- Home
- छत्तीसगढ़
-
: केंद्रीय करों में राज्य के हिस्से में की गयी कमी की भरपाई का आग्रह किया
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के 33 जगहों पर जल्द खुलेंगी बैंक की शाखाएं और एटीएम
रायपुर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने नई दिल्ली प्रवास के दौरान आज केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान श्री बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य से संबन्धित महत्वपूर्ण वित्तीय मुद्दों की तरफ उनका ध्यान आकर्षित कराया। श्री बघेल ने केंद्रीय करों में राज्य के हिस्से में की गयी कमी की भरपाई का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्रीय अन्तरिम बजट के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य को 26,014 करोड़ प्राप्त होना था, राज्य को अंतरित होने वाली राशि में इस वर्ष कुल 1690 करोड़ की कमी की जा चुकी है। उन्होंने केंद्र सरकार के आगामी अनुपूरक बजट में कमी की भरपाई करने की व्यवस्था करने का आग्रह किया। वहीं श्री बघेल ने जीएसटी क्षतिपूर्ति अनुदान को वित्तीय वर्ष 2021-22 के पश्चात भी आगामी पाँच वर्ष तक जारी रखने के लिए जीएसटी परिषद तथा भारत सरकार के स्तर पर उपयुक्त कदम उठाने की बात कही। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय विक्रय कर कानून के अंतर्गत डीजल-पेट्रोल को राज्य के बाहर से सी-फार्म पर क्रय करने की सुविधा समाप्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इससे राज्य को प्राप्त होने वाले राजस्व में काफी क्षति हो रही है। श्री बघेल ने राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बैंक शाखाएं और एटीएम स्थापित करने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित 150 स्थानों में से केवल 117 स्थानों में ही बैंक शाखाएं-एटीएम खोले जा सके हैं, शेष 33 स्थानों में जल्द खोलने की मांग की है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि संवैधानिक संघीय प्रणाली की व्यवस्था को मजबूत एवं व्यवस्थित रखने के लिए संसाधनों के राज्य के अंतरण में राज्य की उन्नति एवं आकांक्षाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। मुलाकात के दौरान वित्त मंत्री ने मांगों पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है।
-
: छत्तीसगढ़ के कारीगरों का दिल्ली में नजर आएगा हुनर
रायपुर, अब दिल्ली में भी छत्तीसगढ़ के हस्तशिल्प की झलक और कारीगरों का हुनर नजर आएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन में बिलासा हैंडलूम का शुभारंभ किया। बिलासा हैंडलूम में छत्तीसगढ़ के कुशल कारीगरों की कला-कृतियों का प्रदर्शन किया जाएगा। बिलासा हैंडलूम के माध्यम से दिल्लीवासियों को छत्तीसगढ़ के हैंडलूम उत्पाद अब आसानी से उपलब्ध हो पाएगा। छत्तीसगढ़ के हथकरघा उत्पादों की मांग को देखते हुये देश की राजधानी में हस्तशिल्प कला एम्पोरियम खोलने की काफी समय से जरूरत महसूस की जा रही थी। छत्तीसगढ़ सरकार की इस पहल से छत्तीसगढ़ की कला को उपयुक्त प्लेटफार्म मिलेगा और छत्तीसगढ़ के हैंडलूम उत्पादों का बेहतर मार्केटिंग और प्रचार प्रसार हो सकेगा। बिलासा हैंडलूम के खुलने से अब लोगों को सारे हैंडलूम उत्पाद एक जगह ही मिल सकेंगे। शुभारंभ अवसर पर मौजूद मोतीबाग के कमलेश सिंह का कहना है कि यह एक अच्छी पहल है। छत्तीसगढ़ की हैंड क्राफ्ट और हैंडलूम की वस्तुएं बहुत पसंद की जाती है, खासकर बेलमेटल से बनी मूर्तियाँ और सिल्क की साड़ियाँ। छत्तीसगढ़ के कई हस्तशिल्प धातुकला बेलमेटल, टेराकोटा, कोसा सिल्क साड़ियों की बहुत मांग है। चाणक्यपुरी की रहने वाली सारिका भारद्वाज का कहना है कि महिलाओं में कोसा सिल्क साड़ियों का खासा क्रेज होता है, छत्तीसगढ़ की साड़ियाँ भी अब आसानी से मिल सकेगी। बिलासा हैंडलूम में छत्तीसगढ़ की खास पहचान कोसा सिल्क साड़ी, मैनपाट के तिब्बतियों के बनाए कालीन, ऊनी कपड़े उपलब्ध हैं।
-
: जल्द होगा बिलासपुर-पतरापाली मार्ग पर पुल निर्माण
मुख्यमंत्री श्री बघेल के ध्यानाकर्षण के बाद श्री गडकरी ने की घोषणा
छत्तीसगढ़ के अधूरे राष्ट्रीय राजमार्गों को शीघ्र पूर्ण कराने का आग्रह
रायपुर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने नई दिल्ली में आज केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में निर्माणाधीन और स्वीकृत विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों को शीघ्र पूरा कराने का अनुरोध किया है। श्री बघेल ने बिलासपुर-पतरापाली अधूरे पुल निर्माण की ओर केंद्रीय मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया, जिस पर श्री गडकरी ने इमर्जेंसी प्रावधान का उपयोग करते हुये जल्द पुल निर्माण कार्य प्रारम्भ करने की घोषणा की। इस अवसर पर श्री गडकरी ने कहा कि केंद्रीय स्तर पर राजमार्गों का परीक्षण कराया जाएगा, इसके लिए अधिकारियों की टीम दौरा कर जांच करेगी। उन्होने लंबित निर्माण कार्यों को जल्द शुरू कराए जाने की बात कही है। इस दौरान श्री बघेल ने केंद्रीय मंत्री को छत्तीसगढ़ का ऑर्गेनिक राइस भी भेंट की।मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल ने रायपुर शहर के टाटीबंध चौक में फ्लाई ओवर, रायपुर से धमतरी मार्ग का चौड़ीकरण, बिलासपुर-अम्बिकापुर, चांपा-कोरबा-कटघोरा मार्ग और पत्थलगांव-कुनकुरी मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने की बात कही है। श्री बघेल ने कहा कि राज्य के इन मार्गों के अपूर्ण होने से जनता को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने श्री गडकरी को बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 53 में रायपुर शहर के टाटीबंध चौक स्थित है, जो रायपुर-दुर्ग, रायपुर-सिमगा, टाटीबंध-आमानाका एवं टाटीबंध-भनपुरी पांच मार्गों का जंक्शन है। आपके द्वारा 10 सितम्बर 2018 को छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान 100 करोड़ रूपए की लागत से फ्लाई ओवर निर्माण करने घोषणा के एक वर्ष बाद भी निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि टाटीबंध चौक शहर का व्यस्तम चौक होने एवं जंक्शन का निर्माण मानकों के अनुसार नहीं होने के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। यहां सुगम यातायात फ्लाई ओवर के निर्माण के लिए शीघ्र कार्य शुरू कराने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 30 रायपुर-धमतरी मार्ग का चौड़ीकरण कार्य मई 2018 से पूर्णतः बंद है और निर्माण एजेंसी द्वारा सड़क के कई हिस्सों में आधी चौड़ाई में सड़क निर्मित कर छोड़ दिया है। सड़क का निर्माण कार्य नहीं होने के कारण आम जनता को यातायात में बड़ी असुविधा हो रही है। मुख्यमंत्री ने रायपुर-धमतरी फोरलेन सड़क का काम शीघ्र शुरू कर पूरा कराने का अनुरोध केन्द्रीय मंत्री से किया है। मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने जल्द से जल्द सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है।
-
: एयरबेस स्थापना की प्रक्रिया जल्द पूरा कराने का किया आग्रह
रायपुर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने नई दिल्ली में आज रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नया रायपुर में एयरफोर्स के एयरबेस कैंप की स्थापना की लंबित प्रक्रिया जल्द पूरी कराने का आग्रह किया। श्री बघेल ने बताया कि नया रायपुर में इंडियन एयरफोर्स का एयरबेस स्थापित करने के संबंध में पूर्व में भारत सरकार द्वारा सहमति दी गयी थी। उन्होंने रक्षामंत्री से एयरबेस स्थापना के लिए आवश्यक पहल करने का अनुरोध किया। इस दौरान श्री राजनाथ सिंह ने एयरबेस से संबंधित लंबित प्रकरणों को जल्द हल कर प्रक्रिया आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया है।गौरतलब है कि नया रायपुर में इंडियन एयरफोर्स के एयरबेस की स्थापना प्रस्तावित है। इसके लिए भूमि आवंटन और भू अर्जन को लेकर प्रक्रिया काफी समय से लंबित है। मुलाकात के दौरान श्री बघेल ने एयरबेस कैंप की स्थापना की प्रक्रिया जल्द पूरा कराने का आग्रह किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह को छत्तीसगढ़ के ऑर्गेनिक चावल और राज्य के बुनकरों द्वारा बनाया गया नेचुरल डाई से तैयार कोसे का कुर्ता भी भेंट किया।
-
: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निमंत्रण को श्रीमती सोनिया गांधी ने स्वीकार किया
रायपुर, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज नई दिल्ली प्रवास के दौरान श्रीमती सोनिया गांधी से उनके निवास में सौजन्य मुलाकात की और उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित राज्योत्सव के शुभारंभ समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया। जिसे श्रीमती सोनिया गांधी ने सहर्ष स्वीकार किया और राज्योत्सव में शामिल होने की अपनी सहमति प्रदान की।
-
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जनजाति कार्य मंत्री श्री अर्जुन मुंडा से की मुलाकात
केंद्रीय मंत्री श्री मुंडा से दो हजार चार सौ चौहत्तर करोड़ देने का किया आग्रह
रायपुर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने नई दिल्ली में आज केंद्रीय जनजाति कार्य मंत्री श्री अर्जुन मुंडा से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जनजाति क्षेत्रों में विभिन्न विकास कार्यों को लेकर एक कार्ययोजना सौंपी, जिसके लिए केंद्रीय मंत्री ने फंड स्वीकृत कराने का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जनजाति के सर्वांगीण विकास, उनकी आय तथा जीवन स्तर उन्नयन हेतु दो हजार चार सौ चौहत्तर करोड़ रुपये की मांग रखी है। जिसमें कृषि एवं जैविक प्रौद्योगिकी, महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत जर्जर आंगनबाड़ी के भवन निर्माण एवं संधारण के लिए, आदिवासी विकास विभाग के तहत बस्तर संभाग में आश्रम शालाओं में कम्प्यूटर प्रशिक्षण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण हेतु, कृषकों की पड़त भूमि में कॉफी रोपण कार्य, सिंचाई परियोजनाओं के जीर्णोद्धार एवं उन्नयन, आश्रम छात्रावासों के निर्माण, मरम्मत कार्य, मिलेट्स आधारित प्रसंस्करण केंद्र स्थापना आदि कार्ययोजना शामिल है। केंद्रीय मंत्री ने इन मांगों पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है।
-
रायपुर। इस बार दीपावली पर छत्तीसगढ़ समेत तीन राज्यों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में आगामी दो दिनों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है। ऐसी भी संभावना है कि बारिश एक सप्ताह से ज्यादा समय के लिए हो सकती है। इस बीच, मौसम विभाग ने बिहार और पूर्वी उत्तरप्रदेश के लिए भी अलर्ट जारी किया है। यहां भी 1 हफ्ते बारिश की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विभाग के अनुसार बारिश की वजह बंगाल की खाड़ी में बना बड़ा चक्रवात और अरब सागर में उठ रहे चक्रवात को बताया जा रहा है। प्रदेश में बस्तर, रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में बारिश होने की संभावना है। ऐसा भी अनुमान है कि उत्तरी और दक्षिण छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा बारिश हो सकती है।
मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि छत्तीसगढ़ में होने वाली बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान खेत की फसलों को पहुंच सकता है। साथ ही साथ मौसम के प्रभाव से सर्दी भी बढ़ेगी। भारत के दक्षिण, पूर्व के कुछ राज्य और महाराष्ट्र के इलाकों में अगले एक हफ्ते तक बारिश हो सकती है।
पूर्वी उत्तरप्रदेश में बूंदाबांदी के आसार
उत्तर प्रदेश की राजधानी के आस-पास के इलाकों में सुबह से बादल की आवाजाही बनी हुई है। इस कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश में छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना है। बुधवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बिहार में बादल छाए
बिहार की राजधानी पटना और इसके आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने 24 घंटे के दौरान राज्य के कई क्षेत्रों में बारिश के आसार जताए हैं। इस बीच, तापामन में भी गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार को पटना का न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
-
जगदलपुर। केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला नक्सली मामलों की समीक्षा बैठक लेने जगदलपुर कलेक्टोरेट पहुंचे। इस समीक्षा बैठक में बस्तर संभाग के आला अधिकारी शामिल हुए हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह 11 बजे एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला पहुंचे, वहां सभी अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। स्वागत के बाद श्री भल्ला सीधे कलेक्टोरेट के प्रेरणा हॉल में पहुंचे। समीक्षा बैठक में सीआरपीएफ, डीजी और आईबी चीफ पहुंचे हैं। केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला की इस समीक्षा बैठक में बस्तर संभाग के सभी सातों जिले दंतेवाड़ा, सुकमा, बस्तर कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर, बीजापुर के आला अधिकारी मौजूद हैं। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक बैठक चल रही थी। -
रायपुर। दीपावली पर पहली बार गौठान के गोबर से बने दीये बाजार में आए हैं। शासकीय पहल के बाद अब गांव की महिलाएं गौठान के गोबर से आकर्षक दीये बना रहीं हैं। महिलाओं की इस अनोखी कलाकारी के जरिए वे आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रही हैं। इसके अलावा वे गोबर के स्वास्तिक चिन्ह, गणेश की मूर्ति आदि का निर्मांण कर रही हैं, जो काफी आकर्षक और मनमोहक है।
महिलाओं ने बताया कि करीब ढाई किलो गोबर के पाउडर में एक किलो प्रीमिक्स व गोंद मिलाते हैं। गीली मिट्टी की तरह सानने के बाद इसे हाथ से खूबसूरत आकार दिया जाता है। इसके बाद इसे दो दिनों तक धूप में सुखाने के बाद अगल-अलग रंगों से सजाया जाता है। दीये इको फ्रेंडली होने के चलते राज्य के अन्य शहरों और अन्य राज्यों से भी इसकी मांग आ रही है। इसके अलावा यहां महिलाएं बचे हुए गोबर चूर्ण और पत्तियों से ऑर्गेनिक खाद भी बना रही हैं। -
छत्तीसगढ़ के श्रीमंत झा ने राज्य का गौरव बढ़ाया
रायपुर.छत्तीसगढ़ भिलाई के श्रीमंत झा ने स्विट्जरलैंड में 80 किग्रा वर्ग में स्विस पैरा-आर्मराइटिंग चैम्पियनशिप 2019 में सिल्वर मेडल हासिल किया है वे जर्मनी के सेमीफाइनल में मन हाओ ट्रान को हराया है।
छत्तीशगढ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत से मुलाकात कर श्रीमंत झा ने आगामी रोमानिया यूरोप में होने वाली पैरा-आर्मराइटिंग विश्व चैम्पियनशिप के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ चरणदास महंत ने 15 अंतर्राष्ट्रीय पदक जीत कर प्रदेश को गौरांवित करने श्रीमंत झा को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।
-
नई दिल्ली। देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मेरी सरकार ने पुलिस कल्याण के लिए काफी काम किया और हम इसे आगे भी सतत जारी रखेंगे। शाह ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए निर्धारित समय सीमा में कदम उठाएगी कि पुलिसकर्मियों को काम का अच्छा माहौल मुहैया कराया जाए और उनकी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संबंधी चिंताओं को दूर किया जाए। शाह ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के बाद पुलिस एवं अर्द्धसैन्य बलों को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए कहा कि देश की समर्पण भाव से सेवा करने वाले खाकी वर्दी पहने पुरुष एवं महिलाएं ही विश्व के एक शक्तिशाली देश के रूप में भारत की छलांग को सुनिश्चित करते हैं। मंत्री ने कहा कि प्रति एक लाख नागरिकों के लिए 222 कर्मियों के न्यूनतम मानदंड की तुलना में मात्र 144 कर्मी मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि करीब 90 प्रतिशत पुलिसकर्मियों को हर रोज 12 घंटे से भी अधिक समय तक काम करना पड़ता है और उनमें से तीन चौथाई कर्मी साप्ताहिक अवकाश भी नहीं ले पाते। शाह ने पुलिस स्मृति दिवस पर बलों से कहा, ‘मेरी सरकार ने पुलिस के कल्याण के लिए काफी काम किया है और मैं भरोसा दिला सकता हूं कि हम और काम करना जारी रखेंगे, आपके लिए निर्धारित समय सीमा में स्वास्थ्य, आवास, परिवार कल्याण और काम का अच्छा माहौल सुनिश्चित करने के लिए और कदम उठाएंगे।’ उन्होंने कहा कि वह और देश के नागरिक पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर कर्तव्य के पालन के लिए जीवन का बलिदान देने वालों और उनके परिवार को विनम्र श्रद्धांजलि देते हैं। शाह ने कहा, ‘जब हम पुलिस को सामान्य तरीके से काम करते देखते हैं, तो यह सामान्य दिखता है लेकिन हम जब नजरिया बदलते हैं तो समझ आता है कि हमारा देश जो विकास कर रहा है वह इन पुलिसकर्मियों के समर्पण और उनकी मौन सेवा के कारण है।’ उन्होंने बताया कि आतंकवादियों से लेकर उग्रवादियों एवं नक्सलियों से निपटना और सड़क पर यातायात नियंत्रित करना, यह सब पुलिसकर्मी करते हैं।
ताजा आंकड़ों के अनुसार स्वतंत्रता के बाद से 35,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की जान गई है और पिछले एक साल में (सितंबर 2018 से इस साल अगस्त तक) 292 कर्मियों ने अपनी जान की कुर्बानी दी है या ड्यूटी के दौरान अप्राकृतिक कारणों से उनकी मौत हुई है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और अन्य केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुखों एवं अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान शाह ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक की एक नई वेबसाइट का लोकार्पण किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवीकरण के बाद राष्ट्रीय पुलिस स्मारक का पिछले साल इसी दिन उद्घाटन किया था। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित इस स्मारक में एक नया संग्रहालय भी बनाया गया है। लद्दाख के हॉट स्प्रिंग क्षेत्र में 1959 में चीन सेना द्वारा घात लगाकर किए गए एक हमले में शहीद हुए 10 पुलिसकर्मियों के सम्मान में यह दिवस आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर उन सुरक्षा कर्मियों को याद किया जाता है जिन्होंने देश की एकता और अखंडता की रक्षा करते हुए अपनी जान की कुर्बानी दी।
-
नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के लिए बनेगी रणनीति
रायपुर, । यूनियन होम सिकरेट्री अजय कुमार भल्ला कल सुबह छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। बीएसएफ के विमान से कल नई दिल्ली से सीधे जगदलपुर पहुंचेंगे। उनके साथ सीआरपीएफ के डीजी और डायरेक्टर आईबी भी होंगे। केंद्रीय गृह सचिव सुबह नौ बजे दिल्ली से रवाना होकर 11 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे। सवा ग्यारह बजे से दो बजे तक वहां नक्सलियों के खिलाफ अहम बैठक होगी। इसमें एसीएस होम, डीजीपी समेत बस्तर के कमिश्नर, आईजी, बस्तर के सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी शामिल होंगे। जगदलपुर से तीन बजे रवाना होकर भल्ला 3 बजकर 40 मिनट पर रायपुर आएंगे। यहां मंत्रालय में चीफ सिकरेट्री कांफें्रस हॉल में महत्वपूर्ण बैठक होगी। इसमें गृह, पुलिस समेत निर्माण विभाग के अफसर मौजूद रहेंगे। यह बैठक 4.40 बजे से लेकर 6.10 बजे तक चलेगी। इससे पहले चार बजे उनका मुख्यमंत्री से मिलने का कार्यक्रम था। लेकिन, सीएम झारखंड, यूपी, दिल्ली के दौरे पर हैं। मंत्रालय की बैठक के बाद केंद्रीय गृह सचिव शाम साढ़े छह बजे नई दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
-
रायपुर। छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल इकाईयों के विभिन्न आरक्षकों को पुलिस उपमहानिरीक्षक, सुरक्षा पुलिस मुख्यालय रायपुर की ओर से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर प्रशासनिक दृष्टिकोण से नवीन पदस्थापना दी गई है। इसमें 5 प्रधान आरक्षक और 45 आरक्षकों के नाम शामिल है। प्रधान आरक्षक 681 कृष्ण कुमार यादव 8वीं बटालियन छसबल राजनादगांव, प्रधान आरक्षक 72 लखन सिंह राठौर चौथी बटालियन छसबल माना, प्रधान आरक्षक 7 सूरज मंडावी प्रथम बटालियन छसबल भिलाई, प्रधान आरक्षक 47 किशोर शर्मा 18वीं बटालियन छसबल मनेन्द्रगढ़, प्रधान आरक्षक 473 दिनेश जायसवाल दूसरी बटालियन छसबल सकरी, आरक्षक 709 बधुसूदन दूसरी बटालियन छसबल सकरी, आरक्षक 555 अख्तर खान 15वीं बटालियन छसबल बीजापुर, आरक्षक 19 पियुष नारायण पांडेय 16वीं बटालियन छसबल नारायणपुर, आरक्षक 436 मेहरलाल राठिया चौथी बटालियन छसबल माना, आरक्षक 144 प्रदीप कुमार मौर्य 15वीं बटालियन छसबल बीजापुर, आरक्षक 179 राजेश देहारी तीसरी बटालियन अमलेश्वर, आरक्षक 76 मोहम्मद इरफान 9वीं बटालियन छसबल दंतेवाड़ा, आरक्षक 16 अनुराग 17वीं बटालियन छसबल कबीरधाम, आरक्षक 113 विक्रम सिंह गुजर 17वीं बटालियन छसबल कबीरधाम, आरक्षक 916 चंद्रध्वज सेठ 11वीं बटालियन छसबल जांजगीर, आरक्षक 321 हेमंत कुमार साहू 13वीं बटालियन छसबल बांगो, आरक्षक 65 शैलेंद्र कुमार 15वीं बटालियन छसबल बीजापुर, आरक्षक 9 जितेंद्र यादव 17वीं बटालियन छसबल कबीरधाम, आरक्षक 194 मुनेश कुमार 17वीं बटालियन कबीरधाम, आरक्षक 228 रामनिवास यादव 18वीं बटालियन छसबल मनेंद्रगढ़, आरक्षक 713 महेश्वर साहू छठवीं बटालियन छसबल रायगढ़, आरक्षक 302 कुलदीप कुमार 13वीं बटालियन छसबल बांगो, आरक्षक 476 मन्नु कुमार तिवारी 16वीं बटालियन छसबल नारायणपुर, आरक्षक 674 यानलाल सोढ़ी 14वीं बटालियन छसबल बालोद, आरक्षक 545 कुलदीप सिंह 14वीं बटालियन छसबल बालोद, आरक्षक 225 अनिल कुमार पांडेय तीसरी बटालियन छसबल अमलेश्वर, आरक्षक 117 प्रकाश साहू 9वीं बटालियन छसबल दंतेवाड़ा, आरक्षक 2 अरविंद कुमार यादव 17वीं बटालियन छसबल कबीरधाम, आरक्षक 417 डाकेश्वर यादव 9वीं बटालियन छसबल दंतेवाड़ा, आरक्षक 592 रुपेंद्र कुमार प्रथम बटालियन छसबल भिलाई, आरक्षक 272 देवेंद्र कुमार यादव 18वीं बटालियन छसबल मनेन्द्रगढ़, आरक्षक 670 बृजेश यादव 18वीं बटालियन छसबल मनेन्द्रगढ़, आरक्षक 123 प्रभु चौधरी 9वीं बटालियन छसबल दंतेवाड़ा, आरक्षक 106 जितेंद्र पटेल दूसरी बटालियन छसबल सकरी, आरक्षक 386 विरेंद्र कुमार दूसरी बटालियन छसबल सकरी, आरक्षक 598 जयपाल यादव 10वीं बटालियन छसबल सूरजपुर, आरक्षक 439 भरत कुमार 15वीं बटायनि छसबल बीजापुर, आरक्षक 855 मणिशंकर कश्यप 6वीं बटालियन छसबल रायगढ़, आरक्षक 350 राजकुमार पांडेय 17वीं बटालियन छसबल कबीरधाम, आरक्षक 542 अशोक कुमार सिंह चौथी बटालियन छसबल माना, आरक्षक 307 विनय साहू 10 वीं बटालियन छसबल सूरजपुर, आरक्षक 173 प्रदीप कुमार मौर्य 10वीं बटालियन छसबल सुरजपूर, आरक्षक 238 भगवानी सिन्हा 9वीं बटालियन छसबल दंतेवाड़ा, आरक्षक 371 होमेश कुमार तीसरी बटालियन छसबल अमलेश्वर, आरक्षक 621 योमन बंजारें चौथी बटालियन छसबल माना, आरक्षक 358 अंजन किस्पोट्टा 7वीं बटालियन छसबल भिलाई, आरक्षक 740 शीतलकांत 10वीं बटालियन छसबल सुरजपुर, आरक्षक 7 पीसाराम नेताम 15वीं बटालियन छसबल बीजापुर, आरक्षक 244 राकेश कुमार प्रथम बटालियन छसबल भिलाई, आरक्षक 400 पनीराम साहू चौथी बटालियन छसबल माना। इन सभी की पदस्थापना व्हीआईपी सुरक्षा बटालियन माना रायपुर में किया गया है।
-
रायपुर। मुख्य सचिव श्री सुनील कुजूर की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय महानदी भवन में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की राज्य कार्यपालिक समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राज्य आपदा मोचन निधि के व्यय के संबंध में चर्चा की गई। इसके साथ ही 9 जिलों के 12 तहसीलों में सामान्य से कम वर्षा होने के कारण सूखे की स्थिति निर्मित हो गई थी जिन्हें सूखा राहत कार्यो की निगरानी की श्रेणी में रखा गया है।
राजस्व पुस्तक परिपत्र-6-4 में अनुदान सहायता के लिए वर्ष 2019-20 में जिला कलेक्टरों को प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए लोगों को तत्काल अनुदान सहायता उपलब्ध कराने के लिए 134 करोड़ 36 लाख 16 हजार रूपए आबंटित किए गए थे। इस आबंटन का कार्योत्तर स्वीकृति बैठक में दी गई। बचाव कर्मियों के प्रशिक्षण एवं मॉकड्रिल के लिए वर्ष 2019-20 में व्यय किए गए 80 लाख 70 हजार रूपए की कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की गई। अग्निशमन एवं राज्य आपदा कार्यवाई बल हेतु उपकरण खरीदी करने तथा इंमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में स्थापित व्ही.सेट की सेवाओं का भुगतान एवं अन्य आकस्मिक खर्च के 23 करोड़ 82 लाख 80 हजार रूपए की कार्योत्तर स्वीकृति दी गई। बैठक में राज्य आपदा प्रबंधन योजना और जिला आपदा प्रबंधन योजना के पूनरीक्षित प्रारूप का अनुमोदन भी किया गया। महानिदेशक नगर सेना को अग्निशमन एवं प्रशिक्षण संस्थान के लिए 10 करोड़ 62 लाख दिए जाने पर भी चर्चा की गई।
बैठक में सचिव राजस्व विभाग श्री एन.के. खाखा ने जानकारी दी कि मानसून 2019 के दौरान एक जून से 17 अक्टूबर 2019 तक स्थिति में राज्यभर में 1252.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है, जो कि पिछले दस वर्षो की औसत वर्षा से 8.3 प्रतिशत अधिक है। राज्य के नौ जिलों के 12 तहसीलों में सामान्य से कम वर्षा दर्ज की गई है। इन तहसीलों में सूखे की स्थिति निर्मित होने के कारण इन्हें सूखा राहत कार्यो की निगरानी की श्रेणी में रखा गया है। प्रदेश के सुकमा, बस्तर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर जिले में अतिवृष्टि के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई थी। यहां कुल जनहानि 15, पशुहानि 96, मकान क्षति 1246, फसल क्षति 1837.550 हेक्टेयर और शासकीय परिसंम्पति नुकसान के 540 प्रकरण दर्ज किए गए है। जिला प्रशासन द्वारा बचाव एवं राहत कार्य सुचारू रूप से सम्पादित किए गए है और प्रभावितों को सहायता अनुदान उपलब्ध कराया गया है। बैठक में अपर मुख्य सचिव वित्त श्री अमिताभ जैन, विशेष सचिव स्वास्थ्य डॉ. सी.आर प्रसन्ना, विशेष सचिव गृह श्री उमेश कुमार अग्रवाल, उप महानिरीक्षक अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं श्री गोवर्धन सिंह दर्रो सहित विभागीय अधिकारी थे।
-
रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा रायपुर शहर जिले के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिलाध्यक्ष राजेश पांडेय के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर सहायक संचालक कौशल विकास रायपुर को जिले में बंद हो चुके कौशल विकास योजना को पुनः प्रारंभ करने ज्ञापन सौंपा। भाजयुमो का आरोप था कि पूरे जिले में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना हेतु पंजीकृत समस्त वीटीपी (वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोवाइडर) का पंजीयन निरस्त कर दिया गया है। नए वीटीपी कां पंजीयन नही किया जा रहा है, जिसे भाजयुमो ने शीघ्र प्रारंभ करने एवं युवाओं को उनका अधिकार देने की मांग की।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष राजेश पांडेय ने कहा कि प्रदेश के नौजवानों को कौशल विकास योजना के माध्यम से हुनरमंद बनाने के उद्देश्य के साथ भाजपा सरकार ने प्रदेश के युवाओं को कौशल विकास का कानूनी अधिकार दिया था। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर युवाओं का अधिकार छीनने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार युवाओं को अवसर उपलब्ध नहीं करा पा रही है। पांडेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जिसने अपने युवाओं को कौशल उन्नयन का अधिकार दिया था परंतु आज सरकार की लचर व्यवस्था के चलते युवा कौशल विकास हेतु आवेदन करने की भी स्थिति में नहीं है। प्रत्येक वीटीपी में कार्यरत हजारों युवा बेरोजगार हो गए हैं। सरकार तत्काल वीटीपी प्रारंभ करें। कौशल विकास कार्यक्रम बंद होने का दुष्परिणाम हजारों युवा प्रशिक्षण और उसके बाद रोजगार अथवा स्वरोजगार से वंचित रहकर भुगत रहे हैं।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने अक्टूबर माह के अंत तक कौशल उन्नयन योजना का जिले में क्रियान्वयन प्रारंभ सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि योजना का प्रारंभ युवाओं के हित में नहीं किया गया तो भाजयुमो आपके कार्यालय में तालाबंदी के लिए विवश होगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से अमरजीत छाबड़ा, जिला महामंत्री द्वय अमित मैशरी, सचिन मेघानी, डॉ. उपेन्द्र त्रिवेदी, सजल श्रीवास्तव, विशेष शाह, विभोर शुक्ला, उमेश घोड़मोड़े, अश्वनी विश्वकर्मा, आशीष आहुजा, सौरभ जैन, फणेन्द्र तिवारी, दीपक तन्ना, विशाल पांडेय, अर्पित सूर्यवंशी, प्रेमप्रकाश मध्यानी, आशीष श्रीवास्तव, राहुल हरितवाल, अशोक भल्ला, जितेन्द्र तिवारी, उत्कर्ष त्रिवेदी, रितेश समुद्रे, रौशन अग्रवाल, भरत कुंडे, जितेन्द्र तिवारी, उपस्थित थे।
-
सूपेबेडा : देवभोग का सामुदायिक केंद्र अब बनेगा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सूपेबेडा के लोगों की मांग पर स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव ने ये उपहार दिया है। राजयपाल अनुसुइया उइके के साथ सूपेबेडा के दौरे पर गए स्वस्थ्यमंत्री ने वहां के ग्रामीणों को ये दीपावली का तोहफा दिया है।इस घोषणा के बाद ग्रामीणों ने कहा घोषणाएं तो 2005 से लगातार हो रही है। लेकिन अभी तक रहत नहीं मिली है। स्वस्थ्य मंत्री तीन बार से ज्यादा आ चुके हैं अब राजयपाल मैडम भी आई हैं। हमारी आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब है, सरकार ने डेली बेजेज में रोजगार देने की बात तो कही है। राजयपाल के आने से ग्रामीणों में उम्मीद जगी है, शायद अब हमें नया सूपेबेडा देखने को मिलेगा।
-
सवा क्विंटल गांजा किया जब्त
कवर्धा। पंडरिया थाना में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. कवर्धा से मध्यप्रदेश ले जा रहे गांजे की एक बड़ी खेप को पुलिस ने पकड़ा है. सवा क्विंटल गांजे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है. ये आरोपी गांजे को कवर्धा से मध्यप्रदेश बार्डर पहुंचाने का काम कर रहे थे जिसके एवज में 50 हजार दिए जाते थे.पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की बिसेसरा गांव के पास गांजा तस्कर एक स्कॉर्पियो गाड़ी में गांजा ले जा रहे हैं. जिसके बाद पंडरिया पुलिस ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी से तलाशी कर सवा क्विंटल गांजा सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.तीनों तस्कर कवर्धा से मध्यप्रदेश गांजा ले जा रहे थे. आरोपियों के नाम परमेश्वर कुर्रे निवासी पिपरिया गांव, राकेश कुमार टंडन निवासी पिपरिया गांव, राजू भट्ट मरपा गांव का रहने वाला है.पुलिस के अनुसार बरामद किए गए गांजा की कीमत साढ़े 7 लाख रुपये है. तीनो आरोपी कवर्धा जिले के रहने वाले हैं. ये आरोपी गांजे को कवर्धा से मध्यप्रदेश बार्डर पहुंचाने का काम कर रहे थे जिसके एवज में 50 हजार दिए जाते थे. पुलिस तस्करी के मामले में मुख्य आरोपी की तलाश में जुट गयी है. पुलिस इस मामले में पकडे गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
-
आरंग। हाथियों की दल से वन विभाग त्रस्त हो चुका है, लेकिन उन्हें काबू नहीं पा रहा है. यही वजह है कि महासमुंद जिले में दहशत फैलाने के बाद 13 हाथियों का दल अब रायपुर जिले में प्रवेश कर चुका है. आरंग विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेजा और ग्राम डुमहा में हाथियों का पहुंच चुका है. उसमें 2 दंतैल हाथी भी शामिल है.हाथियों का दल रायपुर जिले में प्रवेश करते ही किसानों की फसलों की बर्बाद करना शुरु कर दिया है. गांव इलाके से गुजरते हुए हाथियों ने खेत में खड़े फसलों को चौपट कर आगे बढ़ गए. ग्रामीणों को डर है कि कहीं ये हाथियों का दल गांव के अंदर न घुस जाए. हालांकि वन विभाग ने आस-पास के गांवों में मुनादी करवा दिया है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की है.सहायक वन क्षेत्राधिकारी राकेश शुक्ला ने बताया कि 13 हाथियों का दल महानदी पार करते हुए आरंग के ग्राम चिखली से भंडारपुरी के रास्ते से यहां तक पहुंच गई है. हाथियों के पहुंचने से ग्रामीण दहशत में आ गए है. खड़ी फसलों को हाथियों के रौंदे जाने से काफी नुकसान होने की सम्भावना जताई जा रही है.बता दें कि कुछ दिन पूर्व हाथियों के इसी दल ने महासमुंद जिले के कुकराडीह गांव में एक ग्रामीण की जान ले ली थी. स्थानीय प्रशासन, वन विभाग और आरंग पुलिस की टीम हाथियों की हर गतिविधियों पर नज़रे बनाये हुए है.
-
धमतरी, समय-सीमा की बैठक बुधवार 23 अक्टूबर को आहूत की गई है। सुबह 11 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में कलेक्टर श्री रजत बंसल ने जिला स्तरीय अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
-
धमतरी, आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री एहसान तिग्गा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक कर्तव्य निर्वहन में गंभीर लापरवाही एवं विधानसभा ध्यानाकर्षण सूचना का गलत जवाब प्रस्तुत करने करने के आरोप में उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री तिग्गा का मुख्यालय कार्यालय, उप संचालक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला-बीजापुर नियत किया गया है।
-
धमतरी, आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री एहसान तिग्गा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक कर्तव्य निर्वहन में गंभीर लापरवाही एवं विधानसभा ध्यानाकर्षण सूचना का गलत जवाब प्रस्तुत करने करने के आरोप में उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री तिग्गा का मुख्यालय कार्यालय, उप संचालक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला-बीजापुर नियत किया गया है।
-
बिलासपुर.गोवर्धन पूजा के दिन जिले में गौठान दिवस मनाया जायेगा और नये गौठानों का भूमिपूजन किया जायेगा। नये गौठानों एवं चारागाहों के लिये भूमि का चिन्हांकन करने हेतु आज टीएल की बैठक में निर्देश दिया गया।
मंथन सभाकक्ष में आयोजित टीएल की बैठक में कलेक्टर डॉ.संजय अलंग ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार कम से कम 50 प्रतिशत गांवों मंे गौठान निर्माण किया जाना है। जिले में प्रथम चरण में 97 गौठान बनाये गये हैं, 225 गौठानों के लिये भूमि का चयन किया जायेगा। सभी गौठानों में गौठान समिति की गठन शीघ्र करने और उन्हंे सतत् प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया। समिति का बैंक खाता भी खोला जायेगा। गौठानों के चारागाह में कम से कम 1 एकड़ क्षेत्र में बाड़ी विकास किया जायेगा। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी गौठानों में मंेहदी के पौधे से बाड़ बनाये।
15 नवंबर से होगी धान खरीदी
कलेक्टर ने बताया कि 15 नवंबर से धान खरीदी शुरू होगी। किसानों का पंजीयन 31 अक्टूबर तक किया जायेगा। इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से करने और खरीदी के लिये बारदाने की तैयारी पूर्ण करने का निर्देश दिया। गोदामों में बारदानों की जांच करने और मानक बारदाने से ही धान खरीदी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। डीएमओ ने बताया कि जिले में 57 लाख बारदाने की आवश्यकता है। जिसके विरूद्ध 37 लाख बारदाने जमा कर लिये गये हैं। कलेक्टर ने पीडीएस के बारदाने शीघ्र जमा कराने हेतु खाद्य विभाग को निर्देश दिया।
खाद्य पदार्थों मंे मिलावट की जांच होगी कड़ाई से
कलेक्टर ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन को निर्देशित किया कि त्यौहार को देखते हुए दुकानों में विक्रय किये जा रहे मिठाई एवं अन्य खाद्य पदार्थों की सघन जांच करें और सेम्पल जांच अमानक पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्हांेने दाल की गुणवत्ता की भी जांच करने का निर्देश दिया। विभाग के अधिकारी ने बताया कि 50 मिठाई दुकानों के जांच किये गये हैं और 14 सेम्पल लैब टेस्ट हेतु भेजे गये हैं। रेल्वे स्टेशन में भी खोवा सेम्पल लेकर जांच हेतु भेजा गया है।
सभी कार्यालयों मंे तम्बाखू निषेध का बोर्ड लगायें
सभी शासकीय कार्यालयों में तम्बाखू एवं इसके उत्पाद का उपयोग निषिद्ध है, इस आशय का बोर्ड इसी हफ्ते लगाने का निर्देश दिया। कलेक्टर व एसपी कार्यालय में भी यह बोर्ड लगाया जायेगा। साथ ही नगर निगम को निर्देशित किया गया कि सभी सार्वजनिक स्थानों में भी तंबाखू निषेध का बोर्ड लगाया जाये। नगर निगम आयुक्त को स्कूलों के 100 गज के भीतर तंबाखू बिक्री करने वाले दुकानों का गुमास्ता लायसेंस निरस्त करने का निर्देश दिया।
पैरा जलाने पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश
कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र में पैरा जलाने पर दो माह के लिये प्रतिबंध लगायें। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर अपराधिक प्रकरण दर्ज की जाये। गौठानों मंे पैरे की आवश्यकता और पैरा जलाने से पर्यावरण को होने वाले नुकसान की दृष्टि से यह कदम उठाया जाएगा।
सुधारे गये राशनकार्डों पर इसी माह खाद्यान्न मिलेगा
नवीनीकृत राशनकार्ड जिनमें त्रुटियां थी और हितग्राहियों के नाम छूट गये थे। ऐसे राशनकार्डों को सुधार लिया गया है और उनका पीडीएफ तैयार किया जा रहा है। खाद्य नियंत्रक ने बताया कि सुधारे गये राशनकार्डों पर इसी माह खाद्यान्न मिलेगा। जिसके लिये खाद्यान्न का आबंटन प्राप्त हो गया है।
-
मुंगेली .कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के मार्गदर्शन में जिले में 19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 20 अक्टूबर से किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का समापन कल 23 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में होगा। समापन समारोह में बिल्हा क्षेत्र के विधायक श्री धरमलाल कौशिक, मुंगेली क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले, लोरमी क्षेत्र के विधायक श्री धर्मजीत सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा दुर्गा बघेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री शत्रुहन सोनू चंद्राकर एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सावित्री अनिल सोनी अतिथि के रूप में शामिल होंगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बेस बॉल में 17 वर्ष आयु समूह के बालक बालिकाएं, सिलम्बम एवं कराते प्रतियोगिता में 14, 17 एवं 19 वर्ष आयु समूह के बालक, बालिकाएं एवं आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में 19 वर्ष आयु समूह के बालक, बालिकाएं भाग ले रहे है। इस प्रतियोगिता का आयोजन वीर शहीद धनंजय सिंह स्टेडियम (बीआरसाव शासकीय बहु उद्देश्यीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंगेली), सेंट जेवियर्स हायर सेकेण्डरी स्कूल मुंगेली के प्रांगण और बीआरसाव शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्थित पं. शिवकुमार पाठक सभाभवन में किया जा रहा है।
-
मुंगेली .कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने जनपद पंचायत मुंगेली के ग्राम धरमपुरा स्थित मिनीमाता कन्या आश्रम में अध्ययनरत बालिकाओं को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए आश्रम परिसर में ट्यूबवेल (बोर) खनन करने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को निर्देश दिये है।
-
मुंगेली .कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज यहां बताया कि सुराजी गांव योजना के तहत दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा के दिन को गौठान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस हेतु उन्होने कृषि एवं पशुपालन विभाग के उपसंचालक और सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये है। उन्होने कहा है कि छत्तीसगढ़ में दीपावली पश्चात गोवर्धन पूजा की मान्यता तथा परंपरा है। सुराजी गांव योजना के तहत नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी कार्यक्रम चयनित स्थानों पर गौठानों का निर्माण किया गया है जहां गौवंश प्रतिदिन आते है। अतः उन्होने चयनित गौठानों में पूजा अर्चना कर गोवर्धन पूजा के दिन को गौठान दिवस मनाने के निर्देश दिये है।