- Home
- देश
-
उज्जैन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि उज्जैन ने हजारों वर्षों तक भारत की समृद्धि और ज्ञान का नेतृत्व किया है; आज नया भारत अपने प्राचीन मूल्यों के साथ आगे बढ़ रहा है और आस्था के साथ-साथ विज्ञान व शोध की परंपरा को पुनर्जीवित कर रहा है। धार्मिक नगरी उज्जैन में स्थित देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना करने और 856 करोड़ रुपये की लागत वाली ‘‘श्री महाकाल लोक'' गलियारा परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करने के बाद मंगलवार शाम को एक सार्वजनिक समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह परियोजना उज्जैन की जीवंतता को बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि ‘महाकाल लोक' की भव्यता आने वाली पीढ़ियों को ‘सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेताना' देगी। मोदी ने ‘ हर हर महादेव' के नारे से अपना संबोधन शुरू किया और कहा, ‘‘शंकर के सानिध्य में साधारण कुछ भी नहीं है। सब कुछ अलौकिक है, असाधारण है। अविस्मरणीय है, अविश्वसनीय है।'' उन्होंने कहा कि आज नया भारत जब अपने प्राचीन मूल्यों के साथ आगे बढ़ रहा है, तो आस्था के साथ साथ विज्ञान और शोध की परंपरा को भी पुनर्जीवित कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ उज्जैन के क्षण-क्षण में,पल-पल में इतिहास सिमटा हुआ है, कण-कण में आध्यात्म समाया हुआ है, और कोने-कोने में ईश्वरीय ऊर्जा संचारित हो रही है। उज्जैन ने हजारों वर्षों तक भारत की सम्पन्नता और समृद्धि का, ज्ञान और गरिमा का, सभ्यता और साहित्य का नेतृत्व किया है। '' प्रधानमंत्री ने कहा कि जहां ‘इनोवेशन' (नवोन्मेष) है वहीं पर रिनोवेशन (जीर्णोद्धार) भी है। हमने गुलामी के काल में जो खोया, भारत उसका नवीनीकरण कर रहा है और गौरव व वैभव की पुनर्स्थापना हो रही है। इसका लाभ भारत के साथ पूरे विश्व को, मानवता को मिलेगा। मोदी ने कहा, ‘‘ आजादी के अमृत काल में भारत ने ‘गुलामी की मानसिकता से मुक्ति' और अपनी ‘विरासत पर गर्व' जैसे पंचप्राण का आह्वान किया हैं। इसीलिए, आज अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण पूरी गति से हो रहा है। काशी में विश्वनाथ धाम, भारत की सांस्कृतिक राजधानी का गौरव बढ़ा रहा है। सोमनाथ में विकास के कार्य नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। उत्तराखंड में बाबा केदार के आशीर्वाद से केदारनाथ-बद्रीनाथ तीर्थ क्षेत्र में विकास के नए अध्याय लिखे जा रहे हैं। आजादी के बाद पहली बार चारधाम परियोजना के जरिए हमारे चारों धाम ऑल वेदर रोड्स (सभी मौसम में सुगम सड़क)से जुड़ने जा रहे हैं। इतना ही नहीं, आजादी के बाद पहली बार करतारपुर साहिब कॉरिडॉर खुला है, हेमकुंड साहिब रोपवे से जुड़ने जा रहा है।'' कार्यक्रम से पहले मोदी ने महाकालेश्वर मंदिर में बने 900 मीटर से अधिक लंबे महाकाल लोक गलियारे का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, ‘‘ महाकाल लोक की ये भव्यता भी समय की सीमाओं से परे आने वाली कई-कई पीढ़ियों को अलौकिक दिव्यता के दर्शन कराएगी, भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना को ऊर्जा देगी।'' मोदी ने कहा कि भगवान शिव अविनाशी हैं और महाकाल की नगरी (उज्जैन) काल गणना से परे है।
उन्होंने कहा कि ‘‘महाकाल का आशीर्वाद जब मिलता हैं तो समय की सीमाएं सिमट जाती हैं और अनंत के अवसर शुरु होते हैं। अंत से अनंत यात्रा आरंभ हो जाती है। महाकाल लोक की ये भव्यता भी समय की सीमाओं से परे आने वाली कई-कई पीढ़ियों को अलौकिक दिव्यता के दर्शन कराएगी और भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना को ऊर्जा देगी।'' उन्होंने कहा, ‘‘ इल्तुतमिश जैसे आक्रमणकारियों ने उज्जैन की ऊर्जा को भी नष्ट करने के प्रयास किए। लेकिन हमारे ऋषियों ने कहा है- महाकाल शिव की शरण में, मृत्यु भी हमारा क्या कर लेगी? और इसलिए, भारत अपनी आस्था के इन प्रामाणिक केन्द्रों की ऊर्जा से फिर पुनर्जीवित हो उठा।'' मोदी ने कहा कि यह एक यादगार दिन है क्योंकि श्री महाकाल लोक का उद्घाटन हो रहा है जो उज्जैन की जीवंतता को बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि महाकाल के आशीर्वाद से भारत की भव्यता पूरे विश्व के विकास के लिए नई संभावनाओं को जन्म देगी एवं भारत की दिव्यता पूरे विश्व के लिए शांति के मार्ग प्रशस्त करेगी। मोदी ने कहा कि उज्जैन जैसे हमारे स्थान खगोल विज्ञान, ‘एस्ट्रोनॉमी' से जुड़े शोधों के शीर्ष केंद्र रहे हैं तथा आज नया भारत जब अपने प्राचीन मूल्यों के साथ आगे बढ़ रहा है, तो आस्था के साथ-साथ विज्ञान और शोध की परंपरा को भी पुनर्जीवित कर रहा है। मोदी ने अपना भाषण समाप्त करने से पहले लोगों से ‘‘ जय महाकाल, जय महाकाल'' के नारे लगाने की अपील की।
प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने प्रधानमंत्री के सामने मंच पर भगवान महाकाल की स्तुति में उनके द्वारा रचित गीत गाया। संबोधन से पहले मोदी ने महाकालेश्वर मंदिर में बने 900 मीटर से अधिक लंबे महाकाल लोक गलियारे का उद्घाटन किया तथा महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। -
बेंगलुरु. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पौधा आधारित प्रोटीन स्टार्टअप ‘शाका हैरी' में निवेश किया है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पौधा आधारित चिकन बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी ने बताया कि उसे बेटर बाइट वेंचर, ब्लू होराइजन और पैंथेरा पीक वेंचर्स के नेतृत्व में शुरुआती पूंजी के दौर में 20 लाख डॉलर का निवेश मिला है। कंपनी में धोनी के अलावा जाने-माने खानसामा मनु चंद्रा जैसे अन्य निवेशक भी शामिल हैं।
धोनी ने साझेदारी के बारे में बात करते हुए संवाददाताओं से कहा कि उन्हें चिकन बहुत पसंद है लेकिन अब वह संतुलित आहार पसंद करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘शाका हैरी के उत्पाद एक विस्तृत श्रृंखला के साथ आते है और पारंपरिक मांस व्यंजनों की तुलना में एक स्वस्थ अनुभव प्रदान करते हैं। - शिमला। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को कहा कि पहले भ्रष्टाचार का मुद्दा हथियारों के सौदे का पर्याय था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संस्कृति को बदल दिया है। नड्डा ने हिमाचल प्रदेश में अपने गृह जिले बिलासपुर में एक इनडोर सभागार भवन का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारत पहले हथियार खरीदता था और इस तरह के सौदों में कई घोटाले होते थे, लेकिन अब देश दुनिया को हथियार बेच रहा है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बोफोर्स घोटाला, हेलीकॉप्टर घोटाला और पनडुब्बी घोटाला जैसे घोटाले हथियारों के सौदे के पर्याय थे, लेकिन अब दुनिया को हथियारों का निर्यात छह गुना बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि इसी तरह, बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को रिकॉर्ड पांच वर्षों में बनाया गया है, जबकि कोविड-19 महामारी के दौरान लगभग दो वर्षों तक कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2017 में 'अष्टमी' (तीन अक्टूबर) को एम्स बिलासपुर की आधारशिला रखी और उन्होंने इस साल पांच अक्टूबर को दशहरा पर इसका उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि एम्स की शुरुआती अनुमानित लागत 1,375 करोड़ रुपये थी और इसे 1,471 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया। नड्डा ने केंद्र और हिमाचल प्रदेश में क्रमशः मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकारों की कई अन्य "उपलब्धियों" का उल्लेख करते हुए मतदाताओं से इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों में राज्य में भाजपा सरकार को एक बार फिर मौका देने का आग्रह किया।
- नयी दिल्ली। नोबेल पुरस्कार विजेता माइकल क्रेमे के सह-लेखन वाले एक शोधपत्र में कहा गया है कि यदि ग्रामीण भारत को सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल नल कनेक्शन मुहैया कराने के लक्ष्य वाला जलजीवन मिशन सफल हो जाता है तो हर साल पांच साल से कम उम्र के करीब 1.36 लाख बच्चों की जान बचाई जा सकती है। जलजीवन मिशन के तहत 2024 तक ग्रामीण भारत में नल कनेक्शन के जरिए पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। शिकागो विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित शोधपत्र में कहा गया है कि हालांकि, जलजीवन मिशन के माध्यम से दिया जाने वाला पानी सूक्ष्म जीव प्रदूषण से मुक्त होना चाहिए। क्रेमर द्वारा किया गया विश्लेषण बताता है कि बाल मृत्यु दर को कम करने के लिए जलशोधन सर्वाधिक किफायती प्रभावी तरीकों में से एक है। शोधपत्र में कहा गया है कि यदि ग्रामीण भारत को सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल नल कनेक्शन मुहैया कराने के लक्ष्य वाला जलजीवन मिशन सफल होता है तो हर साल पांच साल से कम उम्र के करीब 1.36 लाख बच्चों की मौत को रोका जा सकता है।
-
नई दिल्ली । अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स, दिल्ली, महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर की जांच के लिए कोलपोस्कोप नामक उपकरण विकसित कर रहा है। एम्स में प्रसूति और स्त्री रोग विभाग की प्रमुख डॉ नीरजा भाटला ने कहा कि इस उपकरण से ली गई तस्वीरों से गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर का पता लगाने में मदद मिलेगी। स्वास्थ्य कर्मी इस रोग के इलाज के लिए इस उपकरण को अस्पताल से बाहर ले जा सकेंगे और इसका संचालन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि यह नया उपकरण अगले साल तक तैयार हो जाने की उम्मीद है।
सर्वाइकल कैंसर ह्यूमन पैपिलोमा वायरस यानि एचपीवी संक्रमण के कारण होता है। भारत में हर साल अनुमानित एक लाख 20 हजार महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर हो जाता है और 77 हजार से अधिक महिलाओं की इस बीमारी से मौत हो जाती है। डॉ नीरजा भाटला ने कहा कि एचपीवी वैक्सीन देकर इस कैंसर से बचा जा सकता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि हाल ही में स्वदेश में विकसित एचपीवी वैक्सीन- CERVAVAC टीकाकरण कार्यक्रम का हिस्सा होगा और सभी बालिकाओं के लिए उपलब्ध होगा। - -देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तिधाम मनगढ़ में जुटेमनगढ़ (उप्र)। आधुनिक युग के परमाचार्य और पंचम मूल जगद् गुरु श्री कृपालु महाराज जी का सौवां प्राकट्य दिवस शरद पूर्णिमा को प्रतापगढ़ जिले के भक्तिधाम मनगढ़ में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। कृपालुजी महाराज का सौवां प्राकट्य दिवस मनगढ़ में महा उत्सव के रूप में मनाया गया। रात 12 बजे उनके जन्म समय से शुरू हुआ संकीर्तन और जीवन लीला का मंचन पूरी रात चलता रहा। रात डेढ़ बजे से ही संकीर्तन की धुन पर श्रद्धालु झूमते रहे। साथ ही पूरी रात मनगढ़ के मंदिर में कृपालु जी महाराज के जीवन पर आधारित लीलाएं दिखाईं गईं।इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश भर से उनके भक्त और श्रद्धालु पहुंचे थे। यह कार्यक्रम देशभर में स्थित सत्संगियों के द्वारा हरिनाम सहित नगर परिक्रमा से शुरू हुआ। संस्थान के श्रद्धालुओं ने बताया कि चार अक्टूबर को श्री कृपालु महाराज जी की जन्मस्थली पर देशभर से आए श्रद्धालु एकत्र हुए थे। पवित्र नदियों गंगा- यमुना के पावन जल को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों सत्संगी शामिल हुए। इन भक्तों ने मंदिर में एकत्र होकर मंदिर की परिक्रमा की। उसके बाद गुरुवार की पालकी यात्रा के अलावा रथ यात्रा भी निकाली गई। इस दौरान सत्संगियों का भक्तिभाव और उत्साह देखते ही बन रहा था। गुरुवार को महाअभिषेक, चरण पूजन और महाआरती के अलावा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। कार्यक्रम की भव्यता का नजारा मन को मोह रहा था। आरती और अभिषेक के बाद श्री कृपालु महाराज जी को 56 प्रकार के भोग लगाए गए। इस अवसर पर भक्तों ने केक भी काटा। बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालु कृष्ण भजन में झूमते रहे।गौरतलब है कि श्री कृपालु महाराज जी ने मात्र 16 वर्ष की आयु में राधा-कृष्ण की भक्ति का प्रचार शुरू किया। 1955 में उन्होंने चित्रकूट (उप्र) में एक विशाल आध्यात्मिक सम्मेलन का आयोजन किया। 15 दिनों तक चले इस कार्यक्रम में देश के विद्वानों को आमंत्रित किया गया था। 14 जनवरी 1957 को मकर संक्रांति के दिन महज़ 34 वर्ष की आयु में उन्हें काशी विद्वत् परिषद् की ओर से जगद्गुरु की उपाधि से विभूषित किया गया था।वे अपने प्रवचनों में समस्त वेदों, उपनिषदों, पुराणों, गीता, वेदांत सूत्रों आदि के खंड, अध्याय, आदि सहित संस्कृत मन्त्रों की संख्या क्रम तक बतलाते थे जो न केवल उनकी विलक्षण स्मरणशक्ति का द्योतक था, वरन् उनके द्वारा कण्ठस्थ सारे वेद, वेदांगों, ब्राह्मणों, आरण्यकों, श्रुतियों, स्मृतियों, विभिन्न ऋषियों और शंकराचार्य प्रभृति जद्गुरुओं द्वारा विरचित टीकाओं आदि पर उनके अधिकार और अद्भुत ज्ञान को भी दर्शाता था।
-
नयी दिल्ली| संसद के शीतकालीन सत्र से पहले वित्त मंत्रालय ने विभिन्न मंत्रालयों और विभागों से अनुदान की अनुपूरक मांगों के पहले बैच के लिए व्यय प्रस्ताव मांगे हैं। मंत्रालय ने सोमवार को कार्यालय ज्ञापन में कहा कि 2022-23 के लिए अनुदान की अनुपूरक मांगों के पहले बैच को संसद के आगामी सत्र में रखने का प्रस्ताव है। संसद का माह भर चलने वाला शीतकालीन सत्र आमतौर पर नवंबर के अंतिम सप्ताह में शुरू होता है।
इस तरह की मांगों के तहत जो मामले पात्र होंगे उनमें वे भी शामिल हैं जिनमें भारत के आकस्मिक कोष से अग्रिम आवंटित किया गया है। -
चंडीगढ़| पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने निर्माण श्रमिकों के न्यूनतम वेतन में 715 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को सोमवार को मंजूरी दे दी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री ने यहां पंजाब भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह फैसला किया। मान ने कहा कि अकुशल श्रमिकों का न्यूनतम वेतन मौजूदा 9,192 रुपये से बढ़ाकर 9,907 रुपये कर दिया गया है वहीं अर्ध-कुशल श्रमिकों का न्यूनतम वेतन 9,972 रुपये से बढ़ाकर 10,687 रुपये कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार कुशल श्रमिकों का वेतन 10,869 रुपये से बढ़ाकर 11,584 रुपये और अति कुशल श्रमिकों का वेतन 11,901 रुपये से बढ़ाकर 12,616 रुपये कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
मान ने एक अन्य निर्णय में, बोर्ड के साथ श्रमिकों के पंजीकरण के लिए एक वृहद अभियान शुरू करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। उन्होंने कहा कि अभी बोर्ड में 5.30 लाख श्रमिक पंजीकृत हैं और इन्हें बढ़ाकर न्यूनतम 15 लाख करने की आवश्यकता है। मान ने बोर्ड से गांवों, कस्बों, श्रमिक चौकों और निर्माण स्थलों पर दलों को भेजकर अभियान में तेजी लाने को कहा। मान ने श्रमिकों और निर्माण श्रमिकों को आसानी से सभी विवरण प्राप्त करने की सुविधा के लिए "पंजाब कीर्ति सहायक" मोबाइल ऐप की भी शुरुआत की। यह ऐप द्विभाषी है और यह अंग्रेजी और पंजाबी में है। उन्होंने कहा कि निर्माण श्रमिक अब कहीं से और किसी भी समय बोर्ड में अपना पंजीकरण करा सकते हैं। -
अहमदाबाद...रूपाली सुनील गंगावणे के नेतृत्व में महाराष्ट्र राष्ट्रीय खेलों की मल्लखंभ स्पर्धा में सोमवार को पांच में से तीन स्वर्ण पदक जीतकर ओवरऑल तालिका में सेना के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया। महाराष्ट्र के नाम अब 34 स्वर्ण है और उसने हरियाणा (32 स्वर्ण) को तीसरे स्थान पर धकेल दिया है। महाराष्ट्र ने 26 रजत और 56 कांस्य पदक भी जीते हैं और उनके पास सबसे अधिक 126 पदक हैं। सेना 53 स्वर्ण, 33 रजत और 29 कांस्य के साथ पहले स्थान पर कायम है। हरियाणा ने भी 100 पदक पूरे कर लिए हैं। गुजरात के 10 साल के शौर्यजीत खैरे ने पोल मल्लखंभ में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। वह राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। गुजरात की पूजा पटेल ने कोमल मकवाना के साथ टीम बनाते हुए योगासन में अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता। मेजबान राज्य ने सॉफ्ट टेनिस में पुरुष और महिला दोनों वर्ग का कांस्य पदक अपने नाम किया। गुजरात अब तक 43 पदक जीत चुका है जिसमें 13 स्वर्ण, 12 रजत और 18 कांस्य पदक शामिल हैं। महाराष्ट्र की रूपाली ने शानदार प्रदर्शन किया और अपना तीसरा स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने आज महिलाओं की ‘रोप' प्रतियोगिता (9.25) में सफलता हासिल की है। इससे पहले उन्होंने व्यक्तिगत ऑलराउंड और टीम स्पर्धा का स्वर्ण जीता था। पोल स्पर्धा में भी उन्होंने कांस्य पदक जीता है। मध्य प्रदेश की सिद्धी गुप्ता ने 9.10 अंक के साथ इस वर्ग का स्वर्ण जीता। अक्षय प्रकाश तरल ने पुरुषों की ऑलराउंड चैंपियनशिप का खिताब जीता। उन्होंने 8.95 अंक से रोप प्रतियोगिता जीतते हुए दोहरी सफलता हासिल की। उत्तर प्रदेश ने पुरुष हॉकी के सेमी फाइनल में महाराष्ट्र को हराकर बड़ा उलटफेर किया। मैच 3-3 की बराबरी पर छूटने के बाद पेनल्टी शूटआउट से विजेता का फैसला हुआ। उत्तर प्रदेश का फाइनल में कर्नाटक से सामना होगा। कर्नाटक ने दूसरे सेमीफाइनल में हरियाणा को 3-1 से हराया। आईआईटी गांधीनगर में सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता भी अंत की ओर है। महाराष्ट्र की पुरुष और पंजाब की महिला टीमों ने फाइनल में जगह बनाई है। मुक्केबाजी में मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन सुमित कुंडू, विश्व चैंपियनशिप की पूर्व पदक विजेता जमुना बोरो और एशियाई चैंपियन संजीत ने अपने भार वर्गों के सेमीफाइनल में प्रवेश करते हुए पदक पक्का किया। विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले सेना के सुमित ने हरियाणा के अंकित खटाना को हराया। सुमित तीनों दौर में दक्षिण एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता के डिफेंस को भेदने में सफल रहे और पुरुषों के 75 किग्रा वर्ग के मुकाबले में सर्वसम्मत फैसले से जीत दर्ज की। फाइनल में जगह बनाने के लिए सुमित का सामना अब महाराष्ट्र के निखिल दुबे से होगा। क्वार्टर फाइनल में निखिल ने दिल्ली के बंटी सिंह को 5-0 से मात दी। संजीत ने 92 किग्रा हैवीवेट वर्ग में दिल्ली के हर्ष कौशिक को हराया। महिला वर्ग में असम की जमुना बोरो और अंकुशिता बोरो ने दबदबा बनाते हुए अपने मुकाबले जीते। दिन के शुरुआती मुकाबले में राजस्थान की सपना शर्मा के खिलाफ जमुना ने 57 किग्रा फेदर वेट वर्ग के तीनों दौर में दबदबा बनाया।
-
मेरठ (उप्र)| शहर के मेडिकल थाना क्षेत्र में बीएससी नर्सिंग की एक छात्रा द्वारा हॉस्टल के अंदर कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेश कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि दिल्ली निवासी छात्रा आरजू (21) यहां एक नर्सिंग कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी और रविवार देर रात उसने हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। वहीं, थाना मेडिकल के प्रभारी निरीक्षक बच्चू सिंह ने बताया कि मौके से सुसाइड नोट मिला है जिसमें छात्रा ने कम नंबर आने का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने छात्रा के कमरे से सुसाइड नोट और छात्रा का मोबाइल कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया।
-
नयी दिल्ली | विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विदेशी पंजीकरण अधिकारियों (एफआरओ) के साथ समन्वय के लिये उच्च शिक्षण संस्थानों से अनुपालन अधिकारी नियुक्त करने को कहा है। आयोग के अनुसार, ये अनुपालन अधिकारी वीजा पंजीकरण या वीजा अवधि में विस्तार जैसी विभिन्न सेवाएं विदेशी छात्रों को प्रदान करने को लेकर तथ्यों की पुष्टि करेंगे । यूजीसी का यह आदेश ऐसे समय में आया है जब एफआरओ के लिये शैक्षणिक संस्थानों में सम्पर्क करने के वास्ते कोई निर्धारित व्यक्ति नहीं उपलब्ध होने के कारण विदेशी छात्रों को अकारण परेशानी उत्पन्न होने पर चिंता व्यक्त की गई है । यूजीसी के सचिव पी के ठाकुर ने उच्च शिक्षण संस्थानों के कुलपतियों को लिखे पत्र में यह जिक्र किया । उन्होंने कहा कि ऐसी चिंताओं को देखते हुए उच्च शिक्षण संस्थानों से अनुपालन अधिकारी नियुक्त करने को कहा जाता है जो विदेशी पंजीकरण अधिकारियों (एफआरओ) के साथ समन्वय का काम करेंगे ।
-
सुलतानपुर (उप्र) | जिले के कादीपुर थाना इलाके में दुर्गा पूजा विसर्जन शोभायात्रा में शामिल होकर लौट रहे बाइक सवार दो युवकों की वैन की टक्कर से मौत हो गयी। सोमवार को पुलिस ने यह जानकारी दी। कोतवाली कादीपुर के प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र प्रताप रावत ने बताया कि घटना लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर कोतवाली कादीपुर क्षेत्र में हुई। उन्होंने कहा कि कोतवाली अंतर्गत मगरावा गांव निवासी गुड्डू मौर्य (24) और विवेक प्रजापति (22) कादीपुर तहसील मुख्यालय से दुर्गा पूजा विसर्जन शोभायात्रा देखकर बाइक से अपने घर जा रहे थे और वे जैसे ही वे गांव के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही वैन ने टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि टक्कर लगने से बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और वैन सड़क के किनारे पलट गई तथा घटना के बाद वैन चालक मौके से फरार हो गया। मृतक विवेक प्रजापति के भाई सुभाष प्रजापति की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। रावत ने कहा कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।
-
नयी दिल्ली/मुंबई | निर्वाचन आयोग ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को ‘मशाल' चुनाव चिह्न आवंटित किया है। आयोग ने धार्मिक अर्थों का हवाला देते हुए चुनाव चिह्न के रूप में 'त्रिशूल' की मांग करने के उद्धव गुट के दावे को खारिज कर दिया है। शिवसेना के प्रतिद्वंद्वी गुटों के बीच विवाद को लेकर निर्वाचन आयोग ने सोमवार को एक आदेश जारी कर उद्धव ठाकरे नीत गुट के लिए पार्टी के नाम के रूप में 'शिवसेना - उद्धव बालासाहेब ठाकरे' नाम आवंटित किया। जबकि एकनाथ शिंदे के गुट को 'बालासाहेबंची शिवसेना' (बालासाहेब की शिवसेना) नाम आवंटित किया है। उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना के प्रतिद्वंद्वी गुटों ने निर्वाचन आयोग द्वारा उन्हें ‘‘बालासाहेब'' का उल्लेख करने वाले नए नाम आवंटित किए जाने पर संतोष व्यक्त किया है। आयोग ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को ‘मशाल' चुनाव चिह्न आवंटित किया है। निर्वाचन आयोग ने यह भी बताया कि दोनों धड़ों द्वारा मांगा गया 'उगता सूरज' चुनाव चिह्न तमिलनाडु और पुडुचेरी में द्रविड़ मुनेत्र कझगम (द्रमुक) के लिए आरक्षित था। ठाकरे के करीबी और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री भास्कर जाधव ने कहा, "हमें खुशी है कि तीन नाम जो हमारे लिए सर्वाधिक मायने रखते हैं- उद्धव जी, बालासाहेब और ठाकरे - उन्हें नए नाम में रखा गया है।" शिंदे समूह के मुख्य सचेतक भरत गोगावाले ने कहा कि वे हमेशा से ही पार्टी में बालासाहेब का नाम चाहते थे और इसे पाकर खुश हैं। उन्होंने कहा, "हमारे गुट को अब शिंदे खेमा नहीं बल्कि 'बालासाहेबंची शिवसेना' कहा जाएगा।"
आयोग ने धार्मिक अर्थों का हवाला देते हुए शिवसेना के प्रतिद्वंद्वी गुटों को ‘त्रिशूल' और ‘गदा' को चुनाव चिह्न के रूप में आवंटित करने के सुझाव को खारिज कर दिया। गोगावले ने कहा, "इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता कि हमें निर्वाचन आयोग से कौन सा चिन्ह मिलेगा।"
शिंदे खेमे के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने कहा, "हम मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ चर्चा करेंगे और निर्वाचन आयोग के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए नए चिह्नों को अंतिम रूप देंगे।" निर्वाचन आयोग ने शनिवार को शिवसेना के दोनों खेमों को तीन नवंबर को अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न का इस्तेमाल करने से प्रतिबंधित कर दिया। आयोग ने उनसे सोमवार दोपहर तक तीन अलग-अलग नाम और इतनी ही संख्या में चिह्न बताने को कहा था। -
रांची | झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल ने सोमवार को अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की वृद्धि करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। यह वृद्धि एक जुलाई 2022 से प्रभावी होगी। एक अधिकारी ने बताया कि इस फैसले से 1.35 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ होगा। उन्होंने बताया कि यह फैसला मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। कैबिनेट सचिव वंदना डाडेल ने बताया कि इस फैसले के साथ ही राज्य सरकार के कर्मियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता 34 प्रतिशत से बढ़कर 38 प्रतिशत हो गया है।
-
नयी दिल्ली| केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने सोमवार को कहा कि ‘स्कूलों में फुटबॉल अभियान' राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) की भावना के अनुरूप है तथा सरकार स्कूली बच्चों में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिये जन अभियान सृजित करने को प्रतिबद्ध है। शिक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार, धर्मेन्द्र प्रधान ने फीफा अंडर-17 विश्वकप फुटबॉल से पहले फीफा की महासचिव फतमा समौरा से मुलाकात के दौरान यह बात कही । इस दौरान खेल राज्य मंत्री निशिथ प्रमाणिक और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष कल्याण चौबे सहित अन्य लोग मौजूद थे । शिक्षा मंत्री ने कहा कि ‘स्कूलों में फुटबॉल अभियान' राष्ट्रीय शिक्षा नीति की भावना के अनुरूप है और यह खेल समन्वित पठन पाठन को प्रोत्साहित करता है। उन्होंने कहा कि इससे भारत में खेलों की संस्कृति तथा छात्रों में कौशल विकास को बढ़ावा मिलेगा ।
उन्होंने कहा, भारत को खेल के क्षेत्र में सुपर पावर बनाने एवं फिट इंडिया सुनिश्चित करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृष्टि की तर्ज पर सरकार खेलों को बढ़ावा देने, खास तौर पर स्कूली बच्चों में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिये प्रतिबद्ध है ।'' मंत्रालय के बयान के अनुसार, स्कूलों के बड़े नेटवर्क को ध्यान में रखते हुए फीफा महासचिव समौरा और मंत्री ने ‘स्कूलों में फुटबॉल अभियान' को भारत के सभी 700 जिलों तक ले जाने पर सहमति व्यक्त की। प्रधान ने बताया कि इस पहल को आगे बढ़ाने के लिये शिक्षा मंत्रालय की ओर से शीर्ष निकाय नवोदय विद्यालय होगा । इस दौरान निशिथ प्रमाणिक ने कहा कि यह पहल फुटबॉल के भविष्य के लिये ‘गेमचेंजर' होगी और इसके लिये भारतीय खेल प्राधिकरण सभी तरह का सहयोग प्रदान करेगा। -
नयी दिल्ली| राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबद्ध भारतीय किसान संघ (बीकेएस) ने सोमवार को घोषणा की कि वह पीएम किसान योजना के तहत दी जाने वाली वित्तीय सहायता बढ़ाने तथा कृषि उपकरणों एवं उवर्रकों से जीएसटी समाप्त करने की मांग को लेकर 19 अक्टूबर को दिल्ली में ‘किसान गर्जना रैली' का आयोजन करेगा। बीकेएस के राष्ट्रीय सचिव के साई रेड्डी ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारणी ने 8-9 अक्टूबर को हुई बैठक में यह फैसला किया कि किसानों का हित सर्वोपरि है और इसे सुनिश्चित करने के लिये जरूरी कदम उठाये जाने चाहिए । उन्होंने कहा, ‘‘ इस बैठक में हमने फैसला किया कि 19 अक्टूबर को दिल्ली में ‘किसान गर्जना रैली' के रूप में व्यापक विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जाए । हम महंगाई को देखते हुए किसान सम्मान राशि को बढ़ाने पर जोर देंगे । '' रेड्डी ने कहा कि इसके साथ ही कृषि उपकरणों एवं उवर्रकों से जीएसटी समाप्त करने की मांग पर भी जोर दिया जाएगा ।
-
नयी दिल्ली| उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की 20 वर्षीय जागृति यादव एक दिन के लिए भारत में ब्रिटिश उच्चायोग की प्रमुख बनीं। उन्हें यह मौका अगली पीढ़ी की महिलाओं को पथप्रदर्शक के तौर पर सशक्त करने के लिए आयोजित प्रतियोगिता जीतने पर मिला। ब्रिटिश उच्चायोग ने यहां जारी एक बयान में कहा कि जागृति‘‘ एक दिन के लिए उच्चायुक्त'' प्रतियोगिता की छठी विजेता हैं। उच्चायोग के मुताबिक वह वर्ष 2017 से ही यह प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है। बयान के मुताबिक, ‘‘एक दिन के लिए उच्चायुक्त के छठे संस्करण को जीतने के बाद लखनऊ निवासी जागृति यादव (20) ने पूरा दिन भारत में शीर्ष ब्रिटिश राजनयिक के तौर पर कार्य किया।'' जागृति ने इस दौरान विभिन्न राजनयिक गतिविधियों का अनुभव प्राप्त किया जिनमें विभिन्न हितधारकों के साथ बैठक, विभिन्न चर्चाओं की अध्यक्षता करना और कई कार्यक्रमों में शामिल होना शामिल था। उच्चायोग ने बताया कि जागृति ने इस दौरान विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी, वेस्ट यॉर्कशायर की मेयर ट्रेसी ब्राबीन और विप्रो के कार्यकारी अध्यक्ष रिशाद प्रेमजी से भी मुलाकात की। यादव ने ब्रिटिश काउंसिल में चल रहे जेंडर एडवांसमेंट फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंस्टीट्यशन (जीएटीआई) परियोजना का नेतृत्व कर रहे अधिकारियों और कार्यक्रम की लाभार्थियों के साथ भी संवाद किया। बयान के मुताबिक जागृति यादव ने भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार अजय कुमार सूद से भी मुलाकात की और स्टेम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, कला और गणित) में 75 भारतीय महिलाओं पर केंद्रित एक का विमोचन किया। जागृति ने कहा, ‘‘ब्रिटिश उच्चायोग में एक दिन काम करना बौद्धिक स्तर पर प्रेरक अनुभव रहा।'' उन्होंने कहा, ‘‘मेरा पूरा दिन अवसरों से युक्त था। इस दौरान बड़े कारोबारियों से चर्चा की, वेस्ट यॉर्कशायर की महापौर और भारत की प्रमुख महिला नेताओं के साथ संवाद किया और महिला पेशेवरों की उन्नति और नेतृत्व में आ रही बाधा पर चर्चा की।
-
मुंबई | मुंबई के पश्चिमी उपनगर मलाड के एक जिम में महिला से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में 35 वर्षीय फिटनेस प्रशिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। चारकोप थाने के एक अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार किया था। वह बीते चार साल से जिम में काम कर रहा था। उन्होंने बताया कि 25 वर्षीय महिला ने अपनी शिकायत में कहा था कि आरोपी ने उन्हें प्रशिक्षण देने के बहाने आपत्तिजनक तरीके से छुआ और ऐसा कईं बार हुआ था। अधिकारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है। -
जयपुर| राजस्थान में करौली जिले के सपोटरा थाना क्षेत्र में सिमिर ग्राम पंचायत के मेदपुरा गांव में सोमवार को मिट्टी का टीला ढहने से तीन महिलाओं और तीन बच्चियों की मौत हो गई तथा एक महिला और दो बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। थानाधिकारी रामखिलाड़ी ने बताया कि कच्चे घरों की लिपाई-पुताई के लिए महिलाएं अपने बच्चों के साथ घर के पास मिट्टी के टीले से मिट्टी लेने गई थीं। उन्होंने कहा कि बारिश के चलते मिट्टी गीली होने के कारण मिट्टी की खुदाई के दौरान टीले का एक हिस्सा टूटकर उन पर गिर गया जिससे तीन महिलाओं और तीन बच्चियों की मौत हो गई तथा एक महिला और दो बच्चियां घायल हो गईं। थानाधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों ने मिट्टी को हटाकर सभी को बहार निकाला लेकिन दम घुटने से रामनिरी माली (40), उनकी पुत्रियों- खुशबू (5) और अंजू (7), कोमल (8) और एक रिश्तेदार अनिता माली (25) तथा केसंती देवी (42) की मौत हो गई जबकि रामगिल्ला (42), मोनिका (7) और सपना (5) गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्होंने कहा कि घायलों को उपचार के लिए सपोटरा के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं और मामले की जांच की जा रही है।
- गुवाहाटी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन रविवार को यहां नीलाचल पर्वतीय क्षेत्र स्थित 51 शक्ति पीठों में से एक प्रसिद्ध कामाख्या देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। वह मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा और जल संसाधन मंत्री पीयूष हजारिका के साथ राजकीय अतिथि गृह से मंदिर पहुंचे। शाह और शर्मा मंदिर के गर्भगृह पहुंचे जहां उन्होंने तीन पुजारियों की मौजूदगी में पूजा-अर्चना की। गृह मंत्री 10 मिनट से अधिक समय तक अंदर रहे और बाहर आने के बाद मंदिर की 'परिक्रमा' की। मंदिर में वरिष्ठ पुजारियों और कामाख्या देवालय के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।केंद्रीय गृह मंत्री ने मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं का अभिवादन किया और फिर असम प्रशासनिक स्टाफ कॉलेज के लिए रवाना हो गए, जहां वह पूर्वोत्तर परिषद (एनईसी) के 70वें पूर्ण सत्र को संबोधित करेंगे। शाह बाद में गोलाघाट जिले के दरगांव जाएंगे जहां वह राज्यस्तरीय पुलिस अधीक्षक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह जोरहाट के राउरिया हवाई अड्डे से नयी दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वह शुक्रवार शाम यहां पहुंचे थे और ‘बाढ़ मुक्त असम' विषय पर एक बैठक की अध्यक्षता की थी। बैठक में मुख्यमंत्री और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। केंद्रीय गृह मंत्री ने पार्टी के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कोर कमेटी की बैठक में भी भाग लिया। शनिवार को उन्होंने नवनिर्मित प्रदेश भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया और नड्डा के साथ दो कार्यक्रमों में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। शाम को, उन्होंने मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा विषय पर एक क्षेत्रीय बैठक की अध्यक्षता की। इसके अलावा उन्होंने पूर्वोत्तर अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (एनईएसएसी) की समीक्षा बैठक भी की। शाह ने यहां श्रीमंत शंकरदेव कलालक्षेत्र में एक सांस्कृतिक समारोह में भाग लिया।
-
नयी दिल्ली केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत जुलाई 2023 से डिजिटल विश्वविद्यालय की शुरुआत हो जाएगी और इसके कुछ पाठ्यक्रम कौशल विकास से जुड़े होंगे। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा कि पिछले कुछ समय में डिजिटल विश्वविद्यालय का खाका तैयार करने पर विभिन्न पक्षों की ओर से काफी चर्चा हुई जिसकी शुरुआत अगले साल जुलाई से होगी। कुमार ने कहा कि शुरुआत में कौशल विकास आधारित ज्यादा से ज्यादा पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना है और मुख्य जोर इस बात पर है कि छात्रों को कौशल आधारित प्रशिक्षण मिले तथा पाठ्यक्रम रोजगारोन्मुखी हों। यूजीसी अध्यक्ष ने कहा कि डिजिटल विश्वविद्यालय के माध्यम से छात्रों के लिए पढ़ाई करना काफी सरल होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘मिसाल के तौर पर अगर कोई पाठ्यक्रम चार साल का है और छात्र उसे कम समय में पूरा करने में सक्षम है, तब उस छात्र को कम अवधि में कोर्स पूरा करने की अनुमति देंगे। इसी तरह से अगर कोई छात्र चार साल के पाठ्यक्रम को पांच साल में करना चाहता है, तो वह डिजिटल विश्वविद्यालय के माध्यम से उस कोर्स को पांच साल में पूरा कर सकेगा।'' कुमार ने कहा कि जुलाई 2023 से डिजिटल विश्वविद्यालय के माध्यम से कुछ पाठ्यक्रम शुरू होंगे जिस पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि अब यूजीसी ने छात्रों को एक साथ दो डिग्री पूरी करने की अनुमति दे दी है और यदि बहुविषयक शिक्षा के तहत किसी छात्र ने एक डिग्री कॉलेज में मौजूद रहकर पूरी की होगी तब वह डिजिटल विश्वविद्यालय में दूसरी डिग्री ऑनलाइन माध्यम से कर सकेगा। यूजीसी अध्यक्ष ने कहा, ‘‘डिजिटल विश्वविद्यालय की पहल से सभी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयू) जुड़ेंगे।'' उन्होंने बताया कि इसमें छात्रों को बहु प्रवेश और निकास (मल्टीपल एंट्री और एग्जिट) जैसे विकल्प मिलेंगे तथा अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट एक एक वर्चुअल स्टोर-हाउस है, जो हर छात्र के डेटा का रिकॉर्ड रखेगा।
केंद्रीय मंत्रिमंडल के शिक्षा मंत्रालय से संबंधित मासिक नोट के मुताबिक, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान की मौजूदगी में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, दिल्ली विश्वविद्यालय, आईआईटी मद्रास के प्रतिनिधियों की अगस्त के अंतिम सप्ताह में डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना के विषय पर एक बैठक हुई थी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2022-23 का बजट पेश करते हुए कहा था कि देशभर के विद्यार्थियों को उनके द्वार पर विश्वस्तरीय गुणवत्तापूर्ण सर्वसुलभ शिक्षा देने के लिए एक डिजिटल विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा। यह एक ऐसा विश्वविद्यालय होगा जो छात्रों को कई तरह के पाठ्यक्रम और डिग्री की पढ़ाई ऑनलाइन उपलब्ध कराएगा। जरूरी डिजिटल आधारभूत ढांचे और प्रशिक्षण के वास्ते यह देश के अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर काम करेगा। -
नयी दिल्ली. दिल्ली सरकार ने एकल खिड़की सुविधा के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिए एक साल से भी कम समय में 1,000 ‘चार्जिंग पॉइंट' स्थापित किए हैं। एक सरकारी बयान में रविवार को यह जानकारी दी गई है। सरकार की योजना अगले तीन साल में 18000 ‘चार्जिंग पॉइंट' स्थापित करने की है।
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि सरकार का लक्ष्य शहर भर में ईवी चार्जिंग की अवसंरचना को मजबूत करना है और पूरी दिल्ली में तीन किलोमीटर के दायरे में निजी और सार्वजनिक चार्जिंग सुविधा उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की योजना अगले तीन साल में 18000 ‘चार्जिंग पॉइंट' स्थापित करने की है ताकि दिल्ली के लोग इलेक्ट्रिक वाहनों का चयन आसानी से कर सकें। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार चाहती है कि 2024 तक राष्ट्रीय राजधानी में खरीदी जाने वाली हर चार में से एक गाड़ी इलेक्ट्रिक हो। सरकार ने नवंबर 2021 में, दिल्ली में निजी और अर्ध-सार्वजनिक स्थानों में ईवी ‘चार्जर' की स्थापना के लिए एकल खिड़की सुविधा की शुरुआत की थी। -
भिंड (मप्र). सड़क हादसे में एक व्यक्ति का पैर टूटने पर प्लास्टर करने की बजाय चिकित्सक द्वारा कथित रूप से पैर पर कागज का गत्ता लगाकर पट्टी बांधने का मामला सामने आया है। शनिवार की यह घटना मध्यप्रदेश के भिंड जिले के रौन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की है। राज्य सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दिये हैं। इस स्वास्थ्य केंद्र में घायल पूरन सिंह (50) के पैर में कागज का गत्ता लगाकर पट्टी करने के बाद भिंड जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। गत्ता लगा देख जिला अस्पताल के चिकित्सक हैरान रह गए और आनन-फानन में गत्ता हटाकर उसके पैर में प्लास्टर कर उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। पूरन का मिहोना थाना क्षेत्र के अन्तियन के पुरा गांव में एक सड़क हादसे में शनिवार को उस समय पैर टूट गया था, जब वह मोटरसाकिल से अपने बहनोई प्रदीप के साथ अपने घर लौट रहा था। इसके बाद उसे रौन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस से लाया गया था। वहीं, भिंड जिले के प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) जे एस राजपूत ने पैर पर गत्ता लगाने के तरीके को सही ठहराया है। उन्होंने एक न्यूज़ एजेंसी से कहा, ‘‘प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हड्डी रोग विशेषज्ञ नहीं होने के कारण इस तरह का तरीका अपनाकर जिला अस्पताल भेज दिया जाता है। यह तरीका सही है, गलत नहीं है।'' इसी बीच, मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
-
झांसी (उप्र). झांसी जिले के मऊरानीपुर क्षेत्र में स्थित एक बांध से शनिवार की शाम बरामद तीन युवतियों के शवों की रविवार को उनके परिजनों ने शिनाख्त की। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश एस ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर मऊरानीपुर के कटरा मोहल्ला निवासी रेनू (28), रितु (30) नामक दो बहनें मोहल्ला अलयाई निवासी सहेली रिंकी (26) के साथ मध्य प्रदेश के छतरपुर जनपद में स्थित बागेश्वर धाम दर्शन के लिए निकली थीं। उन्होंने कहा कि दोनों को एक रात रुक कर दूसरे दिन वापस घर आना था। एसएसपी ने परिजनों के हवाले से बताया कि दोनों बहनें आमतौर पर हर महीने सोमवार या शुक्रवार को बागेश्वर धाम दर्शन के लिए पहले भी जाती रही थीं, लेकिन दूसरे दिन देर शाम तक घर नहीं आने के बाद परिजनों द्वारा तलाश शुरू की गई। उन्होंने कहा कि छानबीन पर उनके मोबाइल बंद पाए गए एवं आज सुबह समाचार पत्रों के माध्यम से तीन लड़कियों के शव बरामद होने की सूचना मिलने पर परिजन पुलिस थाने पहुंचे और तीनों की पहचान की। एसएसपी ने कहा कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि तीनों सहेलियां बागेश्वर धाम कैसे पहुंचीं और वे किस हादसे की शिकार हुईं। एसएसपी ने शनिवार की रात बताया था कि मऊरानीपुर के सिंचाई विभाग के कर्मचारी द्वारा सूचना दी गई कि इस क्षेत्र में स्थित सपरार बांध में एक युवती का शव पड़ा है। उन्होंने बताया कि सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया। उन्होंने कहा कि कुछ देर बाद ही वहां दो अन्य युवतियों के शव मिले। लेकिन इन तीनों शवों पर चोट के निशान नहीं दिख रहे हैं।
-
पौड़ी. उत्तराखंड के पौड़ी जिले में रविवार को एक कार के 30 मीटर गहरी खाई में गिर जाने की घटना में कार में सवार कम से कम दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। आपदा नियंत्रण कक्ष ने यह जानकारी दी। नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना परसुंदखल के पास हुई जब बुरासी गांव में एक शादी में शामिल होने के बाद कार सवार दिल्ली जा रहे थे। इसमें कहा गया है कि हादसे में वीर सिंह पंवार (64) और उनकी बहन बीरा देवी (60) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पंवार की पत्नी सुनीता देवी घायल हो गईं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।



























