- Home
- छत्तीसगढ़
-
रायपुर। राजस्व आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 जून को सुबह प्रदेश में 37.8 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। राज्य में 1 जून से अब तक कुल 243.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के अनुसार 23 जून को सर्वाधिक 106.6 मिमी औसत वर्षा रायपुर जिले में दर्ज की गई और सबसे कम बस्तर जिले में 2.4 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड हुई। इसके अलावा दुर्ग में 96.9 मिमी, महासमुन्द में 90.3 मिमी, बेमेतरा में 73.6 मिमी, मुंगेली में 72 मिमी और बालोद में 68.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है। राज्य बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरगुजा में 8.8 मिमी, सूरजपुर में 32.3 मिमी, बलरामपुर में 13.7 मिमी, जशपुर में 10.1 मिमी, कोरिया में 27.8 मिमी, बलौदाबाजार में 54.6 मिमी, गरियाबंद में 30.3 मिमी, धमतरी में 36.6 मिमी, बिलासपुर में 25 मिमी, रायगढ़ में 12.8 मिमी, जांजगीर-चांपा में 18.9 मिमी और कोरबा में 16.6 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड हुई है। इसी तरह गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिले में 53 मिमी वर्षा आज रिकार्ड की गई। कबीरधाम में 14.6 मिमी, राजनांदगांव में 43.6 मिमी, कोण्डागांव में 52.5 मिमी, कांकेर में 49.9 मिमी, नारायणपुर में 14.8 मिमी, दंतेवाड़ा में 8.8 मिमी, सुकमा में 14.6 मिमी और बीजापुर में 8.1 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड हुई है। - रायपुर। पुरानी बस्ती थाना प्रभारी के रिश्तेदारों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे थाने को सील कर दिया गया है। साथ ही थाने पर तैनात पूरे स्टॉफ को 14 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन किया गया है।दरअसल टीआई के रिश्तेदार कुछ दिन पहले बिहार से लौटे थे। यहां आने पर थाना प्रभारी के पेंशनबाड़ा स्थित सरकारी निवास में तीन लोगों को होम क्वारेंटाइन कर दिया गया था। मेडिकल टीम ने उनका सैंपल लेकर टेस्ट के लिए वॉयरोलॉजी लैब रायपुर में भेजा था। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।अब टिकरापारा और आजाद चौक थाने को जिम्मेदारीथाना सील होने के कारण पुरानी बस्ती थाने के सरकारी कामकाज की जिम्मेदारी आजाद चौक और टिकरापारा थाने को सौंपी गई है।स्टाफ होम क्वारेंटाइन मेंपुरानी बस्ती थाना के सीएसपी मनोज ध्रुव ने बताया कि पुरानी बस्ती थाना परिसर को सील कर दिया गया है। थाने पर तैनात स्टॉफ को होम क्वारेंटाइन किया गया है। 14 दिन बाद ही वे ड्यूटी पर लौटेंगे।- , ,
-
- मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जारी की सूची
भिलाई। देश में उत्कृष्ट शिक्षा के पर्याय बन चुके संतोष रूंगटा समूह को एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। रूंगटा कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर ने देश के टॉप कॉलेजों में फिर से स्थान बनाया है। यह तीसरी बार है जो देश के सर्वोच्च कॉलेजों में स्थान बरकरार है।मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने उच्च शिक्षण संस्थानों की इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क सूची जारी की है। इस सूची में फॉर्मेसी के टॉप-100 कॉलेजंों में संतोष रूंगटा कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर शामिल है। उक्त रैंकिंग की शुरूआत मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने वर्ष 2015 में की। इसमें अलग-अलग श्रेणी में कड़े पैमाने के साथ उच्च शिक्षण संस्थानों को रैंकिंग दी जाती है। इस बार देशभर से 5920 संस्थानों ने अलग-अलग श्रेणी में आवेदन किया था, जो पिछले साल की तुलना में 20 फीसदी अधिक है।एनबीए, नैक एवं डीएसआईआर-सीरो से भी एक्रिडिटेशनयह राज्य में एकमात्र निजी फॉर्मेसी संस्थान है जिसे एनआईआरएफ की रैंकिंग के साथ ही एनबीए, नैक एवं डीएसआईआर-सीरो से भी एक्रिडिटेशन प्राप्त है। संस्था ने विभिन्न सरकारी फंडिंग एजेंसियों से लगभग एक करोड़ से भी ज्यादा रिसर्च फंडिंग प्राप्त की है। वहीं रिसर्च में उल्लेखनीय कार्य कर देश-विदेश की जानी-मानी साइंटिफिक पत्रिकाओं में पेपर्स को प्रकाशित किया है।एनआईआरएफ की रैंकिंग से संस्था के साथ विद्यार्थियों को लाभएनआईआरएफ केंद्र सरकार की संस्था है। इसमें रैंकिंग मिलने से कॉलेज को लाभ होता है। साथ ही छात्रों को भी अनेक तरह के अवसर मिलते हैं। कॉलेज की प्रतिष्ठा बढ़ती है। वहीं केंद्र सरकार से अनुदान मिलने की राह खुलती है। नैक मूल्यांकन के दौरान भी इसका जिक्र कर रैंकिंग का लाभ उठा सकते हैं। छात्रों को रिसर्च फेलोशिप मिलने में सुविधा होती है। उनके प्रोजेक्ट पर सभी की निगाह रहती हैं। साथ ही उनके काम हो भी अच्छे नजरिए से देखा जाता है। पढ़ाई के बाद उनके प्लेसमेंट में भी ज्यादा परेशानियां नहीं आती।रैंकिंग में गुणवत्ता के साथ संसाधन का महत्वएनआईआरएफ रैंकिंग के दौरान कॉलेजों में स्तरीय शिक्षा के उच्च मापदंडों की कसौटी पर देश के सैकड़ों संस्थानों को परखा जाती। रिसर्च, पब्लिकेशन, शासकीय ग्रांट, शिक्षा की गुणवत्ता, टीचिंग और नान टीचिंग स्टॉफ, पै्रक्टिकल के उपकरण, थ्योरी क्लासेस की सुविधाएं, नंबर ऑफ रेग्युलर और एडहॉक टीचर्स, लाइब्रेरी, प्ले ग्राउंड, अध्ययन और अध्यापन के सोशल और कल्चरल एक्टिविटी आदि बिंदुओं पर जांच की जाती है। रैंकिंग अच्छी होती है तो बच्चों और अभिभावकों का भी ध्यान कॉलेज की ओर जाता है। इससे उस संस्था को सबसे अधिक सर्च किया जाता है।यह गौरव की बातसंस्था की उपलब्धि पर रूंगटा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन संतोष रूंगटा ने जानकारी दी कि देश के बेस्ट फॉर्मास्यूटिकल कॉलेजों की सूची में संतोष रूंगटा कॉलेज ने भारत सरकार द्वारा जारी देश के शीर्ष कॉलेजों की रैंक में स्थान हासिल किया है। यह तीसरी बार है कि संस्था टॉप-100 में अपना स्थान बरकरार रखा हुआ है। यह उपलब्धि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है।डॉयरेक्टर डॉ. सौरभ रूंगटा डॉयरेक्टर एफ एंड ए सोनल रूंगटा ने कहा कि कॉलेज वर्षों से विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करने कटिबद्ध है। संस्था का वाईफाई केंपस और इंफ्रास्ट्रक्चर कोविड-19 से उपजी परिस्थितियों में भी उच्च शिक्षा के मानदंडों को पूरा करने के लिए सक्षम है। इस उपलब्धि के लिए उन्होंने कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डीके त्रिपाठी, वाइस प्रिंसिपल डॉ. एजाजुद्दीन एवं प्रोफेसर्स और विद्यार्थियों की मेहनत पर खुशी जाहिर की। - रायपुर । खाद्य संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने अम्बिकापुर के सर्किट हाउस में आयोजित कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह में वैश्विक महामारी कोविड -19 संक्रमण की रोकथाम तथा बचाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, प्रशासनिक अधिकारी, सफाईकर्मी, समाज सेवी संस्था तथा मीडिया प्रतिनिधि को शाल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर नगर निगम अम्बिकापुर के सभापति अजय अग्रवाल, पार्षद आलोक दुबे, सहित अन्य जनप्रतिनिधि और कोरोना वॉरियर्स उपस्थित थे।
- बेमेतरा । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड रायपुर द्वारा आज मंगलवार को कक्षा 10वी एवं 12वी का परीक्षाफल घोषित किया गया। इस वर्ष कक्षा 10वी में छत्तीसगढ़ का परीक्षाफल 73.62 एवं कक्षा 12वी का परीक्षाफल 78.59 रहा। कक्षा दसवीं बोर्ड मे बेमेतरा जिले से टॉप टेन मे 3 विद्यार्थियों ने बनाई जगह। डीईओ ने बताया कि इस वर्ष जिला बेमेतरा में कक्षा 10वी में 6491 बालक व 8018 बालिका कुल 14509 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए। जिसमें कुल 4381 बालक व 5677 बालिका कुल 10058 उर्त्तीण हुए। जिले में कक्षा 10वी का प्रतिशत 69.33 आया जिसमें बालको का प्रतिशत 67.49 एवं बालिका का 70.82 रहा। विशेष उल्लेखनिय है कि गत सत्र के परीक्षा परिणाम में 56 प्रतिशत में इस वर्ष 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और जिले के तीन विद्यार्थियों ने राज्य के टॉप-टेन में स्थान बनाने में सफलता प्राप्त की है। इसी प्रकार कक्षा 12वी में 4010 बालक व 4652 बालिका कुल 8662 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए। जिसमें कुल 3187 बालक व 3935 बालिका कुल 7122 उर्त्तीण हुए। कक्षा जिले में बालको का प्रतिशत 79.49 एवं बालिका का 84.60 इस प्रकार जिले का कुल प्रतिशत 82.24 रहा। जो गत वर्ष के 77 प्रतिशत में 5.24 प्रतिशत का वृद्धि कर प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया है। विशेष उल्लेखनीय है कि जिले के कला, विज्ञान, वाणिज्य, और कृषि संकाय के विद्यार्थियों ने प्रदेश संकायवार परिक्षा परिणाम में तीन से छः प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।शिक्षा गुणवत्ता सुधार हेतु स्कूल शिक्षा विभाग एवं कलेक्टर बेमेतरा के निर्देशानुसार जिले के अधिकारीगण के मार्गदर्शन में जिले के शैक्षिक उन्नयन हेतु ‘अंजोर‘ कार्यक्रम के तहत प्रयास किये गये। जिसके फलस्वरूप जिला बेमेतरा का हाई/हायर सेकणडरी यह परीक्षा परिणाम प्राप्त हुआ। जिसके फलस्वरूप इस वर्ष जिला बेमेतरा के कक्षा 10वी के निम्नलिखित छात्र-छात्राएँ राज्य के मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त कियाः-प्रशंसा राजपुत/ब्यासनारायण सिंह राजपुत ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल बेमेतरा 99.33 स्थान द्वितीय, वरूण कुमार साहू/पुनित साहू जनता उ.मा.वि.भिंभौरी 98.00 स्थान सातवां, पूनम साहू/जीवन साहू शा.उ.मा.वि. जेवरा 97.67 स्थान नौवांसभी उर्त्तीण विद्यार्थियों उनके अभिभावकों को स्कूल शिक्षा विभाग के प्राचार्यों, शिक्षकों के साथ अंजोर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री एस.के.ठाकुर डिप्टी कलेक्टर सहित कलेक्टर बेमतरा श्री शिव अनंत तायल एवं जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा सीएस धु्रव द्वारा मेरिट में स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को शुभकामना दिया गया व जिला बेेमेतरा के परीक्षाफल में सुधार पर प्रसन्नता व्यक्त किया गया।
- बेमेतरा। छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं बोर्ड मे टाॅप-10 मे बेमेतरा जिले के 3 विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का परचम लहराया है। इनमे कुमारी प्रशंसा राजपुत ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल बेमेतरा द्वितीय स्थान, वरुण कुमार साहू जनता उ.मा.वि. भिंभौरी सातवां स्थान, कुमारी पूनम साहू शा.उ.मा.वि.जेवरा नवम स्थान प्राप्त किया। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे प्रतिभावान बच्चों को जिला प्रशासन की ओर से 10-10 हजार रु. का चेक भेंट कर सम्मानित किया और उनका मुँह मीठा कराया गया। उन्होने कहा कि बहुत हर्ष का विषय है कि टाॅप-10 मे 3 विद्यार्थी बेमेतरा जिले से आये हैं। जिलाधीश ने बच्चों को और आगे की कक्षा मे मेहनत करने की समझाईश दी। कलेक्टर ने इस सफलता के लिए बच्चों को शाबाशी देते हुए कहा कि उनके अभिभावक एवं शिक्षक भी बधाई के पात्र हैं। डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री सीएस ध्रुव ने भी अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन भानुप्रकाश सोनी ने किया। इस मौके पर बच्चों के अभिभावक एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।
- बेमेतरा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आज जारी कक्षा दसवीं की परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं बोर्ड मे टाॅप-10 मे बेमेतरा जिले के 3 विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का परचम लहराया है। इनमे कुमारी प्रशंसा राजपुत ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल बेमेतरा द्वितीय स्थान, वरुण कुमार साहू जनता उ.मा.वि. भिंभौरी सातवां स्थान, कुमारी पूनम साहू शा.उ.मा.वि.जेवरा नवम स्थान प्राप्त किया। परीक्षा परिणाम के उपरान्त मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कलेक्टोरेट मे तीनों विद्यार्थियों को मोबाईल फोन के माध्यम से बधाई दी और उनके अभिभावकों को भी बधाई दी, तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाए दी। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रश्मि ठाकुर, डीईओ श्री सीएस ध्रुव भी इस मौके पर उपस्थित थे।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने हाई स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2019-2020 के साथ-साथ हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षा 2020 के सभी सफल विद्यार्थियों के उज्जवल एवं सुनहरे भविष्य की मंगलकामना की है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह विद्यार्थियों ने इन बोर्ड परीक्षाओं के माध्यम से जिन्दगी के एक अहम चरण में सफलता अर्जित की है, उसी तरह भविष्य में भी वे जिन्दगी के हर क्षेत्र में सफलता अर्जित करें और अपने स्कूल, गांव, शहर के साथ-साथ प्रदेश और देश का नाम रोशन करें। मुख्यमंत्री ने परीक्षा में अपेक्षित परिणाम प्राप्त नहीं कर सकने वाले छात्र-छात्राओं को बिना निराश हुए पूरे धैर्य, हिम्मत और मेहनत के साथ निरन्तर अध्ययन करने की समझाईश दी और कहा कि वे नई ऊर्जा एवं उत्साह के साथ तैयारी का संकल्प लें। जिससे उन्हें परीक्षा सहित जीवन में सफलता निश्चय मिलेगी। मुख्यमंत्री नेे इस वर्ष बेहतर परिणाम के लिए शिक्षकों और पालकों को भी बधाई और शुभकामनाएं दी है।
- 10वीं रेगुलर का परिणाम 80.98 प्रतिशतकलेक्टर वर्मा ने उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएंराजनांदगांव। कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं परीक्षा 2019-20 में उत्तीर्ण जिले के परीक्षार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। श्री वर्मा ने अपने बधाई संदेश में कहा कि परीक्षा परिणाम निश्चित रूप से उनकी मेहनत का फल है। श्री वर्मा ने परीक्षार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उन्हें भविष्य में और अधिक लगन से कठिन परिश्रम कर परीक्षा परिणामों को बेहतर बनाने की दिशा में लगना चाहिए। युवाओं को अपने सुखद भविष्य के लिए हर परीक्षा को गंभीरता से लेना चाहिए। आप जितनी मेहनत करेंगे उसी अनुपात में परिणाम आएंगे। कलेक्टर श्री वर्मा ने परीक्षा में असफल हुए छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। भविष्य में अधिक मेहनत कर परीक्षा में शामिल होने पर उन्हें जरूर सफलता मिलेगी। श्री वर्मा ने युवाओं से कहा है कि वे परीक्षा परिणामों की एक दूसरे से तुलना करने की बजाय अपने आप पर भरोसा रखें और बेहतर से बेहतर करने दृढस़ंकल्प लें। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचआर सोम ने आज यहां बताया कि 12वीं परीक्षा का वर्ष 2020 का जिले का परीक्षा परिणाम 86.02 प्रतिशत रहा। जबकि पिछले वर्ष का परीक्षा परिणाम 85.47 प्रतिशत था। जिले के 19 हजार 124 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। इनमें से 16 हजार 423 परीक्षार्थी सफल हुए। श्री सोम ने बताया कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अतरिया बाजार विकासखंड खैरागढ़ की छात्रा साधना पिता कमल वर्मा ने 95 प्रतिशत अंक लेकर 12वीं के राज्य स्तरीय टॉप टेन में 10वां स्थान प्राप्त किया है। इस वर्ष 10वीं बोर्ड परीक्षा के रेगुलर परीक्षार्थियों का परिणाम 80.98 प्रतिशत रहा। इस वर्ष जिले के 23 हजार 822 परीक्षार्थी रेगुलर छात्र-छात्रा के रूप में 10वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 23 हजार 807 के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। 15 परीक्षार्थियों के परिणाम रोके गए हैं। परीक्षा में 19 हजार 279 परीक्षार्थी उŸाीर्ण हुए हैं। पिछले साल 10वीं रेगुलर का परिणाम 75.38 प्रतिशत था। इस वर्ष के 10वीं बोर्ड रेगुलर परीक्षा के परिणाम में 5.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 10वीं परीक्षा प्राईवेट में इस वर्ष जिले के 498 परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें से 231 पास हुए हैं। प्राईवेट का परीक्षा परिणाम 46.38 प्रतिशत रहा। शासकीय हाई स्कूल खाुी की छात्रा प्रीति पिता नन्दू ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 97.50 प्रतिशत अंक लेकर 10वीं बोर्ड के राज्य स्तरीय टॉप टेन के 10वें रेंक में स्थान बनाया है।
- - 17 आवेदन आए थे गायत्री मंदिर वार्ड दुर्ग के नजूल भूखंड के लिए,दुर्ग। नजूल भूखंडों की नीलामी शुरू हो गई है। पहले दिन इसे बहुत अच्छा प्रतिसाद मिला है। आज तहसील कार्यालय में नजूल भूखंड की पहली नीलामी के लिए 17 आवेदन आए थे। इसके लिए बेस प्राइज कोट किया गया था। नीलामी दोपहर को शुरू हुई। अंतत: 72 लाख रुपए अंतिम बोली गई। यह आवासीय प्रयोजन के लिए थी। इसमें 2370 वर्गफीट जमीन के लिए नजूल भूखंड क्रमांक 9 बटे एक के लिए बोली की गई थी। यह बोली ग्राहक विजय कुमार जैन ने लगाई।नजूल अधिकारी अरुण वर्मा ने बताया कि इस संबंध में अखबारों के माध्यम से इश्तहार भी प्रकाशित कराया गया था। जिले में नजूल भूमि को चिन्हांकित किए जाने की कार्रवाई की गई है। समय समय पर नीलामी के माध्यम से इनकी बिक्री जिला प्रशासन के निर्णय के पश्चात हो पाएगी। इस संबंध में अखबार में इश्तहार का प्रकाशन किया जाएगा। नजूल अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में तहसील आफिस के सभाकक्ष में नीलामी का आयोजन किया गया था। उन्होंने बताया कि आवासीय प्रयोजन के लिए विक्रय की जा रही भूमि कई मायनों में कई उपभोक्ताओं के लिए उपयोगी हो सकती है इसलिए लोगों में इसका अच्छा प्रतिसाद आ रहा है। प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी हो, इसके लिए पूरी प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है।
- - कलेक्टर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे, डेंगू प्रभावित इलाकों का भी किया दौरादुर्ग । बारिश की वजह से नालों में जाम की स्थिति होने की वजह से शहरवासियों को किसी तरह की परेशानी नहीं आए, इस हेतु कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने नगरवासियों को विशेष निर्देश दिए थे। इस संबंध में सभी निगमों में नालों की साफ-सफाई का व्यापक कार्य किया जा रहा है।आज शाम कलेक्टर स्वयं इसके निरीक्षण के लिए निकले। कलेक्टर ने कोसा नाला की सफाई का जायजा लिया। निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने बताया कि अब तक 40 ट्रक जलकुंभी निकाली जा चुकी है। जलकुंभी का प्रसार इस बार तेजी से हुआ। जलकुंभी निकल जाने से नाले का सामान्य प्रवाह स्थापित हो गया है।उल्लेखनीय है कि कलेक्टर ने शंकर नाला, कोसा नाला आदि सभी महत्वपूर्ण नालों की साफ-सफाई का खुद अवलोकन किया। उन्होंने स्वयं निरीक्षण कर यहां सफाई की स्थिति का जायजा लिया। कलेक्टर ने कहा कि ड्रेनेज सिस्टम पुख्ता होना चाहिए। कहीं भी वाटर लागिंग की समस्या नहीं होनी चाहिए। तेज बारिश होने पर वाटर लागिंग की स्थिति में तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन निचले इलाकों में पूर्व में पानी जमा होता हो, वहां पर विशेष निगरानी रखे। कलेक्टर ने आज भिलाई के डेंगू प्रभावित इलाकों का भी निरीक्षण किया। वहां उन्होंने निगम अमले एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। साथ ही लोगों से भी मिले। उन्होंने लोगों से कहा कि डेंगू का पानी चूंकि साफ जल में ठहरता है। अब मानसून आ गया है तो इस बात की आशंका है कि डेंगू के लार्वा पनपेंगे। इसलिए जागरूक रहें। जहां जलजमाव की आशंका बनती है। उसे ठीक कराते रहें। निगम के अमले को भी उन्होंने युद्धस्तर पर अलर्ट रहने के निर्देश दिए। उन्होंने सतत रूप से टैमीफास की दवा के वितरण के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने कहा कि पूरी तरह सतर्क रहकर डेंगू की आशंका को पूरी तरह टाला जा सकता है। निगम कमिश्नर ने बताया कि इस संबंध में लगी टीमें लगातार काम कर रही हैं तथा फागिंग एवं अन्य सभी व्यवस्थाओं की पूरी मानिटरिंग कराई जा रही हैं। कलेक्टर ने भिलाई निगम में निर्माण कार्यों का भी अवलोकन किया तथा इस संबंध में जरूरी निर्देश अधिकारियों को दिए।
- - जीवनदीप समिति की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देशदुर्ग। जिला अस्पताल में भर्ती के लिए आने के समय आधार कार्ड और राशन कार्ड लाना आवश्यक होगा। इस संबंध में निर्देश कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने आज जीवनदीप समिति की बैठक में दिए।कलेक्टर ने कहा कि जिला अस्पताल में राज्य शासन की स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत इलाज होता है इससे इससे प्राप्त आय का हिस्सा जीवनदीप समिति को भी प्राप्त होता है। जीवनदीप समिति की आय बढ़ाकर अस्पताल में आवश्यक सुविधाएं बढ़ाई जा सकती है जिस से अंतत: जिला अस्पताल को अधिक हाईटेक कर सकते हैं। अस्पताल में ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं दे सकते हैं। जीवनदीप समिति की बैठक में समिति में लंबे समय से कार्य कर रहे लोगों को 10 प्रतिशत मानदेय बढ़ाने का निर्णय लिया गया।कलेक्टर ने कहा कि यह बढ़ी हुई राशि जून महीने से ही दी जाए। जीवनदीप समिति की बैठक में अस्पताल में विभिन्न विशेषज्ञों की नियुक्ति पर भी चर्चा की गई। कलेक्टर ने निश्चेतना विशेषज्ञ, एक सर्जन तथा पैथोलॉजिस्ट की नियुक्ति की के निर्देश दिए। जिला अस्पताल में खाली पदों पर भी शीघ्र लोगों को नियुक्त करने के निर्देश की बैठक में दिए गए। इसके साथ ही सेंट्रल सेक्शन एवं सेंट्रल ऑक्सीजन के कार्य के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए हैं। साफ सफाई की मुकम्मल व्यवस्था के संबंध में भी आवश्यक निर्देश कलेक्टर ने दिए। साथ ही रैन बसेरा में यहां आए मरीजों के परिजनों को भी रखने के संबंध में भी चर्चा की गई। कलेक्टर ने कहा कि जीवनदीप समिति की बैठक अब हर महीने होगी क्योंकि समिति के निर्णय बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं और जल्दी-जल्दी बैठक होने से लोगों के फीडबैक के आधार पर जिला अस्पताल में अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल में चिकित्सा और साफसफाई की व्यवस्था मुकम्मल होनी चाहिए। अच्छा कार्य करें और अस्पताल को सर्वोत्कृष्ट बनाये। हर महीने सर्वोत्तम कार्य करने वाले डॉक्टर और नर्स का सम्मान करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ सच्चिदानंद आलोक, सीएमएचओ डॉ गंभीर सिंह ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ पी बालकिशोर, समिति के सदस्य दिलीप ठाकुर, पुरुषोत्तम कश्यप, दुष्यंत देवांगन भी उपस्थित थे।
- बिलासपुर। कोरोना संक्रमण की पॉजिटिव रिपोर्ट पाये जाने के बाद जिले के दो जगहों को कन्टेन्मेन्ट जोन घोषित किया गया है। इसके अतिरिक्त बीते 14 दिनों से कोरोना संक्रमण के नये केस नहीं आने के कारण पांच क्षेत्रों को कंटेनमेन्ट जोन से विमुक्त किया गया है।कोविड-19 के पॉजिटिव केस पाये जाने के बाद कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम की दृष्टि से बिलासपुर तहसील के नगर निगम वार्ड क्रमांक 15 मंगला एवं मोपका की चैहद्दियों को कंटेन्मेन्ट जोन घोषित किया गया है।जारी आदेश के तहत ग्राम मंगला, नगर पालिक निगम वार्ड क्रमांक 15 की चैहद्दी पूर्व दिशा में धनजी पटेल की बाउंड्रीवाल, पश्चिम दिशा में रिंग रोड नं.2 उत्तर दिशा में सुखम् आरोग्य हॉस्पिटल तथा दक्षिण दिशा में नेहरू नगर मार्ग को कंटेन्मेन्ट जोन घोषित किया गया है। इसी तरह बिलासपुर नगर निगम के अंतर्गत विवेकानंद नगर मोपका को कंटेन्मेन्ट जोन घोषित किया गया है।इन स्थानों के तीन किलोमीटर की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेन्मेन्ट जोन में सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे तथा लोगों को घर पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जायेगी। यहां सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध कर दिया गया है। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारण से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित किया गया है। कंटेन्मेन्ट जोन की निगरानी हेतु लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जायेगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सम्बन्धित क्षेत्रों में स्वास्थ्य की निगरानी की जायेगी एवं आवश्यकतानुसार सैम्पल, जांच हेतु लिया जायेगा।कंटेन्मेन्ट जोन में प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था हेतु बैरिकेडिंग, कांटेक्ट ट्रैसिंग एवं सैम्पल संग्रहण और स्वास्थ्य टीम को एसओपी के अनुसार दवा, मास्क एवं पीपीई किट उपलब्ध कराने, बायो मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन, क्षेत्र की सैनेटाइजिंग व्यवस्था एवं आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, कंटेन्मेन्ट जोन एवं बफर जोन के घरों का एक्टिव सर्विलांस तथा खंड स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सम्बन्धित अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं इन्सिडेन्ट कमांडर जोन के लिए पर्यवेक्षण अधिकारी रहेंगे। जिला सर्विलांस अधिकारी, कांटेक्ट ट्रैसिंग एवं सैम्पल संग्रहण हेतु नोडल अधिकारी बनाये गये हैं।कंटेनमेन्ट अधिसूचना समाप्तमस्तूरी तहसील के अंतर्गत ग्राम टांगर, केवटाडीह, मानिकचैरी हाईस्कूल, तखतपुर तहसील के ग्राम घुटकू तथा बिल्हा के सांस्कृतिक भवन को पूर्व में कंटेनमेन्ट जोन घोषित किया गया था। उक्त स्थानों से कंटेनमेन्ट की अधिसूचना समाप्त कर दी गई है। हालांकि इन स्थानों पर जिन व्यक्तियों को क्वारांटाइन किया गया है वे इसका पालन करेंगे।जिले के मरीज की जाच रिपोर्ट पॉजिटिव पाये जाने के कारण जिला बिलासपुर अंतर्गत ग्राम टांगर केवटाडीह एवं स्कूल प्रांगण तहसील मस्तूरी, ग्राम घुटकू तहसील तखतपुर, ग्राम मानिकचैरी हाई स्कूल एवं इसका 40 मीटर दायरा तहसील मस्तूरी, ग्राम सारधा तहसील बिल्हा, नगर पंचायत बिल्हा सांस्कृतिक भवन को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया था। इन क्षेत्रों में सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान शासन के नियमानुसार संचालित होंगे। चिन्हित क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को कोरोना से संबंधित लक्षण होने पर तत्काल कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 07752-251000 पर सूचित करने कहा गया है।
- महासमुंद। बागबाहरा में हुई तेज बारिश के कारण छत्तीसगढ़ और ओडि़शा सीमा से लगे खट्टी ग्राम का बैराज पुल आज ढह गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर तहसीलदार, पुलिस, आपदा प्रबंधन की टीम पहुंच गई।गौरतलब है कि यह पुल कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए स्थायी बैरियर के रूप में पिछले 2 माह से बंद था। इस कारण इसके ढह जाने से किसी प्रकार के जान माल का नुकसान या आवाजाही या अत्यावश्यक सेवाओं के आदान-प्रदान में दिक्कतें नहीं आई है।उपरोक्त पुल लगभग 35 साल पुराना है। इसका निर्माण ओडि़शा सरकार ने किया था। इस पुल कटान के कारण नागरिकों को कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए आस-पास के गांवों में मुनादी करा दी गई है एवं इन क्षेत्रों में स्वयं या वाहन आदि के नदी के प्रवेश पर पूर्व की भांति ही रोक लगा दी गई है। इस क्षेत्र में स्थायी बैरियर होने कारण पुलिस और प्रशासन की ड्यूटी भी लगी हुई है। साथ ही यह भी ध्यान रखा जा रहा है कि इसमें किसी प्रकार की आवाजाही ना हो सके।
- महासमुंद। जिले में आज कोरोना के 5 धनात्मक प्रकरण की पुष्टि हुई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर ने जांच के बाद मामले के धनात्मक रिपोर्ट की सूचना जिला प्रशासन को दी है। जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ये सभी संक्रमित बसना विकासखण्ड के हैं। इनमें 3 पुरुष और 2 महिलाएं हैं। ग्राम पिलवापली बसना के 2 पुरुष पॉजिटिव पाए गए हैं, इनमें से एक की उम्र 28 वर्ष है और यह महाराष्ट्र से आया है, वहीं दूसरे व्यक्ति 35 वर्ष का है और यह रांची (झारखंड) से आया है। बसना के ग्राम अखराभाटा के 3 व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं, इनमें एक पुरूष जिसकी उम्र 48 वर्ष है और यह झारखंड से आया है, वहीं दोनों महिलाएं उत्तर प्रदेश से आई हैं। इनकी उम्र क्रमश: 20 एवम 22 वर्ष है, इनमें से एक फैजाबाद(यू पी)एवम दूसरी सुल्तानपुर(यू पी)से आई है। ये सभी संक्रमित क्वारेन्टीन सेंटर में हैं और इन्हें कोविड अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है।-----
- रायपुर । भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी गाईडलाईन अनुसार जिला रायपुर में नगर पालिक निगम के अंतर्गत प्रियदर्शनी नगर थाना कोतवाली में एक नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। अपर कलेक्टर ने पूर्व में राघव एडवरटाइजिंग सेंटर, पश्चिम में पुरोहितजी का मकान, उत्तर में छाबड़ा हाउस और दक्षिण में श्री किस्पोट्टा का मकान को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया है।कन्टेनमेंट जोन के अंतर्गत प्रवेश अथवा निकास हेतु केवल एक द्वार होगा। जिसमें तैनात पुलिस अधिकारी, फिजिकल डिस्टेंसिग सुनिश्चित करते हुए मेडिकल इमरजेंसी या आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु आवागमन करने वाले सभी व्यक्तियों का विवरण एक रजिस्टर में दर्ज लिया जाएगा। कन्टेनमेंट जोन अंतर्गत सभी दुकानें, ऑफिस एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त पूर्णत: बंद रहेंगें। प्रभारी अधिकारी द्वारा कन्टेनमेंट जोन में होम डिलीवरी के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जाएगी। आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी हेतु विधिवत परिवहन अनुमति इंसीडेंट कमांडर द्वारा दी जाएगी। कन्टेनमेंट जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारण से कन्टेनमेंट जोन या मकान के बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। केवल मेडिकल इमरजेंसी की दशा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर के द्वारा पास जारी कर इंसीडेंट कमांडर को सूचित किया जाएगा।आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में संलग्न व्यक्ति फिजिकल डिस्टेंसिग तथा सेनिटाईजेशन सुनिश्चित करते हुये कन्टेनमेंट जोन में प्रवेश कर सकेंगें। अन्य किसी भी व्यक्ति को कन्टेनमेंट जोन से बाहर निकलना अथवा अन्दर आना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। कन्टेनमेंट जोन में उपरोक्तानुसार लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने हेतु संबंधित थाना प्रभारी उत्तरदायी होगे। कन्टेनमेंट जोन में शासन की गाईडलाईन अनुसार व्यवस्था बनाये रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर के द्वारा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र में शासन के निर्देशानुसार कान्टेक्ट ट्रेसिंग, स्वास्थ्य निगरानी तथा सैम्पल की जांच इत्यादि आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।------
- रायपुर। भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी गाईडलाईन अनुसार जिला रायपुर में नगर पंचायत अभनपुर के अंतर्गत वार्ड क्रमांक-14, उरला थाना अभनपुर में एक नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।अपर कलेक्टर ने पूर्व में रानू राठी का दुकान एवं राठी राइस मिल के पास, पश्चिम में राधा कृष्ण मंदिर, उत्तर में अटल चौक और दक्षिण में सरस्वती शिशु मंदिर उरला को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया है।कन्टेनमेंट जोन के अंतर्गत प्रवेश अथवा निकास हेतु केवल एक द्वार होगा। जिसमें तैनात पुलिस अधिकारी, फिजिकल डिस्टेंसिग सुनिश्चित करते हुए मेडिकल इमरजेंसी या आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु आवागमन करने वाले सभी व्यक्तियों का विवरण एक रजिस्टर में दर्ज लिया जाएगा। कन्टेनमेंट जोन अंतर्गत सभी दुकानें, ऑफिस एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त पूर्णत: बंद रहेंगें। प्रभारी अधिकारी द्वारा कन्टेनमेंट जोन में होम डिलीवरी के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जाएगी। आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी हेतु विधिवत परिवहन अनुमति इंसीडेंट कमांडर द्वारा दी जाएगी। कन्टेनमेंट जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारण से कन्टेनमेंट जोन या मकान के बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। केवल मेडिकल इमरजेंसी की दशा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर के द्वारा पास जारी कर इंसीडेंट कमांडर को सूचित किया जाएगा। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में संलग्न व्यक्ति फिजिकल डिस्टेंसिग तथा सेनिटाईजेशन सुनिश्चित करते हुये कन्टेनमेंट जोन में प्रवेश कर सकेंगें।अन्य किसी भी व्यक्ति को कन्टेनमेंट जोन से बाहर निकलना अथवा अन्दर आना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। कन्टेनमेंट जोन में उपरोक्तानुसार लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने हेतु संबंधित थाना प्रभारी उत्तरदायी होगे। कन्टेनमेंट जोन में शासन की गाईडलाईन अनुसार व्यवस्था बनाये रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर के द्वारा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र में शासन के निर्देशानुसार कान्टेक्ट ट्रेसिंग, स्वास्थ्य निगरानी तथा सैम्पल की जांच इत्यादि आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।
- रायपुर। भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी गाईडलाईन अनुसार जिला रायपुर में नगर पंचायत खरोरा के अन्तर्गत वार्ड क्रमांक-08 भरत देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा क्वारेंटिंन सेंटर में नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। अपर कलेक्टर ने उक्त कंटेंटमेंट जोन में पूर्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरोरा,पश्चिम में खरोरा से रायपुर मुख्य मार्ग,उत्तर में निषाद फल दुकान और दक्षिण में प्री मिट्रिक अनुसूचित बालक छात्रावास को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया है।कन्टेनमेंट जोन के अंतर्गत प्रवेश अथवा निकास हेतु केवल एक द्वार होगा। जिसमें तैनात पुलिस अधिकारी, फिजिकल डिस्टेंसिग सुनिश्चित करते हुए मेडिकल इमरजेंसी या आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु आवागमन करने वाले सभी व्यक्तियों का विवरण एक रजिस्टर में दर्ज लिया जाएगा। कन्टेनमेंट जोन अंतर्गत सभी दुकानें, ऑफिस एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त पूर्णत: बंद रहेंगें। प्रभारी अधिकारी द्वारा कन्टेनमेंट जोन में होम डिलीवरी के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जाएगी। आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी हेतु विधिवत परिवहन अनुमति इंसीडेंट कमांडर द्वारा दी जाएगी। कन्टेनमेंट जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारण से कन्टेनमेंट जोन या मकान के बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। केवल मेडिकल इमरजेंसी की दशा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर के द्वारा पास जारी कर इंसीडेंट कमांडर को सूचित किया जाएगा।आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में संलग्न व्यक्ति फिजिकल डिस्टेंसिग तथा सेनिटाईजेशन सुनिश्चित करते हुये कन्टेनमेंट जोन में प्रवेश कर सकेंगें। अन्य किसी भी व्यक्ति को कन्टेनमेंट जोन से बाहर निकलना अथवा अन्दर आना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। कन्टेनमेंट जोन में उपरोक्तानुसार लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने हेतु संबंधित थाना प्रभारी उत्तरदायी होगे। कन्टेनमेंट जोन में शासन की गाईडलाईन अनुसार व्यवस्था बनाये रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर के द्वारा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र में शासन के निर्देशानुसार कान्टेक्ट ट्रेसिंग, स्वास्थ्य निगरानी तथा सैम्पल की जांच इत्यादि आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।---
- रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से जिला- गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के प्रभारी मंत्री का अतिरिक्त दायित्व सौंपा है। वर्तमान में राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिले के प्रभारी मंत्री हैं।
-
रायपुर। धान बुवाई के लिए बियासी विधि तथा रोपण विधि प्रमुख है। इसके अतिरिक्त एसआरआई (श्री) पद्धति और कतार की बोनी भी अपनाई जा सकती है। कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को सलाह दी है कि धान का अधिकतम पैदावार प्राप्त करने के लिए मेडागास्कर तकनीक विकसित की गई है, जो एस.आर.आई. तकनीक के नाम से लोकप्रिय हो रही है। इस पद्वति से धान की खेती करने से भूमि और पानी के कम से कम उपयोग से धान फसल की उत्पादन में अच्छी वृद्धि की जा सकती है तथा धान का विपुल उत्पादन लिया जा सकता है। इस तकनीक को अपनाने से सिंचित अवस्था में धान का औसत उत्पादन 6 से 7 टन प्रति हेक्टेयर तक ली जा सकती है। इसी प्रकार किसान कतार बोनी के लिए कल्टीवेटर से खेती तैयार करें और सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल से धान की कतार बोनी की जा सकती है। धान के बीजों को 17 प्रतिशत नमक के घोल में डालकर ठोस बीजों का चुनाव करें तथा चयनित बीजों को दो बार स्वच्छ पानी से धोकर साफ सुपर 2 ग्राम प्रतिलीटर से उपचारित कर बोयें।
-
रायपुर। प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है, और लगातार पानी गिर रहा है। ऐसे में किसानों को सलाह दी गई है कि वे विभिन्न खरीफ फसलों की समय पर बुवाई कर ले। किसान खरीफ फसलों की बुवाई करते समय कोविड-19 वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क का उपयोग करें और साबुन पानी से नियमित रूप से हाथ धोंए तथा सोशल और फिजिकल दूर का पालन करें, कृषि सयंत्रों एवं उपकरणों की निरंतर सफाई करना अत्यंत आवश्यक है।
कृषि विकास एवं विकास-कल्याण विभाग के अधिकारियों ने प्रदेश के किसानों को सलाह दी है कि विभिन्न खरीफ फसलों, अरहर, सोयाबीन, मक्का, मूंगफली, धान की बुवाई शुरू कर दें। नर्सरी में बुवाई से पहले धान के बीज को कार्बेन्डाजिम 2 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज कवकनाशी से उपचारित करें। इसी प्रकार फल, फूल और सब्जी वर्गीय टमाटर, बैगन, मिर्च, भिन्डी और अन्य सब्जियों की फसलों को दूरी बनाकर लगाएं। वर्षा ऋतु में विभिन्न फलों के पौधों के रोपण के लिए उपयुक्त स्थान का चयन करें और गड्ढे खोदकर तैयार करे। तैयार किए गए गड्ढे में फलदार पौधों को आवश्यकता के अनुसार गड्ढे के बीच की दूरी बना कर लगाएं। पशु पालकों को सलाह दी गई है कि एक दिन में दो बार पशुओं को हरा चारा और साफ तथा ताजा पानी उपलब्ध कराए। किसानों को पशु चिकित्सा विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार ब्लैक क्वार्टर, एथ्रेक्स और अन्य बीमारी के खिलाफ अपने पशुओं का टीका करण कराएं। पोल्ट्री किसानों को सलाह दी जाती है कि रानी-खेत बिमारी से बचाव के लिए पोल्ट्री बर्ड का टीका लगवाएं।
-
अपेक्षित परिणाम प्राप्त नहीं करने वाले विद्यार्थियों को नई ऊर्जा एवं उत्साह के साथ तैयारी करने की दी समझाइश
बेहतर परिणाम के लिए शिक्षकों और पालकों को दी बधाई
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी कक्षा दसवीं, बारहवीं की परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाई स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2020 तथा हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा 2020 के साथ-साथ हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षा 2020 के सभी सफल विद्यार्थियों के उज्जवल एवं सुनहरे भविष्य की मंगलकामना की है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह विद्यार्थियों ने इन बोर्ड परीक्षाओं के माध्यम से जिन्दगी के एक अहम चरण में सफलता अर्जित की है, उसी तरह भविष्य में भी वे जिन्दगी के हर क्षेत्र में सफलता अर्जित करें और अपने स्कूल, गांव, शहर के साथ-साथ प्रदेश और देश का नाम रोशन करें। मुख्यमंत्री ने परीक्षा में अपेक्षित परिणाम प्राप्त नहीं कर सकने वाले छात्र-छात्राओं को बिना निराश हुए पूरे धैर्य, हिम्मत और मेहनत के साथ निरन्तर अध्ययन करने की समझाईश दी और कहा कि वे नई ऊर्जा एवं उत्साह के साथ तैयारी का संकल्प लें। जिससे उन्हें परीक्षा सहित जीवन में सफलता निश्चय मिलेगी। मुख्यमंत्री नेे इस वर्ष बेहतर परिणाम के लिए शिक्षकों और पालकों को भी बधाई और शुभकामनाएं दी है। - -कंटेंटमेंट जोन में सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर लगा प्रतिबंधरायपुर। भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी गाईडलाईन अनुसार जिला रायपुर में नगर पालिक निगम रायपुर अंतर्गत खमतराई, थाना खमतराई में एक नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। अपर कलेक्टर ने उक्त कंटेंटमेंट जोन के उत्तर-पूर्व में सोलपुरी मंदिर, उत्तर-पश्चिम मे सोलपुरी माता स्वागत द्वार और दक्षिण में रास्ता पूर्णत: बंद है,को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।इस कन्टेनमेंट जोन में प्रवेश अथवा निकास हेतु केवल एक द्वार होगा। जिसमें तैनात पुलिस अधिकारी, फिजिकल डिस्टेंसिग सुनिस्चित करते हुए मेडिकल इमरजेंसी और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु आवागमन करने वाले सभी व्यक्तियों का विवरण एक रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। कन्टेनमेंट जोन अंतर्गत सभी दुकानें, ऑफिस एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त पूर्णत: बंद रहेंगें।प्रभारी अधिकारी द्वारा कन्टेनमेंट जोन में होम डिलीवरी के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जाएगी। आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी हेतु विधिवत परिवहन अनुमति इंसीडेंट कमांडर द्वारा दी जाएगी। कन्टेनमेंट जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारण से कन्टेनमेंट जोन या मकान के बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। केवल मेडिकल इमरजेंसी की दशा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर के द्वारा पास जारी कर इंसीडेंट कमांडर को सूचित किया जावे। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में संलग्न व्यक्ति फिजिकल डिस्टेंसिग तथा सेनिटाईजेशन सुनिश्चित करते हुये कन्टेनमेंट जोन में प्रवेश कर सकेंगें। अन्य किसी भी व्यक्ति को कन्टेनमेंट जोन से बाहर निकलना अथवा अन्दर आना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। कन्टेनमेंट जोन में उपरोक्तानुसार लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने हेतु संबंधित थाना प्रभारी उत्तरदायी होगे। कन्टेनमेंट जोन में शासन की गाईडलाईन अनुसार व्यवस्था बनाये रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर के द्वारा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र में शासन के निर्देशानुसार कान्टेक्ट ट्रेसिंग, स्वास्थ्य निगरानी तथा सैम्पल की जांच इत्यादि आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।
- रायपुर। भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी गाईडलाईन अनुसार जिला रायपुर में नगर पालिक निगम के अंतर्गत फव्वारा चौक,बैरनबाजार थाना कोतवाली में एक नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। अपर कलेक्टर ने पूर्व में हबीब मकान रास्ता, पश्चिम में बंद है, उत्तर में छोटी मस्जि़द गली पास और दक्षिण में मोहम्मद इम्तियाज़ के रिक्शा गैरेज को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया है।कन्टेनमेंट जोन के अंतर्गत प्रवेश अथवा निकास हेतु केवल एक द्वार होगा। जिसमें तैनात पुलिस अधिकारी, फिजिकल डिस्टेंसिग सुनिश्चित करते हुए मेडिकल इमरजेंसी या आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु आवागमन करने वाले सभी व्यक्तियों का विवरण एक रजिस्टर में दर्ज लिया जाएगा। कन्टेनमेंट जोन अंतर्गत सभी दुकानें, ऑफिस एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त पूर्णत: बंद रहेंगें।प्रभारी अधिकारी द्वारा कन्टेनमेंट जोन में होम डिलीवरी के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जाएगी। आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी हेतु विधिवत परिवहन अनुमति इंसीडेंट कमांडर द्वारा दी जाएगी। कन्टेनमेंट जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारण से कन्टेनमेंट जोन या मकान के बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। केवल मेडिकल इमरजेंसी की दशा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर के द्वारा पास जारी कर इंसीडेंट कमांडर को सूचित किया जाएगा। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में संलग्न व्यक्ति फिजिकल डिस्टेंसिग तथा सेनिटाईजेशन सुनिश्चित करते हुये कन्टेनमेंट जोन में प्रवेश कर सकेंगें। अन्य किसी भी व्यक्ति को कन्टेनमेंट जोन से बाहर निकलना अथवा अन्दर आना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। कन्टेनमेंट जोन में उपरोक्तानुसार लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने हेतु संबंधित थाना प्रभारी उत्तरदायी होगे। कन्टेनमेंट जोन में शासन की गाईडलाईन अनुसार व्यवस्था बनाये रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर के द्वारा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र में शासन के निर्देशानुसार कान्टेक्ट ट्रेसिंग, स्वास्थ्य निगरानी तथा सैम्पल की जांच इत्यादि आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।
- रायपुर। भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी गाईडलाईन अनुसार जिला रायपुर में नगर पालिक निगम ,रायपुर अन्तर्गत कालीबाड़ी, हनुमान नगर, थाना कोतवाली में नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। अपर कलेक्टर ने कालीबाड़ी, हनुमान नगर के कंटेंटमेंट जोन में पूर्व में गार्डन रास्ता, पश्चिम में बंद है, उत्तर में गल्र्स हॉस्टल और दक्षिण में ताराचंद का मकान को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया है।कन्टेनमेंट जोन के अंतर्गत प्रवेश अथवा निकास हेतु केवल एक द्वार होगा। जिसमें तैनात पुलिस अधिकारी, फिजिकल डिस्टेंसिग सुनिश्चित करते हुए मेडिकल इमरजेंसी या आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु आवागमन करने वाले सभी व्यक्तियों का विवरण एक रजिस्टर में दर्ज लिया जाएगा। कन्टेनमेंट जोन अंतर्गत सभी दुकानें, ऑफिस एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त पूर्णत: बंद रहेंगें। प्रभारी अधिकारी द्वारा कन्टेनमेंट जोन में होम डिलीवरी के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जाएगी। आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी हेतु विधिवत परिवहन अनुमति इंसीडेंट कमांडर द्वारा दी जाएगी। कन्टेनमेंट जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारण से कन्टेनमेंट जोन या मकान के बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। केवल मेडिकल इमरजेंसी की दशा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर के द्वारा पास जारी कर इंसीडेंट कमांडर को सूचित किया जाएगा।आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में संलग्न व्यक्ति फिजिकल डिस्टेंसिग तथा सेनिटाईजेशन सुनिश्चित करते हुये कन्टेनमेंट जोन में प्रवेश कर सकेंगें। अन्य किसी भी व्यक्ति को कन्टेनमेंट जोन से बाहर निकलना अथवा अन्दर आना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। कन्टेनमेंट जोन में उपरोक्तानुसार लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने हेतु संबंधित थाना प्रभारी उत्तरदायी होगे। कन्टेनमेंट जोन में शासन की गाईडलाईन अनुसार व्यवस्था बनाये रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर के द्वारा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र में शासन के निर्देशानुसार कान्टेक्ट ट्रेसिंग, स्वास्थ्य निगरानी तथा सैम्पल की जांच इत्यादि आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।
- सुकमा। उद्योग मंत्री कवासी लखमा और सांसद दीपक बैज ने आज तोंगपाल में कॉलेज भवन का शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को एक बड़ी सौगात दी। इस अवसर पर मंत्री श्री लखमा ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए सुकमा या जगदलपुर जाना पड़ता था। इस कारण क्षेत्र के गरीब परिवारों से जुड़े युवाओं को उच्च शिक्षा से वंचित भी रहना पड़ता था। अब तोंगपाल में कॉलेज की स्थापना से आसपास के युवाओं को भी उच्च शिक्षा आसानी से मिल सकेगी। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति आभार भी व्यक्त किया। सांसद श्री दीपक बैज ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए युवाओं का शिक्षित होना आवश्क है। सभी युवाओं को शिक्षा का अवसर प्राप्त हो, इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे इस क्षेत्र में शिक्षा का प्रकाश फैलाने के साथ ही शांति और विकास के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।