- Home
- देश
-
भुवनेश्वर। जाजपुर, भद्रक और क्योंझर जिलों के कुछ हिस्सों में बुधवार को अचानक सुनायी दी रहस्यमयी तेज आवाज से लोग डरकर सड़कों पर निकल आए। किसी तेज विस्फोट की तरह सुनायी दी इस आवाज के बारे में राज्य सरकार और पुलिस ने अनभिज्ञता जतायी है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘मीडिया में आयी खबरों के अनुसार तीन जिलों में जिस आवाज को सुनकर लोग डर गए हैं, उसके बारे में हमारे पास कोई जानकारी नहीं है।'' क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केन्द्र, भुवनेश्वर का कहना है कि उसके पास ओडिशा में भूकंप आने की कोई सूचना नहीं है। केन्द्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी उमाशंकर दास ने कहा, ‘‘ओडिशा में भूकंप के बारे में कोई सूचना नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र के अनुसार, बुधवार की सुबह सिर्फ महाराष्ट्र में एक भूकंप आया है। ओडिशा उस सूची में नहीं है।'' तीन जिलों में तेज आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आए, लेकिन वहां उन्हें कुछ नहीं दिखा। भद्रक निवासी अशोक दास ने बताया, ‘‘कोई भूकंप नहीं था और नाहीं इसके कोई संकेत थे।'' जाजपुर और क्योंझर जिले के आनंदपुर में भी लोगों के अनुभव ऐसे ही रहे।राजस्व और आपदा प्रबंध विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कुछ लोगों को संदेह है कि खदान वाले इलाके से यह आवाज आयी होगी जहां विस्फोट के लिए भारी विस्फोटकों का उपयोग हो रहा है। उन्होंने कहा कि इसके कारण की अभी पुष्टि होनी बाकी है। -
नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने विश्व के विभिन्न भागों में खसरा फैलने की चेतावनी जारी की है। कोविड-19 के दौर में खसरे के टीकाकरण और इसके प्रसार पर निगरानी में कमी के कारण यह खतरा बढ़ा है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा अमरीका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केन्द्र से कल जारी संयुक्त रिपोर्ट के अनुसार कोविड महामारी के चलते पिछले साल चार करोड़ से अधिक बच्चों को खसरे का टीका नहीं लग पाया।डब्ल्यू एच ओ में खसरे की रोकथाम से जुड़े प्रमुख अधिकारी पैट्रिक ओ' कॉनर ने कहा कि यह रोकथाम के उपाय करने का समय है। श्री कॉनर ने कहा कि अगले 12 से 24 महीने काफी चुनौतीपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष की शुरूआत से ही खसरे का फैलाव बढ़ा है और वे अफ्रीका के उपसहारा क्षेत्र को लेकर विशेष चिंतित हैं।विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 2021 में 22 देशों में खसरे से 90 लाख लोगों के ग्रस्त होने और एक लाख 28 हजार की मौत होने का अनुमान है। टीकाकरण से खसरे की पूरी तरह रोकथाम संभव है। इसका फैलाव रोकने के लिए 95 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण जरूरी है। -
नौगांव/तेजपुर. असम में दो सड़क दुर्घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी। उन्होंने कहा कि नौगांव जिले में एक दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य दो लोगों की सोनितपुर जिले में दुर्घटना में जान चली गई। उन्होंने आगे कहा कि दोनों दुर्घटनाएं सोमवार देर रात को हुईं। पुलिस ने कहा कि नौगांव में, उलुवोनी थाना क्षेत्र के कोलियाबोर में पांच लोगों की मौत हो गई, जब उनकी कार राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर एक तेज रफ्तार ट्रक से आमने-सामने टकरा गई। उन्होंने कहा कि कार में सवार लोग गोलाघाट के बोकाखाट से सोनितपुर एक शादी में शामिल होने जा रहे थे।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “कार में सवार पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई, हमने ट्रक को जब्त कर लिया है, लेकिन ट्रक चालक और उसका सहायक हमारे घटना स्थल पर पहुंचने से पहले ही भागने में कामयाब रहे।” पुलिस ने कहा कि सोनितपुर में, तेजपुर के पास बिहागुरी में एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। -
भोपाल. बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा कर दावा किया है कि कुछ बदमाश पर्यटक भोपाल स्थित वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में बाघ के बाड़े पर पत्थर फेंकते हैं, जिसके बाद उद्यान के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह राष्ट्रीय उद्यान भोपाल की बड़ी झील के तट पर स्थित है। रवीना ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘वन विहार, भोपाल, मध्य प्रदेश। कुछ बदमाश पर्यटक बाघों पर पत्थर फेंकते हैं। ऐसा न करने के लिए कहने पर हंसते हैं, पिंजरे को हिलाते हैं-पत्थर फेंकते हैं। बाघ के लिए कोई सुरक्षा नहीं। अपमान के अधीन हैं वे।'' जवाब में इस उद्यान के प्रबंधन ने कहा कि वह पहले ही घटना की जांच कर रहा है। इस तरह के कृत्य वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत दंडनीय हैं। एक ट्वीट में इस उद्यान के प्रबंधन ने कहा, ‘‘वन विहार राष्ट्रीय उद्यान ऐसे किसी भी कृत्य के खिलाफ ‘कतई बरदाश्त न करने' की नीति का पालन करता है, जिससे जानवरों को शारीरिक नुकसान हो सकता है। हम जनता से आग्रह करते हैं कि वे ऐसी किसी भी गतिविधि में शामिल होने से बचें, जो वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत दंडनीय है।'' वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल की संचालक पी पी बालाकृष्णन ने बताया कि रवीना द्वारा साझा किए गए वीडियो में किसी को वास्तव में पत्थर फेंकते हुए नहीं दिखाया गया है, लेकिन कोई जोर-जोर से बोलत नजर आ रहा है कि ‘पत्थर किसने मारा?' उन्होंने कहा, ‘‘वीडियो में दिख रहे दो लोग दुर्व्यवहार कर रहे हैं, चिल्ला रहे हैं और (साइकिल की) घंटी बजा रहे हैं। हमने उद्यान के गेट पर उनकी तस्वीरें लगाई हैं और उनके प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।'' अधिकारी ने बताया कि इन पर्यटकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी पहचान होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बालाकृष्णन ने कहा, ‘‘इसके अलावा, हम निगरानी में लापरवाही के लिए अपने कर्मचारियों से स्पष्टीकरण भी मांग रहे हैं।'' उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पूरे उद्यान में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।
-
नयी दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की अकादमिक परिषद ने मंगलवार को चार वर्षीय स्नातक कोर्स के दूसरे सेमेस्टर के पाठ्यक्रम को मंजूरी दे दी। बैठक के दौरान इस संबंध में प्रस्ताव रखे गए थे।
परिषद ने बीए बिजनेस इकोनॉमिक्स (ऑनर्स), बीए मल्टी-मीडिया एवं मास कम्युनिकेशन (ऑनर्स), बीएससी इलेक्ट्रॉनिक साइंस (ऑनर्स) और बीएससी माइक्रोबायोलॉजी (ऑनर्स) समेत 100 स्नातक कोर्स के पाठ्यक्रम पर चर्चा की। परिषद के एक सदस्य ने कहा, “अकादमिक परिषद ने विभिन्न स्नातक कोर्स के दूसरे सेमेस्टर के पाठ्यक्रम को मंजूरी दे दी है।” इस मामले को अब विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद के समक्ष रखा जाएगा।
प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं दो नवंबर से हो चुकी हैं और मार्च में समाप्त होंगी। दूसरे सेमेस्टर की कक्षाएं मार्च में शुरू होंगी और जुलाई तक जारी रहेंगी। परिषद ने अगले तीन वर्षों के लिए हर साल अतिरिक्त 12 सवैतनिक अवकाश को भी मंजूरी दी है। इसके अलावा परिषद ने अगले शैक्षणिक सत्र से विश्वविद्यालयीन दाखिला प्रवेश परीक्षा के माध्यम से स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। -
जयपुर. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को दावा किया कि केंद्र सरकार में हर महीने लगभग 16 लाख रोजगार पैदा हो रहे हैं। वैष्णव केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा अजमेर में आयोजित 'रोजगार मेला' कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। आधिकारिक बयान के अनुसार वैष्णव ने अपने संबोधन में कहा कि 'इस सरकार में हर महीने लगभग 16 लाख रोजगार पैदा हो रहे हैं और पारदर्शिता मोदी सरकार की कुंजी है।' उन्होंने कहा,'‘पूरे विश्व में आर्थिक संकट की स्थिति में भी भारत संभावनाओं से भरे एक ऊर्जा स्रोत के रूप में उभर कर आया है।' उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं से आज हर वर्ग की ज़िंदगी आसान हुई है। युवाओं से 'राष्ट्र प्रथम सदैव प्रथम' का मंत्र अपनाने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि जीवन में उन्हीं लोगों ने विजय प्राप्त की जिन्होंने हमेशा अपने कर्तव्य में राष्ट्र को प्रथम रखा। यहां युवाओं के सामने आने वाली संशय सहित अन्य चुनौतियों का जिक्र करते हुए वैष्णव ने कहा कि ‘'वे एक चीज, केवल एक मंत्र याद रखेंगे तो कभी मन में कोई संशय नहीं होगा। वह मंत्र है राष्ट्र प्रथम सदैव प्रथम।'' उन्होंने कहा कि जीवन के विभिन्न हिस्सों से इसके कई उदाहरण लिए जा सकते हैं, लेकिन वही लोग आगे गए, उन्हीं लोगों ने संतुष्टि और विजय प्राप्त की जिन्होंने हमेशा अपने कर्तव्य में राष्ट्र को प्रथम रखा। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री रोजगार मेले के तहत आज 71,000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति-पत्र प्रदान करने के कार्यक्रम की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने कर्मयोगी प्रारंभ मॉड्यूल शुरू किया जो सभी नवनियुक्त व्यक्तियों के लिए ऑनलाइन ओरिएंटेशन कोर्स है।
-
लखनऊ. राजधानी लखनऊ के माल इलाके में अपनी कथित प्रेमिका को अपने निजी अंग पर ब्लेड से अपना नाम लिखने को मजबूर करने और इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल करने के आरोप में 25 साल के युवक को गिरफ्तार किया गया है। माल थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि आरोपी अवेंद्र सोनवानी नामक नर्सिंग प्रशिक्षु को अपने ही साथ माल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रशिक्षण ले रही 21 वर्षीय अपनी कथित प्रेमिका को अपने हाथ और सीने पर ब्लेड से अपना नाम लिखने के लिए मजबूर करने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। सिंह ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ बलात्कार, शीलभंग और धमकी देने के आरोपों में तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त ने पिछले दिनों पीड़ित युवती को वीडियो कॉल किया और उससे कहा कि अगर वह सिर्फ उसी को प्रेम करती है तो वह अपने हाथ और सीने पर ब्लेड से उसका नाम लिखे। युवती ने उसकी बात मान भी ली। इसके बाद आरोपी ने घटना का वीडियो बना लिया और बाद में उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सिंह ने बताया कि इसकी जानकारी होने पर युवती के परिजन ने आरोपी अवेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
-
पौड़ी. उत्तराखंड के पौड़ी जिले के पाबौ ब्लॉक में मंगलवार को एक आदमखोर तेंदुए ने पांच वर्षीय एक बालक को अपना निवाला बना लिया । घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गयी है । वन क्षेत्राधिकारी ललित मोहन नेगी ने बताया कि घटना निशनी गांव में शाम लगभग साढ़े पांच बजे हुई जब पीयूष खेतों में खेलकर पगडंडी से अपने घर की ओर आ रहा था । उन्होंने बताया कि रास्ते में झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने अचानक उस पर झपट्टा मारा और खींच कर खेतों में ले गया । शोर-शराबा करने पर तेंदुआ पीयूष को लहूलुहान हालत में छोड़कर भाग गया लेकिन ग्रामीणों के पहुंचने तक उसकी मौत हो चुकी थी । इस घटना के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों में भय उत्पन्न हो गया है । नेगी ने बताया कि अभी तेंदुए की दहशत बरकरार है क्योंकि वह बार-बार उस स्थान पर आ रहा है जहां वह बच्चे को मार कर छोड़ गया था । उन्होंने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग पिंजरा लगाने की कोशिश कर रहा है ।
-
नयी दिल्ली. केंद्रीय आवास और शहरी कार्य राज्य मंत्री कौशल किशोर ने मंगलवार को कहा कि नये संसद भवन को अंतिम रूप दिया जा रहा है और लोकसभा अध्यक्ष यह निर्णय लेंगे कि आगामी शीतकालीन सत्र वहां आयोजित होगा या मौजूदा भवन में ही चलेगा। संसद का शीतकालीन सत्र सात दिसंबर को शुरू होगा ओर 29 दिसंबर तक चलेगा।
सरकार ने कहा है कि परियोजना नवंबर तक पूरी की जाएगी। किशोर ने कहा कि परियोजना पटरी पर है और निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने ‘ कहा, ‘‘लोकसभा अध्यक्ष तय करेंगे कि संसद का शीतकालीन सत्र नये भवन में चलेगा या पुराने में।'' परियोजना के पूरे होने के संदर्भ में केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि तारीख की घोषणा सरकार को करनी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2020 में नये संसद भवन की आधारशिला रखी थी जिसमें आधुनिक सुविधाएं होंगी। इमारत का निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कर रही है। -
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई संसद ने भारत तथा ऑस्ट्रेलिया के बीच मुक्त व्यापार समझौते को स्वीकृति दे दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समझौते को स्वीकृति देने पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज को धन्यवाद दिया है। श्री मोदी ने कल अपने संदेश में कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते की स्वीकृति को भारत तथा ऑस्ट्रेलिया के व्यापारिक समुदाय स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा कि यह समझौता भारत-ऑस्ट्रेलिया की व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और सुदृढ़ बनाएगा।वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ऑस्ट्रेलिया-भारत आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते को दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण कहा। नई दिल्ली में मीडिया को जानकारी देते हुए श्री गोयल ने कहा कि यह कदम विश्व में भारत की बढ़ती शाख की स्वीकृति है। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रौद्योगिकी उद्योग, विद्यार्थी और बहुत से श्रम आधारित क्षेत्र इस ऐतिहासिक समझौते से लाभान्वित होंगे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के साथ राजनीतिक स्तर पर द्विपक्षीय संबंध बनाए रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की। उन्होंने कहा कि व्यापार तथा दोनों देशों के लोगों के लिए हितकारी इस समझौते के वार्ताकारों के लिए प्रधानमंत्री का दिशा-निर्देश फलदायी रहा है।श्री गोयल ने कहा कि यह समझौता भारतीय व्यापार के सभी क्षेत्रों में नए अवसर पैदा करेगा। उन्होंने कहा कि भारत का कपड़ा और रत्न तथा आभूषण क्षेत्र ऑस्ट्रेलिया के उच्च आय वाले लोगों तक पहुंच बनाने के लिए इस समझौते का बेसब्री से इंतजार कर रहा था।भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ-फिक्की ने कहा कि इस समझौते से खनन और खनिज, औषधि, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, स्वच्छ ऊर्जा, परिवहन, रत्न और आभूषण, पर्यटन और वस्त्र जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अवसर खुलेंगे जिससे भारत में लगभग दस लाख नौकरियां सृजित होंगी। वाणिज्य एवं उद्योग मंडल-एसोचैम ने कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया मुक्त व्यापार समझौता निर्यातकों को व्यापक अवसर प्रदान करेगा। भारतीय निर्यात संगठनों के महासंघ-FIEO ने कहा कि माल के निर्यात और सेवाओं के लिए आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते से कई अवसर खुलेंगे। भारतीय उद्योग संघ-CII ने भी भारत-ऑस्ट्रेलिया मुक्त व्यापार समझौते का स्वागत किया। - नयी दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा बुधवार से मध्य प्रदेश में चार दिनों के लिए ‘भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल होंगी। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर यह जानकारी दी।उन्होंने कहा, "भारत जोड़ो यात्रा के लिए आज भी विश्राम का दिन है। कल यात्रा बुरहानपुर के पास मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वहां 4 दिनों के लिए यात्रा में शामिल होंगी।" बीते सात सितंबर से आरंभ हुई ‘भारत जोड़ो यात्रा' में अब तक प्रियंका गांधी शामिल नहीं हुई थीं। वह पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार अभियान में व्यस्त थीं। पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी कर्नाटक के मांड्या में इस यात्रा का हिस्सा बनी थीं और राहुल गांधी के साथ पदयात्रा की थी। राहुल गांधी और कई अन्य नेताओं ने सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से इस यात्रा की शुरुआत की थी। वे 3570 किलोमीटर की दूरी तय करके श्रीनगर पहुंचेंगे और वहीं पहुंचकर यह यात्रा संपन्न होगी।
- नयी दिल्ली। आयकर विभाग ने हाल में रियल एस्टेट और हीरे के आभूषणों का कारोबार करने वाले बिहार के कुछ कारोबारी समूहों पर छापेमारी के बाद 100 करोड़ रुपये से अधिक की ‘बेहिसाबी' आय का पता लगाया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने मंगलवार को यह जानकारी देते बताया कि यह छापेमारी 17 नवंबर को बिहार, लखनऊ और दिल्ली में पटना, भागलपुर और डेहरी आन सोन में इन समूहों के लगभग 30 परिसरों में की गई थी। सीबीडीटी के अनुसार, छापेमारी के दौरान पांच करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाबी नकदी और आभूषण जब्त किए गए और 14 बैंक लॉकर सील किए गए। सीबीडीटी ने व्यापारिक समूहों का नाम बताए बिना बयान में कहा, ‘‘सोने और हीरे के आभूषणों का कारोबार करने वाले एक समूह के मामले में दस्तावेजों और अन्य सामग्री की जांच से पता चलता है कि उसने अपनी बेहिसाबी आय को छुपाने के लिए आभूषणों को नकद के रूप में खरीदा।'' बोर्ड ने कहा कि जांच में पाया गया कि समूह ने ग्राहकों से अग्रिम की आड़ में 12 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाबी राशि अपने बही-खातों में दर्ज की है। वहीं, रियल एस्टेट कारोबार में लगे एक अन्य समूह के मामले में जमीन की खरीद, भवन निर्माण और अपार्टमेंट की बिक्री में ‘बेहिसाबी' नकद लेन-देन के सबूत मिले हैं। इस मामले में जब्त सबूतों ने बेहिसाबी लेनदेन की पुष्टि की है और इसकी मात्रा 80 करोड़ रुपये से अधिक है। सीबीडीटी ने कहा कि अभी तक 100 करोड़ रुपये से अधिक के बेहिसाबी लेनदेन का पता चला है।
- बरेली (उप्र)। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के भमोरा थाना इलाके के देवीपुर गांव में एक व्यक्ति ने पत्नी के विवाद में अपने सौतेले भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार दो सौतेले भाइयों में एक महिला को अपनी-अपनी पत्नी बताने के विवाद में यह घटना घटित हुई। पुलिस ने मृतक की कथित पत्नी भगवानदेई की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। थाना प्रभारी दानवीर सिंह ने सोमवार को बताया कि रविवार शाम गांव देवीपुर में ओम प्रकाश (55) की सोते समय उसके सौतेले भाई आरोपी धर्मवीर (45) ने फरसे से हमला करके हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान उसने भगवानदेई के साथ भी मारपीट की और आरोपी ने खुद पर भी धारदार हथियार से हमला किया। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल धर्मवीर को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया।दानवीर ने बताया कि भगवानदेई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी धर्मवीर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके उसको हिरासत में ले लिया है। बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने स्थल का जायजा लिया और बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने बताया कि 2002 में आरोपी धर्मवीर की शादी भगवानदेई से हुई थी। पुलिस ने बताया कि शादी के एक माह बाद ही आरोपी धर्मवीर को गांव के ही सियाराम की हत्या के आरोप में 20 वर्ष की सजा हो गई। पुलिस ने बताया कि इसके बाद से ही भगवानदेई अपने अविवाहित जेठ ओमप्रकाश के साथ रहने लगी। पुलिस ने बताया कि इस दौरान दोनों के दो बेटी और दो बेटे हुए। पुलिस ने बताया कि करीब पांच माह पहले सजा पूरी होने के बाद आरोपी धर्मवीर जेल से छूटकर बाहर आया और उसके बाद से ही दोनों सौतेले भाइयों में भगवानदेई को अपनी-अपनी पत्नी बताकर विवाद होने लगा। पुलिस ने बताया कि कई बार परिवार के लोगों ने मामला शांत कराकर आरोपी धर्मवीर को दूसरी शादी करने को कहा, लेकिन आरोपी मानने को तैयार नहीं था। थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंची भगवानदेई ने बताया कि शादी के एक माह बाद ही आरोपी धर्मवीर को 20 साल की सजा होने पर उसकी जिंदगी नर्क हो गई थी और तब ओमप्रकाश ने उसे सहारा दिया और उसे बतौर पत्नी अपने साथ रखा। भगवानदेई ने बताया कि इस दौरान उसे दो बेटे और दो बेटियां भी हुईं। उसने बताया कि सब कुछ सही चल रहा था लेकिन इसी दौरान आरोपी धर्मवीर जेल से वापस आ गया। भगवान देई ने बताया कि पांच माह से लगातार परेशान करने के बाद उसने ओमप्रकाश की हत्या कर दी और अब उसकी जिंदगी फिर से नर्क बना दी।
- जैसलमेर (राजस्थान)। राजस्थान में जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार रात एक विवाहिता ने अपने 10 माह के मासूम बेटे के साथ पानी के कुंड में कूद कर कथित आत्महत्या कर ली। थानाधिकारी भवानी सिंह ने सोमवार को बताया कि अमरती (22) ने अपने 10 माह के बेटे के साथ खेत में बने कुंड में कूद कर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि मेडिकल बोर्ड से सोमवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। उन्होंने बताया कि अमरती के भाई की ओर से उसके पति, सास, ससुर के खिलाफ दहेज और हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।अमरती की चार वर्ष पूर्व शादी हुई थी। (प्रतीकात्मक फोटो)
- नयी दिल्ली। राष्ट्रपति भवन अगले महीने एक दिसंबर से सप्ताह में पांच दिन जनता के भीतर से जाकर देखने के लिए खुला रहेगा । राष्ट्रपति भवन ने सोमवार को यह जानकारी दी। बयान के अनुसार, राष्ट्रपति भवन का दौरा बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार (राजपत्रित अवकाश को छोड़कर) को प्रतिदिन पांच समय वर्ग में 10-11 बजे पूर्वाह्न,11-12 बजे पूर्वाह्न, 12-1 बजे अपराह्न, 2-3 अपराह्न और 3-4 अपराह्न में उपलब्ध होगा। इसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति भवन के दौरे के अतिरिक्त आगन्तुक सप्ताह में छह दिन मंगलवार से रविवार (राजपत्रित अवकाश को छोड़कर) राष्ट्रपति भवन संग्रहालय परिसर में जा सकते हैं। प्रत्येक शनिवार को आगन्तुक प्रातः आठ बजे से नौ बजे तक राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में चेंज ऑफ गार्ड समारोह भी देख सकते हैं।
- चंडीगढ़। यहां स्थापित किए जा रहे भारतीय वायुसेना धरोहर केंद्र को सोमवार को स्वदेश में डिजाइन और निर्मित ‘कानपुर-1' विमान मिला, जो 1967 से पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रदर्शित था। इस एकल इंजन वाली दुर्लभ मशीन को 1958 में एअर वाइस मार्शल दिवंगत हरजिंदर सिंह द्वारा डिजाइन और निर्मित किया गया था। इस संबंध में यहां जारी एक रक्षा विज्ञप्ति में कहा गया कि इस स्वदेशी मशीन को लेने के लिए पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज के एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग विभाग में एक समारोह आयोजित किया गया था। विज्ञप्ति में कहा गया कि कानपुर-1 को अन्य विमानों के साथ यहां सेक्टर 18 स्थित भारतीय वायुसेना धरोहर केंद्र में प्रदर्शित किया जाएगा।
- चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने सोमवार को अमृतसर से दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 13 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। पंजाब के पुलिस प्रमुख गौरव यादव ने इसकी जानकारी दी। पुलिस महानिदेशक यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजस्थान निवासियों सुखवीर सिंह उर्फ काला और बिंदर सिंह उर्फ बिंदू के रूप में हुई है। यादव ने बताया कि पंजाब पुलिस की ‘काउंटर इंटेलिजेंस शाखा' की अमृतसर इकाई को सूचना मिली थी कि दो लोग भारी मात्रा में हेरोइन की तस्करी कर उसे राजस्थान ले जा रहे हैं और उनके बस से वेरका बाइपास से गुजरने की संभावना है। पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार, उन्होंने कहा कि प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस दल ने बाइपास के पास नाकेबंदी कर जाल बिछाया और दोनों आरोपी जैसे ही बैग में 13 किलोग्राम हेरोइन लेकर बस से उतरे, उन्हें पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि स्वापक औषधि एवंमन:प्रभावी पदार्थ कानून (एनडीपीएस कानून) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मादक पदार्थ के स्रोत और गंतव्य का पता लगाने के लिए आगे की जांच कर रही है। file photo
- ठाणे (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक व्यक्ति से रिश्वत लेने के आरोप में एक राजस्व अधिकारी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। महाराष्ट्र भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। आरोपी अधिकारी ने खरीदे गए भूखंड के रिकॉर्ड को अपडेट करने की ऐवज में रिश्वत की मांग की थी।आरोपी राजस्व अधिकारी वाडा क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी के रूप में तैनात हैं और उन्होंने 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारी ने कहा, ‘‘ उस व्यक्ति ने एसीबी से संपर्क किया और आरोपी को अपने कार्यालय में 15,000 रुपये लेते हुए पकड़ा गया। आरोपी अधिकारी पर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत आरोप लगाया गया है। इस मामले की विस्तृत जांच चल रही है।''
- नयी दिल्ली। विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने सोमवार को म्यांमा की अपनी यात्रा पूरी कर ली। इस यात्रा के दौरान उन्होंने वहां के नेतृत्व के साथ सीमा प्रबंधन एवं सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। उनकी यात्रा ऐसे समय हुई है जब म्यांमा में जातीय सशस्त्र संगठनों एवं सेना के बीच हिंसा बढ़ रही है जिसका भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्रों पर असर हो सकता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि विदेश सचिव ने 20-21 नवंबर के दौरान म्यांमा की यात्रा की। बागची ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ (उन्होंने) सीमा प्रबंधन, सुरक्षा तथा मौजूदा द्विपक्षीय सहयोग परियोजनाओं एवं म्यांमा में लोकतांत्रिक तरीके से सत्ता परिवर्तन को लेकर मेंभारत के सहयोग सहित अहम द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की।'' भारत की 1,643 किलोमीटर सीमा म्यांमा से मिलती है जो अरुणाचल प्रदेश के भारत-म्यामां-चीन त्रिमुख से लेकर मिजोरम में भारत-म्यामां-बांग्लादेश त्रिमुख तक फैली है। म्यांमा में पिछले साल तख्तापलट के बाद सेना ने सत्ता पर कब्जा कर लिया था।
- -पुलिस ने मानव जबड़ा बरामद किया, दंत चिकित्सक से लेगी मददनयी दिल्ली । दिल्ली की एक अदालत ने अपनी 27 वर्षीय लिव इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की कथित तौर पर हत्या करने के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की पुलिस हिरासत मंगलवार को चार और दिन के लिए बढ़ा दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पूनावाला की पांच दिनों की पुलिस हिरासत आज खत्म हो रही है।.इस बीच श्रद्धा वालकर के अवशेषों को खोज रही दिल्ली पुलिस ने एक मानव जबड़ा बरामद किया है एवं यह पता लगाने के लिए यहां एक दंत चिकित्सक से संपर्क किया है कि क्या यह जबड़ा पीड़िता का ही है। दंत चिकित्सक ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि वह किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले और जानकारी चाहते हैं। उन्होंने कहा, "पुलिस आई थी। उनके पास जबड़े की एक तस्वीर थी जिसे उन्होंने तलाशी के दौरान बरामद किया। मैंने उनसे मुंबई के उस डॉक्टर से एक्स-रे लेने को कहा, जिसने रूट कैनाल उपचार (आरसीटी) के लिए पीड़िता का इलाज किया था। बिना एक्स-रे के, इसकी पहचान मुश्किल है।" दिल्ली पुलिस ने रविवार को एक वन क्षेत्र से खोपड़ी के कुछ हिस्से और कुछ हड्डियां बरामद की थी। इसी के साथ दक्षिण दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके में एक तालाब से पानी निकाला जा रहा है।
-
नई दिल्ली। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बाहर से आने वाली अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए एयर सुविधा फॉर्म की अनिवार्यता हटा दी है। यह आदेश आज से लागू हो गया है। मंत्रालय ने बताया कि कोविड संक्रमण में कमी तथा पूरे विश्व में व्यापक टीकाकरण में प्रगति को देखते हुए वर्तमान दिशानिर्देश संशोधित किए गए हैं। संशोधित दिशानिर्देशों के अनुसार सभी यात्रियों का अपने देश में निर्धारित नियमों के अनुसार पूर्ण टीकाकरण होना चाहिये। यात्रा पूर्व आरटी-पीसीआर जांच की अनिवार्यता भी समाप्त कर दी गयी है।
-
नई दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण - एनआईए ने कुख्यात आतंकवादी कुलविन्दरजीत सिंह उर्फ खानपुरिया को नई दिल्ली के इंदिरागांधी हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया है। उसे बैंकॉक से पंहुचने के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उसका संपर्क बब्बर खालसा इंटरनेशनल और खालिस्तान लिबरेशन फोर्स सहित अन्य आतंकी संगठनों से रहा है। 2019 से फरार कुलविन्दरजीत कई आतंकी घटनाओं में शामिल था। एनआईए ने उसके बारे में सुराग देने वाले के लिए पांच लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया था।
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 71 हजार से अधिक नव नियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। नियुक्ति पत्रों की मूल प्रति देश के 45 स्थानों पर वितरित की गई। प्रधानमंत्री मोदी ने कर्मयोगी प्रारम्भ मॉडयूल का भी शुभारंभ किया। यह मॉडयूल विभिन्न सरकारी विभागों में नवनियुक्त कर्मियों के लिए ऑनलाइन अनुकूलन पाठ्यक्रम है। इसमें सरकारी सेवकों के लिए आचार संहिता, कार्यस्थल नियम, सत्यनिष्ठा और मानव संसाधन संबंधी नीतियां शामिल हैं। नये कर्मचारियों को अपना ज्ञान, कौशल और सक्षमता बढ़ाने के लिए igot karmayogi.gov.in प्लेटफॉर्म पर अन्य कोर्स करने का भी अवसर मिलेगा।
इस अवसर पर श्री मोदी ने कहा कि सरकार नौकरियां उपलब्ध कराने के लिए मिशन मोड में काम रही है। उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों में कई रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं और यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।अर्जित करने, कौशल विकास और क्षमता निर्माण पर ध्यान देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कर्मयोगी भारत मंच पर कई कोर्स उपलब्ध होंगे जिनसे नव- नियुक्त कर्मियों की प्रगति में सहायता मिलेगी।आगामी दशकों में देश को विकसित बनाने के भारत के प्रयासों के बारे में श्री मोदी ने कहा कि दुनियाभर के विशेषज्ञ भारत के प्रगति पथ के बारे में आशावान हैं। उन्होंने कहा कि देश में विश्व का विनिर्माण केंद्र बनने की क्षमता है। श्री मोदी ने इस बात पर बल दिया कि कुशल श्रम शक्ति इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों के कारण सरकारी और निजी क्षेत्र में नये रोजगार के अवसर निरंतर बढ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्पादन से जुडी प्रोत्साहन योजना, मेक इन इंडिया, लोकल फोर ग्लोबल, ड्रोन और अंतरिक्ष क्षेत्रों में युवाओं को अनेक नये रोजगार देने के अवसर उत्पन्न करने की क्षमता है।इस अवसर पर कार्मिक, जन-शिकायत, पेंशन तथा प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ० जितेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार समाज के उन वर्गों को प्राथमिकता दे रही है जिनकी अनदेखी पिछली सरकारें करती रहीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 लाख लोगों को नौकरी देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पिछले महीने रोजगार मेले में केंद्र सरकार के विभिन्न पदों के लिए 75 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए थे।आज केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, कान्सटेबल, आय कर निरीक्षकों, शिक्षकों, लेक्चरर, नर्स, नर्सिंग अधिकारी, डॉक्टर, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर और अन्य तकनीकी तथा पैरामेडिकल पदों के लिए नियुक्ति पत्र सौंपे गए। - जाजपुर (ओडिशा) । ओडिशा के जाजपुर जिले के कोरेई रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक मालगाड़ी बेपटरी होकर प्लेटफॉर्म तथा प्रतीक्षालय से टकरा गई, जिससे वहां खड़े यात्री उसकी चपेट में आ गए। हादसे में कम से कम तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि ढाई वर्षीय बच्चे समेत सात अन्य लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पूर्वी तटीय रेलवे (ईसीओआर) के अधिकारियों ने बताया कि हादसा सुबह करीब छह बजकर 44 मिनट पर हुआ, जब कुछ लोग प्लेटफॉर्म पर यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहे थे।स्टेशन के कर्मचारियों ने बताया कि डांगोवापोसी से छत्रपुर जा रही खाली मालगाड़ी के ‘लोको पायलट’ (ट्रेन चालक) के अचानक ब्रेक लगाने से उसके आठ डिब्बे पटरी से उतर गए और प्लेटफॉर्म तथा प्रतीक्षालय से टकरा गए। इससे वहां मौजूद कुछ लोग इसकी चपेट में आ गए।बचाव अभियान पर नजर रखने वाले जाजपुर के अपर जिलाधिकारी अक्षय कुमार मलिक ने बताया कि कुछ डिब्बे ‘फुट-ओवर-ब्रिज’ पर जा चढ़े और प्रतीक्षालय तथा टिकट खिड़की पर गिर गए।पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पटरी से सभी डिब्बों को हटा दिया गया है और अब मलबे में किसी के दबे होने की आशंका नहीं है।उन्होंने कहा कि हादसे में घायल सात लोगों में से छह को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जबकि एक की हालत गंभीर है।मृतकों की पहचान पार्बती बिंधानी, उनकी बेटी कंधेई और अन्य महिला अबसुम बीबी के रूप में हुई है। वहीं हादसे में बिंधानी के साथ मौजूद ढाई वर्ष का एक बच्चा बाल-बाल बच गया।कंधू बिधानी, जो मौके पर मौजूद नहीं थे, ने कहा कि उनकी मां और बहन कटक जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वे इलाज कराने के लिए कटक जा रहे थे।कंधेई के पति ने कहा कि वह रेलवे स्टेशन से बाहर गए हुए थे और इसी दौरान यह हादसा हुआ।मृतक के परिजनों ने मुआवजे के तौर पर 50 लाख रुपये या एक सदस्य को रेलवे में स्थायी नौकरी देने की मांग की है।सोशल मीडिया पर प्रसारित हुए घटना के वीडियो में पटरी से उतरे डिब्बे प्लेटफॉर्म पर नजर आ रहे हैं। कुछ डिब्बों ने ‘फुट-ओवर-ब्रिज’ के एक द्वार को क्षतिग्रस्त कर दिया, जबकि अन्य ने बिजली के तारों को तोड़ दिया। स्टेशन परिसर की कई इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं।वीडियो में मौके पर मौजूद स्थानीय लोग भी मलबा हटाने में मदद करते और उसके नीचे लोगों को ढूंढते नजर आ रहे हैं।इस बीच, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जान गंवाने वाले लोगों के परिवार वालों को पांच-पांच लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों को एक-एक लाख रुपये, जबकि मामूली रूप से घायल लोगों को 25-25 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।वैष्णव ने उड़िया भाषा में ट्वीट किया, ‘‘ कोरेई ट्रेन हादसे में लोगों की मौत की खबर से बेहद दुखी हूं। जान गंवाने वालों के परिवार वालों को पांच-पांच लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल लोगों को एक-एक लाख रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों को 25-25 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।’’मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी ट्वीट कर हादसे में लोगों के हताहत होने पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने जान गंवाने वाले लोगों के परिजन को दो-दो लाख रुपये देने और घायलों का मुफ्त इलाज किए जाने की घोषणा की है।पटनायक ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री रमिला मलिक को मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेने को कहा है।हावड़ा-चेन्नई मार्ग पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं क्योंकि हादसे के कारण दोनों लाइनें अवरुद्ध हो गईं।ईसीओआर ने मदद के लिए आपात ‘हेल्पलाइन नंबर’ 8455889905 (कोरेई स्टेशन), 0674-2534027 (भुवनेश्वर) और 0674-2492245 (खुर्दा रोड) जारी किए हैं।
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल वर्चुअल माध्यम से लगभग 71 हजार नव-नियुक्त लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर इन कर्मियों को सम्बोधित भी करेंगे। नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्रों की प्रतियां देशभर के 45 स्थानों पर सौंपी जायेंगी। रोजगार सृजन को मुख्य प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता पूरी करने की दिशा में यह रोजगार मेला महत्वपूर्ण कदम है। इस वर्ष अक्टूबर में रोजगार मेले के तहत नव-नियुक्त 75 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे गये थे।
प्रधानमंत्री कर्मयोगी प्रारम्भ मॉडयूल की भी शुरूआत करेंगे। यह विभिन्न सरकारी विभागों में सभी नवनियुक्त कर्मियों के लिए ऑनलाइन आरम्भिक पाठ्यक्रम है। इसमें सरकारी सेवकों के लिए आचार-संहिता , कार्यस्थल पर नैतिकता, सत्यनिष्ठा और मानव संसाधन नीतियां शामिल हैं। इन कर्मियों को अपने ज्ञान, कौशल और दक्षता को बढ़ाने के लिए अन्य पाठ्यक्रम करने का भी अवसर मिलेगा। इसके लिए वेबसाइट है- igotkarmayogi.gov.in












.jpg)


.jpg)


.jpg)





.jpg)

.jpg)
.jpg)