- Home
- देश
- नयी दिल्ली ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में शामिल रहे श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 123वीं जयंती पर शनिवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी।प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अपने प्रखर राष्ट्रवादी विचारों से मां भारती को गौरवान्वित करने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जन्म-जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। मातृभूमि के लिए उनका समर्पण और त्याग देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।’’मुखर्जी, भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में से एक थे। जनसंघ, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का पूर्ववर्ती संगठन था।वह जवाहरलाल नेहरू के मंत्रिमंडल के सदस्य थे लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री (नेहरू) के साथ अपने मतभेदों के कारण उन्होंने पद छोड़ दिया और फिर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के समर्थन से जनसंघ का गठन किया था।जम्मू-कश्मीर में गिरफ्तारी के बाद, 1953 में मुखर्जी की मृत्यु हो गई थी। राज्य के गैर निवासी भारतीय नागरिकों पर लगाई गई पाबंदी के खिलाफ आंदोलन के दौरान उनकी गिरफ्तारी हुई थी। वह राज्य को दिए गए विशेष दर्जे के खिलाफ थे।
- कोझिकोड (केरल)। केरल में मस्तिष्क खाने वाले अमीबा के संक्रमण का एक और मामला सामने आया है। ‘अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस’ दूषित जल में पाए जाने वाले अमीबा से होता है।एक अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि उत्तरी केरल के कोझिकोड जिले का पय्योली निवासी 14 वर्षीय किशोर इस संक्रमण से पीड़ित है। उसी अस्पताल में किशोर का उपचार किया जा रहा है।मई के बाद से राज्य में, अमीबा से होने वाले संक्रमण का यह चौथा मामला है और अब तक के मामलों में बच्चे ही इससे पीड़ित हुए हैं। पहले के मामलों में तीनों बच्चों की मौत हो चुकी है।किशोर का इलाज कर रहे एक चिकित्सक ने कहा कि उसे एक जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसकी हालत में सुधार हो रहा है।चिकित्सक ने शनिवार को बताया कि किशोर में संक्रमण की शीघ्र पहचान कर ली गई और विदेश से दवाइयां मंगाने सहित अन्य उपचार दिए गए।इससे पहले, बुधवार रात 14 वर्षीय एक किशोर की इसी संक्रमण से मौत हो गई थी, मलप्पुरम की पांच वर्षीय लड़की और कन्नूर की 13 वर्षीय किशोरी की क्रमशः 21 मई और 25 जून को मस्तिष्क संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई थी।संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शुक्रवार को एक बैठक की जिसमें संक्रमण को रोकने के लिए गंदे जलाशयों में न नहाने सहित कई सुझाव दिए गए।बैठक में यह सुझाव भी दिया गया कि स्विमिंग पूल में क्लोरीन डाला जाना चाहिए और बच्चों को इनमें प्रवेश करते समय सावधान रहना चाहिए क्योंकि वे इस बीमारी से सबसे अधिक प्रभावित होते हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सभी लोगों को जलाशयों को साफ रखने का ध्यान रखना चाहिए।
- भुवनेश्वर। 17वीं ओडिशा विधानसभा का पहला सत्र 22 जुलाई को राज्यपाल रघुबर दास के अभिभाषण के साथ शुरू होगा। जिसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया जाएगा। उपाध्यक्ष का चुनाव भी 24 जुलाई को होगा. बताया जा रहा है कि 2024-25 के लिए ओडिशा का बजट 25 जुलाई को पेश किया जाएगा।जानकारी के अनुसार, राज्यपाल रघुबर दास के अभिभाषण के साथ पहला सत्र शुरू होगा और ये 13 सितंबर तक चलेगा.। विधानसभा सचिवालय की ओर से शुक्रवार को जारी राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा 22 जुलाई से शुरू होगी और 24 जुलाई को समाप्त होगी। . उपाध्यक्ष का चुनाव भी 24 जुलाई को होगा। . वित्त विभाग का प्रभार संभाल रहे मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी 25 जुलाई को भाजपा सरकार का पहला वार्षिक बजट 2024-25 पेश करेंगे और लेखानुदान पर विनियोग विधेयक 31 जुलाई को पेश किया जाएगा। .बताया जा रहा है कि इस साल 2024-25 का बजट 25 जुलाई को पेश किया जाएगा. । वहीं बजट पर सामान्य चर्चा 29 जुलाई को होगी. लेखानुदान प्रस्ताव और लेखानुदान प्रस्ताव पर चर्चा 30 जुलाई को होगी। . लेखानुदान पर विनियोग विधेयक 31 जुलाई को पेश किया जाएगा.। इस बीच, 7 जुलाई को जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा से पहले तैयारियां चल रही हैं.। पुरी के जिला मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ शंकर स्वैन ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रथ खींचने के दिन राज्य का दौरा करेंगी.।
-
नई दिल्ली। दक्षिण कश्मीर हिमालय स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर की यात्रा भारी बारिश के कारण दोनों मार्गों पर शनिवार को अस्थायी तौर पर स्थगित कर दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात से बालटाल और पहलगाम मार्ग पर रुक-रुक कर भारी बारिश हो रही है।अधिकारियों ने बताया कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए एहतियाती तौर पर यात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।अब तक डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन किये हैं।तीर्थयात्रा 29 जून को अनंतनाग के 48 किलोमीटर लंबे नुनवान-पहलगाम मार्ग और गंदेरबल में बालटाल मार्ग से शुरू हुई थी और यह 19 अगस्त को समाप्त होगी। पिछले साल साढ़े चार लाख लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ गुफा में बर्फ से निर्मित शिवलिंग के दर्शन किए थे। -
नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज से चार दिन की ओडिशा यात्रा पर हैं। वे राजधानी भुवनेश्वर में उत्कलमणि पंडित गोपबंधु दास की 96वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी। राष्ट्रपति पुरी में भगवान जगन्नाथ की गुंडिचा यात्रा में भी शामिल होंगी। वे उदयगिरि गुफाओं का दौरा करेंगी और विभूति कानूनगो कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट्स तथा उत्कल युनिवर्सिटी ऑफ कल्चर के विद्यार्थियों के साथ चर्चा करेंगी।
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2023-24 में रक्षा उत्पाद के मूल्य में अब तक की सबसे अधिक वृद्धि हासिल करने के लिए देश की सराहना की है। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने इसे बहुत ही उत्साहजनक बताया। उन्होंने इस उपलब्धि में योगदान देने वाले सभी लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सरकार क्षमताओं को और अधिक बढ़ाने तथा देश को एक अग्रणी वैश्विक रक्षा विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इससे देश का सुरक्षा तंत्र मजबूत होगा और भारत आत्मनिर्भर बनेगा।
-
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि भारत का वार्षिक रक्षा उत्पादन 2023-24 में करीब 1.27 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया तथा यह ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम में एक और उपलब्धि है। वित्त वर्ष 2022-23 में रक्षा उत्पादन का मूल्य 1,08,684 करोड़ रुपये था।
सिंह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि भारत को एक अग्रणी वैश्विक रक्षा विनिर्माण केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए सरकार अधिक अनुकूल व्यवस्था बनाने को प्रतिबद्ध है।रक्षा मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी बयान के अनुसार, ‘‘रक्षा मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत सरकार की नीतियों और पहलों के सफल कार्यान्वयन के आधार पर, ‘आत्मनिर्भरता’ प्राप्त करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए वित्त वर्ष 2023-24 में मूल्य के संदर्भ में स्वदेशी रक्षा उत्पादन में अभी तक की सर्वाधिक वृद्धि हासिल की है।’’इसमें कहा गया कि 2023-24 में वार्षिक रक्षा उत्पादन करीब 1.27 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। बयान में कहा गया, ‘‘सभी रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (डीपीएसयू), रक्षा सामग्री बनाने वाले अन्य सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों और निजी कंपनियों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार देश में रक्षा उत्पादन का मूल्य रिकॉर्ड स्तर अर्थात 1,26,887 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। यह गत वित्त वर्ष के रक्षा उत्पादन की तुलना में 16.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।’’सिंह ने इस उपलब्धि के लिए रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों तथा रक्षा सामग्री बनाने वाले अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों सहित भारतीय उद्योग व निजी उद्योग को बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम हर साल नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।’’सिंह ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘भारत ने 2023-24 में रक्षा उत्पादन के मूल्य में अभी तक की सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की है। रक्षा उत्पादन 2023-24 में 1,26,887 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले वित्त वर्ष के उत्पादन के मूल्य से 16.8 प्रतिशत अधिक है।’’रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘‘2023-24 में उत्पादन के कुल मूल्य (वीओपी) में से करीब 79.2 प्रतिशत योगदान डीपीएसयू/अन्य पीएसयू का और 20.8 प्रतिशत का योगदान निजी क्षेत्र का रहा।’’बयान के अनुसार, आंकड़े दर्शाते हैं कि निरपेक्ष मूल्य के संदर्भ में डीपीएसयू/पीएसयू तथा निजी क्षेत्र दोनों ने रक्षा उत्पादन में स्थिर वृद्धि दर्ज की है। मंत्रालय ने कहा यह उपलब्धि पिछले 10 वर्षों में सरकार द्वारा आत्मनिर्भरता प्राप्त करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए लाए गए नीतिगत सुधारों और पहलों तथा व्यापार सुगमता की वजह से हासिल हुई है।बयान में कहा गया, ‘‘स्वदेशीकरण के प्रयासों को निरंतर आधार पर आक्रामक तरीके से आगे बढ़ाया गया है, जिसके परिणामस्वरूप अब तक का सबसे अधिक वीओपी हासिल हुआ है। इसके अलावा बढ़ते रक्षा निर्यात ने स्वदेशी रक्षा उत्पादन में समग्र वृद्धि में जबरदस्त योगदान दिया है।’’इसमें कहा गया है कि वित्त वर्ष 2023-24 में रक्षा निर्यात 32.5 प्रतिशत बढ़कर 21,083 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छू गया। यह गत वित्त वर्ष में 15,920 करोड़ रुपये था। बयान के अनुसार, (2019-20 से) पिछले पांच वर्षों में रक्षा उत्पादन का मूल्य लगातार बढ़ रहा है। इसमें 60 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। -
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हाथरस में हुई दुखद भगदड़ की न्यायिक जांच कराई जाएगी। इस हादसे में मंगलवार को 121 लोगों की मौत हो गई थी। प्रारंभिक जांच के अनुसार, अधिकारियों ने भगदड़ के कई कारण बताए। मुख्य कारण यह था कि भोले बाबा के अनुयायियों ने उनके पैरों द्वारा आशीर्वादित मिट्टी – जिसे ‘चरण रज’ कहा जाता है – को इकट्ठा करने के लिए अचानक भीड़ लगा दी, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
अलीगढ़ के पुलिस महानिरीक्षक शलभ माथुर ने गुरुवार को बताया कि हाथरस में एक धार्मिक कार्यक्रम में हुई भगदड़ के संबंध में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्य संदिग्ध प्रकाश माधुकर की गिरफ्तारी की जानकारी देने वाले को 1 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।भोले बाबा की संपत्तिरिपोर्ट के अनुसार, ‘भोले बाबा’ के नाम से जाने जाने वाले प्रचारक सूरज पाल, जिन्हें नारायण साकार हरि और जगत गुरु विश्वहरि के नाम से भी जाना जाता है, के पास 24 आश्रम हैं और उनकी संपत्ति 100 करोड़ रुपये की है। सूरज पाल का संगठन श्री नारायण हरि साकार चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चलाया जाता है, जिसका नेतृत्व इसके कामकाज में सक्रिय रूप से शामिल लोग करते हैं। सूरज पाल अक्सर अपने अनुयायियों को संबोधित करते समय सफेद रंग का थ्री पीस सूट, चश्मा और टाई पहने दिखाई देते हैं। उनके आगमन पर एक भव्य परेड होती है: काफिले के आगे 16 कमांडो 350 सीसी मोटरसाइकिलों पर चलते हैं, जो 15 से 30 गाड़ियों के बेड़े के लिए रास्ता साफ करते हैं। पाल एक सफेद टोयोटा फॉर्च्यूनर में यात्रा करते हैं, जिसके अंदर मिलते-जुलते सफेद सीट कवर लगे होते हैं।सूरज पाल बिचुवा के मैनपुरी आश्रम में रहते हैं। यह एक बड़ी प्रॉपर्टी है जो 21 बीघा जमीन पर फैली है और इसे हरि नगर कहा जाता है। इस जगह में उनके और उनकी पत्नी के लिए छह कमरे हैं।मैनपुरी आश्रम के प्रवेश द्वार पर एक बोर्ड लगा है जिस पर 200 दानदाताओं के नाम लिखे हैं। इन लोगों ने 10,000 से 2.5 लाख रुपये तक का दान दिया है। इससे पता चलता है कि आश्रम को कितना पैसा मिलता है और लोग इसमें कितना योगदान देते हैं।सूरज पाल के आश्रम कई जगहों पर हैं। इनमें बड़े-बड़े भवन हैं और कड़े नियम हैं। कानपुर के बिधनू इलाके में, कसुई गांव में एक आश्रम है जहां सेवादार रहते हैं। इसके अलावा, इटावा के भूपत सराय में 15 बीघा जमीन पर एक नया आश्रम बन रहा है।सूरज पाल का अतीत विवादों से भरा रहा है। कई कानूनी मुद्दों, जैसे यौन उत्पीड़न के आरोप, के बावजूद उनके कई अनुयायी हैं। वे पहले पुलिस में थे और 1997 में यौन उत्पीड़न के लिए जेल गए थे। जेल से छूटने के बाद, उन्होंने “साकार विश्व हरि बाबा” नाम अपनाया और अपने पैतृक गांव में आश्रम बनाकर भक्त जुटाने लगे।2 जुलाई को भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 105 (गैर इरादतन हत्या), 110 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास), 126 (2) (गलत तरीके से रोकना), 223 (सरकारी अधिकारी के आदेश की अवहेलना) और 238 (सबूत गायब करना) के तहत एफआईआर दर्ज की गई। एफआईआर में बताया गया है कि कैसे बाबा के सहयोगियों ने लाठियों से लैस होकर भीड़ को रोका, जिससे भगदड़ मची और कई लोग दम घुटने से मर गए। - नई दिल्ली। सरकार ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट (NEET PG) एग्जाम की तारीख का ऐलान कर दिया है। नीट-पीजी 2024 परीक्षा की 11 अगस्त को होगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि एग्जान दो पालियों में आयोजित किया जाएगा।नीट पेपर लीक के कारण स्थगित हुआ एग्जामस्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया था कि हाल ही में देश में परीक्षाओं की निष्पक्षता पर उठे सवालों के कारण NEET PG परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। इसके बाद, भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) के प्रतिनिधियों ने नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन के अध्यक्ष से मुलाकात की और NEET PG की परीक्षा रद्द होने के बाद अभ्यर्थियों को हो रही समस्याओं के बारे में जानकारी दी। प्रधान की यह टिप्पणी NTA द्वारा तीन रद्द की गई परीक्षाओं के लिए संशोधित तिथियों की घोषणा के एक दिन बाद आई है।फिर से होगा UGC NET का एग्जामभारत की राष्ट्रीय स्तर की तीन अहम परीक्षाओं के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने नई तारीख का ऐलान 28 जून की देर रात को किया था। जून महीने में होने वाली वे परीक्षाएं जो रद्द कर दी गईं थीं या स्थगित कर दी गईं थीं, उनमें UGC-NET 2024, CSIR UGC NET और NCET की परीक्षा शामिल है।कब होगा UGC NET 2024 का एग्जाम18 जून को आयोजित और 19 जून को रद्द हो गए UGC NET 2024 का फिर से एग्जाम होगा। यूजीसी नेट परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान 18 जून को आयोजित परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर उठे विवाद के बीच की गई। UGC NET 2024 एग्जाम अब नए सिरे से 21 अगस्त से 4 सितंबर तक आयोजित कराया जाएगा।
- अलीगढ़ ।लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में भगदड़ में जान गंवाने वाले लोगों के परिजन से शुक्रवार सुबह यहां मुलाकात की। पार्टी नेताओं ने यह जानकारी दी। राहुल गांधी सुबह दिल्ली से सड़क मार्ग से हाथरस के लिए रवाना हुए।उनके साथ कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष अजय राय, पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रभारी अविनाश पांडे, पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और अन्य पदाधिकारी भी हैं।राहुल गांधी सुबह करीब 7:15 बजे अलीगढ़ के पिलखना गांव पहुंचे। वह हाथरस के विभव नगर इलाके में पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे।पुलिस के अनुसार, दो जुलाई को भगदड़ की घटना में जान गंवाने वाले 121 लोगों में से 17 अलीगढ़ से थे और 19 लोग हाथरस से थे। राय ने बताया, ‘‘राहुल सुबह करीब पांच बजकर 10 मिनट पर दिल्ली से हाथरस के लिए रवाना हुए थे।’’उन्होंने कांग्रेस नेता के दिन भर के कार्यक्रम का ब्योरा साझा करते हुए कहा, ‘‘राहुल गांधी अलीगढ़ के पिलखना में हाथरस कांड के पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह हाथरस के नवीपुर खुर्द के पास ग्रीन पार्क और विभव नगर में पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे।’’जब एक मृतक के परिवार के सदस्य मोनू से संवाददाताओं ने पूछा कि राहुल गांधी ने उनसे क्या बातचीत की, उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने हमसे पूछा कि यह घटना कैसे हुई? आपके परिवार के कितने लोग मारे गए हैं? उन्होंने यह भी कहा कि वह (हमारी) मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे, और सरकार से बात करेंगे क्योंकि उनकी पार्टी (कांग्रेस) सत्ता में नहीं है।’’अपनी भाभी को खोने वाली एक अन्य महिला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राहुल गांधी ने हमसे कहा कि (कांग्रेस) पार्टी हमारी मदद करेगी, और हमें मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने हमसे यह भी पूछा कि यह घटना कैसे हुई।’’बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने हाथरस में हुई भगदड़ की घटना की जांच के लिए उच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया, जो इस संभावना की भी जांच कर रहा है कि धार्मिक सभा में मची भगदड़ के पीछे कोई साजिश तो नहीं थी। इस घटना में 121 लोगों की मौत हो गई।
- जम्मू,। कश्मीर में अमरनाथ मंदिर में पिछले छह दिनों में 1.25 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए।वहीं 6 हजार 919 यात्रियों का एक और जत्था शुक्रवार को कश्मीर के लिए रवाना हुआ.।श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के अधिकारियों ने बताया, "आज 6,919 यात्रियों का एक और जत्था भगवती नगर यात्रा निवास से दो सुरक्षा काफिलों में घाटी के लिए रवाना हुआ।. इनमें से 2542 तीर्थयात्री सुबह 4 बजे 109 वाहनों के सुरक्षा काफिले में उत्तरी कश्मीर के बालटाल बेस कैंप के लिए रवाना हुए.। वहीं 4,377 यात्रियों को लेकर 150 वाहनों का एक और सुरक्षा काफिला सुबह 4.30 बजे दक्षिण कश्मीर के नुनवान (पहलगाम) बेस कैंप के लिए रवाना हुआ.। " मौसम विभाग ने दोनों यात्रा मार्गों पर आमतौर पर बादल छाए रहने और दिन में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है।श्रद्धालु या तो 48 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम गुफा मंदिर मार्ग से यात्रा करते हैं या फिर 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से यात्रा करते हैं।. पहलगाम मार्ग का उपयोग करने वालों को गुफा मंदिर तक पहुंचने में चार दिन लगते हैं, जबकि बालटाल मार्ग का उपयोग करने वाले लोग गुफा मंदिर के अंदर 'दर्शन' करने के बाद उसी दिन आधार शिविर लौट आते हैं।इस साल करीब 300 किमी लंब जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर, दोनों यात्रा मार्गों, दो आधार शिविरों और पवित्र गुफा मंदिर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं ताकि सुचारू एवं दुर्घटना-रहित यात्रा सुनिश्चित की जा सके। दोनों मार्गों पर और पारगमन शिविरों ताथ गुफा मंदिर में 124 से अधिक लंगर (सामुदायिक रसोई) बनाये गए हैं.। इस साल की यात्रा के दौरान 7 हजार से ज्यादा सेवादार यात्रियों की सेवा कर रहे हैं.। दोनों मार्गों पर यात्रियों के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं भी उपलब्ध हैं.।
-
नई दिल्ली। विधि और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा है कि नए आपराधिक कानून नागरिकों के जीवन को व्यापक स्तर पर सुगम बनाएंगे। उन्होंने कहा कि ये कानून मुकदमे के दौरान सभी हितधारकों के समय की बचत करने के साथ शीघ्र न्याय दिलाने में मददगार होंगे। श्री मेघवाल ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो- सीबीआई अकादमी के अलंकरण समारोह में यह बात कही। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्र के लिए बहुत उत्पादक साबित होगा। इससे बचने वाली ऊर्जा का इस्तेमाल समाज के विकास में किया जाएगा। श्री मेघवाल ने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया में सुधार आने वाले वर्षों में भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य और प्रयास में योगदान करेगा। इस अवसर पर श्री मेघवाल ने सीबीआई के 39 अधिकारियों और कर्मचारियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और भारतीय पुलिस पदक प्रदान किया।
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओलंपिक के लिए पेरिस जाने वाले भारतीय खिलाडियों के दल के साथ बातचीत की। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि वे आश्वस्त हैं कि एथलीट अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करके भारत को गौरवान्वित करेंगे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की जीवन यात्रा और सफलता 140 करोड़ भारतीयों में आशा जगाती है। भारत पेरिस ओलंपिक के लिए लगभग 120 खिलाड़ियों का दल भेज रहा है और उसे उम्मीद है कि इस बार वे तोक्यो ओलंपिक से बेहतर प्रदर्शन करेंगे। भारत ने तोक्यो ओलंपिक में सात पदक जीते थे जिनमें नीरज चोपड़ा का भाला फेंक में जीता गया स्वर्ण पदक भी शामिल है।
प्रधानमंत्री ने ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के एक बड़े दल से मिलने के बाद 'एक्स' पर पोस्ट किया,‘‘ओलंपिक के लिए पेरिस जा रहे हमारे दल से बातचीत की। मुझे विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और भारत को गौरवान्वित करेंगे। उनकी जीवन यात्रा और सफलता 140 करोड़ भारतीयों की उम्मीद बंधाती है।’’
भारतीय खिलाड़ियों के दल के साथ खेल मंत्री मनसुख मांडविया, खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा भी थीं। पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा, मुक्केबाज निकहत जरीन और ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु से वर्चुअल बातचीत भी की।
-
नई दिल्ली। शैक्षणिक वर्ष 2024-25 से कक्षा तीन और छह के लिए नई और आकर्षक पाठ्य पुस्तकें लाई जाएंगी। शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि पाठ्य पुस्तकों की तैयारी का कार्य अंतिम चरण में है और कक्षा तीन और छह की नौ पाठ्य पुस्तकें पहले से ही उपलब्ध हैं। शेष आठ पुस्तकें बहुत जल्द उपलब्ध होंगी। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने नई दिल्ली में विद्यालयी शिक्षा और साक्षरता सचिव, एन.सी.ई.आर.टी. के निदेशक और केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष के साथ राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद- एन.सी.ई.आर.टी. की पुस्तकों की तैयारी में हुई प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।
मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का उद्देश्य बेहतर शिक्षण परिणामों के लिए सीखने की प्रक्रिया को आनंददायक और तनाव मुक्त बनाने के लिए सस्ती कीमत और उच्च गुणवत्ता की पाठ्य पुस्तकें प्रदान करना है। -
नई दिल्ली। अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास आधार शिविर से 7 हजार 919 तीर्थयात्रियों का 7वां जत्था कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुआ। तीर्थयात्री शुक्रवार को सुबह 259 काफिलाों में आधार शिविर से रवाना हुए। इनमें 5 हजार 241 पुरुष, 1 हजार 435 महिलाएं, 16 बच्चे, 214 साधु और 13 साध्वियां शामिल थीं। इनमें से 2 हजार 542 बालतल के लिए, जबकि 4 हजार 377 पहलगाम आधार शिविर के लिए रवाना हुए जहां से वे पवित्र गुफा की यात्रा के लिए आगे बढ़ेंगे। file photo
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने की 8 और 9 तारीख को रूस की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि श्री मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर, 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए मास्को जाएंगे। दोनों नेताओं का परस्पर हित के समसामयिक क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा का भी कार्यक्रम है।
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी इस महीने की 9 और 10 तारीख को ऑस्ट्रिया जाएंगे। पिछले 41 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ऑस्ट्रिया की यह पहली यात्रा होगी। श्री मोदी ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलेन से मुलाकात करेंगे। वे वहां के चांसलर कार्ल नेहम्मर के साथ भी बातचीत करेंगे। दोनों नेता भारत और ऑस्ट्रिया के व्यापार प्रमुखों को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मास्को और वियना में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करेंगे। -
रांची |झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने बृहस्पतिवार की शाम यहां राजभवन में राज्य के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।अधिकारी ने बताया कि झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने राजभवन में हेमंत सोरेन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।हेमंत सोरेन के पिता और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, उनकी मां रूपी सोरेन, पत्नी कल्पना सोरेन तथा झारखंड मुक्ति मोर्चा की अगुवाई वाले गठबंधन के वरिष्ठ नेता भी शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित थे । बुधवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले चंपई सोरेन भी इस अवसर पर मौजूद थे।हेमंत सोरेन को झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा कथित भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में जमानत दिए जाने के बाद 28 जून को जेल से रिहा कर दिया गया था। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा 31 जनवरी को उनकी गिरफ्तारी से कुछ समय पहले ही उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।झामुमो ने इससे पहले दिन में बताया था कि राज्यपाल राधाकृष्णन ने हेमंत सोरेन को राज्य में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है और वह सात जुलाई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।झामुमो नीत गठबंधन ने बाद में फैसला किया कि सोरेन आज (बृहस्पतिवार) ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
-
नयी दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को बृहस्पतिवार शाम यहां अपोलो अस्पताल से छुट्टी मिल गयी। सूत्रों ने यह जानकारी दी। आडवाणी (96) को बुधवार को यहां अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कुछ दिन पहले उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाया गया था। उन्हें एम्स में एक रात रखने के बाद छुट्टी दे दी गई थी। सूत्रों ने बताया कि आडवाणी को आज करीब पांच बजे अपोलो अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। सूत्रों ने कहा था कि बुधवार रात अस्पताल में भर्ती किए जाने के बाद उनकी (आडवाणी की) हालत स्थिर बनी रही । पूर्व उप प्रधानमंत्री को बुधवार रात करीब नौ बजे अपोलो अस्पताल लाया गया था। उनके साथ उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी थीं। -
इटावा (उप्र) .उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में हुई एक अजीबोगरीब घटना में दुल्हन विदा कराकर आए एक व्यक्ति ने कुछ ही घंटे के अंदर दूल्हे की वेशभूषा में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। इटावा जिले के उसराहार थाना प्रभारी मंसूर अहमद ने बृहस्पतिवार को बताया कि थाना क्षेत्र के शिवरा पुरैला ताखा गांव के निवासी ज्ञान सिंह के बेटे सतेन्द्र कुमार (24) की शादी दो जुलाई को इसी थाना क्षेत्र के गांव रतनपुरा में विनीता कुमारी के साथ हुई थी। उन्होंने बताया कि शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद तीन जुलाई को बारात दुल्हन की विदाई कराकर गांव लौटी थी। उन्होंने बताया कि घर के लोग दुल्हन के स्वागत से जुड़े कार्यों में व्यस्त थे कि इसी बीच, सतेन्द्र ने दूल्हे की वेशभूषा में ही एक कमरे में फांसी लगा ली। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सतेन्द्र के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। -
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8 और 9 जुलाई को रूस की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे, जहां वह 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे जहां इन दोनों देशों के बीच बहुआयामी संबंधों की संपूर्ण समीक्षा की जाएगी। विदेश मंत्रालय ने बताया कि रूस की अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद मोदी ऑस्ट्रिया जाएंगे, जो 41 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ऑस्ट्रिया की पहली यात्रा होगी। करीब पांच साल में मोदी की यह पहली रूस यात्रा होगी। रूस की उनकी पिछली यात्रा 2019 में हुई थी जब उन्होंने व्लादिवोस्तोक में एक आर्थिक सम्मेलन में शिरकत की थी।
-
जम्मू. भारी बारिश के बावजूद 5,600 से अधिक तीर्थयात्रियों का जत्था बृहस्पतिवार को अमरनाथ गुफा मंदिर के दो आधार शिविरों, बालटाल और पहलगाम की ओर जम्मू से रवाना हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को 30,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने बर्फ के प्राकृतिक रूप से निर्मित शिवलिंग की पूजा-अर्चना की। अब तक एक लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा बफार्नी के दर्शन कर चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि तीर्थयात्रियों के सातवें जत्थे में 4,487 पुरुष, 1,011 महिलाएं, 10 बच्चे और 188 साधु एवं साध्वियां शामिल हैं जो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संरक्षण में 219 वाहनों में सवार होकर भगवती नगर आधार शिविर से तड़के तीन बजकर 13 मिनट पर निकले। उन्होंने बताया कि इनमें से 3,668 तीर्थयात्रियों ने पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे पहलगाम मार्ग को चुना जबकि 2,028 तीर्थयात्रियों ने छोटे लेकिन अधिक कठिन 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग को चुना। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 28 जून को यात्रा के लिए हरी झंडी दिखाई थी जिसके बाद से अब तक कुल 37,522 तीर्थयात्री यात्रा के लिए जम्मू आधार शिविर से रवाना हो चुके हैं। यह 52 दिवसीय तीर्थयात्रा 29 जून को शुरू हुई और 19 अगस्त को समाप्त होगी। पिछले साल साढ़े चार लाख लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा में हिम शिवलिंग के दर्शन किए थे।
-
नयी दिल्ली. टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम बृहस्पतिवार को विशेष विमान से स्वदेश लौट आई। लगातार बूंदाबादी और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हवाई अड्डे पर प्रशंसकों ने खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया जिसके बाद टीम के सदस्यों ने नाश्ते पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे सैकड़ों प्रशंसक मौसम की परवाह किए बिना विभिन्न नारे लिखे बैनर और राष्ट्रीय ध्वज लहरा रहे थे। उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई दी। पिछले शनिवार को टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर खिताब अपने नाम किया। खिलाड़ियों की वापसी के दौरान नाच-गाना हो रहा था, खूब सारे केक थे और सड़कों पर प्रशंसक थे जो दर्शा रहे थे कि क्रिकेट देश में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला खेल क्यों है। थके हुए खिलाड़ी भी हवाई अड्डे से होटल पहुंचने के बाद मस्ती में शामिल हुए और पार्टी का माहौल पूरा किया। वर्ष 2011 में जीते पिछले विश्व कप का जिक्र करते हुए एक प्रशंसक ने कहा, ‘‘हम पिछले 13 साल से इस पल का इंतजार कर रहे थे। टीम ने विश्व कप जीतकर हमें गौरवांवित किया है।'' उन्होंने दावा किया कि वह सुबह करीब साढ़े चार बजे से हवाई अड्डे पर मौजूद हैं।
तूफान बेरिल के चलते बारबाडोस में ‘शटडाउन' के कारण भारतीय टीम खिताब जीतने के तुरंत बाद स्वदेश नहीं लौट पाई थी। खिलाड़ी अपने होटल में ही रुके थे जिसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने वापसी के लिए विशेष उड़ान का इंतजाम किया। एअर इंडिया का विशेष विमान एआईसी24डब्ल्यूसी ‘एयर इंडिया चैम्पियंस 24 विश्व कप' बुधवार को भारतीय समयानुसार सुबह चार बजकर 50 मिनट पर बारबाडोस से रवाना हुआ और 16 घंटे बिना रुके यात्रा करने के बाद बृहस्पतिवार सुबह छह बजे (भारतीय समयानुसार) दिल्ली पहुंचा। हवाई अड्डे पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी लेकिन इससे प्रशंसकों का उत्साह कम नहीं हुआ। उत्साह से लबरेज प्रशंसक स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और निवर्तमान मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के पोस्टर लेकर नारे लगा रहे थे। खिलाड़ियों को आईटीसी मौर्या शेरेटन होटल ले जाने के लिए टी थ्री टर्मिनल के बाहर दो बसें खड़ी थी। होटल पहुंचने पर ढोल और पारंपरिक भांगड़ा डांस से उनका स्वागत किया गया। कप्तान रोहित शर्मा, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत सहित अधिकांश खिलाड़ियों ने भांगड़ा कर रहे डांसरों के साथ डांस किया। यहां तक कि इस दौरान तैनात सुरक्षाकर्मियों के चेहरों पर भी मुस्कान थी। लंबी यात्रा की थकान के बावजूद खिलाड़ियों ने उन सभी से हाथ मिलाया जो उनसे मिलना चाहते थे। खिलाड़ी केक काटने के बाद अपने कमरों में चले गए। यह सब मीडिया की अपेक्षित हलचल के बीच हुआ। कुछ देर बाद वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास के लिए रवाना हो गए। खिलाड़ियों का पूरे दिन का कार्यक्रम काफी व्यस्त है। होटल लौटने से पहले भारतीय दल ने प्रधानमंत्री के 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर करीब दो घंटे बिताए। इससे पहले हवाई अड्डे पर आव्रजन औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दल के सदस्य एक-एक करके या दो-दो करके बाहर निकले। थके हुए लेकिन उत्साहित खिलाड़ियों ने प्रतीक्षा कर रहे प्रशंसकों का हाथ हिलाकर और गर्मजोशी से मुस्कुराते हुए अभिवादन किया। फाइनल में डेविड मिलर का शानदार कैच पकड़कर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले सूर्यकुमार नारों का जवाब देने में सबसे अधिक उत्साहित थे। भयानक कार दुर्घटना में घायल होने के बाद टी20 विश्व कप के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने प्रशंसकों को सलाम किया जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने उनकी ओर ‘फ्लाइंग किस' दिए। रोहित और फाइनल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी विराट कोहली वीआईपी निकास से बाहर आने वाले अंतिम लोगों में शामिल रहे। इन दोनों ने खिताब जीतने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास की घोषणा की थी। रोहित ने विश्व कप ट्रॉफी पकड़ी हुई थी और बस में चढ़ने से पहले उन्होंने प्रशंसकों को इसकी झलक दिखाने के लिए इसे ऊपर उठाया। कोहली ने भी प्रशंसकों की ओर ‘थम्ब्स अप' किया। कुछ प्रशंसकों ने दावा किया कि अपने नायकों को व्यक्तिगत रूप से देखने के उत्साह में वे कल रात से हवाई अड्डे के बाहर इंतजार कर रहे थे। प्रशंसकों के एक समूह ने कहा, ‘‘हम कल रात से यहां हैं। पिछले साल एकदिवसीय विश्व कप हारने के बाद यह विश्व कप जीतना हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण था।'' शनिवार को भारत ने अपना दूसरा टी20 विश्व कप जीता और आईसीसी ट्रॉफी का 11 साल का इंतजार खत्म किया। भारत ने पिछला आईसीसी खिताब 2013 में जीता था जब उसने महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। भारत ने इसके पहले विश्व कप खिताब 1983 (एकदिवसीय), 2007 (टी20) और 2011 (एकदिवसीय) में जीते थे।
खिलाड़ी दोपहर दो बजे मुंबई के लिए रवाना होंगे जहां खुली बस में विजय परेड होगी और फिर वानखेड़े स्टेडियम में सम्मान समारोह होगा। यह 37 वर्षीय रोहित के लिए यह खास पल होगा जो मुंबई के ही रहने वाले हैं और शहर में प्रशंसकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। सत्रह साल पहले भी मुंबई में इसी तरह का रोड शो किया गया था जब धोनी की टीम ने दक्षिण अफ्रीका में 2007 में पहले विश्व टी20 के फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराया था। -
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को विश्वास जताया कि ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ी देश को गौरवान्वित करेंगे और 140 करोड़ लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। भारत पेरिस ओलंपिक के लिए लगभग 120 खिलाड़ियों का दल भेज रहा है और उसे उम्मीद है कि इस बार वे तोक्यो ओलंपिक से बेहतर प्रदर्शन करेंगे। भारत ने तोक्यो ओलंपिक में सात पदक जीते थे जिनमें नीरज चोपड़ा का भाला फेंक में जीता गया स्वर्ण पदक भी शामिल है। प्रधानमंत्री ने ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के एक बड़े दल से मिलने के बाद 'एक्स' पर पोस्ट किया,‘‘ओलंपिक के लिए पेरिस जा रहे हमारे दल से बातचीत की। मुझे विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और भारत को गौरवान्वित करेंगे। उनकी जीवन यात्रा और सफलता 140 करोड़ भारतीयों की उम्मीद बंधाती है।'' भारतीय खिलाड़ियों के दल के साथ खेल मंत्री मनसुख मांडविया, खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा भी थीं। मोदी ने नीरज चोपड़ा, मुक्केबाज निकहत जरीन और ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु से वर्चुअल बातचीत भी की।
-
देवरिया (उप्र) . जिले के रुद्रपुर कस्बे में फ्रिज में करंट आने से मां-बेटी की मृत्यु हो गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव ने बताया कि कस्बे के आजाद नगर वार्ड की रहने वाली अफसाना खातून (25) ने दोपहर में किसी काम से फ्रिज खोला तो उसमें करंट आने की वजह से वह उससे चिपक गई। उन्होंने बताया कि यह देख मां शायदा खातून (50) अपनी बेटी अफसाना को बचाने के लिए गई तो वह भी करंट की चपेट में आ गई। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पड़ोस के लोगों ने मौके पर पहुंच कर फ्रिज को बिजली की आपूर्ति बंद की और दोनों को सरकारी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भर कर शव परिजनों को सौंप दिए।
-
जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर में बुधवार शाम एक महिला और उसकी दो पोतियां घर में मृत पाई गईं। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चियों की मां गंभीर रूप से घायल मिली, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस उपायुक्त (पूर्व) आलोक श्रीवास्तव और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में घटना के पीछे घरेलू विवाद बताया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक, मृतका की पहचान भंवरी देवी (68), दो पोतियां भावना (पांच) और लक्षिता (तीन) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि घायल महिला की पहचान संतोष (27) के रूप में हुई है।
श्रीवास्तव ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों महिलाओं पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया, जिसमें भंवरी देवी की मौत हो गई और संतोष बुरी तरह घायल हो गई जबकि दोनों बच्चियों को घर में पानी की टंकी में फेंक दिया गया।

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)


.jpg)

.jpg)



.jpg)










.jpg)
