- Home
- देश
- चेन्नई। तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में रहने वाली व एमबीबीएस की पढ़ाई करने की इच्छुक 17 वर्षीय छात्रा ने बुधवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक छात्रा को डर था कि वह राष्ट्रीय अर्हता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) उत्तीर्ण नहीं कर पाएगी। इसके साथ ही राज्य में गत चार दिन में नीट के तनाव से आत्महत्या करने वाले उम्मीदवारों की संख्या तीन हो गई है।12 सितंबर को सबसे पहले धनुष नामक उम्मीदवार ने आत्महत्या की थी जिस दिन राष्ट्रीय स्तर की यह परीक्षा हुई थी। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और विभिन्न दलों के नेताओं ने मृतक छात्रा के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और विद्यार्थी समुदाय से अपील की है कि वे ऐसे कदम नहीं उठाएं। इसके साथ ही सरकार ने चिकित्सा पाठ्यक्रम में प्रवेश को इच्छुक और नीट देने वाले विद्यार्थियों को परामर्श देने के लिए समर्पित टोल फ्री नंबर 104 की शुरुआत की है। पुलिस ने बताया कि वेल्लोर जिले के कटापड़ी के नजदीक थलयारामपट्टू गांव की रहने वाली सौंदर्या रविवार को आयोजित नीट में शामिल हुई थी और उसे डर था कि वह परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाएगी। कटापड़ी के पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की ने सुबह करीब साढ़े नौ बजे कमरे में साड़ी का फंदा बना फांसी लगा ली। उल्लेखनीय है कि नीट लागू होने के बाद से गत चार साल में सौंदर्या तमिलनाडु में 17वीं चिकित्सा पाठ्यक्रम की उम्मीदवार है जिसने आत्महत्या की है। स्टालिन ने कहा कि वह आत्महत्या की खबर सुनकर टूट गए हैं और केंद्र सरकार पर 'पत्थर दिल' होने का आरोप लगाया जो कथित तौर पर तमिलनाडु को नीट के दायरे से बाहर करने को तैयार नहीं है।
- नई दिल्ली। भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को कहा कि उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर 17 सितंबर को चक्रवात बनने से पूर्वी भारत में भारी बारिश होने की संभावना है। विभाग ने कहा कि उत्तर और मध्य भारत में गुरुवार तक काफी बारिश होने की संभावना है।आईएमडी ने कहा, ''उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर 17 सितंबर को एक चक्रवात विकसित होने की संभावना है। इसके 18-19 सितंबर को पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर ओडिशा-पश्चिम बंगाल के व्यापक क्षेत्रों में बारिश होने तथा छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश करने की संभावना है। '' इस हफ्ते की शुरूआत में, एक गहरे अवदाब से ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हुई।आईएमडी ने कहा कि मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान और गुजरात में 16 सितंबर तक अधिक बारिश होने और उसके बाद इसमें कमी आने की संभावना है। विभाग ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख तथा हिमाचल प्रदेश को छोड़ कर उत्तर-पश्चिम भारत में 15 से 17 सितंबर तक छिटपुट या व्यापक स्तर पर बारिश होने की संभावना है। हरियाणा में 16 सितंबर को, पश्चिम राजस्थान में 17-18 सितंबर को छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 16 सितंबर को छिटपुट स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है।
- नयी दिल्ली । भारत के शहरों में अमीरों और गरीबों के बीच खाई और गहरी हो रही है। एक सरकारी सर्वे के अनुसार, देश के शीर्ष 10 प्रतिशत शहरी परिवारों के पास औसतन 1.5 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जबकि निचले वर्ग के परिवारों के पास औसतन सिर्फ केवल 2,000 रुपये की संपत्ति है। सरकार की तरफ से किया गया सर्वे दर्शाता है कि शहरों में गरीबों और अमीरों के बीच की वित्तीय अंतर लगातार बढ़ रहा है। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा किए गए अखिल भारतीय ऋण और निवेश सर्वेक्षण-2019 के अनुसार ग्रामीण इलाकों में स्थिति शहरों की तुलना में थोड़ी बेहतर है। ग्रामीण इलाकों में शीर्ष दस प्रतिशत परिवारों के पास औसतन 81.17 लाख रुपये की संपत्ति है। वही निचले वर्ग के पास औसत के तौर पर केवल 41 हजार रुपये की संपत्ति है। सर्वेक्षण में कहा गया कि शहरों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों की स्थिति बेहतर है। शहरों में निचले वर्ग के घरों की औसत संपत्ति का आकार सिर्फ 2,000 रुपये है। राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण (एनएसएस) के 77वें दौर के तहत अखिल भारतीय ऋण और निवेश सर्वे किया गया है। यह सर्वे जनवरी-दिसंबर, 2019 के बीच किया गया था। इससे पहले यह 70वें के तौर पर 2013, 59वें दौर के तौर पर 2003 और 26वें दौर के रूप में 1971-72 में किया गया था। इस ऋण और निवेश सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य 30 जून, 2018 तक परिवारों की संपत्ति और देनदारियों को लेकर बुनियादी मात्रात्मक जानकारी एकत्र करना था। यह सर्वेक्षण ग्रामीण क्षेत्र के 5,940 गांवों में 69,455 परिवारों और शहरी क्षेत्र के 3,995 ब्लॉकों में 47,006 परिवारों के बीच किया गया।
- नयी दिल्ली । कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में नर्सो के योगदान की सराहना करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को कहा कि भारत में एक दिन में एक करोड़ से अधिक लोगों के टीकाकरण का अहम पड़ाव नर्सिंग कर्मियों के समर्पण और अथक प्रयासों के कारण ही संभव हुआ है । राष्ट्रपति ने नर्सिंग कर्मियों को डिजिटल माध्यम से नेशनल फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार प्रदान करने के अवसर पर यह बात कही । कोविंद ने कहा, ‘‘ नर्सों द्वारा निरंतर दी गयी मदद ने कोविड-19 महामारी से लड़ने में हमारी सहायता की। उनके निरंतर प्रयासों के कारण ही हमने अपनी आबादी के एक बड़े हिस्से का टीकाकरण करने का गौरव हासिल किया है।'' उन्होंने कहा कि हमारी कई नर्सो ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपनी जान गंवायी और पुरस्कार प्राप्त करने वालों में से एक ने कोविड-19 के रोगियों का इलाज करते हुए अपनी जान गंवासी । राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ इस बलिदान के लिये देश हमेशा उनका (नर्सो) ऋृणी रहेगा ।''राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार, उन्होंने कहा कि सेवाओं और बलिदान का मूल्यांकन किसी भी आर्थिक लाभ के लिहाज से नहीं किया जा सकता है, फिर भी सरकार ने महामारी के दौरान नर्सों के योगदान का सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि उनके लिये सभी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को 50 लाख रुपये का एक व्यापक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवरेज देने के उद्देश्य से 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (पीएमजीकेपी): कोविड-19 से लड़ने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बीमा योजना' शुरू की है। राष्ट्रपति ने कहा कि नर्स और मिड वाइफ (दाई)अक्सर लोगों और स्वास्थ्य प्रणाली के बीच संपर्क का पहला बिंदु होती हैं। उन्होंने कहा कि नर्स और दाई न केवल स्वास्थ्य संबंधी सतत विकास के लक्ष्यों (एसडीजी) को पूरा करने में योगदान करती हैं, बल्कि शिक्षा, लिंग संवेदीकरण और राष्ट्र के आर्थिक विकास में भी योगदान देती हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे देश में नर्सिंग कर्मी नवोन्मेषी और चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं के लिए खुद को ढाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब, जो लोग नर्सिंग में लगे हैं, वे विशिष्ट कौशल और दक्षता विकसित कर सकते हैं। सरकार ने दाइयों का नया कैडर बनाने के लिए 'मिडवाइफरी सर्विस इनिशिएटिव' शुरू की है। उन्हें नर्स प्रैक्टिशनर मिडवाइफ (एनपीएम) कहा जाएगा जो अपेक्षित ज्ञान और दक्षताओं से लैस होंगी।
- शिमला। हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में मणिमहेश के चार तीर्थयात्री मृत मिले हैं। राज्य आपदा प्रबंधन के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने बताया कि तीन मृतकों की पहचान चम्बा के मोहल्ला माई का बाग निवासी अमन कुमार, गुजरात की हिमांगी, पंजाब के लुधियाना निवासी विनोद के रूप में हुई है। चौथे मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। मोख्ता ने बताया कि मणिमहेश झील के कुगाती कैलाश परिक्रमा मार्ग पर कमल कुंड के निकट ये तीर्थयात्री मृत मिले। भरमौर के एसडीएम ने बताया कि चार और सात सदस्यों वाले तीर्थ यात्रियों के दो समूह मणिमहेश झील की परिक्रमा के लिए गए थे। चार सदस्यों वाले पहले समूह के तीर्थयात्री कमल कुंड में मृत पाए गए और उनके शव को तलाश एवं बचाव दल ने बरामद किया। उनकी मौत की सटीक वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि दूसरे समूह का पता ढांचो में मिला और वे सभी सुरक्षित हैं।
- गोरखपुर (उप्र)। गोरखपुर जिले में बुधवार को मोटरसाइकिल और ऑटो रिक्शा के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुशीनगर जिले के निवासी फारुख अंसारी (35) अपनी पत्नी नगमा (29) और बेटी नूरजहां तथा पांच वर्षीय बेटे फैजल को लेकर मोटरसाइकिल से जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पिपराइच-गोरखपुर मार्ग पर सुभान अली गांव के पास उनकी मोटरसाइकिल की एक ऑटो रिक्शा से जबरदस्त टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में फारुख, नगमा और नूरजहां की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल फैजल को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत स्थिर बताई जाती है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और ऑटो रिक्शा चालक की तलाश की जा रही है।
- अलीराजपुर (मप्र)। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले की जोबट तहसील के चार आदिवासियों के लिए बुधवार को यह एक सपने के सच होने जैसा था, जब उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सरकारी हेलिकॉप्टर में उड़ान भरने का मौका मिला। एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान ने अपनी जनदर्शन यात्रा के तहत निर्धारित कार्यक्रमों के लिए सड़क मार्ग से यात्रा की। उन्होंने बताया कि आदिवासियों को रणबेहरा से सेजवाड़ा तक मुख्यमंत्री के सरकारी हेलिकॉप्टर में लगभग आधे घंटे की सवारी कराई गई। जोबट विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं। कांग्रेस की विधायक कलावती भूरिया का निधन होने के कारण यहां उपचुनाव होगा। उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री जनदर्शन यात्रा के कार्यक्रमों में शामिल होने यहां आए थे। अधिकारी ने कहा कि चार आदिवासियों दरियाव सिंह, मंगल सिंह, रिच्चू सिंह बघेल और जोध सिंह को चौहान के बिना हेलिकॉप्टर में करीब आधे घंटे तक यात्रा कराई गई क्योंकि मुख्यमंत्री को निर्धारित कार्यक्रमों के लिए सड़क मार्ग से यात्रा करनी थी। वहीं, मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर में यात्रा करने वाले आदिवासियों ने चौहान को उनकी उदारता के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि उनका हेलिकॉप्टर में उड़ने भरने का सपना पूरा हुआ। अपने कार्यक्रमों के दौरान चौहान ने जोबट क्षेत्र में कई विकास परियोजनाओं की घोषणा की। इनमें पांच करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाला एक स्टेडियम शामिल है। चौहान के आगमन पर स्थानीय आदिवासियों ने उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया और उनके साथ ढोल की थाप पर नृत्य भी किया।-
- नयी दिल्ली । इंडियन होममेकर्स आंट्रप्रेन्योरशिप की रिपोर्ट 2021 के अनुसार ज्यादातर (62 प्रतिशत) गृहणियां खुद का व्यवसाय शुरू करने की इच्छा रखती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक़ गृहणियों द्वारा अपना व्यवसाय शुरू करने का सबसे बड़ा कारण आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने की इच्छा और परिवार में आर्थिक रूप से योगदान करने की क्षमता है। रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘81 प्रतिशत गृहिणियां ने कहा कि खुद का व्यवसाय शुरू करने से वे अधिक आत्मविश्वास से आगे बढ़ सकेंगी। 78 प्रतिशत ने कहा कि इससे वे सशक्त हो सकेंगी जबकि 63 प्रतिशत ने कहा कि इससे वे समाज में अधिक सम्मानित महसूस करेंगी।'' यह रिपोर्ट एक सर्वेक्षण के आधार पर जारी की गई है, जिसमें देश के 13 अलग-अलग शहरों में 1,818 गृहणियों से उनकी आकांक्षाओं के बारे में पूछा गया। रिपोर्ट के अनुसार 73 प्रतिशत गृहणियां घर की जिम्मेदारियों के कारण समय की कमी से खुद का कारोबार शुरू नहीं कर पाती है, जबकि मार्गदर्शन की कमी के कारण 53 प्रतिशत और वित्तपोषण की कमी की वजह से 50 प्रतिशत गृहणियां अपने व्यवसाय शुरू नहीं कर पाती हैं।
- देहरादून। लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने बुधवार को उत्तराखंड के नये राज्यपाल के रूप में शपथ ली। उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आर एस चौहान ने यहां राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में लेफ्टिनेंट जनरल सिंह को पद की शपथ दिलायी। भारतीय सेना में उप प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त हुए सिंह को सेवा के दौरान कई अलंकरणों से नवाजा जा चुका है। उन्हें भारत-चीन मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है। नये राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ ही मुख्य सचिव एस एस संधु, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने बेबी रानी मौर्य की जगह ली है जिन्होंने पिछले दिनों अपना कार्यकाल पूरा होने के दो साल पहले पद से इस्तीफा दे दिया था। शपथ ग्रहण के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सिंह ने कहा कि यह उनके लिए बहुत गर्व का विषय है कि उन्हें उत्तराखंड जैसी वीरों की भूमि की सेवा करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि एक सैनिक के तौर पर देश की सेवा करने के बाद 'वीरभूमि' कहे जाने वाले उत्तराखंड की सेवा करने का मौका मिलने पर वह बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं जहां हर परिवार में कोई न कोई सैन्यबल में है। राज्यपाल ने कहा कि पूर्व सैनिकों, शहीद सैनिकों और उनके आश्रितों से संबंधित मसले उनकी प्राथमिकताओं में रहेंगे। उन्होंने कहा कि वह राज्यपाल पद की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत की विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ाने के लिए ऑटो, ऑटो कलपुर्जा और ड्रोन उद्योग के लिए 26,058 करोड़ रुपये की उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना को मंजूरी दी। पीएलआई योजना भारत में उन्नत ऑटोमोटिव तकनीक की वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला के विकास को प्रोत्साहित करेगी। इस कदम से 7.6 लाख से अधिक लोगों को अतिरिक्त रोजगार मिलने का अनुमान है।ठाकुर ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि उद्योग को पांच साल में 26,058 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीएलआई योजना के तहत पांच वर्षों में 42,500 करोड़ रुपये से अधिक का नया निवेश होगा और 2.3 लाख करोड़ रुपये से अधिक का वृद्धिशील उत्पादन होगा।
- चित्रकूट। जिले के मऊ क्षेत्र में मंगलवार की शाम मवेशी चराने गयी चार बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गयी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शैलेंद्र कुमार राय ने बताया कि मऊ थाना क्षेत्र के पटोरी गांव के जंगल में 12 से 14 साल की चार बच्चियां मंगलवार की शाम करीब पांच बजे भैंस चरा रही थीं, तभी नहाते समय दो बच्चियां गहरे तालाब में डूबने लगीं और उन्हें बचाने के लिए तालाब में कूदी दो और बच्चियां भी डूब गयीं। एएसपी ने बताया कि ग्रामीणों ने चारों बच्चियों को तालाब के पानी से बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि बच्चियों की पहचान बोतला गांव की बुधरानी और उसकी छोटी बहन पार्वती, सविता व कौशांबी जिले की किरन के रूप में हुई। किरन बोतला गांव में अपने रिश्तेदार के घर आयी थी। राय ने बताया कि देर शाम बच्चियों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच आरंभ कर दी गयी है।
- नागपुर। यहां के उज्ज्वल नगर इलाके में तीन हथियारबंद लोगों ने एक पेट्रोल पंप के कर्मचारियों पर हमला किया और वहां से 2.30 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये । पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी । पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार देर रात को हुयी । उन्होंने बताया कि कुल्हाड़ी और तेज धारदार हथियारों से लैस तीन लोगों ने पेट्रोल पंप के दो कर्मचारियों पर हमला कर दिया और वहां से 2.30 लाख रुपये लेकर कार में सवार होकर मौके से फरार हो गये । अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- नयी दिल्ली। कृषि मंत्रालय ने मंगलवार को सिस्को, निन्जाकार्ट, जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड, आईटीसी लिमिटेड और एनसीडीईएक्स ई-मार्केट्स लिमिटेड (एनईएमएल) के साथ पांच समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता, कृषि क्षेत्र में डिजिटल प्रौद्योगिकी और अन्य सर्वोत्तम व्यवहारों को बढ़ावा देने के लिए शुरुआती परियोजनाएं चलाने के लिए किए गये हैं। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कृषि क्षेत्र का आधुनिकीकरण नई तकनीकों से जारी रहेगा ताकि किसान अपनी आय बढ़ा सकें। वह यहां समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर समारोह में बोल रहे थे।एक सरकारी बयान में कहा गया, ‘सिस्को, निन्जाकार्ट, जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड, आईटीसी लिमिटेड और एनसीडीईएक्स ई-मार्केट्स लिमिटेड (एनईएमएल) के साथ प्रायोगिक परियोजनाओं के लिए समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए।'' इन प्रायोगिक परियोजनाओं के आधार पर, किसान इस बारे में सोच समझकर निर्णय लेने में सक्षम होंगे कि किस फसल को उगाना है, किस किस्म के बीज का उपयोग करना है और उपज को अधिकतम करने के लिए कौन सी सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाना है। इसमें कहा गया है, ‘‘कृषि आपूर्ति श्रृंखला के कारोबारी, सटीक और समयानुकूल जानकारी के आधार पर अपनी खरीद योजना बना सकते हैं। किसान अपनी उपज को बेचने या भंडारण करने तथा कब और कहां और किस कीमत पर बेचें इस बारे में पूरी जानकारी के साथ निर्णय ले सकते हैं।'' कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ब्लॉक चेन, सुदूर संवेदी और जीआईएस तकनीक, ड्रोन और रोबोट के उपयोग आदि जैसी नई तकनीकों पर आधारित परियोजनाओं के लिए सरकार द्वारा वर्ष 2021-25 के लिए एक डिजिटल कृषि मिशन शुरू किया गया है।
- नयी दिल्ली। सौर ऊर्जा उपकरण बनाने वाली कंपनी गौतम सोलर ने हरियाणा में 1500 सौर पंप विभिन्न स्थानों पर लगाये हैं। इन सौर पंपों से किसानों की डीजल से चलने वाले जनरेटर पर निर्भरता कम होगी। कंपनी ने मंगलवार को यह कहा। गौतम सोलर ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत हरियाणा में विभिन्न स्थानों पर 7.5 एचपी (अश्व शक्ति) और 10 एचपी क्षमता वाले 1500 सौर पंप लगाये गये हैं।'' नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने 2019 में प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (प्रधानमंत्री कुसुम) योजना की शुरूआत की थी। इसके तहत किसानों के लिये सौर पंप और ग्रिड से जुड़े अन्य सौर बिजली संयंत्र लगाये जाने का प्रावधान है। इस योजना के तहत किसानों को सौर पंप लगाने के लिये छूट मिलती है। प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत किसानों को सौर पंप लगाने के लिये बड़े पैमाने पर सरकारी सहायता मिलती है। कंपनी के मुताबिक सब्सिडी के बाद किसान को सौर पंप के लिये करीब एक चौथाई भुगतान ही करना पड़ता है।
- रांची। झारखंड सरकार ने कोविड-19 संबंधी पाबंदी में ढील देते हुए मंगलवार को सभी कॉलेजों तथा कक्षा छह से आठ तक के विद्यालयों में प्रत्यक्ष कक्षा की इजाजत दे दी। आम श्रद्धालुओं के लिए पूजा स्थल भी खोल दिए गए हैं और इस वर्ष दुर्गा पूजा पंडाल के निर्माण की भी अनुमति दी गयी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में पाबंदियों में ढील का निर्णय लिया गया। राज्य के विद्यालयों में कक्षा छह से आठवीं तक प्रत्यक्ष कक्षा की अनुमति दे दी गई है। पहले सिर्फ नवीं से 12वीं तक प्रत्यक्ष कक्षा की अनुमति विद्यालयों को दी गई थी। सभी खेल कूद की गतिविधियों को बगैर दर्शक के आयोजन की अनुमति दी गई। बैठक के निर्णयों में मुख्य रूप से सभी धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं के प्रवेश की अनुमति प्रदान की गयी, लेकिन 18 वर्ष तक के बच्चों का प्रवेश निषिद्ध होगा। साथ ही धार्मिक स्थल पर संचालन से सभी संबंधित व्यक्तियों जैसे पुजारी, पंडा, इमाम, पादरी के लिए कोविड-19 का कम से कम एक टीका लेना अनिवार्य होगा। देवघर स्थित बाबा धाम मंदिर में ई-पास के माध्यम से एक घंटे में अधिकतम 100 व्यक्ति प्रवेश कर सकेंगे। धार्मिक स्थलों पर बिना मास्क के किसी का प्रवेश नहीं होगा। राज्य सरकार द्वारा जारी अनलॉक-5 निर्देश के बाद मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सभी लोगों से मेरी अपील है कि नियमों का सख्ती से पालन करें एवं मास्क का उपयोग अवश्य करें। आपस में दूरी बनायें, मगर दिलों को जोड़े रखें।'' बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
- नयी दिल्ली। आईआईटी में दाखिले से संबंधित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-एडवांस के लिये पंजीकरण बुधवार की शाम से शुरू हो गया। जेईई-मेन के परिणाम की घोषणा में देरी के कारण पंजीकरण को दो बार टालना पड़ा था । जेईई मेन का आयोजन देश में इंजीनियरिंग कालेज में दाखिले के लिये होता हे और इसे जेईई एडवांस परीक्षा के लिये पात्रता के रूप में माना जाता है। मंगलवार को आधी रात के बाद जेईई मेन परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था । इसमें कुल 44 उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किये हैं । वहीं, 18 उम्मीदवारों को शीर्ष रैंक मिला है। जेईई एडवांस का इस वर्ष आयोजन करने वाले संस्थान आईआईटी खडगपुर के अनुसार, जेईई एडवांस के लिये पंजीकरण 15 सितंबर की शाम से शुरू हो रहा है और 20 सितंबर शाम 5 बजे तक इसे (पंजीकरण)स्वीकार किया जायेगा । शुल्क का भुगतान 21 सितंबर तक किया जा सकता है। जेईई एडवांस का आयोजन 3 अक्तूबर को होना है।उल्लेखनीय है कि छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-मेन साल में चार बार आयोजित की जा रही है ताकि छात्रों को अपने स्कोर में सुधार का मौका मिल सके। पहला चरण फरवरी में और दूसरा मार्च में आयोजित किया गया था। इसके अगले चरण की परीक्षायें अप्रैल और मई में होनी थी, लेकिन देश में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए उन्हें स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद तीसरा चरण 20-25 जुलाई तक आयोजित किया गया था जबकि चौथा चरण 26 अगस्त से दो सितंबर तक आयोजित किया गया था।
- अहमदाबाद। गुजरात में भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद नए मंत्रियों के शपथ लेने से पहले बुधवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के चार वरिष्ठ अधिकारियों को मुख्यमंत्री कार्यालय से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। बुधवार को जारी एक अधिसूचना में कहा गया कि मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव एम. के. दास और मुख्यमंत्री के सचिव अश्वनी कुमार का स्थानांतरण कर दिया गया है। विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) के एन शाह और डी एच शाह का भी तबादला किया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने वाले पटेल, मुख्यमंत्री कार्यालय के सभी प्रमुख अधिकारियों को बदल सकते हैं। एम के दास के स्थान पर पंकज जोशी को लाया गया है जो वित्त विभाग में कार्यरत थे। अश्वनी कुमार के स्थान पर आईएएस अधिकारी अवंतिका सिंह औलख को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है। इसके अलावा भरूच के कलेक्टर एम डी मोडिया और अहमदाबाद नगर पालिका के उपायुक्त एन एन दवे को मुख्यमंत्री का ओएसडी बनाया गया है।
- कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने बुधवार को राज्य में कोविड-19 संबंधी पाबंदियों को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है। एक आधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई। राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पाबंदियां सबसे पहले 16 मई को लागू की गई थीं, जिन्हें नियमित अंतराल पर बढ़ाया जा रहा है । ये पाबंदियां बुधवार को समाप्त होने वाली थीं, लेकिन सरकार ने इन्हें फिर 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है। अधिसूचना के अनुसार, ‘‘ मास्क पहनने, शारीरिक दूरी बनाए रखने और साफ-सफाई रखने के नियमों का हमेशा पालन करना अनिवार्य है।'' हालांकि सरकार ने आधे कर्मचारियों के साथ निजी और सरकारी कार्यालयों को खोलने की अनुमति दे दी है। अधिसूचना के अनुसार, ‘‘ रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक स्वास्थ्य सेवाओं, कानून-व्यवस्था और आवश्यक सेवाओं के अलावा हर तरह की आवाजाही तथा सार्वजनिक गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा। आवश्यक सेवाओं में खेती और अन्य आपात सेवाएं शामिल हैं।'' अधिसूचना में कहा गया कि जिला प्रशासन, पुलिस आयुक्तालय और स्थानीय अधिकारी मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के राज्य के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। ‘‘ प्रतिबंध उपायों के किसी भी उल्लंघन के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 और भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत कार्रवाई की जा सकती है।'' इस बीच, कोविड-19 वैश्विक महामारी की दूसरी लहर के दौरान बंद किया गया अलीपुर चिड़ियाघर पांच महीने बाद आंगुतकों के लिए बुधवार को खोल दिया गया। चिड़ियाघर के निदेशक आशीष सामंत ने बताया कि आगंतुकों को पहले की तरह सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे के बीच चिड़ियाघर आने की अनुमति होगी, लेकिन कोविड-19 से संबंधित सभी नियमों का सख्ती से पालन करना होगा।
- रामगढ़। झारखंड के रामगढ़ जिले में कुज्जू थाना क्षेत्र की कुज्जू घाटी में बिहार के शेखपुरा से रजरप्पा माता का दर्शन करने आ रहे पांच लोगों की तेज गति कार बुधवार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे सड़क के डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी जिससे कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये। उनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि बिहार के शेखपुरा से पांच लोग रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तका मंदिर दर्शन के लिए कार से आ रहे थे। सुबह लगभग साढ़े आठ बजे तेज गति के कारण कुज्जू घाटी में संतुलन बिगड़ जाने से कार सड़क के डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी। इससे कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गये जिनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है जबकि अन्य दो लोगों का रामगढ़ में ही इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में मारे गये दोनों लोगों के शव अंत्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिये गये हैं। अभी सभी हताहतों की पहचान नहीं की जा सका है। हताहतो के बिहार के शेखपुरा में रहने वाले परिजनों से संपर्क कर उन्हें सूचित कर दिया गया है।
- रामगढ़। झारखंड के रामगढ़ जिले के मुरबंदा लारी के निकट बुधवार सुबह एक बस एवं वैगन आर कार में भीषण टक्कर हो गयी। बस कार के उपर चढ़ गयी और कार में आग लग गई जिससे उसमें बैठे एक लड़के एवं दो महिलाओं समेत सभी पांच लोगों की जलकर मौत हो गयी। रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि सुबह लगभग आठ बजे एक वैगन आर कार की दूसरी तरफ से आ रही बस से रामगढ़ जिले के रजरप्पा पुलिस थाना क्षेत्र में गोला-रामगढ़ मुख्य मार्ग पर मुरबंदा लारी के निकट आमने सामने की भीषण टक्कर हो गयी। बस कार के उपर चढ़ गयी। कार में सवार सभी पांच लोग वहीं बुरी तरह फंस गये। थोड़ी ही देर बाद कार में आग लग गयी और एक लड़के एवं दो महिलाओं समेत सभी पांच लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गयी। दुर्घटना में मारे गये लोगों के शव इतनी बुरी तरह जल गये हैं कि उनकी पहचान मुश्किल हो गयी है। कुमार ने बताया कि सभी शवों को अंत्य परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और उनके परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वैगन आर के पूरी तरह जल जाने के कारण गाड़ी की पंजीकरण संख्या के अलावा अन्य विवरण नहीं मिल सका है। गाड़ी पटना के आलोक रौशन के नाम पंजीकृत है। मृतकों की पहचान एवं अन्य कार्रवाई के लिए पटना पुलिस से संपर्क किया गया है।
- नागपुर।महाराष्ट्र के नागपुर शहर में एक विवाद को लेकर 40 वर्षीय महिला को उसके पति ने सरेआम कथित तौर पर चाकू घोंपकर घायल कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि यह हमला अजनी मैदान के समीप हुआ जहां पेशे से नर्स पीड़िता बबीता दुबे मंगलवार रात को एक मरीज की देखभाल के लिए गयी थी। दुबे के पति आरोपी संतोष काले ने सड़क पर धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया जिससे उसके चेहरे और हाथों में चोटें आयी। वारदात को अंजाम देने के बाद वह घटनास्थल से फरार हो गया। हमले के बाद पीड़िता ने शोर मचाया जिस पर वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने उसे बचाया। पुलिस महिला को अस्पताल लेकर गयी। उन्होंने बताया कि आरोपी पीड़िता का दूसरा पति है और उसे शराब पीने की लत है। उसे एक हफ्ते से अपने घर में घुसने नहीं दिया गया था। अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 307 (हत्या की कोशिश) के तहत मामला दर्ज किया गया और मामले की जांच चल रही है।
- नई दिल्ली। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक सप्ताह में दो हजार छह सौ से अधिक स्वयं सहायता समूह के उद्यमियों को आठ करोड़ 60 लाख रुपये का सामुदायिक उद्यम कोष ऋण प्रदान किया है। ये ऋण स्टार्ट-अप ग्राम उद्यमता कार्यक्रम के तहत 19 राज्यों के गांवों में सूक्ष्म उद्यम शुरू करने के लिए दिए गए थे। अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्टार्ट अप ग्राम उद्यमिता कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। स्वयं सहायता समूह के उद्यमी, अपने गांवों में अपना उद्यम शुरू करने के अनुभव और संबंधित तौर-तरीकों को साझा करते हैं।
- नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति तथा राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संयुक्त रूप से आज संसद टीवी का शुभारंभ किया। आज ही अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस भी है। इस साल फरवरी में, लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी का विलय कर संसद टीवी की शुरूआत करने का निर्णय लिया गया था।संसद टीवी के कार्यक्रम मुख्य रूप से चार श्रेणियों में होंगे। संसद तथा लोकतांत्रिक संस्थानों का कामकाज, योजनाओं का संचालन तथा कार्यान्वयन और भारत की नीतियां, इतिहास तथा संस्कृति के अलावा सम-सामयिक प्रकृति के मुद्दों, रूचियों तथा विभिन्न सराकारों से सम्बंधित विषयों पर कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे। उपराष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि भारत में दुनिया का सबसे जीवंत संसदीय लोकतंत्र हैं और यह आयोजन, मीडिया तथा लोकतांत्रिक शासन के बीच महत्वपूर्ण संबंधों को उजागर करता है।इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है और इसके लिए लोकतंत्र सिर्फ संवैधानिक संरचना नहीं बल्कि राष्ट्रीय भावना है। श्री मोदी ने कहा कि संसद टीवी के शुभारंभ का दिन, देश की संसदीय प्रणाली में एक और महत्वपूर्ण अध्याय जोड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज देश को संसद टीवी के रूप में संचार और संवाद का ऐसा माध्यम मिल रहा है, जो देश के लोकतंत्र और जनप्रतिनिधियों की नई आवाज के रूप में काम करेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी, संचार और संवाद में क्रांति ला रही है। उन्होंने कहा कि इस बदलते समय में यह आवश्यक हो जाता है कि संसद से जुड़े चैनल भी आधुनिक व्यवस्थाओं के अनुरूप स्वयं को बदलें। श्री मोदी ने कहा कि हाल के वर्षों में मीडिया की भूमिका भी बदली है और यह क्रांति ला रहा है, इसलिए आधुनिक तकनीक के अनुरूप परिवर्तन महत्वपूर्ण हो जाता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि संसद टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म तथा सोशल मीडिया पर उपलब्ध होगा और इसका ऐप भी होगा।श्री मोदी ने कहा कि आज इंजीनियर दिवस भी मनाया जा रहा है और हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि इंजीनियर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और टीवी उद्योग में भी उनका प्रमुख योगदान है। उन्होंने कहा कि अक्सर कहा जाता है कि कंटेंट राजा है, लेकिन उनका मानना है कि लोकतंत्र में कंटेंट, कनेक्ट है जिस पर अक्सर संसद में चर्चा और बहस होती है। इससे शासन में युवाओं की भागीदारी को प्रोत्साहन मिलता है। प्रधानमंत्री ने आशा व्?यक्?त की कि संसद टीवी पर जमीनी लोकतंत्र के तौर पर काम करने वाली पंचायतों पर भी कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे।इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि संसद टीवी, संसद और जनता के बीच संचार की एक कडी होगा। उन्होंने कहा कि इस चैनल पर पंचायत और संसद से सम्बंधित कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
- नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने जून तिमाही के लिए निर्धारित पूंजीगत व्यय लक्ष्य हासिल करने के बाद 11 राज्यों को 15,721 करोड़ रुपये का अतिरिक्त कर्ज लेने की मंजूरी दे दी है।इन राज्यों में आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, केरल, मध्य प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, राजस्थान और उत्तराखंड शामिल हैं। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "11 राज्यों ने 2021-22 की पहली तिमाही में पूंजीगत व्यय के लिए वित्त मंत्रालय द्वारा निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है। प्रोत्साहन के रूप में, इन राज्यों को व्यय विभाग ने 15,721 करोड़ रुपये का अतिरिक्त कर्ज लेने की मंजूरी दी है।"राज्यों को उनके सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) के 0.25 प्रतिशत के बराबर खुले बाजार से अतिरिक्त कर्ज लेने की मंजूरी मिली है। इस प्रकार उपलब्ध कराए गए अतिरिक्त वित्तीय संसाधन राज्यों को अपने पूंजीगत व्यय को और आगे बढ़ाने में मदद करेंगे। मंत्रालय ने कहा कि पूंजीगत व्यय का उच्च गुणक प्रभाव होता है, यह अर्थव्यवस्था की भविष्य की उत्पादक क्षमता को बढ़ाता है, और इसके परिणामस्वरूप आर्थिक वृद्धि की दर बढ़ती है।--
- अलीगढ़ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ और सीतापुर जिलों से जुड़ी अपनी पुरानी यादें ताजा कीं। प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर अलीगढ़ में स्थापित हो रहे हिस्से के मॉडल का अवलोकन करने के बाद यहां अपने संबोधन में कहा, "यह कहानी 55-60 साल पहले मेरे बचपन की है। एक मुस्लिम सेल्समैन था जो अलीगढ़ के तालों का काम करता था। वह हर तीन महीने पर मेरे गांव का दौरा करता था। मुझे अच्छी तरह याद है कि वह काली जैकेट पहनता था।" मोदी ने कहा, "वह सेल्समैन दुकानों पर ताले छोड़ जाता था और तीन महीने बाद आकर उसका पैसा ले जाता था। वह पास-पड़ोस के गांव में भी व्यापारियों के पास जाता था और उन्हें ताले दिया करता था। वह हमारे गांव में चार-छह दिन रुकता था और वह जो धन इकट्ठा करता था, उस दौरान मेरे पिताजी के पास रखवा देता था और गांव से जाते वक्त वह उस धन को वापस ले लेता था।" प्रधानमंत्री ने कहा, "बचपन में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ और सीतापुर जिलों के बारे में मैं अच्छी तरह जान गया था। अगर हमारे गांव के किसी व्यक्ति को आंख की कोई बीमारी हो जाती थी और उसे इलाज की जरूरत होती थी तो हर कोई कहता था कि सीतापुर चले जाओ। तब मैं ज्यादा समझ नहीं पाता था लेकिन हम अक्सर सीतापुर शब्द सुनते थे। इसके अलावा उन सज्जन के कारण अलीगढ़ का नाम भी बार-बार सुनाई देता था।

.jpg)






















.jpg)

.jpg)
