- Home
- देश
- नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से सम्बद्ध मामले की जांच के सिलसिले में राजधानी दिल्ली में कई स्थानों पर छापे मारे हैं। ये छापे केन्द्रीय जांच एजेंसियों से मिली सूचनाओं के आधार पर निजामुद्दीन, शाहीन बाग और अन्य इलाकों में मारे गए हैं। पुलिस ने कहा है कि तीस लोगों को गिरफ्तार किया गया है। महाराष्ट्र में आज राज्य पुलिस की छापेमारी में पीएफआई के 20 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। औरंगाबाद से 13, मराठवाडा क्षेत्र के अन्य भागों से सात और सोलापुर से एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। आतंकरोधी दस्ता-एटीएस पीएफआई के सदस्यों पर नजर रख रहा था।राज्य पुलिस और एटीएस का साझा अभियान आज तड़के तीन बजे शुरू हुआ। कर्नाटक में, पुलिस ने आज पीएफआई के कार्यालयों और उसके कार्यकर्ताओं के आवासों पर छापेमारी कर 40 से अधिक कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि केरल और तमिलनाडु में पीएफआई के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई हिंसा के बाद किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए यह कार्रवाई की गई है।असम में सुरक्षा एजेंसियों ने राज्य के विभिन्न जिलों में छापेमारी कर पापुलर फ्रंट आफ इंडिया-पीएफआई के 25 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार ये छापे कई जिलों में नये मामले दर्ज होने के बाद मारे गये हैं। इनमें से ग्वालपाडा जिले से दस, जबकि कामरूप जिले से पांच कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण-एनआईए और पुलिस ने इस गुट के 11 कार्यकर्ताओं को राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
-
नई दिल्ली। शिमला और दिल्ली के बीच हवाई सेवा दो वर्ष के अंतराल के बाद कल फिर शुरू हो गई। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जब्बारहट्टी में शिमला हवाई अड्डे से एलाइंस एअर के विमान को झंडी दिखाकर नियमित उड़ान सेवा की शुरूआत की। नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल वी.के. सिंह ने नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इस कार्यक्रम में भाग लिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्य के लिए हवाई सेवा एक बड़ी चुनौती रही है और राज्य सरकार इस दिशा में हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि तकनीकी कारणों से करीब दो साल तक विमान शिमला हवाईअड्डे से उड़ान नहीं भर पा रहे थे। श्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सहयोग से एलाइंस एयर सप्ताह के सातों दिन के शिमला और दिल्ली के बीच विमान सेवा संचालित करेगी। श्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई उड़ान योजना के अंतर्गत 50 प्रतिशत सीटों का किराया सब्सिडी के साथ दो हजार चार सौ अस्सी रुपये होगा। उन्होंने कहा कि इस पहल से राज्य में पर्यटन गतिविधियों को और बढ़ावा मिलेगा। -
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित अनियमितता के मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दिल्ली पुलिस की भ्रष्टाचार रोधी शाखा विभिन्न राज्यों और संयुक्त अरब अमारात में पैसों के लेनदेन में घोटाले से जुडे इस मामले की जांच कर रही है। इस सिलसिले में छापे में बरामद डायरी की भी जांच की जा रही है जिसमें अमानतुल्लाह खान द्वारा नकदी लेनदेन का उल्लेख है। एजेंसी ने दावा किया है कि एक राजनीतिक पार्टी भी छानबीन के दायरे में है।
अमानतुल्ला खान के खिलाफ राजस्व विभाग के उपसंभागीय मजिस्ट्रेट की शिकायत पर वर्ष 2016 में मामला दर्ज किया गया था। आरोप लगाया गया था कि वक्फ बोर्ड के विभिन्न पदों पर मनमाने और गैरकानूनी ढंग से नियुक्तियां की गईं। दिल्ली की भ्रष्टाचार रोधी शाखा ने इस सिलसिले में भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम की धारा-7 और भारतीय दंड संहिता की धारा-120 बी के तहत जनवरी 2020 में प्राथमिकी दर्ज की थी। -
नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार से देश भर के सभी ऑनलाइन डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों को पुलिस स्वीकृति सर्टिफिकेट सेवाओं के लिए आवेदन करने की सुविधा में शामिल करने का निर्णय लिया है। विदेश मंत्रालय के अनुसार इससे पासपोर्ट संबंधी सेवाओं में सुधार होगा। इससे पुलिस स्वीकृति सर्टिफिकेट के लिए मिलने के निश्चित समय की उपलब्धता में महत्वपूर्ण रूप से आसानी होगी। मंत्रालय ने बताया कि इससे न केवल विदेशों में रोजगार चाहने वाले भारतीय नागरिकों को मदद मिलेगी, बल्कि शिक्षा, लम्बे समय के वीजा और अप्रवासन के लिए अन्य पुलिस स्वीकृति प्रमाणपत्र आवश्यकताओं की मांग भी पूरी हो सकेगी।
-
नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा - सीयूईटी का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in या nta.ac.in पर परिणाम देख सकते हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए छह लाख सात हजार से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया और तीन लाख 34 हजार ने परीक्षा दी।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने विश्वविद्यालयों से सीयूईटी स्नातकोत्तर परीक्षा के अंकों के आधार पर प्रवेश के लिए पोर्टल बनाने के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई। शैक्षणिक सत्र 2022-23 के प्रवेश के लिए 66 विश्वविद्यालयों ने प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया। संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समूचे देश विशेषकर ग्रामीण और सुदूरवर्ती क्षेत्रों के विद्यार्थियों को समान अवसर देने का मंच है। इस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों को विभिन्न केन्द्रीय विश्वविद्यालयों और प्रतिभागी विश्वविद्यालयों में प्रवेश का अवसर मिलेगा। - नई दिल्ली। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 10 यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज बताया कि ये यूट्यूब चैनल गलत सूचना फैला रहे थे और मित्र देशों के साथ संबंधों को तोड़ने की कोशिश में लगे थे और देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए चुनौती बन रहे थे। उन्होंने कहा कि भविष्य में दुष्प्रचार और गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ सूचना और प्रसारण मंत्रालय उचित कार्रवाई करेगा। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने यूट्यूब से इन दस चैनलों के 45 वीडियो ब्लॉक करने का निर्देश दिया है। मंत्रालय ने कहा कि यह देश के भीतर समुदायों के बीच नफरत फैलाने और सार्वजनिक व्यवस्था में बाधा डालने के इरादे से प्रसारित किए जा रहे थे। इनमें अग्निपथ योजना, भारतीय सशस्त्र बलों और देश के राष्ट्रीय सुरक्षा तंत्र सहित कुछ मुद्दों पर दुष्प्रचार किया जाना शामिल है। मंत्रालय ने राष्ट्रीय सुरक्षा और अन्य देशों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों के दृष्टिकोण से सामग्री को गलत और संवेदनशील करार दिया है। मंत्रालय ने कहा कि देश की सीमाओं के स्वरूप पर गलत बयानी को भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए हानिकारक पाया गया है।
-
नई दिल्ली। केरल में सोमवार को दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के एक विमान के उड़ान भरते ही एक पक्षी उससे टकरा गया। जिसके कारण एयर इंडिया के विमान की कन्नूर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग की गई। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विमान के पक्षी से टकराने के बाद विमान को जांच के लिए कन्नूर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर लैंड किया गया। यहां विमान की जांच और उसका रखरखाव किया गया। हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया के इस विमान में 135 यात्री सफर कर रहे थे। विमान ने कोझीकोड से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी।
हवाई अड्डे के एसएचओ ने बताया कि 135 यात्रियों में से 85 कोझीकोड के और 50 कन्नूर के थे। वे सभी सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि एयरलाइंस ने विदेश जाने वाले यात्रियों को अन्य उड़ानों में समायोजित किया है। वहीं, दिल्ली जाने वाले यात्रियों को कन्नूर के दो होटलों में ठहराया गया है। इन यात्रियों को मंगलवार को दिल्ली भेजने की व्यवस्था की जाएगी। -
नई दिल्ली। केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार अमूल ब्रांड के साथ विश्व बाजार में कृषि उत्पादों के प्रचार और निर्यात के लिए एक मल्टी स्टेट एक्सपोर्ट हाउस स्थापित कर रही है।
अहमदाबाद जिले के बावला में किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि मल्टी स्टेट एक्सपोर्ट हाउस जैविक उत्पादों को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करेगा और किसानों को सीधे मौद्रिक लाभ पहुंचाएंगा। श्री शाह ने कहा कि प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां अब कई प्रकार की आपूर्ति सेवाएं प्रदान कर सकती है जो कभी उधार के पैसे देने तक सीमित थी।प्राकृतिक खेती के लाभों पर जोर देते हुए श्री शाह ने कहा कि जैविक खेती से यूरिया का उपयोग समाप्त हो जाएगा जो मानव स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती से न केवल कृषि की लागत कम होगी बल्कि कृषि आय में भी पर्याप्त वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि गुजरात में तीन लाख से अधिक किसान प्राकृतिक खेती कर रहे हैं।इस सम्मेलन का आयोजन श्री शाह के गांधीनगर संसदीय क्षेत्र के किसानों ने 164 गांवों में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आभार व्यक्त करने के लिए किया गया था।श्री अमित शाह ने आज अहमदाबाद में 237 करोड़ रुपये लागत की अहमदाबाद नगर निगम की विभिन्न जन केंद्रित परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।इससे पहले दिन में, श्री शाह ने विरोचननगर में एक सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र और अहमदाबाद में एसपी रिंगरोड पर भदाज में एक ओवर ब्रिज का उद्घाटन किया। -
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में सम्मिलित होने के लिए तोक्यो रवाना हो गए हैं। आज एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और श्री आबे की पत्नी के प्रति सभी भारतीयों की ओर से हार्दिक संवेदना व्यक्त की। प्रधानमंत्री मोदी ने शिंजो आबे को अपन प्रिय मित्र और भारत-जापान मैत्री का एक महान शुभ चिंतक और समर्थक बताया। श्री मोदी ने कहा कि शिंजो आबे की परिकल्पना के अनुरूप भारत-जापान संबंधों को सुदृढ करने का काम जारी रहेगा। एक चुनाव प्रचार के दौरान इस वर्ष 8 जुलाई को शिंजो आबे की हत्या कर दी गई थी। भारत ने शिंजो आबे के सम्मान में 9 जुलाई को एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की थी।
इससे पहले, नई दिल्ली में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने बताया कि शिज़ो आबे का राजकीय अंतिम संस्कार बुदोकान एरिना में होगा, जिसके बाद तोक्यो के अकासाका पैलेस में अभिनन्दन समारोह का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि सौ से अधिक देशों के प्रतिनिधि और बीस से अधिक राष्ट्राध्यक्ष इसमें भाग लेंगे। इनमें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री तथा, अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस शामिल हैं।अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से मुलाकात करेंगे। विदेश सचिव ने कहा कि भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता का ये एक अवसर होगा। प्रधानमंत्री मोदी की जापान यात्रा इस वर्ष मार्च में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की भारत जापान शिखर बैठक के लिए भारत यात्रा और मई में क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी की जापान यात्रा के बाद हो रही है। इन बैठकों में दोनों नेताओं ने भारत-जापान संबंधों को सुदृढ करने की दिशा में निरंतर प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने बताया कि जापान भारत के सबसे विश्वसनीय और मूल्यवान साझेदारों में से एक है। दोनों ही देश प्रमुख क्षेत्रों में द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं इसमें व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन और बुनियादी ढांचा शामिल हैं। -
नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज कर्नाटक के मैसूरु में दशहरा उत्सव का उद्घाटन किया। उन्होंने चामुंडी हिल्स में देवी चामुंडेश्वरी की पूजा-अर्चना की और देशवासियों के कल्याण के लिए उनका आशीर्वाद लिया। राष्ट्रपति ने अपने भाषण की शुरूआत कन्नड़ में की और लोगों को शुभकामनाएं दी।
श्रीमती मुर्मू ने बाद में हिन्दी में संबोधित करते हुए कहा कि विजयदशमी महिषासुर पर देवी चामुंडेश्वरी की विजय का पर्व है। उन्होंने कहा कि यह त्योहार महिलाओं की शक्ति का भी प्रतीक है। श्रीमती मुर्मू ने औपनिवेशिक शक्तियों के साथ संघर्ष में रानी अब्बाक्का देवी तथा रानी चेन्नमा की, और हैदरअली के सैनिकों का मुकाबला करने वाली चित्रदुर्ग की ओंके ओबव्वा की भूमिका का स्मरण किया।राष्ट्रपति ने कहा कि संतों ने त्यौहारों के माध्यम से समाज को एकजुट किया है और रामायण तथा महाभारत जैसे धर्मग्रंथों ने लोगों का मार्गदर्शन किया है।इस अवसर पर राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और शोभा करनदालजे भी उपस्थित थे।मुख्यमंत्री बोम्मई ने अपने संबोधन में कहा कि इस वर्ष दशहरा त्यौहार दो वर्षों के बाद बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है। पिछले दो वर्ष कोविड महामारी के कारण यह त्यौहार नहीं मनाया जा सका था। उन्होंने दशहरा पर्व के उद्घाटन के लिए आमंत्रण स्वीकार करने के लिए राष्ट्रपति का आभार व्यक्त किया।उद्घाटन समारोह के बाद राष्ट्रपति हुब्बल्ली के लिए रवाना हो गईं। वे धारवाड़ में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के नए कैंपस का उद्घाटन करेंगी।राष्ट्रपति कल बैंगलुरु में हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड की एकीकृत क्रायोजेनिक ईंजन निर्माण संयंत्र का शुभारंभ करेंगी। वे वर्चुअल माध्यम से क्षेत्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान का शिलान्यास भी करेंगी। राष्ट्रपति मुर्मू सैंट जोसेफ विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगी। बुधवार को उनका वापस दिल्ली आने का कार्यक्रम है। - नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के निकट घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी है। मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किया गया।पुलिस ने बताया कि कल सुरक्षाबलों ने माचिल सेक्टर के टेकरीनार इलाके में नियंत्रण रेखा के निकट घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को चुनौती दी। गोलीबारी में दोनों आतंकी मारे गए। इनके पास से हथियार और गोलाबारूद के अलावा पाकिस्तानी करेंसी भी बरामद हुई है।
-
नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी आज केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिये संयुक्त प्रवेश परीक्षा -सी.यू.ई.टी.-पी.जी. का परिणाम घोषित करेगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार ने एक ट्वीट में बताया कि परिणाम आज शाम चार बजे घोषित किए जाएंगे। लगभग 66 विश्वविद्यालय इस परीक्षा के आधार पर शैक्षिक सत्र 2022-23 में प्रवेश देंगे।
यू.जी.सी. ने विश्वविद्यालयों को सी.यू.ई.टी में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रवेश के लिए विद्यार्थी अनुकूल पोर्टल बनाने का निर्देश दिया है। -
जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस सरकार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पार्टी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरने से पहले ही, संकट में आ गई है। कल रात गहलोत के समर्थक 90 से अधिक कांग्रेसी और निर्दलीय विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष सी. पी. जोशी को अपना इस्तीफा सौंप दिया। ये विधायक राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में सचिन पायलट के नाम का विरोध कर रहे हैं। संवाददाताओं से बातचीत में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने 92 विधायकों के गहलोत के पक्ष में होने का दावा किया। उन्होंने कहा कि विधायकों में असंतोष है। सचिन पायलट का नाम लिए बिना श्री खाचरियावास ने कहा कि विधायक किसी ऐसे नेता को सत्ता सौंपे जाने के खिलाफ हैं जो पहले विद्रोह कर चुका हो।
-
मेमने को बचाने कुएं में उतरे चाचा-भतीजे की दम घुटने से मौत
मथुरा | उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गोवर्धन थाना इलाके में बोरवेल में गिरे भेड़ के बच्चे (मेमना) को बचाने उतरे चाचा व उसके भतीजे की कुएं में दम घुटकर मृत्यु हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। गोवर्धन के थानाध्यक्ष नितिन कसाना ने बताया कि शुक्रवार को मुड़सेरस निवासी सरमन (52) और उनका भतीजा धर्म सिंह (22) जंगल में भेड़ चराने गए थे। उन्होंने बताया कि शाम को बारिश हो रही थी और जब वे लौट रहे थे, तब एक मेमना बोरवेल में गिर गया। कसाना ने बताया कि मेमने को निकालने के लिए धर्म सिंह बोरवेल में उतर गया, जब वह वापस नहीं निकला, तो सरमन भी उतर गया, लेकिन वे बाहर नहीं आए। उन्होंने बताया कि रास्ते से गुजर रहे लोगों ने देखा तो घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी। कसाना ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से धर्म सिंह व सरमन को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां चिकित्सकों ने मेडिकल परीक्षण के उपरांत उन दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक सरमन के भाई झानो ने बताया कि प्रतिदिन की तरह दोनों भेड़ चराने गए थे और लौटते समय मेमना बोरवेल में गिर गया। उन्होंने बताया कि बच्चे को निकालने के दौरान संभवतः कुएं में उतरने पर जहरीली गैस से दम घुटने के कारण दोनों की मौत हो गई। पुलिस उपाधीक्षक राम मोहन शर्मा ने बताया कि भेड़ चराकर लौटते समय चाचा- भतीजे की बोरवेल में दम घुटने से मौत हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। -
पत्नी से बहस के बाद पति ने आठ साल की बेटी को गोली मारकर घायल किया!!
पुणे | महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक व्यक्ति ने पत्नी से बहस के बाद आठ वर्षीय बेटी को कथित तौर पर गोली मार कर घायल कर दिया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि सिंहगड रोड थाने में आरोपी पांडुरंग उभे (38) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जो कि एक ‘कंस्ट्रक्शन' कारोबारी है। उन्होंने बताया, यह घटना शुक्रवार की है। शराब के नशे में धुत उभे रात करीब आठ बजे घर लौटा और पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उसकी किसी बात पर बहस हुई। अधिकारी ने बताया कि तभी गुस्से में आकर आरोपी ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाल कर पत्नी पर तान दी। इस बीच, उसकी बेटी राजनंदिनी चिल्लाने लगी, जिसके बाद आरोपी ने बेटी पर गोली चला दी। उन्होंने बताया कि बच्ची को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।उन्होंने कहा कि मामले के संबंध में आगे की जांच जारी है। -
गैस संयंत्र में धमाका, एक की मौत
होशियारपुर | पंजाब के होशियारपुर में शनिवार को एक निजी गैस संयत्र में तरल नाइट्रोजन गैस सिलेंडर में विस्फोट से एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। सिलेंडर में गैस भरते समय विस्फोट हुआ। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (जांच) मनप्रीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि देओवाल गांव में एक संयंत्र में कुछ मजदूर सिलेंडरों में तरल नाइट्रोजन भर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस दौरान एक सिलेंडर में अचानक से धमाका हुआ जिससे एक मजदूर की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। ढिल्लों ने कहा कि धमाके की जांच के लिए चंडीगढ़ से एक फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। -
नई दिल्ली| गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि देश की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं। किशनगंज में सशस्त्र सीमा बल - एसएसबी के शिविर में फतेहपुर, पेक्टोला, बेरिया आमगाछी और रानीगंज स्थित पांच सीमा निगरानी चौकियों के भवन का उद्घाटन करते हुए श्री शाह ने कहा कि नेपाल की खुली सीमा, सुरक्षा बलों के जवानों के लिए चुनौती है। गृहमंत्री ने सशस्त्र सीमा बल के जवानों से नेपाल और बांग्लादेश की सीमा पर घुसपैठ, मानव और मवेशियों की तस्करी को रोकने के लिए सतर्क रहने की सलाह दी। श्री शाह ने कहा कि एसएसबी को सीमावर्ती इलाकों में पुख्ता सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ड्रोन और सी सी टी वी सहित आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करना चाहिए। गृहमंत्री ने कहा कि एस एस बी के जवान देश की सीमा की रक्षा करने के साथ-साथ बिहार और झारखंड में नक्सलवाद की समस्या से निपटने के लिए सराहनीय कार्य कर रहे है।
गृहमंत्री, सीमा सुरक्षा बल, सशस्त्र सीमा बल और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के महानिदेशकों के साथ सीमा सुरक्षा के मुद्दे पर समीक्षा बैठक कर रहे हैं। इसमें सीमावर्ती क्षेत्रों के वरिष्ठ अधिकारी भाग ले रहे हैं।इससे पहले श्री शाह ने बिहार के किशनगंज में बूढी काली मंदिर में पूजा अर्चना की और आरती में शामिल हुए। इस मंदिर में पूजा करने वाले श्री शाह पहले गृहमंत्री हैं।दिल्ली रवाना होने से पहले, श्री शाह किशनगंज में माता गुजरी कॉलेज में सुंदर सुभूमि कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।गृहमंत्री ने कल बिहार में मौजूदा राजनीतिक स्थिति की समीक्षा के लिए सांसदों, विधायकों और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की बिहार इकाई की कोर समिति के साथ भी एक समीक्षा बैठक की थी ताकि राज्य के लिए राजनीतिक रणनीति तय की जा सके। -
नई दिल्ली |राष्ट्रपति द्रौपद्री मुर्मु ने आज राष्ट्रपति भवन में वर्ष 2020-21 के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार प्रदान किए। कुल 42 पुरस्कार प्रदान किए गए। दो विश्वविद्यालय, दस राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों और उनके अधिकारी तथा तीस स्वयसेवकों को ये पुरस्कार दिए गए। केन्द्रीय युवा मामले और खेलमंत्री अनुराग ठाकुर और केन्द्रीय युवा मामले और खेल राज्यमंत्री निसिथ प्रमाणिक, युवा मामले सचिव संजय कुमार और अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।
युवा मामले और खेल मंत्रालय विभाग प्रति वर्ष राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार प्रदान करता है। ये पुरस्कार देश में स्वैच्छिक सामुदायिक सेवा राष्ट्रीय सेवा में विशिष्ट योगदान देने वाले विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, प्लस टू काउंसिल्स, उच्चतर माध्यमिक, एनएसएस इकाई और कार्यक्रम अधिकारियों तथा एनएसएस कार्यकर्ताओं को दिया जाता है। राष्ट्रीय सेवा योजना की शुरूआत स्वैच्छिक सामुदायिक सेवा के माध्यम से युवाओं के व्यक्तित्व और चरित्र का विकास करने के प्राथमिक उद्देश्य के साथ वर्ष 1969 में की गई थी। महात्मा गांधी के आदर्शों से प्रभावित राष्ट्रीय सेवा योजना का आदर्श वाक्य है - स्वयं से पहले आप। -
नई दिल्ली। भारत सहित 32 देशों ने मौजूदा वैश्विक वास्तविकताओं के अनुरूप संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में व्यापक सुधार करने की मांग की है। इन देशों ने न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के अवसर पर अपने संयुक्त वक्तव्य में कहा है कि वे अंतर्राष्ट्रीय शासन व्यवस्था को अधिक समावेशी और सहभागिता पूर्ण बनाने के लिए काम करने के प्रति संकल्पबद्ध हैं ताकि विकास संबंधी चुनौतियों, गरीबी, जलवायु परिवर्तन, महामारी, खाद्य सुरक्षा, अंतर्राष्ट्रीय संकटों और आतंकवाद का समाधान किया जा सके। वक्तव्य में कहा गया है कि सुरक्षा परिषद में सुधार में देरी से वैश्विक शांति और सुरक्षा पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है और संयुक्त राष्ट्र घोषणा पत्र के इस सिद्धांतों पर अमल करने में व्यवधान हो रहा है।
संयुक्त वक्तव्य में कहा गया है कि सुरक्षा परिषद में स्थायी और अस्थायी-- दोनों श्रेणी में विस्तार किया जाना चाहिए और सुरक्षा परिषद की कार्य प्रणाली में सुधार करके ही इसे प्रभावी बनाया जा सकता है।वक्तव्य पर हस्ताक्षर करने वाले देशों में भारत के अलावा ब्राजील, डोमिनिका, ग्रेनाडा, हैती, जमैका, मंगोलिया, नाइजीरिया, पापुआ न्यूगिनी, दक्षिण अफ्रीका और वनातू शामिल हैं। -
नई दिल्ली। दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को कहा कि नया दूरसंचार विधेयक लाने का उददेश्य लोगों को साइबर धोखाधड़ी से बचाना है। इस विधेयक में दूरसंचार सेवाओं का उपयोग करने वाले लोगों की सुरक्षा पर ध्यान दिया गया है। विधेयक के मसौदे पर नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में श्री वैष्णव ने कहा कि इसे गहन विचार विमर्श और विश्व की श्रेष्ठ परिपाटियों का व्यापक अध्ययन करने के बाद तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि दूरसंचार सेवाओं का उपयोग एक अरब 17 करोड लोग कर रहे हैं। दूरसंचार क्षेत्र 40 लाख लोगों को रोजगार देता है।
-
नयी दिल्ली. खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय ने कहा है कि सरकार की तीन प्रमुख योजनाओं को लेकर बनाये गये पोर्टल (कनवर्जेन्स पोर्टल) से खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में काम कर रही छोटी इकाइयों को लाभ होगा। इन तीन योजनाओं का क्रियान्वयन कृषि और खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय कर रहे हैं। बुधवार को शुरू पोर्टल के जरिये कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की कृषि अवसंरचना कोष (एआईएफ) योजना और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम को संगठित रूप देने (पीएमएफएमई) की योजना एवं प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना (पीएमकेएसवाई) को एक साथ लाया गया है। इस पोर्टल की शुरुआत के बाद खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भरोसा जताया कि इस पहल से खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में काम कर रही सूक्ष्म इकाइयों को लाभ होगा। खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय के अनुसार, कन्वर्जेन्स के माध्यम से सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम को संगठित रूप देने एवं प्रधानमंत्री किसान संपदा योजनाओं के तहत कर्ज से संबंधित सब्सिडी का लाभ उठाने वाले पात्र लाभार्थी बैंकों की ब्याज दर पर तीन प्रतिशत की दर से ब्याज सहायता का अतिरिक्त लाभ प्राप्त कर सकेंगे। यह पीएमएफएमई के तहत प्रदान की गई 35 प्रतिशत सब्सिडी के अलावा होगा। दोनों योजनाओं के तहत परियोजनाओं की आसानी से मंजूरी के लिये पीएमएफएमई और पीमकेएसवाई योजना के तहत लाभार्थियों के आवेदन को स्वीकार करने को लेकर एआईएफ एमआईएस पोर्टल में सुधार किया गया है। मंत्रालय ने बयान में कहा कि पीएमएफएमई लाभार्थी मंजूर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट के साथ एआईएफ पोर्टल पर ब्याज सहायता के लाभ के लिये सीधे आवेदन कर सकते हैं। बयान के अनुसार, इसी प्रकार पीएमएफएमई योजना के तहत पात्र एआईएफ लाभार्थी मंजूरी पत्र के साथ पीएफएमई एमआईएस पोर्टल पर आवेदन कर सब्सिडी के अतिरिक्त लाभ की मांग कर सकते हैं। कृषि बुनियादी ढांचा कोष यानी एआईएफ का क्रियान्वयन कृषि मंत्रालय कर रहा है। यह फसल कटाई के बाद प्रबंधन को लेकर बुनियादी ढांचे और सामुदायिक कृषि संपत्ति के निर्माण के लिए मध्यम से दीर्घकालिक ऋण वित्तपोषण की सुविधा है। जुलाई, 2020 में शुरू इस योजना के तहत लाभ में तीन प्रतिशत ब्याज सब्सिडी और ऋण गारंटी सहायता शामिल है। दो अन्य योजनाएं पीएमएफएमई और पीएमकेएसवाई का क्रियान्वयन खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय कर रहा है।
पीएमएफएमई के तहत सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को वित्तीय, तकनीकी और व्यापार से संबंधित समर्थन दिया जाता है। वहीं पीएमकेएसवाई के तहत खेत से खुदरा दुकानों तक बेहतर आपूर्ति व्यवस्था प्रबंधन के साथ आधुनिक बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिये एक व्यापक पैकेज की परिकल्पना की गयी है। -
मुंबई. फिल्म उद्योग जगत से जुड़े शिवाशीष सरकार को सर्वसम्मति से प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। नवगठित ‘गिल्ड काउंसिल ऑफ मैनेजमेंट' की पहली बैठक में सरकार को अध्यक्ष चुना गया। गिल्ड के निवर्तमान अध्यक्ष सिद्धार्थ रॉय कपूर ने कहा कि सरकार को कमान सौंपकर उन्हें खुशी हो रही है।
कपूर ने अपने बयान में कहा, ‘‘प्रोडक्शन बिरादरी की सेवा करना खुशी और सम्मान की बात है और मुझे अध्यक्ष पद की कमान शिवाशीष के सक्षम हाथों को सौंपते हुए खुशी हो रही है। मुझे यकीन है कि वह शानदार काम करेंगे और उद्योग के हितों का नेतृत्व करने की दिशा में गिल्ड की प्रतिष्ठा में चार चांद लगाएंगे।'' उन्होंने कहा, ‘‘गिल्ड के अध्यक्ष के रूप में अपने छह वर्षों के कार्यकाल में सिद्धार्थ अभूतपूर्व चुनौतियों के समय में भी हमारे उद्योग के लिए अथक उत्साह से ओत-प्रोत और प्रतिबद्ध चैंपियन बने रहे हैं। उन्होंने जो मुकाम तय किया है उसे हम साथियों के साथ मिलकर आगे ले जाना चाहते हैं ताकि उद्योग की चुनौतियों से निपटा जा सके और अवसरों का निर्माण किया जा सके।'' सरकार इंटरनेशनल मीडिया एक्विजिशन कॉर्प के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हैं। उन्होंने रिलायंस एडीए समूह के रिलायंस एंटरटेनमेंट में ग्रुप में बतौर सीईओ भी काम किया है और वायकॉम18, यूटीवी डिज़नी और गोदरेज सारा ली में वरिष्ठ पदों पर रहे हैं। -
नयी दिल्ली. केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी' (आईआरसीएस) को अभिनव और सहयोगी उपायों के जरिए बड़ी आबादी तक पहुंचने के लिए समय के साथ बदलती भूमिका को अपनाने तथा इसके लिए खुद को फिर से परिभाषित करने की एक कार्य योजना तैयार करने की जरूरत है। मांडविया ने कहा, “सेवा और सहयोग हमारी विरासत का हिस्सा हैं और वे हमारे संस्कार का एक अभिन्न अंग हैं। ये भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के आदर्श वाक्य को भी रेखांकित और परिभाषित करते हैं जो जरूरत और आपात स्थिति में मानवता की सेवा और सहायता के प्रति अपने काम के लिए जाना जाता है।” मंत्री आईआरसीएस के राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के यहां ‘लीडरशिप समिट' के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। वह आईआरसीएस के अध्यक्ष भी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक, इस बैठक का उद्देश्य आईआरसीएस के कामकाज में सुधार के तरीकों और साधनों पर गहन विचार-विमर्श करना है। मंत्री ने कहा कि रेड क्रॉस लोगों के बीच उम्मीद और आशा की किरण के तौर पर पहचाना जाता है।
उन्होंने आगाह किया, “अगर आईआरसीएस बदलते समय के साथ तालमेल नहीं बिठाता तो इसकी प्रासंगिकता और पहचान खो सकती है।” बकौल मंत्री, “आईआरसीएस को अपनी ताकत और कमजोरियों पर आत्मनिरीक्षण करने और समय के साथ बदलती भूमिका को अपनाने तथा इसके लिए खुद को फिर से परिभाषित करने की एक कार्य योजना तैयार करने की आवश्यकता है।” मांडविया ने कहा, “ इसके लिए संरचनात्मक और संगठनात्मक संरचनाओं के बारे में गहरी समझ बनाने, आईआरसीएस क्षेत्रीय केंद्रों के कामकाज में अनुशासन पर ध्यान देने, नियुक्तियों में पारदर्शिता बरतने, बेहतर शिकायत निवारण तंत्र बनाने और अन्य बातों के साथ-साथ जन-केंद्रित गतिविधियों के लिए डिजिटल तकनीक का बेहतर उपयोग करने की आवश्यकता है।” केन्द्रीय मंत्री ने यह भी कहा, “हम हमेशा अन्य देशों के स्वास्थ्य सेवा मॉडल देखकर रोमांचित होते रहे हैं, लेकिन कोविड महामारी ने हमारी व्यवस्था की ताकत दर्शायी और इस संबंध में उन्नत देशों की कमजोरियों को भी उजागर किया। उन्होंने कहा कि भारत ने न सिर्फ कोविड का सफल क्षेत्रीय मॉडल के साथ प्रबंधन किया, बल्कि ‘वैक्सीन मैत्री' के तहत दवाओं और टीकों की आपूर्ति के रूप में कई देशों को सहायता भी प्रदान की। -
नयी दिल्ली. भारतीय लोकतंत्र के उत्तरोत्तर विकास की झलक दिखाते ‘संसद संग्रहालय' को नयी प्रौद्योगिकी से सुसज्जित कर आधुनिक स्वरूप प्रदान करने की तैयारी है जिसके लिए लोकसभा सचिवालय ने आठ सदस्यीय परियोजना निगरानी समिति का गठन किया है। लोकसभा सचिवालय के 21 सितंबर को जारी आदेश पत्र के अनुसार, ‘‘ सक्षम प्राधिकार ने ‘ संसद संग्रहालय के आधुनिकीकरण/सुधार परियोजना की निगरानी' के लिये एक समिति का गठन किया है । यह समिति संसद संग्रहालय के आधुनिकीकरण एवं सुधार से जुड़े सम्पूर्ण कार्य की निगरानी करेगी । '' आदेश पत्र के अनुसार, इस समिति की अध्यक्षता लोकसभा सचिवालय में अतिरिक्त सचिव/वित्तीय सलाहकार प्रसेनजीत सिंह कर रहे हैं । आठ सदस्यीय इस समिति में संपदा प्रबंधन शाखा, संसद संग्रहालय एवं अभिलेखागार, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय संग्रहालय संस्थान, संसद सुरक्षा सेवा, संसद संग्रहालय सेवा के प्रतिनिधि शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि पिछले कुछ समय से संसद संग्रहालय में कुछ प्रणालियां ठीक ढंग से काम नहीं कर रही थीं जिसकी वजह से इन्हें आधुनिक प्रौद्योगिकी से सुसज्जित करने की जरूरत महसूस की गई । संसद भवन परिसर में स्थापित संसद संग्रहालय भारत की लोकतांत्रिक विरासत का सजीव चित्रण करता है, साथ ही प्रौद्योगिकी के जरिये इसके गौरवशाली इतिहास की गाथा भी बताता है। संग्रहालय की पुस्तिका के अनुसार, संसद संग्रहालय की स्थापना संसदीय ग्रंथालय भवन के हाल संख्या जी-118 में की गई। तत्कालीन राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम ने 14 अगस्त 2006 को इसका उद्घाटन किया था और इसे 5 सितंबर 2006 को आम लोगों के लिये खोल दिया गया था । संसद संग्रहालय की संकल्पना एवं डिजाइन जाने माने संग्रहालय विज्ञानी डा. सरोज घोष ने की थी । इस संग्रहालय में स्वतंत्रता संग्राम की झलक दिखाई देती है। साथ ही यहां संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा पर भी प्रस्तुती दी गई है ।
-
नयी दिल्ली. इराक से आए छह महीने के बच्चे के दिल में कई छेद थे, जिनका यहां के एक अस्पताल में ऑपरेशन किया गया। बच्चा गंभीर रूप से कुपोषित था। डॉक्टरों ने बताया कि उत्तर भारत में यह अपनी तरह का यह पहला ऑपरेशन था। डॉक्टरों ने बृहस्पतिवार को बताया कि बच्चा दुर्लभ जन्मजात दिल की बीमारी से ग्रसित था जिसने उसके फेंफड़ों और गुर्दे को गंभीर नुकसान पहुंचाया था। बच्चा डबल आउटलेट राइट वेंट्रीकल (डीओआरवी) से पीड़ित था, साथ वह वेंट्रीकुलर सेप्टल डिफेक्ट (वीएसडी) (दिल में छेद) और इंटेरप्टेड एओर्टिक आर्क (आईएए) (बायीं धमनी का ठीक से विकसित नहीं होना) से भी ग्रसित था। डॉक्टरों के अनुसार, डीओआरवी एक जन्मजात बीमारी है जिसमें हृदय की दो प्रमुख धमनियां फुफ्फुसीय धमनी और बायीं धमनी, दोनों दायीं धमनी से जुड़ी रहती हैं। यह हर एक लाख बच्चों में से करीब 4-8 बच्चों में होता है। डीओआरवी के साथ आईएए एक दुर्लभ घटना है। अस्पताल ने कहा कि मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, साकेत के डॉक्टरों ने बच्चे की जान बचाने के लिए सर्जरी और इंटरवेंशन कार्डियोलॉजी प्रक्रिया का इस्तेमाल किया। अस्पताल ने दावा किया कि यह पहली बार है जब उत्तर भारत में इस प्रक्रिया के जरिए ऑपरेशन किया गया। डॉ. कुलभूषण सिंह डागर, प्रधान निदेशक, मुख्य सर्जन और हेड-नियोनटल एंड कांजेनाइटल सर्जरी के नेतृत्व में मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, साकेत के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने बच्चे का उपचार किया। डॉ डागर ने कहा, ‘‘हालांकि, बच्चे की स्थिति के बारे में काफी देर से पता चला जिसके कारण बच्चा काफी बीमार पड़ गया था।'' रेडियोलॉजिस्ट, कार्डियोलॉजिस्ट, इंटेसिव केयर और सर्जरी की टीम की निगरानी में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। स्टेंट लागने का काम डॉ. नीरज अवस्थी, प्रिंसिपल कंसल्टेंट एवं इंचार्ज पेडियाट्रिक कार्डियोलॉजी की टीम ने किया।


.jpg)




.jpg)



















.jpg)