाण्डे भाजपा, रितुराज वर्मा निर्दलीय, विधानसभा क्षेत्र 67 अहिवारा से ओनी महलांग कांग्रेस, आशीष माण्डले निर्दलीय, संतोष जोशी निर्दलीय, इंदरलाल लहरे बसपा, रामप्रसाद ध्रतलहरे निर्दलीय, विधानसभा क्षेत्र 62 पाटन से उमेश सोनवानी निर्दलीय, गजानंद जांगडे़ निर्दलीय, राजेन्द्र बघेल छत्तीसगढ़ महतारी पार्टी ने अपना नामांकन दाखिल किया।
इसी तरह नामांकन पत्र खरीदने वाले अभ्यर्थी विधानसभा क्षेत्र 63 दुर्ग ग्रामीण से नारद कुमार साहू निर्दलीय, जुगल प्रसाद जोशी राष्ट्रीय जनसभा पार्टी, कमलेश कुमार यादव निर्दलीय, राधेश्याम सोरी गोंड अम्बेडकर राष्ट्रीय पार्टी, विधानसभा क्षेत्र 65 भिलाई नगर से उमा पाण्डे इंडियन प्रजाबंधु पार्टी, मोहम्मद नसीम निर्दलीय, राममनोहर अग्रवाल न्याय धर्म सभा, विधानसभा क्षेत्र 62 पाटन से मयंक लाल मर्रे निर्दलीय, रामचरण यादव निर्दलीय, दुष्यंत कुमार साहू राइट टू रिकाल, विधानसभा क्षेत्र 67 अहिवारा से संतोष कुमार जांगड़े आईपीबीपी, श्रीमती बालेश्वरी आध्यवार जोहार छत्तीसगढ़, अर्जुन जोशी राष्ट्रीय छत्तीगसढ़ जनसभा, विधानसभा क्षेत्र 66 वैशालीनगर से संगीता केतन शाह निर्दलीय, अंतू सोनी न्याय धर्म सभा, विधानसभा क्षेत्र 64 दुर्ग शहर से संजय दुबे आम आदमी पार्टी, बालकिशन साहू जनता कांग्रेस, साजिद बेग निर्दलीय, जस्मीत सिंह काण्डल इंडिया प्रजाबंधु पार्टी, मनहरण सिंह ठाकुर गोण्डवाना गणतंत्र, राकेश साहू न्याय धर्म सभा शामिल है। -
दुर्ग /दुर्ग जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जिनमें से भिलाई नगर निगम क्षेत्र व दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अमले द्वारा डेंगू से संबंधित नियंत्रण व रोकथाम का कार्य निरंतर किया जा रहा है। 25 अक्टूबर को डेंगू एलिजा पॉजिटिव के प्रकरण निरंक है। वर्तमान में 03 मरीज भर्ती है एवं कोई भी मरीज की गंभीर स्थिति नहीं है। मरीजों के निवास क्षेत्रों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा मास्किटो सोर्स रिडक्शन का कार्य दैनिक रूप से किया गया है। नगर निगम भिलाई, चरोदा, रिसाली जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र एवं नगर निगम दुर्ग की टीम के द्वारा लगातार डेंगू प्रभावित क्षेत्र में लायों नष्टीकरण के लिए टेमीफॉस एवं एडिस मच्छर को नष्ट करने के लिए मेलाथियन से फागिंग का कार्य किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम के अनुसार डेंगू नियंत्रण एवं रोकथान हेतु दुर्ग, भिलाई, चरोदा रिसाली नगर निगम जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र, स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण व शहरीय की टीम द्वारा कुल 162026 घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है. जांच किये कुलर पानी टंकी व अन्य कंटेनर की संख्या-192407 जिनमें से 79936 खाली कराये गये सभी कंटेनरों में 113957 स्थानों में टेमीफास डालकर लार्वा का नष्टीकरण किया गया। 159586 पाम्पलेट के माध्यम से डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, सभी नगर निगम एवं मीडिया के द्वारा लगातार लोगों से यह अपील की जा रही है कि सप्ताह में एक दिन शुष्क दिवस के रूप में मनाया जाना उगू की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए उचित होगा। उस दिन घर के सारे कटेंनर जैसे कुलर, पानी टंकी व अन्य जिसमें बारिश का पानी एकत्रित हो उसको समतल जगह में उस पानी की निकासी की जाये। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कारगर होगा। अपील नहीं मानने पर यदि किसी घर मे पहली बार ना मिलता है तो नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा समझाईश दी जाएगी और दूसरी बार साथ मिलने पर 500 रु. से लेकर 5000रू. का अर्थ सूला जाएगा जिसकी जवाबदारी स्वयं की होगी।
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सी.बी.एस. बंजारे के द्वारा लोगो से यह अपील की जाती है कि बुखार आने पर मलेरिया एवं डेंगू की जाँच की जाये। डेंगू एवं मलेरिया की जाँच जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सभी सामु स्वा. केन्द्र / प्राथ. स्वा. के. शहरी प्राथ. स्वा.केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में जॉप निःशुल्क किया जा रहा है। जाँच के उपरान्त ही डॉक्टर के परामर्श से दवा लेना उचित होगा। -
दुर्ग / भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के लिए निर्वाचक प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा प्रेक्षकगणों की व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारी एवं लायजनिंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री राजेश जायसवाल सहायक आयुक्त आबकारी (मो. न. 9301594744) एवं श्री दीपक मिश्रा उपसंचालक खनिज (मो. न. 9827487874) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र 62 पाटन हेतु निर्वाचन प्रेक्षक श्री नितिन सिंग भदौरिया (मो.न. 9456593401) का लायजनिंग श्री चंद्रशेखर परदेशी वनमण्डलाधिकारी दुर्ग (8830533501) को, वि.स. 63 दुर्ग ग्रामीण व 64 दुर्ग शहर हेतु प्रेक्षक श्री आर ललवीना (मो.न. 9436960360) का लायजनिंग अधिकारी श्री देवेश महेश्वरी कार्यपालन अभियंता सेतु निर्माण संभाग दुर्ग (9752042885), वि.स. 65 भिलाई नगर हेतु प्रेक्षक श्री दीपक कुमार मीणा (मो.न. 7768940303) का लायजनिंग अधिकारी श्री के. एल. तारम कार्यपालन अभियंता कार्यालय अधीक्षण अभियंता शिवनाथ मंडल दुर्ग (मो. न. 9131731006), वि.स. 66 वैशाली नगर हेतु प्रेक्षक श्री राज कृष्णन प्रुथी (मो.न. 9418455298) का लायजनिंग अधिकारी श्री एल. एम. भगत उपसंचालक कृषक प्रशिक्षण केन्द्र रूआबांधा (मो.न. 9826435113), वि.स. 67 अहिवारा हेतु प्रेक्षक श्री सुवेंदु कनुंगो (मो.न. 9437291018) का लायजनिंग अधिकारी श्री दीपक गिरी संभागीय उपायुक्त वाणिज्य कर दुर्ग (मो.न. 9826500775) को बनाया गया है।
इसी प्रकार व्यय प्रेक्षक वि.स. 62 पाटन, 63 दुर्ग ग्रामीण व 64 दुर्ग शहर श्री सुकुमार सरकार (मो.न. 9830483940) का लायजनिंग अधिकारी श्री अभिषेक मेश्राम सहायक अभियंता कार्यालय अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग दुर्ग (मो. न. 9425246497), वि.स. 65 भिलाई नगर, 66 वैशाली नगर व 67 अहिवारा हेतु व्यय प्रेक्षक तारीक महमूद का लायजनिंग अधिकारी श्री एस.आर. ध्रुव अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग दुर्ग (मो.न. 9425261229) एवं पुलिस प्रेक्षक डॉ. नवीन कुमार (मो.न. 9963446658) का लायजनिंग अधिकारी श्री राजेश पाण्डेय सहायक उप निरीक्षक एसीसीयू (9827166836) को बनाया गया है। इसके अलावा रिजर्व लायजनिंग अधिकारी श्रीमती भूमिजा गबेल कार्यपालन अभियंता ग्रामीण सड़क नेटवर्क प्रबंधन इकाई राजस्व संभाग दुर्ग (मो.न. 9098916303), श्री लोकेश्वर साहू संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास क्षेत्रीय कार्यालय दुर्ग (मो.न. 9425254340) एवं श्री मुकेश अग्रवाल सहायक जिला आबकारी अधिकारी दुर्ग (मो.न. 9425567564) को नियुक्त किया गया है। समस्त लायजनिंग अधिकारी को नोडल अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर उनके दिशा निर्देश के अनुसार कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है। - -सेवा मतदाता 31 अक्टूबर तक कर सकेंगे ई-डाक मतपत्र डाउनलोडरायपुर / छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा प्रथम चरण के निर्वाचन हेतु जिला निर्वाचन अधिकारियों को 20 विधानसभा क्षेत्रों हेतु सेवा मतदाताओं के लिए डाक मतपत्रों का इलेक्ट्रॉनिक स्वरूप प्रेषित कर दिया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ई-डाक मतपत्र के माध्यम से किए जाने वाले मतदान के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी तथा सहायक निर्वाचन अधिकारियों को पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया गया है।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा प्रथम चरण के निर्वाचन हेतु ई-डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की विभिन्न प्रक्रियाओं के लिए तिथियों का निर्धारण किया गया है। प्रथम चरण के लिए पंजीकृत 4 हजार 515 सेवा मतदाताओं को ई-डाक मतपत्र जारी किया गया है। आयोग के निर्देशानुसार प्रथम चरण के निर्वाचन के लिए नाम वापसी के बाद से ठीक 24 घंटे तक ई-डाक मतपत्र जारी किए जाते हैं तथा अगले सात दिवस तक उसे डाउनलोड करने का समय निर्धारित रहता है। संबंधित सेवा मतदाता उसे डाउनलोड कर अपने मत दर्ज करता है और उसे डाक द्वारा रिटर्निंग अधिकारी को भेजा जाता है। नियमानुसार 24 अक्टूबर को ई-डाक मतपत्र को डाउनलोड करने की शुरूआत हो चुकी है। दिनांक 31 अक्टूबर 2023 को ई-डाक मतपत्र डाउनलोड करने की अंतिम तिथि होगी। दिनांक 03 दिसम्बर 2023 को सुबह 07.59 बजे तक मतांकित/चिन्हित ई-डाक मतपत्रों को प्राप्त करने का समय निर्धारित किया गया है।भारत निर्वाचन आयोग ने ई-डाक मतपत्र के संप्रेषण हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उल्लेखनीय है कि शस्त्र अधिनियम के अधीन केन्द्रीय बलों में कार्यरत व्यक्तियों, राज्य के सशस्त्र बल के राज्य से बाहर तैनात व्यक्तियों और देश से बाहर दूतावासों में तैनात शासकीय पदाधिकारियों को सेवा मतदाता के रूप में वर्गीकृत किया गया है। इनके लिए ऑनलाइन पंजीकरण का प्रावधान किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सेवा मतदाताओं के लिए ईटीपीबीएस विकसित किया गया है। यह पूर्णतः सुरक्षित प्रणाली है। इस प्रणाली के माध्यम से सेवा मतदाता अपने निर्वाचन क्षेत्र के बाहर कहीं से भी इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्राप्त डाक मतपत्र के द्वारा अपना मत दे सकते हैं और इस प्रकार से मतदान के अवसर से वंचित होने की संभावना कम हो जाती है।
- -इलाज के लिए पहुंचे बुजुर्गों को मतदान करने की शपथ दिलाई गईरायपुर। आयुष विभाग द्वारा राज्य की सभी आयुष संस्थाओं में बुजुर्गों के लिए आयोजित किए जाने वाले विशेष ओपीडी सियान जतन क्लिनिक में इलाज के साथ ही मरीजों को आगामी विधानसभा आम निर्वाचन में मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान उन्हें मतदान करने की शपथ भी दिलाई जा रही है। आयुष स्वास्थ्य संस्थाओं के माध्यम से मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने एवं उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित करने जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। आयुष विभाग द्वारा विगत 26 अक्टूबर को राज्य की सभी 1174 संस्थाओ में आयोजित सियान जतन क्लिनिक के माध्यम से 19 हजार से अधिक लोगों को मतदान के लिए जागरूक और प्रेरित किया गया।प्रदेश में विधानसभा निर्वाचन के लिए आगामी 7 नवम्बर और 17 नवम्बर को होने वाले मतदान में शत-प्रतिशत मतदान हो सके, इसके लिए आयुष संचालनालय द्वारा सभी संस्थाओं में सियान जतन क्लिनिक के दिन आने वाले बुजुर्गों को मतदान के लिए प्रेरित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें संबंधित जिलों के स्वीप (SVEEP) के नोडल अधिकारियों का भी सहयोग लिया जा रहा है। सियान जतन क्लिनिक के दिन मतदाताओं को जागरूक करने ब्रोशर वितरण और सेल्फी प्वाइंट बनाए जाने के साथ मतदाताओं को शपथ दिलवाकर मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
- -भूपेश की खुद की गारंटी नहीं, वे घोषणा पर घोषणा कर रहे- भाजपारायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से सवाल किया है कि क्या वे नई घोषणाएं करने के पहले पिछले चुनाव में की गई अपनी घोषणाओं का जवाब छत्तीसगढ़ की जनता को देंगे? उन्होंने राहुल गांधी से सवाल किया है कि छत्तीसगढ़ में 200 फूड प्रोसेसिंग प्लांट कहां हैं? नक्सल प्रभावित हर पंचायत को 1 करोड़ रुपए क्यों नहीं मिला? शराब बंदी लागू क्यों नहीं हुई? सभी को चार गैस सिलेंडर मुफ्त में क्यों नहीं मिले? महिलाओं की 1500 की पेंशन कहां है? कर्मचारियों का नियमितीकरण कहां है? छात्रों को 5 साल तक मुफ्त परिवहन क्यों नहीं मिला? बेरोजगारों के 15 हजार करोड़ रुपए कहां गए? न भत्ता दिया न रोजगार दिया। अब तक 700 से ज्यादा घोषणाएं की जा चुकी हैं। भूपेश बघेल और राहुल गांधी मिलकर घोषणाओं का विश्व कीर्तिमान स्थापित करने पर आमादा है लेकिन जनता इनके किसी भी वादे पर ऐतबार नहीं कर सकती। क्योंकि 5 साल तक जनता ने कांग्रेस की धोखेबाजी झेली है। कांग्रेस ने पिछले चुनाव के घोषणा पत्र में करीब 300 वादे किए थे। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य की जनता से कुल मिलाकर 400 के करीब वादे कर चुके हैं। इसके बाद हर रोज घोषणा पर घोषणा किए जा रहे हैं। राहुल गांधी भी इसी सिलसिले में छत्तीसगढ़ आ रहे हैं तो उन्हें जनता को जवाब देना चाहिए कि जब 5 साल पहले किए गए वादे नहीं निभाए तो अब नई-नई घोषणाएं करने का उन्हें नैतिक अधिकार कैसे हैं?
- -अंतरराज्यीय सीमावर्ती क्षेत्रों में 31 चेकपोस्ट के माध्यम से वाहनों की हो रही नियमित जांच-आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से कुल 1.97 करोड़ रूपए कीमत की मदिरा, वाहन, गांजा एवं महुआ लाहन जब्त-टोल-फ्री नंबर 14405 पर अवैध मदिरा व मदिरा दुकानों से संबंधित कर सकते हैं शिकायतरायपुर. । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के लिए 9 अक्टूबर 2023 से लागू की गई आदर्श आचार संहिता के परिप्रेक्ष्य में तथा आयोग द्वारा विगत अगस्त माह में प्रवर्तन एजेंसियों की ली गई समीक्षा बैठक में प्राप्त निर्देशों के परिपालन में विशेष सचिव सह आबकारी आयुक्त श्री महादेव कावरे द्वारा आबकारी विभाग के सभी उड़नदस्तों तथा सभी जिलों के अधिकारियों को समस्त आसवनी, बाटलिंग यूनिट, ब्रुअरी तथा सभी देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानों में सतत जांच कर निगरानी रखने तथा मदिरा के अवैध संग्रहण एवं परिवहन के संभावित स्थलों का चिन्हांकन कर अवैध मदिरा के धारण, परिवहन एवं विक्रय पर कठोर कार्यवाही करने के साथ-साथ राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी सघन तलाशी अभियान चलाने तथा संचालित जांच चौकियों में जांच बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के परिपालन में आबकारी विभाग के द्वारा राज्य में आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के बाद से 9 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2023 तक सघन कार्यवाही अभियान चलाकर 2038 छापे मारे गए हैं। इस दौरान 929 प्रकरण दर्ज कर 825 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। विभाग ने इस दौरान 11 हजार 833 लीटर मदिरा जब्त की है जिसका बाजार मूल्य 35 लाख 36 हजार 104 रुपए है। विभाग ने इस अवधि में 59 लाख 90 हजार 600 रुपए कीमत का महुआ लाहन एवं गांजा भी जब्त किया है। आबकारी विभाग द्वारा इन कार्यवाहियों के दौरान 45 वाहन भी जब्त किए गए हैं जिनका बाजार मूल्य एक करोड़ एक लाख 57 हजार रुपए है। राज्य में आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के बाद से आबकारी विभाग ने इस तरह से कुल एक करोड़ 96 लाख 83 हजार 704 रुपए बाजार मूल्य की मदिरा, वाहन, गांजा एवं महुआ लाहन जब्त किया है।राज्य के सीमावर्ती जिलों में स्थापित आबकारी विभाग के 31 चेकपोस्टों में अन्य राज्यों से अवैध शराब का परिवहन रोकने के लिए वाहनों की नियमित जांच की जा रही है। आबकारी अमले द्वारा विभिन्न स्थानों पर रोड चेकिंग के साथ ही रेल्वे पुलिस तथा राज्य पुलिस के साथ मिलकर रेल्वे स्टेशनों, ट्रेनों, बस अड्डों और बसों पर भी जांच की जा रही है। आबकारी विभाग द्वारा टोल-फ्री नम्बर 14405 का संचालन किया जा रहा है, जिस पर अवैध मदिरा से संबंधित या मदिरा दुकानों से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाता है।
-
-31 जिला मुख्यालयों में दो पालियों में होगी परीक्षा
-एडमिट कार्ड व्यापम की वेबसाइट से किया जा सकेगा अपलोडरायपुर / छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा 29 अक्टूबर रविवार को आयोजित विभिन्न पदों की भर्ती परीक्षाएं राज्य के 31 जिला मुख्यालयों में दो पालियों में आयोजित होंगी। परीक्षार्थी व्यापम की वेबसाइट लिंक Vyapamonline.cgstate.gov.in/online से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे।परीक्षा नियंत्रक छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीएएस 23 भर्ती परीक्षा जिसका आयोजन 15 अक्टूबर को किया जाना था, उसे स्थगित करने के पश्चात अब यह परीक्षा 29 अक्टूबर 2023 रविवार को छत्तीसगढ़ राज्य के 31 जिला मुख्यालयों में दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली पूर्वान्ह 10 बजे से 12.15 बजे तक सहायक प्रबंधक (फिल्ड ऑफिसर)/कार्यालय सहायक/सामान्य सहायक/समिति प्रबंधक (नवीन संवर्ग) की भर्ती परीक्षा ली जाएगी, जबकि दोपहर 2 बजे से अपरान्ह 4.15 बजे तक कनिष्ठ प्रबंधक (2)/कनिष्ठ प्रबंधन संवर्ग (ट्रेजरी विशेषज्ञ/मुख्य लेखापाल/उप प्रबंधक/सहायक प्रबंधक की भर्ती परीक्षा ली जाएगी। - दुर्ग । विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत दुर्ग जिला में आज 27 अक्टूबर को 24 अभ्यर्थी क्रमशः विधानसभा 64 दुर्ग शहर से गजेन्द्र यादव भाजपा, पंकज चतुर्वेदी जोहार छ.ग. पार्टी, श्रीमती लक्ष्मी साहू निर्दलीय, आजरा खान समाजवादी पार्टी विधानसभा क्षेत्र 66 वैशालीनगर से दिनेश शिन्दे बसपा, दिवाकर भारती जनता कांग्रेस, जीवनलाल बंजारे निर्दलीय, रिकेश सेन भाजपा, योगेश साहू निर्दलीय, निदेश गेन्द्रे निर्दलीय, विधानसभा क्षेत्र 63 दुर्ग ग्रामीण से ताम्रध्वज साहू कांग्रेस, ढालेश साहू जनता कांग्रेस़, लक्ष्मी वर्मा आम आदमी पार्टी, विधानसभा क्षेत्र 65 भिलाई नगर से जहिर खान जनता कांग्रेस, प्रेमप्रकाश पाण्डे भाजपा, रितुराज वर्मा निर्दलीय, विधानसभा क्षेत्र 67 अहिवारा से ओनी महलांग कांग्रेस, आशीष माण्डले निर्दलीय, संतोष जोशी निर्दलीय, इंदरलाल लहरे बसपा, रामप्रसाद ध्रतलहरे निर्दलीय, विधानसभा क्षेत्र 62 पाटन से उमेश सोनवानी निर्दलीय, गजानंद जांगडे़ निर्दलीय, राजेन्द्र बघेल छत्तीसगढ़ महतारी पार्टी ने अपना नामांकन दाखिल किया। इसी तरह नामांकन पत्र खरीदने वाले अभ्यर्थी विधानसभा क्षेत्र 63 दुर्ग ग्रामीण से नारद कुमार साहू निर्दलीय, जुगल प्रसाद जोशी राष्ट्रीय जनसभा पार्टी, कमलेश कुमार यादव निर्दलीय, राधेश्याम सोरी गोंड अम्बेडकर राष्ट्रीय पार्टी, विधानसभा क्षेत्र 65 भिलाई नगर से उमा पाण्डे इंडियन प्रजाबंधु पार्टी, मोहम्मद नसीम निर्दलीय, राममनोहर अग्रवाल न्याय धर्म सभा, विधानसभा क्षेत्र 62 पाटन से मयंक लाल मर्रे निर्दलीय, रामचरण यादव निर्दलीय, दुष्यंत कुमार साहू राइट टू रिकाल, विधानसभा क्षेत्र 67 अहिवारा से संतोष कुमार जांगड़े आईपीबीपी, श्रीमती बालेश्वरी आध्यवार जोहार छत्तीसगढ़, अर्जुन जोशी राष्ट्रीय छत्तीगसढ़ जनसभा, विधानसभा क्षेत्र 66 वैशालीनगर से संगीता केतन शाह निर्दलीय, अंतू सोनी न्याय धर्म सभा, विधानसभा क्षेत्र 64 दुर्ग शहर से संजय दुबे आम आदमी पार्टी, बालकिशन साहू जनता कांग्रेस, साजिद बेग निर्दलीय, जस्मीत सिंह काण्डल इंडिया प्रजाबंधु पार्टी, मनहरण सिंह ठाकुर गोण्डवाना गणतंत्र, राकेश साहू न्याय धर्म सभा शामिल हैै।
- मतदान केन्द्र की व्यवस्थाओं का लिया जायजाबालोद .कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र यादव ने गुरूवार 26 अक्टूबर को जिले के गुरूर विकासखण्ड के प्राथमिक शाला कंकालिन और हितेकसा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत इन दोनो प्राथमिक शालाओं में बनाए गए मतदान केन्द्रों के व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर श्री शर्मा ने प्राथमिक शाला कंकालिन में मौके पर उपस्थित शिक्षकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से स्कूल में शौचालय, पेयजल व्यवस्था आदि मतदान केन्द्र से जुड़े सभी व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कोटवार से ग्रामीणों को मतदान तिथि 17 नवम्बर की जानकारी देने हेतु मुनादि के संबंध में जानकारी ली तथा ग्रामीणों को सूचना देने हेतु गाॅव में अनिवार्य रूप से मुनादि करने के निर्देश दिए। श्री शर्मा ने एसडीएम श्री जी.डी.वाहिले को मतदान केन्द्रों में व्हीलचेयर आदि सभी जरूरी व्यवस्थाएॅ सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने प्राथमिक शाला हितेकसा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर श्री शर्मा ने मौके पर उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से मतदान केन्द्र में शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने हेतु प्रचार-प्रसार आदि उपायों के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने इसके लिए जरूरी उपाय सुनिश्चित करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने गांव में 80वर्ष से अधिक आयु के एवं दिव्यांग मतदाताओं की संख्या के संबंध में भी जानकारी ली। कलेक्टर ने मतदान केन्द्र तक पहुॅच पाने में अक्षम मतदाताओं को भराए गए सहमति पत्र आदि के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को इन मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक पहुॅचाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा। श्री शर्मा ने प्राथमिक शाला हितेकसा में मतदान केन्द्र की व्यवस्थाओं का अवलोकन कर ईव्हीएम के लिए निर्धारित स्थान के संबंध में भी जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं बीएलओ को मतदाताओं को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार के लिए प्रेरित करने हेतु चलाए जा रहे गृहभेंट अभियान के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित प्राथमिक शाला हितेकसा के शिक्षक से शाला में अध्ययन-अध्यापन की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली।
- जगदलपुर । 75 दिनों तक चलने वाली विश्वप्रसिद्ध बस्तर दशहरा में आज कुटूम्भ जात्रा का रस्म विधिविधान पूर्वक किया गया। इस विधान के तहत बस्तर दशहरा में शामिल होने आए बस्तर के देवी-देवताओं की विधिविधान पूजा अर्चना जगदलपुर के गंगानगर वार्ड स्थित महात्मा गांधी स्कूल परिसर में की गई। इस रस्म के बाद बस्तर दशहरा में शामिल होने विभिन्न क्षेत्रों से आये देवी-देवताओं की विदाई होती है। कुटुम्भ जात्रा के बाद देवी-देवताओं की विदाई शुरू हो जाएगी। शक्तिपीठ दन्तेवाड़ा से बस्तर दशहरा में शामिल होने आयी मावली माता एवं मां दन्तेश्वरी के डोली एवं छत्र की विदाई विधिविधान पूर्वक आगामी 31 अक्टूबर दिन मंगलवार को होगी।
- - सीएम भूपेश बघेल ने अम्बिकापुर में ली चुनावी सभाअंबिकापुर। सरगुजा जिले के अंबिकापुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में भाजपा नेताओं से सवाल पूछते हुए कहा कि किसानों की कर्जमाफ़ी की घोषणा से तकलीफ क्यों हो रही है। उन्होंने कहा कि हमने तो किसानों के सिर्फ 9500 करोड़ रुपये माफ़ किए है । श्री बघेल ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार ने तो उद्योगपतियों के 14.50 लाख करोड़ की कर्जमाफ़ी की है फिर भाजपा नेताओं ने सवाल क्यों नहीं उठाया।जनसभा में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों को बोनस देने केंद्र सरकार द्वारा लगाई रोक को हटाने के लिए मैनें प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है, जैसे ही अनुमति मिलेगी हम किसानों को बोनस भी देंगे। किसानों के साथ हमारी कांग्रेस पार्टी खड़ी है। मुख्यमंत्री ने जनसभा में कहा कि हम अब तक चार घोषणा कर चुके हैं परंतु विपक्ष में रहते हुए भाजपा ने एक भी घोषणा अब तक नहीं नहीं की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने जनता से किया हर वादा पूरा किया है हमारी सरकार में भरोसे की गारंटी है हमारी सरकार भरोसे की सरकार है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार में एक बटन दबाते ही किसानों, भूमिहीन मजदूरों, गोबर विक्रेताओं की जेब में पैसा जाता है। हमने आम जनता के जेबों में सीधे नगदी पहुंचाने का काम किया है, हमारी सरकार ने पिछले 5 सालों में 1.75 लाख करोड़ रुपये लोगों के खातों में डाला है। हमारी सरकार की शानदार नीतियों और योजनाओं से छत्तीसगढ़ विकास की रफ्तार में तेजी से आगे बढ़ा है।सबसे पहले पूरे होंगे हमारे ये 4 वादेजनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमने प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी करने, 17.50 आवासहीनों को आवास देने, जातीय जनगणना कराने और किसानों की कर्जमाफ़ी करने की घोषणा की है। जैसे ही छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनेगी हम सबसे पहले इन चारों वादों को प्रमुखता से पूरा करेंगे।
-
रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनावी सभा लेने आई विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा है कि ईडी, आईटी के नाम से कौन डरेगा? जिसने चोरी की, उसे तो पुलिस से डरना ही चाहिए। जिसने लूट लूटकर अपार धन दौलत, काला धन जमा किया है तो उसे ईडी आईटी से डरना चाहिए। हम तो हमेशा कांग्रेस की खिलाफत करते रहे हैं। हमारे पूर्वज भी विरोध करते रहे। न हमारे पूर्वज कभी कांग्रेस से डरे और न हम डरते। जो काला धन रखे हैं, उन्हें पकड़े जाने का डर है। जिन्होंने कुछ गलत तरीके से धन नहीं जमा किया है, उन्हें ईडी आईटी का डरने की जरूरत नहीं है। लेकिन वे लोग ही जांच एजेंसियों के खिलाफ बोल रहे हैं, जिन्हें इनकी कार्रवाई से डर लगता है। यह डर क्यों है?
- - चार चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगेरायपुर । कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 28 अक्टूबर को सुबह 11.45 बजे रायपुर आयेंगे। अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान वे चार चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। कल दोपहर 1 बजे भानुप्रतापपुर में सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2.40 बजे फरसगांव में सभा को संबोधित करेंगे।कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 29 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे राजनांदगांव में तथा दोपहर 2.50 बजे कवर्धा में सभा को संबोधित करेंगे।
-
-चुनाव में सौ फीसदी मतदान के लिए भिलाई निगम का जागरूकता अभियान
भिलाईनगर । आगामी विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर भिलाई निगम द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। 29 अक्टूबर को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए वाहनों की श्रृंखला बनाकर रैली निकाली जाएगी, जिसे जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस अनूठे तरीके से होने वाले मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की निगम द्वारा तैयारी की जा रही है।
भिलाईनगर विधानसभा के रिटर्निंग आफिसर एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर 29 अक्टूबर रविवार को मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र 65 एवं 66 में लोगो को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने निगम द्वारा विशेष आयोजन किया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को दोपहर 12 बजे बैकुंठधाम स्थित मैदान में स्वास्थ्य विभाग के करीब सौ से अधिक वाहनों की श्रृंखला से मतदान तारीख 17 नवंबर का लिखित आकार बनाएंगे। जिसे काफी उंचाई तक देखा जा सकेगा। इसके बाद वाहनों की रैली निकलेगी जो छावनी चौक से होते हुए हथखोज रोड, ट्रांसपोर्ट एरिया, केनाल जीरो पाइंट, मस्जिद रोड, नंदनी रोड होते हुए सेक्टर एरिया पहुंचेगी जो सेंट्रल एवेन्यू से सेक्टर 09 हास्पिटल चौक, हुडको श्रीराम चौक, 32 बंगला, स्कंदाआश्रम से स्टील क्लब चौक से होते हुए सेक्टर 07 मैदान पहुंचेगी जहां कार्यक्रम का समापन मैदान में पुनः स्वीप लिखित आकार में वाहनों को खड़े कर श्रृंखला बनाकर किया जाएगा। सैंकड़ों की संख्या में निकले वाहनों की रैली में मतदाताओं को 17 नवंबर को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करने लाउड स्पीकर के माध्यम स्लोगन एवं नारे लगाए जाएंगे ताकि लोग मतदान तिथि को भूले न और शत प्रतिशत मतदान कर प्रदेश में दुर्ग जिले का नाम एक नया कीर्तिमान स्थापित किया जा सके। - दंतेवाड़ा । मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत जिले के शासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम से जुड़कर मतदाता जागरूकता में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। इसी क्रम में कन्या आश्रम शाला सोनकूपारा मड़से संकुल केन्द्र मड़से में रंगोली, पोस्टर, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आश्रम की उत्साही छात्राओं ने मतदाता जागरूकता संबंधी मनमोहक रंगोली, चित्रकला एवं पोस्टर बनाकर लोगों के समक्ष अपनी कला का प्रदर्शन किया। आश्रम के छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया कि भारत एक लोकतंत्रात्मक देश है एवं निर्वाचन उसकी जननी है। मतदान केवल अपना मत देना नहीं बल्कि आने वाले भविष्य के प्रतिनिधि को चुनना भी है जो क्षेत्र के विकास को गति देगें यह उनके चुनाव करने का सुअवसर है। इसके साथ ही ग्राम रोजें एकीकृत बाल विकास परियोजना बारसूर के पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली।
-
-6 प्रत्याशियों ने खरीदे नाम निर्देशन पत्र
रायगढ़ / विधानसभा आम निर्वाचन-2023 अंतर्गत आज 27 अक्टूबर को जिले की चार विधान सभाओं के लिए कुल 11 नामांकन पत्र जमा किए गए है। वहीं 6 प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र भी लिए गए।आज जिन 11 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र जमा किए गए है। इनमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-15 लैलूंगा से 3 अभ्यर्थी विद्यावती सिदार (इंडियन नेशनल कांग्रेस), श्री रघुवीर राठिया (गोंडवाना गणतंत्र पार्टी) एवं श्री अजय कुमार पंकज (हमर राज पार्टी) ने नामांकन पत्र जमा किया। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-16 रायगढ़ से 3 अभ्यर्थी श्री नजीर अहमद (समाजवादी पार्टी), पुष्पलता टण्डन (बहुजन समाज पार्टी) एवं श्री ओ.पी.चौधरी (भारतीय जनता पार्टी) द्वारा नामांकन पत्र जमा किए गए। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-18 खरसिया से 3 अभ्यर्थी श्री भवानी सिंह सिदार (हमर राज पार्टी), श्री प्रवीण कुमार जायसवाल (आम आदमी पार्टी) एवं श्री विनोद चन्द्र सिंह राठौर (निर्दलीय) ने नामांकन फार्म जमा किया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-19 धरमजयगढ़ से 2 अभ्यर्थी श्री हरिशचंद्र राठिया (भारतीय जनता पार्टी) एवं सत्यवती राठिया (बहुजन समाज पार्टी) ने नामांकन पत्र जमा किया।आज जिन 6 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म खरीदे इनमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-15 लैलूंगा से एक अभ्यर्थी श्री अशोक कुमार भगत (निर्दलीय)ने नामांकन फार्म लिया। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-16 रायगढ़ से दो अभ्यर्थी श्री विभाष सिंह ठाकुर (इंडियन नेशनल कांग्रेस) एवं श्री राधेश्याम शर्मा (निर्दलीय)ने नामांकन फार्म खरीदा। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-18 खरसिया से 2 अभ्यर्थी श्री परिमल सिंह यादव (छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे) एवं श्री यशवंत निषाद (जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी) ने नाम निर्देशन पत्र लिया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-19 धरमजयगढ़ से एक अभ्यर्थी श्री सुनील खेस्स (निर्दलीय) ने नामांकन फार्म लिया। इस प्रकार 21 अक्टूबर से अब तक कुल 47 नाम निर्देशन पत्र लिए गए हैं और 17 नामांकन पत्र जमा किया गया है। - -8 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल कियामहासमुन्द । विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत द्वितीय चरण के निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आज पांचवे दिन शुक्रवार को कुल 13 नामांकन फार्म खरीदे गए। जिसमें महासमुंद विधानसभा क्षेत्र से 04, खल्लारी विधानसभा क्षेत्र से 03, बसना विधानसभा क्षेत्र से 04 व सरायपाली विधानसभा क्षेत्र से 02 अभ्यर्थी शामिल है।इसी तरह आज कुल 08 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने वालों में महासमुंद विधानसभा क्षेत्र से श्री बृज लाल गोड़, श्रीमती भुनेश्वरी सतनामी, श्रीमती डेजी रानी नेताम इसी तरह खल्लारी विधानसभा क्षेत्र से श्री द्वारिकाधीश यादव, श्रीमती अल्का चंद्राकर, श्री सुखनंदन देशकर, बसना विधानसभा क्षेत्र से श्री अजय रात्रे व सरायपाली विधानसभा क्षेत्र से श्री अजीत कुमार चौहान शामिल है। दो अभ्यर्थियों ने आज पुनः नामांकन पत्र दाखिल किया।
- महासमुन्द । कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने धान खरीदी की तैयारियों को लेकर खाद्य, मार्कफेड, मंडी, कृषि व सहकारिता से संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन के दिशा-निर्देश के तहत जिले में धान खरीदी सुनिश्चित हो। उन्होंने इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए है।शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने धान खरीदी केन्द्र के पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण, उपार्जित धान के भुगतान के लिए आवश्यक राशि, बारदाने एवं परिवहन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा उपार्जन केन्द्र में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला एवं अनुविभागीय स्तरीय अधिकारियों को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।उल्लेखनीय है कि महासमुंद जिले के सभी 182 धान उपार्जन केन्द्रों में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी आगामी 01 नवम्बर से शुरुआत हो जाएगी। जिले में कुल 182 धान उपार्जन केन्द्रों में विकासखण्ड महासमुंद में 37, बागबाहरा में 32, पिथौरा में 44, बसना में 36 व सरायपाली विकासखण्ड में 33 धान उपार्जन केन्द्र स्थापित है।कलेक्टर ने जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों को धान उपार्जन की संभावित तिथि के पूर्व आबंटित केन्द्रों का निरीक्षण कर चेक लिस्ट अनुसार प्रारंभिक तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने धान खरीदी की अवधि के दौरान प्रति सप्ताह कम से कम एक बार प्रत्येक आबंटित केन्द्रों का पर्यवेक्षण कर शासन की नीति-निर्देशों के अनुसार धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी की प्रक्रिया संचालित कराए जाने तथा केन्द्र में उपलब्ध धान के स्टॉक एवं नए-पुराने बारदानों का सत्यापन किए जाने हेतु निर्देश दिए है।




.jpg)





.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)





.jpg)


.png)


.jpg)
