- Home
- देश
- नोएडा। नोएडा में थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर 37 के दादरी रोड स्थित फ्लाईओवर के नीचे रविवार देर रात ऑटो रिक्शा का इंतजार कर रहे एक परिवार के तीन लोगों को एक वाहन ने टक्कर मार दी। इस घटना में मां-बेटी की मौत हो गई है। यह परिवार मथुरा से गोवर्धन परिक्रमा करके नोएडा स्थित घर पर लौट रहा था। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि मूल रूप से आगरा के रहने वाले रामकरण शर्मा (46 वर्ष) नोएडा के सलारपुर की एक सोसाइटी में परिवार के साथ रहते हैं। रविवार देर रात मथुरा के गोवर्धन से परिक्रमा कर वह घर लौटे रहे थे और देर रात करीब दो बजे सलारपुर स्थित घर जाने के लिए सेक्टर 37 फ्लाईओवर के नीचे खड़े होकर ऑटो रिक्शा का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार से आ रही स्कोर्पियो कार के चालक ने सड़क किनारे खड़े रामकरण शर्मा, उनकी पत्नी नीरज शर्मा और बेटी अंजली शर्मा को कुचल दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को नोएडा के सेक्टर-27 स्थित कैलाश अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने नीरज शर्मा (40 वर्ष) और उनकी बेटी अंजली शर्मा (19 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया जबकि रामकरण शर्मा के हाथ में गंभीर चोट आई है। उन्होंने बताया कि स्कॉर्पियो कार का नंबर मौके पर मौजूद लोगों ने नोट कर लिया है, जिसके आधार पर कार चालक की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शवों का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
- नयी दिल्ली। दिल्ली का पहला जंगली पशु बचाव केंद्र अगले महीने वन्यजीव सप्ताह के दौरान रजोकरी में शुरू किया जाएगा। वन एवं वन्यजीव विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया, “यह केंद्र नई दिल्ली जिले के रजोकरी में 1.24 एकड़ के भूखंड पर बनाया गया है, जहां बंदर बचाव केंद्र खाली पड़ा था। हमने इसे जंगली पशु बचाव केंद्र में अपग्रेड कर दिया है। इसे वन्यजीव सप्ताह के दौरान शुरू किया जाएगा।” राष्ट्रीय राजधानी में ऐसा कोई निजी या सरकारी केंद्र नहीं था। अब तक, वन विभाग, वन्यजीव गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर आवारा या घायल जानवरों को बचाता था और उन्हें दक्षिण दिल्ली में असोला भट्ट वन्यजीव अभयारण्य में ले जाता था। अधिकारी ने बताया, “जानवरों को बचाने के लिए एनजीओ के साथ भागीदारी जारी रहेगी। उनके इलाज के लिए दक्षिण दिल्ली के वन प्रभाग के एक पशु चिकित्सक को केंद्र में तैनात किया जाएगा।” यह पशु बचाव केंद्र पक्षियों के लिए प्रस्तावित केंद्र के स्थान पर बनेगा। अधिकारियों के मुताबिक, प्राधिकारी चील और कबूतर जैसे पक्षियों के लिए सरकारी संसाधन आवंटित करने को राजी नहीं हुए, क्योंकि उनके संरक्षण की अधिक अहमियत नहीं है। अधिकारी ने बताया कि अब घायल जंगली जानवरों जैसे नीलगाय, नेवला, बंदर और सियार व सरीसृप का यहां इलाज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस केंद्र में परिंदों का भी उपचार किया जाएगा। इस साल के शुरू में रिज प्रबंधन बोर्ड ने रजकोरी में जंगली पशुओं के लिए केंद्र बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी।
- जयपुर। राजस्थान में लगभग 31,000 शिक्षकों की भर्ती लिए राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) आगामी 26 सितंबर को होगी। इस परीक्षा में लाखों परीक्षार्थी भाग लेंगे जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के समस्त कार्यालयों तथा रीट से संबंधित सभी सेवाओं को अत्यावश्यक सेवा (रेस्मा) घोषित किया है। सरकारी बयान के अनुसार राज्य सरकार ने रीट-2021 के सफल आयोजन के लिए संबंधित कार्यालयों और सेवाओं को 20 से 30 सितंबर तक अत्यावश्यक सेवा (रेस्मा) घोषित कर दिया है। गृह विभाग ने स्कूल शिक्षा विभाग तथा रीट-2021 के समन्वयक व सचिव के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंजूरी के बाद इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। उल्लेखनीय है कि रीट के सफल आयोजन के लिए पहले भी वर्ष 2016 और वर्ष 2018 में अत्यावश्यक सेवाएं घोषित किए जाने के संबंध में अधिसूचनाएं जारी की गई थीं। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा लगभग तीन साल बाद हो रही है। इससे पहले अंतिम बार यह परीक्षा 2018 में हुई थी। इस बार परीक्षा 26 सितंबर को दो पारियों में होगी। इसके लिए राज्य में 200 स्थानों पर 4,153 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जयपुर जिले में 592 परीक्षा केंद्रों पर करीब पौने दो लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले साल अक्टूबर में मुख्यमंत्री ने 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती रीट के माध्यम से करने की मंजूरी दी थी। स्वीकृत प्रस्ताव के अनुसार इन पदों पर भर्ती से राज्य सरकार पर दो साल तक परिवीक्षा काल में 881.61 करोड़ रुपये और इसके बाद 1717.40 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष वित्तीय भार आएगा। इस बीच, विभिन्न विभागों ने इस परीक्षा के मद्देनजर तैयारियां शुरू कर दी हैं। शिक्षा राज्यमंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में पिछले दिनों एक उच्चस्तरीय बैठक हुई जिसमें परीक्षा के आयोजन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। बैठक के बाद जारी बयान के अनुसार डोटासरा ने कहा कि लगभग 26 लाख अभ्यर्थी 4,153 केंद्रों पर दो पारियों में परीक्षा देंगे। प्रत्येक जिले में परीक्षा आयोजन की व्यवस्था आठ सदस्यीय समिति करेगी जिसका नेतृत्व जिलाधिकारी करेंगे। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने भी 15 सितंबर को समीक्षा बैठक ली थी और प्रशासन व कानून व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों से रीट के सफल आयोजन को उच्च प्राथमिकता देने को कहा था।
- नोएडा। प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबलरी (पीएसी) से सेवानिवृत्त हेड कांस्टेबल के खाते से साइबर ठगों द्वारा दो लाख रुपए निकाल लेने की शिकायत थाना जेवर में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि पीएसी से हेड कांस्टेबल के पद से सेवानिवृत्त गोपालगढ़ गांव के रहने वाले बनवारी लाल ने बताया कि अगस्त माह में उनके मोबाइल फोन पर अज्ञात साइबर ठग ने फोन किया तथा स्वयं को पेंशन विभाग का अधिकारी बताकर उनसे कुछ जानकारी हासिल कर ली। शिकायत में कहा गया कि फोन करने वाले व्यक्ति ने उनसे कहा कि अगर वह जानकारी नहीं देंगे तो उनकी पेंशन बंद हो जाएगी। थाना प्रभारी ने बताया कि बनवारी लाल ने साइबर ठग को अपने बारे में जानकारी दे दी जिसके बाद साइबर ठग ने उनके खाते से दो लाख रुपए निकाल लिए। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- जयपुर। राजस्थान में कक्षा छह से कक्षा आठ तक के स्कूल सोमवार से फिर खुल गए जो कोविड-19 की वजह से महीनों से बंद थे। राज्य सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार सरकारी और निजी विद्यालयों में 50 प्रतिशत क्षमता के आधार पर छात्रों को कक्षाओं में प्रवेश की अनुमति दी गई। जयपुर स्थित एक निजी विद्यालय के एक अध्यापक ने बताया कि छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं है और ऑनलाइन कक्षाएं पहले की तरह जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि कक्षाओं में बच्चों की उपस्थिति आज औसत रही। राज्य में कक्षा एक से पांचवीं तक की स्कूल गतिविधियां 27 सितंबर से शुरू होंगी। प्रदेश सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कम होते ही सरकारी और निजी विद्यालयों में नौवीं से 12वीं तक की नियमित कक्षाएं एक सितंबर से शुरू कर दी थीं।
- नयी दिल्ली। ''लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स'' (एलबीआर) के एक विशेष संस्करण में अपने निस्वार्थ कृत्यों से देश की मदद करने वाले अग्रिम पंक्ति के कोविड-19 कर्मियों और नए अविष्कारकों का सम्मान किया गया। सोमवार को जारी पुस्तक में 'मानव प्रयास, संरचना, शिक्षा, रक्षा, सरकार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, साहसिक, व्यापार, सिनेमा, प्राकृतिक दुनिया, साहित्य और कला क्षेत्र की उपलब्धियों को रेखांकित किया गया। इस पुस्तक के प्रकाशन को 2021 में 30 साल पूरे हो चुके हैं। इस बार इसमें कोविड-19 के दौरान भारतीय नागरिकों की वतन वापसी के लिये चलाए गए दुनिया के सबसे बड़े अभियान वंदे भारत, निखिल कुरेले और हर्षित राठौर द्वारा कम लागत में विकसित किये गए पोर्टेबल वेंटिलेटर नोकार्क रोबोटिक्स, इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के सहयोग से भारत बायोटेक द्वारा विकसित कोवैक्सीन टीके, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कोविशील्ड टीके पर प्रकाश डाला गया है।
- मंगलुरु । मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (एमआईए) पर सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने रविवार को एक यात्री के पास से 18 कैरेट शुद्धता वाले 230 ग्राम वजन के सोने के आभूषण जब्त किए। जब्त किए गए सोने की कीमत 8,44,100 रुपये आंकी गई है। इसे बंतवाल के रहने वाले एक यात्री के पास से जब्त किया गया, जो दुबई से एयर इंडिया एक्सप्रेस IX 0384 के जरिए एयरपोर्ट पहुंचा था। सीमा शुल्क विभाग की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि सोने को बॉडी लोशन के पैकेट के अंदर छुपाया गया था। आगे की जांच जारी है।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सोमवार को जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) से छोटे कंटेनर लदी ट्रेन सेवा को झंडी दिखाकर रवाना किया। जेएनपीटी के ड्वार्फ कंटेनर डिपो (डीसीडी) से छोटे आकार के इन कंटेनर से लदी यह पहली खेप आईसीडी कानपुर के लिये रवाना हुई। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सोनोवाल ने कहा कि जेएनपीटी से ड्वार्फ (छोटे आकार) के कंटेनर की ट्रेन सेवाओं की शुरुआत डबल-स्टैक्ड ड्वार्फ कंटेनरों के माध्यम से निर्यात-आयात (एक्जिम) माल की रेल द्वारा आवाजाही को अधिक व्यवस्थित करने की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि इससे जेएनपीटी के लिये रेल-कार्गो यातायात बढ़ेगा और साथ ही अंतरक्षेत्र लॉजिस्टिक लागत को कम करके निर्यातक -आयातक समुदाय को प्रतिस्पर्धात्मक लागत प्रदान की जा सकेगी। सोनोवाल ने यह भी कहा कि ड्वार्फ कंटेनर बंदरगाहों के अनुकूल हैं और इनका भारत में कम लागत पर निर्माण किया जा सकता है, जिससे मेक इन इंडिया के लिए नए अवसर उपलब्ध होंगे। ड्वार्फ कंटेनरों की ऊंचाई सामान्य आईएसओ कंटेनरों के मुकाबले 660 मिलीमीटर कम होती हैं, जिसके कारण ये लॉजिस्टिक रूप से बेहतर हैं। ट्रेलर्स पर लदे ड्वार्फ कंटेनरों की ऊंचाई कम होने से ये ग्रामीण, अर्ध-शहरी और शहरी सड़कों पर सीमित ऊंचाई वाले सब-वे और विद्युतीकृत खंडों में लेवल क्रॉसिंग से आसानी से गुजर सकते है्ं। इसके अलावा, ड्वार्फ कंटेनर का डबल-स्टैक्ड होने पर आकार 67 प्रतिशत बढ़ जाता है और यह आईएसओ कंटेनर के 40 टन भार के मुकाबले 71 टन वजन ले जा सकते हैं। इसके अलावा भारतीय रेलवे ने डबल स्टैक आईएसओ कंटेनर ट्रेनों की तुलना में ढुलाई लागत पर 17 प्रतिशत छूट देने का भी प्रस्ताव किया है।-file photo
- नयी दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा कि भारत अगले महीने ‘वैक्सीन मैत्री' कार्यक्रम के तहत और वैश्विक ‘कोवैक्स' पहल को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए अतिरिक्त कोविड-19 टीकों का निर्यात फिर से शुरू करेगा, लेकिन देश के लोगों का टीकाकरण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है। मीडिया को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार को अक्टूबर में कोविड-19 टीकों की 30 करोड़ से अधिक खुराक और अगले तीन महीनों में 100 करोड़ से अधिक खुराक मिलेगी। उन्होंने कहा कि देश में कोविड-19 टीके की अब तक 81 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है, अंतिम 10 करोड़ खुराक महज 11 दिनों में दी गई। देश के लोगों के टीकाकरण को सरकार की शीर्ष प्राथमिकता बताते हुए मांडविया ने कहा कि अतिरिक्त टीकों का निर्यात अगली तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में ‘वैक्सीन मैत्री' कार्यक्रम के तहत और ‘कोवैक्स' पहल के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए शुरू होगा। उन्होंने कहा कि यह ‘वसुधैव कुटुम्बकम' के हमारे आदर्श वाक्य के अनुरूप है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अतिरिक्त टीकों की आपूर्ति का इस्तेमाल कोविड-19 के खिलाफ सामूहिक लड़ाई के लिए दुनिया के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए किया जाएगा। गावी, कोलिशन फॉर एपिडेमिक प्रिपेयर्डनेस इनोवेशन (सीईपीआई) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ‘कोवैक्स' पहल का सह-नेतृत्व कर रहे हैं। भारत में कोविड-19 रोधी टीकों के स्वदेशी अनुसंधान और उत्पादन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों और मार्गदर्शन के कारण भारत इतने बड़े पैमाने पर कोविड के टीकों का अनुसंधान और उत्पादन कर रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारत का टीकाकरण अभियान दुनिया के लिए ‘रोल मॉडल' है और यह बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहा है। आने वाले महीनों में अपेक्षित उत्पादन और आपूर्ति के रुझान के बारे में मांडविया ने कहा कि अक्टूबर में 30 करोड़ से अधिक और आने वाली तिमाही में 100 करोड़ से अधिक खुराक का उत्पादन किया जाएगा।
- - पीएम मोदी, सीएम योगी ने शोक व्यक्त कियाप्रयागराज। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उनका शव फंदे से लटका मिला है जिसे प्रयागराज स्थित गेस्ट हाउस से बरामद किया गया। पुलिस को शव के पास से सुसाइड नोट भी मिला है।फरेंसिक टीम और स्पेशल टीम मामले की जांच कर रही है। आईजी रेंज प्रयागराज केपी सिंह ने कहा, 'हमें जैसे ही सूचना मिली, हम घटनास्थल पर पहुंचे। हमने देखा कि महाराज जी जमीन पर लेटे हैं, फैन पर रस्सी फंसी हुई थी और महंत जी मृत्यु हो चुकी थी। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या लग रहा है। उनके पास से सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा कि मैं बहुत से कारणों से दुखी था इसलिए आत्महत्या कर रहा हूं। मामले में जांच जारी है।गाजियाबाद के प्रसिद्ध भगवान दूधेश्वर नाथ मंदिर के महंत एवं जूना अखाड़े के राष्ट्रीय प्रवक्ता महंत नारायण गिरी ने महंत नरेंद्र गिरी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, 'नरेंद्र गिरी महाराज संत समाज के प्रेरणा स्रोत थे।' महंत नारायण गिरी ने कहा, इस पूरे मामले में कहीं ना कहीं षड्यंत्र की बू भी आ रही है। इसलिए इस पूरे मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो जाए।'पीएम मोदी, सीएम योगी ने शोक व्यक्त कियामहंत नरेंद्र गिरी के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर से लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ और तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि जी का देहावसान अत्यंत दुखद है। आध्यात्मिक परंपराओं के प्रति समर्पित रहते हुए उन्होंने संत समाज की अनेक धाराओं को एक साथ जोडऩे में बड़ी भूमिका निभाई। प्रभु उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। ओम शांति!'सीएम योगी ने महंत नरेंद्र गिरी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि जी का ब्रह्मलीन होना आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल अनुयायियों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें।'सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, 'अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पूज्य नरेंद्र गिरी जी का निधन, अपूरणीय क्षति! ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व उनके अनुयायियों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। भावभीनी श्रद्धांजलि।'
-
बंद फ्लैट में केमिकल विस्फोट की कहानी
मुजफ्फरपुर। शराब कारोबार और अवैध संबंध के कॉकटेल में एक ऐसा धमाका हुआ जिसने शहर को दहला दिया। इस वारदात ने पुलिस को भी सोचने के लिए मजबूर कर दिया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के बालू घाट इलाके की है, जहां बीती रात एक बंद फ्लैट में जोरदार विस्फोट हुआ।
एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि जहां विस्फोट हुआ था, उस घर में आग बुझाने फायर ब्रिगेड की टीम जब पहुंची तो जवानों और अधिकारियों के होश उड़ गए। क्योंकि मौके पर आग कम और लाश के टुकड़े ज्यादा थे। इन टुकड़ों को देखकर फायर ब्रिगेड ने तत्काल नगर थाना पुलिस को सूचित किया। नगर थाने की पुलिस जब मौके पर पहुंची और हकीकत धीरे-धीरे बाहर आने लगी तो मोहल्ले में खलबली मच गई। क्योंकि जिस घर में विस्फोट से आग लगी थी उसके भीतर एक इंसान के हाथ पैर और सर के टुकड़े कूड़े करकट की तरह फैले हुए थे।
एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि तफ्तीश के आईने से हकीकत की जो तस्वीर उभरी है वह चौंका देने वाली है। यह वाकया एक शराब माफिया का अपने पार्टनर की पत्नी के साथ अवैध संबंध और पकड़े जाने पर खूनी इंतेकाम की दास्तान है। नगर थाना के बालू घाट इलाके में आरोपी सुभाष कुमार और मृतक राकेश कुमार नाम के दो कारोबारी रहते थे। दोनों की जोड़ी पुलिस के लिए सर दर्द बनी हुई थी क्योंकि लाख दबिश के बावजूद इनका गलत कारोबार थम नहीं रहा था।
एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि करीब दो माह पहले राकेश के ठिकाने से पुलिस ने शराब पकड़ी तो राकेश पुलिस से बचने के लिए फरार हो गया। राकेश लगभग तब से अपने घर भी नहीं आता था। घर में उसकी बीवी आरोपी राधा अकेली थी जिसकी देखभाल के लिए राकेश का पार्टनर आरोपी सुभाष आया जाया करता था। आने-जाने के सिलसिले में आरोपी सुभाष और राकेश की पत्नी आरोपी राधा एक दूसरे के करीब आ गए। आरोपी राधा और आरोपी सुभाष इतने करीब आ गए कि उन्हें अपने बीच में राकेश भी खटकने लगा। इधर, आरोपी सुभाष ने भी अपने इस रिश्ते को परिवार वालों की जानकारी से बचाने के लिए आलीशान भवन में एक फ्लैट किराए पर ले लिया। आरोपी सुभाष ने बताया था कि उसके घर में पानी भर गया है इसलिए यह फ्लैट किराए पर लिया है।
एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि करीब 5 दिन पहले राकेश छुपते छुपाते अपने घर पहुंचा। उसके घर में आरोपी पत्नी नहीं मिली। राकेश चुपके से आरोपी सुभाष के नए ठिकाने पर पहुंच गया। यहां के हालात देखकर उसकी आंखें फट गई क्योंकि राकेश की पत्नी आरोपी राधा आरोपी सुभाष के साथ मौजूद थी। यहां विवाद इतना बढ़ गया आरोपी सुभाष ने हथौड़ी से राकेश पर अंधाधुंध वार करके उसकी जान ले ली। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से हथौड़ी और चाकू बरामद किया है।
एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि मृतक की मामी रिंकु और बहन जुली ने आरोपी सुभाष और आरोपी राधा के अवैध संबंध का खुलासा किया। जब राकेश ने दम तोड़ दिया तो लाश को ठिकाने लगाना चुनौती बन गई क्योंकि मोहल्ला बहुत घना है। इसलिए दोनों ने मिलकर बेरहमी से राकेश के लाश के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। उसके हाथ पांव और सर को अलग कर दिया। लाश के टुकड़ों को केमिकल से जला देने के लिए दरिंदों ने उसे एक प्लास्टिक के ड्रम में भर दिया। आसानी से डेड बॉडी गल जाए इसके लिए नीचे नमक और ऊपर से केमिकल डालकर ड्रम को बंद कर दिया। इस वारदात को अंजाम देने के बाद कमरे में ताला लगाकर आरोपी सुभाष और आरोपी राधा फरार हो गए।
कहते हैं कि खूनी कोई न कोई गलती भी कर देता है। यही गलती आरोपी सुभाष ने भी की। उसने शव को गलाने के लिए जिस केमिकल का उपयोग किया था उसका नमक के साथ रिएक्शन होता है। एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि नमक और केमिकल साथ मिलने से ड्रम में गैस तैयार हो गई और उसकी वजह से ब्लास्ट हो गया। शनिवार रात हुई इस घटना की तफ्तीश रविवार दिन भर चलती रही। एफएसएल की टीम के साथ एसएसपी जयंत कांत खुद मौके पर मौजूद रहे और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे। -
ट्रक का टायर फटने से हादसा, आग लगते ही शीशे तोड़कर लोगों को बस से बाहर निकाला; 25 घायल
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ इलाके में रविवार रात ट्रक और बस की भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। देर रात तक दोनों वाहनों में लगी आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था। वहीं आठ घायलों को अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जा चुका था। हादसे के बाद बस में फंसे तीन के शव बाहर निकाले गए। इनमें से दो लोग जिंदा जल गए थे।
एसआई जयप्रकाश ने बताया कि इस हादसे में 25 लोगों घायल हो गए, जिन्हें बस के शीशे तोड़ बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने आसपास से पानी के टैंकर मंगवाकर और दमकल बुलाकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया है। हादसे के दौरान आठ लोगों को हॉस्पिटल पहुंचा दिया गया।
बस प्राइवेट ट्रेवल्स की थी और अनूपगढ़ से जैसलमेर के रामगढ़ इलाके में पीटीएम के लिए रवाना हुई थी। रात साढ़े दस बजे तक बस में 25 लोगों के सवार होने की जानकारी मिली।
हादसे की सूचना मिलते ही अनूपगढ़ से पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे। आसपास के लोगों के सहयोग से आग बुझाने और घायलों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया। इस दौरान आठ घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया। हादसे में उधमसिंह, कृष्ण नायक, भजन कौर, सतपाल, चंद्रपाल, हरिराम, विजयकुमार और एक बालक के घायल होने की जानकारी है। इन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
एसआई जयप्रकाश ने बताया कि बस से सवारियों को बाहर निकाल लिया गया है। बस में ड्राइवर और कंडक्टर भी थे। ड्राइवर के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, जबकि कंडक्टर के घायल होने की सूचना है। ट्रक में मौजूद लोगों के बारे में भी अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। एसएचओ फूलचंद शर्मा ने बताया कि देर रात 2 बजे तक बस में से तीन शव निकाले गए थे।
--
-
जयपुर। राजस्थान में देवली शहर के पास सांवर रोड पर रविवार देर रात तेज गति कार व बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं, दो युवक घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हनुमान नगर थाना पुलिस ने सोमवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
थाना प्रभारी मोहम्मद इमरान ने बताया कि सांवर अजमेर के रहने वाले नंदकिशोर (21) पुत्र अंबालाल कीर, रोहित उर्फ राहुल (22) पुत्र अर्जुन सिंह मीणा और प्रवीण उर्फ पूर्ण (25) पुत्र जयसिंह मीणा रात करीब साढ़े बारह बजे बाइक पर देवली से अपने गांव जा रहे थे। इसी दौरान सांवर रोड पर मुंशीपुरा चौराहा के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से बाइक की भिड़ंत हो गई। टक्कर लगने से बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर गिर गए। इससे तीनों गंभीर घायल हो गए। देर रात को वाहनों की आवाजाही कम होने से काफी देर तक तीनों मौके पर ही पड़े रहे। राहगीर की सूचना पर हनुमान नगर थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से तीनों घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने नंदकिशोर को मृत घोषित कर दिया। जबकि, दोनों साथियों का गंभीरावस्था में इलाज चल रहा है।
थाना प्रभारी मोहम्मद इमरान ने बताया कि घटनास्थल से करीब 150 मीटर दूर कोटा की ओर सड़क किनारे कार खड़ी कर ड्राइवर फरार हो गया। कार में कोटा की रहने वाली 4 महिलाएं थी। वह गत दिनों निजी काम से अजमेर गई थी और रात को कार से वापस कोटा लौट रही थी। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के समय कार रोड के बीच डली सफेद लाइन पर थी। सामने से आई बाइक कार की ड्राइवर साइड की तरफ टकराई। जिससे बाद एक्सीडेंट होने पर ड्राइवर कार को वहां से भाग ले गया। पुलिस ने कार व बाइक को जब्त कर थाने पर खड़ा करवाया है।
--
-
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने शारदीय नवरात्र, विजयादशमी और चेहल्लुम के दृष्टिगत कानून-व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए रविवार को अधिकारियों को दिशानिर्देश जारी किए। रविवार को जारी एक सरकारी बयान के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा रविवार को कोविड-19 की समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों के क्रम में राज्य सरकार ने इस वर्ष शारदीय नवरात्र, विजयादशमी, दशहरा तथा चेहल्लुम के दृष्टिगत कानून व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु दिशानिर्देश जारी किए हैं। अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को भेजे गये निर्देश में नवरात्र, दुर्गा पूजा एवं विजयादशमी, दशहरा पर्व एवं रामलीला मंचन तथा चेहल्लुम के अवसर पर कोविड-19 महामारी की रोकथाम हेतु दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा है। अवस्थी द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि दुर्गा पूजा पंडाल व रामलीला मंच के स्थापना की अनुमति प्रदान करते समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि सार्वजनिक आवागमन प्रभावित न हो। मूर्तियों की स्थापना पारंपरिक परंतु खाली स्थान पर की जाए और उनका आकार यथासंभव छोटा रखा जाए, मैदान में क्षमता से अधिक लोग न रहे। आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि मूर्तियों के विसर्जन में यथासंभव छोटे वाहनों का प्रयोग किया जाए तथा मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में कम लोग ही शामिल हों। -
मुंबई ।मुंबई के दहिसर में रविवार की दोपहर पैसे चुराने पर डांटे जाने से नाराज पुत्र ने कथित तौर पर अपने पिता की हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना अशोक घाघ परिसर की है। मृतक की पहचान अशोक पांडेय (47) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया, ‘‘पांडेय ने अपनी जेब से रुपये गायब देखकर बेटे राहुल (22) को डांटा था। इसे लेकर दोनों में बहस हुई और राहुल ने पत्थर से वार करके पिता की हत्या कर दी। घटना के बाद वह मौके से फरार हो गया, हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
-
जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन विधायक रविवार को उस समय बाल-बाल बच गए जब चित्तौड़गढ़ में उनकी कार एक अन्य वाहन से आमने-सामने की टक्कर से बच गई। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन विधायक जिस कार में सवार थे उसके पिछले टायर में दूसरे वाहन से टक्कर लगी। निम्बाहेड़ा सदर पुलिस थाने के प्रभारी फूल चंद ने बताया कि चित्तौड़गढ़ के विधायक चंद्रभान सिंह ऐक्य, रानीवाड़ा से विधायक नारायण सिंह देवल और रेवडार से विधायक जगासीराम प्रतापगढ़ जा रहे थे , जब यह घटना हुई। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद विधायक एक अन्य वाहन में प्रतापगढ़ रवाना हुए।
-
जयपुर। राजस्थान के अजमेर जिले में रविवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो व्यक्तियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना मांगलियावास इलाके में एक खेत में हुई। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि खेत का मालिक अभिषेक (35) तथा एक अन्य व्यक्ति राजकुमार (30) प्रतिमा विसर्जन करते समय फिसलकर तालाब में गिर गए। उन्होंने बताया कि पास खड़े बाकी लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ। अधिकारी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद मृतकों के शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।-file photo
-
आगरा (उप्र) । आगरा में हथियारबंद बदमाशों ने शनिवार देर रात एक चिकित्सक के घर में चोरी की और लाखों की नगदी, जेवर और कीमती सामान ले कर फरार हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आवास विकास के सेक्टर दो में रहने वाले रेडियोलॉजिस्ट डॉ.जसवंत राय की कोठी में पांच हथियारबंद बदमाश घुस आये। चिकित्सक ने बताया कि उनके घर पर छोटे भाई सुखवीर की पत्नी आई हुई थीं और सारे लोग हॉल में बैठकर खाना खा रहे थे तभी हथियारबंद घुस आये। बदमाशों ने तमंचे की बट से प्रहार कर डॉ.राय को घायल कर दिया। डॉ राय की पत्नी डॉ.सुनीता जिला महिला चिकित्सालय में स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। चिकित्सक ने बताया कि बदमाशों ने उनके मुंह और हाथ पैरों को टेप से बांध दिया और उनकी पत्नी से अलमारियां खुलवायीं, उनमें रखे आठ लाख रूपये तथा जेवरात लूट कर भाग गये। घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने कहा कि बदमाशों को पकड़ने के लिए थाना पुलिस के साथ-साथ अपराध शाखा और सर्विलांस टीम को लगाया गया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं।
-
मुंबई। बिना किसी चिकित्सकीय योग्यता के चिकित्सक के रूप में काम करने के आरोप में दो पुरुषों और एक महिला को गिरफ्तार किया गया। इनमें से दो आरोपियों ने केवल 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। मुंबई अपराध शाखा के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अपराध शाखा के अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक टीम ने शनिवार को शहर के घाटकोपर में तीन क्लीनिक पर छापा मारा और भरत महस्के (46), नीलम सीताराम पासी (38) और सूरज रामजी सरोज (23) को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया, ‘‘महस्के और सरोज ने केवल 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है, लेकिन एक चिकित्सक के यहां कंपाउंडर के रूप में काम किया था। पासी का कहना है कि वह मेडिकल द्वितीय वर्ष की छात्रा है, लेकिन उसके दावों की पुष्टि की जा रही है।'' अधिकारी ने कहा कि तीनों को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल एक्ट के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है।
- चंडीगढ़। चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। उनके साथ डिप्टी सीएम के तौर पर सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओपी सोनी ने भी शपथ ली। पंजाब में पहली बार 2 डिप्टी सीएम बनाए गए हैं। शपथ ग्रहण समारोह 11 बजे होना था लेकिन राहुल गांधी के इंतजार में 22 मिनट की देरी हुई। इसके बाद शपथ ग्रहण शुरु कराया गया।पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचे। चरणजीत चन्नी अब पंजाब के इतिहास में पहले दलित मुख्यमंत्री बन गए हैं। वहीं, जट्ट सिख कम्युनिटी से सुखजिंदर सिंह रंधावा और हिंदू नेता के तौर पर ओपी सोनी को डिप्टी सीएम बनाया गया है। चरणजीत सिंह चन्नी के शपथ लेने के बाद अब पंजाब के नए मंत्रिमंडल पर नजर रहेगी।
- मोतिहारी। बिहार की पूर्वी चंपारण जिला पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सामानों की चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय शटरकटवा गिरोह के दो सरगनाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने रविवार को बताया कि समीर शाह एवं सलमान शाह, पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनकी पहचान शटरकटवा गिरोह ‘‘चादर गिरोह'' के चेलवा-बेलवा के रुप में की गई। उन्होंने कहा कि इस गिरोह ने दिल्ली, रांची, बनारस, पटना, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तराखंड, राजस्थान, आगरा, झांसी, नागपुर, गुजरात, मथुरा, जयपुर, अलवर, तेलंगाना आदि जगहों पर विभिन्न वारदातों को अंजाम दिया है। झा ने कहा कि नागपुर में इस गिरोह ने हाल में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इनके विरुद्ध विभिन्न राज्यों में करीब पचास मामले दर्ज हैं तथा ये कई बार जेल भी जा चुके हैं। झा ने कहा कि घोड़ासहन पुलिस ने वाहन जांच के दौरान शनिवार को वालान चौक के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार इन लोगों को तीन किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया था। इनके पास से दो मोबाइल फोन तथा एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गयी थी । झा ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी की सूचना अन्य राज्यों की पुलिस को दी जाएगी।
- गुवाहाटी। केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने रविवार को कहा कि भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने आने वाले सालों में असम से 10 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य निर्धारित किया है। यहां भाजपा के राज्य मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए चौबे ने कहा कि वर्ष 2010 से 2014 के बीच जब संप्रग (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) की केंद्र में सरकार थी तब असम से 47 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद एफसीआई के जरिये की गई। उन्होंने दावा किया कि असम में धान खरीद में वृद्धि वर्ष 2014 में राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) की सरकार आने के बाद हुई और मौजूदा वित्तवर्ष में राज्य के किसानों से दो लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की जाएगी। उपभोक्ता मामलों, खाद्य एवं जनवितरण मंत्रालय में राज्यमंत्री चौबे ने कहा,‘‘ राज्य सरकार और संबंधित विभागों की मदद से आने वाले सालों में यह आंकड़ा बढ़कर 10 लाख मीट्रिक टन हो जाएगा।'' उन्होंने कहा कि राज्य में राशन कार्ड को आधार से जोड़ने का काम पूरा होने के करीब है। चौबे ने कहा कि केंद्र असम को देश में आदर्श राज्य के तौर पर विकसित करने को लेकर प्रतिबद्ध है।
- ईटानगर। अरूणाचल प्रदेश में दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बालीपारा-चारदुआर-तवांग (बीसीटी) मार्ग पर 20 से ज्यादा स्थानों पर भूस्खलन हुआ है, जिससे गाड़ियों की आवाजाही बुरी तरह से प्रभावित हुई है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के अधिकारी ने रविवार को बताया कि भूस्खलन में कोई हताहत नहीं हुआ है। ये घटनाएं शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश के बाद वेस्ट कामेंग जिले में हुई है। बीआरओ के अधिकारी ने बताया कि भूस्खलन की वजह से सेसा और नेचिफू क्षेत्रों के बीच सड़क का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, जिस वजह से दोनों तरफ बड़ी संख्या में यात्री फंसे हुए हैं। बीआरओ के कमांडर कर्नल अनिल कोटियाल ने बताया कि भूस्खलन की सूचना मिलने पर संगठन ने कर्मियों और मशीनरी को काम पर लगा दिया है और मलबा हटाकर तथा सड़क की मरम्मरत करके संपर्क बहाल करने का काम युद्धस्तर पर शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि फंसे हुए वाहन शनिवार रात से प्रभावित इलाकों से जाने लगे, जबकि मरम्मत का काम रविवार तक जारी रहा। बीसीटी रोड तीन जिलों - ईस्ट कामेंग, वेस्ट कामेंग और तवांग को जोड़ती है।
- नयी दिल्ली। दिल्ली का कारागार विभाग जल्द ही नयी पहल के तहत तिहाड़ जेल में बंद कैदियों को विभिन्न तरह के खेलों का पेशेवर प्रशिक्षण देगा। यह जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी। जेल अधिकारियों ने बताया कि छत्रसाल स्टेडियम में मारपीट में एक पहलवान की मौत मामले में गिरफ्तार दो बार के ओलंपिक पदक विजेता आरोपी सुशील कुमार को भी इन गतिविधियों में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी, अगर वह रुचि दिखाते हैं। एक वरिष्ठ जेल अधिकारी ने कहा, ‘‘आरोपी सुशील कुमार ने कुश्ती में प्रशिक्षित हैं, लेकिन नयी पहल के तहत आयोजित किए जाने वाले खेलों जैसे बैडमिंटन, वॉलीबॉल में रुचि दिखाते हैं तो उन्हें उन खेल गतिविधियों में प्रतिभागी के तौर पर शामिल होने की अनुमति दी जाएगी।'' जेल अधिकारी ने कहा कि यह पहली बार होगा जब तिहाड़ जेल के कैदियों को कोच (प्रशिक्षक)की मदद से अधिक पेशेवर और वैज्ञानिक तरीकों से खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस पहल के तहत छह खेलों-खो-खो, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, शतरंज और कैरम- का प्रशिक्षण दिया जाएगा और इसे नैगमिक समाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) योजना के तहत इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) प्रायोजित करेगा। जेल प्रशासन के मुताबिक आईओसीएल सप्ताह में दो बार इन खेलों के पेशेवर कोच को कैदियों के प्रशिक्षण के लिए तिहाड़ जेल भेजेगा। वरिष्ठ जेल अधिकारी ने बताया कि कंपनी ही इन खेलों के आवश्यक उपकरण और प्रत्येक खेल में 20 कैदियों के लिए जर्सी मुहैया कराएगी। दिल्ली के पुलिस महानिदेशक (कारावास) संदीप गोयल ने कहा कि आईओसीएल की साझेदारी में जल्द कैदी विभिन्न खेलों में पेशेवर कोच से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी गतिविधियों से कारागार में सकारात्मक और स्वस्थ माहौल बनाने में मदद मिलेगी। इससे कैदियों की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में मोड़ने में मदद मिलेगी और इससे भी महत्वपूर्ण है कि इससे उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने में मदद मिलेगी।'' जेल अधिकारियों ने कहा कि रुचि रखने वाले या पहले ही प्रशिक्षित कैदी पेशेवर कोच से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे ताकि वे अन्य कैदियों को भी इन खेलों से जोड़ सकें। उन्होंने बताया कि तिहाड़ में छह नंबर की जेल में बंद महिला कैदियों को बैडमिंटन, शतरंज और कैरम का प्रशिक्षण दिया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि इससे कैदियों को सालाना होने वाली अंतर जेल खेल प्रतियोगिता में प्रदर्शन सुधारने में भी मदद मिलेगी। जेल अधिकारियों ने बताया कि निकट भविष्य में पेशेवर खेल गतिविधि की शुरुआत रोहिणी और मंडोली की जेलों में भी की जाएगी। जेल अधिकारियों ने बताया कि करीब एक महीने में तिहाड़, रोहिणी और मंडोली जेलों के कैदियों और कर्मचारियों में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं आया है।
- लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद शासन ने शारदीय नवरात्रि, विजयादशमी, रामलीला मंचन और चेहल्लुम को लेकर कोविड-19 प्रोटोकाल, कानून व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए गाइडलाइन जारी की है। पर्वों के अवसर पर कोविड-19 महामारी की रोकथाम हेतु दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा है कि दुर्गा पूजा पंडाल और रामलीला मंच के स्थापना की अनुमति प्रदान करते समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि सार्वजनिक आवागमन प्रभावित न हो। मूर्तियों की स्थापना पारंपरिक परंतु खाली स्थान पर की जाए, उनका आकार यथासंभव छोटा रखा जाए। मैदान की क्षमता से अधिक लोग न रहें। मूर्तियों के विसर्जन में यथासंभव छोटे वाहनों का प्रयोग किया जाए और मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में न्यूनतम व्यक्ति ही शामिल हो। मूर्ति विसर्जन के समय निर्धारित सीमा से अधिक लोग न हों और शारीरिक दूरी व मास्क पहनने के नियमों का पालन अवश्य किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी धार्मिक स्थल पर क्षमता से अधिक लोगों की भीड़ एकत्र न होने पाए।जारी निर्देशों में कहा गया है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि यातायात कदापि बाधित न हो और बैरियर व पुलिस चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कराई जाए। इसके साथ ही मोटर वाहन अधिनियम के नियमों का सख्ती से पालन किया जाए। साथ ही जन सुविधाएं जैसे बिजली पेयजल एवं साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया है। जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे सुनिश्चित करें कि इस अवसर पर सामाजिक एवं सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे।सुरक्षा व्यवस्था इस प्रकार सुनिश्चित की जाए कि किसी भी तरह की कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न होने पाए। संवेदनशील क्षेत्रों व अन्य स्थानों पर भी मोबाइल पेट्रोलिंग कराई जाए। शासन ने चेहल्लुम के अवसर पर कानून व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए और कोविड-19 महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए भी आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। जिला प्रशासन से यह भी अपेक्षा की गई है कि अनुमति इस शर्त के साथ दी जाए कि कोविड-19 प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन किया जाए।










.jpg)










.jpg)


.jpg)

.jpg)
