- Home
- देश
- नयी दिल्ली। देश में तरल चिकित्सा ऑक्सीजन की उत्पादन क्षमता बढ़कर 8 हजार टन प्रतिदिन हो गयी है। पिछले साल यह 6 हजार टन प्रतिदिन थी। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान चिकित्सकीय ऑक्सीजन की मांग काफी बढ़ गयी थी।उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापारविभाग में अतिरिक्त सचिव सुमिता डावरा ने कहा कि चिकित्सा मकसद से ऑक्सीजन की आपूर्ति दिसंबर 2019 में एक हजार टन प्रतिदिन से लगभग 10 गुना बढ़कर इस साल मई में 9 हजार 600 टन प्रतिदिन तक पहुंच गयी। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ''हमारी उत्पादन क्षमता मंगलवार को पिछले साल के 6 हजार टन प्रतिदिन से बढ़कर 8 हजार टन प्रतिदिन हो गयी है।'' कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की मांग काफी बढ़ गयी थी। उस समय मांग बढ़कर 9 हजार टन के करीब पहुंच गयी जबकि पहली लहर के दौरान अधिकतम मांग 3 हजार 95 टन थी। अधिकारी ने यह भी कहा कि गैस सिलेंडर नियमों में संशोधन के मसौदे को 25 जून को अधिसूचित किया गया था और डीपीआईआईटी अब विभिन्न पक्ष के परामर्श से विस्फोटक नियमों में संशोधन पर काम कर रहा है।
- मुंबई। महाराष्ट्र में पुणे के पर्वतारोहियों ने हिमालय में 6,510 मीटर की चोटी माउंट मांडा- I को फतह किया है और वे इस चोटी पर उस रास्ते से गए हैं जिसे बेहद मुश्किल माना जाता है। समूह के एक सदस्य ने बताया कि पर्वतरोही क्लब ‘गिरिप्रेमी' ने शनिवार को यह उपलब्धि हासिल की है और उत्तरी रिज से चोटी फतह करने वाली पहली भारतीय टीम बन गई है। क्लब के सदस्य और अभियान के मेंटर उमेश जिरपे ने बताया कि वैश्वविक तौर पर यह इस मार्ग से दूसरा आरोहण है जो सफल हुआ है। इससे पहले इस मार्ग से एक जापानी टीम शीर्ष पर पहुंचने में कामयाब रही थी। जिरपे ने बताया, “ हमने 1989 और 1991 में भी इस चोटी पर चढ़ने की कोशिश की थी, लेकिन कामयाबी नहीं मिली थी। अप्रत्याशित मौसम, खड़ी चढ़ाई, संकरी रिज और पत्थरों के गिरने का अंदेशा चढ़ाई को चुनौतीपूर्ण बनाता है।” उन्होंने बताया कि ‘गिरिप्रेमी' के पर्वतरोहियों ने पिछले एक दशक में 14 में से आठ चोटियों को फतह किया है और आठ हजार मीटर से अधिक की चढ़ाई की है। जिरपे के मुताबिक, नया आरोहण हालांकि कम ऊंचाई पर था लेकिन यह कंचनजंगा या एवरेस्टो जितना ही चुनौतीपूर्ण था। सुमीत मंडले, विवेक शिवाडे और पवन हडोले शनिवार को अपने पर्वत गाइड मिंगम शेरपा और निम दोरजे शेरपा के साथ चोटी पर पहुंचे। अभियान की अगुवाई आनंद माली ने की।-file photo
- जयपुर।राजस्थान में उदयपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने मंगलवार तडके अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। थानाधिकारी गोपाल कृष्ण ने बताया कि पगारा गांव के निवासी आरोपी मणिलाल (45) ने मंगलवार तडके अपनी पत्नी अनिता (40) पर धारदार हथियार के वार कर हत्या करने के बाद घर के पंखे के हुक से फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि घटना के समय मृतक के चार बच्चे घर के बाहर सो रहे थे।उन्होंने बताया कि इस संबंध में आरोपी मृतक पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को अंतिम संस्कार के लिये परिजनों को सौंप दिया गया।
- मुंबई। महाराष्ट्र राज्य परिवहन (एसटी) के एक बस चालक ने अहमदनगर जिले के संगमनेर डिपो में मंगलवार को एक बस के भीतर कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि चालक सुभाष तेलोर को सहकर्मियों ने बस के भीतर एक छड़ से लटकता हुआ पाया। उन्होंने बताया कि तेलोर पाथर्डी से नासिक जानेवाली एक बस को चला रहे थे लेकिन संगमनेर डिपो में वह रात के लिए रूक गए। यह स्थान मुंबई से 250 किलोमीटर दूर है। अधिकारी ने बताया कि उनके इस भयानक कदम उठाने के पीछे की वजह का पता नहीं चल रहा है लेकिन प्राथमिक जानकारी इस ओर इशारा करते हैं कि तेलोर ने कुछ निजी कारणों से आत्महत्या की।
- बोकारो । झारखण्ड में बोकारो जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र के बोदरो गांव में रविवार रात्रि एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। महिला की हालत गंभीर है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बोदरो गांव में हुई इस घटना में महिला बुरी तरह झुलस गई। महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नावाडीह पहुँचाया गया जहाँ चिकित्सक ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल बोकारो भेज दिया। स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. अमरजीत शर्मा ने बताया कि महिला चालीस प्रतिशत जल गई है। नावाडीह पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि बोदरो निवासी आरोपी संजय स्वर्णकार का विवाह दो वर्ष पहले परसाबाद की सुमन देवी संग हुआ था। आरोपी संजय पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था और इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था। रविवार की शाम भी किसी बात को लेकर दोनों के बीच नोकझोंक हुई जिससे आक्रोशित होकर आरोपी संजय ने पत्नी के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया।
-
घाघरा (गुमला)। झारखंड में घाघरा थाना क्षेत्र के सरांगो गांव के समीप 16 सितंबर को ट्रक चालक रामनाथ उरांव की हत्या के आरोप में पुलिस ने टेमना व पत्नी सुगंती देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी प्रेसवार्ता में अनुमंडल पदाधिकारी मनीष चंद्र लाल ने दी। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक की हत्या अवैध संबंध को लेकर की गई थी। रामनाथ की हत्या कुल्हाड़ी से मारकर आरोपी टेमना ने की थी।
अनुमंडल पदाधिकारी मनीष चंद्र लाल ने बताया कि आरोपी टेमना ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वह ट्रक में खलासी का काम करता था। खलासी का काम करने के बाद जब घर लौटा तो घर का दरवाजा बंद था। अंदर झांक कर देखा तो उसकी पत्नी और रामनाथ आपत्तिजनक स्थिति में थे। जिसे देखकर उससे गुस्सा आ गया और घर में रखे कुल्हाड़ी से रामनाथ के सिर पर वार कर दिया, जिससे रामनाथ गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल रामनाथ को उसकी आरोपी पत्नी ने उठाकर पोखरा टोली बाघ डेगवा नाला के समीप जाकर फेंक दिया। रात भर जख्मी हालत में होने के कारण व अधिक खून बह जाने के कारण रामनाथ की मौत हो गई। सुबह ग्रामीणों ने शव देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी।
मामले के खुलासे के लिए पुलिस ने रामनाथ की पत्नी से पूछताछ की। रामनाथ की पत्नी ने पुलिस को अवैध संबंध की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी टेमना व उसकी पत्नी से पूछताछ की। पहले तो दोनों ने हत्या करने से इंकार कर दिया। लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों टूट गए और पुलिस के समक्ष सच्चाई बता दी।
मामले को लेकर पुलिस अधिकारी ने एक टीम का गठन किया था। इस टीम में थाना प्रभारी आकाश कुमार पांडेय, सब इंस्पेक्टर कौशलेंद्र कुमार के अलावा पुलिस बल के जवान भी शामिल किए गए थे। ट्रक चालक रामनाथ उरांव के शव उसके ही घर से एक किलोमीटर की दूरी पर फेंक दिया गया था। जिसकी पहले तो पहचान नहीं हुई। बाद में ग्रामीणों ने उसकी पहचान कर इसकी जानकारी मृतक की पत्नी को दी थी। -
हत्या के वक्त जाग गई बेटी, धक्का देकर फरार हुआ आरोपी
अवैध संबंध बनी हत्या की वजह, सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा
मेरठ। मेरठ में मंगलवार को सुबह दंपती की हत्या से सनसनी फैल गई। हत्या आरोपी ने घटना को रात 3 बजे अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया। मृतक दंपती की मासूम बेटी ने आरोपी को पहचान लिया है। जिस समय आरोपी दंपती की गर्दन काट रहा था, उस दौरान उनकी बेटी जाग गई। इसके बाद आरोपी बेटी को धक्का देकर फरार हो गया।
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि दरअसल, घटना ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के सिटी गार्डन की है। जहां अवैध संबंधों के चलते दंपती की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई है। हत्या आरोपी को पहचानने के बाद बेटी ने शोर मचा दिया। जिसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को कब्जे में ले लिया है। दंपती की हत्या के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस के अफसर भी मौके पर पहुंच गए थे। जांच पड़ताल की जा रही है। इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद क्षेत्र में भी हड़कंप मच गया।
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि सिटी गार्डन में आबाद और दानिश आसपास रहते हैं। दानिश के पास कंकरखेड़ा में रहने वाला उसका भतीजा आरोपी समीर भी आता जाता था। आरोपी समीर की दोस्ती आबाद से हो गई। आबाद मुर्गी चूजे बेचने का काम करता था। आबाद के घर आरोपी समीर का आना जाना हो गया। उसके बाद आरोपी समीर के संबंध आबाद की पत्नी जाविदा से हो गए। शक के आधार पर आबाद ने आरोपी समीर के घर आने जाने पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद आरोपी समीर ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया किसोमवार की रात को आरोपी समीर छुरी लेकर आबाद के घर आया था। रात करीब तीन बजे आरोपी समीर ने पहले आबाद की गर्दन काटकर हत्या की। उसके बाद आबाद की पत्नी जाविदा को मार डाला। इस बीच आबाद की बेटी जाग गई तो उसे धक्का देकर आरोपी समीर मौके से भाग गया। आरोपी समीर के जाने पर आबाद की बेटी सानिया ने शोर मचा दिया। उसके बाद आसपास के सभी लोग मौके पर पहुंच गए। घर के अंदर खून खराब देखकर पुलिस को मामले की जानकारी दी। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि हत्यारोपी समीर की तलाश की जा रही है। अवैध संबंधों के चलते ही दंपती को मौत के घाट उतारा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। -
शार्प टर्निंग पर अनियंत्रित हो गई कार
अररिया। अररिया के पलासी थाना क्षेत्र में तेज गति से जा रही एक कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी। कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक कार से बाहर निकलकर जान बचाने में सफल हो गया। हादसा मंगलवार सुबह पलासी थाना के डाला गांव के पास हुआ है। अनंत चतुर्दशी के मेले से लौटने के दौरान कार टर्निंग पर असंतुलित हो गई थी।
पलासी थानेदार शिवपूजन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से कार को गड्ढे से बाहर निकाला। पलासी थानेदार शिवपूजन कुमार के अनुसार कार ड्राइवर सोनू यादव घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। मरने वालों में अररिया के लौखड़ा के कलानंद मंडल, गेरारी के सुनील करदार, मझवा के सुनील मंडल, चौरी के धनंजय साह और चिकनी कुर्साकाटा ब्लॉक के नवीन साह थे।
पलासी थानेदार शिवपूजन कुमार ने बताया कि पलासी के गेरारी गांव में अनंत चतुर्दशी का मेला लगा हुआ था। सोमवार रात एक कार पर 6 लोग सवार होकर अनंत चतुर्दशी का मेला देखने गए थे। सभी मंगलवार सुबह मेला से लौट रहे थे। कार कलियागंज की ओर जा रही थी। इसी बीच शार्प टर्निंग में कार के ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और गाड़ी तालाब में जा गिरी। जब तक लोग कार सवार की मदद के लिए लोग आते तब तक पांच लोग डूब चुके थे। -
सीवान। सीवान नगर थाना इलाके के सोनार टोली स्थित अर्चना ज्वैलर्स में अपराधियों ने करीब एक करोड़ की लूट को अंजाम दिया है। सोमवार की शाम 3 बाइक से 6 अपराधी पहुंचे। वे दुकान के अंदर घुस गए। दहशत फैलाने के लिए सोना कारोबारी सुभाष प्रसाद को गोली मार दी। लोगों में चर्चा है कि लूट करीब 1 करोड़ की हुई है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
पुलिस ने बताया कि दुकानदार के मुताबिक सभी अपराधी चेहरे पर नकाब लगाए हुए थे। हथियारों से लैस अपराधियों को देखते ही दुकान चला रहे सुभाष प्रसाद और उनका बेटा रूपेश कुमार भयभीत हो गया। लोगों के बीच यह भी चर्चा है कि अपराधियों ने दुकान से सोने और चांदी की ज्वेलरी को बोरे में भर लिया। इसके बाद वहां से निकल गए। दुकान से निकलने के दौरान कई राउंड फायरिंग भी की।
पुलिस ने बताया कि अपराधियों के जाने के बाद संचालक सुभाष कुमार का बेटा रूपेश कुमार चिल्लाने लगा। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए। लोगों ने मिलकर घायल सुभाष कुमार को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया। उनकी स्थिति गंभीर है। लूटपाट की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। -
पुलिस का वाहन ट्रक से टकराया, चौकी प्रभारी की मौत
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में नागपुर-अब्दुल्लागंज नेशनल हाईवे पर सोमवार रात 2.30 बजे पुलिसकर्मियों से भरी कार खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में बैतूल के पाढऱ चौकी प्रभारी की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक एसआई, दो कॉन्स्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नागपुर रेफर किया है।
बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद के मुताबिक पुलिसकर्मी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार करके लौट रहे थे। तभी यह हादसा हुआ। दोनों आरोपी पीछे बैठे थे, इसलिए उन्हें चोट नहीं आई। घटना के बाद ड्राइवर फरार हो गया। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। एसआई विनोद शंकर यादव का शव फंस गया। उसे गैस कटर मशीन से काटकर निकाला गया। सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव को बैतूल लाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि बैतूल के पाढऱ चौकी प्रभारी विनोद शंकर यादव, एएसआई दिलीप तांडेकर, आरक्षक नवीन रघुवंशी सहित एक आरक्षक चोरी के दो आरोपियों को पकडऩे रायपुर गए थे। सोमवार की दरमियानी रात को कार से लौट रहे थे। रात करीब 2.30बजे रास्ते में छिंदवाड़ा में पांढुर्ना के बड़ चिचोली में खड़े ट्रक में कार जा घुसी। इसमें चौकी प्रभारी विनोद शंकर यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। बैतूल एसडीपीओ नितेश पटेल रात को ही घटनास्थल पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि मृत सब इंस्पेक्टर का शव छिंदवाड़ा भेज दिया गया है। आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद के मुताबिक पाढऱ चौकी प्रभारी विनोद शंकर यादव 4 सदस्यीय टीम के साथ चोरी के मामले में विवेचना करने रायपुर छत्तीसगढ़ गए थे। 2 दिन से टीम रायपुर में थी। वहां से दो आरोपी को हिरासत में लेकर बैतूल आ रहे रहे थे। चौकी प्रभारी ड्राइवर के बगल में बैठे थे। एएसआई और आरक्षक बीच की सीट पर और आरोपी गाड़ी में सबसे पीछे बैठे थे। हादसे में चौकी प्रभारी की मौत हो गई। एएसआई, दो आरक्षक घायल हुए है। आरोपी दोनों सुरक्षित है। दोनों पुलिस हिरासत में है। गाड़ी का ड्राइवर भाग गया है। जिसकी तलाश जारी है। -
नयी दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को कहा कि नए चक्रवाती प्रवाह के कारण ओडिशा में 26 सितंबर से तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है। आईएमडी ने कहा कि वर्तमान में दूरदराज के इलाकों में भारी से बेहद भारी बारिश जैसी गतिविधियां 21 सितंबर तक गांगेय पश्चिम बंगाल और उत्तर ओडिशा में जारी रहने की संभावना है। पूर्व-मध्य और बंगाल की खाड़ी से लगते पूर्वोत्तर क्षेत्र में 25 सितंबर तक चक्रवाती प्रवाह बनने की संभावना है। उसने बताया,'' इसके 48 घंटों के दौरान पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढऩे और ओडिशा तट पर पहुंचने की संभावना है। इसके प्रभाव से 26 सितंबर से ओडिशा और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है।
-
आगरा। आगरा में सोमवार को ताजमहल देखने आई दिल्ली की एक महिला पर्यटक का बैग स्मारक में रह गया जिसमें 62 हजार रुपये थे। बाद में बैग गुम होने की शिकायत दर्ज कराने पहुंची पर्यटक को उसका बैग केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने सुरक्षित सौंप दिया। जानकारी के अनुसार उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी निवासी कुप्पई सोमवार को ताजमहल देखने आई थीं। स्मारक में भ्रमण के दौरान उनका बैग खो गया। ताजमहल की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ को सुरक्षा जांच के दौरान बैग मिला जिसमें 62 हजार रुपये, एक मोबाइल फोन व आधार कार्ड रखा था। उन्होंने बताया कि महिला सीआईएसएफ कण्ट्रोल रूम में बैग गुम होने की सूचना देने पहुंची। सीआईएसएफ ने जांच पड़ताल के बाद बैग और उसमें रखी धनराशि को महिला पर्यटक को सौंप दिया। इस संबंध में सीआईएसएफ कमाण्डेंट राहुल यादव ने बताया कि स्मारक में लावारिस मिले बैग, पर्स व अन्य सामान को जमा कर लिया जाता है। पर्यटक जब अपना सामान गुम होने की शिकायत करने आता है तो उसका सामान उसे लौटा दिया जाता है।
-
नयी दिल्ली। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने सोमवार को दूरसंचार इंजीनियरिंग केंद्र (टीईसी) को सशर्त पहुंच प्रणाली (सीएएस) और ग्राहक प्रबंधन प्रणाली (एसएमएस) के तकनीकी अनुपालन के लिए एक ढांचे के संचालन और निरीक्षण की खातिर परीक्षण और प्रमाणन एजेंसी नियुक्त किया। दूरसंचार नियामक ट्राई द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार टीईसी पर सीएएस और एसएमएस के परीक्षण और प्रमाणन के समग्र प्रशासन, समन्वय और निष्पादन का भार होगा। ट्राई के अनुसार वह परीक्षण कार्यक्रम और परीक्षण प्रक्रियाओं आदि को सूचित करेगा। इसके अलावा वह मान्यता प्राप्त परीक्षण प्रयोगशालाओं की सूची भी घोषित करेगा, जो परीक्षण करने के लिए आवश्यकताओं को पूरा करती हों। -
इटावा (उत्तर प्रदेश)। इटावा जिले के वैदपुरा इलाके में सोमवार शाम एक मालगाड़ी के 44 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में बोगी के नीचे दबने से 13 साल के एक लड़के की मौत हो गई तथा कई अन्य जख्मी हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया कि डीएफसीसी रेल मार्ग पर दिल्ली से कानपुर जा रही 54 डिब्बों की एक मालगाड़ी की 44 बोगियां शाम को वैदपुरा थाना क्षेत्र के महोला गांव के निकट पटरी से उतर गईं। रेल लाइन के किनारे जानवर चरा रहे 13 वर्षीय सचिन की एक बोगी के नीचे दब जाने से मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। -
नयी दिल्ली। गुजरात, केरल और तमिलनाडु 2020-21 में खाद्य सुरक्षा मानकों के मामले में शीर्ष पर रहे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया द्वारा सोमवार को जारी भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) की रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। इसमें राज्यों को पांच मानदंडों ....खाद्य सुरक्षा, मानव संसाधन और संस्थागत आंकड़ों, अनुपालन, खाद्य परीक्षण सुविधा, प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण के अलावा उपभोक्ता सशक्तीकरण के आधार पर रैंकिंग दी जाती है। इस रैंकिंग में बड़े राज्यों में गुजरात, केरल और तमिलनाडु शीर्ष पर रहे हैं। वहीं छोटे राज्यों की बात की जाए, तो गोवा पहले स्थान पर रहा है। उसके बाद मेघालय और मणिपुर का स्थान रहा है। संघ शासित प्रदेशों में जम्मू-कश्मीर, अंडमान एवं निकोबार द्वीप तथा दिल्ली शीर्ष तीन स्थानों पर रहे हैं। एफएसएसएआई द्वारा जारी किया गया यह तीसरा सूचकांक है। केंद्रीय मंत्री ने नियामकीय निकाय के गठन के 15 साल पूरे होने के मौके पर इसे जारी किया। मंडाविया ने एफएसएसएआई द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमें अपने नागरिकों को उनके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाला खाद्य उपलब्ध नहीं कराने चाहिए। हम खराब गुणवत्ता की खाद्य सामग्री बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं, लेकिन यह पूर्ण समाधान नहीं है। इस दिशा में काफी कुछ करने की जरूरत है। कई और कदम उठाने की जरूरत है। आगामी दिनों में हमें अपने नागरिकों को स्वस्थ बनाने के लिए काम करना है।'' खाद्य सुरक्षा सूचकांक 2020-21 के अनुसार, बड़े राज्यों में ओडिशा और हिमाचल प्रदेश की रैंकिंग में सतत सुधार हुआ है। ओडिशा की रैंकिंग सुधरकर चार हो गई है, जो 2018-19 में 13 थी। इसी तरह हिमाचल प्रदेश की रैंकिंग 10 से सुधरकर छह पर आ गई है। छोटे राज्यों में सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश की रैंकिंग में सतत सुधार हुआ है।
एफएसएसएआई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण सिंघल ने इस अवसर पर कहा कि प्राधिकरण खाद्य वस्तुओं में औद्योगिक ट्रांस फैट (वसा) को समाप्त करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर काम कर रहा है। सिंघल ने कहा कि पिछले दस साल से एफएसएसएआई इस पर काम कर रहा है। उस समय ट्रांसफैट की सीमा 10 प्रतिशत तय की गई थी। उद्योग ने स्वैच्छिक आधार पर इसे घटाने की प्रतिबद्धता जताई थी। बाद में ट्रांसफैट की सीमा को घटाकर पांच प्रतिशत और फिर तीन प्रतिशत किया गया। जनवरी, 2022 से यह सीमा दो प्रतिशत की होगी। कुपोषण पर उन्होंने कहा कि नियामक शिक्षा, महिला एवं बाल विकास तथा खाद्य मंत्रालय के साथ ‘फोर्टिफाइड फूड' के क्षेत्र में काम कर रहा है। - बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक विवाहित महिला की हत्या के मामले में उसके कथित प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने महिला की पहचान छिपाने और हत्या को हादसे का रूप देने के लिए शव को ट्रक से कुचल दिया था। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने सोमवार को जानकारी दी कि 18 सितंबर को एनएच 74 पर थाना अफजलगढ़ के ग्राम जिक्रीवाला में सड़क पर अज्ञात महिला का शव मिला था। शव के ऊपर और आस पास टायरों के रगड़ तथा घसीट के निशान थे जिससे मामला संदिग्ध लग रहा था। महिला की पहचान 32 वर्षीय मनप्रीत कौर पत्नी सुखबीर सिंह के रूप में हुई जो ग्राम भिकमपुरी, जिला ऊधमसिंह नगर की रहने वाली थी। सुखबीर ने महिला के कथित प्रेमी आरोपी नफीस पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाना अफजलगढ़ में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। सिंह ने बताया कि पुलिस ने 19 सितंबर को आरोपी नफीस को अफजलगढ़ की शुगर मिल के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नफीस ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया कि मनप्रीत और उसके बीच कुछ सालों से प्रेम संबंध थे तथा बीते दो-तीन वर्ष से मनप्रीत उसी के साथ रहती थी। वह उससे पत्नी को तलाक देने की जिद कर रही थी और बात नहीं मानने पर मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही थी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि इससे परेशान होकर 16-17 सितंबर की रात वह मनप्रीत को ट्रक में बैठाकर लाया और लोहे की रॉड से उसकी हत्या कर दी। फिर सड़क पर शव डालकर पहचान छिपाने और दुर्घटना का मामला बनाने के लिए ट्रक के पहिए शव के ऊपर और आस पास घसीट दिए। पुलिस ने आरोपी नफीस के पास से मृतका का मोबाइल, आधार कार्ड, हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड और ट्रक जब्त कर लिया है।-
- लखनऊ। आम आदमी पार्टी (आप) ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत मामले की केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की है। आप के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने सोमवार को एक बयान में कहा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु मामले की सीबीआई से जांच कराई जाए। उन्होंने कहा कि महंत नरेंद्र गिरि की मृत्यु की खबर अत्यंत दुखद है। गौरतलब है कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़ा के सचिव महंत नरेंद्र गिरि सोमवार शाम अपने मठ बाघंबरी गद्दी में फंदे से लटके पाए गए। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि महंत नरेंद्र गिरि को उनके अनुयायिओं ने दरवाजा तोड़ कर फंदे से उतारा।
- नोएडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के चलते जनपद गौतम बुद्ध नगर में 21 सितंबर से 22 सितंबर की शाम छह बजे तक ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अपर पुलिस उपायुक्त (कानून एवं व्यवस्था) श्रद्धा पांडेय ने सोमवार शाम इसके आदेश जारी किए। पांडेय ने बताया कि 22 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनपद का दौरा प्रस्तावित है और ऐसे में उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किसी भी व्यक्ति अथवा निजी संस्था द्वारा 21 सितंबर से 22 सितंबर की शाम छह बजे तक ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। मुख्यमंत्री गौतम बुद्ध नगर के दौरे के दौरान मुख्य रूप से दादरी में सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति का अनावरण करेंगे और कई अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। इस दौरान वह कुछ योजनाओं का शुभांरभ भी करेंगे। योगी 21 सिंतबर को ग़ाज़ियाबाद में रात्रि प्रवास करने के बाद 22 सितंबर को सुबह हेलीकॉप्टर से ग्रेटर नोएडा पहुचेंगे।
- नागपुर। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के कोठी जंगल इलाके में नक्सल बैनर लगाने के दौरान सोमवार को ‘जन मिलिशिया' के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । गढ़चिरौली पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि यह बैनर उग्रवादी संगठन के कथित विजय दिवस की पूर्व संध्या पर लगाया जा रहा था । उन्होने बताया कि इस दिन नक्सली विभिन्न स्थानों पर हिंसक वारदात को अंजाम देते हैं । बयान में कहा गया है कि ‘जन मिलिशिया' सदस्य के पास से पुलिस ने बैनर एवं अन्य सामान बरामद किए हैं।
- ऋषिकेश (उत्तराखंड)। चारधाम यात्रा से जुड़े लोगों ने सोमवार को तीर्थ यात्रा से जुड़े निर्देशों को सरल बनाने की मांग करते हुए इसके कारण होने वाली विभिन्न समस्याएं गिनायीं। हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के उपाध्यक्ष नरिन्दरजीत सिंह बिंद्रा और चारधाम यात्रा संयुक्त ‘रोटेशन' समिति के प्रमुख सुधीर रॉय ने कहा कि हाल ही में जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) की कुछ जटिलताओं को सरल करने कर जरुरत है ताकि श्रद्धालुओं को आसानी हो सके। बिंद्रा ने कहा, ‘‘एसओपी में श्रद्धालुओं से कहा गया है कि वे यात्रा से संबंधित सभी औपचारिकताएं समय से पूरी कर लें लेकिन साथ ही उनसे यह भी कहा गया है कि वे तीर्थस्थल पहुंचने पर 72 घंटे के भीतर का आरटी-पीसीआर नेगेटिव जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करें। एक तीर्थयात्री जो यात्रा के लिए दो सप्ताह पहले पंजीकरण करा रहा है वह 72 घंटे से भी कम पुराना नेगेटिव रिपोर्ट कैसे प्रस्तुत करेगा।'' उन्होंने कहा कि ये व्यावहारिक समस्याएं हैं जिनका श्रद्धालुओं के हित में समाधान किया जाना आवश्यक है। गौरतलब है कि चारधाम यात्रा के साथ-साथ हेमकुंड साहिब के लिए भी 18 सितंबर से यात्रा प्रारंभ हो गयी है।
- कोच्चि। कोच्चि से 50 किलोमीटर दूर मध्य केरल के मलयाटोर के अंतर्गत थुंडम रेंज में एक जंगली इलाके में रविवार को किंग कोबरा और मॉनिटर छिपकली के बीच एक दुर्लभ लड़ाई देखी गई। इस दौरान वहां गश्त कर रहे वन अधिकारियों ने इस लड़ाई को कैमरे में कैद कर लिया। जंगल से गुजरने वाली एक सड़क पर सरीसृपों के बीच यह लड़ाई हुई।थुंडम के वन रेंजर मोहम्मद रफी ने कहा, ''यह बेहद दुर्लभ दृश्य था।''उन्होंने कहा कि उनके सहयोगियों ने इलाके में गश्त के दौरान लड़ाई देखी। रफी ने बताया, ''वे लड़ाई के बीच में ही मौके पर पहुंच गए। जब सांप जंगल की ओर गया, तो मॉनिटर छिपकली विपरीत दिशा में चली गई जहां एक नहर थी।'' रेंजर ने कहा, ''मेरे सहयोगियों ने उनकी लड़ाई खत्म होने के बाद दोनों सरीसृपों की गतिविधियों पर नजर रखी। किंग कोबरा ने मॉनिटर छिपकली को कई बार डंसा, लेकिन उसके शरीर पर जहर का कोई लक्षण नहीं दिखा।'' उन्होंने कहा कि सांप भी बच गया। हालांकि मॉनिटर छिपकली ने उस पर अपने मजबूत पंजों, दांतों, पूंछ से हमला किया। उन्होंने कहा कि यह ज्ञात नहीं है कि किस सरीसृप ने पहले हमला किया। इस लड़ाई का वीडियो वायरल हो गया है। अधिकारियों के अनुसार, थुंडम वन रेंज में मॉनिटर छिपकली और किंग कोबरा दोनों ही अच्छी संख्या में मौजूद हैं।
- फतेहपुर (उप्र)। जिले के थरियांव थाना क्षेत्र में सोमवार को सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई और उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। थरियांव थाना प्रभारी नंदलाल सिंह ने बताया कि सोमवार को खखरेरू क्षेत्र के चिरई गांव निवासी बाबूलाल लोधी (45) अपनी पत्नी सुमित्रा देवी (40) के साथ मोटरसाइकिल से फतेहपुर शहर जा रहे थे कि तभी थरियांव के पास कानपुर-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर उनके दोपहिया को एक कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे वे सड़क के बीच में जा गिरे। उन्होंने बताया कि इस दौरान वहां से गुजरे तेज रफ्तार ट्रक ने सुमित्रा देवी को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी तथा बाबूलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि सुमित्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और बाबूलाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिंह ने कहा कि दोनों वाहनों-कंटेनर और ट्रक की तलाश की जा रही है जिनकी वजह से हादसा हुआ।
- बांदा (उप्र)। बांदा जिले के बबेरू कोतवाली क्षेत्र में सिमौनी गांव के नजदीक एक व्यक्ति ने अपनी 22 वर्षीय बेटी की कथित रूप से डंडे से पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।बबेरू क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) सियाराम ने बताया कि रविवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे सिमौनी गांव के गडरा नाला के नजदीक तिंदवारी थाना क्षेत्र के जमुवां गांव के रहने वाले आरोपी महमूद खां (49) ने अपनी बेटी हसीना उर्फ हुस्ना बानो (22) को डंडे से पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया और घटना को अंजाम देकर भाग गया। उन्होंने बताया कि खेतों में काम कर रहे किसानों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीओ ने कहा, "प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी महमूद अपनी बेटी की शादी कराना चाह रहा था, लेकिन उसकी बेटी इसके लिए तैयार नहीं थी।" पुलिस ने बताया कि बानो चार साल पहले कहीं चली गयी थी और तिंदवारी थाने में गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसे बरामद कर पिता के सुपुर्द कर दिया था। वहीं, बबेरू कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) एन.के. नागर ने बताया कि हत्यारोपी पिता को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है। नागर ने कहा, "अब तक की जांच में झूठी शान के लिए हत्या किया जाना सामने आया है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी गयी है।
- मुंबई। महाराष्ट्र में पालघर जिले के वसई रेलवे स्टेशन में चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में गिरी 71 वर्षीय एक महिला को यात्रियों ने बचा लिया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तेलंगाना के हैदराबाद की रहने वाली महिला शनिवार शाम करीब पांच बजे भावनगर-काकीनाडा स्पेशल ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी, तभी उसका पैर फिसल गया और वह प्लेटफॉर्म गैप में फंस गई। घटना के सीसीटीवी फुटेज में दो यात्रियों को महिला की ओर दौड़ते हुए और उसे तेजी से खींचते हुए देखा जा सकता है, जिसके बाद कुछ पुलिसकर्मी भी उसकी मदद के लिए आगे आते हैं। पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि महिला की पीठ और पैर में चोटें आईं और उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे रविवार को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
- नयी दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा सोमवार से 114 शहरों में शुरू हो गई। विश्वविद्यालय के वीसी एम जगदीश कुमार ने यह जानकारी दी। प्रवेश परीक्षाएं 23 सितंबर तक चलेंगी। कुमार ने एक ट्वीट में कहा, "राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित जेएनयू प्रवेश परीक्षा (जेएनयूईई) आज देश भर के 114 शहरों और 248 केंद्रों में शुरू हो गई है। जेएनयूईई 2021 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को शुभकामनाएं।" वाइवा की आवश्यकता वाले कार्यक्रमों के लिए प्रक्रिया ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।


























.jpg)
