- Home
- देश
- नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि सामूहिक प्रयासों से बिना राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले युवाओं को राजनीति में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि ‘विकसित भारत' के लक्ष्य को हासिल करने के लिये स्वतंत्रता संग्राम के दौरान जिस तरह की भावना लोगों ने दिखाई थी ‘विकसित भारत' के लक्ष्य को हासिल करने के लिए उसे फिर से दिखाने की जरूरत है। मोदी ने अपने मासिक ‘मन की बात' रेडियो कार्यक्रम में कहा कि उनकी ओर से स्वतंत्रता दिवस पर बिना किसी राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले एक लाख युवाओं के राजनीति में शामिल होने के आह्वान पर व्यापक प्रतिक्रिया मिली है और कुछ युवाओं ने कहा है कि वंशवाद की राजनीति नयी प्रतिभा को दबा देती है। उन्होंने कहा, ‘‘इस साल मैंने लाल किले से बिना राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले एक लाख युवाओं को राजनीतिक व्यवस्था से जोड़ने का आह्वान किया है। मेरी इस बात पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। इससे पता चलता है कि कितनी बड़ी संख्या में हमारे युवा, राजनीति में आने को तैयार बैठे हैं।'' प्रधानमंत्री ने कहा कि इन युवाओं को बस सही मौके और सही मार्गदर्शन की तलाश है।मोदी ने कहा, ‘‘इस विषय पर मुझे देशभर के युवाओं के पत्र भी मिले हैं। सोशल मीडिया पर भी इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। लोगों ने मुझे कई तरह के सुझाव भेजे हैं। कुछ युवाओं ने अपने पत्रों में लिखा है कि ये वाकई उनके लिए अकल्पनीय है। अपने दादा या माता-पिता के पास राजनीतिक विरासत न होने के कारण वे चाहकर भी राजनीति में चाहकर भी नहीं आ पाते थे।'' उन्होंने कहा कि कुछ युवाओं ने लिखा है कि उनके पास जमीनी स्तर पर काम करने का अच्छा अनुभव है और इसलिए वे लोगों की समस्याओं को सुलझाने में मददगार बन सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ युवाओं ने यह भी लिखा है कि परिवारवादी राजनीति नयी प्रतिभाओं का दमन कर देती है। कुछ युवाओं ने कहा कि ऐसे प्रयासों से हमारे लोकतंत्र को और मजबूती मिलेगी। मैं इस विषय पर सुझाव भेजने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को धन्यवाद देता हूं।'' प्रधानमंत्री ने उम्मीद जतायी कि सामूहिक प्रयासों से ऐसे युवा भी राजनीति में आगे आ सकेंगे, जिनकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है। मोदी ने कहा कि युवाओं का अनुभव और उनकी लगन देश के काम आयेगी।उन्होंने कहा, ‘‘स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भी समाज के हर क्षेत्र में ऐसे अनेक लोग सामने आए थे, जिनकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं थी। उन्होंने खुद को भारत की आजादी के लिए झोंक दिया था। आज हमें विकसित भारत का लक्ष्य पाने के लिए एक बार फिर से उसी भावना की जरूरत है। मैं अपने सभी युवा साथियों को कहूंगा कि इस अभियान से जरूर जुड़ें।'' उन्होंने कहा, ‘‘आपका यह कदम अपने और देश के भविष्य को बदलने वाला होगा।''मोदी ने कार्यक्रम में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मद्रास के पूर्व छात्रों और ‘गैलेक्सआई' अंतरिक्ष स्टार्टअप के युवा उद्यमियों से भी बात की, जिन्होंने अपने काम पर प्रकाश डाला। उन्होंने देश में बढ़ते जीवंत अंतरिक्ष पारिस्थितिकी तंत्र की सराहना की।प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के युवाओं को अंतरिक्ष क्षेत्र में विभिन्न सुधारों से काफी फायदा मिला है। उन्होंने कहा कि भारत ने चंद्रमा पर अपने अंतरिक्ष यान की सफल लैंडिंग की पहली वर्षगांठ के अवसर पर 23 अगस्त को पहला राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया। उन्होंने कहा कि ‘हर घर तिरंगा' और ‘पूरा देश तिरंगा' अभियान एक जबरदस्त सफलता थी।मोदी ने कहा, ‘‘हमने घरों के साथ ही विद्यालयों, स्कूल, विश्वविद्यालयों में तिरंगा लहराते देखा। लोगों ने अपनी दुकानों, दफ्तरों में तिरंगा लगाया, लोगों ने अपने डेस्कटॉप, मोबाइल और गाड़ियों में भी तिरंगा लगाया। जब लोग किसी भाव को व्यक्त करने के लिए हाथ मिलाते हैं, तो यह किसी भी अभियान को अद्वितीय गौरव प्रदान करता है।'' उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेलवे ब्रिज पर 750 मीटर लंबे झंडे के साथ एक तिरंगा रैली भी निकाली गई। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘श्रीनगर की डल झील पर तिरंगा यात्रा की मनमोहक तस्वीरें हम सभी ने देखीं। अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट कामेंग जिले में 600 फुट लंबे तिरंगे के साथ यात्रा निकाली गई। इसी तर्ज पर देश के अन्य राज्यों में भी हर उम्र के लोगों ने ऐसी तिरंगा यात्राओं में हिस्सा लिया।'' उन्होंने कहा कि इस अभियान ने पूरे देश को एकता के सूत्र में पिरो दिया और यही है ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत।' मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम में असम के बारेकुरी गांव का भी उदाहरण दिया जहां मोरान समुदाय के लोगों का हूलॉक गिबन के साथ बहुत गहरा संबंध है। उन्होंने कहा, ‘‘जब उन्हें यह एहसास हुआ कि गिबन्स को केले बहुत पसंद हैं, तो उन्होंने केले की खेती भी शुरू कर दी। इसके अलावा उन्होंने तय किया कि गिबन्स के जन्म और मृत्यु से जुड़े रीति-रिवाजों को वैसे ही पूरा करेंगे, जैसा वे अपने लोगों के लिए करते हैं। उन्होंने गिबन्स को नाम भी दिए हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘हाल ही में गिबन्स को पास से गुजर रहे बिजली के तार के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में इस गांव के लोगों ने सरकार के सामने इस मामले को रखा और जल्द ही इसका समाधान भी निकाल लिया गया।'' उन्होंने मानव-पशु संबंध का एक और उदाहरण देते हुए कहा कि अरुणाचल प्रदेश में युवा लोगों ने वन्य पशुओं का उनके सींग तथा दांत के लिए शिकार किए जाने से बचाने के वास्ते 3-डी प्रिंटिंग प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश के झाबुआ में एक पार्क में कचरे से अद्भुत कलाकृति तैयार करने के लोगों के प्रयासों की भी प्रशंसा की। उन्होंने खिलौनों के पुन: इस्तेमाल की भी पैरवी करते हुए कहा कि यह एक और ऐसा क्षेत्र है, जहां ‘‘हम मिलकर काम कर सकते हैं।'' मोदी ने कहा, ‘‘आप भी जानते हैं कि कई बच्चे कितनी जल्दी खिलौनों से ऊब जाते हैं, वहीं, ऐसे बच्चे भी हैं, जो खिलौनों का सपना संजोए होते हैं। ऐसे खिलौने जिससे अब आपके बच्चे नहीं खेलते, उन्हें आप ऐसी जगहों पर दे सकते हैं, जहां उनका उपयोग होता रहे। ये भी पर्यावरण की रक्षा का एक अच्छा रास्ता है। मोदी ने लोगों से पोषण के बारे में जागरूकता से संबंधित अभियानों से जुड़ने का भी अनुरोध किया। उन्होंने कहा, आपका एक छोटा-सा प्रयास कुपोषण के खिलाफ लड़ाई में बहुत मदद करेगा।मोदी ने यह भी कहा कि 29 अगस्त को तेलुगु भाषा दिवस है। उन्होंने कहा, ‘‘यह वाकई एक शानदार भाषा है। मैं तेलुगु भाषा दिवस पर दुनियाभर के तेलुगु भाषी लोगों को शुभकामनाएं देता हूं।'' उन्होंने कहा, ‘‘पैरालम्पिक पेरिस में शुरू होने वाला है। हमारे दिव्यांग भाई और बहन वहां पहुंच गए हैं। 140 करोड़ भारतीय हमारे एथलीट और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं। आप भी हैशटैग ‘चीयर4भारत' के साथ हमारे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएं।
- इंदौर. जन्माष्टमी के एक दिन पहले, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को इंदौर में भगवान कृष्ण और राधा की वेश-भूषा में एक पंडाल के नीचे जुटे करीब 5,000 बच्चों के साथ इस पर्व के उत्साह में डूबे दिखाई दिए। इस मौके पर उन्होंने भगवान कृष्ण के अलग-अलग पक्षों पर संवाद के लिए राज्य के नगरीय क्षेत्रों में विशेष केंद्र खोलने और हर विकासखंड में एक गांव को आदर्श ग्राम के तौर पर विकसित किए जाने की घोषणाएं कीं। यादव, इंदौर के प्रभारी मंत्री भी हैं। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने राधा और कृष्ण की वेश-भूषा में शहर के दशहरा मैदान में जुटे करीब 5,000 बच्चों के साथ जन्माष्टमी का उत्सव मनाया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बच्चों पर गुलाब की पंखुड़ियों की बौछार की। उन्होंने कुछ बच्चों को गोद में उठाकर दुलारते हुए उन्हें मक्खन भी खिलाया। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इंदौर का गीता भवन भगवान कृष्ण के विविध पक्षों पर संवाद का बड़ा केंद्र है। हमारी सरकार आने वाले समय में राज्य के नगरीय क्षेत्रों में गीता भवन की तर्ज पर केंद्र खोलेगी जिनसे हमें भगवान कृष्ण के अलग-अलग पक्षों पर चर्चा-परिचर्चा का अवसर मिलेगा।'' उन्होंने कहा कि इन प्रस्तावित केंद्रों के लिए नगरीय निकायों को राज्य सरकार द्वारा धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन केंद्रों को पौराणिक विषयों पर प्रामाणिक ज्ञान के आदान-प्रदान के स्थानों के रूप में विकसित किया जाएगा। इंदौर का गीता भवन एक पारमार्थिक ट्रस्ट का संचालित संस्थान है जहां अलग-अलग धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। यादव ने कहा कि गोकुल और बरसाना के पौराणिक वैभव से प्रेरणा लेते हुए सूबे के हर विकासखंड के एक गांव को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन गांवों में गो पालन, दूध उत्पादन, जैविक खेती और स्वच्छता के साथ ही सुशासन, संस्कारों, पारिवारिक मूल्यों और सह अस्तित्व की भावना को बढ़ावा दिया जाएगा।
- शहडोल। मध्यप्रदेश में शहडोल जिले के छपरा टोला गांव में शनिवार दोपहर एक घर की दीवार गिरने से पांच वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो अन्य बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। सीधी थाने के प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि छत्तीसगढ़ से कुछ रिश्तेदार स्थानीय निवासी लालजी घासी से मिलने आए थे। उन्होंने बताया कि रिश्तेदारों में अभिषेक घासी (पांच) भी शामिल था। उनके अनुसार घर की कच्ची दीवार उस समय ढह गई, जब अभिषेक दो अन्य बच्चों के साथ आंगन में खेल रहा था। मिश्रा ने बताया कि जब तक तीनों बच्चों को मलबे से बाहर निकाला गया तब तक अभिषेक की मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि अन्य दो बच्चे खतरे से बाहर हैं।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आश्वासन दिया है कि वह तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच कृष्णा नदी पर डबल डेकर केबल आधारित पुल के निर्माण में तेजी लाएंगे। तेलंगाना सरकार ने शनिवार को यह बात कही। यह आश्वासन नयी दिल्ली में गडकरी और तेलंगाना के पर्यटन मंत्री जुपल्ली कृष्ण राव के बीच एक बैठक के दौरान आया। आधिकारिक बयान में कहा गया, गडकरी ने परियोजना को तेजी से आगे बढ़ाने के राव के अनुरोध पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और उन्हें आश्वासन दिया कि सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएंगी तथा सितंबर के अंत तक निविदाएं शुरू कर दी जाएंगी।'' तेलंगाना में सोमाशिला और आंध्र प्रदेश में संगमेश्वर को जोड़ने वाला पुल विभिन्न कारणों से दो साल से लंबित है जिसके निर्माण पर 1,082.56 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
-
नयी दिल्ली. दुनिया में पहली बार अंतरमहाद्वीपीय स्थानांतरण के तहत भारत लाए गए अफ्रीकी चीतों को जल्द ही जंगल में छोड़ा जाएगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। लगभग एक साल पहले भारत लाए गए चीतों को मध्यप्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में स्वास्थ्य जांच और निगरानी के लिए रखा गया है। अधिकारियों ने बताया कि केंद्र की चीता परियोजना संचालन समिति ने शुक्रवार को फैसला किया है कि देश के मध्य भागों से मानसून के चले जाने के बाद अफ्रीकी चीतों और भारत में जन्मे उनके शावकों को जंगलों में छोड़ा जाएगा। एक अधिकारी ने कहा, ''समिति के सदस्यों और राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के अधिकारियों ने कुनो का दौरा किया और चीतों को छोड़ने के विषय पर चर्चा की। बारिश का दौर समाप्त हो जाने के बाद व्यस्क चीतों को जंगल में छोड़ा जाएगा, जबकि शावकों और मादा चीताओं को दिसंबर के बाद छोड़ा जाएगा।'' अधिकारी के अनुसार, सभी 25 चीते स्वस्थ हैं, जिसमें 13 वयस्क और 12 शावक शामिल हैं।
नामीबिया से आठ चीतों का पहला जत्था सितंबर 2022 में भारत लाया गया था और 12 चीतों का दूसरा जत्था पिछले फरवरी में दक्षिण अफ्रीका से लाया गया था। कुछ चीतों को शुरू में जंगल में छोड़ दिया गया था, लेकिन पिछले वर्ष अगस्त में तीन चीतों की 'सेप्टीसीमिया इन्फेक्शन' के कारण मौत हो गई थी, जिनमें नामीबिया से लाई गई एक मादा चीता और दक्षिण अफ्रीका से लाए गए दो नर चीता शामिल थे। 'सेप्टीसीमिया इन्फेक्शन' एक ऐसा संक्रमण है जो बैक्टीरिया के रक्तप्रवाह में प्रवेश हो जाने से फैलता है। वर्तमान में केवल एक चीता ही जंगल में स्वतंत्र रूप से घूम रहा है। अधिकारियों का कहना है कि उसे देखना और पकड़ना कठिन है। भारत आने के बाद से सात वयस्क चीतों, तीन मादा और चार नर की मौत हो चुकी है, जिनमें से चार की मौत 'सेप्टीसीमिया इन्फेक्शन' के कारण हुई। ये सभी मौतें मार्च 2023 से जनवरी 2024 के बीच हुईं। भारत में 17 शावकों का जन्म हुआ है और उनमें से 12 जीवित बचे हैं। इस प्रकार कुनो में शावकों सहित चीतों की कुल संख्या 24 है। -
भुवनेश्वर. श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने शनिवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को एक पत्र लिखकर पुरी में 12वीं सदी के मंदिर के रत्न भंडार की मरम्मत और नवीनीकरण से पहले इसका निरीक्षण कार्य शुरू करने का आग्रह किया है। एसजेटीए के मुख्य प्रशासक अरबिंद पाधी ने एएसआई महानिदेशक को लिखे पत्र में केंद्रीय एजेंसी से रत्न भंडार को अपने नियंत्रण में लेने और नवीनतम तकनीक का उपयोग करके स्कैनिंग और भू-भौतिकीय जांच शुरू करने का आग्रह किया ताकि भगवान जगन्नाथ मंदिर के कोषागार के आंतरिक और बाहरी कक्षों के संरक्षण, मरम्मत और जीर्णोद्धार का कार्य किया जा सके। पत्र में कहा गया कि रत्न भंडार के भीतरी और बाहरी दोनों कक्ष खाली होने के कारण एसजेटीए को लगता है कि रत्न भंडार के अंदर कुछ गुप्त सुरंगें या कक्ष हो सकते हैं, जिसके चलते निरीक्षण कार्य आवश्यक है। एसजेटीए ने पत्र में कहा कि आवश्यक सर्वेक्षण और निरीक्षण कार्य पूरा हो जाने के बाद मरम्मत कार्य की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार से लोहे के खाली संदूक और अलमारियों को 12वीं सदी के मंदिर परिसर में स्थित नीलाद्रि विहार संग्रहालय के पास एक कमरे में स्थानांतरित कर दिया गया।
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र और राजस्थान का दौरा करेंगे। महाराष्ट्र में वह 11 लाख नयी लखपति दीदियों को प्रमाणपत्र वितरित करेंगे जबकि राजस्थान में वह उच्च न्यायालय की प्लेटिनम जुबली के समापन समारोह को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शनिवार को एक बयान में यह जानकारी दी। पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री 25 अगस्त को पूर्वाह्न करीब 11:15 बजे जलगांव में लखपति दीदी सम्मेलन में भाग लेंगे और इस दौरान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के तीसरे कार्यकाल के दौरान हाल ही में लखपति बनीं 11 लाख नयी लखपति दीदियों को प्रमाणपत्र वितरित करेंगे तथा उन्हें सम्मानित भी करेंगे।प्रधानमंत्री देश भर से आने वाली लखपति दीदियों के साथ भी बातचीत करेंगे। इस दौरान, प्रधानमंत्री 2,500 करोड़ रुपये का एक ‘रिवॉल्विंग फंड’ जारी करेंगे जो 4.3 लाख स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के लगभग 48 लाख सदस्यों को लाभान्वित करेगा।पीएमओ ने कहा कि वह 5,000 करोड़ रुपये के बैंक ऋण का भी वितरण करेंगे जिससे 2.35 लाख एसएचजी के 25.8 लाख सदस्यों को लाभ होगा। इसने कहा, ‘‘लखपति दीदी योजना शुरू होने के बाद से अब तक एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जा चुका है। सरकार ने तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है।’’जलगांव से प्रधानमंत्री जोधपुर पहुंचेंगे और वहां करीब साढ़े चार बजे राजस्थान उच्च न्यायालय की प्लेटिनम जुबली के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री राजस्थान उच्च न्यायालय संग्रहालय का भी उद्घाटन करेंगे। - लेह। लद्दाख के लेह जिले में एक बस के सड़क से 200 फुट गहरी खाई में गिरने से सात लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। लेह के उपायुक्त संतोष सुखदेव ने बताया कि बस में एक स्कूल के कर्मचारी थे जो एक विवाह समारोह में जा रहे थे। उन्होंने बताया कि इस दौरान दुर्बुक इलाके में बस खाई में गिर गई। सेना ने बताया कि दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए जिनमें तीन बच्चे और 17 महिलाएं हैं। सेना ने बयान में कहा, ‘‘लद्दाख के दुर्बुक के पास तैनात भारतीय सेना के जवानों ने गुरुवार को सुबह लगभग 11 बजे एक स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए सहायता प्रदान की।'' सेना ने बताया कि बस में 27 यात्री सवार थे। उसने कहा कि क्षेत्र में मौजूद उसके सैनिक तुरंत दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और पीड़ितों को बाहर निकालने का काम शुरू किया।
- सासाराम। बिहार के रोहतास जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बनाही गांव की एक नहर (आहर) में गुरुवार को एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ कूदकर जान दे दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक मृतकों में धोबीनिया टीकर गांव निवासी संजय चौहान की पत्नी आशा देवी (29) व उनके दो बच्चे सत्यम (9) और आदित्य (7) शामिल हैं। नौहट्टा के थाना प्रभारी मोहम्मद कमलुद्दीन के अनुसार गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने से तीनों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पानी में एक बच्चे का शव देखकर ग्रामीणों द्वारा सूचित किए जाने पर घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शवों को नहर से बाहर निकाला। थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना के कारण के बारे में तत्काल पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (सांकेतिक फोटो)
- नयी दिल्ली । कोलकाता की एक विशेष अदालत ने शहर के सरकारी आर.जी. कर अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ कथित दुष्कर्म एवं हत्या मामले की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को चिकित्सा महाविद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य संदीप घोष और चार अन्य चिकित्सकों की ‘पॉलीग्राफ' जांच कराने की अनुमति गुरुवार को दे दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने घोष और नौ अगस्त को घटना के दिन ड्यूटी पर मौजूद रहे चार अन्य कनिष्ठ चिकित्सकों को विशेष अदालत के समक्ष पेश किया ताकि उनकी ‘पॉलीग्राफ' जांच कराने की अनुमति मांगी जा सके। उन्होंने कहा कि ‘लाई डिटेक्टर' जांच केवल अदालत की अनुमति और संदिग्ध की सहमति के बाद ही की जा सकती है। अधिकारियों के मुताबिक, सीबीआई की अर्जी को विशेष अदालत ने स्वीकार कर लिया। एजेंसी ने मुख्य आरोपी संजय रॉय की भी ‘पॉलीग्राफ' जांच कराने का अनुरोध किया है। इससे पहले दिन में, सीबीआई ने उच्चतम न्यायालय में आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस ने स्नातकोत्तर चिकित्सक के साथ बलात्कार और उसकी हत्या के मामले को दबाने का प्रयास किया था और जब तक संघीय एजेंसी ने जांच अपने हाथ में ली, तब तक अपराध स्थल पर छेड़छाड़ की जा चुकी थी। अस्पताल के सेमिनार हॉल में महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार और उसकी हत्या की घटना के खिलाफ देश भर में व्यापक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सेमिनार हॉल में नौ अगस्त को चिकित्सक का शव मिला था, जिस पर गंभीर चोटों के निशान थे। कोलकाता पुलिस ने इस घटना के संबंध में अगले दिन रॉय को गिरफ्तार किया था। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने 13 अगस्त को इस मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी और इसके अगले दिन केंद्रीय एजेंसी ने जांच कोलकाता पुलिस से अपने हाथ में ले ली।
-
बरेली,। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गुरुवार को छापेमारी में एक पुलिस निरीक्षक के आवास पर लगभग 9.96 लाख रुपये नकद बरामद होने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा कि जानकारी मिली कि निरीक्षक रामसेवक ने कथित तौर पर मादक पदार्थ से जुड़े मामले में शामिल दो संदिग्धों को छोड़ने के लिए रिश्वत ली है। उन्होंने कहा, "संदिग्ध आलम और नियाज अहमद को कथित तौर पर सात लाख रुपये की रिश्वत लेने के बाद हिरासत से रिहा कर दिया गया।" पुलिस के अनुसार, फरीदपुर पूलिस के क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह के नेतृत्व में की गई छापेमारी में निरीक्षक रामसेवक के आवास पर नकदी बरामद हुई। पुलिस ने कहा कि रामसेवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। रामसेवक फरार हो गया है। पुलिस ने बताया कि निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
- गया। बिहार के गया जिले के एक डॉक्टर के बैंक खातों से साइबर जालसाजों ने 4.40 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी कर ली है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आशीष भारती ने कहा, "गया के साइबर थाना ने डॉ. ए एन राय की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है कि साइबर अपराधियों ने पिछले कुछ दिनों में उनके सात बैंक खातों से 4.40 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है।" एसएसपी ने कहा, "साइबर अपराधियों ने कुल 14 लेन-देन में डॉ. राय के खातों से 4.40 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है।" हालांकि, पुलिस साइबर अपराधियों के खातों में से 58 लाख रुपए 'होल्ड' करवाने में सफल रही है। गया साइबर थाना के प्रभारी और पुलिस उपाधीक्षक साक्षी राय ने कहा, "प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि दिल्ली और आंध्र प्रदेश में स्थित साइबर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।
-
नयी दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि अमरनाथ यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न हो गई और इस साल रिकॉर्ड संख्या में 5.12 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन किए। दक्षिण कश्मीर स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए तीर्थयात्रा 29 जून को शुरू हुई और 19 अगस्त को संपन्न हो गई। शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘श्री अमरनाथ जी की यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न हुई। 52 दिनों तक चली इस यात्रा में इस बार रिकॉर्ड 5.12 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने बाबा के दर्शन किये, जो कि बीते 12 वर्षों की सर्वाधिक संख्या है।'' गृह मंत्री ने कहा, ‘‘इस यात्रा को सफल बनाने के लिए हमारे सभी सुरक्षा कर्मियों, श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड, जम्मू-कश्मीर प्रशासन और स्वयंसेवी संस्थाओं को बधाई देता हूं। श्रद्धालुओं की यात्रा को सुरक्षित व सुगम बनाने में आप सभी का अद्वितीय योगदान रहा है।'' उन्होंने कहा, ‘‘बाबा सभी पर अपनी कृपा बनाये रखें। जय बाबा बर्फानी!''
अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालु जम्मू-कश्मीर में दो मार्गों - बालटाल और पहलगाम - से गुफा मंदिर तक की यात्रा करते हैं। अधिकारियों के अनुसार, पिछले साल 4.5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने अमरनाथ गुफा मंदिर में बाबा बर्फानी के दर्शन किए थे। -
नयी दिल्ली. दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और राममनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल के रेजिडेंट चिकित्सकों ने कोलकाता में एक महिला डॉक्टर की बलात्कार के बाद की गई हत्या के विरोध में 11 दिनों से जारी अपनी हड़ताल को उच्चतम न्यायालय की अपील पर बृहस्पतिवार को वापस लेने की घोषणा की। शीर्ष अदालत ने इससे पहले दिन में प्रदर्शनकारी चिकित्सकों से काम बहाल करने को कहा था और उन्हें आश्वासन दिया था कि काम पर लौटने के बाद उनके खिलाफ कोई प्रतिकूल कार्रवाई नहीं की जाएगी। ‘रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन' (एम्स, दिल्ली) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘हम उच्चतम न्यायालय की अपील एवं आश्वासन तथा आरजी कर (अस्पताल) की घटना एवं चिकित्सकों की सुरक्षा के सिलसिले में उसके हस्तक्षेप के बाद काम पर लौट रहे हैं। हम न्यायालय की कार्रवाई की सराहना करते हैं और उसके निर्देशों के पालन करने का आह्वान करते हैं। मरीजों की देखभाल करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता बना हुआ है।'' राममनोहर लोहिया अस्पताल की ‘रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन' ने एक बयान में कहा कि उच्चतम न्यायालय के दखल और उनकी मांगों के समाधान की दिशा में हुई प्रगति के मद्देनजर वे शुक्रवार सुबह आठ बजे से काम पर लौटेंगे। इसने कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा इस मामले का स्वत: संज्ञान लिए जाने तथा केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के हाथों में जांच सौंपे जाने को ध्यान में रखकर हड़ताल निलंबित की जा रही है। कोलकाता में महिला चिकित्सक से बलात्कार और उसकी हत्या से देशभर में लोगों का आक्रोश फूट पड़ा था। 12 अगस्त को ‘डॉक्टर्स एसोसिएशन' ने राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन शुरू किया था जिससे बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) सेवाएं ठप हो गई थीं। हालांकि आपात सेवाएं जारी रहीं। पश्चिम बंगाल में सरकारी आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में छाती रोग विभाग के संगोष्ठी कक्ष में नौ अगस्त को महिला चिकित्सक का शव मिला था जिस पर गहरे जख्म के निशान थे। उसके अगले दिन इस मामले में एक स्वयंसेवी को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने 13 अगस्त को इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया था। सीबीआई ने 14 अगस्त से जांच शुरू की थी। -
बेंगलुरु. केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत प्रतिभा, जनशक्ति और क्षमता से भरपूर है, इसलिए हमें आगे बढ़ने तथा देश में और अधिक विनिर्माण करने की आवश्यकता है। जोशी यहां राष्ट्रीय परीक्षण शाला (एनटीएच) में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) परीक्षण सुविधा की आधारशिला रखने के लिए बेंगलुरू में थे। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की भी जिम्मेदारी संभाल रहे जोशी ने कार्यक्रम में कहा, “प्रौद्योगिकी को उन्नत बनाना बहुत जरूरी है। हमें अपनी प्रणाली, अपना बुनियादी ढांचा विकसित करने की जरूरत है। इस दिशा में, मेरे गृह राज्य में पहली ईवी बैटरी परीक्षण सुविधा खोली जाएगी।” उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार का प्रत्येक निर्णय आपस में जुड़ा हुआ है और यह ‘आत्मनिर्भरता' की दिशा में एक कदम है। जोशी ने कहा, “उदाहरण के लिए, हमारी योजना 2030 तक भारतीय सड़कों पर 30 प्रतिशत ईवी वाहन लाने की है। लेकिन हम यह भी चाहते हैं कि ईवी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली बिजली नवीकरणीय हो, इसलिए हम बड़े पैमाने पर सौर ऊर्जा को बढ़ावा दे रहे हैं। हम एक करोड़ घरों में निःशुल्क सौर ऊर्जा इकाई लगाने पर ध्यान दे रहे हैं, ताकि हमें नवीकरणीय ऊर्जा तक पहुंच मिल सके।” उन्होंने एनटीएच से अधिक लोगों को प्रशिक्षित करके तथा ईवी परीक्षण जैसी अधिक सुविधाएं स्थापित करके अपनी परीक्षण क्षमता में विविधता लाने का भी आग्रह किया। एनटीएच विभिन्न क्षेत्रों में परीक्षण और गुणवत्ता आश्वासन में अग्रणी रहा है। यह उपभोक्ता मामले विभाग के अधीन कार्य करता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, “सरकार इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उसे हर संभव सहायता प्रदान करेगी। एनटीएच को पहले ही भारत में सेंट्रल विस्टा और मेट्रो रेल जैसी कुछ प्रतिष्ठित परियोजनाएं मिल चुकी हैं। इसलिए, इसे तीन साल में 100 करोड़ रुपये की कंपनी बनने का लक्ष्य रखना चाहिए।” मंत्री ने कहा कि बेंगलुरू के अलावा, सरकार की मुंबई और कोलकाता में भी ईवी परीक्षण सुविधाएं स्थापित करने की योजना है।
-
नयी दिल्ली। भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 1987 बैच के अधिकारी संजीव रैना को चीन से लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) की पहरेदारी करने वाले बल का अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) नियुक्त किया गया है। ऐसा दूसरी बार हुआ है कि एक गैर-आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) के अधिकारी को इस पद पर पदोन्नत किया गया है। गृह मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी एक आदेश में कहा गया है कि एक अन्य अधिकारी आईजी जसपाल सिंह के अलावा, रैना को वर्ष 2024 के लिए एडीजी रैंक पर पदोन्नत किया जा रहा है। रैना वर्तमान में बल के भोपाल स्थित केंद्रीय सेक्टर मुख्यालय में महानिरीक्षक (आईजी) के रूप में सेवा दे रहे हैं। हालांकि, रैना (59) नये पद पर एक महीने से कुछ समय अधिक तक ही सेवा दे पाएंगे क्योंकि वह अगले महीने सेवानिवृत्त होने वाले हैं। आदेश में कहा गया है कि रैना को अब चंडीगढ़ स्थित आईटीबीपी मुख्यालय में एडीजी (पश्चिमी कमान) के रूप में पदस्थ किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि यह दूसरा मौका है जब एक कैडर अधिकारी को एडीजी के पद पर पदोन्नत किया गया है। यह पद महानिदेशक के बाद बल में दूसरा सर्वोच्च रैंक है। आईटीबीपी और अन्य केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में एडीजी के पद पर मुख्य रूप से उन अधिकारियों को नियुक्त किया जाता है, जो भारतीय पुलिस सेवा से प्रतिनियुक्ति पर इन संगठनों में आते हैं। कश्मीर के रहने वाले रैना नवंबर 1987 में आईटीबीपी में शामिल हुए थे और उन्होंने लद्दाख, जम्मू कश्मीर तथा पूर्वोत्तर में अपनी सेवाएं दी हैं।
- जमशेदपुर। झारखंड में सरायकेला-खरसावां जिले के सोनारी हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद लापता हुए दो सीट वाले विमान का पता अभी तक नहीं चल सका है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बुधवार को बताया कि सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन ने दो सीट वाले विमान का पता लगाने के लिए भारतीय नौसेना से मदद मांगी है। ऐसा संदेह है कि एक निजी विमानन कंपनी का विमान, जिसमें एक पायलट और एक प्रशिक्षु पायलट सवार थे, जिले के चांडिल बांध में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिला प्रशासन ने विशाखापत्तनम स्थित नौसेना की पूर्वी कमान के मुख्यालय से मदद मांगी है । इससे पहले दिन में रांची से आई राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की छह सदस्यीय टीम ने चांडिल बांध में कई घंटों तक तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, उप-संभागीय पुलिस अधिकारी (चांडिल) सुनील कुमार राजवार ने बताया कि एक जोड़ी जूते के अलावा कुछ नहीं मिला। पुलिस अधीक्षक (सरायकेला-खरसावां) मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि ग्रामीणों ने दावा किया है कि मंगलवार को एक विमान जलाशय में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बताया कि सोनारी हवाई अड्डे के वायु यातायात नियंत्रक ने बताया कि विमान को अंतिम बार चांडिल अनुमंडल के नीमडीह के पास देखा गया था। अधिकारी के अनुसार, बताया जाता है कि यह विमान ‘सेसना 152' था और यह उड़ान प्रशिक्षण संस्थान ‘अलकेमिस्ट एविएशन' का था। विमान ने मंगलवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे जमशेदपुर के सोनारी हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। विमान में एक पायलट और एक प्रशिक्षु पायलट सवार था।
-
पटना। बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के चौथे चरण के तहत बुधवार को कथित तौर पर फर्जीवाड़ा करने के आरोप में पांच अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। जिन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है, बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा बुधवार को जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘ राज्य पुलिस ने बुधवार को परीक्षा के दौरान कथित तौर पर फर्जीवाड़ा करने के आरोप में तीन अन्य अभ्यर्थियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। इसके अलावा, एक अन्य अभ्यर्थी को पटना के परीक्षा केंद्र से निष्कासित कर दिया गया क्योंकि उसके दस्तावेजों में कुछ विसंगतियां पाई गईं।' गिरफ्तार किए गए अभ्यर्थियों में भागलपुर के दो तथा बेगूसराय, सहरसा और नालंदा के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। केंद्रीय सिपाही चयन बोर्ड (सीएसबीसी) बिहार की विभिन्न पुलिस इकाईयों में सिपाहियों के पद के लिए विभिन्न चरणों में भर्ती परीक्षा आयोजित कर रहा है। बिहार पुलिस में ‘‘सिपाही'' के 21,391 पदों पर चयन के लिए सात अगस्त से शुरू हुई यह परीक्षा 28 अगस्त तक जारी रहेगी । इस परीक्षा में कुल 17.87 लाख उम्मीदवारों के परीक्षा में शामिल होने की संभावना जतायी गयी है। (सांकेतिक फोटो)
-
महू,। मध्य प्रदेश के इंदौर के निकट बुधवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में एक निजी शिक्षण संस्थान के दो छात्रों की मौत हो गई जबकि उनके पांच दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक मृतकों में एक महिला भी शामिल है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कार में सवार पीड़ित छात्र अपनी दोस्त समृद्धि देव (21) का जन्मदिन मना रहे थे और उगते सूरज को देखने के लिए छोटी जाम गांव के पास अहिल्या गेट जा रहे थे, तभी उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बड़गोंडा थाने के प्रभारी लोकेंद्र सिंह हिरोरे ने बताया कि कार में कुल सात छात्र सवार थे और यह महू-मंडलेश्वर मार्ग पर कदवाली गांव के निकट पलट गई। राहगीरों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को महू के सिविल अस्पताल ले गई, जहां समृद्धि और यग्नेश खंडेलवाल (22) - दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। दोनों इंदौर के सिम्बायोसिस कॉलेज के विद्यार्थी थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में शहर के अलग-अलग कॉलेजों के पांच अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इंदौर के भवरकुआ इलाके के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। समृद्धि धार जिले के बदनावर की रहने वाली थी, जबकि यग्नेश देवास का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि सभी सात छात्रों के परिजनों को दुर्घटना की सूचना दे दी गई है। - कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने बुधवार को कोलकाता में ‘कैंडल लाइट' विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुए और उस प्रशिक्षु चिकित्सक के लिए न्याय की मांग की, जिसकी इस माह की शुरुआत में शहर के एक सरकारी अस्पताल में कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। बेहाला इलाके में शाम को रैली के दौरान सौरभ के साथ उनकी पत्नी डोना गांगुली और बेटी सना भी मौजूद रहीं। गांगुली भी इसी इलाके में रहते हैं। गांगुली ने मीडिया से बात नहीं की, लेकिन रैली खत्म करने के बाद मोमबत्तियां जलाते नजर आए। डोना ने कहा, ‘‘हम दुष्कर्म की घटना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। यह केवल पश्चिम बंगाल की बात नहीं है। हर दिन हमें खबर सुनने को मिलती है कि कहीं न कहीं कोई महिला दुष्कर्म का शिकार हो रही है। हमें हर व्यक्ति के लिए एक सुरक्षित समाज चाहिए।'' उनकी बेटी सना ने कहा, ‘‘हमारे समाज में हम सभी एक समान हैं। विरोध प्रदर्शन जारी रहना चाहिए। उन्हें (चिकित्सक को) न्याय मिलना चाहिए।''
- मुजफ्फरनगर (उप्र)। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में बुधवार को 60 वर्षीय एक महिला की उसके बेटे ने मामूली विवाद के बाद कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि जिले में झिंझाना थाना क्षेत्र के चोसाना कस्बे में शाजो (60) पर उसके आरोपी बेटे शाबान (26) ने फावड़े से हमला कर दिया। घटना के पहले दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई थी। महिला ने अपने बेटे आरोपी शोबन को घर में रहने के लिए कहा था। अपर पुलिस अधीक्षक एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। पुलिस ने इस संबंध में आरोपी शोबन के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
-
जयपुर। राजस्थान में जैसलमेर जिले के पोखरण इलाके में बुधवार को भारतीय वायु सेना के एक लड़ाकू विमान से कोई वस्तु अनजाने में जमीन पर गिर गयी, हालांकि इसके कारण कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने बुधवार को कहा कि उसके लड़ाकू विमानों में से एक ने तकनीकी खराबी के कारण राजस्थान में पोखरण फायरिंग रेंज के पास अनजाने में ‘एयर स्टोर’ गिरा दिया। इस घटना में जान-माल को कोई नुकसान नहीं हुआ है और घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
आईएएफ ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘आज तकनीकी खराबी के कारण पोखरण फायरिंग रेंज क्षेत्र के पास भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के लड़ाकू विमान से एयर स्टोर अनजाने में गिर गया।’अधिकारियों ने कहा कि यह घटना एक सुनसान इलाके में हुई।आईएएफ ने कहा, ‘इस घटना की जांच के लिए वायुसेना द्वारा जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इसमें जान-माल को कोई नुकसान नहीं हुआ है।’विमान से गिरा ‘एयर स्टोर’ किस प्रकार का है, इसका तुरंत पता नहीं चल पाया है।सैन्य भाषा में, विमान या उसके किसी हिस्से से जुड़ी किसी भी चीज को ‘एयर स्टोर’ कहा जाता है। बम, मिसाइल, गोला-बारूद और यहां तक कि ईंधन टैंक को भी ‘एयर स्टोर’ कहा जाता है।रामदेवरा पुलिस थाने के पुलिस उपनिरीक्षक शंकर लाल ने बताया कि गांव से करीब एक किलोमीटर दूर कुछ लोगों ने जोरदार धमाके की आवाज सुनी, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और देखा कि किसी वस्तु के टुकड़े इधर-उधर पड़े हुए हैं। - हैदराबाद। साइबर अपराध में इस्तेमाल के लिए अवैध रूप से पुराने मोबाइल फोन एकत्र करने के आरोप में बुधवार को तेलंगाना के पेड्डापल्ली जिले के गोदावरीखानी में बिहार के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से लगभग 4,000 मोबाइल फोन जब्त किए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। तेलंगाना पुलिस की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि विश्वसनीय सूचना मिलने पर रामागुंडम के साइबर सुरक्षा ब्यूरो के कर्मियों ने गोदावरीखानी में तीन लोगों को साइबर अपराधों में कथित इस्तेमाल के लिए पुराने मोबाइल फोन खरीदने की कोशिश करने के दौरान गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से तीन बोरियों में लगभग 4,000 पुराने मोबाइल फोन तथा तीन मोटरसाइकिल जब्त की गईं। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि पिछले एक महीने से संदिग्ध लोग रामागुंडम और उसके पड़ोसी जिलों में लोगों से कम कीमत पर पुराने मोबाइल फोन खरीद रहे थे और उन्हें बिहार भेजने की फिराक में थे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि ये मोबाइल फोन सहयोगियों के माध्यम से जामताड़ा, देवघर और झारखंड राज्य के अन्य क्षेत्रों से सक्रिय साइबर जालसाजों को बेचे जाते थे।
-
नई दिल्ली। भारतीयों से लक्षद्वीप की यात्रा करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुरोध का असर देखने को मिल रहा है। मालदीव के कुछ राजनेताओं द्वारा नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के बाद बीते आठ महीनों में देश के नागरिकों ने अपने प्रधानमंत्री के आह्वान का पूरा समर्थन किया है।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अप्रैल-जून में इस भारतीय द्वीप के लिए उड़ान भरने वाले यात्रियों की संख्या दोगुना होकर 22,990 रही, जो पिछले साल की इसी अवधि में 11,074 थी। साथ ही इसी अवधि के दौरान विमानों की आवाजाही में भी 88 फीसदी की वृद्धि हुई है, जो बीते साल के 418 से बढ़कर इस साल 786 हो गई है। उल्लेखनीय है कि अगाती हवाईअड्डे पर सिर्फ छोटे टर्बो वाले विमान ही उतर सकते हैं।इससे साफ पता चलता है कि विमानन कंपनियों ने अपनी क्षमता पर दबाव डाला है। सिरियम के अनुसार, द्वीप पर जाने वाली उड़ानों की संख्या 31 जुलाई, 2023 के मुकाबले इस साल जुलाई में 3.5 गुना बढ़कर 106 हो गई। नतीजतन, सीटों की कुल संख्या भी बीते साल जुलाई के 2,170 से इस साल जुलाई में कई गुना बढ़कर 7,844 हो गई है। साल 2023 में सिर्फ अलायंस एयर के विमान कोच्चि से उड़ान भरते थे और इस साल जुलाई में तीन विमानन कंपनियों ने अपनी सेवाएं शुरू की हैं।लक्षद्वीप के लिए इंडिगो की इस साल फरवरी तक कोई उड़ान नहीं थी मगर कंपनी ने जुलाई में कोच्चि और बेंगलूरु से 53 उड़ानें संचालित की हैं। सीधी उड़ान सेवा देने वाली गोवा फ्लाई 91 ने भी इसी महीने 21 उड़ानें भरी हैं। जानकारों का कहना है कि बड़े विमान उतरने वाला नया हवाईअड्डा बन जाने के बाद यह संख्या कई गुना तक बढ़ जाएगी। ट्रैवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (टाफी) के उपाध्यक्ष अनिल कलसी ने कहा, ‘हमारा अनुमान है कि मौजूदा हवाई अड्डे के विस्तार और नए हवाई अड्डे के शुरू होने के बाद पर्यटकों की संख्या कम से कम तीन गुना तक बढ़ सकती है। फिलहाल अधिकतर उड़ानें भरी रहती हैं इसलिए मांग ज्यादा है। साथ ही मांग में अपेक्षित वृद्धि को पूरा करने के लिए बड़े समूह द्वारा नए रिजॉर्ट एवं होटल भी बनाए जा रहे हैं।’मगर लक्षद्वीप का लाभ मालदीव की हानि है। खासकर तब जब दोनों देशों के बीच रिश्ते तनावपूर्ण बने हुए हैं। उदाहरण के लिए मालदीव इमिग्रेशन के आंकड़े दर्शाते हैं कि इस साल अप्रैल-जुलाई के बीच भारतीय पर्यटकों की कुल संख्या में 45 फीसदी की भारी गिरावट आई है। यह पिछले साल अप्रैल-जुलाई में 66,375 थी, जो इस साल इसी अवधि में 36,761 रह गई। इससे भी बड़ी बात यह है कि इस साल इसी अवधि में मालदीव में भारतीय पर्यटकों की हिस्सेदारी भी 12 फीसदी से आधी रहकर 6.3 फीसदी हो गई है।बेशक विमानन कंपनियां क्षमता का विस्तार नहीं कर रही हैं और पिछले साल जुलाई के मुकाबले इस साल जुलाई में इंडिगो और एयर इंडिया की मालदीव के लिए उड़ानों की संख्या में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मालदीव की सरकारी विमानन कंपनी मालदीवियन ने इसी अवधि में अपनी उड़ानों में मामूली कमी की है। इस दौरान विस्तारा ने क्षमता बढ़ाई है क्योंकि इसके अक्टूबर 2023 में दिल्ली से एक नया गंतव्य जोड़ा था।जो देश पर्यटकों की संख्या के लिहाज से शीर्ष तीन में शामिल था वह अब अधिकतर महीनों में पांचवें-छठे स्थान पर खिसक गया है। भारत से पर्यटकों की संख्या में गिरावट की भरपाई चीन अथवा रूस जैसे देशों से भी नहीं हो पाई है क्योंकि अप्रैल-जुलाई के दौना मालदीव में कुल पर्यटकों का आगमन पिछले साल के मुकाबले कम ही रहा है। - मुंबई,। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक युवक को 13 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। लड़की से उसकी दोस्ती सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर हुई थी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।वकोला पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि लड़की से दुष्कर्म करने के बाद आरोपी युवक (21) उसे गुजरात ले गया। आरोपी शहर के गोरेगांव इलाके में एक होटल में काम करता है।पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की के परिवार ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन लड़की खुद ही घर लौट आई और उसने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया।रिवार द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद, मंगलवार को आरोपी युवक को पकड़ लिया गया और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता तथा यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।







.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)




.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

