- Home
- देश
-
नयी दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रूस द्वारा अपने देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया जाना 140 करोड़ भारतीयों के लिए गर्व एवं संतोष का अवसर है। भाजपा प्रवक्ता और सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दुनिया में भारत से इतर कोई अन्य देश ऐसी विशिष्टता नहीं रखता जिसे अमेरिका अपना रणनीतिक सहयोगी मानता है जबकि रूस उसे पारंपरिक साझेदार मानता है। उन्होंने कहा, ''यह अवसर दिखाता है कि भारत वैश्विक मामलों में राजनीतिक समन्वय के उस स्तर पर पहुंच गया है जहां वह विश्व मंच पर 'सभ्यताओं के टकराव' की चर्चा के बीच भी सद्भाव को बढ़ावा दे सकता है।" मोदी की विदेश नीति की आलोचना करने पर विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए त्रिवेदी ने कहा कि वे हर 'शुभ और सकारात्मक उपलब्धि' पर नकारात्मकता फैलाते हैं, यहां तक कि इस तरह के गर्व के क्षणों में भी। उन्होंने कहा कि इजराइल-हमास संघर्ष के मुद्दे पर फलस्तीन का समर्थन करते हुए कांग्रेस सीडब्ल्यूसी में एक प्रस्ताव पारित किया गया था। उन्होंने पूछा, ‘‘कांग्रेस को जवाब देना चाहिए कि यूक्रेन-रूस युद्ध पर कांग्रेस सीडब्ल्यूसी में कोई प्रस्ताव पारित क्यों नहीं किया गया था? कांग्रेस सीडब्ल्यूसी ने चीन-ताइवान, आर्मेनिया-अजरबैजान, इराक-कुवैत जैसे अन्य अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर कोई प्रस्ताव पारित क्यों नहीं किया?'' त्रिवेदी ने कहा कि रूस द्वारा मोदी को दिया गया सम्मान न केवल उनके योगदान को मान्यता देता है, बल्कि उन्हें फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात, मिस्र, सऊदी अरब और यहां तक कि फलस्तीन जैसे देशों से सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्राप्त करने वाले एकमात्र प्रधानमंत्री के रूप में भी अलग करता है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को एक समारोह में मोदी को अपने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द अपोसल' से सम्मानित किया।
-
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में बुधवार को एक यात्री वाहन के खाई में गिर जाने से छह बच्चों सहित कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सरकारी एम्बुलेंस एवं बचाव सेवा 'रेस्क्यू 1122' के अनुसार, नीलम घाटी जिले के डोलियान क्षेत्र में लाईसवा बारी दर्रा रोड से गुजरते समय वाहन के एक खाई में गिर जाने से यह हादसा हुआ। घायलों सहित दुर्घटना में जान गंवाने वाले सभी लोग रिश्तेदार थे और वे लीपा घाटी से मुजफ्फराबाद की ओर जा रहे थे, तभी वाहन खाई में गिर गया। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में वाहन चालक, छह बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं तथा उनके शवों को दुर्घटनास्थल से हटा दिया गया है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पाकिस्तान में सड़क दुर्घटनाएं आम बात है जिसका मुख्य कारण खस्ताहाल सड़कें और यातायात कानूनों व सुरक्षा मानकों का उपयुक्त क्रियान्वयन नहीं किया जाना है।
- भुवनेश्वर। पुरी जगन्नाथ मंदिर के कम से कम नौ सेवक मंगलवार को उस समय घायल हो गए जब भगवान बलभद्र की मूर्ति उन पर गिर गई। घटना के समय रथयात्रा उत्सव के तहत मूर्ति को रथ से उतारकर मंदिर ले जाया जा रहा था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी पुरी के जिलाधिकारी सिद्धार्थ शंकर स्वैन ने बताया कि नौ लोगों में से पांच को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि चार अन्य को मामूली चोटें आई हैं। यह दुर्घटना रात करीब नौ बजे हुई, जब रथ से भगवान बलभद्र की लकड़ी की भारी मूर्ति को गुंडिचा मंदिर ले जाने के लिए उतारा जा रहा था। ऐसा प्रतीत होता है कि मूर्ति को ले जाने वाले लोग उस पर नियंत्रण खो बैठे और चोटिल हो गए। एक घायल सेवक ने बताया कि मूर्ति से बंधी रस्सी जैसी सामग्री में कुछ समस्या होने के कारण यह दुर्घटना हुई। अस्पताल में भर्ती दो लोगों को बाद में छुट्टी दे दी गई और वे अनुष्ठान में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने घटना पर चिंता व्यक्त की और कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन को तुरंत पुरी जाने और उचित कदम उठाने का निर्देश दिया।
-
बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जिले में मंगलवार को एक कार और एक ऑटो-रिक्शा के बीच टक्कर में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने एक बयान में कहा कि बेगूसराय शहर के एफसीआई थाना क्षेत्र में रतन चौक के पास आज सुबह कार और तिपहिया वाहन की आमने-सामने की टक्कर हो गई। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन मौतों पर शोक व्यक्त करते हुए अधिकारियों को घायलों का उचित उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस हादसे में घायल हुए आठ लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें ऑटो-रिक्शा चालक भी शामिल है। स्थानीय लोगों के अनुसार, ऑटो-रिक्शा हाथीदह जंक्शन से आ रहा था और बेगूसराय शहर की ओर जा रहा था।
पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को मृतक के परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया। मृतकों की पहचान सिंटू कुमार (28), विक्की कुमार (21), नीतीश कुमार (24), अमनदीप कुमार (22) और रजनीश कुमार (25) के रूप में हुई है। - नयी दिल्ली.। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और कहा कि वह कड़ी मेहनत और सेवा के प्रति प्रतिबद्धता के आधार पर सार्वजनिक जीवन में आगे बढ़े हैं। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सिंह बुधवार को 73 साल के हो गए। रक्षा मंत्री को बधाई देते हुए मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मंत्रिमंडल के एक मूल्यवान सहयोगी। एक ऐसे नेता, जिनका उनकी बुद्धिमत्ता के लिए व्यापक सम्मान है। कड़ी मेहनत और सेवा के प्रति प्रतिबद्धता के आधार पर वह सार्वजनिक जीवन में आगे बढ़े हैं। वह भारत के रक्षा तंत्र को मजबूत करने और हमारे देश को इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की अगुवाई कर रहे हैं। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।'' उत्तर प्रदेश के रहने वाले सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य के रूप में राजनीति की शुरुआत की थी और फिर भाजपा की युवा शाखा में शामिल हो गए। सिंह की छवि एक गैर-विवादास्पद नेता की है। चाहे सहयोगी दल हों या विपक्षी, पेचीदा मुद्दों पर आम सहमति बनाने के लिए वह अक्सर पार्टी की पसंद रहे हैं। वह वर्तमान में लोकसभा में लखनऊ संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।
- उन्नाव । उन्नाव जिले में बुधवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में बस और दूध टैंकर की भिड़ंत हो गई। जानकारी के अनुसार, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बिहार के शिवगढ़ से दिल्ली जा रही स्लीपर बस बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में हवाई पट्टी पर टैंकर में भिड़ गई।एक्सप्रेसवे पर दूध टैंकर को बाएं तरफ से ओवरटेक करने के दौरान हादसा हुआ है। हादसे में दो महिलाओं और एक करीब दस साल के बच्चे सहित 18 बस यात्रियों की मौत हो गई है। लगभग 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। बस में बच्चों सहित करीब 100 यात्री बैठे थे।बिहार के शिवहर से दिल्ली जा रही महोबा जिले की ट्रैवल कंपनी की स्लीपर बस बुधवार सुबह करीब छह बजे बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के जोगीकोट गांव के सामने हवाई पट्टी पर पहुंची थी। लखनऊ से आगरा की ओर जा रहे टैंकर को ओवरटेक करते समय बस टैंकर में टकरा गई।18 लोगों की मौत और 19 लोग घायलटक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और टैंकर दोनों के परखच्चे उड़ गए। तेज रफ्तार होने से बस का चालक की तरफ का हिस्सा आगे से पीछे तक क्षतिग्रस्त हो गया। सीटों पर बैठे और लेटे यात्रियों में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हो गए हैं।सूचना पर यूपीडा की रेस्क्यू टीम और पीआरवी मौके पर पहुंची और बचाव कार्य जारी किया। एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना, सीओ अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और सभी को बांगरमऊ सीएचसी भेजा। उपचार के बाद घायलों को उन्नाव जिला अस्पताल रेफर किया गया है। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। सीओ ने बताया कि ट्रैवल कंपनी के माध्यम से बुक हुए टिकट के आधार पर मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।क्षतिग्रस्त बस और टैंकर सड़क पर पलटने से आगरा की तरफ जाने वाली लेन का यातायात रुक गया। दोनों तरफ करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया।हवाई पट्टी होने से यूपीडा की टीमों ने डिवाइडर के लिए रखे कंक्रीट बोल्डरों को हटवा कर यातायात शुरू कराया। करीब दो घंटे तक यातायात प्रभावित रहा।हादसे में ये लोग हुए घायलदिलशाद (17) निवासी, मोदीपुरम, मेरठसाहिल (15) निवासी मोदीपुरम, मेरठकुममामन (20) निवासी नबी करीम, दिल्लीसलीम (20) निवासी पिसारा कोठी, मोतीहारी, बिहारचांदनी (20) निवासी अदनपुरा, दिल्लीशबाना (40 )निवासी अजनपुरा, दिल्लीसनामा (18) निवासी अजनपुरा, दिल्लीमोहम्मद सद्दाम (30) निवासी शिवहर, बिहाररजनीश कुमार (29) निवासी जहांगीरपुर, शिवहर, बिहारराज निवास प्रसाद (42) निवासी सीतामढ़ी, बिहारलाल बाबू दास (54) निवासी हिरोता, शिवहर, बिहाररामप्रवेश कुमार (30) निवासी हिरम्मा, शिवहर, बिहारभारत भूषण कुमार (21) निवासी हिरम्मा, शिवहर, बिहारमोहम्मद शकील (15) निवासी कमला मार्केट, दिल्लीतौफीक (18) निवासी कमला मार्केट, दिल्लीमुन्नी खातून (40) निवासी कमला मार्केट, दिल्लीउरसेद (45) निवासी चांदनी चौक, काजी हाउस, दिल्लीनीतू (20) निवासी मनहरा, शिवहर, बिहारसंतोष कुमार (18) निवासी पिपराही, शिवहर, बिहारप्रधानमंत्री ने जताया दुख, मृतक आश्रित को दो लाख औऱ घायलों को 50 हजार देने की घोषणाप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा- उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन लोगों ने अपनों को खोया है। उनके प्रति मेरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करें। इसके साथ ही, मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। बता दें कि प्रधानमंत्री ने मृतक आश्रित को दो लाख औऱ घायलों को 50 हजार देने की घोषणा की है।हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुखउन्नाव हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं। "एक्स" पर सीएम ने लिखा है कि जनपद उन्नाव में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
- नयी दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (राकांपा-एसपी) को महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चंदा स्वीकार करने की अनुमति दे दी है। शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी ने आयोग से अनुरोध किया था कि वह जनता से स्वैच्छिक योगदान स्वीकार करने के लिए पार्टी के दर्जे को प्रमाणित करे। आयोग ने जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की प्रासंगिक धाराओं के तहत पार्टी को ‘‘सरकारी कंपनी के अलावा किसी भी व्यक्ति या कंपनी द्वारा स्वैच्छिक रूप से दी गई राशि को स्वीकार करने'' के लिए अधिकृत किया है। यह अधिनियम सभी राजनीतिक दलों को दिए जाने वाले अंशदान को नियंत्रित करता है।राकांपा-एसपी के आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने अपनी कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की। सुले ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘इससे पहले हम अपनी पार्टी के लिए चंदे के तौर पर चेक प्राप्त नहीं कर सकते थे। हमें अन्य राजनीतिक दलों की तरह चंदे पर कर लाभ नहीं मिल रहा था।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम यह (विधानसभा) चुनाव पारदर्शी तरीके से लड़ना चाहते हैं, जिसमें केवल सफेद धन का इस्तेमाल हो। मैं निर्वाचन आयोग की आभारी हूं कि उसने हमें कानूनी और पारदर्शी तरीके से धन जुटाने की अनुमति दे दी है।'' राकांपा-एसपी को चंदा स्वीकार करने का अधिकार निर्वाचन आयोग के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में दायर याचिका के अंतिम निपटारे तक लागू रहेगा।पिछले साल जुलाई में, अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार के खिलाफ बगावत करते हुए महाराष्ट्र विधानसभा में पार्टी के दो-तिहाई से अधिक विधायकों के समर्थन का हवाला देकर चुनाव चिह्न के साथ-साथ पार्टी का नाम राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पर भी दावा किया। आयोग ने अजित पवार गुट के दावे को सही ठहराया और शरद पवार के नेतृत्व वाले गुट को लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अंतरिम उपाय के तौर पर नया नाम चुनने को कहा। राकांपा-एसपी को चंदा स्वीकार करने का अधिकार निर्वाचन आयोग के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में याचिका के अंतिम निपटारे तक लागू रहेगा। शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा-एसपी ने महाराष्ट्र में 10 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ा और आठ पर जीत हासिल की, जबकि अजित पवार की राकांपा ने पांच सीटों पर चुनाव लड़ा और सिर्फ एक पर जीत हासिल कर सकी। सुले ने कहा कि राकांपा-एसपी ने ‘‘तुरही'' और ‘‘तुरही बजाता हुआ आदमी'' जैसे समान दिखने वाले चुनाव चिह्न का मुद्दा भी उठाया। निर्वाचन आयोग ने राकांपा-एसपी को ‘‘तुरही बजाता हुआ आदमी'' चुनाव चिह्न आवंटित किया था। सुले ने कहा, ‘‘लोकतंत्र में पारदर्शिता होनी चाहिए। किसी भी उम्मीदवार के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। लेकिन सतारा में अन्याय हुआ। हमारे चुनाव चिह्, तुरही बजाता हुआ आदमी, तुरही जैसे दिखने वाले चिह्न के बगल में था।'' उन्होंने कहा कि पार्टियों या उम्मीदवारों को समान दिखने वाले चुनाव चिह्न आवंटित नहीं किए जाने चाहिए। सुले ने कहा, ‘‘आयोग ने कहा है कि वे मामले पर गौर करेंगे और हमें जवाब देंगे।'
- मेरठ (उप्र),। मेरठ जिले के एक गांव में मंगलवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर कथित रूप से उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के लाला मोहम्मदपुर गांव की है।नगर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आज सुबह एक महिला की हत्या की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान फरजाना (30) के रूप में की गई। उन्होंने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आपसी कहासुनी में फरजाना के आरोपी पति मौसम ने उसके सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया जिससे उसकी मौत हो गई।'' पुलिस अधीक्षक के अनुसार, आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीम गठित की गई हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।थाना क्षेत्र के हाईवे स्थित लाला मोहम्मदपुर गांव निवासी आरोपी पति मौसम पुत्र हाशिम मजदूरी करता है। आरोपी मौसम की शादी लगभग 20 वर्ष पूर्व फरजाना से हुई थी। शादी के बाद दोनों के छह बच्चे हुए। बड़ी बेटी सोनम की शादी लगभग सात महीने पूर्व की थी।पुलिस के अनुसार दंपती में काफी समय से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। जिसको लेकर पूर्व में भी दंपती में कई बार झगड़ा हो चुके थे। मंगलवार सुबह भी किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया। आरोपी पति ने महिला के सिर पर कुल्हाड़ी से कई वार कर दिए। कुल्हाड़ी के हमले में महिला लहुलुहान होकर फर्श पर गिर गई। महिला की चीख सुनकर बच्चे बाहर की तरफ दौड़े। जहां उन्होंने देखा कि महिला खून से लथपथ फर्श पर पड़ी हुई है। बच्चों का शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन महिला की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।आरोपी पति व ससुराल वाले घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ दौराला शुचिता सिंह का कहना है कि मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन कर दिया गया है। हत्यारोपी पति को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- मुंबई,। शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे के बेटे तेजस को हाल ही में मुंबई में अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के संगीत समारोह में नृत्य करते हुए देखा गया। तेजस के नृत्य पर महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में हलचल मच गयी और राजनीतिक दलों ने उद्धव की पार्टी पर जमकर निशाना साधा। पिछले सप्ताह हुए संगीत समारोह में तेजस, सारा अली खान, जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे और अन्य हस्तियों के साथ फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम' के ‘ये लड़की हाए अल्लाह' गाने पर थिरकते हुए नजर आए थे। नृत्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वारयल हो गया, जिसे लेकर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों ने निशाना साधा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा कि तेजस को कभी भी दही हांडी के दौरान ‘गोविंदा रे गोपाल' की धुन पर नाचते या गणेशोत्सव के दौरान थिरकते नहीं देखा था। उन्होंने मंगलवार को ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “लेकिन अब महाराष्ट्र का यह युवा चेहरा अंबानी की शादी में आखिरी पंक्ति में खड़ा होकर नाच रहा था।” पार्टी सहयोगी और पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश राणे ने वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “एक तरफ आप (शिवसेना-यूबीटी) गुजरातियों पर निशाना साधते हैं लेकिन दूसरी तरफ यह व्यक्ति अंबानी की शादी में नाच रहा है।” एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना की नेता शीतल म्हात्रे ने भी वीडियो पर तीखी टिप्पणी की।उद्धव ठाकरे के दो बेटे हैं और तेजस उनके छोटे बेटे हैं।बड़े बेटे आदित्य राज्य सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके हैं और उद्धव के राजनीतिक उत्तराधिकारी हैं।
-
बेरहामपुर। ओडिशा के गंजम जिले में 28 वर्षीय एक महिला अपने घर में मृत पाई गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सोमवार को बडागडा थाना क्षेत्र की आरती दहुरी अपने घर में मृत मिली। उसकी छह साल की बेटी और पांच माह का बेटा है। महिला के पिता देवराज नाहक ने आरोप लगाया कि उसके पति ने पीट-पीटकर उनकी बेटी को मार डाला।उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘उसके पति को शक था कि उसका (महिला का) विवाहेतर संबंध है जिसके कारण कुछ महीनों से दोनों के बीच झगड़ा होता था। उसके पति ने उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित भी किया। हमें संदेह है कि संभवत: उसके पति ने ही उसकी हत्या की है।'' नाहक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।आरती के पति राजू दहुरी ने दावा किया कि उसकी पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा कर खुदकुशी की है।
महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए महाराजा कृष्ण चंद गजपति मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारण का पता चल सकेगा। उन्होंने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर जांच की जा रही है और मृतका के पति और पिता दोनों से पूछताछ हो रही है। पुलिस ने बताया कि मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। -
नयी दिल्ली। केंद्रीय जल आयोग ने कहा है कि पूरे भारत में भारी बारिश के बीच, सितंबर 2023 के बाद पहली बार देश के मुख्य जलाशयों का जलस्तर बढ़ा है। आंकड़ों के अनुसार, पिछले सप्ताह की तुलना में जलाशयों के जलस्तर में दो प्रतिशत की मामूली वृद्धि दर्ज की गई। इसके साथ 29 सितंबर 2023 को जारी बुलेटिन के बाद से दर्ज की गई सप्ताह-दर-सप्ताह आने वाली गिरावट रुक गई है। उस समय इनकी भंडारण क्षमता 73 प्रतिशत थी। यह सुधार देशभर में व्यापक वर्षा के बीच हुआ है। देशभर के 150 जलाशयों की भंडारण स्थिति की निगरानी करने वाली सीडब्ल्यूसी ने चार जुलाई को इन घटनाक्रम का विवरण देते हुए अपना नवीनतम बुलेटिन जारी किया। बुलेटिन के अनुसार, 150 जलाशयों में से 20 जलविद्युत परियोजनाओं के लिए समर्पित हैं जिनकी कुल भंडारण क्षमता 35.30 बिलियन क्यूबिक मीटर (बीसीएम) है। सीडब्ल्यूसी के चार जुलाई के बुलेटिन में कहा गया कि इन जलाशयों में उपलब्ध भंडारण क्षमता 39.729 बीसीएम थी जो उनकी कुल भंडारण क्षमता का 22 प्रतिशत है। इसकी तुलना में, पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान उपलब्ध संग्रहण स्तर 50.422 बीसीएम था, जबकि सामान्य संग्रहण स्तर 44.06 बीसीएम था। सीडब्ल्यूसी ने कहा कि इससे पता चलता है कि वर्तमान भंडारण क्षमता पिछले वर्ष की इसी अवधि की 79 प्रतिशत तथा सामान्य भंडारण क्षमता की 90 प्रतिशत है। उत्तरी क्षेत्र (हिमाचल प्रदेश, पंजाब और राजस्थान) में 10 जलाशय हैं जिनकी कुल भंडारण क्षमता 19.663 बीसीएम है। वर्तमान भंडारण 5.39 बीसीएम (27 प्रतिशत) है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 45 प्रतिशत था, जबकि सामान्य भंडारण क्षमता 31 प्रतिशत है। पूर्वी क्षेत्र (असम, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, नगालैंड और बिहार) में 23 जलाशय हैं जिनकी कुल भंडारण क्षमता 20.430 बीसीएम है। यहां वर्तमान भंडारण 3.979 बीसीएम (19 प्रतिशत) है, जो पिछले वर्ष के 20 प्रतिशत से कम है तथा सामान्य स्तर 23 प्रतिशत है। पश्चिमी क्षेत्र (गुजरात और महाराष्ट्र) में 49 जलाशय हैं, जिनकी कुल भंडारण क्षमता 37.130 बीसीएम है। वर्तमान में भंडारण 7.949 बीसीएम (21 प्रतिशत) है, जबकि पिछले वर्ष यह 27 प्रतिशत था, जबकि सामान्य भंडारण स्तर 22 प्रतिशत है। मध्य क्षेत्र (उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़) में 26 जलाशय हैं, जिनकी कुल भंडारण क्षमता 48.227 बीसीएम है। वर्तमान भंडारण 12.26 बीसीएम (25 प्रतिशत) है, जबकि पिछले साल यह 35 प्रतिशत था और सामान्य भंडारण स्तर 26 प्रतिशत है। दक्षिणी क्षेत्र (आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु) में 42 जलाशय हैं, जिनकी कुल भंडारण क्षमता 53.334 बीसीएम है। वर्तमान भंडारण स्तर 10.152 बीसीएम (19.03 प्रतिशत) है, जो पिछले साल के 19.43 प्रतिशत से कम है और सामान्य स्तर 24 प्रतिशत है। बुलेटिन में सामान्य भंडारण स्तर को पिछले 10 वर्षों के औसत भंडारण के रूप में परिभाषित किया जाता है।
सम्रग रूप से भंडारण स्तर पिछले वर्ष की इसी अवधि तथा इसी अवधि के दौरान सामान्य भंडारण दोनों से कम है। ब्रह्मपुत्र, साबरमती और ताद्री से कन्याकुमारी तक पश्चिम की ओर बहने वाली नदियों में जल भंडारण सामान्य से बेहतर देखा गया है। सिंधु, सुवर्णरेखा, माही और अन्य नदियों में जल भंडारण सामान्य के करीब पाया गया है। महानदी, कावेरी, ब्राह्मणी और वैतरणी नदियों में जल भंडारण कम है। पेन्नार और कन्याकुमारी के बीच पूर्व की ओर बहने वाली नदियों और अन्य समान नदियों में जल भंडारण अत्यधिक कम है। -
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने दवा की दुकान खोलने के एवज में एक व्यक्ति से 70 हजार रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) के एक निरीक्षक और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसीबी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। व्यक्ति ने दवा की दुकान खोलने के लिए लाइसेंस की खातिर एफडीए के पास आवेदन किया था।
नवी मुंबई एसीबी के पुलिस निरीक्षक संतोष पाटिल ने एक विज्ञप्ति में बताया कि एफडीए के एक औषधि निरीक्षक ने आवेदक से लाइसेंस शुल्क के अलावा कथित तौर पर एक लाख रुपये की मांग की। हालांकि, बाद में उसने रिश्वत की रकम घटाकर 70 हजार रुपये कर दी। विज्ञप्ति के मुताबिक, आवेदक ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद एसीबी ने जाल बिछाया और सोमवार रात कल्याण शहर में किराने की एक दुकान के पास 50 वर्षीय एक व्यक्ति को शिकायतकर्ता से 70 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। विज्ञप्ति के अनुसार, एसीबी अधिकारियों ने बाद में आरोपी के साथ मौजूद औषधि निरीक्षक को भी पकड़ लिया। एसीबी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत कल्याण के एमएफसी पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। -
चुराचांदपुर (मणिपुर)। मणिपुर के एक प्रमुख कुकी संगठन ने समुदाय के पांच लोगों की गिरफ्तारी के विरोध में बुधवार को जातीय हिंसा प्रभावित राज्य के कुकी-बहुल क्षेत्रों में 12 घंटे के ‘पूर्ण बंद' का आह्वान किया है। ‘कुकी इंपी' ने मंगलवार को एक बयान जारी करके कहा कि वह सुबह छह बजे से शाम छह बजे के बीच बंद लागू करेगा। एक बयान में कहा गया, ‘‘कुकी इंपी ने मंगलवार को अपनी आपातकालीन बैठक में हमारे लोगों के साथ हुए घोर अन्याय के विरोध में 10 जुलाई, 2024 को सभी कुकी-जो बहुल क्षेत्रों में 12 घंटे (सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक) ‘पूर्ण बंद' का आह्वान करने का संकल्प लिया।'' बयान में कहा गया कि संवेदनशील इलाकों में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती ने शुरुआत में कुकी-जो लोगों के लिए सुरक्षा की भावना प्रदान की, लेकिन सोमवार से जिरीबाम में दो लोगों और कांगपोकपी जिलों में तीन अन्य की गिरफ्तारी उनके लिए ‘एक महत्वपूर्ण सुरक्षा खतरा' बन गई है। इसमें आरोप लगाया गया कि इंफाल घाटी स्थित आतंकवादी समूह खुलेआम अत्याधुनिक हथियार लहरा रहे हैं, जबकि कुकी-जो लोगों को आतंकित किया जा रहा है। जातीय हिंसा से प्रभावित मणिपुर में एक दूसरे से लड़ रहे इंफाल घाटी स्थित मेइती समुदाय और पहाड़ी क्षेत्र के कुकी समुदाय, दोनों ही केंद्रीय बल पर दूसरे समूह का समर्थन करने का आरोप लगाते रहे हैं। पिछले साल मई से अब तक हुई हिंसा में 200 से अधिक लोग मारे गए और हजारों लोग बेघर हो गए।
-
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने राज्य के बार और क्लबों में 21 वर्ष से कम उम्र के लोगों को शराब नहीं परोसने का आदेश देते हुए कहा कि इसका सख्ती से पालन कराने के लिये लगातार निगरानी रखी जाए। आबकारी विभाग के स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री अग्रवाल ने मंगलवार को यहां विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा, ''बार और क्लबों में 21 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों को मदिरा नहीं परोसी जानी चाहिए। इसके लिए लगातार चेकिंग की जाये।'' उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाय कि निर्धारित समय के बाद शराबखाने और बार नहीं खुलें और नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई भी जारी रहनी चाहिए। अग्रवाल ने कहा कि शराब की जिन दुकानों के पास उपभोक्ता को बैठाकर मदिरा पिलाने का लाइसेंस नहीं है, वहां खुले में लोग किसी भी दशा में मदिरा का सेवन न करें। इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में 58,310 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य निर्धारित है, जिसके सापेक्ष माह जून तक 11,783.76 करोड़ राजस्व प्राप्त हुआ है।
- जम्मू,। अमरनाथ यात्रा में शामिल होने के लिए 5,400 से अधिक तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था मंगलवार तड़के जम्मू से कश्मीर के दो आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ। अधिकरियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुफा मंदिर में बाबा बर्फानी के दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या सोमवार शाम को 2,07,016 हो गई। उन्होंने बताया कि 213 वाहनों में सवार 5,433 तीर्थयात्रियों का 12वां जत्था तड़के तीन बजकर 13 मिनट पर भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ। इस जत्थे में 1,117 महिलाएं और 18 बच्चे शामिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक, 124 वाहनों में सवार 3,462 तीर्थयात्रियों ने यात्रा के लिए 48 किलोमीटर लंबा पारंपरिक पहलगाम मार्ग चुना है। वहीं, 89 वाहनों में सवार 1,971 तीर्थयात्री अपेक्षाकृत छोटे (14 किलोमीटर) लेकिन कठिन बालटाल मार्ग से गुफा मंदिर जाएंगे। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 28 जून को अमरनाथ तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई थी। तब से अब तक कुल 67,698 तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं। कश्मीर के दो आधार शिविर से 52 दिवसीय यात्रा औपचारिक रूप से 29 जून को शुरू हुई थी और इसका समापन 19 अगस्त को होगा। पिछले साल 4.5 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए थे।
- बेंगलुरु,। भारतीय किक्रेटर विराट कोहली के सह-स्वामित्व वाले रेस्तरां 'वन8 कम्यून' के प्रबंधक और चार अन्य प्रतिष्ठानों के खिलाफ कथित तौर पर तय समय से अधिक देर तक संचालन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस के मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मध्य बेंगलुरू में कई रेस्तरां और 'पब' के निर्धारित समय के (रात एक बजे) बाद भी खुले रहने की शिकायत मिली थी जिसके बाद छह जुलाई को विशेष अभियान चलाया गया था। पुलिस के अनुसार, कब्बन पार्क पुलिस थाने का गश्त पर तैनात एक उपनिरीक्षक जब रात करीब एक बजकर 20 मिनट पर 'वन8 कम्यून' पहुंचा तो उसने पाया कि प्रबंधक कथित तौर पर उस समय भी रेस्तरां का संचालन कर रहा था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "हमें शिकायत मिली थी कि कुछ 'पब' और रेस्तरां निर्धारित समय से अधिक देर तक खुले रहते हैं जिसके बाद छह जुलाई की रात को एक विशेष अभियान चलाया गया।" उन्होंने कहा, "उनके (रेस्तरां) द्वारा किए गए नियमों के उल्लंघनों के आधार पर हमने 'वन8 कम्यून' के प्रबंधक और चार अन्य प्रतिष्ठानों के खिलाफ कर्नाटक पुलिस अधिनियम के तहत कब्बन पार्क पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की है।
- बहराइच (उप्र), । सरकारी महिला अस्पताल में ड्यूटी के दौरान बंदर के बच्चे के साथ खेलने का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद छह महिला नर्सों को मेडिकल कालेज प्रशासन ने निलंबित कर जांच शुरू कर दी है। वीडियो में अस्पताल में एप्रन पहने कुछ नर्सें बंदर के बच्चे के साथ खेलती दिख रही हैं।जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एम.एम. त्रिपाठी ने मंगलवार को बताया कि महाराजा सुहेलदेव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के अंतर्गत आने वाले जिला अस्पताल (महर्षि बालार्क चिकित्सालय) के स्त्री एवं प्रसूति विभाग में स्टाफ नर्स अंजलि, किरन सिंह, आंचल शुक्ला, प्रिया रिचर्ड, पूनम पांडे व संध्या सिंह तैनात हैं। उन्होंने बताया कि बीते दिनों इन महिला स्टाफ नर्सों का ड्यूटी के समय अस्पताल में बंदर के बच्चे से खेलते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया। वीडियो पर संज्ञान लेते हुए मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य ने इन सभी को बीती पांच जुलाई को निलंबित कर दिया है। प्रधानाचार्य के आदेश पर डॉक्टरों की पांच सदस्यीय एक समिति प्रकरण की जांच कर रही है।
- कुरुक्षेत्र। हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में पिहोवा के पास एक ट्रक की टक्कर के बाद कार में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार रात की है और मृतकों की उम्र 20 से 22 वर्ष के बीच बताई जा रही है।पिहोवा पुलिस थाने के प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि चारों युवक जब परीक्षा देने के लिए चंडीगढ़ जा रहे थे तभी पिहोवा-कुरुक्षेत्र मार्ग पर उनकी कार को पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिसके बाद कार में आग लग गई। तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना स्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने एक युवक को वाहन से बाहर निकाल लिया जिसकी पहचान आशीष के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक राजस्थान के पिलानी और हरियाणा के रोहतक के रहने वाले थे। कुरुक्षेत्र के एक निजी अस्पताल में आशीष का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही और मृतकों तथा घायल के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।
-
मुंबई,। महाराष्ट्र भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने निलंबित भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी कैसर खालिद के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। एसीबी अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति की शिकायत के बाद जांच शुरू की गई, जिसने दावा किया कि जब आईपीएस अधिकारी खालिद मुंबई रेलवे पुलिस आयुक्त थे, तब उसने कई मौकों पर उन्हें पैसे दिए थे। उन्होंने कहा, “शिकायतकर्ता के अनुसार खालिद ने उन्हें कुछ पैसे भी लौटाए। यह पैसे रेलवे की जमीन पर होर्डिंग्स लगाने की अनुमति देने से संबंधित थे।” अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (पीसीआर) के पद पर तैनात खालिद को घाटकोपर होर्डिंग की अनुमति देने में कथित भूमिका के बाद राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया था। यह होर्डिंग 13 मई को तेज हवाओं के कारण गिर गया था। इस हादसे में 17 लोगों की जान चली गयी थी और 84 अन्य लोग घायल हो गये थे।
-
भुवनेश्वर,। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को कहा कि प्रकृति के साथ सामंजस्य स्थापित करना समय की मांग है। भुवनेश्वर के निकट हरिदमदा गांव में ब्रह्मकुमारी के दिव्य ध्यान केंद्र का उद्घाटन करते हुए मुर्मू ने कहा कि जंगल, पहाड़, नदियां, झीलें, समुद्र, बारिश, हवा - ये सभी जीवों के जीवित रहने के लिए अनिवार्य हैं लेकिन मनुष्य अपने भोग-विलास के लिए प्रकृति का दोहन कर रहा है और ऐसा करके प्रकृति के प्रकोप का शिकार हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘मनुष्य को यह याद रखना चाहिए कि प्रकृति में प्रचुरता उसकी जरूरतों के लिए है, उसके लालच के लिए नहीं।'' भारतीय जीवनशैली के हमेशा प्रकृति के साथ सह-अस्तित्व पर जोर दिये जाने का उल्लेख करते हुए मुर्मू ने कहा, ‘‘हमारे दर्शन में धरती को माता और आकाश को पिता कहा गया है। नदी को भी माता की उपाधि दी गई है। जल को जीवन कहा गया है और हम वर्षा को भगवान इंद्र और समुद्र को भगवान वरुण के रूप में पूजते हैं।'' उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह है कि प्रकृति जड़ नहीं है, उसके भीतर भी चेतना की शक्ति है।
राष्ट्रपति ने कहा कि जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग और मौसम की अनिश्चितता आज दुनिया के सामने बड़ी चुनौतियां हैं। उन्होंने कहा, ‘‘बाढ़, भूस्खलन, हिमस्खलन, भूकंप, जंगल की आग और सुनामी जैसी प्राकृतिक आपदाएं अब कभी-कभार होने वाली घटनाएं नहीं रह गई हैं। अब ये लगातार होने वाली घटनाएं बन गई हैं।'' मुर्मू ने कहा, “हमारे दैनिक जीवन में छोटे-छोटे बदलाव समाज में बड़े बदलाव का मार्ग प्रशस्त करते हैं। हमें प्राकृतिक संसाधनों का न्यूनतम उपयोग सुनिश्चित करने के लिए अपनी आदतों को बदलना होगा। अक्सर नल खुले रहने से पीने का पानी बर्बाद हो जाता है। दिन में भी लाइट जलती रहती है। प्लेट में कुछ खाना छोड़ देने की आदत से हम अभी तक मुक्त नहीं हो पाए हैं।” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि प्रकृति के अनुकूल जीवनशैली पर सिर्फ चर्चा करना ही काफी नहीं है, हमें इसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना होगा। उन्होंने ब्रह्माकुमारी के “स्थायित्व के लिए जीवनशैली” अभियान की भी शुरुआत की। - नयी दिल्ली। धान बुवाई का रकबा चालू खरीफ सत्र 2024-25 में 19.35 प्रतिशत बढ़कर 59.99 लाख हेक्टेयर पर पहुंच गया है। कृषि मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक साल पहले इसी अवधि में धान का रकबा 50.26 लाख हेक्टेयर था।खरीफ की मुख्य फसल धान की बुवाई जून में दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत के साथ शुरू होती है और कटाई सितंबर से होती है। मंत्रालय ने बयान में कहा कि इसके अलावा चालू सत्र में आठ जुलाई तक दलहनों की बुवाई का रकबा भी बढ़कर 36.81 लाख हेक्टेयर हो गया जो पिछले साल की समान अवधि में 23.78 लाख हेक्टेयर था। अरहर का रकबा उल्लेखनीय रूप से बढ़ा है। यह बढ़कर 20.82 लाख हेक्टेयर हो गया जो एक साल पहले इसी अवधि में 4.09 लाख हेक्टेयर था। उड़द का रकबा बढ़कर 5.37 लाख हेक्टेयर रहा जो एक साल पहले इसी अवधि में 3.67 लाख हेक्टेयर था। हालांकि, मोटे अनाज का रकबा घटकर 58.48 लाख हेक्टेयर रहा। एक साल पहले इसी अवधि में यह 82.08 लाख हेक्टेयर था। मोटे अनाज में मक्के का रकबा बढ़कर 41.09 लाख हेक्टेयर हो गया जो एक साल पहले इसी अवधि में 30.22 लाख हेक्टेयर था। इस खरीफ मौसम में अब तक तिलहनों की बुवाई का रकबा तेजी से बढ़कर 80.31 लाख हेक्टेयर हो गया है, जो एक साल पहले इसी अवधि में 51.97 लाख हेक्टेयर था। नकदी फसलों में, गन्ने का रकबा मामूली बढ़कर 56.88 लाख हेक्टेयर हो गया जो एक साल पहले समान अवधि में 55.45 लाख हेक्टेयर था। कपास का रकबा बढ़कर 80.63 लाख हेक्टेयर हो गया जो एक साल पहले 62.34 लाख हेक्टेयर था। जूट-मेस्टा का रकबा घटकर 5.63 लाख हेक्टेयर रहा जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 6.02 लाख हेक्टेयर था। सभी खरीफ फसलों की बुवाई का कुल रकबा 14 प्रतिशत बढ़कर 378.72 लाख हेक्टेयर रहा। यह पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 331.90 लाख हेक्टेयर था। हालांकि, मानसून केरल में जल्दी पहुंच गया, लेकिन अब तक इसकी प्रगति धीमी रही है। कई क्षेत्रों में सामान्य से कम बारिश हुई है। हालांकि, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पूरे जून-सितंबर में औसत से अधिक बारिश का अनुमान लगाया है।
-
पुरी. भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा के रथ सोमवार को गुंडिचा मंदिर पहुंचे, जिसके साथ ही ओडिशा के पुरी में रथ यात्रा समारोह का पहला चरण संपन्न हो गया। हजारों लोगों ने रथों को खींचा, जबकि लाखों श्रद्धालु गर्मी और उमस के बीच 'बड़ादंडा' पर रथ यात्रा देखने के लिए सड़क किनारे जमा हुए। यात्रा रविवार शाम को शुरू हुई, लेकिन सूर्यास्त के कारण कुछ मीटर बाद ही रुक गई। सोमवार सुबह करीब 9.30 बजे 12वीं सदी के मंदिर से गुंडिचा मंदिर तक 2.5 किलोमीटर की यात्रा फिर से शुरू हुई और इसका समापन अपराह्न 2.35 बजे हुआ। तीनों भव्य रथ ग्रैंड रोड पर गुंडिचा मंदिर के बाहर रहेंगे। मंगलवार को एक औपचारिक शोभायात्रा के साथ देवताओं को मंदिर के अंदर ले जाया जाएगा। देवता एक सप्ताह तक इसी मंदिर में रहेंगे। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अरुण सारंगी भी रथों को खींचने में शामिल हुए। उन्होंने कहा, "रथ अपने गंतव्य पर पहुंच गए हैं। हमने तीनों रथों के चारों ओर घेरा बना दिया है और भीड़ को नियंत्रित कर रहे हैं। वाहनों के सुचारू प्रवाह के लिए पर्याप्त यातायात व्यवस्था की गई है।" इस बार 53 वर्षों के बाद कुछ खगोलीय स्थितियों के कारण रथ यात्रा दो दिवसीय थी।
परंपरा से हटकर, 'नबजौबन दर्शन' और 'नेत्र उत्सव' सहित कुछ अनुष्ठान रविवार को आयोजित किए गए। ये अनुष्ठान आमतौर पर रथ यात्रा से पहले आयोजित किए जाते हैं। 'नबजौबन दर्शन' का अर्थ है देवताओं का युवा रूप में दर्शन, जो 'स्नान पूर्णिमा' के बाद आयोजित 'अनासरा' (संगरोध) नामक अनुष्ठान में 15 दिनों के लिए बंद दरवाजे में थे। पौराणिक कथाओं के अनुसार, 'स्नान पूर्णिमा' पर अत्यधिक स्नान करने के कारण देवता बीमार पड़ जाते हैं और इसलिए बंद दरवाजे में ही रहते हैं। 'नबजौबन दर्शन' से पहले, पुजारियों ने 'नेत्र उत्सव' नामक विशेष अनुष्ठान किया, जिसमें देवताओं की आंखों की पुतलियों को नए सिरे से रंगा जाता है। पुलिस अधीक्षक पिनाक मिश्रा ने बताया कि सुरक्षा कर्मियों की 180 प्लाटून (एक प्लाटून में 30 कर्मी होते हैं) की तैनाती के साथ कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। पुलिस ने कहा कि उत्सव स्थल 'बड़ाडंडा' और तीर्थ नगरी के अन्य रणनीतिक स्थानों पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। - कोलकाता। कोलकाता के बाजारों में सब्जियों, अंडे और ‘पॉल्ट्री' मांस की खुदरा कीमतें ऊंची होने के कारण आम आदमी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के कई बाजारों में सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि टमाटर की कीमतें एक महीने पहले के 45-50 रुपये से बढ़कर 80-100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं। बैंगन 110-140 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रहा है, जो जून की शुरुआत के दाम के मुकाबले करीब 150 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। करेला, हरी मिर्च और लौकी जैसी कई अन्य सब्जियों की कीमतों में भी औसतन 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।स्थानीय बाजारों में अंडे और ‘पॉल्ट्री' मांस की कीमतों में 20-30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।पश्चिम बंगाल विक्रेता संघ से जुड़े एक सूत्र ने कहा, ‘‘ अब बंगाल में टमाटर अन्य राज्यों से आ रहा है। लू और भारी बारिश के कारण बेंगलुरु और हिमाचल प्रदेश से टमाटर की आपूर्ति कम हो गई है। इसकी वजह यह है कि उत्पादन भी प्रभावित हुआ है।'' कृषि मंत्री सोभनदेव चट्टोपाध्याय ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा उर्वरकों तथा परिवहन सब्सिडी में किसानों के लिए सहायता कम करने के बाद से लोगों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है, जबकि जलवायु परिस्थितियों ने भी स्थिति को और खराब कर दिया है। तृणमूल कांग्रेस के नेता चट्टोपाध्याय ने कहा, ‘‘ पश्चिम बंगाल सरकार हमारे किसानों को लगातार मदद कर रही है। किसान कच्चे माल की लागत में वृद्धि से प्रभावित हैं। दूसरी ओर केंद्र विभिन्न सब्सिडी में कटौती कर रहा है। इसलिए किसान और आम आदमी दोनों ही परेशान हैं।'' उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पास खुदरा वितरण नेटवर्क ‘सुफल बांग्ला' है, जिसकी दुकानों पर सब्जियां तथा खाद्य सामग्री उचित मूल्य पर बेची जाती है। चट्टोपाध्याय ने कहा, ‘‘ ‘सुफल बांग्ला' में टमाटर की कीमत 65 रुपये प्रति किलोग्राम है, जबकि खुदरा बाजार में इसकी कीमत न्यूनतम 80 रुपये है। करेला 72 रुपये प्रति किलोग्राम और बैंगन 102 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रहा है, जो 10-20 प्रतिशत सस्ता है। हम दुकानों की संख्या 484 से बढ़ाने की योजना बना रहे हैं।'' गृहिणी मानषी सान्याल ने कहा, ‘‘ पिछले तीन सप्ताह में सब्जियों, अंडों और मांस के दामों में उछाल आया है। टमाटर के दाम दोगुने हो गए हैं और प्याज की कीमतें भी बढ़ती जा रही हैं। आवश्यक वस्तुओं की महंगाई हमें किसी न किसी तरह से परेशान कर रही है।'' भाषा निहारिका अजय
- देहरादून,। उत्तराखंड के कई हिस्सों में सोमवार को लगातार बारिश जारी रही जिससे कुमाऊं क्षेत्र की नदियां उफान पर हैं, सैकड़ों ग्रामीण सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं और चंपावत तथा उधम सिंह नगर जिलों के कई गांवों में भारी जलभराव हो गया है। अपर आयुक्त (गढ़वाल) नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने बताया कि गढ़वाल क्षेत्र में मौसम में सुधार के बाद चार धाम यात्रा सोमवार को फिर से शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर एक दिन के लिए यात्रा स्थगित कर दी गई थी। देहरादून स्थित राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र ने बताया कि पिथौरागढ़ में 125.50 मिमी बारिश हुई है, जहां काली, गोरी और सरयू नदियां खतरे के निशान के करीब बह रही हैं। राज्य भर में 200 से अधिक ग्रामीण सड़कें भूस्खलन के मलबे से अवरुद्ध हो गई हैं। उधम सिंह नगर जिले के खटीमा और सितारगंज के अलावा चंपावत जिले के पूर्णागिरि डिवीजन में भारी जलभराव के कारण पुलिस, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) के कर्मियों को लगभग 200 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना पड़ा। इन लोगों ने होटल, विवाह भवनों और अपने रिश्तेदारों के यहां शरण ली है। पिथौरागढ़ जिले में लगातार बारिश हो रही है, जिससे दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिले के मुनस्यारी सब डिवीजन के तेजम गांव में सबसे अधिक 200 मिमी बारिश दर्ज की गई। टनकपुर से पिथौरागढ़ तक का बारहमासी मार्ग भारी बारिश के कारण पिछले चार दिनों में कई बार बंद हो चुका है। इसे पिथौरागढ़ और चंपावत दोनों जिलों की जीवन रेखा माना जाता है। जिले के आपदा प्रबंधन अधिकारी बी एस महार ने बताया, ‘‘पिथौरागढ़ जिले में बारिश के बाद छह सीमावर्ती सड़कों और 21 ग्रामीण सड़कों सहित 28 से अधिक सड़कें अवरूद्ध हो गई हैं। इन सड़कों को खोलने के प्रयास जारी हैं, लेकिन लगातार हो रही बारिश से बाधा उत्पन्न रही है।'' उन्होंने सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के अधिकारियों के हवाले से बताया कि सड़कों को खोलने में एक दिन से अधिक समय नहीं लगेगा, लेकिन बारिश रूकने के बाद ही यह काम हो सकेगा। महार ने कहा, ‘‘भारी बारिश के कारण पुल के बह जाने से तेजम गांव के निवासियों का संपर्क राज्य के बाकी हिस्सों से टूट गया है। हालांकि, वैकल्पिक पहुंच मार्ग का इस्तेमाल करके प्रशासन द्वारा उन्हें आवश्यक सामान आपूर्ति की गई है।'' उन्होंने बताया कि व्यास घाटी में सीमावर्ती सड़क भी कई दिनों से बंद है, जिससे सुरक्षा बलों और ग्रामीणों को असुविधा हो रही है। नैनीताल जिले में हल्द्वानी के पास नदियां और नाले उफान पर हैं, गोला नदी का जलस्तर बढ़ने से अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पास जमीन का कटाव शुरू हो गया है। देहरादून में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। सोमवार दोपहर को भी देहरादून में भारी बारिश हुई। पौड़ी जिले के कोटद्वार में भी भारी जलभराव की सूचना है।
-
सूरत. गुजरात के सूरत में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच से बचने के लिए ट्रॉली बैग पर स्प्रे कर 65 लाख रुपये का सोना कथित रूप से तस्करी करने के लिए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने ट्रॉली बैग की रेक्सिन और रबड़ की शीटों पर स्प्रे कर दुबई से कथित तौर पर सोने की रसायनों में मिलाकर तस्करी की। आधिकारिक बयान के मुताबिक, विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने रविवार को गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 65 लाख रुपये का 927 ग्राम सोना जब्त किया। गिरोह के सदस्यों ने सूरत से एक जोड़े को दुबई भेजा, जहां आरोपियों के साथियों ने उन्हें तरल रूप में सोना सौंप दिया। एसओजी ने बताया कि सूरत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच से बचने के लिए सोने को रसायनों के साथ मिलाकर ट्रॉली बैग पर स्प्रे किया गया। आरोपी आव्रजन जांच से बचने में कामयाब रहे और तस्करी किए गए सोने को एक होटल में अपने गिरोह के सदस्यों को सौंपने जा रहे थे। बयान के मुताबिक, “खुफिया जानकारी के आधार पर एसओजी दल ने होटल पर छापा मारा और एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बयान के मुताबिक, आरोपियों पर धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश के लिए भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।









.jpg)





.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)

.jpg)
