- Home
- देश
- शिमला। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में मंगलवार सुबह एक मकान में आग लगने से उसमें रहने वाले एक परिवार के चार सदस्यों की जलकर मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने बताया कि चुराह तहसील के कारातोश गांव के एक मकान में तड़के तीन बजे आग लग गई और रफी मोहम्मद (25), उनके तीन बच्चों जुल्खा (2), जैतून (6) तथा समीर (4) की जलकर मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मोहम्मद की पत्नी भी इस घटना में झुलस गईं।
- नयी दिल्ली। भारतीय तटरक्षक बल ने दीव के वनकबारा तट के पास एक डूबती नाव से सात मछुआरों को बचाया। मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। मछली पकड़ने की नाव में कुछ खराबी आ गई थी और वह तट के पास समुद्र में फंस गई थी। दीव प्रशासन से सोमवार रात आठ बजे इसकी सूचना मिलने पर तटरक्षक बल ने पोरबंदर से स्वदेश निर्मित ‘उन्नत एवं हल्के हेलीकाप्टर' को इस बचाव अभियान के लिए तैनात किया और ठंडे मौसम तथा अंधेरे में वनकबारा तट, जो कि पोरबंदर से 175 किलोमीटर दूर स्थित है, वहां पर बचाव कार्य शुरू किया गया। बयान में कहा गया कि घने अंधेरे और समुद्र में पेश आती कठिनाईयों के बावजूद कुशल पायलटों ने एक घंटे में अभियान पूरा किया और सातों मछुआरों को बचा लिया गया।
- संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासभा की विश्व नेताओं की अगले हफ्ते होने वाली वार्षिक सभा में 100 से अधिक देशों और सरकार के प्रमुख व्यक्तिगत रूप से भाग लेंगे, और उनमें भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन भी शामिल होंगे। वक्ताओं की ताजा सूची के अनुसार यह जानकारी मिली है। कोविड-19 महामारी के कारण 2020 में यह बैठक ऑनलाइन हुई थी।मोदी 25 सितंबर की सुबह संयुक्त राष्ट्र महासभा के सभागार से विश्व नेताओं को संबोधित करेंगे। इससे एक दिन पहले 24 सितंबर को वह बाइडन की मेजबानी में वाशिंगटन डीसी में क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि मोदी, बाइडन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और उनके जापानी समकक्ष योशिहिदे सुगा वाशिंगटन में क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और ‘‘12 मार्च 2021 को हुए पहले वर्चुअल शिखर सम्मेलन के बाद से हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे और साझा हितों के क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे।'' बयान में कहा गया है कि मोदी 25 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 76वें सत्र को संबोधित करेंगे। इस साल की महासभा की चर्चा का विषय ‘‘कोविड-19 से उबरने की उम्मीद के जरिए लचीलेपन का निर्माण, स्थायित्व का पुनर्निमाण, धरती की आवश्यकताओं को पूरा करना, लोगों के अधिकारों का सम्मान और संयुक्त राष्ट्र को पुनर्जीवित करना है।'' बाइडन अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर महासभा में पहला संबोधन देने न्यूयॉर्क जाएंगे। आम चर्चा में ब्राजील के बाद अमेरिका पारंपरिक रूप से दूसरा वक्ता है। यह चर्चा इस साल 21 सितंबर से 27 सितंबर तक चलेगी। चर्चा के आखिरी दिन अफगानिस्तान के राजनयिक संबोधित करेंगे। अभी संयुक्त राष्ट्र में अफगानिस्तान के दूत गुलाम इसाकजई हैं जिन्हें जून 2021 में पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी ने संयुक्त राष्ट्र में काबुल का दूत नियुक्त किया। अंतरिम तालिबान सरकार ने इसाकजई की जगह किसी और को नियुक्त करने का अभी कोई फैसला नहीं किया है। जापान और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री भी 193 सदस्यीय महासभा में अपने देश की ओर से भाषण देने के लिए संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय आएंगे। इजराइल के नए प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट और फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास भी इसमें भाग लेंगे और 23 मंत्रियों के व्यक्तिगत रूप से भाषण देने का भी कार्यक्रम है। संयुक्त राष्ट्र ने देशों से व्यक्तिगत रूप से भाग लेने या पहले से रिकॉर्ड किए गए बयान पेश करने का अनुरोध किया है जैसा कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले साल सभी देशों ने किया था। कई राजनयिकों और नेताओं ने सार्वजनिक रूप से शिकायत की थी कि क्षेत्रीय मुद्दों और वैश्विक चुनौतियों तथा संकट से निपटने के लिए वर्चुअल बैठक आमने-सामने की बैठक या सामूहिक चर्चा की जगह नहीं ले सकती। बड़ी संख्या में नेता व्यक्तिगत रूप से सभा में भाग लेने की योजना बना रहे हैं जो संयुक्त राष्ट्र की वार्षिक सभा की महत्ता को दर्शाता है। वार्षिक सभा में 73 देशों के प्रमुख और 31 सरकारों के प्रमुखों के भाग लेने की उम्मीद है। ईरान, मिस्र, फ्रांस, इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति इस साल पहले से रिकॉर्ड किए गए बयान देंगे। 20 सितंबर से शुरू हो रही इस उच्च स्तरीय बैठक की शुरुआत जलवायु परिवर्तन के मुद्दे से होगी।
- मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थानाक्षेत्र के नंदना गांव में एक मकान में सोमवार देर शाम एक रसोई गैस सिलेंडर के पाईप में रिसाव के कारण आग लग गई, जिससे उसमें विस्फोट हो गया और उसकी चपेट में आकर एक महिला और उसके तीन बच्चों की मौत हो गयी। मीनापुर थाना अध्यक्ष प्रभात रंजन ने बताया कि हादसे में अशोक साह की पत्नी शोभा देवी (27), बेटी दीपांजलि (6) और दो बेटे आदित्य (4) और विवेक (2) की मौत हो गई। आग पर दमकल विभाग के कर्मियों ने काबू पा लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। अशोक शाह के रिश्तेदार विजय साह ने बताया कि अशोक दिल्ली में एक मजदूर के तौर पर काम करता है। घर में उनकी पत्नी शोभा देवी अपने तीन बच्चों और सास के साथ रहती थी। हादसे के समय शोभा की सास सब्जी लेने बाजार गयी हुयी थी। शोभा खाना बना रही थी और पाइप से गैस रिसाव से अचानक आग लग गई और आग की चपेट में आने से सिलेंडर में विस्फोट हुआ, जिसकी चपेट में आने से शोभा और उनके बच्चों की मौत हो गयी।
- पन्ना । मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक मजदूर और उसके तीन साथियों को एक खदान में 8.22 कैरेट का हीरा मिला है। स्थानीय विशेषज्ञों ने बताया कि हीरे की कीमत 40 लाख रुपए तक हो सकती है। एक अधिकारी ने बताया कि ऐसे कच्चे हीरे की नीलामी के बाद मिलने वाली राशि से रॉयल्टी और करों की कटौती के बाद शेष राशि संबंधित खनिकों को दी जाती है। पन्ना जिले के कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि रतनलाल प्रजापति और उनके सहयोगियों ने जिले के हीरापुर तपरिया इलाके में पट्टे पर दी गई जमीन से खुदाई के दौरान 8.22 कैरेट का हीरा निकाला और उसे कार्यालय में जमा करा दिया है। उन्होंने कहा कि इस हीरे को अन्य हीरों के साथ 21 सितंबर को नीलामी के लिए रखा जाएगा।प्रजापति के सहयोगियों में से एक रघुवीर प्रजापति ने सरकारी कार्यालय में कीमती पत्थर जमा कराने के बाद पत्रकारों को बताया कि उन्होंने पिछले 15 साल विभिन्न खदानों में हीरा खोजने में बिताए हैं लेकिन सोमवार को पहली बार भाग्य ने उनका साथ दिया और कीमती हीरा उन्हें मिला। खनिक ने कहा कि वह और उसके साथी हीरे की नीलामी से प्राप्त धन का उपयोग अपने बच्चों को बेहतर जीवन और शिक्षा देने के लिए करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश की राजधानी भोपाल से 380 किलोमीटर दूर स्थित पन्ना जिले में 12 लाख कैरेट के हीरे का भंडार जमीन में होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि मजदूरों के हाल ही में मिले कीमती हीरे और अन्य 139 हीरों की नीलामी 21 सितंबर से शुरु होगी।-file photo
- नयी दिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी खबरों से निपटने के लिए सोशल मीडिया मंच टेलीग्राम पर अपना अकाउंट मंगलवार को शुरू किया। इसे ‘पीआईबी फैक्ट चेक' के तौर पर शुरू किया गया है, जो टेलीग्राम पर चैनल शुरू करने वाली कुछ सरकारी संस्थाओं में से एक है। इसका उद्देश्य केंद्र से संबंधित सूचना की पुष्टि करना और उसे उपयोगकर्ताओं तक पहुंचाना है। मंत्रालय के सूत्रों ने कहा, ‘‘इससे पहले तथ्यों की जांच के नाम पर टेलीग्राम पर फर्जी चैनल चल रहे थे। पीआईबी (पत्र सूचना कार्यालय) ने इन फर्जी चैनलों को हटवा दिया।'' ‘पीआईबी फैक्ट चेक' केंद्र सरकार का तथ्यों की जांच करने वाला इकलौता माध्यम है जिसकी स्थापना नवंबर 2019 में हुई थी।
- ऋषिकेश। यहां एम्स ऋषिकेश के एक जूनियर रेजीडेंट डॉक्टर ने अपने छात्रावास के कमरे में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली । ऋषिकेश पुलिस के प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि 26 वर्षीय डॉ शिवानंद बौन कर्नाटक के जिला बिदर का रहने वाला था और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष का छात्र था । मृतक बौन के शव को पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही एम्स स्टॉफ ने शवगृह में रखवा दिया ।नेगी ने बताया कि मौके पर पहुंच कर छात्रावास के कमरे का निरीक्षण करने पर वहां कुछ दवाइयां व इंजेक्शन मिले हैं जिन्हें पुलिस ने सील कर दिया है । मौत की सही वजह जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है । एम्स ऋषिकेश की तरफ से कानून अधिकारी प्रदीप पांडे ने पुलिस को यह सूचना दी ।
- नयी दिल्ली । उत्तरी दिल्ली के स्वरूप नगर में छत गिरने की घटना में नौ महीने के एक बच्चे की मौत के कुछ दिनों बाद उसकी मां की भी यहां एक अस्पताल में चोटों के कारण मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि मृतक की पहचान आंचल (20) के रूप में हुई है। उसकी सोमवार रात को मौत हुई थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार को स्वरूप नगर पुलिस थाने को सूचना मिली कि एक मकान की छत गिर गयी है और एक महिला तथा उसका बच्चा मलबे में दब गए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मलबे से तीन लोगों को बाहर निकाला। उन्हें बुराड़ी में स्थित कपिल अस्पताल ले लाया गया, जहां से उन्हें एनएलजेपी ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया। एनएलजेपी में नक्श को मृत घोषित कर दिया गया। उसकी मां आंचल को गंभीर चोटें आयी थीं, लेकिन उसकी हालत स्थिर थी। सिद्धि (9) को भी कुछ चोटें आयी थीं। पुलिस ने बताया कि मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।-file photo
- अहमदाबाद। शहर में वेजीटेबल पफ बनाने के कारखाने में काम करने वाले तीन मजदूरों की वहां रात में जमा धुएं में दम घुटने से मौत हो गयी। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि यह कारखाना अहमदाबाद के घटलोदिया में भीड़-भाड़ वाली आवासी क्षेत्र केके नगर में एक स्कूल के पास स्थित है। पुलिस निरीक्षक वीआर वाघेला ने बताया कि कारखाने का मेन गेट सुबह बंद मिलने पर स्थानीय लोगों को संदेह हुआ और उन्होंने पुलिस नियंत्रण कक्ष को इसकी सूचना दी। दमकल अधिकारी जयेश खड़िया ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस को तीन लोग फर्श पर बेहोश अवस्था में मिले। पुलिस ने परिसर में गैस रिसाव की आशंका की जांच करने के लिए तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। खाड़िया ने बताया कि बाद में तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। दमकल विभाग ने मौके का जायजा लेने के बाद बताया कि परिसर में रात को कोई गैस लीक नहीं हुआ और ना ही वहां आग जल रही थी। जोन-1 के पुलिस उपायुक्त रविन्द्र पटेल ने बताया कि शुरुआती जांच से लगता है कि कारखाने में ही रहने वाली तीनों मजदूरों की मौत धुएं के कारण दम घुटने से हुई है। पुलिस ने बताया कि मृत मजदूरों की पहचान इब्राहीम, असलम और हसन के रूप में हुई है।-file photo
- हमीरपुर (उप्र) । हमीरपुर जिला मुख्यालय में बेतवा नदी के पुल पर मंगलवार को साइकिल सवार एक छात्रा को कथित रूप से बालू से भरे डंपर ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने सड़क जाम कर दी। सदर क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) अनुराग सिंह ने बताया कि हेलापुर गांव की रहने वाली नौवीं कक्षा की छात्रा मानसी (13) मंगलवार सुबह करीब नौ बजे साइकिल से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पढ़ने जा रही थी, तभी उसे बेतवा नदी के पुल पर बालू से भरे डंपर ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने पुल के पास कुछ देर सड़क जाम की, जिससे वाहनों की कतार लग गयी। हालांकि बाद में छात्रों को समझा-बुझाकर जाम खुलवा दिया गया। सीओ ने बताया कि छात्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
- पोर्ट ब्लेयर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सितंबर अंत में अंडमान निकोबार द्वीप समूह का दौरा करेंगे और वहां सबसे लंबे पुल का उद्घाटन करेंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कंपनी के उप महाप्रबन्धक सुनील ने कहा कि 1.45 किलोमीटर लंबा ‘हम्फ्रे स्ट्रेट पुल' गांधी और उत्तर फेरी घाटों के बीच दक्षिण और मध्य अंडमान को जोड़ता है। उन्होंने कहा कि 202 करोड़ रुपये की लागत से दो साल में इसका निर्माण किया गया। उन्होंने कहा कि कोविड के कारण लागू प्रतिबंधों के बावजूद पिछले कुछ महीने में परियोजना का काम चलता रहा और 99 फीसदी से ज्यादा काम पूरा हो चुका है। अधिकारी ने कहा, “केंद्र शासित क्षेत्र का यह सबसे लंबा पुल है। आने वाले दिनों में प्रायोगिक आधार पर यातायात की अनुमति दी जाएगी जिसके बाद एनएचआईडीसीएल परियोजना के पूर्ण होने की घोषणा करेगा।
- तिरुवनंतपुरम। केरल में रविवार को रात्रि कर्फ्यू और कड़े लॉकडाउन उपायों को हटाने के बाद, मंगलवार को राज्य सरकार ने फैसला किया कि अब से शनिवार कार्य दिवस होगा। गौरतलब है कि राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिये रात्रि कर्फ्यू और लॉकडाउन जैसे उपाय किये गए थे। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया, "तदनुसार सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया जाता है कि वे शनिवार को ड्यूटी के लिए आएं।" आदेश में कहा गया है कि चार अगस्त को सभी सरकारी कार्यालयों, अर्ध सरकारी, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, कंपनियों, स्वायत्त निकायों और आयोगों को सोमवार से शुक्रवार तक पूरी उपस्थिति के साथ काम करने की अनुमति दी गई थी। उन्होंने कहा, "वर्तमान कोविड-19 परिदृश्य और राज्य में लगाए गए प्रतिबंधों का आकलन करने के बाद, सरकार ने शनिवार को भी कार्य करने की अनुमति दे दी है।'' कोविड-19 प्रतिबंधों में ढील को देखते हुए राज्य सरकार ने सरकारी, अर्ध-सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के कर्मचारियों के लिए 16 सितंबर से बायोमेट्रिक प्रवेश प्रणाली को बहाल करने का भी फैसला किया है। सरकार ने कहा कि कर्मचारी बायोमेट्रिक प्रवेश प्रणाली के लिए अपने पहचान पत्र का उपयोग कर सकते हैं।
- नयी दिल्ली। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) इस महीने से सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के लिए केंद्र सरकार को ‘निष्क्रिय' पोलियो टीके (आईपीवी) की आपूर्ति शुरू करने के साथ ऐसा करने वाली पहली स्वदेशी कंपनी बन जाएगी। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल में आईपीवी टीके की 54 लाख खुराकों के लिए एसआईआई को खरीद का ऑर्डर दिया है। अब तक सरकार सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम में आईपीवी की आपूर्ति के लिए विदेशी दवा कंपनी सनोफी पर निर्भर थी। एसआईआई में सरकार और नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने हाल में स्वास्थ्य मंत्रालय को सूचित किया, ‘‘मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि हमारी कंपनी ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया' केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को इनएक्टिवेटेड पोलियोमाइलाइटिस वैक्सीन (आईपीवी) की आपूर्ति करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है जो हमारे देश के बच्चों को पोलियोमाइलाइटिस रोग से बचाएगी।'' एसआईआई की आईपीवी को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से दुनिया के विभिन्न देशों में आपूर्ति के लिए पूर्व अनुमति मिली हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सनोफी को भी आईपीवी की 36 लाख खुराक की आपूर्ति का ऑर्डर दिया है। सिंह ने अपने पत्र में कहा है, ‘‘यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि कोविड-19 टीकों के अलावा कई अन्य जीवन रक्षक टीकों के साथ-साथ, हमारा देश अब आईपीवी में भी आत्मनिर्भर है और हम प्रधानमंत्री के ‘आत्मनिर्भर भारत' अभियान की तर्ज पर आगे बढ़ रहे हैं।'' स्वास्थ्य मंत्रालय की आवश्यकता के अनुसार टीकाकरण कार्यक्रम के लिए शीघ्र ही आईपीवी की पहली खेप जीएमएसडी (सरकारी मेडिकल स्टोर डिपो) को आपूर्ति की जाएगी। भारत को आधिकारिक तौर पर 2014 में पोलियो मुक्त घोषित किया गया था, लेकिन देश में टीकाकरण कार्यक्रम जारी है। आईपीवी को नवंबर 2015 में शुरू में छह राज्यों में पेश किया गया था, जिसे अप्रैल 2016 तक पूरे देश में विस्तारित किया गया था।
- लातूर। महाराष्ट्र के लातूर जिले की देवनी तहसील के ग्रामीणों और जिला परिषद शिक्षकों ने अपने क्षेत्र में स्कूलों के पुनरुद्धार के लिए 40.78 लाख रुपये एकत्र किये हैं। ब्लॉक विकास अधिकारी मनोज राउत ने मंगलवार को कहा कि जिला परिषद के 261 शिक्षकों और बहुत से गांव वालों ने लोगों को दान देने के लिए मनाया। राउत ने कहा, “वे तहसील के हर गांव में गए, अभिभावकों के साथ बैठकें कीं, ग्राम पंचायत स्तर से चुने हुए प्रतिनिधियों को शामिल किया और जिला परिषद के स्कूलों के पुनरुद्धार के लिए 40.78 लाख रुपये एकत्र किये।” उन्होंने बताया कि वागनलवाड़ी गांव में ऐसी ही एक बैठक के दौरान लोगों ने तत्काल 75 हजार रुपये बक्से में डाल दिए। एक अधिकारी ने बताया कि तहसील में 54 गांव और 45 ग्राम पंचायत हैं जिसमें 65 जिला परिषद स्कूल हैं। इनमें से 60 स्कूलों का पुनरुद्धार किया जाना है। उन्होंने कहा कि एकत्र किये गए 40 लाख रुपये में से 23 लाख रुपये ग्रामीणों ने दिए और बाकी का प्रबंध शिक्षकों ने किया। राउत ने बताया कि ‘बाला परियोजना' के तहत जिला पंचायत कार्यकारी अधिकारी अभिनव गोयल के अधीन पुनरुद्धार किया जा रहा है। देवनी पंचायत समिति के उपाध्यक्ष शंकरराव पाटिल तालेगांवकर ने बताया कि पुनरुद्धार के बाद जिला परिषद स्कूलों में और अधिक बच्चे आ रहे हैं जिनमें वह बच्चे भी हैं जो अंग्रेजी माध्यम के स्कूल छोड़कर आए हैं। उन्होंने कहा कि देवनी के जिला परिषद स्कूलों में छात्रों की संख्या में 5.80 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।-file photo
- कोलकाता। पश्चिम बंगाल के महाधिवक्ता किशोर दत्त ने निजी वजहों का हवाला देते हुए मंगलवार को पद से इस्तीफा दे दिया और राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा मंजूर कर लिया है। राजभवन ने यह जानकारी दी।राज्यपाल ने ट्वीट किया, संविधान के अनुच्छेद 165 के अनुसार पश्चिम बंगाल के महाधिवक्ता, वरिष्ठ वकील किशोर दत्त का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया गया है।फरवरी 2017 में प्रभार संभालने वाले किशोर दत्त पश्चिम बंगाल के चौथे महाधिवक्ता हैं जिन्होंने ममता बनर्जी के शासन के दौरान पद से इस्तीफा दिया है। तृणमूल कांग्रेस के 2011 में सत्ता में आने के बाद सबसे पहले अनिंद्य मित्रा ने महाधिवक्ता का पदभार ग्रहण किया था और बाद में इस्तीफा दे दिया था। उनके बाद इस पद पर आने वाले बिमल चटर्जी और जयंत मित्रा ने भी इस्तीफा दे दिया था।---
- नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मॉनसून से पहले सर्वेक्षण में उत्तर दिल्ली में करीब 700 इमारतों को खतरनाक घोषित किया गया था । एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी । उत्तर दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में चार मंजिली इमारत के गिरने की घटना के बाद पुरानी इमारतों एवं अन्य संरचनाओं की सुरक्षा की ओर ध्यान आकृष्ट हुआ है । इमारत गिरने की घटना में सात एवं 12 साल के दो लड़कों की मौत हो गयी थी । अधिकारी ने बताया कि सोमवार को गिरी यह इमरात पुराने रॉबिन सिनेमा के सामने स्थित थी, उसके आस पास 75 साल पुरानी और छोटी इमारतें स्थित हैं । अधिकारी ने बताया कि ऐसी संरचनाओं की पहचान करने और उपचारात्मक कार्रवाई करने के लिए मई-जून में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सभी छह जोनों में एक मॉनसून पूर्व सर्वेक्षण किया गया था। उत्तर दिल्ली नगर निगम के अधिकारी ने बताया, ‘‘इस सर्वेक्षण के दौरान 699 संरचनाओं को खतरनाक स्थिति में पाया गया था और 444 ऐसे इमारतों की पहचान की गयी जिनमें आवश्यक मरम्मत करना था । उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण में सिविल लाइंस जोन में 89 ऐसी इमारतों की पहचान की गयी जो खतरनाक थी, इसके अलावा वार्ड नंबर 13 में 20 ऐसी इमारतों की पहचान की गयी जो खतरनाक थी । उन्होंने बताया कि इसी वार्ड में यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुयी है।
- गुवाहाटी। बीएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक (पूर्वी कमान) वाई बी खुरानिया ने सोमवार को गुवाहाटी में भारत-बांग्लादेश सीमा पर बल के सीमावर्ती मुख्यालय का दौरा किया और विभिन्न चुनौतियों से निपटने के लिए अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की। अर्धसैनिक बल द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, महानिरीक्षक (पूर्वी सीमांत) एस एस गहलोत ने यात्रा के दौरान उन्हें अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मौजूदा सुरक्षा स्थिति से अवगत कराया। खुरानिया ने कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए बीएसएफ गुवाहाटी फ्रंटियर द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि बीएसएफ अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा में सराहनीय कार्य कर रहा है। बाद में, बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा और पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत से मुलाकात की और सीमा प्रबंधन के कुछ पहलुओं पर चर्चा की। विज्ञप्ति में कहा गया है कि खुरानिया अगले दो दिनों में भारत-बांग्लादेश सीमा पर सीमा प्रभुत्व का आकलन करेंगे और जमीनी स्तर के सैनिकों व कमांडरों से बातचीत करेंगे। इसके मुताबिक, वह तैनात सैनिकों के सामने निश्चित समय पर आने वाली समस्याओं का मूल्यांकन करेंगे।
- नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के कई निजी स्कूल मांग कर रहे हैं कि कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए भी विद्यालय जल्द से जल्द खोले जाएं। दिल्ली स्टेट पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन (डीएसपीएसएमए) ने कहा है कि अगर 24 सितंबर तक कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल नहीं खोले गए तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। डीएसपीएसएमए के प्रमुख आरसी जैन ने कहा, “ कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं और अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है। निजी स्कूल बस सेवाएं देना शुरू कर दें तो उपस्थिति में और सुधार होगा, क्योंकि सभी स्कूल बस सेवा नहीं दे रहे हैं।' उन्होंने एक बयान में कहा, “ अब कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को खोलने में क्या हर्ज है? हम इस पर सरकार के आदेश का इंतजार कर रहे हैं और 24 सितंबर तक इन कक्षाओं के लिए स्कूलों को खोलने का फैसला नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे।” राष्ट्रीय राजधानी में कोविड -19 की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार के बाद, दिल्ली सरकार ने एक सितंबर से कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल तथा कॉलेज और कोचिंग संस्थान खोल दिए हैं।
- अयोध्या। आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं मनीष सिसोदिया और संजय सिंह ने सोमवार को यहां राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के अभियान की शुरुआत की। दोनों नेता मंगलवार को फैजाबाद में आम आदमी पार्टी की तिरंगा यात्रा का भी नेतृत्व करेंगे जो 18वीं सदी के नवाब शुजाउद्दौला के मकबरे से शुरू होकर शहर के गांधी पार्क में समाप्त होगी। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया और आप के उत्तर प्रदेश मामलों के प्रभारी सिंह ने मंत्रोच्चार के बीच प्रार्थना की। उन्होंने सरयू नदी में पवित्र स्नान भी किया और साधुओं के साथ भोजन किया। सिसोदिया ने कहा, ‘‘मैंने उत्तर प्रदेश में राम राज्य की स्थापना के लिए भगवान राम से प्रार्थना की।'' सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने को लेकर आप को आशीर्वाद के लिए हनुमानगढ़ी मंदिर में भगवान हनुमान से प्रार्थना की ताकि राज्य के लोगों को ‘‘दिल्ली की तरह'' अच्छी शिक्षा, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं, बिजली, पानी और रोजगार मिल सके। इस मौके पर दोनों नेताओं ने हनुमानगढ़ी मंदिर में ‘हनुमान चालीसा' का पाठ भी किया।आप के नेताओं ने उन संतों से भी मुलाकात की जिन्होंने उन्हें ‘बड़ा स्थान' मंदिर में आमंत्रित किया। सिसोदिया और सिंह ने अयोध्या के साधुओं के साथ भोजन भी किया।
-
नयी दिल्ली। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस्ड के लिए पंजीकरण जेईई-मेन्स परिणामों की घोषणा में देरी के कारण सोमवार को फिर से स्थगित कर दिया गया। इसके आधार पर आईआईटी में दाखिले होते हैं। पंजीकरण प्रक्रिया पिछले सप्ताह शुरू होनी थी, लेकिन परिणाम में देरी के कारण इसे सोमवार तक के लिए टाल दिया गया। सोमवार को भी पंजीकरण शुरू नहीं हो सका। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर, इस साल जेईई एडवांस्ड की परीक्षा आयोजित कर रहा है और इसने पंजीकरण के लिए नई तारीख की घोषणा नहीं की है और विद्यार्थियों से इंतजार करने को कहा है। जेईई-एडवांस्ड की परीक्षा तीन अक्टूबर को होनी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “ जेईई-मेन्स का परिणाम कल (मंगलवार) या बुधवार तक घोषित किया जाएगा।”
इस साल से, जेईई-मेन्स का आयोजन साल में चार बार किया जा रहा है ताकि छात्रों को अपने अंकों में सुधार करने का मौका मिल सके। पहला चरण फरवरी में और दूसरा मार्च में आयोजित किया गया था। अगले चरण अप्रैल और मई के लिए निर्धारित किए गए थे, लेकिन कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के विनाशकारी प्रभाव को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था। तीसरा चरण 20-25 जुलाई तक आयोजित किया गया था जबकि चौथा संस्करण 26 अगस्त से दो सितंबर तक आयोजित किया गया था। - नयी दिल्ली। भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने संपत्ति खरीदने वालों को गलत दस्तावेज से सुरक्षा देने के लिये कदम उठाया है। उसने साधारण बीमा कंपनियों से संशोधित प्रारूप में संपत्ति खरीद से जुड़े दस्तावेज यानी बैनामा के जोखिम से बचाव के लिये यथाशीघ्र बीमा पॉलिसी पेश करने को कहा है। बैनामा बीमा क्षतिपूर्ति बीमा का एक रूप है। यह संपत्ति के संभावित मालिक को वास्तविक संपत्ति के बैनामा में गड़बड़ियों के कारण वित्तीय नुकसान से बचाता है। भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने गलत बैनामे के कारण नुकसान को लेकर कंपनियों (डेवलपर) के साथ-साथ व्यक्तियों की विधि के अनुसार देनदारी को ‘कवर' करने के लिये बैनामा बीमा उत्पाद लाने के बारे में सुझाव देने को लेकर कार्यकारी समूह का गठन किया था। समूह की सिफारिश के आधार पर इरडा ने साधारण बीमा कंपनियों से संपत्ति की खरीद दस्तावेज को लेकर बीमा पॉलिसी लाने को कहा है।
- नयी दिल्ली। भारत रक्षा प्रदर्शनी-2022 के साथ-साथ आयोजित होने वाली अगली भारत-अफ्रीका रक्षा वार्ता में अफ्रीकी देशों के रक्षा मंत्रियों की मेजबानी करेगा जो अगले साल मार्च में गुजरात के गांधीनगर में आयोजित होगी। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, '' यह निर्णय लिया गया है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अगले भारत-अफ्रीका रक्षा वार्ता में अफ्रीकी राष्ट्रों के रक्षा मंत्रियों की मेजबानी करेंगे।'' बयान के मुताबिक, इस बार भारत-अफ्रीका रक्षा वार्ता का व्यापक विषय ''भारत-अफ्रीका: रक्षा और सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने और तालमेल के लिए रणनीति अपनाना'' होगा। रक्षा प्रदर्शनी अगले साल 11 से 13 मार्च के लिए प्रस्तावित है।
- जयपुर। जयपुर के हसनपुरा क्षेत्र में एक महिला की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी युवक को सोमवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि घटना रविवार रात की है। सदर थानाधिकारी पृथ्वीपाल सिंह ने बताया कि आरोपी दीपू को हिरासत में ले लिया है और उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दो महीने पहले आरोपी दीपू का महिला से विवाद हुआ था। बीती रात वह महिला के घर गया और उस पर गोलियां चला दीं। उन्होंने बताया कि आरोपी से अपराध में इस्तेमाल देशी पिस्तौल बरामद कर ली गई है और उससे पूछताछ की जा रही है।
- भुवनेश्वर। पूूर्वी तट रेलवे के अंगुल-तालचर रोड मार्ग पर चलने वाली एक मालवाहक ट्रेन के कम से कम छह डिब्बे सोमवार देर रात पटरी से उतर गए और नदी में गिर गए।अधिकारियों ने बताया कि गेंहू से लदे छह डिब्बे देर रात करीब ढाई बजे पटरी से उतर गए और नदी में गिर गए। लोको पायलट और अन्य कर्मचारियों के सुरक्षित होने और इंजन के पटरी पर ही होने की खबर मिली है। उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी में गहरे दबाव से हुई भारी बारिश के कारण नंदीरा नदी पर बने पुल पर हादसा होने का संदेह है। हादसा उस समय हुआ, जब मालवाहक ट्रेन फिरोजपुर से खुर्दा रोड की ओर जा रही थी। तालचर में सोमवार को 160 मिमी और अंगुल (74 मिमी) बारिश दर्ज की गई थी। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद पूर्वी तट रेलवे ने 12 ट्रेनें रद्द कर दीं, आठ के मार्ग बदल दिए और कई अन्य को बीच में ही रोक दिया।
- नयी दिल्ली। प्रमुख ई-फार्मेसी कंपनी फार्मईजी अपने जल्द शुरू होने वाले हैदराबाद, पुणे और एनसीआर क्षेत्रों के विकास केंद्रों में 200 से अधिक इंजीनियरों की नियुक्ति करेगी। कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि वह बाह्यरोगी स्वास्थ्य सेवा की चुनौतियों को हल करने के लिए एक बड़ा पारिस्थितिकी तंत्र बना रही है। फार्मईजी के सह-संस्थापक हार्दिक देधिया ने कहा, ''हमारी टीम आधुनिक और डिजिटल-फस्र्ट भारत के लिए स्वास्थ्य सेवा पारिस्थितिकी तंत्र बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। हमें ऐसे प्रतिभाशाली और प्रेरक लोगों की तलाश है जो इस मिशन को लेकर समर्पित हों।'' कंपनी ने कहा कि इस समय प्रौद्योगिकी प्रमुख जरूरत है। ऐसे में कंपनी प्रौद्योगिकी कामकाज के लिए अपनी नियुक्तियों को मजबूत करने की तैयारी कर रही है।

















.png)
.jpg)
.jpg)
.png)

.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)
