- Home
- देश
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अबू धाबी के युवराज एवं यूएई के सशस्त्र बलों के उप सर्वोच्च कमांडर शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान शुक्रवार (18 फरवरी) को डिजिटल माध्यम से शिखर बैठक करेंगे । विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी । विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, ‘‘ इस बैठक में दोनों नेता द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा के साथ ही साझा हितों से संबंधित क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान करेंगे।'' समझा जाता है कि इस बैठक में दोनों नेता (मोदी और नाहयान) दोनों देशों के ऐतिहासिक और मित्रतापूर्ण संबंधों के बारे में अपनी दृष्टि पेश करेंगे । बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अबू धाबी के युवराज शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान के बीच डिजिटल माध्यम से शुक्रवार (18 फरवरी) को शिखर बैठक होगी । मंत्रालय के अनुसार, यह शिखर बैठक ऐसे समय में होने जा रही है जब भारत अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर अमृत महोत्सव मना रहा है जबकि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) अपनी स्थापना की 50वीं वर्षगांठ मना रहा है। बयान में कहा गया है कि हाल के वर्षो में भारत और यूएई के बीच द्विपक्षीय संबंध सभी क्षेत्रों में मजबूत हुए हैं और दोनों पक्ष ने समग्र सामरिक गठजोड़ किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने 2015, 2018 और 2019 में यूएई की यात्रा की थी जबकि अबू धाबी के युवराज (क्राउन प्रिंस) वर्ष 2016 और 2017 में भारत आए थे । दोनों पक्षों के बीच मंत्री स्तरीय यात्राएं भी हुई जिसमें विदेश मंत्री स्तर की तीन यात्राएं और वर्ष 2021 में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री की यूएई यात्रा शामिल है। मंत्रालय के बयान के अनुसार, कोविड-19 महामारी के दौरान दोनों पक्षों ने स्वास्थ्य सेवा एवं खाद्य सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में करीबी सहयोग किया था । दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय कारोबार, निवेश एवं ऊर्जा संबंध मजबूत बने हुए हैं तथा नवीकरणीय ऊर्जा, स्टार्टअप, फिनटेक जैसे उभरते क्षेत्रों में भी सहयोग मजबूत हो रहा है। विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में एक महत्वपूर्ण पहल समग्र आर्थिक गठजोड़ समझौता (सीईपीए) है । सीईपीए के लिये बातचीत सितंबर 2021 में शुरू हुई थी और यह पूरी हो गई है। मंत्रालय के अनुसार, यह समझौता भारत-यूएई आर्थिक एवं वाणिज्यिक संबंधों को अगले स्तर पर ले जायेगा ।यूएई, भारत का तीसरा सबसे बड़ा कारोबारी साझेदार है और द्विपक्षीय कारोबार एवं निवेश में काफी वृद्धि होने की संभावना है । यूएई में भारतीय समुदाय के काफी संख्या में लोग रहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड महामारी के दौरान भारतीयों को सहयोग देने के लिये यूएई नेतृत्व की सराहना की थी । file photo
- इंदौर ।रूस के आक्रमण के खतरे के बीच यूक्रेन में इंदौर के कम से कम 25 विद्यार्थी फंस गए हैं और उनके चिंतित परिजनों ने भारत सरकार से उनकी जल्द से जल्द स्वदेश वापसी में मदद की गुहार की है। इंदौर के लोकसभा सांसद शंकर लालवानी ने बुधवार को ‘‘ एक न्यूज़ एजेंसी को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, ‘‘पिछले दो-तीन दिन में इंदौर के करीब 25 लोगों ने मुझसे संपर्क कर मुझे बताया है कि यूक्रेन में पढ़ रही उनकी संतानें वहां फंसी हुई हैं। रूस के आक्रमण के खतरे के चलते ये विद्यार्थी जल्द से जल्द अपने घर लौटना चाहते हैं।'' लालवानी ने बताया कि वह भारत के विदेश मंत्रालय से संपर्क कर इन विद्यार्थियों की स्वदेश वापसी के प्रयास कर रहे हैं और उन्होंने इस विषय में विदेश मंत्री एस. जयशंकर को एक पत्र भी लिखा है। इंदौर के चिंतित परिजनों में शामिल अखिलेश राव ने बताया कि उनका बेटा प्रणय राव यूक्रेन की टर्नोपिल नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘रूसी आक्रमण के खतरे के कारण मैं यूक्रेन में अपने बेटे की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं।" राव ने बताया कि यूक्रेन में उनके बेटे की तरह इंदौर और इसके आस-पास के करीब 25 मेडिकल विद्यार्थी फंसे हैं।
- मथुरा । उत्तर प्रदेश के मथुरा में बीती रात मांट क्षेत्र के एक गांव में बारात में शामिल होने पहुंचे मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई तथा एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीश चंद्र ने बताया कि मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे मांट-नौहझील मार्ग पर बिजौली गांव में सड़क से एक बारात गुजर रही थी जिसमें शामिल होने के लिए शेरगढ़ थाना क्षेत्र के सियारा गांव से आए बाबू (25) और राकेश (26) मोटरसाइकिल पर ही सवार थे तभी मांट की ओर से आ रही टैक्टर-ट्रॉली ने उन्हें तथा एक अन्य व्यक्ति को टक्कर मार दी। इस घटना में बुरी तरह घायल दोनों मोटरसाइकिल सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक की तलाश की जा रही है।
- नयी दिल्ली। भारत में कोविड-19 के 30,615 नए मामले आने से कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,27,23,558 हो गयी है, जबकि उपचाराधीन मामलों की संख्या घट कर 3,70,240 हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 514 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,09,872 हो गयी है। कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या लगातार 10वें दिन एक लाख से कम दर्ज की गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.87 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.94 प्रतिशत हो गयी है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या में 52,887 मामलों की कमी दर्ज की गयी है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमण की दैनिक दर 2.45 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 3.32 प्रतिशत है। इस संक्रामक रोग से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,18,43,446 हो गयी है। संक्रमण के कारण मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गयी है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 173.86 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए। आंकड़ों के मुताबिक, देश में जिन 514 और मरीजों ने जान गंवाई है, उनमें से 304 मरीज केरल से थे, जबकि 35 मरीजों की मौत महाराष्ट्र में हुई। आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक संक्रमण से कुल 5,09,872 लोगों की मौत हुई है जिनमें से महाराष्ट्र में 1,43,451, केरल में 62,681, कर्नाटक में 39,691, तमिलनाडु में 37,946, दिल्ली में 26,081, उत्तर प्रदेश में 23,404 और पश्चिम बंगाल में 21,061 लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।
- भुवनेश्वर। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने एक अप्रैल 2021 से 14 फरवरी 2022 तक 20 करोड़ टन लदान का रिकॉर्ड बनाया है, जो इससे पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 2.66 करोड़ टन या 15 प्रतिशत अधिक है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि इस अवधि के दौरान ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) ने 20.05 करोड़ टन लदान किया, जबकि बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 17.38 करोड़ टन था। बयान में कहा गया कि ईसीओआर के तीनों मंडलों - खुर्दा रोड, वाल्टेयर और संबलपुर के उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण ऐसा संभव हो सका है।
- कोकराझार। असम के पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत ने कहा है कि राज्य के 219 पुलिस थानों का कायाकल्प किया जाएगा ताकि पुलिसकर्मी लोगों की बेहतर तरीके से सेवा कर सकें। डीजीपी ने मंगलवार को यहां कोकराझार थाने के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करते हुए कहा कि मूल अवधारणा लोगों के अनुकूल पुलिस थाने बनाकर, लोगों की सेवा करना है। उन्होंने कहा कि पुलिस थानों के मौजूदा ढांचे का जीर्णोद्धार किया जाएगा, जबकि पुलिस अधिकारियों और जनता दोनों की सुविधा के लिए प्रभारी अधिकारियों और कांस्टेबलों के लिए 150 से अधिक इमारतें बनाई जाएंगी। डीजीपी महंत ने कहा कि कभी-कभी गरीब लोग और महिलाएं पुलिस थानों में आने से डरते हैं, इसलिए पुलिस थानों में सभी लोगों के लिए अनुकूल माहौल सुनिश्चित करने की कोशिश की जाएगी। डीजीपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोकराझार थाने से गोसाईगांव थाने के नए भवन का लोकार्पण भी किया। असम के 75 पुलिस थानों के जीर्णोद्धार की घोषणा तब की गई थी जब वर्तमान मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा राज्य के वित्त मंत्री थे। राज्य में कुल 346 पुलिस थाने हैं और यह निर्णय लिया गया कि उन सभी को मोइत्री योजना के लिए थाने के समग्र सुधार के असम सरकार के मिशन के तहत पांच साल की अवधि में नया रूप दिया जाएगा। डीजीपी ने हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद प्रशासन और उसके प्रमुख प्रमोद बोरो के प्रति भी आभार व्यक्त किया।
- बाराबंकी (उप्र) ।बाराबंकी जिले के कोतवाली रामसनेहीघाट-अयोध्या राजमार्ग स्थित नारायणपुर ग्राम के निकट एक तेज रफ्तार कार के बुधवार सुबह एक खड़े कंटेनर से टकरा जाने के कारण छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक ही परिवार के पांच सदस्य और कार चालक शामिल है।अपर पुलिस अधीक्षक पूर्णेन्दु सिंह ने बताया कि कार में सवार परिवार जिला अयोध्या के थाना पटरंगा का रहने वाला था और शादी समारोह के लिए सूरत गया था। जब ये लोग सूरत से कार के जरिए लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। सिंह ने बताया कि इस बात की आशंका है कि कार चालक को झपकी लगने के कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि कार की गति काफी तेज थी और कार चालक राजमार्ग पर खड़े कंटेनर को देख नहीं पाया। उन्होंने बताया कि इस हादसे में सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कटर से काटकर सभी छह लोगों को बाहर निकाला। हादसे का शिकार हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान 33 वर्षीय अजय कुमार वर्मा, उसकी 28 वर्षीय पत्नी सपना, आर्यन (आठ), यश (10), अजय के भाई रामजन्म (28) और कार चालक अजय कुमार यादव (36) के रूप में की गई है।
- नयी दिल्ली। यूजीसी की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) का परिणाम अगले एक-दो दिनों में घोषित किया जाएगा । विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने बुधवार को यह जानकारी दी । आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, कोविड-19 महामारी के कारण यूजीसी द्वारा दिसंबर-2020 की यूजीसी नेट आयोजित नहीं करायी गई थी । इसके मद्देनजर दिसंबर 2020 और जून 2021 की परीक्षा (यूजीसी नेट) एक साथ राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा 20 नवंबर 2021 और 5 जनवरी 2022 के बीच आयोजित की गई थी । '' उन्होंने बताया कि परीक्षा 81 विषयों में देश के 239 शहरों में 837 केंद्रों में आयोजित की गई थी । यूजीसी नेट के लिये 12 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था ।
- नयी दिल्ली। सड़क परिवहन मंत्रालय ने बुधवार को मोटरसाइकिल पर चार साल से कम उम्र के बच्चों को ले जाने के संबंध में नए नियमों को अधिसूचित किया, जिसके तहत बच्चों के लिए सुरक्षा हेलमेट और सुरक्षा बेल्ट (हार्नेस) का इस्तेमाल अनिवार्य होगा। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि नए नियमों के अनुसार चार साल तक के बच्चे को पीछे की सीट पर ले जाने के लिए मोटरसाइकिल की गति 40 किमी प्रति घंटे से अधिक नहीं होगी। ये नियम केंद्रीय मोटर वाहन (द्वितीय संशोधन) नियम, 2022 के प्रकाशन की तारीख से एक साल के बाद लागू होंगे। मंत्रालय ने कहा कि चार साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सुरक्षा बेल्ट या हार्नेस का इस्तेमाल उन्हें मोटरसाइकिल के चालक के साथ ‘जोड़ने' के लिए किया जाएगा। मंत्रालय ने एक अन्य बयान में कहा कि खतरनाक या जोखिमपूर्ण सामान की ढुलाई करने वाली प्रत्येक गाड़ी को वाहन निगरानी प्रणाली उपकरण से लैस किया जाएगा। इस संबंध में हितधारकों से 30 दिन के अंदर सुझाव मांगे गए हैं।
- नोएडा। उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर के ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के औद्योगिक इलाके में एक कंपनी की लिफ्ट में फंसने से एक कर्मचारी की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को बताया कि मृतक की पहचान 50 वर्षीय संजीव बेबी के तौर पर हुई है जो केरल के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि बेबी मंगलवार को कंपनी की जालीदार दरवाज़े वाली लिफ्ट में फंसने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। ईकोटेक -3 थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि बेबी को एक अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।-file photo
- अहमदाबाद। गुजरात के गिर जंगल के विभिन्न हिस्सों में एक वयस्क नर शेर और एक मादा शावक मृत पाए गए हैं। वन विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। जूनागढ़ वन्यजीव प्रभाग के मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) डी टी वासवदा ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, मादा शावक को एक अन्य शेर ने मार डाला। सीसीएफ ने कहा कि बुधवार को पोस्टमॉर्टम करने के बाद नर शेर की मौत के सही कारणों का पता चलेगा।वासवदा ने कहा कि वन विभाग के फील्ड स्टाफ ने गिर-सोमनाथ जिले के मानेकपुर गांव के पास के जंगलों में मंगलवार को पैदल गश्त के दौरान लगभग डेढ़ साल की उम्र के शावक को मृत पाया। यह इलाका गिर-पूर्व संभाग के अंतर्गत आता है। वासवदा ने कहा,‘‘ वन अधिकारियों को मौके से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अंबर्डी पशु चिकित्सा केंद्र भेजा गया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट ने पुष्टि की कि शावक की मौत दूसरे शेर से लड़ाई के दौरान लगी चोटों के कारण हुई।'
- नयी दिल्ली। थोक कारोबार क्षेत्र के ईकॉमर्स मंच उड़ान ने बुधवार को सभी कर्मचारियों के लिए एक ईसॉप नीति की घोषणा की और कहा कि भविष्य में तिमाही आधार पर आवंटन होंगे, क्योंकि उसने अब एक साल की इंतजार अवधि को खत्म कर दिया है। आमतौर पर कर्मचारियों को ईसॉप (कर्मचारी शेयर विकल्प) योजना में शामिल होने के लिए एक साल का इंतजार करना पड़ता है। उड़ान ने इस अवधि को खत्म कर दिया है। कंपनी ने साथ ही कहा कि उड़ान में प्रत्येक कर्मचारी को उनके वार्षिक प्रदर्शन के आधार पर ईसॉप आवंटित किया जाएगा।
- मुजफ्फरनगर (उप्र)। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में तेज गति से चल रहे एक ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उस पर सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि घटना मंगलवार रात को हुई जब मोटरसाइकिल पर सवार लोग काम के बाद अपने गांव लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- नयी दिल्ली। देशभर में नौ करोड़ से ज्यादा घरों में जल जीवन मिशन के तहत पीने का साफ पानी पहुंच रहा है। सरकार ने बुधवार को यह जानकारी दी। जल शक्ति मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, 2019 में जल जीवन मिशन की घोषणा होने के बाद से 98 जिलों, 1,129 ब्लॉक, 66,067 ग्राम पंचायतों और 1,36,135 गांवों में नल का साफ पानी पहुंच रहा है। बयान में कहा गया कि गोवा, हरियाणा, तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीप समूहों, पुडुचेरी, दादरा एवं नगर हवेली और दमन दीव के प्रत्येक ग्रामीण घर में नल के पानी की आपूर्ति हो रही है। सरकार के अनुसार, इस साल पंजाब (99 प्रतिशत), हिमाचल प्रदेश (92.4 प्रतिशत), गुजरात (92 प्रतिशत) और बिहार (90 प्रतिशत) जैसे अनेक राज्यों में “हर घर जल” का लक्ष्य पूरा होने की उम्मीद है।
- ठाणे। महाराष्ट्र में ठाणे जिले के डोम्बिवली में पुलिस ने 33 वर्षीय एक महिला का शव उसके घर के सोफे से बरामद किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। मानपाड़ा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक शेखर बागड़े ने कहा कि सुप्रिया शिंदे नामक इस महिला की अज्ञात लोगों ने मंगलवार को दोपहर साढ़े बारह बजे से रात नौ बजे के बीच गला दबाकर हत्या कर दी,तब उसका पति काम पर गया था। बागड़े ने बताया कि इस महिला ने तबीयत ठीक नहीं होने की बात कहकर अपने पड़ोसी से बेटे को स्कूल तक छोड़ने का अनुरोध किया था और जब वह (शिंदे) अपने बच्चे को स्कूल से वापस लेने नहीं गई तब शिक्षक ने उसके पड़ोसी से संपर्क किया। पुलिस निरीक्षक ने बताया कि जब शिंदे घर में नहीं दिखी तब उसके पति को सूचना दी गई और खोजबीन के बाद पाया गया कि उसका शव सोफे में छिपाकर रख दिया गया है। अधिकारी ने कहा कि शव को पोस्ट मॉर्टम के लिए ले जाया गया है और अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
- भोपाल।मध्य प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग ने पहली बार निजी भागीदारों के सहयोग से ‘स्काई डाइविंग' सुविधा शुरु करने का फैसला किया है। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को दी। मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड के प्रबंध निदेशक और पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने कहा, आसमान में पक्षियों की तरह उड़ने का रोमांच अनुभव करने के लिए अब भोपाल और उज्जैन में ‘स्काई डाइविंग' की सुविधा उपलब्ध होगी।'' शुक्ल ने कहा कि प्रदेश में पहली बार एक व दो मार्च को भोपाल में तथा तीन से छह मार्च तक उज्जैन में पायनियर फ्लाइंग अकादमी, अलीगढ़ के सहयोग से ‘स्काई डाइविंग' शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भोपाल में शिविर राजा भोज हवाई अड्डे और उज्जैन में हवाई पट्टी के पास आयोजित किए जाएंगे और इसमें पर्यटक 10 हजार फुट की ऊंचाई से गोता लगा सकेंगे। शुक्ला ने कहा कि अब तक रोमांच प्रेमियों को ‘स्काई डाइविंग' का अनुभव करने के लिए देश के बाहर दुबई जाना पड़ता था जबकि भारत में यह सुविधा केवल हरियाणा के नारनौल में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में पर्यटन बोर्ड ने सुरक्षा उपायों के उच्चतम मानकों के साथ पर्यटकों को कम शुल्क पर ‘स्काई डाइविंग' की सुविधा प्रदान की है। उन्होंने कहा कि ‘स्काई डाइविंग' के लिए इस्तेमाल होने वाले विमान का नागरिक उड्डयन निदेशालय से पंजीकरण है।
- नयी दिल्ली। ऑनलाइन नीलामी मंच अष्टगुरु ने हाल में समकालीन कलाकृतियों की बिक्री के जरिए 12.13 करोड़ रुपये प्राप्त किये। कलाकृतियों की इस नीलामी को भारत में समकालीन कला का सबसे बड़ा संग्रह माना जा रहा है। नीलामी में समकालीन भारतीय कलाकार भारती खेर, अतुल डोडिया, अंजु डोडिया, जितीश कल्लत, सुधीर पटवर्द्धन, ठुकराल एवं तागड़ा, सुदर्शन शेट्टी, एल एन तल्लुर और राजीव शॉ की 115 कलाकृतियां शामिल की गई थी। समकालीन भारतीय कला पर अष्टगुरु की वरिष्ठ विशेषज्ञ अंकिता तलरेजा ने एक बयान में कहा कि नीलामी में भारती खेर की ‘ए लेटर टू माय लव' और एक बिना शीर्षक वाली कलाकृति एक-एक करोड़ रुपये में बिकी।
- बनिहाल/जम्मू। उत्तर रेलवे ने उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना के तहत कटरा-बनिहाल खंड पर सुंबर और अर्पिंचला स्टेशन के बीच सबसे लंबी 12.758 किलोमीटर सुरंग बिछाने के सिलसिले में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह सफलता टी-49 सुरंग पर हासिल की गई, जो बनिहाल-काजीगुंड खंड पर यूएसबीआरएल द्वारा निर्मित 11.2 किमी लंबी पीर पंजाल सुरंग को पार करते हुए भारतीय रेलवे की सबसे लंबी सुरंग बनने जा रही है। अधिकारी ने कहा, “सुरंग टी-49 का दक्षिण पोर्टल रामबन जिला मुख्यालय से 45 किमी की दूरी पर सुंबर गांव में 1,200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जबकि उत्तरी पोर्टल खारी तहसील के अर्पिंचला गांव के पास 1,600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।'' अधिकारी ने कहा कि निर्माण के दौरान कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जिन्हें सफलतापूर्वक पार कर लिया गया।
- चाईबासा।झारखंड के चाईबासा में भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) की गुवा खदान प्रबंधन द्वारा संचालित डीएवी स्कूल की एक कक्षा के कमरे की छत की 'फॉल्स सीलिंग'' के कुछ टुकड़े गिरने से चार लड़कियों समेत छह बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायल बच्चों को सेल के गुवा अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह घटना मंगलवार सुबह लगभग साढे़ दस बजे हुई। उन्होंने बताया कि अभिभावकों का भारी आक्रोश विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार के खिलाफ दिखा क्योंकि वह बच्चों को देखने अस्पताल नहीं पहुंचे। गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव जांच के लिए स्कूल व अस्पताल पहुंचे। वहीं, अभिभावकों के सवालों का जबाब देते हुए प्राचार्य मनोज कुमार ने कहा कि दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है तथा घटना के तत्काल बाद घायल बच्चों को अस्पताल भिजवाया गया। उन्होंने कहा कि यह स्कूल पूरी तरह सेल प्रबंधन द्वारा संचालित है। घटना के पूर्व स्कूल कई बार मरम्मत के लिए सेल प्रबंधन को पत्र लिखा जा चुका है। इस संबंध में गुवा सेल के मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि गुवा डीएवी स्कूल के प्राचार्य मनोज कुमार के द्वारा स्कूल मरम्मती के संबंध में कोई भी लिखित सूचना नहीं दी गई है।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जी20 सचिवालय स्थापित करने को मंगलवार को मंजूरी प्रदान कर दी ताकि इस प्रतिष्ठित समूह की भारत की अध्यक्षता के लिये जरूरी व्यवस्था की जा सके । भारत 1 दिसंबर 2022 से लेकर 30 नवंबर 2023 तक जी20 की अध्यक्षता करेगा। अध्यक्षता के इस कार्यकाल का समापन 2023 में भारत में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन के साथ होगा। जी20 अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का एक प्रमुख मंच है, जो कि वैश्विक आर्थिक प्रशासन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई । सरकारी बयान के अनुसार, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में जी20 के एक सचिवालय और इसकी रिपोर्टिंग संबंधी संरचनाओं की स्थापना को मंजूरी दी, जो कि भारत की आगामी जी20 की अध्यक्षता के सुचारु संचालन के लिए आवश्यक समग्र नीतिगत निर्णयों और व्यवस्थाओं के कार्यान्वयन के लिए जिम्मेदार होगी।'' इसमें कहा गया है कि चलन के अनुसार जी20 सचिवालय की स्थापना इस समूह की भारत की अध्यक्षता के संबंध में जानकारी, सामग्री, तकनीकी, मीडिया, सुरक्षा एवं आवाजाही से जुड़े कार्यो की देखरेख के लिये की जा रही है । यह सचिवालय विदेश मंत्रालय, वित्त मंत्रालय तथा अन्य संबंधित मंत्रालयों/विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों और कार्यक्षेत्र से संबंधित विशेषज्ञों द्वारा संचालित किया जाएगा। यह सचिवालय फरवरी 2024 तक कार्य करेगा। बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली एक शीर्ष समिति इस सचिवालय का मार्गदर्शन करेगी। इस शीर्ष समिति में वित्त मंत्री, गृह मंत्री, विदेश मंत्री, और जी20 शेरपा (वाणिज्य एवं उद्योग, वस्त्र, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री) शामिल होंगे, जो कि भारत की जी20 की अध्यक्षता को समग्र मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। जी20 से संबंधित सभी तैयारियों की निगरानी के लिए एक समन्वय समिति भी गठित की जाएगी जोकि इस शीर्ष समिति को रिपोर्ट करेगी।
- भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 फरवरी को मध्यप्रदेश के इंदौर में स्थित 550 टीपीडी (टन प्रतिदिन) क्षमता वाले बायो-सीएनजी संयंत्र का ऑनलाइन माध्यम से उद्घाटन करेंगे। प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की समीक्षा बैठक का हवाला देते हुए अधिकारी ने कहा कि संयंत्र का उद्घाटन करने के अलावा प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर भोपाल, इंदौर और देवास के स्वच्छता उद्यमियों के साथ बातचीत भी करेंगे। अधिकारी ने बताया कि चौहान ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उद्घाटन समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। उद्घाटन समारोह में इस संयंत्र के संचालन पर आधारित फिल्म भी दिखाई जाएगी। अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय आवास, शहरी, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
- श्रीनगर। इस साल की अमरनाथ यात्रा से पहले पंथा चौक ट्रांजिट शिविर में तीर्थयात्रियों के ठहरने की संख्या बढ़ा कर 6,000 तक कर दी गई है। अधिकारियों ने यहां मंगलवार को इस बारे में फैसला लिया। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि श्रीनगर उपायुक्त मोहम्मद एजाज असद ने श्रद्धालुओं के ठहरने के इंतजाम को सुदृढ़ करने के लिए किये जा रहे कार्य की प्रगति की समीक्षा करने को लेकर पंथा चौक शिविर का दौरा किया। उपायुक्त ने सुविधाओं की समीक्षा की और उन्हें बताया गया कि अभी करीब 2,500 तीर्थयात्रियों के पंथा चौक शिविर में ठहरने की व्यवस्था है। अधिकारियों ने बताया कि उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के संबद्ध इंजीनियर को शिविर में तीर्थयात्रियों के ठहरने की क्षमता तीन से चार गुणा बढ़ाने का निर्देश दिया। असद ने करीब 6,000 तीर्थयात्रियों के ठहरने की व्यवस्था करने के लिए वहां भूमि आवंटित की।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि उसने प्रधानमंत्री गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत उल्लेखनीय प्रगति की है। गति शक्ति बहु-मॉडल संपर्क और अंतिम छोर पर संपर्क व्यवस्था में सुधार से संबंधित योजना है। गति शक्ति एक डिजिटल मंच है जिसके तहत रेलवे और सड़क सहित 16 मंत्रालय एक मंच पर आएंगे और औद्योगिक संकुलों के लिए बुनियादी ढांचा संपर्क परियोजनाओं और आर्थिक क्षेत्रों तक संपर्क को एकीकृत योजना और समन्वय के जरिये क्रियान्वित करेंगे। पीएम गति शक्ति के तहत मंत्रालय की योजना 22 नए एक्सप्रेसवे का विकास करने की है। इसके अलावा मंत्रालय की भारतमाला परियोजना और अन्य योजनाओं के तहत इसमें 23 अन्य महत्वपूर्ण ढांचागत परियोजनाओं और अन्य राजमार्ग परियोजनाओं के साथ 35 मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्कों का विकास किया जाएगा।
- नयी दिल्ली। काम के बढ़े बोझ को घटाने एवं श्रम बल को सशक्त करने के लिए दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) की कोविड निर्धारित अस्पतालों में नियमित निरीक्षण के लिए 11 सेवानिवृत अधिकारियों को काम पर रखने की योजना है । इसके साथ ही इन्हें विभाग के प्रशासनिक एवं कानूनी कार्यों की जिम्मेदारी भी दी जाएगी। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अग्निशमन विभाग के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है और अब विभाग 65 साल से कम उम्र के अपने सेवानिवृत अधिकारियों को अनुबंध के आधार पर परामर्शदाता के तौर पर काम पर रखेगा जिसके लिए 21 फरवरी से साक्षात्कार शुरू होंगे। इससे पहले हाल में विभाग ने एक आदेश जारी कर कहा था कि उसका डीएफएस के 11 सेवानिवृत अधिकारियों की सेवा लेने का प्रस्ताव है लेकिन वे स्टेशन अधिकारी से कम स्तर के न हों। डीएफएस के अनुसार यह भर्ती कर्मियों की कमी से निपटने तथा विभाग को मजबूत करने के लिए की जा रही है क्योंकि विभाग को कई प्रकार के कार्य जैसे निरीक्षण, प्रशासनिक एवं कानूनी करने होते हैं। अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि लेकिन इन अनुबंधित अधिकारियों से आग बुझाने का किसी भी प्रकार का कार्य नहीं कराया जाएगा। जब इस संबंध में डीएफएफ निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि विभाग को पहले ही 11 सेवानिवृत अधिकारियों की सेवाएं प्राप्त करने के लिए उपराज्यपाल से मंजूरी मिल गयी हैं, इन अधिकारियों को आग बुझाने के काम में नहीं लगाया जाएगा।
- जम्मू । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने यहां 20000 से 25 हजार करोड़ के औद्योगिक निवेश को लेकर आयोजित आधारशिला समारोह की अध्यक्षता करेंगे। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले मैंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया था कि वह 20000 करोड़ से 25 हजार करोड़ के औद्योगिक निवेश के तहत आयोजित आधारशिला कार्यक्रम की अध्यक्षता करें। सिन्हा ने बताया कि उन्होंने हमसे औपचारिकताएं पूरी करने को कहा है और मार्च में समारोह में जम्मू कश्मीर के लोगों के बीच शामिल होने पर सहमति जताई है। यहां बजालता में आयोजित एक समारोह में सिन्हा ने यह बात कही। इस दौरान राज्यपाल ने जम्मू, उधमपुर, पुंछ, राजौरी और रियासी जिले को बेहतर बिजली आपूर्ति करने के उद्देश्य से 48 करोड़ रुपये की लागत से पूरी हुई 20 परियोजनाओं का उद्घाटन किया। सिन्हा ने कहा कि जम्मू कश्मीर को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए अगले डेढ़ साल में दो मुख्य परियोजनाएं पूरी की जाएंगी। जम्मू कश्मीर के वास्ते औद्योगिक निवेश योजना के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार प्रकट करते हुए सिन्हा ने कहा कि 25 हजार करोड़ के औद्योगिक निवेश की आशा थी लेकिन “योजना ऐसी है कि हमें विश्वास है कि अगले कुछ साल में 70 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होगा जिसके लिए हमें बिजली और जमीन चाहिए।” उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग के पास उपलब्ध भूमि को उन निवेशकों को आवंटित किया जा रहा है जिन्होंने शुल्क का भुगतान किया है और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट सौंप दी है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक निवेश समारोह से पहले 20 फरवरी तक यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।



























.jpg)