- Home
- देश
- नई दिल्ली। कोरोना महामारी की तीसरी लहर के बीच उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को इस वर्ष इंजीनियरिंग में स्नातक अभिक्षमता परीक्षा- गेट 2022 स्थगित करने से इनकार कर दिया है। न्यायालय ने कहा है कि परीक्षा में देरी से विद्यार्थियों में उथल-पुथल और अनिश्चितता की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। न्यायालय ने यह भी बताया कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर तीसरी से अलग थीं और हाल के दिनों में सरकारी संस्थानो द्वारा आयोजित 20 परीक्षाओं को इसी कारण स्थगित करना पड़ा था। उच्चतम अदालत से स्वीकृति मिलने के बाद गेट 2022 परीक्षा अब निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होगी जिसमें विद्यार्थियों को व्यक्गित रूप से उपस्थित होना होगा।
- नयी दिल्ली। पिछले तीन महीने में पेट्रोल एवं डीजल की कीमतें स्थिर रहने के बीच केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने गुरुवार को लोकसभा में कहा कि सरकार तेल विपणन कंपनियों को इनकी कीमतें घटाने या बढ़ाने के लिये नहीं कहती है। लोकसभा में विभिन्न सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री पुरी ने कहा कि वर्ष 2014 से 2021 तक सात वर्षों की अवधि में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और इससे निपटने के लिये विभिन्न कदम उठाये गए हैं। उन्होंने पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि के पिछले आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि 1973 से 1979 के बीच तब प्रशासित कीमतों की प्रणाली थी तब इस दौरान कीमतों में 140 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई और 1979 से 1986 के बीच 122 प्रतिशत वृद्धि हुई। पुरी ने कहा कि 1986 से 1993 के बीच इसमें 125 प्रतिशत वृद्धि हुई जबकि 2000 से 2007 के दौरान इनकी कीमतों में 70 प्रतिशत और 2007 से 2014 के बीच 60 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अभी हमारे समक्ष ऐसी स्थिति है कि बाजार में मांग की तुलना में कम कच्चा तेल उपलब्ध है और इसलिये कीमतें अधिक हैं। उन्होंने कहा कि हम तेल उत्पादक देशों के साथ सम्पर्क में हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम तेल विपणन कंपनियों को इनकी कीमतें घटाने या बढ़ाने के लिये नहीं कहते हैं, वे स्वयं निर्धारित करते हैं।
- धौलपुर। धौलपुर जिला पुलिस ने बीते चौबीस घंटे में 13 अवैध हथियार व सात कारतूस जब्त कर पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है तथा एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पूर्व डाकू लारा उर्फ ज्ञान सिंह व उसका भाई श्रीकेश मीना भी है। धौलपुर के पुलिस अधीक्षक शिवराज मीना ने बताया कि खुफिया सूचना मिलने पर पुलिस की संयुक्त टीम ने पूर्व डाकू लारा उर्फ ज्ञान सिंह के भाई श्रीकेश मीना (24) तथा आशिक (25) को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के पास से दो देसी कट्टे व दो कारतूस बरामद किए। उन्होंने बताया कि पुलिस को देख श्रीकेश का भाई हिस्ट्रीशीटर भगवानदास एक बैग मौके पर फेंक कर फरार हो गया और बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से पांच देसी कट्टे मिले। शिवराज मीना ने बताया कि जिले की सरमथुरा थाने की पुलिस ने पूर्व डाकू लारा उर्फ ज्ञान सिंह को गिरफ्तार कर एक कट्टा व दो जिंदा कारतूस, कोतवाली पुलिस ने शुभांग शर्मा (28) व देवेंद्र गुर्जर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो देसी कट्टे व एक कारतूस जब्त किया है। उन्होंने बताया कि सदर थाने की पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लिया है और उसके कब्जे से एक देसी कट्टा व दो कारतूस जब्त किए हैं।
- ब्रह्मपुर (ओडिशा)। ओडिशा के पूर्व विधायक और प्रसिद्ध पक्षी विज्ञानी उदय नारायण देव का भुवनेश्वर में निधन हो गया। देव के परिवार के लोगों ने गुरुवार को उनके निधन की जानकारी दी। देव 86 साल के थे और उनका एक पुत्र है। देव वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। देव ने चिल्का झील आने वाले पक्षियों के प्रवासन विषय और पक्षियों के विभिन्न पहलुओं पर अध्ययन किया। उन्होंने अपने आवास का नाम ‘विहंग हाउस' रखा और भुवनेश्वर में पक्षी विज्ञान के लिए एक संस्थान की स्थापना की। देव ओडिशा के गंजाम जिले की पूर्ववर्ती सनाखेमुंडी रियासत के वंशज थे। वह तत्कालीन मोहना निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार विधानसभा के लिए चुने गए थे। उन्होंने 2,000 से अधिक पक्षियों के बारे में छह खंडों में ‘विहंग संहिता' समेत कई किताबें लिखीं। देव की किताब ‘विहंग संहिता' का 21 जनवरी को राज्यपाल गणेशी लाल ने विमोचन किया था। राज्यपाल ने देव के निधन पर उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक समेत अन्य नेताओं ने भी शोक प्रकट किया है। देव को ‘बर्डमैन ऑफ ओडिशा' के नाम से भी जाना जाता था। राज्य सरकार ने विभिन्न पक्षियों के संबंध में अनुसंधान, संरक्षण की दिशा में देव के योगदान के लिए उन्हें बीजू पटनायक पुरस्कार से सम्मानित किया था।
- नयी दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार इलाके में कुछ अज्ञात लोगों ने आभूषणों की दुकान से सोने-चांदी के गहने और इलेक्ट्रॉनिक सामान लूट लिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। दुकान के मालिक ने पुलिस को बताया कि वह 1990 से आभूषणों का काम कर रहा है और उसे गुरुवार को ही घटना की जानकारी मिली। दक्षिणी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त बेनिता जयकर के मुताबिक, दुकान का मालिक भी उसी इलाके में रहता है। दुकान पहुंचने पर उसने पाया कि वहां से 150 ग्राम सोना, 25 किलोग्राम चांदी, एक लैपटॉप और एक एलसीडी टेलीविजन गायब था। पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘भारतीय दंड संहिता की धारा 457 (रात को सेंधमारी) और 380 (आवास गृह में चोरी, आदि) के तहत मामला दर्ज किया गया है और विस्तृत जांच की जा रही है।'' पुलिस आरोपियों की पहचान करने के लिए, इलाके में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
- नयी दिल्ली। थल सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने चीन और पाकिस्तान की ओर से पेश राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों पर गुरुवार को कहा कि भारत अभी भविष्य के संघर्षों की कुछ झलकियां (ट्रेलर) देख रहा है और उसके विरोधी अपने रणनीतिक लक्ष्यों को हासिल करने के प्रयास लगातार जारी रखेंगे। जनरल नरवणे ने एक संगोष्ठी को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि भारत ‘‘अलग तरह की, कठिन तथा बहु-स्तरीय'' सुरक्षा चुनौतियों का सामना कर रहा है और उत्तरी सीमा पर घटनाक्रम ने पूरी तरह से तैयार और सक्षम बलों की जरूरत को रेखांकित किया है। उन्होंने देश की संप्रभुता और अखंडता सुरक्षित रखने में बल की मदद के लिए आधुनिक प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर भी जोर दिया। चीन और पाकिस्तान का नाम लिए बिना थल सेना प्रमुख ने कहा कि परमाणु-क्षमता से लैस पड़ोसियों के साथ सीमा विवाद साथ ही राज्य प्रायोजित छद्म युद्ध ने सुरक्षा तंत्र एवं संसाधनों के समक्ष चुनौतियां बढ़ा दी हैं। उन्होंने कहा कि सेना अपने बलों के ‘‘पुनर्गठन, पुनर्संतुलन और पुनर्विन्यास'' पर ध्यान केंद्रित कर रही है और प्रक्रिया पहले ही शुरू की जा चुकी है और बल त्रि-सेवा एकीकरण सुनिश्चित करने के लिए ‘थियेटर कमान पहल' (सेना के तीनों अंगों का साथ मिलकर काम करना) को लेकर प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, ‘‘हम अभी भविष्य के संघर्षों की झलकियां देख रहे हैं। सूचना के क्षेत्र, नेटवर्क और साइबर स्पेस में भी हमें इसके सबूत दिखाई दे रहे हैं। विवादित सीमाओं पर भी ये सब दिखाई दे रहा है।'' थल सेना प्रमुख ने कहा, ‘‘इन झलकियों के आधार पर हमें भविष्य के लिए तैयार होना होगा। यदि आप आस पास देखेंगे, तो आपको आज की वास्तविकता का एहसास होगा।'' सेंटर फॉर लैंड वारफेयर स्टडीज (सीएलएडब्ल्यूएस) द्वारा आयोजित संगोष्ठी में वायु सेना प्रमुख वी आर चौधरी, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और कई देशों के रक्षा अताशे ने भाग लिया। जनरल नरवणे ने कहा कि अफगानिस्तान के घटनाक्रम ने फिर से छद्म और राज्य से इतर तत्वों के इस्तेमाल पर ध्यान केंद्रित किया है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे विरोधी अपने रणनीतिक लक्ष्यों को हासिल करने के अपने प्रयासों को जारी रखेंगे।'' चीन का परोक्ष संदर्भ में उन्होंने यह भी कहा कि कुछ देश विश्व स्तर पर स्वीकृत मानदंडों और नियम-आधारित व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं। पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम को लेकर थल सेना प्रमुख ने कहा कि यह जारी है ‘‘क्योंकि हमने मजबूत स्थिति के साथ बातचीत की है।'' जनरल नरवणे ने यह भी कहा कि ‘थिएटर कमान' के माध्यम से तीनों सेवाओं के एकीकरण की प्रक्रिया पहले से ही एक समयबद्ध योजना के तहत आगे बढ़ रही है और भारतीय सेना इस परिवर्तन के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, ‘‘हम इन परिवर्तनों के लिए अपने परिचालन अनुभवों को और मजबूत कर रहे हैं और यह कार्य प्रगति पर रहेगा।'' आधुनिक तकनीक के महत्व के बारे में थल सेना प्रमुख ने पिछले साल इजराइल और हमास के बीच संघर्ष का हवाला दिया और कहा कि इसने कृत्रिम बुद्धिमत्ता की शक्ति को मजबूती से रेखांकित किया है।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को हैदराबाद जाएंगे और राज्य के पाटनचेरु में अंतर्राष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान के अर्ध-शुष्क उष्णकटिबंधीय (आईसीआरआईएसएटी) परिसर का दौरा कर संस्थान की 50 वीं वर्षगांठ समारोह का शुभारम्भ करेंगे। वह 216 फुट ऊंची 'स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी' प्रतिमा भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में गुरुवार को यह जानकारी दी गई।ज्ञात हो कि 216 फीट ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी' प्रतिमा 11वीं सदी के भक्ति शाखा के संत रामानुजाचार्य की याद में बनाई गई है। यह प्रतिमा 'पंचधातु' से बनी है जिसमें सोना, चांदी, तांबा, पीतल और जस्ता का एक संयोजन है और यह दुनिया में बैठी अवस्था में सबसे ऊंची धातु की प्रतिमाओं में से एक है। पीएमओ को मुताबिक यह 54-फीट ऊंचे आधार भवन पर स्थापित है, जिसका नाम 'भद्र वेदी' है। इसमें वैदिक डिजिटल पुस्तकालय और अनुसंधान केंद्र, प्राचीन भारतीय ग्रंथ, एक थिएटर, एक शैक्षिक दीर्घा हैं, जो संत रामानुजाचार्य के कई कार्यों का विवरण प्रस्तुत करते हैं। इस प्रतिमा की परिकल्पना श्री रामानुजाचार्य आश्रम के श्री चिन्ना जीयार स्वामी ने की है। पीएमओ ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान संत रामानुजाचार्य की जीवन यात्रा और शिक्षा पर थ्रीडी प्रेजेंटेशन मैपिंग का भी प्रदर्शन किया जाएगा। प्रधानमंत्री 108 दिव्य देशम (सजावटी रूप से नक्काशीदार मंदिर) के समान मनोरंजनों का भी दौरा करेंगे जो ‘‘स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी'' के चारों ओर बने हुए हैं। रामानुजाचार्य ने राष्ट्रीयता, लिंग, नस्ल, जाति या पंथ की परवाह किए बिना हर इंसान की भावना के साथ लोगों के उत्थान के लिए अथक प्रयास किया। ‘‘स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी'' का उद्घाटन, रामानुजाचार्य की वर्तमान में जारी 1000 वीं जयंती समारोह यानी 12 दिवसीय श्री रामानुज सहस्रब्दी समारोह का एक भाग है। इससे पहले, प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान आईसीआरआईएसएटी की 50वीं वर्षगांठ समारोह का शुभारम्भ भी करेंगे। वह पौधा संरक्षण पर आईसीआरआईएसएटी के जलवायु परिवर्तन अनुसंधान केंद्र और आईसीआरआईएसएटी की रैपिड जनरेशन एडवांसमेंट केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री आईसीआरआईएसएटी के विशेष रूप से डिजाइन किए गए प्रतीक चिन्ह का भी अनावरण करेंगे और इस अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे। आईसीआरआईएसएटी एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है जो एशिया और उप-सहारा अफ्रीका में विकास के लिए कृषि के क्षेत्र में अनुसंधान करता है।
- नयी दिल्ली। विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने गुरुवार को राज्यसभा में कहा कि सरकार उन्नत सुरक्षा विशेषताओं वाले चिप युक्त ई-पासपोर्ट जारी करने की योजना बना रही है। उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि विदेश मंत्रालय नागरिकों को उन्नत सुरक्षा विशेषताओं वाले चिप युक्त ई-पासपोर्ट जारी करने की योजना बना रहा है। उन्होंने कहा कि ई-पासपोर्ट में स्मार्ट कार्ड प्रौद्योगिकी है, जिसमें एक ‘रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन' (आरएफआईडी) चिप लगी है। मंत्री ने कहा, ‘‘ चिप की विशेषताएं अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन संगठन (आईसीएओ) जो संयुक्त राष्ट्र की एक विशेषज्ञता प्राप्त एजेंसी है, के दिशानिर्देशों के अनुरूप हैं, जो ई-पासपोर्ट सहित अंतरराष्ट्रीय यात्रा दस्तावेजों के मानकों को परिभाषित करती है।'' उन्होंने कहा कि आवेदकों के व्यक्तिगत विवरण चिप में डिजिटल रूप से होंगे जो पासपोर्ट बुकलेट में शामिल किए जाएंगे। यदि कोई व्यक्ति इस चिप के साथ छेड़छाड़ करता है तो प्रणाली उसकी पहचान कर लेगी जिससे पासपोर्ट का प्रमाणीकरण नाकाम हो जाएगा। उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि देश में अभी 521 पासपोर्ट केंद्र कार्यरत हैं जिनमें 93 पासपोर्ट सेवा केंद्र और 428 डाकघर पासपोर्ट सेवा केद्र शामिल हैं।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को मीडिया की उन खबरों को निराधार और भ्रामक करार दिया जिसमें दावा किया गया है कि कोविड-19 का दोनों टीका लिए बगैर लाभार्थियों को दोनों टीका ले चुके लाभाथिर्यों के तौर पर पंजीकृत किया जा रहा है। अंस्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी कर दावा किया कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया में कुछ खबरें आईं जिसमें आरोप लगाया गया कि ‘‘टीकाकरण में धोखाधड़ी'' की जा रही है और फिर दावा किया गया कि जिन लोगों ने टीके की दोनों खुराकें नहीं ली हैं उन्हें फर्जी तरीके से, दोनों टीका ले चुके लाभार्थी के तौर पर पंजीकृत किया गया है। इसने बयान में कहा कि इन खबरों में ये भी आरोप लगाए गए कि टीकाकरण के ‘‘आंकड़ों से छेड़छाड़ की गई है।'' बयान में कहा गया है, ‘‘यह स्पष्ट किया जाता है कि इस तरह की खबरें न केवल भ्रामक हैं बल्कि पूरी तरह निराधार हैं और गलत सूचना है। खबर लिखने वाले को संभवत: यह जानकारी नहीं है कि स्वयं स्वास्थ्य कार्यकर्ता टीकाकरण के आंकड़ों को कोविन प्रणाली में डालते हैं।'' इसने कहा, ‘‘खबर लिखने वालों का दावा, कि आंकड़े डालने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ता ही कथित अनियमितताओं को अंजाम देते हैं, यह दर्शाता है कि खबर लिखने वालों को पता नहीं है कि कोविन में टीकाकरण के आंकड़े डालने की प्रक्रिया क्या है।'' मंत्रालय ने कहा कि भारत का कोविड-19 टीकाकरण अभियान पूरी दुनिया में सबसे बड़ा है और कोविन डिजिटल मंच पर इसे मजबूत तकनीक के साथ मुहैया कराया जाता है। इसने बताया कि कोविड टीकाकरण को इस डिजिटल मंच पर दर्ज किया जाता है।
- श्रीनगर। कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में ताजा बर्फबारी हुई, जबकि श्रीनगर में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। रात भर हुई बारिश के कारण घाटी में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि घाटी के उत्तर और दक्षिण हिस्सों में स्थित पर्यटन स्थलों गुलमर्ग और पहलगाम में छह-छह इंच से अधिक ताजा बर्फबारी हुई, जबकि गांदरबल जिले में करीब पांच इंच बर्फबारी हुई। बारामूला, कुपवाड़ा और घाटी के अन्य हिस्सों में भी बुधवार से भारी हिमपात जारी है। श्रीनगर जिले में ज़बरवां रेंज के पास फकीर गुजरी इलाके में भी ताजा बर्फबारी हुई और कल रात जिले के बाकी हिस्सों में बारिश हुई। वर्षा के कारण पूरे कश्मीर में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। अधिकारियों ने अगले 48 घंटों तक मौसम के नम रहने की संभावना जताई है।अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में तापामन 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जहां एक दिन पहले तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस था। उत्तर कश्मीर के गुलमर्ग रिज़ॉर्ट में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.0 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि एक दिन पहले यहां तापमान शून्य से आठ डिग्री सेल्सियस नीचे था। दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा, जबकि एक दिन पहले यहां तापमान शून्य से 6.1 सेल्सियस नीचे था। अधिकारियों ने बताया कि काजीगुंड में न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 1.0 डिग्री सेल्सियस और उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में तापमान 1.0 डिग्री सेल्सियस रहा। कश्मीर में 40 दिनों के 'चिल्लई कलां' का दौर 21 दिसंबर से शुरू हुआ था, जो 31 जनवरी को खत्म हो गया। अब 20 दिनों का ‘चिल्लई-खुर्द' चल रहा है और फिर 10 दिनों का ‘चिल्लई बच्चा' का दौर शुरू होगा।
- नासिक (महाराष्ट्र),। नासिक जिले के चांदवाड़ तालुका में पहाड़ की चोटी से गिरकर दो पर्वतारोहियों की मौत हो गई है जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि दुर्घटना बुधवार की रात मनमाड के पास हदबीची शेंडी पर हुई। हदबीची शेंडी को थम्सअप चोटी भी कहा जाता है। एक अधिकारी ने बताया कि अहमदनगर से कम से कम 18 का पर्वतारोहियों एक दल 120 फुट ऊंची चोटी पर सफलतापूर्वक पहुंचा, लेकिन वहां से नीचे आते हुए यह दुर्घटना हो गई। उन्होंने बताया कि दल के दो सदस्य मयूर दत्तात्रेय महास्के (24) और अनिल शिवाजी वाग (34) करीब 100 फुट की ऊंचाई से गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। जबकि प्रशांत पवार को गंभीर चोटें आयी हैं। नासिक के वैनात्य गिरआरोहण संस्था के पर्वतारोही प्रशांत परदेशी ने बताया कि दुर्घटना की सूचना पाकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने बताया कि घायल पर्वतारोही को तत्काल उपजिला अस्पताल ले जाया गया।
- नयी दिल्ली। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के तुगलकाबाद एक्सटेंशन इलाके में 26 वर्षीय एक युवक ने विवाहेत्तर संबंधों के संदेह में गुरुवार को तड़के अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, आरोपी ने अपनी पत्नी के सिर पर कुकर और सिलिंडर से वार किया। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान तुगलकाबाद एक्सटेंशन निवासी हासिम खान के रूप में हुई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी हासिम गुरुवार की सुबह गोविंदपुरी पुलिस थाने आया और बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर आरोपी हासिम की पत्नी शाहीन खान (20) बिस्तर पर मृत पाई गई। पुलिस के मुताबिक, आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी के सलमान नाम के एक युवक से विवाहेत्तर संबंध थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला के सिर पर वार के लिए इस्तेमाल किए गए कुकर और सिलिंडर जब्त कर लिया गया है। अधिकारी के अनुसार, पेशे से ऑटो चालक आरोपी हासिम ने जून 2018 में शाहीन से शादी की थी और दोनों की कोई संतान नहीं थी।
- मुजफ्फरनगर (उप्र)। मुजफ्फरनगर में देर रात बैंक के एक वरिष्ठ प्रबंधक के घर में घुसकर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इंडियन बैंक के मुख्य प्रबंधक सतीश चंद्र श्रीवास्तव बुधवार की रात न्यू मंडी थाना क्षेत्र के किरण इलाके में अपने घर में सो रहे थे। बदमाशों ने गेट और मुख्य दरवाजा तोड़ दिया और उनके कमरे में घुसकर धारदार हथियारों से उन पर हमला कर दिया। थाना प्रभारी पंकज पंथ ने बताया कि घटना के वक्त श्रीवास्तव की पत्नी भी सो रही थीं। श्रीवास्तव को अस्पताल ले जाया गया। हमले के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
- नयी दिल्ली । राज्यसभा में गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस के एक सदस्य ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा जम्मू एवं कश्मीर को पाकिस्तान का और अरुणाचल प्रदेश को एक अलग हिस्से के रूप में दिखाए जाने का मामला उठाते हुए केंद्र सरकार से इस पर उचित कदम उठाने की मांग की। उच्च सदन में शून्य काल के दौरान तृणमूल कांग्रेस के शांतनु सेन ने जब यह मामला उठाया तो सभापति एम वेंकैया नायडू ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से इस मामले को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। सेन ने कहा कि एक कोरोना योद्धा के रूप में वह अक्सर अंतरराष्ट्रीय आंकड़े जानने के लिए कोविड-19 संबंधी डब्ल्यूएचओ की वेबसाइट देखते हैं लेकिन उस समय उनके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा जब उन्होंने जम्मू एवं कश्मीर को पाकिस्तान का और अरुणाचल प्रदेश को अलग हिस्से के रूप में दिखाया गया। उन्होंने कहा, ‘‘30 जनवरी को जब मैं अंतरराष्ट्रीय आंकड़े ‘कोविड-19 डॉट डब्ल्यूएचओ डॉट आईएनटी' पर देख रहा था तब मैंने पाया कि भारत के मानचित्र को ब्लू रंग में दिखाया गया है। आश्चर्यजनक रूप से जम्मू एवं कश्मीर का रंग अलग दिखाया गया था। जब मैं ब्लू रंग वाले हिस्से पर क्लिक कर रहा था तो उसमें भारत के आंकड़े दिखा रहा था लेकिन जब मैंने दूसरे रंग (जम्मू एवं कश्मीर) को क्लिक किया तो वह पाकिस्तान के आंकड़े दिखा रहा था।'' उन्होंने कहा कि उन्हें उस समय और आश्चर्य हुआ जब जम्मू एवं कश्मीर के एक हिस्से को अलग रंग में दिखाया जा रहा था। उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू एवं कश्मीर के हिस्से के भीतर के एक हिस्से को क्लिक करने पर वह चीन के आंकड़े बता रहा था। इतना ही नहीं, मैंने उस मानचित्र में यह भी देखा कि अरुणाचल प्रदेश को भी अलग हिस्से के रूप में दिखाया गया है।'' सेन ने कहा कि इस मामले में सरकार को बहुत अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘‘खासकर, तब जब हमारी सरकार अपने ही मंत्रियों और विपक्ष के नेताओं, विशेष रूप से हमारी पार्टी के नेता और महासचिव अभिषेक बनर्जी के खिलाफ सक्रिय होकर जासूसी के लिए पेगासस खरीद रही है।'' सभापति नायडू ने इसके बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर से कहा कि वह इस मामले का संज्ञान लें।
- फतेहपुर (उत्तर प्रदेश)। फतेहपुर जिले में ललौली क्षेत्र के बांदा-बहराइच मार्ग पर ट्रक से कुचलकर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गयी। ललौली थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अमित कुमार मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि कोर्रा कनक गांव के मजरा ओनई के रहने वाले अतुल सिंह (27) एवं प्रदीप सिंह (25) बहुआ कस्बे में एक निजी कारखाने में काम करने के बाद बुधवार को शाम करीब साढ़े सात बजे मोटरसाइकिल से अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में मुत्तौर गांव के पास बांदा की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। दोनों युवक गिरे और ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। उन्होंने बताया कि इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। उनके शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं। हादसे के बाद चालक अपना ट्रक छोड़कर भाग गया। उसकी तलाश की जा रही है।
- ठाणे (महाराष्ट्र)। ठाणे पुलिस कमिश्नरी से संबद्ध एक पुलिस कांस्टेबल गुरुवार को सुबह की परेड के दौरान अचेत होकर गिर गया और उसकी मौत हो गयी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कांस्टेबल महेश मोरे (27) पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) में पदस्थ थे। जब परेड चल रही थी तभी मोरे अचेत होकर गिर गए। उन्होंने बताया, ‘‘मोरे को तत्काल ठाणे के एक अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मोरे को मृत घोषित कर दिया। मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।'' ठाणे नगर पुलिस थाने के कर्मी मामले की जांच कर रही है।
- नयी दिल्ली। सरकार ने गुरुवार को कहा कि कर्नाटक, महाराष्ट्र और तमिलनाडु सहित 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 के मामलों और संक्रमण दर में कमी दर्ज की जा रही है, जबकि केरल और मिजोरम में मामलों और संक्रमण दर में अभी भी वृद्धि हो रही है। सरकार ने यह भी कहा कि महामारी की स्थिति में सुधार हुआ है और कोविड संक्रमण का प्रसार घटा है। देश के 268 जिलों में, संक्रमण दर पांच प्रतिशत से नीचे है। टीके की खुराक में वृद्धि के साथ कोविड-19 से मृत्यु दर में कमी दर्ज की गई है। सरकार ने कहा कि कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों, दैनिक संक्रमण दर में लगातार गिरावट संक्रमण के प्रसार में कमी का संकेत देती है। यह भी उल्लेख किया गया कि कोरोना वायरस के वर्तमान स्वरूप से संक्रमित कोविड रोगियों में सर्जरी सुरक्षित है और जटिलताओं या मृत्यु की उच्च संभावना से जुड़ी नहीं है। सरकार ने कहा कि औसतन 44 वर्ष आयु वाले लोग पिछली लहरों की तुलना में कोविड-19 की इस लहर में अधिक संक्रमित हुए और पिछली बार यह औसत आयु 55 वर्ष थी। इस लहर में, रोगियों में गले में खराश अधिक देखी गई और इलाज के लिए दवाओं का इस्तेमाल काफी कम हुआ। स्कूलों को फिर से खोलने पर सरकार ने कहा कि 11 राज्यों में स्कूल पूरी तरह से खुल गए हैं, 16 राज्यों में उच्च कक्षाओं को आंशिक रूप से खोला गया है और नौ राज्यों में स्कूल बंद हैं। सरकार ने उल्लेख किया कि स्कूलों में 95 प्रतिशत शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों का टीकाकरण हो चुका है और कुछ राज्यों ने 100 प्रतिशत टीकाकरण कवरेज हासिल कर लिया है।
- नयी दिल्ली। सरकार अगले वित्त वर्ष (2022-23) में टीकाकरण पर 5,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी। यह राशि 15 से 17 आयु वर्ग के बच्चों को कोविड रोधी टीका लगाने और वरिष्ठ नागरिकों के लिए एहतियाती खुराक पर खर्च की जाएगी। वित्त सचिव टी वी सोमनाथन ने यह जानकारी दी है। सोमनाथन ने गुरुवार को कहा कि जरूरत होने पर टीकाकरण के लिए और राशि आवंटित की जाएगी।सरकार ने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में कोविड-रोधी टीकाकरण के लिए 35 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया था। संशोधित अनुमानों में इस राशि को बढ़ाकर 39 हजार करोड़ रुपये कर दिया गया है। वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में टीकाकरण के लिए खर्च कम करने की वजह के बारे में सोमनाथ ने कहा कि पिछले बजट में खर्च पूरी वयस्क आबादी के टीकाकरण के लिए था। वही अगले वित्त वर्ष के लिए यह आवंटन 15 से 17 आयु वर्ग और वरिष्ठों को एहतियाती टीका लगाने के लिए है। उन्होंने कहा, ''पिछले वर्ष 100 प्रतिशत वयस्क आबादी के लिए टीकाकरण की दो खुराक का प्रावधान था। बजट में आवंटन राशि को स्वास्थ्य नीति के आधार पर किया जाता है।'' उन्होंने कहा, ''वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में यह आवंटन अग्रिम पंक्ति में काम करने वाले कर्मचारियों, 60 वर्ष से ऊपर के लोगों और 15 से 17 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण के लिए है।'' सोमनाथन ने कहा, ''जैसे-जैसे नीतियां विकसित होंगी, बजट उसके अनुरूप होगा। लेकिन बजट नीति से पहले नहीं होगा।'' सचिव ने कहा कि अगले वित्त वर्ष के लिए स्वास्थ्य खर्च को बढ़ाकर 83 हजार करोड़ रुपये किया गया है। चालू वित्त वर्ष के लिए संशोधित अनुमान में स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च 82 हजार 931 करोड़ रुपये तय किया गया है। पहले इसके 71 हजार 269 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तराखंड की 14 विधानसभा सीटों के मतदाताओं को एक डिजिटल रैली के माध्यम से संबोधित करेंगे। यह जानकारी गुरुवार को सूत्रों ने दी। चार फरवरी को ही प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश में भी एक डिजिटल रैली को संबोधित करेंगे।उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान के बीच यह प्रधानमंत्री की दूसरी रैली होगी। उन्होंने 31 जनवरी को पहली रैली डिजिटल माध्यम से संबोधित की थी। इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पांच जिलों बागपत, शामली, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के मतदाता शामिल हुए थे। सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को होने वाली रैली में प्रधानमंत्री पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 20 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को संबोधित करेंगे। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में विधानसभा चुनाव के तहत मतदान होना है। इसकी शुरुआत 10 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मतदान से होगी। इसके बाद 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा। 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे। उत्तराखंड में 14 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होगा।भाजपा को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के बीच गठबंधन होने से तगड़ी चुनौती मिल रही है। इस इलाके में बड़ी संख्या में किसान और जाट समुदाय के मतदाता हैं, जो भाजपा से नाराज बताए जा रहे हैं। निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनावों की घोषणा करते हुए कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जनसभाओं और रोड शो पर सीमित प्रतिबंध लगा रखे हैं।-
- अहमदाबाद। गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने किशन बोलिया की हत्या के सिलसिले में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। बोलिया को हाल में कथित आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट को लेकर गोली मार दी गई थी।सहायक पुलिस आयुक्त बी.एच. चावड़ा ने कहा कि बुधवार को हुईं गिरफ्तारियों के बाद एटीएस द्वारा अब तक गिरफ्तार किये गए लोगों की संख्या आठ हो गई है। गिरफ्तार लोगों में दो मुस्लिम धर्मगुरू भी शामिल हैं। बोलिया की 25 जनवरी को अहमदाबाद जिले के धंधुका शहर में शब्बीर चोपडा और इम्तियाज पठान ने कथित तौर पर एक फेसबुक पोस्ट को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोपियों ने दावा किया था कि इस पोस्ट से उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। चावड़ा ने कहा कि चोपडा और उसके दोस्त पठान ने पहले भी इसी तरह की फेसबुक पोस्ट साझा करने के लिए पोरबंदर के निवासी साजन ओडेदरा को मारने की योजना बनाई थी। बुधवार को राजकोट में रहने वाले पिस्तौल आपूर्तिकर्ता रमीज सेता, पोरबंदर के निवासी मोहम्मद हुसैन खत्री और धंधुका के मतीन मॉडन को गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने कहा, ''दो आरोपी ओडेदरा को मारने के लिए पोरबंदर गए थे, जिन्होंने इसी तरह की पोस्ट साझा की थी। उस समय, खत्री ने उन्हें ओडेदरा का घर दिखाया था, रहने की व्यवस्था की थी और जानकारी इक_ा करने में दोनों की मदद की थी। चूंकि ओडेदरा उस समय जेल में था, इसलिये दोनों उसे मार नहीं सके और घर लौट गए।'' अधिकारी ने बताया कि चोपडा और पठान जब धंधुका में बोलिया की हत्या के बाद फरार थे तो मॉडन ने उनके ठहरने और खाने की व्यवस्था की थी और उन्हें आठ हजार रुपये दिये थे।
- अगरतला। उत्तर त्रिपुरा जिले में स्थित कोरोना प्रतीक्षा केंद्र में कोरोना संक्रमित एक ट्रक सहायक ने कथित रूप से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। वह पंजाब के पठानकोट का निवासी था। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि ट्रक चालक तारसेन सिंह अपने सहायक बलबिंदर सिंह (33) के संग मंगलवार रात को पठानकोट से त्रिपुरा के चौड़ाईबाड़ी जांच द्वार पहुंचा था। राज्य में बाहर से आने वाले लोगों के लिए कोविड-19 जांच अनिवार्य है। इसी के तहत वे उसी रात चुड़ाईबाड़ी बिक्री कर परिसर में जांच के लिए गए। जांच में तारसेन की रिपोर्ट निगेटिव आई जबकि बलबिंदर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके बाद उसे स्वास्थ्य कर्मी एक कक्ष में ले गए जहां से उसे पानीसागर में पृथक केंद्र में भेजा जाना था।जब स्वास्थ्य टीम बलबिंदर को पृथक केंद्र ले जाने के लिए बिक्री कर परिसर पहुंची तो वह उन्हें फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलने पर चुड़ाईबाड़ी थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शव को कब्जे में लिया। चुड़ाईबाड़ी थाने के प्रभारी अधिकारी बिबास रंजन दास ने बताया कि पृथम दृष्टया लगता है कि बलबिंदर ने कोरोना के डर से अपने ट्रैक सूट की रस्सी से खुदकुशी की है। उन्होंने कहा कि अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। दास ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा मृतक के परिजनों को इस बाबत सूचना दे दी गई है।-
- नयी दिल्ली,। खेल मंत्रालय ने अप्रैल 2020 से जनवरी 2022 के बीच ‘खिलाड़ियों के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कल्याण कोष' के तहत खिलाड़ियों और कोच के लिए दो करोड़ 54 लाख रुपये (2,54,03,910) की राशि जारी की। इस योजना के तहत उन खिलाड़ियों को उचित वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है जिनकी वित्तीय हालत खराब है, चिकित्सा उपचार, खेल उपकरण खरीदने, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व आदि के लिए भी अनुदान दिया जाता है। गुरुवार को राज्य सभा में लिखित जवाब में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 78 खिलाड़ियों, पूर्व खिलाड़ियों और कोच को वित्तीय सहायता प्रदान की गई। इसमें ऐसे खिलाड़ी भी शामिल हैं जो कोविड-19 महामारी के कारण वित्तीय परेशानियों का सामना कर रहे हैं। इस कोष के तहत आवेदन करने पर पात्र खिलाड़ियों को वित्तीय सहायता दी जाती है।
-
नयी दिल्ली। नई वंदे भारत ट्रेन के विकास की दौड़ में बाम्बार्डियर , सीमेंस और भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बेल) समेत कई दिग्गज कंपनियां शामिल हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बुधवार को कहा कि आगामी तीन सालों में इस तरह की कुल 400 उच्च गति वाली ट्रेन का निर्माण किया जाना है। उन्होंने कहा कि अगस्त 2023 तक इस तरह की 75 ट्रेन का लक्ष्य पूरा करने के लिए 44 ट्रेन पहले से ही निर्माण की प्रक्रिया में हैं। इस लक्ष्य का जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल स्वतंत्रता दिवस पर अपन संबोधन के दौरान किया था। अधिकारियों ने यह भी बताया कि इस तरह की 58 ट्रेन के लिए प्रोपल्शन सिस्टम तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। अधिकारी ने बताया कि मुंबई की सीजी पावर इंडस्ट्रियल सल्यूसंस लिमिटेड और हिंदू रेक्टिफायर्स लिमिटेड, परनावू की इलेक्ट्रोवेव्स इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड, हैदराबाद की मेधा सर्वो ड्राइव्स प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई स्थित सैनी इलेक्ट्रिकल एंड इंजीनियरिंग वर्क्स और सीमेन लिमिटेड और कोलकाता स्थित टीटागढ़ वैगन्स लिमिटेड टेंडर प्रक्रिया में शामिल हैं। वंदे भारत के दूसरे संस्करण की पहली प्रोटोटाइप ट्रेन मई में आईसीएफ,चेन्नई पेश करेगा, जबकि दूसरी ट्रेन जून 2022 तक शुरू होने की संभावना है। आरडीएसओ के परीक्षण के बाद ये ट्रेन को जुलाई-सितंबर तक सेवा देने लगेंगी। 160 किमी प्रति घंटे की गति की क्षमता के साथ दो वंदे भारत ट्रेन वर्तमान में चल रही हैं। इनमें पूरी तरह से वातानुकूलित चेयर कार हैं। प्रत्येक ट्रेन में 16 कोच होते हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को आगामी तीन साल में 400 वंदे भारत ट्रेन चलाने का ऐलान किया। -
नयी दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने बुधवार को कहा कि सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 का आयोजन पांच जून को होगा। आयोग ने कहा कि परीक्षा के माध्यम से लगभग 861 पदों को भरा जाएगा, जिसमें दिव्यांगजनों के लिए 34 सीटें रिक्त हैं। आयोग ने कहा कि कैडर नियंत्रण प्राधिकारों से रिक्तियों की सटीक संख्या ज्ञात होने के बाद रिक्त पदों की संख्या बदल भी सकती है। -
सीहोर (मप्र) । मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में सिद्धिकगंज थानाक्षेत्र के एक गांव में बंजारा समाज के दो गुटों के बीच सगाई तोड़ने को लेकर हुए संघर्ष में बुधवार को दो लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गये, जिनमें से छह की हालत गंभीर बनी हुई है। सिद्धिकगंज के थाना प्रभारी कमल सिंह ने बताया, गंगाराम की सामरी गांव के सरपंच किशन लाल ने अपने बेटे की पास के ही पीपल की सामरी गांव के लक्ष्मण सिंह बंजारा की बेटी से सगाई की थी, लेकिन वह करीब चार महीने पहले टूट गई थी। इसके बाद लक्ष्मण सिंह ने अपनी बेटी का विवाह किसी अन्य लड़के से तय कर दी।'' उन्होंने कहा, इस पर किशन लाल बड़ी तादाद में लोगों को लेकर आज पीपल की सामरी गांव में इस लड़की के घर पर पहुंचा और धमकी देने लगा कि वह लड़की को उठा ले जाएगा। इस पर दोनों पक्षों के बीच आज खूनी संघर्ष हो गया। इस खूनी संघर्ष में तलवार, लाठियां, फरसे एवं गोलियां चली हैं, जिसमें एक पक्ष के दो लोगों की मौत हो गई है एवं दोनों पक्ष के लगभग 15 अन्य लोग घायल हो गए हैं, जिनमें छह गंभीर हैं।'' उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सीहोर जिले के सिविल अस्पताल आष्टा लाई, जहां से सभी 15 घायलों को भोपाल के सरकारी हमीदिया अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों में लड़की पक्ष के श्याम लाल (40) एवं मुकेश बंजारा (30) शामिल हैं।उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि दो लोगों की मौत गोली लगने से हुई या अन्य किसी हथियार से। पुलिस अधिकारी ने बताया कि लक्ष्मण सिंह ने दावा किया है कि सरपंच वाले पक्ष ने गोली भी चलाई हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।


























.jpg)
.jpg)