- Home
- छत्तीसगढ़
- -राजभवन में ‘मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा’ का आयोजन-छत्तीसगढ़ के 146 विकासखण्डों से कलशों में एकत्र माटी को एनवाईके के 206 स्वयंसेवक लेकर जाएंगे दिल्लीरायपुर । भारत और विशेषकर छत्तीसगढ़वासियों का अपनी मातृभूमि और पर्यावरण, उसकी सुरक्षा और संरक्षण से सीधा जुड़ाव है । यह बात छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री बिश्वभूषण हरिचंदन ने आज, केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और नेहरू युवा केन्द्र संगठन (एनवाईकेएस), रायपुर द्वारा संयुक्त रूप से राजभवन में आयोजित ‘मेरी माटी मेरा देश- अमृत कलश यात्रा’ कार्यक्रम के अवसर पर कही । इस अवसर पर केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल के अपर महानिदेशक, श्री अमित कुमार, महानिरीक्षक, श्री साकेत कुमार सिंह, उप महानिरीक्षक, श्री बलराम बेहरा सहित सीआरपीएफ और नेहरू युवा केन्द्र संगठन के वरिष्ठ अधिकारी एवं स्वयं सेवक उपस्थित थे ।इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि प्राचीन काल से ही छत्तीसगढ़ के लोग प्रकृति की गोद में बहुत करीब से रहते आये हैं। हमारे छत्तीसगढ़ी युवाओं ने अपनी मातृभूमि को अंदर और बाहर के दुश्मनों से बचाने का रास्ता चुना है और सीआरपीएफ, भारतीय सेना और अन्य सशस्त्र बलों में शामिल हुए हैं । इस प्रकार, मेरी माटी मेरा देश टैगलाइन के साथ कार्यक्रम - मिट्टी को नमन - वीरो का वंदन, छत्तीसगढ़ में हमारे लिए और भी खास है, जिसमें हमारे युवा राष्ट्र निर्माण गतिविधियों में सक्रिय भाग ले रहे हैं ।श्री हरिचंदन ने कहा कि प्रधान मंत्री के दृष्टिकोण के अनुसार मिशन लाइफ (पर्यावरण स्थिरता के लिए जीवन शैली) की तर्ज पर, जलवायु परिवर्तन और मानवता पर इसके प्रभाव पर जोर देना चाहूंगा । छत्तीसगढ़ के युवाओं को जलवायु, ऊर्जा, पर्यावरण और जल संरक्षण के क्षेत्र में वास्तविक परिवर्तन को आगे बढ़ाना और तेज करना होगा ।राज्यपाल ने खुशी जताते हुए कहा कि 09 अगस्त 2023 से लेकर आज तक विभिन्न गतिविधियों को संचालित करने के लिए एनवाईकेएस और सीआरपीएफ के प्रयास सराहनीय हैं । उन्होंने कहा कि आप सभी जानते हैं, हम आजादी के 75वें वर्ष पर अपने स्वतंत्रता सेनानियों और स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों की याद में "आजादी का अमृत महोत्सव" मना रहे हैं । उन्होंने सीआरपीएफ और एनवाईकेएस को इस अद्भुत पहल के लिए बधाई दिया और कहा कि यह न केवल युवाओं को राष्ट्र निर्माण गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगी बल्कि सामुदायिक विकास गतिविधियों को भी बढ़ाएगी । उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में, हम सभी उन बहादुर दिलों के कल्याण के लिए मिलकर काम करेंगे जिन्होंने हमारी मातृभूमि की रक्षा के लिए राष्ट्र-विरोधी तत्वों और बाहरी आक्रमणों से लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया था ।उन्होंने बस्तर अंचल के परब नृत्य और छत्तीसगढ़ी संस्कृति का जीवंत प्रदर्शन करने वाले धमतरी के सांस्कृतिक दल के साथ ही छत्तीसगढ़ के एनवाईके के युवा दल को भी शुभकामनाएं दीं जो मेरी माटी मेरा देश - राष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए नई दिल्ली जा रहे हैं।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल के अपर महानिदेशक, श्री अमित कुमार ने बताया कि राज्य से अमृत कलश यात्रा की विदाई की जा रही है । उन्होंने बताया कि ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम की शुरूआत 09 अगस्त को गयी थी । इस अभियान में पांच कार्यक्रम आयोजित किए गए- इनमें वीरों की नाम पट्टिका लगाना, पंचप्रण, वसुधा को नमन, वीरों का वंदन, राष्ट्रीय ध्वज वंदन और राष्ट्रगान का गायन शामिल है । श्री अमित कुमार ने केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल की सेवाओं का जिक्र करते हुए बताया कि दो दशक पहले छत्तीसगढ़ में नक्सल समस्या के समाधान के लिए इस बल की तैनाती की गयी थी । उन्होंने बताया कि अब तक सीआरपीएफ के 446 जवानों ने सेवा करते हुए अपना बलिदान दिया है और 371 नक्सलियों का खात्मा भी किया है । श्री कुमार ने बताया कि सीआरपीएफ सुरक्षा संबंधी कार्यों के अलावा स्थानीय नागरिकों के लिए स्वास्थ्य एवं अन्य कल्याण कार्य भी कर रही है । अमृत कलश यात्रा में शामिल नेहरू युवा केन्द्र संगठन के 206 स्वयं सेवक को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल के महानिरीक्षक, श्री साकेत कुमार सिंह ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश- मिट्टी को नमन और वीरों का वंदन कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से आयोजित किया गया है । उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अमृत कलश यात्रा का दायित्व केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल को सौंपा गया है ।इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र संगठन, रायपुर के युवा कार्यक्रम अधिकारी श्री अर्पित तिवारी ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के आयोजन और उद्देश्यों की संक्षिप्त जानकारी दी । उन्होंने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र संगठन के लिए यह गौरव की बात है कि उनके 206 स्वयं सेवक छत्तीसगढ़ के सभी गांवों और 146 विकासखण्डों से मिट्टी लेकर 30 अक्टूबर 2023 को नई दिल्ली जा रहे हैं, जहां कर्त्तव्य पाथ पर अमृत वाटिका आकार ले रही है ।कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रीय गान और राज्य गीत के गायन से हुई । इसके पश्चात् अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया । इसके बाद ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया । कार्यक्रम के दौरान धमतरी के लोक सांस्कृतिक दल संगवारी द्वारा बस्तर का लोक नृत्य ‘परब’ की प्रस्तुति दी गयी । इस अवसर पर सीआरपीएफ के बलिदानी परिवारों को राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के अंत में नेहरू युवा केन्द्र संगठन, रायपुर के युवा कार्यक्रम अधिकारी श्री अर्पित तिवारी द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया ।
- रायपुर / राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने से लेकर 25 अक्टूबर तक की स्थिति में 32 करोड़ 75 लाख रूपए की अवैध धन राशि तथा वस्तुएं जब्त की गई है, जिसमें 8 करोड़ 54 लाख रूपए की नगद राशि शामिल हैं।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवर्तन एजेंसियों (इन्फोर्समेंट एजेंसीज) द्वारा निगरानी के दौरान 25 अक्टूबर तक की स्थिति में 25 हजार 101 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 76 लाख रूपए है। साथ ही 2946 किलोग्राम अन्य नशीली वस्तुएं जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ 47 लाख रुपए है भी जब्त किया गया है। सघन जाँच अभियान के दौरान 14 करोड़ 46 लाख रूपए कीमत के 181 किलोग्राम से अधिक कीमती आभूषण तथा रत्न भी तलाशी के दौरान जब्त किया गया है। इसके अतिरिक्त अन्य सामग्रियां जिनकी कीमत 6 करोड़ 50 लाख रूपए है भी जब्त की गई हैं।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने विधानसभा निर्वाचन 2023 में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किए जाने के संबंध में सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के परिपालन में 12499 लाइसेंसी हथियारों में 10854 हथियार जमा किये गये हैं, 3 जब्त किये गये हैं और 28 कैंसल किये गये हैं। आर्म्स एक्ट के अंतर्गत 1354 प्रकरण बनाये गये हैं और इसके अंतर्गत 1411 हथियार जब्त किये गये हैं। 81 लोगों को जिलाबदर किया गया है। एमवी एक्ट के अंतर्गत 4 लाख 74 हजार 84 प्रकरणों में 20 करोड़ 71 लाख 7 हजार 384 रुपए की कार्रवाई की गई है। प्रतिबंधात्मक कार्यवाही अंतर्गत 1 लाख 49 हजार 478 प्रकरणों में 1 लाख 91 हजार 108 व्यक्तियों पर कार्यवाही की गई है तथा 1 लाख 13 हजार 210 बाउंड ओवर किये गये हैं।
- रायपुर /रायपुर जिले में विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत आज सातों विधानसभा में 22 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। धरसींवा विधानसभा क्रमांक-47 में 04, रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्रमांक-48 में 03, रायपुर पश्चिम विधानसभा-49 में 01, रायपुर उत्तर विधानसभा क्रमांक-50 में 04, रायपुर दक्षिण विधानसभा क्रमांक-51 में 02, आरंग विधानसभा क्रमांक-52 में 05, अभनपुर विधानसभा क्रमांक-53 में 03 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। इस प्रकार अब तक कुल 45 नामांकन दाखिल कर दिए गए हैं।आज गुरूवार को कुल 47 नाम निर्देशन पत्र लिए गए। इनमे धरसींवा विधानसभा क्रमांक-47 के लिए 05 ,रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्रमांक-48 के लिए 05, रायपुर पश्चिम विधानसभा-49 के लिए 06, रायपुर उत्तर विधानसभा क्रमांक-50 के लिए 03, रायपुर दक्षिण विधानसभा क्रमांक-51 के लिए 21, आरंग विधानसभा क्रमांक-52 के लिए 02 और अभनपुर विधानसभा क्रमांक-53 के 05 नाम निर्देशन पत्र शामिल हैं।आज कुल नामांकन पत्र दाखिल करने वाले अभ्यर्थी के नाम इस प्रकार हैं- धरसींवा विधानसभा में इंडियन नेशनल कांग्रेस के छाया वर्मा, निर्दलीय मनोज वर्मा, निर्दलीय रवि कुमार वर्मा, रायपुर के ग्रामीण विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के श्री मोती लाल साहू, इंडियन नेशनल कांग्रेस के पंकज शर्मा और निर्दलीय शिवजीत सिंह उर्फ राजसिंह, रायपुर नगर पश्चिम विधानसभा के निर्दलीय वसीमुद्दीन, रायपुर नगर उत्तर के भारतीय जनता पार्टी की सावित्री जगत, इंडियन नेशनल कांग्रेस के कुलदीप सिंह जुनेजा, निर्दलीय हिम्मत भाई पटेल, आम आदमी पार्टी के विजय गुरूबक्षाणी, रायपुर दक्षिण विधानसभा के इंडियन नेशनल कांग्रेस के महंत रामसंुदर दास, परिवर्तन पार्टी ऑफ इंडिया की शोभा ठाकुर आरंग विधानसभा के शक्ति सेना (भारत देश) के शैलेद्र कुमार बंजारे, आम आदमी पार्टी के परमानंद जांगडे, बहुजन समाज पार्टी के संतोष मारकंडे, अभनपुर विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के इन्द्र कुमार साहू और इंडियन नेशनल कांग्रेस से धनेन्द्र साहू ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
-
रायपुर।कांग्रेस कमेटी के द्वारा छत्तीसगढ़ विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिये नियुक्त पर्यवेक्षकों की सूची जारी कर दी गई है। .
सूची के अनुसार- विधानसभा लैलूंगा- विधायक सी के राजेन एक्का, रायगढ़ -पूर्व मंत्री किशोर पटेल, खरसिया -कांग्रेस नेता प्रदीप देबता, पूर्व विधायक- धर्मजयगढ़ निपोन दास, खैरागढ़- पूर्व विधायक निहार महानंदा, मोहला-मानपुर- डीसीसी प्रेसिंडेंट गोविंदा पात्रा, सराईपाली- नेशनल कोर्डिनेटर सोशल माडिया अभिषेक महानंदा, बसना- विधायक अधीराज पाणिग्रही, खल्लारी- कांग्रेस नेता समरेन्द्र मिश्रा, महासमुंद- विधायक रमेश जेना, राजिम- कांग्रेस नेता तुषार पथजोशी, बिंद्रानवागढ़- पूर्व विधायक भुजवल मांझी, कुरूद- आरजीपीआरएस कोर्डिनेटर रूपक तुरूक, धमतरी- कांग्रेस नेता अपालासवानी कडरका, सिहावा- डीसीसी प्रेसिडेंट बिजोय कुमार गोमेंगो, संजारी बालोद- युवा कांग्रेस नेता सिसिर मडेला, डौंडीलौहारा- विधायक दसरथी गोमेंगो, गुण्डरदेही- विधायक ताराप्रसाद बहीनीपति, कोण्डागांव- पूर्व विधायक राम चंद्रा कदम, नारायणपुर - नेशनल कोर्डिनेटर आदिवासी कांग्रेस हराबती गोंद, बस्तर- डीसीसी प्रेसिडेंट दुर्गा शंकर साहू, जगदलपुर- महासचिव ओपीसीसी दुर्गा प्रसाद पंडा, चित्रकोट - महासचिव ओपीसीसी अजीत दास, दंतेवाड़ा- एमपी कोरापुट मनोज कुमार आचार्य, बीजापुर- पूर्व डीसीसी प्रेसिडेंट घासीदास माझी, कोंटा- पूर्व विधायक, निमोई सरकार, अंतागढ़- विधायक प्रत्याशी निलमाधब हिकका, भानुप्रतापपुर- डीसीसी प्रेसिडेंट मुना त्रिपाठी, कांकेर- युवा कांग्रेस नेता सागर दास, केशकाल- विधायक प्रत्याशी कृष्णा चंद्र कुलदीप, रायपुर पश्चिम- महासचिव पीसीसी बिधु भूषण त्रिपाठी, बलौदाबाजार- सुरेश आजाद, सराईपाली- नेशनल कोर्डिनेटर सोशल मीडिया अभिषेक महानंदा, पीसीसी मेंबर दिलीप नंदा, चंद्रपुर- पीसीसी सचिव मोतीलाल दास, बिलाईगढ़- पूर्व विधायक राजेन्द्र क्षत्रिय, कसडोल- पीसीसी सचिव अमित गुरू, रायपुर ग्रामीण- जनरल सेक्रटरी तुना महापात्रा, जैजेपुर- जनरल सेक्रेटरी सेवादल ओडिशा देबानंद साहू, जांजगीर- पीसीसी सेक्रेटरी डमरूधर क्षत्रिय, रायपुर दक्षिण जनरल सेक्रेटरी पीसीसी हरदीप सिंह, बिलाईगढ़ पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष ओडिशा लोकनाथ महारथी, धरसीवा- पीसीसी मेंबर सब्बीर हुसैन, जनरल सेक्रेटरी ओपीसीसी अमिता बिसवाल, कोण्डागांव- पूर्व विधायक रामचंद्र कदम, शमशेर आलम, रायपुर उत्तर- चुन्नू राजपूत, अशोक रावल, विधायक संतोष सिंह सालूजा। - -17 नवम्बर को सवेरे 8 से शाम 5 बजे तक मतदानबिलासपुर, /कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने रिटर्निंग अफसर एवं नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर चुनाव कार्य से जुड़े विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने चुनाव आयोग के निर्देशानुसार एवं तय समय-सीमा पर सभी कार्य पूर्ण कर रिपोर्ट करने को कहा है। चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय को 27 प्रकार के कार्य करने होते हैं। इन सभी के लिए जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिले में मतदान 17 नवम्बर को सवेरे 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान के लिए समय आयोग द्वारा निर्धारित किया गया है। मनोडल अधिकारियों ने कलेक्टर को उन्हें सौपे गये कार्यो की प्रगति से अवगत कराया। नगर निगम आयुक्त श्री कुणाल दुदावत, जिला पंचायत सीईओ अजय अग्रवाल, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवकुमार बनर्जी सहित सभी नोडल अधिकारी मौजूद थे।कलेक्टर ने रिटर्निंग अफसरों से नामांकन की प्रगति एवं बचे दो दिनों की रणनीति के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। प्रशिक्षण के बारे में आयुक्त कुणाल दुदावत ने बताया कि मतदान दलों के दूसरे चरण के प्रशिक्षण का कार्यक्रम नामांकन वापसी के बाद होगा। इस दफा रिटर्निंग अफसर स्वयं प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। पहली ट्रेनिंग से ज्यादा दिनों तक एवं सघन रूप से प्रशिक्षण प्रदान की जायेगी। हैण्ड्स ऑन प्रशिक्षण पर ज्यादा जोर दिया जायेगा। इस कड़ी में संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर तैनात किये जाने वाले माईक्रो ऑब्जर्वरों की ट्रेनिंग 28 अक्टूबर को आयोजित की गई है। पीडब्ल्यूडी विभाग के ईई ने बताया कि कोनी इंजीनियरिंग कॉलेज में आयुग के निर्देशों के अनुरूप स्ट्रांग रूम तैयार कर ली गई है। 27 अक्टॅूबर को शाम 5 बजे इसका संयुक्त रूप से निरीक्षण किया जायेगा। इसी परिसर में मतदान दलों को सामग्री भी वितरित की जायेगी। राजस्व विभाग की टीम को सामग्री वितरण की जिम्मेदारी सौपी गई है। चुनाव कार्य के लिए पहले चरण में 485 बसों के अधिग्रहण आदेश जारी किये जा चुके हैं। 14 नवम्बर को उन्हें खड़ी करने कहा गया है। उन्होंने मतदाता जागरूकता के लिए संचालित स्वीप गतिविधियों की सराहना की। उन्होंने बैठक में इव्हीएम, व्हीव्हीपैट की सुरक्षा, व्यय मॉनीटरिंग, मतपत्र छपाई, शिकायत एवं इनका समाघान, सीविजिल, वेबकॉस्टिंग आदि की भी समीक्षा कर उपयोगी दिशा-निर्देश दिए।
- -“इलोक्टोरोलसर्च डॉट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट इन” में सर्च करेंरायपुर / भारत निर्वाचन आयोग ने सूचना प्रौघोगिकी का बेहतरीन उपयोग करते हुए मतदाताओं को घर बैठे उनका मतदाता सूची में नाम होने की जानकारी उपलब्ध कराई है। कोई भी मतदाता अपने मोबाईल और कम्प्यूटर में इंटरनेट का उपयोग करते हुए निर्वाचन आयोग की वेबसाईट “इलोक्टोरोलसर्च डॉट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट इन” https://electoralsearch.eci.gov.in में जाकर बड़ी आसानी से अपने तथा अपने परिवार के मतदाता सूची देख सकता है। सूची देखने के साथ ही उसका प्रिन्ट भी लिया जा सकता है। अब इस कारण यदि किसी मतदाता के घर उसकी मतदाता पर्ची नहीं पहुंची हो तो वह इस वेबसाईट का भी उपयोग कर सकता है।वेबसाईट में मतदाता का नाम ढूंड़नें के लिए व्यक्तिगत जानकारी और अपने निवास स्थल की जानकारी होनी चाहिए। इसके अंतर्गत मतदाता सूची में दो तरीकों से नाम देखा जा सकता है। पहला मतदाता पहचान पत्र (ईपीक कार्ड) व्दारा और दूसरा मोबाईल नंबर के माध्यम से। वेबसाईट में नाम ढूंड़ने के लिए व्यक्ति को अपने राज्य का नाम, भाषा का चयन, मतदाता का प्रथम व मध्य नाम उपनेम (सरनेम) रिश्तेदार का प्रथम नाम, उपनाम,जन्म तिथि, आयु, लिंग, जिला, विधानसभा क्षेत्र की जानकारी होनी चाहिए।मतदाता पहचान पत्र (ईपीक कार्ड) व्दारा देखेंपहले विकल्प के रुप में मतदाता पहचान पत्र व्दारा जानकारी प्राप्त करने के लिए भाषा का चयन, ईपीक कार्ड का नंबर और राज्य का नाम लिखना होगा। इसके बाद कैपचा कोर्ड अंकित कर सर्च का बटन दबाना होगा। इसके तुरंत कुछ ही सेकेन्ड में मतदाता के नाम का विवरण आ जाएगा। इसमें मतदाता का नाम, रिश्तेदार का नाम, राज्य जिला, विधानसभा का नाम, मतदान केन्द्र का नाम, मतदाता का सूची का क्रमांक दिखाई देगा। अंत में इसी विवरण को पूरा देखन व प्रिन्ट लेने के लिए व्यूह डिटेल्स को क्लिक करने पर वोटर पोर्टल सर्विस में मतदाता का पूरा विवरण दिखाई पड़ेगा।मोबाईल फोन व्दारा नाम देखेंदूसरे विकल्प के रुप में मोबाईल फोन नंबर व्दारा मतदाता सूची में नाम देखने के लिए “मोबाईल में खोजें” विकल्प में जाना होगा। इसमें भी राज्य का नाम और भाषा का चयन करना होगा। इसके बाद मतदाता का मोबाईल नंबर डाल कर सेन्ड ओटीपी करना होगा। इसके बाद मोबाईल फोन में प्राप्त ओटीपी को अंकित करना होगा। ओटीपी अंकित करते ही मतदाता का विवरण सामने आ जाता है।चुनाव अधिकारियों का नाम और फोन नंबर भी उपलब्धयही भारत निर्वाचन आयोग की इस वेबसाईट में चुनाव अधिकारियों का नाम,पद तथा फोन नंबर भी दिया गया ताकि मतदाता यदि चाहे तो चुनाव अधिकारियों की मदद ले सकता है। मतदाता सूची के विवरण में जिन अधिकारियों का नाम दिया गया उनमें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़, संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निग ऑफिसर और बूथ लेवल अधिकारी का नाम और फोन नंबर भी उपलब्ध है।
- -जिला पंचायत सीईओ ने इस सिलसिले में की प्रेस क्लब पदाधिकारियों से मुलाकात-ब्रांड एम्बेसडर के रूप में प्रचार की प्रेस क्लब ने ली जिम्मेदारीबिलासपुर /जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री अजय अग्रवाल से प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात जिला पंचायत सभाकक्ष में की। श्री अग्रवाल ने मतदाता जागरूकता में उल्लेखनीय सहयोग के लिए प्रेस क्लब के पदाधिकारियों अध्यक्ष श्री इरशाद अली, उपाध्यक्ष श्री संजीव पाण्डेय, सचिव श्री दिलीप यादव एवं कोषाध्यक्ष श्री दिलीप वासनिक को बैज लगाकर और प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। उन्हें स्वीप का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त करते हुए स्वीप गतिविधियों का अधिक से अधिक प्रचार करने की अपील की। श्री अग्रवाल ने जिले में अब तक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) के लिए आयोजित की गई गतिविधियों की जानकारी दी। श्री अग्रवाल ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने के लिए सभी वर्गाें की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में लगातार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने स्वीप गतिविधियों के प्रचार-प्रसार के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
-
-एसएसटी-एफएसटी टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों का किया अवलोकन
बालोद । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र यादव ने विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत सुदूर वनांचल के ग्राम कंकालिन पहुंचकर चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एसएसटी-एफएसटी टीम के अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया। कलेक्टर श्री शर्मा ने मौके पर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों से प्रतिदिन वाहनों की जाँच एवं मार्ग से गुजरने वाले वाहनों की संख्या के संबंध में भी जानकारी ली। श्री शर्मा ने अधिकारी-कर्मचारियों को पूरी जाँच प्रक्रिया का अनिवार्य रूप से वीडियोग्राफी कराने को कहा। उन्होंने मार्ग से गुजरने वाली सभी वाहनों का अनिवार्य रूप से जांच करने के निर्देश दिए। जिससे कि निर्वाचन के दौरान अवैध रूप से नकदी, शराब अथवा अन्य कोई भी सामान जो कि मतदाओं को प्रलोभन के लिए दिया जा सकता है उसकी रोकथाम सुनिश्चित की जा सके। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान एफएसटी एवं एसएसटी टीम द्वारा किए जा रहे वाहनों के जाँच का भी अवलोकन किया। इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, एसडीएम श्री जीडी वाहिले सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
-
दुर्ग /दुर्ग जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जिनमें से भिलाई नगर निगम क्षेत्र व दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अमले द्वारा डेंगू से संबंधित नियंत्रण व रोकथाम का कार्य निरंतर किया जा रहा है। आज 26 अक्टूबर 2023 को डेंगू एलिजा पॉजिटिव के 3 नये प्रकरण मिले है। वर्तमान में 03 मरीज भर्ती है एवं कोई भी मरीज की गंभीर स्थिति नहीं है। मरीजों के निवास क्षेत्रों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा मास्किटो सोर्स रिडक्शन का कार्य दैनिक रूप से किया गया है। नगर निगम भिलाई, चरोदा, रिसाली जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र एवं नगर निगम दुर्ग की टीम के द्वारा लगातार डेंगू प्रभावित क्षेत्र में लायों नष्टीकरण के लिए टेमीफॉस एवं एडिस मच्छर को नष्ट करने के लिए मेलाथियन से फागिंग का कार्य किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम के अनुसार डेंगू नियंत्रण एवं रोकथान हेतु दुर्ग, भिलाई, चरोदा रिसाली नगर निगम जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र, स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण व शहरीय की टीम द्वारा कुल 159239 घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है. जांच किये कुलर पानी टंकी व अन्य कंटेनर की संख्या-191204 जिनमें से 79243 खाली कराये गये सभी कंटेनरों में 113033 स्थानों में टेमीफास डालकर लार्वा का नष्टीकरण किया गया। 158888 पाम्पलेट के माध्यम से डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, सभी नगर निगम एवं मीडिया के द्वारा लगातार लोगों से यह अपील की जा रही है कि सप्ताह में एक दिन शुष्क दिवस के रूप में मनाया जाना उगू की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए उचित होगा। उस दिन घर के सारे कटेंनर जैसे कुतर, पानी टंकी व अन्य जिसमें बारिश का पानी एकत्रित हो उत्तको समतल जगह में उस पानी की निकासी की जाये। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कारगर होगा। अपील नहीं मानने पर यदि किसी घर मे पहली बार ना मिलता है तो नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा समझाईश दी जाएगी और दूसरी बार साथ मिलने पर 500 रु. से लेकर 5000रू. का अर्थ सूला जाएगा जिसकी जवाबदारी स्वयं की होगी।जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सी.बी.एस. बंजारे के द्वारा लोगो से यह अपील की जाती है कि बुखार आने पर मलेरिया एवं डेंगू की जाँच की जाये। डेंगू एवं मलेरिया की जाँच जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सभी सामु स्वा. केन्द्र व प्राथ. स्वा. के. शहरी प्राथ. स्वा.केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में जॉप निःशुल्क किया जा रहा है। जाँच के उपरान्त ही डॉक्टर के परामर्श से दवा लेना उचित होगा। - बालोद। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत आज जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59 बालोद के लिए 02 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 गुण्डरदेही के लिए 03 अभ्यर्थी ने अपना नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग आॅफिसरों के समक्ष प्रस्तुत किया है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59 संजारी बालोद के लिए 01 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 के लिए 02 तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 गुण्डरदेही के लिए 05 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया है।
- -कलेक्टर ने मतदान अधिकारी की प्रशिक्षण कार्यशाला का किया अवलोकनरायपुर /कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सर्वेश्वर भुरे ने आज एनआईटी और पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में चल रहे मतदान अधिकारियों की प्रशिक्षण कार्यशाला में पहुंचे और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में उपस्थिति अधिक से अधिक रहे। सभी अधिकारी-कर्मचारी गंभीरता से मास्टर ट्रेनर की बात सुने और ग्रहण करें। जितने अच्छे से आप प्रशिक्षण लेंगे उतने ही कुशलता से निर्वाचन कार्य को संपन्न कर पाएंगे। डॉ भुरे ने कहा कि हमारा प्रयास है कि निर्वाचन कार्य में महिला अधिकारी-कर्मचारी हमेशा अपनी जिम्मेदारियों का गंभीरता से निर्वहन करती हैं यह सराहनीय है। यह प्रयास किया जा रहा है कि उनकी ड्यूटी मतदान केन्द्र सहित जहां भी लगाई जाएगी वहां पर उनके लिए मूलभूत सुविधा मुहैया कराई जाएगी, ताकि उन्हे कोई तकलीफ ना हो। इस अवसर पर जिला पंयायत के मुख्य कार्यपालन श्री अबिनाश मिश्रा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गजेन्द्र ठाकुर सहित संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
- बिलासपुर /भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चालू विधानसभा चुनाव के लिए जिले में 3 सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैं। प्रत्येक सामान्य प्रेक्षक को दो विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है। तीनों प्रेक्षक भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी हैै। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटा एवं तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री नायली इते, बिल्हा एवं बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री कुमार प्रशांत, बेलतरा एवं मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री उदयन मिश्रा सामान्य प्रेक्षक होंगे।
- बिलासपुर /विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के चौथे दिन आज 21 उम्मीदवारों ने रिटर्निंग अफसर के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किये। इसके साथ ही 18 लोगों ने निक्षेप राशि जमा कर नामांकन पत्र इश्यू कराये है। नामांकन दाखिल करने वालों में बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से श्री शैलेष पाण्डेय, श्री अमर अग्रवाल, श्रीमती उज्वला कराडे, ट्विंकल मौर्य कुल 4 उम्मीदवार, बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से नवीन कुमार साहू, श्री विजय केशरवानी एवं श्री रामकुमार सूर्यवंशी कुल 3 उम्मीदवार, तखतपुर विधानसभा क्षेत्र से श्री धर्मजीत सिंह कुल 1 उम्मीदवार, मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र से श्री दाऊराम रत्नाकर, श्री दिलीप लहरिया, श्री उमेश कुमार भार्गव एवं श्री धरमदास भार्गव कुल 4 उम्मीदवार एवं कोटा विधानसभा क्षेत्र से श्री प्रबल प्रताप सिंह जुदेव, श्री तरूण कुमार साहू, श्री उस्मान खान, श्री पंकज जेम्स, अपराजिता मंडल कुल 5 उम्मीदवार, बिल्हा विधानसभा क्षेत्र से श्री सियाराम कौशिक, श्री जसबीर सिंह चावला, श्री हेमचंद मिरी, श्री रविप्रसाद यादव कुल 4 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। बिल्हा विधानसभा क्षेत्र से श्री धरमलाल कौशिक एवं कोटा विधानसभा क्षेत्र से श्री नंदकिशोर राज ने दोबारा नामांकन दाखिल किया।जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभावार निक्षेप राशि जमाकर नाम निर्देशन पत्र लेने वाले उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है। तखतपुर विधानसभा क्षेत्र से श्री जयचंद कश्यप, श्री संतोष कौशल, श्री मोहनलाल मिश्रा, श्री दिलीप अग्रवाल, श्रीमती गीता राम साहू उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र इश्यू कराया है। इसी प्रकार बिल्हा विधानसभा क्षेत्र से श्री सागर निषाद, श्री राजेश कुमार शर्मा, श्री श्याम सुंदर कौशिक, श्रीमती नेहा भारती ने नाम निर्देशन पत्र इश्यू कराया है। बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से श्री महेन्द्र प्रताप सिंह राणा, श्रद्धा सैमसन, बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से श्री जेठू साहू, श्री विकास कुमार धीवर, श्री गौतम प्रसाद साहू एवं मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र से श्री रामनाथ जीतपुरे, श्री लक्ष्मण टंडन, उत्तरा कुमार जोशी एवं बाबी पात्रे ने नामांकन पत्र इश्यू कराया है।
- -निगम का अमला कर रहा लगातार माॅनिटरिंगभिलाईनगर । निगम क्षेत्र में लगे हुए यूनिपोल, भवनों के छत पर लगे हुए बड़े होर्डिंग्स और चौक चौराहो पर स्थापित एलईडी स्क्रीन पर बिना अनुमति विज्ञापन लगाए जाने पर उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी। विधानसभा चुनाव के मददेनजर प्रभावशील आदर्श आचार संहिता को देखते हुए निगम ने सभी विज्ञापन एजेंसी को निर्देशित किया है कि किसी प्रकार से राजनैतिक विज्ञापन के लिए अनुमति लेना आवश्यक है।भिलाईनगर विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर भिलाई निगम का अमला निगम के अधिपत्य एवं एजेंसियों द्वारा निगम क्षेत्र में स्थापित सभी यूनिपोल, बड़े होर्डिंग्स और एलईडी स्क्रीन पर प्रसारित किस जाने वाले विज्ञापनों की लगातार माॅनिटरिंग कर रहा है, निगम ने सभी विज्ञापन एजेंसियों से कहा है कि राजनैतिक विज्ञापन प्रसारित किए जाने से पूर्व स्थान, बोर्ड की संख्या एवं आकार की विधिवत अनुमति है या नहीं, होर्डिंग्स लगाने की अनुमति कितने दिनों के लिए है किस स्थान पर विज्ञापन के लिए अनुमति लिए उसकी सतत माॅनिटरिंग की जा रही है, बिना अनुमति विज्ञापन लगाए जाने पर उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी। बिते सप्ताह में खुर्सीपार, जीई रोड, मुख्य मार्ग में बिना अनुमति लगाए गए बैनर और यूनिपोल के होर्डिंग्स को हटाने की कार्रवाई तोड़फोड़ दस्ता द्वारा किया गया। निगम में स्थापित चुनाव कार्यालय जनगणना विभाग की नोडल अधिकारी प्रीति सिंह ने आचार संहिता में विज्ञापन एजेंसियों को निर्देश दिए है कि छ.ग. सम्पत्ति विरूपण अधिनियम 1994 का कड़ाई से पालन करना होगा। एलईडी स्क्रीन में चलाए जा रहे विज्ञापन में किसी व्यक्ति के उपर व्यक्तिगत आक्षेप अथवा आपत्तिजनक विज्ञापन होने पर किसी भी समय दी गई अनुमति निरस्त कर दी जाएगी। इसी प्रकार संपत्ति विरूपण अधिनियम के अंतर्गत निजी भवनों में प्रचार प्रसार किए जाने की अनुमति भवन मालिक से प्राप्त कर विधिवत अनुमति लिया जाना भी आवश्यक होगा।
- दुर्ग, / विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत दुर्ग जिला में आज 26 अक्टूबर को 15 अभ्यर्थी क्रमशः विधानसभा 64 दुर्ग शहर से अरूण वोरा, अनूप कुमार पाण्डेय, अरूण कुमार जोशी निर्दलीय, लंगूर ध्रुव कुमार सोनी छत्तीसगढ़ महातारी पार्टी, विनोद सेन कौशिक निर्दलीय, विधानसभा 66 वैशालीनगर से मुकेश चन्द्राकर कांग्रेस, विधानसभा 67 अहिवारा से निर्मल कोसरे कांग्रेस, विधानसभा 63 दुर्ग ग्रामीण से संजीत कुमार विश्वकर्मा आप, ईश्वर निषाद बसपा, विधानसभा 65 भिलाई नगर से हरिचंद ठाकुर, महेन्द्र बंजारे निर्दलीय, विधानसभा भूषण नादिया बसपा, विधानसभा 62 पाटन से हैदर भाटी, संतोष मार्कण्डेय, सच्चिदानंद कौशिक निर्दलीय ने अपना नामांकन दाखिल किया।इसी तरह नामांकन पत्र खरीदने वाले अभ्यर्थी 63 दुर्ग ग्रामीण से गिरेन्द्र कुमार खाण्डवे गण सुरक्षा पार्टी, मनोज कुमार गायकवाड़ निर्दलीय, विकास शर्मा जनता कांग्रेस जोगी, 62 पाटन से केहर प्रसाद खाण्डवे गण सुरक्षा पार्टी, लोकेन्द्र साहू निर्दलीय, संदीप पाल गोण्डवाना गणतंत्र, 67 अहिवारा से आशीष माण्डले, संतोष कुमार जोशी, रामप्रसाद ध्रतलहरे निर्दलीय, श्रीमती रीति देशलहरा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़, 66 वैशालीनगर से गणेश कुमार हिमांशु, रिया सेन भाजपा, शंकर लाल साहू छत्तीसगढ़ स्वाभीमान मंच, 64 दुर्ग शहर से नारायण सोनवानी, भारतभूषण सिंह सिन्हा निर्दलीय, अजय झग्गर साहू एनसीपी शामिल हैै।
- दुर्ग / कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने विधानसभा निर्वाचन 2023 में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु गठित स्थैतिक निगरानी दल का गठन का विस्तार करते हुए और भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रं. 62 पाटन के लिए प्रभारी अधिकारी अनुभाग अधिकारी श्रीधर जोशी जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी श्री धनंजय कुमार मेश्राम स्टाफ सहायक जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक ड्युटी लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी सुगंध चौधरी स्टेशन अधिकारी जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी श्री विश्वजीत मजूमदार ऑपरेटर सह तकनीशियन कंस्ट्रक्शन भिलाई इस्पात संयंत्र की समय दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक ड्युटी लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी रोमन कुमार सिन्हा जनरल स्थापना भिलाई इस्पात अनुभाग अधिकारी एवं सहयोगी किंजल कुमार पांडे वरिष्ठ स्टाफ सहायक स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रं. 63 दुर्ग ग्रामीण के लिए प्रभारी अधिकारी राजेश्वर डी भिलाई जनरल स्थापना सेक्शन अधिकारी इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी आईईडी विल्सन मैमेन इंजीनियर सहायक भिलाई इस्पात संयंत्र औद्योगिक की ड्युटी समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी विजय कुमार सिंह अनुभाग अधिकारी जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी नंद किशोर सरनाकर वरिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी रियाज अख्तर अनुभाग अधिकारी जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र, सहयोगी अधिकारी राजेश राजेश भिलाई इस्पात संयंत्र वरिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना की ड्युटी समय रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रं. 64 दुर्ग शहर के लिए प्रभारी अधिकारी शकील अहमद खान अनुभाग अधिकारी जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी दीपक उपलांचीवार वरिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक नियुक्त किया गया है। प्रभारी अधिकारी अजय बनर्जी संयंत्र निरीक्षक स्टेट भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी गैन्दु राम ध्रुव कनिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक नियुक्त किया गया है। प्रभारी अधिकारी चन्द्र शेखर नामदेव वरिष्ठ संचालक सह तकनीशियन कंस्ट्रक्शन भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी अधिकारी नरेन्द्र कुमार चन्द्रकेर वरिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र समय रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक नियुक्त किया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रं. 65 भिलाई नगर के लिए प्रभारी अधिकारी संजय कुमार वर्मा वरिष्ठ संचालक सह तकनीशियन कंस्ट्रक्शन भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी अधिकारी अतुल कुमार जैन वरिष्ठ स्टाफ सहायक स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी विवेक मिश्रा अतिरिक्त सहायक प्रबंधक सीएसआर भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी अक्षय लाल शर्मा कनिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी सुखचंद अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी औद्योगिक आएफएल भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी वरिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना गफ्फार खान भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रं. 66 वैशाली नगर के लिए प्रभारी अधिकारी कालिदास बघेल वरिष्ठ अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी औद्योगिक आरएफएल भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी सुरेश कुमार देशलहरे कनिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी रूहेल सिंह अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी औद्योगिक आरएफएल भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी आकाश वर्मा सहायक सीएनआईटी भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी राजेश कुमार मौर्य अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी औद्योगिक आरएफएल भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी नारा सिंह कुमार सोनी कनिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रं. 67 अहिवारा के लिए प्रभारी अधिकारी हेमंत कुमार भुआर्य अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी औद्योगिक आरएफएल भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी अधिकारी राजीव कुमार सिंघई डाटाबेस सीएनआईटी भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी केवीएसआर नागाराजू स्थापना अधिकारी जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी अधिकारी कमलेश कुमार यादव कनिष्ठ स्टाफ सहायक सर्तकता भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी मोहम्मद अनीस नजीर अनुभाग अधिकारी जनरल भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी मोहन लाल कनिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रं. 68 साजा (आंशिक) के लिए प्रभारी अधिकारी जसबीर सिंह अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी औद्योगिक आरएफएल भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी चारूल प्रधान एस डाटाबेस सहायक सीएनआईटी भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे लगाई गई है। प्रभारी सेक्शन अधिकारी अमरजीत सिंह छाबड़ा जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र के सहयोगी अधिकारी विभय कुमार रेड्डी मास्टर ऑपरेटर सह प्राधिकार कंस्ट्रक्शन भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी श्यामल बनर्जी सेक्शन अधिकारी जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी विमलेश कुमार यादव वरिष्ठ स्टाफ सहायक स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रं. 69 बेमेतरा (आंशिक) के लिए प्रभारी अधिकारी एवीएचआरके मूर्ति अनुभाग अधिकारी जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी भुवन लाल साहू अधिकारी कनिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी राकेश कुमार जैन वरिष्ठ स्टॉक सत्यापनकर्ता फिनएन अकांउट्स भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी अंसार अली कनिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी संजीव सक्सेना वरिष्ठ तकनीशियन जीएडी भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी सोहन लाल मीना अधिकारी कनिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लगाई गई है।रिजर्व स्थैतिक दल - प्रभारी अधिकारी संजय कुमार नायक वरिष्ठ तकनीशियन जीएडी भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी गोपाल साहू अटेंडेंट जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी ज्ञान चंद जैन वरिष्ठ तकनीशियन एमएसजी भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी चलपति राव अटेंडेंट जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी नारायण प्रसाद लोवांशी निरीक्षक एस्टेट भिलाई इस्पात संयंत्र के सहयोगी अधिकारी सईद खान स्टाफ अटेंडेंट जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी आर राम नायडू श्रम निरीक्षक औद्योगिक आरएफएल भिलाई इस्पात संयंत्र के सहयोगी रमेश कुमार सहायक सीएनआईटी भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी लगाई गई है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
- - परीक्षा की गोपनीय सामग्री प्राप्त करने आब्जर्वर नियुक्तदुर्ग, /छत्तीसगढ़ व्यावयायिक परीक्षा मण्डल द्वारा सीबीएएस 23 के पदों पर भर्ती परीक्षाओं का आयोजन 29 अक्टूबर को दो पालियों में प्रथम पाली सुबह 10 से 12.15 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 2 से 4.15 बजे तक परीक्षा आयोजित की गई है। परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के लिए अधिकारियों को आब्जर्वर के रूप में नियुक्त किया गया है। नियुक्त आब्जर्वर व्याख्याता श्री शम्भू राम साहू शासकीय उ.मा.वि.सेक्टर 09 भिलाई को परीक्षा केन्द्र शासकीय वी.वाय.टी.पी.जी. ऑटोनामस कॉलेज एवं शासकीय डॉ. डब्ल्यूडब्ल्यू पतनकार गर्ल्स पी.जी. कॉलेज में नियुक्त किया गया है। व्याख्याता श्री केवल सिंह जायसवाल शासकीय उ.मा.वि.हथखोज को परीक्षा केन्द्र बीआईटी इलेक्ट्रॉनिक्स साईंस (ब्लॉक 1) कालेज, प्राचार्य श्री नौशाद खान स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल फरीद नगर को परीक्षा केन्द्र मनशा कॉलेज आफ एजुकेशन कुरूद रोड कोहका, व्याख्याता श्री जगदीश दिल्लीवार शासकीय उ.मा.वि.सुरडुंग को परीक्षा केन्द्र लक्ष्मी नारायण विद्यापीठ हायर सेकेण्डरी स्कूल में नियुक्त किया गया है।इसी प्रकार व्याख्याता श्री ओपी राजपूत शासकीय आदर्श क.उ.मा.वि. को खालसा हायर सेकेण्डरी पब्लिक स्कूल एवं स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल दीपक नगर, उप प्राचार्य श्री राजू गुप्ता शासकीय उ.मा.वि. केम्प-1 को विश्वदीप सेकेण्डरी स्कूल पदमनाभपुर एवं सेठ बद्रीलाल खण्डेवाल शिक्षा महाविद्यालय उतई, व्याख्याता श्रीमती जयंती विनोद शासकीय उ.मा.वि.खोपली को शासकीय जेआरडी हायर सेकेण्डरी स्कूल, व्याख्याता श्रीमती माधुरी बिजोरिया शासकीय उ.मा.वि. खोपली को शासकीय आदर्श गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल, व्याख्याता श्री प्रदीप कुमार भाष्करवार को सेठ रतनचंद सुराना आर्ट एंड कामर्स कॉलेज उतई एवं सेठ आरसीएस लॉ कालेज को नियुक्त किया गया है।व्याख्याता श्रीमती भोज लता गंजीर को सन शाइन हायर सेकेण्डरी स्कूल, व्याख्याता श्री आर.के.साहू को शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल ताकिया पारा एवं मरवाडी स्कूल मोतीपारा, व्याख्याता श्री बीआर देवांगन को श्री महावीर जैन हायर सेकेण्डरी विद्यालय एवं शासकीय तिलक गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल को नियुक्त किया गया है। उप अभियंता श्री करण यादव को घनश्याम सिंग आर्य गर्ल्स कॉलेज एवं डीएवी माडल हायर सेकेण्डरी स्कूल, जिला विपणन श्री भौमिक बघेल को महर्षि दयानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल मठपारा एवं महर्षि दयानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल गयानगर, श्रम पदाधिकारी श्रीमती श्रद्धा केशरवानी को दुर्ग पब्लिक स्कूल कर्मचारी नगर, जिला उद्योग प्रबंधक श्रीमती गुणेश्वरी साहू को भारती कॉलेज पुलगांव, सहायक संचालक कृषि श्री एस.के.कोर्राम को क्षत्रपति शिवाजी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालॉजी कोलिहापुरी बालोद रोड, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी श्री डी.एस.वर्मा को संस्कार माडल स्कूल इनफं्रट वेटनरी कॉलेज अंजोरा एवं अपोलो कॉलेज अंजोरा को नियुक्त किया गया है।जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा श्री सुरेन्द्र पाण्डेय को स्वामी श्री स्वारूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको एवं आमदी नगर विद्या निकेतन स्कूल, प्राचार्य श्री राजेश कुमार हरमुख को भिलाई महिला कॉलेज सेक्टर 9 एवं डीएवी पब्लिक स्कूल हुडको, प्राचार्य श्री सोमेश्वर लिखारे को श्री शंकराचार्य ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट एंड टेक्नालाजी एवं श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी को नियुक्त किया गया है।इसी प्रकार गृह निर्माण मंडल श्रीराम ठाकुर को देव संस्कृति कालेज खपरी, उद्यान विकास अधिकारी श्री मुकेश वासनिक एम.जे. कालेज जुनवानी कोहका रोड, प्राचार्य श्री जगजीत सिंह धीर को बीएसपी हायर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर 7 एवं बीएसपी सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर 10, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री एस.के.निवसकर को भारती कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नालॉजी पुलगांव, लोक निर्माण विभाग श्री मनीष तिवारी को मा शारदा पब्लिक स्कूल सेक्टर 4, सहायक अभियंता श्री सागर मारचट्टीवार को कल्याण पीजी कॉलेज सेक्टर 7, सहायक अभियंता श्रीमती रीना दुबे को कृष्णा इंस्टीट्यूट आफ साईंस एंड कार्मस कॉलेज, सहायक परियोजना समग्र शिक्षा श्री जे मनोहरण को भिलाई विद्यालय सेक्टर 2 एवं सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल, सहायक आबकारी अधिकारी श्री धीरज कनौजिया को शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल रूआबांधा, व्याख्याता श्री नरेन्द्र भारद्वाज को तुलाराम आर्या गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल, सहायक अभियंता श्री केके गुप्ता नगर पालिक निगम को शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल नेहरू भवन रोड, सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री पंकज कुजुर को शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल मरोदा टंक, वैज्ञानिक श्री रमेश अहिरवार पर्यावरण प्रदूषण को केडी पब्लिक स्कूल दुर्ग को केडी पब्लिक स्कूल दुर्ग मिनाक्षी नगर को नियुक्त किया गया है।आब्जर्वर 29 अक्टूबर को प्रथम पाली 7.30 बजे एवं द्वितीय पाली 12.30 बजे गोपनीय सामग्री प्राप्त करने हेतु जिला कोषालय में उपस्थित होकर परीक्षा की गोपनीय सामग्री प्राप्त कर परीक्षा केन्द्रों तक पहुचाएंगे तथा परीक्षा उपरांत परीक्षा की गोपनीय सामग्री परीक्षा केन्द्रों से प्राप्त कर कोआर्डिनेटर सेंटर शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर ऑटोनामस पी.जी.कॉलेज दुर्ग में जमा करेंगे। नियुक्त आब्जर्वर अपने विभागीय वाहन के साथ उपस्थित होंगे।
-
बीजापुर । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेन्द्र कुमार कटारा ने राज्य युवा आयोग के पूर्व सदस्य अजय सिंह के विरूद्ध जिला बदर का आदेश जारी किया है। न्यायालय जिला दण्डाधिकारी बीजापुर में पुलिस अधीक्षक बीजापुर द्वारा आरोपी के विरूद्ध मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के तहत जिला बदर की कार्रवाई करने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था। जिस पर विधिवत सुनवाई करने के पश्चात प्रकरण में न्यायालय द्वारा आदेश पारित किया गया।
न्यायालय जिला दण्डाधिकारी बीजापुर द्वारा पारित आदेशानुसार ग्राम भैरमगढ़ चौकी भैरमगढ़ निवासी अजय सिंह को मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 356 के तहत प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुये आगामी एक वर्ष के लिए जिला दण्तेवाड़ा, सुकमा, बस्तर, कोण्डागांव, नारायणपुर, एवं भ्रदादीकोत्तागुड़ेम, मुलगू, जयशंकर भूपालपल्ली (तेलंगाना) गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) जिलों की राजस्व सीमाओं से हट जाने ;जिला बदरद्ध का आदेश दिया गया है तथा उन्हें आदेश जारी होने के 24 घंटे के भीतर इन जिलों की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाने एवं 1 वर्ष की कालावधि 25 अक्टूबर 2024 के पहले प्रवेश न करने आदेशित किया गया है।न्यायालय जिला दण्डाधिकारी बीजापुर से प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपी अजय सिहं के विरूद्ध वर्ष 1998 से निरंतर 20 अपराध पंजीबद्ध किये गये थे। आरोपी के विरूद्ध अन्य प्रतिबंधात्मक तथा अपराध मामले पंजीबद्ध हुये थे। न्यायालय द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की दृष्टि से क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से मतदान संपन्न कराने हेतु आदतन अपराधियों के विरूद्ध प्रस्तुत प्रकरणों में त्वरित रूप से कार्रवाई की जा रही है।पीसीसी मेंबर रहे अजय सिंह वर्तमान विधायक विक्रम मंडावी के खिलाफ भ्र्ष्टाचार को लेकर लगातार बयानबाजी के कारण कांग्रेस से पहले ही निष्काषित हो चुके हैं।इसके अलावा राज्य युवा आयोग सदस्य के पद से भी हटाया जा चुका है। अब चुनाव आचार संहिता के बीच जिला बदर की कार्रवाई की है। - -आस्था का सबसे महत्वपूर्ण पर्व है विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा-कलेक्टर विजय दयाराम के.-मुरिया दरबार में कलेक्टर सहित माटी पुजारी और मांझी-चालकी, मेम्बर-मेम्बरीन एवं गणमान्य नागरिक हुए शामिलजगदलपुर । 75 दिनों तक चलने वाली विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा अब अंतिम पड़ाव की ओर है। बस्तर दशहरा मे आज काछन जात्रा एवं मूरिया दरबार संम्पन्न हुआ।सीरासार भवन में आयोजित मूरिया दरबार मे कलेक्टर विजय दयाराम के. ने कहा किबस्तर दशहरा पर्व आस्था और परम्परा का सबसे महत्वपूर्ण पर्व है,जो सर्वाधिक लम्बी अवधि तक मनाया जाता है। इस बस्तर दशहरा पर्व को बस्तर अंचल के सभी लोग पूरी श्रद्धा-आस्था के साथ मनाते हैं और इसमें सक्रिय सहभागिता निभाते हैं। उन्होंने बस्तर दशहरा पर्व के ऐतिहासिक मुरिया दरबार में सम्मिलित होने पर खुशी व्यक्त करते हुए इसे एक अनोखी गतिविधि निरूपित किया। वहीं बस्तर दशहरा पर्व में सहयोग प्रदान करने के लिए सभी लोगों के प्रति आभार जताया।बस्तर दशहरा पर्व के ऐतिहासिक मुरिया दरबार में कलेक्टर विजय दयाराम के. सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और माटी पुजारी कमलचन्द्र भंजदेव, बस्तर दशहरा समिति के उपाध्यक्ष मंगड़ू मांझी और बस्तर संभाग के विभिन्न क्षेत्रों से आये मांझी चालकी, मेम्बर-मेम्बरीन तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, ग्रामीण जन सम्मिलित हुए। इस अवसर पर माटी पुजारी कमलचन्द्र भंजदेव ने बस्तर दशहरा पर्व के ऐतिहासिक महत्व की जानकारी देते हुए इसे सामाजिक समरसता का अनुपम उदाहरण रेखांकित किया। उन्होंने बस्तर दशहरा पर्व में शामिल होने के लिए आने वाले मांझी-चालकी, पुजारी, गायता सहित ग्रामीणों के ठहरने के लिए बेहतर सुविधाओं की सुलभता हेतु सुझाव दिया। इस दौरान बस्तर दशहरा समिति के उपाध्यक्ष मंगड़ू मांझी ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा पर्व सभी के सहयोग तथा व्यापक सहभागिता से सफलतापूर्वक संपन्न हुई। आने वाले साल में इसे और भव्य और बेहतर तरीके से मनाएंगे। मुरिया दरबार में बलराम मांझी, अर्जुन मांझी सहित अन्य मांझी-चालकी एवं मेम्बर-मेम्बरीन ने अपनी बात रखी। आरंभ में उपस्थित सभी लोगों ने माई दंतेश्वरी पूजा-अर्चना की।वहीं तहसीलदार एवं सचिव बस्तर दशहरा समिति यूके मानकर ने बस्तर दशहरा पर्व के सफल आयोजन सम्बन्धी प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे, नगर निगम आयुक्त श्री हरेश मंडावी तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी और विभिन्न क्षेत्रों से आये मांझी-चालकी, मेम्बर-मेम्बरीन तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, ग्रामीणजन उपस्थित रहे। अंत में अपर कलेक्टर सीपी बघेल ने बस्तर दशहरा पर्व के सफल एवं व्यवस्थित आयोजन हेतु आभार व्यक्त किया।
- दुर्ग । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने पुलिस अधीक्षक, जिला दुर्ग द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर शातिर आरोपी अनित कुंजाम (गोड़) पिता नंदू गोंड के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3 उपधारा (2) सहपठित उपधारा 3 के अंतर्गत 3 माह की कालावधि के लिए केन्द्रीय जेल, दुर्ग में निरुद्ध किये जाने हेतु अक्टूबर 2023 को आदेश पारित किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपी अनित कुंजाम (गोड़) पिता नंदू गोंड उम्र 28 वर्ष निवासी बांधा तालाब गंजपारा, दुर्ग थाना-दुर्ग तहसील व जिला दुर्ग सिटी कोतवाली दुर्ग थाना क्षेत्र का आरोपी शातिर गुण्डा बदमाश है जो वर्ष 2013 से लगातार अपराध घटित कर रहा है। पुलिस थाना में 21 अपराध दर्ज है। आरोपी अनित कुंजाम (गोड़) के आपराधिक गतिविधियों से जन साधारण को आतंकित, भयभीत एवं अशांति पूर्ण जीवन निर्वहन करने तथा लोगों में इतना भय एवं आतंक फैला दिया है, जिसके कारण लोग उसके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने एवं साक्ष्य देने से डरने लगे। आदतन गुण्डागर्दी, मारपीट, चाकूबाजी, दादागिरी एवं चोरी जैसे अपराध घटित करने के कारण आरोपी अनित कुंजाम (गोड़) पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही भी की गई है। इसके बाद भी इसके आदतों में कोई सुधार परिलक्षित नहीं हुआ है। गंभीर वारदात करने के बाद भी कुछ दिन जेल में रहकर छूट जाता है। जेल से बाहर आते ही पुनः अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हो जाता है। इनके कृत्यों से सार्वजनिक जीवन तथा लोक व्यवस्था प्रभावित हुई है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नें लोगों को भयमुक्त तथा शांतिपूर्ण जीवन यापन करने के लिए अन्य कोई विकल्प न पाते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर आरोपी अनित कुंजाम (गोड़) के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, 1980 की वैधानिक प्रवाधानों के तहत् 03 माह की कालावधि के लिए केन्द्रीय जेल, दुर्ग में निरुद्ध किये जानेे आदेश पारित किया है।
- धमतरी। धमतरी जिला सीमा से कुछ दूरी पर बालोद जिले के जंगल में जुआ खेलने के आरोप में 21 जुआरियों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से पुलिस ने दो लाख 14 हजार रुपये नकद, एक कार, 12 बाइक व 22 मोबाइल को जब्त कर कार्रवाई की है। गिरफ्तार आरोपी जुआरी धमतरी, बालोद और कोंडागांव जिला से है। लंबे समय से यहां जुआ चलने की शिकायत ग्रामीणों से मिली थी, अब जाकर आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। पुरूर थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रशिक्षु डीएसपी थाना प्रभारी सनौद दीपक भगत, थाना प्रभारी पुरूर शिशुपाल सिन्हा, सायबर सेल बालोद प्रभारी जोगेश साहू के साथ पुलिस टीम पुरूर क्षेत्र में पेट्रोलिंग के रहे थे, तभी सूचना मिली कि ग्राम बोरिदकला के जंगल में बड़ी संख्या में लोग जुआ खेल रहे हैं। पुलिस टीम यहां दबिश दी और आरोपी जुआरियों को पकड़ा। जंगल के भीतर जुआ स्थल से पुलिस अधिकारी व जवानों ने 21 आरोपी जुआरियों को गिरफ्तार किया है जबकि शेष आरोपी भाग निकले। पुरूर पुलिस ने जुआ स्थल से तासपत्ती, एक नग दरी, एक चार्जिंग लाइट, नगदी रकम 2,14,000 रुपये, 12 नग मोटर सायकल, एक कार और 22 नग मोबाइज जब्त किया है। सभी आरोपितों के खिलाफ पुरूर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की है। गिरफ्तार जुआरियों में सबसे ज्यादा धमतरी जिले के हैं।
- -अभ्यर्थियों ने आज दाखिल किये 8 नाम निर्देशन पत्र-तीनों विधानसभाओं के लिए अभ्यर्थियों ने प्राप्त किये 6 नाम निर्देशन पत्रधमतरी। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के तहत आज जिले की तीनों विधानसभा धमतरी, कुरुद और सिहावा के लिये कुल 6 नाम निर्देशन पत्र अभ्यर्थियों ने प्राप्त किया। आज विधानसभा क्षेत्र 56-सिहावा में 1, विधानसभा क्षेत्र 57-कुरूद में 3 और विधानसभा क्षेत्र 58-धमतरी में 2 नाम निर्देशन पत्र अभ्यर्थियों ने प्राप्त किया। इसी तरह जिले की तीनों विधानसभाओं में अभ्यर्थियों ने कुल 8 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये। इनमें विधानसभा क्षेत्र 56 सिहावा से 2, विधानसभा क्षेत्र 57 कुरूद से 3 और विधानसभा क्षेत्र 58 धमतरी से 3 नाम निर्देशन पत्र अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल किये गये। इस तरह जिले की तीनों विधानसभाओं के लिए 40 नाम निर्देशन पत्र अभ्यर्थियों द्वारा लिये जा चुके हैं, जिसमें सिहावा विधानसभा से 9, कुरूद विधानसभा से 16, धमतरी विधानसभा से 15 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये गये हैं। इसी तरह जिले की तीनों विधानसभाओं में 10 व्यक्तियों द्वारा 14 नाम निर्देशन पत्र जमा किये गये हैं, जिसमें सिहावा विधानसभा में 2 अभ्यर्थियों द्वारा 3 नाम निर्देशन पत्र, कुरूद विधानसभा में 6 अभ्यर्थियों द्वारा 8 नाम निर्देशन पत्र और धमतरी विधानसभा में 2 अभ्यर्थियों द्वारा 3 नाम निर्देशन पत्र जमा किये गये हैं।ज्ञात हो कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत आगामी 17 नवम्बर को जिले में मतदान होगा और 3 दिसम्बर को मतों की गणना की जायेगी। इसके लिए अभ्यर्थियों द्वारा 30 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भरे जा सकते हैं। इसी तरह 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी तथा आगामी 2 नवम्बर तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे।
-
बिलासपुर/मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत जिले में बड़ी संख्या में स्वीप कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला पंचायत परिसर में जिले के विकासखण्डों के सभी शासकीय, अशासकीय विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में छात्र, छात्राओं एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए तैयार किये गये पोस्टर, फ्लैक्स एवं पतंगांे की प्रदर्शनी आम नागरिकों हेतु जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के जिला नोडल अधिकारी श्री अजय अग्रवाल के निर्देशानुसार लगाई गई है। छात्र एवं छात्राओं द्वारा तैयार की गई सर्वश्रेष्ठ 10 पोस्टरों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रदर्शनी के जरिए अधिक से अधिक संख्या में लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
-
दुर्ग/ विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा मतदान केन्द्रों का सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं (एएमएफ) उपलब्ध कराने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गये हैं। प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर आवश्यक सुविधा उपलब्घ कराने अधिकारियों को दायित्व सौपे गए है। उप संचालक, समाज कल्याण विभाग को वृद्धजन एवं निःशक्त मतदाताओं हेतु प्रत्येक मतदान केन्द्र पर अच्छी हालत की पर्याप्त संख्या में व्हील चेयर की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं मतदान केन्द्रों पर दृष्टिबाधित मतदाताओं की सुविधा हेतु ब्रेल लिपि में डमी मतपत्र मुद्रित कराकर रखने एवं मांगे जाने पर संबंधित मतदाता को उपलब्ध कराने, दृष्टिबाधित मतदाताओं की सुविधा हेतु ईवीएम मशीन पर ब्रेल लिपि में मुद्रित प्रत्याशियों का नाम मुद्रित कराने एवं कार्यवाही सुनिश्चित कराने हेतु जिले में एक जिला विकलांग कार्डिनेटर की नियुक्ति कर उन्हें इसकी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी जाएगी। दुर्ग/भिलाई/रिसाली/ चरोदा-भिलाई, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत दुर्ग/धमधा/पाटन, आयुक्त, नगर पालिक निगम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी जामुल/अहिवारा/कुम्हारी तथा मुख्य नगर पंचायत अधिकारी उतई/धमधा/ पाटन को दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के दृष्टिगत प्रत्येक मतदान केन्द्र भूतल पर और मतदान केन्द्र भवन तक पहुंचने के लिए सड़क की सुविधा उपलब्ध कराये।
आयुक्त, नगर पालिक निगम दुर्ग/भिलाई/रिसाली/चरोदा मिलाई, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दुर्ग/धमधा/पाटन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी जामुल/अहिवारा/कुम्हारी मुख्य नगर पंचायत अधिकारी, मुख्य नगर पंचायत अधिकारी उतई/धमधा/पाटन, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा दुर्ग, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा दुर्ग, कार्य कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी दुर्ग, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग दुर्ग को न्यूनतम सुविधाएं (एएमएफ) जैसे पीने का पानी, प्रतिक्षा शेड, पानी की सुविधा के साथ दिव्यांग मतदाताओं के अनुकुल शौचालय, प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था, दिव्यांग मतदाताओं के लिए उचित ढाल का स्थाई रैम्प और निर्धारित मानकों के अनुसार मतदान कक्ष निर्मित कराने। प्राचार्य, शासकीय महा. (सर्व), जिला शिक्षा अधिकारी को मतदान दिवस को दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं के सहयोग हेतु एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड के स्वयंसेवकों की नियुक्ति। सर्व अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पचंायत, आयुक्त नगर पालिक निगम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, मुख्य नगर पंचायत अधिकारी को मतदान केन्द्र पर मतदान हेतु पधारने वाले दिव्यांग एवं 80 प्लस आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं को कतार से मुक्ति देते हुए मतदान हेतु वरियता प्रदान किया जाए। सर्व मास्टर टेªनर्स, विधानसभा निर्वाचन-2023 को मतदान कक्ष में दिव्यांग मतदाताओं की विशेष जरूरतों के संबंध में मतदान कर्मियों को संवेदनशील बनाने हेतु उन्हें प्रशिक्षण दिया जाए। इसी तरह उप संचालक जनसपंर्क विभाग को भारत निर्वाचन आयोग के दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा हेतु प्रसारित सक्षम एप का प्रचार-प्रसार करने। आयुक्त नगर पालिक निगम दुर्ग/भिलाई/रिसाली/चरोदा-भिलाई, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दुर्ग/धमधा/पाटन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी जामुल/अहिवारा, कुम्हारी, मुख्य नगर पंचायत अधिकारी उतई/धमधा/पाटन को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान तिथि को मांगे जाने पर दिव्यांग एंव 80 प्लस आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं को उनके घर से लाने एवं मतदान पश्चात् उन्हें वापिस उनके घर तक छोड़ने हेतु निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। रिटर्निंग/सहायक रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा निर्वाचन-2023 से संबंधित निर्वाचन संचालन नियम, 1961 के नियम 49एन के प्रावधान के परिपालन में मतदान केन्द्र पर दृष्टिबाधित व्यक्ति अपने साथ सहयोगी के रूप में एक साथी को ले जाने हेतु अनुमति देंगे एवं दृष्टिबाधित मतदाताओं की सुविधा हेतु ईवीएम मशीन पर ब्रेल लिपि में मुद्रित प्रत्याशियों का नाम मुद्रित कराने। नोडल अधिकारी विधानसभा निर्वाचन 2023 से संबंधित पोस्टल बैलेट के लिए दिव्यांग एवं 80 प्लस आयु वर्ग के वरिष्ठ मतदाताओं में से इच्छुक अनुपस्थित मतदाताओं के द्वारा फार्म-12डी के माध्यम से विकल्प देने की स्थिति में उन्हें पोस्टल बैलेट के माध्यम से घर से ही मतदान की सुविधा प्रदान करने का दायित्व सौपा गया है।
-
डेंगू के प्रकरण निरंक
दुर्ग /दुर्ग जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जिनमें से भिलाई नगर निगम क्षेत्र व दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अमले द्वारा डेंगू से संबंधित नियंत्रण व रोकथाम का कार्य निरंतर किया जा रहा है। आज 25 अक्टूबर 2023 को डेंगू एलिजा पॉजिटिव के प्रकरण निरंक है। वर्तमान में 03 मरीज भर्ती है एवं कोई भी मरीज की गंभीर स्थिति नहीं है। मरीजों के निवास क्षेत्रों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा मास्किटो सोर्स रिडक्शन का कार्य दैनिक रूप से किया गया है। नगर निगम भिलाई, चरोदा, रिसाली जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र एवं नगर निगम दुर्ग की टीम के द्वारा लगातार डेंगू प्रभावित क्षेत्र में लायों नष्टीकरण के लिए टेमीफॉस एवं एडिस मच्छर को नष्ट करने के लिए मेलाथियन से फागिंग का कार्य किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम के अनुसार डेंगू नियंत्रण एवं रोकथान हेतु दुर्ग, भिलाई, चरोदा रिसाली नगर निगम जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र, स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण व शहरीय की टीम द्वारा कुल 156515 घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है. जांच किये कुलर पानी टंकी व अन्य कंटेनर की संख्या-189095 जिनमें से 78384 खाली कराये गये सभी कंटेनरों में 312199 स्थानों में टेमीफास डालकर लार्वा का नष्टीकरण किया गया। 155083 पाम्पलेट के माध्यम से डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, सभी नगर निगम एवं मीडिया के द्वारा लगातार लोगों से यह अपील की जा रही है कि सप्ताह में एक दिन शुष्क दिवस के रूप में मनाया जाना उगू की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए उचित होगा। उस दिन घर के सारे कटेंनर जैसे कुतर, पानी टंकी व अन्य जिसमें बारिश का पानी एकत्रित हो उत्तको समतल जगह में उस पानी की निकासी की जाये। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कारगर होगा। अपील नहीं मानने पर यदि किसी घर मे पहली बार ना मिलता है तो नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा समझाईश दी जाएगी और दूसरी बार साथ मिलने पर 500 रु. से लेकर 5000रू. का अर्थ सूला जाएगा जिसकी जवाबदारी स्वयं की होगी।
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सी.बी.एस. बंजारे के द्वारा लोगो से यह अपील की जाती है कि बुखार आने पर मलेरिया एवं डेंगू की जाँच की जाये। डेंगू एवं मलेरिया की जाँच जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सभी सामु स्वा. केन्द्र / प्राथ. स्वा. के. शहरी प्राथ. स्वा.केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में जॉप निःशुल्क किया जा रहा है। जाँच के उपरान्त ही डॉक्टर के परामर्श से दवा लेना उचित होगा।



.jpg)
.jpg)

.jpg)


.jpg)


.jpg)
.jpg)


.png)
.jpg)


.jpg)





.jpg)
