- Home
- देश
- नयी दिल्ली. केंद्र ने महीने भर के स्वच्छता अभियान के दौरान अपने विभिन्न विभागों और संगठनों द्वारा किये गए कबाड़ के निपटान से 279 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग को नोडल विभाग बनाकर केंद्र सरकार की ओर से शुरू किया गया ‘विशेष अभियान 4' समन्वित दृष्टिकोण के साथ स्वच्छता अभियान के घोषित उद्देश्यों और लंबित मामलों में कमी लाने के लक्ष्य को प्राप्त करेगा। दो से 31 अक्टूबर तक चलाए जा रहे अभियान का ब्योरा देते हुए कार्मिक मंत्रालय ने कहा कि कचरा निपटान के माध्यम से 279 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया गया, बेहतर उपयोग के लिए 127 लाख वर्ग फुट कार्यालय स्थल मुक्त कराया गया और 4.27 लाख जन शिकायत के मामलों का निपटारा किया गया।
-
विजयपुरा (कर्नाटक). प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात' कार्यक्रम में जिक्र किये जाने के बाद से कर्नाटक के विजयपुरा के रहने वाले संतोष पाटिल सुर्खियों में हैं । उन्होंने लोगों को ‘डिजिटल गिरफ्तारी' के साइबर अपराध के जरिए निशाना बनाने वाले जालसाजों के मुद्दे को उठाया था। पुलिसकर्मी बनकर डिजिटल तरीके से गिरफ्तार करने की कोशिश करने वाले जालसाज से कुशलतापूर्वक निपटने के लिए पाटिल को बधाई संदेशों की बाढ़ आ गई है। इस मुद्दे को 19 सितंबर को भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और तेलंगाना सड़क परिवहन निगम के एमडी वी सी सज्जनार ने उठाया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर पाटिल एवं जालसाज का वीडियो शेयर किया था और डिजिटल गिरफ्तारी की चेतावनी दी थी। रविवार को ‘मन की बात' कार्यक्रम के दौरान मोदी ने डिजिटल गिरफ्तारी के साइबर अपराध को उजागर करने के लिए बातचीत को भी शेयर किया था। पाटिल ने मोदी और सज्जनार को ‘एक्स' पर वीडियो साझा करने के लिए धन्यवाद दिया, जो अब वायरल हो गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘आपके (आईपीएस अधिकारी) द्वारा वीडियो साझा किए जाने के बाद, वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है और वीडियो को खूब रीट्वीट भी किया जा रहा है।'' पाटिल ने कहा, ‘‘डिजिटल गिरफ्तारी के जालसाज कभी पुलिस, सीबीआई, नारकोटिक्स, कभी आरबीआई जैसे नाम का इस्तेमाल करके फोन कॉल करते हैं, वे बहुत आत्मविश्वास के साथ नकली अधिकारी बनकर बात करते हैं। 'मन की बात' के कई श्रोताओं ने चाहा है कि हम इस पर चर्चा करें।'' -
नयी दिल्ली. केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने सोमवार को चावल मिलों के लिए एफसीआई शिकायत निवारण प्रणाली (एफसीआई-जीआरएस) का मोबाइल ऐप पेश किया। सरकार ने यह कदम पारदर्शिता, जवाबदेही और हितधारकों की संतुष्टि बढ़ाने के मकसद से उठाया है।
सार्वजनिक क्षेत्र का भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) खाद्यान्नों की खरीद और वितरण के लिए प्रमुख एजेंसी है। इस अवसर पर जोशी ने कहा कि चावल मिलों को खाद्य सुरक्षा प्रणाली के महत्वपूर्ण अंशधारक और अभिन्न अंग बताते हुए कहा कि सरकार ‘‘उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।'' उन्होंने कहा कि मोबाइल ऐप चावल मिल मालिकों की शिकायतों के समाधान में मदद करेगा। इस मोबाइल ऐप को एंड्रॉयड फोन उपयोगकर्ता गूगल पे स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। जोशी ने कहा कि सरकार किसानों के कल्याण के लिए काम करने के साथ यह भी सुनिश्चित कर रही है कि उपभोक्ताओं को उचित दरों पर खाद्य उत्पाद मिलें। इस ऐप का उपयोग करके मिल मालिक आसानी से अपने मोबाइल की मदद से शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। उन्हें केवल एक बार पंजीकरण करना होगा और उसके बाद कितनी भी शिकायतें दर्ज की जा सकती हैं। ऐप शिकायत की स्थिति के बारे में वास्तविक समय में अद्यतन सूचना प्रदान करता है, जिससे मिल मालिकों को अवगत कराया जाता है और पारदर्शिता सुनिश्चित होती है। एफसीआई शिकायत मिलने पर उसे आगे की कार्रवाई के लिए स्वचालित रूप से संबंधित नोडल अधिकारियों को सौंप देगा। -
अमरेली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि दुनिया अब भारत को पूरे ध्यान और गंभीरता से सुन रही है तथा सभी लोग देश को नयी उम्मीद से देख रहे हैं एवं विभिन्न क्षेत्रों में भारत में उपलब्ध अपार संभावनाओं पर चर्चा कर रहे हैं। गुजरात के अमरेली जिले के लाठी में 4,800 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद एक समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल में ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल हुए देशों ने भारत से हाथ मिलाने और उसकी विकास यात्रा में साझेदार बनने की उत्सुकता प्रकट की थी। मोदी ने कहा कि जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज ने पिछले सप्ताह नयी दिल्ली की अपनी यात्रा में घोषणा की थी कि उनका देश हर साल 90,000 भारतीयों को वीजा जारी करेगा, और अब यह देश के युवाओं पर निर्भर है कि वे इसके लिए कौशल विकसित करें। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘जैसे-जैसे हम विकास करते जा रहे हैं, वैसे-वैसे विश्व पटल पर भारत का गौरव और प्रभाव बढ़ता जा रहा है। पूरा विश्व भारत की ओर नयी उम्मीद और नयी दृष्टि से देख रहा है। लोग भारत के सामर्थ्य को पहचानने लगे हैं। आज पूरा विश्व भारत की बात को गंभीरता से और ध्यान से सुनता है, और हर कोई भारत में मौजूद संभावनाओं पर चर्चा करता है।'' उन्होंने कहा, ‘‘हर देश भारत में निवेश की संभावनाओं के बारे में पूछ रहा है।''
मोदी ने कहा कि जब वह ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से स्वदेश लौटे तो जर्मन चांसलर शोल्ज एशिया में निवेश करने वाले प्रतिनिधियों के एक बड़े प्रतिनिधिमंडल के साथ नयी दिल्ली आए थे और उन्होंने उन लोगों से कहा था कि वे उनकी (प्रधानमंत्री की) बात सुनें और तय करें कि वे भारत में क्या करना चाहते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘उन्होंने (शोल्ज ने) (यात्रा के दौरान) कुछ महत्वपूर्ण बातें कहीं जो हमारे युवा मित्रों के काम आने वाली हैं। पहले जर्मनी भारतीयों को सालाना 20,000 वीजा देता था। चांसलर ने घोषणा की कि वे 90,0000 वीजा जारी करेंगे क्योंकि उन्हें (जर्मनी की) फैक्टरियों में युवाओं और जनशक्ति की जरूरत है क्योंकि भारत के लोग मजबूत हैं, वे नियमों का पालन करते हैं और शांति से रहना पसंद करते हैं। अब, यह आपके हाथ में है कि आप उनकी (नौकरी की) जरूरतों के हिसाब से खुद को तैयार करें।'' प्रधानमंत्री ने कहा कि स्पेन ने भारत में बहुत बड़ा निवेश किया है और उन्होंने वडोदरा में टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का जिक्र किया, जो सैन्य विमान बनाने वाला भारत का पहला निजी संयंत्र है, जहां सी295 विमान बनाए जाएंगे। मोदी ने कहा कि सोमवार को वडोदरा में जिस संयंत्र का उद्घाटन किया गया, वह छोटे उद्यमों की मदद करेगा क्योंकि वे सैन्य विमानों के विनिर्माण के लिए विभिन्न उत्पादों की आपूर्ति कर सकते हैं। मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि भारत के विकास के लिए गुजरात का विकास जरूरी है।
उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात ने विभिन्न क्षेत्रों में अपने कामों के जरिए देश के लिए एक मिसाल कायम की है। घरों और खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए शुरू की गई योजना गुजरात में आज भी जारी है।'' उन्होंने कहा, ‘‘आज शुरू की गई (पानी से जुड़ी) परियोजनाओं से लाखों लोगों को फायदा होगा।"
मोदी ने कहा कि उन्होंने सोमवार को अमरेली में जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया या जिनकी आधारशिला रखी, उनका उद्देश्य लोगों के जीवन को आसान बनाना, किसानों की समृद्धि सुनिश्चित करना और युवाओं के लिए अवसर पैदा करना है। प्रधानमंत्री ने जल आपूर्ति परियोजनाओं और 'कैच द रेन' अभियान के माध्यम से भूजल संरक्षण और पुनर्भरण के लिए जन भागीदारी के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, ‘‘जब भाजपा ने (लगभग तीन दशक पहले) गुजरात में सरकार बनाई थी, तब से हमने पानी को प्राथमिकता दी है। हमने (परियोजनाओं में) जन भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए 80:20 योजना बनाई।'' उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अपने गृह राज्य के प्रत्येक गांव में नर्मदा नदी का पानी पहुंचाने में सफल रही है। मोदी ने कहा कि जब अमरेली जिले में 2007 में एक सहकारी डेयरी शुरू हुई थी तो केवल 25 गांव इससे जुड़े थे, लेकिन अब यह संख्या 700 हो गई है। उस समय वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की बंदरगाह नीति विकास पहल के तहत अमरेली जिले के बंदरगाहों का विकास किया जाएगा। -
नयी दिल्ली. भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी विपिन कुमार ने सोमवार को भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण (एएआई) के चेयरमैन का प्रदभार संभाल लिया। आधिकारिक बयान के अनुसार, बिहार कैडर के 1996 बैच के अधिकारी कुमार इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय में स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग में अतिरिक्त सचिव थे। इसके अलावा, कुमार ने बिहार में जिला मजिस्ट्रेट और बिहार पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था। हाल ही में, एएआई के पूर्णकालिक चेयरमैन संजीव कुमार रक्षा उत्पादन सचिव बने और एएआई सदस्य एम सुरेश कार्यवाहक चेयरमैन के रूप में कार्यरत थे। प्राधिकरण की वेबसाइट के अनुसार मिनी रत्न कंपनी, एएआई कुल 137 हवाई अड्डों का प्रबंधन करती है।
- मऊगंज. मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले में पुलिस के एक उप निरीक्षक को एक महिला से कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के लिए लाइन हाजिर कर दिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें आरोपी पुलिसकर्मी लुंगी पहने हुए एक महिला से दुर्व्यवहार करता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसके बाद उसे दंड के तौर पर फील्ड ड्यूटी से हटा दिया गया। रीवा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक साकेत पांडे ने बताया कि हटा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक आरोपी बृहस्पति पटेल (50) को लाइन हाजिर किया गया क्योंकि उसपर ड्यूटी के दौरान लुंगी पहनने और शिकायत दर्ज कराने आई एक महिला से दुर्व्यवहार करने का आरोप है। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चौकी में हुई इस घटना की जांच कर रहे है। अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वीडियो में आरोपी पटेल को महिला पर चिल्लाते हुए और ‘चालाक नहीं बनने' के लिए कहते हुए सुना जा सकता है। वीडियो में आरोपी पुलिसकर्मी को पीड़िता को भगाते हुए देखा जा सकता है जबकि चौकी में एक अन्य महिला उसके सामने फर्श पर बैठी हुई है।
- नयी दिल्ली. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वास्थ्य बीमा की शुरुआत 29 अक्टूबर को किये जाने की संभावना है। एक आधिकारिक सूत्र ने यह जानकारी दी। नियमित टीकाकरण की इलेक्ट्रॉनिक रजिस्ट्री बनाए रखने के लिए विकसित ‘यू-विन' पोर्टल, को भी उसी दिन प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया जाएगा। सूत्र ने कहा कि इन दोनों के अलावा, मंगलवार को कुछ अन्य परियोजनाओं की भी शुरुआत की जाएगी। यह पोर्टल अभी पायलट आधार पर संचालित किया जा रहा है।सूत्र ने बताया कि इन दोनों परियोजनाओं के अलावा, मंगलवार को कुछ अन्य परियोजनाओं की भी शुरुआत की जाएगी। ‘यू-विन' प्लेटफॉर्म, जो कोविड-19 टीका प्रबंधन प्रणाली ‘को-विन' की प्रतिकृति है, को सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं के साथ-साथ जन्म से लेकर 17 वर्ष की उम्र तक के बच्चों के टीकाकरण का स्थायी डिजिटल रिकॉर्ड रखने के लिए विकसित किया गया है। सूत्र ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री द्वारा 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत विस्तारित योजना की शुरुआत किये जाने की संभावना है। इससे लगभग 4.5 करोड़ परिवारों के लगभग छह करोड़ नागरिकों को लाभ मिलेगा।'' सत्तर वर्ष या उससे अधिक उम्र का प्रत्येक व्यक्ति आयुष्मान कार्ड पाने के लिए पात्र है और विस्तारित योजना शुरू होने पर ‘एबी पीएमजेएवाई' के तहत किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकता है। एक सितंबर 2024 तक 12,696 निजी अस्पतालों सहित कुल 29,648 अस्पतालों को पीएमजेएवाई के तहत सूचीबद्ध किया गया है। यह योजना वर्तमान में दिल्ली, ओडिशा और पश्चिम बंगाल को छोड़कर 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू की जा रही है। सूत्र ने बताया कि आधार कार्ड में दर्ज उम्र के अनुसार, 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होगा।
- बारीपदा (ओडिशा). महाराष्ट्र के ताडोबा-अंधारी बाघ अभयारण्य (टीएटीआर) से एक बाघिन को लाया गया है और उसे ओडिशा के मयूरभंज जिले के सिमिलिपाल बाघ अभयारण्य में छोड़ा जाएगा। एक वन अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। बाघिन को शनिवार सुबह टीएटीआर में पकड़ा गया। एसटीआर के ‘फील्ड डायरेक्टर' प्रकाश चंद गोगिनेनी ने बताया कि बाघिन को रविवार रात सिमिलिपाल बाघ अभयारण्य के अंदर एक बाड़े में छोड़ा जाएगा। वन अधिकारियों ने बताया कि यह बाड़ा सिमिलिपाल दक्षिण प्रभाग के मुख्य क्षेत्र में बनाया गया है। बाघिन को सिमिलिपाल के मुख्य क्षेत्र में छोड़े जाने से पहले कम से कम एक से दो सप्ताह तक निगरानी के लिए बाड़े में रखा जाएगा। वर्तमान में ओडिशा में 30 बाघ हैं, जिनमें से 27 बाघ एसटीआर में हैं।
- अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आठवें दीपोत्सव के तहत सरयू नदी के तट पर 28 लाख दीपक प्रज्ज्वलित कर विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारियों के बीच रामलला के मंदिर में इस बार एक विशेष तरह के दीपक जलाने की योजना है। नवनिर्मित श्री राम जन्मभूमि मंदिर में पहली दीपावली के लिए भव्य और "पर्यावरण के प्रति जागरूक" तैयारियां चल रही हैं। सरयू के घाटों पर आगामी 30 अक्टूबर को होने वाले भव्य दीपोत्सव में 28 लाख दीयों को सजाने के लिये 30 हजार से ज्यादा स्वयंसेवकों की तैनाती की गयी है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक ये खास तरह के दीपक मंदिर भवन को दाग-धब्बों और कालिख से सुरक्षित रखेंगे और इनसे लंबे समय तक रोशनी भी मिलेगी। उन्होंने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर को आकर्षक फूलों से सजाने की भी विशेष योजना है। मंदिर परिसर को कई खंडों और उपखंडों में विभाजित कर सजावट का दायित्व सौंपा गया है। बिहार कैडर के सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी आशु शुक्ला को मंदिर के हर कोने को व्यवस्थित रूप से रोशन करने, सभी प्रवेश द्वारों को तोरण से सजाने, साफ-सफाई और सजावट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे श्रद्धालु मनोहरी फूलों और दीपों से सजे मंदिर का दिव्य दर्शन कर सकेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि इस बार दीपोत्सव में पर्यावरण संरक्षण का भी खास ख्याल रखा गया है। मंदिर भवन के ढांचे को धुंए की कालिख से बचाने के लिए परिसर में विशेष मोम के दीपक जलाए जाएंगे, जिनसे कॉर्बन का कम से कम उत्सर्जन होगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का प्रयास है कि इस दीपावली में अयोध्या न केवल धर्म और आस्था का केंद्र बने बल्कि स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दे। उन्होंने बताया कि घाटों पर 28 लाख दीयों को सजाने के लिये 30 हजार से ज्यादा स्वयंसेवकों की तैनाती की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप डॉक्टर राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर प्रतिभा गोयल ने सरयू के 55 घाटों पर स्वयंसेवकों की यह भारी भरकम टीम उतारी है। प्रवक्ता ने बताया कि दो हजार से अधिक पर्यवेक्षक, समन्वयक, घाट प्रभारी, दीप गणना व अन्य सदस्यों की देखरेख में 30 हजार से अधिक स्वयंसेवक घाटों पर 28 लाख दीपों को सजाने का कार्य कर रहे हैं। इसके साथ ही यह स्वयंसेवक 80 हजार दीयों से राम की पैड़ी के घाट नंबर 10 पर प्रतीक के रूप में स्वास्तिक बना रहे हैं। यह दीपोत्सव आकर्षण का केन्द्र होने के साथ पूरे विश्व को शुभता का संदेश देगा। इसके लिए 150 से अधिक स्वयंसेवक तैनात किये गये हैं। उन्होंने बताया कि स्वयंसेवक छोटी दीपावली के दिन 30 अक्टूबर को 28 लाख दीयों में तेल, बाती लगाकर देर शाम प्रज्ज्वलित करने के साथ एक नया विश्व रिकॉर्ड कायम करेंगे। दूसरी ओर घाटों पर घाट प्रभारी व समन्वयक द्वारा समय-समय पर स्वयंसेवकों को दिशा-निर्देश प्रदान किए जा रहे हैं। दीपोत्सव के नोडल अधिकारी प्रोफेसर संत शरण मिश्र ने बताया कि दीपोत्सव के विश्व कीर्तिमान के लिए अवध विश्वविद्यालय परिसर सहित 14 महाविद्यालय, 37 इण्टर कॉलेज, 40 गैर-सरकारी संगठनों के 30 हजार स्वयंसेवक लगाये गए है। प्रवक्ता ने बताया कि इस बार दीपोत्सव की भव्यता को श्रद्धालुओं के लिए अविस्मरणीय बनाने के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर को 29 अक्टूबर से एक नवंबर की रात 12 बजे तक बाहर से भवन दर्शन के लिए खुला रखने का निर्णय लिया है। इसके तहत गेट संख्या चार बी (लगेज स्कैनर प्वाइंट) से श्रद्धालु आधी रात तक मंदिर की भव्य सजावट का आनंद ले सकेंगे। यह दीपोत्सव न केवल आस्था बल्कि पर्यावरण और सौंदर्य का संदेश भी देगा, जिससे अयोध्या की दीपावली विश्वभर में विशेष स्थान बनाएगी।
- सूरत. शहर में कपड़ा और हीरा उद्योग में काम करने वाले सैकड़ों श्रमिक दिवाली तथा छठ पूजा के लिए बिहार एवं उत्तर प्रदेश में अपने गृहनगरों के लिए रवाना हुए जिससे सूरत के उधना रेलवे स्टेशन पर रविवार को बहुत ज्यादा भीड़ रही। अधिकारियों ने बताया कि रेलवे अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए विशेष ट्रेन चलाने की व्यवस्था की है तथा रविवार को उधना से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के लिए एक नयी ट्रेन चलाई गई। उन्होंने बताया कि इन दिनों भारी भीड़ को देखते हुए सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के वास्ते बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए रेलगाड़ियों को शहर के तीन रेलवे स्टेशनों - सूरत, उधना और भेस्तान से रवाना किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्लेटफॉर्म पर राजकीय रेलवे पुलिस को तैनात किया गया है क्योंकि ट्रेन में चढ़ने के लिए बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूरत रेलवे स्टेशन से उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए 30 ट्रेन रवाना हो रही हैं, उधना से 18 और भेस्तान से सात ट्रेन रवाना हो रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि इनमें से कई ट्रेन साप्ताहिक हैं और कुछ ट्रेन सप्ताह में दो, तीन और यहां तक कि पांच बार रवाना होती हैं। इस बीच, पश्चिम रेलवे ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि वह इस मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए विशेष त्योहारी ट्रेन की संख्या बढ़ा रहा है। इनमें से एक ट्रेन रविवार से उधना और गोरखपुर के बीच शुरू की गई है।
-
सिंगापुर. भारतीय पर्यटन उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने भारत, खासतौर से उत्तर प्रदेश को सिंगापुरवासियों के लिए एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में प्रचारित करते हुए कहा कि पर्यटकों के लिए पूरे भारत की यात्रा करना सुरक्षित और आसान है। उन्होंने सिंगापुर में 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक हुए एक यात्रा व्यापार कार्यक्रम ‘आईटीबी एशिया' में यह टिप्पणी की। ‘सीएएल इंडिया टूर्स एंड ट्रैवल' का नेतृत्व करने वाले राहुल वाधवा ने कहा, ‘‘हमें विदेशी यात्रियों को उत्तर प्रदेश के आकर्षक स्थलों और आगरा के प्रतिष्ठित ताज महल के अलावा भी राज्य के अन्य प्रसिद्ध स्थलों के बारे में बताने की आवश्यकता है।'' उन्होंने उत्तर प्रदेश के यात्रा एजेंसी कारोबार में 10 फीसदी की वृद्धि का अनुमान जताया है।
‘जातक ट्रैवल्स' के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार सिंह ने भारत में सुरक्षा को लेकर सभी भ्रांतियों तथा गलतफहमतियों को खारिज करते हुए कहा कि पूरे भारत की यात्रा करना सुरक्षित और आसान है। वाराणसी स्थित यात्रा समूह के प्रमुख ने कहा, ‘‘देशभर तथा उत्तर प्रदेश में अत्यधिक अच्छी सुविधाएं हैं।'' उन्होंने कहा कि भारत में पर्यटक स्थल और सुविधाएं विश्व स्तरीय हैं। -
गुरुग्राम. गुरुग्राम में एक घर में आग लगने से 17 वर्षीय किशोर समेत परिवार के चार लोगों की जलकर मौत हो गई। घटना के समय वे घर में सो रहे थे। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान बिहार के मूल निवासी मुश्ताक (22), नूर आलम (26), साहिल (24) और अमन (17) के रूप में हुई है। ये सभी सेक्टर-10 स्थित सरस्वती एन्क्लेव कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे थे। पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार को आधी रात के करीब 12:15 बजे हुई। उसने बताया कि घर की पहली मंजिल पर आग लगी, जहां चारों लोग सो रहे थे। सेक्टर-10ए थाने के प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि जैसे ही आग फैली, पूरा कमरा धुएं से भर गया और चारों की झुलसकर मौत हो गई। कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाई। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि अमन 10वीं कक्षा का छात्र था, जबकि अन्य एक कपड़ा निर्यात कंपनी में सिलाई का काम करते थे।
-
नयी दिल्ली. कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की ईएसआई योजना के तहत अगस्त में 20.74 लाख नए कर्मचारियों का पंजीकरण हुआ। श्रम और रोजगार मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 25 वर्ष की आयु तक के 9.89 लाख युवा कर्मचारी नए पंजीकरण में शामिल हैं। इस दौरान ईएसआई योजना में 4.14 लाख महिला कर्मचारी पंजीकृत की गईं। बयान में कहा गया कि अगस्त में ईएसआई योजना के तहत 28,917 नए प्रतिष्ठानों का पंजीकरण हुआ। ईएसआईसी के अनंतिम पेरोल आंकड़ों से पता चलता है कि अगस्त 2024 में 20.74 लाख नए कर्मचारी जोड़े गए, जिससे ज्यादा श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हुई है। इसके अतिरिक्त अगस्त में शुद्ध पंजीकरण सालाना आधार पर 6.80 प्रतिशत बढ़ा। समीक्षाधीन अवधि में कुल 60 ट्रांसजेंडर कर्मचारियों ने भी पंजीकरण कराया। बयान में कहा गया कि पेरोल आंकड़े अनंतिम है, क्योंकि आंकड़ों का संग्रह लगातार जारी रहता है।
-
नयी दिल्ली. केंद्र सरकार ने शनिवार को सुबोध कुमार सिंह को इस्पात मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया। उन्हें जून में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक पद से हटा दिया गया था। छत्तीसगढ़ कैडर के 1997 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी सिंह को प्रतियोगी परीक्षाओं एनईईटी और नेट में कथित अनियमितताओं को लेकर बड़े विवाद के बीच एनटीए प्रमुख के पद से हटा दिया गया था और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में अनिवार्य प्रतीक्षा पर रखा गया था। कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने इस्पात मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार के रूप में उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी पी कृष्णमूर्ति राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण, औषधि विभाग के चेयरपर्सन होंगे। वरिष्ठ नौकरशाह विपिन कुमार को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
-
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और स्पेन के उनके समकक्ष पेड्रो सांचेज गुजरात के वडोदरा में टाटा विमान विनिर्माण इकाई का सोमवार को उद्घाटन करेंगे। टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स इस इकाई में सी-295 विमान का निर्माण करेगा। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शनिवार को एक बयान में कहा कि यह भारत में निजी क्षेत्र की पहली ऐसी इकाई होगी, जिसमें अलग-अलग स्थान पर तैयार कलपुर्जों को आपस में जोड़कर सैन्य विमान को साकार रूप दिया जाएगा। बयान के मुताबिक, अपने गृह राज्य (गुजरात) के दौरे के दौरान मोदी अमरेली में 4,900 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। पीएमओ ने बताया कि समझौते के तहत वडोदरा इकाई में 40 सी-295 विमान तैयार किए जाएंगे, जबकि विमानन कंपनी एयरबस 16 विमान की सीधी आपूर्ति करेगी। पीएमओ के अनुसार, भारत में 40 सी-295 विमान तैयार करने की जिम्मेदारी टाटा एडवांस्ड सिस्टम पर है और वडोदरा में टाटा की इकाई भारत में निजी क्षेत्र की पहली ऐसी ‘फाइनल असेंबली लाइन (एफएएल)' होगी, जिसमें अलग-अलग स्थान पर तैयार कलपुर्जों को आपस में जोड़कर सैन्य विमान को साकार रूप दिया जाएगा। बयान में कहा गया है कि इकाई में एक संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र का पूर्ण विकास शामिल होगा, जिसमें निर्माण से लेकर कलपुर्जों को जोड़ने, परीक्षण, मंजूरी, आपूर्ति और रखरखाव तक, विमान का पूरा जीवन चक्र समाहित होगा। बयान के मुताबिक, टाटा के अलावा सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख रक्षा इकाइयां-भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और भारत डायनैमिक्स और निजी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) इस परियोजना में योगदान देंगे। मोदी ने अक्टूबर 2022 में वड़ोदरा ‘फाइनल असेंबली लाइन' की आधारशिला रखी थी।
प्रधानमंत्री अमरेली के दुधाला में ‘भारत माता' सरोवर का उद्घाटन करेंगे। यह परियोजना सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत राज्य सरकार और ढोलकिया फाउंडेशन के बीच सहयोग के माध्यम से विकसित की गई है। बयान के अनुसार, मोदी विभिन्न रेल, सड़क, जल और पर्यटन परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे, जिससे राज्य के अमरेली, जामनगर, मोरबी, देवभूमि द्वारका, जूनागढ़, पोरबंदर, कच्छ और बोटाद जिले के लोगों को फायदा होगा।
-
नयी दिल्ली. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने देश के विभिन्न आंतरिक सुरक्षा क्षेत्रों में कठिन ड्यूटी करने वाले कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए ‘‘विशेष अभियान'' के तहत लगभग 5,000 जवानों और उप-अधिकारियों को इस महीने पदोन्नत किया है। बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि पदोन्नति पाने वालों में कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, सहायक उपनिरीक्षक और उपनिरीक्षक रैंक के कर्मी शामिल हैं जो नाई, बैंड वादक, बढ़ई, मोटर मिस्री, वाहन चालक, रसोइया और सामान्य कामकाज करते हैं। अधिकारी ने बताया कि सीआरपीएफ के महानिदेशक के निर्देश पर अक्टूबर में बल में शुरू किए गए विशेष अभियान के तहत कुल 4,959 कर्मियों को पदोन्नत किया गया है। अधिकारी ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य देश के तीन मुख्य आंतरिक सुरक्षा क्षेत्रों - नक्सल रोधी अभियान, जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद रोधी कार्रवाई तथा पूर्वोत्तर राज्यों में उग्रवाद विरोधी कार्रवाई के दौरान मुश्किल ड्यूटी निभाने वाले सैनिकों का मनोबल बढ़ाना है। लगभग 3.25 लाख कर्मियों वाला सीआरपीएफ देश का सबसे बड़ा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है ।
-
लखनऊ . पुलिस ने यहां मलिहाबाद इलाके में लखनऊ-बरेली रेल मार्ग पर लकड़ी के लट्ठे रखने की एक कथित घटना की जांच के लिए दो टीमों का गठन किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। लखनऊ पुलिस आयुक्तालय के पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) ओमवीर सिंह ने शनिवार को कहा, “24 और 25 अक्टूबर की मध्यरात्रि को लोको पायलट (ट्रेन चालक) द्वारा रेल पटरियों पर लकड़ी के लट्ठे देखे जाने के बाद मलिहाबाद रेलवे स्टेशन के पास एक यात्री ट्रेन को रोक दिया गया था। लट्ठे को हटा दिया गया था और रेल यातायात शुरू हो गया था।'' उन्होंने कहा कि शुक्रवार को मलिहाबाद पुलिस ने रेलवे अधिकारियों की शिकायत पर घटनाओं के संबंध में मामला दर्ज किया। पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हमारी टीम मामले की जांच कर रही हैं। अगर कोई इस कृत्य में शामिल पाया गया तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
-
भुवनेश्वर ओडिशा में भीषण चक्रवाती तूफान ‘दाना' और बारिश के कारण 1.75 लाख एकड़ भूमि पर उपजी फसलें नष्ट हो जाने तथा 2.80 लाख एकड़ भूमि जलमग्न हो जाने की आशंका है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को प्रारंभिक अनुमानों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार ने कृषि और राजस्व विभाग के अधिकारियों को चक्रवात के कारण फसल के नुकसान का आकलन करने का निर्देश दिया है। कृषि एवं किसान सशक्तीकरण विभाग के प्रधान सचिव अरबिंद पाधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, भीषण चक्रवाती तूफान ‘दाना' के कारण 1,75,000 एकड़ (69,995 हेक्टेयर) भूमि पर फैली फसल के नष्ट हो जाने की आशंका है। अनुमानित रूप से 2,80,000 एकड़ (1,12,310 हेक्टेयर) भूमि पर उपजी फसल के जलमग्न होने का संदेह है।'' उन्होंने कहा, “हमने कृषि विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे राजस्व विभाग के सहकर्मियों के साथ मिलकर जिलाधिकारियों की निगरानी में दल बनाकर फसल नुकसान (33 प्रतिशत से अधिक और उससे अधिक) का आकलन करें और उसकी गणना करें।” मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शुक्रवार रात एक समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि कृषि क्षेत्र में हुए नुकसान का अंतिम अनुमान विस्तृत रिपोर्ट से पता चलेगा, जिसके आधार पर सरकार किसानों के लिए मुआवजे पर फैसला करेगी। उन्होंने बताया कि लगभग आठ लाख लोगों को चक्रवात से बचाने के लिए स्थापित किए गए आश्रय स्थलों में स्थानांतरित किया गया है तथा मौसम में सुधार होने पर लोग अपने घर वापस जा सकते हैं। एक अधिकारी ने बताया कि चक्रवात के कारण करीब 22.42 लाख घरों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई। अधिकारी के अनुसार, इनमें से 14.8 लाख घरों में शुक्रवार शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई, जबकि शेष घरों में शनिवार तक बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
-
बड़वानी/छिंदवाड़ा . मध्यप्रदेश के बड़वानी और छिंदवाड़ा जिलों में दो सड़क दुर्घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बड़वानी जिले में पिता-पुत्र समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि छिंदवाड़ा जिले में दो लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि बड़वानी जिले के सेंधवा कस्बे में शनिवार रात करीब एक बजे एक ट्रक गाय से टकराने के बाद पैदल चल रहे लोगों पर पलट गया, जिससे चार लोग कुचल गए। सेंधवा के थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि ये लोग काम के बाद कारखाने से घर जा रहे थे, तभी महाराष्ट्र से पंजाब लाल मिर्च लेकर जा रहा ट्रक पलट गया और उन पर गिर गया। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक और खलासी मौके से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान रिगनिया मेहता (40), उनके बेटे जितेंद्र (18), बबलू मेहता (17) और श्यामलाल मेहता (35) के रूप में हुई है। छिंदवाड़ा जिले में शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात अमरवाड़ा कस्बे के पास तेज रफ्तार वाहन से बचने के प्रयास में दोपहिया वाहन पेड़ से टकराने से दो लोगों की मौत हो गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अवधेश प्रताप सिंह ने यह जानकारी दी। सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान ऐतराम पदराम (60) और उनके दामाद कोमलभान धुर्वे (35) के रूप में हुई है।
-
भोपाल. पश्चिम मध्य रेलवे (डब्ल्यूसीआर) के जबलपुर मंडल में शनिवार को कोयला ले जा रही एक मालगाड़ी उसके एक डिब्बे की ‘कपलिंग' अलग हो जाने के बाद दो हिस्सों में टूट गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। ‘कपलिंग' एक चेन और ‘हुक मैकेनिज्म' है जो ट्रेन के दो डिब्बों को जोड़ता है। अधिकारी ने बताया कि यह घटना कटनी और बीना स्टेशनों के बीच हुई। डब्ल्यूसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘रेल मार्ग पर यातायात बाधित नहीं हुआ। ट्रेन सिंगौली से कोयला भरने के बाद उत्तर प्रदेश के आगरा जा रही थी। समस्या का समाधान कर दिया गया है और ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई है।s'' एक अन्य अधिकारी ने बताया कि ‘कपलिंग' टूटने के बाद इंजन और कुछ डिब्बे 100 मीटर से अधिक दूर चले गए और तब जाकर रुके जब ट्रेन मैनेजर ने वॉकी-टॉकी के जरिए ट्रेन चालक से संपर्क किया।
-
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भरोसा दिया कि सरकार भविष्य के लिए तैयार, वैश्विक रूप से प्रासंगिक कौशल प्रशिक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है। एक आधिकारिक बयान में शनिवार को यह जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री ने कौशल दीक्षांत समारोह को दिए गए लिखित संदेश में उम्मीद जताई कि भारत के युवा पेशेवर वैश्विक कार्यबल पर एक स्थायी प्रभाव डालेंगे और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की इसकी यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। मोदी ने कहा कि भारत अपने युवा कार्यबल की विशेषज्ञता और पैमाने के कारण कुशल प्रतिभाओं के एक शक्ति केंद्र के रूप में तेजी से वैश्विक स्तर पर पहचाना जा रहा है। बयान में कहा गया, ''प्रधानमंत्री ने भरोसा दिया कि युवाओं को सशक्त बनाने पर केंद्रित नीतियों के साथ, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय भविष्य के लिए तैयार, वैश्विक रूप से प्रासंगिक कौशल प्रशिक्षण के लिए प्रतिबद्ध है।'' उन्होंने राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान करने के लिए कुशल युवाओं की भूमिका पर जोर दिया, और उन्हें भारत की सबसे बड़ी ताकत बताया। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि 15,000 आईटीआई कौशल विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस साल आम बजट आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) सुधार को प्राथमिकता दी गई है।
- नयी दिल्ली.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की ओर से अंतरिक्ष क्षेत्र को समर्पित उद्यम पूंजी कोष को मंजूरी दिए जाने को बृहस्पतिवार को एक शानदार खबर बताया और कहा कि यह कई नवान्वेषी युवाओं को अवसर तथा देश के अंतरिक्ष कार्यक्रम को गति देगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अंतरिक्ष क्षेत्र को समर्पित एक हजार करोड़ रुपये के उद्यम पूंजी कोष को मंजूरी दे दी है। प्रस्तावित उद्यम पूंजी कोष को कोष संचालन की अवधि से पांच साल तक बढ़ाए जाने की योजना है। यह कोष रणनीतिक रूप से भारत के अंतरिक्ष क्षेत्र को आगे बढ़ाने, राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के साथ नवाचार और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया गया है। मोदी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए शानदार खबर! अंतरिक्ष क्षेत्र को समर्पित एक उद्यम पूंजी कोष स्थापित करने के मंत्रिमंडल के निर्णय का युवाओं पर अभूतपूर्व प्रभाव पड़ेगा। यह कई नवान्वेषी युवाओं को अवसर देगा और हमारे अंतरिक्ष कार्यक्रम को गति देगा।'' प्रधानमंत्री ने एक अन्य पोस्ट में 6,798 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत की दो रेल परियोजनाओं को मंजूरी दिए जाने पर भी खुशी जताई। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं आंध्र प्रदेश, बिहार और तेलंगाना में संपर्क और वाणिज्य को बढ़ावा देंगी। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने आज 67098 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत की दो रेल परियोजनाओं को मंजूरी दे दी। पहली परियोजना के अंतर्गत नरकटियागंज- रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा और सीतामढ़ी-मुज्जफरपुर की 256 किलोमीटर लंबी दो रेल लाइन बिछाई जाएंगी। दूसरी परियोजना के तहत एरूपालेम-अमरावती-नामबुरू रेल लाइन आंध्र प्रदेश के एनटीआर विजयवाड़ा और गुंटूर तथा तेलंगाना के खम्माम जिले से गुजरेगी।
- भोपाल. अभिनेत्री और सांसद जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हुआ है और वह अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी केयरटेकर ने बुधवार को यह जानकारी दी। जब भादुड़ी की केयरटेकर बबली से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "उनकी हालत ठीक है। उनकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हुआ है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह खाना खा रही हैं और ठीक से बातचीत भी कर रही हैं।
- प्रयागराज. मथुरा स्थित कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले में 11 जनवरी 2024 के आदेश को वापस लेने की मुस्लिम पक्ष की अर्जी इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने बुधवार को खारिज कर दी। मुस्लिम पक्ष की अर्जी खारिज करते हुए न्यायमूर्ति मयंक कुमार जैन ने कहा कि यह अदालत मुस्लिम पक्ष द्वारा दिए गए इस तर्क को स्वीकार नहीं करती कि मुद्दे तय होने और साक्ष्य पेश किए जाने के बाद ही याचिकाओं को एकसाथ करने का निर्णय पारित होना चाहिए। अदालत ने कहा, “यह अदालत तय करेगी कि समान प्रकृति के दो या अधिक मामलों को एकसाथ किया जाए या नहीं। पक्षों की सहमति मायने नहीं रखती। मामलों को एकसाथ किए जाने से अदालत का समय बचेगा और एक जैसे मामलों में अलग-अलग आदेशों की संभावना नहीं रहेगी और साथ ही दोनों पक्ष भारी खर्चों से भी बचेंगे।” अदालत ने आवेदन खारिज करते हुए कहा कि मामलों को एकसाथ किए जाने से किसी पक्ष को कोई नुकसान नहीं होने जा रहा। उच्च न्यायालय ने 11 जनवरी 2024 के अपने निर्णय में हिंदू पक्षों द्वारा दायर सभी मुकदमों को एकसाथ कर दिया था। मुस्लिम पक्ष की तरफ से पेश हुईं वरिष्ठ अधिवक्ता तसनीम अहमदी ने दलील दी थी कि सभी मामलों को एकसाथ किये जाने से वे सभी मामलों का विरोध करने के अधिकार से वंचित हो जाएंगे। उन्होंने यह दलील भी दी थी कि यह समयपूर्व अवस्था है तथा मुद्दे तय किए जाने और साक्ष्य एकत्र किए जाने से पूर्व मुकदमों को एकसाथ नहीं किया जाना चाहिए। मुस्लिम पक्ष के इस आवेदन का विरोध करते हुए हिंदू पक्ष की तरफ से दलील दी गई थी कि एक बार अदालत ने विचार कर लिया कि राहत समान है, संपत्ति समान है और प्रतिवादी समान हैं तो इन मुकदमों को एकसाथ करना अदालत के अधिकार क्षेत्र में है एवं किसी भी पक्ष को इसे चुनौती देने का अधिकार नहीं है। हिंदू पक्ष की ओर से यह भी कहा गया कि इस तरह की आपत्तियों का उद्देश्य सुनवाई को लटकाना है। अदालत ने एक अगस्त, 2024 के आदेश में मुद्दे तय करने को कहा था, लेकिन आज की तिथि तक कोई भी मुद्दा तय नहीं हुआ है और अदालत केवल आवेदनों पर सुनवाई कर रही है। हिंदू पक्ष के वकील हरिशंकर जैन ने कहा था कि मुकदमों को एकसाथ करना इस अदालत का विवेकाधिकार है और इसे किसी व्यक्ति द्वारा बदला नहीं जा सकता। इससे पूर्व, एक अगस्त, 2024 को न्यायमूर्ति जैन ने हिंदू पक्षों द्वारा दायर इन मुकदमों की पोषणीयता (सुनवाई योग्य) को चुनौती देने वाली मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज कर दी थी। उच्च न्यायालय ने अपने आदेश में कहा था कि ये मुकदमे समय सीमा, वक्फ अधिनियम और पूजा स्थल अधिनियम, 1991 से बाधित नहीं हैं। पूजा स्थल अधिनियम किसी भी धार्मिक ढांचे, जो 15 अगस्त, 1947 को मौजूद था, को परिवर्तित करने से रोकता है। हिंदू पक्ष ने शाही ईदगाह मस्जिद का ढांचा हटाने के बाद जमीन का कब्जा लेने और मंदिर बहाल करने के लिए 18 मुकदमे दाखिल किए हैं। यह विवाद मथुरा में मुगल बादशाह औरंगजेब के समय की शाही ईदगाह मस्जिद से जुड़ा है जिसे कथित तौर पर भगवान कृष्ण के जन्मस्थान पर एक मंदिर को ध्वस्त करने के बाद बनाया गया है। अदालत ने इस मामले में अगली सुनवाई की तिथि छह नवंबर तय की।
-
पलक्कड़ (केरल). केरल में पलक्कड़-कोझिकोड राष्ट्रीय राजमार्ग पर अय्यप्पनकावु के पास एक कार और लॉरी के बीच टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह हादसा मंगलवार रात 11 बजे हुआ।
उसने बताया कि पलक्कड़ से आ रही कार की विपरीत दिशा से आ रही एक लॉरी से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार लॉरी में फंस गई थी। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान के. के. विजेश (35), रमेश (31), विष्णु (30) और मोहम्मद अफसल (17) के रूप में हुई है। एक शव की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार विजेश ऑटो-रिक्शा चालक है।
पुलिस ने बताया कि कार में सवार पांच लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य को पलक्कड़ जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन आपातकालीन वार्ड में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। शवों को पलक्कड़ जिला अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। पुलिस को संदेह है कि भारी बारिश के कारण कार चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और कार कोयंबटूर की ओर जा रही लॉरी से टकरा गई। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी और वाहन को काटकर लोगों को बाहर निकाला गया। उसने बताया कि इस हादसे में लॉरी चालक को मामूली चोट आई हैं। वह तमिलनाडु का निवासी है।
इस दुर्घटना के मद्देनजर राजनीतिक दलों ने पलक्कड़ विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनाव-प्रचार अभियान बुधवार दोपहर तक स्थगित कर दिया है।



























