- Home
- छत्तीसगढ़
-


रायपुर। प्रदेश में विपरीत परिस्थितियों में भी विद्युत आपूर्ति कर उपभोक्ता सेवा में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के चेयरमेन श्री अंकित आनंद (आई.ए.एस) ने पुरस्कृत किया। राज्य स्तर पर उत्कृष्ट कार्यो के लिए पांच हजार रुपए नकद के साथ प्रशस्ति पत्र और पदक प्रदान किया गया तथा केंद्रीय कार्यालय स्तर पर उत्कृष्ट कार्यों के लिये एक हजार रूपए नकद के साथ प्रशस्ति पत्र और पदक प्रदान किया गया।छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी में हर साल राज्य स्तर पर छह एवं केंद्रीय कार्यालय स्तर पर छह कर्मियों को उत्कृष्ट पदक से सम्मानित किया जाता है। मुख्यालय में आयोजित उत्कृष्ट पदक वितरण समारोह में प्रबंध निदेशकगण श्रीमती उज्जवला बघेल, श्री मनोज खरे, श्री एसके कटियार, निदेशक श्री केएस रामाकृष्णा, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री अशोक कुमार वर्मा उपस्थित थे।जिस उपकरण की मरम्मत करने से उसकी निर्माता कंपनी भेल ने इंकार कर दिया था] उसे जनरेशन कंपनी के इंजीनियरों ने अपने अनुभव और कौशल से बनाने में सफलता प्राप्त की इसके लिए हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम के ईई श्री मनीष कुमार श्रीवास्तव तथा एई श्री विकल्प तिवारी को पुरस्कृत किया गया। उन्होंने इकाई क्रं&-01 के एक्साइटेशन सिस्टम में आई खराबी को बीएचईएल के इंजीनियरों एवं नये पार्टस की अनुपलब्धता की स्थिति में अपने तकनीकी ज्ञान व कौशल का उपयोग करते हुए बनाकर करोड़ों रूपयों की आर्थिक क्षति होने से बचाने का उत्कृष्ट कार्य किया।ट्रांसमिशन कंपनी के लाइन परिचारक श्रेणी&एक, श्री प्रीतम कुमार निर्मलकर को 132 केव्ही उपकेन्द्र कुरूद (भिलाई) में 40 एम-व्ही-ए- ट्रांसफार्मर के 33 केव्ही. ब्रेकर के दो पोल बर्स्ट होने के कारण बाधित विद्युत आपूर्ति बहाल करने के उत्कृष्ट कार्य के लिये पुरस्कृत किया गया तथा परिचारक श्रेणी-दो, श्री ठाकुर राम देवांगन को सुदूर वनांचल में स्थित गरियाबंद जिले के मैंनपुर एवं देवभोग क्षेत्रों में निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति एवं समय सीमा में उक्त लाईन को ऊर्जीकृत करने के लिए पुरस्कृत किया गया।डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अंबिकापुर में पदस्थ प्रशासनिक अधिकारी श्री महेन्द्र कुमार तिवारी को अपने निर्धारित दायित्वों का निर्वहन करने के साथ&साथ अन्य अनुभाग से संबंधित अनेक प्रकरणों का निराकरण करने में महत्वपूर्ण योगदान के लिये उन्हें उत्कृष्ट कार्य से सम्मानित किया गया। बालोद के परिचारक श्रेणी-एक श्री मलखान सिंह को हाथी प्रभावित क्षेत्र डौंडी के 11केव्ही- लाईन को भारी बारिश में अपनी जान जोखिम में डालकर वनांचल के 18 गांवों का विद्युत सुधार कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए पुरस्कृत किया गया।इनके अलावा केंद्रीय कार्यालय स्तर पर छह कर्मियों को पुरस्कृत किया गया। इसमें जनरेशन कंपनी के एई श्री अमन पुराम को डीएसपीएम के राखड़ बांध की ऊंचाई में वृद्धि करने से संबंधित उत्कृष्ट कार्य के लिये पुरस्कृत किया गया। इन्होंने मैदानी स्तर पर राखड़ उपयोगिता के लिये निर्धारित लक्ष्य का लगभग 86 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। रायपुर के अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री जयंत कुमार जैन को कोरबा एवं मड़वा स्थित ताप संयंत्रों के कार्य को गति प्रदान करने हेतु उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।ट्रांसमिशन कंपनी के ईई श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल को सिविल स्ट्रक्चर की ड्रांईंग एवं डिजाईन] स्थापना एवं टेस्टिंग के कार्य हेतु सम्मानित किया गया। ट्रांसमिशन कंपनी के मानव संसाधन कार्यालय रायपुर में पदस्थ जेई श्री रजनीश चौबे को अपने आबंटित कार्य के अतिरिक्त आईटी, कम्प्यूटर एवं कार्यालयीन उपकरण से संबंधित कार्यों का बेहतर ढंग से निष्पादन करने के लिए सम्मानित किया गया।डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के कार्यपालन अभियंता, श्रीमती कंचन महेश ठाकुर को एसटीएन योजना हेतु राशि 817 करोड़ रूपए की प्रशासनिक स्वीकृति तथा 255 करोड़ रूपए का डीपीआर बनाकर संधारण एवं संचालन कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया। ईआईटीसी के प्रोग्रामर श्रीमती प्रमिला खुंटे को सेप सिस्टम से संबंधित कार्य को सेप प्रणाली में उपलब्ध कराने का कार्य सुचारू रूप से संपादन करने के लिए पुरस्कृत किया गया। - रायपुर /राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने वरिष्ठ नेता, समाज सेवी और अविभाजित मध्यप्रदेश में पूर्व मंत्री रहे श्री लीलाराम भोजवानी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।राज्यपाल श्री हरिचंदन ने स्वर्गीय श्री भोजवानी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र और समाज की सेवा में समर्पित कर दिया। युवा पीढ़ी उनके कार्यों से सदैव प्रेरणा लेती रहेगी। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें इस दुःखद घड़ी में शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
-
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री लीलाराम भोजवानी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे अपने लिए व्यक्तिगत क्षति बताया है।
अपने ट्वीट शोक संदेश में डॉ. सिंह ने लिखा-भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और अविभाजित मध्यप्रदेश में पूर्व मंत्री श्री लीलाराम भोजवानी जी के निधन की खबर अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है।आज हमारे काकाजी श्री भोजवानी जी हमें छोडक़र चले गये हैं, यह मेरे लिये व्यक्तिगत क्षति है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को श्रीधाम में स्थान तथा शोक संतप्त परिजनों को यह कठिन दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
वहीं पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने अपने शोक संदेश में लिखा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और अविभाजित मध्यप्रदेश में मंत्री रहे, राजनांदगांव के लोकप्रिय जननायक लीलाराम भोजवानी जी की मृत्यु की सूचना अत्यंत दुखद है।भगवान पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें व परिजनों को दु:ख की इस घड़ी को सहने की शक्ति प्रदान करें।
- रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और अविभाजित मध्यप्रदेश में पूर्व मंत्री श्री लीलाराम भोजवानी का निधन हो गया है। तबीयत बिगडऩे के बाद उन्हें रायपुर के अस्तपाल में भर्ती किया गया था। अस्पताल में उनकी स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही थी। इसके बाद परिजनों ने लीलाराम भोजवानी को वापस राजनांदगांव ले जाने का फैसला किया। श्री भोजवानी को कल एंबुलेंस पर वेंटिलेटर सपोर्ट के जरिए राजनांदगांव भेजा गया था। लेकिन रास्ते में ही उनका निधन हो गया। श्री भोजवानी वर्तमान में डॉक्टर रमन सिंह के विधायक प्रतिनिधि थे।उनकी अंतिम यात्रा आज दोपहर 3:30 बजे उनके निवास स्थान से मानव मंदिर चौक से गंज चौक, पुराना बस स्टैंड होते हुए भाजपा कार्यालय जाएगी। जहां पार्टी नेता, कार्यकर्ता और आमजनों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। उसके बाद लखोली मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।पार्षद से मंत्री तक का सफरश्री लीलाराम पहली बार साल 1965 में राजनांदगांव नगर निगम में पार्षद बने। 1990 में पहली बार विधानसभा का चुनाव जीता, फिर 98 में भी वापस विधायक चुने गए । तत्कालीन मध्य प्रदेश सरकार में वे श्रम विभाग में मंत्री रहे । इसके अलावा उन्होंने साल 2000 से विधायक दल के कोषाध्यक्ष, राजनांदगांव भाजपा के जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारियां भी बखूबी संभाली। भोजवानी पत्रकारिता से भी जुड़े रहे। कई बार मजदूर, मुर्रा पोहा श्रमिकों, झुग्गी झोपड़ी वासियों की समस्या और सामाजिक संस्थाओं के आंदोलन की वजह से वे जेल भी जा चुके थे।
- रायपुर, । अविभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री श्री लीलाराम भोजवानी के आकस्मिक निधन पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि श्री भोजवानी का लंबा सार्वजनिक जीवन रहा है और उन्होंने पूरा जीवन आम जनता के लिए समर्पित होकर कार्य किया। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवारजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है।
- रायपुर / जिला प्लेसमेंट सेल एवं रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा संकल्प परियोजना के अंतर्गत 17 अगस्त 2023 को आई.टी.आई. सड्डू, में सुबह 11 बजे से सध्यां 3 बजे तक होटल एवं रेस्टोंरेंट सेक्टर के लिए रोजगार सह कौशल मेला आयोजित किया गया है। इसका उद्देश्य बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।इस मेले के माध्यम से होटल एवं रेस्टोंरेंट सेक्टर के क्षेत्र से छत्तीसगढ़ रेस्टोंरेंट एवं कैफे एसोसियेशन, डोमिनोज पिज्जा, एस्पायर इनोवेशन, होटल ग्रेंड इम्पिरिया, ग्रेण्ड कैनियन, साथ ही मैनेजर, एकाउंटेंट, कुक, वेटर, किचन हैल्पर, डिलिवरी ब्वाय, स्टोर कीपर, हाउस किपिंग, सिक्यूरिटी गार्ड, स्वीपर, लाउण्ड्री मैन, बैल ब्वाय, गार्डनर, सर्विस ब्वाय, युटिलिटी (बैंगलोर एयरपोर्ट के लिए) के कुल 1662 विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदकों की भर्ती योग्यतानुरुप वेतनमान पर की जाएगी। रोजगार सह कौशल मेला में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर अपने बॉयोडाटा और आधार कार्ड, शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते है।
-
रायपुर /जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2024-25 में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 25 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। इस संदर्भ में नवोदय विद्यालय समिति स्कूल शिक्षा एव साक्षरता विभाग भारत सरकार द्वारा निर्देश जारी किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थियों https://navodaya.gov.in या https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs. के माध्यम से निःशुल्क रूप से आवेदन कर सकते हैं।
- - रायपुर, / नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया 17 अगस्त को चंदखुरी एवं मंदिर हसौद में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मंत्री डॉ. डहरिया दोपहर 12.30 बजे रायपुर से प्रस्थान कर एक बजे चंदखुरी पहुंचेंगे और वहां चन्द्रनाहू कुर्मी समाज के कार्यक्रम में भाग लेने के साथ ही वहां विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। मंत्री डॉ. डहरिया इसके पश्चात मंदिर हसौद जाएंगे और वहां दोपहर 2.30 बजे विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात अपरान्ह 4 बजे रायपुर लौट आएंगे।
- -विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए घर से दूर नहीं जाना पड़ेगा: मंत्री श्री चौबेरायपुर / स्कूल शिक्षा मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने आज बेमेतरा ज़िले के बेरला विकासखंड के ग्राम देवरबीजा में नवीन शासकीय महाविद्यालय का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक बेमेतरा श्री आशीष छाबड़ा ने की।मंत्री श्री रविंद्र चौबे ने कहा कि कॉलेज प्रारंभ होने से यहाँ और आसपास ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए घर से दूर नहीं जाना पड़ेगा। ग्राम देवरबीजा क्षेत्र और आसपास गांव के विद्यार्थियों को 12वीं के बाद आगे की पढ़ाई के लिए बेमेतरा या फिर साजा जाना पड़ता था। कॉलेज शुरू होने से क्षेत्र के विद्यार्थियों और पालकों को राहत महसूस हुई है। देवरबीजा के नागरिकों की पुरानी मांग पूरी हुई है जिससे भावी पीढ़ी को अपनी उच्च शिक्षा को लेकर चिन्ताएं दूर हुई है। कॉलेज दूर होने के कारण पढ़ाई छोड़ने वाले युवा भी अपने सपनों को साकार कर सकेंगे।मंत्री श्री चौबे ने कहा कि राज्य सरकार नगरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों और दूर-दराज के इलाकों तक शिक्षा का उजियारा पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में आज इस कॉलेज का शुभारंभ हुआ। छत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षा को अपने मुख्य कार्य योजना में शामिल कर लगातार कार्य किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि हम संकल्पित संकल्पित होकर युवाओं के भविष्य गढ़ने का काम कर रहे हैं। मंत्री चौबे ने इस अवसर पर राज्य सरकार द्वारा प्रदेशवासियों के हित में चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की।कार्यक्रम को विधायक श्री आशीष छाबड़ा ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री टी.आर. साहू, सहित जिले के अधिकारी-कर्मचारी, महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक, छात्र-छात्राएं और स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित थे।मालूम हो कि नवीन शासकीय महविद्यालय में सेटअप में 118 छात्रों के लिए सीट, 2 कार्यालय कर्मचारी, 11 शिक्षक सेटअप में वर्तमान में 5 टीचर है और महाविद्यालय में 3 संकाय का कोर्स कराया जायेगा। जिसमें बीएससी बायो और मैथ्स, वाणिज्य और कला संकाय का शिक्षण कार्य कराया जायेगा। इन सभी के लिए 4 फैकल्टी उपलब्ध है।
- राजनांदगांव । राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से दो बार के विधायक व अविभाजित मध्यप्रदेश में मंत्री रहे वरिष्ठ भाजपा नेता लीलाराम भोजवानी की तबियत बिगड़ गई है। एक दिन पहले उन्हें एमएमआइ रायपुर में भर्ती कराया गया है। वहां उनकी हालत खतरे में बताई जा रही है। लगभग 85 वर्ष के भोजवानी वर्तमान में राजनांदगांव से विधायक पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के प्रतिनिधि हैं।जनसंघ के समय से राजनीति कर रहे भोजवानी चार बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। दो बार उन्हें सफलता मिली। 1990-92 तक वे पटवा सरकार में श्रम राज्यमंत्री थे। भाजपा के दिग्गज नेताओं अटल बिहारी वाजपेई व लालकृष्ण आडवाणी के करीबी माने जाने वाले भोजवानी कई वर्षों तक सत्ता और संगठन में सक्रिय रहे। रमन सरकार में उन्हें खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम (नान) का चेयरमैन भी बनाया गया था। हालांकि पिछले कुछ वर्षों से वे सक्रिय राजनीतिक से थोड़ी दूर हैं।
- -पर्यटक लेंगे हाउस बोट व शिकारा बोट का आनंद-छत्तीसगढ़ का पहला शिकारा बोट कोरिया में होगाकोरिया /प्रकृति के गोद में बसे और हरियाली की चादर से ढंके छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के झुमका जलाशय शीघ्र पर्यटन के मानचित्र में शामिल होगा। आज कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत ने झुमका जलाशय में पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए हाऊस बोट, शिकारा बोट निर्माण का भूमिपूजन किया। जिला प्रशासन कोरिया ने पर्यटन की असीम संभावनाओं से भरे झुमका जलाशय को पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा देने के लिए अनेक कार्य योजना तैयार की है ताकि जिले और छत्तीसगढ़ सहित देश के पर्यटक भी ब़ड़ी संख्या में झुमका बांघ पहुंच सके।विदित हो कि 350 हेक्टेयर में फैले झुमका बांध को देखने यहां पर्यटकों का तांता लगा रहता है। विगत वर्ष ‘झुमका महोत्सव’ बहुत ही धूमधाम से मनाया गया था, जिसमें जिले सहित आसपास के हजारों पर्यटक यहां पहुंचे हुए थे। आज झुमका जलाशय के लिए लगभग तीन करोड़ रूपए की लागत से दो हाउस बोट एवं पांच शिकारा बोट का भूमिपूजन किया गया। सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने इस अवसर पर कहा कि यह हम सबके लिए गौरव की बात है कि प्रकृति की इस अनमोल धरा पर अब संभवतः छत्तीसगढ़ का पहला शिकारा बोट इस झुमका जलाशय में होगा। श्रीमती महंत ने यह भी कहा अब कश्मीर, केरल जाने के बजाय कोरिया आकर शिकारा बोट का लुफ्त उठाएंगे। साथ ही यह झुमका जलाशय बालीवुड व छालीवुड के लिए भी काफी उपयोगी साबित होगी, उन्होंने हेलीपेड भी बनाने की बात कही ताकि देश के अलग-अलग राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच सके।शिकारा बोट किसे कहते हैं-शिकारा एक प्रकार की लकड़ी की नाव है, जो मुख्यतः जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर शहर की डल झील में प्रयोग में लाई जाती है। जम्मू कश्मीर के अलावा शिकारे जैसी नावें केरल राज्य में भी प्रयोग की जाती है। भूमिपूजन के अवसर पर संसदीय सचिव श्रीमती अंबिका सिंहदेव ने कहा कि झुमका जलाशय में पर्यटकों के लिए तमाम सुविधा उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ऐसे में यहां के रखरखाव की जिम्मेदारी हम सबकी है। जिला कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने कहा कि इस खूबसूरत झुमका जलाशय में जो विकास कार्यों की भूमिपूजन हो रहा है, वह कोरियावासियों को समर्पित हैं। हाउस बोट एवं शिकारा बोट हो जाने से छत्तीसगढ़ व देश के पर्यटक भी बड़ी संख्या में यहां आएंगे साथ ही उन्होंने यह भी कि स्थानीय लोगों को ही रोजगार दिया जाएगा। झुमका बांध में बांस से बने रेस्टोरेंट, शुलभ शौचालय, बच्चों के लिए खेल मैदान, आइसलैण्ड, उद्यान, मोटर बोट आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।भूमिपूजन के अवसर पर कोरिया जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री वेदान्ती तिवारी, पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशुतोष चतुर्वेदी नगर के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री प्रतीक गुप्ता, श्री योगेश शुक्ला, श्री नजीर अहमद, श्री अशोक जायसवाल, अनिल जायसवाल, श्रीमती अन्नपूर्णा सिंह, श्रीमती संगीता राजवाड़े, श्री चन्द्रप्रकाश राजवाड़े, विनोद शर्मा, एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम, डिप्टी कलेक्टर श्री राकेश कुमार साहू, श्री विनय कुमार कश्यप, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री ए.टोप्पो सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व नगरवासी उपस्थित थे।
-
रायपुर /राज्य शासन द्वारा भारतीय वन सेवा के 5 अधिकारियों की नवीन पदस्थापना की गई है। इस आशय का आदेश आज 16 अगस्त को मंत्रालय महानदी भवन स्थित वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग से जारी कर दिया गया है। सूची इस प्रकार है-

- रायपुर /छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा-2022 के लिखित परीक्षा के परिणाम आयोग के वेबसाईट www.psc.cg.gov.in पर जारी कर दिए गए हैं। राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा-2022 में चिन्हांकित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की तिथि एवं विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाईट पर पृथक से जारी की जाएगी।उल्लेखनीय है कि राज्य सेवा परीक्षा-2022 के अंतर्गत विभिन्न 19 सेवाओं हेतु कुल-210 पद विज्ञापित किए गए थे। राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा-2022 के परीक्षा परिणाम के आधार पर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा कुल-3095 अभ्यर्थियों का राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा-2022 हेतु प्रावधिक आधार पर चिन्हांकन किया गया था। राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा-2022 की लिखित परीक्षा का आयोजन 15, 16, 17 एवं 18 जून 2023 को किया गया था। मुख्य परीक्षा परिणाम के आधार पर कुल 625 अभ्यर्थियों को प्रावधिक आधार पर साक्षात्कार हेतु चिन्हांकन किया गया है।साक्षात्कार हेतु चिन्हांकन समस्त अभ्यर्थियों को विज्ञापित पदों की अग्रमान्यता आयोग की वेबसाईट www.psc.cg.gov.in पर उपलब्ध लिंक का प्रयोग कर ऑनलाईन दर्ज करना होगा, ऑनलाईन अग्रमान्यता अंकित करने हेतु तिथि पृथक से जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों को अपने साक्षात्कार दिनांक से एक दिन पूर्व मूल दस्तावेज सत्यापन हेतु छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में उपस्थित होना होगा। जिन अभ्यर्थियों द्वारा साक्षात्कार दिनांक के एक दिन पूर्व दस्तावेज सत्यापन नहीं करवाया जायेगा, उन्हें साक्षात्कार में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- रायपुर। राणास इंटरनेशनल किड्स स्कूल रोहिनीपुरम (रायपुर) में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्टेट आडिट वित्त विभाग के सेवानिवृत सहायक संचालक श्री कृष्ण कुमार निगम ने ध्वजारोहण किया।इस मौके पर उपस्थित अतिथि गण एवं बच्चों ने राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया। समारोह में स्कूल के डायरेक्टर श्री के. बी. राणा , श्रीमती निमिषा राणा , श्रीमती प्रीति निगम के अतिरिक्त शासकीय महाविद्यालय कोहका (तिल्दा) की सेवानिवृत्त प्राचार्या प्रोफेसर शैलजा निगम, सभी टीचर , बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।स्वतंत्रता दिवस समारोह में बच्चों के द्वारा आकर्षक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर सभी बच्चों एवं अतिथियों को मिष्ठान का वितरण किया गया ।
- दुर्ग / श्री ए.वी. राव, सेवा निवृत्त प्रोफेसर, निवासी नेहरू नगर, भिलाई द्वारा इस वर्ष सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के लिये एकत्र किये जा रहे राशि में 25 हजार रूपए दान कर सेना का मान बढ़ाया है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ग्रुप कैप्टन ब्रिजेश कुमार शर्मा ने बताया कि श्री राव द्वारा विगत कई वर्षाे से यह राशि शहीद सैनिकों, सैन्य विधवाओं और भूतपूर्व सैनिकों के लिये दान किया जा रहा है। आज समाज के कई वर्ग के लोंग भारतीय सेना को मदद करने के लिये आगे आ रहे है। यह हमारे देश के लिये तथा सैनिक परिवार के लिये अत्यंत सम्मान जनक बात है। इस प्रकार की सहायता हमारे सैनिक समुदाय के मनोबल को बढ़ाने वाला है, जो देश की रक्षा में चौबीसो घंटे तैनात रहकर मातृ-भूमि की सेवा कर रहे हैं।ब्रिगेडियर विवेक शर्मा (से.नि.), संचालक सैनिक कल्याण छत्तीसगढ़ के मार्ग-दर्शन में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी दुर्ग तथा उनके स्टाफ के द्वारा यह राशि प्राप्त की गई।
-
दुर्ग /प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए ऑनलाईन नामांकन व आवेदन 31 अगस्त 2023 तक आमंत्रित किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन जैन ने बताया की ऐसे मेघावी बच्चें जिन्होंने नवाचार, शिक्षा, संबंधी व विद्यालयीन गतिविधि, खेल, कला, और संस्कृतिक, सामाजिक सेवा और बहादुरी सहित विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धि हासिल किए हों। निर्धारित तिथि तक ऑनलाईन वेबसाईट अवार्डस डॉट जीओवी डॉट इन पर ऑनलाईन आवेदन करते हुए संबंधित क्षेत्र के बाल विकास परियोजना अधिकारी अथवा कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, पांच बिल्डिंग दुर्ग में आवेदन करने की सूचना प्रस्तुत कर सकते हैं।
- दुर्ग / जिले में विधानसभा निर्वाचन की तैयारियां प्रारंभ हो गई है। इसी कड़ी में आज कला मंदिर भिलाई में जिले के विधानसभा क्षेत्र दुर्ग शहर, दुर्ग ग्रामीण, पाटन, अहिवारा, वैशाली नगर, भिलाई नगर एवं बेमेतरा (आंशिक) के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सेक्टर अधिकारियों को निर्वाचन से संबंधित कार्यों का बोध कराया गया। उन्हें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विहित निर्देशों की जानकारी दी गई। कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूर्ण जवाबदारी के साथ करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव में जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है उनका नाम स्पेशल कंडिशन होने पर ही निर्वाचन ड्यूटी से नाम हटाया जाएगा। विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए व्यवस्थित तरीके से कार्य करना सुनिश्चित करने को कहा। निर्वाचन के कार्यो में छोटी सी लापरवाही से बहुत बड़ी कार्रवाई हो सकती है। निर्वाचन का कार्य देश में सर्वोच्च कामों में से एक माना जाता है। उन्होंने मतदाताओं को शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों का मतदाता सूची में नाम जोड़ने बीएलओ के साथ-साथ सेक्टर अधिकारियों को भी घर-घर जाकर सर्वे करने को कहा। सेक्टर अधिकारियों को बीएलओ के साथ मिलकर कार्य संपादित करने को कहा। सभी मतदान केन्द्रों में निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ना, विलोपित करना एवं त्रुटिसुधार आदि कार्य 31 अगस्त तक प्राथमिकता के साथ करने को कहा। अधिकारियों को निर्वाचन कार्य के सभी बिन्दुओं का महत्व समझते हुए किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए। सेक्टर अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता लागू होने से लेकर आचार संहिता समाप्त होने तक उनके दायित्वों की जानकारी दी गई। इस दौरान ऐ.डी.एम श्री अरविंद एक्का, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.के दुबे, संयुक्त कलेक्टर श्री एच.एस. गिरी सहित सभी सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।
- -टीएल की बैठक में राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं में प्रगति की समीक्षाबिलासपुर /कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने गोठानों में गोबर खरीदी और वर्मी खाद निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि हर गोठान में गोबर की खरीदी होनी चाहिए और हर टांके में वर्मी खाद का निर्माण होना चाहिए। उन्होंने जिले के गोठानों में व्यवस्थित गोबर खरीदी करवाने के कहा। स्कूली बच्चों का जाति प्रमाण पत्र अभियान चलाकर बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आज टीएल की बैठक में राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं में प्रगति की समीक्षा के दौरान ये निर्देश दिए।कलेक्टर ने कहा कि गोधन न्याय योजना राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजना है। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने स्कूली बच्चों का जाति प्रमाण पत्र युद्ध स्तर पर बनाने कहा। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए की जा रही तैयारियों की भी समीक्षा की। ऐसे अधिकारी जिनके द्वारा पीपीईएस एण्ट्री का कार्य नहीं किया गया है उन्हें अनिवार्य रूप से यह कार्य करवाने के निर्देश दिए। 19 एवं 20 अगस्त को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने के लिए आयोजित होने वाले विशेष शिविर का व्यापक प्रचार प्रसार कहा। बूथ लेवल पर भी स्वीप की गतिविधियों के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने खाद, बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने बोनी, बियासी और रोपा की जानकारी ली। कलेक्टर ने वन अधिकार पट्टों के वितरण में तेजी लाने कहा। कलेक्टर ने गिरदावरी कार्य को पूरी गंभीरता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गिरदावरी कार्य शासन का महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने राजस्व अमलों को किसान के खेत पर पहुंचकर त्रुटिरहित शत प्रतिशत गिरदावरी कार्य करने कहा। बैठक में एडीएम श्री आरए कुरूंवशी, सभी संयुक्त कलेक्टर, एसडीएम सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
-
रायपुर । स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित बाल गृह (बालक) , खुला आश्रय गृह माना कैम्प में संयुक्त रूप से राष्ट्रीय पर्व मनाया गया । कार्यक्रम में मुखअतिथि परिषद के संयुक्त सचिव राजेन्द्र निगम ने ध्वजारोहण किया साथ ही उपस्थित सभी लोगो ने राष्ट्र गान गाया गया। बाल गृह के मानसिक दिव्यांग बच्चों और खुला आश्रय गृह के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर अपने संबोधन में राजेन्द्र निगम ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद से उद्योग , व्यापार एवं किसानों के कठिन परिश्रम से भारत आज विश्व की पांचवी आर्थिक शक्ति बन गया है और जल्दी ही विश्व गुरु बनने तीव्र गति से अग्रसर है । खुला आश्रय गृह के जितेन्द्र मिश्रा , बाल गृह की संगीता जग्गी ने भी बच्चो से अच्छे आचरण करते हुए देश की प्रगति में अपना योगदान देने की बात कही । इसके बाद कुलदीप निगम वृद्धाश्रम माना कैम्प में श्री एस के घर एवं राजेन्द्र निगम ने वृद्धजनों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया । दोनो संस्थाओं में सभी को मिष्ठान वितरण भी किया गया । इस अवसर पर समाजसेवी यशवंत दीक्षित , बिमल घोषाल , रविकांत टाटीबंधवाले , प्रेम मुंडेजा , अजय राठौर , सपन गुहा , रमेश नंदे , पारूल चक्रवर्ती उपस्थित रहे। छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद मुख्य कार्यालय एवँ वाणी वाचन केंद्र में परिषद की उपाध्यक्ष डॉ कमल वर्मा , बलजीवन ज्योति अनुसंधान केन्द्र पुरानी बस्ती में संयुक्त सचिव श्रीमती इंदिरा जैन , बाल गृह (बालिका) कोंडागांव में संयुक्त सचिव श्री प्रकाश अग्रवाल एवं संजीव बसन्त हुददार ने सभी बच्चो एवँ कर्मचारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया एवँ बच्चो को मिठाई वितरित की ।
- बिलासपुर /स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के 36 सिटी मॉल में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) के उत्पादों के प्रदर्शन सह विक्रय हेतु ‘‘रीपा स्टोर’’ का शुभारंभ किया गया। जिला प्रशासन द्वारा जिले के रीपा में महिला स्वसहायता समूहों एवं पारंपरिक उद्यमियों द्वारा बनाए गए विभिन्न उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने एवं इन उत्पादों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह केन्द्र खोला गया है।
- -20 अगस्त से सभी ग्राम पंचायतों में होगा ग्राम सभाओं का आयोजन-इस बार ग्राम सभा में लिए गए निर्णयों की वीडियो रिकार्डिंग मोबाईल एप्प पर होगी अपलोडरायपुर / रायपुर जिले में आगामी 20 अगस्त से सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। ग्राम विकास योजना के साथ-साथ इस बार ग्राम सभाओं में मवेशियों को सड़कों पर आने से रोकने के लिए, मवेशियों से हो रही सड़क दुर्घटनाओं और जान-माल के नुकसान को रोकने के उपायों पर भी प्रभावी चर्चा होगी। ग्रामीणों के बीच मवेशियों को सड़कों पर नहीं आने देने के लिए जन-जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ संकल्प भी ग्राम सभाओं में पारित किए जाएंगे। इस बार ग्राम सभाओं में लिए गए निर्णयों की अधिकतम 15 मिनट की वीडियो रिकार्डिंग भी की जाएगी और उसे ग्राम सभा निर्णय मोबाईल एप्प पर अपलोड किया जाएगा। ग्राम सभा की गतिविधियों को वाइब्रेंट ग्राम सभा पोर्टल https://meetingonline.gov.in एवं GPDP पोर्टल पर भी अपलोड किया जाएगा।कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आगामी 20 अगस्त से सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए है। ज्ञात हो कि छत्तीगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा-6 में ग्रामसभा का प्रत्येक तीन मास में कम से कम एक सम्मिलन आयोजित करने का प्रावधान है।ग्राम सभाओं की बैठक में ग्राम सभा की पूर्व बैठक में पारित संकल्पों के क्रियान्वयन संबंधी पालन प्रतिवेदन, पंचायतों के विगत तिमाही के आय-व्यय की समीक्षा एवं अनुमोदन, पिछली छमाही में विभिन्न योजनाओं से स्वीकृत कार्य के नाम, प्राप्त राशि स्वीकृत राशि, व्यय राशि एवं कार्य की अद्यतन स्थिति का वाचन, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना से संबंधित जिलों की ग्राम पंचायतों में रोजगार गारंटी योजना में ग्रामीण परिवारों द्वारा रोजगार की मांग तथा उपलब्ध कराये गये रोजगार की स्थिति की समीक्षा की जाएगी।ग्राम सभाओं में गौठानों के प्रबंधन एवं संचालन के संबंध में चर्चा, सुराजी ग्राम योजना के तहत नरवा, गरुवा, घुरूवा एवं बाड़ी से संबंधित कार्यों की प्रगति के संबंध में चर्चा, सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित पेंशन योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण एवं हितग्राहियों का सत्यापन के संबंध में कार्यवाही, जरूरतमंद व्यक्तियों के लिये पंचायतों द्वारा वितरित खाद्यान्न एवं उसके लाभान्वितों के नामों का वाचन, जन्म, मृत्यु एवं विवाह पंजीयन से संबंधित प्रकरणों के लंबित, निराकृत एवं वितरित प्रमाण पत्रों की जानकारी दी जाएगी।इसी तरह ग्राम सभाओं में मौसमी बीमारियों के निदान एवं निवारण पर चर्चा करना एवं उससे निपटने चिकित्सकीय सुविधाओं का अवलोकन करना एवं इस संबंध में जागरूकता फैलाना, ग्राम पंचायतों में कर रोपण और वसूली आदि की प्रगति के बारे में भी चर्चा होगी। file photo
- - लोगों ने टॉयज ट्रेन एवं म्यूजिकल फाउंटेन का लिया आनंददुर्ग, / कुम्हारी स्थित बड़े तरिया में दिन-ब-दिन जिस तरह लोगों की तादाद बढ़ रही है जिससे स्थानीय ही नही बल्कि पूरे प्रदेश में लोग बड़े तरिया को देखने लालायित दिखाई दे रहे हैं। 15 अगस्त को छुट्टियां होने की वजह से यहां बेतहाशा भीड़ दिखाई दी। जानकारी के मुताबिक इस दिन करीब 20 हजार से भी अधिक लोगों की भीड़ यहां दिखाई दी। छुट्टी होने की वजह से लोग सपरिवार यहां पहुंचे थे । बच्चों ने जहां झूला व टॉयज ट्रैन का आनंद लिया वहीं लोगों ने सपरिवार म्युजिकल फाउंटेन का भी आनंद लिया । यातायात को दुरुस्त करने यातायात पुलिस पूरी तरह चाक चौबन्ध दिखाई दी। वे लोगों से लगातार अपील कर रहे हैं कि निर्धारित स्थान पर ही वाहन खड़ा की जाय। क्योंकि लोगों के सहयोग के बिना व्यवस्था संभव नहीं हो पाएगा। जानकारी के मुताबिक लोगों की भीड़ इतनी रही कि देर शाम को लोगों को बिना टिकट के ही छोड़ना पड़ा। लगातार बढ़ती भीड़ से ही बड़े तरिया के लोकप्रियता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
-
-प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिला प्रशासन करेगा हर संभव मदद
-कलेक्टर ने सौहार्द्रपूर्ण ढंग से कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित करने को कहाबालोद । जिला मुख्यालय बालोद के समीपस्थ ग्राम जुंगेरा मंे 24 से 29 अगस्त तक आयोजित प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद उपलब्ध कराया जाएगा। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने आज अपने कक्ष में जिला प्रशासन के आला अधिकारियों एवं आयोजन से जुड़े लोगों की बैठक लेकर कार्यक्रम के सफल आयोजन के तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने आयोजन से जुड़े लोगों को जिला मुख्यालय बालोद में पहली बार आयोजित होने वाली इस वृहद कार्यक्रम को सफल, शान्तिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण ढंग से आयोजन सुनिश्चित करने जरूरी व्यवस्थाएं करने को कहा। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्री विकास चोपड़ा, पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र यादव, अपर कलेक्टर श्री शशांक पाण्डेय, एडीशनल एसपी श्री सुशील नायक, एसडीएम बालोद श्रीमती शीतल बंसल, अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रतीक चतुर्वेदी सहित आयोजन से जुड़े लोग उपस्थित थे।बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने आयोजन से जुड़े सभी तैयारियों की बारी-बारी से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल में भोजन, पेयजल, शौचालय, विद्युत व्यवस्था आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। उन्होंने कार्यक्रम स्थल में समुचित रूप से पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने रात्रि विश्राम करने वाले श्रद्धालुओं के लिए की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए उनके लिए जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। श्री शर्मा ने आयोजन समिति के द्वारा सफल कार्यक्रम के आयोजन हेतु बनाए गए मास्टर प्लान की भी जानकारी ली। उन्होंने आयोजन समिति के सदस्यों को बेहतर से बेहतर मास्टर प्लान बनाने को कहा। इसके अलावा उन्होंने वी.आई.पी. एवं कथावाचक पंडित मिश्रा के लिए मार्ग निर्धारण के साथ-साथ श्रद्धालुओं के लिए निर्धारित किए गए मार्ग तथा पार्किंग आदि के निर्धारित स्थलों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पुलिस एवं आयोजन समिति के समन्वय से यातायात प्लान बनाने को कहा। श्री शर्मा ने कार्यक्रम स्थल में पर्याप्त शौचालयों का भी निर्माण कराने को कहा।कलेक्टर श्री शर्मा ने इस वृहद कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल में कंट्रोल रूम का निर्माण करने तथा कार्यक्रम स्थल में सीसीटीवी कैमरा लगाने को भी कहा। इसके अलावा उन्होंने कार्यक्रम के वालंटियरों को पहचान पत्र जारी करने तथा समुचित मात्रा में वालंटियरों की तैनातगी सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल में हेल्पडेस्क स्थापित कर यहाँ पर पर्याप्त संख्या में लोग तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम श्रीमती शीतल बंसल को कार्यक्रम स्थल में फायर ब्रिगेड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने कार्यक्रम स्थल में चलित शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर ने शांतिपूर्ण एवं सफल कार्यक्रम के आयोजन हेतु अलग-अलग समितियों का निर्माण करने का भी सुझाव दिया। इस दौरान उन्होंने आयोजन समिति के सदस्यों को सफल एवं बेहतर कार्यक्रम के आयोजन तथा श्रद्धालुओं को जरूरी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन की ओर से हर संभव मदद कराने का भी आश्वासन दिया। - बालोद। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा बालोद जिले में अवैध मदिरा निर्माण, धारण, परिवहन एवं विक्रेताओं के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके अंतर्गत आबकारी विभाग की टीम के द्वारा शराब कोचियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए सोमवार 14 अगस्त को जिले के पुरूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आरोपी संजय डहरिया साकिन मिर्रीटोला पुरूर के रिहायशी मकान में 25 नग देशी मसाला शराब तथा 41 नग देशी प्लेन शराब कुल 11.88 लीटर जप्त करने की कार्रवाई की गई। इसीप्रकार आरोपी मो. रज्जाक साकिन मिर्रीटोला पुरूर के रिहायशी मकान में 61 नग देशी प्लेन शराब कुल 10.98 लीटर जप्त करने की कार्रवाई की गई।आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1), 34(2) एवं 59(क) के तहत प्रकरण कायम कर आरोपी को जेल निरूद्ध किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त कार्रवाई आबकारी वृत्त बालोद के प्रभारी अधिकारी उपनिरीक्षक श्री आशाराम शाक्य द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है।
- बालोद । गुण्डरदेही विकासखण्ड के सिकोसा क्लस्टर के बिहान की दीदियों के द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय सिकोसा में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं एवं ग्रामीणों को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। इस दौरान बिहान की दीदियों द्वारा रैली निकालकर गांव का भ्रमण भी किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल में स्टाॅल लगाकर आम लोगों को मतदाता जागरूकता से संबंधित राखियों का भी वितरण किया गया। बिहान की दीदियों के द्वारा इस दौरान मतदाताओं एवं आम नागरिकों को लोकतंत्र में मतदान की महत्व की जानकारी देते हुए सभी प्रकार के निर्वाचन में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, गणमान्य जनों के साथ-साथ आम जन उपस्थित थे।






.jpg)

.jpg)


















.jpg)