- Home
- देश
- नयी दिल्ली. भारत में 2015 के मुकाबले 2023 में टीबी (तपेदिक) के मामलों में 17.7 फीसदी की कमी दर्ज की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की एक रिपोर्ट के हवाले से बताया कि 2015 में भारत में प्रति एक लाख आबादी पर जहां टीबी के 237 मामले सामने आए थे, वहीं 2023 में यह संख्या घटकर 195 हो गई। सूत्रों के मुताबिक, इस अवधि में देश में टीबी के मामलों में 8.3 प्रतिशत की वैश्विक गिरावट से दोगुनी से भी अधिक कमी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ ने 29 अक्टूबर को जारी अपनी ‘वैश्विक टीबी रिपोर्ट-2024' में माना कि भारत ने 2015 के बाद से टीबी के मरीजों की पहचान करने में उल्लेखनीय प्रगति की है। इस संबंध में एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘‘2023 में भारत में टीबी के अनुमानित 27 लाख मरीज थे, जिनमें से 25.1 लाख की पहचान कर उनका इलाज किया गया। इससे भारत में उपचारित मरीजों की संख्या 2015 में 72 प्रतिशत से बढ़कर 2023 में 89 फीसदी हो गई।'' स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि रिपोर्ट में भारत में टीबी से मौत के मामलों में लगातार गिरावट आने की बात कही गई है। इसमें कहा गया कि 2015 में देश में प्रति एक लाख आबादी पर टीबी से 28 मौतें दर्ज की गई थीं और 2023 में यह संख्या घटकर 21.4 हो गई। सूत्रों ने कहा कि सरकार ने लगातार वित्तपोषण के जरिये राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को मजबूत किया है और उसका दायरा बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि टीबी उन्मूलन के लिए बजट आवंटन में ऐतिहासिक 5.3 गुना वृद्धि देखी गई है, जो 2015 में 640 करोड़ रुपये से बढ़कर 2022-23 में 3400 करोड़ रुपये हो गया। डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट में कहा गया कि टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के लिए अधिकांश धन सरकारी संसाधनों से आता है। इसमें कहा गया कि पिछले कुछ वर्षों में भारत अत्याधुनिक आणविक निदान उपकरण पेश करने, नयी एवं अधिक प्रभावशाली उपचार पद्धतियां विकसित करने और सभी टीबी मरीजों को मुफ्त जांच, निदान तथा उपचार प्रदान करने में सफल रहा है।
- भदोही (उप्र) .भदोही जिले के सुरयावा थाना क्षेत्र में ‘बैंक ऑफ बड़ौदा' की शाखा से बुधवार दोपहर रुपये निकाल कर जा रहे एक व्यक्ति से तीन बदमाशों ने बंदूक का डर दिखाकर एक लाख रुपये लूट लिए। सुरयावा थाने के निरीक्षक राम निवास ने बताया कि शारदा प्रसाद मौर्या ने बुधवार दोपहर बैंक से 73,000 रुपये निकाले थे और उनके पास पहले से भी कुछ रुपये थे। मौर्या मकनपुर में ‘बैंक ऑफ बड़ौदा' का ग्राहक जनसेवा केंद्र चलाते हैं। निवास ने बताया कि शारदा प्रसाद जब भीखमा पुर गांव से गुज़र रहे थे तभी 25 से 30 साल के तीन युवकों ने अपनी मोटरसाइकिल उनकी मोटरसाइकिल के सामने खड़ी कर दी और उनमें से युवक ने उनके सीने पर रिवाल्वर सटा दी एवं उनका बैग छीन लिया। निरीक्षक ने बताया कि तीनों युवक रुपयों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए।निरीक्षक ने बताया कि शारदा प्रसाद की तहरीर पर तीन अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और लुटेरों को पकड़ने के लिए वहां लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
- नयी दिल्ली.प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कहा कि भारत ‘एसेट रिकवरी इंटरएजेंसी नेटवर्क-एशिया पैसिफिक' (एआरआईएन-एपी) की 2026 में अध्यक्षता संभालेगा। ईडी ने एक बयान में बताया कि भारत को अपराध की आय से निपटने और उसकी वसूली के लिए समर्पित बहु-एजेंसी नेटवर्क की संचालन समिति में शामिल किया गया है। बयान में कहा गया है, “इस नई भूमिका में भारत एआरआईएन-एपी के निर्णय लेने और प्रशासनिक जिम्मेदारियों में योगदान दे पाएगा, जिससे आर्थिक अपराधों से निपटने और वैश्विक स्तर पर परिसंपत्ति वसूली का समर्थन करने के उसके मिशन को आगे बढ़ाया जा सकेगा।” इसमें कहा गया है कि भारत 2026 में नेटवर्क की अध्यक्षता संभालेगा और वार्षिक आम बैठक (एजीएम) की मेजबानी करेगा। एआरआईएन-एपी की स्थापना संपत्ति का पता लगाने, उसे जब्त करने को लेकर सीमा पार सहयोग को सुविधाजनक बनाने के लिए की गई थी और इसमें 28 सदस्य और नौ पर्यवेक्षक शामिल हैं।
- धमतरी। जिले में दो सगी बहनों समेत तीन लड़कियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के सिहावा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेलर गांव में तालाब में डूबने से यामिनी यादव (18), उनकी बहन पायल यादव (14) और कोर्राम (14) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि गांव की तीनों लड़कियां सुबह नहाने के लिए तालाब गईं थीं। इस दौरान एक लड़की जब गहराई में डूबने लगी तब उसे बचाने के लिए दो अन्य भी वहां गईं और वह भी डूब गईं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों को जब घटना की जानकारी मिली तब उन्होंने तीनों को बाहर निकाला लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा जांच की जा रही है।
- भुवनेश्वर. ओडिशा सरकार पुरी के ‘स्वर्गद्वार' श्मशान गृह में शवों के दाह संस्कार के लिए लकड़ी के स्थान पर गाय के गोबर से बने उपलों का उपयोग करने की योजना बना रही है। मत्स्य पालन एवं पशु संसाधन विकास मंत्री गोकुलानंद मल्लिक ने यह बात कही है। मल्लिक ने मंगलवार को यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘गाय का गोबर हिंदू परंपरा में बहुत अधिक महत्व रखता है। गाय के गोबर के उपले ईंधन के रूप में काम आ सकते हैं और हम पुरी स्थित स्वर्गद्वार में शवों के दाह संस्कार के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।'' उन्होंने कहा कि सरकार इस पहल के बारे में स्वर्गद्वार की प्रबंध समिति, सामाजिक संगठनों और गोशाला संचालकों के साथ विचार-विमर्श करेगी। मलिक ने यह भी कहा कि उपमुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक समिति गठित की जाएगी जिसमें पांच मंत्री और पांच सचिव शामिल होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘यह समिति गाय के गोबर और मूत्र के अतिरिक्त उपयोगों के बारे में खोज करेगी, जिसका उद्देश्य गौ संरक्षण को बढ़ावा देना, पशु आश्रयों का विस्तार करना और डेयरी उत्पादन को बढ़ाना है।'' हालांकि, जगन्नाथ संस्कृति के शोधकर्ता नरेश दास ने सरकार के प्रस्ताव पर आपत्ति जताते हुए कहा कि दाह संस्कार के लिए लकड़ी ही एकमात्र उपयुक्त सामग्री है। उन्होंने कहा, ‘‘हिंदू धर्मग्रंथों में गाय के गोबर के उपलों का कोई उल्लेख नहीं है।''जगन्नाथ मंदिर के वरिष्ठ सेवायत बिनायक दास महापात्रा ने भी इस पहल का विरोध किया और कहा कि वह सरकार के ऐसे किसी भी कदम का विरोध करेंगे।
- अयोध्या (उप्र)। अयोध्या में सरयू नदी के तट पर बुधवार को आठवें 'दीपोत्सव' के अवसर पर दो विश्व रिकॉर्ड बने। एक साथ सबसे अधिक लोगों द्वारा आरती करने और सबसे अधिक तेल के दीये जलाने के दो ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड' बनाए गए। ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड' के निर्णायक प्रवीण पटेल ने बुधवार शाम को नए रिकॉर्ड की घोषणा की, जहां वे ‘गिनीज कंसल्टेंट' निश्चल भरोट के साथ सत्यापन के लिए आए थे। पटेल ने कहा, ‘‘ उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग, अयोध्या जिला प्रशासन और सरयू आरती समिति सबसे अधिक 1,121 लोगों द्वारा आरती करने के लिए ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड' के खिताब धारक हैं। आप सभी को बधाई हो।'' दूसरे रिकॉर्ड के बारे में गिनीज निर्णायक दल ने कहा, "कुल 25,12,585 दीये जलाकर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग, अयोध्या जिला प्रशासन और डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, तेल के सबसे अधिक दीयों के एक साथ प्रज्वलन के लिए नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के खिताब धारक हैं। पटेल ने कहा कि वह एक नहीं बल्कि दो ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड' खिताबों को सत्यापित करके "बहुत प्रसन्न" हैं - एक साथ सबसे ज़्यादा लोगों द्वारा आरती और सबसे अधिक तेल के दीयों का प्रज्वलन। उन्होंने कहा कि 'एक साथ सबसे ज़्यादा लोगों द्वारा आरती एक बिल्कुल नया रिकॉर्ड है जबकि तेल के दीयों के प्रज्वलन का मौजूदा रिकॉर्ड 22 लाख 23 हजार 676 (22.23 लाख) दीये का था। पटेल ने कहा, "यह महत्वपूर्ण है कि हमारे पास संख्या हो, लेकिन यह भी जरूरी है कि आप दिशानिर्देशों का पालन करें।" उन्होंने कहा, ‘‘आपने दोनों रिकॉर्डों के लिए दिशानिर्देशों का पालन किया है।''राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद इस पहले दीपोत्सव पर इस बार उत्तर प्रदेश सरकार ने अनूठी पहल की। पहली बार 1121 वेदाचार्यों ने एक साथ सरयू मैया की आरती की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार शाम सरयू मैया की आरती की। इस मौके पर 1121 वेदाचार्य एक ही रंग के परिधान में एक स्वर में सरयू मैया की आरती करते रहे। इसमें एक तरफ जहां आध्यात्मिकता का रंग था, वहीं दूसरी तरफ यह अनूठा आयोजन जनमानस में योगी सरकार की छवि को और निखार रहा था। आरती से पहले मुख्यमंत्री ने मां सरयू की पूजा-अर्चना भी की। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ यहां केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक आदि मौजूद रहे।
-
मुंबई. महाराष्ट्र के बांद्रा टर्मिनस पर बीते दिनों हुई भगदड़ के कुछ दिनों बाद पश्चिमी रेलवे ने कहा है कि अगर यात्रियों का सामान उनकी संबंधित यात्रा श्रेणी के लिए स्वीकार्य व तय सीमा से अधिक होगा तो उन पर जुर्माना लगाया जाएगा। रेलवे ने लोगों से स्टेशनों पर अधिक भीड़ न लगाने का आग्रह किया है। पश्चिम रेलवे ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि रेलवे अपने प्रत्येक यात्री को अपनी यात्रा के दौरान एक निश्चित मात्रा में ही बिना किसी शुल्क के सामान ले जाने की अनुमति देता है, लेकिन स्कूटर और साइकिल जैसी वस्तुओं समेत 100 सेंटीमीटर की लंबाई, 100 सेमी की चौड़ाई और 70 सेमी की ऊंचाई से बड़े आकार के सामान को नि:शुल्क ले जाने की अनुमति नहीं होगी। विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘पश्चिम रेलवे सभी यात्रियों से आग्रह करता है कि वे स्टेशनों पर अधिक भीड़भाड़ से बचें और ट्रेन की समय सारणी के अनुसार केवल आवश्यक होने पर ही परिसर में प्रवेश करें तथा निर्धारित सामान सीमा का भी पालन करें।'' पश्चिम रेलवे ने सभी यात्रियों से नि:शुल्क सामान की अधिकतम सीमा से संबंधित नियमों का पालन करने की अपील की है। विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘यात्रा के विभिन्न वर्गों के लिए नि:शुल्क छूट अलग-अलग होती है। अगर सामान नि:शुल्क छूट से अधिक होगा, तो उसके अनुसार जुर्माना लगाया जाएगा।'' यह निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और आठ नवंबर तक लागू रहेगा। त्योहारी सीजन के दौरान पार्सल बुकिंग में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है, खासकर बांद्रा टर्मिनस, वापी, वलसाड, उधना और सूरत के पार्सल कार्यालयों में बुकिंग में अधिक वृद्धि हुई है। विज्ञप्ति के अनुसार, यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से पहले पार्सल खेप को प्लेटफार्मों पर लंबे समय तक जमा न रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर रविवार को गोरखपुर जाने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के दौरान मची भगदड़ में 10 लोग घायल हो गए थे। पश्चिम रेलवे ने पहले ही चुनिंदा प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर अस्थायी प्रतिबंध लागू कर दिया है, जो आठ नवंबर तक प्रभावी रहेगा।
-
नयी दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बुधवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के पूर्व दिवस पर स्वास्थ्य मंत्रालय के कर्मचारियों के एक समूह के साथ मिलकर भारत की ‘एकता और अखंडता' को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी। बयान के मुताबिक, निर्माण भवन में लिये गये संकल्प का उद्देश्य सरदार वल्लभभाई पटेल की विरासत का सम्मान करना है। बयान में बताया गया कि पटेल की दूरदृष्टि और नेतृत्व ने राष्ट्र को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नड्डा के हवाले से बयान में कहा गया है “ आज (बुधवार को) हम सरदार पटेल द्वारा समर्थित एकता और अखंडता के सिद्धांतों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं। यह सुनिश्चित करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि हमारे कार्य व नीतियां समावेशिता और विविधता की भावना को प्रतिबिंबित करें, जो भारत को अद्वितीय बनाती हैं।” कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों ने भारत की विविध संस्कृतियों, भाषाओं और परंपराओं के बीच एकता के बंधन को मजबूत करने की दिशा में काम करने का संकल्प लिया।
- अयोध्या। .उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को भव्य दीपोत्सव समारोह से पहले अयोध्या पहुंचे श्री राम, सीता और लक्ष्मण का स्वागत किया। नवनिर्मित राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के बाद राम नगरी में पहली बार दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। श्री राम के सीता और लक्ष्मण हनुमान और अन्य लोगों के साथ 'पुष्पक विमान' (हेलीकॉप्टर) से अयोध्या पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य ने उनका स्वागत किया। भगवान राम के रथ को मुख्यमंत्री और अन्य लोगों ने राम दरबार स्थल तक खींचकर पहुंचाया। आदित्यनाथ ने बाद में उनकी आरती उतारी। बुधवार को शहर में उत्सव का माहौल रहा। छोटी दीपावली के अवसर पर अयोध्या में बुधवार को भव्य दीपोत्सव समारोह के तहत झांकियों की एक शोभायात्रा निकाली गई। रामायण के प्रसंगों को दर्शाती झांकियों में देशभर के शास्त्रीय नर्तकों की प्रस्तुति ने राम पथ पर अपना जादू बिखेरा। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि साकेत महाविद्यालय से राम कथा पार्क तक निकाली गई 18 विशेष झांकियां इस दीपोत्सव का मुख्य आकर्षण रहीं। प्रदेश के पर्यटन मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने झांकियों को झंडी दिखाकर रवाना किया। इन झांकियों में रामचरितमानस के विभिन्न प्रसंगों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया। झांकियों के दृश्य को हर कोई अपने मोबाइल में कैद करता दिखा। इस दौरान रामपथ पर रंग-गुलाल उड़ने के साथ जमकर आतिशबाजी भी हुई। इस भव्य शोभायात्रा में साकेत महाविद्यालय के छात्रों ने पुत्रेष्टि यज्ञ से लेकर श्रीराम के राजतिलक तक के विभिन्न प्रसंगों को बड़े ही सुंदर ढ़ंग से झांकियों के रूप में प्रस्तुत किया। इन झांकियों में न केवल श्रीराम के जीवन के महत्वपूर्ण अध्यायों का दर्शन कराया गया बल्कि उनमें शामिल कलाकारों के अभिनय ने दृश्य को और भी जीवंत बना दिया। प्रवक्ता के मुताबिक झांकियों का यह सफर साकेत महाविद्यालय से शुरू होकर अयोध्या के प्रमुख चौराहों से गुजरते हुए राम कथा पार्क पर सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के माध्यम से राज्याभिषेक का आयोजन भी किया जाएगा, जिसके साथ ही अयोध्या का दीपोत्सव अपने भव्य रूप में आरंभ होगा। महोत्सव में साकेत महाविद्यालय की 18 झांकियों में से 11 झांकियां सूचना विभाग की ओर से और सात झांकियां पर्यटन विभाग द्वारा तैयार की गई हैं। पर्यटन विभाग द्वारा सजाई गई झांकियों में तुलसीदास रचित रामचरितमानस के सात अध्यायों- बालकांड, अयोध्या कांड, अरण्य कांड, किष्किंधा कांड, सुंदर कांड, लंका कांड और उत्तर कांड पर आधारित सुंदर दृश्य प्रस्तुत किए गए हैं, जो श्रद्धालुओं को रामायण के विभिन्न प्रसंगों का सार समझाने में सहायक हैं। इस आठवें दीपोत्सव में श्रीराम की शिक्षा, सीता-राम विवाह, वन गमन, भरत मिलाप, शबरी प्रसंग, अशोक वाटिका, हनुमान का लंका गमन, शक्तिबाण लगने से लक्ष्मण का मूर्छित होना, रावण वध, अयोध्या आगमन और दीपोत्सव पर आधारित झांकियों का विशेष प्रदर्शन किया जा रहा है। शोभायात्रा के राम पथ पर आगे बढ़ते ही स्थानीय लोग सड़क के दोनों तरफ खड़े हो गए और उन्होंने पुष्पवर्षा कर उसका स्वागत किया। इस शोभायात्रा में भाग लेने वाली जम्मू-कश्मीर की साक्षी ने कहा, ‘‘हम अपने राज्य की संस्कृति का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं।'' जम्मू-कश्मीर के एक अन्य प्रतिभागी विशाल शर्मा ने कहा, ‘‘हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हम भव्य मंदिर में श्रीरामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहले दीपोत्सव में भाग ले रहे है।'' राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में पक्षकार इकबाल अंसारी ने भी शोभायात्रा का स्वागत किया। उन्होंने कहा, ‘‘यह सभी के लिए खुशी का क्षण है क्योंकि यह एक उत्सव का अवसर है। हम भी दूसरों की तरह जश्न मना रहे हैं।'' राज्य सरकार ने बुधवार शाम अयोध्या में सरयू के तट पर 28 लाख से ज्यादा दीये प्रज्वलित कर विश्व रिकॉर्ड कायम करने की योजना बनायी है। इस साल जनवरी में मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहला दीपोत्सव आयोजन है। अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने स्थानीय कारीगरों से 28 लाख दीये मंगवाए हैं, ताकि अगर किसी कारण से 10 प्रतिशत दीये खराब भी हो जाएं तो भी 25 लाख दीये प्रज्वलित करने का लक्ष्य हासिल किया जा सके। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में अयोध्या में यह आठवां दीपोत्सव कार्यक्रम होगा।सरकार ने घाटों पर पांच से छह हजार लोगों की मेजबानी की व्यवस्था की है। अन्य लोगों हेतु कार्यक्रम के सीधा प्रसारण के लिए 40 विशाल एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं। दीपोत्सव का उद्देश्य धार्मिक नगरी के आध्यात्मिक, पारंपरिक और सांस्कृतिक सार को प्रदर्शित करना है। इस कार्यक्रम में छह देश म्यांमा, नेपाल, थाईलैंड, मलेशिया, कंबोडिया और इंडोनेशिया के कलाकार भी प्रस्तुति देंग.
- अयोध्या।. अयोध्या में इस साल के प्रारंभ में नवनिर्मित भव्य मंदिर में भगवान श्री रामलला के विराजमान होने के बाद बुधवार को आयोजित हो रहे पहले दीपोत्सव समारोह को लेकर राम नगरी के संतों और भक्तों के बीच खासा उत्साह है। अयोध्या के दशरथ महल के महंत बिंदु गद्याचार्य स्वामी देवेंद्र प्रसादाचार्य ने दीपोत्सव को सनातन धर्म की विरासत बताया। उन्होंने कहा, ‘‘दीपावली और दीपोत्सव सनातन धर्म की नींव हैं और इस साल का दीपोत्सव खास है क्योंकि भगवान श्री राम अयोध्या मंदिर में अपने निवास पर लौट आए हैं। यह उत्सव भगवान श्री राम के प्रति हमारी आस्था और भक्ति को व्यक्त करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है।'' संतों का मानना है कि अयोध्या नगरी एक बार फिर त्रेतायुग के दृश्य को प्रतिबिंबित करती है।संत समुदाय ने श्री रामलला के अभिषेक के दिव्य अवसर को सरकार के समर्पित प्रयासों का परिणाम बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार ने अयोध्या की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को सफलतापूर्वक पुनर्जीवित किया है और इससे पूरा संत समुदाय हर्षोल्लास से भर गया है। चौभुजी मंदिर के महंत बृजमोहन दास महाराज ने स्वरचित छंदों के जरिये अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि श्री रामलला की उपस्थिति पर केवल संतों को ही नहीं बल्कि पूरी अयोध्या को गर्व है। उन्होंने कहा कि लोग अपनी श्रद्धा में एकजुट होकर अपार उत्साह के साथ इस दीपोत्सव को मना रहे हैं।बधाई भवन मंदिर के महंत राजीव लोचन शरण महाराज ने कहा, ‘‘त्रेता युग के दौरान भगवान राम के अयोध्या आगमन पर देखा गया दिव्य दृश्य आज हमारे सामने फिर से प्रकट हुआ है। हम इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनकर अत्यंत प्रसन्न हैं और पूरे उत्साह के साथ दीपोत्सव में भाग ले रहे हैं।''
- अयोध्या। छोटी दीपावली के मौके पर आज अयोध्या में भव्य दीपोत्सव समारोह के तहत झांकियों की एक शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान रामायण के प्रसंगों को दर्शाने वाली झांकियों ने राम पथ पर अपना जादू बिखेरा। इसमें देशभर के शास्त्रीय नर्तकों ने भी अपनी प्रस्तुति दी जिससे शोभायात्रा पर चार चांद लग गए। शोभायात्रा के राम पथ पर आगे बढ़ते ही स्थानीय लोगों ने सड़क के दोनों ओर खड़े रहकर फूलों की वर्षा से शोभायात्रा का स्वागत किया। इस खास मौके पर राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में पक्षकार इकबाल अंसारी ने भी शोभायात्रा का स्वागत किया। इस शोभायात्रा में भाग लेने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से लोग यहां आए हुए हैं। इनमें जम्मू-कश्मीर से भी कई लोग आए हुए हैं। इसके साथ ही आज शाम को होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम में अपने प्रस्तुति देने के लिए यहां छह देशों के कलाकार पहुंचे हुए हैं। इनमें म्यांमा, नेपाल, थाईलैंड, मलेशिया, कंबोडिया और इंडोनेशिया के कलाकार शामिल हैं।शोभायात्रा में भाग लेने वाली जम्मू-कश्मीर की साक्षी ने ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, ‘‘हम अपने राज्य की संस्कृति का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं।” जम्मू-कश्मीर के एक अन्य प्रतिभागी विशाल शर्मा ने कहा, ‘‘हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हम भव्य मंदिर में श्रीरामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहले दीपोत्सव में भाग ले रहे है।”दीपोत्सव को लेकर पूरे देश में उत्साहराज्य की योगी सरकार की पहल पर आज शाम अयोध्या में सरयू के तट पर 28 लाख से ज्यादा दीये जलाकर विश्व रिकॉर्ड कायम करने की योजना है। यह दीपोत्सव खास इसलिए भी है क्योंकि इस साल जनवरी में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहला दीपोत्सव है। इस दीपोत्सव पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी रहेंगी। इसे लेकर अयोध्यावासियों समेत पूरे भारत के लोगों में भी उत्साह बना हुआ है। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण टेलीविजन पर देखा जा सकेगा।विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए कसी कमरआज शाम होने वाले इस भव्य आयोजन को लेकर अधिकारियों बताया कि उन्होंने स्थानीय कारीगरों से 28 लाख दीये मंगवाए हैं, ताकि अगर किसी कारण से 10 प्रतिशत दीये क्षतिग्रस्त भी हो जाएं तो भी 25 लाख दीये प्रज्वलित करने का लक्ष्य हासिल किया जा सके। इस नये विश्व रिकॉर्ड को बनाने के लिए राम की पैड़ी तथा अन्य घाटों पर तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। घाट प्रभारी और समन्वयक दीयों को घाट पर व्यवस्थित तरीके से रख रहे स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन कर रहे हैं।लाइव प्रसारण के लिए 40 LEDगौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार में अयोध्या में यह आठवां दीपोत्सव मनाया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने घाटों पर पांच से छह हजार लोगों की मेजबानी की व्यवस्था की है। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाने के लिए यहां 40 विशाल एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई हैं ताकि अन्य लोग भी इस भव्य आयोजन के साक्षी बन सकें। इस दीपोत्सव का उद्देश्य धार्मिक नगरी के आध्यात्मिक, पारंपरिक और सांस्कृतिक सार को प्रदर्शित करना है।
-
नई दिल्ली। दिल्ली के लोग एक बार फिर प्रदूषण की चपेट में दिवाली मनाने पर मजबूर हो गए हैं। आज सुबह दिल्ली-NCR के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 350 से भी अधिक दर्ज किया गया। दिवाली से पहले ही हालात इतने गंभीर हैं, तो दिवाली के बाद राजधानी की हवा और भी ज़हरीली हो सकती है। प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार ने राजधानी में पटाखों पर लगे बैन को लागू करने के लिए कई टीमें लगाई हैं।
आज सुबह 7:45 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 273 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। कई जगहों पर AQI ‘खराब’ श्रेणी (201-300) में था, जबकि कुछ जगहों पर यह ‘बहुत खराब’ श्रेणी (301-400) में भी दर्ज हुआ। सफर-इंडिया के अनुसार, आनंद विहार में AQI 351, अशोक विहार में 351, बवाना में 319, बुराड़ी क्रॉसिंग में 289, मथुरा रोड पर 289, द्वारका सेक्टर 8 में 268, आईजीआई एयरपोर्ट पर 279, आईटीओ पर 284, जहांगीरपुरी में 317, लोधी रोड पर 214, पटपड़गंज में 277, पंजाबी बाग में 276, पूसा में 222, आरके पुरम में 285, रोहिणी में 289, शादिपुर में 279, सीरी फोर्ट में 273, श्री अरबिंदो मार्ग पर 289, विवेक विहार में 326 और वज़ीरपुर में 327 दर्ज किया गया।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, दिल्ली के आईटीओ में AQI 284 है, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। हर साल सर्दियों के दौरान दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है, लेकिन इस बार सर्दियों से पहले ही प्रदूषण बढ़ने लगा है। पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद, एक दिन दिल्ली का AQI 400 के पार पहुंच गया था। हालांकि, फिलहाल प्रदूषण का स्तर पहले से कुछ कम है। - भुवनेश्वर,।ओडिशा के भुवनेश्वर में लिंगराज मंदिर प्रशासन ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के मंदिर में जाने की तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद एक सेवादार व एक अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया। मंदिर के भीतर तस्वीरें लेने पर प्रतिबंध है।शिल्पा शेट्टी को मंदिर परिसर में तस्वीरें खींचने और वीडियो बनाने की अनुमति कैसे दी गई, इस बात को लेकर श्रद्धालुओं में नाराजगी के बाद यह कदम उठाया गया। सूत्रों ने बताया कि शिल्पा शेट्टी सोमवार को एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राज्य की राजधानी में थीं और शाम को मंदिर गईं। भुवनेश्वर के अतिरिक्त जिलाधिकारी (एडीएम) और मंदिर प्रशासन के प्रभारी रुद्र नारायण मोहंती ने बताया, “हमारे संज्ञान में आया है कि शिल्पा शेट्टी की तस्वीरें वायरल हुई हैं। हमने मामले के संबंध में एक सेवादार और एक पर्यवेक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया। उन्हें सात दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देना होगा।” मोहंती ने बताया कि दोनों को अभिनेत्री के साथ तस्वीरों में देखा गया था।स्थानीय विधायक बाबू सिंह ने भी इस बात पर चिंता जताई कि प्रतिबंध के बावजूद मंदिर परिसर में कैमरे या मोबाइल फोन कैसे ले जाने दिए गए। सिंह ने कहा, “यहां तक कि जब प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति मंदिर में आते हैं, तब भी अंदर कैमरा ले जाने की अनुमति नहीं होती। मंदिर में आने वाली मशहूर हस्तियों को भी परिसर के अंदर मोबाइल फोन न ले जाने का निर्देश दिया जाता है, लेकिन फिर भी ये गलतियां हो रही हैं। ऐसी घटनाओं में शामिल पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
- नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि इस साल की दीपावली ऐतिहासिक होगी क्योंकि 500 साल के इंतजार के बाद इस त्योहार पर अयोध्या में रामलला के जन्मस्थान पर बने मंदिर में हजारों दीप जलाये जाएंगे। मोदी ने कहा ये ऐसी दीपावली होगी जब भगवान राम एक बार फिर अपने घर आए हैं और इस बार ये प्रतीक्षा 14 वर्षों के बाद नहीं, बल्कि 500 वर्षों बाद पूरी हो रही है। प्रधानमंत्री ने यह टिप्पणी स्वास्थ्य क्षेत्र की करीब 12,850 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद अपने संबोधन में की। इससे पहले, एक अन्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘इस साल की दीपावली बहुत खास है, बहुत विशेष है...500 वर्षों के बाद प्रभु श्री राम अयोध्या के अपने भव्य मंदिर में विराजमान हैं। और उस भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद ये पहली दीपावली है।'' उन्होंने कहा कि इस दीपावली की प्रतीक्षा में कई पीढ़ियां गुजर गईं, लाखों लोगों ने बलिदान दिए और यातनाएं झेलीं। उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी बहुत सौभाग्यशाली हैं जो ऐसी विशेष, खास, भव्य दीपावली के साक्षी बनेंगे।'' इस साल जनवरी में अयोध्या मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम का नेतृत्व किया था। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर निर्माण से आगे बढ़कर अगले 1,000 साल के भारत की नींव रखने का आह्वान किया था। उन्होंने कहा था कि राम के विचार, ‘मानस के साथ ही जनमानस' में भी हों, यही राष्ट्र निर्माण की सीढ़ी है।
-
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को आयुर्वेद दिवस पर देशवासियों को बधाई दी और विश्वास जताया कि चिकित्सा की यह प्राचीन पद्धति पूरी मानवता के आरोग्यपूर्ण जीवन के लिए निरंतर काम आती रहेगी। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "समस्त देशवासियों को आयुर्वेद दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। भगवान धन्वंतरि की जन्म-जयंती का यह पावन अवसर हमारी महान संस्कृति में आयुर्वेद की उपयोगिता और उसके योगदान से जुड़ा है जिसके महत्त्व को आज पूरी दुनिया मान रही है।" उन्होंने कहा, "मुझे विश्वास है कि चिकित्सा की यह प्राचीन पद्धति पूरी मानवता के आरोग्यपूर्ण जीवन के लिए निरंतर काम आती रहेगी।" आयुर्वेद दिवस हर साल धन्वंतरि जयंती (धनतेरस) के अवसर पर मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 2016 में की गई थी। इस वर्ष नौंवा आयुर्वेद दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आज राजधानी दिल्ली में स्वास्थ्य क्षेत्र की 12,850 करोड रूपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। -
नोएडा . स्वयं को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताकर फिल्म अभिनेता सलमान खान को धमकी देने और 10 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के आरोप में एक युवक को नोएडा और मुंबई पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के तहत सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुंबई की बांद्रा पुलिस ने देर रात नोएडा पुलिस से संपर्क किया और बताया कि लारेंस बिश्नोई के भाई के नाम पर सलमान खान को धमकी दी है और जिस नंबर से धमकी दी गई है उसका ‘लोकेशन' नोएडा में है। उन्होंने बताया कि बांद्रा पुलिस के सहायक पुलिस उप निरीक्षक रऊफ शेख अपनी टीम के साथ नोएडा आए।
सिंह ने बताया कि नोएडा और मुंबई पुलिस की एक संयुक्त टीम बनाकर सेक्टर 92 स्थित एक निर्माणाधीन मकान पर छापेमारी की गई और धमकी देने एवं 10 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के आरोप में वहां से आरोपी तैयब अंसारी नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी से घटना में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मूल रूप से बरेली जिले का रहने वाला है और बढ़ई का काम करता है।
उन्होंने बताया कि आरोपी तैयब अंसारी सेक्टर 92 में निर्माणाधीन मकान में बढ़ई का काम कर रहा था।
उन्होंने कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी अंसारी ने इंटरनेट के माध्यम से एक नंबर निकाला और उस पर फोन करके धमकी दी। बताया जाता है कि आरोपी ने जिस नंबर पर फोन करके धमकी दी थी वह मुंबई पुलिस द्वारा जारी किया गया एक ‘हेल्पलाइन' नंबर है। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने बताया कि मुंबई पुलिस उसे गौतम बुद्ध नगर जिले की अदालत में पेश करने के बाद ‘ट्रांजिट रिमांड' पर महाराष्ट्र लेकर जाएगी। -
भुवनेश्वर. ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा कि पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन समिति, अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) के भारतीय प्राधिकारियों से अमेरिका में ‘‘असमय रथ यात्रा'' आयोजित करने की उसकी योजना के संबंध में बात करेगी। उन्होंने कहा कि कई सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनसे मुलाकात की और इस्कॉन की ह्यूस्टन इकाई द्वारा नवंबर में भगवान जगन्नाथ की ‘स्नान यात्रा' तथा रथ यात्रा आयोजित करने की योजना पर चिंता व्यक्त की। यह योजना पुरी के मंदिर की सामान्य प्रथा से अलग है जहां कुछ समय पहले ही एक तय समय पर रथ यात्रा निकाली गई थी। कानून मंत्री ने सोमवार को कहा कि जगन्नाथ मंदिर के पुजारियों सहित कई लोगों की यह राय है कि दुनिया भर में भगवान जगन्नाथ के सभी अनुष्ठान पुरी में आयोजित धार्मिक प्रथाओं के अनुसार ही किए जाने चाहिए। पुरी जगन्नाथ मंदिर राज्य सरकार के विधि विभाग के अधिकार क्षेत्र में आता है।
हरिचंदन ने कहा, ‘‘श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन इस्कॉन के साथ बातचीत करेगा और मुझे उम्मीद है कि इसका सकारात्मक परिणाम निकलेगा।'' इस्कॉन की ह्यूस्टन इकाई की वेबसाइट के अनुसार, ‘स्नान यात्रा' और ‘रथ यात्रा' क्रमशः तीन तथा नौ नवंबर को आयोजित की जाएगी। पुरी की प्रथा के अनुसार, ‘स्नान यात्रा' ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा को आयोजित की जाती है, जो आमतौर पर जून में होती है। इसी प्रकार, रथ यात्रा या रथ उत्सव ‘आषाढ़' माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया को मनाया जाता है, जो जून या जुलाई में होता है। इस्कॉन ह्यूस्टन इकाई की वेबसाइट पर कहा गया है, ‘‘प्रसिद्ध रथ यात्रा परेड का यह पुनः मंचन, जिसे रथों के उत्सव के रूप में भी मनाया जाता है, प्राचीन भारत की भक्ति परंपरा में निहित है। यह भारत के ओडिशा के पवित्र शहर पुरी में तीन हजार से अधिक वर्षों से प्रतिवर्ष मनाया जाता रहा है।'' -
अयोध्या .उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बुधवार को 'दीपोत्सव-2024' में अयोध्या 28 लाख दीपों से जगमग होगी और इसके लिए तैयारियां चरम पर हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने मंगलवार की सुबह सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर ''सबका उत्सव-अयोध्या दीपोत्सव'' नारे के साथ एक पोस्ट में कहा ''दीपोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं... दीये लगाए जा रहे हैं... कलाकारों के लेजर, साउंड, ड्रोन शो का ट्रायल जारी है।'' अयोध्या में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं और राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार स्वयं इसकी निगरानी कर रहे हैं। अयोध्या में दीपोत्सव-2024 का यह आठवां साल है। इसकी शुरुआत 2017 में उप्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद हुई। इस बार अयोध्या में सरयू तट के घाटों पर 28 लाख दीप जलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी वर्ष 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य नवनिर्मित मंदिर में भगवान श्री रामलला की प्रतिष्ठा की गयी। रामलला के मंदिर में इस बार एक खास तरह का दीपक जलाने की योजना है। नवनिर्मित श्री राम जन्मभूमि मंदिर में पहली दीपावली के लिए भव्य और "पर्यावरण के अनुकूल" तैयारियां चल रही हैं। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर को आकर्षक फूलों से सजाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए मंदिर भवन के परिसर में विशेष मोम के दीपक जलाए जाएंगे, जिनसे कार्बन का कम से कम उत्सर्जन होगा। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, इस दीपोत्सव में राम नगरी में अध्यात्म, परंपरा व संस्कृति का संगम दिखेगा। 30 अक्टूबर को रामकथा पार्क स्थित मुख्य मंच पर उत्तराखंड की रामलीला के साथ छह देशों... म्यांमा, नेपाल, थाईलैंड, मलेशिया, कंबोडिया और इंडोनेशिया के कलाकार रामलीला का मंचन करेंगे। दीपोत्सव पर अन्य राज्यों के कलाकारों की भी प्रस्तुति होगी। इसमें मध्य प्रदेश की निधि चौरसिया की टीम बधावा पर, असम की सनहल देवी बीहू पर, महाराष्ट्र की श्रद्धा लावणी पर, तेलंगाना के श्रीधर विश्वकर्मा गुसादी पर, झारखंड के सृष्टिधर महतो व टीम छाऊ नृत्य पर, बिहार की महिमा झिझिंया पर, राजस्थान की ममता देवी कालबेलिया/घूमर लोक नृत्य पर, जम्मू के मोहम्मद यसीन और उनकी टीम रउफ लोकनृत्य पर प्रस्तुति देंगे। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पशुधन विभाग अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर डेढ़ लाख गो दीप जलाएगा। सोमवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने प्रतीकात्मक रूप से गो दीप और अन्य गो उत्पाद भेंट किए। 28 लाख दीये सरयू नदी के 55 घाटों पर जलाए जाएंगे, जिसे विश्व कीर्तिमान के रूप में स्थापित किया जाएगा। इन दीयों को सजाने के लिए 30 हजार से ज्यादा स्वयंसेवक तैनात किए गए हैं। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक, ये खास दीपक मंदिर भवन को दाग-धब्बों और कालिख से सुरक्षित रखेंगे और इनसे लम्बे वक्त तक रोशनी भी मिलेगी। राज्य के सूचना विभाग ने इस पूरे आयोजन के सीधे प्रसारण की व्यवस्था की है। दीपोत्सव के दिन राम की पैड़ी पर होने वाले सभी कार्यक्रमों को दूरदर्शन व सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर लाइव दिखाया जाएगा। अयोध्या के जिला सूचना अधिकारी संतोष द्विवेदी ने बताया कि नगर में 20 जगहों पर एलईडी वाल और एलईडी वैन की व्यवस्था कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि अयोध्या कोतवाली, हनुमानगढ़ी, वाल्मीकि भवन, पोस्ट आफिस, तुलसी स्मारक भवन, कारसेवकपुरम, मीडिया सेन्टर, टेढ़ी बाजार चौराहा, रेलवे स्टेशन, विद्या कुंड, साकेत पेट्रोल पंप, दीनबन्धु नेत्रालय कार्यशाला, हनुमान गुफा के पास एलईडी वाल लग चुकी हैं। उनके अनुसार बस स्टैंड, सहादतगंज, नाका, देवकाली बाईपास, साकेत, उदया सहित अन्य स्थानों पर एलईडी वैन को खड़ा कराया जाएगा। शहर के मार्गों को फूलों की लड़ियों और आकर्षक लाइट से सजाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने त्योहारों के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये एक बैठक की और खास तौर से अयोध्या की चाक चौबंद सुरक्षा के निर्देश दिये। डीजीपी ने अयोध्या के सभी धर्मशालाओं, होटल, ढाबों आदि पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने तथा संदिग्ध व्यक्तियों और सभी प्रमुख स्थानों की सघन जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। अयोध्या में भव्य दीपोत्सव आयोजन की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने सरयू नदी पर राम की पैड़ी की ओर जाने वाले 17 मार्ग बंद कर दिए हैं। अयोध्या थाने के निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने सोमवार को बताया कि राम की पैड़ी से जुड़ी 17 सड़कों को सुरक्षा की दृष्टि से बंद कर दिया गया है और सिर्फ पास धारकों को ही इन रास्तों से गुजरने की अनुमति होगी। सभी 17 सम्पर्क मार्गों पर एक-एक दारोगा और चार-चार सिपाही तैनात किये गये हैं। इस बीच, आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अयोध्या की सीमाएं मंगलवार को ही सील कर दी जाएंगी। दीपोत्सव के मद्देनजर यातायात पुलिस ने वाहनों की आवाजाही के लिये एक विस्तृत योजना तैयार की है। वाहनों को दूसरे रास्तों से भेजने की व्यवस्था 29 अक्टूबर की सुबह से 31 अक्टूबर की देर रात तक लागू रहेगी। लखनऊ से अयोध्या आने वाले वाहनों को बाराबंकी में जरवल रोड की तरफ मोड़ा जाएगा। गोंडा और बलरामपुर से अयोध्या आने वाले वाहनों को मनकापुर से लखनऊ की तरफ मोड़ा जाएगा। इलाहाबाद, सुलतानपुर, अमेठी और रायबरेली से अयोध्या आने वाले वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से आंबेडकर नगर होते हुए बस्ती और गोरखपुर की ओर मोड़ दिया जाएगा। गोरखपुर और बस्ती से अयोध्या आने वाले वाहनों को अंबेडकर नगर के कलवारी टांडा से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की ओर मोड़ा जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजकरन नैयर ने सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में अधिकारियों और प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कार्ययोजना और अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। नैयर ने पत्रकारों को बताया कि आवश्यकतानुसार सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है। पुलिस अधिकारी के अनुसार, एटीएस, एसटीएफ और सीआरपीएफ के दो सौ कमांडो राम मंदिर और आसपास के इलाकों की सुरक्षा करेंगे।
-
ठाणे, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक व्यक्ति ने अपने प्रेम प्रस्ताव को अस्वीकार करने पर 23 वर्षीय एक महिला की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी और उसकी बहन को घायल कर दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार की सुबह भिवंडी के भदवड़ गांव में हुई।
शांति नगर थाने के निरीक्षक अतुल अदुरकर ने बताया कि उत्तर प्रदेश के एक ही गांव के रहने वाले महिला और आरोपी राजू महेंद्र सिंह (24) एक-दूसरे के पड़ोसी थे, जिस कारण महिला उसे जानती थी। उन्होंने बताया कि पीड़िता ने आरोपी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था जिससे वह नाराज था।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी पूर्वाह्न 11:15 बजे महिला के घर में घुसा और रसोई घर के चाकू से उस पर तब तक वार करता रहा जब तक वह जमीन पर गिर नहीं गई। उन्होंने बताया कि महिला को बचाने आई उसकी बहन पर भी आरोपी व्यक्ति ने हमला किया जिससे वह घायल हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपी मौके से फरार हो गया है। अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए महिला के शव को भिवंडी के सरकारी अस्पताल भेजा। उन्होंने बताया कि मृतक महिला के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 103 (हत्या), 333 (चोट पहुंचाने, हमला करने या गलत तरीके से रोकने की तैयारी के बाद घर में जबरन प्रवेश) और भारतीय न्याय संहिता तथा महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। -
कोलकाता, कोलकाता के अलीपुर चिड़ियाघर को विरासत का दर्जा देते हुए एक नीला फलक लगाया गया है। पिछले महीने ही इस चिड़ियाघर ने 150 साल पूरे किये हैं। चिड़ियाघर के निदेशक शुभंकर सेनगुप्ता ने मंगलवार को बताया कि यह फलक कोलकाता नगर निगम (केएमसी) द्वारा लगाया गया है। करीब 19 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले इस चिड़ियाघर का उद्घाटन 24 सितंबर, 1875 को किया गया था। इसमें करीब 1,265 जानवर हैं। सेनगुप्ता ने बताया कि देश के सबसे पुराने चिड़ियाघर को सोमवार को यह बैज प्राप्त हुआ। नीले फलक से लोग किसी इमारत की विरासत के दर्जे के बारे में जान पाते हैं।
केएमसी ने पहले भारतीय संग्रहालय, तत्कालीन राज्य सचिवालय राइटर्स बिल्डिंग, जनरल पोस्ट ऑफिस (जीपीओ) और गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट में नीले बैज लगाये थे। ये सभी प्रथम श्रेणी की विरासती इमारतें हैं।
केएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नगर निकाय ने शहर में 350 से अधिक विरासत भवनों पर नीले फलक लगाये हैं। किसी स्थान के वास्तुशिल्प मूल्य, राष्ट्रीय और ऐतिहासिक महत्व को उसकी श्रेणीबद्ध विरासत स्थिति के लिए मापदंड माना जाता है। -
छत्रपति संभाजीनगर, महाराष्ट्र में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू रहने के बीच पुलिस ने मंगलवार को नांदेड़ जिले में एक कार से 1.05 करोड़ रुपये नकद जब्त किए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम ने नांदेड़ के भाग्यनगर इलाके में एक जांच चौकी पर चार पहिया वाहन को रोका और वाहन से नकदी बरामद की। नांदेड़ के पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार ने बताया, “हम पैसे के स्रोत और इसे कहां ले जाया जा रहा था, इसकी जांच कर रहे हैं। हमने बैंक से भी संपर्क किया है।” महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी। - लखनऊ/अयोध्या (उप्र),। अयोध्या में बुधवार को आयोजित होने वाले दीपोत्सव के आठवें संस्करण को लेकर राम नगरी के निवासी और संतगण खुशी से झूम रहे हैं, क्योंकि यहां नवनिर्मित भव्य मंदिर में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहला दिवाली समारोह होगा। अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास ने कहा, ‘‘पहले हमें दुख होता था कि हमारे रामलला टेंट में हैं...लेकिन अब हर कोई खुश है कि पहली बार प्रभु (भगवान राम) भव्य नए मंदिर में दीपावली उत्सव में भाग लेंगे।'' उन्होंने कहा, ‘‘हमें भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली पर भी इसी तरह की दीपावली मनाने की उम्मीद है।''पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान केंद्रित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि उसका लक्ष्य इस दिवाली पर सरयू नदी के तट पर 28 लाख दीये जलाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाना है। राम मंदिर को पर्यावरण के अनुकूल विशेष दीपक से रोशन किया जाएगा। ये दीपक मंदिर की संरचना पर दाग और कालिख के प्रभाव को रोकने के लिए बनाए गए हैं और इनकी लौ लंबे समय तक जलते रहेगी। राम मंदिर परिसर को पुष्प से सजाया जाएगा। सजावट के लिए इसे विभिन्न खंडों में विभाजित किया गया है।राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, ‘‘मुझे बहुत खुशी हो रही है क्योंकि इस साल दीपोत्सव अद्वितीय, विलक्षण और अद्भुत होने जा रहा है। लोगों और भगवान राम के भक्तों का उत्साह बढ़ा है।'' उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से लोगों का उत्साह देखा जा रहा है, उससे पता चलता है कि इस साल का दीपोत्सव वास्तव में अद्भुत होगा।'' हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति साधुवाद प्रकट किया और कहा, ‘‘अगर वह नहीं होते तो दीपोत्सव नहीं होता, राम मंदिर नहीं बन पाता और न ही प्राण प्रतिष्ठा संभव हो पाती।'' उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी सराहना की, जिन्होंने ‘‘अयोध्या के विकास के लिए बड़ा बजट आवंटित किया और यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया कि प्रत्येक मंदिर और मठ रोशन रहें।'' अयोध्या के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि लोगों और श्रद्धालुओं में उत्साह चरम पर है। अयोध्या के अधिकारी और लोग ऐसी व्यवस्था कर रहे हैं, जिससे दीपोत्सव के दिन माहौल त्रेता युग जैसा हो जाए। त्रेता युग में भगवान राम लंका विजय के बाद अयोध्या लौटे थे।'' अयोध्या के महापौर ने कहा, ‘‘दीपोत्सव एक ऐसा त्योहार है, जो भगवान राम के अयोध्या आगमन का प्रतीक है। एक शानदार परंपरा शुरू हो गई है। इन दिनों लगभग एक लाख लोग भगवान राम के दर्शन करने आते हैं।'' श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने कहा, ‘‘दीपोत्सव के कारण पूरी दुनिया अयोध्या की ओर आकर्षित हुई है। हर कोई अयोध्या में दीपोत्सव देखना चाहता है।'' स्थानीय निवासी प्रज्वल सिंह ने कहा, ‘‘हम इस साल के दीपोत्सव का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि भगवान राम की भव्य प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहला भव्य उत्सव है। घाट सजे हुए दिख रहे हैं और अयोध्या में भक्ति की हवा बह रही है। मैं इस नगरी का निवासी होने के नाते वास्तव में धन्य और गौरवान्वित महसूस करता हूं।''
- मथुरा (उप्र)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की स्थानीय सांसद और मशहूर सिने अभिनेत्री हेमा मालिनी ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की और कहा कि यदि आप स्वच्छता बनाए रखेंगे तो बीमारियों से बचे रहेंगे। हेमा मालिनी ने सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय)' के तहत तीन नवंबर तक चलाये जा रहे अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा, ''अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें। यदि आप स्वच्छता बनाए रखेंगे, तो बीमारियों की चपेट में नहीं आएंगे। स्वच्छ बने रहेंगे।'' सोमवार को मथुरा—वृन्दावन नगर निगम के तत्वावधान में वृन्दावन से इसके लिए एक रैली निकाली गई।यह रैली वृंदावन में इस्कॉन मंदिर के समीप से हरि निकुंज चौराहे तक निकाली गई जिससे कुल 700 स्कूली बच्चों ने भाग लिया। वे हाथ में स्वच्छता संदेश देने वाली तख्तियां उठाए हुए थे और स्वच्छ रहने का आह्वान करते चल रहे थे। इस रैली में महापौर विनोद अग्रवाल एवं नगर आयुक्त शशांक चौधरी आदि निगम के अधिकारी भी सम्मिलित हुए।
- नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को 9वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर लगभग 12,850 करोड़ रुपये की लागत वाली स्वास्थ्य क्षेत्र से सम्बंधित विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) में आयोजित एक कार्यक्रम में मोदी ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में 70 वर्ष और इससे अधिक आयु के नागरिकों को भी शामिल करने की योजना की शुरुआत भी की। इससे सभी आय वर्गों के वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ होंगी। इस अवसर पर मोदी ने भारत के पहले अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के दूसरे चरण का उद्घाटन किया। इस चरण में, एक पंचकर्म अस्पताल, औषधि निर्माण के लिए एक आयुर्वेदिक फार्मेसी, एक खेल चिकित्सा इकाई, एक केंद्रीय पुस्तकालय, एक आईटी और स्टार्ट-अप इनक्यूबेशन सेंटर और 500 सीटों वाला ऑडिटोरियम शामिल है। उन्होंने मध्य प्रदेश के मंदसौर, नीमच और सिवनी में तीन मेडिकल कॉलेजों के अलावा हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर, पश्चिम बंगाल के कल्याणी, बिहार में पटना, उत्तरप्रदेश में गोरखपुर, मध्य प्रदेश में भोपाल, असम में गुवाहाटी और नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में चिकित्सा सेवा के विस्तार और जन औषधि केंद्र का भी उद्घाटन किया।प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सरकारी मेडिकल कॉलेज में एक सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक और ओडिशा के बरगढ़ में एक क्रिटिकल केयर ब्लॉक का भी उद्घाटन किया। उन्होंने मध्य प्रदेश में शिवपुरी, रतलाम, खंडवा, राजगढ़ और मंदसौर में पांच नर्सिंग कॉलेजों की आधारशिला रखी। उन्होंने हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मणिपुर, तमिलनाडु और राजस्थान में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत 21 गंभीर रोग उपचार केन्द्रों का भी शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश के इंदौर में कर्मचारी राज्य बीमा निगम-ईएसआईसी अस्पताल का उद्घाटन किया तथा हरियाणा के फरीदाबाद, कर्नाटक के बोम्मासंद्र और नरसापुर, मध्य प्रदेश के इंदौर, उत्तर प्रदेश के मेरठ और आंध्र प्रदेश के अच्युतपुरम में ईएसआईसी अस्पतालों की आधारशिला रखी। मोदी ने इस अवसर पर ‘यू-विन' पोर्टल की भी शुरुआत की। इससे टीकाकरण प्रक्रिया डिजिटल बनेगी जिससे गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को लाभ होगा। प्रधानमंत्री ने संबद्ध और स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों तथा संस्थानों के लिए भी एक पोर्टल की शुरूआत की। यह मौजूदा स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों और संस्थानों के लिए केंद्रीकृत डेटाबेस होगा। उन्होंने ओडिशा के भुवनेश्वर के गोथापाटन में एक केंद्रीय औषधि परीक्षण प्रयोगशाला का उद्घाटन किया।स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में ‘मेक इन इंडिया' पहल को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री ने गुजरात के वापी, तेलंगाना के हैदराबाद, कर्नाटक के बेंगलुरु, आंध्र प्रदेश के काकीनाडा और हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में चिकित्सा उपकरणों और बल्क दवाओं के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत पांच परियोजनाओं का उद्घाटन किया। ये इकाइयां बड़ी मात्रा में महत्वपूर्ण दवाओं के साथ-साथ बॉडी इम्प्लांट और क्रिटिकल केयर उपकरण जैसे उच्च-स्तरीय चिकित्सा उपकरणों का निर्माण करेंगी। प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम के दौरान ‘देश का प्रकृति परीक्षण अभियान' भी शुरू किया। इसका उद्देश्य नागरिकों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने जलवायु परिवर्तन के अनुकूल स्वास्थ्य सेवाओं के विकास के लिए प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के लिए जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य पर राज्य-विशिष्ट कार्य योजना की भी शुरूआत की।
- नयी दिल्ली. रेलवे बोर्ड ने बोगी, कपलर और अन्य माल ढुलाई घटकों के विकास के लिए दो सदस्यीय विशेषज्ञ दल को “प्रतिनियुक्ति पर उत्तर अमेरिका, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया” भेजने का फैसला किया है। विशेषज्ञ दल का एक सदस्य पूर्वी तटीय रेलवे में वित्तीय सलाहकार और मुख्य लेखा अधिकारी है, जबकि दूसरा दक्षिण-पूर्वी रेलवे में वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक है। रेलवे बोर्ड के 18 अक्टूबर के पत्र के मुताबिक, रेलवे बोर्ड के सदस्य (वित्त) और सदस्य (संचालन एवं व्यवसाय विकास) ने इन दोनों अधिकारियों को नामित किया था। दोनों रेलवे जोन के महाप्रबंधकों को संबोधित पत्र में कहा गया है, “उपरोक्त अधिकारियों को संलग्न प्रारूप में जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश देने का अनुरोध किया जाता है, ताकि मामले में आगे की प्रक्रिया शुरू की जा सके।” हालांकि, विशेषज्ञों के एक वर्ग ने इस कदम की आलोचना की है। उनका कहना है कि निर्धारित टीम में एक गैर-तकनीकी और एक जूनियर यातायात अधिकारी शामिल है। जिंदल स्टील के पूर्व अध्यक्ष एवं ग्रुप सीएलओ (मुख्य शिक्षण अधिकारी) अनिमेष गुप्ता ने कहा, “नामित टीम के सदस्यों को विभिन्न प्रकार की माल ढुलाई, बोगी संबंधी आवश्यकताओं और उनके इस्तेमाल एवं रखरखाव की स्थितियों के बारे में लगभग शून्य अनुभव है। ऐसे में यह ज्यादा उपयुक्त होता कि रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी, जो वर्तमान नामित टीम से अधिक योगदान दे सकते थे, इस तरह के दौरे पर भेजे जाते।” गुप्ता के मुताबिक, अगस्त में नयी दिल्ली में आयोजित एसोचैम की एक बैठक के दौरान नयी तरह की बोगी के साथ-साथ रेट्रोफिटिंग लोको और यात्री डिब्बों पर गहन चर्चा की गई थी। उन्होंने यांत्रिक डिजाइन पहलुओं का अध्ययन करने के लिए गैर-तकनीकी विशेषज्ञों की टीम को विदेश भेजने पर सवाल उठाया। गुप्ता ने कहा, “क्रिसिल ने ‘विकसित भारत के लिए रेलवे का आधुनिकीकरण' रिपोर्ट प्रकाशित की है, जिसमें नये स्मार्ट लोको, टिल्टिंग ट्रेन, वैगन, डिजाइन और आधुनिकीकरण का स्पष्ट जिक्र किया गया है। वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन के लिए एक नये डिजाइन, एलएचबी (लिंके-हॉफमैन-बुश) पर संक्षेप में चर्चा की गई है।”









.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)







.jpg)
.jpg)



